Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
मतगणना के मापदण्डों से अवगत हुए राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को आहूत की गई जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना के मापदण्डों से भली-भांति अवगत कराया गया। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं अभ्यर्थिगण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र विदिशा, सागर और विधानसभा उप निर्वाचन 144- विदिशा के लिए मतगणना कार्य 16 मई शुक्रवार की प्रातः आठ बजे से जिला मुख्यालय पर एसएसएल जैन काॅलेज में प्रारंभ होगा। बैठक में मतगणना अभिकर्ताआंे की भूमिका, मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति अर्हताएं, वोटिंग मशीनों का संक्षिप्त परिचय, मतगणना अभिकर्ताओं का मतगणनाा हाल में प्रवेश, मतगणना मेजों के अवरोध की व्यवस्था, गोपनीयता बनाए रखना, मतगणना अधिकारियों का रेण्डमाईजेशन, डाक मतपत्रों की मतगणना, पोलिंग स्टेशनों पर डाले गए मतों की मतगणना एवं विधानसभावार मतगणना चक्रों इत्यादि के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी गई। 

रिटोटलिंग
कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान बतलाया कि वोटिंग मशीनों में रिकार्ड किए गए मतों की पुर्नगणना नही की जाएगी बल्कि अभ्यर्थी, अभिकर्ता की आपत्ति पर रिटोटलिंग कराने के निर्देश आयोग द्वारा जारी किए गए है इसके लिए उसी राउण्ड में आपत्ति दर्ज करानी होगी ताकि रिटोटलिंग का कार्य किया जा सकें। 

मतगणना कक्षों का विवरण
एसएसएल जैन महाविद्यालय के प्रथम तल हाल नम्बर एक में विदिशा विधानसभा उप चुनाव की 14 टेबिल और एक डाक मतपत्र के लिए टेबिल लगाई जाएगी। विदिशा लोकसभा क्षेत्रांर्तगत प्रथम तल के हाल नम्बर दो में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के मतों की गणना हेतु 14 टेबिल नियत की गई है। इसी प्रकार प्रथम तल कक्ष क्रमांक-तीन ए विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा की एक से सात टेबिल तक और कक्ष क्रमांक-तीन-बी में बासौदा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हेतु आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतो की गणना हेतु प्रथम तल कक्ष क्रमांक-चार ए में एक से सात तक और कक्ष क्रमांक चार बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के मतो की गणना हेतु भूतल कक्ष क्रमांक तीन ए मेें एक से सात तक की टेबिले ओर कक्ष क्रमांक तीन बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतो की गणना हेतु एसएसएल जैन काॅलेज महाविद्यालय के भूतल कक्ष क्रमांक-चार ए में एक से सात तक की टेबिले लगाई जाएगी वही भूतल पर ही स्थित कक्ष क्रमांक चार बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबिल पर क्रमशः गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर केन्द्रीय शासन के कर्मचारी (माइक्रोआब्जर्वर) की नियुक्ति कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन के माध्यम से की जायेगी।

मतगणना अभिकर्ताओं की संख्या
प्रत्येक टेबिल पर एक मतगणना अभिकर्ता, एक रिटर्निंग आफीसर की टेबिल पर इस प्रकार कुल 15 व्यक्तियों को मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है डाक मतपत्र की टेबिल लगने पर एक अभिकर्ता डाक मतपत्र हेतु भी नियुक्त किया जा सकता है। 

बैठक व्यवस्था
मतगणना बैंच पर मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था प्राथमिकता क्रमानुसार होगी जिसमें सबसे पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी फिर क्रमशः मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी, अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी जिन्हे निर्वाचन क्षेत्र में उनके आरक्षित प्रतीकों का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। रजिस्ट्रीकृृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थी, स्वतंत्र अभ्यर्थी बैठेगें। 

जिला एवं उपखण्डों के लिए सतर्कता समितियों का गठन

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बंधक श्रमिक प्रथा (समाप्ति) अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समितियां गठित कर आदेश जारी कर दिए है। जिला स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष जिला दण्डाधिकारी स्वंय होगे इसके अलावा समिति में नौ सदस्यों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार सातो उपखण्ड के लिए उपखण्ड स्तरीय एक-एक सतर्कता समिति गठित की गई है। समिति में स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) समिति के अध्यक्ष होंगे और समिति में नौ-नौ सदस्य नामांकित किए गए है।

बासौदा में सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 को, पंजीयन कार्य हेतु अंतिम तिथि 15 मई 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत बासौदा जनपद पंचायत में 19 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि विवाह, निकाह सम्मेलन हेतु आवेदन 15 मई तक जनपद पंचायत कार्यालय बासौदा में जमा किए जा सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के पात्र हितग्राही अपने आवेदनों का पंजीयन पंचायत के माध्यम से अनिवार्यत 15 मई तक कराना सुनिश्चित करंें।

टीएल बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में टीएल बैठक, कलेक्टेªट सभाकक्ष में आज सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिक्कते हो तो विभाग प्रमुख को अविलम्ब अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि 20 मई को सीएस के द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओं की अद्यतन जानकारियां प्राप्ति के उद्धेश्य से विदिशा में बैठक आहूत की हैं। इससे पहले संबंधित विभागों के जिलाधिकारी समुचित तैयारियां कराना सुनिश्चित करें। बैठक मंे अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

मतगणना अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण 12 मई को

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त किए जाने वाले मतगणना अभिकर्ताओं के लिए गणना संबंधी प्रशिक्षण 12 मई को आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने संबंधितों से आग्रह किया कि वे मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति संबंधी पत्र 12 मई के पहले जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

कथा में भगवान द्वारा गोवर्धन पर्वत धारण की लीला ने दर्षकों को मंत्रमुग्ध किया
  • भगवान श्री षिव ने किए षिषु श्रीकृष्ण के दर्षन और सुदामा चरित्र की लीला भी मनमोहक रही

vidisha news
विदिषा-5 मई 2014/स्थानीय मेघदूत टाॅकीज में पांचवे दिन जारी श्रीमद् भागवत कथा में भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री ने पूतना बध की कथा सुनाते हुए कहा कि जब उसकी अंत्येष्ठि की गई तो उसके शरीर से चंदन की सुगन्ध आ रही थी, क्योंकि उसका उद्धार स्वयं भगवान के कर-कमलों द्वारा हुआ था। भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य की कथा विगत दिवस ही हुई, परिणामस्वरूप नवजात षिषु श्री कृष्ण के दर्षन करने पहुंचने में भगवान श्री षिवषंकर ने विलम्ब नहीं किया और आज भगवान श्री षिव कथास्थल पहुंच गए। आज की कथा में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत धारण करने की लीला का मंचन भी हुआ। कथा के मुख्य यजमान धर्मेन्द्र सक्सेना (धन्नू भैया) के सुपुत्र प्रथम सक्सेना ने इस लीला में श्रीकृष्ण का स्वरूप धारण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार अजीत सिंह सिकरवार के सुपुत्र सागर सिकरवार ने बलरामजी की भूमिका का प्रभावी निर्वाह किया। चंगु-मंगु शर्मा ने सुदामा चरित्र की लीला को अत्याकर्षक बना दिया। वहीं राधारानी बनी काव्या ने अपनी सहेलियों खुषी और अपूर्वा के साथ लीला चित्रण में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर पं. सुनील दुबे गढ़ी, पं. सुनील शर्मा तथा पं. राहुल आचार्य ने श्रीमद् भागवत का मूलपाठ किया। आज की कथा की एक और भी विषेषता रही, वह यह कि विदिषावासी प्रवचनकर्ता पं. अंकितकृष्ण शास्त्री भी कथा में उपस्थित हो गए और उन्होंने भी प्रवचन किया। भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री ने महर्षि शुकदेवजी द्वारा राजा परीक्षित की शंका के समाधान का स्मरण कराते हुए कहा कि पिछले जन्म में पूतना राजा बली की पुत्री रतनमाला थी और राजा बली ने जब भगवान को अपने पास बुलाया था तब रतनमाला ने मन ही मन कामना की थी कि इतने सुन्दर भगवान उसके जीवन में आएं और उसका कल्याण करें। भगवान ने उसकी उसी मनोकामना की पूर्ति करते हुए उसे परम मोक्ष्य प्रदान किया था, जिससे उस राक्षसी की मृत देह से चंदन की सुगन्ध निकल रही थी। उन्होंने कहा कि वृंदावन में भगवान अपने मंदिर में बांके नामक एक भक्त से आंखों-आंखों में बात करते रहते थे। इसकी जानकारी पुजारी को भी नहीं थी। एक दिन भगवान बांके के साथ चल दिए। संध्याकाल में जब पुजारी को भोग लगाते समय भगवान मंदिर में नहीं मिले तो वह उन्हें ढूंढ़ने निकल पड़ा। पुजारी को भगवान यमुना किनारे बांके के साथ मिले पुजारी ने जब उनसे मंदिर चलने की प्रार्थना की तो भगवान ने कहा कि अब तो मैं वहीं रहूंगा जहां बांके चाहेगा। इस पर बांके ने कहा कि मैं भी अकेला हूं, मंदिर ही चलते हैं और तब से वृंदावन में वे बांके बिहारीलाल के नाम से बांके भक्त के साथ रहते हैं। पं. शास्त्रीजी ने कहा कि हम सनातन धर्मी लोग पत्थर में भी भगवान के दर्षन करते हैं। भक्त प्रहलाद की प्रार्थना पर भगवान पत्थर से प्रकट हुए। भावना अच्छी हो, भक्तिपूर्ण हो तो पत्थर में भी भगवान के दर्षन होते हैं। कंस द्वारा भेजे गए बवंडर राक्षस को पत्थर में ही भगवान की अनुभूति हुई थी। उन्होंने कहा कि स्वामी करपात्री जी महाराज कहते थे आपके पापों को कोई नहीं काट सकता। महाराजा दषरथ को भगवान पुत्र के रूप में प्राप्त हुए, फिर भी दषरथजी के पाप नहीं कटे। हाँ, भक्ति, वंदना, आराधना से अवष्य पापों का क्षय हो सकता है। गौमाता की सेवा भी पापों से मुक्ति दिलाती है। आज षष्ठम दिवस 6 मई को रास पंचाध्यायी, कंसोद्धार, उद्धव बृजगमन, द्वारिका निर्माण, रूकमणी मंगल की कथा होगी। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
मतगणना संबंधी बैठक 7 मई को

sidhi map
सीधी 5 मई, 2014  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 7 मई को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। 

‘‘माॅं तुझे प्रणाम‘‘ योजना अंतर्गत आवेदन बुलाए

 सीधी 5 मई, 2014  मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशाानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्र की भावना से ओत प्रोत ‘‘माॅं तुझे प्रणाम‘‘ योजना म.प्र.शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य है युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना। योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाना है। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण,नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा। ‘‘माॅं तुझे प्रणाम‘‘ योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर श्रेष्ठ 10 युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियाॅं ) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिये किया जावेगा। जिला स्तर पर चयन में  एन.सी.सी., एन.एस.एस., राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी एवं प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता से संबंधित हों, जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष तक की हो भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओ में भेजा जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया कि शासन की यह बहुत अच्छी योजना हैं इसमें युवाओं को अपने मातृभूमि की रक्षा करने की इच्छा बलवती होगी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाने से बहुत कुछ सीखने एवं देखने का अवसर प्राप्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कार्यालय में जमा करने की अपील की है। यह आवेदन दिनांक 19 मई 2014 तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा दंे। युवाओं के आने जाने का समस्त व्यय शासन के द्वारा वहन किया जावेगा। 

जिला स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक 6 मई को

सीधी 5 मई, 2014  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के.शुक्ला ने बताया जिला सलाहकर समिति पी.सी.एवं पी.एन.डी.टी. एक्ट की बैठक 6 मई 2014 को अपरान्ह 4 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालयीन कक्ष में आयोजित की गई है ।

गणना एजेंटो के परिचय बनाये जाने के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त
       
सीधी 5 मई, 2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेश अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना हेतु प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त गणना एजेंन्टों की सूची प्राप्त करने, उनके परिचय पत्र बनवाने के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार उक्त कार्य हेतु विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी के लिए सर्वश्री अशोक सिंह परिहार, दीप नारायण दुबे, विजय सिंह जनपद पंचायत सीधी तथा समयलाल पनिका जिला कार्यालय सीधी एवं गंगा प्रसाद जायसवाद को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 80 सिंगरौली के लिए सर्वश्री कामता प्रसाद तिवारी, दर्शन प्रसाद तिवारी, समशेर बहादुर सिंह जनपद पंचायत सीधी, ओ.पी.गौतम जिला कार्यालय एवं जय प्रसाद पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 81 देवसर के लिए सर्वश्री राम अवधेश मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, दिलीप कुमार केवट जनपद पंचायत सीधी, सत्येन्द्र कुमार वर्मा उपखण्ड कार्यालय एवं राममिलन तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र 83 ब्यौहारी के लिए सर्वश्री उमेश कुमार सोनी, शिव कुमार सिंह तथा राजेश्वर प्रताप सिंह जनपद पंचायत सीधी, एस.के.सिंह एवं बमनराम द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
अधिकारी लक्ष्यपूर्ति के लिए बनाए नई रणनीति-अपर कलेक्टर

panna news
पन्ना 05 मई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा समयावधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नये वित्तीय वर्ष के लिए विभागीय लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी अधिकारी विकास योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के लिए नई रणनीति बनाकर प्रयास करें। क्षेत्र का नियमित भ्रमण करते हुए योजना अमलीजामा पहनाएं। भ्रमण के दौरान पेयजल व्यवस्था, आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार वितरण, उपचार व्यवस्था तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की भी निगरानी अनिवार्य रूप से करें। जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। भ्रमण के दौरान इन केन्द्रों का भी निरीक्षण करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का तत्परता से निराकरण करें। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई के कई आवेदन पत्र लंबित हैं। इस संबंध में निर्देश देने के बावजूद प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त हैं ऐसी स्थिति सहन नही की जाएगी। लंबित पत्रों का प्रतिवेदन तीन दिवस में प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी प्रतिदिन लंबित आवेदन पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन की मतगणना 16 मई को की जाएगी। जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज में 16 मई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। तैनात अधिकारी अपने पासपोर्ट आकार के फोटो निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करके प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नही दिया जाएगा। तैनात अधिकारी और कर्मचारी 16 मई को प्रातः 6 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। यही पर उन्हें ड्यिूटी आदेश प्रदान किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री पीएचई बिगडे हैण्डपम्पों का अभियान चलाकर सुधार कराएं। इसके लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम को लगातार सक्रिय रखें। गर्मी में हर बसाहट में पेयजल की आपूर्ति अनिवार्य रूप सुनिश्चित करें। बन्द नलजल योजनाओं को चालू करने की तत्काल कार्यवाही करें। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पेंशन वितरण, मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम अजयगढ विनोद भार्गव तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

चुने हुए जनप्रतिनिधि नही बन सकेंगे मतगणना एजेण्ट

पन्ना 05 मई 14/निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना एजेण्ट के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि चुने हुए जनप्रतिनिधि मतगणना एजेण्ट नही बन सकते हैं। केन्द्र अथवा राज्य शासन के वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निगम, नगरपालिका तथा नगर परिषदों के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जनपदों के अध्यक्ष मतगणना एजेण्ट नही बन सकते हैं। चाहे इन्हें सुरक्षा प्रदान की गई हो अथवा नही। सभी उम्मीदवार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अपने मतगणना एजेण्ट नियुक्त करें। 

मतगणना परिणामों के लिए विधान सभावार दल तैनात

पन्ना 05 मई 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। मतगणना विधान सभावार अलग-अलग कक्षों मंे की जाएगी। मतगणना परिणाम चक्रवार तैयार किए जाएंगे। इसके लिए विधान सभावार दल तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतगणना परिणामों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज करने तथा मेनुअल तैयार करने के लिए जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणना आॅनलाईन दर्ज करने के लिए जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया को प्रभारी बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप अहिरवार, डाटा मेनेजर जिला पंचायत मृदुल श्रीवास्तव, मेनेजर ई-गवर्नेश पुष्पेन्द्र तिवारी, एम.एम. पुरोहित डीपीआईपी, सहायक मेनेजर ई-गवर्नेश तरूण चैरसिया, सहायक मेनेजर गोविन्द लोधी तथा वीरेन्द शर्मा को तैनात किया गया है। अंतिम परिणाम पत्र तैयार करने के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी कैलाश सोनी तथा कम्प्यूटर सुग्रीव मरावी तैनात किया गया है। जारी आदेश के अनुसार विधान सभा क्षेत्र पवई में परियोजना अधिकारी कमलेश सैनी, लेखा अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप पाठक, डाटा एन्टी आपरेटर मोहन अनुरागी, हैदर अली तथा फिरोज खान को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर में योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया, लेखा अधिकारी जिला पंचायत इमाम खान, डाटा एन्टी आपरेटर विमल श्रीवास्तव, रामजनक पटेल को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मनेन्दु पहारिया, लेखा अधिकारी प्रधानमंत्री सडक सुनील श्रीवास्तव, डाटा एन्टी आपरेटर बृजेन्द्र नामदेव तथा नितिन खरे को तैनात किया गया है। 

मतगणना का प्रशिक्षण 7 मई को 

पन्ना 05 मई 14/लोक सभा निर्वाचन में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को की जाएगी। मतगणना के लिए 120 गणना कर्मचारी तथा गणना सहायक तैनात किए गए हैं। इनका प्रशिक्षण 7 मई को दोपहर बाद 3 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतगणना करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर निर्वाचन डाॅ0 एच.एस. शर्मा प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय तथा डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक छत्रसाल महाविद्यालय प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

अप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए लग रहे शिविर

पन्ना 05 मई 14/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में अनिवार्य रूप से प्रवेश दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश के अनुसार सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक मई से 20 मई तक ग्रीष्म कालीन शिविर लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने बताया कि शिविर में अप्रवेशी, शाला त्यागी छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है। रोजगार की तलाश जिले से बाहर जाने वाले परिवारों की बेटियों को भी इसमें प्रवेश देकर नये शिक्षा सत्र से नियमित शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। शिविर कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोरा, पन्ना तथा कुंवरपुर में लगाए जा रहे है। इनमें ब्रिजकोर्स के माध्यम से बच्चियों को शिक्षा दी जा रही है। 

महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर बनें आत्मनिर्भर-कलेक्टर

पन्ना 05 मई 14/गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना विकासखण्ड के कई गांव का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम बडबारा में तेजस्विनी परियोजना से जुडी महिलाओं से सीधा संवाद करके समूहों के माध्यम से संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में आगे कदम बढाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, खेल, यहां तक की सेना में भी महिलाएं सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। शिक्षा के विकास के साथ महिलाओं की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है। महिलाएं स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बनें। तेजस्विनी परियोजना ने महिलाओं को प्रोत्साहित करके स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। कलेक्टर ने कहा कि गांव में ही रहकर छोटे-छोटे कार्यो से भी आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है। अगरबत्ती निर्माण, मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन, सिलाई, दोना पत्तल निर्माण जैसे छोटे-छोटे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आजीविका मिशन तथा उद्योग विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने गांव में टीकाकरण, उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण, आंगनवाडी केन्द्र से पोषण आहार के वितरण, स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल व्यवस्था एवं गांव की साफ-सफाई की जानकारी ली। जिला समन्वयक तेजस्विनी परियोजना प्रकाश धौलखंडी ने बताया कि परियोजना द्वारा महिलाओं को संगठित एवं जागरूक करके स्वरोजगार से जोडा गया है। कई महिलाएं नियमित बचत तथा बैंक खाता संचालित करके आर्थिक गतिविधियां सफलतापूर्वक चला रही हैं। परियोजना से उन्हें किसी तरह की आर्थिक सहायता नही दी जाती है। कार्यक्रम में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला, जिला समन्वयक डीपीआईपी डाॅ. आनन्द त्रिपाठी तथा संबंधित अधिकारी एवं परियोजना से जुडी महिलाएं उपस्थित रही। 

आवास मिशन एवं मनरेगा की उपलब्धियों में मुख्य सचिव ने दी बधाई

pana news
पन्ना 05 मई 14/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में वर्ष 2013-14 में निर्धारित लक्ष्य 2544 प्रकरणों के विरूद्ध जिले में कुल 2730 प्रकरणों का निराकरण करके पात्र हितग्राहियों को कुटीर निर्माण के लिए ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2013-14 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना मनरेगा के तहत जिले के लिए स्वीकृत लेबर बजट एवं कुल उपलब्ध राशि को व्यय करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। मुख्य सचिव अॅन्टोनी डिसा ने कलेक्टर आर.के. मिश्रा को बधाई दी है। उन्होंने अलग-अलग पत्रों में जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में लक्ष्य से अधिक ऋण एवं अनुदान राशि वितरित करने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया। गरीब एवं बेघर ग्रामीणों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में किया गया यह प्रयास अनुकरणीय है। इस योजना से स्वीकृत आवासों के निर्माण को पूरा कराने तथा हितग्राही द्वारा बैंक ऋण के नियमित भुगतान की भी निगरानी करें। मनरेगा के संबंध में मुख्य सचिव ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि निर्धारित लेबर बजट के अनुरूप उपलब्ध राशि व्यय करने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया है। इससे यह परिलक्षित होता है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों के लिए लागू मनरेगा योजना को मनोयोग एवं उत्साह के साथ क्रियान्वित कर रही है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रत्येक पात्र मजदूर को निरंतर रोजगार का अवसर इस योजना से उपलब्ध कराएं। अधिक से अधिक मजदूरों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास करें। इस वर्ष का लेबर बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। मनरेगा से 15 विभागों की योजनाओं का कनवर्जेन्स करके इसे अधिक उपयोगी और गरीबों के हित संवर्धन में सहयोगी बनाएं। उन्होंने लेबर बजट के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस परिपेक्ष्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे तथा दोनों योजनाओं से जुडे सभी अधिकारियों को बधाई दी है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
प्राथमिकता से करें लंबित शिकायतों का निराकरण: अपर कलेक्टर
  • टीएल बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को जारी होंगे कारण बताओ नोटिस

chhatarpur news
छतरपुर/05 मई/लंबित जन शिकायत प्रकोष्ठ के आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित किया जाये। किसी भी विभाग में 10 से अधिक आवेदन लंबित न रहें। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टी एल पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आज की टी एल बैठक में अनुपस्थित हैं उन्हें कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे। उन्होंने इस संबंध में कलेक्ट्रेट के ओ एस को आवश्यक निर्देश दिये। अपर कलेक्टर श्री गंगवानी ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है उन्हें एसडीएम द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने ग्रीष्मकाल में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने के संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल परिवहन की आवश्यकता वाले स्थानों पर परिवहन कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों ने पन्ना बायोस्फीयर योजना के अंतर्गत 5 वर्षीय प्रबंध कार्ययोजना की जानकारी नहीं भेजी है तो वे शीघ्र ही जिला योजना कार्यालय में जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन 2014 के तहत मतगणना के लिये शीघ्र ही कर्मचारियो ंकी ड्यूटी लगाई जायेगी। 10 अप्रैल को गणना पर्यवेक्षकों का रेंडमाइजेशन होगा। जिला पंचायत सभाकक्ष में 11 मई को माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा। महाराजा महाविद्यालय में 12 मई को गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं प्रत्याशियों के एजेंट का प्रशिक्षण होगा। बैठक में अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कृषकों से हलधर योजना का लाभ उठाने की अपील

छतरपुर/05 मई/किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक इंद्रजीत सिंह बघेल ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा खेतों की बुवाई हेतु बेहतर तैयारी के उद्देश्य से हलधर योजना को नये रूप में लागू किया गया है। जिसके तहत अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के सभी एवं सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषक लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। पात्र किसानों को गहरी जुताई के लिये लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर, जो भी कम होगा, अनुदान के रूप में देय होगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के समस्त किसानों को 4 हेक्टेयर एवं लघु व सीमांत कृषकों को 2 हेक्टेयर की अधिकतम सीमा तक ही अनुदान प्रदान किया जायेगा। उप संचालक श्री बघेल ने किसानों से हलधर योजना के तहत गहरी जुताई कराने की अपील करते हुये कहा है कि इससे खेतों की उत्पाकदता, भूमि में वर्षा जल धारण करने की क्षमता एवं काली मिट्टी वाली भूमि की तापमान शोषक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि जिले में योजना के तहत 1500 हैक्टेयर का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। 

मासूम से दुष्कर्म के प्रयास पर वृद्ध को 7 साल की कैद

छतरपुर। सत्र न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन की अदालत में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले 70 वर्षीय आरोपी को दोषी ठहराते हुए 7 साल की कठोर कैद के साथ 5 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई  है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीलप निवासी 12 वर्षीय किशोरी के पिता ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 फरवरी 2013 को दिन के डेढ़ बजे करीब जब उसकी 12 वर्षीय पुत्री खेत में काम कर रही थी उसी दौरान 70 वर्षीय आरोपी भूरा पुत्र राजाराम खंगार निवासी देवरीपुरवा ने आकर मासूम के साथ दुराचार करने का प्रयास किया। थाना गौरिहार ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और निरीक्षक आरसी छारिया ने विवेचना उपरांत मामले को अदालत के सुपुर्द कर दिया। लगभग सवा साल चले इस मामले में सत्र न्यायाधीश आदर्श कुमार जैन की अदालत ने सोमवार को अंतिम सुनवाई करते हुए आरोपी भूरा को आईपीसी की धारा 376 (1)/511 एवं धारा 8 लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया और धारा 42 के प्रावधानों के मुताबिक 7 वर्ष के कठोर कैद के साथ 5 हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा नसबंदी षिविरों का आयोजन

खण्डवा (5 मई, 2014) - ‘‘प्रेरणा अभियान‘‘ परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले में अधीनस्थ स्वास्थ्य संथाओं में माह मई 2014 में महिला एवं पुरूष नसबंदी षिविर आयोजित किये जा रहे हंै। जनता के मध्य प्रभावी प्रचर-प्रसार कर नसबंदी षिविर में अधिक से अधिक हितग्राहियों को नसबंदी के लिए भेजने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आषा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा व्यापक प्रचार कर योग्य लक्ष्य दम्पति से सम्पर्क किया जा रहा है। नसबंदी षिविरों में इन्दौर के सर्जन डाॅ.ललित मोहन पंत, डाॅ.महाणिक व्दारा नसबंदी आॅपरेषन किये जायेंगे। दिनांक 16 एवं 30 मई को सुलगांव, मून्दी, पुनासा में, दिनांक 12, 19 एवं 26 मई को पंधाना, छैगांवमाखन तथा जिला चिकित्सालय खंडवा में, दिनांक 9 एवं 23 को खालवा, हरसूद तथा किल्लौद में स्वास्थ्य संस्थाओं पर नसबंदी की जायेगी। नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 1100 रूपये व प्रेरक को 200 रूपये तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रूपये व प्रेरक को 150 रूपये नगद दिये जावेगंे।

ई-गवर्नेंस के कुशल संचालन हेतु क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र

khandwa news
खण्डवा (5 मई, 2014) - सूचना प्रोदयोगिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के कुल 15 जिलों में ई-गवर्नेंस परियोजना अन्तर्गत क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र खोले जा रहे हैं। जिसमें खण्डवा जिला भी सम्मिलित है। ई-गवर्नेंस के मामले में खण्डवा की रैंकिंग अव्वल है, विभिन्न शासकीय विभागों की ऑनलाईन सेवाओं के बेहतर संचालन के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दक्ष बनाने हेतु खण्डवा जिले में कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित अभिलेखागार भवन में क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र की स्थापना की जा रही है। उक्त केन्द्र के शुभारंभ हेतु तैयारियां अंतिम चरणों में है। विभिन्न शासकीय विभागों के कार्य आसानी से किये जाने तथा ई-गवर्नेंस के कुशल संचालन हेतु सूचना प्रोदयोगिकी विभाग द्वारा शासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दक्षता बढाने हेतु नीति तय की है। विभाग द्वारा प्रशिक्षण हेतु विषयों की प्रावधिक सूची भी जारी की गई है, जिसमें इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी के विभिन्न पहलु, वेबसाइटों का कुशल संचालन, यूनिकोड, ईमेल, आॅनलाईन  सेवाओं के प्रयोग आदि सम्मिलित है। खण्डवा जिले में क्षेत्रीय क्षमता संवर्ध्दन केन्द्र के लिये तैयारियां अंतिम चरणों में है। आंतरिक साज सज्जा का कार्य पूर्ण हो चुका है, विभिन्न नेटवर्क उपकरणों एवं कम्प्यूटरों को स्थापित किया जा रहा है, साथ ही केन्द्र पर वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षक का चयन मध्यप्रदेश एजेन्सी फॉर प्रोमोशन ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नॉलॉजी भोपाल द्वारा किया गया है। जिसमें खण्डवा जिले के लिये वरिष्ठ प्रशिक्षक निरपाल सिंह पवार तथा प्रशिक्षक लोकेश कुमार शर्मा होंगे, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचरण संहिता के दौरान स्वीकति के अन्तर्गत इनकी नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।

डाकमत पेटियों को खोला गया, मतपत्रों का लिफाफा जिला कोषालय में किया जमा

khandwa news
खण्डवा (04 मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय खण्डवा द्वारा सोमवार 5 मई को पोस्ट आॅफिस खण्डवा से प्राप्त डाकमत पत्रों एवं मतपेटियों को दोपहर 12 बजे कलेक्टरेट कार्यालय में स्थित सभाकक्ष में खोला गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी समेत अभ्यर्थियों के अभिकर्ता उपस्थित थे। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निग आॅफिसर ने बताया कि प्राप्त मत पत्रों का लिफाफा (13-ग) मतपेटियों से निकालकर जिला कोषालय खण्डवा मंे जमा कराए गया। वहीं डाकमत पत्रों की अधिक जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी श्री फ्रेन्कलिन ने बताया कि अब तक खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिये कुल 2985 सर्विस वोटर्स और डाकमत पत्र जारी किये गये थे। जिसमें से आज तक 1759 डाकमत पत्रों के लिफाफे प्राप्त जो चुके हैं। वहीं बैतुल लोकसभा क्षेत्र में आने वाली जिले की विधानसभा हरसूद में जहाँ 576 डाकमत पत्र जारी किये गये थे, वहाँ अब तक 489 डाकमत पत्र के लिफाफे प्राप्त हुए हैं। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
आर्थिक अनियमितता एवं लापरवाही, बरतने पर ककोड़ी की ए.एन.एम. रजनी गौतम निलंबित
balaghat news
अपनेर् कत्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, आर्थिक अनियमितता करने एवं ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से वंचित रखने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने किरनापुर विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र ककोड़ी की ए.एन.एम. श्रीमती रजनी गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवघि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा मे रखा गया है।उप स्वास्थ्य केन्द्र ककोड़ी ए.एन.एम. श्रीमती रजनी गौतम के विरूध्द ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि वे अपने मुख्यालय में नहीं रहती है और पिछले दो-तीन माह से वे ग्राम में दिखाई नहीं दी है। शिकायत में कहा गया था कि ग्रामीणों को उनके द्वारा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर खंड चिकित्सा अधिकारी किरनापुर ने 02 मई को ककोड़ी जाकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया तो पाया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा हुआ है। ग्रामीणों के समक्ष ताला तोड़ा गया तो उप स्वास्थ्य केन्द्र में भारी गंदगी पाई गई और प्रतीत हो रहा था कि केन्द्र महीनों से नहीं खुला है।  खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच में पाया गया कि शासन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र ककोड़ी को प्रदाय की राशि का ए.एन.एम. श्रीमती गौतम द्वारा अब तक कोई हिसाब नहीं दिया गया है। इससे प्रतीत होता है कि श्रीमती गौतम द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदाय की गई राशि का दुरूपयोग कर आर्थिक अनियमितता की है। जांच में पाया गया कि श्रीमती गौतम द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच भी नहीं की गई है। ए.एन.एम. श्रीमती रजनी गौतम अपनेर् कत्तव्यों के प्रति बरती जा रही गंभीर लापरवाही एवं उनके द्वारा की गई आर्थिक अनियमितता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

एकलव्य विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में लापरवाही का मामला, कलेक्टर ने दिये ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश
एकलव्य आदर्श विद्यालय उकवा के भवन निर्माण की अत्यंत धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने असंतोष व्यक्त किया और निर्माण एजेंसी के अधिकारी गरेवाल को कड़ी फटकार लगाई। आज टी.एल. बैठक में कलेक्टर ने उकवा के एकलव्य विद्यालय के भवन की स्थिति की जानकारी ली तो पता चला की वर्ष 2012 में इस विद्यालय के भवन को मंजूरी प्रदान की गई थी। भवन के टेंडर की प्रक्रिया में ही लगभग एक साल लगा दिया गया। टेंडर होने के एक साल भी ठेकेदार अनिल ग्रोवर द्वारा भवन का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। भवन का कार्य छत स्तर पर आ गया है। एकलव्य विद्यालय के भवन की इस धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने निर्माण एेंजेसी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई कि ऐसे ठेकेदार को यह काम क्यों दिया गया, जिसकी समय पर काम करने में कोई रूचि नहीं है। जब ठेकेदार काम नहीं कर रहा था उसे ब्लेक लिस्टेड क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री श्री गरेवाल से सख्त लहजे में कहा कि उनके द्वारा ठेकेदार के विरूध्द क्या कार्यवाही की गई इसका रिकार्ड प्रस्तुत करें। अब ऐसे कोई काम नहीं चलेगा। सरकारी अधिकारी  की जिम्मेदारी ठेकेदार पर ऐहसान करने की नहीं है, बल्कि काम को समय पर पूरा कराने की है। 

बालाघाट-बैहर रोड पर डायवर्सन का बोर्ड लगाने के निर्देश, अपनेर् कत्तव्यों का पालन करें
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने एम.पी.आर.डी.सी. के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बालाघाट-बैहर रोड निर्माण के लिए परिवर्तित किये गये मार्ग स्थल पर डायवर्सन का बोर्ड लगावायें। बोर्ड भी सड़क पर इस प्रकार लगाये जायें कि यात्रियों एवं वाहन चालकों को दूर से ही दिखाई दें। डायसर्वन के बोर्ड के अभाव में सड़क पर दुर्घटना होने पर सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जायेगा और उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।  आज टी.एल. बैठक में कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने सड़क विकास प्राधिकरण के जिला प्रबंधक श्री दीपक आड़े से पूछा कि बालाघाट से बैहर तक सड़क निर्माण में कितने स्थानों पर पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है और कितने स्थानों पर परिवर्तित मार्ग(डायवर्सन) का बोर्ड लगाया गया है। श्री आड़े ने यह तो बता दिया कि बालाघाट-बैहर मार्ग पर 14 पुल-पुलियों का ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है और उनके लिए डायवर्सन बनाया गया है। लेकिन वे यह नहीं बता पाये कि ठेकेदार द्वारा कितने स्थानों पर डायवर्सन के बोर्ड लगाये गये है। कलेक्टर ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और सड़क विकास प्राधिकारियों को जमकर फटकार लगाई कि वे ठेकेदार के काम की सही निगरानी नहीं कर रहें है और लगता है कि वे इस सड़क के कार्य को देखने भी नहीं जाते है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं दो बार इस सड़क से गुजर चुका हूं। इस सड़क पर मुश्किल से चार स्थानों पर डायसर्वन के बोर्ड लगे है और जो बोर्ड लगाये गये है भी ऐसी जगह पर लगाये गये है कि वाहन चालकों को ठीक से दिखाई नहीं देते है। इससे दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ठेकेदार के सामने साष्टांग दंडवत होने की बजाय नियमों के अनुसार कार्य करवायें और अपनेर् कत्तव्यों का पालन करें। 

बिरसा जनपद के 12 पंचायत सचिवों का वेतन काटने के आदेश, 10 मई तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश
ग्राम पंचायत सचिवों की पाक्षिक समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने पर जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 12 ग्राम पंचायतों के सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है। इन सचिवों को 10 मई तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर इन सचिवों की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण विकास कार्यों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए 03 मई 2014 को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में बी.आर.जी.एफ., पंच परमेश्वर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रमिकों के पंजीयन, विभिन्न पेंशन व बीमा योजनाओं एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी सचिवों को सख्त हिदायत दी गई कि सभी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में होना चाहिए। किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत भंडारपुर के सचिव श्यामलाल पंचतिलक, भीमलाट के सचिव रामप्रसाद मरकाम, भूतना के सचिव रफीक खान, जगला सचिव राजेन्द्र धुर्वे, जमुनिया सचिव धीरनसिंह उईके, कचनारी सचिव बलवंत कावरे, लालपुर सचिव राजूसिंह उईके, पंडरिया सचिव रामचंद यादव, रघोली सचिव गजेलाल पंचतिलक, रेलवाही सचिव माखनलाल बिसेन, सुंदरवाही सचिव छत्तरसिंह मेरावी तथा टिंगीपुर के सचिव दशरथ लाल ठाकरे अनुपस्थित थे। जिसके कारण इन ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास योजनाओं एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा नहीं की जा सकी। समीक्षा बैठक में 12 पंचायतों के इन सचिवों की अनुपस्थिति पर कड़ा रूख अपनाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है। इसके साथ ही इन सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनकी सेवायें समाप्त कर दी जायें। इन सचिवों को 10 मई तक अपना स्पष्टीकरण पेश करने कहा गया है। समय सीमा में संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं होने पर इन सचिवों की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। 

कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए 35 छात्राओं की चयन सूची जारी
अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को शिक्षा की बेहतर सुविधायें सुलभ कराने के मकसद से आदिवासी विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2014-15 से जिला मुख्यालय बालाघाट में कन्या शिक्षा परिसर प्रारंभ किया जा रहा है। इस शिक्षण संस्था की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 35 बालिकाओं का चयन कर लिया गया है। कन्या शिक्षा परिसर की प्राचार्य रोज मेरी मघी ने बताया कि बालिकाओं के कक्षा में प्रवेश के लिए डिप्टी कलेक्टर ओ.पी. सनोडिया की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। इस समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद अनुसूचित जनजाति वर्ग की 28, अनुसूचित जाति वर्ग की 5 तथा अन्य वर्ग की दो बालिकाओं का चयन किया गया है। इसके अलावा चयन के लिए प्रतिक्षा सूची भी बनाई गई है। कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग में कुमारी संध्या, प्रतिभा, सोनिका, निरोग, कविता, नेहा, सरोज, लीना, दिव्या, मेघा पिता मेहर, भूमिका, ख्याति, गीतन, इंदू, सुषमा, सुकवारो, दीक्षा, लीसा, आरती, शिवानी, रागिनी, चाहत, धानेश्वरी, सरस्व्ती, माधुरी, रिया, कामिनी एवं मेघा पिता गणेश का चयन किया गया है। इस वर्ग में प्रतिक्षा सूची में पूनम, पायल, करूणा, आमनी एवं शुभा का नाम रखा गया है। अनुसूचित जाति वर्ग में कुमारी रेणु, प्रज्ञा, वैष्णवी, पायल व साक्षी का चयन किया गया है तथा कुमारी शीतल का नाम प्रतिक्षा सूची में रखा गया है। अन्य वर्ग में कुमारी संध्या एवं पायल का चयन किया गया है तथा कुमारी प्राची का नाम प्रतिक्षा सूची में रखा गया है। 

आदिवासी विकास विभाग का कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन में हुआ शिफ्ट
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास का कार्यालय पुराने कलेक्ट्रेट भवन से 5 मई 2014 को नवीन कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। इस कार्यालय के अंतर्गत आने वाले आदिवासी वित्त विकास निगम एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के कार्यालय भी नवीन कलेक्ट्रेट भवन में स्थानांतरित कर दिये गये है। 05 मई को सहायक आयुक्त श्री सत्येन्द्र मरकाम की अगुआई में पूजा अर्चना कर नवीन कलेक्ट्रेट भवन में आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं के साथ जनसम्पर्क कार्यालय एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय पूर्व में ही शिफ्ट किये जा चुके है। 

मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा ड्राय-डे
16 मई को होने वाली मतगणना के दौरान कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। 16 मई को बालाघाट जिले में शुष्क दिवस रहेगा और इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार  पये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।

डाक-मत पत्र गणना टेबिल पर हो सकेगी एक एजेन्ट की नियुक्ति
आगामी 16 मई को होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना केन्द्र में डाक-मत पत्र गणना टेबिल पर प्रत्येक उम्मीदवार को एक एजेन्ट नियुक्त करने की अनुमति होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि अधिक संख्या में डाक-मत पत्र होने और मतगणना कार्य में शीघ्रता लाये जाने की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त टेबिल लगाना हो तो उसकी पूर्व सूचना उम्मीदवारों को दी जाना चाहिए। आयोग ने कहा है कि डाक-मत पत्रों की मतगणना की प्रक्रिया विशेष रूप से प्रपत्र-13 'अ'की घोषणा के अनुसार पर्यवेक्षक बहुत निकट से निरीक्षण करेगा। परिणाम घोषणा के बाद पर्यवेक्षक अपना प्रतिवेदन देते समय डाक-मत पत्रों की गणना में अपनाई गई प्रक्रिया का विस्तृत विवरण देगा। इसमें मतगणना में प्राप्त मत पत्रों, निरस्त डाक-मत पत्र, डाक-मत पत्रों की गणना के लिए लगाई गई टेबिल की संख्या तथा डाक-मत पत्रों की गणना में लगे कुल समय का उल्लेख होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देशों में कहा है कि किसी भी डाक-मत पत्र को इसलिए निरस्त न किया जाए कि प्रपत्र-13 'अ'पर सील नहीं लग पाई जबकि अभि-प्रमाणित करने वाले अधिकारी ने अपने नाम व पद नाम का विवरण दे दिया हो। किसी भी डाक मत पत्र को केवल इसलिए भी निरस्त न किया जाए‍ कि उसके बाहरी आवरण 'ब' (प्रपत्र-13 स) पर भेजने वाले निर्वाचक के हस्ताक्षर नहीं है।

मतगणना एजेन्ट को तय स्थान के अलावा अन्य स्थान पर जाने की अनुमति नहीं होगी
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना में राजनैतिक दलों और उम्मीदवार के मतगणना एजेन्टों के प्रवेश और बैठने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना एजेन्टों के मतगणना केन्द्र में बैठने के प्रबंध के संबंध में निर्देश दिये हैं। आयोग ने कहा है कि वरीयता क्रम के अनुसार एजेन्ट के बैठने की व्यवस्था की जाए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल, मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय राजनैतिक दल और अन्य प्रदेशों के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (जिन्हें मध्यप्रदेश में चुनाव-चिन्ह इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है,) पंजीकृत मान्यता विहीन राजनैतिक दल के उम्मीदवारों और निर्दलीय उम्मीदवारों के मतगणना एजेन्ट को क्रम से प्राथमिकता दी जाएगी। मतगणना एजेन्टों को आवंटित सीटों के स्थान पर ही बैठने की अनुमति होगी। एजेन्ट अपने निर्धारित स्थान के अलावा काउंटिंग हॉल में अन्य जगह नहीं आ-जा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी को मतगणना के तीन दिन पहले उम्मीदवारों से प्रपत्र-18 में मतगणना एजेन्टों की सूची दो प्रति में प्राप्त करने के लिए कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी किसी कारण से नियुक्त एजेन्ट को प्रपत्र-19 के द्वारा निरस्त या बदल सकेंगे।

डाक-मत पत्र के संबंध में निर्देश, एक टेबल पर अधिकतम 500 डाक-मत पत्र की गिनती होगी
16 मई को होने वाली मतगणना में डाक-मत पत्रों की गिनती के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि मतगणना से एक दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक से मुलाकात कर सुविधा केन्द्रों और हाथों-हाथ प्राप्त डाक-मत पत्रों की संख्या से अवगत करवायेंगे। 16 मई को मतगणना शुरू होने के पहले प्राप्त डाक-मत पत्रों की संख्या से भी अवगत करवाया जायेगा। आयोग ने कहा है कि एक राउण्ड में एक टेबल पर 500 से अधिक डाक-मत पत्र की गिनती न की जाये। डाक-मत पत्रों की गणना के लिये मतगणना हाल में उपलब्ध स्थान के हिसाब से टेबिल लगाई जाये। टेबिल की संख्या 4 से अधिक न हों। डाक-मत पत्रों की गणना के लिये प्रत्येक टेबिल पर एक ए.आर.ओ. को उपस्थित होना चाहिए। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक रहेंगे। मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक राजपत्रित अधिकारी होना चाहिए। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किया जाए। माइक्रो आब्जर्वर केन्द्र सरकार अथवा केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी होना चाहिए। डाक-मत पत्रों की गिनती के समय हर पहलू पर ध्यान दिया जाये। जिन डाक-मत पत्र को निरस्त किया जाए, उनकी जानकारी प्रपत्र-13 'अ''में त्रुटि के कारण सहित उल्लेखित होना चाहिए।

मंत्रीगण के अलावा सांसद, विधायक, मेयर भी नहीं बन सकेंगे काउंटिंग एजेन्ट
भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि 16 मई को होने वाली मतगणना में केन्द्र अथवा राज्य के मंत्रीगण के अलावा सांसद, विधायक, नगर निगम के महापौर, नगर पालिका/जिला परिषद/पंचायत/यूनियन आदि के अध्यक्षों को मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेन्ट) नियुक्त नहीं किया जा सकेगा। चाहे उनको सुरक्षा कवच मिला हो अथवा न मिला हो। आयोग का उद्देश्य सबको समान अवसर प्रदान कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना तथा चुनाव को अनुचित प्रभाव से बचाना है। आयोग ने यह निर्देश पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चाहे गये स्पष्टीकरण के संबंध में दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आयोग से स्थिति स्पष्ट करने को कहा था कि क्या किसी विधायक या राज्य सभा सांसद को सुरक्षा कवच के बिना चुनाव अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। आयोग के पूर्व के निर्णय के अनुसार केन्द्र या राज्य के मंत्रियों समेत ऐसे सभी सांसद, विधायक या अन्य व्यक्ति जिन्हें राज्य या केन्द्र सरकारों द्वारा हथियारबन्द सुरक्षा कवच मुहैया करवाया गया है, वे सुरक्षा कवच के कारण मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं हो सकेंगे। चुनाव में कोई भी हथियारबन्द सुरक्षा हासिल व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार का किसी भी रूप में एजेन्ट नहीं बन सकेगा, क्योंकि उनको लेकर कोई भी अवांछित घटना चुनाव प्रक्रिया को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। सांसद, विधायक या अन्य जन-प्रतिनिधियों को इसलिए भी अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन में बराबर के अवसर प्रदान किये जाने हैं। बाद के निर्देशों में आयोग ने नगर निगम के मेयर, नगर पालिका, जिला परिषद, पंचायत, यूनियन आदि के अध्यक्षों को एजेन्ट नियुक्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये थे। इसके पीछे यह कारण था कि उनसे संबंधित संस्थाओं के कर्मचारी बड़ी संख्या में चुनाव डयूटी पर तैनात होते हैं, जो प्रभावित हो सकते हैं।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (05 मई)

$
0
0
धार्मिक रीति-रिवाज व वेद मंत्रोचार के साथ खुले बद्रीनाथ के कपाट

badrinath temple
देहरादून,5 मई। जय बद्रीविशाल लाल के गगन भेदी उदघोष के साथ हिन्दूओं के आस्था के पवित्र धाम श्री बद्रीनाथ के कपाट धार्मिक रीति रिवाज व वेद मंत्रोचार के साथ प्रातः 4 बजकर 5 मिनट पर शीतकाल के बाद छः माह के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये है। इस अवसर पर हजारों  तीर्थयात्रियों ने अखंड ज्योति के दर्शन कर पूण्य लाभ अर्जित किये। छह माह भगवान श्री हरि की पूजा नाराद द्वारा किये जाने के बाद अब नारायण की पूजा नर के हाथों शुरू हो गई है। इस मौके पर देश-विदेश से पहुंचे हजारों तीर्थ यात्रियों ने अखंड ज्योति के दर्शन किये। कपाट खुलने से पूर्व छह माह पूर्व भगवान विष्णु की अद्र्धाग्नि लक्ष्मी को जो कि छह माह के लिए भगवान के पाश में स्थापित किया जाता है जिन्हे कपाट खुलने पर  मुख्य मंदिर के प्रागंण में ही बने लक्ष्मी मंदिर में स्थापित किया गया। इसके बाद कुबेर तथा उद्वव की मूर्ति को भगवान के समीप स्थापित की गई। अखंड ज्योति के दर्शन के लिए प्रातः 2 बजे से ही भक्तों की कतार बद्रीनाथ धाम में लगनी शुरू हो गई थी। ठीक 4 बजकर 5 मिनट पर जैसे ही मंदिर का सिंहद्वार खुला वैसे ही भक्तों ने बद्री विशाल लाल की जय-जयकर के उदघोष ने बद्रीनाथ धाम में पड़ रही ठंड के वातावरण में गर्माहट पैदा कर रहा था। कपाट खुलते ही गढ़वाल स्काउट ने अपने बैंड के साथ मधुर ध्वनि से बातावरण को और भी संगीतमय बना दिया। भक्त जो जहां खड़े थे वहीं झूमने लगे। कडाके की ठंड के बावजूद भी लोग कतार में शांति पूर्वक खड़े अपनी बारी का इंतजार कर भजन कीर्तन में तल्लीन थे। अखंड ज्योति के दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भगवान श्री हरि को छह माह कपाट बंद के अवसर पर उडायी गई घृत कंबल के छोट-छोट टुकड़े दिये गये। जिसे पाकर श्रद्धालु अपने को धन्य मान रहे थे। कपाट खुलने के अवसर पर स्थानीय भोटिया जनजाति की महिलाओं ने अपने पारंपरिक लोक गीतों, लोक नृत्यों व मांगल गीत के साथ श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकृषित किया। कपाटोद्दघाटन के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जिलाधिकारी चमोली एसए मुरूगेशन,  मंदिर समिति के सीओ बीके सिंह,  धर्माधिकारी श्री उनियाल, एसपी चमोली एसके मीणा  आदि मौजूद थे। 

कपाट खुलने से पूर्व  कब क्या-क्या हुआ।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व कुछ वेदिक रीति-रिवाजों को संपन्न किया जाता है। जिनके संपन्न होने के बाद ही बद्रीनाथ धाम के पाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाते है।

सर्वप्रथम 2 बजे मंदिर समिति के सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात, प्रातः 3 बजे दक्षिण द्वार से कुबेर जी की मूर्ति का मंदिर में प्रवेश, 3ः30 बजे रावल, धर्माधिकारी, बेदपाठी, डिमरी समूदाय उद्वव जी की मूर्ति के साथ मंदिर में प्रवेश, 3ः35 पर रावल द्वारा द्वार पूजन तथा टिहरी के राज पूरोहित नोटियाल द्वार मंदिर के द्वार खोला गया ,3ः35 के बाद रावल सहित पूजा अर्जना करने वाले मंदिर में पहुंच कर गर्भ गृह के द्वार खुलने के 10 मिनट बाद गरूड द्वार, मुख्य द्वार खोले गये और ठीक 4 बजकर 5 मिनट पर रावल द्वारा सिंहद्वार खोल कर आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिया गया।, तत्पश्चात 11 बजे से अभिषेक व महाभिषेक पूजा आरंभ की गई।

राजमार्ग रहा लामबगड़ में बंद
सूबे की सरकार यात्रा को निर्विवाद रूप से शुरू करवाने के लिए कितने भी दावे कर ले लेकिन सड़े की जो स्थिति बनी हुई है वह सरकार के इन दावों की पोल खोल रही है। धाम की यात्रा के लिए पहुंचे सैकड़ों तीर्थ यात्री लामबगड़ में राजमार्ग बाधित होने के कारण घंटों तक फंसे रहे। सडक़ मार्ग के बंद होने के चलते कुछ वाहनों को रात में ही वापस लौटना पड़ा। 

बद्रीनाथ धाम में नहीं लौटी रौनक 
आपदा के घाव अभी तक भरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। पूर्व में जब धाम के कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीश पुरी में काफी रौनक नजर आती थी, लेकिन इस बार कुछ स्थानीय लोगों की दुकानों के अलावा बाहर के लोगों ने अपनी दुकानें यहां पर नहीं खोली है। हालांकि प्रशासन मान रहा है कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा और यात्रा में रौनक लौटेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सा वाहन पहुंचे बद्रीनाथ धाम
प्रसिद्ध उद्योगपति नीरा राडिय़ा की संस्था नयती द्वारा यात्रियों स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो चिकित्सा वाहनों के साथ ही चिकित्सकों के एक दल को यहां यात्रा काल के दौरान स्थापित कर दिया है। पिछले कई सालों से संस्था यहां पर यात्राकाल में तीर्थ यात्रियों को चिकित्सा सुविधा देती आ रही है।

प्रचार के अंतिम दिन उत्तराखंड में लगा फिल्मी सितारों का मेला

देहरादून, 5 मई,(निस)। आठवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन होने का पूरे राज्य में असर दिखा। सभी राजनीतिक दलों ने जनता को अपने पक्ष में लुभाने के लिए पूरी ताकत झोक दी। इसके तहत पूरे राज्य में आज जगह जगह बाॅलिवुडिया सितारों का जमघट लगा रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में फिल्मी सितारों ने अलग अलग राजनीतिक दलों के लिए वोट मांगा। इस क्रम में बाॅलीबुड के ख्यात खलनायक शक्ति कपूर ने अल्मोड़ा के रानीखेत में भाजपा का प्रचार किया। उन्होंने अपने मशहूर फिल्मी संवाद नंदू सबका बंधू से लोगों का खूब ध्यान खाीचा।उनके साथ भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट और पूर्व दर्जाधारी मंत्री कैलाश पंत उपस्थित रहे। इसी तरह गदर फेम सिने अभिनेत्री अमीशा पटेल ने भी कांग्रेस के लिए यहां प्रचार किया। आज सुबह 10.40 पर उनका हेलीकाॅप्टर सीधे हल्द्वानी के एमबी इंटर काॅलेज पहुंचा जहां उनका स्वागत हरीश सरकार में कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश व हल्द्वानी के मंडी सभापति सुमित हृदयेश ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह बाबा के लिए रोड शो किया और उनके लिए अपने प्रसंशको से वोट मांगा। उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है कि तर्ज पर कहा कि कहो ना कांग्रेस से प्यार है। इसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा का प्रचार किया। यहां उन्होंने अल्मोड़ा को देश का बेहद खूबसूरत स्थान बताते हुए कहा कि इसके बेहतरीन विकास के लिए कांग्रेस को मजबूत करें। उनको देखने के लिए जुटे समर्थको की भीड़ बेहद उत्साहित थी। अमीशा ने भी समर्थको को निराश नहीं किया और उनको फ्लाईंग किस देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।अमीशा पटेल ने देहरादून में टिहरी से कांगे्रस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा के लिए भी रोड शो कर वोट मांगा। उनके साथ उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। उनका काफिला घंटाघर से होते हुए दर्शनलाल चैक,कलेक्ट्रेट,हरिद्वार रोड,नेहरू काॅलोनी,धर्मपुर चैक होते हुए रिस्पना पुल पहुंचा और वहां से डिफेंस काॅलोनी जाकर समाप्त हुआ। अपने संक्षिप्त संबोधन में अमीशा पटले ने यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी को बेहतर उम्मीदवार बताते हुए उनके लिए वोट मांगे। इसी तरह कांग्रेस से सांसद व अभिनेता राजबब्बर ने हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत के लिए रोड शो कर वोट मांगा। भाजपा नेत्री व प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी भाजपा के लिए रोड शो कर वोट मांग। इस तरह प्रचार के अंतिम दिन पूरे राज्य में नेताओं की जगह फिल्मी सितारो का ही जलवा कायम रहा।

आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

देहरादून, 5 मई (निस)। उत्तराखण्ड की पांच लोकसभा सीटों पर होने वाले लोकतंत्र के लिए महाचुनाव को लेकर जहां राज्य के निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया है, वहीं इस चुनाव में राष्ट्रीय दलों सहित क्षेत्रिय व निर्दलीय दलों के प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रचार अभियान के अन्तिम दिन अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है। जिन्होने स्कूटर रैली से लेकर रोड़ शो कर दुकानों व घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान में भाग लिये जाने की अपील की। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाग्य अजमा रहे भाजपा व कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणूका रावत तथा बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के आगे हाथ जोड़ व झोली फैलाकर अपने पक्ष में मतदान किये जाने की गुहार लगाई। उक्त प्रचार अभियान में सबसे ज्यादा भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़़ लगी थी। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जहां रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर मैदान में दिखे तो कांग्रेस की ओर से फिल्म अभिनेता राजबब्बर रोड़ शो करते नजर आए। वहीं प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के निकाले गये रोड़ शो पर अपनी पूरी तरह नजर गडाई हुई थी। जो कि किसी भी प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन न होने के लिए पूरी तरह मुस्तैद थे। प्रशासन का कहना था कि प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद मतदाताओं को लुभाने के लिए यदि किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शराब व  पैसे व सामग्री देकर वोट लेने का दबाव बनाया गया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसके चलते कई संदिग्ध स्थानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी भी की गई। इतना ही नहीं लोकसभा क्षेत्र में बने मतदान केन्द्रों के आस-पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के साथ नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने निशंक के समर्थन में जनसभा कर मांगे वोट

देहरादून, 5 मई (निस)। कृष्णा नगर कालोनी आईडीपीएल वीरभद्र में भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने कांग्रेस के शासन में हुये भ्रष्टाचार महंगाई, के मुददों को जनता के सामने रखा। पूर्व सांसद व वर्तमान मंे मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये जनता से पूछा कि क्या पूर्व सांसद व वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्र में कोई विकास हुआ है तो इस पर जनता ने जोरदार तरीके से कहा कि मुख्यमंत्री सांसद होते हुये इस क्षेत्र में कभी नहीं आये न ही उनके द्वारा कोई विकास कार्य इस क्षेत्र में हुआ। इस अवसर पर सभा को संजय शास्त्री, रमेश चन्द्र शर्मा, सुनील कुटलैहडिया, अरविन्द चैधरी  द्वारा सम्बोधित किया। इस अवसर पर अविनाश सेमल्टी, उत्तम कुमार, सुनील शुक्ला, रज्जो देवी, छविलाल आले, अर्पित राजपूत, आकाश आदि उपस्थित थे।

चुनाव में बसों को लगाये जाने से चारधाम यात्रा पर पड़ा असर

देहरादून, 5 मई (निस)। राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एआरटीओं द्वारा 250 बसों को चुनाव डयूटी में लगाए जाने से चारधाम यात्रा पर असर पड़ने लगा है। छोटी बसांे की कमी से यात्रियांे को मजबूरन अधिक किराया देकर टेंपो टैªवलर में सफर करना पड़ रहा है। आपदा के बाद इस बार धीमी ही सही लेकिन चारधाम यात्रा गति पकड़ने लगी है। पवित्र धामों के दर्शन के लिए विभिन्न प्रांतों से तीर्थयात्री नगर पहुंच रहे हैं, मगर प्रदेश मंे होने वाले आम चुनाव के लिए बसों की डयूटी लग चुकी है। जिससे यात्रा की व्यवयवस्थाएं काफी हद तक प्रभावित हो रही हैं। दरअसल परिवहन कंपनियों की विभिन्न श्रेणियांे की बसों को चुनाव में भेजा गया है। ऐसे में यात्रियांे को आवश्यकतानुसार छोटी बसें नहीं मिल रही हैं, ऐसे में यात्रियांे को टैंपो टेªवलर में यात्रा पर भेजा जा रहा है। इनका किराया छोटी बसों की तुलना मंे अधिक है। इससे यात्रियों की जेब ढीली हो रही है।

पुलिसकर्मियों की चुनाव में डयूटी लगने से क्षेत्र की व्यवस्थाएं चरमराई 

देहरादून, 5 मई (निस)। राज्य में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो चुकी है और साथ ही लोकसभा चुनाव भी हैं। जिसके चलते पुलिसकर्मियों को लोकसभा चुनाव में डयूटी लगने के कारण क्षेत्र की व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है। थाना चैकी खाली पड़ी है, जवानों की कमी से क्षेत्र मंे जगह-जगह यात्रियों और पर्यटको को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। लक्ष्मणझूला थाना और इससे संबंधित चैकियों में गिने चुने पुलिसकर्मी ही नजर आए। इन दिनों क्षेत्र मंे पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। पुलिसकर्मियों के चुनाव डयूटी मंे जाने से तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। महत्वपूर्ण स्थलांे, झूला पुलो, गंगा घाट, सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने से जरूरत के वक्त दिक्कत आ सकती है। इस क्षेत्र में काफी संख्या मंे विदेशी पर्यटक भी आते है। वीवीआईपी मूवमेंट भी बना रहता है। यहां अधिकांश गंगातट संवेदनशील है जहां स्नान करना खतरनाक है। पुलिस गश्त नहीं होने से गंगातटों घाटो की गहराई से अनजान पर्यटक चेतावनी बोर्ड दरकिनार कर गंगा मंे उतर जाते हैं।

गंगा में डूबा बायोमेडिकल इंजीनियर

देहरादून, 5 मई (निस)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरूड़चट्टी स्थित मिनी बीच पर गंगा के स्नान के दौरान जौलीग्रांट अस्पताल में कार्यरत एक बायोमेडिकल इंजीनियर डूब गया।  सूचना पर जलपुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया मगर सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक एचआईएचटी के बायोमेडिकल इंजीनियर विनीत सिन्हा 23 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी रैहताल झारखंड अपने दोस्त दीपक 24 वर्ष पुत्र बालम सिंह निवासी रायपुर देहरादून के साथ तीर्थनगरी घूमने आया था। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों लक्ष्मणझूला नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित मिनी बीच पर गंगा के स्नान करने पहुंचे। यहां नहाते समय अचानक विनीत का पैर फिसल गया और वह तेज धाराओं में बहने लगा। तट पर खड़ा दीपक कुछ समझ पाता धाराएं उसे दूर बहा ले गई।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 मई)

$
0
0
अनुराग ठाकुर को प्रचार के लिए कार्यकत्र्ता तक नहीं मिल रहे 

शिमला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हमरीपुर संसदीय क्षेत्र के मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर को प्रचार के लिए कार्यकत्र्ता तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्हें अपने प्रचार के लिए फिल्मी दुनियां के सितारों का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि सांसद रहते हुए अनुराग ने कभी भी अपने संसदीय क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली और यही वजह है कि आज उन्हें अपने इस क्षेत्र और प्रदेष में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के बिलासपुर जिला के नयना देवी चुनाव क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी सांसद निधि तक का पूरा खर्च नहीं कर सके। इससे साफ है कि वे इस क्षेत्र के विकास के प्रति कभी गम्भीर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि वे फिल्मी दुनियां और क्रिकेट की ही दुनियां में ही घूमते रहे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने सषक्त उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह राणा को उतारा है और हम सभी का दायित्व है कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुषल नेतृत्व में प्रदेष का समग्र विकास हुआ है और यही बजह है कि प्रदेष के लोग कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ एक मजबूत चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनावों में युवाओं की अहम भूमिका है और उन्हें अपना दायित्व सही ढंग से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव ही युवाओं को प्राथमिकता दी है, जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का रूझान कांग्रेस के प्रति बढ़ा है।

सभी से मतदान करने का आह्वान किया वीरभद्र सिंह ने

शिमला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने लोगों का आह्वान किया है कि वे 7 मई को भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का अवष्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि देष में मजबूत धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए सभी को अपना मत अवष्य देना चाहिए।  वीरभद्र सिंह ने एक सन्देष में कहा है कि राश्ट्र निर्माण में कांग्रेस पार्टी का विषेश योगदान रहा है। प्रदेष के लोग इस योगदान को भली-भांति जानते हैं, क्योंकि प्रदेष का गठन कांग्रेस के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया । देष के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने हिमाचल प्रदेष के गठन तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेष को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्रदान कर प्रदेष के लोगों की भावनाओं का आदर किया। प्रदेष के पहले मुख्यमंत्री डा. यषवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेष के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिस कारण प्रदेषवासी आदर व सम्मान से उन्हें हिमाचल निर्माता के नाम से पुकारते हैं। उन्होंने कहा कि उस समय की जनसंघ पार्टी और आज की भाजपा ने उस समय हिमाचल के गठन और पूर्ण राज्यत्व का भारी विरोध किया था।  भाजपा कभी भी प्रदेष हितैशी नहीं रही और न ही इसके नेताओं ने प्रदेष के विकास में कोई सहयोग दिया। वीरभद्र सिंह ने भाजपा के झूठे प्रचार के प्रति आगाह करते हुए प्रदेषवासियों से कहा है कि जो विष्वास उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी और उन्हें दिया, उसी विष्वास को प्रदेषवासी इस बार भी दोहरायेंगे और प्रदेष की चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में डालेंगे और मजबूत व धर्मनिरपेक्ष राश्ट्र के गठन मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा श्री चेत राम नेगी के निधन पर शोक प्रकट

शिमला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व विधायक श्री चेत राम नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, जिनका गत दिवस शिमला में निधन हो गया। वे किन्नौर जिला के चंगाव गांव के रहने वाले थे। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तथा शोक सतंप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी ने भी श्री चेत राम नेगी के निधन पर शोक प्रकट किया है।

युवा मतदाता मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: विजय कुमार शूटर

हमीरपुर, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला हमीरपुर के यूथ आईकन अन्तर्राष्ट्रीय शूटर विजय कुमार ने हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिये 7 मई को होने वाले आम चुनाव के लिये  जिला  के समस्त मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा है कि अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपने  मतदान केन्द्र पर मताधिकार का प्रयोग कर सुदृढ़ लोकतंत्र बनाने के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिये  एक-एक वोट का महत्व है। उन्होंने विशेषकर नये बने युवा मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

मतदान केन्द्र 82-झरेड़ी अब सामुदायिक केन्द्र में 

हमीरपुर, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले 40-नादौन विधान सभा निर्वाचन खण्ड के तहत मतदान केन्द्र संख्या 82-झरेड़ी को  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 82 झरेड़ी राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कांगू में बदल कर सामुदायिक केन्द्र झरेड़ी में स्थापित किया गया है। 

मतदाता 7 मई को निर्भय होकर स्वेच्छा एवं नि:संकोच भावना मतदान करें   : डीसी
  • प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता मतदाताओं को परिवहन का प्रलोभन न दें

himachal news
हमीरपुर, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 37- सुजानपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी रोहन चंद ठाकुर ने 3- हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा 37- सुजानपुर विधान सभा  उप-चुनाव के समस्त मतदाताओं से अपील कि है कि 7 मई को आम लोक सभा - 2014 तथा  सुजान विधान सभा उप-चुनाव में अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपने -अपने मतदान केन्द्र पर मताधिकार का प्रयोग कर सुदृढ़ लोकतंत्र हेतू अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाताओं आग्रह किया है कि प्रत्येक मतदाता द्वारा किया गया मतदान पूर्णत: गोपनीय रहता है, अपने मताधिकार का प्रयोग किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में न आकर, स्वेच्छा एवं नि:संकोच भावना से अपनी पंसन्द के प्रत्याशी के पक्ष में निर्भय होकर प्रदेश तथा देश के हित में मतदान अवश्य करें ।  उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि मतदान प्रात: 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि सायंकाल के समय भीड़ से बचने और मतदान के लिये तय समय अवधि के अन्दर मतदान करने के लिये अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ ) द्वारा नामांकन सूचि में दर्ज मतदाताओं को मतदाता पर्ची उनके घर-घर जाकर की दी गई हैं, जिसे मतदान के समय मतदाता मतदान केन्द्र पर अवश्य साथ ले जाएं।  उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध नहीं होती है तो वह अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर मतदाता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि मतदाता सूची में दर्ज जिन मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र नहीं हैं वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुझाए गये 11 दस्तावेजों जिनमें  पासपोर्ट,  ड्राईविंग लाईसैंस,  राज्य/केन्द्र सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों  अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पब्लिक सैक्टर बैंकों/ डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पास बुक,  आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड,  राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर (एनपीआर) की योजना के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, 8. मनरेगा जॉव कार्ड, श्रम मंत्रायल की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटोयुक्त पैंशन दस्तावेज,  निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची ं उनमेंं से एक अपनी पहचान स्थापित करने के लिये पीठासीन अधिकारी को दिखाने हेतू अवश्य साथ लेकर जा जाएं। उन्होंने प्रवासी निर्वाचक जिन्हें अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व, अधिनिमय 1950 की धारा 20क के तहत निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हैं, वे मतदान केन्द्र में अपने मूल पासपोर्ट ( कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) को पहचान के लिये साथ लेकर जाएं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं से भी अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा घर छोडऩे के लिये किसी भी प्रकार की परिवहन सेवा का प्रलोभन न दें। 

स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलियां, रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

कुल्लू  , 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत सोमवार को कुल्लू शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैलियां निकालीं। ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मौके पर विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। चामुंडा नर्सिंग संस्थान की छात्राओं और लॉ मांटेसरी स्कूल ढालपुर के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया, जबकि गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने भी समूह गान प्रस्तुत करके मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में ओएलएस स्कूल ढालपुर, भारत-भारती स्कूल, लॉ मांटेसरी स्कूल, क्रिस्टियन नर्सिंग इंस्टीटयूट शीशामाटी, चामुंडा नर्सिंग इंस्टीटयूट, गल्र्स स्कूल सुल्तानपुर, ब्वायज स्कूल ढालपुर और अन्य संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय कुमार ने भी बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया तथा जिला निर्वाचन कार्यालय की इस पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने कहा कि सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने में स्कूली बच्चे भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपने परिवार और आस-पड़ोस के सभी लोगों को सात मई को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी संजय शर्मा, निर्वाचन विभाग के अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रभारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

ईको क्लब के छात्र और छात्राओं ने 

कुल्लू  , 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भल्याणी के मोनाल ईको क्लब के छात्र और छात्राओं ने क्लब प्रभारी हेम नलिनी सहित आज ‘राष्ट्ीय पर्यावरण जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत जी.बी. पंत हिमालयन पर्यावरण एवं विकास संस्थान मौहल में क्षेत्रीय भ्रमण किया, जिसमें विद्यालय के लगभग 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। जी.बी. पंत संस्था के वैज्ञानिक प्रभारी डा. एस.एस. सामन्त ने स्थानीय क्षेत्र में पाये जाने वाले विभिन्न पौधों की जानकारी प्रदान की और बच्चों को इसकी औष्धीय गुणों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। वैज्ञानिक डा. एसएस सामन्त ने इन पौधों के संरक्षण के बारे में कदम उठाने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि न केवल इन पौधों से औषधि प्राप्त की जाती है, बल्कि सौंदर्य प्रसाधनों में भी इनका प्रयाग होता है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि औषधी पौधों में कडु, पतीश, गुच्छी, नागछतरी, वनफशा, कशमल, नालकंठी, अतीस तथा रखाल प्रमुख है। 

पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम के सहित पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया
    
कुल्लू  , 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि आगामी 7 मई को होने वाले चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए आज कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में तैनात पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री तथा ईवीएम के सहित पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला के 500 मतदान केंद्रों में पहुंचे पोलिंग पार्टियां 6 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र में पोलिंग बूथ स्थापित करेंगे और इसकी सूचना नियुक्त किए गए सैक्टर ऑफिसर, सैक्टर मजिस्ट्ेट तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतदान केंद्र में पहुंचने की रिपोर्ट देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान के दिन फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने वाले मतदाता फोटो युक्त वैकल्पिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करके भी मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक दस्तावेजों में मतदाता पासपोर्ट, डईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र तथा अन्य फोटो युक्त दस्तावेजों के डाकघरों व बैंकों की फोटोयुक्त पासबुक तथा किसान पासबुक आदि को भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके मतदान किए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के कारण सात मई को कुल्लू जिला में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छुटटी रहेगी, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी और कामगार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी दिहाड़ीदारों व मजदूरों को भी इस दिन का वेतन मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों से इस बारे में अधीनस्थ कर्मचारियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि निजी ठेकेदारों के अधीन कार्य करने वाले मतदूरों और कर्मचारियों को भी वेतन देय होगा। 

कांगड़ा का अब तक जो भी विकास हुआ है, वह केवल क्रांगेस पार्टी और वीरभद्र सिंह की देन

himachal news
धर्मशाला, 05 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   - सुधीर शर्मा ने आज एक बयान में कहा कि कांगड़ा का अब तक जो भी विकास हुआ है, वह केवल क्रांगेस पार्टी और वीरभद्र सिंह की देन है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है, जबकि भाजपा ने हमेशा कांगड़ा के लोगों के साथ झूठे वायदे करके गुमराह किया है। यह उदगार शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकुमार के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुधीर ने कहा कि शान्ता कुमार किस आधार पर कांगड़ा के लोगों से वोट मांग रहे है, जब वह प्रदेश और देश के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे तब तो उन्होने प्रदेश और विशेषकर कांगड़ा के लिए कुछ नहीं करवा सके और अब बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि यदि शान्ता कुमार चाहते तो कांगड़ा के लिए बहुत कुछ करवा सकते थे क्योकि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और दो बार प्रदेश  के मुखयमंत्री और में एनडीए सरकार के दौरान केबिनेट मंत्री के अतिरिक्त कई बार सांसद रहे है। उन्होने बताया कि शान्ता कुमार अपने राजनैतिक काल की कोई एक उपलब्धि बताए जिससे कांगड़ा के लोगों को लाभ पहुंचा हो और हिमाचल में मोदी की नहीं बल्कि सोनिया की लहर है, जो विकास कांग्रेस ने एक साल में किया है वो भाजपा सरकार पांच वर्षो में नहीं कर पाई। और कई विकासात्मक परियोजनाएं और यह हिमाचल प्रदेश भी कांग्रेस की ही देन है। उन्होने कहा कि मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने यूपीए सरकार में केबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए कांगड़ा के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फैशन टेकनोलोजी संस्थान के अतिरिक्त टांडा मैडिकल कालेज में सुपर स्पैश्यिलिटि अस्पताल आदि स्वीकृत करवाए, जिसका सीधा लाभ कांगड़ा के लोगों को मिल रहा है । उन्होने कहा कि चंबा-कांगड़ा  के मध्य टनल के निर्माण होने से कांगडा -चंबा के बीच  लगभग एक सौ किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी । इसी प्रकार जदरांगल में निजि क्षेत्र में आईटी पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसके बनने से कांगडा के बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सुधीर ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में कांगड़ा की कितनी अनदेखी हुई थी और कांगडा में इस दौरान सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, उन्होने कहा कि इसी कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में धूल चटा दी थी । उन्होने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बैजनाथ के साथ कितना भेदभाव किया था, और कांग्रेस पार्टी के सता में आते ही बैजनाथ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास की एक झड़ी लग गई है। उन्होनें कहा कि शांता कुमार को अब राजनीति से सन्यास लेकर आराम करना चाहिए क्योकि जब बड़े-बड़े पदों पर रह कि भी कुछ नहीं कर सके तो अब क्या करेगें। और उन्होनें शांता कुमार को सलाह देते हुए कहा कि मोदी की शरण में जाने से कुछ नहीं होने वाला, और यह याद रहे कि मोदी की हिेमाचल में कोई लहर नहीं है। हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह का सिक्का चलता है और चलता रहेगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 50 वर्ष से अधिक राजनैतिक अनुभव के फ लस्वरूप प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल रही है तथा इनके नेतृत्व में वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ था और अब राज्य में लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है। उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस की झोली में जाएगी और केन्द्र में तीसरी बार यूपीए सरकार अपना वर्चस्व कायम करेगी और भाजपा मोदी माला जपती रह जाएगी।

हिमाचल : कोयम्बैटोर में 5 लाख व्यापारियों की आज महारैली हुई

$
0
0
  • कैट ने ई कॉमर्स कम्पनियों और होलसेल कैश एंड कैर्री में काम करने वाली कम्पनियों के काम काज पर जांच की मांग की

 अपनी तरह के एक अलग शक्ति प्रदर्शन में आज तमिलनाडु के कोयम्बैटोर शहर के कोदेशिया मैदान में आज तमिलनाडु के लगभग 5 लाख व्यापारियों ने एक महारैली करते हुए जोरदार शब्दों में मांग की के केंद्र में बनने वाली अगली सरकार रिटेल व्यापार को अपनी प्राथमिकता में रखे और रिटेल व्यापार की वर्तमान सूरत बदलने के लिए आवश्यक नीति बनायीं जाये ! महारैली का आयोजन तमिलनाडु ट्रेडर्स एसोसिएशन फेडरेशन ने किया था जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष श्री विक्रमराजा ने की ! इस रैली में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल और राष्ट्रीय चेयरमैन श्री महेंद्र शाह विशेष रूप से मौजूद थे ! 

रैली को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की हाल ही मैं मीडिया में छपी खबर के अनुसार ई कॉमर्स का व्यापार करने वाली दो कम्पनियों को फेमा कानून का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है ! उन्होंने ने मांग की की न केवल ई कॉमर्स बल्कि होलसेल कैश एंड कैर्री नीति के अंतर्गत काम करने वाली सभी बहुराष्ट्रियों कम्पनियों के व्यापार करने के तौर तरीकों की जांच होनी चाहिए क्योंकि रिटेल ई कॉमर्स में विदेशी निवेश को अनुमति नहीं है जबकि ये कंपनियां खुले रूप से इस कानून का उल्लंघन कर रही हैं वहीँ दूसरी ओर होलसेल कैश एंड कैर्री नीति में ये कंपनियां केवल बिज़नेस टू बिज़नेस कर सकती हैं लेकिन इस नीति धता बताते हुए ये कंपनियां सीधे उपभोक्ता को भी माल बेच रही हैं जो सरकार के कानून ओर नीतियों का सीधा उल्लंघन है ! इस से सीधा विपरीत प्रभाव देश के छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है ! उन्होंने खुले तौर पर कहा की एक बार केंद्र में सरकार बन जाए फिर कैट इन मुद्दों नई सरकार के सामने जोरदार तरीके से उठाएगा ! उन्होंने ने यह भी कहा की रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई देश के व्यापारियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है ओर अगर जरूरत पड़ी तो व्यापारी देशव्यापी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे ! उन्होंने मान करते हुए कहा की रिटेल ऍफ़ डी आई ओर विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते एवं संधियों को संसद द्वारा पारित करवाना जरूरी किया जाए चाहे इसके लिए कानून में संशोधन ही क्यों न करना पड़े !

रैली में बोलते हुए श्री खण्डेलवाल ने कहा की देश में रिटेल व्यापार को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बननी चाहिए



live aaryaavart dot com

(विजेंद्र शर्मा)

देश दोराहे पर खड़ा है, फैसला आपको करना है : सोनिया गांधी

$
0
0

sonia gandhi
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को यहां कहा कि कोई भी देश शांति और सदभाव के बिना तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि देश आज दोराहे पर खड़ा है, फैसला आपलोगों को करना है कि देश को कहां और किस ओर ले जाएं। मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला किया। 

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने जब आजादी के बाद देट की कमान संभाली थी तब यह पिछड़ा मुल्क था परंतु आज यह देश प्रगतिशील देशोें में गिना जाता है। उन्हें यह नहीं दिखता है। कांग्रेस का इतिहास संघर्ष और बलिदान का इतिहास रहा है।"सोनिया ने कहा, "वे दावा करते हैं कि कांग्रेस ने कोई काम ही नहीं किया है। वे सत्ता में आने के साथ ही जादू की छड़ी से सब कुछ ठीक कर देंगे। बिहार में काफी दिनों से कांग्रेस सरकार में नहीं है परंतु बिहार के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने काफी धन दिया गया है, परंतु राशि का सही उपयोग नहीं हुआ है।"

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा के जरिए 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई। कांग्रेस के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि देश और समाज के एक-एक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देने का वादा किया गया है। लाखों लोग आज बिना छत के मौसम की मार झेलते हैं, इसलिए कांग्रेस ने आवास का अधिकार और बुजुर्गो को पेंषन का अधिकार देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, "वे ऐसे बोलते हैं जैसे पूरे देट में एक वे ही हैं, जो दूध के धुले हुए हैं। अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार नहीं रोकना चाहती तो सूचना का अधिकार कानून नहीं लाती।" 

उन्होंने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि क्या गुजरात में इस तरह के कोई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कारनामों को छुपाने के लिए 10 वर्षों तक वहां लोकायुक्त का पद खाली रखा। सोनिया ने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में फर्क है। बिहार में सोनिया की यह दूसरी चुनावी सभा है। इसके पूर्व सासाराम में वे कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार के समर्थन में चुनावी सभी करने सासाराम आई थी। 

सोनिया गांधी के मंच पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। इस चुनाव में यह पहला मौका है कि सोनिया और राहुल के मंच पर कोई भी राजद का नेता शामिल हुआ हो। उन्होंने मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद सिंह तथा वैशाली से राजद प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह समेत संयुक्त प्रगतिशल गंठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। मुजफ्फरपुर में सात को तथा वैशाली में 12 मई को मतदान होना है। 

अमेठी की तस्वीर बदल दूंगा : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi amethi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी ने यहां सोमवार को कहा कि वह अमेठी में बदले की राजनीति करने नहीं, बल्कि बदलाव लाने आए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में उन्होंने कहा, "60 महीने में अमेठी की ऐसी तस्वीर बदल दूंगा कि विदेशी विश्वविद्यालय के लोग यहां शोध करने आएंगे।"भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं यहां बदले की राजनीति करने नहीं, बल्कि बदलाव के लिए आया हूं और मैंने इस बदलाव के लिए छोटी बहन स्मृति ईरानी को चुना है। मुझे विश्वास है कि वह इस पर खरा उतरेंगी।"उन्होंने कहा कि स्मृति को राहुल की मुसीबतें बढ़ाने के लिए यहां नहीं भेजा गया है, बल्कि अमेठी की मुसीबतों को कम करने के लिए भेजा गया है। स्मृति ने राज्यसभा सदस्य रहते गुजरात में अच्छा काम किया है।  मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "मैं लूटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों से मांगने के लिए आया हूं। आप लोग सात मई को मतदान जरूर करिए। लूटने से अच्छा है मांगना।" 

विरोधियों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि देश का मिजाज समझना हो तो अमेठी आइए। अमेठी की जनता ने दो काम किए हैं। पहला यह कि मां-बेटे की सरकार को चलता करने का मन बना लिया है। दूसरा काम यह कि एक मजबूत सरकार की नींव रखने जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारक ने कहा, "आपकी जिम्मेदारी एक मजबूत सरकार के लिए पूर्ण बहुमत दिलाने की है, इसलिए सात मई को खूब मतदान करें।"मोदी ने इशारों ही इशारों में ही कहा कि अब कांग्रेस को 'जेल के पंछी'भी नहीं बचा पाएंगे। कांग्रेस जो कोशिश कर रही है उसमें वह सफल नहीं होगी। 

उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को यहां से लड़ाने का फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि उप्र में सबसे पिछड़ा जिला अमेठी है। अमेठी से ही अब बदलाव की बयार बहेगी। मोदी ने कहा, "आप लोग अमेठी से कमल भेजिए। 60 महीने के भीतर अमेठी की रूपरेखा बदल दूंगा।"उन्होंने अपने भाषण के दौरान गांधी परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस मुलायम सिंह का समर्थन लेती है, लेकिन जब बात अमेठी के विकास की आती है तो वे यह दुहाई देते हैं कि राज्य सरकार तो काम ही नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सोनिया गांधी अगर चाहेंगी तो मुलायम सिंह यादव जी उनका समर्थन नहीं करेंगे। सच तो यह है कि कांग्रेस के गांधी खानदान में अमेठी के विकास का कोई सपना ही नहीं है।"मोदी ने कहा कि विरोधी हमेशा ही गुजरात मॉडल पर सवाल खड़ा करते हैं लेकिन कभी उन्होंने इस बात का जवाब क्यों नहीं दिया कि अमेठी का विकास क्यों नहीं हुआ।

प्रियंका ने माना, किसी दल को नहीं मिलेगा स्पष्ट बहुमत

$
0
0
Priyanka_Gandhi_campaigns_in_UP_295
लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही कांग्रेस और भाजपा की ओर से अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे किये जा रहे हों, लेकिन कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने अब मान लिया है कि चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। कांग्रेस को मिलने वाली सीटों के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में नहीं सोचती, जितनी सीटे मिलेंगी देखा जाएगा।"प्रियंका यहां के मुंशीगंज गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बहन ने राजनीति में आने की संभावना पर कहा, "अभी मेरे बच्चे छोटे हैं, मुझ पर उनकी परवरिश की जिम्मेदारी है, इसलिए मैंने खुद को अमेठी और रायबरेली तक सीमित किया है।"अपनी बात स्पष्ट करते हुए प्रियंका ने कहा, "मैंने देखा है कि जब 12 साल की थी तो मेरी दादी इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। जब मैं थोड़ा बड़ी हुई तो मेरे पिता राजीव गांधी की भी हत्या कर दी गई, जिससे हमारी पढ़ाई बाधित हुई।"खास बात रही कि प्रियंका ने पत्रकारों से अपने भाई राहुल की चुनावी स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

पूरी चर्चा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से क्षेत्र में उठ रहे सवालों को लेकर प्रियंका गांधी के चेहरे पर शिकन भी नजर आई। उन्होंने माना कि स्थानीय जनता का अपने सांसद से सीधा संवाद कम ही हो पाता है। उन्होंने हालांकि कहा कि चुनाव के बाद अमेठी के संगठन में सुधार किया जाएगा, इसके लिए थोड़ा वक्त चाहिए। 

बनारस को आगाह करने आया हूं : अरविंद केजरीवाल

$
0
0

kejriwal roadshow varanasi
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने अपने रोड शो के तीसरे दिन सोमवार को कहा कि वह बनारस के लोगों को सिर्फ आगाह करने आए हैं कि अगर भाजपा नेता नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तो 'अच्छे दिन'नहीं, बुरे दिन आने वाले हैं। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के तीसरे दिन केजरीवाल ने सुबह 8 बजे शिवदासपुर गांव से शुरू की। वह मड़ुवाडीह, ककरहिया, मंगलपुर, काशीपुर, जंसा चौराहा और अकेलवा चौराहा से गुजरे। रामेश्वर गांव में अरविंद को सुनने आईं विमला कहती हैं, "हम कभी किसी नेता को सुनने नहीं आए, पर केजरीवाल को इसलिए सुनना चाहते हैं कि हमें उम्मीद है कि वे हमें दिल्ली की तरह पर्याप्त पानी और सस्ती बिजली उपलब्ध करवाएंगे।" 

लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मेरे पास कांग्रेस और भाजपा की तरह चुनाव लड़ने के पैसे नहीं हैं। आप सभी अपने गांव में प्यार से लोगों को समझाइए कि यह चुनाव आप सभी को ही लड़ना है उन पार्टियों के खिलाफ जो आजादी के बाद से देश को बारी-बारी से लूटती रही हैं और इस बार भी मुंह बाए आपसे उम्मीद लगाए बैठी हैं कि आप इनके झूठे वादों पर यकीन कर उन्हें लूटने का मौका फिर दे देंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से आपको सिर्फ आगाह करने आया हूं कि अडाणी और अंबानी के इशारे पर नाचने वाला कभी आपका भला नहीं करेगा, वह पहले उनको फायदा पहुंचाएगा, जिनके दिए पैसे ये लोग चुनाव में पानी की तरह बहा रहे हैं। फिर ये अपनी झोली भरेंगे, आपसे वोट लेंगे, काम किसी और का करेंगे।पूंजीपतियों के इशारे पर महंगाई बढ़ाएंगे।"

केजरीवाल ने कहा, "आरएसएस ने भाजपा पर दबाव डालकर मोदी को किस मकसद से आगे लाकर चुनाव लड़ने को कहा है, आप सभी जानते हैं। ये लोग हमें आपस में लड़ाएंगे और अपनी रोटी सेकेंगे। ये हमें चैन से नहीं जीने देंगे। दस साल से भूखे ये लोग पावर में आते ही देश के खजाने पर टूट पड़ेंगे। देश की चिंता आप सभी को करनी है।" बारेमा गांव में जनता के अनुरोध पर केजरीवाल गांव के अंदर लोगों से मिलने पहुंचे। गांव के तेजन सिंह यादव ने अरविंद के स्वागत में गाया, "क्रांति को लेकर हाथ में मशाल, केजरीवाल बन गए हैं भ्रष्टाचारियों का काल।" 

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का मुकाबला गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के मुख्य प्रचारक और प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी से है। मोदी गुजरात के वडोदरा से भी प्रत्याशी हैं, जहां 30 अप्रैल को मतदान हो चुका है। वाराणसी में मतदान 12 मई को होना है। यहां से कांग्रेस के अजय राय भी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव : 64 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थमा

$
0
0

rahul in amethi
लोकसभा चुनाव के आठवें चरण में सात राज्यों के 64 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके के लिए करीब 900 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर सोमवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। आठवें चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की सात सीटों, जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों, उत्तर प्रदेश की 15 सीटों और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के साथ ही उत्तराखंड की सभी पांच सीटों एवं हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। मतदान सवेरे सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। बिहार के नक्सल प्रभावित कुछ इलाकों में मतदान चार बजे समाप्त हो जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के तहत 15 लोकसभा सीटों के लिए जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, कैसरगंज, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर और भदोही शामिल हैं। उप्र के पांचवें चरण में राहुल गांधी, वरुण गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, कुंवर रेवती रमण सिंह, बेनी प्रसाद बर्मा, राजकुमारी रत्ना सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह और निर्मल खत्री सहित कुल 243 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही सीमांध्र क्षेत्र की 175 विधनासभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। आंध्र प्रदेश का दो क्षेत्रों तेलंगाना एवं सीमांध्र में बंटवारा होने के बाद सीमांध्र क्षेत्र में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। 

बिहार में लोकसभा की सात सीटों के चुनाव के साथ ही विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं। लोकसभा की सात सीटों के लिए यहां 118 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से पहली बार लोकसभा पहुंचने के लिए जोर आजमा रही हैं, यहां से भाजपा राजीव प्रताप रूड़ी से उनका मुकाबला है। हाजीपुर (सुरक्षित) सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मैदान में हैं। 2009 में सात में से पांच सीटें जद (यू) के खाते में गई थी जबकि दो सीटें राजद के हिस्से में। 

पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए 72 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में वाममोर्चा पर अपनी छहों सीटों को बरकरार रखने का दवाब है। इस चरण में प्रमुख रूप से नौ बार से सांसद बासुदेव आचार्य, पूर्व अभिनेत्री मुनमुन सेन, संध्या राय और गायक बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं। 

जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों लद्दाख एवं बारामूला में चुनाव कराए जाएंगे वहीं उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा।

सुपरटेक की 2 इमारतों को ढहाने पर सुप्रीम कोर्ट का रोक

$
0
0

supertech twin tower
सुपरटेक बिल्डर की ग्रेटर नोएडा स्थित दो इमारतों पर सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया। दोनों इमारतें 40 मंजिली हैं, भवन निर्माण के नियमों का पालन नहीं किए जाने के कारण इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इन दोनों इमारतों को ढहा देने का आदेश दिया था। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की पीठ ने सभी संबद्ध पक्षों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि फ्लैटों के बिल्डर या खरीदार न तो इसे बेच पाएंगे, न तो अपने से अलग कर पाएंगे और न ही तीसरे पक्ष के अधिकार का सृजन कर पाएंगे। इन इमारतों का निर्माण रियल्टी कंपनी सुपरटेक ग्रुप लिमिटेड ने किया है। सुनवाई के शुरू में पीठ ने कहा कि कहा कि दोनों इमारतों को ढहाने का उच्च न्यायालय का आदेश गलत है।

पीठ ने कहा, "पूरी तरह से ढहाए जाने का उच्च न्यायालय का आदेश गलत है। सवाल यह है कि क्या यह (ढहाए जाने का काम) भूतल और उसके ऊपर नौ मंजिलों के बाद होना चाहिए, या भूतल और उसके ऊपर 11 मंजिलों के बाद या भूतल और उसके ऊपर 24 मंजिलों के बाद होना चाहिए।"प्रधान न्यायाधीश लोढ़ा ने जानना चाहा कि क्या शुरुआती मंजूरी भूतल और उसके ऊपर नौ मंजिलों के लिए थी और पूछा कि इसकी नींव अतिरिक्त 31 मंजिलों का भार कैसे उठा सकती है।

सुपरटेक के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कंपनी ने जब शिलान्यास किया था, तो उसे पता था कि इसे 40 मंजिलों तक बढ़ाने की अनुमति मिल जाएगी। पीठ ने हालांकि रोहतगी के इस तर्क को तर्कसंगत नहीं पाया।

उच्चतम न्यायालय ने सुब्रत रॉय के हिरासत का आदेश बरकरार रखा

$
0
0
निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये लौटाने संबंधी सभी आदेशों को 'व्यवस्थित तरीके से'नजरअंदाज करने के लिए सहारा समूह को फटकार लगाते हुए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को इसके प्रमुख सुब्रत रॉय की स्वयं को हिरासत में रखे जाने के खिलाफ दायर की गई याचिका खारिज कर दी और कहा कि उन्हें जेल में रखना 'वैध'है।

सहारा प्रमुख को हिरासत में रखने के आदेश को बरकरार रखते हुए न्यायालय ने समूह से कहा कि वह जमानत लेने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये जमा कराने का नया प्रस्ताव तैयार करे। न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस खेहर की पीठ ने न्यायालय का आदेश न मानने और 'अवज्ञापूर्ण बर्ताव'करने के लिए रॉय और समूह की कड़े शब्दों में निंदा की।

शीर्ष अदालत ने कहा कि उसने सहारा की गिरफ्तारी का कठोर तरीका तभी अपनाया जब समूह को पैसा लौटाने के लिए 'राजी करने'के उसके सभी प्रयास विफल हो गए। न्यायाधीश खेहर द्वारा सुनाए गए फैसले में कहा गया कि उनके आदेशों को रॉय और समूह ने 'व्यवस्थित ढंग से विफल'किया और तथ्यों से स्पष्ट हुआ कि उसने उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और प्रतिभूति अपीली न्यायाधिकरण के सभी आदेशों का उल्लंघन किया।

पीठ ने रॉय के उस दावे को दरकिनार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि पीठ को सहारा के मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लेना चाहिए और इस 65 वर्षीय उद्यमी को जेल भेजने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि इन तर्कों में कोई दम नहीं है और उसने उनकी गिरफ्तारी का आदेश देने से पहले 'बिना कोई गलती किए'पूरी प्रक्रिया का पालन किया।

पीठ ने कहा, 'हमारे लिए यह स्वीकार करना संभव नहीं है कि गिरफ्तारी का आदेश जारी करने से पहले कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।'पीठ ने कहा कि उसके आदेशों के साथ 'छल करने'की अनुमति नहीं दी जा सकती और उसके आदेशों की अवहेलना कानून के शासन की बुनियाद पर हमला है।

विशेष आलेख : बुनियादी ढ़ाचे का अभाव झेलती स्कूली शिक्षा

$
0
0
live aaryaavart dot com
किसी भी देश के विकास क¨ नापने के तीन महत्पूर्ण बिंदु हैं- जीवन दर, शिक्षा अ©र आय सूचकांक। इन्हीं तीन बिंदुअ¨ं के आधार पर दुनिया के किसी भी देश की प्रगति का हिसाब लगाया जा सकता है। यूं त¨ भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया भर के अर्थशास्त्रिय¨ं के बीच एक तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में गिनी जा रही है। लेकिन इन मानव सूचकांक¨ं में से एक सबसे महत्वपूर्ण पक्ष शिक्षा की वास्तविक हालत कहीं से भी एक विकास के करीब पहुंचती अर्थव्यवस्था के लिए आदर्श स्थिति नहीं ह¨ सकती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद (21) के अनुसार बुनियादी षिक्षा को बच्चों का मूलभूत अधिकार करार दिया गया है जिसके तहत 6 साल से लेकर 14 के सभी बच्चे बुनियादी षिक्षा हासिल कर सकेंगे। बच्चों को बुनियादी षिक्षा देने की जि़म्मेदारी भारत सरकार के कंधों पर है। बुनियादी षिक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जम्मू एवं कष्मीर सरकार ने हालिया कुछ वर्शों में स्कूलों के निर्माण पर खास ध्यान दिया है। जम्मू कष्मीर इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1950 -1951 में जहां राज्य में 1,115 प्राईमरी स्कूल और 139 मीडिल स्कूल थेे, वहीं 2005-2006 में यह तादाद बढ़कर 19,178 और 5,788 हो गयी। यह वह आंकड़े हैं जो राज्य सरकार की षिक्षा के क्षेत्र में  उपलब्धियों को दरषा रहे हैं। लेकिन अगर जम्मू प्रांत के पुंछ जि़ले की बात की जाए तो यहां षिक्षा की व्यवस्था दम तोड़ती हुई नज़र आती है। यहां षिक्षा की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार की सारी योजनाएं सिर्फ कागज़ांे तक ही सीमित रह गयीं हैं। पुंछ से 25 किलोमीटर की दूरी पर मंडी तहसील के साथरा ब्लाॅक में स्थित धड़ा गांव में षिक्षा की स्थिति भी कुछ इसी तरह की है। 2005 में षिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बावजूद यहां के बच्चों के लिए गुणवŸाापूर्ण बुनियादी षिक्षा हासिल करना किसी सपने के हकीकत में बदलने की तरह ही है। यहां के प्राईमरी स्कूल के भवन की नींव 1968 में रखी गई थी। इस स्कूल में आज तक वही दो कमरे हैं जो इसकी बुनियाद के वक्त थे। हां इतना ज़रूर हुआ है कि साल 2010 में इस स्कूल को मीडिल का दर्जा दे दिया गया है, मगर अभी तक इस स्कूल की इमारत में कोई तरक्की नहीं हुई है। स्कूल की छत न होने की वजह से अध्यापकों को बरसात के दिनों में स्कूल बंद रखना पड़ता है जिसका खामियाज़ा स्कूल में पढ़ने वाले बच्च¨ं क¨ भुगतना पड़ता है।  और तो और स्कूल में अध्यापकों के बैठने के लिए न तो कोई कुर्सी है और न ही बच्चों के बैठने के लिए किसी भी प्रकार का इंतज़ाम। जबकि पुंछ जिले की सलाना गतिविधि रिप¨र्ट के अनुसार स्कूल¨ं की संरचनात्मक व्यवस्था तथा प्रबंधन के लिए 47.76 लाख रुपए आवंटित किए गए थे अ©र उनका पूरा इस्तेमाल किया जा चुका है। अब कागज¨ं में लिखी इस कहानी की हकीकत का अंदाजा इन स्कूल¨ं की हालत से लगाया जा सकता है। 

live aaryaavart dot com
स्कूल की सरंचनागत समस्याअ¨ं के साथ-साथ छात्र अध्यापक¨ं की लापरवाही क¨ भी झेल रहे हैं। महान दार्शनिक अरस्तु के अनुसार, ‘‘ज¨ बच्च¨ं की शिक्षित करते हैं उनका पैदा करने वाल¨ं से ज्यादा आदर ह¨ना चाहिए, क्य¨ंकि इन्ह¨ंने उन्हें केवल जीवन दिया जबकि शिक्षित करने वाल¨ं ने उन्हें जीने की कला सिखाई।’’ लेकिन यहां के अध्यापक जीवन जीने की कला सिखाना त¨ बहुत दूर की बात हैं स्कूल आने की मेहरबानी भी बहुत कम करते हैंे। अध्यापक रोज़ आने के बजाय बारी बारी से आते हैं। मतलब यह है कि अगर स्कूल में छह अध्यापक हैं तो दो दो करके स्कूल में हाजि़र होते हैं। स्कूल के अध्यापक वेतन तो सरकार से लेते हैं, मगर काम वह अपने घर का करते हैं। इन अध्यापकों को बच्चों के भविश्य की इतनी चिंता है कि इनके स्कूल आए बगैर ही सप्ताह भर की उपस्थिति लगा दी जाती है ताकि मीड डे मील में इनकी तादाद ज़्यादा दिखाई जा सके। गुणवत्ता वाली षिक्षा की अगर बात न की जाए तो बेहतर है क्योंकि आप किसी की गुणवत्ता की बात कर रहे हैं, बच्चों की या अध्यापकों की। स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अल्ताफ अहमद मीर कहते हैं कि हम एक गरीब माता-पिता की संतान हैं, हमारी इतनी आमदानी नहीं है कि किसी हम किसी प्राईवेट स्कूल में पढ़ाई कर सकें। प्राईवेट स्कूल की इमारत देखकर ही हमें षर्म आती है और हम अपने भविश्य को देखकर मायूस हो जाते हैं। क्योंकि कहां प्राईवेट स्कूल में कुर्सी मेज़ और कहां हम लोग पत्थर पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। सरकारी की ओर से षुरू की गई मीड डे मील स्कीम का मकसद तो यह था कि ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को स्कूल के करीब क्या जा सके। मगर इस स्कूल का हाल यह है कि सप्ताह में तीन ही दिन बच्चों को मीड डे मील के तहत खाना दिया जाता है। गांव के स्थानीय निवासी अंसार दीन के मुताबिक इस स्कूल की बदहाली जैसी चार पांच साल पहले थी वैसी आज भी है। स्कूल हमारे घर के काफी निकट है, इसलिए बच्चों को स्कूल जाने में काफी आसानी रहती है, मगर स्कूल की इमारत को देखकर खौफ होता है कि हमारे बच्चे कहीं इसकी वजह से किसी मुसीबत का षिकार न हो जाएं। मोहम्मद लियाकत हज्जाम ने बताया कि सरकार हमसे नाराज़ है, इसलिए हमारी ऐसी हालत होती जा रही है। हमारे गांव धड़ा वालों की हालत जानवरों से बदतर है। स्कूल की षौचालय की हालत बाज़ार में रखे मुर्गे के पिंजरे से भी बदतर है। स्कूल में पीने के पानी का कोई इंतज़ाम नहीं है। इसके अलावा कोई भी सरकारी अधिकारी स्कूल का जायज़ा लेने के लिए काफी लंबे समय से नहीं आया है। इस बारे में गांव के स्थानीय निवासी षफी कादरी कहते हैं कि स्कूल के भवन निर्माण के लिए आठ लाख रूपये दिए गए हैं लेकिन अभी तक काम षुरू नहीं हो सका है। 2010 में अपग्रेड होने के बावजूद स्कूल में सिर्फ 40 बच्चे हैं, जबकि पांच अध्यापक हैं। शिक्षा के ये हालात कैसे तैयार करेंगे ऐसे न©जवन¨ं क¨ समुदाय के विकास के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करेंगे। शिक्षा की यह दुर्गति ना सिर्फ इन बच्च¨ं के भविष्य के साथ बेइंसाफी है बल्कि इस देश के विकास के लिए भी एक प्रश्नचिन्ह है।




live aaryaavart dot com

मकसूद आलम
(चरखा फीचर्स)

रतन टाटा ब्रिटेन के जीबीई सम्मान से सम्मानित

$
0
0
टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा को ब्रिटेन के सबसे बड़े नागरिक अलंकरणों में से एक 'नाइट ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (जीबीई)'प्रदान किया गया है। आजादी के बाद से यह सम्मान पाने वाले वाले टाटा पहले भारतीय हैं। टाटा को इससे पहले 2009 में 'नाइट कमांडर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर'का सम्मान भी दिया जा चुका है।

भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर सर जेम्स बेवन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से यह सम्मान टाटा को दिया। ब्रिटिश हाई कमिश्नर के बयान के अनुसार रतन टाटा को यह अलंकरण ब्रिटेन-भारत संबंधों में उनकी सेवाओं के लिए दिया गया है। इसके अनुसार 1950 में भारत के गणतंत्र बनने के बाद टाटा यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।

टाटा ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कारोबार परामर्श समूह के सदस्य हैं। टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर उन्होंने टाटा ग्रुप का काम देखा जो ब्रिटेन में निवेश करने वाली और नौकरी देने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में एक है। टाटा अब ब्रिटेन में सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग एंप्लॉयर है।

भदोही चुनाव : मोदी इफेक्ट या सोशल इंजिनियरिंग का चलेगा जादू

$
0
0
  • चुनाव मैदान में सिर्फ एक ही बहस कौन हरा रहा भदोही लूटने वालों को 

rakesh tripathi
अति संवेदनशील लोकसभा भदोही के संग्राम में सोमवार को चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही तीखे शब्दों के बाण भी शांत हो गए। नेताओं की सेना भी बैरक में लौट गयी। उन्हें इंतजार है तो दो माह के गहन मंथन पर अपने भाग्य विधाता के प्रतिक्रिया की। लेकिन बचे कुछ घंटों के वक्त में नजाकत भाप खामोश मतदाताओं ने चुप्पी तोड़ बहस में लीन हो गए है। चायपान-चट्टी-चैराहों व गली के नुक्कड़ों पर मोदी समर्थन या विरोध बहस का मुद्दा बना है। मोदी लहर जातपात के जकड़न को भी कमजोर कर दी है। मोदी के नाम पर भाजपा की नैया इस बार जरुर पार हो जायेगी, लेकिन अगर 18 फीसदी से अधिक मुस्लिमों ने का झुकाव एकतरफा हुआ तो सोशल इंजिनियरिंग का जातीय ताना-बाना और परंपरागत मतदाता राह मुश्किल कर सकते है। इस आपाधापी में राजद की मौजूदगी और अरिष्ठ अधिवक्ता तेजबहादुर का व्यक्तिगत वोट व पिछड़ा कार्ड रणनीतिक वोटिंग साइकिल की हवा निकालती नजर आ रही है। चुनावी विश्लेषक रमेश चंद्र तिवारी की मानें तो भाजपा के वीरेन्द्र सिंह व बसपा के राकेशधर त्रिपाठी के बीच आमने-सामने की टक्कर है, लेकिन जदयू के वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर यादव की मौजूदगी सपा के वोट बैंक में सेध लगाते हुए मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। 

हालांकि पूर्वांचल के ईनामी माफियाओं का शरणदाता व बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा अपनी बेटी सीमा मिश्रा को जीताने के लिए धनबल-बाहुबल के अलावा दहशत के बूते मैदान मारने की हर संभव कोशिश में जुटा है, लेकिन पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय के भाई रामेश्वर पांडेय, इलाहाबाद में अमवा निवासी कांस्टेबिल महेन्द्र मिश्रा व बसपा प्रत्याशी राकेशघर त्रिपाठी के भाई धरनीधर त्रिपाठी की नृशंस हत्या के बाद पूर्वमंत्री नंदगोपाल नंदी पर आरडीएक्स विस्फोटक से प्राणघातक हमला बैकफूट पर ला दिया है। आम जनमानस में एक ही चर्चा है, जो माफिया को हरायेगा, उसी को पड़ेगा वोट। तभी तो सपा के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सभा में यहकर स्वजातिय मतों को रिझाने की कोशिश किया कि विजय मिश्रा की गलती की सजा मुझे मत देना। लेकिन इस अपील का भी असर विजय के आतंक के आगे बौना नजर आया और नाराज लोग कहीं कमल खिलाते नजर आ रहे है तो कहीं गणेश की परिक्रमा। जबकि चकपड़ौना में वेटिंग पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में उमड़ी भीड़ और माफिया व गुंडाराज के खात्मे व जनपद के लोगों की रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया कारपेट इंडस्टी की बदहाली दूर करने व चीनी मिल की फिर से स्थापना के वादे के वाद तो भाजपा प्रत्याशी के लिए सोने पर सुहागा कर विरोधियों की राह में रोक दी है। लोगबाग भी माफिया विधायक द्वारा विकास का पैसा खुलेआम बंदरबाट करने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा व जिले को माफियाओं के हवाले कर पिस्तौल की राजनीति पनपाने व समस्याओं को हल न करा पाने को जवाब देने का मौका नहीं चूकना चाहते। 

bhadohi handicraft
जंगीगंज के बलराम यादव व कासिम अंसारी कहते है यहां तो लड़ाइ्र सीधे भाजपा व बसपा के बीच है। वैसे भी बसपा यहां से लगातार तीन बार जीत चुकी है। जहां तक सपा का सवाल हे तो सायकिल पंचर हो चली है। पिछले दिनों ताबड़तोड़ एक के बाद कालीन उद्यमियों, बायर एजेंटो, पत्रकारों सहित आम गरीब जनमानस सरेराह सड़कों पर पुलिस ने किसके इसारे पर लोगों को पीटा, जगह-जगह फर्जी मुकदमें दर्ज कर अवैध वसूली की गयी। गोपीगंज, औराई, मोढ़, सुरियावा, जंगीगंज, चैरी, ज्ञानपुर, डीघ सहित पूरे जनपद में जगह-जगह लोगों की जमीन कब्जा व लूटपाट किया गया। कार्यालय में दिनदहाड़े घुसकर एबीएसए रितुराज को मारा गया, निर्माणाधीन अस्पताल ठेकेदार से रंगदारी व कईयों से फिरौती वसूली गयी। गुंडई व सत्ता के धौंस के बल पर जीते हुए भदोही ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी को हरा दिया गया। दरोपुर में साम्प्रदायिक हिंसा में किसकी मौजूदगी में बवाल हुआ। लापरवाह अधिकारियों व संबंधित घटनाक्रम में शामिल लोगों पर कार्यवाही सिर्फ इसलिए नहीं हो सकी उन पर माफिया विधायक का छत्रछाया रहा। 

जर्नादन गिरी ने कहा विकास व अपराधमुक्त भदोही चाहिए तो जज्बातों में बहकर नहीं सोच-समझकर वोट देना होगा। इसारा साफ है, लेकिन मुंह से निष्कर्ष बताने में गुरेज। ओपी मौर्या कहते है लोकसभा गठन के बाद से ही यहां अधिकांश मुस्लिम व पिछड़ी जाति के ही सांसद चुने गए, लेकिन अब बाहुबल व धनबल से इस समाज को राजनीति से दूर करने का षडयंत्र किया जा रहा, ऐसे में पिछड़ा समाज के नेता एकजुट हो रहे है, कुछ न कुछ जरुर होगा। मतदाता अब जागरुक है और अपने हक व हितों को समझते है। चुनावी चर्चा करने पर जोरई के महेश यादव कहते है इस जनपद से बड़े ही साफगोई से पिछड़े नेताओं को झांसा देकर कब्जा करने का कुचक्र किया गया। तीन-तिकड़म से चचा-बाप-भतीज से भले ही टिकट पा लिया गया हो लेकिन जनता पिछड़ों की राजनीति खत्म करने वाले को सबक सिखाएगी। सुरियावा के श्यामनारायण दुबे ने वर्तमान राजनीति से उबते हुए कहा बहुत दिन तक देश के साथ मजाक हो चुका है अब मजबूत सरकार आनी चाहिए। और छुटभैये नेताओं और दलों का खात्मा होना चाहिए। लोगों में भय खत्म हो, कानून व्यवस्था पूरी तरह सुधरे। परवेज अंसारी कहते है कि मुसलमान साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ व जीतने की अधिक संभावना रखने वाले धर्मनिरपेक्ष दल के उम्मीदवार को ही एकजूट होकर वोट देंगे। 

कारपेट इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा इन सियासी नुमाइंदें बुनकरों की हाल-ए-दर्द को समझने के बजाए अपनी माली हालात व हैसियत सुधारने की ज्यादा तरजीह दी। आधारभूत व सहूलियतों के अभाव में 500 से अधिक कालीन कंपनिया, डाइंग फैक्ट्रियां बंद हो गई, 250 बीमार होकर अंतिम सांसे गिन रही है तो 100 से अधिक कालीन कंपनिया दिल्ली, पानीपत व हरियाणा शिफ्ट हो गयी। 5 लाख से अधिक बुनकर दो वक्त की रोटी के इंतजाम में दुसरे राज्यों में पलायन कर गए। चीन, ईरान, पाकिस्तान, नेपाल आदि प्रतिद्वंदी देश हमारे बाजार पर नजरें गड़ाए है। बेहतर तकनीक व फिनिशिंग की चुनौती दे रहे है। जिला सृजन के 20 साल बाद भी लोगबाग बिजली, पीने के पानी के लिए तरस रहे है। ज्ञानपुर रोड हो या औराई रोड, इंदिरामिल बाईपास, दुर्गागंज रोड, स्टेशन रोड आदि सड़कों में गड्ढों की हालात किसी से छिपी नहीं है। भदोही, ज्ञानपुर, नयी बाजार, खमरिया, सुरियावा, गोपीगंज व घोसिया सहित अन्य शहरी इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश के दिनों इलाके झील नजर आते है। भदोही के गजिया, ज्ञानपुर नगर, गोपीगंज व औराई में फलाईओवर ब्रिज, सीतामढ़ी को पर्यटक स्थल का दर्जा, रामपुर घाट व धनतुलसी मार्ग पर पक्का पुल निर्माण की फाइले सचिवालय में सालों से धूल खां रही है। शिक्षा का हाल यह है कि इंटरमीडिएट के बाद साइंस के छात्राओं को ग्रेजूएसन के लिए गैर जनपद जाना पड़ता है। अभियान के बाद भी प्राइमरी स्कूल बदहाल है। सुविधाओं एवं योग्य चिकित्सकों के अभाव में अस्पतालें सिर्फ डाक्टरी मुआयना तक ही सीमित है। लेकिन मोदी से भदोहीवासियों की आस जगी है। 



(सुरेश गांधी )

गिरिराज सिंह को मिली जमानत

$
0
0
भड़काऊ भाषण मामले में भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पटना के सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

गौरलतब है गिरिराज सिंह पर आपत्तिजनक बयान के मामले में पटना के एयरपोर्ट थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। उन पर झारखंड के बोकारो कोर्ट ने भी वारंट जारी किया था। इसके बाद झारखंड पुलिस पटना पहुंच कर उनकी खोज में जुटी थी। हाल ही में देवघर की एक कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। गिरिराज पर आरोप है कि उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images