Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

पटना मेट्रो का सपना होगा साकार, केन्द्र को फिर प्रस्ताव भेजेगी बिहार सरकार

$
0
0
patna-metro-proposal-ready
पटना, 31 अगस्त, बिहार की राजधानी पटना में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार एक बार फिर पटना मेट्रो से संबंधित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक की समाप्ति के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में मुख्मयंत्री ने दो विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पटना में मेट्रो ट्रेन लाने के लिए एक बार फिर से केन्द्र को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “ केन्द्र सरकार द्वारा नई मेट्रो नीति बनायी गयी है, उसी आधार पर राज्य सरकार अपने प्रस्ताव में सुधार कर इसे केन्द्र सरकार को भेजेगी। ” उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने पिछले साल फरवरी माह में 16960 करोड़ रुपये की लागत वाले पटना मेट्रो रेल परियोजनाओं का कार्यान्वयन एसपीवी मॉडल पर कराने के लिए केंद्र सरकार, जापान इंटरनैशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जीका) तथा एशिआई विकास बैंक (एडीबी) के समक्ष भेजे जाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। हालांकि केंद्र ने इस साल जून माह में राज्य को पत्र लिख कर सूचित किया था कि जब तक मेट्रो पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती, तब तक किसी भी मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रस्ताव की स्वीकृति नहीं दी जा सकती।


श्री सिंह ने बताया कि बिहार में भू-सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। भूमि का हवाई सर्वेक्षण कराया जा रहा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य का कैडस्ट्रल सर्वे एवं रिविजनल सर्वे से संबंधित सभी राजस्व नक्शे को डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। भू-अर्जन से संबंधित राशि के ससमय भुगतान की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि राशि को खाते में निकालकर रखी जाने वाली परंपरा समाप्त की जायेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शवदाह गृहों के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी जगह विद्युत शवदाह गृह के साथ-साथ आवश्कतानुसार पारंपरिक (लकड़ी) तरीके से शव जलाने की व्यवस्था के लिए छोटे-छोटे शेड का निर्माण कराया जाये। इसी तरह कचरा प्रबंधन के लिये दो मॉडल मुजफ्फरपुर मॉडल एवं सिलाव मॉडल बनाये गये हैं। सिलाव मॉडल छोटे स्तर पर कचड़ा प्रबंधन के लिये है, जिसमें हर दुकानदार को दो प्लास्टिक की बाल्टी दी जाती है, जिसमें वो सुखा एवं गीला कचड़ा अलग-अलग रखते हैं। श्री सिंह ने बताया कि शहरों से निकलने वाले नाले के पानी को ट्रिटमेंट करने के बाद उसका उपयोग अब खेती के लिये किया जायेगा। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। सिवरेज, ड्रेनेज एवं जलापूर्ति योजनाओं में किसी भी सड़क पर ढ़ाई सौ मीटर से आगे कार्य करने के पूर्व कटे हुये रोड का पूर्ण रेस्टोरेशन को अनिवार्य बनाने के लिये दिशा-निर्देश निर्गत करने पर सहमति दी गयी। उन्होंने बताया कि बिहार के तीन शहरों भागलपुर, पटना एवं मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया गया है। साथ ही बिहारशरीफ भी इस सूची में शामिल होने के कगार पर है। बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मण्डल, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन आमिर सुबहानी समेत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

लालू ने चारा घोटाला के विभिन्न मामलो में सीबीआई की विशेष अदालतों में हाजिरी दी

$
0
0
lalu-in-cbi-court-ranchi
रांची 31 अगस्त, अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला के चार विभिन्न मामलाें में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालतों में अपनी हाजिरी दर्ज करायी। श्री यादव ने चारा घोटाल के नियमित मामले में 64ए /96 और 38 ए/ 96 में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में अपनी हाजिरी दी । यह मामला देवघर और दुमका कोषागार से अवैध निकासी का है। इस मामले में श्री यादव की ओर से बिहार रेजिमेटल सेंटर, दानापुर के तत्कालीन कमाडिंग ऑफिसर आर.पी नोटियाल की गवाही दर्ज करायी गयी । वहीं, चारा घोटला के अन्य मामले 68ए/96 में एस एस प्रसाद और 47ए /96 में प्रदीप कुमार की अदालत में भी श्री यादव ने अपनी हाजिरी दी। ये दोनों मामले चाईबासा और डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का है।

झारखंड में प्राकृतिक संपदा की कमी नहीं : द्रौपदी मुर्मू

$
0
0
jharkhand-have-enough-natural-resource-draupdi-murmu
डालटनगंज 31 अगस्त, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य को संपदा से परिपूर्ण प्रदेश बताया और कहा कि यदि यहां मानव संपदा की स्थिति अच्छी हो जाये तो जल्द ही झारखंड देश का नंबर वन राज्य बन जायेगा। श्रीमती मुर्मू ने आज डालटनगंज के जीएलए कॉलेज स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम चांसलर ट्रॉफी कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संपदा तो खूब है, लेकिन मानव संपदा की स्थिति अच्छी नहीं है। मानव संपदा के विकास के लिए सरकार काम कर रही है और जल्द ही झारखंड देश का नम्बर वन राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी आगे आने की जरूरत है। राज्यपाल ने पलामू को वीरों की भूमि बताया और कहा कि इस धरती पर नीलाम्बर-पीताम्बर जैसे वीर का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है, जल्द ही इस विश्वविद्यालय का अपना भवन होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के माध्यम से राज्य का नाम रौशन किया है। विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में टेक्निकल सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही शैक्षणिक कलैंडर भी जारी किया गया है। उसी के अनुसार परीक्षा और परिणाम घोषित किये जा रहे हैं। इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्यमंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कुलपति डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि झारखंड में विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसकी मेजबानी विश्वविद्यालय को मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से कुश्ती के प्रति रुचि जागरित होगी और खेल का माहौल बनेगा। 

बिहार के सभी जिलों में थमी बारिश, बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी

$
0
0
flood-relief-continue-in-bihar
पटना 31 अगस्त, बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश की रफ्तार लगभग थमने से राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति जहां सुधर रही है वहीं, राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य जारी है। योजना एवं विकास विभाग की ओर से आज यहां जारी आंकड़ों (सुबह साढ़े आठ बजे तक) के अनुसार, प्रदेश के सभी 38 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की रफ्तार पर लगभग ब्रेक लग गया है। सीमावर्ती किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियां, अररिया में नहीं के बराबर वर्षा रिकार्ड की गयी है। इसके अलावा पटना, नालंदा, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, मधुबनी समेत कई अन्य जिलों में शून्य बारिश दर्ज की गयी है। हालांकि आज दोपहर करीब 12 बजे आधे घंटे की बारिश ने राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी से निजात जरुर दिला दी। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 48 घंटों के दौरान बाढ़ से किसी के मरने की सूचना नहीं है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और प्रदेश में लगातार बारिश के कारण राज्य के 19 जिलों में आई भीषण बाढ़ में अबतक 514 लोगों की मौत हुई है। राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार आने के साथ राहत कार्य अभी भी जारी है। राज्य में 57,109 लोग अभी भी 107 राहत शिविरों में रह रहे हैं। इस बीच केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, आज सुबह आठ बजे गंगा नदी का जलस्तर गांधीघाट में 87 एवं कहलगांव में 81 सेंटीमीटर नीचे रिकार्ड किया गया। अधवारा समूह कमतौल में 60 और महानंदा नदी का जलस्तर ढ़ेगराघाट में खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर नीचे था। आयोग ने इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है। हालांकि गंगा, बूढ़ी गंडक, बागमती समेत कुछ अन्य नदियों का जलस्तर कई जगहों पर अब भी ऊपर बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हल्की वर्षा होने की संभावना है। 

बिहार की 70 प्रतिशत आबादी की पहुंच अब भी शौचालय तक नहीं : सीएसई

$
0
0
bihar-still-70-percent-no-toilet
पटना 31 अगस्त, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एक तरफ जहां वर्ष 2019 तक देश को खुले में शौच मुक्त करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं इसके विपरीत बिहार की 70 प्रतिशत आबादी की पहुंच अब भी शौचालय तक नहीं है। दिल्ली आधारित अनुसंधान और पक्षसमर्थक संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट (सीएसई)के नए अध्यययन में यह खुलासा हुआ है कि देश में बिना शौचालय के 6.4 करोड़ परिवारों में से 22 प्रतिशत अकेले बिहार से हैं। जून 2017 तक के लिए गये आंकड़ों के अनुसार , बिहार की 70 फीसदी आबादी को अभी भी शौचालय तक पहुंच नहीं थी। अध्ययन में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि विद्यालयों में पर्याप्त शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियां अनुपस्थित रहती हैं। सीएसई की महानिदेशक सुनीता नारायण ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में अध्ययन के आकड़ों को जारी करते हुए कहा, “ शौचालय बनवाना और इसका उपयोग हो रहा है कि नहीं , यह सुनिश्चित करना दोनों अलग-अलग बातें हैं। लोगों की सोच में बदलाव को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरुरत है । इनमें उपयोग नहीं किये जा रहे शौचालयों की मरम्मत , पुनर्निर्माण और व्यवहार में बदलाव को प्रोत्साहित करना है।” वहीं पूरे अध्ययन का शोध करने वाली सुष्मिता सेन गुप्ता का कहना है कि इस रिपोर्ट से यह बात साफ हो गयी है कि ग्रामीण स्वच्छता के मामले में बिहार की स्थिति सर्वाधिक खराब है। उन्होंने कहा कि राज्य में अंधाधुंध गति से शौचालयों के निर्माण पर तो जोर दिया जा रहा है, लेकिन यह काम कर रहे हैं या इनका उपयोग हो रहा है या नहीं इसके तरफ ध्यान नहीं दिया गया है । स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार में निर्मित किये गये 16 लाख शौचालयों में से 50 प्रतिशत का निर्माण 2016-17 में पूरा कर लिया गया है । 

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद , नौ तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-seized-bihar
पटना 31 अगस्त, बिहार में बांका और सारण जिले से पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर नौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।  बांका से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बौंसी बस स्टैंड से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। पुलिस अधीक्षक चंदन कुश्वाहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के निकट तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर झारखंड से मधेपुरा जा रहे हैं। इसी आधार पर बस स्टैंड के निकट दो कार को रोक कर तलाशी ली गयी। इस दौरान कार में छुपाकर रखा गया 12 कार्टन विदेशी शराब , दो पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किया गया । श्री कुशवाहा ने बताया कि मौके पर से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है । बरामद शराब झारखंड निर्मित है। वहीं, छपरा से प्राप्त सूचना के अनुसार सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक पर एक कार से पुलिस ने 77 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की । इस दौरान तस्कर श्याम कुमार उर्फ राजाबाबू चौधरी , राजन कुमार , प्रकाश कुमार और चंचल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी तस्कर नगर थाना क्षेत्र के मौना मिश्र टोली के निवासी हैं । शराब को तस्करी कर उत्तर प्रदेश के बैरिया से सारण लाया जा रहा था । 

उच्च न्यायालय ने लालू की स्थानांतरण याचिका खारिज की

$
0
0
lalu-application-rejected
रांची 31 अगस्त, झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला की सुनवाई केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष अदालत से स्थानांतरित करने के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की याचिका आज खारिज कर दी। न्यायाधीश अप्रेस कुमार सिंह ने यहां मामले की सुनवाई करते हुए योग्यता के आधार पर श्री यादव की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया । याचिका में श्री यादव के अधिवक्ता ने कहा था कि चारा घोटाले के दो मामले किसी अन्य अदालत में स्थानांरित कर दिया जाये ,क्योंकि मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश शिवपाल सिंह का व्यवहार अच्छा नहीं है । चारा घोटाला का यह दोनों मामला 64ए/96 और 38ए/96 सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में चल रहा है । दोनों मामले देवघर और दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े हैं । 

100 साल से ज्यादा पुरानी इमारत गिरी, 21 लोगों की मौत

$
0
0
100-years-old-building-colapsed-in-mumbai-21-dead
मुंबई, 31 अगस्त, दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार में 117 साल पुरानी पांच मंजिला एक जर्जर इमारत के आज गिर जाने से 21 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए। इस इमारत में आवास, गोदाम और एक प्लेस्कूल था। अधिकारियों ने बताया कि आठ से 10 लोगों के अब भी इस इमारत के मलबे में फंसे होने की आशंका है। 34 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया जिनमें से 21 ने या तो सरकारी जे जे अस्पताल में लाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया या उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। यह त्रासदी ऐसे समय में हुई है जब मात्र दो दिन पहले शहर में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, सड़क, रेल एवं हवाई सेवाएं ठप हो गई थीं, घरों में पानी भर गया था और कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोगों को संदेह है कि पहले से ही जीर्ण शीर्ण इमारत को बारिश के कारण और नुकसान हुआ और वह इसी कारण ढह गई। बचाव अभियान के दौरान पांच दमकलकर्मी और एक एनडीआरएफ जवान भी जख्मी हुआ । उन्हें भी जे. जे. अस्पताल ले जाया गया । इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और चार अन्य को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दमकल कर्मियों ने बताया कि क्षत-विक्षत हुसैनी इमारत में करीब नौ परिवार रहते थे। इसमें एक प्ले स्कूल भी थी। इस प्ले स्कूल में बच्चों के पहुंचने के कुछ ही मिनटों पहले इस इमारत के ढहने से कई बच्चे बाल बाल बच गए। राज्य के आवास मंत्री रवींद्र वायकर ने कहा कि इस इमारत को वर्ष 2011 में पुनर्विकास के लिए मंजूरी मिली थी और इसे खाली कराया जाना था।


मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस ने घटनास्थल का दौरा किया और राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा इस मामले की जांच कराए जाने के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के करीबी परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि घायल हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संबंधित एजेंसियों ने पुनर्विकास परियोजना को मंजूरी दी थी और इस इमारत को ढहाया जाना था। इसे ढहाए जाने की अंतिम मंजूरी मई 2016 में दी गई थी लेकिन कुछ परिवारों ने इस इमारत में ही ठहरने का विकल्प चुना जिसके कारण लोगों की जान गई।’’ शहर के प्रमुख दमकल अधिकारी प्रभात राहंगदले ने पीटीआई भाषा को बताया कि बचाव अभियान रातभर जारी रहेगा। अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा मलबा साफ नहीं कर लिया जाता और सभी जीवितों एवं शवों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता। अभियान में 90 सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भी शामिल है। कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इमारत के तंग कमरों में नौ परिवारों के करीब 40 लोग रहते थे और इस इमारत को महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की ओर से ‘‘असुरक्षित’’ घोषित किया गया था । सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) को इस इमारत के पुनर्विकास का काम कराना था। ट्रस्ट ने कहा कि इमारत में कुल 13 किरायेदार रहते थे जिसमें 12 रिहायशी और एक वाणिज्यिक थे । उनमें से ट्रस्ट ने सात परिवारों को 2013-14 में ही दूसरे मकान में भेज दिया था ।

‘हजयात्रियों के लिए तैनात किए गए 25,000 स्वास्थ्यकर्मी और 300 एंबुलेंस’

$
0
0
25000-health-staff-300-ambulance-for-hajj-pilgrim
नयी दिल्ली, 31 अगस्त, सऊदी अरब में इस बार हज के लिए पहुंचे 20 लाख से अधिक हजयात्रियों की सहूलियत के लिए न सिर्फ सुरक्षा बल्कि स्वास्थ्य सेवा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस बार 25,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी, 300 एंबुलेंस और आठ एयर एंबुलेंस तैनात की गयी हैं ताकि हजयात्रियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को तत्काल हल किया जा सके। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बार हजयात्रियों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गौरतलब है कि इस बार हज के लिए दुनिया भर से 20 लाख से अधिक मुसलमान पहुंचे हैं जिनमें भारत से करीब 170,000 लोग हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘इस साल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई प्रमुख स्थानों पर 15 स्वास्थ्य केंद्र खोले हैं। ये केंद्र 24 घंटे काम कर रहे हैं। हजयात्रियों की खिदमत के लिए 25,000 स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है और इनकी मदद के लिए 300 एंबुलेंस, 113 मोटरबाइक एंबुलेंस और आठ एयर एंबुलेंस तैनात की गई हैं।’’ मंत्रालय ने कहा कि इबोला और मर्स की रोकथाम के लिए भी ठोस योजनाएं बनाई गई थीं और इसको लेकर विशेष इकाइयों का गठन किया गया। बयान के अनुसार हजयात्रियों की सेहत की जांच को लेकर अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया गया है।

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि नए कैग नियुक्त

$
0
0
former-union-home-secretary-rajiv-maharishi-appointed-new-cag
नयी दिल्ली. 31 अगस्त, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को देश का नया नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) नियुक्त किया गया है। वह कल ही सेवानिवृत्त हुए हैं और श्री शशिकांत शर्मा का स्थान लेंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संस्तुति पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री महर्षि की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। उनका कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की उम्र, जो भी पहले होगा, की अवधि के लिए की गई है। गौरतलब है कि श्री शर्मा को मई 2013 में कैग की जिम्मेदारी दी गई थी।

आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.7 प्रतिशत पर

$
0
0
economic-growth-slows-down-to-5-7-percent
नयी दिल्ली 31 अगस्त, विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में कमी होने के कारण मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास की वृद्धि दर घटकर 5.7 प्रतिशत रह गयी है। सरकार के आज यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2017- 18 की अप्रैल से जून तक की अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकडा 7.9 प्रतिशत रहा था।

सुनील अरोड़ा बने नये चुनाव आयुक्त

$
0
0
sunil-arora-becomes-new-election-commissioner
नयी दिल्ली, 31 अगस्त, राजस्थान कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा नये चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अवकाश प्राप्त करने के बाद तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद रिक्त हो गया था। इसके बाद अचल कुमार ज्योति भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे। आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने श्री अरोड़ा को चुनाव आयुक्त की शपथ दिलाई।

रुढ़ी का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा

$
0
0
rudy-resigns-from-union-cabinet
नयी दिल्ली. 31 अगस्त, केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी ने आज शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार श्री रुढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। समझा जाता है कि उन्हें पार्टी संगठन में भेजा जाएगा। हाल ही में जनतादल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय जननतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसके दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है। श्री रुढ़ी के इस्तीफे को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है क्योंकि जद-यू से शामिल किए जाने वाले सदस्य बिहार से ही होेंगें और श्री रुढ़ी भी बिहार से ही सांसद हैं।

मोदी मंत्रिमंडल का फेरबदल शीघ्र, एक दर्जन मंत्री बदलेंगे

$
0
0
modi-cabinet-to-reshuffle-soon-a-dozen-ministers-will-change
नयी दिल्ली 31 अगस्त, अगले एक दो दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की खबरों के बीच एक दर्जन से अधिक मंत्रियों के सरकार से हटने और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन या अन्य काम में लगाये जाने की संभावना है। अब तक चार मंत्रियों के त्यागपत्र देने की रिपोर्टें हैं। सूत्रों के अनुसार इसी क्रम में केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूड़ी, संजीव बालियान, डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय और फग्गन सिंह कुलस्ते ने त्यागपत्र दे दिया है जबकि केन्द्रीय मंत्री -गिरिराज सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती, चौधरी बीरेन्द्र सिंह और निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने की पेशकश की है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी बीते सप्ताह दो दुर्घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की थी जिस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रतीक्षा करने को कहा है। वित्त, कारपोरेट मामलों एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी आज संवाददाताओं से बातचीत में संकेत दिये थे कि वह रक्षा विभाग का दायित्व अस्थायी रूप से संभाले हुए हैं और कोई नया रक्षा मंत्री पद संभालेगा। सूत्रों ने बताया कि श्री रूड़ी, श्री बालियान, श्रीमती सीतारमण और श्री कुलस्ते काे भाजपा के संगठन में जगह दिये जाने की संभावना है। डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय को आज ही उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और समझा जाता है कि उन्होंने श्री मोदी से मिलकर उन्हें त्यागपत्र दे दिया है। कुछ अन्य मंत्रियों के भी कल सुबह इस्तीफा देने की संभावना है। कुछ स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों की पदोन्नति हाेने अथवा विभागों में परिवर्तन होने की भी संभावना है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल का पुनर्गठन शनिवार को होने की संभावना है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजधानी से बाहर जाने का कार्यक्रम है जिसे समायोजित किया जा सकता है। मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड के दो सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। जदयू हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुआ है। शिवसेना को भी एक और स्थान मिलने की संभावना है। अन्नाद्रमुक में छाये संकट का हल निकल सका तो उसे भी मंत्रिमंडल में तीन स्थान मिल सकते हैं। श्री मोदी को भी तीन सितंबर को चीन और म्यांमार की यात्रा पर जाना है और उनके सात सितंबर को वापस लौटने का कार्यक्रम है। जबकि छह सितंबर से पितृपक्ष आरंभ हो जायेगा।

विकसित देशों में कृषि सब्सिडी खत्म करने का प्रस्ताव किया भारत- चीन ने

$
0
0
india-china-proposal-to-abolish-agro-subsidies-in-developed-countries
नयी दिल्ली 31 अगस्त, भारत और चीन ने यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा में किसानों को भारी कृषि सब्सिडी देने का विरोध करते हुए इसे खत्म करने की मांग की है जिस पर विश्व व्यापार संगठन की दिसंबर में ब्यूनस आयर्स में होने वाली बैठक में चर्चा होगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत और चीन ने संयुक्त रुप से 17 जुलाई को विश्व व्यापार संगठन में विकसित देशों में किसानों की दी जाने वाली भारी सब्सिडी खत्म करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव सौंपा है। विश्व व्यापार संगठन के प्रावधान ‘एकीकृत सहयोग प्रणाली’ के तहत विकसित देश अपने किसानों की भारी सब्सिडी देेते हैं। भारत और चीन ने घरेलू स्तर पर अन्य सुधारों पर चर्चा करने से पहले इस प्रावधान को खत्म करने का प्रस्ताव किया है। भारत और चीन के इस प्रस्ताव पर दिसंबर में ब्यूनस आयर्स में होने वाली संगठन की 11 वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में विचार विमर्श होगा। दोनों देशों का यह प्रयास विकासशील देशों के किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी का विरोध करने वाले विकसित देशों का सामना करने के लिए है। 


रेलवे ने स्विट्ज़रलैंड के साथ किए दो करार

$
0
0
railways-have-signed-two-agreements-with-switzerland
नयी दिल्ली 31 अगस्त, भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिये स्विट्ज़रलैंड के साथ तकनीकी एवं अन्य सहयोग लेने के दो करारों पर आज हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्विट्ज़रलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लेथार्ड की हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक के बाद इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। पहला समझौता ज्ञापन रेल मंत्रालय और स्विस परिसंघ के पर्यावरण, परिवहन और संचार के संघीय विभाग के मध्य रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए हुआ। इस समझौते ज्ञापन पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी और भारत में स्विटजरलैंड के राजदूत डॉ. एंड्रियास बॉम ने हस्ताक्षर किए। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और स्विटजरलैंड के राजदूत के बीच रेल क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में गत वर्ष जुलाई में हुई बैठक में बनी सहमति के अनुरूप यह करार हुआ है जिसके तहत ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक, ईएमयू एवं ट्रेन सेट, ट्रैक्शन प्रणोदन उपकरण, माल वैगन और यात्री कोच, टिल्टिंग ट्रेन, रेलवे विद्युतीकरण उपकरण, ट्रेन शेड्यूलिंग और ऑपरेशन सुधार, रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण, बहुआयामी परिवहन तथा सुरंग बनाने की तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दूसरा करार कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड (केआरसीएल) और स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ईटीएच) ज्यूरिख के बीच हुआ है। इस पर केआरसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता, और रैक्टर ईटीएच ज्यूरिख प्रो. सारा स्प्रिंगमैन ने हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन से कोंकण रेलवे को विशेष रूप से सुरंग बनाने के क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उसके विस्तार के लिए गोवा में जॉर्ज फर्नांडीज इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नोलॉजी (जीएफआईटीटी) की स्थापना करने में मदद मिलेगी। जीएफआईटीटी का उद्देश्य केवल कोंकण रेलवे की सुरंग निर्माण परियोजनाओं के लिए अपनी श्रमबल को ही प्रशिक्षित करना नहीं है, बल्कि अन्य सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र और यहां तक कि विदेशी संगठनों के लाभ के लिए योग्य और प्रशिक्षित कर्मियों को तैयार करना भी है। इससे ज्ञान के स्तर और प्रशिक्षित कर्मियों के बीच में मौजूद व्यापक अंतर को पाटने करने में मदद मिलेगी। इससे देश में बुनियादी ढांचे के प्रमुख हिस्से के विकास के अपेक्षित कर्मी उपलब्ध होंगे।

आईआरएनएसएस-1 एच का प्रक्षेपण ऊष्मा शील्ड में गड़बड़ी के कारण असफल रहा

$
0
0
irnss-1-h-mission-failed-due-to-failure-of-heat-shield-isro-chief
श्रीहरिकोटा, 31 अगस्त, भारतीय दिशा सूचक उपग्रह (आईआरएनएसएस-1एच) का आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से किया गया प्रक्षेपण ऊष्मा शील्ड में गड़बड़ी के कारण असफल रहा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) प्रमुख ए एस किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रक्षेपण के बाद रॉकेट 90 सेकेंड से अधिक समय तक अपनी दिशा में चला लेकिन ऊष्मा शील्ड में तकनीकी खराबी के कारण यह असफल साबित हुआ। उन्होंने बताया कि उपग्रह की तैनाती के लिये ऊष्मा शील्ड के नहीं खुल पाने की वजह से यह मिशन असफल रहा। यह एक छोटी गड़बड़ी है जिसे ठीक कर लिया जाएगा। 

जीडीपी में गिरावट चिंता का विषय: जेटली

$
0
0
gdp-fall-not-good-jaitely
नयी दिल्ली 31 अगस्त, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास वृद्धि दर के घटकर 5.7 प्रतिशत पर आने को चिंता का विषय बताते हुये कहा कि इससे अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियां आयेंगी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज चालू वित्त वर्ष के अप्रैल जून तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी किये जाने के बाद श्री जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट इसका सबसे बड़ा कारक है। उन्होंने कहा कि आने वाली तिमाहियों में नीति एवं निवेश दोनों स्तर पर काम करना होगा ताकि जीडीपी के आंकड़ों में सुधार हो। वित्त मंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनुमान से अधिक सुधार हो रहा है और इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये घरेलू सरकारी निवेश अधिक होना चाहिए और राजस्व का रूख भी सकारात्मक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुल मानसून सही रहना चाहिए ताकि सकारात्मक असर हो सके। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में सुधार और विनिर्माण में गिरावट मुख्यत: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की वजह से हुआ है। अधिकांश विनिर्माताओं ने भंडारण कम कर दिया जिससे विक्री बढ़ गयी और भंडारण भी लगभग समाप्त हो गया। इसबीच उद्योग संगठन फिक्की ने जीडीपी के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि विकास के आंकड़ों से प्रतीत होता है कि कृषि और विनिर्माण क्षेत्र में सुस्ती आयी है। इसके साथ ही देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने को लेकर बनी अनिश्चितता से भी पहली तिमाही में विकास दर प्रभावित हुआ है। हालांकि इस संगठन ने आने वाले महीने में इन प्रभावों के समाप्त होने की उम्मीद जताते हुये कहा कि कुल मिलाकर विकास की स्थिति अभी भी बेहतर है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में सुधार हो सकता है। एक अन्य उद्योग संगठन एसोचैम ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सरकार को निजी निवेश में सुधार के उपाय करने के सुझाव देते हुये कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर व्यय में बढोतरी किये जाने के साथ ही कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने और बैंकों के बैलेंस शीट में सुधार की जरूरत है।

देश में स्टार्टअप कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे : योगी

$
0
0
country-startup-program-employment-self-employment-opportunity-yogi
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में स्टार्टअप कार्यक्रम के माध्यम से जहां लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं विकास को नई गति भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आज यहां साइंटिफिक कन्वेंशन सेण्टर में स्टार्टअप यात्रा, 2017 के उद्घाटन अवसर पर कहा कि कोई भी समाज तभी प्रगति करता है, जब वहां के सभी वर्ग के लोगों को अवसर प्रदान किए जाएं। भारत की ऋषि परम्परा में बताया गया है कि कोई भी अक्षर ऐसा नहीं है, जो मंत्र नहीं बन सकता है। कोई वनस्पति ऐसी नहीं है, जो औषधि न बन सके। अर्थात समाज में हर चीज उपयोगी है। आवश्यकता है एक योजक की, जो किसी की भी प्रतिभा को समाज के लिए उपयोगी बना सकता है। स्टार्टअप कार्यक्रम ऋषि परम्परा का एक रूप है। उन्होंने कहा कि उन्नति के लिए आवश्यक है कि टीम स्प्रिट की भावना से काम किया जाए। स्टार्टअप यात्रा प्रदेश के 15 जिलों में शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि नव परिवर्तन और युवाओं के लिए नये अवसरों के बिना किसी भी प्रकार का विकास सम्भव नहीं है। स्टार्टअप एक सोच है, एक विचार है, जिसे मूर्त रूप देकर युवा अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य और युवाओं का प्रदेश है। इसलिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। श्री योगी ने कहा कि समाज और राष्ट्र के दायित्व को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समझा है। इसीलिए वर्तमान राज्य सरकार ने भी गरीब, किसान, महिलाओं तथा नौजवानों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनायी है।



उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल सके, जिससे वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 1,000 करोड़ रुपए के काॅरपस फण्ड की व्यवस्था की गयी है। आने वाले दिनों में सिडबी के साथ एक एम0ओ0यू0 भी हस्ताक्षरित किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए काॅल सेण्टर और पाॅलिसी इंप्लीमेन्ट एप को भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है इसलिए उत्तर प्रदेश का दायित्व भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को व्यावहारिक बनाना होगा, जिससे लोगों को स्वावलम्बी बानाने में मदद मिलेगी। स्टार्टअप कार्यक्रम के माध्यम से ब्रेन ड्रेन को रोकने में भी मदद मिलेगी। श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में 16,500 बैंक शाखाएं हैं। प्रत्येक शाखा को एक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और एक महिला को गोद लेकर आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराएंगी, जिसकी धनराशि 10 लाख से एक करोड़ रुपए होगी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए आवश्यक है कि कूड़ा प्रबन्धन को अपनाया जाए। कूड़ा प्रबन्धन को अपनाकर साॅलिड वेस्ट को साॅलिड बेस्ट में बदलने का काम युवाओं पर है। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी मन्दिर में बाल कटवाकर चढ़ाने की प्रथा है, जहां पहले इन बालों के कचरे से परेशानी होती थी, वहीं अब इसका शोधन करके इससे मन्दिर प्रबन्धन को बड़ी आय हो रही है। इससे पता चलता है कि समाज की परेशानी का निराकरण समाज में ही निहित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को तकनीक से जोड़ना होगा। इसके लिए स्टार्टअप कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है। तकनीक के माध्यम से खर्च को कम करके उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। 27,000 गांवों को आॅप्टिकल फाइबर से जोड़ने के लिए काम किया जा रहा है। तकनीक को अपनाकर ही भ्रष्टाचार पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है। प्रदेश के 75 जिलों को 75 प्रोडक्ट्स के रूप में पहचान देने के लिए सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर श्री योगी ने हिमांशु बिन्दल और मोहित अग्रवाल को यंग एण्टरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया। यह कार्यक्रम यूथ इण्टीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित अनेक उद्यमी और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अक्सर 2 में आइटम नंबर नहीं कर रही : सोफिया हयात

$
0
0
not-performing-itom-no-in-aksar-2-sofiya-hayat
मुंबई 31 अगस्त, मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात का कहना है कि वह अक्सर 2 में आइटम गीत नहीं कर रही है। सोफिया ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि आगामी फिल्म ‘अक्सर 2’ में वह आइटम गीत कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि वह इस फिल्म में कोई आइटम गीत नहीं कर रही हैं । सोफिया ने कहा,“ गीत के बारे में अफवाहें हैं। मेरे दोस्त मुझसे इस बारे में पूछ रहे हैं। यदि निर्माता मुझसे इसके लिए कहते हैं तो मैं जरूर करना पसंद करूंगी। मैं आइटम नंबर के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मैंने पहले कोई आइटम नंबर नहीं किया है। ” गौरतलब है कि अक्सर 2 में गौतम रोड़े, जरीन खान और अभिनव शुक्ला जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म छह अक्टूबर को रिलीज होगी।

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live


Latest Images