Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

सिख-विराेधी दंगा मामला : दो पूर्व न्यायाधीशों की समिति गठित

$
0
0
committee-of-two-former-judges-constituted-for-anti-sikh-riot-case
नयी दिल्ली 16 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने 1984 के सिख-विरोधी दंगाें से जुड़े 199 मामलों को बंद कर देने के फैसले की जांच के लिए दो पूर्व न्यायाधीशों की समिति गठित की है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने आज कहा कि यह समिति दंगाें से जुड़े उन 42 मामलों की भी जांच करेगी, जिसे बंद करने का विशेष जांच दल (एसआईटी) ने फैसला लिया है। पीठ ने स्पष्ट किया कि समिति यह तय करेगी कि जिन मामलों में एसआईटी ने क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है कि वे उचित हैं या नहीं। न्यायालय ने समिति को सभी मामलों की समीक्षा करके तीन माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया। अब इस मामले की सुनवाई 28 नवम्बर को होगी। न्यायालय ने गत 24 मार्च को केंद्र सरकार को उन 199 मामलों की फाइलें पेश करने का केंद्र सरकार को आदेश दिया था, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा गठित एसआईटी ने बंद करने का फैसला लिया था। एसआईटी का नेतृत्व 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रमोद अस्थाना कर रहे हैं, जबकि सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कपूर और दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुमार ज्ञानेश इसके सदस्य हैं।


अंडमान निकोबार वन एंव वृक्षारोपण विकास निगम होगा बंद

$
0
0

  

andaman-nicobar-plantation-development-corporation-to-be-closedनयी दिल्ली 16अगस्त, सरकार ने साेलह वर्षों से भी अधिक समय से घाटे में चल रहे पोर्ट ब्लेयर स्थित ‘अंडमान और निकोबार द्वीप समूह वन और वृक्षारोपण विकास निगम’ को बंद करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस सार्वजनिक उपक्रम को बंद करने और उसमें काम करने वाले सभी कर्मचारियों की देनदारियों का भुगतान करने का फैसला लिया गया। सरकार का मानना है कि इस फैसले से केन्द्र की ओर से एनआईएफपीडीसीएल को अब तक दिया जाता रहा रिण बंद किया जा सकेगा और निगम की परिसंपत्तियों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए उसमें कार्यरत कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस)तथा इच्छुक कर्मचारियाें को वीएसएस पैकेज की पेशकश और वीआरएस और वीएसएस का विकल्प नहीं चुनने वाले कर्मचारियों की 1947 के औद्योगिक विवाद निबटारा कानून 1947 के तहत छंटनी या यदि फिर कोई अन्य विकल्प है तो उनके तहत देनदारियों का निबटान करना तय किया गया है। निगम में इस समय 836 कर्मचारी कार्यरत हैं। निगम को बंद करने के पहले इसके कर्मचारियों की वीएसएस पैकेज की देनदारियां निबटाने के लिए केन्द्र सरकार 125.72 करोड़ रुपए बजटीय सहायता के रूप में देगी। वीएसएस पैकेज के तहत कर्मचारियों को भुगतान 2007 के वेतनमान के आधार पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त निगम को निगम को बंद करने के बाद 31 मार्च, 2017 को देय ब्‍याज पर रोक लगाने के साथ-साथ एएनआईएफपीडीसीएल को भारत सरकार की ओर से दिए गए 186.83 करोड़ रुपये के ऋणों और 185.18 करोड़ रुपये के अर्जित ब्‍याज को बट्टे खाते में डाल दिया जाएगा। निगम की अचल परिसंपत्तियां जैसे संयंत्र,मशीनरी,वाहन,कार्यालय फर्नीचर आदि को निलाम किया जाएगा। वन और पर्यावरण मंत्रालय निगम की इन परिसपंत्तियों का स्थानांतरण और बिक्री एनबीसीसी लिमिटेड के जरिए करेगा। एनएआईएफपीडीसीएल का गठन अंडमान निकोबार द्वीप समूह में वानिकी विकास और प्रबंधन के लिए 1977 में किया गया था। लेकिन 2001 और 2002 में उच्चतम न्यायालय द्वारा द्वीप समूह में वानिकी गतिविधियों पर रोक लगाने का ओदश जारी करने के बाद से निगम घाटे में जाने लगा और अपने कर्मचारियों को वेतन और भत्ते देने में असमर्थ होने लगा लिहाजा सरकार ने इस बंद करने का फैसला लिया है। 




सुशील पर हमला राजद कार्यकर्ताओं की कायरतापूर्ण कार्रवाई: भाजपा

$
0
0
attack-on-sushil-by-rjd-workers-is-a-cowardly-act-says-bjp
टना 16 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं के हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी जब कल वैशाली जिले के कालापहाड़ गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तभी रास्ते में राजद के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया। लोकतंत्र में इस तरह की कार्रवाई कतई उचित नहीं मानी जायेगी। वैशाली जिले का यह विधानसभा क्षेत्र पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का है । श्री राय ने कहा कि सत्ता जाने के बाद से राजद के नेता और कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये हैं और कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । कानून तोड़ने वालों को सभ्य समाज कभी माफ नहीं करेगा । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाईगर ने आरोप लगाया कि राजद के कथित गुंडों ने श्री मोदी पर कल जानलेवा हमला किया है। राजद कार्यकर्ताओं के इस कृत से उनके पुराने राजपाट की याद फिर से ताजा हो गयी है । उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है लेकिन सब्र का बांध यदि टूटा तो राजद कहीं का नहीं रहेगा ।

बाढ़ पीड़ितों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष: मंत्री

$
0
0
24-hours-health-control-room-for-flood-victims-of-bihar-needed
पटना 16 अगस्त, बिहार में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रुप से 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाढ़ पीड़ितों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए उनका विभाग 24 घंटे सजग है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आपस में लगातार संपर्क बनाये हुए हैं । श्री पांडेय ने कहा कि इसी तरह राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारी भी बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संपर्क में हैं । राज्य स्वास्थ्य समिति , पटना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां 24 घंटे पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे । उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित पूर्णियां जिले में एक कैंप कार्यालय खोला गया है जहां 24 घंटे चिकित्क उपलब्ध हैं। इसी तरह सीतामढ़ी जिले में भी विशेष व्यवस्था की गयी है । उन्होंने कहा कि यदि प्रभवित इलाकों में किसी तरह की जानकारी मिलती है तो तत्काल चिकित्सकों का चलंत दस्ता मौके पर पहुंचेगा । श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बेहतर रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं । बाढ़ प्रभावित इलाकों में जो गर्भवती महिलाएं हैं और जिनका प्रसव 15 दिनों में संभावित है , उन पर विशेष रुप से नजर रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेवारी दी गयी है और इसके लिए गर्भवती महिलाओं का पहले से ही निबंधन कराया गया है । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सर्पदंश की अधिक शिकायत मिलती हैं और इसी को देखते हुए सभी प्रभावित जिलों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम उपलब्ध करा दी गयी है । इसी तरह पेयजल को शुद्ध करने के लिए टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं । उन्होंने कहा कि चर्मरोग की दवा भी संबंधित प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है । इसके अलावा जहां तक सड़क है वहां के लिए एम्बुलेंस की सेवा दी जा रही है ।

उप मुख्यमंत्री पर हमले के आरोप में छह गिरफ्तार

$
0
0
six-accused-arrested-for-attacking-deputy-chief-minister
हाजीपुर 16 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के काफिले पर कल देर शाम वैशाली जिले के बरांटी पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में हुए हमले के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि श्री मोदी के काफिले पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने राजापाकर थाना क्षेत्र से कल रात दो लोगों को तथा आज चार अन्य को गिरफ्तार किया है । उन्होंने गिरफ्तार किये गये लोगों के नामों का फिलहाल खुलासा नहीं किया। हालांकि गिरफ्तार सभी लोग राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थक बताये जाते हैं। गौरलतब है कि श्री मोदी देर शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जंदाहा जा रहे थे तभी चकसिकंदर के निकट उनके काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित रुप से हमला किया था। हालांकि इस हमले में श्री मोदी को किसी तरह की चोट नहीं आयी। इस बीच राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान और राष्ट्रीय महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने श्री मोदी के काफिले पर राजद समर्थकों के हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह हमला विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इशारे पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की है। जिस वक्त यह घटना हुयी उस समय श्री मोदी के जाने से पहले उसी मार्ग से श्री यादव का भी काफिला गुजरा था। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल राजद द्वारा प्रायोजित था बल्कि इसके लिए राजद के कार्यकर्ताओं को उकसाया गया था। श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाली इस तरह की घटना से राजद बिहार में फिर से लम्पट संस्कृति को जन्म देना चाहता है और लाठी के बल पर सत्ता हासिल करने के लिए जनता में भय उत्पन्न करना चाहता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता न तो राज्य में जंगलराज को फिर से देखना चाहती है और न तो अब राजद की गुंडागर्दी को ही बर्दाश्त करेगी। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि श्री मोदी के काफिले पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के समर्थकों ने हमला किया है । हमले की निंदा लोक जनशक्ति पार्टी , जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी की है । वहीं राजद ने कहा है कि श्री मोदी पर हुए हमले में पार्टी के किसी कार्यकर्ता का हाथ नहीं है। प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने श्री मोदी पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज समस्तीपुर में कहा कि उनकी जनादेश अपमान यात्रा से जनता का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से भाजपा ने इस तरह की साजिश की है ।

बाढ़ को देखते हुए भाजपा ने पार्टी के कार्यक्रमों को स्थगित किया

$
0
0
bjp-postponeds-its-party-programmes-due-to-flood-situation-in-bihar
पटना 16 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए पूर्व से निर्धारित पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है ।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से तत्काल सहायता उपलब्ध करायी है , उसके लिए पार्टी की ओर से वह आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए संगठन के सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है । श्री राय ने कहा कि पार्टी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपने सभी सांसदों , विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को क्षेत्रों में रहकर पीड़ितों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। साथ ही पार्टी के संगठन पदाधिकारियों को राहत एवं बचाव में सहयोग एवं समन्वय के लिए प्रभावित जिलों में स्थित केन्द्रों में जाने को कहा गया है ।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ राहत में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये पार्टी की ओर से दिया जायेगा । प्रदेश कार्यालय में बाढ़ पीड़ित सहायता केन्द्र की स्थापना की गयी है जिसमें पार्टी पदाधिकारियों की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से जो बाढ़ पीड़ित अपनी समस्या को रखेंगे उन्हें हर संभव सहायता दी जायेगी । श्री राय ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक नम्बर भी जारी किया गया है । इसके अलावा पार्टी ने एक विशेष बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया है और इस खाता में कोई भी व्यक्ति सहयोग राशि जमा कर सकता है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का वह 17 से 22 अगस्त तक दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे । इसी तरह प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी भी 17 से प्रभावित जिलों में जायेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मंत्री भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में कैंप कर रहे हैं ।

छात्र जीवन से ही बच्चों की प्रतिभा निखारेंगे, ओलंपिक में गोल्ड मेडल का सपना पूरा होगा : रघुवर दास

$
0
0
will-won-medal-in-olympic-raghuwar-das
दुमका-राॅची (अमरेन्द्र सुमन) झारखंड में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। छात्र जीवन से ही बच्चों की प्रतिभा निखारेंगे, तभी ओलंपिक में भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा गोल्ड जीतने का सपना पूरा हो पायेगा। सरकार हरसंभव मदद को तैयार है। हमारे पास खेलों का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर  दास ने 19 से 26 अगस्त तक यूरोप के इस्टोनिया में आयोजित होने वाले 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय पीयरे डि कुबर्टिन युवा फोरम के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले संत जेवियर्स स्कूल के 6 सदस्य युवा दल को राष्ट्र ध्वज देकर विदा करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं तथा भारत के भविष्य का स्वरूप युवा ही तय करेंगे। जिला और ग्रामीण स्तर पर युवा गतिविधि एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कमल क्लब का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने आईपीसीए के सदस्यों से कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षित कर अपने साथ जोड़ें। हमारे सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चे काफी प्रतिभावान हैं। उन्हें मौका मिलेगा, तो वे किसी से पीछे नहीं रहेंगे। श्री दास ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे झारखंड और भारत का नाम ऊंचा करके आयें। माता-पिता ने बच्चों को अच्छे संस्कार दिये, इसका नतीजा दिख रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए  भारतीय पीयरे डि कुबर्टिन एसोसिएशन (आईपीसीए) के संरक्षक पूर्व गृह सचिव श्री जे0बी0 तुबिद ने बताया कि आईपीसीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने मान्यता दी है। इसका भारत में मुख्यालय रांची में ही होगा।* इस कमेटी के तहत यह पहला बैच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युथ फाॅरम में भाग लेने जा रहा है। यह झारखण्ड के लिए गौरव की बात है तथा बड़ी शुरूआत है। यह संस्था ओलंपिक खेलों के मूल उद्देश्यों और मूल्यों को युवाओं के बीच बढ़ावा देता है। इस्टोनिया में पूरे विश्व के सामने भारतीय योग, ध्यान, खेल-कूद, झारखण्ड के लोक नृत्य आदि का प्रदर्शन ये बच्चे करेंगे। कला संस्कृति एवं खेल-कूद विभाग के सचिव श्री राहुल शर्मा ने कहा कि अप्रैल 2017 में अन्तर्राष्ट्रीय पीयरे डि कुबर्टिन समिति की उप महासचिव ने झारखण्ड का दौरा कर रांची, बोकारो सहित विभिन्न जिलों के स्कूलों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर संत जेवियर विद्यालय के पांच छात्र और एक शिक्षक इस विश्व स्तरीय युथ फाॅरम में हिस्सा लेने जा रहे हैं। झारखण्ड सरकार हर सम्भव सहायता और सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, (आईपीसीए) के संरक्षक पूर्व गृह सचिव श्री जे0बी0 तुबिद, कला संस्कृति और खेलकूद विभाग के सचिव श्री राहुल शर्मा, आईपीसीए के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, महासचिव  सरोजनी लकड़ा सहित एसोसिएशन के  सदस्यगण, संत जेवियर के प्राचार्य, प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हर्षित पंजवानी, अमायरा निरजा, उत्कर्ष सिंह, शैली खलको, आशीष श्रेयांस एक्का, डेनिस डासन(शिक्षक) तथा उनके अभिभावकगण  उपस्थित थे।

एनजीओ खजाना लूट के खिलाफ 19 अगस्त को माले का भागलपुर बंद: कुणाल

$
0
0
  • नैतिकता का तकाजा है कि ‘घोटाला उजागर पुरुष’ सुशील मोदी इस्तीफा दें.
  • घोटालेबाजों को संरक्षण देने वाले भाजपा नेता गिरिराज सिंह व शहनवाज हुसैन पर कार्रवाई करो.
  • एनजीओ खजाना लूट कांड की सीबीआई जांच कराओ.

cpi-ml-bhagalpur-band
पटना 16 अगस्त, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भागलपुर एनजीओ खजाना घोटाला के खिलाफ पार्टी ने 19 अगस्त को भागलपुर बंद का आह्वान किया है. अब यह साबित हो चुका है कि चारा घोटाले की तर्ज पर राजनीतिक संरक्षण में इस संस्थागत घोटाले को अंजाम दिया गया है, जो लंबे समय से चल रहा है. ठीक जिस प्रकार चारा घोटाले में ऊपर से लेकर नीचे तक राजनेता-प्रशासन का संपूर्ण तंत्र घोटाले में शामिल था, इस एनजीओ घोटाले में भी ठीक वही बात निकलकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि घोटालेबाजों को भाजपा नेताओं द्वारा खुलकर संरक्षण देने के प्रमाण सामने आ चुके हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं गिरिराज सिंह व शहनवाज हुसैन का नाम भी सामने आ रहा है. इन नेताओं के अलावा स्थानीय भाजपा नेताओं के भी नाम है. ऐसी स्थिति में इस घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चूंकि इस खजाना घोटाले के दौरान लंबे समय तक वित्तमंत्री का पद ‘घोटाला उजागर पुरुष’ सुशील कुुमार मोदी के पास ही था, इसलिए वे अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें. राजकोष का पैसा वित मंत्रालय के इजाजत के बिना नहीं निकल सकता है. इसलिए सुशील मोदी पर कार्रवाई संवैधानिक नियमों के अनुरूप बनती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नैतिकता व भ्रष्टाचार के सवाल पर ‘जीरो टाॅलरेंस’ की नीति अब कहां गयी? वे सुशील मोदी को बर्खास्त क्यों नहीं करना चाहते? उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा एनजीओ के जरिए विकास कार्यक्रमों को लागू कराने की नीति की भी कड़ी निंदा की. कहा कि आज स्पष्ट हो गया है कि एनजीओ के माध्यम से सरकारी कामों को कराने का मतलब है- संस्थागत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना. यह काॅमन सेंस में है कि नीतीश राज में संस्थागत भ्रष्टाचार में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए इसकी नैतिक जवाबदेही नीतीश कुमार को अपने ऊपर लेनी चाहिए.


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

$
0
0
मप्र शासन के वन मंत्री ने कराया शिवनारायण का गृह प्रवेश
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ गरीब के घर का सपना

sehore-news
सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित मप्र शासन के वन, विधि मंत्री एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर शेजवार ने विकासखण्ड सीहोर की ग्राम पंचायत रफीकगंज के हितग्राही शिवनारायण पिता कंुवर जी के नवनिर्मित घर का औपचारिक गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री मप्र शासन श्री करण सिंह वर्मा,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ भाटी, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  डा केदार सिंह के साथ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिवनारायण के गृह निर्माण की प्रशंसा करते हुए मंत्री श्री शेजवार के कहा कि प्रत्येक हितग्राही का गृह प्रवेश समारोहपूर्वक जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कराया जाए। किसी आवासविहिन के लिए इससे सुखद बात नहीं हो सकती की आज उसके पास स्वयं का पक्का मकान है। प्रधानमंत्री आवास योजना से सर्वप्रथम ऐसे आवासविहिनों को चयनित किया गया जिनके पास झोपडी अथवा एक कमरे का कच्चा मकान था। शिवनारायण का चयन सामाजिक आर्थिक गणना 2011 के आधार पर आवास हितग्राही के रूप में चयनित किया गया, जिसके लिए शासन द्वारा योजना से 1 लाख रूपए की राशि आवास निर्माण हेतु तथा महात्मा गांधी नरेगा से 18000 रूपए की राशि मजदूरी भुगतान के लिए अतिरिक्त सहायता के रूप में प्रदान की गई। जिसके लिए जिले में 12747 आवास जिले को आवंटित किए गए। वित्तीय वर्ष 2016-2017 में 8730 तथा 17-18 में 4009 आवासविहिनों के लिए शासन द्वारा आंवटन जिले को प्रदान किया गया। 


विकासखण्डो मे आयोजित हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम -
आष्टा की ग्राम पंचायत अरोलिया एवं खजूरिया मे विधायक श्री रंजीतंिसह गुडवान जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा ने लाभान्वित हितग्रहियो के नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश कराया। इसी प्रकार इछावर मे जनपद अध्यक्ष तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विहारी सिंह ने ग्राम पंचायत दिवडिया मे, नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत चींच मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह चेयरमेन तथा बुदनी की ग्राम पंचायत वांया मे पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिहं राजपूत गृह प्रवेश कार्यक्रम मे भाग लिया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

$
0
0
मुख्यमंत्री जी ने एसडीएम को पुरस्कृत किया

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में विदिशा एसडीएम श्री रामप्रसाद अहिरवार को पुरस्कृत किया। श्री रामप्रसाद अहिरवार के द्वारा विदिशा जिले में भू-अर्जन के प्रकरणों में उल्लेखनीय तथा उत्कृष्ट कार्यो के सम्पादन के साथ-साथ युवा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग ‘‘नई रोशनी एक पहल’’ की शुरूआत करने जिससे जिले में राजस्व अधिकारियो के कार्यो में एक नया आयाम उनके द्वारा जोडा गया है। शासन द्वारा उनके कार्यो की प्रशंसा की गई है और पुरस्कार के रूप में प्रशंसा पत्र एवं मोमंटो प्रदाय किया गया है।

शमशाबाद निकाय के परिणाम घोषित

नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु 11 अगस्त को मतदान सम्पन्न हुआ है। मतगणना का कार्य शमशाबाद के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षो मेें 16 अगस्त को सम्पन्न हुआ है। रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने मतो की गणना के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि खाली कुर्सी, भरी कुर्सी के लिए हुए मतदान उपरांत अध्यक्ष को वापिस बुलाने के पक्ष में कुल दो हजार 46 मत प्राप्त हुए है जबकि अध्यक्ष को वापिस बुलाने के विरोध में दो हजार आठ सौ आठ मत प्राप्त हुए है। 


सीएम हेल्प लाइन आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष शिविर 

मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 181 के तहत विभिन्न विभागोें को प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण हेतु जिले में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में नवाचार किया गया है। उनके द्वारा सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज एक साथ विशेष शिविरों का आयोजन तीन अनुविभागों में किया गया था। शिविर आयोजन की सूचना सभी आवेदकों को उनके मोबाइल नम्बर पर दो दिन पूर्व में ही प्रेषित की गई थी साथ ही शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया गया था। इस प्रकार के शिविर विगत तीन दिन तक लगातार आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार का शिविर विदिशा के जनपद सभागृह में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार की उपस्थिति में आहूत किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से एल-वन से लेकर एल-फोर तक के कुल 204 आवेदनों को शिविर में रखा गया था जिसमें से मौके पर 105 आवेदनों में, आवेदक के द्वारा निराकरण की सहमति, संतुष्टी व्यक्त की गई है।

कैंसर एंव दंत मुंहरोग उपचार निदान षिविर 20 अगस्त को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 अगस्त रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी एंव दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष दंत सर्जन डाॅ खुषबू छाबडि.या द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो कैंसर रोग से पीड.ीत एंव दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत हों, अपना पंजीयन 20 अगस्त रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

आईटीसी चैपाल सागर की गायन प्रतियोगिता में नन्हीं सौम्या प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार 

vidisha news
विदिषा 16 अगस्त 2017/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीसी चैपाल सागर द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच देकर उन्हें जनता के बीच एक बड़े मुकाम तक पहुंचाने के उद्देष्य से गायन, नृत्य, पेंटिंग-ड्राॅइंग और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विदिषा म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस समारोह में सभी विधाओं में अनेक प्रतियोगियों ने भाग लिया। गायन प्रतियोगिता में विदिषा की जानी-मानी नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा प्रथम, कुहू जोषी द्वितीय तथा प्रियांष ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। स्मरणीय है कि सौम्या शर्मा जी टीवी के सारेगामपा लिटिल चेम्प्स में सिलवर मेडल सहित कलर टीवी, स्टार प्लस चैनल और दूरदर्षन के विभिन्न चैनलों पर उच्च स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर बड़ा स्थान अर्जित कर चुकी हैं। आईटीसी चैपाल सागर परिवार सहित सभी निर्णायकों और इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सौम्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। चैपाल सागर परिवार के मुखिया संजय ओक ने जानकारी दी कि फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रूचि पचैरी और अर्नव को क्रमषः प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्कूल स्तर की पेंटिंग-ड्राॅइंग और गु्रप नृत्य प्रतियोगिताओं में ब्राइट फ्यूचर स्कूल तथा सनषाइन स्कूल के बच्चों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।  

दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस आस्था के साथ मनाया गया

$
0
0
celebrate-indipendence-day
उप राजधानी दुमका के बन्दरजोरी मुहल्ला अन्तर्गत मिल्लत काॅलोनी में दारुल उलूम तैगिया ताहिरिया मदरसा में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक कमलाकांत प्रसाद सिन्हा ने मदरसा में झंडोत्तोलन कर देश के वीर सपूतों के ऐतिहासिक संघर्षों को याद करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब पर अपने विचार व्यक्त किये। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रुप से कमिटी के सदर खुर्शीद आलम नूरी, डायरेक्टर अधिवक्ता जुलकर नैन, मोदर्रिस मो0 तौकीर तैगी, नायब सदर मो0 खुर्शीद तैगी, कारी मो0 जियाउलहक, हाफिज मो0 शमशीर आलम, सेक्रेटरी हाजी मो0 इसराईल तैगी, व कमिटी के सदस्यगण मौजूद थे। मदरसा के उत्तरोत्तर विकास व तरक्की व इस अवसर पर चर्चा की गई। गया के शेरघाटी से दुमका पहुँच कर पीर साहब द्वारा मुसलिम बच्चों की तालीम के लिये मदरसा खोल कर इस इलाके के लिये दिये गए तोहफे की सराहना मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने की। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

$
0
0
जिले की तीन नगर पंचायतो में भाजपा ने फहराया जीत का परचम
  • तीनो स्थानों पर विजय जुलूस में शामिल होकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जताया आभार

jhabua news
झाबुआ। जिले के चार नगरीय निकायों में हुए चुनावो के परिणामो में से राणापुर , पेटलावद और थांदला नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।राणापुर में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गोविन्द अजनार 161 मतो से , थांदला में श्री बंटी डामोर 844 मतो से तथा पेटलावद नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर श्री मनोहर भटेवरा ने 1552 मतो से भाजपा की जीत का परचम फहराया।जिले के झाबुआ सहित चारो नगर निकायों पर विजय हुए भाजपा प्रत्याशियों को बधाई देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने इन क्षैत्रों के मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विजय प्रत्याशियों से कहा की वे समर्पित भाव से निरन्तर जनहित कार्यो के द्वारा जन सेवा में आगे रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के विस्तार को गति प्रदान करते रहे। इस अवसर पर उन्होंने राणापुर , थांदला और पेटलावद में निकाले गए विजय जुलुस में शामिल होकर विजय प्रत्याशियों को बधाई देते हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


भाजपा ने हर्षोल्लास से मनाया ७१ वाँ स्वतंत्रता दिवस

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से स्थानीय सुखदेव विहार कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्र ध्वज का ध्वजारोहण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा किया गया।ध्वजारोहण कर देशभक्ति के उदघोष लगाए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त जिला महामन्त्री श्री दिलीप कुशवाह , जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , जिला कार्यालय मंत्री पण्डित महेंद्र तिवारी , अजजा मोर्चा पूर्व प्रदेश महामन्त्री श्री कल्याणसिंह डामोर ,अल्पसंख्यंक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ईरशाद कुरैशी , मण्डी अध्यक्ष श्री भँवरसिंह बिलवाल , नगर उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री रामचंद्र भाबोर , श्री ओमप्रकश शर्मा , श्री यशवंत भंडारी , श्री हेमेन्द्र नागर , श्री भूपेश सिंगोड सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह लेंगे पदाधिकारियों की बैठक, अपेक्षित पदाधिकारी 18 से 20 अगस्त तक होंगे बैठको में शामिल

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय संगठन द्वारा तय योजना अनुसार पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह 18 , 19 और 20 अगस्त को मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल आ रहे है।इन तीन दिनों में वे विभिन्न स्तरीय कई बैठको के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों के दायित्वों , लक्ष्यों के निर्धारण एवं नियमन से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने बताया प्रदेश भाजपा से प्राप्त सूचना अनुसार यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह , इस वर्ष मई से सितम्बर के बीच अपने 110 दिवसीय एकल भारतीय प्रवास के दौरान 18 राज्यों में प्रवास कर 18 से 20 अगस्त भोपाल रहेंगे।यहाँ आयोजित बैठको के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह के समक्ष संवाद स्थापित करने के अवसर भी प्राप्त होंगे।इस दौरान वे समाज के विभिन्न वर्गो से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनने और उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों एवं संगठन से जोड़ने की भूमिका निभाएंगे। इस तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे भाजपा प्रदेश कार्यालय , पं. दीनदयाल परिसर , ई - 2 अरेरा कॉलोनी भोपाल में श्रेणीशरू बैठके लेंगे।श्रेणीशरू बैठको के सम्बन्ध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने बताया 18 अगस्त को पाँच कालखण्डों में बैठके होंगी। प्रातः 10 बजे आयोजित संयुक्त बैठक में प्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारी , प्रदेश पदाधिकारी , प्रवक्ता , मीडिया प्रभारी , सह मीडिया प्रभारी , मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रिय पदाधिकारी , प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक , विभाग एवं प्रकल्प के प्रदेश संयोजक , जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संगठन , सांसद , विधायक , प्रांत एवं संभागीय संगठन मंत्री अपेक्षित रहेंगे।दोपहर 1.30 बजे आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी , जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भाजपा संगठन प्रांत एवं संभागीय संगठन मंत्री , दोपहर 3 बजे सांसदों एवं विधायको की बैठक होगी , इसी प्रकार सायं 6 बजे आयोजित बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष , निगम मंडल , बोर्ड एवं प्राधिकरण ,महापौर व जिला पंचायत अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे।इसी दिन रात्रि 8 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे।उन्होंने बताया 19 अगस्त को तीन बैठके होंगी जिनमें से प्रातः 9 बजे मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की बैठक आहूत की गयी है, वहीं प्रातः 10 बजे विभागध् प्रकल्प के प्रदेश संयोजकों की बैठक तथा सायं 4.30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह पूर्व सांसद , पूर्व विधायको की बैठक लेंगे।श्री भावसार ने बताया तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन 20 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह चार चरणों में विभिन्न बैठके लेंगे।प्रातः 8.30 बजे होने वाली प्रथम बैठक में प्रदेश पदाधिकारी , प्रांत एवं संभागीय संगठन मंत्री , पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी तहत 6 माह से 1 वर्ष समयदानी विस्तारक अपेक्षित रहेंगे , द्वितीय बैठक प्रातः 10 बजे  चुनाव प्रबन्धन सम्बन्धी होगी , तृतीय बैठक में आई टी , सोशल मिडिया , प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अपेक्षित रहेंगे तथा सायं 4.30 बजे कोर ग्रुप की बैठक होगी।जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने जिला संगठन से जुड़े व उपरोक्त बैठको में अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता - पदाधिकारियों को उचित तिथि और समय पर अपनी उपस्थिति की सुनिश्चितता तय करने को कहा है।


श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिती द्वारा मटकी फोड का हुआ आयोजन
  • इस वर्ष भी पोलिटेक्निक काॅलेज टीम ने फोडी मटकी जिता 62 हजार का ईनाम

jhabua news
झाबुआ। “आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की” ओर भारत माता की जय के जय घोष के साथ मटकी फोड़ का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें कई गोपालो ने मटकी फोडने के लियें अपनी टीम के साथ आए। मंगलवार कों जन्माष्ठमी के पावन अवसर पर स्थानिय राजवाड़ा चैक पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिती के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करीब 8 बजे से कि गई जिसमें बाहर से आए मिमिक्री कलाकार पवन भट्ट द्वारा अलग अलग फिल्मी कलाकारों में सन्नी देओल, संजय दत्त, जगदीप, अजय देवगन, अमरीष पुरी, नाना पाटेकर, शत्रुग्घन सिन्हा की आवाज निकालकर मटकी फोड़ कार्यक्रम देखने आए दर्षको का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा बाहर से आए कलाकार पवन का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजवाड़ा मित्र मंडल के बज्रेन्द्र (चून्नु) शर्मा, दौलत भावसार, व्यापारी संगठन के उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, मनोहर मोदी, बलवी सिंह सोहेल, अजय रामावत, विजय पाण्डें, समिति के उपाध्यक्ष अमित सिंह यादव (जादौन), रविराज राठौर, चंदर सिंह चंदेल, राजेष नागर उपस्थित थे। राजवाड़ा परिसर में स्थित श्री कृृष्ण जन्मोत्सव समिति के द्वारा मटकी फोड़ आयोजन की विजेता टीम को दी जाने वाली ईनामी राषी कुल 62 हजार रूपये रखी गयी थी। जिसमें राजवाड़ा मित्र मण्डल समिति के द्वारा ब्रजेन्द्र चुन्नु शर्मा के द्वारा 51 हजार रूपये की ईनामी राषी दी गयी शेष 11 हजार समिति के द्वारा रखी गयी थी। कार्यक्रम की शुरूआत बड़े ही हॅसी भरे मौहाल से शुरू की गयी। जिसमें सभी कृष्ण भक्तों द्वारा श्री कृष्ण भगवान के जयघोष के साथ की। इस अवसर पर मुबंई के कलाकार द्वारा मिमीक्री कर सभी को प्रसन्न कर दिया। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी संगठन के अध्यक्ष एवं समिती के संचालक नीरज राठौर एवं पंकज मोगरा ने किया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें प्रथम पारी में नरेन्द्र बिलवाॅल कालापान की टीम ने अपनी टीम के साथ मटकी फोड़ने का अच्छा प्रयास दिखाया। लेकिन उनके द्वारा बनाये पिरामिड को ठीक तरिके से बनाये नही रख पाने के कारण मटकी नही फुट पायी। दुसरे स्थान पर पोलीटेक्निक काॅलेज के छात्रो द्वारा मटकी फोडने की बारी आयी जिन्होने ना केवल अपनी टीम के साथ इस मटकी को फोडो ओर बडे ही व्यवस्थित ढंग से पिरामिंड बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। रात्री में पौने 10 बजे के करीब ही महज एक ही प्रयास में पोलिटेक्निक काॅलेज छात्रो द्वारा मटकी फोड़ कर ईनाम की 62 हजार की राषी अपने नाम की। इस अवसर पर पोलिटेक्निक काॅलेज के छात्रों द्वारा मटकी फोडते ही श्री कृष्ण भगवान के जयकारे लगाने शुरू किये। हजारो की संख्या में दर्षको में राजवाड़ा चैक मे मटकी फोड कार्यक्रम में भाग लिया।

सकल व्यापारी संघ राजवाडा चैक पर ऋषभचन्द्रसूरीजी ने किया ध्वजा रोहण किया 

jhabua news
झाबुआ । 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजवाडा चैक पर सकल व्यापारी संघ द्वारा धुमधाम  से मनाया गया । नगर में चातुर्मास के लिये विराजित राष्ट्रसंत आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा के कर कमलों से राजवाडा चैक पर ध्वजा रोहण किया गया । इसके पूर्व नगर के सैकउो की संख्या में व्यापारियों एवं गणमान्य जनों ने नगर में  बोहरा समाज के इज्जी बेंड के साथ प्रभात फेरी आयोजित की जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुए राजवाडा चैक पहूंची जहां आचार्य देवेश के कर कमलो से ध्वजा रोहण किया गयाप । इस अवसर पर आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा ने मंगलाचरण के साथ  ही संबोधित करते हुए कहा कि इस सकल सृष्टि को नमन है जहां हमारा भारत देश बसा हुआ है । उन्होने  आल इज वेल के साथ कहा कि यहां सब कुछ ठीक है । मानव जाति एक है। जन्म लेने, खाने पीने सभी का एक ही तरिका है तो फिर हम अपने आप को सबसे अलग क्यो समझते है । । व्यापारी या उद्योगपति बन जाये तो अन्यों से अपने आपको अलग नही समझना चाहिये उंच नीच की भावना मानव के लिये ठीक नही होती है । अन्नदाता किसान होता है और कर दाता व्यापारी  होता है जो देश कीक आर्थिक स्थिति को बनाये रखता हेै । 70 वर्ष पूर्व आजादी का इस देश मे सूर्योदय हुआ था कई कुर्बानियों के बाद हमे आजादी मिली है । उन्हो ने आरगे कहा कि आजादी के समय राजनीति साफ सुथरी थी किन्तु इन 70 सालों में राजनीति का रूप विकृत हो गया है । पहले अच्छी छबि वाले को जनता चुनाव मे विजयी बनाती थी किन्तु आज स्थिति अलग है । बाहुबलियों का वर्चस्व हो गया है । आज पार्टियों की टिकीट के लिये लाईने लगी है  ।1857 से 1947 तक सैकडो ने बलिदान दिया तब कहीं जाकर हमे आजादी मिली है ।आजादी तो मिली किन्तु हमारी मानसिकता परतंत्र हो गई है टेक्नालाजी के इस युग में चैन की निंद तक चली गई है । उन्होने आगे कहा कि एक मजदुरी दिन भर मेहनत दकरने बाद रात मे चैन की निंद सोता है किन्तु हमारी जरूरते बढने से  बैंक बैलेंस बढाने की चक्कर मे हमारी निन्द गायब हो रही है, सोने के लिये निंद की गोलिया लेना पडती हे । आचार्य देवेश ने कहा कि अविश्वास की भावना बढने के चलते परस्पर प्रेम मे कमी आगई है । आजादी मे मुसलमानों के योगदान को भी हमे नही भुलना चाहिये । आचार्य श्री ने विदेशी वस्तुओं के बहिस्कार की बात कहते हुए कहा कि आज चाईनिज सामान के प्रति लगाव बढ गया है । सडके हमारी है कारे उनकी है, पेट हमारा है  खाना उनका है  शिक्षा हमारी है किन्तु बच्चों को विदेशी शिक्षा कान्वेट मे दिला रहे है  । बच्चों को अंग्रेजी पढा कर उन्हे अग्रेज बना रहे है ।अंग्रेजी पढाये जरूर किन्तु हमारी संस्कृति का ह्रास नही हो ना चाहिये । हाई ब्रिड अन्न का सेवन कर रहे है । आज कलम हमारी है किन्तु अखबारों में खबरे विदेशी है ।सभी मे घृणाई के भाव भरे हुए है । सरकारे आयेगी और जायेगी । गरीबी हटाने की बजाय गरीबों को हटाने का क्रम चल रहा है । ईमानदारी को कभी भी कागजों में पेंिकग नही किया जासकता है  । हम सभी को  इस देश मे महावीर के अपरिग्रह के सिद्धांत को अमल मे लाया जाना चाहिये । आज देश के घर घर मे 5-5 मोबाईल विदेशी है । विदेश हमारे यहां माल खपा कर कमा रहे है । जीवन बीमा तक विदेशी कंपनियों के हाथ मे चला गया है । आचार्य श्री ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी को अपनाना चाहिये । इस  अवसर पर मुनि रजत विजय जी ने भी अपने संबोधन में हजार वर्ष की गुलामी के बाद मिली आजादी का सहेजना हमारा नैतिक दायित्व है । हमारे देश के पूर्वजो ने जो इमारत बनाई है उस पर भी मनन करना होगा ।आज कृष्ण का जन्मोत्सव भी अजब संयोग है कृष्ण का जन्म कारावास मे हुआ था और हम आजादी का पर्व मना रहे है यह सन्देश ही कारावास से आजादी का प्रतिक है ।कृष्ण का जन्म प्रेम प्रस्फुटन का सन्देश देता है  औ र आज का दिन बंधन व आजादी का संयोग है । उन्होने कहा कि हमे विचारों से कभी भी गरीब नही बनना है । सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजवाडा चैक के मंच के उन्नयन के लिये सांसद निधि से 5 लाख देने की घोषणा के साथ ही नगर मे शववाहन के लिये 12 लाख की राशि दिये जाने की घोषणा की ।उन्होने आजादी पर्व एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को बधाईया देते हुए शहीदों को नमन किया । सकल व्यापारी संघ द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बडी संख्या में नगर के व्यापारी, गणमान्यजन आदि उपस्थित रहें । इस अवसर पर नवकारसी का आयोजन राजेन्द्र रूनवाल की ओर से किया गया ।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.झाबुआ प्रधान कार्यालय प्रांगण में बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया

झाबुआ । 71 वें ’’स्वतंत्रता दिवस’ पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ प्रधान कार्यालय पीलीकोठी मे बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनियाद्वारा ध्वजारोहण किया गया ।  इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा बैंक के समस्त सम्माननीय अमानतदारो, कृषकों, ऋणी सदस्यों व ग्राहको को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दोैलत भावसार, बैंक उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिह राठौर, संचालक श्री मडुभाई, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल.बडोले, श्री दिलीप कुषवाह, रामचन्द्र भाबोर, यषवंत भण्डारी, ओम शर्मा, जितेन्द्र पटेल, रमेष कटारिया, विमल दाणी, कल्याणसिंह डामोर, छीतूसिंह मेडा, हेमेन्द्र पटेल, भूपेष सिंगोड, नरेन्द्र कटारिया, बंटी ब्रजवासी, राजा ठाकुर, पत्रकार श्री आलोक ़िद्ववेदी, हरीष यादव, आर.बी.पिल्लई, आदि एवं कई गणमान्य नागरिकगण व सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी श्री बी.एल.कोठारी, आनंदविजयसिंह सक्तावत, सज्जनसिंह चैहान, आर.के.लालन, मनसुख भूरिया सहित बैंक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पेंषनरो एवं वरिष्ठ नागरिको ने मनाया जष्ने आजादी पर्व

झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ नागरिक फोरम एवं जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा धुमधाम से स्वतत्रंता दिवस मनाया गया ।  वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याधर शर्मा द्वारा तिरंगा ध्वज फहाराया गया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के अलावा बडी संख्या में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें । श्री शर्मा ने सभी को स्वतत्रंता दिवस की बधाईया दी ।

देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बाधा समा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ली परेड की सलामी

झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल झाबुआ, द्वितीय वन रक्षक झाबुआ, तृतीय होमगार्ड बल झाबुआ को प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार एन.सी.सी. सीनियर, एन.सी.सी. जूनियर, जुनियर रेडक्रास दल, सीनियर रेडक्रास दल, गाइड दल झाबुआ, जूनियर स्काउट दल, सुभाष दल, परेड दल केथोलिक मिशन हा.से. विद्यालय झाबुआ, शौर्य दल एवं कोटवार दल  को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, द्वितीय केशव इन्टरनेश हायर सेकण्डरी स्कूल झाबुआ, तृतीय शा.कन्या उ.मा.वि.झाबुआ को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी में श्री उमांशकर मिस्त्री उप पंजीयक, श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद झाबुआ, श्री दयाराम मुवेल, विकास खण्ड समन्वयक झाबुआ, श्री तेजसिंह देव विकासखण्ड समन्वयक रामा, श्री प्रवीण पवार विकास खण्ड समन्वयक पेटलावद, म0प्र0 जन अभियान, श्री एल.एस. चारेल सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सरोज मोर्य वरि. कृषि वि. अधिकारी, श्री दिपक भूरिया सहायक ग्रेड-2, श्री समय यादव सहायक ग्रेड-3 श्री डायालाल जोशी सामाजिक कार्यकत्र्ता, श्री मोईन काजी वाहन चालक, श्री जितेन्द्रसिंह सौलंकी, उ0श्रे0शि0 शा0मा0वि0 तलावली, निरीक्षक कौशल्या चैहान, उप निरीक्षक पल्लवी भाबर, उप निरीक्षक अंजली श्रीवास्तव, उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र डावर लिपिक स्थापना, सहायक उप निरीक्षक श्री उदयराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री लोकेन्द्र खेडे, सहायक उप निरीक्षक श्री प्रवीण नायम, सहायक निरीक्षक- श्री प्रकाश चैहान लिपिक, प्रधान आरक्षक राधा, प्रधान आरक्षक 491 श्री राजेश, आरक्षक 308 श्री सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 285 श्री संजय वर्मा, आरक्षक 202 श्री महेन्द्र, आरक्षक 70 श्री जयप्रकाश, डाॅ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी/जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 अंतिम बडोल चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती सावित्री गोयल ए0एन0एम0, श्रीमती संगीता गुण्डिया परियोजना अधिकारी, श्री जयेन्द्रसिंह राठौर सहायक ग्रेड-2, श्री सुनील सक्सेना डाटा इंट्री आपरेटर, श्री राकेश वतनानी डाटा इंट्री आपरेटर, श्री प्रकाश सिंगाडिया निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री पेट्रीक रावत वनक्षैत्रपाल, श्री रशीद खां, वनपाल, श्री मोहनसिंह सिंगाड वनपाल, श्री जोरावर सिंह नायम वनरक्षक को प्रदान किया गया। दिव्यागजनो की उत्कृष्ट सेवाओ के लिए जिले को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार के उपलक्ष्य में गेल इण्डिया लिमिटेड के महाप्रबंधक को एवं श्री आर एस मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ, श्री सैयद अशफांक अली डिप्टी कलेक्टर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग झाबुआ श्री यशवन्त भण्डारी अध्यक्ष, श्री संजय काठी अध्यक्ष रोटरी क्लब आजद झाबुआ, श्री नीरज सिंह राठौर अम्बिका टेन्ट हाउस झाबुआ, श्री कमलेश राठौर आजाद, विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, डाॅ. श्री विजय सिंह निनामा, डाॅ. जी.एस.आवासिया, डाॅ. आय.एस.चैहान, श्री गजेन्द्र सिंह पंवार, श्री मयूर वैशपायन, श्री अरूण महाकुड, श्री बी.एल.अहिर, श्री प्रवीण भाबोर, श्री मनोज वसुनिया, श्री अरूण यादव, श्री दलसिंह ढाक, श्री कसरा डोडवा, श्री शैलेन्द्र सिंह राठौर  जिला विकंलाग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ को पुरस्कृत किया गया।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 का परिणाम घोषित

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए आज 16 अगस्त को जिले के चार नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, राणापुर एवं पेटलावद के मतो की गणना की गई एवं गणना परिणामों की घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यो को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। झाबुआ नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिये मन्नू डोडियार इण्डियन नेशनल कांग्रेस को, थांदला नगरपालिका परिषद के लिए श्री बंटी सोहन डामोर भारतीय जनता पार्टी को, राणापुर नगरपरिषद के लिए सुनीता गोविन्द अजनार भारतीय जनता पार्टी एवं पेटलावद नगरपरिषद से भारतीय जनता पार्टी के मनोहर भटेवरा को निर्वाचित घोषित किया गया। पार्षद पद के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 1 से पपीश पानेरी निर्दलीय, वार्ड क्र. 2 से नूरजहां अब्दुल इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 3 से शहनाज जाकीर हुसैन निर्दलीय, वार्ड क्र. 4 से साबीर फिटवेल इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र.5 से नरेन्द्र संघवी निर्दलीय, वार्ड क्र. 6 से अजय सोनी भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 7 से अब्दुल रशीद कुरैशी इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 8 से प्रिती जितेन्द्र पंचाल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र 9 से सुनिता संतोष कहार निर्दलीय, वार्ड क्र 10 से उषा विवेक येवले इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 11 से शशि धूमसिंह डामोर इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र 12 से आयुषी भाबर इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 13 से जुवानसिंह गुण्डिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 14 से हेमेन्द्र बबलू कटारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड क्र. 15 से हेलन मेडा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 16 से रोशनी डोडियार इण्डियन नेशनल काग्रेस, वार्ड क्र. 17 से मालु डोडियार कांग्रेस, वार्ड क्र. 18 से नरेन्द्र राठौरिया निर्दलीय, निर्वाचित घोषित किये गये। थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 01 से गजेन्द्र सिंह चैहान, भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र 2 लक्ष्मण मोतीलालजी राठौड भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड. 3 से संदीप उर्फ गोलू उपाध्याय निर्दलीय, वार्ड क्र. 4 से रोहित भयू बैरागी भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र. 5 से अजब बाई अजगर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड. क्र. 6 श्रीमती राजल राजेश जैन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड क्र. 7 से आशुका कमलेश लोढा भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र. 8 से श्रीमती संगीता विश्वास सोनी भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड. क्र. 9 से मनीष बघेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड क्र. 10 से विकास रावत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 11 से आन्नद बाबुदादा चैहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को वार्ड. क्र. 12 से अफसाना बी अब्दुल कादर निर्दलीय, वार्ड क्र. 13 से जैनब बी जरदार शेख भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को, वार्ड क्र. 14 से श्रीमती लीला मीकू भाभर भारतीय जनता पार्टी को, वार्ड क्र. 15 से पीटर बबेरिया भारतीय जनता पार्टी को, निर्वाचित घोषित किया गया। पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 1 से श्रीमती ममता प्रवीण पंवार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 02 से प्रकाश शंकरलाल मुलेवा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड. क्र. 3 से शान्ता राजेन्द्र मेडा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 4 से मन्जु अनिल मुलेवा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 5 से कमलेश रामचन्द्र चैधरी निर्दलीय, वार्ड क्र. 6 से श्रीमती मंगला शंकरलाल राठौर भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 7 से मोहन देवा मेडा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 8 से जगदीश मगनलाल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 9 से माया राजु सतोगिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 10 से श्रीमती सुनिता राजकुमार मुथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र.11 से किरण संजय कहार भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 12 से अशोक मगनलाल भारतीय जनता पार्टी, वार्ड.क्र.13 से शम्भुडी पति हरचंन्द भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 14 से किर्तीश चाणोदिया भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 15 से राजुबाई रायचन्द कटारा भारतीय जनता पार्टी निर्वाचित घोषित किये गये। राणापुर नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 1 से हरिश गोपाल नलवाया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 02 से दिलीप कुमार भगला भारतीय जनता पार्टी, वार्ड. क्र. 3 से अफरोज बी पति इमरान खांन को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 4 से रहूब बेग मिर्जा भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 5 से नारायण लाखा जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 6 से शकुन्तला कान्हा प्रजापत को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 7 से कौशल्या बाई पति महेशचंद को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 8 से शैलेष पिता भोलाराम को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 9 से सीमा पति मुकेश को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 10 से नीलेश हरसोला को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र.11 से संगीता बाई को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वार्ड क्र. 12 से लक्ष्मी को भारतीय जनता पार्टी, वार्ड.क्र.13 से सुनीता कीर्तिश राठौर भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्र. 14 से बदी बाई पति मांगू भारतीय जनता पार्टी से एवं वार्ड क्र. 15 से डुंगरिया वसुनिया को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निर्वाचित घोषित किया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. कचरू पिता मानसिंह डामोर उम्र 50 साल निवासी ग्राम पीलिया खदान ने बताया कि मेरीं लडकी कमली उम्र 14 साल झाबुआ बाजार जाने का कहकर गयी थी जो वापस घर नही आयी कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना कालीदेवी मे अपराध क्रं 155/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. पप्पू पिता थावरिया निनामा उम्र 35 साल निवासी मातापाड़ा ने बताया कि मेरी लडकी पायल उम्र 15 अपने भाई के साथ मंदिर गयी थी जो रास्ते में से बिना बताये कही चली गई शंका है कि संदेही आरोपी अजय पिता नंदू कटारा निवासी मातापाडा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना रायपुरिया मे अपराध क्रं 275/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा पर्ची लिखते गीरफतारे
        
झाबुआ । आरोपी वाजिद पिता ईरशाद अली उम्र 28 साल निवासी झाबुआ केा अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 1920/-रू0 जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 661/17 धारा 4-क धुत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी पिन्जु पिता नरसिंह हटिला निवासी समोई के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 373/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नरवेसिंह पिता धनसिंह बारिया निवासी छोटी वगाई के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 376/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की चोरी
       
झाबुआ । फरियादी तौलसिंह पिता पांगलाा मंडोड उम्र 35 साल निवासी नाहरपुरा ने बताया कि अपनी मोटर सायकल कं्र. एमपी-45 एमई-7091 को कन्या छात्रावास के सामने खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 375/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कुम्मा पिता सामा भुरिया उम्र 25 साल निवासी अंतरवेलिया ने बताया कि अपनी मो.सा. क्रमांक एमपी-45 एमडी-0645 को दशहरा मैदान में लाॅक लगाकर खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में मेघनगर में अपराध क्रं. 278/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर मोत को गले लगाया
       
झाबुआ । रजनी पिता देसिया उम्र 14 साल निवासी मोरडुंडिया में जामुन के झाड़ पर फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 47/17 धारा 174 जा.फौ. की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

हाट बाजार करने गई लडकी का हुआ अपहरण 
     
झाबुआ ।  फरि. परसु पिता वीरा पलासिया उम्र 45 साल निवासी तलाई ने बताया कि मेरी लड़की अन्तेरी उम्र 15 साल काकनवानी हाट बाजार करने गयी जहां आरोपी अनिल पिता सितु मुणिया व अन्य 01 निवासी गण धनपुरा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया उसी बात को लेकर आरोपी अनिल के पिता सितु ने फरि. को अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 270/17 धारा 363,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रक की टक्कर से दो बच्चे की मोत
     
झाबुआ ।  फरि. जवता पिता नुरका भाबोर उम्र 48 साल निवासी छोटी कयडावद ने बताया कि आरोपी ट्रक क्र. यूपी-78 सीटी- 9602 का चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाकर लाया व संजय पिता दिनेश बारिया उम्र 08 साल निवासी खेडी व मीतल पिता पैमा हटिला उम्र 09 साल निवासी टिकडी को टक्कर मार दी जिससे दोनो संजय व मीतल की मौके पर ही मृत्यू हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 662/17 धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौ वंश का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । आरोपी मनिष पिता धन्ना डामोर निवासी ग्राम नाहरपुरा को अवैध रूप से रस्सों से 10 गायों को बांधकर हाककर कु्ररता पूर्वक मारपीट करते हुये गुजरात तरफ ले जाते जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 377/17 धारा 4,9 गौवंश वध प्रति अधि. व 11-घ पशु क्रुरता अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुमका पेंटर मजदूर संघ के तत्वावधान में झंडोत्तोलन

$
0
0
dumka-flag-hoist
वन्दे मातरम् के कहने, न कहने पर जहाँ एक ओर पूरे देश में विवाद व राजनीति थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी ओर एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उप राजधानी दुमका के पेन्टर मजदूर  संघ ने झंडोत्तोलन कर इसे चरितार्थ किया है । प्राप्त समाचार  के अनुसार 71 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर  15 अगस्त (दिन मंगलवार) को वीर कुंवर सिंह चौक पर दुमका पेंटर मजदूर संघ के तत्वावधान में पूरी आस्था के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। संघ की ओर से मो0 लीलू ने झंडोत्तोलन किया। एक स्वर में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्र गान गाया तथा वन्दे मातरम् के नारे लगाए । इस अवसर पर मो0 लीलू, अमीर चंद,  गणेश, छक्कुन व अन्य लोग उपस्थित थे।

गोरखपुर त्रासदी की जांच उच्चतम न्यायालय के जज से हो:कांग्रेस

$
0
0

investigation-of-gorakhpur-tragedy-should-be-done-by-supreme-court-says-congress
नयी दिल्ली 16 अगस्त, कांग्रेस ने आज फिर कहा कि गोरखपुर में बच्चों की मौत की घटना की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश से करायी जानी चाहिए जिससे निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके और दोषियों को सजा मिल सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार गोरखपुर त्रासदी की जांच प्रधानमंत्री कार्यालय की निगरानी में हो रही है। उन्होंने सवाल किया, “ क्या कोई प्रधानमंत्री अपने मुख्यमंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दे सकता है।” कांग्रेस नेता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कथन को खारिज किया कि कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे श्री आजाद ने गोरखपुर में बच्चों की “दिमागी बुखार” की बीमारी के इलाज के संबंध में सहयोग करने से इंकार करते हुए कहा था कि यह राज्य सरकार का मामला है। श्री आजाद ने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए गोरखपुर के सांसद के तौर पर आदित्यनाथ उनसे कभी नहीं मिले और न ही कभी फोन किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि दिमागी बुखार की बीमारी से निपटने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक मंत्री समूह का गठन किया गया था और लगभग 4100 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। श्री आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में गाेरखपुर त्रासदी को प्राकृतिक हादसा बताया जबकि यह मानव निर्मित हादसा है। इसके लिए राज्य सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आॅक्सीजन की आपूर्ति करने वाली पहली कंपनी गोरखपुर की थी लेकिन भाजपा की सरकार आने पर इसका अनुबंध रद्द कर दिया गया और आपूर्ति की जिम्मेदारी इलाहाबाद की एक कंपनी को दी गयी। उन्होंने कहा कि पुरानी कंपनी को हटाने आैर नयी कंपनी को लगाने की परिस्थितियों की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा,“आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो जाए तो यह किसी भी सरकार के लिए शर्म की बात है।”

मधुबनी : अंधराठाढी प्रखण्ड मे 71 वां स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मना गया है

$
0
0
independence-day-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।प्रखण्ड मे 71  वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रमुख शुभेश्वर यादव,  स्व रामफल चौधरी स्मृति स्थल पर केशव चौधरी, अंधराठाढी थाना पर थानाध्यक्ष प्रदीप गौड़, रूद्रपुर थाना पर कुणाल कुमार, भाजपा कार्यालय पर हरिशंकर राय, कॉग्रेस कार्यालय पर राजनारायण उर्फ़ छोटू राय, जदयू कार्यालय पर प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत  महतो , राजद कार्यालय पर प्रखण्ड अध्यक्ष जयवीर यादव, अंधराठाढी दक्षिण पैक्स कार्यालय पर अध्यक्ष संजय कुमार  झा, महादेव मिश्र स्मृति स्थल पर शिव चन्द्र झा बौआ जी, कुमार टाकिज पर संजय चौधरी, कर्णपुर में मुखिया राजाराम कामत, महरैल में मुखिया गीतानाथ झा, उच्च विद्यालय अंधराठाढी पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय नाथ झा, डॉ  परियोजना वालिका उच्च विद्यालय पर पूर्व मंत्री राम लखन राम रमण, गौर पंचायत में अरविन्द चौधरी, ननौर में जिप सदस्य संजय यादव, पंचायत कार्यालय जलसैन पर मुखिया राजेश कुमार मिश्र, पंचायत कार्यालय अंधराठाढी दक्षिण पर मुखिया महेंद्र राय, ठाढ़ी ग्राम कचहरी पर सरपंच राम लोचन साहू,मदना पंचायत भवन  सरपंच जहाँ आरा ,प्राथमिक विद्याालय ठाढी पर प्रधानाध्यापिका कृष्णा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय देवहार पर प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन चौधरी,  मदना पंचायत धोकडा वार्ड  संख्या 10 प्राथमिक विद्यालय मोo आलम ,इंडेन गैस एजेंसी पर उदय चन्द्र झा,गनौली में पंसस अजमेरी खातून, अलपुरा में कृषण मुरारी झा, सहित सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानो में प्रधानो, महादलित मुहल्लो में बुजुर्गो, सभी पंचायत कार्यालय पर मुखिया, ग्राम कचहरी पर सरपंचो ने शान से तिरंगा फहराया। इस अवसर पर स्कूली वच्चो द्वारा मरोरम झॉकीयॉ और जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।


मधुबनी : हर्षोउल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मअष्टमी उत्सव मनाया गया

$
0
0
krishnashtami-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी प्रखंड के जमैला बाजार स्थित ब्रह्मस्थान में हर्षोउल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मअष्टमी  उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव का आयोजन विश्वकर्मा ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है। हर साल कि भाँति इस वर्ष भी बड़े धुम धाम से किया जा रहा हैं। 21 सदस्यीय टीम के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया पूजा कई वर्षों से हमलोगों करते आ रहे हैं।  ग्रामीण भी भरपूर मदद कर है। जन्मअष्टमी का विसर्जन 18 अगस्त को किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर संजय कुमार शर्मा, शंकर कुमार शर्मा, प्रमेश कुमार शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा, राज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौपाल, विरेन्द्र कुमार चौपाल, पवन शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।

जद यू ने शरद यादव से लालू की रैली में शामिल न होने को कहा

$
0
0
jdu-asked-sharad-yadav-not-to-participate-in-lalus-rally
नयी दिल्ली 16 अगस्त, जनता दल (यू ) ने पार्टी के बागी नेता शरद यादव से 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की ‘देश बचाओ ,भाजपा भगाओ ’ रैली में शामिल नहीं होने को कहा है। जद यू प्रवक्ता के सी त्यागी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ मैं शरद यादव जी से आग्रह करता हूं कि वह 27 अगस्त को श्री लालू यादव के कार्यक्रम का हिस्सा न बनें और ‘आसुरी शक्तियों ’के साथ मंच साझा न करें । जद (यू) ने बिहार में महागठबंधन के साथ नाता तोडकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुखर विरोध कर रहे अपने बागी नेता से कहा कि उनके जैसे ईमानदार और शानदार नेता को यह शोभा नहीं देता कि वह दागी नेताओं के साथ मंच साझा करें । जद यू प्रवक्ता ने इस बात पर हैरानी जतायी कि श्री यादव ने श्री लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई सवाल नहीं किया है  श्री यादव की ओर से कल यहां अायोजित किये जा रहे विपक्षी दलों के ‘साझी विरासत ’ सम्मेलन पर श्री त्यागी ने कहा कि जद यू और श्री यादव के बीच भी एक साझी विरासत है और वह राम मनोहर लोहिया ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की है   ये तीनों समाजवादी नेता आजीवन भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ लड़ते रहे लेकिन श्री यादव का ध्यान इस विरासत पर नहीं है । भ्रष्टाचार और परिवारवाद के आरोपों का सामना कर रहे श्री लालू यादव से श्री शरद यादव की निकटता पर तंज कसते हुए उन्होंने यह बात कही । जद यू प्रवक्ता ने श्री यादव से एक बार फिर अनुरोध कि वह 19 अगस्त को जद यू की पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होकर अपनी बात रखेंं । उन्होंने दोहराया कि श्री यादव को पार्टी से निष्कासित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।

बिहार के हाजीपुर में पेट्रोल पम्प से 13 लाख रुपये का लूट

$
0
0
loot-at-petrol-pump-hajipur
हाजीपुर 16 अगस्त, बिहार में वैशाली जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र में चकमजीद गांव के निकट देर रात सशस्त्र अपराधियों ने एक पेट्रोल पम्प से 13 लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के चकमजीद गांव के समीप बालाजी पेट्रोल पम्प पर कल देर रात छह अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर वहां मौजूद सभी कर्मियों को बंधक बना लिया । इसके बाद अपराधियों ने कैश बाक्स में रखे करीब 13 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये । सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में पुलिस ने पेट्रोल पम्प के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। 

सुशील मोदी पर हमले में कोई राजद कार्यकर्ता शामिल नहीं : तेजस्वी

$
0
0
no-rjd-worker-attack-modi-tejaswi-yadav
समस्तीपुर 16 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के काफिले पर वैशाली में हुए हमले पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता तेजस्वी यादव ने आज साफ किया कि इस हमले में कोई राजद कार्यकर्ता शामिल नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी किसी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं करती है। श्री तेजस्वी आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी जनादेश अपमान यात्रा को डिस्टर्ब करने के लिए यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यह एक साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अफवाह फैला कर देश की चर्चित भागलपुर के सृजन महाघोटाला से लोगों का ध्यान बांटने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता। राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वोट की डकैती करने का आरोप लगाया और कि मुख्यमंत्री ने वोट की डकैती कर भाजपा को पिछले दरवाजे से सत्ता में शामिल करवा दिया है। नीतीश कुमार द्वारा जनादेश का अपमान करने के कारण बिहार के लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने श्री मोदी पर हुए हमले में किसी राजद कार्यकर्ता का हाथ होने से साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि वह सरकार से उप मुख्यमंत्री को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग करते है।

भागलपुर में करोड़ो रूपये के घोटाले के मामले में कल्याण पदाधिकारी जेल भेजे गये

$
0
0
one-more-officer-sent-jail-in-bhagalpur-scam
भागलपुर 16 अगस्त, बिहार के भागलपुर जिले में करोड़ो रुपये की सरकारी राशि के घोटाले के मामले में हिरासत में लिए गए जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को आज जेल भेज दिया गया । भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि करोड़ो रुपये की सरकारी राशि के घोटाले के मामले में दो दिन पूर्व हिरासत में लिए गए जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को लंबी पूछताछ के बाद आज 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैंक कर्मचारी अतुल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में फरार चल रही कल्याण पदाधिकारी की पत्नी इन्दू गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए टीम के सदस्य कई ठिकानों पर आज भी छापेमारी कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि इन्दू की गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस की टीम पटना भी गयी हुयी है और संभवत: शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा में छापा मारकर कर्मचारी अतुल कुमार को हिरासत में लिया है । अतुल से टीम के सदस्य पूछताछ कर रहे हैं । 


श्री कुमार ने बताया कि करोड़ो रुपये के इस घोटाले में अब तक जहां 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं कुल नौ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भी इस मामले में नोटिस भेजा गया है । इस घोटाले के मुख्य अभियुक्त स्वयं सेवी संस्था सृजन की सचिव प्रिया कुमार और उसके पति अमित कुमार को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जिला समाहरणालय से जुड़े विभागों के बैंक खातों और कागजातों की जांच से पता चला है कि सरकारी खाते से घोटाला कर निकाली गयी राशि करीब नौ सौ करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि भागलपुर में सृजन महिला विकास समिति, बैंक और जिला समाहरणालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से करीब 900 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला उजागर हुआ है जिसमें गबन की जाने वाली सर्वाधिक राशि जिला भू-अर्जन एवं जिला कल्याण विभाग की है। इस मामले में गिरफ्तार हो चुके लोगों में जिलाधिकारी के स्टोनो प्रेम कुमार मुख्य अभियुक्त है जिसके संरक्षण में ही जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी राशि को सृजन महिला विकास समिति के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता था। इस घोटाले में फर्जी बैंक पासबुक, चेकबुक, अंकेक्षण प्रतिवेदन और जिलाधिकारी के फर्जी आदेश वाले पत्र का इस्तेमाल किया गया है। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images