Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

भाजपा है पिछड़ी जातियों का सच्चा हितैषी-सुशील मोदी

$
0
0
bjp-real-wel-wisher-of-backward-class-says-sushil-modi
पटना 24 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पिछड़ों का सच्चा हितैषी बताया और कहा कि जब भी भाजपा सरकार में रही है तब उसने पिछड़ों को हक दिलाने का काम किया और इसका ताजा उदाहरण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप वर्गीकरण के लिये आयोग के गठन का केन्द्र सरकार निर्णय है । श्री मोदी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मंडल आयोग की अनुशंसा के आलोक में केन्द्रीय नौकरियों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन में ओबीसी आरक्षण के दायरे में आने वाली सभी जातियों को आरक्षण का लाभ देने के उद्देश्य से आयोग के गठन की मंजूरी दी है । इस आयोग से उन पिछड़ी जातियों को केन्द्र सरकार की नौकरियों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन में लाभ मिलेगा जिन्हें आरक्षण के बावजूद लाभ नहीं मिल पा रहा था । भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की सभी पार्टियों की लम्बे समय से मांग रही थी कि केन्द्रीय नौकरियों और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन में आरक्षण के ‘कर्पूरी फार्मूले’ को लागू किया जाये । जिसके तहत ओबीसी के आरक्षण के लाभ को पिछड़ा-अतिपिछड़ा में विभाजित किया गया है । अभी तक केन्द्र सरकार की नौकरियों और विश्विविद्यालयों में नामांकन में उन पिछड़ी जातियों को लाभ मिल रहा था जो ज्यादा सम्पन्न हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार की तर्ज पर ही पिछड़ों में जो अति पिछड़े है उन्हें आरक्षण का लाभ दिलाने के लिये आयोग की गठन की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है ।


बिहार विधानसभा में लगातार चौथे दिन विपक्ष का हंगामा जारी

$
0
0
fourth-day-rampage-by-opposition-in-bihar-assembly
पटना 24 अगस्त, बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों का हंगामा आज चौथे दिन भी जारी रहा जिसके कारण भोजनावकाश से पूर्व कोई भी काम नहीं हो सका । विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अब्दुलबारी सिद्दिकी ने राज्य में बाढ़ से हुई तबाही के मामले को उठाया और कहा कि राज्य में 19 जिले के एक करोड़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय पर सदन में तुरंत चर्चा होनी चाहिए इसलिए इस संबंध में दिये गये उनके कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाये। इस पर सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव नियमानुकूल नहीं है जिसके कारण इसे नामंजूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के मुद्दे पर नियम 43 के तहत चर्चा हो सकती है  भोजनावकाश के बाद इस मामले पर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विचार कर निर्णय लिया जा सकता है। श्री सिद्दिकी समेत विपक्ष के अन्य नेता सदन में तुरंत बाढ़ पर चर्चा कराने की अपनी मांग पर अड़े रहे । इसपर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य के लोग एक ओर बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर श्री लालू प्रसाद यादव पीड़ितों की मदद करने की बजाये राजनीतिक रैली करने में लगे हैं । श्री यादव को बिहार के लोगों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कल ही उन्होंने श्री यादव को रैली रद्द करने का सुझाव दिया था ताकि वह भीड़ नहीं जुटने के कारण होने वाली फजीहत से बच सकें। इसपर भाजपा और राजद सदस्यों के बीच कुछ देर तक नोक झोंक होती रही। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आप लोगों को जो करना हो कर लीजिए लेकिन राजद की रैली 27 अगस्त को होनी है और जरूर होगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ की समस्या काफी गंभीर है इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यों को रोक कर इस मामले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए और ऐसा पहले भी हो चुका है। राजद समेत विपक्ष के अन्य सदस्य इसके बाद सदन के बीच में आकर शोरगुल और नारेबाजी करने लगे । सदन में कुछ देर तक हंगामा होता रहा और उसके बाद सभाध्यक्ष ने सदन को अव्यवस्थित होता देख सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी। इस कारण सदन में आज भी प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका । 

मधुबनी : मोo मुन्ना की निधन की खवर जंगल की आग की तरह इलाके में फ़ैल गयी।

$
0
0
md-munna-passes-away-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक मो मुन्ना नही रहे। उनके पढाये सैकड़ो छात्र छात्राओ ने शोकसभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी और श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो की मो मुन्ना (44 )मदना पंचायत की गिदरगंज गाव निवासी थे। उनका निधन सोमवार को हो गया। मदनेश्वर स्थान में कोचिग सेंटर चलते थे। कोचिग सेंटर में उन्हें हृदया घात हुआ और वह मर गये। उनकी निधन की खवर जंगल की आग की तरह इलाके में  फ़ैल गयी। उनके पढाए बच्चे और उनके अभिभावक उनकी मौत की खवर सुनकर स्तब्ध हो गये। सैकड़ो की संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटे।उनके जनाजा में काफी संख्या में लोग भाग लिए। स्व मो  मुन्ना एक समर्पित शिक्षक थे और मनोयोग से छात्र छात्राओं को पढ़ाते थे। तकरीवन 20 वर्षो से वे कोचिग चलते थे।  अपने पीछे पत्नी चार पुत्री और दो पुत्र को छोड़ गये । सभी बच्चे नवालिग़ है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये जेटली भाजपा प्रभारी

$
0
0
jetley-to-be-the-incharge-of-gujrat-assembly-election
नयी दिल्ली 24 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में चौथी बार सत्ता में आने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को राज्य विधानसभा चुनाव के पार्टी प्रभारी की कमान सौंपी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने श्री जेटली को गुजरात का पार्टी प्रभारी बनाने के साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को कर्नाटक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गेहलोत को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होंगे। गुजरात में भाजपा तीन बार से सत्ता में है जबकि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा महासचिव और केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जितेन्द्र सिंह और पी पी चौधरी को गुजरात विधानसभा चुनाव में श्री जेटली का सहयोग करने के लिये सह प्रभारी बनाया गया है। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल कर्नाटक के लिए सह प्रभारी बनाये गये हैं।

सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें किसान :मोदी

$
0
0
farmer-should-use-more-solar-energy-says-modi
नयी दिल्ली 24 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अाज कहा कि सरकार खेती की लागत कम करने के उपाय कर रही है और श्वेत क्रांति , ब्ल्यू क्रांति , स्वीट क्रांति , जल क्रांति और सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानाें की आय बढाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।प्रधानमंत्री ने पुणे स्थित भारतीय एग्रो फाउंडेशन के स्वर्ण जयंती समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा नीम लेपित यूरिया उपलब्ध कराने से कृषि लागत में कमी आयी है और उत्पादन भी बढा है । देश ग्रीन और ह्वाइट रिवोल्यूशन से परिचित है लेकिन अब ब्ल्यू और स्वीट रिवोल्यूशन पर ध्यान देने तथा खेती में सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की जरुरत है जिससे डीजल की खपत कम की जा सके और खेती की लागत घटे । प्रधानमंत्री ने कहा कि मछली पालन और मधुमक्खी पालन से किसान और मछुआरे अतिरिक्त आय बढा सकते हैं । एक किसान 50 बी कालोनी से सालाना दो लाख रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित कर सकता है और मधुमक्खी के माध्यम से फसलों में परागण से उत्पादकता में भी वृद्धि हो सकती है । उन्होंने कहा कि वाटर रिवोल्यूशन से उनका आशय किसानों को समझदारी से पानी के उपयोग करने को लेकर है । श्री मोदी ने कहा कि खेती में कोई भी चीज बेकार की नहीं है और इसके अवशेषों से कम्पोस्ट तैयार कर किसान अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने किसानों से खेतों के मेड़ पर सोलर पैलन लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि गांवों में सोलर कोआपरेटिव बना कर न केवल पूरे गांव को बिजली की आपूर्ति की जा सकती है बल्कि इसे बेचा भी जा सकता है । 

मधुबनी : गणेश पूजनोत्सव सह मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

$
0
0
madhubani-ganesh-puja
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।गणेश पूजनोत्सव सह मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है। कलश शोभा यात्रा के साथ आज से गणेश पूजनोत्सव शुरू हो जायेगा। बताते चले कि प्रखंड परिक्षेत्र के धकजरी ,अंधराठाढी, नवटोली पस्टन आदि गाँवो में मूर्ति बैठाकर गणेश पूजा की जाती है।आयोजको ने बताया शुक्रवार को पूजन स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। निर्धारित तालाब  या नजदीक की नदी से जल भर कर यात्रा में शामिल महिलाये कलश को पूजन स्थल पर लायेगी। इसके बाद पांच दिनी गणेश पूजनोत्सव शुरू हो जायेगा। पूजन स्थल परिसर में पांच दिनी मेला  भी लगता है।स्थलों पर भव्य पंडाल आदि बनाये गये है। श्रद्धालुओ और दर्शनार्थियों के लिए बिभिन्न तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजन के लिए झुला आदि की भी व्यवस्था की गयी है।गणेश पूजा को लेकर बाजार में खरीददारी बढ़ गयी है |श्रद्धालु कपड़े माला फल मिठाई आदि की जमकर खरीददारी कर रहे है | जाहिर है कि इनचीजो की किमत भी बढ़ गयी है | आज दिन में गणेश पूजा के कलश की स्थापना होगी तो रात में महिलाये चौठ चन्द का हाथ उठायेगी और चाँद की पूजा करेगी 

अब शाहबानो वाली कहानी नहीं दोहराई जा सकती : तनु

$
0
0
  • इनरव्हील क्लब नार्थ उदया वाराणसी के बैनर तले आयोजित संवाद में मुस्लिम महिलाओं ने रखी अपनी बात, किया दीपदान 

three-talaq-for-women-power-tanu
वाराणसी (सुरेश गांधी )। देश की मुस्लिम महिलाओं ने अपने हक की लड़ाई जीत ली है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक के उस चलन को पूरी तरह से असांविधानिक करार दिया है, जो बड़ी संख्या में महिलाओं की परेशानी का कारण तो बन ही रहा था, उन्हें बराबरी के अधिकार से भी वंचित कर रहा था। इस जीत का सेहरा अगर किसी के सिर बांधा जा सकता है, तो वे आम मुस्लिम महिलाएं ही हैं। इस फैसले से हजारों महिलाओं के घर टूटने से बचा लिया है। यह बातें बुधवार को इनरव्हील क्लब नार्थ उदया वाराणसी के बैनर तले तुलसी घाट पर आयोजित संवाद में मुस्लिम महिलाओं ने कहीं। संस्था की अध्यक्ष नीलू शुक्ल उर्फ ‘तनू’ ने कहा कि कोर्ट का फैसला मुस्लिम बहनों के लिए उपहार है। वे इसे ईद की तरह मनाएं। इस फैसले से बड़ी संख्या में महिलाओं को उनका हक मिला है। सालों से तीन तलाक के नाम पर महिलाओं के साथ हो रही नइंसाफी पर रोक लगेगी। यह ऐसी लड़ाई है जिसे महिलाओं ने अपने दम पर जीता है। इससे महिलाओं का उत्पीड़न बंद होगा। उनमें सुरक्षा की भावना पैदा होगी। शबनम खातून ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि मुस्लिम महिलाओं के हक में इतना बड़ा फैसला आएगां बहुत खूश हूं। इस फैसले ने जिंदगी में नई रोशनी भर दी है। कभी हर पल तीन तलाक का डर सताया करता था। उन्होंने तीन तलाक खत्म करने की लड़ाई में केंद्र सरकार के समर्थन की सराहना की। शबाना ने भी न्यायालय के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमें तीन तलाक के डर से मुक्ति मिल गई। पुरुषों की मनमानी नहीं चलेगी। मुख्य अतिथि क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन ममता द्विवेदी ने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम बहनों की बच्चियों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। वे अपने हक के साथ जी सकेंगी। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मुस्लिम महिलाओं में खास ऊर्जा भर दी है। उन्होंने कहा कि आखिरकार न्यायालय ने इंसानियत का साथ दिया। अब जलालत व जहन्नुम की जिंदगी से मुक्त होकर हम हक के साथ जीएंगे। इस मौके पर साधना गुप्ता, रोशनी द्विवेदी, काजल चंदानी, अर्चना पांडेय, संध्या सिंह, मंजू गुप्ता, शिखा, छबि, अग्रवाल आदि ने अपनी बाते रखी। 

तीज : सोलहों श्रृंगार के साथ व्रती महिलाएं पहुंची मंदिरों में, पुरोहितों को दान दी श्रृंगार पेटिका

$
0
0
  • घर-घर पूजे गए शंकर व मां पार्वती, चारों तरफ गूंजे मंगल गीत 
  • सजना के लिए सजनी ने की ‘अखंड सौभाग्य‘ की कामना 
  • सुहाग, बच्चों समेत पूरे परिवार के सुख-समृद्धि, संपन्नता और पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए मांगा आर्शीवाद 
  • सुयोग्य, सुन्दर, मनोवांछित, सुशील और स्वस्थ्य जीवन साथी की चाहत में कुंवारी युवतियों ने भी रखा व्रत 
  • शिवालयों में सजाई गईं भगवान शिव व मां पार्वती की झांकियां

teej-puja
वाराणसी (सुरेश गांधी )।शि‍वजी को प्राप्त करने के लिए मां पार्वती ने की थी घोर तपस्या... उसी भक्ति और आस्था के तहत अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए गुरुवार को शहर हो या देहात हर जगह पांपरिक रुप सुहागिनों ने भादो की उजेली तीज यानी हरितालिका के अवसर पर निर्जला उपवास रखा। पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर कुछ ने घर में तो कुछ मंदिरों में पहुंचकर मां पार्वती व बाबा भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कथा सुनी। बदलें में सजना की लंबी उम्र के लिए बच्चों समेत पूरे परिवार के सुख-समृद्धि, संपन्नता प्राप्ति का मां गौरी व शिव से वरदान मांगा। जबकि हाल ही में विवाहित महिलाओं ने पुत्र रत्न प्राप्ति की कामना की, तो कुवारी कन्याओं ने सुयोग्य, सुन्दर, मनोवांछित, सुशील और स्वस्थ्य जीवन साथी की चाहत में व्रत रखकर मां-गौरी से आर्शीवाद मांगा। मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं विधि-विधानपूर्वक और पूर्ण निष्ठा से इस व्रत को करती हैं, उन्हें मनचाहा पति मिलता है। व्रतियों ने पूरी रात जागरण करने के साथ ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाएं। इसे लेकर बाजारों में भी खासी चहल-पहल रही। 



आज सुबह से ही महिलाएं व युवतियां मुहूर्त के वक्त स्नान-ध्यान कर व्रत का शुभारंभ कर दी थी। इसके बाद संजने व संवरने के साथ ही पूजन-अर्चन की तैयारी में जुटी रही। दोपहर में व्रतियों ने नियम व निष्ठा से प्रसाद तैयार की। इस दौरान बाजारों में भी मिठाई, फल-फूल व पूजन सामाग्रियों के दुकानों में काफी भी़-भाड़ देखी गयी। मेंहदी लगाने का सिलसिला सुबह से ही शुरु था। कईयों ने बुधवार को ही मेहदी रचा ली थी। सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में महिलाओं ने पूरे सोलह श्रृंगार में सज-धजकर कुछ ने अपने घर में ही तो कुछ ने मंदिरों में जाकर शंकर-पार्वती की पूजा में हिस्सा लिया। महिलाएं व कन्याएं केले के पत्तों का मंडप बनाकर उसमें भगवान शंकर, मां पार्वती समेत पूरे परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की। उसके बाद पूजन में माता गौरी के चरणों में चूड़ी, बिन्दी, आलता व अन्य श्रृंगार सामाग्री अर्पण की। मौसमी फल व पूड़ी-पकवान, गंगाजल, दही, दूध, शहद आदि से स्नान कराकर उन्हें समर्पित किया। रात्रि के समय अपने घरों में सुंदर वस्त्रों, फूल पत्रों से सजाकर फुलहरा बनाकर भगवान शिव और पार्वती का विधि-विधान से पूजन-अर्चन की। मंदिरों में पंडित जी ने भगवान शंकर-पार्वती के विवाह की कहानी विस्तार से बताई। पूजा समाप्ति के बाद सुहागिनों ने सोलहो श्रृंगार से सजी थाली के सामाग्री, फल-फूल व दक्षिणा पंडित जी को समर्पित कर आर्शीवाद अखंड सौभाग्यती का वरदान मांगा। इसके अलावा घर हरि चर्चा व भजन, कीर्तन आरती की। 

मधुबनी :पांच करोड़ के शराब को नष्ट करने की शुरुआत

$
0
0
alcohal-demolish-madhubani
मधुबनी, 24 अगस्त; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा गुरूवार को स्टेडियम रोड, मधुबनी स्थित बिहार राज्य वेवरेज काॅरपोरेशन लिमिटेड के गोदाम परिसर में शराब विनष्टीकरण की कारवाई बुलडोजर चलवा कर की गई। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यह आदेश दिया गया था कि आपूर्तिकर्ता द्वारा 31 जुलाई 2017 तक उपलब्ध शराब को राज्य के बाहर भेजने की कारवाई करे। आपूर्तिकर्ता द्वारा राज्य के बाहर शराब को नहीं ले जाने पर प्रशासन द्वारा विनष्टीकरण की कारवाई की गई। विनष्टीकरण की कारवाई में 17,742/पेटी तथा 82 बोतल वीयर और 7,065/पेटी तथा 1239/बोतल विदेशी शराब को विनष्टीकरण करने की कारवाई की शुरूआत शुरू की गई है, विनष्टीकरण की कारवाई अगले चार दिनों तक की जाएगी। उक्त वीयर/विदेशी शराब का मुल्य लगभग 5.5 (साढे़ पांच) करोड रूपये है। इस कारवाई के दौरान अभिलाषा कुमारी शर्मा, एस.डी.एम., मधुबनी सदर, अविनाश कुमार सिंह, डी.सी.एल.आर., सदर मधुबनी, नवीन कुमार, ओ.एस.डी., विनोद कुमार पंकज, एन.डी.सी., पंकज कुमार गुप्ता, नोडल पदाधिकारी, राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, डीपो मैनेजर आदि उपस्थित थे।

मधुबनी : डीएम ने बाढ़ राहत दल को किया सम्मानित

$
0
0
dm-madhubani-honored-flood-releaf-teem
मधुबनी, 24 अगस्त; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में गुरूवार को बाढ़ राहत कार्य में बिस्फी के बचाव दल को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेना के नौवीं रैपिड इंजिनियर रेजिमेंट 4, रैपिड डिविजन, इलाहाबाद के. एच. बैजन्त्री, वरीय पदाधिकारी और अन्य सदस्यों को पाग-दोपट्टा और मिथिला पेटिंग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजा राव, रामा राव, महालिंगम, रामगोपाल, मंगोल, लांस नायक सन्यासी नायडू, लांस नायक विजय वास्कर, नायक रवि कुमार, समेत सेना के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

मोदी ने बाढ़ग्रस्त बिहार को हरसंभव मदद का दिया भरोसा, आकलन के लिए आयेगी केन्द्रीय टीम

$
0
0
modi-announcement-for-bihar-flood-releif
पटना 26 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए आज कहा कि राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन करने के लिये केन्द्र की टीम यहां भेजी जायेगी, श्री मोदी सुबह करीब दस बजे पूर्णियां के चूनापुर स्थित सैन्य हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ बिहार के सर्वाधिक बाढ़ग्रस्त किशनगंज, अररिया, कटिहार एवं पूर्णियां जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री ने चूनापुर हवाई अड्डा पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । बैठक में मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह ने राज्य की तरफ से प्रधानमंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री ने भी प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी बातों को गंभीरता के साथ स्वीकार किया। श्री मोदी ने कहा कि गैर परम्परागत क्षेत्र में आये बाढ़ से राज्य को काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन करने के लिये केन्द्र सरकार की टीम बिहार आयेगी। प्रदेश को हर संभव सहायता दी जायेगी, साथ ही भविष्य में इंस्टीच्यूशनल व्यवस्था बनाने पर भी बल दिया जायेगा। प्रधानमंत्री ने तत्कालीन सहायता के रूप में 500 करोड़ रूपये बिहार को देने की घोषणा की साथ ही कहा कि राज्य सरकार से दिये जाने वाले ज्ञापन पर भी समुचित विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में इस बार गैर परम्परागत क्षेत्रों में बाढ़ आयी है। बाढ़ के कारण बिहार में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री को तुरंत राहत उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में नेशनल डिजॉस्टर रिस्पॉस फोर्स (एन0डी0आर0एफ0) की टीम, सेना की टीम तथा एयर फोर्स के हेलिकॉप्टरों द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिससे बहुत लोगों को समय पर राहत पहुंचायी गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से आधारभूत संरचना खासकर सड़क, पुल-पुलिया, नहर, बांध को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा सड़क पर भी काफी नुकसान हुआ है, केन्द्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की ऊँचाई तथा सड़कों में वाटर वेज की समुचित व्यवस्था करने पर विचार करना चाहिये। इससे पूर्व आज चूनापुर हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री के पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया। बैठक में उप मुख्यमंत्री के अलावा, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चन्द्र यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पी0के0 मिश्रा, अपर सचिव (पी0एम0ओ0) तरूण बजाज, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग अरूण कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

भागलपुर : अस्पताल में महिला की मौत मामले में चिकित्सक बर्खास्त

$
0
0
doctor-suspend-bhagalpur
भागलपुर 26अगस्त, बिहार के भागलपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मां की मौत के मामले में दोषी कनीय चिकित्सक रोहित कुमार को आज बर्खास्त कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिला भाजपा नेता विनोद सिंहा की मां मंजू रानी सिन्हा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन उस समय ड्यूटी पर तैनात कनीय चिकित्सक रोहित कुमार अनुपस्थित थे। मरीज की मौत होने पर उनके परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के आलोक में अस्पताल अधीक्षक रामचरित्र मंडल ने दोषी चिकित्सक रोहित कुमार बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल में एक वरीय चिकित्सक डाक्टर आनंद सिन्हा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है । 

पटना जंक्शन पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, तीन डिब्बे जले

$
0
0
janshatabdi-in-fire-patna
पटना 26 अगस्त, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अतिव्यस्तम स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर खड़ी पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आज तड़के अचानक आग लग जाने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गयी। रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे से तड़के करीब ढ़ाई बजे अचानक धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने दो अन्य बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। डिब्बों से धुंआ निकलता देख वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तरफी मच गयी। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी जिसके बाद रेलकर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने लगे। सूत्रों ने बताया कि करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में एक डिब्बे को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, दो अन्य डिब्बों को भी क्षति हुई है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। 

नीतीश से झटका खाने के बाद भाजपा के खिलाफ कल विपक्षी एकता का प्रदर्शन करेंगे लालू

$
0
0
lalu-railly-patna-tomorow
पटना 26 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के महागठबंधन से एक माह पूर्व अलग होने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) कल होने वाली रैली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के उद्देश्य से विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन करेगा। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जब पटना में 27 अगस्त को भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के लिए बड़ी रैली का आयोजन करने की घोषणा की थी उस समय मुख्यमंत्री श्री कुमार बिहार में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे लेकिन 26 जुलाई को महागठबंधन से उनके नाता तोड़ने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल होने के बाद एक नयी राजनीतिक परिस्थिति उत्पन्न हुई है । श्री यादव ने श्री कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद घोषणा की थी कि नयी परिस्थिति में भी उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ रैली का आयोजन कर भाजपा को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प तैयार करने की कोशिश करेगी । जदयू के बागी राज्यसभा सांसद शरद यादव पार्टी नेतृत्व की चेतावनी के बावजूद रैली में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच गये हैं । श्री यादव के स्वागत के लिए यहां जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर जदयू के निलंबित राज्यसभा सांसद अली अनवर और बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के.सी.त्यागी ने साफ शब्दों में श्री यादव को राजद की रैली में नहीं जाने की हिदायत देते हुए कहा है कि यदि वह इस रैली में जाते हैं तो यह माना जायेगा कि उन्होंने स्वत: जदयू को त्याग दिया है ।


रैली में भले ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती नहीं आ रही हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव , कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ,सी.पी.जोशी ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन , झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी , राष्ट्रीय लोक दल के चौधरी जयंत सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुधाकर रेड्डी और डी राजा के साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रैली में आने की हामी भरकर श्री यादव के उत्साह को कम नहीं होने दिया है । उधर कल की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली की तैयारी पूरी होने के साथ ही राजद के कार्यकार्ताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है । मुख्य समारोह स्थल पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान सजधज कर पूरी तरह से तैयार हो गया है । मुख्य मंच से लेकर पूरे गांधी मैदान को पार्टी के हरे रंग के झंडे से पाट दिया गया है । इसी तरह जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लेकर राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों को हरे रंग से जहां सजा दिया गया है वहीं पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन भी जगह-जगह लगाया गया है । रैली को लेकर राजधानी पटना में जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं । 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का जगह-जगह बड़ा-बड़ा होर्डिंग और कटआउट लगाया गया है । कई स्थानों पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव तथा जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का भी कटआउट लगाया गया है । रैली में आ रहे लोगों के लिए राजद विधायकों के आवास पर ठहरने के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गयी है । वहां उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है । आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह तैनात किये गये हैं। पार्टी की ओर से पेयजल और चिकित्सकों की भी व्यवस्था की गयी है । रैली के मद्देनजर पटना जिला प्रसाशन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं । किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए चार हजार पुलिस के जवानों को लगाया गया है । मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में अस्थायी पुलिस थाना बनाया गया है । 

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

$
0
0
madhukoda-accident
चाईबासा 26 अगस्त, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आज एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि श्री कोड़ा मझगांव विधानसभा क्षेत्र के मझगांव में चल रहे फुटबाल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक गीता कोड़ा एवं पुत्री मिट्ठी के साथ रांची से चाईबासा जा रहे थे तभी करंजों के समीप उनके वाहन का पिछला चक्का फट गया। वाहन की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण कोड़ा दंपत्ति बाल-बाल बच गये। सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद कोड़ा दंपत्ति गन्तव्य के लिए रवाना हो गये।


झारखंड के विकास में अहम साबित होगी डिजिटल क्रांति : मरांडी

$
0
0
digital-revolution-jharkhand-louis-marandi
दुमका 26 अगस्त, झारखंड की समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने 21वीं सदी को ‘डिजिटल युग’ बताया और कहा कि देश में भी अब डिजिटल क्रांति का सूत्रपात हो चुका है। डा. मरांडी ने आज यहां झारखंड की उप राजधानी दुमका में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सखी मंडल की बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति पूरे देश में आ चुकी है। झारखंड के लोगों को अब डिजिटल अपनाना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के अथक प्रयासों से झारखण्ड बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। समाज के साथ सभी राज्यवासी विकास की ओर लगातार अग्रसर हैं। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के धरातल उतरने की खुशी आज सखी मंडल के बहनों के चेहरों पर साफ दिख रही है। समाज और खुद को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, हमें ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिये। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री दास राज्य के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सखी मंडल को फोकस किया है। झारखण्ड गठन के बाद पहली बार सखी मंडल को सरकार द्वारा लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संगठन के माध्यम से विकास की क्रांति आई है। बेसहारा और असहाय को सरकार ने सहारा दिया है। सखी मंडल द्वारा रोजगार तथा अर्थव्यवस्था सुधारने का काम किया जा रहा है। सरकारद्वारा महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है। 


डा. मरांडी ने कहा कि सखी मंडल के बाद मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य में उद्यमी बोर्ड बनाया जा रहा है। इसमें आने वाले समय में दीदी और बहने काम करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। गांव और शहर के लोगों के बीच की दूरी को मिटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजनों के कंधे पर कई जिम्मेवारियां दी हैं । मंत्री ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वच्छता रघुवर सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छ झारखण्ड के निर्माण में तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करने में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि आमजन अपने घर में शौचालय का प्रयोग करें तथा आस पास के लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें। डा. मरांडी ने कहा कि खुले में शौच मुक्त समाज ही विकसित समाज बन सकता है। उन्होंने कहा कि सखी मंडल का सर्वांगीण विकास हो रहा है। राज्य की हजारों सखी मंडलों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। सखी मंडल की बहनें अपने हुनर के माध्यम से स्वयं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बना रही हैं। समाज में क्रांति और समाज को आगे बढ़ाने में सखी मंडल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

बिहार : सृजन घोटाले की दस सीबीआई प्राथमिकी अदालत को सुपुर्द

$
0
0
srijan-scam-handle-to-cbi
पटना 26 अगस्त, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार में करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले से संबंधित दर्ज की गयी दस प्राथमिकी आज विशेष अदालत को सौंप दी । अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री कुमारी की विशेष सीबीआई अदालत में सौंपी गयी दस प्राथमिकी स्थानीय थाने में पूर्व से दर्ज प्राथमिकियों पर आधारित है । इन प्राथमिकियों के आधार पर अदालत में विशेष मुकदमे दर्ज किये जायेंगे । सीबीआई ने राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए 10 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में स्वयंसेवी संस्था सृजन के माध्यम से सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की करोड़ो रूपये की सरकारी राशि का आपराधिक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी एवं जालसाजी पूर्वक गबन किया गया है । मामला उजागर होने के बाद कई प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच विशेष जांच दल और आर्थिक अपराध शाखा कर रही थी। इस घोटाले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि कई फरार चल रहे है । 

2019 चुनाव में राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन मुख्य मुद्दे होंगे : रघुवर

$
0
0
2019-issues-raghuwar-das
हजारीबाग 26 अगस्त, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देश को आर्थिक सुपर पावर और विश्वगुरु बनाने के लिये 2022 तक ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण को आवश्यक बताते हुए आज कहा कि वर्ष 2019 चुनाव का आम चुनाव राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर लड़ा जायेगा। श्री दास ने आज यहां विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सामूहिकता, आपस में संवाद, पार्टी के प्रति समर्पण और जनता से संपर्क आम चुनाव 2019 में बड़ी जीत दिलाने में कारगर साबित होगा। 2019 के चुनाव में राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन मुद्दा होगा। उन्होंने कहा, “भारत को हमें परम वैभव तक ले जाना है। देश को आर्थिक सुपर पावर और विश्वगुरु के लिये 2022 तक न्यू इंडिया का निर्माण करना होगा। यह हम सब की जिम्मेवारी है।” मुख्मयंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अपेक्षा पार्टी और उसकी कार्यप्रणाली से है। उनकी अपेक्षा की उपेक्षा ना हो इसका पूरा ध्यान संगठन को है। बस अपने धेय्य निष्ठा को भटकने न दें और गुटबाजी से बचें। आपके क्षेत्र और आपकी जो समस्यायें हैं उसका निदान होगा। इस संवाद कार्यक्रम के आयोजन का यही मूल उद्देश्य है। 


श्री दास ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी और रणनीति अभी से प्रारंभ करनी है। संगठन में कम से कम एक करोड़ वोट झारखण्ड में पार्टी के पक्ष में हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करना है। सभी कार्यकर्ता इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आज से अपनी भूमिका और जिम्मेवारी निर्वहन करने के प्रति गंभीर होने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य अभिप्राप्ति के तहत यह भी लक्षित किया गया है कि 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन को झारखण्ड में 60 से अधिक सीट और लोकसभा की सभी 14 सीट पर संगठन को प्राप्त करना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “ संगठन के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये हम सब को कड़ी मेहनत करनी होगी। बूथ कमेटी के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि बूथ कमिटी और इसके उत्थान के प्रति गंभीर कार्यकर्ता संगठन की जान हैं यदि सभी कार्यकर्ता आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर ईमानदारी से कार्य करें तो लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं होगा।” श्री दास ने कहा कि देश चार महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर आज भाजपा के कार्यकर्ता पदासीन हैं। यह पार्टी के प्रति निष्ठा और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी के निर्वहन की बदौलत ही है। आप भी सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों तक जायें उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। 

राजद के पोस्टर पर शहाबुद्दीन और राजबल्लभ के फोटो से उजागर हुआ ढोंग -जदयू

$
0
0
rajballabh-shahabuddin-rjd-poster-jdu
पटना 26 अगस्त, बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कल की रैली में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सजायाफ्ता मो. शहाबुद्दीन और नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी राजबल्लभ यादव का पोस्टर लगाये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे राजद के सामाजिक न्याय के ढ़ोंग का प्रकटीकरण बताया है । जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने आज यहां कहा कि राजद की रैली में जगह- जगह सजायाफ्ता पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन और बलात्कार के आरोपी निलंबित विधायक श्री यादव का पोस्टर लगाना उनके इस आरोप की पुष्टि करता है कि राजद लम्पट संस्कृति से बाहर नहीं निकल सका है । राजद नेताओं को स्वीकार कर लेनी चाहिए कि उसके सामाजिक न्याय का दावा महज एक ढोंग है । श्री कुमार ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को यदि तनिक भी राजनीतिक शर्म है तो उन्हें इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए । 

नालंदा, राजगीर और बोधगया बौद्ध सर्किट के विकास पर खर्च होंगे 100 करोड़

$
0
0
nalanda-rajgeer-bodhgaya-buddha-circuit
बिहारशरीफ 26 अगस्त, बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने आज कहा कि नालंदा में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए सैलानियों के लिए विश्वस्तरीय होटल, पर्यटकों के लिए वाटर एटीएम, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। श्री कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नालंदा, राजगीर और बोधगया को बौद्ध सर्किट के रूप में विकास करने पर सौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस संबंध में एक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर देश- दुनिया से आये सैलानियों को स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थल में हर साल नालंदा आने वाले सैलानियों के लिए विश्वस्तरीय होटल, पर्यटकों के लिए वाटर एटीएम, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा जबकि जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर के विकास पर 48.123 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। इसी प्रकार पर्यटक ग्राम नेपुरा में पर्यटकीय संरचनाओं के निर्माण एवं विकास मद में 61.966 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. 

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images