Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

एचआईवी संक्रमण का पता लगाने के लिए विकसित किया गया नया तरीका

0
0
new-technology-for-hiv
वाशिंगटन, 21 अगस्त, वैज्ञानिकों ने एचआईवी संक्रमण का पता लगाने का एक ऐसा नया तरीका विकसित किया है, जो यह देख सकता है कि किस तरह कोई कण प्रत्येक कोशिका को प्रभावित करता है। यह तरीका इस बीमारी की रोकथाम एवं उपचार से जुड़ी नई थैरेपी को जन्म दे सकता है। कोशिकाओं में संक्रमण पैदा करने वाले कणों यानी वाइरियॉन्स की गति आदि की कल्पना करना नियमित प्रक्रिया है लेकिन इन आकलनों की प्रासंगिकता अस्पष्ट रही है। ऐसा इसलिए रहा है क्योंकि कई वाइरियॉन या तो विसंगति का शिकार होते हैं या फिर अपना प्रतिरूप नहीं बताते। अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थॉमस होप ने कहा, ‘‘यह कह पाना कि ‘फलां वाइरियॉन ने उस कोशिका को संक्रमित किया’ इस क्षेत्र में स्पष्टता लाने में मददगार होगा।’’ होप ने कहा, ‘‘यह हमें समझने देता है कि वायरस को किसी कोशिका को संक्रमित करने के लिए क्या करना होता है। इससे हमें नई जानकारी मिलती है, जैसे कि कोशिका में यह किस स्थान पर होता है और यह घटना किस समय होती है। इस वायरस के बारे में हम जितना ज्यादा जानेंगे, उसे रोकने के अवसर उतने ही बेहतर होंगे।’’


डोकलाम का समाधान जल्द, सीमाओं की सुरक्षा में सेनाएं सक्षम : गृहमंत्री

0
0
soon-doklam-solved-rajnath
नयी दिल्ली, 21 अगस्त, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत एवं चीन के बीच डोकलाम में जारी ‘‘गतिरोध’’ का समाधान जल्द ही खोजा जाएगा और साथ ही यह भी साफ किया कि देश अपनी संप्रभुता की सुरक्षा के लिये पूरी तरह सक्षम है। राजनाथ सिंह ने यहां भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाले बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक समारोह में कहा कि उन्हें विश्वास है कि चीन गतिरोध को खत्म करने के लिये कोई सकारात्मक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘डोकलाम में भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा है। मुझे विश्वास है कि जल्द ही इसका समाधान होगा। मुझे उम्मीद है कि चीन कोई सकारात्मक कदम (गतिरोध खत्म करने के लिये) उठायेगा।’’ मंत्री ने कहा कि दुनिया जानती है कि भारत ने कभी किसी देश पर बुरी नजर नहीं रखी, कभी किसी देश पर हमला नहीं किया और न ही कोई विस्तारवादी प्रवृत्ति अपनायी। सिंह ने कहा, ‘‘हम कभी अपनी सीमाओं को विस्तार नहीं देना चाहते...लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हमारे सुरक्षा बल और सेनायें हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।’’ भारतीय सैनिकों द्वारा सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चीनी सेना को सड़क बनाने से रोके जाने के बाद से ही इस इलाके में भारत और चीन के बीच गतिरोध है। चीन का दावा है कि वह अपने क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर रहा था और भारत से फौरन विवादित डोकलाम इलाके से अपने सैनिकों को वापस बुलाने को कह रहा है। भूटान का कहना है कि डोकलाम उसका इलाका है जबकि चीन का दावा है कि यह उसका क्षेत्र है। डोकलाम से भारतीय बलों की तत्काल वापसी की मांग करते हुए चीन पिछले कुछ सप्ताह से भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा है। खासकर चीनी सरकारी मीडिया ने कई लेखों में डोकलाम गतिरोध को लेकर भारत की आलोचना की है। गृहमंत्री ने आईटीबीपी की बहादुरी और धैर्य की तारीफ करते हुये कहा कि सीमा पर इसकी तैनाती की वजह से ‘‘कोई भी भारत की तरफ देखने की जुर्रत नहीं कर सकता।’’ आईटीबीपी के जिम्मे 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा की रक्षा का काम है और यह गृह मंत्रालय के तहत काम करता है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अगस्त

0
0
कल्पसूत्र का अक्षरषः श्रवण करने से मोक्ष सूुख प्राप्त होता है-आचार्य देवेष ऋषभचन्द्रसूरीजी
  • आज धुम धाम एवं भक्ति भाव से मनायेगें जन्म कल्याणक पर्व

jhabua news
झाबुआ । जिस प्रकार मंत्रों में पंच परमेष्ठी नवकार, तीर्थो में शत्रुंजय तीर्थ, दानों में अभयदान,राजाओ मे श्रीरामचन्द्रजी, धनुर्धरों  में अर्जुन, गायो में कामधेनु, और ज्ञान में कैवल्यज्ञान सर्वश्रेष्ठ है वैसे ही सब पर्वो मेें पर्यूषण पर्व को श्रेष्ठ जानना चाहिये । जेसे दुध का सार दही,एवं दही का सार घी है उसी प्रकार सभी शास्त्रों का सारभूत श्री कल्पसूत्र है । उक्त उदगार पर्यूषण पर्व के चैथे दिन सोमवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर कल्पसूत्र का वाचन करते हुए गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा ने व्यक्त किये । आचार्यश्री ने शास्त्र का वाचन करते हुए कहा कि कल्पसूत्र को अक्षरशः श्रवण करने वाला जीव आठ भवों के अन्दर निश्चित रूप से  मोक्ष सुख को प्राप्त करता है एवं इस भव में सुख संपत्ति प्राप्त करता है । उन्होने आगे कहा कि  युग प्रधान आचार्य भद्रबाहू स्वामीजी ने 14 पूर्वो में से 9 वें पूर्व के दशाश्रुतस्कंध के आठवें अध्याय के रूप में कल्पसूत्र की रचना की इसमे श्री महावीरस्वामी,श्री आदिनाथ भ्रवान, पाश्र्वनाथजी ,नेमिनाथ जी भगवान के चारित्र के वर्णन के साथ ही साधु समाचारी एवं विशिष्ठ आचार्यो का वर्णन है । आचार्य श्री ने सोमवार को  अट्ठम तप की महत्ता बताते हुए नागकेतू की कथा का दृष्टान्त देते हुए कहा कि 10 प्रकार के साधु केि आचार एवं छः आरो का वर्णन किया गया है । प्रवचन में बडी संख्या में समाजजन श्रावक श्राविकायें उपस्थित थे ।


कल्पसूत्र को बहोराया-
श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने बताया कि सोमवार को कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ हुआ । वाचन के पूर्व सूत्र बोहराने के लाभार्थी संतोष चिराग नाकोडा परिवार के निवासस्थान पर चतुर्विध संघ एवं समाजजन पहूंचे प्रातः 7-30 बजे उनके निवास सेमुनि श्री रजतचन्द्रविजय जी मसा की निश्रा में कल्पसूत्र को सिर पर रख कर बैंड बाजों के साथ बधाते हुए बावन जिनालय पहूंचे वहा जिनालय की तीन प्रदक्षिणा देकर आचार्य को सूत्र बोहराया गया । धर्मचन्द्र ज्ञानचंद मेहता परिवार द्वारा प्रथम वाक्षेपपूजा सूत्र की की गई । श्री संघ के संजय काठी, यशवंत भंडारी, महेन्द्रजी राजवाडवाले एवं दिलीपकुमार संघवी  द्वारा शास्त्र की पूजा की गई । आरती का लाभ संतोषकुमार नाकोड द्वारा लिया गया ।

चुंदडी का उपवास किया -
रिंकूरूनवाल के अनुसार पूर्व के चैथे दिन सैकडो श्राविकाओं ने उपवास एकासना कर माता त्रिशलारानी बन कर भगवान महावीर के जन्म के पूर्व देखे गये 14 सपनो के अनुसार भगवानकी माताजी बन कर स्वप्नाजी को बधाया ।

14 सपनाजी को लेकर पानाजी का जुलुस निकला
माता त्रिशला बनी श्राविकाओं द्वारा श्री कल्पसूत्र पानाजी सहित 14 स्वप्नाजी को सिर पर लेकर बधाया गया । पानाजी का जुलुस दोपहर 3 बजे बावन जिनालय से निकला जिसमें सभी श्राविकायें माता त्रिशला बन चुदंडी की साडी में एक जेसी वेशभूषा में थी ।जुलुस पुनः जिनालय पहूंचा जहां मंगलगीत गाये गये ।

जन्म कल्याणक का वाचन आज
श्री संघ के अभय धारीवाल के अनुसार कल्पसूत्र के वाचप के अन्तर्गत महावीर स्वामी का जन्म वाचन महोत्सव मनाया जावेगा । दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा एवं 3 बजे आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा द्वारा जन्म कल्याणक वाचन किया जावेगा । जन्मोत्सव के प्श्चात भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः जिनालय पहूुंचेगी जहां पर प्रभूजी कीक आरती के प्श्चात श्री आदिनाथ राजेन्द्र पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा स्वामी वात्सल्य किया जावेगा ।श्रीमती ष्यामुबेन रूनवाल परिवार द्वारा पंजीरी का वितरण किया जावेगा ।

ये कर रहे है सिद्धीतप की तपस्या-
चातुर्मास के दौरान सिद्धीतप की कठिन तपस्या में मुनि जीतचन्द्रविजय जी मसा, साध्वी श्री अनुभवादृष्टाजी, धर्मचन्द्र मेहता द्वारा चैसठ पहरी पोषध व्रत के साथ की जारही है ।चतुर्विद संघ की 75 श्रावक श्राविकाओं द्वारा कठिन सिद्धीतप की तपस्या की जारही है । श्रीमती कांताबाई चाण्डालिया द्वारा आयंबिल के साथ 2 माह का पोषधव्रत किया जारहा है  वही दिलीप संघवी, श्रंयाश मेहता, आशोक कोठारी द्वारा मासक्षमण की तपस्या में 26 वे उपवास के पच्चाखाण लिये गये  मंजु जैन द्वारा चत्तारी तप किया जारहा है ।

सांसद ने लिया आचार्यश्री का आषीर्वाद-
रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया ने सोमवार को श्री ऋषभदेव जीनालय मे बिराजित आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा का दर्शन वंदन कर उनसे आध्यात्मिक चर्चा के साथ ही मंदिरजी के दर्शन का लाभ भी उठाया गया ।उन्होने सभी साधु मंडलो की सुखसाता भी पुछी ।

राहू मायावी ग्रह की माया में आने वाले 18 माह - आचार्य ऋषभचन्द्रसूरि

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय बावन जिनालय मे चातुर्मास हेतु बिराजित दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पटधर आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने 20 अगस्त  को भविष्यवाणी करते हुये कहा कि मायावी ग्रह राहू कर्क राशि में आज से प्रवेश कर रहा है । राहू मायावी ग्रह की माया में आने वाले आगामी 18 माह 20 अगस्त 2017 से 6 मार्च 2019 तक में जो घटनाऐं घटना सम्भावित है उसकी भविष्यवाणी झाबुआ चातुर्मास में करते हुऐ कहा कि कर्क राशि में होने वाला मायावी ग्रह राहू का गोचर एवं केतु ग्रह का भ्रमण मकर राशि में हो रहा है जिससे मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल और चीन, पाकिस्तान एवं रुस पर इसका प्रभाव पड़ता है । घनगोर वृष्टि आतंकवात, प्राकृतिक विपदा, अज्ञात रोगों के कारण परेशानी व राजनितिक वातावरण में बदलाव लाता है । जल तत्व कर्क राशि अति वर्षा के संकेत है । हर तरफ मंदी से व्यापार सोच समझकर करना चाहिये । मायावी ग्रह राहू के गोचर का राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? आचार्यश्री ने आगे बताया कि 22 सितम्बर 2017 से 10 फरवरी 2018 तक कालसर्प योग बन रहा है । यह एक विशेष संयोग है । जो की सुखद और दुखद घटना की रचना करेगा । यह योग न्यायालयीन फैसलों से जनता के हितों की रक्षा करेगा और इन फैसलों से राजनितिक प्रभावित होगें । दूर्घटना के दौर बढेगें । आतंकवादी हमले बढेगें । सीमा पर तैनात जवानों को बहुत सावधानी बरतना होगी । इन 18 महीनों में अनेक आर्थिक उतार- चढाव आयेगें । देश की मूद्रा का मुल्यांकन बढेगा । भद्रबाहु सहिता, भृगु सहिता अनुसार 20 अगस्त  को मायावी ग्रह राहू कर्क राशि एवं केतु मकर राशि में गोचर करेगा ।


जिले में अब तक कुल 629.8 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 39.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 629.8 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 39.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 40.0 मि.मी., थांदला तहसील में 48.7 मि.मी., रानापुर में 40.0 मि.मी., मेघनगर में 35.0 मि.मी., पेटलावद में 32.2 मि.मी.,रामा में 40.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

साक्षर भारत योजनान्तर्गत परीक्षा संपन्न, 2 हजार परीक्षा केन्द्रो पर 20 हजार ने दी परीक्षा

jhabua news
झाबुआ । प्रौढ शिक्षा प्रभारी श्री सिकरवार ने बताया कि साक्षर भारत योजनान्तर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु 20 अगस्त 2017 को प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। जिले मे 2 हजार परीक्षा केन्द्रो पर 20 हजार नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्र पंचायत भवन/प्रौढ शिक्षा केन्द्र/सरकारी स्कूल में बनाये गये एवं शासकीय स्कूल के प्रधान अध्यापक को परीक्षा केन्द्र प्रभारी और परीक्षा के आयोजन के साथ जुडी समस्त गतिविधियों के निर्वहन का उत्तरदायित्व सौंपा गया। परीक्षा केन्द्र कक्ष में पर्यवेक्षण कार्य केन्द्र प्रभारी,अन्य शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आशा तथा पंचायत सचिव जैसे व्यक्तियों की सहायता से करवाया गया। प्रत्येक 20 शिक्षार्थी पर एक पर्यवेक्षक ,20 से अधिक किन्तु 40 से कम शिक्षार्थी पर 2 पर्यवेक्षक द्वारा निरीक्षण कर परीक्षा का संपादन करवाया गया।

गुम मोबाईल जप्त कर पुलीस ने लोटाए

jhabua news
झाबुआ । आज दिनांक 21-08-2017 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ‘‘ट्रेस मोबाइल सेल‘‘ द्वारा विगत दिनों में 09 आवेदकों श्री विजय मेड़ा पिता भूरू मेडा, उम्र 18 वर्ष नि. कल्मोढ़ा, दिनंाक 08.08.2017 को पारा में गुम कु. विजया पंवार पिता स्व.श्री राकेश पंवार, उम्र 18 श्री मोहन सिंह सोलंकी पिता स्व. श्री पन्नालाल वर्ष, नि. कालीदास मार्ग झाबुआ, अक्टूबर 2016 को पारा में गुम सोलंकी, उम्र 52 वर्ष, निवासी कल्याणपुरा, तीन माह पहले कल्याणपुरा में गुम श्री अमजद खान पिता श्री अकसार खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी टीचर्स काॅलोनी झाबुआ, दिनांक 01.04.2017 को झाबुआ में गुम श्री जगन्नाथ पिता श्री गोमदसिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी रम्भापुर, दिनांक 03.06.2017 को रम्भापुर में गुम श्री दिनेश पालीवाल पिता चुन्नीलाल पालीवाल, उम्र 38 वर्ष, निवासी चैतन्य मार्ग झाबुआ, दिनांक 05.03.2017 को सब्जी मंडी में गुम श्री आशीष पिता श्री रवि कुमार व्यास, निवासी लक्ष्मी नगर झाबुआ, उम्र 50 वर्ष, दिनंाक 24.09.2016 को इंदौर में गुम श्री हेमंत चावड़ा, निवासी कडोद कला तहसील बदनावर जिला धार, दिनांक 16.10.2016 को गुम श्री प्रवीण सिंह राणावत, निवासी रानापुर, दिनांक 02.04.2016   गुम मोबाइल ट्रेस कर पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन द्वारा कार्यालय में बुलाकर उन्हें ससम्मान प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त निम्न 04 आवेदकों 1. पप्पू पिता नानसिंग राणा, निवासी पेटलावद, 2. श्री नरेश पिता नंदलाल पाटीदार, निवासी सूतरेटी, 3. श्री महेश पिता अमृतलाल यादव, निवासी मेघनगर, 4. श्री जितेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह रावत के मोबाइल भी पुलिस द्वारा खोज लिये गये है। अनुरोध है कि आफिस में आकर ले जाये।

नकदी सहीत आभुषण की चोरी
      
फरि. राजाराम पिता लालु चारेल उम्र 38 साल निवासी रतांबा हाल मुकाम रायपुरिया तलावपाडा ने बताया कि अज्ञात 04 बदमाश मेरे घर के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर घूसे व अलमारी का नकुचा तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व एक नोकिया कंपनी मोबाईल जिसमें एयरटेल सिम नं. 9893911829 लगी तथा नगदी 27,000रू. चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रंमाक 280/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत
    
झाबुआ।  राकेश पिता जालू अमलियार उम्र 26 साल निवासी सजेली मालजी सात की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गई। थाना मेघनगर में में मर्ग क्रमांक 34/2017 धारा 174 जा.फौ. की कायमी की गयी।

घायल की उपचार के दोरान मोत
     
झाबुआ ।  दिलीप पिता चमना पंजल निवासी नौगांवा की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 35/2017 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

भाई को राखी बाधंने गई बहु लापता
    
झाबुआ । फरि. रणछोड़ पिता फकीरचंद राठौर उम्र 68 साल निवासी रानापुर ने बताया कि मेरी बहू पदमा पति स्व. हंसराज राठौर घर से राखी बांधने जावरा जाने का कहकर गई थी जो बिना बताये कही चली गई। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रंमाक 46/17 कि कायमी कि गयी।

हिन्दी दिवस एंव सुमन स्मृति सम्मान समारोह में रमेश गोयल को किया जाएगा सम्मानित

0
0
*प्रादेशिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन, गुरूग्राम व पं0 फूल चन्द्र सुमन स्मृति ट्रस्ट (रजि.)* के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 सितंबर रविवार को *हिन्दी दिवस* के अवसर पर संगोष्ठी व सुमन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के प्रथम सत्र में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे वक्ता *(रोटी हिन्दी से, गुणगान अग्रेजी का क्यों। जिम्मेदार कौन)* विषय पर वक्ता अपने-अपने विचार प्रकट करेगें। संयुक्त रूप से प्रस्तावित सम्मान के लिए आमंत्रित प्रविष्टियों के परिणाम निर्णायक मण्ड़ल के विद्वान निर्णायक *डा. विष्णु प्रसाद दीक्षित* इलाहाबाद, *डा. सत्तनारायण पाण्ड़ेय* इलाहाबाद व *डा. सुरेश एस. राव* वर्धा द्वारा प्रथम वर्ष में सभी सम्मान संयुक्त रूप से देने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत हिन्दी सेवी के रूप में आजकल दिल्ली में कार्यरत सिरसा के *एडवोकेट रमेश गोयल* व दिल्ली केन्द्र सरकार में कार्यरत अधिकारी-लेखक *किशोर श्रीवास्तव* को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। 


ramesha-goyal-awarded
प्राप्त अनेक प्रविश्टियों में हिन्दी सेवी के रुप में रमेष गोयल एडवोकेट (आजकल जल स्टार के रुप में राश्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त) के चयन में उल्लेखनीय है कि उन्होंने 1975 में व्यावसायिक कार्य पूर्ण रूपेण हिन्दी में आरम्भ किया और कम्प्यूटर युग में भी अब तक 99 प्रतिषत कार्य हिन्दी में कार्य करते हैं। ट्रस्ट डीड हो या सांझेदारी प्रलेख या अन्य दस्तावेज हिन्दी में पिछले 40 वर्शो से अधिक समय से तैयार कर रहे हैं। आयकर विवरणी व बिक्रीकर/वैट का सब कार्य हिन्दी में किया। आयकर अपीलीय अधिकरण, चण्डीगढ व बिक्रीकर अधिकरण हरियाणा चण्डीगढ (द्वितीय अपील अथारीटी) तथा संयुक्त आबकारी कराधान आयुक्त (अपील) व आयकर आयुक्त (अपील) को हिन्दी में अपील भेजने वाले देष भर में एक मात्र व्यवसायी श्री गोयल फरवरी 1992 में स्थापित हरियाणा बिक्रीकर बार एसोसिएषन की संविधान समिति के चेयरमैन बने और संस्था का संविधान हिन्दी में बनाया जिसे सदस्यों के अनुरोध पर अंग्रेजी में अनुवाद किया गया। वे स्थानीय, प्रान्तीय व राश्ट्रीय स्तर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं और जिस संस्था में भी सक्रीय रहे हैं उसका काम यदि पहले अंग्रेजी में होता था तो उसे हिन्दी भाशा में परिवर्तित कर दिया। आयकर व बिक्रीकर विभाग के अधिकारियों में हिन्दी में काम करने वाले वकील के नाम से एक अलग पहचान रही है। कम्प्यूटर युग में अंग्रेजी के पीछे दौड़ रहे जन मानस के इस समय में भी कम्प्यूटर पर भी अपना सब काम हिन्दी भाशा में ही करते हैं। 

1978 में श्रीमती सुशमा स्वराज की अध्यक्षता में गठित प्रान्तीय कार्यकारिणी में संयुक्त महामन्त्री का दायित्व 1982 तक निर्वहन के बाद श्री गोेयल को 1983 में श्री फूलचन्द सुमन (अध्यक्ष) द्वारा ह0प्रा0 हिन्दी साहित्य सम्मेलन का प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सिरसा षाखा द्वारा 1982 में रमेष गोयल की प्रधानता में एक अनियतकालीन पत्रिका ‘साहित्यिकी’ का प्रकाषन षुरू किया गया जिसमें स्थानीय साहित्यकारों की रचनाएं, कविता, लघुकथा, लेख आदि प्रकाषित होते रहते थे। उन्हें हरियाणा प्रादेषिक हिन्दी साहित्य सम्मेलन सिरसा द्वारा 14 सितम्बर 1985 को सम्मानित किया गया। प्रादेषिक स्तर पर सिरसा षाखा को 1977-78 व 1982-83 सम्मानित किया गया। पहली बार वे षाखा सचिव व दूसरी बार षाखा प्रधान थे। सम्मेलन द्वारा 1980 में 10 हजार स्टीकर ‘आप भारतीय हैं हिन्दी अपनाइये‘ व हिन्दी अपनाये मत षरमाइये‘ बनवाए थे जिनमें अधिकांष स्टीकर अकेले उन्होंने लगाए थे। हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग हर बस में स्टीकर लगे थे। जब भी कहीं जाते थे स्टीकर इनकी जेब व अटैची में होते थे और हर मुख्य स्टैंड पर खड़ी बसों में स्टीकर लगा आते थे। अनेक सरकारी कार्यालयों, बैंकों ,रेलवे स्टेषन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपने हाथ से स्टीकर लगाए थे। केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिशद् के आजीवन सदस्य श्री गोयल हरियाणा में सरकारी कार्यालयों में हिन्दी लागु करने हेतु सुमन जी के नेतृत्व में तत्कालिन मुख्यमन्त्री भजन लाल से मिलने वाले प्रतिलिधि मंडल में षामिल थे। देष भर में हिन्दी विरोध करने वालों के विरूद्ध प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहते हैं।

षहर में प्रेरक पट्टिकाएं बनवाकर अपने हाथ से सार्वजनिक स्थानों पर लगवाई तथा हिन्दी प्रयोग सम्बन्धी प्रेरक वाक्यों वाले हजारों पत्रक लोगों को भिजवाने के साथ सिरसा षाखा द्वारा प्रकाषित ‘स्मारिका‘ के व्यवस्थापक रहे श्री गोयल हिन्दी दिवस आयोजनों में अनेक बार मुख्य वक्ता रहे हैं। 18 मार्च 1979 को श्रीमती सुशमा स्वराज के नेतृत्व में अबोहर क्षेत्रीय हिन्दी सम्मेलन में भाग लिया। अप्रैल 1981 में सम्मेलन के छठे अधिवेषन व्यवस्था में सक्रीय भागीदारी व कुरुक्षेत्र में 1-3 जुलाई 1983 को आयोजित अ.भा. हिन्दी साहित्य सम्मेलन की व्यवस्था में सक्रीय भागीदारी की। वे भारतीय साहित्य परिशद् सिरसा षाखा के संस्थापक अध्यक्ष (1980-81) रहे हैं। वर्श 2008 में हिन्दी में निःषुल्क कम्प्यूटर सीखाने की व्यवस्था की और खर्च वहन किया। 1974 से अब तक 40 वर्शो से अधिक समय तक निरन्तर सक्रीय हिन्दी सेवी के रुप में कार्यरत हैं। अनेक सामाजिक संगठनों में सक्रीय श्री गोयल अन्तर्राश्ट्रीय सामाजिक संस्था भारत विकास परिशद् के राश्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण रहे हैं तथा राश्ट्रीय संस्था पर्यावरण प्रेरणा के संस्थापक एवं राश्ट्रीय अध्यक्ष हैं।


लघुकथा, कविता, लेख, पत्र आदि राश्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाषित होने के अतिरिक्त 2001 में लघु साक्षात्कार, 2008 में ल़घु साक्षात्कार -2, 2010 में ‘‘बिन पानी सब सून‘‘ पुस्तक प्रकाषित। राज्यपाल हरियाणा द्वारा 10 मई 2010 को विमोचन। 6000 प्रतियां प्रकाषित। 2012 में जल संरक्षण निमित ‘‘जल चालीसा‘‘ की रचना। मुख्यमन्त्री हरियाणा द्वारा     अप्रैल 2012 में विमोचन। अब तक 45 हजार प्रतियां प्रकाषित व 8 लाख लोगों को सोषल मिडिया द्वारा प्रेशित  की जा चुकी है। 2017 ‘‘एफिल टावर वाया स्विस‘‘ विदेष यात्रा हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाषन अनुदान हेतु स्वीकृत।‘‘पर्यावरण और जल संरक्षण‘‘  पुस्तक प्रकाषनाधीन है।

उन्होंने  बताया कि हिन्दी गद्य लेखक (कहानी,नाटक व एकांकी)  के लिए गुडग़ांव की लेखिका *डॉ.कृष्ण लता यादव* व  *सुरेखा शर्मा शांति* को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। हिन्दी पद्य लेखन क्षेत्र में (छन्द-बद्व कविता, दोहें व मुक्तक) में *डॉ.घंमडीलाल अग्रवाल* को तथा *सुशीला श्योराण* को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होने बताया कि पहले उक्त सभी सम्मानों में पं0 फूल चन्द्र सुमन स्मृति ट्रस्ट (रजि.) 11 हजार रूपए की नकद राशी दी जानी थी, परंतु अब संयुक्त रूप से पुरस्कृत किए जाने के कारण सम्मानित विद्वानो को 55सौ-55सौ रूपए नकद सम्मान पत्र, सम्मान प्रतीक, शॉल व नारियल प्रदान किया जाएगा। 

विशेष -- तीन तलाक : एक कुप्रथा का अंत

0
0
  • मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का अभूतपूर्व निर्णय

end-three-talaq
मुस्लिम समाज में तीन तलाक को लेकर जिस प्रकार से महिलाएं प्रताड़ना का शिकार हो रही थी, आज उससे छुटकारा मिल गया। देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक के मामले में अभूतपूर्व निर्णय देते हुए इस कुप्रथा पर छह महीने के लिए रोक लगादी है। न्यायालय का यह निर्णय वास्तव में मुस्लिम समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए स्वागत योग्य कदम है। पांच न्यायाधीशों के एक पैनल ने इस पूरे मामले की सुनवाई की। तीन जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया। तीन तलाक के मामले में न्यायालय के निर्णय से मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए अच्छे दिन की शुरुआत कहा जा रहा है। हालांकि मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कई बार तीन तलाक की असामाजिक प्रथा को जायज ठहराने की वकालत करते हुए कहा था कि यह मुसलमानों के मजहब का आंतरिक मामला है, लेकिन यह भी सच है कि कई मुस्लिम देशों ने इस कुप्रथा को समाप्त करके विकास के मार्ग पर कदम बढ़ाए हैं। इसमें सबसे बड़ा तर्क यह भी है कि जब मुस्लिम देश तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने का कदम उठा सकते हैं, तब गैर मुस्लिम देश भारत में इस प्रथा को आसानी से समाप्त किया जा सकता है। सवाल यह भी है कि अगर यह मुस्लिम समाज के धर्म का हिस्सा है, तब इसे मुस्लिम देशों में समाप्त क्यों किया गया। वास्तव में यह कोई प्रथा है ही नहीं, यह तो मुस्लिम समाज में वर्षों से चली आ रही एक ऐसी कुप्रथा थी, जिससे मुसिलम समाज की महिलाएं प्रताड़ित हो रही थीं। इस्लामिक देशों की तरह ही भारत में भी प्रताड़ना का शिकार हुई महिलाओं ने इस कुप्रथा के विरोध में आवाज भी उठाई, लेकिन मुस्लिम समाज के ठेकेदारों द्वारा उनकी दर्दनाक आवाज को अनसुना कर दिया गया। मुस्लिम महिलाओं के दर्द को भारतीय जनता पार्टी ने महसूस किया और उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों में इसको मुद्दा बनाया। कहा जाता है कि इस चुनाव में इन प्रताड़ित महिलाओं का भाजपा को भरपूर समर्थन मिला, जिसके परिणाम स्वरुप भाजपा को अपेक्षा से भी अधिक सफलता मिली। इस बात से यह संकेत भी मिलता है कि मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए तीन तलाक की समस्या बहुत बड़ी थी। इसकी आग भी अंदर ही अंदर सुलग रही थी, लेकिन किसी ने इससे छुटकारा पाने की पहल नहीं की। लिहाजा यह समस्या और विकरालता की ओर ही बढ़ती चली गई। इसके बाद मुस्लिम समाज की महिलाओं ने काफी हिम्मत करके सर्वोच्च न्यायालय में इस उम्मीद के साथ याचिका लगाई कि उन्हें यहां से न्याय अवश्य ही मिलेगा। और हुआ भी ऐसा ही। यह सच है कि भारतीय संविधान में महिलाओं को जो अधिकार प्राप्त हैं, वह अधिकार मुस्लिम महिलाओं को नहीं थे। मुस्लिम महिलाओं ने संवैधानिक अधिकारों की मांग के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ी, जिसमें एक विजय उन्होंने प्राप्त कर ली। 


मुस्लिम समाज में तीन तलाक के दंश को भोगने वाली महिलाओं ने आज बहुत बड़ी विजय प्राप्त कर ली। मुस्लिम समाज की यह महिलाएं मामले को न्यायालय लेकर गर्इं। जिनमें तलाकशुदा शायरा बानो ने तीन तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला को गैरकानूनी घोषित करने की मांग की। इसी प्रकार हावड़ा की इशरत जहां को फोन पर तलाक दे दिया। जाकिया सोमन ने तो बाकायदा इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया और प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया। जयपुर की आफरीन रहमान तथा उत्तरप्रदेश के रामपुर की गुलशन परवीन भी ऐसी ही महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने हिम्मत का काम किया है और मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। और देश से तीन तलाक की कुप्रथा का अंत हो गया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका समेत 22 देश इसे समाप्त कर चुके हैं। दूसरी ओर भारत में मुस्लिम संगठन शरीयत का हवाला देकर तीन तलाक को बनाए रखने के लिए मजहबी कानून को ही मानने की बात करते हैं। इसका अर्थ साफ है कि मुस्लिम समाज के धर्म गुरु इस समस्या को सुलझाना ही नहीं चाहते। जबकि मुस्लिम समाज की महिलाएं इस कुप्रथा से छुटकारा पाना चाहती हैं। राज्यसभा की पूर्व उपसभापति नजमा हेपतुल्ला और पूर्व सांसद सुहासिनी अली तीन तलाक के बारे में स्पष्ट रुप से इसे मुस्लिम महिलाओं के घातक मान चुकी हैं। इनका कथन तीन तलाक को गैर इस्लामिक मानता है। तीन तलाक के बारे में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय मुस्लिम समाज की उन महिलाओं की प्रताड़ना को कम करने का एक उपचार है जो तीन तलाक के दंश को भोग रही थीं। सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी ओर से निर्णय देकर फिलहाल गेंद केन्द्र सरकार के पाले में डाल दी है। न्यायालय ने साफ कर दिया है कि अब केन्द्र सरकार को छह महीने के अंदर कोई कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं के लिए नीति बनाना चाहिए। न्यायालय ने यह भी कहा है कि अगर कानून छह महीने में नहीं बना तो तीन तलाक पर न्यायालय का आदेश जारी रहेगा।

हालांकि भारत में तीन तलाक के मामले को लेकर लम्बे समय से बहस जैसा वातावरण बना हुआ था, जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों प्रकार के स्वर सुनाई दे रहे थे। मुस्लिम समाज के कुछ कट्टरपंथी इसे मजहब का आवश्यक अंग मानने की वकालत कर रहे थे, वहीं कुछ लोग इसके विरोध में भी थे। कई मुस्लिम संस्थाओं ने तीन तलाक को मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार तक करने का निर्णय भी किया है। इसलिए यह तो कहा जा सकता है कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए मुस्लिम समाज स्वयं भी आगे आ रहा था, लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग राजनीतिक रुप से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से समाज में इस कुप्रथा को जिन्दा रखना चाह रहे थे। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि जिस मजहबी कानून की बात मुसलमान समाज के धर्म गुरु कर रहे हैं, वह कानून स्वतंत्र भारत की देन नहीं है। वास्तविकता यह है कि यह कानून अंग्रेजों ने भारतीय समाज के बीच फूट डालने के लिए 1934 में बनाया था। इस कानून के कारण ही मुसलमान भारतीयता से दूर रहकर केवल अपने मजहब को ही महत्व देता रहा है। सवाल यह भी है कि 1934 में बनाए गए इस कानून का स्वतंत्रता के बाद भारतीय परिवेश में परिवर्तित किया जाना चाहिए था, लेकिन देश में राजनीतिक स्वार्थों ने ऐसा नहीं होने दिया। जिसका परिणाम मुस्लिम समाज की महिलाओं को 70 सालों तक भुगतना पड़ा।






end-three-talaq

सुरेश हिन्दुस्थानी
लक्ष्मीगंज, लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9425101815, 9770015780
(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं)

बाढ़ प्रभावितों के लिए माले का राज्यव्यापी राहत अभियान

0
0
cpi-ml-logo
पटना 22 अगस्त, बिहार में प्रलंयकारी बाढ़ ने जन-जीवन का अस्त-व्यस्त कर दिया है. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भाकपा-माले 19 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में बाढ़ राहत अभियान चला रही है. राजधानी पटना समेत आरा, जहानाबाद, अरवल, दरभंगा, सिवान, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, नवादा, सासाराम, कैमूर, पटना ग्रामीण के फतुहा, नौबतपुर, पालीगंज, बिहटा, मसौढ़ी आदि इलाकों में पाटी्र कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर लोगों से सहयोग मांग रहे हैं. राजधानी पटना में तीन दिनों से भाकपा-माले, आइसा, इनौस व जसम के कार्यकर्ता राहत अभियान चला रहे हैं. आज 22 अगस्त को भी पटना रेलवे परिसर में राहत अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व भाकपा-माले की कंेद्रीय कमिटी की सदस्य सरोज चैबे, नगर सचिव काॅ. अभ्युदय, राज्य कमिटी सदस्य रणविजय कुमार, कोरस की समता राय, आइसा के मोख्तार आदि नेताओं ने किया. इस मौके पर माले नेता सुधीर कुमार, आइसा नेता बाबू साहेब, आकाश कश्यप, रामजी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.,इस बीच भाकपा-माले की एक राज्यस्तरीय टीम बाढ़ प्रभावित इलाके पर है. पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, राज्य कमिटी सदस्य पंकज सिंह, नवल किशोर आदि के नेतृत्व वाली टीम ने दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया आदि इलाकों का दौरा किया. दौरा के उपरांत प्रेस बयान जारी करके काॅ. धीरेन्द्र झा ने बताया कि बिहार की तकरीबन 3 करोड़ आबादी बाढ़ से प्रभावित है. सरकारी आंकड़ों से कहीं अधिक लोगों की मौतें हुई हैं और लोगों की जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा राहत अभियान नगण्य है. जिसकी वजह से जगह-जगह लोगों का आक्रेाश भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य में गति लाए. प्रत्येक परिवार के लिए तत्काल 1 क्विंटल अनाज व 20 हजार रु. मुहैया कराए. साथ ही, पुनर्वास व राहत टेंट के लिए आवश्यक कदम उठाये. मृतक के परिजन को 10 लाख के मुआवजे की राशि प्रदान की जाए.

मधुबनी : आयुक्त द्वारा बाढ़ राहत की समीक्षा बैठक

0
0
darbhanga-commissioner-dm-madhubani-sp-madhubani-flood-meeting
मधुबनी, 22 अगस्त; दरभंगा प्रमण्डल आयुक्त श्री आर.के.खंडेलवाल द्वारा मंगलवार को मधुबनी समाहरणालय स्थित सभागार में बाढ़ राहत की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उन्होंने राहत कार्य पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक श्री दिपक वरनवाल, ए.डी.एम., आपदा प्रभारी, सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागो के कार्यपालक अभियंता एवं वरीय उपसमाहर्ता उपस्थित थे। 


1 स्वास्थ्य- आयुक्त द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को महामारी, बीमारी न हो इसके लिए त्वरित इलाज की व्यवस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया। उन्होंने आदेष दिया कि सभी डाॅक्टर अपनी उपस्थिति पंजी में दो बार दर्ज करें। साथ ही अस्पतालों में दवा हेतु लम्बी लाईन न लगे इसकी व्यवस्था सुनिष्चित करने का निदेष दिया। राहत कम्पों में डाक्टरो की संख्या बढाने का भी निदेष दिया।

2. कृषि- आयुक्त द्वारा फसल क्षति सर्वेक्षण कार्य ससमय पुरा करने का निदेष दिया। उन्होंने जिला पदाधिकारी को जियो टैग से सर्वे कराये जाने की व्यवस्था पूर्णतः लागू करने का निदेष दिया। सर्वे कार्य में उन्होंने पूर्णरूपेण पारदर्षिता कायम रखने का निदेष दिया। जिससे की दोहरीकरण और अनियमितता ना हो सके। फसल क्षति अनुदान षीध्र देने का भी निदेष दिया। उन्होंने जिला पदाधिकारी के कुषल पहल की प्रषंसा की। 

3. सडक- आयुक्त द्वारा उपस्थित कार्यपालक अभियंताओं से एैसा मास्टर प्लान बनाने का निदेष दिया कि जिससे बाढ़ के पानी से सड़क क्षतिग्रस्त न हो तथा यातायात प्रभावित नहीं हो सके। उन्होंनेे गढ्ढानुमा सड़क को षीध्र भराव करने एवं भविष्य में जल-जमाव न हो इसके लिए इस बाढ़ से सीखने की जरूरत बताया।

4. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण- आयुक्त ने स्कुलो और सामुदायिक भवन के अलावे कम्यूनिटि सेंटर में पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग षौचालय की व्यवस्था करने का निदेष दिया, जिससे की लोग खुले में षौच से बचे और उन्हें बीमारी से बचाया जा सके। 


5. संचार- आयुक्त ने मोबाइल सुविधा सुचारू रहे इसके लिए जिला पदाधिकारी को सभी मोबाइल कम्पनियों के स्थानीय अधिकारियों को वे निदेष दे कि संचार व्यवस्था दुरूस्त रहे। जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़।

6. विधुत- उन्होंने विभाग के अभियंता को जले हुए ट्रांसफर्मर एवं जर्जर तारो को षीध्र बदलने और मरम्मती का निदेष दिया। खासकर पी.एच.सी. और राहत कैम्पों में चैबीस घंटे बिजली कायम रखने को कहा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी राहत कैम्पो, अस्पतालो एवं कम्यूनिटि संेटर में जेनरेटर की भी अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है।

आयुक्त ने बाढ राहत षिविर, कम्यूनिटि किचेन में बच्चों, महिलाओं, पुरूषो के लिए ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमों से जोड़ने की व्यवस्था करने का निदेष दिया। इसमें विस्थापित परिवारों में से ही प्रषिक्षक चुनने को कहा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अगस्त

0
0
डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि द्वारा टीकाकरण का जायजा, कलेक्टर से सौजन्य भेंट 

vidisha news
भारत के लिए नियुक्त डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डाक्टर हैंक बैकडम ने आज विदिशा जिले में क्रियान्वित टीकाकरण सत्रो का क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया। वही उन्होंने कलेक्टर श्री अनिल सुचारी से सौजन्य भेंट की। डाक्टर बैकडम के साथ आरटीएल डाॅ बीपी सुब्रामण्यम, एसआरटीएल डाक्टर संदीप सिंधे, राज्य डब्ल्यूएचओ टीबी के प्रतिनिधि डाॅ विवेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर विदिशा जिले की कोल्ड चेन को देखा जहां पर वैक्सीन का रखरखाव होता है जिला चिकित्सालय के टीकाकरण सत्र के अलावा परिसर में स्थित टीबी अस्पताल का भी संयुक्त टीम के द्वारा जायजा लिया गया है। टीम के सदस्यों ने ग्राम चिडोरिया में भी टीकाकरण के क्रियान्वयन कार्यो का मौके पर मुआयना किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी से उनके चैम्बर में पूर्व उल्लेखितों के द्वारा सौजन्य भेंट की गई। यहां डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ हैंक ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं, मिशन इन्द्रधनुष अभियान एवं टीकाकरण कार्यक्रमों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में पूर्व से टीकाकरण कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों में अपेक्षाकृत काफी सुधार भ्रमण के दौरान देखा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ प्रमोद मिश्रा, जिला क्षय अधिकारी डाॅ पुनीत महेश्वरी, डब्ल्यूएचओ डाॅ एमएस रजावत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ अभिषेक सेन भी साथ मौजूद थे।


जनसुनवाई कार्यक्रम में 286 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 286 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए है जिनमें से 198 आवेदनों का संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की गई है। शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश विभागों के अधिकारियोें को दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया, नायब तहसीलदार द्वय श्री धीरेन्द्र गुप्ता, श्री बीएल पुरविया के अलावा अन्य विभागोें के जिलाधिकारी के द्वारा पंक्तिबद्व-रो में बैठकर विभागीय आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण की कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत इकलोद के आवेदक श्री राधेलाल अहिरवार ने बताया कि उन्हें आंखो से देखने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने आवास दिलाए जाने हेतु भी आग्रह किया। मौके पर उनकी आंखो की जांच कराने हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाने की व्यवस्था की गई वही आवास के संबंध में अवगत कराया गया कि एसीसी डाटा के अनुसार आवास आवंटन पर कार्यवाही जारी है। जैसे ही सूची में नाम आएगा आवास दिलाने की कार्यवाही की जाएगी। बरईपुरा के श्री चैनसिंह विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें विगत तीन माह से पेंशन की राशि नही मिली है। मौके पर जनपद सीईओ को परीक्षण कर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए गए है। डाबरखेडा के आवेदक श्री खिलान सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर सड़क बनाई गई है किन्तु मुआवजा राशि अब तक नही मिली है। आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के प्रबंधक को निर्देश दिए गए है। ग्राम बींझ के आवेदक श्री गुलाब वाल्मिकी ने छात्रावास में रहकर पढाई करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिसका मौके पर छात्रावास में दाखिला कराने की कार्यवाही क्रियान्वित की गई। कुरवाई की आवेदिका सब्बूबाई आदिवासी ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। मौके पर कुरवाई एसडीएम को आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आज अधिकांश आवेदन विद्युत देयकों में राशि कम करने के प्राप्त हुए है जिनका परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अधिकारी को दिए गए है। 

पेयजल आपूर्ति के लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित करें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अजय दिवाकर को निर्देश दिए कि जिले में हो रही वर्षा की कमी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए अभी से तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। आपातकालीन व्यवस्था के लिए अभी से प्लानिंग की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो सकें। कलेक्टर श्री सुचारी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि जिले के सभी डेमों में पेयजल हेतु जल की उपलब्धता को ध्यानगत रखते हुए कार्यवाही की जाए। बैठक में काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ ने बताया कि 63 हजार से अधिक ऋणी व 24 हजार 837 अऋणी किसानों का बीमा किया जा चुका है। सभी किसानों की प्रीमियम किश्त का डाटा एआईसी में जमा कराया जा चुका है। जिले मंे शीघ्र ही महिलाओं के रोजगार हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके लिए जिला रोजगार अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण अधिकारी तथा आजीविका मिशन के अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री आॅन लाइन 181 के ऐेसे आवेदन जिन्हें फोर्स क्लोज किया गया है उन सभी प्रकरणांे में क्लोज करने के जबाव स्पष्ट अंकित हो के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि फोर्स क्लोज किए गए प्रकरणों में से मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन में आवेदन शामिल किए जाते है।  कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम के तहत जिले में चिन्हित किए गए ग्रामों में सर्वोच्च प्राथमिकता से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं आदर्श स्थिति में परलिक्षित हो। उन्होंने इन ग्रामों का भ्रमण कर हितग्र्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वालो की सूची तैयार कर शीघ्र लाभांवित कराने के निर्देश दिए है। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों और जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, डिप्टी  कलेक्टर द्वय श्री रविशंकर राय, श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।


देशभक्ति रबर-लहरों ने किया भावविभोर

vidisha news
विदिषाः लायंस क्लब अलंकृता द्वारा, स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में साकेत विद्यालय मं देषभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन जालौरी गार्डन में किया गया। आयोजित कार्यक्रम ने भव्य रूप लिया जब 21 प्रतियोगियों ने अपनी मधुर स्वर लहरी से खचा-खच भरे हाॅल को भावविभोर कर दिया। अध्यक्ष लायन शषि बसंल ने बताया कि पूर्व बेला में तो अनेक कार्यक्रम होते ही हैं पर हमारे दिलों में देषप्रेम भाव सदैव रचे-बसे रहें, इसी भावना से उन्होंने इसे बाद में आयोजित किया। हायर सेकेन्डरी स्तर पर प्रथम स्थान प्रन्या सक्सैना, द्वितीय स्थान पलक चैहान एवं तृतीय स्थान आरती सक्सैना को प्राप्त हुआ। एवं मिडिल स्तर पर प्रथम रिचा सोनी, द्वितीय कीर्ति तिवारी एवं तृतीय भूमिका बाजपेयी के अलावा सभी को प्रोत्साहन पुरूस्कार दिये गये। साथ ही रक्षाबंधन की पूर्व बेला में आयोजित दोनो पाली में आयोजित राखि एवं मेहंदी प्रतियोगिता के लगभग 300-400 प्रतियोगियों में विविध स्तर पर लगभग 32 पुरूस्कार दिये गये। 5 मेधावी छात्रों को अंग्रेजी में सर्वाधिक अंक प्राप्ति हेतु भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायंस अध्यक्ष चैहान एवं वरिष्ठ साथी सी.एल. गोयल के अतिरिक्त अलंकृता के सभी सदस्य शामिल हुये। लायन गोयल ने 2 प्रस्तुतियों से प्रभावित हो 500-500 रू पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किये। इस अवसर पर एम.जी.एम. प्राचार्य श्री शास्त्री जी, ला. नेहा मिश्रा, डाॅ. ममता अग्रवाल ने निर्णायक के कठिन दायित्व को निभाया। आभार व्यक्त अलंकता कोषाध्यक्ष अंजू कटारे ने किया। अंत में संचालक श्री संजय पाण्डे जी ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई एवं शानदार आयोजन हेतु अलंकृता के पदाधिकारियों को धन्यवाद। दिया। मेंहदी प्रतियोगिता के सभी पुरूस्कार लायन ममता अग्रवाल ने अपनी बेटी की स्मृति में दिये। सी.एल. गोयल ने भी छात्र-छात्राओं की कला एवं भावों को सराहा एवं अलंकृता क्लब को बधाई दी।

जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा की देषभक्ति गीतों, भजनों की प्रस्तुति ने बांधा समां 

  • महाकाल मण्डल ने अपने स्थापना दिवस पर किया ‘एक शाम राष्ट्र के नाम‘ विषिष्ट आयोजन 

vidisha news
विदिषा 22 अगस्त 2017/ वंदन, षिक्षा एवं समाजसेवा को संकल्पित संस्था महाकाल मण्डल के स्थापना दिवस के अवसर पर 21 अगस्त सोमवार को सायंकाल श्री परषुराम चैक पेढ़ी चैराहे पर ‘एक शाम राष्ट्र के नाम‘ देषभक्ति गीतों तथा भजनों का समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मध्यरात्रि तक जारी रहा। इस अवसर पर सुधि श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी अवसर पर विदिषा की विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया।  देषभक्ति गीतों तथा भजनों की विषेष मोहक प्रस्तुति सारेगामपा लिटिल चैम्प की सिलवर मेडलिस्ट सहित कलर्स टीवी, स्टार प्लस चैनल और दूरदर्षन के विभिन्न चैनलों पर उच्च स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर बड़ा स्थान अर्जित कर चुकी जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा द्वारा दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुकेष टण्डन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विदिषा विधायक कल्याणसिंह ठाकुर, एनसीपीएल के उद्योगपति एमडी राकेष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कटारे, राकेष कटारे, धर्माचार्य पं.सुरेष शर्मा शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द देवलिया विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संजय पुरोहित, विजय चतुर्वेदी, अमिताभ शर्मा, विजय दीक्षित, प्रषांत शर्मा, रविकांत शर्मा आदि विषेष रूप से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर जब सौम्या शर्मा ने देषभक्ति गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘‘ प्रस्तुत किया तो समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण हो गया और श्रोतागण भाव-विभोर तथा अभिभूत हो उठे। उन्होंने ‘दिल दिया है जान भी देंगे, सत्यम् षिवम् सुन्दरम्, श्याम तेरी बंषी, एक राधा एक मीरा, ओ माँ तू कितनी अच्छी है तथा वन्दे मातरम् आदि राष्ट्रभक्ति गीत गाकर श्रोताआंे को भक्ति-भावना की गंगा में स्नान कराया, वहीं ‘लागा चुनरी में दाग‘ शास्त्रीय गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समर्पित सेवा समिति, महाकाल गु्रप, बालाजी सेवा समिति एवं विष्व हिन्दू युवावाहिनी आदि समाजसेवी संगठनों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर सौम्या के गुरूजी पं. आषुतोष पाठक ने भी मनभावन गीत प्रस्तुत किए। सिद्धार्थ सोनी, चंदन विष्वकर्मा, कुहू जोषी, नूपुर पचैरी, ऋचा सोनी अंकित अरोरा, मधु पचैरी आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक ठाकुर कल्याण सिंह दांगी ने संगीत कार्यक्रम हेतु अपनी विधायक निधि से 5 हजार रू. की राषि भेंट करने के साथ उत्कृष्ट गायकों को भी प्रोत्साहनस्वरूप राषियां प्रदान करने की घोषणा की। महाकाल मण्डल के अध्यक्ष मयूर पुरोहित, संरक्षक सागर शर्मा, मयंक पुरोहित, अंकित पटेल, अभिषेक शर्मा, सचिव उत्कर्ष शर्मा, उपाध्यक्ष अनिकेत भार्गव एवं रोहित भदौरिया, कोषाध्यक्ष आदर्ष शर्मा ने सबका आभार प्रदर्षन किया। 

मधुबनी : आयुक्त ने रहत वितरण का निरिक्षण किया

0
0
commisioner-inspect-flood-camp
मधुबनी, 22 अगस्त; दरभंगा प्रमण्डल आयुक्त श्री आर.के.खंडेलवाल, डी.आई.जी., दरभंगा, जिला पदाधिकारी मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक, पुलिस अधीक्षक श्री दिपक वरनवाल, मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा राहत/कम्यूनिटि सेन्टर पर भोजन वितरण एवं दवा वितरण का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित बाढ़ पीडितों से जानकारी ली गई। आयुक्त द्वारा उपस्थित बाढ़ पीडितो से राहत केन्द्रो में भोजन वितरण एवं दवा वितरण के संबंध में पूछताछ की गई। लोगांे द्वारा जिला प्रषासन/राज्य सरकार द्वारा वितरित राहत सामग्री पर संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के समय भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बेनीपट्टी प्रखंड के षाहपुर उच्च विघालय में उपस्थित राहत केन्द्र/कम्यूनिटि सेंटर का निरीक्षण किया गया। एवं बाढ़ पीडित व्यक्ति से तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति/जनप्रतिनिधि से राहत वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पष्चात सभी पदाधिकारियों द्वारा बसैठा-पुपरी पथ में षिवनगर के समीप कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मती कार्य के संदर्भ में उपस्थित विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक को आवष्यक निदेष दिया गया।


बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बिहार में भी व्यापक असर

0
0
bank-strike-in-bihar
पटना 22 अगस्त, यूनाईटेड फोरम बैंक यूनियंस के आह्वान पर आज देश के करीब दस लाख बैंक कर्मचारियों तथा अधिकारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बिहार में भी व्यापक असर पड़ा है। यूनियंस के सह संयोजक एवं बेफी के इकाई अध्यक्ष बी. प्रसाद ने यहां कहा कि सरकारी बैंकों के निजीकरण एवं विलय पर रोक, कॉरपोरेट ऋणों की वसूली समेत बड़े- बड़े दोषी ऋणियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा समेत नौ मांगों के समर्थन में देश के करीब दस लाख बैंककर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताली बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने राजधानी पटना के कई जगहों मौर्य लोक कॉम्पलेक्स ,डाक बंगला चौराहा, आकाशवाणी मोड़, इलाहाबाद बैंक चौराहा के समीप प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये। पटना समेत राज्य के पूर्णियां ,सहरसा ,किशनगंज ,गया ,गोपालगंज ,समस्तीपुर ,बेगूसराय,नालंदा, मुंगेर, भागलपुर ,नवादा, शेखपुरा ,आरा समेत सभी जिलों में हड़ताल के कारण आज सुबह से बैंक बंद हैं। हड़ताल के कारण कोई समाशोधन का कार्य नहीं हुआ । यूनियन नेताओं ने एक स्वर से कहा कि करीब 12 लाख करोड़ रूपये की राशि बैंकों से कर्ज ली गयी थी जिसे कॉरपोरेट घरानों ने चुकाया नहीं है और वे इस राशि को बैंकों को खरीदने में इस्तेमाल करने की साजिश कर रहे है । परिणामत: बैंकों के निजीकरण से साधारण लोगों को सरकारी बैंकों की सेवा से महरूम होना पड़ेगा। 

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

0
0
chargesheet-against-shahabuddin-in-rajdev-murder
मुजफ्फरपुर 22 अगस्त, बिहार के बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां की विशेष अदालत में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया। सीबीआई की प्रभारी न्यायाधीश अनुपमा कुमारी की अदालत में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सुनील रावत ने कांड संख्या 11/2016 में यह आरोप पत्र दाखिल किया है। ब्यूरो ने यह आरोप पत्र भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 302 एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत दाखिल किया है। मामले के दो अन्य अभियुक्त मोहम्मद कैफ ओर मोहम्मद जावेद के संबंध में अभी अनुसंधान चल रहा है। मामले में जिन सात अभियुक्तों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें मो. शहाबुद्दीन, अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन, ऋशु कुमार जायसवाल, रोहित कुमार सोनी, विजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार एव॔ं सोनू कुमार गुप्ता शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि सीवान के स्टेशन रोड में 13 मई 2016 की रात एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्रकार की पत्नी के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस जांच के बाद लड्डन मियां को मुख्य आरोपित बनाते हुए अन्य को आरोपित किया गया था। 

मुख्य विपक्षी राजद का विधानसभा में सृजन घोटाले को लेकर हंगामा

0
0
rjd-roar-in-assembly-on-srijan-scam
पटना 22 अगस्त, बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सृजन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के त्यागपत्र दिये जाने की मांग को लेकर आज भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गयी । विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने भागलपुर में हुए सृजन घोटाला मामले को उठाते हुए सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से अनुरोध किया कि उनकी पार्टी ने इस पर कार्यस्थगन की सूचना दी है जिसे स्वीकार कर चर्चा करायी जानी चाहिए । इस पर सभाध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल का पहला प्रश्न ही सृजन मामले को लेकर है और इस पर सरकार का जवाब भी होगा। श्री सिद्दीकी ने कहा कि सृजन घोटाला एक अति महत्वपूर्ण मामला है जिसकी चर्चा बिहार और देश के अन्य भागों में भी हो रही है । उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर सदन में तुरंत चर्चा करायी जानी चाहिए । इसी दौरान राजद के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये ।शोरगुल के बीच ही उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रश्नकाल का प्रथम प्रश्न तो इस मामले को लेकर है हीं इसके अलावा इस पर एक ध्यानाकर्षण सूचना भी है जिसपर सरकार जवाब देगी ।


उर्जा मंत्री ने कहा कि प्रश्नकाल को बाधित किये बिना ही विपक्ष इस मामले पर सरकार से जो भी पूछना है ,पूछ सकती है और इसका जवाब भी सरकार देने को तैयार है । उन्होंने विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलाये जाने में सहयोग दिये जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार इस मामले पर संवेदनशील है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जायेगा । इस पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि सृजन घोटाले में गिरफ्तार किये गये सरकारी कर्मचारी महेश मंडल की मौत हो गयी है । उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में भी इसी तरह की मौत होती रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार व्यापम घोटाले में साक्ष्य को दबाने की कोशिश की गयी उसी तरह का प्रयास सृजन घोटाले में भी किया जा रहा है । सभाध्यक्ष के बार-बार अनुरोध किये जाने पर भी राजद सदस्य सदन के बीच इस मामले को लेकर नारेबाजी करते रहे । सदन को अव्यवस्थित होते देख सभाध्यक्ष ने कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी । 

राजद कांग्रेस के शोरगुल के कारण विधान परिषद् की कार्यवाही दो बार स्थगित

0
0
bihar-council-disturbed-by-rjd-congress
पटना 22 अगस्त,  बिहार विधान परिषद् में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस सदस्यों के बाढ़ एवं सृजन घोटाले को लेकर भारी शोरगुल और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व दो बार स्थगित करनी पड़ी। उप सभापति हारूण रशीद के आसन ग्रहण करते ही कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने राज्य में आयी भीषण बाढ़ से हुई जानमाल की क्षति का मामला उठाते हुए कहा कि उन्होंने इस पर कार्यस्थगन की सूचना दी है जिसे स्वीकार कर चर्चा करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार जो आंकड़ा दे रही है वह पूरी तरह से सही नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर बिहार और सीमांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थिति काफी भयावह है। मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया जिले में राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सरकार को सारे कामकाज छोड़कर इस पर चर्चा करानी चाहिए। 



इस पर उप सभापति ने परिषद् की कार्य संचालन नियमावली का हवाला देते हुए उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसी दौरान राजद के सुबोध कुमार राय ने कहा कि सृजन घोटाले को लेकर उन्होंने भी कार्यस्थगन की सूचना दी है। सृजन घोटाला व्यापम से भी बड़ा है इसलिए सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। इस पर उप सभापति ने उनके कार्यस्थगन सूचना को भी अस्वीकृत कर दिया। उप सभापति के इतना कहते ही राजद और कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच में आ गये और नारेबाजी करने लगे। राजद सदस्य ‘सृजन का चोर गद्दी छोड़’ का नारा लगाते रहे। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस मामले में पहले इस्तीफा करें इसके बाद ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो से सही जांच हो पायेगी। शोरगुल के बीच ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के संजीव कुमार सिंह के एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे लेकिन राजद और कांग्रेस सदस्यों के नारेबाजी के कारण सुना नहीं जा सका। इसके बाद उप सभापति ने कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

इसके बाद जब फिर कार्यवाही शुरू हुई तब कांग्रेस के दिलीप कुमार चौधरी ने बाढ़ और राजद के सुबोध राय ने सृजन घोटाले का मामला उठाया। इस पर उप सभापति ने कहा कि सदस्य इसे ध्यानाकर्षण की सूचना में लाये सरकार जवाब देगी। तभी संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार इसका जवाब देने के लिए तैयार है। श्री कुमार के इतना कहते ही राजद और कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच फिर से आ गये और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के बीच ही उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस बार की बाढ़ पहले से भी भयावह है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के लिए गये हुए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राष्टीय आपदा बल की 28, राज्य आपदा बल की 16 और सेना का सात कॉलम राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है। शोरगुल के बीच ही श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह 280 नौका प्रभावित इलाकों में 24 घंटे तैनात है। प्रभावित लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है। प्रभावित इलाकों में अधिकारी 24 घंटे राहत कार्य में लगे हुए हैं। बाढ़ से सवा करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पांच लाख प्रभावित लोग सामुदायिक शिविरों में रह रहे हैं। प्रत्येक प्रभावित परिवार के लोगों के खाते में छह-छह हजार रुपये दिये जायेंगे। सदन को अव्यवस्थित होते देख उप सभापति ने कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी। 

बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच चार विधेयक पारित

0
0
bihar-assembly-passed-four-bills
पटना 22 अगस्त, बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सदस्यों के सृजन घोटाले को लेकर आज जारी भारी शोर-शराबे और नारेबाजी के बीच चार संशोधन विधेयक पारित हुये। विधानसभा में भोजनावकाश के बाद कार्यवाही शुरू होते ही राजद सदस्य ‘सृजन घोटाले की सरकार नहीं चलेगी’ और ‘नीतीश-मोदी इस्तीफा दो’ के नारे लगाते हुये सदन के बीच में आ गये और जमकर शोरगुल करने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विपक्षी सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने और नारेबाजी करते रहे। शोरगुल के बीच ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रभारी मंत्री राम नारायण मंडल ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (संशोधन) विधेयक 2017, बिहार काश्तकारी (संशोधन) विधेयक 2017 और बिहार भूमि दाखिल खारिज (संशोधन) विधेयक 2017 को सदन की स्वीकृति के लिए पेश किया। इसके बाद ये विधेयक पारित हो गये। इसके बाद पंचायती राज विभाग के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत ने बिहार पंचायत राज (संशोधन) विधेयक 2017 को सदन में पेश किया, जिसे भी पारित कर दिया गया। 


इस दौरान राजद सदस्यों का शोरगुल लगातार जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे फिर सीट पर लौटने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। श्री चौधरी ने राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने के लिए उनकी पार्टी के सदस्यों को शांत करवाने का अग्रह किया। इस पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि यह सरकार गूंगी और बहरी है। उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही है। इससे पूर्व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सदन में वित्त वर्ष 1981-82, 1986-87, 1989-90, 1993-94 और 1995-96 के अधिकाई व्यय का विवरण पेश किया। उन्होंने कहा कि इस व्यय विवरण में उस साल की सेवाओं एवं प्रयोजनों के लिए अनुदान के अतिरिक्त सेवाओं और प्रयोजनों के निमित्त किये जाने वाले खर्च को विनियमित करने के लिए मांगें प्रस्तुत की जा रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने राजद सदस्यों के जारी शोरशराबे के कारण सदन को अव्यवस्थित होते देख कार्यवाही कल तक के लिए स्थगति कर दी। 

सरकार संरक्षित घोटाला है सृजन : पप्पू यादव

0
0
government-saving-srijan-scam-pappu-yadav
भागलपुर 22 अगस्त, जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक एवं सांसद राजेश रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव ने करोड़ों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाले को सरकार संरक्षित घोटाला बताया और कहा कि भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा करने वाली राज्य की नीतीश सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकारी राशि का घोटाला करने वाला भागलपुर का गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से उपलब्ध सुविधाओं का उपभोग उनकी पार्टी को छोड़कर प्रायः सभी दलों के नेताओं ने किया है। इस संस्था में जमा गरीबों का पैसा यदि उनलोगों को नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने उच्चतम न्यायालय की देख-रेख में एक निश्चित समय-सीमा के अंदर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। जाप संयोजक ने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले का पूरा लाभ नीचे से ऊपर तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया है। चाहे वह प्रखंड प्रमुख हो या विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्य। साथ ही छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक गबन की राशि से लाभान्वित हुए हैं। इस मामले में जिलाधिकारी दोषी पाये गये लेकिन सरकार ने उन्हें अभी तक नहीं हटाया है। इससे जाहिर होता है कि सरकार भष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने वर्तमान एवं पूर्व जिलाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विपिन शर्मा ही सृजन कर्मियों से मिलकर बड़े लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराते थे। श्री यादव ने बिहार के 18 जिलों में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हए कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर काफी गड़बड़ियां हो रही है। उन्होंने कहा कि भले ही अभी सृजन घोटाले की चर्चा हर ओर हो रही है लेकिन बहुत जल्द ही राज्य में ‘बाढ़ घोटाला’ सामने आएगा, जो सृजन से भी बड़ा होगा। 


प्रधानमंत्री बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 26 अगस्त को करेंगे हवाई सर्वेक्षण

0
0
modi-will-visit-bihar-on-26th
पटना 22 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 26 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री 26 अगस्त को राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के 19 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी एवं पश्चिम चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सहरसा, अररिया, सारण, समस्तीपुर और पटना में आई बाढ़ से एक करोड़ 38 लाख 50 हजार लोग प्रभावित हुए हैं और अबतक 304 लोगों की मौत हो चुकी है। 

झारखंड में बैंक हड़ताल का व्यापक असर

0
0
jharkhand-bank-strike
रांची 22 अगस्त, यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की राष्ट्रव्यापी हडताल का झारखंड में भी व्यापक असर रहा, जिससे राज्य में करोड़ों रुपये के लेनदेन एवं चेक संबंधी कार्य प्रभावित हुये। स्टेट बैंक ऑफिसर्स एशोसिएशन की सेंट्रल कमेटी के पटना सर्किल के सदस्य धनंजय कश्यप ने यहां बताया कि आज का हड़ताल पूरी तरह सफल रहा। हड़ताल पर रहे बैंककर्मियों ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र ने बैंकों का निजीकरण कर अर्थव्यवस्था को दूसरे के हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में वेतन पुनरीक्षण मामले और नयी नियुक्तियों को लेकर यह हड़ताल की गयी है। राष्ट्रीयकृत बैंको को मजबूत करने की बजाय केन्द्र सरकार बैंकों के विलय पर बयान देकर कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल तोड़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर आज राज्य भर के बैंककर्मी हड़ताल पर रहे तथा फोरम इसी मुद्दे को लेकर 15 सितम्बर को संसद का घेराव करेगी। हड़ताल में स्टेट बैंक समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी भी शामिल है। हालांकि निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिन्द्रा जैसे बैंक आज खुले रहे लेेकिन इन बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहने की सूचना है। 

वैंकेया 09 सितंबर को करेंगे रांची स्मार्ट सिटी का शिलान्यास

0
0
vainkaiyah-will-foundation-ranchi-smart-city
रांची 22 अगस्त , भारत के उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू 09 सितम्बर को रांची में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उप राष्ट्रपति से मिलकर उनसे स्मार्ट सिटी का शिलान्यास करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि तात्कालीन केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के रूप में श्री नायडू ने रांची को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। 

मेवालाल चौधरी को पटना उच्च न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत

0
0
mevalal-chahudhry-get-bail
पटना 22 अगस्त, पटना उच्च न्यायालय ने मुुंगेर के तारापुर से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्कालीन कुलपति मेवालाल चौधरी को सहायक प्राध्यापकों की अवैध नियुक्ति मामले में आज बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी। न्यायाधीश राजेन्दर कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने यहां विधायक मेवालाल चौधरी की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। गौरतलब है कि विधायक मेवालाल चौधरी के खिलाफ बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आदेश पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने सबौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। दर्ज प्राथमिकी में श्री चौधरी पर वर्ष 2012 में 161 सहायक प्राध्यापक और कनीय वैज्ञानिकों की भर्ती में धांधली करने के साथ ही योग्य अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और प्रोजेक्ट में कम अंक देकर उन्हें अयोग्य करार देने का आरोप है। 

सुशील ने सृजन घोटाले में राजद के आरोपों को सिरे से खारिज किया

0
0
susil-modi-refuse-rjd-srijan-scam-blame
पटना 22 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सृजन घोटाले की जानकारी होने के बावजूद राज्य सरकार के कार्रवाई नहीं करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुये आज कहा कि इस मामले में वर्ष 2013 में सामाजिक कार्यकर्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से उपल्ब्ध कराई गई गई सूचना संबंधित विभाग को भेज दी गई थी ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। श्री मोदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सृजन घोटाला मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से दी गई सूचना पर राज्य सरकार के कार्रवाई नहीं करने के राजद के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ने वर्ष 2013 में जो सूचना उपलब्ध कराई थी वह केवल बर्खास्त सरकारी अधिकारी जयश्री ठाकुर के खाते से ट्रांजेक्शन से संबंधित थी। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए इस सूचना को संबंधित विभाग को भेज दिया गया था। उप मुख्यमंत्री ने कहा सृजन गबन और चारा घोटाले में बहुत अधिक अंतर है। चारा घोटाले में पशुपालन विभाग ने साल दर साल फर्जीवाड़ा कर बड़ी राशि की निकासी थी, जो बजट आवंटन से कहीं अधिक था। वहीं सृजन घोटाले में बैंकों में सरकारी खाते में जमा कराई गई राशि की अवैध निकासी कर भागलपुर के गैर सरकारी संगठन सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के खाते में जमा कराया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक जिले से जुड़ा है। श्री मोदी ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नब्बे के दशक में केवल मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि वित्तमंत्री भी थे और उन्हें पशुपालन विभाग में फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी थी लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले में संलिप्त किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। राज्य सरकार ने इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की है, जो राजद अध्यक्ष की भी मांग थी। 

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images