Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

मोदी राज में अल्पसंख्यक, दलित असुरक्षित हैं : आजाद

$
0
0
minority-in-the-state-of-gujarat-dalits-are-insecure-azad
औरंगाबाद, महाराष्ट्र 13 अगस्त, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में अल्पसंख्यक,दलित, गरीब तथा महिलाएं असुरक्षित और भयभीत हैं। श्री आजाद ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शताब्दी जयंती समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुखद है तथा योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए लोग ही देश में सुरक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कानून एवं व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने मीडिया की आजादी पर बोलते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया पर दबाव डाला जा रहा है तथा पत्रकारों को उनकी इच्छा के मुताबिक लिखने की इजाजत नहीं है। उन्होंने दावा किया, “मीडिया संस्थानों के मालिक दबाव में हैं।”


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

$
0
0
16 अगस्त को मतदाता खोलेंगे भाजपा के झूठे दावों की पोल -ः जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया
  • बेवजह के झूठे दावे ना करे भाजपा पदाधिकारी

झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने अपना व्यक्तत्व जारी करते हुए कहा है कि भाजपा इन दिनो सोष्यल मीडिया के जरिये एवं अन्य माध्यमों से नगरपालिका परिषद् झाबुआ में अपनी जीत के दावे कर रहीं है, यह दावे खोखले साबित होंगे। 16 अगस्त को मतदाता भाजपा के झूठे वादों की पोल खोल देंगे और स्थिति साफ हो जाएगी। जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने बताया कि भाजपा के कुछ पदाधिकारी व्हाट्स एप एवं अन्य माध्यमों से यह अफवाह फैला रहे है कि झाबुआ के सभी वार्डों में हमारे प्रत्याषी विजय होंगे एवं अध्यक्ष भी उनकी पार्टी का बनने की बात जोर-षोर से की जा रहीं है, लेकिन यह आधारविहीन बाते जल्द ही जनता के सामने खुलकर सामने आ जाएगी और इन झूठे दावों की पोल खुल जाएगी।


मतदाताओ का रूझान कांग्रेस की ओर
सुश्री भूरिया ने कहा कि मतदाताओं को रूझान इस बार कांग्रेस की ओर है। मतदाता पूर्व नगरपालिका परिषद् की लापरवाही, रूके हुए निर्माण कार्यों एवं भ्रष्टाचार के चलते इस बार बदलाव लाएंगे। वहीं मीडिया द्वारा किए गए एग्जिट पोल में भी यह साफ हो चुका है कि नगरपालिका परिषद् झाबुआ मंे कांग्रेस की विजयी होगी। कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के साथ ही समस्त पार्षद भी कांग्रेस के ही बनेंगे।

मदर टेरेसा आश्रम में गायत्री परिवार ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

jhabua news
झाबुआ। रक्षाबंधन पर्व की खुषियां बांटने गायत्री परिवार के परिजनों ने निराश्रितों की कलाईयों पर जब प्रेम की राखी बांधी, तो सभी की आंखों में प्रेम के अश्रु छलक पड़़े एवं निराश्रितों ने बहनों को दिल से आर्षीवाद प्रदान किया। शनिवार दोपहर 3 बजे गायत्री परिवार द्वारा मदर टेरेसा आश्रम पहुंचकर उनकी कुषल क्षेत्र पूछते हुए पर्व की बधाई देते हुए बहन स्नेहलता पुरोहित, सुजाता जायसवाल, सरोज गुप्ता, विट्ठोलादेवी भदौरिया, मुन्नीबेन शर्मा ने सभी आश्रमवासी निराश्रित भाईयों को तिलक लगाकर एवं कलाईयों पर राखी बांधकर सभी का मुंह मीठा करवाया। युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने कर्मकांड संपन्न करवाया। शंभुसिंह पुरोहित ने रक्षाबंधन का महत्व बताया। श्याम त्रिवेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पर्व की शुभकामनाएं दी। पढ़े-लिखे व्यक्तियों को सद् साहित्य प्रदान किया गया एवं दैनिक मंत्र लेखन हेतु काॅपीया वितरित की। इस अवसर पर मास्टर तेजस एवं बेबी चिया मल्लिक, दिनेष डांगी, प्रषांत मल्लिक, विनोद गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। प्रषांत मल्लिक द्वारा शुभकामनाओं के साथ आश्रम की संचालिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में होगा झंडा वदंन

झाबुआ । देश आजादी के 70 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में दिनांक 15 अगस्त मंगलवार को प्रातः 08.30 बजे समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा। जिला कांग्रेस ने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों को भी निर्देश दिये है कि वे भी अपने अपने-अपने ब्लाक मुख्यालय पर समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन करें। इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया सहित जिले के पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत सदस्य एवं पंचायत पदाधिकारी सहित जिला कांग्रेस ,महिला कांगे्रस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. किसान कांग्रेस व विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी , कार्यक्रर्ता व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

साई सेवा वर्ष के रूप  में मनायेगें पूरा वर्ष, प्रेम के व्यावहारिक रूप को ही सेवा कहा जाता है - डा. प्रेमा कृष्णन

  • तीन जिलो की समितियों की सेवा कार्यषाला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । वर्ष 2017 को सम्पूर्ण विश्व में सत्यसाई सेवा समितियों द्वारा सेवा वर्ष के रूप  में मनाया जारहा है । भगवान ने हमें लोका समस्ता सुखिनः भवन्तु की भावना से जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है उसका परहित में हमे उपयोग करके किसी एक भी व्यक्ति की यदि हम सेवा कर सके तो यह आत्मानुभूति एवं आत्मानंद की सबसे बडी उपलब्धि होगी । प्रत्येक माह की 19 तारीख को महिला दिवस के रूप  में मना कर किसी भी मंदिर की साफ सफाई,वृक्षारोपण, सामुदायिक स्वच्छता जैसे रचनात्मक काम समाज हित में हमे करना चाहिये । महिलाओं को शिशु संरक्षण के क्षेत्र में आंगनवाडी या उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अपनी सेवायें देकर महिलाओं में मातृ एवं शिशु संरक्षण के क्षेत्र में जनजागृति पैदा करना चाहिये । प्रेम के व्यावहारिक रूप को ही सेवा कहा जाता है । सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को संबल प्रदान करने के लिये स्वयं के लिये नही वरन दुसरों के लिये की गई प्रार्थना को भगवान जल्दी सुनते है और हमारी भी समस्यायें भगवान स्वयं सुन लेते है । जीवन मे थोडी सी भी परेशानी आती है तो तो हम घबरा जाते है, जबकि ये परेशानिया ही नया मार्ग खोलती है  और जीवन मे उपलब्धियां हांसील होती है । भगवान को कभी भी दोष मत दीजिये परमात्मा स्वयं जानता है कि आपकी तकलिफे किस तरह वह दूर कर देगा इसलिये  सेवा कार्यो के माध्यम से अपने आराध्य को प्रसन्न करने का सतत प्रयास करे। उक्त उदगार झाबुआ,धार, बडवानी, जिले तथा राजपुर, बाग एवं दवाना समिति केे साई भक्तों को शनिवार को आयोजित सेवा कार्यशाला में तामीलनाडू की डा. प्रेमा कृष्णन ने व्यक्त किये । समिति कन्वीनर राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि साई संगठन के जिला कन्वीनर पिनाकीन बारोट, बाल विकास संयोजिका श्रीमती रेखा परिहार, सेवादल वीरेन्द्रसिंह परिहार के संयोजन मे आयोजित साई सेवा कार्यशाला में बडी संख्या में साईभक्तों एवं महिला सेवादल की सदस्याओं ने भागीदारी की । इस  अवसर पर भोपाल से  पधारी स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.श्रीमती संध्या डी नायर ने माताओं एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे मे पावर पाईंट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गा्रमीण क्षेत्रों में माताओं एवं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये हमें इन स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा करके गर्भवती माताओं कोे घर की बजाय सरकारी अस्पतालों में ही संस्थागत प्रसूति करवाने , बच्चों को नियमित रूप  से टीकाकरण करवाने तथा उनके आहार विहार के बारे में जनजागृति पैदा करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करने का आव्हान किया । डा. नायर के अनुसार ईश्वर चाहे भौतिक रूप  मे हमे नजर नही आता हो  किन्तु मा जो सृजन की प्रतिक होती है और ईश्वर तुल्य अपने गर्भ मे बच्चे को सहेजती है। इसलिये  मां की सेवा करना भी बहुत बडा काम होता है । उन्होने  नवजात शिशु के आहार, गर्भवती माताओं के पंजीयन, विभिन्न जांचों को करवाने , टीकाकरण आदि के बारे में भी विस्तार से बताया । श्रीमती अनिता धाकड ने  भी इस अवसर पर बच्चों के पोषण आहार में क्या क्या एवं कब कब कितनी मात्रा देना चाहिये के बारे मे विस्तार से नपावर पाईंट के माध्यम से बताते हुए गर्भवती माताओं को पूरा पोषण आहार मिलने के बारे  में विस्तार से  बताया ।  स्वच्छता एवं साफ सफाई विषय पर श्रीमती वर्धनी राव ने कार्यशाला में बताया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परस्पर पूरक होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है । शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर जो स्वस्थ होता है वही स्वस्थ व्यक्ति होता है । उन्होने महिलाओं को खाना बनाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया ।उन्होने  कहा कि भगवान ने हमारे लिये हर चिजों का निर्माण किया है उसका हमे आनन्द उठाना चाहिये ।अपने  मन को  साधने के लिये सत्संग मे जरूर जाना चाहिये जिस घर मे स्वच्छता एवं साफ सफाई होती है वह मंदिर होता है और परमात्मा का वास होता है  । इस अवसर पर डा. जेआर रावजी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा, ईश्वर ही हमारे गुरू स्वरूप है ।गुरू शब्द मे अनेक गढ रहस्य छिपे हुए है जो व्यक्ति के लिये आनन्द प्रदाता होते है । इस  अवसर पर डा. प्रेमा कृष्णन ने पालीथीन की थैलियों के उपयोग नही करने , प्रत्येक समिति के सदस्य द्वारा अपने  घरो, एवं सार्वजनिक स्थानों आदि मे 5-5 वृक्ष लगाने तथा उन्हे पनपाने के साथ ही गणेशोत्सव मे मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को बना कर पूजनादि करने का संकल्प भी दिलाया । झाबुआ समिति के सौभाग्यसिंह चैहान, नगीनलाल पंवार, श्रीमती कृष्णा चैहान ने भी सेवा कार्यो के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन धीरज चैहान धार ने किया । आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यशाला का समापन हुआ ।

आसरा ट्रस्ट द्वारा महिला निराश्रित एवं बाल आश्रम में किया जाएगा झंडावदन
  • दोपहर में बच्चों को करवाया जाएगा माधुर्य भोजन

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित महिला निराश्रित एवं बाल आश्रम में इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें सुबह 8 बजे आश्रम में झंडावदन आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन द्वारा किया जाएगा। पश्चात् बच्चों को स्वाल्पाहार का वितरण होगा। यह जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष से एक नई देषभक्ति परंपरा की स्थापना करते हुए महिला निराश्रित आश्रम में झंडावंदन समारोह का आयोजन किया गया है। अब प्रतिवर्ष ट्रस्ट द्वारा यहां पर उक्त आयोजन किया जाएगा। सुबह 8 बजे झंडावंदन अवसर पर विषेष रूप से ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषंवत भंडारी, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष अजय रामावत, सचिव रविराजसिंह राठौर, वरिष्ठ सदस्य सुधीर कुषवाह, सुनिल चैहान, जेएल केलवा, राजेन्द्र पाटीदार, अषोक शर्मा, घनष्याम भाटी, महिला सेवा प्रकल्प की अध्यक्ष श्रीमती कुंता, सचिव चंचला सोनी, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सुश्री रूक्मणी वर्मा, सुषीला भट्ट, हसुमति परिहार आदि उपस्थित रहेगी। पश्चात् राष्ट्रगान एव्। स्वल्पाहार का आयोजन होगा। बच्चों द्वारा इस दौरान संस्था परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर साढ़े 12 बजे आश्रम में निवासरत सभी बच्चों की ट्रस्ट की ओर से स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा।

सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील
ट्रस्ट के वरिष्ठ डाॅ. पीके पाठक, इंदरसेन संघवी, मनीष बैरागी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, राजेन्द्र सोनी, विरेन्द्रंिसह ठाकुर, सुधीर रूनवाल, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रविन्द्र कटलाना, अतिषय देषलहरा, महिलाओं मे आषा त्रिवेदी, सीमा चैहान ने उक्त समारोह में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से आवष्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।

आचार्य श्रीजी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पधारने का सकल व्यापारी ने दिया निमंत्रण
  • मुनि मंडल को भी किया आमंत्रित

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ का प्रतिनिधि मंडल रविवार को दोपहर स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा से मिला एवं उन्हें व्यापारी संघ द्वारा आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष रूप से पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर सकल व्यापारी संध ने आचार्य श्रीजी से विनती की कि व्यापारी संघ के राजवाड़ा चैक पर होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होकर झंडावंदन करे। इसके साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठ मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा एवं अन्य साधु मंडल को भी आवष्यक रूप से पधारने को भावभरा आमंत्रण दिया। जिसमें आचार्य श्रीजी ने स्वीकार करते हुए अनुमति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल मंे सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, लालाभाई शाह आम्रपाली, संतोष जैन नाकोड़ा, अजय रामावत, श्री कटकानी, गेंदालाल रूनवाल एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

राजवाड़ा चैक पर कल होगा मटकी फोड़ का आयोजन, आज सुबह साढ़े 10 बजे शुभ मुर्हुत में टांगी जाएगी मटकी
  • आयोजन को लेकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 13वां दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर 15 अगस्त को रात 8 बजे से किया जाएगा। मटकी सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे शुभ मुर्हुत में श्री कृष्णजी के जयकारों के साथ 25 फिट उंची बांधी जाएगी। इस महत्वूर्ण आयोजन को लेकर समिति की बैठक शनिवार रात 8 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें उक्त आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु समिति का भी गठन किया गया। बैठक के प्रारंभ में समिति के पिछले वर्ष के आयोजन की जानकारी नीरजसिंह राठौर द्वारा दी गई। इसके पश्चात् आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तय गया कि कैलेंडर के अनुसार एवं शास्त्रों के अनुसार मटकी फोड़ का कार्यक्रम 15 अगस्त रात को ही किया जाएगा। 14 अगस्त को सुबह 10.30 बजे ढोल-धमाकों के साथ मटकी में पंचामृत, मक्खन आदि भरकर एवं रस्सी पर ब्लूनस बांधकर उसे 25 फिट की ऊंचाई पर बांधा जाएगा। इस दौरान श्री कृष्णजी के जमकर जयकारे लगाए जाएंगे। 15 अगस्त को रात 8 बजे से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता शुरू होगी। 8 से 9 बजे तक मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके पश्चात् 9 बजे से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों द्वारा एक के बाद एक मटकी फोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

12 बजे तक मटकी फोड़ना अनिवार्य
इस अवसर पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि रात 12 बजे तक मटकी फोड़ना अनिवार्य है। 11 बजे तक मटकी नहीं फूटने की स्थिति में उसे थोड़ा नीचे किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं फूटती है तो पौने 12 बजे पुनः ओर नीचे की जाएगी। ठीक 12 बजे मटकी फोड़ना अनिचार्य है। इसके बाद विजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं शील्ड का वितरण किया जाएगा। 12 बजे स्थानीय छोटे तालाब स्थित श्री राधा-कृष्ण विहारी मंदिर मंे श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मिलकर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। पश्चात् महाप्रसादी का वितरण होगा।

समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर उक्त आयोजन हेतु एक समिति भी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष लालसिंह चैहान, संरक्षक यषवंत भंडारी, जेवियर मेड़ा, बलवीरसिंह सोहेल, राजेष नागर, विजय पांडे, दौलत भावसार, मनोहर मोदी, उपाध्यक्ष अमितसिंह जादौन, अषोक चैहान, महेष कोठारी, सचिव चंदरसिंह चंदेल, राजेष डामोर, एवं घनष्याम भाटी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्बू दादा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, राकेष सोनी को बनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं अजय रामावत रहेंगे। व्यवस्था समिति में रविराजसिंह राठौर, एचसी टेलर, विष्णु व्यास, रविन्द्र चैहान, अजय पंवार आदि को लिया गया। पूजा समिति में पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं पं. जेमिनी शुक्ला रहंेगे। बैठक करीब एक घंटे तक चली। अंत में आभार बलवीरसिंह सोहेल ने माना।

दुमका :क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को दिया जाएगा डेढ़ लाख का नगद पुरस्कार

$
0
0
cricket-tournament-dumka-award
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आगामी स्वर्गीय प्रमोद लाल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर डंगालपाड़ा, दुमका  स्थित ग्रामीण बैंक परिसर में जिले के विभिन्न खेल संघों के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।  बैठक में सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति हुई कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 दिसंबर को होगा। प्रत्येक दिन दो लीग मैच आयोजित किए जाएंगे ।टूर्नामेंट सफेद क्रिकेट बॉल से खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में अधिकतम 16 टीमें भाग लेगी। इसमें झारखंड ,बिहार, बंगाल, उड़ीसा ,उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि कई राज्यों की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को डेढ़ लाख तथा उप विजेता टीम को ₹ 75,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे टूर्नामेंट के प्रायोजक विनोद कुमार लाल, वरुण कुमार , मदन कुमार, अरविंद कुमार, रविकांत झा, वंशीधर पंडित, बादल चटर्जी ,अशोक राउत, उज्जवल कुमार ,अकबर, जटा शंकर झा ,दीपक कुमार झा ,मोहम्मद कमरुद्दीन, विद्यापति झा ,राज किशोर गुप्ता, आदि उपस्थित थे ।

दुमका : जिले में खेलकूद के सर्वांगीण विकास के लिए जिप्र कृतसंकल्पः- उपायुक्त

$
0
0
sports-for-development-dc
हार और जीत खेल का एक पहलू मात्र है खेल में हिस्सेदारी लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। खासकर लड़कियों ने जिस उत्साह के साथ आज के इस क्रॉस कंट्री दौड़ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है वह निश्चित रुप से आने वाले समय में दुमका को खेलकूद के क्षेत्र में ऊँचाईयों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा । जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन दुमका के तत्वावधान में जिला खेलकूद संघ एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सहयोग से दुमका अंबेडकर चौक से आरंभ हुई क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार देने के पश्चात् अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले में खेलकूद के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्प है । इस अवसर पर उन्होंने तमाम विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शू देने की घोषणा की ।अवसर पर तमाम अतिथियों ने सबको 71वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी तथा हर्षोल्लास तथा औदात्य के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की । 

                  
इससे पूर्व दुमका के अंबेडकर चौक से महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन प्रसाद सिन्हा तथा दुमका जिला के उपायुक्त मुकेश कुमार ने  हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री दौड़ आरम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की ।पुरुषों के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदरजोरी, हवाई अड्डा होते हुए सृष्टि पहाड़ कुरुवा तक, पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक के पास आकर  समाप्त हुई । महिलाओं के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदरजोड़ी तक, पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चौक दुमका के पास आकर  समाप्त हुई ।पुरुषों के लिए हुए इस दौड़ में ब्रेंटियस मरांडी ,अनिल राणा , जोनाथन हेंब्रम, नरेश मुर्मू, सूरज सोरेन, नरेश हाँसदा, मोहम्मद सब्दाम अंसारी, साइमन मुर्मू ,दाऊद किस्कू और सुंदर मुर्मू तथा महिलाओं के लिए हुए दौड़ में अनीता किस्कू , मीनू सिंह , टीनू सिंह, प्रिया हेंब्रम, सुहागिनी हाँसदा, उषा हेंब्रम, मंजुला मुर्मू ,सोनिया टूडू, प्रीति मुर्मू ,तथा मीना हेंब्रम क्रमशः पहला, दूसरा,तीसरा, चौथा ,पांचवा, छठा ,सातवां, आठवां, नवां एवं दसवां स्थान प्राप्त किया। प्रथम से दसवें स्थान पर रहे विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः ₹1000 ,₹700 ,₹500, ₹400, ₹300 तथा छठे से दसवें स्थान पर आए सभी विजेता खिलाड़ियों को ₹200 तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति मनोरंजन प्रसाद  सिन्हा, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ,उप विकास आयुक्त शशिरंजन, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ,नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, अस्पताल अधीक्षक दिलीप केसरी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राशिद अख्तर, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज घोष, एवं इंजीनियर रमेश श्रीवास्तव सहित जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे,जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव बी बी गुहा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव वरुण कुमार, जिला कला-संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, दीपक कुमार झा ,विद्यापति झा ,अरविंद कुमार,  वंशीधर पंडित, रंजन कुमार पांडे, सुमिता सिंह , निमाय कांत झा ,शैलेंद्र सिन्हा ,नवल झा , गौर कांत झा ,बाल्मीकि सिंह, गणेश पासवान आदि सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

बच्चों के जनसंहारी योगी के इस्तीफे की मांग पर प्रदर्शन : माले

$
0
0
  • कफील खान पर कार्रवाई योगी सरकार की सांप्रदायिक राजनीति का एक और उदाहरण.

yogi-should-be-resign-saroj-chaube
पटना 14 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की मांग पर राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद के तहत पूरे राज्य में प्रदर्शन किया गया. राजधानी पटना सहित भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, सिवान, दरभंगा आदि जगहों पर भी प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. पटना में कारगिल चैक पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. सबसे पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी से मारे गये बच्चों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात सभा की शुरूआत हुई. प्रदर्शनकारी बच्चों के जनसंहारी यूपी मुख्यमंत्री इस्तीफा दो; हादसा नहीं जनसंहार है, योगी सरकार जिम्मेदार है; चिकित्सा मद में वृद्धि करो, उन्मादी-उत्पात की राजनीति बंद करो नागरिक सुविधायें बहाल करो आदि नारे लगा रहे थे. सभा का संबोधित करते हुए पार्टी की केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चैबे ने कहा कि ऐसी हृदयविदारक घटना को महज प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा कहना सही नहीं होगा, बल्कि यह राज्य प्रायोजित जनसंहार है. 5 महीने से आॅक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को महज 70 लाख रु. भुगतान न करने का नतीजा है कि इतने बड़े पैमाने पर बच्चों को मौत की नींद सोना पड़ा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसकी आपराधिक जवाबदेही स्वीकार करते हुए अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. लेकिन हम देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री निर्लज्ज बयानबाजी कर रहे हैं और बच्चों की मौत के लिए अन्य किसी को जिम्मेवार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.


शशि यादव ने कहा कि एक तरफ मोदी-योगी की सरकार पूरे देश में उन्माद-उत्पात फैलाकर लोगों में भय व आतंक पैदा कर रही है, तो दूसरी ओर स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय की उपेक्षा करके जनसंहार रचा रही है. योगी प्रशासन का पूरा जोर यूपी में उन्माद-उत्पात फैलाने व अल्संख्यक समुदाय के लोगों को डराने में है, जाहिर है ऐसे में जरूरी नागरिक सेवायें सरकार के लिए कोई विषय ही नहीं बनेगी. यहां तक कि जिस कफील खान ने बच्चों की जान बचाने के लिए अथक परिश्रम किया, उसे भी योगी ने हटा दिया. जाहिर है कि इस दुख व वेदना की घड़ी में भी योगी अपनी सांप्रदायिक राजनीति से बाज नहीं आए. ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने कहा कि यदि योगी सरकार इस्तीफा नहीं करती, तो हम अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. जो सरकार अपने नागरिकों के प्रति संवेदनशील नहीं है, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. सभा का संचालन माले के वरिष्ठ नेता मुर्तजा अली ने किया. जबकि इस मौके पर पार्टी की राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार, अनीता सिन्हा, माले नेता नसीम अंसारी, रामबलि प्रसाद, आबिदा खातून, पन्नालाल, अनय मेहता, आइसा नेता मोख्तार, आकाश कश्यप, बाबू साहेब, रामजी यादव, प्रीति प्रभा, अभिनव, आदि मौजूद थे.

युवाओं में विकल्पहीनता आत्महत्या का मुख्य कारण : प्रो.विनय कंठ

$
0
0
optionless-cretes-sucide-tendency-prof-vinay-kanth
मधुबनी। जेएमडीपीएल महिला कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में किशोर किशोरियों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृति और इसका सामाजिक आर्थिक प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए लनामिवि के कुलपति डॉ.एसके ¨सह ने कहा कि किशोर-किशोरियों में विसंगतियों से आत्महत्या की प्रवृति बढ़ रही है। माता पिता की बच्चों से अत्यधिक उम्मीदें तनाव को बढ़ावा देती है, जिसे दूर करते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने की जरूरत है। मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि युवाओं में आत्महत्या की प्रवृति पर रोक के लिए काउंसलिंग जरूरी है। जिसकी बिहार में बहुत कमी है। 

मुख्य वक्ता प्रो.विनय कंठ ने कहा कि युवाओं में विकल्पहीनता आत्महत्या का मुख्य कारण है। जहां ज्यादा भौतिक विकास हुआ है वहां आत्महत्या की प्रवृति ज्यादा है। सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देकर आत्महत्या में कमी संभव है। प्रो.वाईएल दास ने कहा युवाओं मे साहस और धैर्य में कमी नकारात्मक सोच को बढ़ाती है। इसलिए उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। प्रो.जेपी ¨सह ने कहा कि आत्महत्या के कई रूप हो सकते हैं लेकिन इस प्रवृति पर रोक लगाकर ही देश के भविष्य को सुरक्षित रख सकते हैं। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. पीसीएल दास ने किया। विषय प्रवेश डीपी कर्ण ने किया और कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ विनय कुमार दास ने किया। मौसम की विपरीत परिँस्थितियों में रविवार को सेमिनार के प्रारंभ होने से पूर्व कुलपति एसके ¨सह के आगमन पर कालेज की एनसीसी की छात्राओं ने चंदा कुमारी के नेतृत्व में गार्ड आफ आनर दिया। फिर उद्घाटन समारोह में प्रो.उदय नारायण तिवारी और प्रो.पूनम अग्रवाल के संयोजन में छात्राएं आराधना, प्रिया, प्रीति, प्रतिभा, शारदा, रविना, शेजल, रूपांजलि ने स्वागतगान प्रस्तुत किया।


उद्घाटन समारोह में डॉ मुनेश्चर यादव, जेएन कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद, आरके कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव सहित डीएनवाई कॉलेज, मधेपुर कालेज, घोघरडीहा कालेज, राजनगर कालेज के प्रधानाचार्य, मिथिलांचल चैबर्स के नवीन जायसवाल आदि उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र के बाद दूसरे सत्र में दूर दराज से आए डेलीगेट ने सेमिनार में अपना आलेख प्रस्तुत किया। सत्र की अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य डा.पीसीएल दास ने की। संचालन डीपी कर्ण ने किया। एक दर्जन से अधिक आलेखों पर सारगर्भित चर्चा हुई। सोमवार को भी कार्यक्रम जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रो.अमर कुमार, प्रो.अरिन्दम कुमार, प्रो.ब्रज किशोर भंडारी, प्रो.मिथिलेश कुमार झा, प्रो.लाल बाबू साह, प्रो.भारत भूषण राय, प्रो.अर्चना कुमारी, प्रो.प्रभात कुमार सिन्हा, प्रो.निवेदिता कुमारी, दिलीप झा, प्रमोद अगवाल, मोहन ठाकुर, पंकज कुमार सहित अन्य सक्रिय रहे।

बाढ़ राहत कार्य के प्रति बिहार सरकार उदासीन, स्थिति गंभीर : कुणाल

$
0
0
flood-bihar-cpi-ml-kunal
पटना 14 अगस्त, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ ने उत्तर बिहार के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तमाम दावों के बावजूद सरकार का आपदा प्रबंधन असफल साबित हो चुका है और लाखों लोग बेघर हो गये हैं. अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है व मवेशियों का भी भारी नुकसान हुआ है. लेकिन सरकार अभी भी बाढ़ राहत कार्य के प्रति उदासीन बनी हुई है. हमारी मांग है कि बाढ़ राहत कार्य को सरकार सर्वोपरि कार्यभार समझते हुए युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाए. चंपारण, सीतामढ़ी, मिथिलांचल, सीमांचल आदि के इलाके भयानक रूप से बाढ़ की चपेट में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र अथवा राज्य सरकार बाढ़ का स्थायी समाधान नहीं करना चाहती है. नीतीश कुमार फरक्का बांध को जिम्मेवार ठहराकर अपनी जिम्मेदारी से भागते रहे हैं. अब केंद्र व पटना में उन्हीं की सरकार है, ऐसे में बाढ़ के स्थायी समाधान से नीतीश जी मंुह नहीं मोड़ सकते. हमने पहले ही कहा है कि फरक्का सहित बागमती व अन्य नदियों पर बन रहे तटबंध से भी लोगों को भारी नुकसान होता है. लेकिन लोगों की इच्छा के विपरीत बागमती पर तटबंध निर्माण कार्य होता रहता है. दरअसल इन सरकारों को बाढ़ का स्थायी समाधान करना ही नहीं है.


चंपारण में बाढ़ का कहर, भाकपा-माले की रिपार्ट
पारण से भाकपा-माले नेता वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बाढ़ की जो रिपोर्ट भेजी है, वह बेहद गंभीर है. पूरे चंपारण और खासकर नरकटियागंज अनुमंडल में भयंकर बाढ़ से जान-माल की भयानक क्षति हुई है. एक तरफ लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं, दूसरी ओर भाजपा-जदयू सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. जिसकी वजह से अकेले चंपारण में अब तक दर्जनों लोगों की मौतें हो चुकी हैं.नरकटियांगज अनुमंडल प्रशासन की नाक के ठीक नीचे नन्दपुर मुहल्ले के वार्ड नं 4 के दो लड़के एक महिला को बचाने के क्रम में डूब कर मर गए. जिसमें एक माहताब आलम का शव आज मिल सका है, लेकिन उसके साथ डूबने वाला दूसरा लड़का अजय कुमार की लाश अभी तक नहीं मिल सकी है. जबकि 13 अगसत की सुबह से ही यह साफ हो गया था कि नरकटियागंज और गौनाहा के एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क भंग है, एक वार्ड से दूसरे वार्ड में आना जाना बंद है, तब भी अनुमंडल प्रशासन ने तो एनडीआरएफ टीम को लगाया, न नावों के जरिए संपर्क बनाने की कोशिश हुई और न ही हेलीकाप्टर से बाढ़ से घिरे गांवों के लोगों को राहत प्रदान करने की कोशिश की. शहर के बगल के गांव में लोग फंसे रहे, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी कैंपस में गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सके. मल्ही गांव का शिवचंद्र साह रात भर पेड़ पर ही रहा, सुबह लोगों ने उसे किसी तरह घर पहुंचाया. नरकटिया गांव के ललन पासवान डूब गये. उनकी लाश का भी अता-पता नहीं चला. अभी तमाम सड़कों पर आवागमन बंद है. जिला प्रशासन का मौसम पूर्वानुमान में घोषणा के बावजूद कोई मदद न कर पाना आपराधिक लापरवाही है. माले नेता ने मृतक परिवारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने, बेघर व राशनविहीन लोगों को प्लास्टिक, राशन, किरासन, आदि अविलंब व्यवस्था करने और सभी बाढ़ पीड़ितों को राशन के साथ-साथ जरूरी सामानों के लिए पांच-पांच हजार रुपया देने की मांग की है. उन्होंने ध्वस्त व कटाव पीड़ित लोगों के पुनर्वास की भी मांग की.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 अगस्त

$
0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर मिनिट टू मिनिट आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि 15 अगस्त की प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रातः नौ बजे ध्वजरोहण एवं राष्ट्रीय गान, प्रातः 9.05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.25 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.40 बजे छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम का प्रदर्शन, प्रातः 10.10 बजे से मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। 



मध्यान्ह भोजन
मुख्य कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री श्री मीणा, विदिशा के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 

फ्रीडम रन 

vidisha news
जिला मुख्यालय पर सोमवार की प्रातः आठ बजे से फ्रीडम रन का आयोजन किया गया था। बडजात्या स्कूल प्रागंण में प्रातः आठ बजे विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से फ्रीडम रन में शामिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात पूर्व उल्लेखित अतिथिगण भी रैली में कदमताल करते हुए दौड़ में शामिल हुए। फ्रीडम रन दौड़ अस्पताल रोड से होते हुए स्टेशन कांच मंदिर से मुख्य बाजार तिलक चैक तक पहुंची।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के करीबन डेढ़ सौ बच्चों ने एवं शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजनों ने भी फ्रीडम रन में सहभागिता निभाई। 

सीलिंग अधिकारी नियुक्त

नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु 11 अगस्त को मतदान सम्पन्न हुआ है। मतगणना कार्य शमशाबाद के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षो मेें 16 अगस्त की प्रातः नौ बजे से शुरू होगी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने मतगणना के उपरांत डीएमएम की सीलिंग हेतु श्री इसरार खाॅन तहसीलदार शमशाबाद को सहायक रिटर्निंग आफीसर (सीलिंग) नियुक्त किया है।इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर भी नियुक्त किए गए है तदानुसार टेबिल क्रमांक एक से सात तक के लिए शमशाबाद तहसीलदार श्री इसरार खाॅन को तथा टेबिल क्रमांक आठ से 15 तक के लिए लटेरी तहसीलदार श्री राजीव कहार को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया है।

पर्यटन क्वीज प्रतियोगिता 19 को

राज्य पर्यटन निगम के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति रूझान बढे़ इस उद्वेश्य से क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्त को किया गया है। प्रदेश के सभी जिलो में एक साथ उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली क्वीज प्रतियोगिता एसएटीआई डिग्री काॅलेज में शनिवार को आयोजित की गई है। पर्यटन निगम द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण दोपहर ढाई बजे से साढे पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए प्रस्तावित समय सारणी तदानुसार पंजीयन कार्य प्रातः नौ बजे से दस बजे तक जिला स्तर पर लिखित परीक्षा प्रातः दस बजे से दोपहर 12 बजे तक, इसके पश्चात भोजन तथा मूल्यांकन संबंधी कार्य दोपहर ढाई बजे तक किया जाएगा। मल्टीमीडिया क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा जो सांय साढे चार बजे तक चलेगा। इसके पश्चात पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से एक टीम सहभागिता करेगी जिसमें तीन छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। उक्त प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। अब तक 105 स्कूलों के द्वारा पर्यटन क्वीज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन कराया जा चुका है।



किसानों की फसलों के बीमा हेतु विशेष शिविर

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी किसानों की चिन्हित फसलों का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाना है। इसके लिए ग्राम स्तरों पर सतत सम्पर्क कर शिविरों के माध्यम से बीमा कराने का कार्य शत प्रतिशत किया जाए। बीमा की प्रीमियम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। जिसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्देश दिए कि गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक किसानों का बीमा कराया जाए। उन्होंने काॅ-आपरेटिव बैंक, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खण्ड एवं ग्राम स्तरीय अमले को इस कार्य के लिए पूरी तरह समर्पित करें। बैठक में बताया गया कि काॅ-आपरेटिव बैंक के द्वारा अब तक 61 हजार ऋणी तथा करीब चार हजार अऋणी कृषकों का बीमा कराया जा चुका है जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओं में 34 हजार 163 ऋणी एवं लगभग तीन हजार अऋणी कृषकों के द्वारा बीमा करा लिया गया है। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, खाद्य विभाग, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों और जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री रविशंकर राय, श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

शुष्क दिवस के आदेश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी कर दिए गए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि 15 अगस्त 2017 मंगलवार को विदिशा जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा परिवहन निषिद्व किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला आबकारी अधिकारी को जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। जारी आदेश का तामीली वृृत्त से संबंधित लायसेंसो में कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन बिहारी शुक्ला के मार्गदर्शन में नौ सितम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लोक अदालत में लंबित शमनीय अपराधिक प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी प्रकरण, मोेटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरण वैवाहिक विवाद प्रकरण, श्रमिक विवाद प्रकरण, लैण्ड इक्यूप्शन प्रकरण, विद्युत एवं जलकर संबंधी प्रकरण के अलावा सिविल मामलों के अधिक से अधिक प्रकरणों को आपसी सुलह से निराकृत किया जाएगा। 

कांग्रेस के विजय संकल्प के साथ भुजरिया मिल समारोह सम्पन्न

विदिषाः इंदिरा भार्गव भवन सिविल लाईन्स विदिषा शषांक भार्गव के निवास पर भुजरिया मिल समारोह आयोजित किया गया, जिसमें गुलाबगंज, अटारीखेजडा, अहमदपुर, ठर्र, नौलास, खेरूआ सेक्टर के सैकड़ों ग्रामीणजन ने इस समारोह में सम्मिलित होकर एक दूसरे के गले मिलकर अपने गिले षिकवे दूर किये। इस अवसर पर आयोजक शषांक भार्गव ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातनी परम्परा के अनुरूप भुजरिया मिलन का आयोजन इस सोच ओर इच्छा के साथ किया है कि आज इस पावन परम्परा पर हम सब एक स्थान पर बैठकर एक दूसरे से अपनी गलतियों की क्षमा मांगें और आने वाले समय को मिलजुल कर बिताने का संकल्प लें। बसंत जैन ने उपस्थितजन से आव्हान किया कि आओ हम सब एक है साथ है नारे के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और आने वाले समय में विजय श्री का वरण पहनाऐं। इस अवसर पर डोंगरसिंह, आनंदप्रतापसिंह, रतनसिंह यादव, यषवंत दांगी, सुजीत देवलिया, दीवान किरार, मेहमूद कामिल, बलदेवप्रसाद लोधी, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संचालन एड. रईस अहमद ने एवं आभार अनुज लोधी ने माना। कार्यक्रम में मोह. बख्श चीना, दरबारसिंह, गुट्टीलाल, नरेन्द्र रघुवंषी, राजकुमार कुषवाह, हुकुमचंद कुषवाह, हेमन्त किरार, दौलत यादव, कमलेष लोधी, आषीष वर्मा, कुलदीप यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कैंसर एंव दंत मुंहरोग उपचार निदान षिविर 20 अगस्त को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 अगस्त रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी एंव दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष दंत सर्जन डाॅ खुषबू छाबडि.या द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो कैंसर रोग से पीड.ीत एंव दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत हों, अपना पंजीयन 20 अगस्त रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

दुमका : बारिश में भी "संकल्प तिरंगा यात्रा"में युवाओं ने लिया हिस्सा

$
0
0
sankalp-tiranga-yatra-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 14 अगस्त की शाम 4:00  बजे भारी बारिश में भी मंत्री  युवा मोर्चा एवं राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में बीजेपी कार्यालय दुमका से "संकल्प तिरंगा यात्रा "रैली निकाली गयी जिसमें 2 हजार  से भी ज्यादा युवकों ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय के जयकारों के साथ रैली की शुरुआत की। दुमका के विभिन्न स्थानों यथा- भागलपुर रोड, टाटा शोरूम, टीन बाजार, नीचे बाजार, वीर कुॅवर चौक होते हुए रैली वापस बीजेपी कार्यालय पहुॅची। राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने जागरूकता अभियान का समापन किया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री डॉ.लुईस मरांडी, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय युवा विशेष आमंत्रित सदस्य मार्टिन किस्कु, प्रदेश युवा मंत्री मनीष दुबे, ज़िलाअध्य्क्ष निवास मंडल, युवा ज़िलाध्य्क्ष अमित रक्षित, महिला मोर्चा व सभी मंच-मोर्चा के पधादिकारियों  ने भाग लिया।  स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने के लिए जागरूकता  करना रैली की विशेषता रही। राष्ट्रीय युवा शक्ति ने लोगों से अपील किया कि  देश के सम्मान व तिरंगें की शान के लिये तत्पर जवानों की  हौसला अफजाई के लिए अपने-अपने घरों में एक राष्ट्रीय ध्वज लगाए व शहीद हुए वीर जवानों शहीद के नाम  दीप जलाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखण्डवासियों को दी शुभकामनाएँ

$
0
0
draupdi-murmu-congratulate-state
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इन्डोर स्टेडियम, दुमका में स्ववतंत्रता दिवस 2017 की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पारम्परिक स्वागत गीत/नृत्य के साथ राज्यपाल का स्वागत $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका की छात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुमका जिला झारखण्ड कला केन्द्र, दुमका; कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरैयाहाट; रिव्यूलेषन नेषन वाईड इन्टरटेनमेंट, रांची; डिसेन्ट चिल्ड्रेन एकेडमी, दुमका; होली चाईल्ड विद्यालय, दुमका; एकलव्य आवासीय माॅडल विद्यालय, काठीजोरिया; कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रामगढ़; कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जरमुण्डी; कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रानेष्वर; किड्स गार्डेन, दुमका; कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गोपीकान्दर; अनुसुचित जनजाति आवासीय विद्यालय, कड़हरबील; सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, दुमका; नटराज डान्स एकेडमी, दुमका; संत तेरेसा विद्यालय, दुमका; सेक्रेट हर्ट विद्यालय, दुमका ने भाग लिया।

मधुबनी : पानी के रिसाव से ग्रामीणों में दहशत

$
0
0
flood-in-andhrathadi-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। प्रखंड के भदुआर गांव में कमला बलान के पुर्वी तटबंध से पानी का रिसाव होने लगा। जिससे ग्रामीणों में भय कि स्थिति उत्तपन्न हो गई। पुरे भदुआर ग्रामवासी तटबंध के रिसाव को बंद करने के लिए जुट गए है। कमला नदी में लगातार जलस्तर के वृद्धि ने दहशत फैला दी। मौके पर प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव ने तटबंध विभाग प्रशासन को जानकारी दी। समाचार लिखे जाने तक पानी का रिसाव जारी था। आपको बताते चले र्वा 2002 और 2004 में भी तटबंध टुट गया था। र्वा 2004 में 9 जुलाई की रात कमला बालान के कहर ने 62 घरों को पलक झपकतें लील गई थी। इस घरें की जगह बना तालाब आज भी उसी प्रकार है। भदुआर के महावीर महतो के 9 कमरों का नया भवन हो अथवा रामेश्वर महतो का भव्य मकान हो या 15 परिवार वाला ठाकुर टोला। सभी फुस के घरों के साथ ही पानी में विलीन हो गये थे।

बिहार : सूबे में 41 लोगों की मौत हो गयी, 12 जिले के 65 लाख लोग बेहाल

$
0
0
  • पूर्वी चम्पारण में बाढ़ की चपेट में आने 3 भाइयों की मौत

41-dead-in-bihar-from-flood
रक्सौल। भारत सरकार के अथितिशाला गृह,रक्सौल, भारतीय महावाणिज्य दूतावास,वीरगंज, प्रखंड कार्यालय, कुष्ठ आश्रम, ईसाइयों का गिरजाघर, डेक्कन हॉस्पिटल समेत गांव की स्थिति भयावह है। राहत कार्य शुरू नहीं है। फाकाकंशी में जीवन है।  बिहार बाढ़ से बेहाल है। 12 जिले के 35 प्रखंड के 65 लाख लोग परेशान हैं। अबतक सूबे में 41लोगों मौत हो गयी है। इसमें पूर्वी चम्पारण 3 लोगों  की मौत हो गयी है। तीनों भाई हैं। नेपाल की तराई में है पश्चिम चम्पारण जिले के रक्सौल। नेपाल से छोड़ा जा रहा पानी से लोग बेहाल हो गये हैं। यहां के प्रखंड कार्यालय में पानी प्रवेश कर गया है। इससे अछूता  डेक्कन हॉस्पिटल भी नहीं नहीं है। ट्रेनों का परिचालन रक्सौल स्टेशन से बंद है। डूबाव से ठेंहुनाभर पानी है। इसके कारण आवाजाही  ठप है। बाढ़ की तबाही के आलोक में डेक्कन हॉस्पिटल ने भर्ती मरीजों के विशेष व्यवस्था की गयी है। 1930 से संचालित हॉस्पिटल कर्मियों का कहना है कि यहां पर 310 बेड है। 4 मंजिला हॉस्पिटल है।भर्ती मरीजों को ऊपरी तल्ला पर सुरक्षित शिफ्ट्र कर दी गयी है। इस बीच मरीजों का नाम काटकर छुट्टी नहीं दी जाएगी। सामान्य स्थिति होने पर ही घर भेजा जाएगा।  बगल में ही लिटिल फ्लॉवर लेप्रोरेसी हॉस्पिटल है जो 1982 से संचालित है। कुष्ठ रोगियों को रखा जाता है। संत मदर टरेसा द्वारा संचालित संस्था है मिशनरी ऑफ चैरिटी। यहां पर केरल में रहने वाले फादर ख्रिस्तोदास कार्य करने लगे। कुष्ठ रोगियों के साथ हिलमिलकर कार्य करने का परिणाम फादर ख्रिस्तोदास को भी कुष्ठ हो गया। उत्तरी बिहार और सीमांचल क्षेत्र में आयी बाढ़ से रक्सौल का बुरा हाल है।

मधुबनी : नदी के तेज बहाव में डूब जाने से एक बृद्ध की मौत हो गयी।

$
0
0
one-dead-in-madhubani-flood
अंधराठाढ़ी/मधुबनी ।नदी के तेज बहाव में डूब जाने से एक बृद्ध  की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गंगद्वार गांव के लक्ष्मेश्वर पासवान (75) पिता स्व झमेली पासवान के रूप में हुई है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त की दोपहर मृतक अपने मवेशियों को चराने कमला बांध पर गया था। इस दौरान एक भैंस पानी मे चली गयी। भैंस को पानी से निकलने के क्रम में तेज वहाव के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । पंचायत के मुखिया एवं जिला परिषद के द्वारा सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। पुछताछ में मृतक के कमला नदी के चपेट में आने से से मौत होने की वजह बताई गई। बाद में थाना प्रभारी द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया। 

रमई राम और अर्जुन राय समेत 21 जदयू नेता पार्टी से निलंबित

$
0
0
ramai-ram-including-21-suspended-from-jdu
पटना 14 अगस्त, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज पूर्व मंत्री रमई राम और अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण दल की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने यहां बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्री रमई राम और सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि श्री राम और श्री राय के अलावा पूर्व विधायक राजकिशोर सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद विजय वर्मा (मधेपुरा), सहरसा के जदयू के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया को निलंबित किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि इन नेताओं के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष, मधेपुरा (राज्य परिषद सदस्य) सियाराम यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ विन्देश्वरी सिंह, राज्य परिषद सदस्य, मुजफ्फरपुर इसराईल मंसूरी, जिलाध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ मिथलेश कुशवाहा, राज्य परिषद सदस्य, गायघाट, मुजफ्फरपुर निरंजन राय, दरभंगा के देवकांत राय, जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ मधुबनी टिन्कु कसेरा, प्रखण्ड अध्यक्ष-सोनबरसा जयकुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष कहरा धीरेन्द्र यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ उदयचन्द्र साहा, प्रखण्ड अध्यक्ष-बिहारीगंज विरेन्द्र आजाद, प्रखण्ड अध्यक्ष सत्तर कटैया सुरेश यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष सौर बाजार विजेन्द्र यादव, किसान प्रकोष्ठ, मधेपुरा रमण सिंह, अध्यक्ष मधेपुरा नगर परिषद कमल दास और जिला परिषद उपाध्यक्ष, सीतामढ़ी देवेन्द्र साह को भी निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाने के श्री नीतीश कुमार के फैसले के बाद से जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव बागी हो गये हैं। पार्टी ने 11 अगस्त को राज्यसभा के सदस्य अली अनवर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण निलंबित कर दिया था। इसके दूसरे दिन ही श्री शरद यादव को राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटाकर उनके स्थान पर श्री आर. सी. पी. सिंह को नेता बना दिया था। श्री शरद यादव पिछले तीन दिनों से बिहार के अलग-अलग जिले का दौरा कर रहे हैं और आरोप है कि उनके साथ श्री रमई राम समेत अन्य नेता उसमें शामिल हो रहे हैं तथा पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। 

भागलपुर सरकारी राशि घोटाला मामले में गिरफ्तार तीन कर्मचारी निलंबित

$
0
0
3-more-suspended-in-bhagalpur-scam
भागलपुर 14 अगस्त, बिहार के भागलपुर में करीब 700 करोड़ रुपये के सरकारी राशि घोटाला मामले में जेल भेजे गए जिलाधिकारी के स्टेनो प्रेम कुमार समेत तीन कर्मचारियों को आज निलंबित कर दिया गया। जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने यहां बताया कि इस मामले में संलिप्त उनके स्टेनो प्रेम कुमार, जिला भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश झा एवं जिला परिषद के नाजिर राकेश यादव को जेल भेजने की कार्रवाई की रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद तीनों को आज निलंबित कर दिया गया है। श्री तितरमारे ने बताया कि उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, फरार चल रहे जिला समाहरणालय के नजारत नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 


जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आज सुबह जिला कल्याण पदाधिकारी और उनके नाजिर के आवास पर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया है। इसकी आधिकारिक सूचना मिलने के बाद इन दोनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटना से आई टीम को जांच के काम में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए एक वरीय उप समाहर्त्ता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है कि भागलपुर में सृजन महिला विकास समिति, बैंक और जिला समाहरणालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि के हुए घोटाले में अभी तक करीब सात सौ करोड़ रुपये के मामले उजागर हो चुके हैं जिसमें गबन की जाने वाली सर्वाधिक राशि जिला भू-अर्जन एवं जिला कल्याण विभाग की है। इस मामले में गिरफ्तार हो चुके लोगों में जिलाधिकारी के स्टोनो प्रेम कुमार मुख्य अभियुक्त है और उनके संरक्षण में ही जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी राशि को सृजन महिला विकास समिति के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता था। इस घोटाले में नकली बैंक, पासबुक, चेकबुक, अंकेक्षण प्रतिवेदन और जिलाधिकारी के फर्जी आदेश वाले पत्र का खुलकर इस्तेमाल किया गया है। 

नीतीश सरकार बिहार के विकास के लिए वचनबद्ध : रामविलास पासवान

$
0
0
nitish-government-comited-for-development-paswan
पटना 14 अगस्त, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार में श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार विकास के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है और कुछ दिनों में ही इसका असर दिखायी पड़ने लगेगा । श्री पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में तिरंगा यात्रा से लौटने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने के बाद से प्रदेश के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पार्टी से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अलग हटने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर विकास कर रही है । लंबे समय के बाद बिहार और केन्द्र में एक ही गठबंधन सरकार बनी है और दोनों में बेहतर तालमेल बना हुआ है । उन्होंने कहा कि इसका ताजा उदाहरण प्रदेश में आयी बाढ़ है जिसमें दोनों सरकार ने बेहतर समन्वय दिखाया है।


श्री पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी जिसके बाद केन्द्र सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी है । बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए चार कॉलम राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) और सेना की चार कंपनी के साथ ही अन्य मदद उपलब्ध करायी गयी है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं बाढ़ पर नजर रख रहे हैं । उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आज उन्होंने बात कर बाढ़ से संबंधित जानकारी दी है । बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेलीकाप्टर भी दिया जा रहा है । प्रभावित इलाकों में किसी तरह की मदद की कमी नहीं होने दी जायेगी । श्री पासवान ने कहा कि भागलपुर घोटाले के मामले का कोई भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा । इस सिलसिले में आज ही उन्होंने उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी से बात की है । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस मामले की तह तक जांच करायी जायेगी ताकि दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा दी जा सके । केन्द्रीय मंत्री एक सवाल के जवाब में कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव ने उनपर (पासवान) संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया है । यदि श्री यादव बिहार में कहीं पर भी उनके नाम पर संपत्ति दिखाते हैं तो वह उनके नाम करने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा कि सच बात तो यह है कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन हड़पो अभियान श्री यादव ने चला रखा था और जब वह इसमें फंस गये हैं तो वह दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं । 

बिहार में बाढ़ का रौद्र रूप, सेना जुटी मदद में

$
0
0
bihar-flood-army-in-helip
पटना 14 अगस्त, नेपाल एवं बिहार के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार जारी मूसलाधार बारिश के कारण राज्य की सभी प्रमुख नदियों के खतरे के निशान से ऊपर रहने से 11 जिलों में बाढ़ के रौद्र रूप को देखते हुये युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) को लगा दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पूर्णिया जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर लगाये गये हैं। हेलीकॉप्टर के माध्यम से पीड़िताें के बीच खाद्य सामग्री के साथ ही रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री भी गिराई जा रही है। जगह-जगह राहत शिविर भी बनाये गये हैं। इसी तरह किशनगंज जिले में बचाव एवं राहत कार्यों में प्रशासन की मदद के लिए कल रात ही पटना के दानापुर सैनिक छावनी से सेना के जवानों को भेजा गया है। सेना के जवान जिले के दूर-दराज के प्रभावित इलाकों में लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। सेना के साथ चिकित्सकों का चलंत दस्ता भी इलाके में दौरा कर रहा है। वहीं, कटिहार जिले में मदद के लिए सेना की तीन कंपनियाें को लगाया गया है। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सर्वाधिक प्रभावित अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में केंद्र सरकार की ओर से की गई त्वरित मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आई सेना और एनडीआरएफ की टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कोसी, गंडक, कमला बलान, बागमती और महानंदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर रहने के साथ ही आये उफान से अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। इन जिलों में लाखो लोग बाढ़ की चपेट में हैं। प्रभावित इलाकों के लोग ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर शरण लिये हुये हैं। 



bihar-flood-army-in-helip
सूत्रों के अनुसार, हालांकि पिछले कुछ देर से रुक-रुक कर हो रही बारिश से प्रभावित जिलों में नदियों के जलस्तर में थोड़ी कमी देखी जा रही है। वहीं, बारिश से बेघर हुये लोगों के साथ ही पशुओं को काफी कठिनाई हो रही है। प्रभावित इलाकों में सबसे अधिक कठिनाई पशुओं के चारे की बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से सेना की सात कंपनी के अलावा 690 जवान और 72 नौकाओं के साथ एनडीआरएफ की 22 टीम तथा 440 जवान और 72 नाैकाओं के साथ राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की 13 टीम को लगाया गया है। एनडीआरएफ की कुछ टीम को सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में भी बचाव कार्य में लगाया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश तथा बराजों से छोड़े गये अतिरिक्त पानी के कारण कोसी, गंडक, बागमती, कमला बलान और महानंदा नदी उफान पर है। डुमरियाघाट में गंडक का जलस्तर आज लाल निशान से 88, बेनीबाद में बागमती का 88, झंझारपुर में कमला बलान का 269, कोसी का बसुआ में 132 और बलतारा में 183, महानंदा नदी ढेंगराघाट में 251 और झावा में 250 सेंटीमीटर ऊपर है। इसी तरह गंगा समेत राज्य की आठ नदियों के जलस्तर में 17 स्थानों पर लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा पटना के गांधीघाट और भागलपुर के कहलगांव में, घाघरा सारण के छपरा में, गंडक मोतिहारी के चटिया, गोपालगंज के डुमरियाघाट एवं मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में, बूढ़ी गंडक मोतिहारी के लालबगियाघाट, मुजफ्फरपुर के अहिरवलिया और सिकंदरपुर में, बागमती मुजफ्फरपुर के बेनीबाद और दरभंगा के हायाघाट में, अधवारा समूह दरभंगा के कमतौल एवं एकमीघाट में, कोसी खगड़िया के बलतारा और कटिहार के कुरसेला में तथा महानंदा नदी का जलस्तर पूर्णिया के ढेंगराघाट एवं कटिहार के झावा में बढ़ रहा है। आयोग के अनुसार नेपाल में कोसी नदी पर बने बारा बराज से आज एक लाख 92 हजार 900 क्यूसेक और बिहार में वीरपुर बराज से दो लाख 63 हजार 100 क्यूसेक तथा गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से तीन लाख 47 हजार 400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में साधारण से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कमला बलान नदी में अप्रत्याशित पानी छोड़े जाने से नदी के दायां तटबंध के 73.54 किलोमीटर एवं 74.6 किलोमीटर पर बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। महानंदा नदी के जलस्तर में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण कटिहार के मीनापुर प्रखंड में डगरुआ के निकट, कदवा प्रखंड के शिवगंज गांव में और गुढ़ौनी प्रखंड में आजमनगर के निकट महानंदा नदी का दायां तटबंध टूट गया है। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह परमान नदी के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि के कारण पूर्णिया जिले के पीपरपाती और एकमा गांव के निकट खाताहट तटबंध तथा बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से भादाडीह गांव के निकट नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मति के लिए जल संसाधन विभाग के अभियंता लगे हुये हैं। अन्य सभी तटबंध सुरक्षित हैं। कटिहार से प्राप्त सूचना के अनुसार, बाढ़ के कारण जिले के 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं। जिले के अमदाबाद, मनिहारी, आजमनगर, बलरामपुर, कदवा और डंडखोरा पंचायत पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं, कदवा और आजमनगर प्रखंड में बाढ़ की चपेट में आ जान से एक वृद्ध समेत तीन लोगों को मौत हुई है। कटिहार स्टेशन परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से एहतियात के तौर पर कल से ही ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। 



पूर्णिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, महानंदा, कोठी, कनकई और परमार नदियो में उफान से आई बाढ़ के कारण जिले में आठ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं। तीन प्रखड़ वायसी, बैसा और अमोर में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है। जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित इलाकों में राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ ) को लगाया गया है। प्रभावित लोगों के लिये तत्काल दस राहत शिविर लगाये गये हैं, जहां चिकित्सकों की तैनाती गयी है। इसी तरह पशु चिकित्कों को भी राहत कार्य में लगाया गया है। जिले में रेल एवं सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। वहीं, अररिया और किशनगंज में बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि कमला बलान नदी का दायां तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे तीन प्रखंड के 15 पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसने से करीब एक लाख लोग प्रभावित हुये हैं। संबंधित अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ आपात बैठक की गई है। जिला प्रशासन राहत कार्य में लग गया है। सहरसा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के नभट्टा, महिषी, सलखुआ और सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के आसपास का इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के खानगो हॉल्ट के निकट रेलवे ट्रैक पर पानी का दबाव बना हुआ है। सुपौल से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के छह प्रखंड सुपौल, किशनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, मरौना और बसंतपुर में बाढ़ का पानी घुस जाने से करीब दो लाख 60 हजार 689 लोग प्रभावित हुये हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। सूत्रों ने बताया कि जदिया के निकट सुरसर नदी की तेज धारा से सुपौल-अररिया सड़क मार्ग 376ई पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। खगड़िया से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के अलौली, खगड़िया, मानसी, चौथम, परवत्ता, बेलदौर और गोगरी प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से करीब दो लाख लोग प्रभावित हुये हैं। जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थाना पर पहुंचाया जा रहा है। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कोसी कमला और करेह नदियों के जलस्तर मे वृद्वि से जिले के बिथान प्रखंड के चार पंचायतो के करीब 20 गांवों मे बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से करीब चालीस हजार लोग प्रभावित हुये हैं। इन गांवों के लोग पशु और अपने समानों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। वहीं, बिथान थाना क्षेत्र के तेलनी ढाला के पास करेह नदी मे सिया राम महतो (60 वर्ष) की डूबकर मौत हो गई। बेतिया से प्राप्त सूचना के अनुसार, पश्चिम चंपारण जिले के 15 प्रखंडों के बाढ़ की चपेट में आने से करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुये हैं। जिले के बगहा 2, रामनगर, नरकटियागंज, मैनाटांड़, लौरिया, सिकटा, चनपटिया, मझौलिया, नौतन, बैरिया, पिपरासी, ठकराहां, भितहां एवं मधुबनी एवं योगापट्टी प्रखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूर्व-मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में आज भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। बाढ़ से जिले में अबतक आठ लोगों की मौत का अनुमान है इनमें से अभी तक पांच के शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि तीन अभी भी लापता हैं। शिवहर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बगमती नदी का तटबंध टूट जाने से जिले में शिवहर और पुरनहिया प्रखंड के 12 गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। शिवहर शहर में भी बाढ़ का पानी अस्पताल और थाना में दो फुट ऊपर बह रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 104 और राज्य उच्च पथ 54 पर पानी का बहाव तेज होने से शिवहर का मोतिहारी और सीतामढ़ी से सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं, मंडल कारा अधीक्षक अनिल कुमार दास ने बताया कि बाढ़ का पानी जेल में घुस जाने के कारण कैदियों को ऊपरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया है। 

जमशेदपुर में दो वाहनों की टक्कर में छह की मौत, 18 घायल

$
0
0
vhacle-clash-six-dead-jamshedpur
जमशेदपुर 14 अगस्त, झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में आज दो वाहनों के बीच हुयी सीधी टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी तथा 18 अन्य यात्री घायल हो गये। जमशेदपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने यहां बताया कि बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में टेलर और यात्रियों से भरे पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 18 अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। श्री कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वैन पर कुल 24 लोग सवार थे। घायलों को बहरागोड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर लाया जा रहा है। 

तिरंगा नहीं केसरिया पसंद भाजपा देश का संविधान बदल देगी : लालू

$
0
0
bjp-will-change-constitution-lalu-yadav
छपरा 14 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि यदि जनता सचेत नहीं होगी तो तिरंगा की जगह केसरिया झंडा पसंद करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार देश का संविधान बदल देगी। श्री यादव ने यहां रामजयपाल कॉलेज परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ नारे के साथ 27 अगस्त को होने वाली रैली को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है । उन्होंने लोगों से कहा, “यदि आपलोग सचेत नहीं होंगे तो केन्द्र की भाजपा सरकार देश का संविधान बदल देगी, उसे तिरंगा नही केसरिया झंडा पसंद है ।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेकने वाला नहीं है और उनके मंसूबों को कभी सफल होने नहीं देगी। राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह रैली के सिलसिले में अपनी कर्मस्थली एवं गृह जिले सारण प्रमण्डल का दौरा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यहां जनसभा का आयोजन किया गया है । सभा को राजद के चाणक्य शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी, विधायक रामानुज, जितेंन्द्र राय, मुंद्रिका राय के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया । श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने महागठबंधन से अलग होकर बिहार की जनता का अपमान किया है । राज्य की जनता ने महागठबंधन को भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया था लेकिन श्री कुमार उसी के शरण में चले गये । उन्होंने कहा कि श्री कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और इस बार जनता उनकी चालाकी को समझ गयी है । 

दरभंगा में तटबंध टूटा, 80 हजार से अधिक लोग प्रभावित

$
0
0
darbhanga-flood-dam-flow
दरभंगा 14 अगस्त, बिहार में दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के ककोटा गांव के निकट कमला बलान नदी का तटबंध देर शाम टूटने से जहां 80 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुये वहीं बागमती नदी जाले में जमींदारी बांध के ऊपर से बहने लगी है। जिलाधिकारी डाॅ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने यहां बताया कि कमला नदी में देर शाम उफान आने के कारण ककोटा गांव के निकट पश्चिमी तटबंध के 57वें किलोमीटर पर बांध टूट गयी। उन्होंने बताया कि तटबंध के टूटने से तारडीह और अलीनगर प्रखंड के दस पंचायतों के 80 हजार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुये हैं। डाॅ. सिंह ने बताया कि वहीं जाले में जमींदारी बांध के ऊपर से बागमती नदी का पानी बह रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों की जानकारी मिलने पर जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम को देर शाम रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में फसलों की व्यापक क्षति होने का भी अनुमान है। 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images