Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार में अब 50 लाख रूपये तक के सरकारी ठेके में मिलेगा आरक्षण का लाभ

$
0
0
nitish-announcement-on-15-augustपटना 15 अगस्त,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आरक्षित वर्ग के लिए ठेकेदारी आवंटन की सीमा 15 लाख रूपये से बढ़ाकर 50 लाख रूपये करने के साथ ही मदरसों में शैक्षणिक सुधार और अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के विस्तार के संबंध में घोषणाएं की । श्री कुमार ने 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोतोलन के बाद कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न कार्य विभागों में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 15 लाख रुपये तक की ठेकेदारी में कार्य आवंटन के वास्ते आरक्षण का प्रावधान है । अब इस सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ा कर 50 लाख रुपये किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस में आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को पूर्व की भांति लागू किया जायेगा । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का विस्तार कर इस वर्ष से मदरसा शिक्षा बोर्ड के फोकानिया एवं मौलवी में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेधावृत्ति का लाभ दिया जायेगा । 



श्री कुमार ने कहा कि बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों में शैक्षणिक सुधार के लिए राज्य निधि से क्लास रूम, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, कौशल विकास केंद्र, कोचिंग सेंटर आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की  जायेगी । उन्होंने कहा कि इसी तरह अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का बजट बढ़ा कर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये किया जायेगा और हर जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह अल्पसंख्यक परित्यक्ता महिला आर्थिक सहायता योजना में सहायता राशि को 10 हजार रूपये से बढ़ा कर 25 हजार रुपये किया जायेगा । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार धुनिया, रंगरेज, दर्जी समूह के कल्याण के लिए विशेष योजना लायेगी । इसी तरह दिव्यांगजनों की विशेष आवश्यकताओं के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग में एक अलग निदेशालय बनाया जायेगा । श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संपर्क विहीन पर्यटन स्थलों को मुख्यमंत्री पर्यटन संपर्क योजना के तहत जोड़ा जायेगा और बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए सभी जर्जर तार को राज्य निधि से बदला जायेगा । उन्हों मुख्यमंत्री ने कहा कि नवजात बालिकाओं को ‘स्पेशल न्यू-बॉर्न केयर यूनिट’ में भर्ती कराने के लिए प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि तथा माताओं के लिए 200 रुपये प्रतिदिन क्षतिपूर्ति राशि राज्य निधि से दी जायेगी । उन्होंने कहा कि स्पेशल न्यू-बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती माताओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा । 

श्री कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के अनुरूप भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भागलपुर में बैंकों में जमा सरकारी राशि को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल करने वाले और राज्य के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय बालू माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा । उन्होंने कहा कि उन्हें पांच -छह दिन पूर्व ही यह जानकारी मिली कि भागलपुर के बैंकों में जमा सरकारी राशि की निकासी कर एक गैर सरकारी संस्था के खाते में जमा करने का घपला किया गया है और इसके तुरंत बाद उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम को जांच के लिये भागलपुर भेजा गया और प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इस घोटाले में शामिल लोग बैंकों में जमा सरकारी राशि की निकासी कर उसे एक गैर सरकारी संस्था के खाते में व्यक्तिगत लाभ के लिये डाल देते थे । उन्होंने कहा कि इस तरह सरकारी राशि का विचलन एक गंभीर अपराध है और इस अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा । श्री कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब वह वर्ष 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तब राज्य का वार्षिक बजट 26 से 27 हजार करोड़ रूपये का होता था जो सरकार के लगातार प्रयास से अब बढ़कर एक लाख 40 हजार करोड़ रूपया हो गया है । उन्होंने कहा कि सरकार का एक-एक पैसा जनता के लिये है और इसमें गबन का किसी भी तरह का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेपाल और उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने के कारण नदियों में उफान आने से बारह जिले के 60 प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है जबकि 24 प्रखंड आंशिक रूप से प्रभावित है । बाढ़ से करीब 879 पंचायत की 65 लाख आबादी प्रभावित है । उन्होंने कहा कि कल उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और आज तथा कल भी वह दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल का सर्वेक्षण करेंगे । श्री कुमार ने कहा कि नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स(एनडीआरएफ) के 1370 और सेना के 730 जवान को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर की मदद से बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री पहुंचायी जा रही है । 



उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से टेलीफोन पर आग्रह किया था और खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार की ओर से तुरंत मदद भी पहुंचायी गयी । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 254 राहत शिविर खोले गये है जहां बाढ़ पीड़ितों को पका भोजन मिल रहा है । मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शराबबंदी का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं की मांग पर राज्य में शराबबंदी लागू की । जब शराबबंदी की तो लोगों ने कहा कि सरकार की आमदनी घट जाएगी। शराब से होने वाले 5000 करोड़ रुपए की आमदनी बंद हुई, लेकिन लोगों के 10000 करोड़ रुपए बच रहे हैं। लोग अब शराब पर खर्च करने की जगह अपना जीवन स्तर सुधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा भी घटी है और बच्चे स्कूल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार सरकार की कमाई सिर्फ 1000 करोड़ रुपए ही घटी है। 

रघुवर ने उग्रवादियों से की मुख्यधारा में लौटने की अपील

$
0
0
raghuvar-apeeal-to-naxal
रांची 15 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उग्रवाद की राह पर चल पड़े लोगों से समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। श्री दास ने आज यहां मोरहाबादी मैदान में 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उग्रवादियों से समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हुये कहा कि हालांकि राज्य में उग्रवाद की घटनाओं में काफी कमी आई है और उनकी सरकार इस वर्ष उग्रवाद मुक्त झारखंड बनाने के कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता विशेषकर महिलाओं को आश्वस्त किया कि सरकार के लिए उनकी सुरक्षा मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने नया झारखंड निर्माण के लिये प्रदेश को स्वच्छ बनाने, गरीबी उन्मूलन, भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देने, उग्रवाद को उखाड़ फेंकने, परिवारवाद समाप्त करने, अशिक्षा दूर करने, जातिवाद को जड़ से समाप्त करने, राज्य को साम्प्रदायवाद मुक्त बनाने, बेरोजगारी को दूर कर स्वरोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प दुहराया और कहा कि इसके लिये राज्यवासियाें से भी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बल्कि जनता के दास हैं और राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। श्री दास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो का नया झारखंड बनाना है, जहां न तो अशिक्षा रहेगी और न ही भ्रष्टाचार। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक राज्य के 32 हजार गांवों के 68 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि दुमका, हजारीबाग और मेदनीनगर में मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ 500 बेड के अस्पतालों का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा चाइबासा, बोकारो और कोडरमा में भी मेडिकल कॉलेज तथा 500 बेड वाले अस्पताल निर्माण की स्वीकृति पर भी कार्रवाई की जा रही है ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का अकेला राज्य है जहां महिलाओं के लिए 50 लाख रुपये तक की जमीन खरीद पर निबंधन शुल्क केवल एक रुपये है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 270 प्रखंडों में कृषि सिंगल विंडो की स्थापना की गयी है जहां कृषि संबंधी सारी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो रही है। रांची में फल- सब्जी प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया गया है और इसकी क्षमता 50 हजार मिट्रिक टन है। श्री दास ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की उन्नति के लिये हर स्तर पर प्रयास कर रही है तथा राज्य में सिंचाई सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं और उनके लिए मुख्यमंत्री किसान राहत कोष की भी शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन के मामले में राज्य आत्मनिर्भर हो गया है और अब यहां की सब्जियां पड़ोसी राज्यों में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल जनशताब्दी समारोह को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जनता के साकारात्मक सहयोग एवं विकास के प्रति बदलते नजरिये से सरकार को बल मिला है और राज्यहित में सरकार तेजी से निर्णय लेने में सक्षम हुयी है। उन्होंने कहा कि स्वराज हमें त्याग, समर्पण और बलिदान से मिला है और सुराज्य भी त्याग, समर्पण, अनुशासन, निष्ठा एवं ईमानदारी से ही प्राप्त होगी। 

श्री दास ने कहा कि राज्य में सखी मंडल का गठन किया जा रहा है। सभी 32 हजार गांवों से एक-एक महिला का चयन किया जायेगा जो अपने साथ 15 महिलाओं की एक टीम बनायेगी। सरकार इनका कौशल विकास कर इन्हें योजनाओं से जोड़ेगी। साथ ही कम्बल, तौलिया, चादर, स्कूल ड्रेस, अंडे आदि की खरीददारी बाहर से न कर सखी मंडल के माध्यम से की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछडो और वंचितों का कल्याण उनकी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राज्य के ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये व्यापक अभियान चलाया जायेगा। राज्य में कृषि और उद्योग का समुचित विकास हो जाये तो प्रदेश की आधी से अधिक समस्यायें स्वयं समाप्त हो जायेगी। श्री दास ने 71वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आजादी का यह पर्व राष्ट्र एवं राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प पर्व है। आज का दिन उन महापुरूषों को याद करने का भी दिन है जिनके कठिन संघर्ष त्याग एवं बलिदान की बदौलत हमें एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र का नागरिक कहलाने सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, “इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह के साथ ही झारखंड के वीर सपूतों भगवान बिरसा मुंडा और सिदो कान्हू को भी श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं तथा उन्हें शत शत नमन करता हूं।” उन्होंने कहा कि इन महान सपूतों की संघर्ष गाथा सदैव प्रेरणा को श्रोत रहेंगे। 

देश के विकास में आमलोगों का सहयोग जरूरी : द्रोपदी मुर्मू

$
0
0
people-support-needed-draupdi-murmu
दुमका 15 अगस्त, झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने देश के विकास में आमलोगों के सहयोग को जरूरी बताया और कहा कि सभी को तन्मयता से जुटकर अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। श्रीमती मुर्मू ने आज 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जवानाें के परेड की सलामी ली। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्र को तेजी से प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए आमलोगों को पूरी तन्यमता से जुटकर अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। राज्यपाल ने लोगों से गरीबी, आंतकवाद, सम्प्रदायवाद और जातिवाद मुक्त भारत निर्माण के लिए संकल्प लेने की आपील की ताकि वर्ष 2022 तक नये भारत का निर्माण किया जा सके। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का समुचित लाभ लक्षित समूहों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त, संवेदनशील और पारदर्शी होने की आवश्यकता है। इससे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाया जा सकता है। श्रीमती मुर्मू ने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी टाना भगतों को मुख्य धारा में लाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार ने टाना भगत विकास प्राधिकार का गठन किया है। इसके लिए चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ रुपये बजट प्रावधान किया गया है। साथ ही राज्य सरकार ने परम्परागत सामाजिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्धेश्य से मानकी-मुंडा व्यवस्था को मान्यता प्रदान कर मानकी मुंडा, ग्राम प्रधान और डाकुवा की सम्मानित राशि में दोगुना बढ़ोतरी की है। इस कारण अब मानकी को तीन हजार, मुंडा एवं ग्राम प्रधान को दो-दो हजार एवं डाकुवा को एक हजार रुपये सम्मानित राशि प्रत्येक महीने दी जा रही है। 


राज्यपाल ने कहा जल, जंगल और जमीन इस राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान है। यहां की जनजातियों के जीवन का हरेक पहलू जंगल से जुड़ा हुआ है। इन जनजातियों की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सरकार ने वन अधिकार अधिनियम के तहत संतालपरगना प्रमंडल क्षेत्र के देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज जिले में लगभग 2180 हेक्टेयर भूमि ग्रामीणों के अधिकार के लिए उपलब्ध कराया है। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि संतालपरगना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 281 पथ और 41 पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सेतु निर्माण योजना के तहत वित्त वर्ष 2017-18 में 11 पुलों के निर्माण योजना को स्वीकृति दी गयी है। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में ही 954 किलोमीटर पथ निर्माण कर 386 बसावटों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा दुमका में मयूराक्षी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण योजना को भी मंजूरी दी गयी है। श्रीमती मुर्मू ने कहा कि राज्य में केले की खेती की असीम संभावनाओं को देखते हुए सरकार ने संतालपरगना प्रमंडल के साहेबगंज जिले में इसकी खेती शुरू की गयी है। प्रारम्भिक तौर पर इस जिले के एक सौ कृषकों को केले की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया है। विश्वास है कि आनेवाले समय में संतालपरगना केले की खेती के मामले में विशिष्ठ पहचान बनाने में सफल होगा। 

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के दस हजार मत्स्य कृषकों को मछली पालन का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य सरकार के प्रयास से झारखंड मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है। इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद सईद अहमद के पुत्र मोहम्मद फईम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवान राम मुर्मू की पत्नी सीता बास्की के साथ इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में राज्य की टॉपर गुंजन पाल, इंटर कला की जिला टॉपर अभिलाषा कुमारी और विज्ञान के जिला टॉपर विवेक कुमार को सम्मानित किया। समारोह में संतालपरगना के आयुक्त डाॅ. प्रदीप कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी. एन. पांडेय, सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. मनोरंजन कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों को वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। परेड कमांडर पुलिस उपाधीक्षक जयदीप लकड़ा के नेतृत्व में संतलपरगना के विभिन्न जिले के पुलिस के जवानों के साथ एनसीसी एवं भारत स्काउट गार्ड के कैडेटों ने तिरंगे को सलामी दी। 

भागलपुर में करोड़ों की सरकारी राशि घोटाले में दो को जेल, छापेमारी

$
0
0
two-jail-raids-in-bhagalpur-scam
भागलपुर 15 अगस्त, बिहार के भागलपुर जिले में करोड़ों रुपये की सरकारी राशि घोटाले के मामले में गिरफ्तार दो लोगों को आज जेल भेज दिया गया वहीं को-ऑपरेटिव बैंक में छापेमारी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि घोटाले के मामले में कल गिरफ्तार किये गये नाजिर महेश मंडल और इंडियन बैंक के क्लर्क का चालक विनोद कुमार को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिये गये जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार से कड़ी पूछताछ की जा रही है। हालांकि उन्होंने पूछताछ के संबंध में विस्तार से बताने से इंकार किया है । श्री कुमार ने बताया कि घोटाले की जांच की जिम्मेवारी संभाल रही आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक की स्थानीय शाखा में छापेमारी कर रही है। अवकाश होने के बावजूद आज शाखा प्रबंधक को बुलाकर जानकारी ली गयी। उन्होंने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पटना स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी की पत्नी इंदु गुप्ता की गिरफ्तारी के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये के इस घोटाले में अबतक जहां 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं कुल नौ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में छह से अधिक लोगों को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है जिनमें पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त स्वयंसेवी संस्था सृजन की सचिव प्रिया कुमार और उसके पति अमित कुमार की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम को रांची भेजा गया है । हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों के नेपाल के रास्ते विदेश अपने रिश्तेदारों के यहां जाने की सूचना मिली है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जिला समाहरणालय से जुड़े विभागों के बैंक खातो और कागजातों की जांच से पता चला है कि सरकारी खाते से घोटाले की राशि करीब नौ सौ करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई और लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा । गौरतलब है कि भागलपुर में सृजन महिला विकास समिति, बैंक और जिला समाहरणालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि के हुए घोटाले में अभी तक करीब 900 करोड़ रुपये के मामले उजागर हो चुके हैं जिसमें गबन की जाने वाली सर्वाधिक राशि जिला भू-अर्जन एवं जिला कल्याण विभाग की है।इस मामले में गिरफ्तार हो चुके लोगों में जिलाधिकारी के स्टोनो प्रेम कुमार मुख्य अभियुक्त है और उनके संरक्षण में ही जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी राशि को सृजन महिला विकास समिति के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता था। इस घोटाले में फर्जी बैंक पासबुक, चेकबुक, अंकेक्षण प्रतिवेदन और जिलाधिकारी के फर्जी आदेश वाले पत्र का इस्तेमाल किया गया है। 

शिवहर में दो सगे भाई की डूबने से मौत

$
0
0
two-brother-died-in-river-sheohar
शिवहर 15 अगस्त, बिहार में शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में बागमती नदी की पुरानी धार में आज शाम डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरी गांव निवासी मोहम्मद शमसुल का पुत्र मो.असगर (07) और मो. आदिल (19) बागमती नदी की पुरानी धार में स्नान करने गया था । इसी दौरान तेज धारा की चपेट में आने से दोनों की डूबने से मौत हो गयी । सूत्रों ने बताया कि गोताखोरों और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को निकाल लिया गया । घटना के विरोध में ग्रामीण उग्र हो गये जिन्हें पुलिस ने समझा कर शांत करा दिया है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है । इसबीच जिलाधिकारी राजकुमार ने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली चार-चार लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है । 

वैशाली में उप मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला

$
0
0
sushil-modi-attacked-vaishali
हाजीपुर 15 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के काफिले पर आज वैशाली जिले के बरांटी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गये । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि श्री मोदी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जंदाहा जा रहे थे तभी चकसिकंदर के निकट उनके काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किये जाने की सूचना है । उन्होंने कहा कि वह मौके पर छानबीन के लिए पहुंच रहे हैं । हालांकि इस हमले में श्री मोदी बाल-बाल बच गयें । इस घटना की सूचना बिदुपुर थाने को दे दी गयी है । इसबीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि श्री मोदी के काफिले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों ने हमला किया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दूसरे दिन भी किया हवाई सर्वेक्षण

$
0
0
nitish-air-flood-watch
पटना 15 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया । श्री कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ पूर्वी चंपारण , शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण कर लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर0के0 महाजन, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार और गृह रक्षावाहिनी के महानिदेशक पी0एन0 राय समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाये जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार कल पश्चिम चम्पारण जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। 

बिहार के 13 जिलों में बाढ़ की स्थिति बेकाबू, 78 लोगों की मौत

$
0
0
bihar-flood-78-dead
पटना 15 अगस्त, नेपाल में हो रही बारिश से बिहार की सभी प्रमुख नदियों के खतरे के निशान से ऊपर रहने के कारण राज्य के 13 जिलों में बाढ़ की स्थिति बेकाबू हो गयी है और इससे अबतक 78 लोगों की मौत हो चुकी है , प्रभावित करीब 80 लाख लोगों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव के लिए सेना के अलावा तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया है । आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बाढ़ के कारण पूर्णिया , किशनगंज, अररिया , कटिहार, मधेपुरा , सुपौल , पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण , दरभंगा , मधबुनी , सीतामढ़ी , शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों के 92 प्रखंड प्रभावित हुए हैं । इन इलाकों में करीब 80 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं । सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इन 13 जिलों में राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) की 22 टीम के साथ 100 नौकाएं और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की 15 टीम के साथ 82 नौकाएं 24 घंटे राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुयी है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ चिकित्सकों का चलंत दस्ता को भी प्रभावित इलाकों में भेजा गया है । सूत्रों ने बताया कि इसी तरह सेना की सात कंपनियों को प्रभावित इलाकों में कल से ही लगा दिया गया है । सेना की 40 नौकाएं प्रभावित इलाकों में लगायी गयी है । बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित सीतामढ़ी , मधुबनी , पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण जिले के नीचले इलाकों में सेना की तीन कंपनियों को विशेष तौर पर भेजा गया है । बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में फंसे हुए लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वायुसेना का दो हेलीकाप्टर लगाया गया है। वहीं, एक अन्य हेलीकाप्टर पश्चिम चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री उलब्ध कराने में जुटा है । हेलीकाप्टर से सूखा खाद्य सामग्रियों के साथ ही रोजमर्रा का सामान बाढ़ पीड़ितों के बीच गिराये जा रहे हैं । प्रभावित इलाकों में प्रशासन की ओर से 258 राहत शिविर खोले गयें हैं । इन शिविरों के अलावा पशु राहत शिविर भी ऊंचे स्थानों पर बनाये गये हैं। प्रभावित इलाकों से अबतक दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है । राहत शिविरों में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 


सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सरयुग नदी की तेज धार में आज एक युवक की डूब कर हुयी मौत के साथ ही मृतकों संख्या बढ़कर 78 हो गयी है । मृतक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के ढेलहारी गांव निवासी टुना सिंह (27) के रुप में की गयी है । इसके अलावा बाढ़ के दौरान किशनगंज में 10 , अररिया में 20, पूर्वी चंपारण में 11 , सुपौल,मधुबनी एवं कटिहार में 04-04 , पश्चिम चंपारण में 14 , दरभंगा में 03 और सीतामढ़ी में 07 लोगों की पानी की तेज धार और सर्पदंश से मौत की सूचना है । हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ से अबतक 51 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है । बाढ़ के कारण पश्चिम चंपारण जिले का गोरखपुर से रेल संपर्क टूट गया है वहीं किशनगंज रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण पिछले दो दिनों से रेल परिचालन बाधित है । किशनगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण उत्तर पूर्वी भारत का संपर्क टूट गया है । इसी तरह आज सुबह मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी के रिंग बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गायघाट के तीन पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है । शिवदाहा पंचायत पूरी तरह से टापू नजर आ रहा है और यहां के लोगों को नौकाओं की मदद से ऊंचे स्थानों पर ले जाया गया है । निकट के कुछ अन्य गांवों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है । केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा साहेबगंज में लाल निशान से 35 , कमला बलान झंझारपुर में 232 , अधवारा समूह कमतौल में 190 , कोसी बलतारा में 201 ,बागमती बेनीबाद में 87 , महानंदा ढ़ेंगरा घाट में 195 और गंडक नदी डुमरिया घाट में 144 सेंटीमीटर ऊपर है । इसके अलावा गंगा , घाघरा , गंडक , बुढ़ी गंडक ,अधवारा समूह और कोसी नदी के जलस्तर में कई स्थानों पर लगातार वृद्धि हो रही है । केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि गंडक नदी में आज सुबह जलस्तर के अचानक बढ़ जाने से पश्चिम चंपारण जिले के भितहा प्रखंड के दायां तटबंध के 0.68 से 0.78 किलोमीटर के बीच तटबंध लगभग 15 मीटर की लंबाई में क्षतिग्रस्त हो गया । क्षतिग्रस्त स्थल पर सिंचाई विभाग के अभियंता मरम्मति कार्य के बाद लगातार चौकसी बरत रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में साधारण से मध्यम वर्षा होने की संभावना है । 


हिमाचल में बस खाई में गिरी, पांच मरे 12 घायल

$
0
0
bus-slide-in-himachal-5-deadशिमला,15 अगस्त, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस गहरी खाई में गिर गयी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया यह बस कुल्लू से बागी पुलाह जा रही थी और खाननाग के पास मशनु में एक गहरी खाई में गिर गयी। घायलों को बंजार और आनी सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि बस एक यात्री को उतारने के लिए रुकी, यात्री उतर ही रहा था कि बस लुढ़क गयी। उसमें 17 यात्री सवार थे। इस हादसे में तीन लोगों की दुर्घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मंजू दिमार,टेकराम सामरदा के रूप में हुई है और अन्य की अभी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन बचाव कार्य और शव निकालने में जुटा है। 

जम्मू-कश्मीर पर मोदी का बयान स्वागतयोग्य : महबूबा

$
0
0
mehbooba-welcomes-modi-s-kashmir-remark
श्रीनगर,15 अगस्त, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर को लेकर दिये गये बयान का स्वागत किया है। सुश्री महबूबा ने कहा कि 15 वर्ष पहले दिया गया उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का नारा ‘बंदूक से न गोली से, बात बनेगी बोली से’ आज भी प्रासंगिक है। इस बीच,उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एचसी) के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने भी श्री मोदी के बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जहां भारत और पाकिस्तान आज आजादी की सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर में लोगों को परेशानियों और खून-खराबे का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हुए कश्मीर के संबंध में कहा, “न गोली से और न गाली से,कश्मीरियों को गले लगाकर सुलझेगी समस्या’। श्री माेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये दृढ़संकल्प है।

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 15 मरे

$
0
0
roadside-bomb-blast-kills-eight-soldiers-in-southwest-pakistan
क्वेटा, 15 अगस्त, पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में कल रात आत्मघाती हमले में आठ सैनिकों सहित 15 लोगों की मौत हो गयी। इस इलाके में कुछ दिनों में ही यह दूसरा हमला है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग सौ मील दूर स्थित हरनाई जिले में आत्मघाती हमलावर ने अपनी बाइक से एक सैन्य वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए बम विस्फोट में आठ सैनिक और सात अन्य नागरिक मारे गये। अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा में संवाददाताओं को फोन कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने ट्वीट किया , “ यह हमला ब्रिटिश राज से आजादी की 70वीं वर्षगांठ समारोह में बाधा डालने के प्रयास के तहत किया गया है लेकिन इन हमलों से देश का मनोबल टूटने वाला नहीं है।” अलगाववादी संगठन कई दशकों से पाकिस्तान सरकार से गैस के अपार भंडार वाले क्षेत्र में बड़े हिस्से की मांग करते आ रहे हैं। पाकिस्तान से होकर जाने वाली 57 बिलियन कीमत वाला चीन-व्यापारिक गलियारे की परियोजना का केन्द्र भाग भी यही क्षेत्र है। पिछले साल कई बम हमले होने के बाद अफगानिस्तान और ईरान की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित स्थानीय उग्रवादियों की सक्रियता पर ध्यान खींचा था।

पवनहंस में विनिवेश शुरू होने पर संसदीय समिति ने सवाल उठाया

$
0
0
parliamentary-committee-raises-question-on-disinvestment-in-pawan-hans
नयी दिल्ली 15 अगस्त, संसद की एक समिति ने मुनाफा कमा रही सार्वजनिक क्षेत्र की हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी पवनहंस के विनिवेश पर सवाल उठाते हुये पूछा है कि आखिरकार यह प्रक्रिया शुरू ही क्यों कि गयी जबकि कंपनी लाभ में चल रही है। परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है “समिति यह नहीं समझ पा रही कि पवनहंस में रणनीतिक विनिवेश शुरू ही क्यों किया गया जबकि यह मुनाफे में चल रहा संगठन है।” पवनहंस लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार की है और शेष 49 प्रतिशत तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी ओएनजीसी की है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी के विनिवेश की मंजूरी दी थी। इसके तहत सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। इस दिशा में काफी काम हो चुका है। नागर विमानन मंत्रालय विनिवेश प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है और एक-दो सप्ताह में उसे निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के पास भेज दिया जायेगा। संसद की स्थायी समिति ने गत 17 मार्च को संसद में पेश अपनी 244वीं रिपोर्ट में कहा था कि पवनहंस मुनाफा कमा रही कंपनी है। हालाँकि, बेड़े के विस्तार और पुराने हेलिकॉप्टरों के स्थान पर नये हेलिकॉप्टर लाने के लिए उसके मुनाफे की राशि पर्याप्त नहीं होगी। उसने एक बार फिर कंपनी को 600 करोड़ रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि देने की सिफारिश करते हुये कहा था है “समिति को विश्वास है कि पवनहंस में किये गये निवेश का उसे उचित रिटर्न मिलेगा। बेड़े के विस्तार के लिए उसे एकमुश्त अनुदान देने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाना चाहिये।” उसने इसके लिए पवनहंस के बजट में अविलंब प्रावधान करने की सिफारिश की थी।

राहुल टॉप टेन में, पांड्या की गगनचुंबी छलांग

$
0
0
icc-test-rankings-rahul-dhawan-advance-jadeja-slips
दुबई, 15 अगस्त, ओपनर लोकेश राहुल मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ शीर्ष नौवें स्थान पर पहुंच गये और इस तरह बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप टेन में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हो गये हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मैन आफ द सीरीज रहे शिखर धवन भी अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गये जबकि अंतिम टेस्ट में रिकार्डतोड़ शतक ठोकने वाले आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में 45 स्थान की गगनचुंबी छलांग लगायी है। ओपनर लोकेश राहुल ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाकर नौंवेे स्थान पर पहुंच गये हैं। राहुल के अब 761 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला से मात्र तीन अंक पीछे हैं। वह अजिंक्या रहाणे (760), कप्तान विराट कोहली (806) और चेतेश्वर पुजारा (876) के साथ टॉप टेन में पहुंचने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 86 गेंदों में शानदार शतक ठोकने वाले आलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी रैंकिंग में 45 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 68वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पांड्या को तीसरे टेस्ट में मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला था। पांड्या के अब 428 रेटिंग अंक हो गये हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।

नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया सोनिया ने

$
0
0
let-us-fight-against-those-forces-who-divide-society-sonia-gandh
नयी दिल्ली 15 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्रीमती गांधी ने ध्वजारोहण के उपरांत तिरंगे को सलामी दी। इससे पहले श्रीमती गांधी ने 71 वें स्वतंत्रता दिवस पर जारी एक संदेश में कहा, “ आज और अधिक आवश्यकता है कि सभी देशवासी एक स्वर में अलगाववाद, उग्रवाद, बँटवारा और नफ़रत फैलाने वाली ताक़तों से लड़ें तथा भारतीयता के मूल सिद्धांतों की रक्षा के लिए एकजुट हों।” उन्होेंने कहा, “ मेरी यह शुभकामना है कि आजादी का 71 वाँ वर्ष आप सब के लिए समृद्धि और खुशहाली लाएगा और आप को परिवार सहित अच्छे स्वास्थ्य और अपार उन्नति के अवसर मिलेंगे। इस देश का मस्तक हमेशा ऊंचा रहें और हम सब स्वतंत्र भारतीय होने का गर्व सदा महसूस करते रहें, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।”

बिहार की पहली न्‍यूज एजेंसी BYN का हुआ शुभारंभ

$
0
0
launched-nmy-news-agency
बिहार की पहली न्‍यूज एजेंसी BYN का शुभारंभ स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पटना में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BYN के संपादक वीरेंद्र यादव ने कहा कि मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ वर्तमान स्‍वरूप में यथावत जारी रहेगी। पत्रिका के कार्य को विस्‍तार करते हुए BYN न्‍यूज एजेंसी की शुरुआत की जा रही है। यह बिहार के मुद्दों पर बिहार के लिए पहली न्‍यूज एजेंसी है, जो बिहार की संवेदनाओं को स्‍पर्श करने का प्रयास करेगी। उन्‍होंने कहा कि देश में कई समाचार एजेंसियां हैं, जो समाचार माध्‍यमों को अपनी सेवाएं उपलब्‍ध करा रही हैं। लेकिन ये एजेंसियां अपराध और राजनीति की खबरों को महत्‍व देती हैं, जबकि बिहार के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं। BYN उन्‍हीं उपेक्षित और आवरण के पीछे छुपे सरोकारों को उजागर करने का प्रयास करेगी। प्रारंभ में यह अव्‍यावसायिक प्रयास है, लेकिन शीघ्र ही इसका व्‍यावसायिक इस्‍तेमाल भी शुरू किया जाएगा।


संपादक वीरेंद्र यादव ने कहा कि ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ पिछले 20 महीनों से लगातार मासिक पत्रिका के रूप में प्रकाशित हो रही है। पिछले फरवरी महीने से न्‍यूज पोर्टल birendrayadavnews.in की शुरुआत की। हालांकि यह प्रयास बहुत ज्‍यादा सफल नहीं हुआ। लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ाना है। BYN के प्रांरभ होने से न्‍यूज पोर्टल को भी विशेष खबरें रोज उपलब्‍ध हो सकेंगी। उन्‍होंने कहा कि शीघ्र ही BYN का Vedio Edition भी शुरू किया जाएगा। संपादक ने कहा कि खबरों की बाढ़ में अपने सरोकार की खबर की तलाश और सृजन दोनों मुश्किल काम है, इसके बावजूद BYN सार्थक देने का प्रयास करेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता इंजी. अजय यादव व अरविंद निषाद, पत्रकार अनिल गुप्‍ता व आशीष झा, अधिवक्‍ता रामचंद्र सिंह, डॉ राम अशीष सिंह, कुमार उदय प्रताप, रविंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, राहुल कुमार, निराला यादव, रविंद्र यादव, संजय कुमार ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। 

आतंकवाद से कड़ाई से निपटेंगे, कश्मीरियों को गले लगाएंगे : मोदी

$
0
0
terrorism-strictly-dealing-kashmiris-modi
नयी दिल्ली 15 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभागीदारी से शक्तिशाली, समृद्ध तथा भ्रष्टाचार मुक्त ‘नया भारत’ बनाने का आह्वान व्यक्त करते हुये आज साफ किया कि उनकी सरकार आतंकवाद से कड़ाई से निपटेगी लेकिन कश्मीर की समस्या वहां के लोगों को ‘गले लगाकर’ मेलमिलाप से सुलझाएगी ताकि वह फिर से धरती का स्वर्ग बन सके। श्री मोदी ने लालकिले के प्राचीर से 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधन में भ्रष्टाचार एवं भाई भतीजावाद से कोई समझौता नहीं करने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों को लूट कर अपनी तिजोरी भरने वालों को चैन से सोने नहीं दिया जायेगा। सरकार ने बहुत कम समय में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है। नोटबंदी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में अहम कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से लाखों करोड़ रुपये का छिपा हुआ धन बाहर लाने में सफलता मिली है। उन्होंने गोरक्षा के नाम पर हत्यायें करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की ‘तीन तलाक’ की पीड़ा को स्वर देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि देश उनके अधिकार दिलाने में आगे आयेगा। 


श्री मोदी का लालकिले से राष्ट्र के नाम यह चौथा संबोधन था। पारंपरिक रंगबिरंगी पगड़ी पहने श्री मोदी ने इस बार अपना भाषण करीब 55 मिनट में पूरा किया। उन्होंने न्यू इंडिया के निर्माण के लिये युवाओं से भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि नया भारत स्वच्छ और स्वस्थ होगा तथा स्वराज के सपने को पूरा करेगा। इस भारत में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा और यह आतंकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्त होगा। नए भारत में युवाओं और महिलाओं को उनके सपने पूरे करने के लिए भरपूर अवसर मिलेंगे। नए भारत में सभी को अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने का अवसर उपलब्ध होगा। उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये कहा, “ हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां देश का किसान चिंता में नहीं, चैन से सोएगा, आज वह जितना कमा रहा है, उससे दोगुना कमाएगा।” उन्होंने किसानों की खुशहाली के लिये उठाये जा रहे कदमों का खुलकर जिक्र किया और कहा सिंचाई की 99 बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है जो 2019 तक पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने कहा कि खेती किसानी का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए बढ़ावा दिया और सरकार ने ‘प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना’ लागू की है। जिसमें उन व्‍यवस्‍थाओं का निर्माण किया जाएगा जो बीज से बाजार तक किसान को मजबूती देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘न्यू इंडिया’ हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमने लोकतंत्र को मतपत्र तक सीमित कर रखा है। हम ऐसा ‘न्यू इंडिया’ बनाने में लगे हैं जहां लोगों से तंत्र चले, तंत्र से लोग नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में उनकी सरकार ने अनगिनत फैसले लिये हैं। देश को नये ट्रैक पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन विकास की गति को बरकरार रखा है। 

जम्मू कश्मीर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या ना गोली से और ना गाली से बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से सुलझेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अलगाववादियों एवं आतंकवाद से नरमी नहीं बरती जायेगी। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों को बार - बार हमने कहा है कि आप मुख्यधारा में आइये भारत के लोकतंत्र में आपको बात करने के लिये पूरा अधिकार है, पूरी व्यवस्था है। और मुख्यधारा ही है जो हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा भर सकती है।” चीन के साथ सीमा पर चल रही तनातनी के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और मौका आने पर सशस्त्र बल दुश्मन के हौसले पस्त करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने जल -थल और नभ हर जगह देश की सुरक्षा का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, “समंदर से लेकर सीमा और साइबर से लेकर स्पेस तक’ हरतरह की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है । हमारी सेना और सशस्त्र बलों ने मौका आने पर अपना सामर्थ्य दिखाया है और वे दुश्मन के हौसले पस्त करने के लिए पूरी तरह सामर्थ्यवान और ताकतवर हैं।” पाकिस्तान का नाम लिये बिना सीमापार आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करने का संकल्प व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लडाई में भारत अकेला नहीं है । वह दुनिया के साथ कंधे से कंधे मिलाकर यह लडाई लड रहा है। दुनिया के तमाम देश इससे जुडी सूचनाएं साझा करने में भारत को सक्रिय मदद दे रहे हैं । प्रधानमंत्री ने अगले वर्ष मतदाता सूची में जुड़ने वाले युवाओं के लिये लालकिले के प्राचीर से विशेष संदेश दिया और कहा कि एक जनवरी 2018 कोई सामान्य दिन नहीं होगा, इस दिन के बाद पैदा होने वाले हमारे देश के भाग्य विधाता होंगे। 21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण वर्ष होगा। ये युवा 18 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “ मैं उनका सम्मान करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं। ...मैं उनका आह्वान करता हूं कि आइए आप देश के विकास एवं उन्नति में भागीदार बनिए।” श्री मोदी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बहुत बड़ी लड़ाई जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक अतिरिक्त धन बैंकों में आया है जिसमें पौने दो करोड़ रुपये की राशि शक के घेरे में है। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले विदेशों में जमा काला धन का पता लगाने के लिये गठित विशेष कार्यबल (एसआईटी) ने करीब सवा लाख करोड़ रुपये की विशाल धनराशि का पता लगाया है और उसे सरेंडर करने को मजबूर किया है। उन्होंने यह भी कहा कि नये काले धन का रास्ता रोकने की कवायद में भी सफलता मिली है। इस वर्ष एक अप्रैल से पांच अगस्त के बीच 56 लाख आयकर रिटर्न भरीं गयीं हैं जबकि पिछले साल केवल 22 लाख रिटर्न भरीं गयीं थीं जो ढाई गुने से अधिक है। उन्होंने कहा कि 18 लाख से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिनकी अाय हिसाब किताब से ज़्यादा है।

चीन और पाक से देश को सतर्क रहने की जरुरत : मुलायम

$
0
0
country-needs-to-be-cautious-from-china-and-pakistan-mulayam
इटावा, 15 अगस्त, सामजवादी पार्टी (सपा) के सरंक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि चीन एवं पाकिस्तान से इस समय भारत को खतरा है आैर ऐसे में इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। श्री यादव ने आज यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित समारोह में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पाक और चीन गठबंधन करके भारत पर हमले की तैयारी कर रहे हैं और देश को सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब वे रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने पाकिस्तान को देश की सीमा को बचाने के लिए करारा जवाब दिया था। आज चीन से हम कमजोर नहीं हैं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में लोहिया, जय प्रकाश नारायण के योगदान को गिनाते हुए कहा कि देश के सामने भुखमरी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं खड़ी हैं। समाजवादियों के संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी में समाजवादियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसलिए हमें इस आजादी के महत्व को समझना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि समाजवादियों का शुरू से एक ही संकल्प रहा है कि अन्याय को बर्दाश्त ना करें इसलिए नौजवानों, किसानों, युवाओं से अपील है कि वह कहीं भी अन्याय होता देखें तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं। किसी भी परिस्थिति में अन्याय को बर्दाश्त न करें। उन्होंने पूरे भाषण में अपने पुत्र अखिलेश के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। उनका भाषाण सिर्फ आजादी के नाम रहा। 

हर्षोल्लास से मनायी गयी आजादी की 70 वीं वर्षगांठ

$
0
0
independence-day-celebrated-with-great-zeal-and-joy
नयी दिल्ली 15 अगस्त, आजादी की 70 वीं वर्षगांठ आज देश भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनायी गयी और 'न्यू इंडिया'के साथ-साथ भ्रष्टाचार और गंदगीमुक्त भारत बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इकहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के प्रांगण में संपन्न हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभागीदारी से शक्तिशाली, समृद्ध तथा भ्रष्टाचार मुक्त ‘नया भारत’ बनाने का आह्वान व्यक्त करते हुये आज साफ किया कि उनकी सरकार आतंकवाद से कड़ाई से निपटेगी लेकिन कश्मीर की समस्या वहां के लोगों को ‘गले लगाकर’ मेलमिलाप से सुलझाएगी ताकि वह फिर से धरती का स्वर्ग बन सके। इस अवसर पर केन्द्र सरकार के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई अति विशिष्ट व्यक्ति, गणमान्य लोग और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी समेत कई शहरों में अलर्ट जारी किये गये थे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। आज सुबह से ही झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेने के लिये बच्चे घर से निकल गये थे और लोगों ने तिरंगे खरीद कर अपने-अपने घरों पर फहराये थे। इसके अलावा देश की विभिन्न राजधानियों में मुख्यमंत्रियों ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली तथा सरकारी प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थाओं में बेेहद उत्साह के साथ आजादी की 70 वीं वर्षगांठ मनायी गयी। आज स्वतंत्रता दिवस के दिन ही जन्माष्टमी होने के कारण लोगों में उत्साह और अधिक था तथा सुबह होते ही स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरियां निकालीं एवं देशभक्ति के गाने तथा गीत गाये औरे राष्ट्रभावना से ओतप्रोत रचनाओं का पाठ किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम करने के निर्देश जारी किये थे। 

गोलियों या गालियों से कश्मीर समस्या सुलझने वाली नहीं : मोदी

$
0
0
kashmir-need-talk-pm-modi
नयी दिल्ली, 15 अगस्त,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि गोलियों या गालियों से कश्मीर मुद्दे का हल नहीं हो सकता और प्रत्येक कश्मीरी को गले लगाकर ही इसका समाधान हो सकता है। 71वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कश्मीर की खोयी हुई गरिमा और ‘‘धरती पर स्वर्ग’’ का उसका गौरव बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चौथी बार लालकिले से अपने संबोधन में कहा, ‘‘न गाली से समस्या सुलझने वाली है, न गोली से। समस्या सुलझेगी, हर कश्मीरी को गले लगाने से।’’ मोदी ने कहा कि चंद अलगाववादी राज्य में समस्याएं पैदा करने के लिए विभिन्न चालें चलते हैं। उन्होंने दावा किया कि आतंकवाद के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों के विकास के सपने को पूरा करने में मदद के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ही नहीं बल्कि पूरा देश उनके साथ है। प्रधानमंत्री ने करीब एक घंटे तक चले संबोधन में कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने जातिवाद एवं सांप्रदायिकता को जहर बताया। उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों की मौत एवं देश के विभिन्न भागों में प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश की संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। मोदी ने कहा, ‘‘देश के विभिन्न हिस्सों ने हाल में प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया। बच्चों की अस्पताल में मौत हो गयी। पूरा देश उनके साथ है।’’ प्राकृतिक आपदाओं को एक बड़ी चुनौती करार देते हुए उन्होंने कहा कि अच्छी वर्षा देश की समृद्धि में योगदान देती है जबकि मौसम बदलाव से समस्याएं खड़ी होती हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक प्राथमिकता है तथा देश हर क्षेत्र में अपनी रक्षा करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी भी मोर्चे..जल, थल अथवा साइबर आकाश में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। उन्होंने डोकलाम में चीन के साथ तनातनी की पृष्ठभूमि में यह बात कही।

नयी मेट्रो रेल नीति को कैबिनेट की मंजूरी

$
0
0

new-metro-rail-act-approved-by-cabinet
नयी दिल्ली 16 अगस्त, सरकार ने देश में मेट्रो के दिनों दिन बढते जाल के मद्देनजर नयी मेट्रो रेल नीति तैयार की है जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली तथा शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि नयी मेट्रो रेल नीति राज्य सरकारों के साथ परामर्श के आधार पर तय की गयी है और इसमें निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति में मेट्रो रेल परियोजनाओं की परिकल्पना में यात्रियों को स्टेशन से उनके आवास तक आवागमन की सुविधा मुहैया कराने को भी प्राथमिकता दी जायेगी। स्टेशन से पांच किलोमीटर तक के क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था विशेष रूप से की जायेगी ।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images