Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

राजद की रैली में दिखा विश्वासघात से आहत जनता का आक्रेाश : कुणाल

0
0
  • जनप्रतिरोध के ही जरिए सामंती-सांप्रदायिक शक्तियों को दी जा सकती है शिकस्त.

lalu-rally-shows-bihar-mood-kunal
पटना 27 अगस्त, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने राजद की ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि रैली में भाजपा द्वारा बिहार में सत्ता के अपरहण व नीतीश कुमार के विश्वासघात से आहत हुई बिहार की जनता का खुला आक्रोश दिखा. 2015 में जिन लोगों ने भाजपा की सामंती-सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ महागठबंधन को वोट किया था, उनकी बड़ी संख्या रैली में पहुंची थी. भाकपा-माले उन तमाम लोगों से राजनीतिक विश्वासघात के खिलाफ भाजपा-जेडीयू के अवैध शासन का जोरदार प्रतिरोध करने की अपील करती है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आज पूरे देश में लोकतंत्र व जनता के अधिकारों का दमन करके तानाशाही स्थापित करने की कोशिश कर रही है. देश में भाजपा-आरएसएस के संरक्षण में गौगुंडे आतंक मचाए हुए हैं. बिहार में भी सत्ता अपरहण के बाद वह बिहार को सामंती-सांप्रदायिक ताकतों की प्रयोगशाला बना देने पर आमदा है. भोजपुर से लेकर चंपारण तक गौगुंडों का आतंक जारी है. ऐसी ताकतों के खिलाफ हर मोर्चे पर संघर्ष को विकसित व विस्तारित करने की जरूरत है. यही वह रास्ता है, जिसके जरिए भाजपा जैसी ताकतों को मुकम्मल तौर पर हराया जा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भाजपा के इस फासीवादी अभियान के खिलाफ जमीनी स्तर पर दलित-गरीबों, अकलियतों व जनता के अन्य हिस्सों की मजबूत एकता बनेगी.


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

0
0
अल्पसंख्यक आयोग के श्री सिंधवी ने की जन सुनवाई एवं जन संवाद
  • अल्पसंख्यको से आपसी सौहार्द्रता से काम करने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ । नगर में सभी समाजों को एक जूट होकर सौहार्द्रता की भावना के साथ देख कर मुझे काफी प्रसन्नता हुई । यहां विभिन्न समाज के नेतृत्वकर्ता को मध्य सामन्जस्य की भावना देख कर लगा कि निश्चित ही झाबुआ जेसे जिले में आपसे प्रेम भावना एवं साथ मे रह कर काम करने की जो ललक है वह कहीं और देखने को नही मिली । आपके अनुशासन के चलते निश्चित ही मुझे विश्वास है कि शासन आपके साथ है । आप लोगों के साथ मेरा रिश्ता और प्रगाढ बन गया है । मेरे राजनैतिक गुरू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मैने बहुत कुछ सीखा है और उनके  कार्यो से पूरा देश बदलाव की ओर अग्रसर है । आज जन सुनवाई एवं जन संवाद में मेरा आना ही प्रधानमंत्री की सोच का परिणाम है ।यहां आप का और प्रशासन के बीच अच्छा सामंजस्य देखा है । कलेक्टर ने हाथो हाथ आज जन सुनवाई मे कई प्रकरण निपटाये है तो कई प्रकरण समयसीमा में  निर्णित हो जायेगें । मोहर्रम एवं प्रतिमा विसर्जन को लेकर यहां आपसी तालमेल से रास्ता निकालने के निर्णय की मै सराहना करता हूं । जिला प्रशासन का एक सिस्टम होता है किन्तु आज पूरे प्रशासन को आप सभी के बीच जाकर  साफ नियत से काम किया गया है । हिन्दु मुस्लिम सभी भावनात्मकता से उपर उठ कर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर सोच रखते है । कुछ लोग ऐसे भी समाज मे होते है जिन्हे यह सब कुछ रास नही आता है और वे अलगाववाद की बात करते है  कबुछ लोग उसमय व्यतित करने की दृष्टि से भी आपसी वैमनस्यता को बढाने में अपनी भूमिका निभाते से ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है । उक्त बात राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सदस्य युनील संघवी मे डीआरपी लाईन स्थित सामुदायिक भवन में  अल्पसंख्यक वर्ग के लिये आयोजित जन संवाद एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जेन, डीएसपी रचना भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, प्रवीण सुराणा, सहित बडी संख्या में अल्प संख्यक वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित थे । , उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होने आगे कहा कि हमे एक साथ सवंगठित होकर विकास के लिये बात करना है  विकास के लिये काम करना है । हम सभी को विकास रोजगार, विकास एवं घार्मिक एकाग्रता के लिये मिल कर काम करना होगा तथा धर्म की आस्था भी एक मंच पर आकर व्यक्त करना होगी  । उन्होने कहा कि भारत सरकार ने अब अल्पसंख्यकों के सभी स्वत्वों के लिये आवेदन आन लाईन कर दिये है । झाबुआ की जन सुनवाई मे जितने भी आवेदन आये है उनका निराकरण  एवं समस्याओं को प्राथमिकता के स्तर पर निराकृत किया जावेगा । श्री सिंधी ने सरकार की प्रिमेटीक छात्रवृति व्यवस्था, स्कालर शीप  हास्टल मे मिलने वाले स्कालरशीप तथा विदेशो में वढने के लिये लिये 20 लाख तक की लोन सुविधा, उच्च पदो ंके चयन पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता महिला सशक्तिकरण की नई रोशेनेी योजना, मौलाना आजाद फाउण्डेशन योजना, मदरसों आदि में रिपेरिंग आदि के लिय दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना  आदि के बारे में विस्तार से बताया । श्री सिंधीन ने आयोग की और से इसके लिट्रेचर को शीघ्र भेजने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि  पिछली सरकारों ने इस वर्ग के लोगों के लिये जरा भी चिंता नही की  अब घोषणाये ंनही उनका कार्यान्वयन करना ही हमारा लक्ष्य है । मध्यप्रदेश उन्हे आबण्टित किया गया है और हयां पर सभी मिल कर काम कर रहे है यह प्रसन्नता का विषय है । उन्होने आगे कहा कि यहां की धर्म धरा पर आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा की तपस्या चातुर्मास में हो रही है उनके आशीर्वाद भी पूरे जिले एवं प्रदेश के विकास के लिये मिल रहे है ।यह ां पर सिक्ख, मुस्लिम, जैन, ईसाई सभी मिलकर काम कर रहे है यह प्रसन्नता की बात है एवं अनुकरणीय है । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित करते हुए यहां परस्पर प्रेम एवं सदभावना के साथ विकास के लिये काम करने का जिक्र करते हुएा प्रदेश सरकार की अल्पसंख्यकों के विकास के लिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । कलेक्टर आशीष सक्सेना में भी आगामी तीन माह मे सभी प्रकरणों के निराकरण का वादा दुहराते हुए  जिले के जनपदो, नगरपालिका जिला पंचायत अल्पसंख्यक अधिकारी आदि के उपस्थित होने का जिक्र करते हुए सभी प्रकरणों एवं समस्याओं के निदान के बारे मे बताया । इसके पूर्व जन संवाद मे जिले भर के प्रतिनिधियो मे अपनी समस्याओं आदि के बारे में जनसंवाद किया जिसका आयोग सदस्य एवं कलेे निराकरण के लिये की जारही कार्यवाही के बारे मे बताया । कार्यक्रम का संचाल प्रवीण सुराणा ने किया ।


नवदुर्गा चलसमारोह के केलेण्डर का अतिथियों ने किया विमोचन
  • दो स्थानों पर हुआ विमोचन का कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ । नगर की शान कहे जाने वाले तथा प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाने वाले नवरात्री पर्व के प्रथम दिन 21 सितम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे से बस स्टेंड झाबुआ से   निकाले जाने वाले विशाल नवदुर्गा चल समारोह को लेकर राजगढ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे, ओम शर्मा, प्रवीण सुराणा, बबलू सकलेचा आदि के द्वारा दो स्थानों पर आगन्तुक अतिथियों के द्वारा चल समारोह के कलेण्डर का विमोचन रविवार को ििकया गया । स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित सामुदाियक भवन में केन्द्र सरकार के अल्प संख्यक आयोग के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आयोग सदस्य सुनील सांधी द्वारा  विधायक शांतिलाल बिलवाल,जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन, डीएसपी रचना भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे, सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों की  उपस्थिति में चल समारोह के कलेण्डर का विमोचन किया गया । वही पैलेस गार्डन झाबुआ में राज्य अध्यापक संघ के संभागीय सम्मेलन में ष्ज्ञिरकत करने आये प्रदेश के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुलतानसिंह शेखावत, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं मायनिंग के चेयरमेन शिव चैबे एवं  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कर्मचारी कल्याण आयोग के अध्यक्ष रमेश शर्मा द्वारा चल समारोह के केलेण्डर का विमोचन किया गया । राजगढ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे ने सभी अतिथियों से 21 सितम्बर को नगर मे आयोजित होने वाले इस विशाल चल समारोह मे पधारने का अनुरोध किया ।

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक श्री पारलेचा की नियुक्ति रद्द
  • झाबुआ में भी होगी अनुशासनहीनता के विरूद्ध कार्रवाई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक श्री चंद्रकांत पारलेचा (थांदला) को उनकी पार्टी विरोधी एवं अनुशासनहीनतापूर्ण गतिविधियों के मद्देनजर जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने संभागीय नेतृत्व के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया हैं।गौरतलब है की श्री पारलेचा द्वारा विगत दिवस पार्टी नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियाँ और बयानबाजी किए जाने के साथ ही उनके द्वारा हाल ही में सम्पन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के प्रमाण भाजपा संगठन को प्राप्त हुए है। उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।अब शीघ्र ही भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर नवीन व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी।गौरतलब है की इसी तरह की अनुशासनहीनता के कार्य भाजपा के कतिपय पदाधिकारियों - कार्यकर्ताओं द्वारा झाबुआ नगर पालिका चुनाव के दौरान किए जाने के प्रमाण संगठन के पास पहुँचे है , जिसके आधार पर शीघ्र ही ऐसे सभी संबंधितो के खिलाफ भी अनुशासनहीनता की कार्रवाई होना शेष है। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।

‘मिल बांचे मप्र’ के तहत बच्चों के मनोरंजन के हुए अनेक कार्यक्रम, अतिथियों ने बच्चो की प्रतिभाओं की सराहना की

jhabua news
झाबुआ। ‘मिल बांचे मप्र’ के तहत शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय खांडियाखाल में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में मार्केटिंग झाबुआ के अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं उप सरपंच श्रीमती पांगली हिहोर उपस्थित थी। अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मनोरंजन से संबंधी विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई,, जिसकी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रसंषा की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। पश्चात् सरस्वती वंदना शाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मार्केटिंग अध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि ‘मिल बांचे मप्र’ प्रदेष के मुख्यमंत्री का   महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसको लेकर प्रदेष के मुख्यमंत्री की मंषा है कि बच्चों में अध्ययन के साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं में भी निखार आए।

बच्चों की प्रस्तुति देकर हम अभिभूत
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चें काफी होनहार एवं प्रतिभाषाली है। उनकी प्रस्तुतियां देखकर हम काफी प्रसन्नचित है एवं वह हिन्दी के साथ अंग्रेजी बोलने में भी काफी दक्ष है। उन्होंने इस हेतु संस्था के प्रति अपनी भावभरी कृतज्ञता व्यक्त की। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने इस अवसर पर विद्यालय को हर संभव मद्द करने एवं शाला का निरंतर विकास हो, ऐसी आषा व्यक्त की। साथ ही उन्होंने इस दौरान बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रष्न पूछकर एवंउसका सहीं उत्तर पाकर प्रसंषा जाहिर की।

बाल सभा का हुआ आयोजन
इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता पाठ किया, नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी, सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही उनके लिए बाल सभा का भी आयोजन हुआ। बच्चों में अन्नू सोलंकी, नीरज परमार, हरिओम, आयुषी चैहान, षिवानी बिलवाल, वंदना आदि की प्रस्तुति सराहनीय रहा। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की श्रीमती पुष्पा डामोर, कु. आषा बोरासी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमली बामनिया आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सहायक षिक्षक श्रीमती रेणु कछावा ने किया एवं आभार पालक षिक्षक संघ के अध्यक्ष अबजी पाल ने माना। अंत में सभी बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। जिसकी परोसदारी स्वयं अतिथियों द्वारा की गई।


दिगंबर जैन समाज के पर्यूष्ण पर्व की हुई शुरूवात, धर्म एवं आध्यात्म की दस दिनों तक बहेगी गंगा, उपासना एवं तप का चलेगा दौर

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में उत्तम क्षमा धर्म के साथ ही पर्वाधिराज पर्यूषण उपर्व की शुरूवात हुई । भादौ माह के शुक्ल पंचमी से लेकर अनन्त चतुर्दशी तक समाज द्वारा पर्यूषण पर्व श्रद्धा भक्ति एवं उपसना के साथ मनाया जावेगा । इसी कडी में प्रातःकाल भगवान का अभिषेक एवं वृहद शांतिधारा अनुष्ठान के साथ शुरूवात हुई । समाज के आशीष डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्चारिणी चन्द्रकला दीदी एवं जयपुर से पधारे बाबुलाल सेठी के सानिध्य में उमास्वामी द्वारा रचित तत्वार्थ सूत्र का वाचन हिन्दी मे अर्थ सहित चन्द्रकला दीदी के श्रीमुख से हुआ । समाज के सभी लोगों द्वारा सामूहिक पूजन का आरयोजन किया गया । रात्रि 8 बजे से जिनेन्द्र प्रभू की बडी भक्ति भाव से महामंगल आरती की गई  तत्पश्चात  दीदी चन्द्रकला  एवं श्री सेठी द्वारा शास्त्र स्वाध्याय किया गया जिसमें बताया गया कि धर्म के दस लक्षण होते है प्रथम उत्तम क्षमा है अपने अन्तर्निहित क्रोध को नियंत्रित कर समता धारण करना ही क्षमा भाव है । उन्होने आगे बताया कि का्रेध का संबध सीधे ही रक्त कणिकाओं से होता है । जिस प्राणी के रक्त में लाल रूधिर कणिकाओं का ज्यादा होना पाया गया है वह प्राणी स्वभाव से का्रेधी होता है तथा जिस प्राणी के रक्त में श्वेत रक्त कणिका अधिक होती है वह प्राणी समता भाव तथा  उदारता से परिपूर्ण होता है । उनहोने बताया कि मोक्षगामी जीव का रक्त पूर्णतः श्वेत ही होता है एवं उसमे का्रेध किंचित मात्र नही होता है। पर्यूषण पर्व आत्म शुद्धि के साथ ही तपस्या के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोडने का पर्व होता है । स्वयं भगवान महावीर ने सत्य,धर्म,शांति,प्रेम,अपरिग्रह, अचैर्य, एवं अहिंसा के सिद्धांत आज के भौेतिकवादी युग मे भी सामयिक है और यदि इन सिद्धांतों पर चला जावे तो पूरा विश्व शांति का टापू बन सकता है ।

अखण्ड दीप में जो अग्नि सतत् ज्वलनशील रहती है, वह यज्ञाग्नि का ही एक रूप है- श्रीमती नलिनी बैरागी
  • सार्वजनिक गणेषोत्सव मे 108 दीपक से दीपयज्ञ का कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चैक द्वारा शनिवार रात्री में गायत्री शक्तिपीठ झाबुआ द्वारा दीप यज्ञ एवं गायत्री मंत्र महिमा एवं दीप यज्ञ के बारे में बौद्धिकी आयोजन किया गया । गायत्री शक्तिपीठ की महिलाओं ने बडी संख्या में उपस्थित होकर इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लिया । श्रीमती नलिनी बैरागी के नेतृत्व में आयोजित दीप महायज्ञ में  सुश्री रूकमणी वर्मा, शिवकुमारी सोनी, कृष्णा शेखावत, मधु जोशी, ज्योति जोशी, मनोरमा डावर, किरण निगम,राजकुमारी खंगारोत, मीना चैहान, हीना जोशी, विजयलक्ष्मी शुक्ला, हंसा शुक्ला गरिमा आचार्य  के अलावा घनश्याम बैरागी, डा. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र अग्निहौत्री, नानालाल कोठारी, सौभाग्यसिंह चैहान प्रकाश डावर, जितेन्द्र शाह, भागवत शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, रविराज राठौर यशवंत व्यास सुरेश निगम, कमलकिशोर वर्मा सहित बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे । विधिविधान एवं गायत्री मंत्रो के साथ पण्डित घनश्याम बैरागी ने मंदिर परिसर में 108 दीप प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र के माध्यम से दीप यज्ञ की उपस्थित श्रद्धालुओं से भावनात्मक आहूतिया दिलाई । इस अवसर पर श्रीमती नलिनी बैरागी ने दीप यज्ञ के महत्व को बताते हुए कहा कि अग्नि मन्त्र शक्ति द्वारा अभिमन्त्रित कर मन्थन के माध्यम से प्रकट की जाती है। अखण्ड दीप में जो अग्नि सतत् ज्वलनशील रहती है, वह यज्ञाग्नि का ही एक रूप है। आहुति दी गयी सामग्री को अग्नि ऊपर ले जाती है एवं वायु उसे अंतरिक्ष में ले जाती है। भूमि पर होम होता है लेकिन यज्ञाग्नि की ऊर्ध्वीकरण की शक्ति उसे अंतरिक्ष में तथा फिर अग्नि के द्वितीय किन्तु अद्वितीय रूप विद्युत ऊर्जा के माध्यम से और भी ऊपर ले जाता है। आहुति दी गयी हवि, अग्नि और विद्युत से ऊँची उठती हुई स्थूल से सूक्ष्मतम होती हुई अपने दिव्य रूप को प्राप्त होती है। अपने इस सूक्ष्मीकृत रूप में यज्ञाग्नि न केवल मनुष्य, प्राणी जगत, वनस्पति जगत को प्रभावित करती है वरन् समग्र पर्यावरण एवं परोक्ष वातावरण का नियमन, संशोधन एवं अनुकूलन का प्रयोजन पूरा करती है। यज्ञ ऊर्जा मात्र अग्निहोत्र से उत्पन्न ताप नहीं, अपितु एक अति सूक्ष्म सामथ्र्य सम्पदा है जो व्यक्ति एवं समग्र वातावरण पर प्रभाव डालकर उन्हें शक्ति सम्पन्न बनाती है । इस अवसर पर वैदिक मंत्रों के साथ श्री गणेशजी एवं भगवान श्री सत्यनारायण की आरती की गई । सार्वजनिक गणेश मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी ने बताया कि रविवार को रात्री में मनोज जैन मनोकामना, प्रकाश त्रिवेदी एवं गणेश उपाध्याय के संयाजन में काव्य पाठ का आयोजन किया गया तथा सोमवार को धर्मेन्द मालवीय मनीष व्यास एवं विपुल सारोलकर के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ,नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम राजवाडा चैक पर किया जावेगा ।

विवेकानन्द कालोनी में अन्त्याक्षरी का हुआ आयोजन, चेयररेस एपवं गरबों का किया गया आयोजन

झाबुआ । स्थानीय विवेकानंद कालोनी में सर्वोदय बाल गणेश मंडल द्वारा शनिवार की रात्री को गणेशोत्सव के दौरान बच्चों के लिये अन्त्याक्षरी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नीतिन यादव द्वारा भगवान श्री गणेशजी के भजन से अन्त्याक्षरी का आवगाज किया गया ।  अन्त्याक्षरी में 5 टीमो ं ने भाग लिया । करीब 2 घण्टे से अधिक समय तक बच्चों ने एक से बढ कर एक भजन एवं फिल्मी गीत सूरों में गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस अवसर पर निर्णायको द्वारा विजेता टीम मों 251 रूपये का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में श्रीमती शारदा शर्मा, शशिकला वर्मा, गंगा भिडे, निर्मला परमार,वर्षा सेानी, मिनाक्षी यादव, मधु सुदन शर्मा, सुभाष वर्मा सहित कालोनी वासी उपस्थित थे । विवेकानंद कालोनी में धार्मिक गणेश मंडल द्वारा रात्री में संगीत के साथ चेयर रेस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अब्दूल हमीद परिवार से बढ चढ कर सहभागिता की । कालोनी की महिलाओं ने चेयररेस में अच्छा प्रदर्शन किया । वही देर रात्री तक सोनाली नागर, रीना गौड, बरकत बी, भारती भिडे आशा जेन, वैष्णवी, पूजा, संगीत, अक्षु ,दीक्षु, शाहिल,धार्मिक तुषार शाहिस्ता आदि ने गरबो में बढ चढ कर भाग लिया । विवेकानंद कालोनी में स्थापित तीनों गणेश मंडलों में देर रात्री तक सांस्कतिक एवं घार्मिक आयोजन हो रहे है ।

अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी ने किया जन संवाद

झाबुआ । श्री सुनील सिंघी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग आज 27 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर आये। भ्रमण के दौरान आज डी.आर.पी. लाईन झाबुआ स्थित सामुदायिक भवन में आम जन से जनसुनवाई एवं जनसंवाद किया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने आवास, साफ-सफाई व्यवस्था, उच्च शिक्षा ऋण इत्यादि सुविधाए मिलने में आने वाली समस्याओ के संबंध में श्री सिंघी को अवगत करवाया। आयोग के सदस्य श्री सिंघी ने कलेक्टर एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिये निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान श्री सिंघी के साथ विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एवं आमजन उपस्थित थे। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री सिंघी ने हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये पौेधो का निरीक्षण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये किये गये प्रयास की सराहना की जिले के भ्रमण पर आये श्री सिंघी ने झाबुआ मुख्यालय पर हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये पौधो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, डीएफओ श्री खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य, उपस्थित थे। पहाडी को देखकर श्री सिंघी ने जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आम जन के प्रयासो की सराहना करते हुवे कहा कि हाथीपावा पहाडी पर कुछ ही सालो में जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जरूर पूरा होगा। इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग कर रहे है। पौधा रोपना आसान काम है, लेकिन उसे वृक्ष बनाने में कई बाधाएॅ आती है। आप सभी लोग उन बाधाओं को दूर कर अपने-अपने पौधो को वृक्ष बनाने में पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से लगे हुवे हो इसलिये हाथीपावा पहाडी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान प्रदेश में विकसित जरूर होगी।

सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ में 28 अगस्त को गाॅव के विकास के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि लेगे संकल्प

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार भारत छोडो आंदोलन की 75 वी वर्ष गांठ पर न्यू इण्डिया मंथनः संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन झाबुआ जनपद में 28 अगस्त को एवं थांदला में 30 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायत राज सस्थाओ के निर्वाचित जन प्रतिनिधि गाॅव का विकास करने के लिए संकल्प लेगे। सरपंच प्रत्येक गाॅव के प्रत्येक घर एवं प्रत्येक किसान के यहां बिजली पहंुचाने, हर परिवार के पास शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने। गाॅव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने। गाॅव को कीचड मुक्त करने हेतु सडक निर्माण करवाने, गाॅव में शत-प्रतिशत साक्षरता के लिए पहल करने, बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने। हर जरूरत मंद को आवास, खाद्यान्न एवं सामाजिक पेंशन का लाभ दिलवाने, गाॅव के सभी व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवाने हर खेत तक पानी पहंुचाने का संकल्प लेगे।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि स्कूल से घर जा रही थी कि आरोपी मोनू ब्रजवासी निवासी गवली मोहल्ला थांदला का आया व मुझसे बातचीत क्यों नही करती कहकर फरि. को बुरी नियत से हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 414/17, धारा 354 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि अपनी बहन गुडडी व विनीता के साथ मेघनगर से गणपति देख कर वापस घर आ रहे थे कि आरोपी अमित पिता बदु वसूनिया व 02 अन्य निवासी गण छोटा तालाब फलिया मेघनगर के पीछे से दौडकर आये व तीनों ने फरि. को बुरी नियत से  पकड लिया, फरि. की बहन गुडडी के चिल्लाने पर काका सुनिल व अरविन्द दौड़कर आये व आरोपियों को पकड़ कर थाना लेकर आये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 296/17, धारा 354,354(क),34 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के तीन अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । आरोपी विजेश पिता मन्ना मकवाना निवासी परवलिया के अवैध कब्जे से 1320/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 411/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विनीत पिता जामसिंह खडिया निवासी जुलवानिया के अवैध कब्जे से 1320/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 412/17 धारा 34-ए आब. अेिध. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गुडडू पिता प्रभु डामोर निवासी रूण्डीपाडा के अवैध कब्जे से 900/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 413/17 धारा 34-ए आब. अेिध. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

0
0
जन्मजात दिव्य वरदान सम्पन्न विषिष्ट गायन प्रतिभा नन्ही सौम्या ने 
  • आॅडिषन में जज की भूमिका निभाकर प्रतियोगियों का किया निष्पक्ष चयन
  • सौम्या ने सिद्ध किया कि विषिष्ट प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती

vidisha newsविदिषा 27 अगस्त 2017/ विषिष्ट प्रतिभा आयु पर निर्भर नहीं होती और उम्र की मोहताज नहीं होती। फिर, यदि कोई विषिष्ट प्रतिभा जन्मजात दिव्य वरदान सम्पन्न हो तो वह कोई भी चमत्कार कर सकती है। कक्षा 7वीं की छात्रा जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा ऐसी ही विरली चमत्कारी प्रतिभा है, जिन्हें इस छोटी सी आयु में अपनी विषेष गायन दक्षता-क्षमता के कारण एक महत्वपूर्ण आॅडिषन में गायक प्रतिभाओं का निष्पक्षतापूर्ण चयन करने का नितांत निराला सुअवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने अपने नवीन दायित्व का अपनी गायन प्रतिभा के अनुरूप ही सर्वथा सफल निर्वहन भी कर दिखाया है। विदिषा की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देष्य से हिडन स्पार्क वेलफेयर सोसायटी ने ‘‘आरम्भ’’ वैनर के तले सिंगिंग, डाँस, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता की प्रतिभाओं को अपनी कला के प्रदर्षन के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करने के उद्देष्य से स्थानीय अभिनन्दन गार्डन में आज 28 अगस्त को अपराह्न 5 बजे से मेघा आॅडिषन फाइनल शो आयोजित किया है। इससे पूर्व 25-26 अगस्त को ‘‘आरम्भ‘‘ ने सिंगिंग और डांस के आॅडिषन लिए, जिनमें नगर की प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सिंगिंग आॅडिषन में सारेगामापा लिटिल चैम्प में अपने सिंगिंग का जला विखेरकर पूरे मध्यप्रदेष में एक मात्र सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली सौम्या शर्मा ने मुख्य जज के रूप में फाइनल आॅडिषन हेतु प्रतियोगियों का निष्पक्ष चयन किया। उनके साथ सहयोगी के रूप में डांसर मोहित विष्वकर्मा, सिंगर सिद्धार्थ सोनी एवं अमिताभ शर्मा चयन समिति में सम्मिलित रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता के जज प्रख्यात चित्रकार वेदप्रकाष शर्मा होंगे। सभी विधाओं के प्रतियोगियों को 28 अगस्त को अभिनन्दन गार्डन में फाइनल शो के बाद करीब 35000 रू. से अधिक राषि के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अन्य सभी प्रतियोगियों को प्रषंसा पत्र प्रदान किया जाएगा। हिडन स्पार्क वेलवेयर संस्था पिछले तीन वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। संस्था के सदस्यों ने इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में गरीब बच्चों को इन्द्रप्रस्थ काॅलोनी में भंडारी कोचिंग क्लास के माध्यम से निषुल्क षिक्षा प्रदान की है। समय-समय पर संस्था के सदस्य एसएटीआई केम्पस में भी गरीब बच्चों की क्लास लगाकर निषुल्क षिक्षा देते हैं। संस्था प्रमुख राहुल जादौन ने बताया कि प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उन्हें सम्मान देने के उद्देष्य से हमारी संस्था समय-समय पर इस तरह के आयोजन जारी रखेगी। संस्था के सदस्य निकुन्ज, तन्मय, प्रिया, आकाष, श्रेया, नितीष, कनक, प्राची, प्रियंका, आकांक्षा, आयुष, विजय, आदित्य, दीपेष आदि ने सभी से अभिनन्दन गार्डन में आज 28 अगस्त आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर कलाकारों के उत्साहवर्धन की अपील की है। 


केशवनगर सरस्वती विद्यालय में प्रांतीय खेलकूद समारोह

vidisha news
प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनाॅंक 27 अगस्त 2017 को केषवनगर स्थित सरस्वती षिषु मंदिर में हुआ । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन जी अग्रवाल जिला प्रतिनिधि विदिषा तथा अध्यक्षता श्री महेन्द्र सिंह जी रघुवंषी सचिव श्रीरामकृष्णदास षिक्षण समिति विदिषा और विषेष अतिथि श्री अवधेष जी त्यागी विभाग समनव्यक भोपाल विभाग और मनीष जी वाजपेयी प्रांत खेल प्रमुख द्वारा किया गया । अतिथि परिचय श्री संतोष जी शर्मा तलैया विद्यालय प्राचार्य एवं अतिथि स्वागत श्री दिनेष जी श्रीवास्तव केषवनगर विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम की भूमिका श्री मनीष जी वाजपेयी द्वारा बताई गई । बहिन प्राची द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया और श्री महेन्द्र सिंह जी रघुवंषी द्वारा प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की । श्री मनीष जी बाजपेयी जी ने अपने उद्बोधन द्वारा सभी भैया/बहिनों का मार्गदर्षन किया । जिसमें उन्होंने कहा कि - अगर भैया/बहिन चाहे तो उम्र के किसी भी पडाव पर दुनिया की हर सफलता प्राप्त कर सकते   हैं । आवष्यकता है कठिन परिश्रम और मेहनत की और इनकी मिसाल भैया/बहिन ने एसजीएफआई में मेडल प्राप्त करके पेष की है । मेरा भैया/बहिनों से कहना है कि स्वप्न स्वर्ग का धरती पर उतरेगा श्रम के द्वारा, आज पसीने की बूंदों में छिपा भविष्य हमारा । इसी क्रम में जिला प्रतिनिधि श्री मदन मोहन जी अग्रवाल द्वारा कहा कि - सरस्वती षिषु मंदिर में अध्यनरत् भैया/बहिन शैक्षणिक में तो अव्वल आते ही हैं इसके अतिरिक्त खेल में भी उन्होंने एक अतिरिक्त कदम बढाया है । इस प्रतियोगिता में 214 भैया/बहिन एवं संरक्षक आचार्यों ने भाग लिया । 

स्वास्थ्य : जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाकर रखना, गंदगी को समुंद्र में डालना है

0
0
encephalitis-problame
पटना। मच्छरों के उद् गम स्थल को नष्ट करना है। जमे पानी को बहाव पानी में तब्दील करना है। इस तरह का कार्य नागरिक नहीं कर सकते। इसमें पटना नगर निगम के निर्वाचित पार्षद कर सकते हैं। प्रति पार्षदों को 77 लाख रू.दिया गया है। चावलों के खेतों में पनपने वाले मच्छरों से (प्रमुख रूप से क्युलेक्स ट्रायटेनियरहिंचस समूह)। यह मच्छर जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से संक्रमित हो जाते हैं (सेंट लुई एलसिफेलिटिस वायरस एंटीजनीक्ली से संबंधित एक फ्लेवि वायरस)। जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस से संक्रांत पालतू सूअर और जंगली पक्षियों के काटने पर मच्छर संक्रांत हो जाते है। इसके बाद संक्रांत मच्छर पोषण के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस काटने पर मानव और जानवरों में जाते हैं। जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस पालतू सूअर और जंगली पक्षियों के रक्त प्रणाली में परिवर्धित होते हैं। जापानी इंसेफ्लाइटिस के वायरस का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं होता है। उदारहण के लिए आपको यह वायरस किसी उस व्यक्ति को छूने या चूमने से नहीं आ सकता जिसे यह रोग है या किसी स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी से जिसने किसी इस प्रकार के रोगी का उपचार किया हो। केवल पालतू सूअर और जंगली पक्षी ही जापानी इंसेफ्लाइटिस वायरस फैला सकते हैं।


लक्षण
सिर दर्द के साथ बुखार को छोड़कर हल्के संक्रमण में और कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं होता है। गंभीर प्रकार के संक्रमण में सिरदर्द, तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, घबराहट, कोमा में चले जाना, कंपकंपीं, कभी-कभी ऐंठन (विशेष रूप से छोटे बच्चों में) और मस्तिष्क निष्क्रिय (बहुत ही कम मामले में), पक्षाघात होता है। जापानी इंसेफ्लाइटिस की संचयी कालवधि सामान्यतः 5 से 15 दिन होती है। इसकी मृत्युदर 0.3 से 60 प्रतिशत तक है।

उपचार
इसकी कोई विशेष चिकित्सा नहीं है। गहन सहायक चिकित्सा की जाती है। यह रोग अलग अलग देशों में अलग अलग समय पर होता है। क्षेत्र विशेष के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, वहां प्रतिनियुक्त सक्रिय ड्यूटी वाले सैनिक और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वालों को यह बीमारी अधिक होती है। शहरी क्षेत्रों में जापानी इंसेफ्लाइटिस सामान्यतः नहीं होता है। जापानी इंसेफ्लाइटिस के लिए भारत में निष्क्रिय मूसक मेधा व्युत्पन्न (इनएक्टीवेटेड माउस ब्रेन-डिराइव्ड जे ई) जापानी इंसेफ्लाइटिस टीका उपलब्ध है। 9 से 12 माह के बच्चों को प्रथम जेइवी का टीका दिलवा लेना चाहिये। द्वितीय टीका 15 से 18 माह में दिलवा लें। 15 साल तक के बच्चों को जेइवी टीका दे सकते हैं। वार्ड पार्षद दिनेश चौधरी के वार्ड नं. 22 ए में जलजमाव है। इस वार्ड में भू-गर्भ नाला है,मगर निकास नहीं रहने से पानी भराव है। इसके कारण मच्छरों का जमावाड़ा हो गया है।

मधुबनी : नेपाल के मंत्री मिथिला चौधरी ने बाढ़ का जायजा लिया

0
0
nepal-minister-visited-flood
जयनगर और नेपाल के भलुआही से सुरेश कुमार की रिपोर्ट, परोसी मुल्क नेपाल के काठमांडू कैबनेट मंत्री माननीय मिथिला चौधरी (जनसँख्या एवम वातावरण )ने बाढ़ पीरीतो और जनता की दुख की समाचार जानने के लिये ,काठमांडू से राज़विराज,सिरहाजिला ,सप्तरीजिला ,धनुषा जिला के लोगो से मिलते हुये जनकपुर धाम होते हुये आज काठमांडू के लिये प्रस्थान किये ,,,श्री मिथिला चौधरी ने जनता को सम्बोधन मे यथा सम्भव मदद और जनता गन की आवाज़ को केवनेट मे उठाने की बाते कही ।श्री विमल चौधरी ने नेपाल के सिरहा जिला के भलुआही रेडिओ एफ़ एम सल्हेस कार्यालय मे प्रेस वार्ता मे बतलाया की नेपाल और भारत का सम्बन्ध बेटी रोटी की है और यह अटूट बंधन हमेशा कायम रहेगा ,,व्यापर सम्बन्धी भी भारत के माध्यमों से कई द्वार प्रगति की खुली है   ।।रेडिओ सल्हेस एफ़ एम के चंद्रदेव कामत की भूमिका भी जनता के विच काफी सराहनीय रहा  एवम उन्हौंने बतलाया की मंत्री जी सीधे जनता की समस्या के निदान हेतु काठमांडू से जनता के विच सुख दुख एवम समस्या सुनने एवम उनकी आवज़ को संसद मे उठाने के लिये आये है और आगामी सितंबर माह मे चुनाव भी होना है ,,आज माननीय मंत्री महोदय श्री मिथिला चौधरी जी धनुषा जिला और महोत्री जिला मे जनता को सम्भौधन करने के बाद अंतिम पड़ाव जनकपुर धाम के बाद काठमांडू के लिये प्रस्थान करेंगे ।।

मधुबनी : होम डिलीवरी के नाम पर आर्थिक और मानसिक शोषण

0
0
gas-home-delivery-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार गुप्ता) सपना गैस एजेंसी के कर्मचारी के द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर ऊप्भोग्ता को कर रहे है आर्थिक और मानसिक शोषण ,,,होम डिलेवरी की जगह पर सड़क पर की करते है गैस की आपूर्ति ,,पुर्जा पर होम डिलेवरी करने हेतु सपना गैस एजेंसी कार्यालय से 600 रुपैया लगभग काटी जाती है और गोदाम से गैस की डिलेवरी पर 585 के लगभग लेना है ,लेकिन गैस गोदाम से लेने पर 625 रुपैया लिया जाता है और सपना गैस एजेंसी के भेन्डर ,पिकअप के द्वारा गैस की आपूर्ति सड़क पर करने के साथ 625-----650 रूपौया लिया जाता है पुर्जा मे अंकित राशि देने पर गैस की आपूर्ति नही की जाती है ।इस बावत पवन संतोष सचिन रमेश गोपाल रामचंद्र मंडल सहित कई लोगो ने बतलाया की गैस की आपूर्ति तो होम डिलेवरी करनी है पर होती है सड़क पर वो भी अत्यधिक पैसा लेने पर 600 की जगह 625----650 तक लिया जाता है जबकि एजेंसी की कर्मचारी है फ़िर भी ज्यादा पैसा लिया जाता है आर्थिक और मानसिक परेशानी देता है एजेंसी के पदाधिकारी और कर्मचारी के द्वारा ।इस बावत एजेंसी के मालिक बी के झा ने मोबाईल पर बतलाया भेन्डर को एजेंसी पैसा देती है अगर ज्यादा पैसा ले तो ऑफीस को ख़बर करे कारवाई होगी जबकि उप्भौग्ता के द्वारा गैस एजेंसी कार्यालय को ख़बर किया गया लेकिन आज तक कारवाई नही हुयी इस  वात पर चुप हो गये    ।।भेन्डर से इस बावत पूछा गया ,ऊ वो नाम ना छापने की शर्त पर बतलाया की गैस एजेंसी के द्वारा एक सिलेंडर पर मात्र 8 रुपैया मिलता है गैस गोदाम की दूरी आने जाने को मिला दे तो 06 किलो मीटर की रास्ता होती है और ठेला की मेन्टेन्स की खर्चा हम ही को उठाना पड़ता है तो हम कहाँ से आपूर्ति करेंगे वही बाते पिकअप वालो ने बतलाया ।

मधुबनी : सीमा पर एसएसबी जवानो ने 4 लाख के मोबाइल जब्त किये

0
0
mobile-seized-madhubani
हरलाखी/मधुबनी,  भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी पिपरौन के जवानों ने तस्करी के 3 सौ साठ पीस माइक्रोमैक्स मोबाइल को  जब्त किया है जिसकी कीमत तकरीवन 400000लाख बताई गई है हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे  मिली जानकारी के अनुसार दो तस्करों द्वारा साईकिल से भारत नेपाल पीलर संख्या 286 के समीप  नेपाल से अवैध तरीके से मोबाइल लेकर भारतीय सीमा मे प्रवेश करने की गुप्त जानकारी एसएसबी जवान को मिली थी जिसके बाद सभी जवानो ने घात लगा कर तस्करो का इंतज़ार करने लगे  जहां जवानों को देख तस्कर मोबाईल का कार्टून  छोर वापस नेपाल भाग गए इसके बाद  जवानो ने सभी सामान को जब्त कर लिया। पिपरौन के  कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जब्त सामान व साईकिल की कीमत 4 लाख आंकी गई है खबर लिखे जाने तक जब्त सामानों को  पिपरौन कस्टम के हवाले करने की प्रकिरिया चल रही थी।

झारखण्ड : व्हाट्सएप से पकड़ाया करोड़ों का अवैद्य मैगनीज खनन

0
0
whatsapp-support-get-illegal-mining
जमशेदपुर. 24 अगस्त, इस आधुनिक युग में सोशल साइट्स अब अपराध पकड़ने का भी नायाब नमूना पेश कर रहे हैं। व्हाट्सएप के एक संदेश से पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित झअीझरना पंचायत के भुमरू पहाड़ में करोड़ों के मैगजीन भंडार होने का पता चला है जिसमें पिछले कुछ माह से अवैद्य खनन किये जाने का मामला सामने आया है। बंगाल और झारखंड के माफिया झारखंड सरकार का धौंस दिखाकर स्थानीय लोगों से खनन और ढुलाई का काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन तीन-चार माह बाद ही जागरूक ग्रामीणों ने राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय को व्हाट्सएप के जरिए संदेश भेजकर वस्तुस्थिति बताने का आग्रह किया। इस पर तत्परता दिखाते हुए श्री राय ने मौके पर जाकर पड़ताल करने का निश्चय किया। श्री राय आज सुबह साढ़े आठ बजे मालूडीह पहुंचे वहां वाहन से भीमराडीह सीआरपीएफ पीकेट पहुंचे। वहां घाटशाला के एसडीपीओ आर के दुबे के साथ बाइक पर बैठकर पांच किलोमीटर दूर भूमरु गांव से सटे पहाड़ की तलहटी में पहुंचे। पहाड़ के नीचे बाइक छोड़कर 1000 मीटर उंचे भूमरू पहाड़ को अपने समर्थकों और पुलिसकर्मियों के साथ दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर इस अवैद्य खनन के जाल का उद्भेदन किया। अवैद्य खनन की जानकारी के बाद पड़ताल पर निकले श्री राय को जगह-जगह मैगजीन अयस्क खोदे पड़े मिले। कई जगहों पर खोदने के बाद माल को वहीं डम्प कर दिया गया था। माल को पहाड़ से ले जाने के लिए पेड़ों तथा झाड़ियों को काटकर एक अस्थाई सड़क बनाई गई थी। 


श्री राय के साथ गये वन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि यहां जो लोग आते थे वे अपने पास खनन के लिए अधिकृत दस्तावेज होने की बात करते थे। साथ ही ग्रामीणों काे उंचा संपर्क होने का भय भी दिखाते थे। श्री राय ने बाद में यूनीवार्ता से कहा,“ जिस प्रकार अवैद्य खनन माफिया सरकार का धौंस दिखाकर खनन कर रहे हैं उससे सरकार की साख खतरे में है। कुछ माफिया वर्दीधारी बॉडीगार्ड के साथ बीहड़ में जाकर सरकार का भय दिखाकर मैगजीन अयस्क का खनन किए जा रहे हैं।” उन्होंने कहा,“ सरकार में उंचे संपर्काें का भय दिखाकर खनन करना गंभीर मामला है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों को बेनकाब करना होगा ताकि राज्य के कीमती खनिज और यहां के प्रकृति तथा पयार्वरण की रक्षा की जा सके।” 

जुमलेबाजों और धोखेबाजों को सत्ता से हटाये बगैर चैन नहीं लूंगा : लालू यादव

0
0
lalu-challenge-modi-in-rally
पटना 27 अगस्त, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रैली में जुटे 22 दलों ने इसे विपक्षी एकता की शुरूआत बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार लोकतंत्र तथा देश की एकता अखंडता के लिए खतरा है। स्थानीय गांधी मैदान में राजद की 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ'रैली में श्री लालू प्रसाद यादव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बागी नेता शरद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस महासचिव सी.पी.जोशी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, हेमंत सोरेन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के नेता सुधाकर रेड्डी और डी.राजा समेत रैली में पहुंचे अन्य नेताओं ने कहा कि इस रैली से भाजपा को सत्ता से भगाने की शुरूआत हो गयी है। राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और कहा कि वह जुमलेबाजों और धोखेबाजों को सत्ता से हटाये बगैर चैन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि आज की रैली से विपक्षी एकता और मजबूत हुयी है । बिहार से आज भाजपा के खिलाफ निकली हुयी चिंगारी देश भर में फैलेगी और उसके खिलाफ सभी एकजुट होंगे । श्री यादव ने कहा कि वह फांसी पर चढ़ जाना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा के साथ कभी नहीं जाने वालें है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार का कोई उसूल और सिद्दांत नहीं है लेकिन वह वचन के पक्के हैं । बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के बाद राजद के सबसे बड़े दल होने के बावजूद उन्होंने श्री कुमार को मुख्यमंत्री बनाया । राजद प्रमुख ने कहा कि फासिस्ट और साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए उनकी पार्टी, जदयू और कांग्रेस को मिलाकर बिहार में गठबंधन बना था । विधानसभा के चुनाव में गठबंधन और भाजपा का अलग-अलग घोषणा पत्र था । बिहार की जनता ने भाजपा के घोषणा पत्र को नकार दिया लेकिन श्री कुमार ने पलटी मारकर भाजपा से हाथ मिला लिया और जनादेश अपमान किया । श्री यादव ने कहा, ‘ये नीतीश की आखिरी पलटी है और अब उन पर कोई भरोसा नहीं करेगा।’अब बिहार में राजद की ही सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से राजनीतिक खतरा बना हुआ था और इसलिये उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर झूठा मुकदमा करा दिया है। 


राजद प्रमुख ने कहा कि श्री कुमार को दलित समाज के प्रति काफी नफरत है और इसका प्रमाण राष्ट्रपति पद के लिये हुए चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन नहीं किया जाना है । यदि श्री कुमार समर्थन किये होते तो आज एक दलित की बेटी राष्ट्रपति होतीं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार का भाजपा के साथ पहले से ही सांठ-गांठ बना हुआ था और वह सिर्फ मौके की तलाश में थे । श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार के इशारे पर ही पटना स्थित उनके आवास पर उनकी गैर मौजूदगी में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की । उन्होंने कहा कि छापेमारी के ठीक पहले श्री कुमार अपने अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर राजगीर चले गये। बगैर मुख्यमंत्री के इजाजत के उनके आवास पर सीबीआई के छापा पड़ ही नहीं सकता। राजद प्रमुख ने कहा कि श्री कुमार पर स्वयं ही 302 का मामला दर्ज है जिसे उन्होंने चुनाव आयोग दिये गये शपथ पत्र में कहा है। सृजन घोटाला का सारा दस्तावेज भी उनके पास आ गया है और अब वह एक-एक कर इसका खुलासा करेंगे । उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले की सीबीआई से जांच पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए तभी सच्चाई का पता चल सकेगा । कांग्रेस के महासचिव सीपी जोशी ने रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रिकॉडेड भाषण सुनाया । जिसमें श्रीमती गांधी ने कहा कि वह सभी को भरोसा दिलाती हैं कि कांग्रेस सदैव सामाजिक भरोसे और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के रास्‍ते पर चलेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब कट्टरता के बीज नये सिरे से बोये जा रहे हैं। आज मुल्‍क की सत्‍ता में बैठे लोग चाहते हैं कि जनता मूर्ख बनी रहे। श्रीमती गांधी ने कहा कि बिहार में जनादेश का अपमान पूरे देश का अपमान है। यह रैली उस प्रदेश में हो रही है, जहां चंपारण आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसी सरकार के खिलाफ डटकर खड़ा होना है, जो झूठे सपने दिखाकर सत्‍ता में आयी है। सरकार बताये कि उसने कितने लोगों को रोजगार दिया। उल्‍टे रोजगार छीन लिया गया है। बच्‍चों की अस्‍पताल में जान जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ,‘सत्‍ता के संरक्षण में अनर्गल विचारों को थोपने का जो काम हो रहा है, वैसा कभी नहीं हुआ है। आज यह तय करने का वक्‍त आ गया है कि हम इतिहास के किस धारा के साथ चलेंगे। हम उस रास्‍ते पर चलेंगे, जो हमें बापू ने सिखाया है और पूरी दुनिया में सम्‍मानजनक पहचान बनायी है।’ उन्होंने कहा,‘भारत की विविधिता, उदारता और अखंडता को हम सब को मिलकर रक्षा करनी है। आज की रैली में अलग-अलग उंगलियों को एक कर के मजबूत मुट्ठी बना दिया है।’ 


lalu-challenge-modi-in-rally
रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी संदेश पढ़कर सुनाया गया । श्री गांधी ने अपने संदेश में कहा कि भाजपा धन और बाहुबल के बल पर जहां जनादेश नहीं मिला है वहां भी सत्ता हथियाने में लगी है। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐसे वक्त में हो रही है जब देश के बुनियादी ढांचे की उस नींव पर हमला हो रहा है, जिस पर हमारे बहुलतावादी लोकतंत्र की इमारत खड़ी है। श्री गांधी ने कहा कि मोदी सरकार 2014 के वादों को भूल चुकी है । सरकार के चंद करीबी लोगों को छोड़कर हर तबका जनविरोधी और गरीब विरोधी नीतियों का शिकार हो रहा है। महिलाओं किसानों और युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि यह रैली सत्ताधारी दल और उनकी नापाक सरकार के इरादों को उजागर कर देगी। उन्होंने कहा कि नार्वे के एक दौरे पर होने की वजह से वह इस रैली में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद ने कहा कि आज यहां पूरे देश के नेताओं का जुटान है। पिछले 3- 4 सालों से विपक्षी दलों की बैठकें होती रही है। हमेशा 17-18 दलों के नेता उसमें शिरकत किये। यह देश की पहली जनसभा है, जहां दिल्‍ली के बाद इतने सारे दल के नेता मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद बिहार से रखी गई थी। यही मंच था, यही लोग थे। कांग्रेस अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष भी मौजूद थे। बिहार की जनता से वादा किया गया था कि बिहार की 11 करोड़ जनता की तरफ से शपथ लेते हैं कि जनता को न्‍याय देने के लिए महागठबंधन बनायेंगे। श्री आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सारे मंत्रिमंडल के लोग यहां आये। भाजपा के लोगों ने 26 हेलिकॉप्‍टर और 6 हवाई जहाज उड़ाये, वहीं महागठबंधन के मात्र 4 हेलिकॉप्‍टर थे। जदयू, राजद और कांग्रेस ने मिलकर भाजपा को पटखनी दी। उन्होंने कहा कि जिस मंच से हमने वादा किया था जनता को न्‍याय देने का, उस मंच से एक आदमी गायब है, वह हैं श्री नीतीश कुमार। श्री कुमार ने 11 करोड़ जनता को धोखा दिया है। उनके वोट को भाजपा को बेच दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री कुमार की पार्टी असली जदयू नहीं है। असली जदयू श्री शरद यादव का है। श्री कुमार को दुबारा चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले जब बिहार में बाढ़ आयी थी तब कांग्रेस की सरकार ने 1000 करोड़ दिये थे लेकिन आज जब बाढ़ से नुकसान दस गुणा ज्यादा है तब मोदी सरकार ने राहत राशि आधी मात्र 500 करोड़ रूपये ही दी है। मोदी सरकार के अब दिन पूरे हो गये हैं। कोई भी उनसे डरने वाला नहीं है। जदयू के बागी राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने कहा कि ने कहा कि आज बिहार में पूरे देश की तरफ से यह संग्रामी सभा रखी गई है। उन्होंने श्री नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आज राजनीति ऐसी हो गयी है कि हमारा छाया भी हमसे बगावत कर गया है।’ श्री यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन खत्म करने की कोशिश हुई है, लेकिन अब पूरे देश में महागठबंधन बनाने की कोशिश तेज होगी । उन्होंने कहा कि राज्य के ग्यारह करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा गया है लेकिन अब वह वचन देते हैं कि वह 125 करोड़ लोगों का गठबंधन बनायेंगे । बिहार की जनता को फिर से इंकलाब लाना है और 70 सालों के भारत को पांच साल में बदलना है। संघर्ष का समय अब आ गया है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार अच्छे दिन का सपना दिखाकर तीन वर्ष से सत्ता में बनी हुयी है लेकिन अच्छा दिन कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है । सरकार के खिलाफ कोई थोड़ी आवाज भी निकाले तो उसे जेल में बंद कर दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के भी एक नेता को विरोध में बोलने पर जेल भेज दिया गया । आखिर कब तक जेल भेजते रहेंगे । सुश्री बनर्जी ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है कि भाजपा ने भगवान को भी पार्टी की सदस्यता दे दी है । चुनाव के समय झूठे वायदे कर लोगों को जो धोखा दिया गया उसे कोई भूलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जरूर छोड़ देंगे लेकिन राजद अध्यक्ष को नहीं । राजद अध्यक्ष , जदयू नेता शरद यादव और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद यादव पर लोग सौ प्रतिशत विश्वास कर सकते हैं । टीएमसी की अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के गरीब के उपर अत्‍याचार हो रहा है। अल्‍पसंख्‍यकों, हिन्‍दुओं और सिखों के उपर अत्‍याचार हो रहा है। कभी बिहार के उपर हो रहा है तो कभी बंगाल तो कभी यूपी, तो कभी लालू के उपर लेकिन सबसे ज्‍यादा खतरा हिन्‍दुस्‍तान के उपर है। उन्होंने कहा कि नशबंदी में इंदिरा गांधी की सरकार जा सकती है, तो नोटबंदी में भाजपा की सरकार भी जायेगी। सुश्री बनर्जी ने श्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माल महाराजा का और मिर्जा खेले होली । श्री लालू प्रसाद यादव के नाम पर वोट मिला और श्री कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाये । आने वाले दिनों में जनता इसका हिसाब लेगी। उन्होंने कहा कि देश आज खतरे में है जिसे बचाने की जरूरत है । सारा विपक्ष आज श्री लालू प्रसाद यादव के साथ है । उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को भगाना होगा । भाजपा ने किसानों और गरीबों को पीछे करने का काम किया है । भाजपा बताये कि तीन साल से ज्यादा का समय निकल गया है और किसान-गरीबों के जीवन में क्या बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी और नोटबंदी से कितने लोग बेरोजगार हुए इस बारे में भी भाजपा को बताना चाहिए । श्री यादव ने कहा कि यदि बिहार की धरती भाजपा का रथ रोक सकती है यह धरती तो भाजपा को सत्ता में आने से भी रोक सकती है । उन्होंने कहा कि बिहार के 11 करोड़, उत्तरप्रदेश के 22 करोड़ और पश्चिम बंगाल के लोग एकजुट हो जायें तो भाजपा केन्द्र में सत्ता में नहीं आ सकती है। रैली को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी , झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद तारिक अनवर, राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी जयंत सिंह, भाकपा के एस सुधाकर रेड्डी , द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) के सांसद एलांग गोबन , पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के सहयोगी डा0 दानिश और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया । 

मधुबनी : भारी मात्रा में शराब बरामद

0
0
hevy-alcohal-recoverd-madhubani
राजनगर/मधुबनी : मधुबनी में शराब तस्करी और कारोबार थमनें का नाम नहीं ले रहा है । लगातार शराब बरामद हो रहा है । आज राजनगर और सकरी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है । इस कारोबार में कई शराब माफिया परदे के पीछे से फाइनेंसर का काम करते हैं जिसका सरकार और प्रशासन ठीक से जाँच नहीं करते है जिस कारण ऐसे लोग गांजा सहित कई प्रकार के कारोबार में लिप्त हैं । ऐसे लोगों सफ़ेद पोसो की गिरफ्तारी स्वस्थ समाज केलिए जरुरी है ।ज़रूरत है प्रशासन को और अधिक सजग रहने की ।आखिर शराब माफिया मे इतनी हिम्मत कहाँ से आती है शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी व बेचने की।

मधुबनी : व्यवसायी को गोलीमार कर चार लाख की लूट

0
0
firing-loot-in-madhubani
बासोपट्टी/मधुबनी :  बासोपट्टी क्षेत्र के कटैया गांव में किराना दुकान व्यवसायी को गोली मार कर चार लाख रुपया की लुटपाट का मामला प्रकाश मे आया है . अपराधियों के गोलीबारी में तीन व्यवसायी को गोली लगने की सूचना है जिनका स्थिति काफी नाजुक है। सभी घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है .घायल व्यापारी का नाम जीवन साह, मनोज साह एवं एक अन्य शामिल है।जख्मी के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात्रि 9 बजे अचानक गोलीबारी से तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है।बताया जा रहा है की अपराधी जीवन साह के दुकान पर कूछ बाइक सवार चावल की भाव समझने आया और अचानक उनलोगों के द्वारा अंधाधुंध गोली चलाया जाने लगा . घटना की खबर फैलते ही आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी जख्मी लोगो को स्थानीय पीएचसी लेकर आये लेकिन स्थिति को गम्भीरता को देखते हुए सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहाँ उनका हालत चिंताजनक बना हुआ है . बसोपट्टी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.वे करीब 10 की संख्या में आये हुए थे .अपराधियो ने रिवॉल्वर से फायरिंग किया.

शरद ने स्वत: पार्टी छोड़ी, राज्यसभा सदस्यता भी खोयेंगे : त्यागी

0
0
sharad-will-lose-parliament-membership
पटना 27 अगस्त, जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की रैली में शामिल होकर राज्यसभा का सदस्य बने रहने की योग्यता खो दी है । श्री त्यागी ने कहा कि श्री यादव ने पार्टी की अनुमति के बगैर राजद की रैली में भाग लिया जिससे यह स्पष्ट है कि उन्होंने स्वेच्छा से पार्टी का त्याग कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में श्री यादव के पास राज्यसभा का सदस्य बने रहने की योग्यता नहीं रह गयी है । प्रधान महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही इस मामले पर फैसला लेकर राज्यसभा के सभापति एम वैंकय्या नायडू को रिपोर्ट भेजेगी । उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार यदि कोई नेता स्वेच्छा से अपनी पार्टी छोड़ देता है और वह किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है ।

तेज का शंखनाद, खुद को कृष्ण और तेजस्वी को बताया अर्जुन

0
0
tej-new-awatar
पटना 27 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की आज की रैली में पार्टी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अलग अंदाज में दिखे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाने की लड़ाई का शंखनाद करते हुए खुद को “कृष्ण” तथा छोटे भाई पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को “अर्जुन” बताया । श्री तेजप्रताप यादव अपने पिता श्री लालू प्रसाद यादव के अंदाज में रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा को सत्ता से हटाने की लड़ाई का शंखनाद करने से पूर्व कहा, ‘हम अहीर हैं न और अहीर का पगड़ी है उ बांधना न पड़ेगा, तबे न बजेगा शंख।’ उन्होंने कहा,‘ भाजपा का कोई नेता शंख बजा सकता है, नहीं बजा सकता, क्योंकि उसका हार्ट अटैक हो जायेगा । हम शंख और बांसुरी दोनों बजा लेंगे । नीतीश जी बांसुरी बजा लेंगे क्या ।’ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैं शंख बजाकर महाभारत के कुरुक्षेत्र की तरह शंखनाद करता हूं । जब तक भाजपा को उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे ।’ उसके बाद श्री यादव ने शंख बजाया और कहा कि यह हुआ असली शंखनाद, अब लड़ाई शुरू होगी । इसी दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी हमारा अर्जुन रूपी भाई है और हम उसके कृष्ण हैं । लोगों ने श्री यादव की बात पर खूब तालियां बजायी।

राजद की रैली फ्लॉप, गरीब रैला का दसवां हिस्सा भी नहीं जुटा : सुशील मोदी

0
0
lalu-rally-flop-sushil-modi
पटना 27 अगस्त, बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रैली को पूरी तरह फ्लॉप बताया और कहा कि इस रैली में श्री लालू प्रसाद यादव की ही गरीब रैला में आयी भीड़ का दसवां हिस्सा भी नहीं जुट पाया । श्री मोदी ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि श्री यादव ने रैली में 25 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया था लेकिन इस रैली में गरीब रैला में आयी भीड़ का दसवां हिस्सा भी नहीं जुट पाया और गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया । उन्होंने कहा कि श्री यादव के बेटे ने रैली में एक बार भी नहीं बताया कि 26 साल की उम्र में वह 26 बेनामी सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गये । भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार देश का एक मात्र ऐसा परिवार है जिसकी दो पीढ़ी भ्रष्टाचार में डूबी है । श्री यादव के बेटे को बताना चाहिए था कि श्री रघुनाथ झा और श्रीमती कांति देवी समेत कई अन्य लोगों से करोड़ो रूपये की सम्पत्ति उन्हें क्यों दान कर दी। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने चारा घोटाले में सजा के बाद भी सबक नहीं सिखा। श्री मोदी ने कहा कि रैली में सुश्री ममता बनर्जी को छोड़कर सभी पूर्व लोग ही आये थे जो पूर्व ही बने रहेंगे। श्री यादव को बताना चाहिए कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी(बसपा) प्रमुख मायावती और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहां हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को भगाने वाले आज सड़क पर हैं। भाजपा-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने 2010 में राजद को 22 सीटों पर पहुंचा दिया था । आज भाजपाकी 18 राज्यों में सरकार है। 

योगी ने किया मोदी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” का निरीक्षण

0
0
yogi-inspects-modi-s-dream-project
वाराणसी, 27 अगस्त, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” ट्रेड फैसिलीटी सेंटर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है और बचे हुए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इससे पहले श्री योगी ने कैंट थाने, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, गोइठहां में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और कैंट थाने जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री योगी ने निरीक्षण की शुरुआत कैंट थाने से की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर मामले में ‘मॉडल’ थाने के तौर पर तैयार करने के आदेश देते हुए यहां की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में जब्त किये गए वाहनों का निपटारा शीघ्र किया जाए और थाना भवन को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक उपाय किये जाएं। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल एवं इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को समुचित मदद का आश्वासन देते हुए अधिकारियों से सीटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू करने निर्देश दिये। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को इलाज एवं दवा देने के मामले में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाये। श्री योगी ने अस्पताल में भर्ती एक तीमारदार के पास मौजूद दो बच्चों को देखकर उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों से नाम पूछे। आठ वर्षीय प्रिया और छह वर्षीय शिव का हालचाल जाना। हुकुलगंज निवासी बच्चों के पिता ने बताया कि गरीबी के कारण वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र को दोनों बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के निर्देश दिये। श्री योगी के साथ मौजूद स्थानीय विधायक रवीन्द्र जायसवाल ने दोनों बच्चों की पढाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली है। गोइठहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर के निरीक्षण करने के दौरान श्री योगी ने पौधारोपण किया। उन्होंने अधिकारियों को पर्यावाण की रक्षा का महत्व समझने की नसीहत के साथ अपने कर्तव्य निभाने को कहा। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीसरी वाराणसी के दौरे पर कल दो दिवसीय अपने दौरे के अंतिम दिन आज हरहुवा विकास खंड में बेलवरिया में आयोजित “संकल्प से सिद्ध तक” कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ लौट जाएंगे। गौरतलब है कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने संससदीय क्षेत्र के पहले दौरे पर वर्ष 2014 में वाराणसी के बाड़ालालपुर में बुनकरों के लिए ट्रेड फैसिलीटी सेंटर का शिलान्यास किया था। इसका आधा हिस्सा बनकर पहले ही तैयार हो चुका था। बाकी हिस्सा भी लगभग तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनके सहयोगी राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद लक्ष्मण आचार्य, विधायक रवींद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण सहित कई नेता एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


उपराष्ट्रपति नायडू का चेन्नई में हुआ भव्य स्वागत

0
0
vp-venkaiah-naidu-arrives-accorded-warm-reception
चेन्नई, 27 अगस्त, उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद श्री एम वेंकैया नायडू आज पहली बार चेन्नई पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी आगवानी के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल सी एच विद्यासागर राव, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन तथा अन्य गणमान्य लोग हवाई अड्डे पर मौजूद थे। श्री नायडू राजभवन में थोड़ी देर ठहरने के बाद अन्ना विश्वविद्यालय जाएंगे जहां वह दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां वह सबसे पहले भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर अन्ना विश्वविद्यालय की ओर से ‘न्यू इंडिया-संकल्प से सिद्धि’ विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद वह विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा छात्रों से रू-बरू होंगे। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार भी शामिल होंगे। इसके बाद श्री नायडू दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

हरियाणा और पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में

0
0
stressful-under-control-haryana-punjab
चंडीगढ़, 27 अगस्त, साध्वी यौन शोषण प्रकरण में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को सजा सुनाए जाने के मद्देनजर हरियाणा और पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समूचे हरियाणा में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी करने के अलावा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाओं को भी मंगलवार तक स्थगित रखने का फैसला किया है। डेरा मुख्यालय सिरसा में कर्फ्यू में पांच घंटे ढील देने के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। वहां बडे पैमाने पर डेरा समर्थकाें का पलायन आज भी जारी रहा। सुरक्षा बल डेरे के गेट तक पहुंच चुके हैं और लगातार लाउडस्पीकर पर उद्घोषणा कर डेरा समर्थकों को डेरा छोड़ने के लिए कह रहे हैं। डेरे में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस की प्राथमिकता शांति बहाली और रोहतक के सुनारिया जेल के अंदर-बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, जहां कल गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई जाने वाली है। उन्होंने कहा कि रोहतक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार की हिंसा के बाद प्रदेश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और हालात पूरी तरह काबू में हैं। श्री संधू ने कहा कि हिंसा के मामले में अब तक कुल 926 लोग गिरफ्तार और 52 मामले दर्ज किये गये हैं । उन्होंने बताया कि हिंसा की घटनाओं में 76 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है तथा 23 वाहन सिरसा में क्षतिग्रस्त हुये हैं। हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 38 तक पहुंच गयी है और 264 लोग घायल हुये हैं जिनमें से अभी 17 लोग अस्पताल मेें भर्ती हैं अन्य सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पंजाब में भी मालवा क्षेत्र के 13 संवेदनशील जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निर्देश जारी किया गया है तथा पुलिस प्रशासन किसी अप्रिय घटना के नहीं घटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा लेंगे 45वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ

0
0
justice-deepak-mishra-to-take-oath-of-45th-chief-justice-of-india
नयी दिल्ली, 27 अगस्त, मुंबई के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ मध्य रात्रि में सुनवाई करने तथा निर्भया बलात्कार कांड के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखने वाले न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा कल देश के 45 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में सोमवार सुबह आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद न्यायमूर्ति मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। उनका कार्यकाल तीन अक्टूबर 2018 को समाप्त होगा। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को उच्चतम न्यायालय की छुट्टी रहने के कारण अदालत कक्ष में उनका शुक्रवार को ही अंतिम दिन रहा। न्यायमूर्ति मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने वाले ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश होंगे। उनसे पहले ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा और न्यायमूर्ति जीबी पटनायक भी इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। न्यायमूर्ति मिश्रा याकूब मेमन पर दिए गए फैसले के कारण काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने रात भर सुनवाई करते हुए याकूब की फांसी पर रोक लगाने संबंधी याचिका निरस्त कर दी थी। वह पटना और दिल्ली उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। तीन अक्टूबर 1953 को जन्मे न्यायमूर्ति मिश्रा को 17 फरवरी 1996 को उड़ीसा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया था। तीन मार्च 1997 को उनका तबादला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में कर दिया गया। उसी साल 19 दिसंबर को उन्हें स्थायी नियुक्ति दी गयी। चार दिन बाद 23 दिसंबर 2009 को उन्हें पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया और 24 मई 2010 को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। वहां रहते हुए उन्होंने पांच हजार से ज्यादा मामलों में फैसले सुनाये और लोक अदालतों को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के प्रयास किये। उन्हें 10 अक्टूबर 2011 को पदोन्नत करके उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। न्यायमूर्ति मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के आदेश जारी किए थे।

पुलवामा में आठ जवान शहीद, तीन आतंकवादी मरे

0
0
operation-in-pulwama-ends-8-sf-personnel-3-militants-killed
श्रीनगर. 27 अगस्त, दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के पुलिस लाइन (डीपीएल) के भीतर कल हुए फिदाइन हमले के बाद शुरू किया गया अभियान आज समाप्त हो गया और इस दौरान सुरक्षा बल के आठ जवान शहीद हो गए जबकि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुठभेढ़ स्थल पर पड़े तीनाें आतंकवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया,“मुठभेड़ कल देर रात खत्म हो गया। डीपीएल पुलवामा के तमाम इलाकों की तलाशी लेने के बाद आज अभियान पूरा हुअा। फिदाइन हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।” सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान अबु साद, दाउद और अल बकर के रुप में हुई है। सूत्रों ने कहा,“तीनों विदेशी हैं और इनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से है।” सूत्रों ने बताया कि 18 घंटे चले मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के चार-चार जवान शहीद हो गए। इस दौरान पांच अन्य जवान घायल भी हो गए। 

रोहित का शतक, भारत ने जीती सीरीज

0
0
rohit-s-century-india-won-the-series
पल्लेकेल ,27 अगस्त, रोहित शर्मा (नाबाद 124) के करियर के 12 वें शतक और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को यहां रविवार को तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिये 218 रन का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 45.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैच के दौरान उस समय बेहद शर्मनाक स्थिति आ गयी जब भारत जब 44 वें ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाकर आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इस व्यवधान के बाद अंपायरों ने खेल को बीच में ही रोक दिया था। कुछ देर बाद खेल पुन: शुरू हुआ और भारत ने यह मुकाबला आसानी से छह विकेट से जीतते हुए सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। सीरीज में अभी दो मैच और खेलने बाकी हैं और भारत का लक्ष्य यहां भी 5-0 से क्लीन स्वीप का होगा। इससे पहले पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित और धोनी ने उस समय मोर्चा संभाला जब टीम 61 रन पर अपने चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। रोहित और धोनी ने धैर्य के साथ अपनी-अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिये अविजित 157 रन की साझेदारी करते हुए टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी।

Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images