Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

भाजपा में नहीं है 'घरानेशाही'की व्यवस्था : अमित शाह

$
0
0
bjp-does-not-have-tradition-of-dynasty-rule-shah
भोपाल, 19 अगस्त, अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस समेत अन्य दलों पर परोक्ष तौर पर हमला बोलते हुए आज भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा में दूसरे दलों की तरह 'घरानेशाही'की व्यवस्था नहीं है, अपने तीन दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान श्री शाह यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा में भी बढ़ते परिवारवाद संबंधित आरोपों पर कहा कि किसी मंत्री की संतान लगातार काम करते-करते अगर विधायक बन जाए, तो इसे परिवारवाद नहीं कहते, जहां पूरा का पूरा परिवार तंत्र बन जाए, वह परिवारवाद है। किसी का भी नाम लिए बिना श्री शाह ने कहा कि भाजपा में आजीवन अध्यक्ष की व्यवस्था नहीं होती, यह भी तय नहीं होता कि किसके बाद कौन अध्यक्ष बनेगा, भाजपा में 'घरानेशाही'की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और स्वयं का भी उदाहरण देते हुए कहा कि सभी के पिता का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था।


शाह भोपाल में : नेता प्रतिपक्ष ने निकाला पैदल मार्च

$
0
0
shah-in-bhopal-leader-of-the-opposition-on-march
भोपाल, 19 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूदगी के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज करीब चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया। श्री सिंह के मुताबिक ये मार्च भाजपा अध्यक्ष को प्रदेश की 'वास्तविक स्थितियों'के बारे में बताने के लिए था। उन्होंने सुबह करीब साढे 10 बजे अपने निवास स्थान से पैदल मार्च शुरु किया। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव समेत पार्टी के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे। तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी शांतिपूर्ण तरीके से लगभग डेढ़ घंटे में पूरी करते हुए मार्च स्थानीय रोशनपुरा पर जाकर समाप्त हुआ। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने अपने इस मार्च के साथ प्रदेश के मंत्रियों और भाजपा संगठन के अाला नेताओं के परिजन के खिलाफ एक आरोपपत्र भी जारी किया। श्री सिंह ने कहा कि वे सिर्फ इसलिए प्रदेश सरकार और उनके दूतों के कारनामे श्री शाह को बताना चाहते हैं, ताकि उनके इस दावे 'भ्रष्टाचार न करेंगे और न करने देंगे'की असलियत सबके सामने आ सके।

दिल्ली के ‘युवराज’ को गोरखपुर को सैरगाह नहीं बनाने देंगे: योगी

$
0
0
prince-sitting-in-delhi-will-not-be-allowed-to-make-gorakhpur-a-picnic-spot-yogi
गोरखपुर,19 अगस्त, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के यहां दौरे से पहले उन पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि दिल्ली में बैठा कोई ‘युवराज’ पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनौतियों से वाकिफ नहीं है और उन्हें गोरखपुर को ‘सैरगाह’ बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। गोरखपुर से ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ का आज शुभारंभ करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में पिछले दिनों आक्सीजन की कथित कमी से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत का जिक्र तो नहीं किया लेकिन श्री गांधी के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,“ दिल्ली में बैठे युवराज और लखनऊ में बैठे शहजादे को इस स्वच्छता अभियान की महत्ता पता नहीं होगी। वह गोरखपुर को सैरगाह बनाने आये हैं, जिसकी हम अनुमति नहीं दे सकते।” मुख्यमंत्री ने इंसेफेलाइटिस के कहर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके इलाज से ज्यादा जरूरी बचाव है और बचाव के लिये इलाके को खुले में शौचमुक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को रोकने का एक कारगर कदम साबित हो सकता है। उन्होंने कहा जिस दिन प्रत्येक नागरिक स्वच्छता अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा, उस दिन राज्य कालाजार, इंसेफेलाइटिस और चिकनगुनिया से मुक्त हो सकेगा। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिये मोहल्ला स्तर पर समितियां बनाकर अच्छे काम करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिकारी बाग में झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री ने अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता अभियान से इंसेफेलाटिस पर नियंत्रण की उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अपने निहित स्वार्थ के कारण राज्य के लोगों को मूल सुविधाओं से वंचित रखा। पांच बार गोरखपुर सीट से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह वर्षों से इंसेफेलाइटिस की समस्या को लेकर संघर्षरत है। पिछली सरकारों की नाकामी की वजह से यह बीमारी महामारी बन गयी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बीमारी को और फैलने से रोकने के लिये लोगों को सफाई और स्वच्छ पेयजल को लेकर जागरूक करने में जुटी है। मुख्यमंत्री जिले के इंसेफेलाइटिस और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लेंगे।

जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ी

$
0
0
last-date-for-filling-gst-return-increased-five-days
नयी दिल्ली 19 अगस्त, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत जुलाई महीने के लिए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि काे 20 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी गयी है। जीएसटी क्रियान्वयन समिति ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बाढ प्रभावित राज्यों और जम्मू-कश्मीर ने इस तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके अतिरक्त करदाताओं और टैक्स प्रैक्टिशनरों ने भी जीएसटी के लिए भरे जाने वाले इस प्रथम रिटर्न की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। जीएसटी के तहत इस महीने की 20 तारीख तक 3बी फॉर्म भरने के साथ ही इसी तिथि तक करदाताओं को बैंकों में कर भी जमा कराना है। समिति ने यहां जारी बयान में कहा कि अब जुलाई महीने के लिए जीएसटी कर जमा करने तथा रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त कर दी गयी है। जो करदाता ट्रांजिशनल क्रेडिट का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं उन्हेें भी 25 अगस्त तक रिटर्न दाखिल करना होगा। जो करदाता इसका लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें 28 अगस्त तक ट्रांस1 फॉर्म भरना होगा। इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जायेगी। इस बीच खुदरा कारोबारियों के शीर्ष संगठन कैट ने यहां जारी बयान में कहा कि जीएसटीएन पोर्टल काम नहीं कर रहा है इसलिए रिटर्न भरने में दिक्कतें आ रही हैं। उसने भी इसके मद्देनजर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि में बढोतरी की माँग की थी। उसने कहा कि बैंक भी जीएसटी कर जमा नहीं कर रहे हैं क्योंक उन्हें यह भी पता नहीं है कि किस शीर्ष के तहत यह कर जमा किया जायेगा।

प्रभु ने दिये खतौली रेल दुर्घटना के जांच के आदेश, मनोज सिन्हा घटनास्थल को रवाना

$
0
0
suresh-prabhu-ordered-to-investigate-khatauli-rail-accident-manoj-sinha-rushed-to-the-spot
नयी दिल्ली 19 अगस्त, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में हुई रेल दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं और कहा है कि किसी भी चूक की दशा में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और रेलवे बोर्ड में सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं। श्री प्रभु दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। पुरी से हरिद्वार जा रही 18477 डाउन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के आठ कोच मुज़फ्फरनगर जिले में खतौली स्टेशन के यार्ड से निकलते वक्त पांच बजकर 46 मिनट पर पटरी से उतर गये जिसमें 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। दुर्घटना में कुछ यात्रियों की मृत्यु भी हुई है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। श्री प्रभु ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ आपात बैठक में स्थिति की समीक्षा की। रेल मंत्री दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मनोज सिन्हा और मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। श्री सिन्हा एवं सदस्य यातायात मोहम्मद जमशेद के साथ घटनास्थल को जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार के अधिकारियों और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। मैंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिये हैं तथा किसी भी चूक की दशा में जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।” रेल मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों को राहत एवं बचाव कार्य में मदद के लिये खतौली जाने के निर्देश दिये हैं। श्री प्रभु ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने तथा राहत और बचाव कार्य तत्परता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। घटनास्थल की ओर पांच मेडिकल वैन भेजीं गयीं हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य यातायात राहत और बचाव कार्यों का प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है। महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यात्रियों को यथासंभव मदद करने को कहा गया है। रेलवे बोर्ड के सदस्य इंजीनियरिंग एवं स्वास्थ्य महानिदेशक को भी घटनास्थल पर जाने काे कहा गया है। श्री सिन्हा ने भी कहा कि वह रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात के साथ वह घटनास्थल को रवाना गये हैं।

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हुई बेपटरी,23 मरे 400 घायल

$
0
0
kalinga-utkal-express-derailed-23-killed-400-injured
मुजफ्फरनगर 19 अगस्त, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास आज शाम पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे आज पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 23 यात्रियों की मृत्यु हो गई और 400 यात्री घायल हो गये। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे में 23 यात्रियों की मृत्यु हुई है और 400 यात्री घायल हैं घायलों में 26 की हालत नाजुक बतायी गई है। घायलों को मेरठ और मुजफ्फरनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतकों की संख्या 28 और करीब 400 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं । केन्द्र और राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य की पल पल की जानकारी ले रही है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त

$
0
0
विधायक ने मेघावी छात्रों को सम्मान समारोह के लिये किया बिदा, आज राजधानी मे होगा छात्रों का सम्मान

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत लाभान्वित मेधावी विद्यार्थियों को झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा भोपाल में आज 20 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में सहभागिता करने जा रहे मेधावी विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विधायक श्री बिलवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन मे बहुत ही अधिक महत्व रहता है, अच्छी पढाई करके अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होने पर  छात्र न सिर्फ अपनी संस्था का नाम रोशन करता है वरन जिले एवं प्रदेश का गौरव भी बढाता है । श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की मेघावी छात्रों को सम्मानित करने की योजना का जिक्र करते हुए सभी छात्रोे को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, नोडल अधिकारी एवं स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे ।


संसार दावानल है और भगवान की वाणी जल के समान है- आचार्य देवेश ऋषभबाबजी
  • पर्यूषण पर्व एवं चातुर्मास मे बहर रही तप एवं धर्म की गंगा

jhabu anews
झाबुआ । चातुर्मास और पर्वाधिराज पयूर्षण के सुखद संयोग में झाबुआ  की धर्म धरा पर परमपूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसरीजी मसा की दीव्य उपस्थिति में धर्म गंगा के साथ ही ज्ञान सुरभि का आस्था एवं भक्ति के साथ प्रवाह हो रहा है और प्रतिदिन बडी संख्या में श्रावक श्राविकायें आचार्यश्री कासानिध्य पाकर न सिर्फ धन्य हो रहे वरन भगवान महावीर के सन्देशों को अपने जीवन मे उतार कर इह लोक एवं परलोक को पावन करने में जुटे हुए है । शनिवार को पयूर्षण महापर्व के दूसरे दिन भी श्री बावन जिनालय में पूज्य आचार्य श्री के सानिध्य में जहां जप-तप की पराकाष्ठा दिखाई दी वही उनकी अमृतवाणी का श्रवण करके हर कोई अपने आप को धन्य मानने लगा है। पयूर्षण पर्व कि दूसरे दिन धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान की वाणी संसार रूपी समुद्र में नाव के समान है ।यह संसार दावानल है और भगवान की वाणी जल के समान है । जो मनुष्य श्रद्धापूर्वक जिनेश्वर भगवान की वाणी का श्रवण एवं अनुसरण करता है वह अपनी आत्मा को निर्मल बना कर मोक्ष सुख को प्राप्त कर सकता है । आचार्यश्री ने कहा कि पर्व के दिनों मे तो विशेष रूप से जिनवाणी का श्रवण करना चाहिये । जिन मनुष्यों ने भगवान की वाणी को नही सुना, वे मानव के रूप में पशु तुल्य ही होते है । अगर कोई व्यक्ति बीमार होने पर बिना मन अर्थात इच्छा से भी दवाई लेता है तो उसे लाभ अवश्य होतात है और उसे आरोग्तया प्राप्त होती है, उसी प्रकार यदि कोई बिना ईच्छा से भी भगवान की जिनवाणी शास्त्र को सुनता है तो उसे लाभ अवश्य होता है । आचार्य श्री ने आगे कहा कि यदि मनुष्य मन एवं एकाग्रता से शास्त्रादि का श्रवण करे तो महान पूण्य का अर्जन करता है। आज हमारे बीच जिनेश्वर परमात्मा भौतिक स्वरूप् मे नही है परन्तु उनकी वाणी एवं उनके बताये मोक्ष मार्ग गणधर भगवान द्वारा प्रतिपादित आगम एवं शास्त्र के रूप में आज भी उपलब्ध है । पयूर्षण पर्व के दूसरे दिन  पर्वाधिराज की महिमा बतो हुए मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजय जी मसा ने कहा कि जो सोये हुए को जगा दे वो है पर्वाधिराज पयूर्षण महापर्व । का्रेधी को समताधारी बना दे वो है पयूर्षण ।  अव्रति को व्रति अर्थात नियमयुक्त बना दे वो है पयूर्षण । रागी को त्यागी बनादे , अंहकारी को विनयवंत बना दे वो है पयूर्षण । महापर्व पयूर्षण के पांच कर्तव्य के बाद दैनिक छ नियमों याने कर्तव्यों को करने का मार्ग बताता है । हमे नित्य परमात्मा का पूजन करने से सदगति का सोपान प्राप्त होता है । जिनेन्द्र का पूजन त्रितापों को हरने वाला होता है। शरीर रोग एवं भवरोग से मुक्ति दिलाने वाला होता है । मुनि श्री ने आगे कहा कि गुरू का अर्थ ही जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जावे । गुरू की सेवा सिर्फ गौचरी पानी से नही होती । जब जिस चिज की जरूरतत हो, मुसीबत आने वर रक्षा करें, वस्त्र,भोजन,मकान की आवश्यकता होने पर वो सेवा करें । वस्तुपाल तेजपाल ने राणा वीरधवल के मामा को साधु का अपमान करने पर कठोर सजा दिलाई थी ।ऐस ही अनुकरण हम गुरू की सेवा में समर्पित भाव से करें । पयूर्षण पर्व के दूसरे दिन अष्टान्हिका प्रवचन के अन्तर्गत श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता मेहता ने गुरूवंदन करवाया। एवं उनके द्वारा आठ दिवसीय पोषध व्रत लेकर मंदिर मे ही आराधना करने का संकल्प लिया । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पयूर्षण पर्व के दौरान तपस्याओं का दौर भक्ति एवं श्रद्धाभाव से जारी है तथा  100 से अधिक छोटे, बच्चो, महिलाओं, युवाओं, वृद्धो द्वारा अटर््ठाई तपस्या की जारही है । आज पयूर्षण पर्व के तीसरे दिन 200 से अधिक बच्चों, युवकों, महिलाओं,एवं समाजजनों द्वारा पौषध व्रत किया जावेगा तािा 15 घण्टे तक साधु जीवन का अनुसरण करते हुए 15 घण्टे तक मंदिरजी में उपवास व्रत के साथ साधना उपासना करेगें । उपवास एवं व्रत के साथ ही पक्खी पर्व का भी आयोजन किया जावेगा । श्री रूनवाल के अनुसार सिद्धी तप में मुनिराज जीतचन्द्र विजयजी, साध्वी अनुभवदृष्टाजी, मुनिराज जनकचन्द्रविजय जी मसा, श्रीमती निर्मला सुभाषचन्द्र कांरिया खरसौदकला, प्रेमलता चाण्डालिया, दिलीपकुमतार संघवी, श्रेयांश मेहता एवं अशोक कुमार कोठारी द्वारा कठोर तपस्या कर साधना की जारही है ।नगर मे 75 श्रावक श्राविकाओं द्वारा सिद्धीतप किये जारहे है । शुक्रवार को  पूज्य मुनि रजत विजय जी मसा द्वारा केश लोचन भी किया गया तथा श्रावकों के भी मुनिश्री द्वारा अपने हाथो से केशलोचन किये गये तथा इसकी विधि भी श्रावकों को सिखलाई गई ।


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंति आज मनाई जाएगी

झाबुआ । युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सूचना कां्रति के प्रणेता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंति सदभावना दिवस के रूप में स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिनांक 20 अगस्त रविवार को पूर्वाहन 11 बजे मनाई जावेगी। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया सहित, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधि, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, षहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें। श्री भट्ट ने बताया कि ब्लाक स्तर पर भी राजीव गांधी की कार्यक्रम आयोजित होगें।

थांदला नगर परिषद निर्वाचन में ईवीएम में हुई भारी गडबडियां:- जिला कांग्रेस

झाबुआ । आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के नगर चुनाव के अंतर्गत थांदला नगर परिषद में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया एवं थांदला नगर परिषद के अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस अधिकृत प्रत्याषी जसवंत सिंह भाबोर ने दिनांक 16 अगस्त को गणना के दौरान ईवीएम मषीन में गडबडी के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से षिकायत की है। जिला कांग्रेस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच करने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि देष भर में पहले से ही ईवीएम मषीन को लेकर कई सवाल खडे हुए थे। अब नगरीय चुनाव के पष्चात थांदला नगर में भी कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम मषीन में गडबडी की षिकायत की है। मतदान दिवस को संपन्न होने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से एसडीओ राजस्व ने कुल 8668 का मतदान होना बताया था परंतु मतगणना के बाद कुल मत 8694 बताया गए। कांग्रेस पदाधिकारियों एवं प्रत्याषियों ने इस मामले को निर्वाचन अधिकारी एसएन दर्रा को भी अवगत कराया तथा इस संबंध हेतु जांच करने की मांग की है। निर्वाचन अधिकारी भी स्वयं इस ईवीएम मषीन में गडबडी की बात को स्वीकार कर रहें है। परंतु यह किस प्रकार हुई इस बारे में वे कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है तथा इसे लिखित मे भी देने को तैयार नहीं है एवं वे इस मामले मे टालम-टोल रवैया अपना रहे है। थांदला नगर परिषद के कुल तीन वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 14 की ईवीएम मषीन में गडबडी का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। ईवीएम मषीन मे हुई गडबडी के पर्याप्त सबुत भी कांग्रेस के पास मौजुद है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ.विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामोर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबोर, थांदला नगर परिषद चुनाव प्रभारी नगीन शाह, गुरूप्रसाद अरोरा, कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याषी एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे गंभीर विषय मानते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से भी इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच की मांग की है तथा प्रदेष कांग्रेस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष को भी इस संबंध में अवगत कराये जाने की बात कही है।

हत्या का अपराध दर्ज
 
झाबुआ । आरोपी नरवरसिंह पिता गमीर परमार निवासी सोतिया जालम ने समीर पिता कालिया परमार उम्र 45 साल व पत्नी भोदीबाई निवासी गण सोतिया जालम के साथ खत का सेडा खेड़ने की बात को लेकर पत्थर से मारपीट कर चोंट पहुचायी थी जिसमें समीर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 381/17 धारा 302, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सेल्स एक्जीक्युटीव ने चार लाख का किया गबन
 
झाबुआ । फरि. संतोष पिता ईशाक मोहम्मद निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी प्रतीक पिता गोविंद जोशी निवासी सरदारपुर धार ने टी. व्ही. एस. शोरूम राजगढ नाका झाबुआ में सेल्स कलेक्शन एक्जीक्युटीव के पद पर रहकर फायनेंस सुदा वाहनों के ग्राहको से ऋण मासिक राशि का संग्रहण कर धोखाधडी कर कुल 4,16,785 रू. कंपनी के खाते में जमा नही किया व कंपनी की बिना अनुमति के तीन ग्राहको से वाहन जप्त किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 670/17 धारा 420,406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जुआ खेलते नकदी सहीत गीरफतार
   
झाबुआ । आरोपी मयुर पिता नारायण टेलर व अन्य-3 निवासी गण रानापुर को अवैध रूप से पैसे का दाव लगाकर ताश पत्ते लिखते कब्जे से तास पत्ते व नगदी 2,000 रूपये जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रंमाक 382/17 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट के दो अपराध पंजीबद्ध
 
झाबुआ । आरोपी कालु पिता सागर परमार उम्र 32 साल निवासी मोहनपुरा के अवैध कब्जे से एक धारदार लोहे का फालिया जत्प कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 668/17 धारा 24-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी खीमचंद पिता पिदिया डामोर उम्र 31 साल निवासी मोहनपुरा के अवैध कब्जे से एक धारदार लोहे का फालिया जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 669/17 धारा 24-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चाय की गुमटी मे चोरी

झाबुआ । फरि. दिनेशचन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 56 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि मेरी चाय की गुमटी का पिछे का चद्धर उखाड़ कर सिगरेट के पैकेट, विमल पाउंच चाकलेट शक्कर, चाय पत्ती आदि अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 667/17 धारा 461 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आटो पार्टस की दुकान से सीसी टीवी केमरे की चोरी
   
झाबुआ । फरि. मोहनलाल पिता मांगीलाल राठौर उम्र 51 साल निवासी नारेला ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा मेरी आॅटो पार्टस की दुकान की चददर हटाकर अंदर घुसे व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, हार्ड डिक्स व नगदी 3000 रू. चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रंमाक 392/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष आलेख : रोहित वेमुला की जांच के बाद मीडिया पर सवाल, मीडिया के लिए राष्ट्रीय नीति जरुरी

$
0
0
vemula-and-media
एक कहावत है कि एक झूंठ को सौ बार प्रचारित किया जाए तो वह लगभग सत्य जैसी ही प्रतीत होने लगती है। सांस्कृतिक वातावरण से कोसों दूर जाने वाली हमारे देश की जनता भी इस झूंठ को सत्य मानने के लिए विवश हो जाती है। इसके परिणाम स्वरुप समाज के समक्ष गंभीर चंतावनी फन उठाकर खड़ी हो जाती हैं। लेकिन लम्बे समय बाद जब सत्य सामने आता है, तब मीडिया जगत में उसकी चर्चा उतनी  नहीं होती, जितनी झूंठ की होती है। आज हमारे देश के प्रचार तंत्र ने नकारात्मक पत्रकारिता की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं। वास्तव में यह नकारात्मकता कुछ समय के लिए सुर्खियां तो बन सकती हैं, लेकिन समाज के समक्ष बहुत बड़े ज्वलंत सवालों का पुलिन्दा छोड़कर चली जाती है। किसी भी घटना की सत्यता की परख किए बिना उसे समाचारों की सनसनी बना देना किसी भी प्रकार से सही नहीं माना जा सकता। वर्तमान में टीआरपी की मारामारी में हमारे प्रचार माध्यमों को किस सीमा तक पहुंचा दिया है, यह हम देख भी रहे हैं और परिणाम भी भुगत रहे हैं।


अर्थ युग में जीने वाले प्रचार माध्यमों ने कई बार ऐसी खबरों को सनसनी बनाया है, जिसमें होता कुछ और है और वास्तविकता कुछ और। कुछ समय पूर्व घटित हुए रोहित वेमुला प्रकरण के बारे में कथित वामपंथी बुद्धिजीवियों ने ऐसा प्रचारित करने का प्रयास किया, जैसे ऐसा प्रकरण देश में पहली बार हुआ हो, इसके बाद हमारे देश के मीडिया ने भी लगभग आग में घी डालने जैसी भूमिका का निर्वाह किया। सभी लोग केन्द्र सरकार के पीछे ऐसे पड़ गए जैसे पूरा देश जल गया हो। रोहित वेमुला प्रकरण में जांच के उपरांत जो सत्य सामने आया, वह एक दम विपरीत चित्र प्रस्तुत कर रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि इन कथित वामपंथी बुद्धिजीवियों ने उस समय अपने विवेक का उपयोग क्यों नहीं किया। घटना की सत्यता को जाने बिना उसे तिल का ताड़ क्यों बनाया। इसके अलावा मीडिया ने भी इस घटना की सत्यता का अध्ययन न करते हुए केवल वही दिखाने का प्रयास किया, जैसे इन कथित वामपंथी बुद्धिजीवियों ने चाहा। क्या यही निष्पक्ष पत्रकारिता का चेहरा है। वास्तव में मीडिया को भी खबरों को प्रस्तुत करने से पहले राष्ट्रीय नीतियों के बारे में भी सोचना चाहिए। नकारात्मक पत्रकारिता की बजाय सकारात्मक पत्रकारिता को प्रस्तुत करने वाली समाचार प्रस्तुत करना चाहिए। यह बात सही है कि मीडिया की भूमिका एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सहायक हो सकती है, लेकिन यह केवल तभी हो सकता है, जब हम हम समाज की अच्छाइयों के बारे में चिंतन करें। वर्तमान में हम देख रहे हैं कि समाज की बुराई को भी सनसनी बनाकर परोसा जा रहा है। इन समाचारों में समाचार माध्यम पूरे विवरण के साथ यहां तक बता देते हैं कि यह घटना कैसे घटित हुई। यानी मीडिया ने समाज के सामने घटना करने का एक नया तरीका बता दिया। मुझे याद है दिल्ली की एक घटना। जिसमें एक चोर में बहुत ही बुद्धिमानी के साथ चोरी को अंजाम दिया। उसके तरीके पर समाज ही नहीं बल्कि प्रशासन भी अवाक था। जब चोर से पूछा गया कि यह तरीका उसको कैसे मिला तो उसने जो जवाब दिया वह आंखें खोलने वाला है। चोर ने कहा कि मुझे चोरी करने का यह नया विचार चैनलों ने दिया। आज हमारे चैनल भी कुछ ऐसा ही प्रस्तुत करते दिखाई दे रहे हैं। समाचारों में पूरी तरह दिशाहीनता है। वास्तव में मीडिया को पथ प्रदर्शक बनकर समाज को राह दिखाने का काम करना चाहिए। बिना किसी आधार के खबरों को सनसनी प्रदान करना किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं माना जा सकता।

आज मीडिया पर जिस प्रकार की खबरें प्रसारित की जा रही हैं, उससे प्रथम दृष्टया ऐसा ही लगता है कि मीडिया के लिए भी ऐसी राष्ट्रीय नीति बनना चाहिए, जिससे मीडिया पर निगरानी हो सके। इस कार्य में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। वास्तव में जहां राष्ट्रनीति की बात आ जाती है तो वहां पर राजनीति समाप्त हो जाना चाहिए, लेकिन हमारे देश में इसका उलटा ही दिखाई देता है। राष्ट्रनीति पर भी राजनीति की जाने लगी है। अभी कुछ महीने पूर्व देश के एक समाचार चैनल ने पठानकोट के आतंकी हमले को इस प्रकार प्रसारित किया, जैसे वह पाकिस्तान का चैनल हो। उसने साफ शब्दों में कहा कि आतंकी जहां छुपे हैं, उनसे कुछ ही दूरी पर विस्फोटक सामग्री रखी है, अगर वह उसके हाथ लग जाए तो तबाही हो सकती है। इस खबर में एक प्रकार से हम उन आतंकियों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि तुम्हारे पास ही विस्फोटक सामग्री है। ऐसी खबरें देश को बहुत बड़े खतरे की ओर ले जा सकती हैं। जब केन्द्र सरकार ने इस चैनल पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया, तब देश के राजनीतिक दलों ने राष्ट्रनीति को भुलाकर राजनीति करना शुरु कर दी। मात्र एक चैनल पर प्रतिबंध लगाने की बात को सारे मीडिया पर आघात कहा गया। ऐसे में सवाल यह आता है कि हमारे राजनेताओं को ऐसा क्यों लगा कि सारे मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि वास्तविकता यह थी कि केवल एक चैनल के अलावा सारे चैनलों पर प्रसारण जारी रहा।


चाहे रोहित वेमुला का मामला हो या उत्तरप्रदेश में गौहत्या करने वाला समाज या फिर केरल में कांगे्रसियों द्वारा गाय काटे जाने का मुद्दा, सभी में राजनीति करने का पूरा प्रयास हुआ। कौन नहीं जानता कि गाय भारत की आस्था है फिर क्यों उसे सरेआम काटकर खाया गया। इसके लिए गाय का ही चयन क्यों किया गया। यह ऐसे मुद्दे हैं जिन पर अभिव्यक्ति की आजादी और खाने के अधिकार के तहत बचाव करने की राजनीति की जाती है। ऐसे मामलों में राजनीतिक दलों को तो राष्ट्रीय मर्यादाओं का पालन करना ही चाहिए, साथ ही मीडिया को भी निष्पक्ष भाव से खबरें प्रस्तुत करना चाहिए। वास्तविकता यह भी है कि इन सभी घटनाओं को केवल इसलिए उभारने का प्रयास किया गया ताकि वर्तमान केन्द्र सरकार को बदनाम किया जा सके। एक गंभीर बात यह भी सुनी जाती है कि कुछ लोगों की सरकारी सुविधाएं बंद होने के कारण भी ऐसा किया जा रहा है। अपने आपको बुद्धिजीवी कहने वाले लोग सरकारी संरक्षण में अपना और अपने परिवार को सरकारी सुविधाएं प्रदान कर रहे थे। इसलिए इनका प्रथम उद्देश्य ही सरकार से सुविधाएं प्राप्त करना ही था और इसीलिए ही संभवत: सरकार पर दबाव बनाने का नाटक किया गया। वास्तव में इस प्रकार की राजनीति बंद होना चाहिए।



liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9425101815, 9770015780
(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं)

रायबरेली : शहीद चौक में जूते पहने नजर आए बीजेपी के नेता।

$
0
0
shows-with-shaheed-bjp
रायबरेली : बीजेपी के नेता लगातार स्वच्छता अभियान चला रहें हैं। रायबरेली जिले में बीजेपी नेता रवि दीक्षित के नेतृत्व में नगर के अंदर कई जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें डिग्री कॉलेज के पास शहीद चौक में बीजेपी नेताओं ने झाडू लगाई लेकिन इस दौरान वह जूते चप्पल पहने हुए शहीद चौक के अंदर नज़र आए। देश में  बने शहीद चौक किसी मंदिर से कम नहीं हैं। ये उन शहीदों की याद में बनता है, जो देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर भारत माता पर कुर्बान हो जाते हैं। देश के इस पवित्र मंदिर में जूते चप्पल पहनकर जाना कहाँ तक उचित है। आप मंदिर में जाते हैं तो बाहर जूते चप्पल उतारते हैं, किसी स्टेज पर जाते हैं तो बाहर ही उतारते हैं। यहाँ तक अपने घर में कमरे में प्रवेश करने से पहले जूते चप्पल को बाहर उतार देते हैं। तो शहीद चौक के अंदर जाते समय शहीदों के सम्मान मेंं इतना भी नहीं कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान  अब फोटो अभियान बनता जा रहा है। फोटो खिंचवाने में इतना मग्न कि किसी का सम्मान भी याद न रहे। शहीदों पर क्या बड़ी बड़ी बातें ही करते हैं। पूरा देश शहीदों पर नाज करता है। और ऐसे पवित्र मंदिर में जूता चप्पल पहनकर जाना पूरी तरह से अशोभनीय है। अगर आप शहीदों का सम्मान नहीं कर सकते तो दिखावा कर फोटो खिंचवाने की क्या जरुरत है?

बिहार : शिक्षाविद् फादर जैकब मुथुपलाकल नहीं रहें

$
0
0
  • *पटना महा धर्मप्रांत के काउंसिल ऑफ एडुकेशन के थे डायरेक्टर
  • * पटना समेत बिहार में शोक व्याप्त

father-died-patna
पटना। ईसाई लोकधर्मियों को यकीन नहीं हो रहा है कि शिक्षाविद् फादर जैकब मुथुपलाकल नहीं रहे। विधि के विधान के तहत धरती से स्वर्गलोक जाना ही है। केरल में बीमार पड़े और चिकित्सा के दरम्यान दम तोड़ दिये। देखते ही देखते मन को तड़पाने वाली दुखभरी खबर पटना पहुंच गयी। भारी मन से लोगों को खबर दी जाने लगी। जो जानकारी मिली है सांझा की गयी। तस्वीर उपलब्ध करायी गयी। खैर, पटना महाधर्मप्रांतीय पुरोहित हैं फादर जैकब। सेवा केंद्र में कांउसिल ऑफ एडुकेशन का कार्यालय है। उसका डायरेक्टर रहे हैं। अपने कार्यकाल में फादर जैकब ने काउंसिल ऑफ एडुकेशन को व्यवस्थित कर पटरी पर लाने में कामयाब हो सकें। वार्षिक छुट्टियों को क्लेंडर में प्रकाशित कर नियमानुसार शिक्षण कार्य करवाने में सफल हो गये। मिशनरी स्कूलों में पाठ्य पुस्तको का चयन करने में अहम किरदार अदा किये। इस बीच पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने जानकारी दी है कि फादर जैकब मुथुपलाकल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये 23 अगस्त,2017 को नवज्योति निकेतन में 5.30 से धार्मिक अनुष्ठान होगा। इस बीच सुप्रिया लुसी,संदी क्लोसन,रंजन कुमार आदि ने फादर जैकब  के असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया है, इनको स्वर्गलोक देने का आग्रह ईश्वर से किया है।

बिहार : बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार.

$
0
0

  • भाकपा-माले की राज्यस्तरीय टीम बाढ़ इलाके के दौरे पर.

cpi-ml-demand-announce-national-disster
पटना 20 अगस्त, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने बिहार में प्रलंयकारी बाढ़ को अविलंब राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की चपेट में बिहार के तकरीबन 3 करोड़ लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं. बिहार के साथ-साथ असम, पूर्वी यूपी के लोग भी बाढ़ की चपेट में हैं. इसलिए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए युद्ध स्तर पर राहत कार्य आरंभ किया जाना चाहिए. केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा राहत अभियान बेहद न्यूनतम है. इस बीच, भाकपा-माले की एक राज्यस्तरीय टीम आज से बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर निकली है. पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, मीना तिवारी व शशि यादव ने आज मुजफ्फरपुर व दरभंगा का दौरा किया. धीरेन्द्र झा व राज्य कमिटी के सदस्य नवल किशोर पूर्णिया, अररिया, कटिहार आदि इलाकों का दौरा करेंगे. बाढ़ प्रभावित इलाकों में निकलने के पूर्व धीरेन्द्र झा ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार राहत कार्य में गति लाए. प्रत्येक परिवार के लिए तत्काल 1 क्विंटल अनाज व 15 हजार रु. मुहैया कराए. साथ ही, पुनर्वास व राहत टेंट के लिए आवश्यक कदम उठाये. मृतक के परिजन को 5 लाख के मुआवजे की राशि प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि भाकपा-माले ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत अभियान की शुरूआत कर दी है. सरकार की ओर से पर्याप्त कदम न उठाने की वजह से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश भी है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

$
0
0
लाइव प्रसारण देखा और सुना गया
     
vidisha news
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना अंतर्गत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विदिशा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में भी देखा गया है। विदिशा जिले के 557 विद्यार्थी इस योजना में चयनित हुए है। मेधावी विद्यार्थियांे की उच्च शिक्षा का खर्चा राज्य सरकार वहन करेंगी। इस हेतु विद्यार्थियों को आज भोपाल मंें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मेधावी विद्यार्थियों कोे शुल्क स्वीकृति पत्र वितरित किए है जिसका लाइव प्रसारण जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा देखा गया है। विदिशा विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दो हजार 373 विद्यार्थी उक्त कार्यक्रम से लाभांवित हुए है नगर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ खामखेडा, पीपलखेडा, अहमदपुर, देवखजूरी, ठर्र, हांसुआ में भी दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारण देखा, सुना गया है।  


कैंसर एवं मुख दन्त रोग के शिविर का आयोजन

vidish news
दिनांक 20 अगस्त को सेवा भारती एवं लायंस क्लब विदिशा बेतवा के सहयोग से कैंसर एवं मुख दन्त रोग के शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र पाल सिंग भोपाल ने कैंसर के मरीजों की जांच की एवं 6 मरींजों को आपरेशन की सलाह दी एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू छाबड़िया द्वारा दन्त रोग के मरीजों की जांच की गई।इस शिविर में सेवा भारती के सदस्य डॉ प्रकाश पीतलिया, डॉ जी के माहेश्वरी,डॉ वेद मेहरा,डॉ आनन्द गोरे,डॉ हेमंत बिस्वास,एस व्ही गवालेकर,राजीव भार्गव,ओम माहेश्वरी,मदन मोहन अग्रवाल,इंद्रपाल गुलाटी एवं लॉयन्स क्लब विदिशा बेतवा के सदस्य संध्या सिलाकारी,शालिनी भार्गव,कुसुम सर्राफ,अनिता महेन्द्रा, नविता कुमार,शिवा गुप्ता,सोनम शर्मा,डॉ आरती शर्मा,मिथलेश साहु, प्रतिभा आचार्य उपस्थित थे।इस आयोजन में शालिनी भार्गव का विशेष सहयोग रहा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

$
0
0
जनसेवा ही राजनीति का अंतिम लक्ष्य होना चाहीए :- राजीव गुजराती
  • युवा कांग्रेस ने रक्तदान कर मनाया सदभावना दिवस

sehore news
सीहोर/आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गाँधी का 73 वा जन्मदिन युवा कांग्रेस सीहोर ने सदभावना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर युवा कांग्रेस सीहोर के तत्वाधान में स्थानीय जिला आस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । रक्त दान शिविर का शुभारंभ युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष मनोज परमार ने स्व० श्री राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण क्र किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की पीड़ित मानवता की सेवा की राजनीति का लक्ष्य होना चाहीए । रक्त दान हर युवा को करना चाहिए, रक्त दान सेवा का माध्यम है, रक्तदान जरुरतमंद के जीवन बचने के काम आ सकता है । स्व० श्री राजीव गाँधी कंप्यूटर,संचार और डिजिटल क्रांति के जनक है, और उन्होंने पंचायती राज और सत्ता के विकेंद्रिकरण, युवाओ के आधिकार और उत्थान के लिए कार्य किये । जिला आस्पताल स्थित ब्लड बैंक के अम्बर मालवीय, पी एस परमार, भारती पठारीया, रेशमी चौधरी के सहयोग से रक्त दान शिविर संपन्न हुआ । रक्त दान शिविर में राजीव गुजराती, आनंद कटारिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय, युवा कांग्रेस आईटी सेल सचिव मनीष कटारिया, प्रणय शर्मा, रजत चौधरी, लोकेन्द्र वर्मा, सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाडा, निखिल पटेल, घनश्याम मीणा, आनंद यादव, अंकित वर्मा, योगेश कुमार, रवि चौधरी, आदित्य उपाध्याय, दीपक सिसोदिया, इश्वर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर, गजराज परमार,  शुर्यांश जादौन, अनुभव सेन, विकास मेवाडा, समय विश्वकर्मा, मोहित किन्गर, योगेश पटेल, शुभम चंद्रवंशी, शुकेंद्र शुक्ल, अंकित पटेल, शमीर शुक्ल, धर्मेन्द्र गोस्वामी, अंकित प्रजापति, अंकित वर्मा, लोकेश पटेल, रोहित पटेल सहित तीन दर्जन से अधिक युवाओ ने रक्त दान किया ।


पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पाजंलि 
  • ईको फ्रेंडली गणेश जी मेकिंग  वर्कशाप मंगलवार से  सांई भक्त परिवार द्वारा ब्ल्यू बर्ड स्कूल में तीन दिन मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण 

सीहोर। पर्यावरण को बचाने के उद्ेश्य गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांई भक्त परिवार महिला विंग द्वारा गोविंद नेत्रालय के सहयोग से ईको फे्रंडली श्री गणेश मेकिंग वर्कशाप का आयोजन मंगलवार से ब्ल्यू बर्ड स्कूल में किया जा रहा है।  सांई भक्त परिवार महिला विंग द्वारा 22, 23 और 24 अगस्त की शाम पांच बजे से ब्ल्यू बर्ड स्कूल भोपाल नाका पर मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें शहर के सभी स्कूल के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त युवतियां और महिलाएं भाग ले सकते है मंगलवार की शाम 5 बजे वर्कशाप का श्री गणेश होगा जिसमें अपने हाथों से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाकर उनकी ही स्थापना करने के साथ साथ बाल्टी में विर्सजन का महत्व बताया जाएगा। पीओपी से बनने वाली भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विर्सजन से नदियों में पर्यावरण का खतरा बना रहता है इसलिए अपने घरों पर माटी से बनी प्रतिमाएं अपने हाथों से बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जाएगा सांई भक्त परिवार द्वारा पिछले वर्ष भी यह वर्कशाप आयोजित की गई थी जिसमे सैकड़ों लोगों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था।

ज्योतिष : एनआरआई के लिए अशुभ रहेगा खग्रास सूर्य ग्रहण

$
0
0
eclipse-for-nri
सूतक काल वहीं पर होता है, जहां ग्रहण की छाया होती है पर सूर्य और चंद्रमा को सनातन धर्मावलंबी माता-पिता की संज्ञा देते हैं इनके ऊपर कहीं पर भी ग्रहण पड़े उसका प्रभाव संपूर्ण पृथ्वी पर पड़ता है। विदेशों में बहुत सनातन धर्मावलंबी निवासरत हैं जिनके लिए यह ग्रहण शुभ नहीं है। 21 अगस्त को खग्रास सूर्यग्रहण की छाया विदेशों में रहेगी, जो शोध का विषय बनेगा। इस ग्रहण के प्रभाव से ग्रहण पथ में कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाएगा। शा ों के अनुसार एक पखवाड़े में दो ग्रहणों का पडऩा खतरे की घंटी है। गौरतलब है कि इस ग्रहण के 15 दिन पूर्व 7 अगस्त को चंद्रग्रहण हुआ था। इसके प्रभाव से राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थितियां बिगड़ेंगी, देश में युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं, आतंकीय घटनाएं बढ़ेंगी एवं इस ग्रहण के प्रभाव से मकर राशि प्रभावित होगी। चूंकि मकर राशि मध्यप्रदेश की प्रभाव राशि है। अत: मध्यप्रदेश में भी इस ग्रहण का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सभी देश इस ग्रहण के प्रभाव से संकट का सामना करेंगे। अमेरिकी स्टेट को इस दौरान सावधानी रखने की सलाह दी जाती है।अमेरिका एवं अन्य देशों में तीन मिनट के लिए दिन में ही रात्रि जैसा माहौल बन जाएगा। यह खग्रास ग्रहण 2017 का आखिरी ग्रहण है। 


सूर्यग्रहण- भाद्रपद कृष्ण ३० सोमवार (२१ अगस्त २०१७) को लगने वाला खग्रास सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा। यह ग्रहण संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी भाग रे पूर्वी भाग तक खग्रास रूप से दिखाई देगा। ग्रहण पथ प्रशांत महासागर से प्रारंभ होकर संयुक्त राज्य अमेरिका को पार कर अटलांटिक महासागर में समाप्त होगा। खंडग्रास रूप में यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग, अटलांटिक महासागर, यूरोप के पश्चिमी भाग, उत्तर-पूर्व एशिया, उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका, प्रशांत महासागर और आर्कटिक क्षेत्र में दृश्य होगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण का प्रारंभ रात्रि ९.१५ पर, मध्य रात्रि ११.५० पर तथा मोक्ष रात्रि २.३३ बजे होगा। इस ग्रहण का ग्रासमान १.०३ पर होगा।

ग्रहण वेध- सूर्य ग्रहण के स्पर्श (प्रारंभ होने) से चार प्रहर अर्थात १२ घंटे का  होता है। जिसे सूतक कहते हैं। सूतककाल में मूर्ति स्पर्श, पूजा-पाठ, अनुष्ठान, ध्यान निषेध हैं। इस समय संकीर्तन पाठ, रामनाम जाप एवं सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए। ग्रहण समाप्ति के पश्चात स्नान, दान, पूजा-पाठ इत्यादि अवश्य करनी चाहिए। ग्रहणकाल में गर्भवती ियों को सावधानी रखनी चाहिए। रोगी, वृद्धजनों एवं बालकों को धार्मिक नियमों के भंग होने का दोष नहीं लगता। सूर्यग्रहण को नंगी आंखों से देखना हानिप्रद होता है, जिस राशि में ग्रहण होता है उस राशि वालों को अनिष्ठ फल देता है। जहां पर ग्रहण की छाया पड़ती है वहां पर ही ग्रहण का सूतक मान्य होता है। ग्रहण के अनिष्ठ फल से बचने के लिए स्वर्ण निर्मित सर्प कांसे के बर्तन में तिल, व एवं दक्षिणा के साथ श्रोत्रिय ब्राह्मण को दान करना चाहिए अथवा सोने या चांदी का ग्रह बिम्ब बनाकर ग्रहण जनित दुष्ट फल निवारण हेतु दान करना चाहिए।



ज्योतिषाचार्य पं. विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थान

मधुबनी : विधायक ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा

$
0
0
mla-visited-andhrathadi-flood
अंधराठाढी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। स्थानीय भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान ने अंधराठाढ़ी के बाढ़ प्रभावित पंचायतो का दौरा किया। दौरे के बाद उन्होंने अंधराठाढ़ी में प्रेस को बताया कि विगत 14 अगस्त से वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित गाँवो का दौरा कर रहे है। और आगे भी करते रहेंगे। उनका कहना था अतिबृष्टि से इलाके में भारी तबाही मची है। बाढ़ जैसी भयावह स्थिति बन गयी है। अधिकांस कच्चे घर या तो गिर गए हैं या गिरने वाले है। लोगो को सोने बैठने की जगह तो दूर भोजन पकाने की भी जगह नही बची है। घर का सारा सामान और अनाज पानी मे डूबकर नष्ट हो चुका है। बरसाती मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा और सर्प और जहरीले कीड़े मकोड़े काटने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड की अमूमन सभी 18 पंचायतें अतिबृष्टि और बाढ़ की चपेट में हैं। महरैल, कर्णपुर, हैरना, हररी, देवहार, शिवा रामपुर, गनौली, गंगद्वार आदि पंचायतो के दौरे के क्रम में उन्होंने पाया कि किसानों की पूरी फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। तकरीबन 12 सड़के बुरी तरह टूटफूट गयी है। उन्होंने कहा कि प्रखंड की इस हालात की सूचना सरकार को दे दी है। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी अपनी आंखों से पीड़ितों की दशा और उत्पन्न समस्याओं को देखी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मधुबनी को इस आपदा में पीड़ितों को सरकारी स्तर से हर तरह की सहायता और राहत कार्य चलाने को कहा है। फसल क्षति, और गिरे घरो के मुआबजा अस्पतालों में हर जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता और सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है। इस दौरान प्रखंड जद यू अध्यक्ष अजित महतो, महेंद्र पासवान, कृष्णमोहन चौधरी, रामचंद्र यादव, देवचन्द्र चौधरी, राजेश मिश्रा, संजय सिंह, रंजन झा, देवनारायण ठाकुर, शैलेन्द्र मिश्रा, अजित यादव, हरेंद्र पंडित, शिव कुमार, मंगल साफी, मनोज साफी, विजय राम, वीर यादव आदि दर्ज़नो लोग मौजूद थे।


अंधराठाढी : शिक्षा समिति का चुनाव सम्पन्न।

$
0
0
techers-election-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।मध्य विद्यालय मदनेश्वर स्थान में रविवार को शिक्षा समिति का चुनाव सम्पन्न हो गया । वार्ड सदस्य बीणा देवी की अध्यक्षता में यह बैठक आहुत की गयी थी। इसमें बतौर पर्यवेक्षक संकुल समन्वयक अभय कुमार अरुण मौजूद थे। चुनावी बैठक के संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक मो अंज़ारुल हक ने शिक्षा समिति के उदेश्य  एवं उनके क्रियाकलाप के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। नामांकित बच्चो के माता से सदस्यों का चुनाव किया गया । सर्वसम्मति से पिंकी कुमारी सचिव चयनित की गयी। सभा में पूर्व सरपंच रमेश दास ,सुभाष झा ,प्रदीप कुमार ,मो निजामुद्दीन शाहिद ,सुधांशु शेखर आरती कुमारी, सुनिला  देवी ,किरण देवी, रीता देवी  आदि दर्जनों माताये सभा में मौजूद थी।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया

$
0
0
dm-madhubani-inspect-flood-camp
मधुबनी, 20 अगस्त; जिला पदाधिकारी मधुबनी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा रविवार को मधेपुर प्रखंड मुख्यालय में राहत वितरण हेतु विभिन्न पंचायतो में भेजे जा रहे खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया। एवं स्थानीय पदाधिकारियों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, दीपक वरनवाल, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबनी, अपर समाहर्ता मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता, झझांरपुर, डी.पी.ओ. (शिक्षा) मधुबनी, सी.डी.पी.ओ. मधेपुर एवं अंचलाधिकारी मधेपुर उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ प्रभावित पंचायतो में किये जा रहे राहत वितरण के सदर्भ में जानकारी ली गई एवं राहत वितरण में स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने हेतु अपील किया गया। कतिपय जनप्रतिनिधियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि कई पंचायतो/वाडो में अभी तक कम्यूनिटि सेंटर संचालित नहीं किया जा सका है। इस सदर्भ में एस.डी.ओ. झझांरपुर को निदेष दिया गया कि खाद्य सामग्री प्रखंड मुख्यालय से उपलब्ध नहीं करा कर विकेंन्द्रीकृत रूप से स्थानीय स्तर पर भी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाए। साथ ही राहत वितरण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु भूमि उपसमाहर्ता झझांरपुर को दायित्व सौपा गया। अपर समाहर्ता मधुबनी एवं श्री सत्यप्रकाश, वरीय उपसमाहर्ता को प्रखंड क्षेत्र के राहत वितरण केन्द्रो पर निगरानी रखने एवं पर्यवेक्षण हेतु निदेश दिया गया। 

बेगूसराय : ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूर की मौत

$
0
0
three-labour-killed-under-truck-begusarai
बेगूसराय 20 अगस्त, बिहार में बेगूसराय जिले के रिफाइनरी पुलिस आउटपोस्ट के हरपुर गांव के निकट आज ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीप पर सवार मजदूर बेगूसराय जा रहे थे तभी हरपुर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर खड्ढ होने के कारण जीप पर सवार छह लोग गिर गये ।इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया । सूत्रों ने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अररिया जिला निवासी मोहम्मद लालबाबू और किशनगंज जिला निवासी मोहम्मद मुजफ्फर के रूप में की गयी है। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। 

बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद , चार गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recoverd-bihar
पटना 20 अगस्त, बिहार में सारण और जमुई जिले की पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। छपरा से प्राप्त समाचार के अनुसार सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेरूआ गांव के निकट से ट्रक पर लदा 300 कार्टन शराब बरामद किया गया है। मढ़ौरा के पुलिस उपाधीक्षक डा. अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप नेरूआ गांव लायी गयी है। इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित र्कारवाई करते हुये उक्त ठिकाने पर छापेमारी की । इस दौरान ट्रक पर लदा 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जमुई से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चकाई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार से पुलिस ने आज तड़के एक दुकान से 52 बोतल विदेशी शराब बरामद की है ।सूचना मिली थी कि चकाई बाजार स्थित मोनु साव की दुकान पर विदेशी शराब छुपाकर रखी गयी है। इसी आधार पर पुलिस ने मोनु साव के दुकान पर छापेमारी की ।इस दौरान 02 कार्टन में रखी हुयी 52 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी ।बरामद शराब झारखंड निर्मित है । दुकानदार मोनु साव को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। 

लालू ने बीपीएससी अध्यक्ष और विधान पार्षद बनाने के लिए भी लिखवाई जमीन : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
sushil-modi-attack-lalu-again
पटना 20 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आज एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) का अध्यक्ष और राज्यपाल कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने के एवज में पटना में करोड़ो रुपये की जमीन लिखवाई है। श्री मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इससे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष ने काम करने के बदले जमीन और सम्पत्ति लिखवाने के लिये नये-नये तरीके इजाद किये। सम्पत्ति लिखवाने के लिये मुखौटा कम्पनियों, गिफ्ट के माध्यम से जमीन फिर सीधे तौर पर जमीन और इसके बाद पॉवर ऑफ अटार्नी के माध्यम से जमीन लिखवाई गयी। उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी इस कारगुजारी का पता नहीं चल सके इसके लिये नये -नये तरीके अपनाये गये। श्री यादव के पैसे कमाने के कारनामे को देखकर श्री रॉबर्ट वाड्रा को भी शर्म आ जायेगी और इसमें वह उनके भी गुरू हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामाश्रय प्रसाद यादव को बीपीएसी का अध्यक्ष बनाने के एवज में पटना के सगुना मोड़ के निकट 6,726 वर्ग फुट के दो प्लॉट वर्ष 1993-94 में लिखवा लिया गया। इस प्लॉट को लिखवाने के लिये मोहम्मद शमीम और उनकी पत्नी सोफिया तबस्सुम का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि श्री रामाश्रय प्रसाद यादव की पुत्री सीमा यादव तथा उनके पुत्र संजय यादव से पटना के सगुना मोड़ स्थित विजय बिहार को-ऑपरेटिव के दोनों प्लॉट को मोहम्मद शमीम तथा उनकी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवायी गयी। 


श्री मोदी ने कहा कि इसके बाद 13 मई 2005 को मो. शमीम और उनकी पत्नी सोफिया ने दोनों प्लॉट को पॉवर ऑफ अटार्नी के माध्यम से राजद अध्यक्ष की पत्नी राबड़ी देवी को सुपुर्द कर दिया। मो. शमीम से यह सेवा लेने के बदले उन्हें वर्ष 1998 में राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में मनोनीत करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि मो. शमीम को दो वर्ष के लिये परिषद का सदस्य बनाया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद अध्यक्ष की पत्नी ने अब इन दोनों प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। पॉवर ऑफ अटार्नी के दस्तावेज में लिखा गया है कि श्रीमती राबड़ी देवी उनकी जमीन की देखभाल करेंगी तथा वह जमीन को किराये पर लगाकर पैसा वसूल सकती हैं। इसी तरह यह भी लिखा गया है कि मो. शमीम के बदले न्यायालय में उपस्थित होने, मुकदमा लड़ने का काम भी वह करेंगी। श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव को बीपीएससी का अध्यक्ष बनाने के एवज में मो. शमीम के नाम से जमीन लिखवाना और फिर उन्हें राज्यपाल कोटे से मनोनीत करने के बदले उस जमीन को पॉवर ऑफ अटर्नी के माध्यम से खुद मालिक बन जाना यह राजद अध्यक्ष का नये- नये तरीके हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की जमीन की दूसरे लोग देखभाल करते हैं लेकिन यहां पूर्व मुख्यमंत्री दूसरों की जमीन की देखभाल करती हैं जैसे वह चौकीदार हों। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी के अध्यक्ष बनाने के एवज में पटना शहर की दो बेशकीमती प्लॉट, जिनकी कीमत आज लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक है अपने सबसे विश्वासी मो. शमीम के नाम लिखवायी गयी। इसके बाद मो. शमीम को राज्याल कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिये उक्त दोनों करोड़ों रुपये का प्लॉट का पावर ऑफ अटर्नी ले लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों ही प्लॉट पर राजद अध्यक्ष की पत्नी का कब्जा ही नहीं बल्कि उसे वह अपनी सम्पत्ति भी बता रही हैं। श्री मोदी ने कहा कि पावर ऑफ अटर्नी में गवाह के रूप में राजद के लम्बे समय तक कोषाध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य रहे राकेश रंजन का हस्ताक्षर हैं। इससे यह पता चलता है कि इस मिलीभगत में श्री रंजन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला मई 2005 का है जब श्रीमती राबड़ी देवी का मुख्यमंत्री का कार्यकाल कुछ दिन पूर्व ही समाप्त हुआ था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद अध्यक्ष की पत्नी ने चुनाव आयोग में दिये गये सम्पत्ति के ब्योरे में इन दो प्लॉटों का उल्लेख किया है। श्रीमती राबड़ी देवी को पावर ऑफ अटर्नी मिला था न कि उनके नाम से जमीन की रजिस्ट्री की गयी थी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष को काम कराने के बदले जमीन और सम्पत्ति लिखवाने के लिये नये- नये तरीके अपनाने के लिये पुरस्कार मिलना चाहिए। आयकर विभाग के अधिकारी भी श्री यादव के इन तरीकों को समझ नहीं सकते हैं कि उन्होंने इसके जरिये कितना कालाधन जमा किया है और अवैध रूप से कितनी जमीन हथिया ली है। 

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images