Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

आरसीए का अध्यक्ष चुना जाना वापसी के लिए मील का पत्थर: मोदी

0
0
राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुने गए आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने आज कहा कि चुनाव जीतना भारतीय क्रिकेट बोर्ड में वापसी की तरफ पहला कदम है। सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त पर्यवेक्षक ने बहु प्रतीक्षित चुनावों के परिणामों की घोषणा की। इसके बाद मोदी ने कहा कि यह बड़ी जीत है। तब से चार साल हो गये हैं जब से मैं आरसीए में बिगड़ती व्यवस्था के लिये पिछले क्रिकेट अधिकारियों के साथ जूझता रहा। मोदी से पूछा गया कि क्या यह जीत बीसीसीआई में वापसी का उनका रास्ता साफ करेगी, उन्होंने कहा कि मैं इसका खंडन नहीं कर रहा हूं। हमें क्रिकेट का साफ सुथरा बनाना है और उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिये न्यायमूर्ति मुदगल पैनल की नियुक्ति करके इसमें मदद की है। 

निर्वासन की जिंदगी जी रहे मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य आरसीए के कामकाज में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि आरसीए अध्यक्ष के मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान हमने इसके प्रमुख राज्य संघ बना दिया था। हमने अत्याधुनिक अकादमी बनायी, एक अच्छे स्टेडियम का निर्माण किया और हमारी योजना एक नये स्टेडियम को बनाने की थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद अकादमी नहीं चल पाए। चयन प्रक्रिया (प्रथम श्रेणी और आयु वर्ग की टीमों) में भेदभाव होने लगा और राजस्थान में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां बेहद कम हो गई। मेरे जाने के बाद प्रशासन राजनीतिक हो गया। सीपी जोशी के कार्यकाल में आरसीए में कुछ भी अच्छा काम नहीं हुआ।

8वें दौर की 64 सीटों पर वोटिंग जारी, बिहार में 11 बजे तक 22.36 फीसदी मतदान

0
0
लोकसभा चुनाव के आठवें दौर में सात राज्यों की 64 सीटों पर वोटिंग जारी है. उत्तर प्रदेश की 15 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुल्तानपुर से वरुण गांधी, गोंडा से बेनी प्रसाद वर्मा, इलाहाबाद से रेवती रमन सिंह और श्रावस्ती से अतीक अहमद अहम उम्मीदवार हैं. वहीं बिहार की सात सीटों पर भी कांटे की लड़ाई देखने को मिलेगी. सारण में राबड़ी बनाम रूडी जंग पर सबकी नजर है तो हाजीपुर में रामविलास और रामसुंदर दास के बीच साख की लड़ाई होगी. इसके अलावा उत्तराखंड की 5, आंध्र प्रदेश की 25, पश्चिम बंगाल की 6, हिमाचल प्रदेश की 4 और जम्मू कश्मीर की 2 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सभी राज्यों में वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अविभाजित आंध्र प्रदेश में जारी अंतिम आम चुनाव में सीमांध्र के लोग आज बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा ले रहे हैं और पहले दो घंटों में करीब 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवर लाल ने कहा कि 9 बजे तक, मतदान के पहले दो घंटो में, करीब 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चित्तूर जिले में सर्वाधिक 21 प्रतिशत और पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे कम 10.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि कई बूथों पर ईवीएम में खामियां होने की शिकायतें मिलीं जिन्हें तत्काल बदल दिया गया.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बुधवार को 2.50 करोड़ से ज्यादा मतदाता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उनके चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता वरुण गांधी, केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जैसे दिग्गजों के साथ कुल 243 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान 15 सीटों पर होना है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस चरण में अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, कैसरगंज, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर और भदोही में मतदान होना है.

इन 15 सीटों पर सोमवार शाम प्रचार का शोर थम गया था. मतदान सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह, सपा नेता एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती सहित अनेक बड़े नेताओं ने कई जनसभाओं को संबोधित कर अपने पार्टी के पक्ष में वोट मांगे. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख उमेश सिन्हा ने बताया कि इस चरण में कुल 2.52 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 1.37 करोड़ पुरुष, 1.17 करोड़ महिलाएं और 1446 अन्य मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 25857 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार अमेठी से तो सबसे कम 10 उम्मीदवार बहराइच सीट पर हैं. राहुल और वरुण गांधी के अलावा इस चरण में स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, कुंवर रेवती रमण सिंह, राजकुमारी रत्ना सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह और निर्मल खत्री जैसे दिग्गजों की भी किस्मत दांव पर होगी.

बिहार में पांचवें चरण और देश के आठवें चरण में सात संसदीय क्षेत्र शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर और उजियारपुर में मतदान होना है. इस चरण में 10 महिला उम्मीदवारों सहित 118 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने मंगलवार को बताया कि बिहार में पांचवें चरण के चुनाव में कुल एक करोड़ आठ लाख 63 हजार 901 मतदाता 10,515 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में नक्सल प्रभावित 10 विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा जबकि नक्सल प्रभावित 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता चार बजे तक मतदान कर सकेंगे. इस चरण में राबड़ी देवी, रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूड़ी, रामसुंदर दास, रमा देवी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रभुनाथ सिंह, अखिलेश प्रसाद सिंह, लवली आंनद जैसे नेताओं की किस्मत मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. सभी सीटों पर कड़े मुकाबले के आसार हैं. 

निष्क्रिय बैंक खातों पर न्यूनतम बैलेंस न होने पर जुर्माना नहीं

0
0
भारतीय रिजर्व बैंक ने उपभोक्ता संरक्षण पहल के तहत बैंकों से उन ग्राहकों पर जुर्माना नहीं लगाने को कहा है जो अपने निष्क्रिय खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं. रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा, ‘बैंकों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी निष्क्रिय खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर जुर्माना नहीं लगाएं.’

भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंक निष्क्रिय खातों में न्यूनतम राशि नहीं होने पर कोई शुल्क नहीं लगाते हैं. परिचालन वाले बैंक खातों के मामले में आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम औसत तिमाही राशि 10,000 रुपए और अर्धशहरी इलाकों में 5,000 रुपए नहीं रखने पर 750 रुपए प्रति तिमाही शुल्क वसूलते हैं. इसमें कहा गया है, ‘साधारण बचत खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने के एवज में बैंकों को शुल्क लगाने के बजाए ऐसे खातों पर उपलब्ध सेवाओं को सीमित करना चाहिए और न्यूनतम राशि जमा होने पर सेवाएं बहाल कर देनी चाहिए.’

अमरीका नाइजीरियाई अगवा छात्राओं की तलाश में मदद करेगा

0
0
अफ़्रीकी देश नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम ने जिन 200 से ज़्यादा छात्राओं को अगवा किया है उनकी तलाश में मदद करने के लिए अमरीकी विशेषज्ञों का एक दल नाइजीरिया रवाना हो गया है. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस दल में सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ शामिल हैं.उन्होंने उम्मीद जताई कि बोको हराम की इस हरकत से उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए वैश्विक स्तर पर जनमत तैयार हो सकता है. इस बीच बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने उत्तरपूर्वी नाइजीरिया में आठ और लड़कियों का अपहरण कर लिया.

अपहरण की यह ताज़ा घटना रविवार की रात बोर्नो राज्य के वाराबे गाँव में हुई. अपहृत लड़कियों की उम्र 12 से 15 के बीच है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घटना के बढ़ते विरोध के बाद अमरीका ने नाइजीरिया की सरकार को मदद का प्रस्ताव दिया था. ओबामा ने मंगलवार को प्रस्ताव स्वीकार किए जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "हमने पहले ही एक दल नाइजीरिया रवाना कर दिया है. इसमें सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों के लोग शामिल हैं. यह दल अग़वा की गई लड़कियों की तलाश में मदद करेगा."

ओबामा ने इस घटना को "मर्मभेदी"और "उत्तेजित"करने वाली बताया और क्लिक करें बोको हराम को "सबसे ख़राब क्षेत्रीय चरमपंथी संगठनों में से एक बताया."लेकिन उन्होंने यह भी कहा, "यह घटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस तरह का ख़तरनाक अपराध करने वाले इस संगठन के ख़िलाफ़ कोई क़दम उठाने के लिए तैयार करेगी."

बोको हराम के नाम का अर्थ है "पश्चिमी शिक्षा वर्जित है". यह संगठन सरकार को सत्ता से बेदख़ल करना चाहता है और उत्तरी नाइजीरिया में इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहता है. इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के संघर्ष में साल 2009 से अब तक हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं.

अमरीकी अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सबसे पहले अग़वा की गई 16 से 18 साल के उम्र की लड़कियों को चाड और कैमरून जैसे देशों में भेज दिया गया होगा. हालांकि चाड और कैमरून के अधिकारियों का कहना है कि क्लिक करें अग़वा की गई लड़कियां उनके देशों में नहीं हैं.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने कहा कि उनके देश की सुरक्षा एजेंसियां अमरीकी विशेषज्ञों के तैनाती की "प्रशंसा"करेंगी. नाइजीरिया के भीतर और विदेशों में क्लिक करें अपहरण की घटना पर सरकार की आलोचना हो रही है, इसे कुछ लोग धीमी प्रतिक्रिया मानते हैं.हालांकि राष्ट्रपति जोनाथन का कहना है कि वह जो भी संभव है, कर रहे हैं.

सोमवार को बोको हराम के नेता अबू बकर शेकाउ ने बोर्नो प्रांत के ही एक स्कूल से 14 अप्रैल से अग़वा की गई 230 से अधिक लड़कियों को 'बेचने'की धमकी दी थी.

वाराणसी शहर में नरेंद्र मोदी को रैली की इजाजत नहीं

0
0
वाराणसी प्रशासन ने नरेंद्र मोदी को गुरुवार को शहर में रैली की इजाजत नहीं दी है, लेकिन ग्रामीण इलाके में होने वाली रैली को मंजूरी दे दी गई है। प्रशासन का कहना है कि मोदी गंगा आरती कर सकते हैं। बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए इस फैसले को आश्चर्यजनक और अस्वीकार्य बताया है।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। मोदी के खिलाफ यहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं। मोदी गुरुवार को यहां दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे। साथ ही वह शहर में एक रोडशो भी करने वाले थे।

क्वीन तमिल, तेलुगु और चीनी भाषा में भी बनेगी

0
0
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘क्वीन’ का रिमेक बनाया जाएगा। विकास बहल के निर्देशन में बनी क्वीन में कंगना के अपने निभाए किरदार रानी के जरिए सब को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान और रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने ‘क्वीन’ में कंगना के काम की प्रशंसा की थी। अब ‘क्वीन’ का रिमेक तेलुगु, तमिल और चीनी भाषा में भी बनाया जाने वाला है।

विकास बहल ने कहा कि दुनिया के हर कोने में एक रानी है इसलिए इस कहानी को देखने वाले हर जगह मिल जाएंगे। यह यूनिवर्सल कहानी है। जब कुछ निर्माताओं ने हमेशा संपर्क किया तो हमने उन्हें हां कह दी। विकास बहल ने कहा कि यह अच्छी बात है कि क्वीन को दूसरी भाषाओं से इस तरह का रिसपॉन्स मिल रहा है। मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यही है कि इसे नए दर्शक भी देखेंगे।

बाजार में गिरावट, निफ्टी 6700 के नीचे

0
0
आईटी शेयरों के टूटने की वजह से बाजार में गिरावट गहराई है और बाजार 0.5 फीसदी लुढ़के हैं। सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी भी 6675 के नीचे पहुंचा। अभी बाजार निचले स्तरों से थोड़ा संभले हैं। दोपहर 12:43 बजे, सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 22402 और निफ्टी 35 अंक गिरकर 6681 के स्तर पर हैं। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.4-0.2 फीसदी की मजबूती है।

आईटी और तकनीकी शेयर 2 फीसगी टूटे हैं। मेटल शेयर भी गिरे हैं। ऑटो और रियल्टी शेयरों पर हल्का दबाव है। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1.7 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.6-0.3 फीसदी की मजबूती है। बैंक और एफएमसीजी शेयरों में मामूली बढ़त है।

यूबीएस ने इंफोसिस की रेटिंग घटाकर बिकवाली की है और लक्ष्य 2750 रुपये किया है। इंफोसिस 3 फीसदी लुढ़का है। विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, अंबुजा सीमेंट्स, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, टीसीएस, एसीसी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज 3-1 फीसदी टूटे हैं।

दिग्गजों में बीपीसीएल, एनटीपीसी, सन फार्मा, लुपिन, आईडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक 2.5-0.75 फीसदी मजबूत हैं। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में सिंडिकेट बैंक का मुनाफा 31 फीसदी घटकर 409 करोड़ रुपये रहा। सिंडिकेट बैंक 3.5 फीसदी टूटा है।

यूरोपीय बाजारों ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है। सीएसी करीब 0.5 फीसदी गिरा है। एफटीएसई और डीएएक्स में भी कमजोरी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज बढ़त है। कारोबार के दौरान रुपया 60 के नीचे भी पहुंचा। फिलहाल रुपया 60.02 के स्तर पर है।

नाबालिग भी अब अपने बैंक खाता खोल सकेंगे

0
0
अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे स्वतंत्र रूप से अपने सेविंग्‍स बैंक एकाउंट खोल और चला सकेंगे. इसके अलावा वे एटीएम और चेक बुक जैसी अन्य सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशी को बढ़ावा देने तथा इस तरह के खातों को खोलने में एकरूपता लाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग भी अपने बैंक खातों का खुद परिचालन कर सकेंगे.

अभी तक कोई नाबालिग अभिभावक मियादी या बचत बैंक खाता खोल सकता था लेकिन उसके साथ अभिभावक के रूप में मां का नाम रखना होता था. इन दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा है कि सभी नाबालिग अब बचत-मियादी या आवर्ती जमा खाता अपने प्राकृतिक अभिभावक या कानूनी तौर पर नियुक्त अभिभावक के जरिये खोल सकेंगे. ऐसे नाबालिग जो कि 10 साल के हो चुके हैं, उन्‍हें स्वतंत्र रूप से बचत खाता खोलने और उसका संचालन करने की अनुमति होगी.

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘बैंक जोखिम प्रबंधन प्रणाली के मद्देनजर उम्र या नाबालिग कितनी राशि निकाल सकते हैं, कि सीमा तय कर सकते हैं. इसके अलावा बैंकों को नाबालिग द्वारा बैंक खाता खोलने के लिए दस्तावेजों की न्यूनतम सीमा तय करने की भी अनुमति होगी.

बैंक ने कहा, ‘‘इसके अलावा बैंकों को नाबालिगों को अतिरिक्त बैंकिंग सुविधाएं मसलन इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम-डेबिट कार्ड, चेक बुक सुविधा उपलब्ध कराने की आजादी होगी.’’ बैंक यह सावधानी बरतेंगे कि नाबालिग के खातों से बहुत अधिक राशि न निकाली जा सके. बालिग होने के बाद नाबालिग को अपने खाते में बैंलेंस की पुष्टि करनी होगी.

रिजर्व बैंक ने कहा कि यदि खाते का संचालन प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक द्वारा किया जा रहा है, तो सभी नाबालिग के हस्ताक्षर के नमूने लेने होंगे और उन्हें रिकार्ड में रखना होगा.


विश्व कबड्डी लीग लॉन्च हुआ

0
0
अब तक कम चर्चित खेल कबड्डी ने मंगलवार को दुनिया के पहले विश्व कबड्डी लीग के लांच के साथ ही नए दौर में कदम रखा। पंजाब सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कबड्डी लीग लांच किया गया। दुनिया के पहले कबड्डी लीग टूर्नामेंट का आयोजन जून के बीच में त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आयोजित होगा।

कबड्डी लीग का आयोजन फॉर्मूला-1 की तर्ज पर चार महाद्वीपों में अगस्त से लेकर दिसंबर तक किया जाएगा। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ी और खेल प्रशासक परगट सिंह ने विश्व कबड्डी लीग के आधिकारिक वेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वर्ल्डकबड्डीलीग डॉट नेट'लांच की।

विश्व कबड्डी लीग के अध्यक्ष बादल ने कहा कि भारतीय उप महाद्वीप के उत्तरी क्षेत्र में कबड्डी बेहद लोकप्रिय खेल है, और पिछले चार बार से भारत का कबड्डी विश्व कप का विजेता बनना इसका प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व कबड्डी लीग के जरिए दुनिया के सामने देश की खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने के इस अवसर से मैं बेहद खुश हूं। यह टूर्नामेंट मुझे बहुत प्रिय है तथा भविष्य में मैं इस टूर्नामेंट को बहुत ऊंचाई तक जाने की कल्पना करता हूं।

प्रियंका गांधी की सहायक को अमेठी छोड़ने को कहा गया

0
0
अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के बीच मतदान के दौरान मौजूदगी को लेकर बहस हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रियंका गांधी की पीआरओ प्रीति सहाय को अमेठी निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने को कहा है।

स्मृति के जनसंपर्क अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि स्मृति जब जगदीशपुर के ठौरी गांव में बूथ संख्या 210 और 211 पर पहुंचीं, तो प्रियंका की पीआरओ प्रीति सहाय बूथ के अंदर मिलीं। इस पर स्मृति ने आपत्ति की तो दोनों के बीच बहस हो गई।

उन्होंने बताया कि स्मृति ने जब प्रीति से एजेंट पास दिखाने को कहा, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकीं। इस पर पुलिस ने प्रीति को बूथ से बाहर कर दिया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी जगतराज तिवारी ने बताया कि स्मृति ने इस मामले में शिकायत जरूर की है, लेकिन उनका तथा प्रीति दोनों का ही रवैया गलत था। उन्होंने कहा कि प्रीति चूंकि अमेठी जिले की रहने वाली नहीं हैं, इसलिए उन्हें अमेठी में नहीं होना चाहिए था और स्मृति जिस तरह बूथ के अंदर गईं और जो उनका अंदाज रहा, वह भी ठीक नहीं था।

इस बीच, मुसाफिरखाना क्षेत्र के गुन्नौर गांव में बीजेपी की शिकायत पर दो लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया। बीजेपी ने शिकायत की थी कि वे लड़के अपने पास दो-दो लाख रुपये रखे हुए हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए उन्हें धन बांट रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़कर पूछताछ की, लेकिन उनके पास से कोई धन बरामद नहीं हुआ।

इशरत जहां मामले में अमित शाह को क्‍लीन चिट

0
0
सीबीआई ने बीजेपी नेता अमित शाह को इशरत जहां मुठभेड़ मामले में क्‍लीन चिट दे दी है. जांच एजेंसी ने कहा है कि इस मामले में अमित शाह के खिलाफ कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला है. सीबीआई ने आज अदालत को बताया कि अमित शाह को इशरत जहां मामले में आरोपी नहीं बनाया जा सकता.

जांच एजेंसी ने इससे पहले अपनी पूरक चार्जशीट में कहा था कि अमित शाह के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत नहीं हैं. प्राणेश पिल्‍लई उर्फ जावेद पिल्‍लई के पिता ने इसके बाद सीबीआई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि जांच एजेंसी फिर से इस मामले की फिर से जांच करे. इसके जवाब में सीबीआई ने आज कहा कि उसने अदालत के सामने सभी सबूत रख दिए हैं और यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वो इस मामले में आगे कोई फैसला करे.

हाल में कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि शाह पर तीन हत्याओं में शामिल होने का आरोप है. सिब्‍बल ने कहा था कि इनके खिलाफ 'पुख्‍ता'सबूत होने के बावजूद इन्‍हें 'बचाया'जा रहा है. इशरत जहां और तीन अन्‍य के फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपने चार्जशीट में किसी राजनेता का नाम नहीं लिया लेकिन हत्‍या और आपराधिक साजिश के लिए पुलिस और आईबी के अफसरों पर आरोप लगाया था.

मोदी के करीबी माने जाने वाले अमित शाह यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं. शाह शोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति मुठभेड़ मामलों में हत्‍या और साजिश के आरोपी हैं.

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (07 मई)

0
0
प्रदेश में बंपर मतदान जारी,सत्ता के खिलाफ रूझान

uttrakhand vote
देहरादून, 7 मई, (राजेन्द्र जोशी)। राज्य में पांच सीटों के लिए मतदान प्रक्र्रिया जारी है। शांतिपूर्ण ढंग से जारी मतदान प्रक्रिया में बंपर मतदान की सूचना लगातार मिल रही है। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार हरिद्वार मतदान प्रतिशत में सबसे आगे है वहां तीन बजे तक 42 फीसदी से अधिक मतदान होने की सूचना है। यहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत की धर्म पत्नी श्रीमती रेणुका रावत कांग्रेस की उम्मीदवार है जबकि उनको कड़ी टक्कर दे रहे है भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक। दूसरे नंबर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट है जहां दोपहर तीन बजे तक 35 फीसदी से अधिक मतदान होने की सूचना है यहां भी मुख्य मुकाबला बीजेपी के भगत सिंह कोश्यारी और कांग्रेस के केसी सिंह बाबा के बीच दिख रहा है। तीसरे नंबर पर पौड़ी गढ़वाल सीट है जहां पर दोपहर तीन बजे तक 36 फीसदी के लगभग मतदान हो चुका था। यहां मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार बीसी खंडूड़ी और कांग्रेस उम्मीदवार व वर्तमान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत के बीच है। चैथे नंबर पर टिहरी लोकसभा है जहां दोपहर 3 बजे तक 33 फीसदी से अधिक वोड पड़ने की खबर है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी की श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के साकेत बहुगुणा के बीच है। पांचवे नंबर पर अल्मोड़ा लोकसभा सीट है जहां मतदान प्रतिशत दोपहर तीन बजे तक सबसे कम 22.05 फीसदी था लेकिन तीन बजे के बाद वहां बूथो पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने के समाचार मिले है। इसलिए संभावना है कि वहां भी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। अलग अलग क्षेत्रों से मिली सूचना के अनुसार मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है जिससे बंपर वोटिंग हो रही है। अभी तक प्राप्त रूझान मतदाताओं के केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ होने के संकेत दे रहे है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पर्वतीय अंचलों में मतदान प्रतिशत में जिस तरह की कमी देखी जा रही है वह कांग्रेस के लिए चिंता का सबब हो सकती है क्योंकि माना जाता है कि पहाड़ों में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है जबकि मैदानी क्षेत्रों में भाजपा की पकड़ है। लेकिन आज हो रहे मतदान में पहाड़ो में अपेक्षाकृत कम मतदान के संकेत कांग्रेस को परेशान किए हुए है। दूसरी तरफ भाजपा के लोग मैदानी क्षेत्रों में हो रहे मतदान को लेकर खासे उत्साहित देखे जा रहे है। बहरहाल ओवर आॅल मतदान प्रतिशत शाम 6 बजे के बाद मतदान का समय समाप्त होने के बाद सामने आएगा जिससे एक सटीक अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महासमर में किस दल की तरफ मतदाताओं का रूझान ज्यादा है। 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड मिशाल कायम करने ओर,लगातार बढता़ रहा मतदान प्रतिशत

देहरादून,7 मई, (राजेन्द्र जोशी)। पहाड़ी और दुर्गम  राज्य के तौर पर अपनी पहचान रखने वाला उत्तराखंड लोकतंत्र में मिशाल कायम करने की ओर अग्रसर है। राज्य को  केदारनाथ जैसी प्राकृतिक आपदा से दो चार हुए अभी एक भी साल नहीं हुए लेकिन बावजूद इसके यहां के निवासियों ने जिस तरह की आस्था लोकतंत्र में दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा0 अजीज कुरैशी ने बुधवार को 16वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत टिहरी संसदीय क्षेत्र के लिए अपना मतदान किया। राज्यपाल ने अपने मतदान का प्रयोग गढी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इण्टर कालेज, गढी कैंट देहरादून में किया, जबकि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माजरा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात् मीडिया प्रतिनिधियों से हुई वार्ता में राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार प्राप्त है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मतदान का प्रयोग करके भारत की महान लोकतंात्रिक व्यवस्था में भागीदार बने। उन्होंने कहा-हिन्दुस्तान जैसे महान लोकतांत्रिक देश में जन्म लेना उनका सौभाग्य है। राज्यपाल के मतदान से पूर्व उनकी वयोवृद्ध माताजी श्रीमती बिल्कीस फातिमा, उनकी बहिनें सुश्री नाहिद जिया तथा श्रीमती सहबा शम्सीे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग इसी मतदान केन्द्र में किया। पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक 41.63 फीसदी मतदान हो चुका था। अभी तक प्राप्त रूझानों में यदि इसी तरह की तेजी बनी रही तो राज्य एक नई मिशाल कायम कर सकता है। चुनाव आयोग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार दोपहर तीन बजे राज्य भर में 41.63 फीसदी मतदान हो चुका है। 


मोदी को रैली की अनुमति नहीं , गंगा पूजन, आरती भी नहीं कर पाएंगे

0
0
नरेंद्र मोदी को गुरुवार को उनके चुनाव क्षेत्र वाराणसी में प्रस्तावित रैली को प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है। इसके साथ ही उन्हें गंगा की पूजा करने और करीब 150 लोगों के साथ छोटी बैठक करने की भी इजाजत नहीं दी गई है। इसका सीधा अर्थ है कि वाराणसी में मोदी अपने चुनाव क्षेत्र में कोई भी जनसंपर्क का कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे। बीजेपी ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि अगर यह प्रतिबंध शाम तक वापस नहीं लिया जाता है, तो वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए इस फैसले को आश्चर्यजनक और अस्वीकार्य बताया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने चुनाव आयोग से वाराणसी के चुनाव अधिकारी को वापस बुलाए जाने की मांग की है।

जेटली ने आरोप लगाया कि वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव अधिकारी के रूप में काम करने वाले जिला मजिस्ट्रेट रैली के लिए सुरक्षा मंजूरी देने के संदर्भ में 'अविश्वसनीय बहाना'बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैली किसी भी उम्मीदवार का अधिकार है। गौरतलब है कि मोदी का गुरुवार शाम में बेनियाबाग में चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था। वह वाराणसी के ग्रामीण इलाके रोहानिया में भी एक रैली को संबोधित करने वाले थे। अधिकारियों ने कहा कि बेनिया बाग में रैली को इस आधार पर रोका गया कि यह भीड़भाड़ वाला है और रैलियां निकालने के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आम लोगों से ऐसा आग्रह मिला था कि सुरक्षा खतरों के मद्देनजर ऐसे क्षेत्रों में रैली की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है। मोदी के खिलाफ यहां आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय चुनाव मैदान में हैं।

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

0
0
खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदाय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, आवेदन आमंत्रण की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित

khandwa map
खण्डवा (07 मई, 2014) - मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग खण्डवा द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से अधिकृत राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदाय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया है कि - आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।ध् विगत 1 अपै्रल, 2013 से 31 मार्च, 2014 के मध्य अधिकृत राज्य या राष्ट्रीय स्तर   प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया होना चाहिए। ध् आवेदक की आयु 31 मार्च, 2014 को 19 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रण की अंतिम तिथि 31 मई 2014 निर्धारित की गई है। श्री बक्सला ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

माह मई के लिए 864 के.एल. केरोसीन का आवंटन प्राप्त, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 लीटर केरोसीन कराया जाएगा उपलब्ध

खण्डवा (07 मई, 2014) - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था अंतर्गत माह मई, 2014 हेतु एएवाय परिवार एवं प्राथमिक श्रेणी के परिवारों के लिए खण्डवा जिले को 864 के.एल. केरोसीन का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह मई, 2014 के लिए प्राप्त आवंटन अनुसार अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 लीटर केरोसीन उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएससी का सर्वेक्षण कार्य तेजी पर

खण्डवा (07 मई, 2014) - मध्य प्रदेश शासन, सूचना प्रोदयोगिकी विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना अन्तर्गत शासकीय विभागों की नागरिक सेवायें सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से जन सामान्य को निकटतम क्षेत्र में उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्थापित नागरिक सुविधा केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र तथा एमपीआॅनलाईन केन्द्रों की उपयोगी जानकारी एकत्रित किये जाने के उद्देश्य से इन केन्द्रों की वास्तविक लोकेशन तथा इनके क्रियाशील होने संबंधी सर्वेक्षण जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। यह सर्वेक्षण इस हेतु विकसित एक जीआईएस आधारित मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधकों एवं सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों द्वारा विकासखण्ड वार किया जा रहा है। खण्डवा जिले में कुल 06 सदस्यीय ई-गवर्नेंस टीम द्वारा 127 केन्द्रों का सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें केन्द्र की वास्तविक स्थिति को अपडेट किया जा रहा है। कलेक्टर, जिला-खण्डवा द्वारा भी उक्त सर्वेक्षण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों तथा ई-गवर्नेंस टीम हेतु निर्देश प्रसारित किये गये हैं।

मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त
  • जिले की चारों विधानसभाओं हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा निर्वाचन क्षेत्रों की होगी मतगणना
  • कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिला अधिकारियों को आवंटित किए कार्य

खण्डवा (07 मई, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत 16 मई, 2014 को जिले के हरसुद, मांधाता, पंधाना एवं खण्डवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना तथा मतगणना के दौरान परिणामों की जानकारी के सम्पे्रषण व निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा विभिन्न जिला अधिकारियों को कार्य आवंटित किए गये हैं।   निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गुप्ता ने - § मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन रूम, मीडिया सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम के नियंत्रण एवं निर्देशन के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर को § मतगणना स्थल पर समस्त बेरिकेटिंग तथा गणना परिसर में अभ्यार्थियों तथा गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था तथा मतगणना स्थल के सभी कक्षों की आंतरिक बैठक व्यवस्था एवं बेरिकेटिंग 10 मई, तक पूर्ण करने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.के.जैन को § मतगणना परिणाम की प्रविष्टि एवं संप्रेषण हेतु मानक स्तर के सभी उपकरणों की पुष्टि करने तथा सभी जानकारियों का समय-सीमा में सर्वसंबधितों को संप्रेषण सुनिश्चित करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. प्रदीप पाटीदार को § मतगणना स्थल पर होने वाली प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी करने तथा वीडियोग्राफी की सी.डी. सभी उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने तथा समय, घटना, तिथिवार समस्त सी.डी. का संधारण कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय की सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी लोकसभा निर्वाचन, 2014 बी.एल. कोचले को § मतगणना स्थल पर फायर फाईटर तथा मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल एवं अनुबंधित इलेक्ट्रिक कान्टेªक्टर के माध्यम से निर्वाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतगणना स्थल पर डाक मतपत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त नगर निगम खण्डवा एस.आर.सोलंकी को § मतगणना पर्यवेक्षक , सहायक, अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के नियुक्ति ओदश एवं प्रवेश पत्र जारी करने तथा आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा कर्मियों, गणना कर्मियों, गणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने तथा गणना कर्मी एवं अभिकर्ता के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए सहायक नोडल अधिकारी मतगणना लोकसभा निर्वाचन, 2014 डाॅ. संजय निम्भोरकर को § तथा मीडियाकर्मिेेयो को प्रवेश पत्र प्रदाय करने तथा मतगणना परिणाम से संबधित सभी जानकारीयों का दौरवार अभ्यर्थीयों के नाम सहित परिणाम प्रदर्शित करने तथा दौरवार परिणाम घोषित कराने व दौरवार परिणाम ब्लेक एण्ड व्हाईट बोर्ड पर प्रदर्शित कराने संबंधित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी मीडिया सेंटर लोकसभा निर्वाचन, 2014 सुनिल कुमार वर्मा को नियुक्त किया हैं।

ईव्हीएम की सुरक्षा एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में आय¨ग के निर्देश

खण्डवा (07 मई, 2014) - मध्यप्रदेश में 51 जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की सुरक्षा के संबंध में भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश जारी किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि वे प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करें। निरीक्षण के द©रान पुलिस अधीक्षक भी म©जूद रहेंगे। निर्देश में कहा गया कि इसके लिए लाग बुक संधारित कर भ्रमण संबंधी प्रतिदिन की रिप¨र्ट दर्ज की जाए। मतगणना के दिन तक प्रतिदिन की भ्रमण रिप¨र्ट आय¨ग की वेब-साईट सीईअ¨ प¨र्टल पर एंट्री की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ पत्र लिखा है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

0
0
जिले को मिली सुसज्जित चलित मिट्टी परीक्षण प्रसार यान की सौगात
  • डेमो प्रदर्शन का कलेक्टर ने किया अवलोकन

sidhi news
सीधी 7 मई 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के प्रयासों से जिले को सुसज्जित चलित मिट्टी परीक्षण प्रसार यान की सौगात मिली है। किसानों को अब मिट्टी परीक्षण के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सुसज्जित चलित मिट्टी परीक्षण प्रसार यान में मिट्टी परीक्षण हेतु उपयोग होने वाले सभी वैज्ञानिक आधुनिक उपकरणों से कृषकों के खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की मौजूदगी में मिट्टी परीक्षण का डेमो प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री आर.एस.शर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा0 जय सिंह, जबलपुर से आए इंजीनियर श्री विशाल अग्रवाल उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि कृषकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए चलित मिट्टी परीक्षण प्रसार यान जिले के समस्त विकासखण्डों में पहुॅचकर मिट्टी का परीक्षण करेगी। मिट्टी की गुणवत्ता जाॅचकर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को भूमि की उर्वरा शक्ति एवं बेहतर कृषि उपज प्राप्त करने की के उपाय/सलाह दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि एयर कंडीशनल प्रसार यान में मिट्टी परीक्षण संबंधी समस्त इलेक्ट्रानिक उपकरण स्थापित किए गए है। जिसके माध्यम से भी कृषि संबंधी एवं मिट्टी की उर्वरा शक्ति के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी।कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि वे दल गठित कर आवश्यक तैयारियों के साथ प्रचार यान को विभिन्न ग्रामों में भेजकर मिट्टी परीक्षण का लाभ कृषकों को दिलाना सुनिश्चित करें। 

मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा शुष्क दिवस

सीधी 07 मई 2014     प्रदेश में 29 संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को 51 जिला मुख्यालय पर होगी। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित शिराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने कया जायेगा।

काउंटिंग हाल के फ¨ट¨ग्राफ लेने की अनुमति नहीं ह¨गी 

सीधी 07 मई 2014     भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा चुनाव की 16 मई क¨ ह¨ने वाली मतगणना केन्द्र की मीडिया क¨ फ¨ट¨ग्राफ अथवा वीडिय¨ग्राफी करने की मनाही की है। आय¨ग ने कहा है कि केवल अधिकारिक रूप से सम्पूर्ण गणना प्रक्रिया की रिकार्डिंग की अनुमति ह¨गी। आय¨ग ने यह भी स्पष्ट किया है कि गणना हाल में धूम्रपान की भी अनुमति नहीं ह¨गी। गणना हाल में रिटर्निंग आॅफिसर अ©र आय¨ग के प्रेक्षक¨ं क¨ छ¨ड़कर किसी क¨ म¨बाइल ले जाने की अनुमति नहीं ह¨गी। 

गणना केन्द्र में एसटीडीयुक्त फ¨न की सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ दिये गये निर्देश¨ं में आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक गणना केन्द्र पर एसटीडी सुविधायुक्त टेलीफ¨न, फेक्स, कम्प्यूटर (प्रिन्टर, इंटरनेट सहित) से सुसज्जित एक सम्पर्क कक्ष स्थापित ह¨गा। अधिकारिय¨ं के लिये टेबल, कुर्सियाँ इस कक्ष में लगाई जायेंगी। आय¨ग ने जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सीधी बात करने के लिये हाॅट लाइन की सुविधा रखने क¨ कहा है। आय¨ग ने कहा है कि गणना केन्द्र में एक कक्ष आब्जर्वर के लिये आरक्षित रखा जायेगा। जहाँ से वे ग¨पनीयता के साथ आय¨ग से सम्पर्क कर सकें। 

मीडिया कक्ष
मतगणना केन्द्र में एक उपयुक्त स्थान पर मीडिया सेन्टर स्थापित किया जायेगा। मीडिया कर्मिय¨ं के लिये हर सेन्टर पर पर्याप्त लम्बाई-च©ड़ाई का कक्ष मुख्य मतगणना हाल से थ¨ड़ी दूरी पर तथा अलग से एक मीडिया सेन्टर स्थापित किया जायेगा। इसमें फ¨न, फेक्स, डाटा कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध ह¨गी। रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मिय¨ं से समन्वय के लिये जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी क¨ नियुक्त किया जायेगा। मीडिया सेन्टर में मतगणना की जानकारी देने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। 

सहायक रिटर्निंग एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

सीधी 07 मई 2013     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की होने वाली 16 मई को मतगणना हेतु रिटर्निंग आफीसर के सहयोग के लिए विधानसभावार सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र-76 चुरहट के लिए श्री आर.पी.त्रिपाठी सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा श्री अजीत तिर्की अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर, विधानसभा क्षेत्र-77 सीधी के लिए श्री शैलेन्द्र सिंह सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा श्री जे.पी.यादव अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-78 सिहावल के लिए श्री लालजी रावत सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा श्री अजेयलाल चैधरी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र-82 धौहनी के लिए श्री के.के.पाठक सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा श्री डी.के.पाण्डेय अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक सहायक रिटर्निंग आफीसर/अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफीसर अपने कक्ष के प्रत्येक टेबिल का गणना पत्रक प्रारूप 17 ग भाग-2 एकत्रित कर हस्ताक्षर पश्चात टेबुलेशन के लिए एन.आई.सी.कक्ष में भेजेंगे। साथ ही प्रत्येक टेबिल के अभिलिखित मतों का लेखा प्रारूप की छायाप्रति प्रत्येक अभ्यर्थियों के उपस्थित अभिकर्ताओं को प्रदाय कराना सुनिश्चित करेंगे। 

कम्प्यूटराइजेशन हेतु अधिकारी कर्मचारी नियुक्त 

सीधी 07 मई 2014     अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा आदेश जारी कर लोकसभा निर्वाचन की मतगणना विधानसभावार कम्प्यूटराइजेशन/टेबुलेशन कार्य हेतु श्री योगेश सिंह एन.आई.सी.सीधी के मार्गदर्शन में 34 अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 76  चुरहट एवं 77 सीधी के लिए श्री धीरेन्द्र राजपूत डी.आई.ओ.एन.आई.सी.को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री महेश कुशवाहा ए.पी.ओ.जनपद पंचायत सीधी सहायक अधिकारी होंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-78 सिहावल एवं 82 धौहनी के लिए श्री रवीन्द्र त्रिपाठी जिला प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री मनीष सिंह जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेन्स सोसायटी को सहायक अधिकारी बनाया गया है। नियुक्त अधिकारी कर्मचारी 16 मई को प्रातः 6 बजे निर्धारित मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर सौपे गए कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 14 मई को सायं 4 बजे एन.आई.सी. में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 

उद्घोषणा एवं पूछतांछ के लिए अधिकारी नियुक्त

सीधी 07 मई 2014     शा0संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में 16 मई को लोकसभा निर्वाचन की मतगणना संबंधी उद्घोषणा एवं पूछतांछ के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा आदेश जारी कर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेशानुसार इस कार्य हेतु डा0 राजकरण शुक्ला जिला योजना अधिकारी तथा श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल वरिष्ठ अध्यापक की ड्यूटी लगाई गई है। 

जिला स्तरीय आंतरिक परिवाद समिति गठित

सीधी 07 मई 2014     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री के.के.शुक्ला द्वारा आदेश जारी कर लैंगिक उत्पीड़न रोकने हेतु जिला स्तरीय आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। इस समिति में डा0 आर.एन.वर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी अध्यक्ष होंगे। श्रीमती ज्योति चैबे जिला पब्लिक हेल्थ नर्स सदस्य सचिव होंगी तथा श्रीमती संगीता पाठक (शर्मा) स्टाफ नर्स एवं अध्यक्ष नर्सेस संघ जिला शाखा सीधी (नर्सिंग कर्मचारी संगठन) सदस्य होंगी। यह समिति समय-समय पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाॅच समयावधि में पूर्ण कर जाॅचोपरान्त प्राप्त निष्कर्ष का प्रतिवेदन अनुशंसा सहित प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेंगी।

सीधी संसदीय क्षेत्र की मतगणना हेतु स्थल चयनित

सीधी 07 मई 2014     रिटर्निंग आफीसर 11 सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र सुश्री स्वाति मीणा द्वारा सीधी संसदीय क्षेत्र की मतगणना हेतु चयनित स्थानों की जानकारी सीधी संसदीय क्षेत्र के समस्त अभ्यर्थियों एवं गणना अभिकर्ताओं को दी गई है। आगामी 16 मई को प्रातः 8 बजे से  मतगणना प्रारंभ होगी। सीधी जिला अन्तर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल तथा धौहनी की मतगणना शा0 संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में होगी। इसी प्रकार सिंगरौली जिलांतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र चितरंगी, सिंगरौली एवं देवसर की मतगणना शा0पाॅलिटेक्निक कालेज पचोर वैढ़न में तथा शहडोल जिलांतर्गत आने वाली विधानसभा व्यौहारी की मतगणना शा0 इंदिरा गांधी होम साईन्स गल्र्स कालेज शहडोल में होगी।  

उम्मीदवार के मान से मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति ह¨ सकेगी
  • मतगणना एजेन्ट क¨ म¨बाईल ले जाने की अनुमति नहीं ह¨गी 

ल¨कसभा चुनाव की मतगणना में भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देश पर उम्मीदवार के मान से काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति दी जा सकेगी। जितनी मतगणना टेबल ह¨गी उतने ही मतगणना एजेन्ट के साथ एक रिटर्निंग आॅफिसर की टेबल पर मतगणना के अवल¨कन के लिए काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति ह¨गी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतरू अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी।  रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता क¨ उस स्थान की, जहाँ मत¨ं की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ ह¨गी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। “निर्वाचन¨ं का संचालन” 1961 के प्रारूप 18 के तहत ऐसी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रारूप में मतगणना एजेन्ट का नाम अ©र पता ह¨गा। प्रारूप में उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर ह¨ंगे। सभी मामल¨ं में एजेन्ट की फ¨ट¨ सहित प्रारूप की द¨ प्रतियाँ तैयार की जाएगी तथा उन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। प्रारूप की एक प्रति उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग आॅफिसर क¨ भेजी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति मतगणना एजेन्ट क¨ दी जाएगी, ज¨ वह रिटर्निंग आॅफिसर के सामने प्रस्तुत करेगा। ल¨कसभा चुनाव की मतगणना में क¨ई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्ट¨ं से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार क¨ ऐसे मतगणना एजेन्ट¨ं की फ¨ट¨ सहित सूची रिटर्निंग आॅफिसर क¨ मतगणना तिथि 16 मई से तीन दिन पहले 12 मई क¨ शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी ह¨गी। रिटर्निंग आॅफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्ट¨ं के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे।रिटर्निंग आॅफिसर क¨ यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हाॅल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हाॅल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्र¨ं में मतदान एजेन्ट क¨ म¨बाईल ले जाने की अनुमति नहीं ह¨गी।     

तिहाड़ के 66 कैदी बनेंगे स्वावलंबी

0
0
जुर्म की दुनिया से तौबा कर तिहाड़ जेल के 66 कैदी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। एक सकारात्मक कवायद के तहत तिहाड़ जेल प्रशासन ने विभिन्न निजी कंपनियों की मदद से इन कैदियों के जीवनयापन के लिए रोजगार मुहैया कराया है। कैदियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने मंगलवार को जेल परिसर में 31 कंपनियों को आमंत्रित किया था। जेल संख्या तीन में हुए कैंपस प्लेसमेंट में तिहाड़ के 66 कैदियों ने भाग लिया।

कैदियों के हुनर और क्षमता को देखने के बाद आमंत्रित कंपनियों ने सभी प्रतिभागी कैदियों को आकर्षक पैकेज में रोजगार मुहैया कराने पर हामी भर दी है। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद इन सभी 66 कैदियों को आमंत्रित कंपनियां रोजगार मुहैया करा देंगी। कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने वाले सभी कैदी अगले छह माह के भीतर तिहाड़ जेल से रिहा होने वाले हैं। कंपनियों ने सभी चयनित कैदियों को ऑफर लेटर मुहैया करा दिए हैं।

तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट में सर्वाधिक पैकेज पर रोजगार पाने वाले कैदी का नाम राजू पासवान है। राजू को ताजमहल फूड्स नामक कंपनी ने 4.20 लाख रुपए प्रति वर्ष  के पैकेज में नौकरी पर रखा है। 35 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी पाने वाले राजू कुछ समय पहले तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने तिहाड़ जेल में रहते हुए प्राथमिक से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले राजू पासवान को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। राजू पासवान को लेकर ताज महल फूड्स के निदेशक सुकेश कुमार त्यागी का कहना है कि राजू की ईमानदारी, उनकी लगन और योग्यता को देखते हुए नौकरी पर रखने का फैसला किया गया है।

राजू पासवान के बाद दूसरा आकर्षक पैकेज पाने वाले कैदी का नाम मोबिन खान रहीम है। छठवीं तक शिक्षा रखने वाले मोबिन खान को 3.60 लाख रुपए प्रतिवर्ष के पैकेज पर नौकरी मिली है। मोबिन खान को 30 हजार रुपए प्रति माह पर ताज महल ग्रुप ने रोजगार उपलब्ध कराया है। इसके अलावा एमएससी की डिग्री हासिल कर चुके उत्तम कुमार को 2.40 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। कैंपस प्लेसमेंट में सबसे न्यूनतम वेतन पर रोजगार पाने वाले कैदियों को 96 हजार रुपए वार्षिक का पैकेज दिया गया है। 

तिहाड़ जेल की महानिदेशक बिमला मेहरा के अनुसार तिहाड़ जेल जल्द ही महिला कैदियों के लिए भी कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करेगा। महिला कैदियों के प्लेसमेंट के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन प्रयासरत है। तिहाड़ जेल प्रशासन की हमेशा से कोशिश रही है कि जुर्म की सजा भुगतने आए कैदियों का पुनर्वास किया जाए। जिससे जेल से रिहा होने के बाद वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ते हुए सकारात्मक सहयोग दे सकें। साथ ही अपने जीवनयापन के लिए बेहतर रोजगार हासिल कर सकें। जेल परिसर में होने वाली विभिन्न गतिविधियां और कैंपस प्लेसमेंट इन्हीं कोशिशों में एक है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

0
0
वेयर हाउसों के लायसेंसो का नवीनीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित

vidisha map
जिले के नवीन वेयर हाउस हेतु लायसेंस जारी करने और पुराने लायसेंसो के नवीनीकरण हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि वेयर हाउस लायसेंस की नवीनीकरण अनुज्ञप्तियां शुल्क तदानुसार वेयर हाउसिंग लायसेंस पांच सौ रूपए और नवीनीकरण शुल्क एक सौ रूपए तथा सेम्पलर ग्रेडर की अनुज्ञप्ति नवीनीकरण शुल्क पचास रूपए निर्धारित है। जिले के समस्त वेयर हाउस मालिक, प्रबंधक 31 मई 2014 तक पूर्व उल्लेखित शुल्क विभागीय मद 0435 अन्य कृृषि कार्यक्रम 800 प्राप्तियां, 0243 विविध में चालान के माध्यम से जमा कर नियमानुसार वेयर हाउस अनुज्ञप्तियां, नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। समयावधि में नवीनीकरण के लिए आवेदन जमा नही होने पर जारी अनुज्ञप्तियां स्वतः निरस्त मानी जायेगी।

समर्थन मूल्य पर अब तक 228678 मैट्रिक टन गेहंू की खरीदी

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं के क्रय कार्य जिले में 125 उपार्जन केन्द्रों पर जारी है। जिला  आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 23 हजार 470 किसानों से दो लाख 28 हजार 678 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है जिसमें से एक लाख नौ हजार 341 मैट्रिक टन का परिवहन वेयर हाउसों में किया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले कृृषकों को उनके बैंक खातों के माध्यम से राशि का भुगतान अधिकतम सात दिन में किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1400 रूपए प्रति क्ंिवटल घोषित किया गया है जिस पर राज्य सरकार द्वारा 150 रूपए का बोनस दिया जा रहा है इस प्रकार किसानों को प्रति क्ंिवटल 1550 रूपए के मान से राशि भुगतान की जा रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय हेतु 45 हजार 916 कृृषकों का पंजीयन किया गया था जिसमें परीक्षण के उपरांत 45 हजार 257 कृृषक पात्र पाए गए है अब तक 23 हजार 470 कृृषकों द्वारा जिले के उपार्जन केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय किया जा चुका है जिसमें से 21 हजार 844 कृृषकों को विभिन्न बैंको के माध्यम से राशि भुगतान की जा चुकी है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

0
0
मतगणना टेबुलेशन कार्य के लिये अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

छतरपुर/07 मई/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 16 मई को सम्पन्न होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना कार्य के दौरान एआरओ के सहायक के रूप में मतगणना की मैनुअल टेबुलेशन कार्य हेतु जिला योजना अधिकारी राजेश कुमार साकेत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर विधानसभावार अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। महाराजपुर विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी डी के रावत, चंदला विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी, एस के गुप्ता, राजनगर विधानसभा के लिये शिवचरण पाण्डेय, छतरपुर विधानसभा के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी एन के मौर्य, बिजावर विधानसभा के लिये विष्णु नामदेव एवं मलहरा विधानसभा के लिये संगणक ओमप्रकाश कोरी को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को 16 मई को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल शासकीय महाराजा महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।   

अब प्रातः 7 बजे से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र 

छतरपुर/07 मई/जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा, भरत सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा ग्रीष्म ऋतु में प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने-जाने की कठिनाई होने के कारण समय परिवर्तित करने के निर्देश दिये गये हैं। अतः अब आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने एवं बंद होने का समय प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक के स्थान पर प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। 

हैण्डपम्प सुधार कार्य हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

छतरपुर/07 मई/लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में स्थापित हैण्डपम्पों एवं नलजल योजनाओं के त्वरित सुधार कार्य हेतु संभाग एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। संभागीय मुख्यालय, सागर में स्थापित कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07582-222143 है, इसी प्रकार छतरपुर में स्थापित किये गये कंण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07682-248252 है। कंट्रोल रूम में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो कि हैण्डपम्प सुधारने अथवा बंद नलजल योजना को चालू किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर जाकर सुधार कार्य करेंगे।

सावधानीपूर्वक करायें मतगणनाः कलेक्टर
  • मतगणना हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/07 मई/जिले में लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना आगामी 16 मई को शासकीय महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर में सम्पन्न होगी। मतगणना हेतु मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के एजेन्ट को प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर टे्रनर्स का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर टे्रनर महाराजा महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. एमसी अवस्थी एवं डाॅ. सीएम शुक्ला द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वक कराया जाये। मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेन्ट से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं किया जाये। कोई भी समस्या होने पर एआरओ को जानकारी दी जाये। गणना पत्रकों पर एजेन्ट के हस्ताक्षर जरूर करा लिये जायें। उन्होंने मतगणना कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिये एक-एक मास्टर टे्रनर को नियुक्त करने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ईवीएम की समस्याओं के निदान के लिये इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी मशीन यदि खराब या क्षतिग्रस्त निकलती है तो इसकी जानकारी एआरओ को दी जाये। इससे घबरायें नहीं, एआरओ इस पर निर्णय लेंगे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के एजेन्ट मोबाइल, केलकुलेटर, कैमरा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, ब्लेड, आलपिन, सुई, माचिस आदि वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना कार्य में संलग्न शासकीय कर्मचारियों को गणना कार्य हेतु केलकुलेटर ले जाने की अनुमति रहेगी। प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर्स द्वारा बताया गया कि अंतिम परिणाम पत्र की सावधानीपूर्वक जांच की जाये। नोटा बटन की भी उम्मीदवार मानकर गणना की जाये। कंट्रोल यूनिट दो होने से अलग-अलग पत्रक नहीं बनाये जायें। उन्होंने बताया कि  पुर्नगणना के लिये एआरओ का निर्णय मान्य होगा। 

मतगणना प्रशिक्षण 11 एवं 12 मई को
chhatarpur news
लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना आगामी 16 मई को शासकीय महाराजा महाविद्यालय में सम्पन्न होगी। जिसके तहत तैनात किये जाने वाले मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों, माइक्रो आॅब्जर्वरों तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों को प्रशिक्षित किया जाना है। मास्टर ट्रेनरों एच सी नायक एवं एन के जैन द्वारा माइक्रो आॅब्र्जवर को 11 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जबकि 12 मई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गणना पर्यवेक्षकों व सहायकों को महाराजा महाविद्यालय में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी प्रकार 12 मई को ही प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक दो पारियों में प्रत्याशियों के एजेंट को विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत हाॅल में प्रशिक्षित किया जायेगा।    

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 मई)

0
0
सेवा कार्यो के माध्यम से  परमात्मा के निकट जाने मार्ग खुलता है-ओम नागर
  •  सत्यसाई सेवा समिति ने मनाया ईश्वरम्मा दिवस 

jhabua news
झाबुआ---परमात्मा का अवतरण किसी विशेष उद्देश्य को लेकर धरती पर होता है । माता ईश्वरम्मा ऐसी संस्कारदात्री माता रही है जिन्होने बचपन से ही अपने पुत्र सत्यनारायण को धर्म  के साथ ही गरीब एवं दरिद्रनारायण की सेवा के लिये प्रेरित किया था ।  स्वयं सत्यसाई बाबा ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है । जब तक हम सभी धर्मो का सम्मान करने के साथ ही उसमे निहीत गुणों का उपयोग जनहित में नही करेगें तब तक हमारा मानव जीवन सार्थक नही माना जासकता है ।सेवा कार्यो के माध्यम से परमात्मा से निकटता प्राप्त होती है। मानव मात्र में परमात्मा की अनुभूति हो और सत्कर्मो केे माध्यम से हम जीवन को व्यतित करे । जंगलों एवं कंदराओं में जाकर तप करने के समतुल्य ही सांसारिक जीवन मे रह कर हर व्यक्ति के प्रति प्रेम भावना रखे और जितना हो सके सेवा कार्यो को  अपने जीवन का लक्ष्य बनावे । माता ईश्वरम्मा के माध्यम से ही सत्यसाई को नवधा भक्ति का ज्ञान प्राप्त हुआ था और सारे संसार में सत्य,धर्म,शांति,प्रेम एवं अहिंसा का उपदेश जन जन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उक्त बात विवेकानंद कालोनी में  मंगलवार को सायंकाल शरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर ईश्वरम्मा दिवस के अवसर पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में सम्ॅबोधित करते हुए सत्यसाई सेवा समिति के ओम प्रकाश नागर ने उपस्थित साईभक्तों को सम्बोधित करते हुए कही । समिति संयोजक राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 6 मई को समिति द्वारा सत्यसाई बाबा की मां ईश्वरम्मा के निर्वाण दिवस पर प्रातःकाल स्थानीय रंगपुरा स्थित विकलांग केन्द्र पर नारायण सेवा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगीनलाल पंवार, रामसिंह सिसौदिया, गजानन यावले, ओमप्रकाश नागर, राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे । सायंकाल सत्यधाम पर सर्वधर्म नाम संकीत्रन आयोजित किये गये । महामंगल आरती श्रीमती लीला मुजाल्दे द्वारा उतारी गई ।तत्पश्चात बौद्धिक प्रवचन का आयोजन किया गया । अन्त में विभूति प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

कराते नेशनल चेम्पीयनशीप मे चयन

jhabua news
झाबूआ---मध्यप्रदेश कराते संघ के तत्वाधान में कराते एसोसिएशन आफ इंडिया के नेशनल कराते चैम्पियनशीप के लिये राज्यस्तरिय चयनस्पर्धा भोपाल टी.टी. नगर स्टैडियम में रखी गई। जिला कराते डेवलपमेंट एसोसियन के माध्यम से जिले के स्वास्तिक सिकरवार, लोकेन्द्र शांकला, खुशाल भुरिया, राजा अरोरा, हिमान्शु सिह, दिनेश खराड़ी, कुु.नीधी त्रिपाठी, कु. अनुष्का, कु. नंदिता कृष्णे और कु. मोक्षदा जोशी ने इस स्पर्धा में भाग लिया और सराहनिय प्रदर्शन किया। जिले से पहली बार सेनसाई प्रदीप कनाड़े इस चयन स्पर्धा मंे निर्णायक रहे। और उनका चयन कराते एसोसिएशन आॅफ इंडिया के नेशनल कराते चैम्पियनशीप में निर्णायक के लिये हुआ। संघ सचिव सेनसाई प्रदीप कनाड़े ने बताया कि जिला कराते टीम सतत् अभ्यास में जुटी है।ये खिलाड़ी हाउसिंग बौर्ड स्थित कराते-डोजो में रोज सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे कराते खेल का अभ्यास कर रहे है। सेनसाई ने बताया कि जिला टीम जूलाई मे होने वाले गोवा नेशनल में भाग लेगी। मध्यप्रदेश कराते संघ सचिव श्री रतन गंभीर उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिह तोमर एवं तकनिकी निर्देशक श्री जयदेव शर्मा ने जिला कराते टीम को आगामी नेशनल के लिये शुभकामनाएं दी।

ढेबरखास की एएनएम, स्वास्थ्य सुपर वायजर, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता,
  • सहायिका एवं आशा पर होगी एफआईआर
  • सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू का वेतन आहरण शत-प्रतिशत
  • टीकाकरण करने के बाद ही किया जाएगा

झाबुआ--- खसरा बीमारी से पीडित बच्चों की स्थिति जानने के लिए आज 7 मई को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने मदरानी, आमलीयामाल, ढेबर खास एवं बरनाली का भ्रमण किया। गाॅवों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की गाॅव में बच्चे बीमार है तो उनका उपचार करवाने के लिए कहा। एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के टीकाकरण रजिस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने पाया कि ग्राम ढेबर खास में ग्रामीण अमले एएनएम, स्वास्थ्य सुपरवायजर, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकत्र्ता द्वारा गाॅव के बच्चों के टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरती गई है। गाॅव के बच्चो का टीकाकरण नहीं किया गया था। इसी कारण उन्हें खसरे की बीमारी हुई एवं इनकी लापरवाही के चलतें उन्हें समय पर उपचार भी नहीं दिया जा सका। गाॅव के कुछ बच्चों के टीकाकरण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम ढेबर खास की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, स्वास्थ्य सुपरवायजर एवं आशा कार्यकत्र्ता पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।

मुख्यालय पर नहीं रहेगे, तो नौकरी भी नहीं रहेगी
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के सभी एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम को अपने मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया। जो एमपीडब्ल्यू एएनएम मुख्यालय पर नहीं रहेगे उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू अपने क्षेत्र के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करे एवं क्षेत्र के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है ऐसा प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दे तभी मई माह का वेतन आहरण किया जाएगा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर,जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट, एसडीएम श्री पी.एस चैहान सहित तहसीलदार मेघनगर श्री मधुवन्त राव ध्रुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर, सीडीपीओं मेघनगर सहित ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय शासकीय सेवक उपस्थित थे।

खसरा की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली आपात बैठक
टीम गठित कर घर-घर जाकर सर्वे करने के दिये निर्देश, कोटवार स्थानीय भाषा में मुनादी करे

झाबुआ ---- क्षेत्र में खसरा बीमारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक आज 6 मई को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री बी. चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मीजल्स/खसरा बीमारी के संबंध में लोगो में जागृति पैदा की जाये। इसके लिए ग्राम में कोटवार से स्थानीय भाषा में मुनादी करवाये। प्रत्येक गाॅव में आशा,आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहायिंका की एक टीम बनाकर घर-घर बच्चो का सर्वे करवाये। 

पटवारी टीम को सुपरवाइज करेगे।
सर्वे के दौरान मिले मीजल्स संभांवित बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर दो टाइम खाना देना सुनिश्चित करे। सुबह 8.30 बजे एवं शाम को 4 से 5 बजे के बीच। बच्चों को ओ आर एस के पैकेट,एन्टीबायोटिक घर-घर जाकर प्रदाय करवाये। ऐसे बच्चे जो बीमार है, उनको निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर उपचार करवाये। खसरा रोग की रोकथाम के लिए आयुष के डाॅक्टरो की भी ड्यूटी लगाये जाये। 16 से 24 माह तक के ऐसे बच्चे जो टीका करण के दौरान मीजल्स के टीके लगने से छूट गये हो, उन्हें टीका अनिवार्य रूप से लगवाये। 5 वर्ष की उम्र के बच्चे जिन्हे खसरा का दूसरा टीका नहीं लगा है, उन्हें दूसरा टीका लगवाये क्षैत्र की एएनएम, सेक्टर अधिकारी एवं बीएमओं गंभीर पीडित बच्चों को जननी एक्सप्रेस वाहन से पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचा कर उपचार करवाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर, जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट एस.डी.एमझाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, एसडीएम थांदला श्री पी.एम चैहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

कोटवार स्थानीय भाषा में करेगा मुनादी
गाॅव में कोटवार ग्रामीणो को स्थानीय भाषा में मुनादी कर यह बतायेगा कि जिस किसी को भी बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, आंखों में लालपन के साथ शरीर पर माथे से लेकर बदन पर लाल-लाल छोटे-छोटे दाने निकले हो यह खसरा के लक्षण हो सकते है इसके लिये वह पास के ग्राम आरोग्य केन्द्र, आंगनवाडी केद्र व स्वास्थ्य केन्द्र पर तत्काल पहुॅच कर इलाज लेवे।

अपील 
खसरा (मिजल्स) एक संक्रामक रोग है, जिसमें व्यक्ति को बुखार सर्दी, खासी,जुकाम, आंखों में लालंपन के साथ शरीर पर माथे से लेकर बदन पर लाल-लालछोटे-छोटे दाने निकल जाते है। समय पर उपचार मिल जाने पर इससे होने वाले गंभीर दुष्परिणाम जैसे अंधापन, बेहरापन, निर्जलीकरण, निमोनिया इत्यादि से बचा किया जा सकता है। इस प्रकार के किसी भी लक्षण वाले मरीज तुरंत पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर डाॅक्टर से उपचार लेवे। याद रखिये खसरा रोग माताजी से नही होता है। यह एक वायरस से होता है। जो वायु में संक्रमण से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को फैलता है। अतः मैं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर आमजनता से अपील करता हॅॅू कि ग्रामीण क्षेत्रीय जनता में यह जन जागृति फैलाये कि खसरा बीमारी को माताजी न मानकर उक्त लक्षण वाले मरीजों को पास के स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले जावे। उचित चिकित्सीय उपचार के अभाव में बच्चों की जान को भी खतरा हो सकता है। इस बीमारी का पूरा इलाज शासकीय अस्पताल में निःशुल्क किया जाता है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 8,9 एवं 12 मई को
  • ऋण वितरण के लिए एडीओ बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करेगे
  • ऋण स्वीकृति में आना कानी करने वाले बैंक शाखा प्रबंधक के
  • विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी

झाबुआ---मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के ध्यान में यह लाया गया कि इस योजना में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की 50 प्रतिशत पूर्ति ही हो पाई है। लक्ष्य पूर्ति शत-प्रतिशत नहीं हो पाने का कारण बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण स्वीकृति में रूचि नहीं लिया जाना बताया गया। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. को निर्देशित किया कि वे विकासखण्ड के एडीओ को बैंक शाखा प्रबंधको से संपर्क कर प्रकरणो के निराकरण की कार्यवाही 15 मई तक करवाना सुनिश्चित करे। यदि एडीओ के संपर्क करने के बाद भी बैंक शाखा प्रबंधक प्रकरणों में हितग्राहियों को स्व.रोजगार के लिए ऋण स्वीकृति में आनाकानी करे तो बताये। संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण वितरण की कार्यवाही करने के लिए 8, 9 एवं 12 मई तक एडीओ बैंक शाखा प्रबंधको से व्यक्तिगत संपर्क करेगे। इसके लिए विकासखण्डवार एडीओं को उत्तरदायित्व दिया गया है। 8 मई को विकासखण्ड झाबुआ के लिए प्रभारी एडीओं श्री हेतावत, श्री शेख एवं श्री डोडवे, भारतीय स्टेंट बैंक आजाद चैंक, भारतीय स्टेट बैंक राजवाडा चैक एवं विजया बैंक में संपर्क करेगे। विकासखण्ड पेटलावद के लिए एडीओ श्री मुजाल्दा एवं श्री डामोर भारतीय स्टेट बैंक झण्डा चैक पेटलावद सी.सी.बी.पेटलावद,सी.सी.बी.बामनिया, सी.सी.बी. सांरगी में बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करेगे। विकासखण्ड थांदला के लिए प्रभारी एडीओं श्री सोनी, श्री चैहान एवं श्री गोयल भारतीय स्टेट बैंक एडीबी थांदला, भारतीय स्टेट बैंक महात्मा गांधी मार्ग थांदला, भारतीय स्टेंट बैंक खवासा में संपर्क करेगे। विकासखण्ड मेंघनगर के लिए एडीओं श्री शाह, श्री साहूकार एवं श्री अस्टोलिया भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक रंभापुर, सी.सी.बी मेघनगर में संपर्क करेगे। विकासखण्ड रामा में एडीओ श्री वास्कले एवं श्री सोलंकी बैंक आॅफ बडौदा रामा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कालीदेवी में संपर्क करेगे। विकासखण्ड राणापुर के लिए एडीओ श्री भगोरे भारतीय स्टेट बैंक राणापुर में संपर्क करेगे। 9 मई को विकासखण्ड झाबुआ के लिए प्रभारी एडीओं श्री हेतावत, श्री शेख एवं श्री डोडवे, पंजाब नेशनल बैकं, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैक आॅफ इडिया में संपर्क करेगे। विकासखण्ड पेटलावद के लिए एडीओ श्री मुजाल्दा एवं श्री डामोर भारतीय स्टेट बैंक कानवन रोड, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक बोलासा से संपर्क करेगे। विकासखण्ड थांदला के लिए प्रभारी एडीओं श्री सोनी, श्री चैहान एवं श्री गोयल नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक खवासा भारतीय स्टेट बैंक एडीबी, भारतीय स्टेट बैंक म.गा. मार्ग थांदला में संपर्क करेगे। विकासखण्ड मेंघनगर के लिए एडीओं श्री शाह, श्री साहूकार एवं श्री अस्टोलिया भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक रंभापुर, सी.सी.बी. मेघनगर में संपर्क करेगे। विकासखण्ड रामा में एडीओ श्री वास्कले एवं श्री सोलंकी बैंक आॅफ बडौदा, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कालीदेवी में संपर्क करेगे। विकासखण्ड राणापुर के लिए एडीओ श्री भगोरे नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैक समोई में संपर्क करेगे। 12 मई को विकासखण्ड झाबुआ के लिए प्रभारी एडीओं श्री हेतावत, श्री शेख एवं श्री डोडवे, बैक आॅफ बडोदा,बैंक आफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैेक आजाद चोैक झाबुआ नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कल्याणपुरा में संपर्क करेगे। विकासखण्ड पेटलावद के लिए एडीओ श्री मुजाल्दा एवं श्री डामोर बैंक आॅफ बडोदा बामनिया, भारतीय स्टेट बैंक झण्डा चैक, भारतीय स्टेट बैंक कानवन रोड पेटलावद से संपर्क करेगे। विकासखण्ड थांदला के लिए प्रभारी एडीओं श्री सोनी, श्री चैहान एवं श्री गोयल नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक खवासा, भारतीय स्टेट बैंक एडीबी थांदला, भारतीय स्टेट बैंक महात्मा गांधी मार्ग थांदला, में संपर्क करेगे। विकासखण्ड मेंघनगर के लिए एडीओं श्री शाह, श्री साहूकार एवं श्री अस्टोलिया भारतीय स्टेट बैंक मेघनगर नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक मेघनगर, सी.सी.बी मेघनगर में संपर्क करेगे। विकासखण्ड रामा में एडीओ श्री वास्कले एवं श्री सोलंकी बैंक आॅफ बडौदा , सी.सी.बी.पारा में संपर्क करेगे। विकासखण्ड राणापुर के लिए एडीओ श्री भगोरे नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक कुन्दनपुर एवं भारतीय स्टेट बैंक में संपर्क करेगे।  उपरोक्त दिनांको में यदि किसी हितग्राही का ऋण वितरण नहीं हो पाता है, तब दिनांक 13 मई 2014 को शाखा प्रबंधक से संपर्क कर ऋण वितरण की कार्यवाही 100 प्रतिशत की जायेगी।

बाल विवाह रोकने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

झाबुआ----जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर एवं परियोजना कार्यालय में कंट्रोल स्थापित कर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार जिला कार्यालय में आर0एस0बघेल जिला महिला संशक्तिकरण अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिनका मो.न. 9630662451 एवं कार्यालय का फोन न. 07392-244397 है। थांदला परियोजना अधिकारी श्रीमती अंगुरबाला भूरिया को थांदला के लिए को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै।  जिनका मोबाईल न. 9179368365 कार्यालय का फोन न. 07390-283359 है। पेटलावद में सुश्री जमना भूरिया परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। मोबाईल न. 9575461900 कार्यालय फोन न. 07391-265865 है। मेघनगर में सुश्री वर्षा चैहान प्रभारी परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै।  मोबाईल न. 9424071123 कार्यालय का नम्बर 07390-284420 है। झाबुआ में श्री कमलसिंह निंगवाल परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै।  मोबाईल न. 9754720343 कार्यालय का नम्बर 07392-245543 है। रामा में श्री संजय कंवारे प्रभारी परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै।  मोबाईल न. 9179354004 कार्यालय का नम्बर 07392-282236 है। राणापुर में श्री निर्भय सिंह पटेल परियोजना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया हेै। जिनका मोबाईल न. 9893892583 कार्यालय का नम्बर 07392-283359 है। क्षेत्र में बाल विवाह की जानकारी मिलते ही उक्त प्रभारी अधिकारियों को उनके मोबाईल अथवा दूरभाष पर संपर्क कर बाल विवाह की सूचना दे सकते है।

कंट्रोल रूम प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा
बाल विवाह रोकथाम अभियान 2014 अन्तर्गत समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थापित कन्ट्रोल रूम 30 मई 2014 तक नियमित प्रातः 9 बजे से सायं 6.00 बजे तक खुला रखा जावे। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जावे संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत करावेगे व बाल विकास परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर महिला संशक्तिकरण कार्यालय को अवगत करावेगे।

जलने से दो की मौत 

झाबूआ---फरियादी संजय पिता पुनिया, उम्र 27 वर्ष निवासी वार्डबाय, जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि नुतकी पति बादल, उम्र 40 वर्ष निवासी देवली को जली हुई अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र्र 15/14, धारा 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक 06.05.2014 को पुनमचंद पिता रमेश जमरा निवासी भाभरा की मृत्यु स्टोव भभकने के कारण जलने से हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र्र 14/14, धारा 174 जाफौ. कायम कर विवेचना में लिया गया।

शराब न पिने कि बात पर की हत्या 

झाबूआ--घटना दिनांक 06.05.2014 को आरोपी जालु पिता मानसिंह उम्र 30-32 वर्ष, निवासी टेमरिया भाटखेडी फलिया ने अपने पिता मानसिंह पिता रूपा, उम्र 55 वर्ष निवासी टेमरिया भाटखेडी फलिया को, शराब पीने से मना करने की बात को लेकर लकडी से पीठ, बायें हाथ बांएं पैर पर मारपीट की थी, जिससे आई चोटों से मानसिंह की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में आरोपी जालु के विरूद्ध थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 167/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पत्नी बनाने कि लिए किया अपहरण 

झाबूआ---फरियादी गटु पिता थावरा भाबर, उम्र 50 वर्ष ने बताया कि उसकी लड़की आशा शौच हेतु घर से बाहर जा रही थी। आरोपी मनीष पिता नरसिंह गरवाल, निवासी खामड़ीपाड़ा जबरन मुंह दबाकर पकड़कर अपनी पत्नी बनाने की नीयत से ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 164/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जानवर सहित हजारो का सामान चोरी  

झाबूआ---फरियादिया लालीबाई पति जगन किराडि़़या, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रहेडदा ने बताया कि उनका परिवार घर के बहार आंगन में सोये थे। सुबह घर के अंदर जाकर देखा तो 20,000/-रूपये नगदी, एक सफेद काला बैल कीमती 3000/-रूपये का व कपडे बर्तन घर के कागजाद राशन कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज कुल 23,000/-रूपये आदि अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ मेंें अपराध क्र0 315/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ब्रजभुषण पिता नारोतम परिहार, उम्र 32 वर्ष निवासी अमरगढ ने बताया कि उसने मोटर सायकल क्रमांक-एम0पी0-45-एमबी-3841 दोस्त की दुकान पर खडी की थी। मको0सा0 को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद मेंें अपराध क्र0 165/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सत्ता के लिए भूखी हो गई हैं ममता : नरेंद्र मोदी

0
0

narendra modi
बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के अपने आह्वान पर कायम रहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधना जारी रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि 'ममता की सत्ता की भूख बढ़ती जा रही है।' ममता को 'दीदी'कह कर संबोधित करते हुए मोदी ने हैरत जताई कि आखिर क्यों तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख जिन्होंने 2005 में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ने पर चिंता जताई थी, अब उनके समर्थन में बोलने लगी हैं।

भाजपा नेता ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक चुनावी सभा में कहा, "दीदी वे आप ही थीं जिन्होंने 2005 में संसद में (उप) अध्यक्ष पर कागज फेंकते हुए चिल्लाई थीं और कहा था कि किस तरह ये घुसपैठिए बंगाल को तबाह कर रहे हैं और उन्हें खदेड़ने की इच्छा जाहिर की थी। जो बात आपने 2005 में कही थी, मोदी उसे ही दोहरा रहा है।"

यह दावा करते हुए कि बंगाल के लोग रोजगार के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को थाली में परोस कर दिया जा रहा है, मोदी ने ममता को सर्वोच्च न्यायालय के उस कथन की याद दिलाई जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि घुसपैठ भारत पर एक आक्रमण की तरह है।

मोदी ने कहा, "अब दीदी बहुत गुस्से में हैं। मुझे यह कहने में कहीं से भी संकोच नहीं है कि घुसपैठ रुकनी चाहिए, लेकिन दीदी यदि आपमें साहस है तो फिर सर्वोच्च न्यायालय की आलोचना कीजिए जिसने कहा था कि घुसपैठ भारत पर आक्रमण की तरह है।"
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images