Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने की कार्रवाई कानून सम्मत: रिजिजू

0
0
rohingya-refugees-repatnation-lawful-rijiju
नयी दिल्ली 05 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की म्यांमार यात्रा के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने आज कहा कि केंद्र सरकार की रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने की कार्रवाई कानून सम्मत है, श्री रिजिजू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब पर कहा कि रोहिंग्या लोग अवैध तरीके से भारत में रह रहे हैं, सरकार उन्हें वापस म्यांमार भेजने की कार्रवाई कर रही है, यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत है। रोहिंग्या मुसलमानों पर सरकार की कार्रवाई की कुछ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं द्वारा आलोचना किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत में ये अवैध प्रवासी है। चाहे वे संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत हों या नहीं हों। उन्होंने कहा, “ अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं शरणार्थियों के मुद्दे पर भारत को सीख देने की कोशिश नहीं करें। भारत लोकतांत्रिक देश है और भारत ने सबसे ज्यादा शरणार्थियों को शरण दी है। भारत सरकार उन्हें समुद्र में नहीं फेंक रही है और न ही गोली मार रही है। उन्हें वापस भेजने के कानून सम्मत उपाय किए जा रहे हैं।” सरकार ने देश में अवैध रुप से मौजूद 40 हजार से अधिक रोहिंग्या लोगों को वापस उनके देश म्यांमार भेजने की प्रक्रिया शुरू की है। श्री मोदी की आज से शुरू हुई म्यांमार यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है।


साझीदार देशों की जरूरतों पर आधारित है भारत का सहयोग मॉडल : मोदी

0
0
india-s-collaboration-model-based-on-the-needs-of-partner-countries-modi
शियामेन, 05 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने आज कहा कि भारत का वैश्विक समुदाय और विशेष तौर पर ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग का मॉडल पूरी तरह उसके साझीदार देशों की जरूरतों और प्राथमिकताओं पर आधारित है। श्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के बीच संवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए संगठित प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहलों के जरिये एक हरित विश्व के निर्माण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका को एक डिजिटल और दक्ष विश्व के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ एवं निष्पक्ष दुनिया का निर्माण हो सके जिसका भविष्य सौहार्दपूर्ण हो। प्रधानमंत्री ने एक सुरक्षित विश्व के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की दिशा में संगठित एवं समन्वित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे गरीब व्यक्ति को भी वित्तीय मुख्यधारा में शामिल किये जाने काे सुनिश्चित करके एक ‘समावेशी विश्व’ का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने लैंगिक समानता की वकालत करते हुए कहा कि सभी को एक समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने शांतिपूर्ण सह अस्तित्व और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन यापन से संबंधित विचारधाराओं, प्रथाओं और विरासत को बढ़ावा देकर सौहार्दपूर्ण विश्व के निर्माण के की वकालत की।

भारत चीन में सहमति, फिर न बनें डोकलाम जैसे हालात

0
0
india-china-agree-to-not-make-things-like-dokalam
शियामेन 05 सितंबर, भारत और चीन के बीच सीमा पर शांति बनाये रखने के लिए दोनों ओर के सुरक्षा बलों एवं सेनाओं के बीच आपसी संपर्क तथा परस्पर विश्वास बढ़ाने पर सहमति बनी है जिससे कि डोकलाम जैसी स्थिति फिर से न बने, डोकलाम गतिरोध समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पहली बार आज यहां हुई द्विपक्षीय बैठक में ब्रिक्स संबंधी विषयों एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई जिसमें आपसी रिश्तों को ‘स्थिर’ और ‘स्वस्थ’ बनाये रखने की खातिर सीमा पर शांति एवं यथास्थिति बहाल रखने एवं परस्पर विश्वास को बढ़ाने पर बल दिया गया। नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर हुई यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली । बैठक के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि बातचीत दोनों देशों के संबंधों में प्रगति एवं स्थायित्व पर केन्द्रित थी और यह बहुत सकारात्मक एवं रचनात्मक रही। उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई बातचीत का विवरण देते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा हुई और यह अस्ताना में बनी इस सहमति के अनुरूप थी कि दोनों देशों के बीच मतभेदों को टकराव का कारण नहीं बनने दिया जाना चाहिए। बैठक में माना गया कि भारत एवं चीन के संबंधों को आगे बढाने के लिए सीमा पर स्थिरता एवं शांति रहनी चाहिये। दोनों देशों ने सीमा पर आपसी विश्वास बढ़ाये जाने के अधिक उपायों पर जोर दिया और कहा कि अगर कहीं कोई मतभेद है तो उसे परस्पर आदर के साथ सुलझाया जाना चाहिये। डोकलाम का सीधा उल्लेख किये बिना विदेश सचिव ने कहा कि बैठक में यह भी माना गया कि सीमा पर दोनों ओर के सुरक्षा बलों एवं सेनाओं के बीच हर हाल में संपर्क एवं सहयोग बनाये रखना होगा ताकि हाल की घटनाओं की पुनरावृति न हो। दोनों देशों ने संबंधों में प्रगति के लिये पहले से स्थापित विभिन्न मंचों का पूरा-पूरा इस्तेमाल किये जाने पर बल दिया। डाेकलाम की घटना से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों देश जानते हैं कि वहां क्या हुआ था। यह बातचीत भविष्योन्मुखी थी, पीछे की ओर लौटने वाली नहीं।

आतंकवादी समूहों को लेकर ब्रिक्स घोषणापत्र को पाकिस्तान ने किया खारिज

0
0
pak-rejects-brics-declaration-on-terrorism
इस्लामाबाद 05 सितम्बर, पाकिस्तान ने ब्रिक्स देशों की ओर से आतंकवादी समूहों को लेकर जारी उस घोषणापत्र को आज खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों की हिंसा की भर्त्सना तथा आतंकवाद को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये चिंता का कारण बताते हुए इससे निपटने के वास्ते व्यापक उपाय करने के आह्वान किया गया था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तिगर खान ने जियो टेलीविजन चैनल से बातचीत में ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की ओर से कल जारी घोषणापत्र को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के भीतर ऐसा कोई समूह मुक्त रूप से सक्रिय नहीं है। उन्होंने कहा, “ आतंकवादी संगठनों के कुछ हिस्से जो शेष रहे , हमने उनका सफाया कर दिया है और अब यहां इनका कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। ” विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद से चिंतित है और वह पाकिस्तान तालिबान,इस्लामिक मूवमेंट ऑफ अफगानिस्तान , एंटी(बीजिंग ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट और इस्लामिक स्टेट समर्थक लड़ाकों से जूझ रहा है। बयान में कहा गया , “ हम अफगानिस्तान में अनियंत्रित क्षेत्रों में इन समूहों की मौजूदगी से चिंतित हैं , जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।”

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

0
0
senior-journalist-gauri-lankesh-assassinated
बेंगलुरू, पांच सितम्बर, हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर विचार जाहिर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की आज यहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का संपादन करती थीं। इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी मालकिन थीं। दत्ता ने कहा कि लंकेश ने उनके साथ कई मुलाकातों के दौरान अपने जीवन पर खतरा बताया था। यह पूछने पर कि हत्या के संभावित संदिग्ध कौन हो सकते हैं, अधिकारी ने कयास लगाने से इंकार करते हुए कहा कि ‘‘पहले जांच हो जाने दीजिए।’’ कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। पिछले वर्ष भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी की तरफ से दायर मानहानि मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था जिन्होंने उनके टैबलॉयड में भाजपा नेताओं के खिलाफ एक खबर पर आपत्ति जताई थी। मीडिया और सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों ने ट्विटर पर लंकेश की हत्या पर निराशा जाहिर की। मशहूर मीडिया हस्ती वीर सांघवी ने कहा, ‘‘दशकों पुरानी एक मित्र, सहयोगी और प्रशंसक गौरी लंकेश की हत्या से क्षुब्ध हूं।’’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘अगर यह भाजपा शासित राज्य होता तो नरमपंथी आपातकाल, असहिष्णुता, फासीवाद का रोना रोते।’’ वकील एवं कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद और भयावह... भाजपा का भंडाफोड़ करने वाली बहादुर पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ समन्वित कार्रवाई का आह्वान किया

0
0
pm-modi-call-action-against-terror
श्यामन, पांच सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद विरोधी लड़ाई को लेकर समन्वित कार्रवाई का आह्वान किया और उन 10 उत्कृष्ट प्रतिबद्धताओं को सुझाया जिनके जरिए वैश्विक परिवर्तन में ब्रिक्स नेतृत्व के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर चीन की ओर से आयोजित ‘ब्रिक्स उभरते बाजार एवं विकासशील देशों के संवाद’ में मोदी ने कहा कि साथी विकासशील देशों के साथ साझेदारी की भारत की पुरानी परंपरा रही है। मोदी ने कहा, ‘‘हम जो कुछ भी करते हैं उसका दुनिया पर व्यापक रूप से असर होता है। इसलिए यह हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है कि हम एक-एक करके या ब्रिक्स के माध्यम से एक बेहतर विश्व का निर्माण करें।’’ प्रधानमंत्री ने 10 उत्कृष्ट प्रतिबद्धताओं को रखते हुए कहा, ‘‘मैंने इस बारे में कहा है कि अगले 10 वर्षों में वैश्विक परिवर्तन ब्रिक्स द्वारा निर्देशित होगा और ये 10 वर्ष स्वर्णिम दशक होगा। मैं सुझाव देता हूं कि इसे अपने अतिसक्रिय रुख, नीतियों और कदम से हासिल किया जा सकता है। ’’ मोदी के अलावा ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका तथा पांच अतिथि देशों- मिस्र, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, मैक्सिको और गिनी रिपीट गिनी के नेता इस संवाद में शामिल हुए।


इन देशों को भारत का ‘निकट और मूल्यवान’ साझेदार करार देते हुए मोदी ने कहा कि वह समग्र सतत विकास को हासिल करने की साझा प्राथमिकता पर इनके साथ नजरिया साझा करने को लेकर खुश हैं तथा उन्होंने इन देशों को साथ लाने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि तकरीबन आधी मानवता का प्रतिनिधित्व करने वाला ब्रिक्स ‘उत्कृष्ट प्रतिबद्धताओं’ पर आधारित अतिसक्रिय रूख, नीतियों और कदम से वैश्वि परिवर्तन के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। मोदी ने जिन 10 उत्कृष्ट प्रतिबद्धताओं का सुझाव दिया है उनमें ‘कम से कम तीन मुद्दों: आतंकवाद विरोधी लड़ाई, साइबर सुरक्षा और आपदा मोचन पर संगठित एवं समन्वित कार्रवाई’ के जरिए एक सुरक्षित विश्व बनाने की प्रतिबद्धता शामिल है।

पहले से अधिक हरित विश्व बनाना, एक सक्षम विश्व बनाना, एक समावेशी विश्व बनाना, एक डिजिटल विश्व बनाना, एक कुशल विश्व बनाना, एक संबंद्ध विश्व बनाना, न्यायसंगत विश्व बनाना, एक स्वस्थ विश्व बनाना और एक सद्भावनापूर्ण विश्व बनाना प्रधानमंत्री की ओर से सुझाई गई अन्य प्रतिबद्धताएं हैं। संयुक्त राष्ट्र के 2030 एजेंडा के अनुरूप सतत विकास लक्ष्यों की भारत की राष्ट्रीय समीक्षा के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि देश के विकास के एजेंडा का आधार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विचार से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यक्रम इन प्राथमिकता वाले लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से समाहित करने की तैयारी में है। तीन आयामी रूख अपनाते हुए बैंक से नहीं जुड़े लोगों को बैंक खाता खोलकर, सभी को बायोमैट्रिक पहचान प्रदान करके और नवोन्मेषी मोबाइल शासन व्यवस्था का इस्तेमाल करके हमने करीब 36 करोड़ लोगों तक प्रत्यक्ष अंतरण की सुविधा पहुंचाई है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सहयोग का हमारा बिना शर्त वाला मॉडल विशुद्ध रूप से हमारे साझेदार देशों की जरूरतों और प्राथमिकताओं द्वारा निर्देशित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विकास की साझेदारी, परियोजनाएं दर्जनों देशों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवा, टेली-मेडिसीन और बुनियादी ढांचा प्रदान कर रही हैं।’’

कश्मीर दौरे पर जायेंगे राजनाथ

0
0

rajnath-to-go-on-kashmir-tour
नयी दिल्ली पांच सितंबर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की पहल के तहत राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर जायेंगे। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह इस सप्ताह शनिवार से शुरू हो रहे इस दौरे में श्रीनगर में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। सिंह का दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान के तीन सप्ताह बाद होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर समस्या का समाधान गोली और गाली से नहीं बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरान सिंह राज्य में जम्मू और श्रीनगर जायेंगे। यात्रा के दौरान वह राज्य के सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, कारोबारी संगठनों के नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात कर कश्मीर घाटी में शांति बहाली के स्थायी समाधान पर विचार विमर्श करेंगे। इस बीच सिंह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे। सिंह खुद गत 19 अगस्त को कह चुके हैं कि नक्सलवाद, आतंकवाद और पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद की समस्या सहित कश्मीर समस्या का समाधान साल 2022 से पहले कर लिया जायेगा। इससे पहले सितंबर 2016 में सिंह ने सर्वदलीय प्रतिनिधमंडल के साथ कश्मीर का दौरा कर राज्य के विभिन्न सामाजिक संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर कश्मीर समस्या के सर्वमान्य हल पर विचार विमर्श किया था। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर के दौरा पर जायेगा। इसका मकसद राज्य में मौजूदा हालात पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई और समान विचारधारा वाले अन्य संगठनों के प्रतिनिधयों से विचार विमर्श करना है। इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिंहा की अगुवाई में नागरिक प्रतिनिधियों के समूह ने गत 17 से 19 अगस्त तक कश्मीर का दौरा कर सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि स्थानीय लोगों के मन में भय, हताशा और अवसाद की स्थिति बढ़ी है। सिन्हा ने राज्य में अपनी पूर्व यात्राओं की तुलना में राज्य के हालात में गिरावट आने की बात कही थी।

एनआईए की दिल्ली समेत 16 जगह पर छापेमारी

0
0
nia-raid-at-16-places-including-delhi
नयी दिल्ली/श्रीनगर, 06 सितंबर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए सीमा पार से हो रही फंडिंग के सिलसिले में आज राजधानी दिल्ली और श्रीनगर में 16 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए के अनुसार सुबह श्रीनगर के 11 और दिल्ली में पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई और यह अभी जारी है। एनआईए ने इस सिलसिले में कल श्रीनगर से दो कुख्यात पत्थरबाजाें कुलगाम के जावेद अहमद भट और पुलवामा से कामरान यूसुफ को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा जांच एजेंसी ने कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मियां अब्दुल कयूम को आज अपने दिल्ली स्थिति मुख्यालय में तलब किया है। जांच एजेन्सी ने पत्थरबाजों के खिलाफ अभियान चलाने से पहले पत्थरबाजों के गिरोहों की पूरी सूची तैयार की है । सूत्रों के अनुसार इस सूची में लगभग 100 पत्थरबाजों के नाम हैं। एजेंसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आंतकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग करने के संबंध में हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धडों के प्रवक्ताओं अयाज अकबर और अधिवक्ता शाहिदुल इस्लाम सहित कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दामाद तथा कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अन्य संगठन के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनमें नईम खान, मेहरुजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्ला और फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा करातायत और व्यापारी जहूर वथाली अादि शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आतंकवादी सरगना बुरहान वानी के गत जुलाई में मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा बलों पर पथराव का लंबा दौर चला था। पत्थरबाजी का दौर पिछले वर्ष से रूक रूक कर जारी है हालांकि पिछले कुछ समय से इन घटनाओं में कमी आई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि पत्थरबाजों के गिरोह पत्थर फेंकने के लिए युवाओं को अच्छा खासा पैसा देते हैं। 


गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन

0
0
 demonstration-of-journalists-on-protest-for-murder-of-gauri-lankesh
चंडीगढ़ 06 सितंबर,  पंजाब एवं हरियाणा के पत्रकारों ने बेंगलुरू में कल रात वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हुई हत्या के विरोध में आज यहां प्रदर्शन किया।चंडीगढ़ प्रेस क्लब के बैनर तले विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।प्रदर्शन के दौरान देश भर में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों की निंदा की गयी। प्लेकार्ड लेकर पत्रकारों ने सेक्टर 17 शॉपिंग काम्प्लेक्स में प्रदर्शन किया। क्लब के उपाध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने गौरी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर पत्रकारों को सुरक्षा देकर प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की मांग की। इस मौके पर श्री दुग्गल ने कहा,“ यह विचारधारा की लड़ाई है। सांप्रदायिक ताकतें सोचती हैं कि वे हिंसा से दूसरों की सोच को दबा सकती हैं पर ऐसा होगा नहीं।” वरिष्ठ पत्रकार संदीप दीक्षित ने कहा कि समय आ गया है जब पत्रकार एकजुट होकर मीडिया कर्मियों की आवाज दबाने की कोशिशों का पुरजोर विरोध करें।

सृजन घोटाले में सीबीआई ने सरकारी विभागों और बैंकों को नोटिस दिया

0
0
cbi-sends-notice-to-government-department-and-banks-regarding-srijan-scam
भागलपुर 06 सितंबर, बिहार में करोड़ों रुपये के चर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां के कई सरकारी विभागों और बैंकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होंने का निर्देश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े जिलाधिकारी कार्यालय, नजारत, जिला भू-अर्जन विभाग, सिविल सर्जन, जिला कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला परिषद के अलावा बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को नोटिस जारी किया। नोटिस के माध्यम से उनके अधिकारियों को आवश्यक कागजातों के साथ सबौर स्थित सीबीआई के कैंप कार्यालय में पहुचने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि नोटिस के जरिए सभी बैंकों को कहा गया है कि जिला प्रशासन और अन्य विभागों के खातों से जुड़ी राशियों के जमा-निकासी से संबंधित सभी कागजातों को सीबीआई को उपलब्ध कराये ।

मोदी ने की सू की से मुलाकात, भारत-म्यामां संबंधों पर चर्चा

0
0
modi-met-su-kie
ने प्यी ता छह सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज म्यामां की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा की प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और काउंसलर आंग सान सू की ने म्यामां में मुलाकात की, भारत-म्यामां के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की एक महत्वपूर्ण मित्र स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मुलाकात।’’ प्रधानमंत्री की म्यामां यात्रा ऐसे समय हुई है जब राखिन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर जातीय हिंसा जारी है। भारत सरकार देश में रोहिंग्या आव्रजकों को लेकर चिंतित है और उन्हें वापस भेजने पर विचार कर रही है। कहा जाता है कि भारत में लगभग 40 हजार रोहिंग्या अवैध रूप से रह रहे हैं। मोदी ने अपनी यात्रा से पहले कहा था कि भारत और म्यामां सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार एवं निवेश, अवसंरचना, ऊर्जा तथा संस्कृति जैसे क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग को भी मजबूत करना चाहते हैं। मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं। पहले चरण में उन्होंने चीन के श्यामन शहर की यात्रा की जहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा अन्य विश्व नेताओं से मुलाकात की। यह मोदी की म्यामां की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले वह 2014 में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने म्यामां पहुंचे थे। पिछले साल सू की और म्यामां के राष्ट्रपति ने भारत की यात्रा की थी। म्यामां भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है और दोनों देशों के बीच 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा है।

हिंदी दिवस : स्वादिष्ट भोजन में कंकड़ की तरह है कर्नाटक का हिंदी विरोध ....!!

0
0
छात्र जीवन में अनायास ही एक बार दक्षिण भारत की यात्रा का संयोग बन गया। तब तामिलनाडु में हिंदी विरोध की बड़ी चर्चा होती थी। हमारी यात्रा ओड़िशा के रास्ते आंध्र प्रदेश से शुरू हुई और तामिलनाडु तक जारी रही। इस बीच केरल का एक हल्का चक्कर भी लग गया। केरल की बात करें तो हम बस राजधानी त्रिवेन्द्रम तक ही जा सके थे। यह मेरे जीवन की अब तक कि पहली और आखिरी दक्षिण भारत यात्रा है। 80 के दशक मे की गई इस यात्रा के बाद फिर कभी वहां जाने का संयोग नहीं बन सका। हालांकि मुझे दुख है कि करीब एक पखवाड़े की इस यात्रा में कर्नाटक जाने का सौभाग्य नहीं मिल सका। दक्षिण की यात्रा के दौरान मैने महसूस किया कि  तामिलनाडु समेत दक्षिण के राज्यों में बेशक लोगों में हिंदी के प्रति समझ कम है। वे अचानक किसी को हिंदी बोलता देख चौंक उठते हैं। लेकिन विरोध का स्तर दुर्भावना से अधिक राजनीतिक है। तामिलनाडु समेत दक्षिण के सभी राज्यों में तब भी वह वर्ग जिसका ताल्लुक पर्यटकों से होता था, धड़ल्ले से टूटी – फुटी ही सही लेकिन हिंदी बोलता था। उन्हें यह बताने की भी जरूरत नहीं होती थी कि हम हिंदी भाषी है। बहरहाल समय के साथ समूचे देश में हिंदी की व्यापकता व स्वीकार्यता बढ़ती ही गई। 


अंतर राष्ट्रीय शक्तियों व बाजार की ताकतों ने भी हिंदी की व्यापकता को स्वीकार किया और इसका लाभ उठाना शुरू किया। लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद कर्नाटक में अचानक शुरू हुआ हिंदी विरोध समझ से परे हैं। वह भी उस पार्टी द्वारा जिसका स्वरूप राष्ट्रीय है। आज तक कभी कर्नाटक जाने का मौका नहीं मिलने से दावे के साथ तो कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि इस विरोध को वहां के बहुसंख्य वर्ग का समर्थन हासिल नहीं है। यह विरोध सामाजिक कम और राजनीतिक ज्यादा है। क्योंकि मुझे याद है कि तकरीबन पांच साल पहले एक बार बंगलोर में उत्तर पूर्व के लोगों के साथ कुछ अप्रिय घटना हो गई थी। इसी दौरान मुंबई समेत महाराष्ट्र के कुछ शहरों में भी परप्रांतीय का मुद्दा जोर पकड़ रहा था। जिसके चलते हजारों की संख्या में इन प्रदेशों के लोग ट्रेनों में भर – भर कर अपने घरों को लौटने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद आखिरकार अंधेरा मिटा और उन राज्यों के लोग फिर बंगलोर समेत उन राज्यों को लौटने लगे, जो उनकी कर्मभूमि है। मुझे याद है तब अखबारों में एक आला पुलिस अधिकारी की हाथ जोड़े उत्तर पूर्व से वापस बंगलोर पहुंचे लोगों का स्वागत करते हुए खबर और फोटो प्रमुखता से अखबारों में छपी थी। यह तस्वीर देख मेरा मन गर्व से भर उठा था। मुझे लगा कि देश के हर राज्य को ऐसा ही होना चाहिए। जो  धरतीपुत्रों की तरह उन संतानों को भी अपना माने जो कर्मभूमि के लिहाज से उस जगह पर रहते हैं। आज तक मैने कर्नाटक में हिंदी विरोध या दुर्भावना की बात कभी नहीं सुनी थी। लेकिन एक ऐसे दौर में जब भाषाई संकीर्णता लगभग समाप्ति की ओऱ है, कर्नाटक में नए सिरे से उपजा हिंदी विरोध आखिर क्यों स्वादिष्ट भोजन की थाली में कंकड़ की तरह चुभ रहा है, यह सवाल मुझे परेशान कर रहा है। आज के दौर में मैने अनेक ठेठ हिंदी भाषियों को मोबाइल या लैपटॉप पर हिंदी में डब की गई दक्षिण भारतीय फिल्में घंटों चाव से निहारते देखा है। अक्सर रेल यात्रा के दौरान मुझे ऐसे अनुभव हुए हैं। बल्कि कई तो इसके नशेड़ी बन चुके हैं। और अहिंदीभाषियों की हिंदी फिल्मों के प्रति दीवानगी का तो कहना ही क्या। 


मुझे अपने आस – पास ज्यादातर ऐसे लोग ही मिलते हैं जिनके मोबाइल के कॉलर या रिंग टोन में उस भाषा के गाने सुनने को मिलते हैं जो उनकी अपनी मातृभाषा नहीं है। मैं जिस शहर में रहता हूं वहां की खासियत यह है कि यहां विभिन्न भाषा – भाषी के लोग सालों से एक साथ रहते आ रहे हैं। यहां किसी न किसी बहाने सार्वजनिक पूजा का आयोजन भी होता रहता है। प्रतिमा विसर्जन परंपरागत तरीके से होता है, जिसमें युवक अमूमन उन गानों पर नाचते – थिरकते हैं जिसे बोलने वाले शहर में गिने – चुने लोग ही है। शायद उस भाषा का भावार्थ भी नाचने  वाले लड़के नहीं समझते। लेकिन उन्हें इस गाने का धुन अच्छा लगता है तो वे  बार – बार यही गाना बजाने की मांग करते हैं, जिससे वे अच्छे से नाच सके। एक ऐसे आदर्श दौर में किसी भी भाषा के प्रति विरोध या दुर्भावना सचमुच गले नहीं उतरती। लेकिन देश की राजनीति की शायद यही विडंबना है कि वह कुछ भी करने - कराने में सक्षम है।


liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा,
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
संपर्कः 09434453934 , 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

बिहार : हवा में पुलिस ने 50 राउड गोली फायर किये कैमरामैन दीपक के सर पर पत्थर से चोट

0
0
digha-in-fire
पटना। बिहार राज्य आवास बोर्ड के द्वारा 1974 में अधिग्रहण किया है 1024.52 एकड़ जमीन। यह जमीन राजीव नगर और दीद्या में है। बिहार राज्य आवास बोर्ड ने जरूर अधिग्रहण किया। किसानों ने कृषि योग्य जमीन कहकर अधिग्रहण से 1024.52 एकड़ मुक्त करने का आग्रह उच्च न्यायालय से किया। ऐसा नहीं होने किसानों ने छात्र नेता लालू प्रसाद यादव के शरण में गये। छात्र नेता के रूप में दीद्या में जनसभा किये। भूमि मसले पर बोले और जेल भरो अभियान में सहयोग देने का आग्रह किये। उस समय लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जेल भरो अभियान का आह्वान किया था। दोनों नेताओं के बोलने से दर्जनों युवा जेल गये। मगर जेल जाने वालों को जेपी पेंशन नहीं मिल रहा है। बिहार विधान सभा के चुनाव मे कांग्रेस की पराजय के बाद लालू प्रसाद यादव 1024.52 एकड़ जमीन मुक्त करवाने का प्रयास नहीं किये। बिहार राज्य आवास बोर्ड और राज्य सरकार से निपटने के लिये दीद्या कृषि भूमि आवास बचाओं संद्यर्ष समिति बनायी गयी। बोर्ड ने किसानों को महज 2200 प्रति कट्टा मुआवजा निर्धारित किया। उसके बाद समिति न्यायालय गयी। यहां पर जाने से फायदा हुआ न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि वर्तमान दर किसानों को मुआवजा दें। इसमें भी बोर्ड असफल ही रहा। किसानों को मुजावजा नहीं दिया और जमीन अतिक्रमण करने निकले। पुलिस और किसानों के बीच में जमकर बवाल हुआ। इसका परिणाम लाली नामक यूथ की पुलिसिया गोली से मौत गयी।


लालू-राबड़ी के शासन के बाद नीतीश-सुशील के शासन आया। इसके बाद नीतीश- तेजस्वी सरकार के रूप में आ गये। अभी नीतीश-सुशील शासक हैं। इन शासकों के सामने ही 43 सालों अधिग्रहित भूमि को   किसान जमीन बेचते रहे। काफी मकान बन गया है। इस ऐरिया में रहने वाले लोगों के द्यरों में बिजली और पानी की सुविधा सरकार देने लगी। वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बना दिये। नेताओं के वोटर बन गये। गरीबी,लाचारी,बेकारी आदि का नारा नेता नहीं  लगाते मगर अधिग्रहण मुक्त करने रा  नारा लगाते। वहीं पटना नगर निगम द्वारा टैक्स लिया जाने लगा। तो सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधान सभा में दीद्या भूमि एक्ट बनाकर लागू कर दिये। इतना करने के बाद भी असर नहीं पड़ा तो माननीय पटना उच्च न्यायालय ने राजीव नगर और दीद्या को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश सरकार को दिया। आज जिला प्रशासन ने राजीव नगर और दीद्या क्षेत्र के लोगों को शिक्षक दिवस मनाने नहीं दिया। यकायक आरक्षी बल राजीव नगर और दीद्या में आ धमक गये। इन बलों से महिलाएं और बच्चे मुकाबला करने लगे। इनसे डर करके पुलिस पीछे हटने लगी । इससे फायदा उठाकर उभरी भीड़ पथराव करने पर उतारू हो गये। इस तरह के पथराव से दीद्या थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी द्यायल हो गये। भीड़ में घुसकर फोटोसूट करने वाले कैमरामैन दीपक के सर पर पत्थर लगा। ईटीवी बिहार के कैमरामैन से रील छीनने का प्रयास किया जा रहा था। वह असहनीय चोट से कहारने लगा। आम आदमी द्यायल हुए हैं। उग्र भीड़ ने थाने की जीप और जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। 

करीब चार घंटे तक संद्यर्ष चलते रहने के बाद क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गयी। पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इन अधिकारियों ने माना कि पब्लिक को विश्वास में लेकर कार्यवाही नहीं की गयी। खबर मिलते ही विधायक संजीव चौरसिया पहुंचे। मिलकर हल निकालने पर बल दिया। यहां कह गये कि भीड़ में मौकापरस्त लोग मिलकर हिंसा कर दिये। स्थानीय लोग सहनशील और अहिंसा में विश्वास करते हैं। वहीं डीएम संजय कुमार अग्रवाल का कहना है कि 400 एकड़ से अतिक्रमण मुक्त करने गये थे। यहां भूमि माफियों ने हवा उड़ा दी कि समूचे को अतिक्रमणकारी मानकर हटा दिया जाएगा। ऐसे लोगों की पहचानकर कार्यवाही की जाएगी। सीसीटीवी को खंगालकर एफआईआर होगा।एक सप्ताह के अंदर 400 एकड़ भूमि मुक्त करा देंगे। राजीव नगर मंडल अध्यक्ष सह दीद्या कृषि भूमि आवास संद्यर्ष बचाओं समिति के प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा कि 400 एकड़ जमीन पर एक हजार से अधिक द्यर बना है। ऐसे लोग वर्षों से रहते आ रहे हैं।जिंदगी की समस्त पूंजी लगाकर जमीन खरीदें और द्यर बनाये हैं। आराम से जीने की कोशिश करते हैं पर हो नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि दहशत पैदा करने के उद्घेश्य से पुलिस ने हवा में 50 राउंड गोलिया फायर किये।

निबंध प्रतियोगिता : कोरिया का सफर करेंगे विजेता

0
0
korea-visit-winner
दिल्ली। अखिल भारतीयि पाँचवी कोरिया-इंडिया मैत्री निबंध प्रतियोगिता संपन्न। कुल 10 विजेता द्योषित। इनमें टॉप 4 विनर और  सीनियर ग्रुप के 6 विजयी प्रतिभागी कोरिया का 6 दिन 5 रात नि:शुल्क सफर करेंगे। भारत में कोरिया के कार्यकारी राजदूत ली हई हॉवांग के करकमलों से पुरूस्कार व प्रमाण-पत्र दिया गया गया। इस प्रतियोगिता में कॉन्वेंट ऑफ जीज़स एण्ड मेरी स्कूल की 9 वीं कक्षा छात्रा  व जैकब डेविड की सुपुत्री जेनिस जैकब शामिल हुई। 13 वर्षीया सुश्री जेनिस ने परिवार और स्कूल वालों को निराश नहीं किया। इस कोरिया-भारत निबंध प्रतियोगिता में स्पेशल प्राइज़ हासिल करके दम लिया। काफी मेहनत करके सफल हुई हैं। यह ऐतिहासिक पहल है कोरिया की संस्कृति, इतिहास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरिया-भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। देशों के 853 स्कूलों के 20,874 छात्रों ने पाँचवी कोरिया-भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे भारत में दक्षिण कोरिया के बारे में ज्ञान और रुचि को फैला दिया। दसियों हजारों भारतीय छात्रों को इस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कोरिया गणराज्य की संस्कृति, इतिहास और पर्यटन केआकर्षणों के बारे में पता लगा। यह अंतरराष्ट्रीय विषयों पर स्कूल के छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ी निबंध प्रतियोगिता है। इसे कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत द्वारा आयोजित किया गया जूनियर ग्रुप में 7 से 9 कक्षाएं शामिल थीं और इसका विषय था- ‘मुझे दक्षिण कोरिया के बारे में क्या पसंद है?’

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 सितम्बर

0
0
प्रभारी मंत्री आज विदिशा आएंगे 

vidisha map
गृह एवं परिवहन विभाग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सात सितम्बर को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की प्रातः 10.30 बजे सागर से रवाना होंगे और दोपहर 12.30 बजे विदिशा आएंगे तथा दोपहर एक बजे से ‘‘संकल्प से सिद्वि अभियान’’ के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम जालोरी गार्डन में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 2.30 भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के मतदाताओं की समस्याओं के निदान हेतु एसडीएम रविशंकर राय को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया है। मतदाता अपनी शिकायते नोड्ल अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9425705121 अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-233302 पर सम्पर्क कर बता सकते है।


हड्डी एंव जोडरोग उपचार षिविर 10 सितम्बर को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 10 सितम्बर को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जो हड्डी के सभी प्रकार के रोगों से पीड.ीत हो, जोडो मेें दर्द रहता हो या घुटनो मे सूजन रहती हो कंधे मे दर्द साइटिका कमर दर्द बाले मरीज  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 10 सितम्बर को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।


बिहार में मनरेगा मजदूरों को भुगतान में विलंब होने पर मिलेगी क्षतिपूर्ति

0
0

MNREGA-workers-in-Bihar-will-get-compensation-if-payment-is-delayed
पटना 06 सितंबर, बिहार सरकार ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले श्रमिकों को मजदूरी का ससमय भुगतान करने तथा इस योजना में और पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुये आज मजदूरी मिलने में विलंब होने पर उन्हें प्रतिदिन 0.05 प्रतिशत की दर से क्षतिपूर्ति दिये जाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बैठक के बाद बताया कि मनरेगा, बिहार- विलंब से मजदूरी देने के लिए क्षतिपूर्ति भुगतान नियमावली 2017 के तहत मस्टर रॉल के बंद होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर श्रमिकों को मजूदरी का भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में उन्हें प्रतिदिन 0.05 प्रतिशत की दर से क्षतिपूर्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान समय से हो पाएगा तथा योजना में और अधिक पारदर्शिता आएगी। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना एवं राष्ट्रीय काम के बदले अनाज योजना के तहत वर्ष 2002 से 2006 के बीच संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा उठाव किये गये खाद्यान्न के शेष भाग की वसूली का दायित्व निर्धारण करने के लिए गठित त्रिसदस्यीय आयोग को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश उदय सिन्हा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है तथा न्यायिक जांच आयोग का कार्यकाल छह माह 18 जुलाई 2017 से बढ़ाकर 17 जनवरी 2018 कर दिया गया है। प्रधान सचिव ने बताया कि नि:शक्त लोगों के विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत दी जान वाली राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा बटालियन का गठन एवं उसके संचालन के लिए कुल 2698 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में केंद्रीय कर्मियों की तरह ही राज्य कर्मियों के वेतन-भत्तों पर अनुशंसा के लिए गठित राज्य वेतन आयोग का कार्यकाल 30 सितंबर 2017 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिले बहेड़ी को नगर परिषद् घोषित करने का निर्णय लिया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 सितम्बर

0
0
भाजपा केंद्रीय संगठन के निर्देश पर श्री सिंह 9 को झाबुआ में

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय संगठन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री रतलाम - झाबुआ संसदीय निर्वाचन क्षैत्र के दो दिवसीय प्रवास पर आगामी 8 सितम्बर से रहेंगे। इस दौरान वे रतलाम और झाबुआ जिले में भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठके लेकर क्षैत्र की स्थितियों का जायजा लेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया 9 सितम्बर को उप्र के मंत्री श्री सिंह झाबुआ जिला प्रवास रहेंगे। इस दौरान जिले के मेघनगर स्थित बाफना कॉलेज परिसर में आयोजित विभिन्न सत्रो की बैठक लेकर वे भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियो , प्रमुख कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिको से विचार विमर्श कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने बताया इस दिन बैठको का क्रम सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा। जिसकी शुरुआत प्रातः 8 बजे होने वाली बैठक से होगी।इसमें संभागीय संगठन मंत्री , जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी , जिलाध्यक्ष , महामन्त्री , जिला प्रभारी , लोकसभा प्रभारी अपेक्षित रहेंगे। द्वितीय बैठक प्रातः 10 बजे आरम्भ होगी। जिसमें विधायक , पूर्व जिलाध्यक्ष , नगर निकायों के अध्यक्ष , मण्डी अध्यक्ष , लोकतंत्र सेनानी व प्रमुख कार्यकर्ता अपेक्षित है। प्रातः 11 बजे श्री सिंह कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। उन्होंने बताया दोपहर की बैठके 1 बजे आरम्भ होगी जिसमें जिला पदाधिकारी ,सभी मण्डलों के अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी अपेक्षित है।दोपहर 2.30 बजे सोशल मीडिया के प्रमुख कार्यकर्ताओ को श्री सिंह मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।इसी क्रम में दोपहर 3 बजे आयोजित बैठक में प्रदेश एवं जिला के मोर्चा - प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं संयोजकों को श्री सिंह मार्गदर्शन देंगे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


क्षैत्र की बालिकाओ की उच्च शिक्षा हेतु पर्याप्त साधन जुटाए जाएंगे - अध्यक्ष श्री भावसार
  • कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

jhabua news
झाबुआ । जिले के इस महत्वपूर्ण कन्या महाविद्यालय में शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में अनेक कार्य किए जाने की पूर्ण संभावनाएं आज भी मौजूद हैं। जिनके सम्बन्ध में विद्यार्थियों , कॉलेज परिवार और समाज जनो के साथ विचार विमर्श कर शासन और समाज के सहयोग से आगामी दिनों में कार्य करते हुए सभी आवश्यक साधन - सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि इस क्षैत्र की बालिकाओ की उच्च शिक्षा सम्बन्धी समस्याओ का समाधान हो सके। उक्त विचार उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा स्थानीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री किर्ती भावसार ने पदभार ग्रहण पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।संस्था प्राचार्य श्री सीएस चैहान द्वारा पदभार ग्रहण करवाने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई।पदभार ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने कहा इस आदिवासी बहुल जिले के मुख्यालय पर स्थित यह कन्या महाविद्यालय अँचल की बेटियों के कैरियर निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।जनभागीदारी समिति के माध्यम से इस महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु शासन स्तर से जितने बेहतरीन प्रयास किए जा सकते है , उन सारे प्रयासो को धरातल पर मूर्त रूप दिलवाने में सत्तारूढ़ दल के जिला मुखिया के नाते मैं अपने प्रयासों में कभी पीछे नहीं रहूंगा। नवीन भवन एवं परिसर की आवश्यकता इस कॉलेज की सर्वोच्च आवश्यकता में से प्रमुख हैं। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही जिलाधीश से चर्चा कर शासन स्तर पर अवगत कराया जाएगा।प्रत्येक विद्यार्थी कॉलेज फीस के रूप में एक अंश जनभागीदारी के रूप में भी अदा करता हैं। उनके पैसो का समुचित उपयोग किया जाएगा।भाजपा के पूर्णकालिक श्री नवीन कुवादे ने कहा जनभागीदारी शुल्क के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग कॉलेज के चहुमुंखी विकास में किया जाना विद्यार्थी हित में होता है। भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार द्वारा बेटियों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है , जो उनके जन्म से लेकर जीवन के प्रत्येक पहलू को छूती है।इस संस्था के विकास के लिए भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार से यथासम्भव सरे सहयोग लिए जाएंगे। पदभार ग्रहण समारोह में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्राचार्य श्री चैहान का सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , भाजपा अजजा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामन्त्री श्री कल्याणसिंह डामोर , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार , पार्षद श्री अजय सोनी , नगर उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , श्री राजा ठाकुर , श्री जयेंद्र बैरागी , श्री गोपाल बुंदेला , श्री रमसू पारगी व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।संचालन शहीद चंद्रशेखर आजाद जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी ने किया व आभार प्राचार्य श्री चैहान ने माना।

सार्वजनिक गणेषोत्सव का निकला विषाल  विसर्जन जुलुस, खाचरौद की झांकी ने सभी का मन मोहा
  • आतिशबाजी एवं बेंडबाजों के साथ किया श्रीजी का विसर्जन

झाबुआ । श्री गणेश अर्थवशीष के मंत्रोच्चार के साथ पाठ के साथ ही स्थानीय राजवाडा चैक स्थित सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा भगवान श्रीगणेशजी की पंडित जैमिनी शुक्ला व्दारा पूजा एवं आरती संपन्न कराये जाने के साथ ही रात्री 8 बजे से राजवाडा चैक से भव्य गणेश विसर्जन जुलुस का नगर में आयोजन किया गया । गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरसर तु जल्दी आ के गगनभेदी नारों के साथ तीन झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा में  नगर के गणमान्य जनों ने बढ चढ कर भागीदारी की । राजवाडा चैक से निकाली गई झांकियों में प्रथम झांकी मे भगवान गणेशजी को बिराजित किया गया था, दगूसरी झांकी में  भगवान परशुराम  की झांकी को राजकुमार देवल ने जीवन्तता प्रदान की । वही मुख्य आकर्षण का केन्द्र खाचरौद से आई सूरसा के मुह से समुद्र पार करते समय हनुमानजी के द्वारा सुक्ष्म रूप बना कर मुंह से अन्दर बाहर आने का दृश्य देख कर नगरवासियों ने भगूरी भूरी प्रसंशा की । खाचरौद की झांकी  मोहनलाल बंबेरिया, प्रभूलाल मंडावलिया, गोपाल सगीत्रा, बाब्रुलाल मदारिया, काना मेहता , रामलाल वाकतरिया, दिनेश बंबोरिया, पवन बंबोरिया ने झांकी की विद्युत व्यवस्था एवं आकर्षक तरिके से प्रस्त्रुत करने में अपनी अहम भूमिका निभाइ । झांकी के चल समारोह में सबसे आगे कुक्षी की टीम द्वारा आकर्षक आतिशबाजी की जारही थी, उसके पीछे बेंड पर सुमधुर भजनों की धुन से पूरा वातावरण गणेशमय हो रहा था । इसके बाद नगर के गणमान्य नागरिक एवं मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण चल रहे थे । नगरपालिका अध्यक्षा मन्नु डोडियार, डा. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र अग्निहौत्री,नानालाल कोठारी, भागवत शुक्ला, सौभाग्यसिंह चैहान,नीरजसिंह राठौर, अजय रामावत,  जयेन्द्र बैरागी, शरद शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, रविवराज राठौर रामेश्वर सोनी,मनीष व्यास, धर्मेन्द्र मालवीय,सत्यनारायण शर्मा, राम गोपाल सोनगरा , लोकेन्द्रसिंह चैहान, जितेन्द्र शाह अब्बु दादा, सुरेश कांठी सहित बडी संख्या में लोगों ने चल समारोह में भागीदारी की नगर के राजवाडा चैक, आजाद चैक बाबेल चैराहा, थांदला गेट, बस स्टेंड होते हुए झाकियां मध्यरात्री को रंगपुरा स्थित अनास नदी पर पहूंची जहां प्रशासन द्वारा नियत स्थान पर श्रीगणेश जी पूजा आरती करके मंत्रोच्चार के साथ विसर्जन किया गया । नगर की परंपरा के अनुसार झांकियो को देखने के अिलये बडी संख्या में गा्रमीणजन भी सडक किनारे एकत्रित हुए एवं खाचरौद से आई झांकी को देख कर सभी से मुक्त कंठ से सराहना की । मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री एवं महा सचिव नानालाल कोठारी ने नगरवासियों को 12 दिवसीय गणेशोत्सव को तन मन धन से सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

गणेष विसर्जन के बाद हुआ भंडारे का आयोजन, सैकडोे लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

झाबुआ । विवेकानंद कालोनी मे उमापति मित्र मंडल द्वारा मंगलवार रात्री को गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया । इसमे विवेकानंद कालोनी, हाउंसिंग बोर्ड कालोनी, लक्ष्मीनगर कालोनी के महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया । बेड बाजों के साथ जुलुस के साथ रंगपुरा मे अनास तट पर विसर्जन किया गया । वही रात्री में उद्योगपति मनोज भाटी द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी का लाभ लिया । इस आयोजन में मनोज भाटी, ओम प्रकाश शर्मा, लाला शाह,श्री पण्डया, पम्मी राठौर, आदि के अलावा महिला मंडल की सदस्याओं ने भी सराहनीय योगदान दिया ।


दिंगबर समाज मे दसलक्षण पर्व का धुमधाम से हुआ समापन, तपस्वियों का किया गया बहुमान

झाबुआ । स्थानीय दिगंबर जैन समाज झाबुआ मे उत्तम ब्रह्मष्चर्य की महिमा के साथ दस लक्षण पर्व पर्यूषण की पूर्णाहूति संपन्न हुई । समाज के आशीष डोसी ने बताया कि प्रातःकाल भगवान श्री शांतिनाथ का नसियाजी में चन्द्रप्रभूजी भगवान का भक्तिभाव से अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई इसके नित्य नियम की पूजा तािा दस लक्षण पूजा ब्रह्मचारिणी दीदी चन्द्रलेखा जी एवं श्री सेठी द्वारा संपन्न कराई गई । इस अवसर पर दीदी चन्द्रलेखा द्वारा बारह भारवा का भी विवेचन किया गया । इसी कडी मे दीदी एवं संेठीजी द्वारा उत्तम ब्रह्मष्चर्य व्रत की सम्पूर्ण विवेचना कर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । उन्होने बताया कि गरिष्ठ भोजन की कामना मात्र से भी ब्रह्मश्चर्य व्रत का खंडन हो जाता है । अपनी आत्मा को पूर्णरूप से निर्मल बनाने पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य संसार में रह कर भी पूर्ण ब्रह्मश्चर्य का पालन कर सकता है एवं गृहस्थ जीवन अपने परिणामों को शुद्ध बना कर आत्म साधना कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रेषित हो सकता है । इसी कडी में शाम को 5 बजे भगवान वासु पूज्य के माक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में अनन्त चतुर्दशी पर भगवान का 11 कलशो का अभिषेक एवं शांति धारा की गई । इसके प्श्चात भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत क्षमा वीरस्य भूषणम् को ध्यान में रखते हुए समग्र संसार के सभी जीवों  से बैर भाव मिटा कर क्षमा याचना कर उनकी मंगल कामना की गई ं। इसी कडी में समाज की दो तपस्वियों रीना संजय शाह एवं तन्वी यशवंत जेन के दस लक्षण पूर्व के 10 उपवास की पूर्णाहूति होने पर समाज द्वारा बहुमान किया गया एवं उनके देव पूजन के पश्चात शोभायात्रा का कार्यक्रम धुधाम से संपन्न हुआ ।

प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम में होगे सम्मिलित

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 7 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग 7 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे झाबुआ पहंुचकर जिले में डी.आर.पी.लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन में आयोजित ‘‘न्यू इंडिया मंथन संकल्प से सिद्धी‘‘ कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। उसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष झाबुआ में जिला अधिकारियो की बैठक लेगे। तत्पश्चात झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. लीना पिता प्रदीप भूरिया उम्र 19 वर्ष निवासी एल.आई.सी. कालोनी झाबुआ, विकास खण्ड झाबुआ को 1 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर अर्थदण्ड अधिरोपित, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की कार्यवाही
     
झाबुआ । ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री पी.सी. वर्मा के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 250 रूपये एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी जनपद पंचायत रानापुर के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आज पोषण दस्तक एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण जागरूकता को बढावा देने के लिए ग्रामीणो को समझाया जा रहा है, पोषण विविधता के बारे में बताया जा रहा है, स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग को बढावा देने की सलाह दी जा रही है। किचन गार्डन लगाने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, ने बताया कि पोषण सप्ताह के दौरान आज आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण दस्तक एवं पोषण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं ग्रामीणो से स्थानीय सहयोग से बच्चो को रूचिकर व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने पर चर्चा की गई। निबंध प्रतियोगिता ‘‘कैसा हो अपने गांव का संतुलित भोजन‘‘आयोजित होगी 7 सितम्बर पंचम दिवस को कन्या महाविद्यालयो में पोषण परिचर्चा तथा विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता ‘‘कैसा हो अपने गांव का संतुलित भोजन‘‘ विषय पर आयोजित की जाएगी। सब्जियो और फलों के बीज का वितरण कराया जायगा।

उत्खनिपट्टा पर आपत्ति हो, तो 15 दिवस के भीतर दर्ज करे

झाबुआ । जिला खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि आवेदक श्री बाबुसिंह कटारा पिता भारतसिंह कटारा निवासी जुनी रम्भापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा ग्राम नवापाडा पटवारी हल्का नं. 47 तहसील मेघनगर जिला झाबुआ की शासकीय भूमि का उत्खनिपटटा प्राप्त करने हेतु 30 अगस्त 2017 को आवेदन दिया है। क्षैत्र के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 15 दिवस के भीतर खनिज कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करे। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

हडमंतिया में लोक कल्याण शिविर संपन्न

jhabua news
झाबुआ । ग्राम हडमंतिया जनपद पंचायत झाबुआ में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में एसडीएम झाबुआ श्री आर एस बालोदिया, एलडीएम श्री अरविंद कुमार, सीईओ जनपद श्री पी.सी.वर्मा सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि आपके जिले के 8 बच्चों का डाॅक्टर बनने के लिए एवं 55 बच्चों का इंजीनियर बनने के लिए चयन हुआ है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डाॅक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक आॅफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नहीे चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये। गाॅव में ग्राम पंचायत में उपलब्ध पेयजल टेंकर का उपयोग शादी ब्याह, मकान बनाने, ईंट भटटे में पानी परिवहन के लिए करे, तो उसका किराया ग्राम पंचायत को जरूर दे ताकि गाॅव में पेयजल संकट आने पर उस राशि से पानी का परिवहन कर सभी गाॅव वालो के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी।

लडकियो का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे
शिविर में बताया गया कि बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जा रही है। आप लडकियो की शिक्षा भी पूरी करवाये 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं करे।

रोजगार मेला 13 सितम्बर को झाबुआ में
    
झाबुआ । आईटीआई परिसर झाबुआ में 13 सितम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में औद्योगिक संस्थान मे 03-04 कम्पनियां उपस्थित हो रही है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

महिलाये भी ले सकती है लाभ
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ ने बताया कि ओैद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में आयोजित रोजगार मेले में महिलाओं का भी शैक्षणिक योग्यता अनुसार चयन किया जायेगा महिलाओं के पास वर्तमान में जो कौशल है उसके अनुसार उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। साथ ही जो महिलाएं वर्तमान में छोटे-छोटे उद्यम में सलग्न है वे भी अपने उद्यम का विस्तार कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, रोजगार अधिकारी तथा महाप्रबंधक उद्योग विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

कक्षा 12 वी में अध्ययनरत चयनित बालिकाओं की पैरामिलिट्री फोर्स के प्रशिक्षण हेतु चयन परीक्षा 15 एवं 16 सितम्बर को 

झाबुआ । जिलें में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 में अध्ययनरत आवेदित बालिकाओं के पैरामिलिट्री फोर्स में सेवाएं देने हेतु कोचिंग हेतु चयन प्रवेश परीक्षा 15 एवं 16 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जारी कार्यक्रम अनुसार 15 सितम्बर 2017 को दोपहर 12.00 बजे से 4.00 बजे तक मेडिकल टेस्ट होगा, 16 सितम्बर 17 को प्रातः 06.30 से 08.00 बजे तक फिजिकल टेस्ट एवं अपरान्ह में 01.00 बजे से 3.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

विवाद मे घर को लगाई आग
       
झाबुआ । फरि. पिन्जु पिता बाबु भुरिया उम्र 30 साल निवासी ग्वालदरा ने बताया कि आरोपी भुरू पिता धनिया बामनिया निवासी बड़ी जसौदा व अन्य 8-10 व्यक्ति ने एकमत होकर साथ हथियारो को लेकर फरि. के घर में घुस आये व फरि. के भाई कांजु को तुने मेरी औरत नारूबाई को भगाकर क्यों लाया कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट कर कांजु व नारूबाई को पकड़कर ले गये व फरि. के घर में आग लगा दी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 410/17 धारा 147,148,149,452,365,436 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
    
झाबुआ । फरि. भावचंद पिता गुमान मईडा उम्र 40 साल निवासी चिकलिया ने बताया कि मेरी लड़की खुश्बु उम्र 16 साल घर से कोचिंग परवलिया जाने का बोलकर गई थी जिसे आरोपी गोविन्द पिता मानसिंग सिंगाड निवासी बोयडी ने बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 285/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की चोरी 
        
झाबुआ । फरि. ओम प्रकाश पिता खीमाजी पडियार उम्र 30 साल निवासी पेटलावद ने बताया कि आपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45 एमसी-2577 को घर के सामने लाॅक लगाकर खड़ी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 420/17 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला पत्रकार गौरी लंकेश की बर्बर हत्या के खिलाफ पटना में प्रतिवाद.

0
0
  • लेखक, संस्कृतिकर्मी, सामजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और आम नागरिक हुए प्रतिवाद में शामिल.

protest-for-gauri-lankesh-in-patna
पटना 6 सितंबर, कन्नड़ की जाने मानी निर्भिक महिला पत्रकार गौरी लंकेश की फासिस्ट गिराहों द्वारा की गयी बर्बर हत्या के खिलाफ आज पटना में भी नागरिकों की प्रतिवाद सभा हुई. भगत सिंह चैक पर पटना शहर के जाने माने पत्रकार, लेखक, संस्कृतिकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, विभिन्न वामपंथी पार्टियों के नेता व आम नागरिक शामिल हुए. हाथों में तख्तियां लिए हुए हम सब गौरी हैं के बैनर से नागरिकों द्वारा यह प्रतिवाद किया गया. नागरिक प्रतिवाद सभा में मुख्य रूप से द हिन्दू के पत्रकार अमरनाथ तिवारी, टाइम्स आफ इंडिया के अभय सिंह, रीना सोपम, मंजीत, एजाज अहमद, पुष्पराज; भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव काॅ. राजाराम सिंह, शिक्षकों में प्रो. शंकर आशीष दत्त, प्रो. भारती एस कुमार, प्रो. नवल किशोर चैधरी, प्रो. अरूण कमल, प्रो. सतीश कुमार; जाने माने कवि आलोक धन्वा, अवधेश प्रीत, जावेद अख्तर, मोना झा, अरूण शाद्वल, सामजिक कार्यकर्ता रूपेश, महेन्द्र सुमन, संतोष यादव, भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, केडी यादव, एसयूसीआईसी की साधना, जितेन्द्र, रंगकर्मी रंधीर, अनीश अंकुर, महेन्द्र यादव, पत्रकार अमित, कवियत्री रीचा, प्रभात झा आदि शामिल थे. नागरिक प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता प्रो. शंकर आशीष दत्त ने की और इसका संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव नवीन कुमार ने की.


सभा की शुरूआत करते हुए प्रो. भारती एस कुमार ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. और जो लोग भी संघ गिरोह के खिलाफ हैं, उनकी हत्या कर दी जा रही है. इसके खिलाफ हम सबको एक साथ सड़क पर उतरना होगा. अवधेश प्रीत ने कहा कि यह बेहद दुखद है. लोकतंत्र में असहमति के स्वर को कुचलना संविधान के खिलाफ है. गौरी लंकेश हम सबों की प्रतिनिधि स्वर रही हैं और हम सब मिलकर इस लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे. अरूण कमल ने कहा कि 4 साल से ज्यादा लंबे समय से यह सिलसिला चल रहा है. पहले कलबुर्गी, पानसरे, दाभोलकर की अगली कड़ी में गौरी गणेश की हत्या कर दी गयी. लेकिन इससे हम डरने वाले नहीं है. आज एक तरफ पत्रकारों की ऐसी जमात है, जो खुलकर सत्य का पक्ष ले रहे हैं, तो बड़ी जमात झूठ की भी खेती कर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, फिर भी बुद्धिजीवियों की हत्या हो रही है, तब यह सवाल उठता है कि कहीं सब में मिलीभगत तो नहीं है. आलोक धन्वा ने कहा कि आज का दिन तकलीफ का दिन है. हमारी सरकारें संविधान की रक्षा में पूरी तरह असमर्थ हैं. न केवल असमर्थ हैं, बल्कि गुंडों को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रो. एन के चैधरी ने कहा कि अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गये हैं. ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. नागरिक प्रतिवाद को डीएम दिवाकर ने भी संबोधित किया.

पत्रकार पुष्पराज ने कहा कि आज हर एक पत्रकार गौरी लंकेश की तरह है. हम सबको उन्हीं की तरह बहादुरी के साथ आना होगा. आज पूरे देश में और बिहार में भी खबरों को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम पत्रकार इसे होने नहीं देंगे. भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने प्रतिवाद सभा में कहा कि कल शाम में एक सांप्रदायिकता विरोधी कन्वेंशन से गौरी लंकेश लौट रही थी, लौटने ेके उपरांत जिस प्रकार से संघी गुंडों ने इसके पहले कलबुर्गी, दाभोलकर व पानसरे की हत्या की थी, ठीक उसी तर्ज पर गौरी लंकेश की भी हत्या की गयी. आज संघी गिरोह पूरे देश में उन्माद-उत्पात मचाने में लगी हुई है. बिहार में भी उसका गंदा खेल लगातार चल रहा है. आज हम सबको मिलकर इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा. इस मौके पर विभिन्न संगठनों केे सदस्यों की बड़ी संख्या प्रतिवाद सभा में शामिल थी.

बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की।

0
0
cpi-bihar-condemn-gauri-lankesh-murder
पटना, 09 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल ने कन्नड़ की मषहूर पत्रकार गौरी लंकेष की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि देष में असहिष्णुता का ऐसा माहौल सिलसिलेवार ढ़ंग से बनाया गया है कि उसकी अभिव्यक्ति विरोध के स्वर को कुचलने और हत्या की घटनाओं में हो रही है। ज्ञातव्य हो कि गौरी लंकेष कन्नड़ पत्रिका ‘लंकेष पत्रिका’ की संपादक होने के साथ-साथ अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा की पत्र-पत्रिकाओं की प्रखर स्तंभकार भी थीं जिनकी हत्या 5 सितम्बर, को बंगलौर स्थित उिनके आवास में घुसकर कर दी गयी। दिवंगत पत्रकार  काफी दिनों से भाजपा-संघ परिवार के गुर्गों के निषाने पर थी क्योंकि उन्होंने एक भाजपा नेता पर मानहानि का दावा किया था और हिन्दुतववादी आतंक के विरोध में लगातार लिखती रही थीं। एक भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ दो मुकदमें भी दर्ज कर रखे थे। भाकपा सचिवमंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेष की हत्या उसी प्रकार की गयी जिस प्रकार पहले गोविंद पनसरे, डाभोलकर और कलबुर्गी सरीखे तर्कवादियों की के गयी थी। उन्होंने समस्त प्रगतिषील, देषभक्त, लोकतांत्रिक और वामपंथी शक्तियों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस प्रकार के सांप्रदायिक फासीवादी कारनामों का विरोध करें । 

मधुबनी में करोड़ों की अष्टधातु मूर्तियां बरामद

0
0
astdharu-murti-in-madhubani
मधुबनी 06 सितम्बर, बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की गयी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बछराजा नदी में चार सितम्बर को कटैया गांव के कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे तभी उनके पैर से मूर्तियां टकरायी। इसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने नदी से बोरे मे रखी 25-25 किलोग्राम की अष्टधातु की राम और लक्ष्मण की मूर्ति नदी से निकाली।  सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। बरामद मूर्तियां करोड़ों रुपये मूल्य की बतायी जाती है। 

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images