Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : तिरंगा को दलगत राजनीति से धुंधलाना!

0
0
indian-flag
भारत का राष्ट्रीय झंडा, भारत के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिरूप है। यह राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। हमने अपनी आजादी की लड़ाई इसी तिरंगे की छत्रछाया में लड़ी। विडंबना यह है कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद हमने आजादी तो हासिल कर ली, शासन चलाने के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से संविधान भी बना लिया, लेकिन अपने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय पर्व को अपेक्षित सम्मान नहीं दे पाएं हैं। कितने ही स्वप्न अतीत बने। कितने ही शहीद अमर हो गए। कितनी ही गोद खाली और मांगंे सूनी हो गईं। कितने ही सूर्य अस्त हो गए। कितने ही नारे गूँजे-- ”स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है“, ”वन्दे मातरम्“, ”भारत छोड़ो“, ”पूर्ण-स्वराज्य“, ”दिल्ली चलो“- लाल किले पर तिरंगा फहराने के लिए यह सब हुआ। आजादी का प्रतीक बन गया था - हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए राष्ट्रीय प्रतीकों विशेषतः राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की बात को लेकर जिस तरह की विरोधाभासी दलगत एवं स्वार्थ-संकीर्ण राजनीतिक कुचालों को चलाकर जो माहौल बनाया गया है, वह अराष्ट्रीयता का द्योतक है। आखिर क्यों झंडा फहराने के नाम पर घटिया एवं विध्वंसक राजनीति की जा रही है ? क्या राष्ट्रीय प्रतीक के नाम पर ही राजनीति चमकाना शेष रह गया है? 


क्या किसी ने सोचा था कि इन राष्ट्रीय पर्वों एवं प्रतीकों का महत्त्व इतनी जल्दी कम हो जाएगा? आज जबकि समाज विघटन एवं अनगिनत समस्याओं की कगार पर है। जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र और भाषा जैसे सवालों ने अपने जहरीले डैने पसार रखे हैं। हिंसक वारदातांे, प्राकृतिक आपदाओं एवं चारित्रिक अवमूल्यन की त्रासद घटनाओं से देश का हर आदमी सहमा-सहमा-सा है। मर्यादाओं के प्रति आस्था लड़खड़ाने लगी है। संस्कृति और परम्परा मात्र आदर्श बनकर रह गये हैं। जीवन मूल्यों की सुरक्षा में कानून और न्याय कमजोर पड़ने लगे हैं। राजनीति में घुस आये स्वार्थी तत्वों ने लोकतांत्रिक प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है। इन जटिल से जटिलतर होते हालातों के दौर में हमारे राष्ट्रीय पर्वों एवं प्रतीकों की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है। ये हमें न केवल एकता के सूत्र में बांधते हैं, बल्कि सवालों-वादों के खतरों के प्रति सचेत भी करते हैं। राष्ट्रीय पर्व एवं प्रतीक हमें सिर्फ इस बात का अहसास नहीं कराते कि अमुक दिन हमने अंग्रेजी हुकूमत से आजादी हासिल की थी या अमुक दिन हमारा अपना बनाया संविधान लागू हुआ था, बल्कि ये हमारी उन सफलताओं की ओर इशारा करते हैं जो इतनी लंबी अवधि के दौरान जी-तोड़ प्रयासों के फलस्वरूप मिलीं। ये हमारी विफलताओं पर भी रोशनी डालते हैं कि हम नाकाम रहे तो आखिर क्यों! क्यों हम पर्वों एवं प्रतीकों को उतना महत्त्व नहीं दे सके। 


mohan bhagwat
यह  जानबूझकर विवाद खड़े करने की मानसिकता को ही उजागर करता है कि जहां मदरसों में तिरंगा फहराने की इस वर्ष के परम्परागत आदेश को राजनीतिक रंग दे दिया गया। जबकि मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर सय्यद इमादउद्दीन ने इसे नियमित आदेश बताया है। उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश में जारी किये गये इस तरह के आदेश को एक तुगलकी फरमान की संज्ञा देना हमारी संकीर्ण राजनीति को पोषित करने की कुचेष्टा ही कहा जायेगा। इन आदेशों में अक्सर आयोजन की फोटो  अपलोड किए जाने की बात कही जाती है, जिससे इन अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किए जाने की सतत् प्रक्रिया को न्यायपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संचालित किया जा सके है। राष्ट्रीय पर्व मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नाम पर जिस तरह का भयानक एवं दुर्भाग्यपूर्ण वातावरण निर्मित किया गया, वह हमारे राजनीतिक स्वार्थों की चरम परकाष्ठा है। 15 अगस्त मात्र तारीख, महीना या वर्ष ही नहीं है। न यह कोई जन्मदिन ही है कि हम केक काट लें, न ही यह कोई वार्षिक दिवस है कि एक रस्म के रूप में इसे मात्र मना लें। यह तो उजाला है जो करोड़ों-करोड़ों के संकल्पों, कुर्बानियों एवं त्याग से प्राप्त हुआ है। आजादी किसी एक ने नहीं दिलायी। एक व्यक्ति किसी देश को आजाद करवा भी नहीं सकता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशेषता तो यह रही कि उन्होंने आजादी को राष्ट्रीय संकल्प और तड़प बना दिया।

इस उजाले को छीनने के कितने ही प्रयास हुए, हो रहे हैं और होते रहेंगे। उजाला भला किसे अच्छा नहीं लगता। आज हम बाहर से बड़े और भीतर से बौने बने हुए हैं। आज बाहरी खतरों से ज्यादा भीतरी खतरे हैं। आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद की नई चुनौतियां हैं- लालकिले पर फहराते ध्वज के सामने। लोग समाधान मांग रहे हैं, पर गलत प्रश्न पर कभी भी सही उतर नहीं होता। हमें आजादी प्राप्त करने जैसे संकल्प और तड़प उसकी रक्षा करने के लिए भी पैदा करनी होगी। जब तक लोगों के पास रोटी नहीं पहुँृचती, तब तक कोई राजनीतिक ताकत उसे संतुष्ट नहीं कर सकती। रोटी के बिना आप किसी सिद्धांत को ताकत का इंजेक्शन नहीं दे सकते। 125 करोड़ के राष्ट्र को लालकिले का तिरंगा ध्वज कह रहा है कि मुझे आकाश जितनी ऊंचाई दो, भाईचारे का वातावरण दो, मेरे सफेद रंग पर किसी निर्दोष के खून के छींटे न लगें, आंचल बन लहराता रहे। मुझे फहराता देखना है तो सुजलाम् सुफलाम् को  सार्थक करना होगा। मुझे वे ही हाथ फहरायंे जो गरीब के आंसू पोंछ सकें, मेरी धरती के टुकड़े न होने दें, जो भाई-भाई के गले में हो, गर्दन पर नहीं। अब कोई किसी की जाति नहीं पूछे, कोई किसी का धर्म नहीं पूछे। मूर्ति की तरह मेरे राष्ट्र का जीवन सभी ओर से सुन्दर हो। लेकिन बिन राजनीति चरित्र के सबकुछ धुंधला रहा है, सून हो रहा है।


धुंधलेपन की परतें कितनी गहरी हैं, सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि स्वतन्त्र भारत में हम किस तरह किसी भी व्यक्ति को आजादी का जश्न मनाने से रोक सकते हैं और किसी भी राज्य की सरकार किस तरह किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले ध्वजारोहण पर आपत्ति कर सकती है। लेकिन ऐसा हुआ और  ऐसा होना विडम्बनापूर्ण ही कहा जायेगा। केरल की माक्र्सवादी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत द्वारा पलक्कड के एक विद्यालय में 15 अगस्त पर झंडा फहराने का विरोध किया और इस जिले के जिलाधीश ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। इसकी परवाह श्री भागवत ने नहीं की और नियत कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया। 19 साल पहले भी 26 जनवरी को बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने श्रीनगर जाकर सेना के घेरे में लाल चैक पर तिरंगा फहराया था। ऐसा करके भागवत या जोशी ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया क्योंकि स्वतन्त्र देश भारत के किसी भी स्थान पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने से तब तक कोई भी सरकार किसी को नहीं रोक सकती जब तक कि सार्वजनिक जीवन खतरे में पड़ जाने का डर न हो। श्री भागवत के केरल की धरती पर जाने से ऐसा कुछ भी होने का अन्देशा नहीं था जिसका प्रमाण उनके कार्यक्रम के सम्पन्न हो जाने से भी मिला मगर इस मामले से यह साबित हो गया कि केरल में माक्र्सवादी अजीब असुरक्षा की भावना से भर गये हैं। यह जनजीवन की नहीं, बल्कि राजनीति की असुरक्षा की भावना है। इस तरह की स्थितियां इसलिये उत्पन्न हो रही है कि हमारे देश में सब कुछ बनने लगा पर राष्ट्रीय चरित्र नहीं बना और बिन चरित्र सब सून है। मनुष्य के जीवन में मजबूरियां तब आती हैं, जब उसके सामने कुछ पाने के लिए कुछ छोड़ने की तुलनात्मक स्थिति आती है। यही क्षण होता है जब हमारा कत्र्तव्य कुर्बानी मांगता है। ऐसी स्थिति झांसी की रानी, भगतसिंह से लेकर अनेक शहीदों के सामने थी। नये दौर में मोहन भागवत एवं मुरलीमनोहर जोशी के सामने भी आयी तो उन्होंने मातृभूमि की माटी के लिए समझौता नहीं किया। कत्र्तव्य और कुर्बानी को हाशिये के इधर और उधर नहीं रखा।

जब भागवत केरल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिये गये तो वहां के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन उनके स्वागत को तत्पर होते, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते और केरल में प्रेम व भाईचारा बढ़ाने की कामना करते। उल्टा उन्होंने विरोध प्रदर्शित करने की स्थितियां बना दी, अलोकतांत्रिक वातावरण बना दिया। जबकि लोकतंत्र हमें यही तो सिखाता है कि अपने राजनीतिक या वैचारिक प्रतिद्वन्द्वी को भी समुचित सम्मान दो। यह सिद्धान्त दोनों ही पक्षों पर समान रूप से लागू होता है। इसी प्रकार श्री विजयन या उनकी पार्टी के कोई दूसरे नेता जब किसी भाजपा शासित राज्य में जायें तो उनके कार्यक्रमों को समुचित सम्मान मिले। ऐसी सौहार्दपूर्ण स्थितियों को निर्मित करके ही हम लोकतंत्र को मजबूत कर सकेंगे और आजादी के वास्तविक उद्देश्यों को पा सकेंगे। 





liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई, तीसरे दिन हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार

0
0
sensex-down-after-lead
मुंबई, 17 अगस्त, देश के शेयर बाजारों में आज शुरुआती तेजी बाद में हल्की पड़ गई। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की समीक्षा बैठक के ब्यौरे में निकट भविष्य में दर वृद्धि को लेकर अनिश्चितता का संकेत दिया गया है। इधर, रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक के ब्यौरे में मुद्रास्फीति को लेकर चिंता व्यक्त किये जाने से बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। आटो और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक जो कि दिन के ज्यादातर समय ऊंचा रहा एक समय 31,937.51 अंक तक पहुंच गया। इनफोसिस के शेयरों में तेजी के चलते बाजार में अच्छी बढ़त रही। इनफोसिस के बाय बैक प्रस्ताव और घरेलू संस्थागत निवशेकों की लगातार लिवाली से इसमें तेजी रही। कारोबार की समाप्ति पर मुनाफा वसूली से शुरुआती बढ़त गंवाते हुये संवेदी सूचकांक 24.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,795.46 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दो सत्रों के दौरान संवेदी सूचकांक 557.30 अंक बढ़ा है। व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक आज फिर से 9,900 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 9,947.80 अंक को छू गया लेकिन कारोबार की समाप्ति पर इसने काफी बढ़त गंवा दी और मात्र 6.85 प्रतिशि यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 9,904.15 अंक पर बंद हुआ। देश की दूसरी बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इनफोसिस का शेयर मूल्य 4.54 प्रतिशत बढ़कर 1,021.15 रुपये हो गया। कंपनी निदेशक मंडल नें कहा है कि वह शनिवार को कंपनी शेयरों के बॉय बैंक के प्रस्ताव पर विचार करेगा। कंपनी की इस घोषणा से प्रमुख सूचकांकों में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बने रहने में मदद मिलेगी।

क्या केन्द्र घाटी में एकता के लिए माहौल पैदा कर रहा है : फारूक अब्दुल्ला

0
0
does-center-working-for-unity-farokh-abdullah
नयी दिल्ली, 17 अगस्त, किसी का नाम लिये बिना नेशनल कांफ्रेंस नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज सवाल किया कि क्या केन्द्र कश्मीर घाटी में एकता के लिए माहौल तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कथनी और करनी में मेल होना चाहिए। उन्होंने जदयू के असंतुष्ट नेता शरद यादव द्वारा यहां आयोजित साझी विरासत कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत चीन एवं पाकिस्तान का सामना कर सकता है किन्तु दुर्भाग्य है कि आज खतरा बाहर से नहीं अंदर से है। देश के भीतर ही कोई सब कुछ बिगाड़ने पर लगा हुआ है।’’ कश्मीर एवं कश्मीरियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिये हुए कहा कि लोग उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी राष्ट्रीयता पूछने वाले वह कौन हैं। हम कश्मीरियों ने विभाजन के समय पाकिस्तान की जगह भारत को चुना क्योंकि भारत में समानता की गारंटी दी गयी और मैं गर्व से कहा सकता हूं कि मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं।’’ फारूक ने कहा, ‘‘वे एकता (लोगों से जुड़ने) की बात कर रहे हैं किन्तु क्या वे जोड़ने के लिए माहौल तैयार करना चाहते हैं। वे बात बहुत करते हैं किन्तु कामों में दिखाई नहीं पड़ता।’’ उनकी इस टिप्पणी से पहले स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कश्मीर समस्या का हल गोली या गाली नहीं बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से हो सकता है। क्षेत्र की स्थिति को लेकर दुख एवं पीड़ा व्यक्त करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा, ‘‘हम वफादार हैं किन्तु पीड़ादायक बात है कि वे बड़े दिल के नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि सर्वदलीय शिष्टमंडल कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए वहां आया था और उसने अपनी रिपोर्ट भी दी थी किन्तु उस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ।

राजीव गांधी हत्याकांड : न्यायालय ने केंद्र से बम बनाने से जुड़े षड़यंत्र की जांच संबंधी जानकारी मांगी

0
0
sc-ask-information-in-rajiv-gandhi-murder
नयी दिल्ली, 17 अगस्त,  उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह उसे उस बम को बनाने के षड़यंत्र से जुड़ी जांच के बारे में सूचित करे जिससे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में दोषी ठहराए गए ए जी पेरारिवालन ने दावा किया था कि बम बनाने के पीछे के षड़यंत्र संबंधी पहलू की उचित जांच नहीं की गई जिसके बाद न्यायालय ने सरकार से इस मामले में की गई जांच के बारे में पूछा। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘इस पहलू की पुन: जांच का या आगे की जांच का क्या परिणाम निकला? कृपया हमें यह बताएं । हम केवल यह जानना चाहते हैं।’’ न्यायालय मामले की आगे की सुनवाई अगले सप्ताह करेगी। दोषी ए जी पेरारिवालन के लिए पेश हुए वकील गोपाल शंकरनारायणन ने पीठ को बताया कि जिस बम से राजीव गांधी की हत्या की गई थी, उसे बनाने के पीछे के षड़यंत्र समेत कई पहलुओं पर इस मामले में उचित तरीके से जांच नहीं की गई। इससे पूर्व, न्यायालय ने इस मामले में पेरारिवालन की मौत की सजा को उम्र कैद की सजा में बदल दिया था। राजीव गांधी की हत्या करने वाली आत्मघाती हमलावर धनु ने जो बेल्ट बम पहनी थी, पेरारिवालन पर उसके लिए बैटरियां आपूर्ति करने का आरोप था। तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर में 21 मई1991 की रात एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की एक आत्मघाती मानव बम ने हत्या कर दी थी। उस समय 14 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। यह आत्मघाती बम हमले का शायद पहला ऐसा मामला था जिसमें किसी हाई प्रोफाइल वैश्विक नेता की जान गई थी। न्यायालय इस मामले में पेरारिवालन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। पेरारिवालन ने आरोप लगाया है कि न तो सीबीआई के विशेष जांच दल और न ही उसकी अध्यक्षता वाली मल्टी डिसिप्लीनरी मॉनिटरिंग एजेंसी (एमडीएमए) ने आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए उचित परिप्रेक्ष्य में जांच आगे बढ़ाई क्योंकि इसमें कई शीर्ष लोग शामिल थे।

आरसीपी या कौशलेंद्र को केंद्र सरकार में मिल सकती है जगह

0
0
rcp-or-kaushlendr-may-join-central-ministry
करीब चार वर्षों तक भाजपा से ‘तलाक’ झेलने के बाद नीतीश कुमार फिर से अपने ‘घर’ लौट रहे हैं। 19 अगस्‍त को पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ‘घर वापसी’ पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्‍व वाली बिहार में क्षेत्रीय दल के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) भाजपा की छतरी वाले एनडीए का हिस्‍सा बन जाएगा। इसके बाद क्षेत्रीय पार्टी जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार भाजपा के राष्‍ट्रीय  अध्‍यक्ष अमित शाह को किसी फार्म हाउस में मिलने के बजाये खुले मंच पर मिल  सकेंगे। संभव है कि एनडीए का हिस्‍सा बनने के बाद नीतीश कुमार को एनडीए के समन्‍वयक का पदभार सौंपा जाए।

  • 19 अगस्‍त को नीतीश की ‘घर वापसी’ का जश्न

इसके बाद केंद्र की भाजपा सरकार में जदयू भी शामिल हो सकती है। भारतीय संविधान के प्रावधान के अनुसार, सरकार पार्टी की होती है, गठबंधन की नहीं। केंद्र सरकार भाजपा की है, एनडीए जैसे गठबंधन की नहीं। ठीक वैसे ही जैसे बिहार में जदयू की सरकार है, जिसे भाजपा का समर्थन प्राप्‍त है। दूसरे शब्‍दों में जिस पार्टी का नेता पीएम या सीएम होता है, सरकार उसी पार्टी की होती है।

केंद्र सरकार में जदयू के एक सदस्‍य को राज्‍य मंत्री के रूप जगह मिल सकती है। इसमें राज्‍य सभा में जदयू के नेता आरसीपी सिंह या लोकसभा में जदयू के नेता कौशलेंद्र कुमार हो सकते हैं। दोनों सदनों में जदयू सांसदों की संख्‍या एक दर्जन है। चर्चा हरिबंस नारायण सिंह की भी थी, लेकिन बिहार से पहले से ही दो राजपूत केंद्र में मंत्री हैं। इस कारण उनकी संभावना क्षीण हो गयी। वैसे भी नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता स्‍वजा‍तीय उम्‍मीदवार ही होते हैं। उस लिहाज से आरसीपी सिंह या कौशलेंद्र कुमार ही फीट बैठते हैं। वैसे  पार्टी कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सांसद रामनाथ ठाकुर के नाम पर भी विचार कर सकती है।


साभार : वीरेंद्र यादव 

भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 15% की वृद्धि दिखी

0
0
tourist-increase-india
नयी दिल्ली, 17 अगस्त, पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में इस साल जनवरी से जुलाई तक 15% की वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि कई विदेशी पर्यटकों ने ई-वीजा सुविधा का भी विकल्प चुना। कल जारी बयान के अनुसार सर्वाधिक पर्यटक बांग्लादेश (20.12%) से पहुंचे, इसके बाद अमेरिका (16.26%), ब्रिटेन (10.88%) और फ्रांस (3.01%) का स्थान रहा। जनवरी से जुलाई, 2017 में विदेशी पर्यटक आगमन (एफटीए) 56.74 लाख रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 49.03 लाख पर्यटक आये थे। लिहाजा पिछले साल की तुलना में इस बार 15.7% की वृद्धि दर्ज की गयी। इसके अनुसार जुलाई में कुल 7.88 लाख विदेशी पर्यटक आये जो पिछले साल इसी महीने में आये पर्यटकों की संख्या की तुलना में 7.4% अधिक रहा। मंत्रालय ने कहा कि ई-वीजा पर आये विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी जुलाई में काफी वृद्धि देखी गयी। बयान के अनुसार पिछले महीने कुल 1.19 लाख पर्यटक ई-वीजा पर आये थे जबकि जुलाई 2016 में 0.68 लाख पर्यटक आये थे। लिहाजा इस आंकड़े में 73.3% की वृद्धि दर्ज की गयी। ई-वीजा सुविधा प्राप्त करने वाले में सबसे अधिक ब्रिटेन के पर्यटक (12.9%) रहे, इसके बाद अमेरिका (12%), संयुक्त अरब अमीरात (7.2%), फ्रांस (6.4%) और चीन (5.4%) के पर्यटकों का स्थान रहा।

भारत, अमेरिका के बीच मंत्री स्तरीय वार्ता के लिए नई व्यवस्था का स्वागत

0
0
indo-us-new-talk-welcome
वॉशिंगटन, 17 अगस्त (भाषा) भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्तरीय नई व्यवस्था (टू प्लस टू) स्थापित करने के फैसले का शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञों ने स्वागत किया है, जिनका मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग बढ़ेगा। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता स्थापित कर भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बढ़ाने पर सहमति जताई है जिससे उनके सामरिक परामर्शों का स्तर और ऊंचा होगा। भारत-अमेरिकी संबंधों के शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ एश्ले टेलिस ने कहा, ‘‘ यह स्वागत योग्य कदम है। भारत के साथ विदेश-वाणिज्य वार्ता के बजाए संयुक्त विदेश-रक्षा संवाद कहीं अधिक संगत होगा क्योंकि दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक मुद्दों की तुलना में सामरिक मुद्दों पर मेल कहीं अधिक है। ’’ नई व्यवस्था के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री अरूण जेटली अपने अमेरिकी समकक्षों क्रमश: विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ बातचीत करेंगे। शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक कार्नेज एंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में सीनियर फैलो टेलिस ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि बुश और ओबामा प्रशासन में हमने जो हासिल किया है उस पर हम काफी अच्छी प्रगति कर कर सकते हैं ।’’ विदेश विभाग के प्रवक्ता हीदर नोअर्ट ने विदेशी पत्रकारों को कल बताया कि वार्ता की तारीख अभी तय नहीं है। इस नई व्यवस्था के तौर-तरीकों पर मंगलवार को स्वराज और टिलरसन के बीच फोन पर चर्चा हुई थी।


काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स की एलीशा आयरेस ने कहा, ‘‘ नई व्यवस्था के तहत रक्षा और विदेश मंत्रालयों को साथ में लाने से नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच सामरिक सहयोग बढ़ेगा। हमारे बीच रक्षा और विदेश नीति पर मंत्री स्तरीय वार्ता की अच्छी व्यवस्था पहले से है लेकिन टू प्लस टू के जरिए इसी वार्ता में सैन्य और सियासी प्राथमिकताएं भी साथ आ जाएंगी। ’’ आयरेस ने पीटीआई...भाषा से कहा, ‘‘ अफगानिस्तान, हिंद महासागर, एशिया प्रशांत में जारी परिस्थितियों के साथ साथ उम्मीद है कि पश्चिम एशिया पर भी यह और करीब से मिलकर काम करने में मददगार होगा । ’’ शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक ऐंड इंटरनेशनल स्टडीज में यूएस-इंडिया पॉलिसी स्टडीज से संबंद्ध और वरिष्ठ सलाहकार रिचर्ड एम रोसो ने कहा कि टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता शुरू करना एक अच्छी खबर है।

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद जयपाल ने ट्रंप की निंदा के लिए प्रस्ताव पेश किया

0
0
indian-origin-mp-condemn-trump
वाशिंगटन, 17 अगस्त, भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल और कुछ अन्य सांसदों ने वर्जीनिया में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले नस्लवादियों की हिंसक रैली पर टिप्पणी करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया है। प्रमिला ने कहा, ‘‘शारलोट्सविले में हुई त्रासदी को एक सप्ताह भी नहीं बीता है और मंगलवार को राष्ट्रपति ने श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले नस्लवादियों का बचाव कर देश के जख़्मों पर नमक छिड़क दिया है। संवाददाता सम्मेलन में हमने असली डोनाल्ड ट्रंप को देखा जिन्होंने अपने पूरे करियर में नस्लवादी विचारधारा रखी।’’ कांग्रेस सदस्य जेरोल्ड नादलेर और बोनी वाटसन कोलमैन ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस प्रस्ताव को 18 अगस्त को प्रतिनिधि सभा में पेश किया जाएगा। प्रमिला ने कहा कि अमेरिकी लोग अपने नेताओं से स्पष्ट तौर पर श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने की धारणा की निंदा करने की उम्मीद करते हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ना केवल श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले नस्लवादियों की निंदा करने में नाकाम रहे बल्कि वह उनके लिए खड़े हुए जिसके लिए उनकी निंदा की जानी चाहिए।’’ इस बीच सीनेटर मैजी के हिरोनो और मारिया कैंटवेल ने अटॉर्नी जेफ सेशंस को पत्र लिखकर उनसे अमेरिका में बढ़ते घृणा अपराधों से निपटने के लिए अंतर एजेंसी कार्य बल का गठन करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि ट्रंप ने घातक हिंसा के लिए ‘‘चरम वामपंथी’’ समेत दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराया है।

बिहार में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या

0
0
bjp-leader-shoot-in-bihar
भागलपुर,17अगस्त, बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के समीप कल देर रात सशस्त्र अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुलकित सिंह के भाई एवं नवगछिया मत्स्यजीवी सहयोगी समिति के मंत्री दरोगी सिंह तेतरी जीरोमाइल के निकट खड़े थे तभी अचानक तीन-चार अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दरोगी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनका वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल चालक को गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

बाढ़ से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, समस्तीपुर मंडल के चार खंड़ों पर परिचालन ठप

0
0
flood-stop-samastipur-railways
समस्तीपुर 17 अगस्त, नेपाल समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में लगातार जारी बारिश ने उत्पन्न भीषण बाढ़ के कारण पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में चार रेल खंडों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने आज बताया कि भीषण बाढ़ के कारण रेल पटरियों पर कई जगह पानी आ जाने से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। मंडल के नरकटियागंज-बेतिया, सगौली-सेमरा, रक्सौल-सीतामढ़ी और बनमंखी-सरसी रेल खंडो पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बाधित है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण मंडल को करोड़ो रुपये की क्षति हुई है और इसके आंकलन करने के लिये ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जायेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के विभिन्न दल सीनियर डीएन कॉर्डिनेशन महबूब आलम के नेतृत्व में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई रेल पटरियों की मरम्मति का कार्य युद्व स्तर पर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण 15910/25910 अवध असम एक्सप्रेस, 19710 कामख्या-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस और 15723/15724 सीतामढ़ी-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है जबकि 8 गाड़ियों का आंशिक समापन किया गया है। 

सृजन घोटाले में नीतीश मोदी शामिल, सीबीआई से हो जांच : तेजस्वी

0
0
nitish-modi-involve-in-srijan-scam-tejaswi
भागलपुर 17 अगस्त, बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भागलपुर के चर्चित सृजन घोटाले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सृजन घोटाला बिहार का अबतक सबसे बड़ा घोटाला है और जिसमें राज्य सरकार की भी संलिप्तता है। ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई और विशेष जांच दल (एसआईटी) सिर्फ़ दिखावे के लिए जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री समेत कई बड़े लोगों के शामिल होने से सरकार की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इन लोगों को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जांच एजेंसियां केवल बैंक और सरकारी कर्मचारियों की धड़-पकड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस महाघोटाले को लेकर पूरे बिहार में यात्रा निकाल कर जनता के बीच इन घोटालेबाजों की पोल खोलेगी।


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति नहीं देने के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्मयंत्री के इशारे पर जिला प्रशासन ने उनकी आमसभा को अंतिम समय में रद्द कर दिया। यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है। उन्होंने कहा, “श्री कुमार और श्री मोदी को इस बात का डर है कि मैं सृजन महाघोटाले में उनकी पोल पूरी तरह से खोल दूंगा इसलिए उनलोगों ने घबरा कर जिला प्रशासन से उनके कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दिया। श्री यादव ने राज्य में जारी भीषण बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की घोर लापरवाही के कारण प्रदेश में बाढ़ की स्थिति भयावह हुई है। बाढ़ से एक तरफ जहां भारी तबाही हुई है वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों लोगों की मौतें हुई है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और नेपाल से पानी छोड़ने की संभावना के बाद भी राज्य सरकार सोती रही जिससे आज यह स्थिति है। संवाददाता सम्मेलन में राजद के वरीय नेता जयप्रकाश नारायण यादव और बुलो मंडल समेत अन्य नेता उपस्थित थे। 

सृजन घोटाले में संलिप्त नीतीश मोदी इस्तीफा दें : राजद

0
0
nitish-modi-should-resign-rjd
पटना 17 अगस्त, बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भागलपुर जिले में हुए बहुचर्चित सृजन घोटाले के लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जिम्मेवार ठहराते हुए नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव की उपस्थिति में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कल जब भागलपुर जिले में एक सभा को संबोधति करने वाले थे तो उनके पहुंचने से पहले ही सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया। भागलपुर जिले में पशुपालन घोटाला से भी बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी संस्था सृजन के माध्यम से सरकारी राशि का घोटाला किया गया है और वहां के लोग इस मामले में प्रतिपक्ष के नेता से सच्चाई जानना चाहते थे। श्री सिंह ने कहा कि सरकार को जैसे ही श्री यादव के कार्यक्रम की जानकारी मिली तो वहां धारा 144 लागू कर दी गई। सरकार के इशारे पर उठाये गये इस कदम के कारण स्थानीय लोग सरकारी राशि के इतने बड़े पैमाने पर हुये घोटाले की सच्चाई को नहीं जान सके। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब श्री यादव दो दिन पूर्व वैशाली जा रहे थे तो ठीक उनके काफिले के पीछे उप मुख्यमंत्री श्री मोदी भी जा रहे थे और बाद में कहा गया कि श्री मोदी पर राजद समर्थकों ने हमला किया है। यह विवाद खड़ा करने का एक प्रयास था। 


राजद नेता ने कहा कि श्री यादव को भागलपुर नहीं पहुचने देने की यह सोची समझी साजिश थी। भागलपुर के लोग आज सरकारी राशि घोटाले की जानकारी के लिये राज्य के सभी नेताओं की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में सरकारी राशि की एक हजार करोड़ रुपये की लूट का खुलासा हुआ है लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है घोटाले की राशि बढ़ती जा रही है। सृजन घोटाले को पशुपालन घोटाले से भी बड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक हजार करोड़ रुपये की नहीं बल्कि 15 हजार करोड़ रुपये की सरकारी राशि की लूट है इसलिये इसकी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करायी जानी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि इतने बड़े घोटाले की सही तरीके से जांच हो सके। राजद विपक्ष की भूमिका का सही ढंग से निर्वहन कर रहा है लेकिन सरकार इसमें भी अड़ंगा डालने में लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े घोटाला होने के बाद लोगों को सही जानकारी नहीं दी जा रही है और इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में श्री कुमार और श्री मोदी तथा वर्ष 2013 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में सहकारिता मंत्री रहे रामाधार सिंह सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं। राजद नेता ने कहा कि सरकारी राशि के घोटाले को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने भी आपत्ति जतायी थी। इसके वाबजूद भी इस पर कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में विधानसभा में अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने सरकार को भ्रष्टाचार से बचने की सलाह दी थी लेकिन इसपर अमल नही किया गया। मुख्यमंत्री श्री कुमार में तनिक भी नैतिकता बची है तो वह एक सप्ताह के अंदर इस मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा करें और जांच से पहले अपना पद छोड़ दें। 

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अबतक 98 की मौत

0
0
bihar-flood-toll-reaches-98
पटना 17 अगस्त, नेपाल के पर्वत श्रृंखलाओं पर हो रही व्यापक बारिश से बिहार में गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों के बेकाबू होने से राज्य के 14 जिलों में आई बाढ़ की स्थिति यथावत बनी हुयी है और इसमें मरने वालों की संख्या बढकर 98 पर पहुंच गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बाढ़ के कारण पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधबुनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सारण जिलों के 110 प्रखंड में करीब 92 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ ) और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) के जवान लगातार राहत कार्य में जुटे हुए है।  सूत्रों ने बताया कि प्रभावित जिलों में लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की टीम लगी हुई है। इन 14 जिलों में एनडीआरएफ की 27 टीम के 1110 जवान अपनी 114 नौकाओं और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की 16 टीम के 446 जवान अपनी 92 नौकाओं तथा 630 जवान एवं 70 नौकाओं के साथ सेना की सात कंपनियां 24 घंटे राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ चिकित्सकों का चलंत दस्ता भी प्रभावित इलाकों में लगा हुआ है। 


सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों से अब तक तीन लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है । हालांकि कई प्रभावित जिलों में लोग अभी भी अपना घर छोड़कर आने को तैयार नहीं है। पीड़ितों की सहायता के लिये ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर 504 राहत शिविर चलाये जा रहे हैं। विभिन्न राहत कैम्पों में एक लाख 70 हजार लोग शरण लिये हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि राहत शिविरों में मुफ्त भोजन की व्यव्स्था की गयी है। कई प्रभावित इलाकों में समुदायिक रसोई घर भी बनाया गया है जहां लोगों को सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह स्कूलों और कॉलेजों में भी अस्थायी कैम्प बनाया गया है जहां बड़ी संख्या में पीड़ित लोग शरण लिये हुए है । पशुओं के लिये अलग से कैम्प बनाया गया है जहां चारा की व्यवस्था की गयी है। सूत्रों ने बगताया कि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिये संबंधित जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाया गया है । नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती की गयी है । इसके साथ ही प्रभावित इलाको में चिकित्सकों के दल को भी लगाया गया है जहां सर्पदंश की दवा भी एहतियात के तौर पर रखी गयी है । चलंत एम्बुलेंस भी जगह-जगह तैनात किया गया है । 

केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा साहेबगंज में लाल निशान से 34, कमला बलान झंझारपुर में 87, अधवारा समूह कमतौल में 110, कोसी बलतारा में 225, बसुआ में 61 और कुरसेला में 03, गंडक डुमरियाघाट में 188, बागमती बेनीबाद में 92 और महानंदा ढ़ेंगरा घाट में 87 सेंटीमीटर ऊपर है। इसके अलावा गंडक, कोसी, कमला बलान, अधवारा समूह और महानंदा नदी के जलस्तर में कल तक कुछ स्थानों पर जहां कमी होने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर इसमें वृद्धि होने का अनुमान है। केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि गंडक नदी में आये उफान के कारण कल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में बंघौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध के ऊपर पानी आ जाने से बांध क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त स्थल पर सिंचाई विभाग के अभियंता मरम्मति कार्य के बाद लगातार चौकसी बरत रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से साधारण वर्षा होने की संभावना है । 

सृजन घोटाले में खुली नीतीश की पोल : लालू यादव

0
0
nitish-show-in-srijan-scam-lalu-yadav
रांची 17 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सृजन घोटाले से एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुये आज कहा कि आज तक कोई आरोप नहीं लगने का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोटाले में पोल खुल गई है। श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “श्री कुमार उर्फ पलटूराम हमेशा यह दंभ भरते रहे कि उनपर आज तक न तो कोई आरोप लगा और न ही किसी मामले में नाम आया है लेकिन भागलपुर में हुये करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में उनकी पोल खुल गई है। इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समझ में आ गया था कि के उनके कच्चे चिट्ठे का पता चल गया है इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शरण चले गये। राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों की भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते रहे हैं लेकिन दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इस मामले में श्री मोदी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले की राशि से ही भाजपा सांसद निशिकांत दूबे का मॉल बन रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में श्री कुमार को सृजन घोटाले का पता चल गया था फिर भी वह चुप बैठे रहे और भागलपुर में अपने पसंद के जिलाधिकारी का तबादला कराया ताकि मामले को दबाया जा सके। 


श्री यादव ने कहा कि श्री तेजस्वी यादव से मुख्यमंत्री इतना डर गये हैं कि उन्हें भागलपुर में सभा नहीं करने दिया गया और कहा कि वहां धारा 144 लगी है इसलिए सभा नहीं होगी। श्री कुमार तानाशाह हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर बेवजह परेशान किया जा रहा है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी पर कोई हमला नहीं हुआ है वह नकली आदमी हैं और झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सृजन मामले में चारा घोटाला से बड़ी राशि का गबन किया गया है। गौरतलब है कि भागलपुर में सृजन महिला विकास समिति, बैंक और जिला समाहरणालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि के हुए घोटाले में अभी तक करीब 1000 करोड़ रुपये के मामले उजागर हो चुके हैं जिसमें गबन की जाने वाली सर्वाधिक राशि जिला भू-अर्जन एवं जिला कल्याण विभाग की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त

0
0
कमर तक पानी में घुसकर किया सीमांकन

vidisha news
सीमांकन संबंधी सभी प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है सभी अनुविभाग क्षेत्रों में लंबित ततसंबंधी प्रकरणों के निराकरण की होड़ राजस्व अधिकारियोें के बीच में चल रही है। कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम सरखंडी में आज सीमांकन करने पहुंचे दल को विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पडा। दल में शामिल पटवारी श्री मोहन सिंह एवं उनके सहायक ने कृषक श्री निर्भय सिंह के खेत का सीमांकन टोटल मशीन से करने के लिए कमर तक पानी में घुसकर करना पडा है। कुरवाई एसडीएम श्री संदीप आष्ठाना ने बताया है कि अनुविभाग क्षेेत्र के सभी सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। सरखंडी गांव का यही एक प्रकरण शेष बचा हुआ था। जिसे आज राजस्व अधिकारियों की सूझबूझ से सीमांकन का कार्य किया गया है सीमांकन कार्य से संबंधित कृषक निर्भय सिंह भी संतुष्ट हुए है। कृषक निर्भय सिंह के खेत में चारो ओर कमर तक पानी भरा होने के कारण सीमांकन में विलम्बता हो रही थी। ऐसी परिस्थितियों में राजस्व अमले के द्वारा विशेष पहल की गई है और पानी के बीच में पहुंचकर सीमांकन का कार्य किया गया है। 


गांव एवं वार्डवार कार्ययोजना तैयार की जाएगी

विक्रेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्ताव तैयार करने के पूर्व संबंधितों के लिए आज एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में किया गया था। जिसमें मास्टर टेªनर्सो के द्वारा गांववार, वार्डवार कार्ययोजना को अंतिम रूप कैसे दिया जाए पर गहन प्रकाश डाला है। उन्होंने कार्ययोजना बनाने में मुख्य रूप से स्थानीय रहवासियों की मांगो को वरीयताक्रम अनुसार शामिल करने की बात कही है एक ही कार्य अलग-अलग विभागों की कार्ययोजनाओं में शािमल ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला योजना के प्रस्ताव पूर्ण सजगता और सावधानी से तैयार किए जाएं। कोई भी पहलू का प्रस्ताव वंचित ना हो का पूरा ध्यान रखा जाए। प्लान समुदाय की मांग की पूर्ति को ध्यानगत रखते हुए तैयार किया जाना है जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों को भी ध्यानगत रखना होगा। वही अचानक आबादी का बढाव क्षेत्र में बढने से मूलभूत सुविधाएं प्रभावित ना हो इसके लिए विकल्पों का चयन करना अति आवश्यक होगा। प्राकृतिक संसाधनों का मानवीय उपयोग में बेहतर उपायो को इजात करना है। उन्मुखी कार्यशाला में भौतिक, भौगोलिक अवस्थाओं को ध्यानगत रखते हुए कार्ययोजना तैयार की जानी है। जिले में तैयार किए गए प्रस्ताव के आधार पर ही आगामी विकास कार्यो के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाआंे के कार्यो को पूर्ण करने के लिए केन्द्र एवं राज्य स्तर से राशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने जनपदो और निकायों के अधिकारियों से कहा कि विके्रन्दीकृत नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत, शहरी वार्ड के सर्वेक्षण प्रपत्र के माध्यम से आधारभूत जानकारी एकत्रित की जाकर जिले का डाटाबेस तैयार किया जाए। जिले में क्रियान्वित क्षमतावर्धन कार्यक्रम, आईईसी, जागरूकता कार्यक्रम के लिए जो समय सीमा निर्धारित की है उसका विशेष ध्यान रखकर प्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रस्ताव तैयार किए जाएं ताकि राज्य योजना आयोग को प्रेषित किए जा सकें। विके्रन्द्रीकृत जिला योजना प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितधारकों को प्रोत्साहित करने तथा विकेन्द्रीकृत जिला योजना प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता सामुदाय की सहभागिता तथा लोकप्रियता बढाने के उद्वेश्य से विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। जिसमें मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। कार्यशाला में सभी जनपदों के सीईओ एवं निकायो के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं जिला योजना अधिकारी श्री एसआर रायकवार मौजूद थे। 

आईटीसी चैपाल सागर की गायन प्रतियोगिता में नन्हीं सौम्या प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार 

vidisha news
विदिषा 17 अगस्त 2017/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीसी चैपाल सागर द्वारा क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच देकर उन्हें जनता के बीच एक बड़े मुकाम तक पहुंचाने के उद्देष्य से गायन, नृत्य, पेंटिंग-ड्राॅइंग और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विदिषा म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस समारोह में सभी विधाओं में अनेक प्रतियोगियों ने भाग लिया। गायन प्रतियोगिता में विदिषा की जानी-मानी नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा प्रथम, कुहू जोषी द्वितीय तथा प्रियांष ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। स्मरणीय है कि सौम्या शर्मा जी टीवी के सारेगामपा लिटिल चेम्प्स में सिलवर मेडल सहित कलर टीवी, स्टार प्लस चैनल और दूरदर्षन के विभिन्न चैनलों पर उच्च स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर बड़ा स्थान अर्जित कर चुकी हैं। आईटीसी चैपाल सागर परिवार सहित सभी निर्णायकों और इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सौम्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। चैपाल सागर परिवार के मुखिया संजय ओक ने जानकारी दी कि फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रूचि पचैरी और अर्नव को क्रमषः प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्कूल स्तर की पेंटिंग-ड्राॅइंग और गु्रप नृत्य प्रतियोगिताओं में ब्राइट फ्यूचर स्कूल तथा सनषाइन स्कूल के बच्चों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।  


कैंसर एंव दंत मुंहरोग उपचार निदान षिविर 20 अगस्त को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में लायंस क्लब बेतवा के सहयोग से 20 अगस्त रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी एंव दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष दंत सर्जन डाॅ खुषबू छाबडि.या द्वृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो कैंसर रोग से पीड.ीत एंव दंातो एंव मुंह के रोग से पीड.ीत हों, अपना पंजीयन 20 अगस्त रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

उद्योगों की धुरी हैं श्रमिक: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

0
0
labor-are-axis-of-industries-kovind
नयी दिल्ली 17 अगस्त, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज श्रमिकों को उद्योगों की रीढ़ बताया और कहा कि उद्योग जगत को समाज तथा मजदूरों एवं उनके परिजनों के कल्याण और सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति और नियोजन तय करना चाहिए। श्री कोविंद ने यहां एक समारोह में खनन क्षेत्र में कार्यस्थलों में “श्रमिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा के राष्ट्रीय पुरस्कार” प्रदान करते हुए कहा कि उद्योगों का विकास मालिक और श्रमिकों के सौहार्द्रपूर्ण संबंधों पर आधारित है। दोनों के बीच संबंध जितने सहज होंगे उत्पादन उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यस्था के विकास की जिम्मेदारी उद्योगों पर होती है लेकिन उद्योगों को चलाने में श्रमिकों को योगदान आवश्यक है। सुरक्षित कार्यस्थलों और श्रमिकों से उत्पादन में वृद्धि होती है और वातावरण सौहार्द्रपूर्ण रहता है। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर वर्ष 2013 और 2014 के लिए सात क्षेत्रों में 37 विजेता और 34 उप विजेता कंपनियों एवं लोगों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारु दत्तात्रेय भी समारोह में मौजूद थे। खनन क्षेत्र में ये राष्ट्रीय पुरस्कार काेयला, तेल एवं धातु खनन क्षेत्र में कर्मचारियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किए जाते हैं। इन्हें प्रंबधन एवं श्रमिकों के प्रतिनिधियों को संयुक्त रुप दिया जाता है। ये पुरस्कार सबसे लंबा दुर्घटना रहित काल, सबसे कम दुर्घटना अौर बचाव की तैयारियों के लिए दिए जाते हैं। पुरस्कार विजेतओं का चयन एक श्रमिक संघ एवं प्रंधबन की एक संयुक्त समिति करती है। इसमें दोनों पक्षों के आठ आठ सदस्य होते हैं।

एनजीओ को जमीन आवंटन को लेकर गोयल और आप में आरोप-प्रत्यारोप तेज

0
0
goyal-and-you-accuse-the-allegations-of-land-allotment-to-ngos
नयी दिल्ली,17 अगस्त, एक स्वयंसेवी संगठन के खिलौना बैंक को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के जमीन आवंटन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और केन्द्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। आप नेताओं ने आज संवाददाता सम्मेलन में श्री गोयल से जुड़े संगठन को नियमों में फेरबदल कर जमीन आवंटन का आरोप लगाया। श्री गोयल ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं और वह संगठन के पदाधिकारी पद से बहुत पहले हट चुके हैं और अब तो इसके सदस्य भी नहीं है। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि श्री गोयल की डी डी ए ने सारे नियमों को नजरअंदाज करते हुए जमीन आवंटित की। संगठन के जमीन देने के लिये डी डी ए ने लेआउट प्लान भी बदलवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जमीन पोस्ट आफिस को आवंटित थी, जिसे श्री गोयल के संगठन को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह जमीन भाजपा नेता के स्कूूल के बगल में थी और स्कूल के अंदर से एक दरवाजा इस पर खोला गया था। श्री गोयल ने आप के सभी आरापों को खारिज करते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि ले-आउट प्लान में बदलाव प्राधिकरण की मासिक नियमित गतिविधि है। संगठन को जमीन आवंटन में किसी कायदे कानून का उल्लंघन नहीं किया गया। उन्होंने कहा,“वर्ष 2013 में ही मैंने वैश्य अग्रवाल एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी सूचना सोसायटी पंजीयक को भी भेज दी गयी थी। मुझे संगठन का उपाध्यक्ष बताना गलत है। मैं अब एजुकेशन सोसायटी का सक्रिय सदस्य भी नहीं हूं।” मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मसले पर कहा है कि सरकार को मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिये जमीन नहीं दी जा रही है।

ले.कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

0
0
sc-reserves-its-decision-on-bail-plea-of-lt-col-purohit
नयी दिल्ली, 17 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने 2008 के मालेगांव विस्फोट कांड के आरोपी ले. कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की जमानत याचिका पर आज फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल की अध्यक्षता वाली दो-सदस्यीय पीठ ने याचिकाकर्ता और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। ले. कर्नल पुरोहित की ओर से जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने इस मुकदमे के आरोपियों के साथ दोहरे मापदंड अपनाने का एनआईए पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया जा सकता है तो उनके मुवक्किल को क्यों नहीं? श्री साल्वे ने इस मामले के गवाहों के बयानों पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि न्याय के हित में कर्नल पुरोहित को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया जाना चाहिए, जबकि एनआईए ने उनके इस अनुरोध का पुरजोर विरोध किया। एनआईए की दलील थी कि कर्नल पुरोहित के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जबकि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अभियोजन एजेंसी ने कहा कि इस मामले में बॉम्बे उच्च न्यायालय का फैसला बरकरार रखा जाना चाहिए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया। कर्नल पुरोहित ने बाॅम्बे उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका निरस्त किये जाने को चुनौती दी है, जबकि धमाके के पीड़ितों में से एक के पिता निसार अहमद हाजी सैयद बिलाल ने साध्वी प्रज्ञा को जमानत पर रिहा करने के उच्च न्यायालय के 25 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी है। हाजी बिलाल ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत रद्द करने का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया है। इनका आरोप है कि साध्वी प्रज्ञा ‘ताकतवर शख्स’ हैं और वह इस मामले में गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील मालेगांव में 29 सितम्बर 2008 को हुए बम विस्फोट में सात लोग मारे गये थे।

त्रिपुरा में बाढ़ से छह लोगों की मौत, बाढ़ से घरों को नुकसान

0
0
tripura-flood-six-deaths-loss
अगरतला, 17 अगस्त, त्रिपुरा में पिछले सप्ताह आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच गयी है अौर हावड़ा नदी से कल दो और शवों को निकाला गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन पर्वतीय इलाकों में प्रतिदिन हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण बाढ़ का पानी निचले इलाकों में भर रहा है। पुलिस ने बताया तीन दिन पहले हावडा नदी में आयी बाढ़ में 22 वर्षीय परेश सरकार बह गया था। जलस्तर कम होने के बाद राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने कल उसके शव को निकाला। परेश खयेरपुर के ब़ृद्धिनगर गांव को निवासी है और नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था और बाढ़ के पानी में बह गया था। दूसरी ओर राहत एवं बचाव कार्य में लगे पुलिस कर्मियों को एक और शव मिला। इस शव की शिनाख्त भद्रामणी देबबर्मा (55) के रूप में हुई है। पिछले सप्ताह दक्षिण त्रिपुरा के गोमती नदी में आयी बाढ़ में बह गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह अगरतला में आयी बाढ़ के दौरान तीन नाबालिग और एक महिला की डूबने से मौत हो गयी थी। दक्षिणी अगरतला में बाढ़ के दौरान लापता एक और व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी बाढ़ में बहने से मौत हो गयी या वह लापता है। एक अन्य घटना में गाेमती जिले के महारानी गांव की एक महिला चिनुरानी पाल (34) ने कल बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को ना तो अभी तक शव मिला और ना ही आत्महत्या की वजह का पता चल सका है। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। हालांकि आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि कुछ परिवारों को छोड़कर सभी 56000 बाढ़ पीड़ित अपने घर वापस चले गये है और प्रशासन उनके लिए पीने का पानी और स्वास्थ्य देखभाल के प्रबंध कर रहा है। इस बीच राज्य के मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को त्रिपुरा के तीन जिलों पश्चिम, सेपाहिजाला और खोवाई में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन से उन परिवारों के घरों की मरम्मत करने को कहा है जिनके घर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गये थे। शहरी विकास मंत्री माणिक डे ने अगरतला नगर निगम को आधुनिक मशीनों के जरिये शहर के सभी नालों की सफाई करने का निर्देश दिया है जिससे पानी का निकास बिना हो सके। वित्त मंत्री भानू लाल साह ने कहा मंत्रिमंडल ने तीनों जिलों में आयी भयावह बाढ़ की समीक्षा की, जिसमें 10 हजार से अधिक परिवारों को अपना घर छोड़कर अन्यत्र जाना पड़ा।” बाढ़ से घरों, सड़कों और कृषि फसल को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। अब बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन कई स्थानों पर विनाशकारी बाढ़ अपने निशान छोड़ गयी है। कृषि, मत्स्य और लोक निर्माण विभाग बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। उन्होंने कहा कि सरकार विभागों से इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद ही वित्तीय सहायता उपलब्ध करायेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से जल जनित बीमारियों से बचने के लिए सभी संभव कदम उठाने को कहा गया है।

सेना भी होगी अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से लैस

0
0
army-will-also-be-equipped-with-apache-combat-helicopters
नयी दिल्ली 17 अगस्त, भारतीय वायु सेना के साथ- साथ थल सेना को भी अत्याधुनिक और घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से छह और अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया है। रक्षा सौदों के बारे में निर्णय लेने वाली रक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च इकाई , रक्षा खरीद परिषद की आज रक्षा मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद सहित कुल 4600 करोड रूपये के सौदों को मंजूरी दी गयी। भारत ने दो वर्ष पहले सितम्बर 2015 में अमेरिका की बोइंग कंपनी से वायु सेना के लिए 22 एएच-64 हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदा किया था। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए 6 अपाचे हेलिकॉप्टरों की खरीद की मंजूरी दी है जिस पर 4168 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। सेना को मिलने वाला यह पहला लड़ाकू हेलिकॉप्टर होगा। इस सौदे में हेलिकॉप्टर में लगाये जाने वाले उपकरणों , हथियारों , कलपुर्जों और प्रशिक्षण का खर्च भी शामिल है। सेना ने मंत्रालय से 10 से अधिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों की जरूरत बतायी थी हालांकि अभी केवल 6 हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी गयी है।

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images