Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

रायबरेली : शिवसेना ने किया शिक्षकों को सम्मानित।

0
0
shivsena-honored-teachers-bareli
रायबरेली : शिक्षक दिवस के अवसर पर रायबरेली शिवसेना के जिला प्रमुख अजय सिंह के नेतृत्व में  आदर्श  बाल शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख के साथ कोषाध्यक्ष कुलदीप ने प्रधानाचार्य श्री मेड़ीलाल विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री बाबूलाल यादव को फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि  शिक्षक ही सही मायने में राष्ट्र के निर्माता हैं। छात्रों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। एक पुरानी कहावत इस मौके पर याद आ रही है कि गुरु बिन ज्ञान कहां। जो कि सच भी है गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। इस दौरान कुलदीप ने कहा कि हर इंसान के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व एक शिक्षक या गुरु का होता है। क्योकि वह ही अपने विद्यार्थी के ज्ञान का एकमात्र साधन होते हैं। इस मौके पर अरूण सिंह, कुलदीप, मनीष आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 सितम्बर

0
0
समय सीमा में सेवाएं नही देने वालो पर कलेक्टर द्वारा अर्थदण्ड की कार्यवाही 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय पर आवेदको के आवेदनों का निराकरण नही करने पर चार प्रकरणों में क्रमशः पांच-पांच सौ रूपए की अर्थदण्ड कार्यवाही की गई है संबंधित प्रकरण स्थानीय उपखण्ड अधिकारी के यहां स्वयमेव अपील में लिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि दण्डित होने वाले अधिकारी तीस दिवस के भीतर आवेदकों को राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें। त्योंदा तहसील के तत्कालीन तहसीलदार श्री शत्रुध्न चैहान के द्वारा आय प्रमाण पत्र के तीन आवेदनकर्ताओं को समय सीमा में प्रमाण पत्र उपलब्ध नही कराने के कारण प्रत्येक आवेदक को पांच-पांच सौ रूपए प्रतिकर का भुगतान करने तथा शमशाबाद निकाय क्षेत्र के आवेदक को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना स्वीकृति संबंधी कार्यवाही नही करने पर निकाय के सीएमओ श्री राकेश मिश्रा को पांच सौ रूपए की प्रतिकर राशि आवेदनकर्ता को नियत अवधि में देने के आदेश दिए है। त्योंदा तहसील अंतर्गत आय प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु लोक सेवा गारंटी केन्द्र त्योंदा में जिन तीन आवेदकों के द्वारा आवेदन दाखिल किए गए थे उनमें ग्राम पिपराहा के किशोरी, ग्राम घटेरा के जगदीश तथा ग्राम विसधा के लालता प्रसाद शामिल है। इसी प्रकार शमशाबाद निकाय क्षेत्र की ज्योति जाटव के द्वारा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना प्रथमवार स्वीकृति प्रदान करने हेतु लोक सेवा केन्द्र शमशाबाद के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया था।


शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान 

vidisha news
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान है। आने वाली पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में अपने आप को पिछडा ना समझें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम, योजनाआंे का संचालन किया जा रहा है। हम सबकी नैतिक जबावदेंही है कि शासकीय कार्यक्रमों और योजनाआंे का लाभ संबंधितों तक पहुुंचाकर उन्हें लाभंावित करें। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य निर्माता है। उनके द्वारा बच्चों को शिक्षावान बनाकर बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षारूपी दान बच्चों का भविष्य बना सकती है। शिक्षकों के अनुभवों का लाभ सभी को मिले इसके लिए जिले में नवाचार किया जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि आधुनिक परिवेश में शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रायवेट शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर को पीछे करने के लिए शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को और अधिक मेहनत करनी होगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने शिक्षकों से आव्हान किया कि वे सामाजिक सरोकार के कार्यो में पूर्ववत अपना सहयोग देते रहे। कार्यक्रम को श्री लालाराम अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अनुभवों को सांझा किया। सम्मान समारोह में जिले के वर्ष 2016-17 की हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम देने वाले शालाओं के प्राचार्य एवं सितम्बर 2016 से अगस्त 2017 तक की समयावधि में जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं जिला स्तरीय शैक्षणिक संगोष्ठी में चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इस दौरान प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदाय कर सम्मानित किया गया। कुरवाई के प्राथमिक शाला पीकलोन के प्रधानाध्यापक श्री कंछेदी लाल ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि मैं जिस स्कूल में पढा उसी स्कूल में मास्टर हो गया था मेरा सौभाग्य है कि मैं उसी शैक्षणिक संस्था से सेवानिवृत्त हुआ हूूं। 

जनसुनवाई में 145 आवेदन प्राप्त हुए

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 145 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है। जनसुनवाई कार्यक्रम में केसरगंज कुरवाई के आवेदक श्री नारायण सिंह ने बताया कि बिजली के करंट लगने से उनकी भैंस की मृत्यु हो गई है आवेदक ने आर्थिक सहायता दिलाए जाने का अनुरोध किया। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम खामखेडा की आवेदिका श्रीमती देवबाई अहिरवार ने बताया कि उनकी वृद्वावस्था पेंश बंद हो गई है। प्रकरण की जांच कर सुपात्र पाए जाने पर पेंशन राशि जारी करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए गए है। रंगई के आवेदक श्री धनीराम को राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया है। लुंहागी के आवेदक श्री हेमचंद लखेरा ने बताया कि उनके मकान में आंगनबाड़ी संचालित हो रही है जिसका किराया एक साल से प्राप्त नही हुआ है। एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। कुरवाई के ग्राम जोनाखेडी निवासी श्री संतोष प्रजापति ने निःशक्त पुत्री आयुष के इलाज हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से इलाज के प्रबंध सुनिश्चित कराए गए है। गुलाबगंज तहसील के गणेशपुरा मूडरा निवासी श्री रमेश मोंगिया ने कैंसर के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आग्रह किया। जवाहर कैंसर हास्पिटल भोपाल का स्टीमेंट भी आवेदक द्वारा प्रस्तुत किया गया था। इलाज हेतु राशि स्वीकृत करने हेतु प्रकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किया गया है। 

आधार नम्बर की प्रविष्टि तीस तक 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में रियायती दर पर पात्र राशन कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी राशनकार्डधारियों के आधार नम्बर की प्रविष्टियां तथा बोगस हितग्राहियों के विलोपन की प्रक्रिया जिले में तीस सितम्बर तक की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ‘‘आधार आपकी पहचान अभियान’’ के तहत हितग्राहियों से उचित मूल्य दुकान में आधार जमा कराने की प्रक्रिया प्रचलित है जो तीस सितम्बर तक जारी रहेगी। ऐसे सभी उपभोक्ता जिनके द्वारा आधार नम्बर, आधार नम्बर पंजीयन उपलब्ध नही कराया गया है वे नियत तिथि के पूर्व अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि माह सितम्बर का राशन प्राप्त करने की पात्रता प्राप्त कर सकें। जिले के सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों को जिला आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से आधार से शेष रहे परिवार, व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि जैस-जैसे आधार नम्बर की प्राप्ति होती है वैसे-वैसे उन सभी का आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज कराने की भी कार्यवाही की जाए। खाद्य विभाग के आयुक्त द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा विगत चार माह से राशन प्राप्त नही किया है उनके परिवार की आईडी एवं सदस्य आइडी का सत्यापन भी इस दौरान किया जाएगा ताकि पोर्टल पर दर्ज बोगस आधार की जानकारी एकत्रित कर सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करें ताकि पोर्टल  से उन परिवारों की सूची को विलोपित किया जा सकें। इस प्रकार की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा की जाएगी।


नेशनल लोक अदालत नौ को, खण्ड पीठो का गठन

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन बिहारी शुक्ला के मार्गदर्शन में नौ सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिले में किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों में सुलह हो सकेें, इसके लिए खण्ड पीठो का गठन किया गया है तदानुसार जिला मुख्यालय पर दस, गंजबासौदा में सात, सिरोंज में चार, कुरवाई, लटेरी में क्रमशः एक-एक खण्ड पीठ गठित की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 23 खण्ड पीठो का गठन जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में किया गया है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित अपराधिक, शमनीय  प्रकरण के 497 प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के 476, मोटर दुर्घटना प्रतिपूर्ति दावा के 220, विद्युत अधिनियम के 709, मेट्रोमोनियल के 382, सिविल के 217 एवं अन्य 321 प्रकरण लोक अदालत हेतु रैफर किए गए है। इस प्रकार नेशनल लोक अदालत में निराकरण के लिए कुल 2782 प्रकरण रखे जाएंगे। प्रीलिटीगेशन प्रकरणों के रूप में बैंक रिकवरी, विद्युत अधिनियम (अशमनीय प्रकरणों को छोड़कर), जलकर से संबंधित कुल 13262 प्रकरण नेशनल लोक अदालत में निराकरण किए जाने हेतु रखे जाएंगे।

राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभांरभ आज

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्रागंण में 28वीं राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह छह सितम्बर की प्रातः दस बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा और कलेक्टर श्री अनिल सुचारी तथा सम्मानित अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर होंगे। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि लटेरी तहसील के ग्राम ईसागढ़ निवासी श्री हनुमत सिंह अहिरवार की मृत्यु पानी मंें डूबने से हो जाने के कारण मृतक की मां श्रीमती राजकुमारी अहिरवार को चार लाख रूपए की, इसी प्रकार आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से सिरोंज तहसील के ग्राम बमूलिया ऊदा निवासी श्री संतोष केवट की मृत्यु हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती रजनीबाई भोई को भी चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 सितम्बर

0
0
षिक्षक षिक्षा जगत को होती है मजबूत नींव -ः डाॅ केके त्रिवेदी
  • षिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय की 4 षिक्षिकाओं का किया गया भावभरा सम्मान

vidisha news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 सितंबर षिक्षक दिवस के अवसर पर षिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ट्रस्ट द्वारा इस बार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययन कार्य करवा रही षिक्षिकाओं का समारोह रखकर उनका भावभरा सम्मान किया गया। आसरा ट्रस्ट द्वारा शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय खांडिया खाल में मंगलवार को दोपहर 11 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी उपस्थित थे। अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने की। विषेष अतिथि के रूप में मार्केटिंग के अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी एवं ग्राम पंचायत उप सरपंच श्रीमती पांगली हिहोर उपस्थित थी। शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्र्याण एवं दीप प्रज्जवलन अतिथियों द्वारा किया गया। पश्चात् अतिथियों का स्वागत संस्था स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. केके त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि हम ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय की षिक्षिकाओं का सम्मान कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राय अव्यवस्थाओं एवं असुविधाओं के बीच भी षिक्षक-षिक्षिकाएं अपना अध्यापन कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करते है। यह प्राथमिक विद्यालय भी ऐसा ही है, जहां की षिक्षिकाएं विपरित परिस्थितियों मंे भी अपना कार्य बूखबी तरीके से कर रहीं है, जिसकी जितनी प्रसंषा की जाए, उतनी ही कम है।



शाला के बच्चें काफी संस्कारवान है
ट्रस्ट संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने कहा कि यहां षिक्षिकाओं द्वारा अपने कार्य के प्रति सराहनीय सेवाएं देने से विद्यालय के बच्चें काफी संस्कारवान है। यहां के बच्चे हिन्दी के साथ अंग्रजी भी अच्छी तरीके से बोल लेते है तथा अध्ययन के साथ अन्य कार्यों मंे भी वह रूचि लेकर उसे पूरा करते है। श्री नागर ने इस अवसर पर शाला प्रबंधन की स्वीकृति अनुसार आगामी दिनों मंे अन्य कार्यक्रम किए जाने की भी बात कहीं। विषेष अतिथि मार्केंटिंग अध्यक्ष श्री सोलंकी ने उक्त गरिमामय आयोजन के लिए ट्रस्ट का आभार माना तथा कहा कि शासन की भी मंषा है कि गा्रमीण क्षेत्रों के षिक्षक-षिक्षकाओं के साथ विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य के प्रति प्रोत्साहन मिले। इस क्षेत्र में प्रदेष सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

4 षिक्षिकाओं का किया सम्मान
उद्बोधन पश्चात् अतिथियों द्वारा संस्था की सहायक षिक्षिका श्रीमती रेण कछावा, सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा डामोर एवं कु. आषा बोरासी एवं कु. कमला बामनिया का पुष्प गुच्छ भेंटकर शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर भावभीना सम्मान किया गया। अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में समस्त षिक्षिकाओं ने ट्रस्ट के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की। इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन पर उन पर भी पुष्प वर्षा की एवं उन्हें बिस्कीट के पैकेट वितरित किए गए। सम्मान समारोह का संचालन ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास ने किया एवं आभार श्रीमती पुष्पा डामोर ने माना।

गरिमामय समारोह में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भंडारी ने किया पदभार ग्रहण
  • शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम बार हुए गौरवमयी सम्मान से प्राध्यापक हुए अभिभूत

vidisha news
झाबुआ। शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 5 सितंबर अनंत चतुर्दषी एवं षिक्षक दिवस के उपलक्ष में गरिमामय समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की उपस्थिति में मप्र शासन उच्च षिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा मनोनीत जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने शुभ मुर्हुत मंे पदभार ग्रहण किया। इस समारोह को ओर ऐतिहसिक बनाते हुए इस अवसर पर महाविद्यालय के 5 वरिष्ठ प्राध्यापकों का, उनकी पदस्थापना के क्रम में सम्मान भी किया गया। ऐसा पहला अवसर रहा कि जब काॅलेज के प्राध्यापकों का जनभागीदारी समिति द्वारा सम्मान किया गया, जिससे सम्मानित प्राध्यापक काफी अभिभूत हुए और उन्होंने इस हेतु जनभागीदारी समिति का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। समारोह के प्रारंभ में संस्था परिसर में स्थापित चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि श्री भावसार के साथ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भंडारी, पूर्णकालिक नवीन कुवादे, जिला मंत्री गोपालसिंह पंवार, भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल आजाद साहित्य परिषद् के जिला सचिव शरत शास्त्री, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, प्रतापसिंह सिक्का, भारतीय जैन संगठना के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी, आईसना के जिलाध्यक्ष संजय जैन, अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के महामंत्री निखिल भंडारी, रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार आदि द्वारा किया गया। पश्चात् यहां आजाद अमर रहे एवं भारत माता के जयघोष लगाए गए। तत्पश्चात संस्था के मुख्य प्रवेष द्वार पर स्थापित मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। पश्चात् प्राचार्य कक्ष में गरिमामय समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें अतिथियों का स्वागत महावि़द्यालय के प्राध्यापकों एवं अभाविप के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

शुभ मुर्हुत में पदभार ग्रहण किया
ठीक 12.39 बजे शुभ मुर्हुत में यषवंत भंडारी द्वारा महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पदभार ग्रहण किया, उन्हें पदभार जनभागीदारी समिति के प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया द्वारा ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं संस्था प्राचार्य एचआर अनिजवाल उपस्थित थे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् श्री भंडारी ने कहा कि वे महावि़़द्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष पद पर रहकर काॅलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे, महाविद्यालय में जिन चीजों की आवष्यकता होगी, उसकी पूर्ति करेंगे।

5 वरिष्ठ प्राध्यापकों का हुआ सम्मान
पश्चात् कार्यक्रम में 5 वरिष्ठ प्राध्यापकों का सम्मान, उनकी पदस्थापना के क्रम से किया गया। जिसमें सबसे पहले संस्था की वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे का सम्मान शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर अतिथियों के साथ वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमती अर्चना राठौर ने किया। इसके पश्चात् सुरेषचन्द्र जैन, श्रीकांत शाह एवं श्रीमती मंजुला गिरवाल तथा जेएस भूरिया का सम्मान अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर, शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंटकर किया गया। इस अवसर पर सम्मानित पा्रध्यापकों ने अपने अनुभव भी उपस्थित सदन में समक्ष साझा किए तथा इतना गरिमामय तरीके स उनका पहली बार सम्मान होने पर उन्होंने जनभागीदारी समिति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।



जनभागीदारी समिति ने निरंतर किए महाविद्यालय के प्रगति के कार्य
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि उनका राजनीतिक कैरियर इसी महाविद्यालय के शुरू हुआ है, वे पूर्व में जनभागीदारी समिति में भी रह चुके है, उनके कार्यकाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान भी जनभागीदारी समिति ने महाविद्यालय को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर किया। अब श्री भंडारी अध्यक्ष के रूप में इसी कार्य को आगे बढ़ाने के साथ काॅलेज में विकास एवं सुविधाएं स्थापित करने के लिए अनेक कार्य करेंगे। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री अनिजवाल ने श्री भंडारी को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

आतिश्बाजी की गई
समारोह का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने किया एवं आभार भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष एवं अभाविप के पूर्व वरिष्ठ पदारधिकारी अंकुर पाठक ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाॅफ सहित अभाविप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के अंत में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा पदभार ग्रहण करने पर अभाविप द्वारा जष्न मनाते हुए आतिष्बाजी भी की गई।

झाबुआ के राजा का निकला महाविसर्जन जुलूस, क्रेन से अनास नदी पर देर शाम किया प्रतिमा का विसर्जन

jhabua news
झाबुआ। शहर के कस्तूरबा मार्ग से अनंत चतुदर्षी के अवसर पर झाबुआ का राजा (सबसे बड़ी गणेषजी की प्रतिमा) का महाविजर्सन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रंगपुरा स्थित अनास नदी पर देर शाम पहुंचा, जहां क्रेन की सहायता से करीब 15 फिट उंची गणेषजी की प्रतिमा का विजर्सन किया गया। महाविसर्जन जुलूस दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ। जिसमें आगे डीजे पर धार्मिक गीतों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। इसके पीछे झाबुआ के राजा ग्रुप के सदस्यगण नृत्य करते एवं गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। जुलूस में बड़ी संख्या मंे शहर के नागरिकजन शामिल हुए। सबसे पीछे ट्रेक्टर पर झाबुआ के राजा की प्रतिमा विराजित की गई। यह जुलूस शहर के नेहरू मार्ग, श्री गौवधननार्थ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, जिला चिकित्सालय मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, दिलीप गेट, मेघनगर नाका होते हुए रंगपुरा स्थित अनास नदी पर पहुंचा। जहां झाबुआ के राजा ग्रुप द्वारा गणेषजी के जमकर जयकारों के साथ झाबुआ के राजा की प्रतिमा का के्रन ही सहायता से विसर्जन किया गया।

श्रीमद्भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन है. केवल कृष्ण का नाम ही आधार है जो भवसागर से पार लगाते हैं।- पण्डित अनुपानंनद
  • आज  भागवत कथा का होगा समापन निलेगी नगर मे शोभायात्रा

झाबुआ । श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छटवे दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं में गांेवर्धन पूजा एवं कंस वध का चित्रण किया गया। पण्डित अनुपानंद  ने कहा कि श्री कृष्ण ने गोपियो के मन रूपी माखन को चुराया है, चीर हरण के समय भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के अज्ञान रूपी वस्त्रों का हरण किया है। इसलिये कहा गया है कि भगवान का चरित्र मनुष्य के अज्ञान का नाश करता है, इसी के चलते जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश पैदा होता है। पण्डित अनुपानंनद ने कहा कि ज्ञान और भक्ति के बिना मानव जीवन अधूरा है, उन्होंने श्रोताओं का ध्यानाकर्षित करते हुये कहा कि गौ कि सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसकी रक्षा करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है। भगवान श्री कृष्ण ने भी अपने सखा के संग हजारों गायों की सेवा की है। गोवर्धन पूजा का वृतांत सुनाते हुये कहा कि इंद्र के अहंकार को नष्ट करने के लिये भगवान ने गोवर्धन पर्वत को सात साल की उम्र में ही ऊंगली पर उठा लिया था, भगवान ने वृज वासियों की रक्षा की। श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज द्वारा समाज की घर्मशाला में आयोजित कथा में गोवर्धन पूजा की संगीत मय आकर्षक प्रस्तुति की गयी। छप्पन भोग का प्रसाद भगवान को अर्पित किया गया। कथा के छठवे दिन महारासलीला, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद आदि का वर्णन किया गया । कथा वाचक पंडित अनुपानंद महाराज ने कहा कि गुरु ही मोक्ष के द्वार खोलते हैं गुरु के बिना ईश्वर की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होने उपस्थित श्रद्धलुओं को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म का चयन किया। नन्हें कृष्ण द्वारा जन्म के छठे दिन ही शकटासुर का वध कर दिया, सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया। तीन महीने के थे तो कान्हा ने व्योमासुर को मार गिराया। प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया वध किया और सात वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को उठा कर इंद्र के अभिमान को चूर-चूर किया। गोकुल में गोचरण किया तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया। प्रत्येक व्यक्ति को कर्म के माध्यम से जीवन में अग्रसर रहना चाहिए।  कथा कार ने कहा कि मनुष्य जन्म लेकर भी जो व्यक्ति पाप के अधीन होकर इस भागवत रुपी पुण्यदायिनी कथा को श्रवण नहीं करते तो उनका जीवन ही बेकार है और जिन लोगों ने इस कथा को सुनकर अपने जीवन में इसकी शिक्षाएं आत्मसात कर ली हैं तो मानों उन्होंने अपने पिता, माता और पत्नी तीनों के ही कुल का उद्धार कर लिया है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गौवर्धन की पूजा करके इद्र का मान मर्दन किया. भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का साधन गौ सेवा है. श्रीकृष्ण ने गो को अपना अराध्य मानते हुए पूजा एवं सेवा की. याद रखो, गो सेवक कभी निर्धन नहीं होता.। श्रीमद्भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन है। यह कथा बड़े भाग्य से सुनने को मिलती है। इसलिए जब भी समय मिले कथा में सुनाए गए प्रसंगों को सुनकर अपने जीवन में आत्मसात करें, इससे मन को शांति भी मिलेगी और कल्याण होगा। कलयुग में केवल कृष्ण का नाम ही आधार है जो भवसागर से पार लगाते हैं। परमात्मा को केवल भक्ति और श्रद्धा से पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन इस संसार का नियम है यह संसार परिवर्तनशील है, जिस प्रकार एक वृक्ष से पुराने पत्ते गिरने पर नए पत्तों का जन्म होता है, इसी प्रकार मनुष्य अपना पुराना शरीर त्यागकर नया शरीर धारण करता है। भागवत कथा में पण्डित अनुपानंदजी ने लोगों को उपदेश देते हुए कहा मानव के कष्ट हरण करने के लिए भगवान ने अनेक लीलाएं कीं, काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार ही शरीर के शत्रु हैं. भक्ति की शक्ति अथवा सत्संग के प्रभाव से इन पर काबू पाया जा सकता है. सत्संग रूपी कथा अमृत जीवन से परिवर्तन आता है. भागवत कथा जीने की कला सिखाता है. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की कला सत्संग के प्रभाव से मिलते हैं. यदि व्यक्ति धर्म का आचरण करता है, तो धर्म द्वारा अर्जित अर्थ से धन से अपनी कामनाओं की पूर्ति करता है, तो उसकी सहज मुक्ति होती है, लेकिन अधर्म से कमाए धन से जीव तामसिक वृद्धि होती है. काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार ये तीनों नरक गामी बनाता है. कथा के पश्चात् छप्पन भोग लगाया गया एवं लोगों ने संगीतमयी कथा पर जमकर नाचे । भागवत कथा में मंगलवार को भगवान को 56 भोग का नैवेद्य भी अर्पण किया तथा आरती प्रसादी का वितरण किया । आज बुधवार को भागवत कथा का अंतिम दिन है । इस अवसर पर भागवत जी का नगर में विशाल चल समारोह का आयोजन कथा समापन के बाद किया जावेगा ।

जनसुनवाई में आवेदक पंहुचे समस्या लेकर

झाबुआ । आज 5 सितम्बर को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे एवं अपर कलेक्टर श्री चैहान ने लिये। आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। जनसुनवाई के आवेदनो के निराकरण की प्रक्रिया भी सी.एम.हेल्पलाइन की तरह ही हो गई है। आवेदनों को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में प्रकरण के निराकरण की स्थिति बताने के लिए आवेदक का मोबाईल नम्बर दर्ज करना भी अनिवार्य हो गया है। इसलिए आवेदन के साथ आवेदक का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया गया। जनसुनवाई में मनोहरदास बैरागी पुजारी नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद ने मंदिर के स्वामित्व की भूमि पर विद्युत विभाग पेटलावद के कर्मचारियों द्वारा बगैर अनुमति के हेवी वोल्टेज की लाईन बिछाने और ट्रांसफार्मर स्थापित करने की शिकायत की एवं लाईन व ट्रांसफार्मर अन्यत्र स्थापित करवाने के लिए आवेदन दिया। बल्कुबाई निवासी वाटयाबडी झाबुआ ने गाय की मृत्यु हो जाने पर बीमा कंपनी से बीमा क्लेम दिलवाने के लिए आवेदन दिया। जंगली पति बालू निवासी ढेकल छोटी तहसील झाबुआ ने कृषि भूमि का नामांतरण करवाने के लिए आवेदन दिया। जानकी पति नाथला निवासी ग्राम भूरीमाटी तहसील राणापुर ने ग्राम भूरीमाटी के मडिया पिता खुमसिंह, बदिया पिता मडिया, दिनेश पिता मडिया, मंगलिया पिता कलजी ने उसको मृत बताकर उसकी भूमि नाम करवा लेने की शिकायत की एवं जानकी ने भूमि पुनः उसके नाम करवाने के लिए आवेदन दिया। राजू पिता नूरजी निवासी मेंहदीखेडा तहसील झाबुआ ने घरेलू विद्युत कनेक्शन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। बटिया पिता मोती, हकरिया पिता हुमा एवं बालसिह निवासी ढेबरबडी तहसील झाबुआ ने आरईएस विभाग द्वारा बनाये जा रहे तालाब निर्माण कार्य की 32 दिनांे की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। गोपाल पिता मोतीलाल पाटीदार निवासी सारंगी तहसील पेटलावद ने भैंस की करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर बीमा क्लेम का भुगतान करवाने की कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। समका पिता काना, सकुडा पिता गलिया निवासी पांचनाका ने रेलवे लाईन में गई जमीन एवं मन्नु पिता धुलजी निवासी कालिया बडा तहसील झाबुआ ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में गई कृषि भूमि का मुआवजा भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। बाबू पिता आशाराम निवासी झौसर तहसील पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि बैंक से भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। संदिया पिता मालिया निवासी गोलाछोटी तहसील झाबुआ ने आदिम जाति सेवा सहकारी बैंक मर्यादित के मैनेजर द्वारा खाद बीज खरीदी की राशि कम दिये जाने की शिकायत की। झाबुआ के मौलाना आजाद मार्ग एवं कैलाश मार्ग हुडा के नागरिको ने बंद पडे पाईप लाईन बिछाने का काम पुनः प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया। गुमान पिता मडिया निवासी ग्राम नौगांवा तहसील मेघनगर ने स्वीकृत कपिलधारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। पानसिंह पिता बाबू निवासी घटिया तहसील झाबुआ ने सेन्टिंग कार्य के लिए 5 लाख बैंक लोन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।

सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणो का एल 1 पर ही निराकरण सुनिश्चित करे
  • 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाये, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ।आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे ने की बैठक में एडीएम श्री चैहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीईओ एवं डीपीसी को निर्देशित किया। महिला बाल विकास विभाग को कुपोषण के लिए डे-केन्यर सेन्टर संचालित करने एवं स्वास्थ्य विभागो को टीकाकरण शत-प्रतिशत करने, इत्यादि की कार्यवाही सी.एम के निर्देशानुसार समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वित्तीय समावेशन के संबंध में 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक अभियान चलाने के लिए एलडीएम को, स्वच्छता अभियान 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए सभी सीईओ जनपद एवं नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित किया गया। किसान सम्मेलन 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित करने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। बैठक में श्रीमती भिडे ने सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो के निराकरण के लिए पदाभित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही संबंधित शिकायत कर्ता से चर्चा करके करना सुनिश्चित करे।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आज गोदभराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 सितम्बर 2017 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण सप्ताह के दौरान आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण जागरूकता को बढावा देने के लिए ग्रामीणो को समझाया जा रहा है, पोषण विविधता के बारे में बताया जा रहा है, स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग को बढावा देने की सलाह दी जा रही है। किचन गार्डन लगाने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है। पोषण सप्ताह के दौरान अपना पोषण अपने हाथ पर आधारित पोषण आनन्द मेला का आयोजन जिला स्तर पर होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, ने बताया कि पोषण सप्ताह के दौरान आज आंगनवाडी केन्द्रो पर संतुलित पोषण परामर्श एवं गोदभराई कार्यकम का आयोजन किया गया एवं स्वादिष्ट रेसिपी की जानकारी हितग्राहियो को बताई गई। परियोजना कार्यालय झाबुआ में आयोजित गर्भवती महिलाओं के गोद-भराई कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय चैेहान ने पहुंचकर पोषण आहार संबंधी जानकारी दी। 6 सितम्बर पंचम दिवस को पोषण दस्तक तथा पोषण प्रशनोत्तरी भरना, ग्राम की पोषण वाटिका का कृषि विभाग के कर्मचारियो के साथ भ्रमण एवं उपचार बच्चो को स्थानीय सहयोग से रूचिकर व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने पर चर्चा की जाएगी। 7 सितम्बर पंचम दिवस को कन्या महाविद्यालयो में पोषण परिचर्चा तथा विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता ‘‘कैसा हो अपने गांव का संतुलित भोजन‘‘ विषय पर आयोजित की जाएगी। सब्जियो और फलों के बीज का वितरण कराया जायगा।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित श्रीमती शांती पति सागरसिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम आम्बापाडा, विकास खण्ड रानापुर को 1 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 06 सितम्बर को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत हडमंतिया जनपद पंचायत झाबुआ में 06 सितम्बर बुधवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

सीमांकन मशीन चलाकर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिया
  • सीमाकंन का प्रशिक्षण, राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अविवादित नामांतरण बंटवारे, सीमांकन के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करे। विवादित प्रकरणो में भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तार्किकता के साथ निराकृत करे। बैंक आर आर सी वसूली के प्रकरणो में वसूली की कार्यवाही प्राथमिकता पर करे। राजस्व एवं कृषि अधिकारी संयुक्त टीम के रूप में फसल कटाई प्रयोग करे, बी-1 का वाचन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। पटवारी अपने नियत मुख्यालय पर निवास करे। किसान के खेत में बोई गई फसल की प्रविष्टि गिरदावरी मोबाईल एप से समय पर पूर्ण करे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने स्वयं टीएसएम सीमांकन मशीन चलाकर राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया एवं कहा कि काम आसानी से त्वरित गति से हो इसके लिए काम करने के रास्ते निकाले काम आपका है और आप ही को करना है इसलिए काम को करने की मानसिकता बनाकर काम करे। बैेठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, आर आई, पटवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खसरा-नक्शा अपडेशन में झाबुआ जिला प्रदेश में अव्वल, मिलेगा सम्मान
बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने राजस्व अमले की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी के प्रयासों से प्रदेश के पिछडों जिलो में शुमार होने और स्टाॅफ की कमी के बावजूद खसरा-नक्शा अपडेशन कार्य में झाबुआ प्रदेश में सबसे आगे रहा है। मुख्य सचिव बीपीसिंह ने भी इसकी सराहना करते हुए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को पुरस्कुत करने की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि झाबुआ जिले में राजस्व के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से किया गया। सभी सायबर रिकार्ड रूम में अच्छे से काम हो रहा है। डिजीटाईजेशन का काम भी लगभग-लगभग पूरा हो गया है। इसी वजह से जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। झाबुआ जिले में करीब डेढ लाख किसान है। आप सभी ने अभियान चलाकर सिर्फ एक महीने में 1 लाख 42 हजार 293 किसानो के खसरा -नक्शा अपडेशन के कार्य को प्राथमिकता से ईमानदारी से करने पर राज्य के सारे जिलों में सबसे पहले यह कार्य झाबुआ जिले में हुआ। इसके लिये सभी को बहुत-बहुत बंधाई।

छूटे हुए पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार सीडिंग का काम त्वरित गति से होगा
  • जारी हुई छूटे हुए सदस्यों की ग्रामवार सूची

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने बताया कि जिले के पात्र परिवारो के सदस्यों केे डाटाबेस में आधार सीडिंग का काम जिले में तीव्र गति से चल रहा है, जिले में अब तक कुल 1229141 सदस्यो के डाटाबेस में आधार नम्बर की प्रविष्टि कर दी गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत सम्मिलित पात्र परिवारो में से 377783 सदस्यों के आधार नम्बर की प्रविष्टि समग्र पोर्टल पर होना शेष है। उक्त 377738 सदस्यों की सूची ग्राम पंचायत वार, परिवार वार सहकारी उचित मूल्य की दुकानों पर भेज दी गई है। अब सेल्समेन सिर्फ शेष छूटे हुए सदस्य के आधार की छायाप्रति संबंधित से प्राप्त कर डाटाबेस में प्रविष्टि का काम करेगे। इससे काम त्वरित गति से होगा। शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने एवं शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु आधार नम्बर की प्रविष्टि समग्र पोर्टल पर कराने से कार्य में सुलभता होगी। पात्र परिवारो के आधार नम्बर की डाटाबेस में सिडिंग से शेष रहें सदस्यों की विकासखण्डवार सूची जनप्रतिनिधियों को भी भेजी गई है एवं सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग में सहयोग के लिए उनसे अपील की गई है। जिले में आधार सीडिंग से शेष छूटे 377783 सदस्यों में विकासखण्ड झाबुआ में 87340, रामा में 62109, रानापुर में 64195, मेघनगर में 48229, थांदला में 63372, पेटलावद में 52538 सदस्यो  के आधार नम्बर की प्रविष्टि डाटाबेस में किया जाना शेष है।

शिक्षक दिवस पर झाबुआ के शिक्षक हरिश कुण्डल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

झाबुआ । भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक के रूप में विख्यात सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस को आज पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। आज स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। झाबुआ जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के वरिष्ठ अध्यापक श्री हरिश कुण्डल को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैेहान ने राज्य स्तरीय समारोह में शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा सम्मान निधि 25 हजार रूपये भेंट कर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश भाभर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी सहित जिला अधिकारियों ने उन्हें सम्मान प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई दी।

अवेध संबध होने की शंका के चलते की हत्या 
     
झाबुआ । आरोपी मेता उर्फ मेहताब पिता नरू भुरिया व अन्य 06 निवासीगण वानियापाडा ने मृतक अमरसिंह उर्फ अमरू पिता भुरजी उम्र 35 साल निवासी जामनिया को मजदुरी के पैसे देने रोशनी के घर गया था कि आरोपी मेता उर्फ मेहताब ने पत्नी रोशनी के साथ अवैध संबंध की शंका कर पत्थर सिर पर मारा व अन्य आरोपीगणों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से पत्थर व लात घूसों से मारपीट कर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 310/17 धारा 302,147,149,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तलवार मार कर किया हत्या प्रयास 
     
झाबुआ । फरि. खेतूबाई पति सोमला निनामा उम्र 40 साल निवासी ढाढनिया ने बताया कि आरोपी जवला पिता रामचंद्र भाबोर व अन्य 03 ने फरि. के पति सोमला को तेरा लड़का मेरी लड़की अंजू की इज्जत ली थी कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट की व आरोपी जवला ने जान से मारने की नियत से तलवार मारी जिससे सोमला के दाहिने गाल पर चोंट आयी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 311/17 धारा 294,307,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
    
झाबुआ । फरि. मुकेश पिता बादु भाभर उम्र 26 साल निवासी बोचका ने बताया कि मेरी बहन काली उम्र 14 साल घर के सामने गणेश जी देखने गयी थी जिसे आरोपी तेजिया पित तोलसिंह भुरिया निवासी बोचका ने उसके दोस्त के साथ आया व काली को जबरन पकड़ कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रंमाक 169/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. भावचन्द पिता गुमानसिंह मईडा उम्र 39 साल निवासी चिकलिया ने बताया कि मेरी लड़की खुशबु उम्र 16 साल घर से थांदला कोचिंग जाने का कहकर गयी थी जिसे आरोपी गोविन्द पिता मानसिंह सिंगाड निवासी बोयडी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 285/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ। आरोपी माधू पिता अमरसिंह सिंगाडिया उम्र 30 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की महुआ की कच्ची शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं0 309/17 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोर लेगए मवेशी 
       
झाबुआ। फरि. रमेश पिता सोमला डाबी उम्र 42 साल निवासी सेमरोड ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने टापरी में बांधे 01 गाय व 01 बैल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 292/17 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम इंसान का प्रकरण कायम
      
झाबुआ । वेस्ता पिता ठुमलिया उम्र 45 साल निवासी सारसवाट ने घर से बिना बताये कही चला गया जो वापस नही आया। थाना रानापुर में गुम इंसान क्रंमाक 48/17 में कायमी की गयी।

युवा धन देश की शक्ति है, राष्ट्र निर्माण के लिए युवा आगे आएं : रघुवर दास

0
0
नये भारत के निर्माण के लिए युवा आगे आएं। वंदनीय शिक्षक अपने शिष्यों को ज्ञान और संस्कार से राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कुल 805 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास।  मुख्यमंत्री ने BIT सिंदरी के लिए 160 करोड़ की योजना का किया उद्घाटन व शिलान्यास। मुख्यमंत्री ने सीमेंस द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं 5 पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन एवं विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों का शिलान्यास किया।  मुख्यमंत्री ने पलामू में अभियंत्रण कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया। कौशल विकास के तहत मुख्यमंत्री श्रीदास ने बीआइटी सिंदरी में स्थापित सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस, पॉलिटेक्निक संस्थान, निरसा, धनबाद, कोडरमा तथा धनबाद में स्थापित टेक्निकल स्कील डेवलपमेंट सेंटर का भी उदघाटन किया। राज्य के 12 जिलों में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस का सेंटर। प्रति वर्ष 14 हजार बच्चों को मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण। सिंगापुर के प्रशिक्षक देंगे झारखण्ड के बच्चों को प्रशिक्षण। 
youth-nation-property-raghuvar-das
दुमका-राॅची (अमरेन्द्र सुमन)  शिक्षक दिवस (5 सितम्बर ) के अवसर पर बीआईटी, सिन्दरी में युवाओं का अह्वान करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवा आगे आएं। उन्होंने कहा कि युवा धन देश की शक्ति है। झारखण्ड के विकास हेतु इससे बडी पूंजी दूसरा और कुछ नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना है कि युवा शक्ति के दम पर भारत विश्व पटल पर अपना परचम लहराएगा।’’ इसे सबलता प्रदान करने के लिये कौशल विकास विभाग को धरातल पर उतारा गया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि  समय बदल रहा है और अगर समय के साथ हम नहीं बदले तो हम पीछे रह जायेंगे। झारखण्ड समृद्ध राज्य है यहां सम्भावना, सामर्थ्य व संयोग है लेकिन राज्य गरीबी व बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। सरकार ने राज्य में मौजूद बेरोजगारी व गरीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है।  उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा बीआईटी सिंदरी में सीमेन्स द्वारा स्थापित बीआईटी सिंदरी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के उद्घाटन तथा विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपरोक्त  बातेे कही।  श्री दास ने कहा कि राज्य की शिक्षण संस्थानों का गौरव पुनः प्राप्त हो इसका प्रयास सरकार कर रही है। शिक्षकों को इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। वंदनीय शिक्षक अपने शिष्यों को ज्ञान व  संस्कार से राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें। श्री दास ने कहा कि राज्य के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शिक्षक और सुदृढ़ आधारभूत संरचना प्रदान करने की दिशा में आज बीआईटी सिंदरी में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके हुनर को निखारने हेतु सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस की स्थापना की गई। 



श्री दास ने कहा कि इस कार्य की योजना मुम्बई रोड शो के दौरान ही बनी थी जो आज फलीभूत हुई। 02 अक्टूबर 2017 तक राज्य के 12 जिलों यथा बोकारो, जमशेदपुर, जगरन्नाथ पुर, गढ़वा, चाईबासा, लातेहार में बीआईटी  सिंदरी की तर्ज पर सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस का शुभारंभ होगा। राज्य के बच्चों के कौशल विकास हेतु सिस्को, ओरेकल, एचपी, टाटा स्टील के साथ एमओयू हुआ है जो बच्चों को हुनरमंद बनायेंगे। इस तरह हर वर्ष 14 हजार बच्चों को हुनरमंद बनाने की योजना पर राज्य सरकार कार्य जर रही है। सिंगापुर के प्रशिक्षकों के जरिये 108 ट्रेड पर प्रशिक्षण देने का कार्य जल्द होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रहे औद्योगिक निवेश को भी ध्यान में रखकर युवाओं को हुनरमंद बनाने की योजना है। युवाओं को उद्योग की प्रकृति के अनुरुप प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि उद्योगों को कुशल मानव संसाधन और युवाओं को उनके घर में ही सरकार रोजगार प्रदान कर सके। श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार ने 1000 दिन में कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिये अलग से शिक्षा सचिव को नियुक्त किया और रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पढ़ाई प्रारम्भ हुई। कई निजी संस्थानों का शुभारंभ भी जल्द होगा। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पुलिस डिप्लोमा से संबंधित कोर्स जल्द शुरू होगा। बीआईटी सिंदरी समेत राज्य के सभी युवा गुरु को सम्मान देने हेतु संकल्प लें और ऐसी शिक्षा ग्रहण करें ताकि देश के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो । यही बात हर युवा को महान बना सकती है और  शिक्षक भी ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि कौशल विकास हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका शुभारंभ समय के अंदर हुआ है। बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान करने में यह पहल कारगर होगा।* 

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए विभिन्न विषयों का समावेश कर बच्चों की  गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित की जा रही है। आज सेंटर की स्थापना के बाद बच्चों के चेहरे पर संतोष देख मन प्रसन्न हुआ। बच्चे इस अवसर का लाभ लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। राज्य सरकार उच्च और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रयास रत है। सिंदरी विधायक  फूलचंद मंडल ने कहा कि यहां के शिक्षक बच्चों को तराश रहें हैं । मुख्यमंत्री संस्थान को अनुदान और शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ देने की कृपा करें। अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षा के उन्नयन में बड़ा कार्य हुआ है। यही कार्य संस्कृति के बदलाव का सूचक है। 6 माह पूर्व सीमेंस के साथ इस संदर्भ में चर्चा हुई थी और विश्वस्तर की सुविधा सिंदरी में दी जाए इसपर सहमति बनी थी। बजट के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के युवाओं के कौशल विकास हेतु 700 करोड़ का उपबंध किया गया और 4 माह के अंदर इस पर कार्य शुरु हुआ जिसका परिणाम है बीआईटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस का शुभारंभ होना। हमारे पास युवा है जो इस अवसर का लाभ लेकर राज्य की आबोहवा बदल देंगे। इस बदलाव के लिये राज्य सरकार ने उच्च,तकनीकी शिक्षा और कौशल विभाग का अलग से विभाग गठन किया। ताकि युवाओं का आनेवाला कल सुरक्षित और सम्भवनाओं से भरा हो। उच्च, तकनीकी शिक्षा सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज बीआईटी सिंदरी के लिये यह ऐतिहासिक क्षण है। पूरे राज्य में 804 और बीआईटी सिंदरी में 160 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। संस्थान कई वर्षों से उपेक्षित रहा लेकिन  मुख्यमंत्री के निदेश पर इसके गौरव को वापस लौटाने का कार्य हो रहा है। सीमेंस के और 15 सेंटर का शुभारंभ जल्द होगा जिसमें 414 करोड़ की राशि व्यय होगा। राज्य सरकार का इस कार्य हेतु 66 करोड़ का योगदान होगा। श्री सिंह ने कहा कि रांची और चाईबासा में क्लस्टर का शुभारंभ जल्द होगा। शिक्षकों की कमी को देखते हुए तकनीकी संस्थानों में अनुबंध पर शिक्षकों को नियुक्त करने का निदेश पप्राप्त हो चुका है। सीमेंस के महाप्रबंधक सुमन बोस ने कहा कि राज्य के युवा सरकार की इस पहल का लाभ लें।  इस कार्य के लिये अपना समय दें,  ताकि आपका भविष्य बेहतर हो सके। क्योंकि मुख्यमंत्री का सपना है झारखण्ड को विश्वपटल पर स्थापित करना। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जेपीएससी द्वारा बीआईटी सिंदरी में नियुक्त 5 प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर ईसीई सेकंड ईयर के स्टूडेंट भुवन कुमार ने अपने हाथों से बनाई गई मुख्यमंत्री की तस्वीर भेंट स्वरूप दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिंदरी बीआईटी सिंदरी के आईटी भवन में सीमेंस सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के लैब 1  तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भवन के लैब 2 के उद्घाटन के साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका, मधुपुर पॉलिटेक्निक, गढ़वा पॉलिटेक्निक, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा, राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा का ऑनलाइन उद्घाटन व बीआइटी सिंदरी में 300 बेड का छात्रावास, बीआइटी सिंदरी गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर व 300 बेड का महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉक्टर नीरा यादव, विधायक सिंदरी  फूलचंद मंडल,  अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, सीमेन्स के महाप्रबंधक  सुमन बोस, गिरिडीह के महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, बीआईटी सिंदरी के निदेशक डा डीके सिंह, धनबाद के उपायुक्त एवं एसपी आदि उपस्थित थे।

मधुबनी : अनंत चतुदर्शी पर भक्तों ने अनंत सुत्र धारण किए।

0
0
anant-pooja-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।अनंत चतुर्दशी का त्योहार पूरे प्रखंड में हषेाल्लास पारम्परिक रिति रिवाज के साथ मंगलवार को मनाया गया। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर प्रखंड में पूरे उल्लास का वातावरण देखा गया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्वालूओं भगवान अनंत की पूजा अर्चना कर अनंत सूत्र धारण किया। अनंत चतुर्दशी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना को लेकर उमड़ पड़ी थी। भदुआर गाँव के ब्रह्म स्थान में राम प्रसाद पंडित के द्वारा पूजा पाठ किया गया। गाँव के सारे बच्चे बूढ़े महिलाएँ हाथ में डाली लेकर आए। डाली में प्रसाद फूल बेलपत्र अनंत धागे आदि थे।। पूजा समापन के बाद सभी भक्तगन अनंत सूत्र बाॅह पर बाँधे तथा प्रसाद ग्रहण किए। जीबछ प्रसाद भारती, सीताराम महतो, घुरन महतो, उदय कुमार महतोन, जगदेव महतो आदि उपस्थित थे। भाद्रपद पूर्णिमा को लेकर अंधराठाढी प्रखंड के चन्देशवर स्थान हरड़ी में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कुछ श्रद्धालु कमला नदी से जल भरकर जलाभिषेक किए। ऐसा माना जाता है कि अनंत चतुर्दशी व्रत करने से मनुष्य में उत्पन्न होने वाले राक्षसी प्रवृति का अन्त होता है। तथा जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है। अनंत पूजा को लेकर विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह दिख रहा था।

मधुबनी : तीन बाइक चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल

0
0
bike-theev-arrested-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी :मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी रूद्रपुर थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने रविवार को ननौर चौक पर बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। सोमवार को थाना पुलिस ने इसे इन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस सुत्रो के मुताबिक दो वर्ष पूर्व गिरोह के सदस्यों ने झंझारपुर के ललित नारायण जनता महाविद्यालय परिसर से ओमप्रकाश साह के बाईक को चुरा लिया था। गिरफ्तारी के दिन श्रवण कुमार साह और रोहित साह चोरी के बाईक से ननौर चौक पर आया था। बाईक के मालिक ओमप्रकाश साह ने अपनी बाईक पहचान कर रूद्रपुर थाना पुलिस को सुचना दी। थाना अध्यक्ष मौके पर पहुँच कर दोनों चोरो को पकड़ लिया और उसके निशान देही पर भगवती पुर गाँव से तीसरे चोर सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया। न्यायिक हिरासत में भेजे गए चोर श्रवण कुमार साह, घोघरडीहा थाना के नवटोली गाँव का निवासी है, रोहित कुमार साह थाना निर्मली जिला सुपौल का है। जबकि सुरेन्द्र यादव रूद्रपुर थाना के भगवती पुर गाँव का है।

मधुबनी : ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाज़ारी का चावल

0
0
villegers-catch-black-marketier-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। लोगो ने डुमरा चौक पर मंगलवार की सुबह सरकारी खाद्यान से लदे एक पिकअप को पकड़ा। लोगों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खाद्य आपूति अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ रुद्रपुर थाना में एक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। खाद्यान को स्थानीय डीलर के जिम्मे रखते हुए हुए पिकअप को भी पुलिस ने जब्त कर दिया है। लोगो के अनुसार जप्त किया गया 65 बोरी चावल कालाबाज़ारी के लिए इकट्ठा किया जा रहा था। क्या है मामला - डुमरा गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह एक पिकअप को सरकारी चावल के साथ पकड़ लिया।  प्रशासन को सूचना दी गयी की सरकारी चावल कालाबाजारी के लिए जमा किया जा रहा है। सूचना पाकर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार रुद्रपुर थाना के कपिलदेव सिंह के साथ मौके पर पहुॅचे। मौके पर पहुॅचे अधिकारियों ने खाद्यान्न को अपने कब्जे मे ले लिया। पुछताछ करने पर पता चला की   यह चावल किसी व्यापारी का है जो सरकारी खाद्यान खरीदकर उच्चे दामो पर खुले बाजार में बेचता है। पूछताछ करने पर ये भी पता चला की कालाबजारी का ये अनाज व्यापारी पहले कहीं स्टॉक करते हैं। बाद मे स्टॉक किये माल को ट्रेक्टर से उठाकर ले जाते है और उसे खुला बाजार में उॅचे दामो पर बेच देते है। क्या कहते है अधिकारी- मौके पर पहुचे जैनेन्द्र कुमार ने बताया की मामले की अच्छी तरीके से छानबीन की जायेगी और दोषियो को बख्सा नही जायेगा।  पकडे गये अनाज को जब्त कर लिया गया है और जॉच पडताल चल रही है।

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही उग्र भीड़ पर काबू के लिए पुलिस ने की फायरिंग

0
0
protest-to-remove-enclochment-patn
पटना 05 सितम्बर, बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर की घुड़दौड़ रोड पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उग्र लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। नगर पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने यहां बताया कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया जिसमें दीघा के थाना प्रभारी राजेश दूबे के सिर पर चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। श्री दूबे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री अमरकेश ने बताया कि उग्र लोगों ने तीन जेसीबी और पुलिस की जीप में भी आग लगा दी। इसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों से उनकी राइफल भी छीन ली थी लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत बरामद भी कर लिया। गौरतलब है कि घुड़दौड़ रोड की जिस जमीन के लिए हंगामा हुआ, वह विवादित है। 80 के दशक में राज्य सरकार ने किसानों से जमीन लेकर हाउसिंग बोर्ड को देने का फैसला किया था। सरकार ने जमीन हाउसिंग बोर्ड के नाम तो कर दी लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें इसके बदले मुआवजा नहीं मिला। मुआवजा नहीं मिलने के चलते किसानों ने जमीन पर कब्जा बनाए रखा और मकान बनाते गए। अब सरकार अतिक्रमण हटाकर जमीन हाउसिंग बोर्ड को देना चाहती है लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं है।


तेल कंपनियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 15 करोड़

0
0
oil-company-donate-15-crores-in-cm-releif-fund-biharपटना 05 सितंबर, बिहार में आई भीषण बाढ़ के पीड़ितों की सहायता के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस खोज और विपणन कंपनियों ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये का अंशदान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड(ओएनजीसी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड(गेल), ऑयल इंडिया लिमिटेड(ओआईएल) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड(एनआरएल)के प्रतिनिधिमंडल ने राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।  प्रतिनिधिमंडल में आईओसीएल के अध्यक्ष संजीव सिंह, गेल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शर्मा, एवं आईओसीएल बरौनी के कार्यकारी निदेशक वी. के. शुक्ला सहित तेल एवं गैस कंपनियों के अन्य अधिकारी शामिल थे। वहीं, राहत कोष के लिए राज्य के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने एक लाख 50 हजार रुपये, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने एक लाख 50 हजार रुपये एवं पूर्व विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना जी ने 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। श्री कुमार ने राहत कोष में अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय में सभी को अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करने के साथ ही पीड़ितों की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। 

सृजन घोटाले को दबाने की साजिश रच रही नीतीश सरकार : तेजस्वी

0
0
conspiracy-for-srijan-tejaswi-yadav
समस्तीपुर 05 सितंबर, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर अरबों रुपये के चर्चित सृजन घोटाला मामले को दबाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफे की मांग की और कहा कि इन दोनों के पद पर रहते हुये मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में नीतीश सरकार पर सृजन घोटाले को दबाने की साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार और उप मुख्यमंत्री श्री मोदी को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जबतक ये दोनों कुर्सी पर बैठे रहेंगे तबतक सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाला की तरह ही नीतीश सरकार देश के चर्चित सृजन घोटाले की लीपापोती करने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री कुमार और श्री मोदी के शासनकाल में ही एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का सृजन घोटाला हुआ है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उन्होने आरोप लगाया कि श्री मोदी के परिवार के सदस्य इस महाघोटाले मे पूरी तरह से लिप्त हैं। 


श्री यादव ने बताया कि इस सरकारी खजाने की लूट के विरोध में उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राजव्यापी सृजन महाघोटाला यात्रा निकालेगी जिसकी शुरुआत 10 सितम्बर को भागलपुर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भागलपुर में होने वाली सभा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे। राजद नेता ने श्री कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में शामिल होने के संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से गठबंधन कर अपनी राजनीतिक हत्या कर ली है। उन्होंने श्री कुमार द्वारा राजद अध्यक्ष को ‘मीडिया का डार्लिंग’ कहे जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा, “नीतीश जी बताये कि वे किसके डार्लिंग है-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या भाजपा के।” इस मौके पर राज्य के पूर्व वित्तमंत्री एवं राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवचन्द्र राम, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी शोयेब,राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय और युवा राजद अध्यक्ष अमरेश राय समेत अन्य नेता उपस्थित थे। 

शिक्षा के विस्तार के बिना विकास अर्थहीन : नीतीश कुमार

0
0
no-development-witout-education-nitish-kumar
पटना 05 सितंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य और देश के चौतरफा विकास के लिए शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुये आज कहा कि शिक्षा के विस्तार के बिना विकास का कोई अर्थ नहीं है। श्री कुमार ने यहां शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा, “राज्य और देश के विकास में शिक्षा का अहम योगदान है। यदि शिक्षा का विस्तार नहीं हो तो किसी भी प्रकार के विकास का कोई अर्थ नहीं होगा। हमने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इसके लिए राज्य के बजट का 20 प्रतिशत से अधिक का आवंटन किया है।” मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील करते हुये कहा कि शिक्षक यह न सोचें कि वह केवल नौकरी कर रहे हैं बल्कि समाज में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के लिये बहुत कुछ किया है और आगे जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिये सेवा-शर्त बनाई जा रही है और वह लागू भी की जाएगी। 


श्री कुमार ने राज्य में शिक्षा का विस्तार करने के लिए उनकी सरकार की ओर से किये गये प्रयासों का जिक्र करते हुये कहा कि जब पहली बार काम करने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्हें बताया गया कि 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने इसके लिए 20 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालय खोले, प्राथमिक विद्यालयों को मध्य विद्यालय और मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया। इसके अलावा व्यापक पैमाने पर शिक्षक नियुक्त किये गये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए किये गये अथक प्रयास की बदौलत ही वर्ष 2006 में स्कूल से बाहर बच्चों का प्रतिशत घटा जो अब एक प्रतिशत से भी कम रह गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के सामने सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि स्कूल जाना भी अपने आपमें शिक्षा का ही रूप है। इससे बच्चों में शिक्षा का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण पहले लड़कियां 5वीं कक्षा के आगे नहीं पढ़ पाती थी। इसके मद्देनजर वर्ष 2007 में बालिका पोशाक योजना की शुरुआत की गयी। इससे छात्राओं में उत्साह आया और मध्य विद्यालयों में उनकी संख्या बढ़ गयी। उन्होंने कहा कि लड़कियों को 8वीं से आगे पढ़ने के उद्देश्य से प्रोत्साहित करने के लिए बालिका साइकिल योजना की शुरूआत की गयी। उन्होंने कहा कि उच्च विद्यालयों में कक्षा नौ में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या भी एक लाख 70 हजार से बढ़कर नौ लाख हो गयी है। श्री कुमार ने कहा कि यदि लड़कियां नहीं पढ़ेंगी तो समाज तरक्की नहीं कर पाएगा। यह शिक्षा के विस्तार का ही परिणाम है कि बिहार की प्रजनन दर 3.9 से घटकर 3.2 पर आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रजनन दर के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन किये जाने पर स्पष्ट हुआ कि देश के किसी भी हिस्से में यदि पत्नी मैट्रिक पास है तो प्रजनन दर दो है, बिहार में भी ऐसी स्थिति में प्रजनन दर दो ही है। यदि पत्नी इंटर तक पढ़ी है तो देश में प्रजनन दर 1.7 है, वहीं बिहार में यह 1.6 है। इन तथ्यों के आधार पर लगा कि समाधान मिल गया है। यदि बिहार की प्रत्येक लड़की को 12वीं तक की शिक्षा दी जाये तो प्रजनन दर में राष्ट्रीय औसत को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर ग्राम पंचायत में प्लस टू की पढ़ाई के लिए उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। आज पांच हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोले जा चुके हैं। शेष में भी उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोले जाएंगे। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लस टू से आगे उच्च शिक्षा में बिहार का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) मात्र 13.9 प्रतिशत है। इसे राष्ट्रीय औसत से आगे ले जाने के लिए राज्य में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गयी। उन्होंने कहा कि जितने प्रकार की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति दी जा रही थी, वह सभी योजनाएं चालू रहेंगी। साथ ही स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड भी चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बने बिना उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये भी कार्ययोजना बनायी जा रही है। श्री कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक कृष्णचंद्र चौधरी, हाफिज अनवर, डाॅ. अर्चना चौधरी, ममता कुमारी, शोभानंद सिंह, बिजेन्द्र कुमार, अवधेश पाण्डेय, रंभा सिन्हा सहित चौदह शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही शिक्षक कल्याण कोष में सबसे अधिक योगदान करने के लिये पटना, नालंदा और पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। समारोह को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन, सचिव राॅर्बट चोंग्थू, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर सचिव शिक्षा मनोज कुमार सहित वरीय अधिकारी, शिक्षक, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा : रघुवर

0
0
youth-contribute-nation-raghiuvar-das
धनबाद 05 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने युवाओं को देश की शक्ति बताया और उनसे राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने की अपील की। श्री दास ने आज उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की आरे से बीआईटी सिंदरी में सीमेन्स द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में तकनीकी कौशल विकास संस्थान का उद्घाटन तथा विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों के शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में कहा कि युवा देश की शक्ति हैं और राष्ट्र निर्माण में उनके सार्थक योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए इससे बडी पूंजी कुछ और नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि युवा शक्ति के दम पर ही भारत विश्व पटल पर अपना परचम लहराएगा। इसे सबलता प्रदान करने के लिये कौशल विकास विभाग को धरातल पर उतारा गया क्योंकि समय बदल रहा है और अगर समय के साथ हम नहीं बदले तो पीछे रह जायेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड समृद्ध राज्य है और यहां संभावना, सामर्थ्य एवं संयोग भी है लेकिन राज्य गरीबी और बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। सरकार ने राज्य में मौजूद बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन का संकल्प लिया है। श्री दास ने कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों का गौरव पुनः प्राप्त हो इसका प्रयास सरकार कर रही है। शिक्षकों को इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक और सुदृढ़ आधारभूत संरचना प्रदान करने की दिशा में आज बीआईटी सिंदरी में शिक्षा के साथ ही बच्चों के हुनर को निखारने के लिए सेंटर ऑफ एक्ससिलेंस की स्थापना की गई। 


श्री दास ने कहा कि बीआईटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने की योजना मुंबई रोडशो के दौरान ही बनी थी जो आज फलीभूत हो गई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 02 अक्टूबर तक बोकारो, जमशेदपुर, जगन्नाथपुर, गढ़वा, चाईबासा और लातेहार सहित राज्य के 12 जिलों में बीआईटी सिंदरी की तर्ज पर सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों के कौशल विकास के लिए सिस्को, ओरेकल, एचपी और टाटा स्टील के साथ करार हुआ है। इस तरह हर वर्ष 14 हजार बच्चों को हुनरमंद बनाने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही है। सिंगापुर के प्रशिक्षकों के जरिये 108 ट्रेड पर प्रशिक्षण देने का कार्य जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रहे औद्योगिक निवेश को ध्यान में रखकर युवाओं को हुनरमंद बनाने की योजना है। युवाओं को उद्योग की प्रकृति के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि उद्योगों को कुशल मानव संसाधन और युवाओं को उनके गृह राज्य में ही रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1000 दिन में कौशल विकास,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिये अलग से शिक्षा सचिव को नियुक्त किया है तथा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पढ़ाई प्रारम्भ हुई है। कई निजी संस्थानों का शुभारंभ भी जल्द होगा। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पुलिस डिप्लोमा से संबंधित पाठ्यक्रम जल्द शुरू किये जाएंगे। श्री दास ने कहा कि बीआईटी सिंदरी समेत राज्य के सभी युवा गुरू को सम्मान देने के लिए संकल्प लें और ऐसी शिक्षा ग्रहण करें ताकि देश के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो। यही बात हर युवा को महान बना सकती है और शिक्षक भी ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। 

इस अवसर पर राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने कहा कि कौशल विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका शुभारंभ तय समय के अंदर हुआ है। बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान करने में यह पहल कारगर सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री दास ने सिंदरी बीआईटी सिंदरी के आईटी भवन में सीमेंस सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस के लैब एक तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भवन के लैब दो के उद्घाटन के साथ ही दुमका में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मधुपुर, गढ़वा, बहरागोड़ा एवं चांडिल में पॉलिटेक्निक, जगन्नाथपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक, सिमडेगा एवं निरसा में राजकीय पॉलिटेक्निक का ऑनलाइन उद्घाटन तथा बीआइटी सिंदरी में 300 बेड का छात्रावास, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर और 300 बेड वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास किया। समारोह को श्री दास और डॉ. यादव के अलावा सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, अपर मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त अमित खरे, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह एवं सीमेंस के महाप्रबंधक सुमन बोस ने भी संबोधित किया। 

चेकडैम निर्माण में गबन करने वाले अधिकारियों के वेतन से होगी वसूली

0
0
scam-recovery-by-salary-jharkhand
रांची 05 सितम्बर, झारखंड सरकार ने हजारीबाग जिले के नवाडीह गांव में मनरेगा योजना से अनुपयोगी चेकडैम बनाकर 12 लाख रुपये की बंदरबांट करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी,अभियंता और कर्मियों के वेतन से राशि की वसूली करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने आज यहां मुख्यमंत्री जनसंवाद में आई शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए हजारीबाग के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि वह मामले के दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ विभाग को पत्र लिखें और सुनिश्चत करें कि उनके वेतन से गबन की राशि की वसूली हो। इस दौरान कुल 16 मामलों की समीक्षा की गई। सचिव ने चतरा के खरौंधा पैक्स में लगभग 300 किसानों की फसल बीमा का चेक समय से नहीं बंटने के कारण चेक खारिज होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए दोषी सहकारिता बैंक के अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि भुगतान में देरी होने पर उसकी भरपाई कौन करेगा। कौन किसानों को उनकी राशि का ब्याज देगा। 


श्री वर्णवाल ने भुगतान चेक देने में देरी करने के आरोप में संबंधित बीमा कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया। चतरा के नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह में सारी कार्रवाई सुनिश्चत करने की जवाबदेही दी गई और चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं होने के स्थिति में उसके लिए व्यक्तिगत तौर पर नोडल पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे। सचिव ने गुमला के जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आदेश निकाल कर कुछ शिक्षकों को ज्यादा वेतन देने के मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जांच नोडल पदाधिकारी विजय वर्मा करेंगे। गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधीक्षक से जब दूसरे शिक्षक भी ज्यादा वेतन की मांग करने लगे और उसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गई तो उन्होंने अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया। श्री वर्णवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपना ही आदेश निरस्त करने के मामले की समीक्षा गुमला के उपायुक्त से कराने का निर्देश दिया। वहीं, नोडल पदाधिकारी को आदेश दिया कि वह जांच करें कि उन्होंने किस परिस्थिति में गलत आदेश दिया था। इसका सारा रिकार्ड देखें और तय करें कि क्यों नहीं जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई की जाये।

मुजफ्फरपुर के चर्चित नवरुणा कांड में गिरफ्तार पार्षद जेल भेजा गया

0
0
navruna-case-one-sent-tojail
मुजफ्फरपुर 05 सितम्बर, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बहुचर्चित नवरुणा कांड में गिरफ्तार वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू को आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। सीबीआई की टीम ने कल पूछताछ के लिए वार्ड पार्षद को पटना बुलाया था जहां कई घंटों की पूछताछ के बाद उसे नवरुणा कांड में गिरफ्तार कर लिया। टीम ने श्री कुमार को ब्यूरो की विशेष अदालत के प्रभारी न्यायाधीश ए. के. दीक्षित की अदालत में आज पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 18 सितम्बर 2012 की रात शहर के जवाहर लाल रोड निवासी अतुल्य चक्रवर्ती के घर की खिड़की को तोड़कर कुछ लोगों ने उनकी पुत्री नवरुणा का अपहरण कर लिया था। अगले दिन उसके पिता ने नगर थाना में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी । बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) को सौंपा गया, लेकिन जांच से असंतुष्ट उसके पिता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर थाना में कई बार धरना दिया । इसी दौरान 26 नवंबर 2012 को नवरूणा के घर के समीप नाले से एक कंकाल बरामद हुआ जिसे डीएनए जांच के बाद उसी के होने की पुष्टि की गयी। इस बीच 18 सितम्बर 2013 को राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर दी लेकिन सीबीआई ने पहले इस केस को लेने से इंकार कर दिया। बाद में 17 जनवरी 2014 को उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए सीबीआई ने जांच का जिम्मा लिया और प्राथमिकी दर्ज की । 

पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध करायेगी: सुशील मोदी

0
0
more-facility-in-gaya-sushil-modi
गया 05 सितम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध करायेगी । श्री मोदी ने आज यहां विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पितृपक्ष मेला में लगातार बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से इस मेले का लगातार विकास हो रहा है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें मुहैया कराना राज्य सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और मकानों के आगे कचड़ा का डिब्बा रखें और कचड़े को उसी में डाले ताकि सड़क पर गंदगी न फैले। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले पिंडदानियों को परेशानी नही होगी । 


श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वछता अभियान की शुरुआत की थी वह आज एक मिशन बन गया है। पर्यटन के दृष्टिकोण से गया के तीन पहाड़ियों पर रोपवे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री जीतनराम मांझी ने अपने कार्यकाल के दौरान गया के बिथोशरीफ में बिथो बीयर बांध बनने का प्रस्ताव पारित किया था और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि वह भी इसके लिए श्री कुमार से बात करेंगे। उन्होंने मेला में अच्छी वयस्था के लिए जिला प्रसाशन और गया पुलिस को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने शाम पांच बजे फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर पितृपक्ष मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे । यह मेला आज से प्रारंभ होकर आगामी 20 सितंबर तक चलेगा। 15 दिनों तक चलने वाला यह मेला देश-विदेश के पिंडदानी पूर्वजों के मोक्ष के लिए के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इन दिनों उनके पूर्वज यहां आते हैं और अपनों को याद करते हैं। पूर्वजों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया जाता है। 

गंगा पदयात्रा पर निकलेंगी उमा भारती

0
0
uma-bharti-will-leave-for-ganga-padayatra
नयी दिल्ली 05 सितंबर, मंत्रिपरिषद फेरबदल में गंगा संरक्षण मंत्रालय से हटाकर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री बनायीं गयीं सुश्री उमा भारती ने आज कहा कि वह अगले माह से गंगा सागर से हरिद्वार तक की पदयात्रा आरंभ करेंगी और लोगों को गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता को लेकर जागरूक करेंगी। सुश्री भारती ने पदभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में मीडिया की उन रिपोर्टों का भी खंडन किया कि गंगा की स्वच्छता के काम में वह विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि गंगा के कार्य की विफलता के आरोप तो स्वयं कल श्री नितिन गडकरी के बयान से खारिज हो गये जब उन्होंने कहा कि वह खुद (श्री गडकरी) तीन साल से गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिये उनके साथ काम कर रहे थे। गंगा संरक्षण मंत्रालय से हटाये जाने पर क्या वह नाराज़ हैं, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के काम में श्री गडकरी की भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने श्री गडकरी की अगुवाई में एक अनौपचारिक समूह का गठन करके इसमें उनकी भूमिका तय की थी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद देती हैं कि गंगा का कार्य श्री गडकरी जैसे सक्षम व्यक्ति को सौंपा है। उन्होंने कहा, “मैंने प्रथम आहुति दी थी और श्री गडकरी इसकी पूर्णाहुति देंगे।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री को अपना गुरू मानती हैं। उन्होंने ही गुरुमंत्र दिया था कि भारत में आज़ादी तब मिली जब स्वतंत्रता संग्राम जनांदोलन बना। इससे उन्हें समझ में आया कि जल संबंधी मामले जनांदोलन से ही पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि अगर गंगा का कोई काम नहीं हुआ होता तो प्रधानमंत्री श्री गडकरी को इसका दायित्व नहीं देते। उन्होंने कहा कि वह गंगा से अलग नहीं हुई हैं और स्वयं को भी श्री गडकरी का अभिन्न अंग मानती हैं। उन्होंने कहा कि वह गंगा से अलग नहीं हुईं हैं और कोई अलग कर भी नहीं सकता है। उन्होंने गंगा को लेकर अपनी भावनायें व्यक्त करते हुए एक पुराने फिल्मी गीत की एक पंक्ति सुनायी, “मेरा तो हर कदम है तेरी राह में, तू कहीं भी रहे तू है मेरी निगाह में।” उन्होंने कहा कि वह 2012 से ही गंगा के किनारे पदयात्रा करने की इच्छुक रहीं हैं। उन्होंने एक वर्ष पहले इलाहाबाद में गंगा के किनारे के सरपंचों के सम्मेलन में अपनी गंगा की पदयात्रा की घोषणा की थी इसके बाद उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से इसकी अनुमति भी मांगी थी। वह श्री मोदी और श्री शाह की आभारी है कि उन्होंने उन्हें यह अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि गंगा की सफाई के लिये सरकार गंदगी की सफाई के मलशोधन संयंत्र स्थापित कर सकती है आैर अन्य उपाय कर सकती है लेकिन अंतत: यह काम अकेले सरकार के बस का नहीं है। इस नदी में 72 करोड़ लोग प्रतिवर्ष स्नान करते हैं, 50 करोड़ लोगों का रोज़गार चलता है और गंगा को स्वच्छ रखने का उनका भी दायित्व है।

गुजरात मे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 11 की मौत, छह घायल

0
0
11-killed-six-injured-during-ganesh-statue-s-immersion-in-gujrat
वडोदरा/अहमदाबाद, 05 सितंबर, गुजरात में गणेश चतुर्थी के बाद आज प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 6 अन्य घायल हो गये। इनमें सर्वाधिक पांच मौतें मध्य गुजरात के खेडा जिले में हुई हैं। 11 में से नौ मौतें डूबने के कारण हुई हैं। मरने वालों में सर्वाधिक चार अहमदाबाद के बताये गये हैं। खेडा जिले के गलतेश्वर में मही नदी में डूबने से अहमदाबाद के नरोल इलाके के तीन युवकों की मौत हो गयी। ये वहां प्रतिमा विसर्जन के लिए गये थे और उसके बाद नहा रहे थे। खेडा के ही देवालिया और सुरासामल में एक एक व्यक्ति की इसी तरह डूब कर मौत हो गयी। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर, राजकोट, अरावल्ली के मेघरज, वडोदरा के चांदोद में भी एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कुछ अन्य स्थानों से भी ऐसी अपुष्ट सूचनाएं हैं जिनके चलते मौतों की संख्या और बढने की आशंका है। इससे पहले वडोदरा जिले के करजण क्षेत्र में जूना बाजार में गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस में बिजली का तार गिर जाने से महेन्द्र सिंह अटालिया (25) की मौत हो गयी। नर्मदा जिले के आमलेथा क्षेत्र में विसर्जन जुलूस के दौरान युवती से छेडखानी को लेकर दो गांवों के लोगों में हुई हिंसक झडप में किरणभाई वसावा की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

योगी,केशव,डा0 दिनेश,स्वतंत्रदेव और माेहसिन रजा का निर्विरोध निर्वाचन तय

0
0
yogi-keshav-dinesh-swatantra-mohsin-raza-may-be-elected-unopposed
लखनऊ 05 सितम्बर, उत्तर प्रदेश केे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा समेत दो और मंत्रियों स्वतंत्र देव सिंह तथा माेहसिन रजा के राज्य विधान परिषद के उपचुनाव में आज नामांकन के साथ ही इन सभी का निर्विरोध निर्वाचन भी लगभग तय हो गया। निर्वाचन आयोग ने परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। चार सीटों के लिये नामांकन की अंतिम तारीख आज है जबकि एक सीट पर आठ सितम्बर तक नामांकन हो सकेंगे। इस चुनाव में विधानसभा सदस्य मतदाता होते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की संख्या जरुरत के मतों से काफी अधिक है। इससे साफ है कि पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव के पीठासीन अधिकारी प्रदीप दुबे के अनुसार चार सीटों पर नामांकन वापसी आठ सितम्बर तक हो सकती है, जबकि पांचवीं सीट पर उम्मीदवार 11 सितम्बर को अपना नाम वापस ले सकेंगे। कोई और नामांकन नहीं होने पर नाम वापसी के दिन ही चुनाव नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे, लेकिन यदि चुनाव करवाना पडा तो चार सीटों पर 15 और एक सीट पर 18 सितम्बर को मतदान होगा। उसी दिन नतीजे भी घोषित किये जायेंगे।

दो लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द, खातों पर प्रतिबंध

0
0
registration-of-two-lakh-companies-cancelled-ban-accounts-freezed
नयी दिल्ली 05 सितंबर, सरकार ने नोटबंदी के दौरान लेन - देन संदिग्ध पाये जाने के कारण दो लाख से ज्यादा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उनका पंजीकरण रद्द कर उनके बैंक खातों से लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि कंपनी कानून के तहत रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास पंजीकृत दो लाख नौ हजार 32 कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया गया है। इसके साथ ही इन कंपनियों के निदेशक अब उनके पूर्व निदेशक हो गये हैं। साथ ही इन कंपनियों के बैंक खातों के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता अब पूर्व हस्ताक्षरकर्ता हो गये हैं। मंत्रालय ने बताया कि ये पूर्व निदेशक और पूर्व प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता तब तक कंपनियों के खातों का संचालन नहीं कर पायेंगे जब तक कंपनी कानून की धारा 252 के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण के आदेश पर इन कंपनियों को कानूनी रूप से पुनर्स्थापित नहीं कर लिया जाता। इसके बाद ये कंपनियाँ सक्रिय कंपनियों की सूची में आ जायेंगी। वित्तीय सेवा विभाग ने भारतीय बैंक संघ के माध्यम से सभी बैंकों को इन कंपनियों के खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की सलाह दी है। इन कंपनियों की सूची कंपनी मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट कर दी गयी है।

तीन नदी जोड़ो परियोजनाओं की जल्द शुरुआत : गडकरी

0
0
three-river-linking-projects-started-soon-gadkari
नयी दिल्ली, 05 सितम्बर, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि केन बेतवा सहित नदी जोड़ो की तीन तथा बांध निर्माण की दो परियोजनाओं पर काम अगले तीन माह में शुरू कर दिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनकी शुरुआत करेंगे। श्री गडकरी ने मंंत्रालय के कामकाज के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि केन-बेतवा, पार-तापी-नर्मदा तथा रमणगंगा-पिंजल नदी जोड़ो परियोजनाओं के साथ ही पंचेश्वर और उत्तरी कोयल बांध परियोजना की शुरुआत तीन माह में कर दी जाएगी। इन परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को आरंभ करने को लेकर राज्यों के बीच जो भी विवाद हैं उनके समाधान के लिए संबंद्ध राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक पखवाड़े के भीतर बैठक बुलायी जाएगी और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान निकाला जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन बेतवा को जोड़ने से छह लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और इस पर करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसी तरह से पंचेश्वर बांध का निर्माण होने से नेपाल के साथ संबंध सुधरेंगे और इससे राजस्थान तक लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। इस संबंध में जल संसाधन सचिव के साथ नेपाल के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां विचार विमर्श भी किया। उत्तर कोयल परियाेजना से 33 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होने का अनुमान लगाया गया है। जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं की लागत कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें और इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और संबंधि क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह लें। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होनी चाहिए और पारदर्शिता का इसमें पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images