Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73702 articles
Browse latest View live

केंद्र ने झारखंड को दिया एक हजार किलोमीटर सड़क उपहार

0
0
jharkhand-get-1000-km-road-award
रांची 11 सितम्बर, केंद्र सरकार ने झारखंड में रघुवर सरकार के सफलतापूर्वक हजार दिन पूरे करने को लेकर 1000 किलोमीटर सड़क निर्माण का उपहार दिया है। केंद्रीय भूतल परिवहन, राजमार्ग एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास की नेतृत्ववाली सरकार 1000 दिन पूरे करने जा रही है इसलिए मैं अपने विभाग की ओर से इस वर्ष के अक्टूबर के अंत तक झारखंड को 1000 किलोमीटर सड़क उपहार में दे रहा हूं।” श्री गडकरी ने आयोजित कार्यक्रम में चास-रामगढ़ 77 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण किया तथा नौ सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान बरही-कोडरमा, बीजूपाड़ा-कुरू, पिस्‍का मोड़-पलमा, राजगंज से पश्चिम बंगाल सीमा, कचहरी चौक से बीजूपाड़ा, देवघर-मधुपुर, पीरपौंती, गोड्डा, मधुपुर-गिरिडीह एवं गोड्डा-पंचवारा राजमार्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम भी हुआ। उन्होंने बताया कि इनके निर्माण कार्य में 2500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। उन्होंने 333 करोड़ रुपये की लागत से बनी चास से रामगढ़ राजमार्ग का लोकार्पण किया। रघुवर सरकार के 1000 दिन 22 सितम्बर को पूरा होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रघुवर दास ने झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त और रोजगार का सृजन करने वाला राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत धनवान देश है लेकिन जनता गरीब है। चुनाव के वक्त जाति के नाम पर वोट मांगा जाता है। लोग पिछड़ेपन और जाति के नाम पर सत्ता हथियाते हैं और फिर अपना विकास करने लगते हैं। झारखंड में यही दुष्च्रक चल रहा था। लेकिन, श्री दास ने इस दुष्चक्र को रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के गरीब, पिछड़े, शोषित, दरिद्र नारायण को भगवान के रूप में माने और निरंतर सेवा करें। जिस दिन उस अंतिम व्यक्ति को भोजन और वस्त्र मिलेगा उसी दिन दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना पूरा होगा और यही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजनीतिक सिद्धांत भी है। 


श्री गडकरी ने गांवों की गरीबी का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों में अच्छी सड़कें, बिजली और पीने के लिए पानी नहीं है। इस पर जनता को विचार करना चाहिए। झारखंड में खनिज संपदा है, इसे देश का पहले क्रमांक का राज्य बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज बने लेकिन अस्पताल ऐसे हैं जहां डॉक्टर हैं तो नर्स नहीं, नर्स है तो डॉक्टर नहीं और यदि नर्स एवं डॉक्टर दोनों हैं तो दवा नहीं। उन्होंने कहा कि किसी सरकार का मूल्यांकन इससे होना चाहिए के उसने क्या काम करके दिखाये हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में हुये कार्यों के आधार पर ही विकास का मूल्यांकन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए ग्रामीण शहर भाग रहे हैं। 35 प्रतिशत गांव की आबादी कम हुई है।किसानों को गांवों में उपज की उचित कीमत नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद एक ही परिवार का शासन रहा है। परिवारवाद की राजनीति ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। हालांकि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंशवाद के सख्त विरोधी रहे हैं। श्री गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के शासन में कोई आरोप नहीं लगे। उनके मंत्रालय साढ़े छह लाख करोड़ रुपये के काम दे चुका है। एक भी ठेकेदार को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि झारखंड के इथेनॉल से गंगा में स्टीमर चलेगी। वहीं, वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने इलेक्ट्रिक रिक्शा तैयार किया है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ऐसे झारखंड का निर्माण होगा, जहां भय न हो और जहां कोई दवा के बिना न रहे। प्रचूर संसाधन वाले इस राज्य में यदि कोई कमी है तो वह झारखंड की हित को सर्वोपरि रखकर काम करने वाली राजनीति की है। उन्होंंने कहा कि झारखंड की विकास दर 8.2 प्रतिशत है। गुजरात के बाद सबसे ज्यादा विकास दर वाला राज्य है झारखंड। राज्य में योजना खर्च का 97 प्रतिशत व्यय हुआ है। उन्होंने देवघर से बासुकीनाथ सड़क का शीघ्र निर्माण कराने की अपील की है। श्री दास ने कहा कि सरकार के एक हजार दिन में सात लाख घरों तक बिजली पहुंचायी गई है। आजादी के 70 साल में झारखंड में केवल तीन मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन उनकी सरकार तीन और मेडिकल कॉलेज शुरू करने जा रही है। वर्ष 2018 तक नये कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी। 15 नवंबर तक 80 प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पहली बार स्थानीय नीति परिभाषित कर एक लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी है। आदिम जनजाति को डाकिया योजना के तहत 35 किलोग्राम अनाज उनके घर तक पहुंचाई जा रही है। समारोह को केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी संबोधित किया। 


सीबीआई ने सृजन घोटाले में बैंकों और विभागों के दस्तावेजों की जांच शुरु की

0
0
cbi-starts-investigation-in-srijan-from-banks
भागलपुर 11 सितंबर, बिहार के चर्चित भागलपुर सृजन घोटाले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इससे जुड़े कई बैकों और सरकारी विभागों के दस्तावेजों की गहन छानबीन आज से शुरु कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अरबों रुपये के इस घोटाले की जांच करने वाली राज्य सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) और विशेष जांच दल ( एसआईटी) की टीम द्वारा उपलब्ध कराये गये संबंधित बैंक एवं सरकारी विभाग के दस्तावेजों, साक्ष्यों तथा अन्य सामग्रियों की जांच सीबीआई ने शुरु कर दी है। ब्यूरो ने एक प्रशनावली की सूची उक्त संस्थानों को भेजी है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने इस प्रशनावली के जरिये घोटाले से जुड़े खातों मे जमा करायी गयी और स्थानांतरित की गयी सरकारी राशि की निकासी के कारणों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हस्ताक्षर की सत्यता आदि का जबाव मांगा है। इस घोटाले में लिप्त जिला भू-अर्जन विभाग और जिला परिषद की विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन ने आज सीबीआई टीम को उपलब्ध कराया है। सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में दोनों विभागों के सभी बैंक खातों और इन खातों मे कब और कितनी राशि के जमा होने जैसी सभी आंकड़ों की चर्चा की गई है। इसके अलावा सृजन घोटाले में जेल में बंद जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के जब्त किये गये 17 बैंक खातों की भी जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। 


सूत्रों ने बताया कि टीम के अधिकारी अलग अलग बैकों से जुड़े खातों की गहरायी से जांच कर रहे हैं और इस मामले में संबंधित बैंक अधिकारियों से पूछताछ की गई है। इसबीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि जेल में बंद सृजन घोटाले का आरोपी बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार सिंह को आज भी इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) नहीं भेजा जा सका है। उन्होंने बताया कि आज जेल प्रशासन की ओर से उन्हें पीएमसीएच भेजने का पत्र मिल गया और कल उन्हें वहां बेहतर इलाज के लिए भेज दिया जायेगा। श्री सिंह किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। गौरतलब है कि है कि पूर्व मुख्य प्रबंधक श्री सिंह को न्यायालय ने जेल प्रशासन की अर्जी पर पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजने का निर्देश दिया था। पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें नहीं भेजा जा सका था। इससे पूर्व इस घोटाले का आरोपी और कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल की जेल जाने के छह दिन बाद ही बीमारी के कारण मौत हो गयी थी। देश-विदेश में चर्चित करीब तेरह सौ करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन की जांच कर रही सीबीआई ने सबौर में कैंप कार्यालय बनाया है। 

बिहार में वैशाली में फर्नीचर व्यवसायी से पचास लाख की लूट

0
0
50lakhs-loot-in-hajipur-vaishali
हाजीपुर 11 सितम्बर, बिहार में वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज तड़के सशस्त्र डकैतों ने एक फर्नीचर व्यवसायी के घर डाका डालकर करीब पचास लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के हस्तारगंज मुहल्ला निवासी और फर्नीचर व्यवसायी बैजू राय के घर देर रात करीब पांच की संख्या में आये अपराधी पास के ही एक निमार्णाधीण मकान के सहारे प्रवेश कर गये। घर के अंदर पहुंचते ही अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इस दौरान प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधियों में सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, कीमती कपड़े समेत करीब पचास लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली और फरार हो गये। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में छानबीन की जा रही है। 

त्रिपुरा के राज्यपाल के रोहिंग्या मुसलमानों पर ट्वीट से विवाद उत्पन्न

0
0
tripura-governor-s-tweet-over-rohingya-triggers-controversy
अगरतला, 11 सितंबर, त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने ट्वीट कर रोहिंग्या मुसलमानों के भारत में पुनर्वास का विरोध किया है जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है।  श्री राय के ट्वीट से विवाद काफी बढ़ गया है। उनके ट्वीट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उनकी आलोचना की है। तमाम आलोचनाओं के बावजूद श्री राय अपने रुख पर कायम हैं। वह रोहिंग्या मुसलमानों के मामले में पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इस मामले पर श्री राय ने ट्वीट कर कहा, “बंगलादेश अथवा कोई भी मुस्लिम देश रोहिंग्या मुसलमानों को शरणार्थी के रूप में स्वीकार नहीं कर रहा है। लेकिन भारत तो एक महान धर्मशाला है आैर उसे राेहिंग्या मुसलमानों को स्वीकार कर लेना चाहिए। और यदि आप न कहते हैं तो आप अमानवीय हैं।” श्री राय ने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों एवं नरसंहार का जिक्र करते हुए रोहिंग्या मुसलमानों के मसले पर एक के बाद एक ट्वीट करना जारी रखा। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है जबकि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्री राय के ट्वीट की आलोचना करते हुए उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। वामपंथी राजनेताओं और बुद्धिजीवियों ने रोहिंग्या मुसलमानों के भारत में पुनर्वास का खुलकर समर्थन किया है।

सिनाई विस्फोट में 18 पुलिसकर्मी मारे गए

0
0
sinai-blast-kills-18-egyptian-policemen
इस्मेलिया,11 सितंबर,  मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप में अाज सेना के काफिले को निशाना बनाकर सड़क के अंदर दबाकर रखे गए बम की चपेट में आने से कम से कम 18 पुलिसकर्मियों की मौत हाे गई और तीन अन्य घायल हो गए। चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि बम हमले में कम से कम 18 पुलिसकर्मियों की मौत हाे गई है और मरने वालों मे दो शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं । इस हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं जिनमें एक ब्रिगेडियर जनरल है। उनकी एक टांग कट गई है। बम की चपेट में आकर सेना के तीन हथियारबंद वाहन भी नष्ट हो गए है जिनमें एक जैमर वाहन भी है। इस घटना को उत्तरी सिनाई प्रांत के निकट आरिश के समीप अंजाम दिया गया। विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। हमले के बारे में अभी तक गृह मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सरकारी संवाद समिति एमईएनए ने उच्च अधिकारियोें के हवाले से हमले और मारे जाने वाले लोगों की संख्या के बारे में पुष्टि की है। संवाद समिति ने यह भी बताया कि इसके बाद अातंकवादियाें ने एक एंबुलेस को निशाना बनाया जिसमें चार एंबुलेंस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है। संवाद समिति ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने अातंकवादियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जिसमें कईं आतंकवादियों के घायल होने की रिपाेर्टें हैं।

सर्विसेज कोर के अधिकारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

0
0
army-officers-move-sc-claiming-discrimination-in-promation
नयी दिल्ली, 11 सितम्बर, सेना के सर्विसेज कोर के 100 से ज्यादा अधिकारियों ने पदोन्नति में कथित भेदभाव और नाइंसाफी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्रालय का पद संभालने वाली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए यह मुद्दा गम्भीर चुनौती हो सकता है। इन सैन्य अधिकारियों ने अपनी याचिका में कहा है कि सरकार और सेना की मौजूदा पदोन्नति नीति से उनके साथ अन्‍याय हुआ है, इससे उनके मनोबल पर असर पड़ता है। इससे देश की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जब तक पदोन्नति में समानता न लायी जाये, तब तक सर्विसेज कोर के अधिकारियों को कॉम्बैट ऑर्म्स के साथ तैनात न किया जाये। लेफ्टिनेंट कर्नल पी. के. चौधरी के नेतृत्‍व में सैन्य अधिकारियों ने अपनी संयुक्त याचिका में कहा है कि सर्विसेज कोर के अधिकारियों को ऑपरेशनल क्षेत्र में तैनात किया जाता है। सर्विस कोर के अधिकारियों को भी कॉम्बैट ऑर्म्स कोर के अधिकारियों की तरह की ही चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि ऐसी स्थिति में सर्विसेज कोर के अधिकारियों को कॉम्बैट ऑर्म्स के अधिकारियों की तरह ही पदोन्नति क्यों नहीं दी जा रही है। उन सभी को इस तरह के प्रमोशन से क्यों वंचित किया जाता है?

कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तैयार है केंद्र : राजनाथ

0
0
central-govt-is-ready-to-resolve-the-kashmir-issue-rajnath
श्रीनगर 11 सितम्बर, केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज दोहराया कि कश्मीर मुद्दे के समाधान को लेकर केंद्र सरकार सभी पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है। जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर आये श्री सिंह ने यहां से जम्मू रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न संगठनाें के करीब 55 प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की है। केंद्र सरकार कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत के लिए राजी है, हालांकि ऐसी किसी बातचीत के लिए किसी को औपचारिक आमंत्रण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “ मैं कश्मीर मुद्दे के समाधान के प्रति इच्छुक पक्षों से बातचीत के लिए खुले दिल और दिमाग से यहां आया हूं। ” उन्होंने कहा कि राज्य का यह उनका पांचवा दौरा है और यह इस बात काे इंगित करता है कि राज्य में शांति की बहाली को केंद्र कितना महत्व देता है। श्री सिंह ने कहा , “ राज्य में शांति और विकास की बहाली के लिए अगर मुझे 50 बार भी यहां का दौरा करना पड़े तो मैं कोई संकोच नहीं करूंगा। हम कश्मीर समस्या का समाधान चाहते हैं और इसके लिए हम यहां के लोगों से मिलने लगातार आ रहे हैं।”

भारत अफगानिस्तान ने शुरू की नयी विकास साझेदारी

0
0
india-afghanistan-launches-new-development-partnership
नयी दिल्ली 11 सितंबर, भारत ने अफग़ानिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी को नयी विकास साझेदारी के नाम से मजबूत करते हुए वहां जनजीवन में बदलाव लाने वाली 116 परियोजनाओं को मदद देने और रक्षा सहयोग को बढ़ाने का आज फैसला किया, जून में वायु परिवहन कॉरीडोर खोलने के बाद भारत ने अफगानिस्तान के साथ मोटर वाहन परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किये तथा ईरान में निर्मित चाबहार बंदरगाह के रास्ते अफगानिस्तान को गेहूं की आपूर्ति शुरू करने का भी ऐलान किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी के बीच भारत अफगानिस्तान रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में ये निर्णय लिये गये। बैठक के बाद श्री रब्बानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि दोनों देश सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान के राष्ट्रीय प्रतिरक्षा बलों को वह सहायता उपलब्ध कराएगा जो उनका देश काफी समय से चाह रहा था। उन्होंने आतंकवाद के कारण क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान में सक्रिय लश्करे तैयबा और जैश ए मोहम्मद का नाम लिया और कहा कि ये संगठन तालिबान, अलकायदा और दाएश से संबद्ध हैं। अफगान विदेश मंत्री ने यह भी साफ किया कि उनके देश और भारत की मित्रता किसी अन्य देश के प्रति द्वेष पर आधारित नहीं है। श्रीमती स्वराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत एवं अफगानिस्तान के बीच नयी विकास साझेदारी शुरू हुई है और इसके तहत जनजीवन पर सीधा असर डालने वाली 116 परियोजनाओं को लिया गया है जिन्हें 31 प्रांतों में क्रियान्वित किया जाएगा। इनसे शहरी, कस्बाई एवं देहाती इलाकों में सामाजिक आर्थिक तथा ढांचागत विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि भारत शातूत बांध के निर्माण और काबुल में पेयजल परियोजना, वापस लौटने वाले शरणार्थियों के लिये कम लागत वाले मकान बनाने, चरीकर शहर में जलापूर्ति नेटवर्क, मज़ारे शरीफ में पॉलीक्लीनिक के निर्माण के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, प्रशासन में लोकतांत्रिक संस्थाओं के सुदृढृीकरण, मानव संसाधन क्षमता वृद्धि, कौशल विकास आदि में सहयोग देगा। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने व्यापार एवं निवेश में सहयोग बढ़ाने काे लेकर भी बातचीत की है। कनेक्टिविटी एवं पारगमन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने जून में एयर फ्रेट कॉरीडोर की शुरूआत कर दी है। जिससे अफगानिस्तान के किसानों को भारतीय बाज़ार तक आसान पहुंच हासिल हो गयी है। भारत कुछ ही हफ्तों में चाबहार बंदरगाह से अफगानिस्तान को गेहूं की आपूर्ति शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान के लोगों के एक सुरक्षित, स्थिर, शांतिप्रिय, समृद्ध, अखंड एवं समावेशी राष्ट्र के निर्माण के प्रयासों में सदैव सहयोग करता रहेगा। भारत अफगानिस्तान के संविधान के फ्रेमवर्क में हिंसा मुक्त माहौल में राष्ट्रीय शांति एवं मेलमिलाप के प्रयासों का समर्थन करता है और करता रहेगा।


रेयान हत्या मामला: केंद्र, हरियाणा सरकार से जवाब तलब

0
0
ryan-murder-case-notices-to-union-haryana-governments
नयी दिल्ली, 11 सितम्बर, उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की मौत मामले की अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराये जाने संबंधी याचिका पर आज केंद्र सरकार एवं हरियाणा सरकार ने जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीबीआई, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा सरकार एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके जवाब दाखिल करने को कहा। न्यायालय ने इन सभी को जवाब के लिए तीन सप्ताह का वक्त दिया है। मृतक के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराये जाने तथा स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध न्यायालय से किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच से वह संतुष्ट नहीं है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट प्रशासन की गड़बड़ी की ओर इशारा करती है। याचिकाकर्ता ने आज सुबह मामले का विशेष उल्लेख किया था, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 12 बजकर 45 मिनट का समय मुकर्रर किया था। गौरतलब है कि प्रद्युम्न की हत्या गत आठ सितंबर को सुबह आठ बजे के करीब स्कूल के शौचालय में कर दी गयी थी।

छात्र हत्याकांड : रेयान स्कूल के दो वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

0
0
student-murders-two-senior-officers-of-ryan-school-arrested
गुरुग्राम 11 सितम्बर, हरियाणा की सोहना पुलिस ने दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की नृशंस हत्या के मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के उत्तरी भारत के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और मानव संसाधन प्रमुख जीयस थॉमस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि ये गिरफ्तारियां किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत की गई हैं। पुलिस ने इसके अलावा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी इसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने हत्या के मामले में स्थानीय लोगों और अभिभावकों के विरोध प्रदर्शनों के चलते गत नौ अगस्त को कार्यवाहक प्रिंसिपल नीरजा बतरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उन्हें निलम्बित कर दिया था। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कल प्रद्युम्न के परिवार के मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में इस मामले में स्कूल प्रबंधन के लापरवाही बरतने को लेकर उस पर मामला दर्ज करने की बात कही थी। उन्होंने हालांकि स्कूल के अन्य छात्रों के भविष्य के मद्देनज़र इसका लाईसेंस रद्द करने से इनकार किया था। उधर प्रद्युम्न पिता वरूण ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वह इस घटना में कथित तौर पर संलिप्त अपने किसी खासमखास को बचाने के लिये बस के कंडक्टर अशोक कुमार को बली का बकरा बना रहा है और उस पर अपराध कबूल करने का दबाव बनाया गया है। उधर पुलिस ने हत्या की घटना के कुछ घंटे बाद ही इसे सुलझा देने का दावा करते हुये कहा कि अशोक ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अशोक ने स्कूल के बाथरूम में प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने शोर मचाया तो उसकी चाकू से हत्या कर दी। अशोक तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। उल्लेखनीय है द्वितीय कक्षा के छात्र प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में खून से लथपथ हालत में पाया गया था। उसका गला रेता गया था।

बीएसएनएल को होगा 4,000 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ : मनोज सिन्हा

0
0
bsnl-to-get-rs-4-000-crore-operating-profit-sinha
नयी दिल्ली 11 सितंबर, संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की वित्तीय स्थिति सुधर रही है और वर्ष 2016-17 में उसका परिचालन लाभ चार हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है1 श्री सिन्हा ने वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि बीएसएनएल के प्रदर्शन में पिछले तीन वर्षाें में उल्लेखनीय सुधार हुआ है1 दो वर्ष पूर्व उसने 600 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया था और वर्ष 2015-16 में यह बढ़कर 3,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और वर्ष 2016-17 में यह 4,000 करोड़ रुपये हो जायेगा1 निजी क्षेत्र से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद वह परिचालन लाभ अर्जित कर रही है1 उन्होंने कहा “बीएसएनएल अब आईसीयू से निकल कर जनरल वार्ड में आ गयी है और जल्द ही फर्राटा भरने लगेगी1” संचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है और उसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी है1 बीएसएनएल सिर्फ मुनाफे के लिए काम नहीं करती बल्कि सामाजिक दायित्व भी निभाती है1 वह ऐसी जगहों पर भी सेवायें देती हैं जहां उसे लाभ नहीं होने वाला है1 श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बीएसएनएल के 25 हजार एक्सचेंजों पर वाईफाई हॉट स्पाॅट लगाया जायेगा ताकि संबंधित गांव में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिल सके।

विवेकानंद से सीख लेकर नया भारत बनायें युवा : मोदी

0
0
modi-appeals-youth-follow-vivekananda-s-ideology-to-make-new-india
नयी दिल्ली,11 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाआें से नये भारत के निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि दुनिया ने अगर सवा सौ साल पहले 9 /11 के शांति एवं भाईचारे के उनके संदेश को अपनाया होता तो अमेरिका की धरती पर 9/11 की विनाशकारी घटना न हुई होती, श्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद के अमेरिका के शिकागो में 1893 में दिए गए भाषण के 125 वर्ष पूरे होने के मौके तथा दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा यहां आयोजित छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हए यह आह्वान किया । श्री मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मात्र 30 वर्ष की उम्र में दुनिया को प्रेम ,शांति और भाईचारे का रास्ता दिखाया था और भारत की संस्कृति और विरासत से परिचित कराया था । प्रधानमंत्री ने कहा कि विवेकानंद ने कुरीतियों से लडने और सिर्फ पूजा -पाठ की जगह जनसेवा करने की भी सीख दी थी । वह भारत को उद्योग -धंधों के जरिये आधुनिक बनाना चाहते थे और वह एक ऐसे भविष्यद्रष्टा थे जिन्होंने कई वर्ष पहले यह कहा था कि एशिया महाद्वीप दुनिया की समस्याओं के समाधान में अग्रणी भूमिका निभायेगा जबकि पूरी दुनिया आज यह कह रही है कि 21वीं सदी एशिया की होगी । युवाओं से स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए श्री मोदी ने कहा कि मात्र 30 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को राह दिखायी थी और आज भारत में विवेकानंद की उस उम्र की करीब 65 प्रतिशत आबादी है जो बदलाव लाकर नये भारत का निर्माण कर सकती है । प्रधानमंत्री ने युवा वर्ग से असफल होने की परवाह किये बिना नवोन्मेष करने की सलाह दी और कहा कि युवाओं को रोजगार खोजने की बजाय रोजगार देने योग्य बनाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए अटल नवोन्मेष योजना और अटल टिकरिंग लैब योजना शुरू की है । सामाजिक बुराइओं को दूर करने के लिए युवा वर्ग से आगे आने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इससे श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा और दुनिया में एक बार फिर हमारी पहचान विश्व गुरु की बनेगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया है,केवल जादू-टोने का देश नहीं रहा,विवेकानंद ने अपने भाषण से पहली बार विश्व का नजरिया बदल दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका की धरती पर शिकागो में 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद ने ऐतिहासिक भाषण दिया था जो 9/11 की पहली घटना थी । इस भाषण से उनकी ख्याति पूरी दुनिया में फ़ैल गयी थी। अगर दुनिया ने प्रेम ,शांति एवं भाईचारे के उनके सन्देश को अपनाया होता तो अमेरिका में 9/ 11 की दूसरी घटना नहीं हुई होती। उल्लेखनीय है कि 2001 में इस तारीख को अमेरिका में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें कई लोग हताहत हुए थे और पूरी दुनिया हिल गयी थी । श्री मोदी ने विवेकानंद और जमशेदजी टाटा के बीच हुए पत्राचार और संवाद की भी चर्चा की जिसमें विवेकानंद ने टाटा को देश में उद्योग लगाने की बात कही थी। उन्होंने इस अवसर पर विनोवा भावे और दीन दयाल उपाध्याय का भी स्मरण किया जिनकी जयन्ती मनाई जा रही है। उन्होंने उनके अन्त्योदय कार्यक्रम एवं एकात्म मानवतावाद की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता आन्दोलन को आगे बढ़ने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय परिसरों को साफ़-सुथरा बनाने की अपील की और कहा कि देश करने वाले ही वन्देमातरम बोलने के असली अधिकारी हैं।उन्होंने देश की बेटियों को इस बात के लिए बधाई दी कि वे शौचालयों के अभाव में शादियां करने से भी मना कर दे रही हैं। उन्होंने छात्रों को यह भी सलाह दी कि वे कालेजों में ‘रोज डे’ तो मनायें लेकिन भारतीय भाषाओं के लिए भी वे दिवस आयोजित करें तथा ‘तमिल डे’, ‘मलयालम डे’ मनाकर एक दूसरे की संस्कृति और भाषा से परिचित हों।

गणित के जादूगर आनंद कुमार 'कौन बनेगा करोड़पति 9'में

0
0
super30-anand-kumar-in-kbc
पटना। गणित के जादूगर हैं आनंद कुमार। 'कौन बनेगा करोड़पति 9'में हॉट सीट पर बैठे। 25 लाख रूपये जीते।इसके पूर्व आनंद कुमार का बड़े जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर शो में आनंद कुमार पर शूट की गई एक वीडियो भी सबके सामने दिखाई गई। वीडियो में आनंद की स्टूडेंड्स, पत्नि ऋतु रश्मिऔर मां जयंती देवी के छोटे छोटे बाइट्स दिखाए गए। वहीं बिग बी ने आनंद कुमार से उनकी जिंदगी की कठिन यात्रा के बारे में पूछा। अमिताभ ने ये भी पूछा कि ‘आपने सुपर 30 और इस स्कूल के बारे में कैसे सोचा’। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने शो का ये स्पेशल सेगमेंट शुरू होने से पहले आनंद का परिचय देते हुए यह भी कहा था कि, उनकी फिल्म ‘आरक्षण’ में उन्होंने जो किरदार निभाया था वह ‘आनंद कुमार’ से ही इंस्पायर्ड था। शो में आनंद ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में गरीब के दिन देखें हैं।


वह कहते हैं, ‘पिताजी चाहते थे कि हम और पढ़ें लिखें, लेकिन उनका अचानक देहांत हो गया। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। इसके बाद हमारे घर की हालत और खराब हो गई। तब मेरी मां जयंती देवी ने पापड़ बनाना शुरू किया। श्री आनंद पापड़ को भाई प्रणव कुमार के साथ मिलकर पापड़ बेचना शुरू कर दिया। हम दोनों कहते थे, आनंद पापड़ वाला.. आनंद पापड़ वाला।’ कुछ दिनों के बाद परिवार वाले चर्चा करने लगे कि बच्चों को गणितज्ञ आनंद पढ़ाये।भाई प्रणव ने 2 छात्र लायें। कुछ दिनों के भाग गये। हिम्मत नहीं हारें। इस बार 4 छात्र आये और कुछ दिनों के बाद भाग खड़ा हुए। तब परिवार के संग बैठकर निर्णय लिये कि मां खाना बनाएंगी, आनंद पढ़ाएंगे और प्रणव मैंनेजमेंट  देखेंगे। इसके बाद 'सुपर 30'सामने आ गया। गरीब बच्चों को छात्रावास में रखकर पढ़ाया गया।

इसके बाद केबीसी सीजन 9 का दसवां एपिसोड का सिलसिला शुरू हुआ। यह एपिसोड खास था। इसमें गरीब बच्चों को मुफ्त में तैयारी कराकर आईआईटी भेजने वाले आनंद कुमार शामिल हुए। उन्हें शो के ‘नई चाह नई राह’ में बुलाया गया था। शो का यह सेगमेंट शुक्रवार के दिन दिखाया जाता है। आनंद कुमार एकेडमिक्स हैं।  वो सुपर-30 पटना के संस्थापक हैं और पिछले 15 सालों में उनके 450 छात्रों में से 396 ने आईआईटी-एनआईटी जैसे टॉप संस्थानों में दाखिला लिया है। ऐसे में ये देखना और भी दिलचस्प था कि केबीसी के सवालों का जवाब वो कितनी चतुराई से देते हैं। आनंद ने पूरा गेम बहुत ही आत्मविश्वास और खुशमिजाजी के साथ खेला। बीच-बीच में अमिताभ उनसे उनकी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में भी बात करते रहे।

लेकिन कई छात्रों का भविष्य बनाने वाले आनंद कुमार शो में चार सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इनमें एक सवाल आयुष मंत्रालय से संबंधित था। इस सवाल का जवाब देने के लिए आनंद को ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करना पड़ा। इसका सही जवाब था-एक्यूपंचर वहीं मैथ्स के जादूगर आनंद कुमार ने कहा कि वह शो में जो भी धनराशी जीतेंगे उसे वह अपने स्टूडेंस की पढ़ाई और स्कूल पर लगाएंगे। शो में आनंद के साथ उनके एक्स स्टूडेंट अनिरुद्ध सिन्हा ने हॉटसीट पर उनका साथ दिया। शो के अंत तक आनंद कुमार 25 लाख रुपए जीतने में कामयाब रहे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितम्बर

0
0
देश व प्रदेश के पत्रकारों को सक्षम,सबल व सुरक्षित बनाने का प्रयास भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा किया जायेगा। 
  • भारतीय पत्रकार संघ का सम्मेलन 10 दिसंबर रविवार को इंदौर में संम्पन्न हुआ!

jhabua news
झाबुआ। भारतीय पत्रकार संघ से जुडे पत्रकारों को देश भर में सक्षम,सबल और सुरक्षित बनाने की पहल प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत पत्रकारों के हितों का ध्यान रखा जायेगा और उन्हे स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में भी सुविधा मुहैया कराई जायेगी। साथ ही साथ पत्रकारों को एक पारिवारीक माहौल प्रदान किया जायेगा । उक्त निर्णय भारतीय पत्रकार संघ की राष्ट्यि व प्रादेशाीक ईकाई की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक और पत्रकार सम्मेलन के बिच पत्रकारों की बडी संख्या में उपस्थिति के बिच लिया गया। दिनांक 10 सितंबर रविवार को इंदौर के एक इंटर नेशनल होटल में भारतीय पत्रकार संघ का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संक्षा लोक स्वामी के मालिक जीतू सोनी,क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रो.प्रतीक श्रीवास्तव,प्रकाश हिन्दूस्तानी,एआयजे के राष्ट्ीय अध्यक्ष प्रमोद एस.धाडणेकर एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा थें। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा,संयोजक सलिम शेरानी,युवा ईकाई के अध्यक्ष विक्कि पंडित ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संक्षा लोकस्वामी के मालिक एवं संगठन के संरक्षक जीतू सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि आज के दौर में पत्रकारिता का कार्य चुनोती पूर्ण हो गया है और इसमें राजनैतिक रूप से लोग रंजिश भी निकालने लगे है। जिसके कारण पत्रकारों का काम जोखिम पूर्ण हो गया है जिसके लिये पत्रकारों की एकजुटता आवश्यक है। शा व दशा दोनों ही बदल गई है। देश के प्रमुख मिडिया क्षेत्र के लोग चाटुकारिता व व्यावसायिकता वाली पत्रकारिता को बढावा दे रहे है ऐसें में पत्रकारिता की रक्षा का वास्तविक दायित्व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों पर अधिक है। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी ने प्रदेश में पत्रकारों के लिये प्रोटेक्शन एक्ट बनाने एवं उसे लागू करने की मांग उठाई। तथा प्रदेश व देश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों में उनकी सुरक्षा की मांग की। इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेशाअध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहां की भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले प्रदेश भर में पत्रकारांे को ट््रनिंग देने के लिये आगामी समय में वर्कशापों का आयोजन संभागीय व जिला स्तर पर किया जायेगा।पत्रकारों के कल्याणार्थ बिमा,स्वास्थ्य व शिक्षा का लाभ दिलाया जायेगा। प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने हेतु प्रदेश सरकार पर दवाब डाला जायेगा। प्रदेश में पत्रकारों की पेंशन बढाने के लिये सरकार से मांग की जायेगी।भारतीय पत्रकार संघ के सदस्यों को देश के अलग अलग राज्यों  में भ्रमण करवाकर उन्हे वहां के कार्यो से अवगत कराया जायेगा। पत्रकारों के परिवारों को भी संगठन से जोडकर उनमें पारिवारिक भावना जागृत की जायेगी। तथा संगठन को मजबूती प्रदान की जायेगी। इस असवर पर संयोजक सलिम शेरानी तथा उपाध्यक्ष राशिद कुरेशी ने आगमी दिनों में झाबुआ जिले के मेघनगर व रतलाम जिले के आलोट में पत्रकारों के प्रादेशिक स्तर के सम्मेलन करने की घोषणा की गई। सम्मेलन के दोरान गुजरात के संतोष कुमार त्रिवेदी भारतीय साईकिलीग कोच का सम्मान भी किया गया। वहीं मेघनगर के पत्रकार अनुप भंडारी को सगठन का प्रदेश महासचिव तथा निलेश भानपुरिया को युवा ईकाई इंदौर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा द्वारा की गई । साथ ही साथ युवा पत्रकार शाहनवाज खांन,व संचय जौहरी को युवाई ईकाई की राष्ट्ीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया। सम्मेलन को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मयुर सेठ,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सत्य पाॅल,महाराष्ट् प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ कामथ,ने भी संबोधित किया।  सम्मेलन में मध्य प्रदेश के झाबुआ, मेघनगर,थांदला, इंदौर, उजैन, नागदा, उन्हेल, आलोट, खाचरोद, रतलाम, मंदसौर, खवासा, थांदलारोड,  डिडोरी, जबलपुरा, आलिराजपुर, बदनावर, राजौद, खिलेडी, मनावर, नैनपुर, पानसेमल, बडवानी, सांरगी, पलसूद, संेधवा, नलखेडा, खरगौन, राजपुर, महाराष्ट् प्रदेश के धूले,मुबंई,झारखंड बोकारों ,उत्तरप्रदेश,गुजरात के बडौदा,डभाई आदि स्थानों से बडी संख्या में पत्रकार जुटे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा ने किया और आभार विक्कि पंडित ने माना। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्गान के साथ समापन हुआ और सहभोज का आयोजन किया गया। भारतीय पत्रकार संघ मध्य प्रदेश ईकाई की और से आये हुए समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।     


नवीन युवा सेना का गठन कर आगामी चुनावी योजना का मंथन किया गया

झाबुआ। षिवसेना द्वारा आगामी चुनावों को लेकर राणापुर में बैठक का आयोजन की गई। जिसमें षिवसेना युवासेना मध्यप्रदेष राज्य प्रमुख ठाडेष्वर महावरजी के आदेषानुसार मप्र के 230 विधानसभा क्षेत्रो में युवासेना एवं विद्यार्थी सेना की स्थापना सहित संगठन के उम्मीदवारों के चयन पूर्व वास्तविक स्थिति के परीक्षण के चयन हेतु इन्दौर जिले के दो आयोजन पूर्ण कर रविवार को युवासेना राज्य प्रमुख पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया का झाबुआ दौरे पर आए ने अपनी सहभागीता दी। जिसमें सभी सम्मानिय सदस्यों का पुष्प हार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य प्रमुख भदौरिया के साथ उपराज्य प्रमुख जितु बाबा, इन्दौर जिला प्रमुख प. महेष शर्मा (लखन), इन्दौर महानगर प्रमुख परमजीत सिंह मेकन, इन्दौर जिला सहसंगठन प्रमुख सागर चैहान भी उपस्थित हुये। झाबुआ आगमन पर जिले के प्रमुख षिवसेना जिलाध्यक्ष राजेष तिवारी एवं जिला ग्रामिण प्रमुख विषाल राठौर और कई अन्य षिवसेना के साथीगणो द्वारा सभी सम्मानिय साथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया।

तपोत्सव अनुमोदनार्थ पांच दिवसीय संघ यात्रा का हुआ आयोजन, नगर से 200 से अधिक श्रावक तीर्थयात्रा पर हुए रवाना

झाबुआ । परम पूज्य वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमदविजय ऋषभचन्दसूरीजी मसा. आदि ठाणा पांच  के झाबुआ नगर मे हो रहे ऐतिहासिक चातुर्मास के दौरान जहां तपस्या एवं धर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है वहीइसी चातुर्माय में संसार साग को जीवों को तारणहार करने वाले तीर्थ के माध्यम से इस पवित्र चातुर्मास में तीर्थाटन का अत्यन्त ही महत्व होता है । और पूजनीय आचार्य देवेश की प्रेरणा से 8,9,10,11,16 एव1 19 उपवास सें सिद्धितप  एवं मास क्षमण आदि तपस्याओं के आराधकों को संघ यात्रा कराने का शुभ लाभमेघनगर निवासी समाजसेवी सुरेशचन्द्र पप्पु भैया एवं पूरणमल जैन परिवार मेघनगर द्वारा लिया गया और सोमवार को प्रातः 7-30 बजे प्रभूदर्शन, आचार्य भगवंत एवं साधु भंगवंतो के श्रीमुख से मांगलिक का श्रवण का करीब 300 से अधिक संघ यात्री जिसमे तपस्वी श्रावक श्राविकाये एवं श्री संघ की महिला मंडल की सदस्याओं ने तीर्थयात्रा पर प्रस्थान किया । पूज्यमुनि रजतचन्द्रविजयजी मसा ने सबको मंगलमय यात्रा के आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि तीर्थकर  पमरात्मा ने श्रावक के 11 वार्षिक कर्तव्यों में तीर्थ की प्रभावना एवं संघ की यात्रा भी कर्तव्य बताया है जो श्रावकों को अपने जीवनकाल मे अवश्य पूर्ण करना चाहिये । संघ यात्रा और तीर्थ की प्रभावना श्रावक जीवन का परम कर्तव्य है । झाबुआ से श्रीसंघ यात्रा मेघनगर, से बांसवाडा,  पहूंची जहां आचार्य देवेश के षिष्य पीयूषचन्द्र विजय जी मसा जो चातुर्मास कर रहे है का श्री संघ ने दर्शन वंदन किया तािा उसने आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री संघ की यात्रा वहां से रणकपुर, नाकोडाजी, कशरियाजी, दसाई, आदि तीर्थ पर जोकर प्रभू वंदन करेगें ।

लोगो ने देखा एवं सुना मुख्यमंत्री का ‘‘दिल से‘‘ कार्यक्रम

झाबुआ ।रविवार को शाम 6.00 बजे दूरदर्शन मध्य प्रदेश एवं आकाशवाणी से प्रसारित मुख्यमंत्री के ‘‘दिल से‘‘ कार्यक्रम को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियो एवं टीवी पर देखा एवं सुना गया। इसके लिये छात्रावासो एवं आश्रमों में विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी ।

मिशन इन्द्रधनुष 14 जनवरी 2018 तक चलेगा, सफल आयोजन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

jhabua news
झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, व  जनवरी 2018 तक प्रतिमाह 07 से 14 तारीख तक सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत जिले के टीकाकरण से छूटे लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला चिकित्सालय झाबुआ के प्रशिक्षण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया। मिशन इन्द्रधनुष में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से लेकर मैदानी अमले तक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसलिए अपना काम ईमानदारी से करे। अच्छा काम करने वालो को पुरस्कृत भी किया जाएगा।  निर्माण साइटो, झुग्गी बस्तियों एवं माता-पिता के साथ पलायन पर रहने वाले बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करे। प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जमरा, सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के शासकीय सेवक उपस्थित थे।


अधिकारी कर्मचारियो को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर रू. 2.00 लाख, स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) स्तर पर रू. 1.00 लाख एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर रू. 2.00 लाख का पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को शासन द्वारा दिया जाएगा।

भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीयन प्रारंभ, अंतर के भुगतान की राशि किसान¨ं के खाते में सीधे पहुँचेगी

झाबुआ ।मध्यप्रदेश में किसान¨ं क¨ उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये पायलेट आधार पर खरीफ-2017 के लिये किसान-कल्याण एवं कृषि विभाग ने भावान्तर भुगतान य¨जना लागू की है। इस य¨जना में किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में चिन्हित फसल उपज का विक्रय किये जाने पर राज्य शासन ने घ¨षित माॅडल विक्रय कर एवं भारत सरकार द्वारा घ¨षित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसान¨ं क¨ भुगतान करने का निर्णय लिया है।

आज से पंजीयन प्रारंभ

झाबुआ जिले में खरीफ-2017 में स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द एवं तुअर की फसलें ली गयी हैं। इन फसल¨ं के लिये किसान¨ं का भावान्तर भुगतान य¨जना के प¨र्टल में पंजीयन आज से प्रारंभ हो गया है। इसके लिये झाबुआ जिले में चिन्हित 21 केन्द्रो पर जाकर किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। अथवा कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन करवाया जा सकता है। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी व आवश्यक दस्तावेज साथ लाये
पंजीयन के लिए किसान जब  पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड,भू. अधिकार ऋण पुस्तिका स्व प्रमाणित प्रति इत्यादि दस्तावेज अपने साथ अवश्य लाये। किसान यदि कियोस्क सेन्टर पर पंजीयन कराते है तो उसकी प्रिंटेड काॅपी खरीदी केन्द्र प्रभारी को उपलब्ध करवाये। भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीकृत किसान¨ं की फसल¨ं के मण्डी में विक्रय अवधि तुअर के लिये एक फरवरी-2018 से 30 अप्रैल-2018 तक तथा स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग अ©र उड़द के लिये 16 अक्टूबर-2017 से 15 दिसम्बर-2017 तक माॅडल विक्रय दर की गणना मध्यप्रदेश तथा द¨ अन्य राज्य¨ं की माॅडल विक्रय दर का अ©सत ह¨गा। य¨जना का लाभ पंजीकृत किसान¨ं द्वारा मध्यप्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मण्डी परिसर में किये जाने पर मिल सकेगा। य¨जना का लाभ जिले में विगत वषर्¨ं की फसल कटाई प्रय¨ग¨ं पर आधारित अ©सत उत्पादकता के आधार पर उत्पाद की सीमा तक ही देय ह¨गा। प्रदेश के किसान¨ं क¨ देय राशि की गणना में प्रावधान किया गया है कि यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में विक्रय की गयी अधिसूचित फसल की विक्रय दर राज्य शासन द्वारा घ¨षित माॅडल विक्रय दर से कम हुई त¨ न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा माॅडल विक्रय दर के अंतर की राशि ही किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। भावान्तर भुगतान य¨जना में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ/मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज काॅपर्¨रेशन द्वारा पात्र किसान¨ं क¨ भुगतान किया जायेगा।

आंगनवाडी में बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ । आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर अब स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है। निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। आंगनवाडी केन्द्रो पर आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चो को किस तरह की शिक्षा दी जानी है एवं किस तरीके से उन्हें शिक्षा देना है। इस संबंध में आंगनवाडी सुपरवायजरो को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर एस जमरा एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय चैहान ने सुपरवायजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर स्कूल पूर्व शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए संख्त हिदायत दी। प्रशिक्षण मे बताया गया कि छोटे बच्चो को व्यावहारिक ज्ञान कराये। फल, सब्जी,रंग के नाम, एबीसीडी, गिनती इत्यादि का ज्ञान बताये।

रोजगार मेले में युवा पा सकेगे 8 से 22 हजार तक की नौकरी, आईटीआई परिसर में 13 सितम्बर को लगेगा रोजगार मेला

jhabua news
झाबुआ । आईटीआई परिसर झाबुआ में 13 सितम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । रोजगार मेले में युवा 8 हजार से लेकर 22800 रूपये प्रतिमाह तक वेतन वाली नौकरी प्राप्त कर सकते है। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में कम्पनियो द्वारा वेतन 8 हजार से 22800 प्रतिमाह  पर युवाओ का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटिक इंदौर, एस आई एस सिक्योरिटी जवासा नीमच, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, एल एण्ड टी कंशट्रक्शन अहमदाबाद इत्यादि औद्योगिक संस्थान उपस्थित हो रहे है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 400-500 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

महिलाये भी ले सकती है लाभ
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ ने बताया कि ओैद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में आयोजित रोजगार मेले में महिलाओं का भी शैक्षणिक योग्यता अनुसार चयन किया जायेगा महिलाओं के पास वर्तमान में जो कौशल है उसके अनुसार उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। साथ ही जो महिलाएं वर्तमान में छोटे-छोटे उद्यम में सलग्न है वे भी अपने उद्यम का विस्तार कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, रोजगार अधिकारी तथा महाप्रबंधक उद्योग विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 11 सितम्बर को जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में जिले के तालाबों में संग्रहित जल को उपयोग करने पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी तालाबों में पेयजल के लिए आवश्यक जल आरक्षित करने के बाद किसानो को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवायें। बैठक में अवैध रूप सें सिंचाई के लिए पानी चोरी करने वाले किसानो के पम्प जप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। ई.ई जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि माही डेम एवं अन्य तालाबों में पेयजल के लिए आरक्षित पानी में से किसी भी किसान द्वारा पानी की चोरी नहीं की जाये यह सुनिश्चित करे। ऐसे किसान जो सिंचाई के लिए पानी लेते है, उनसे सिंचाई शुल्क वसूल किया जाये। जिन किसानो की जमीन तालाब के कमाण्ड क्षेत्र में है उन्हें तालाब/नहर से पानी लेने के लिए स्वीकृति पत्र जारी करे। जिन किसानो की जमीन कमाण्ड क्षैत्र में नहीं है, उन्हें नहर के पानी के भरोसे बुआई नहीं करने के लिए समझाईश दे, ताकि पानी चोरी करने की समस्या उत्पन्न ना हो जिन किसानो के अपने स्त्रोत है वह फसल बोये इसके लिए जल संसाधन विभाग, एमपीईबी, पटवारी एवं कृषि विभाग की टीम जाकर किसानो को समझाईश दे।

15 नवंम्बर से छोडा जाएगा पानी
बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि किसानो को सिंचाई करने के लिए तालाबों से नहरो में पानी 15 नवम्बर से छोडा जाएगा। इस बार जिले के तालाबों में पानी कम संग्रहित हुआ है। इसलिए किसानो को दो बार ही सिंचाई के लिए पानी छोडा जाएगा। किसान ऐसी फसलो का ही चयन करे जो कि कम पानी में अच्छी उपज देती है।

3.60 मि.घन मीटर पानी पेयजल के लिए आरक्षित
नगरीय पेयजल प्रदाय हेतु संस्थाओं की मांग अनुसार झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रायपुरिया में पेयजल वितरण हेतु 3.60 मि.घन मीटर पेयजल आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार झाबुआ शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए धमोई तालाब में 1.98 मि.घन मीटर, गुलाब पुरा तालाब में 0.42 मि.घन मीटर, रायपुरिया के लिए पंपावती तालाब में 0.25 मि.घन मीटर, पेटलावद के लिए चोर बोराली तालाब में 0.35 मि.घन मीटर, थांदला के लिए शिवसागर तालाब में 0.60 मि.घन मीटर पानी पेयजल के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया।

माही क्षेत्र के किसान स्पिं्रक्लर सिंचाई को प्राथमिकता दे
कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई करने के लिए स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई की जाती है। किसान कम पानी में अधिक सिंचाई कर पाये इसके लिए किसानो को सलाह दी गई है कि वे इस वर्ष स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, ई.ई. जल संसाधन विभाग श्री अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित जल उपभोक्ता समितियों के अध्यक्ष सदस्य एवं संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे

बच्चो की मूलभूत दक्षताओं के आंकलन हेतु टेस्ट 13 से 15 सितम्बर तक

झाबुआ । बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में हुए सुधार का आकलन करने की दृष्टि से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 2 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट 13 से 15 सितम्बर 2017 की अवधि में किया जाएगा। इसके आधार पर बेसलाइन टेस्ट के बाद अंतिम जांच मूल्यांकन के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण कर बच्चों के दक्षता स्तर में सुधार हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान श्री प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बेसलाइन-एण्डलाइन टेस्ट का उद्देश्य बच्चों की वास्तविक स्थिति को पता कर उनके उपलब्धि स्तर में सुधार करना है, अतः बच्चे जिस भी स्तर पर है, उनका आंकलन कर उन्हें आर.टी.ई. की प्रावधान धारा-24 के अनुक्रम में शाला स्तर पर अपनी कक्षा के अनुरूप निर्धारित दक्षता व कौशल अर्जित कर ने हेतु स्कूल शिक्षको द्वारा प्रयास किये जायेगे।

छापामार कारवाही मे 54 हजार से ज्यादा की अवेध शराब जब्त, 110 के तहत कारवाही के आदेश

 झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के निर्देशन पर दिनांक 10.09.2017 को सम्पूर्ण जिला में निम्नांकित 22 जगह पर दबीश देकर छापामार कारवाही की गई। जिसमे जलाराम का ढाबा, पिपलदेहला, आरोपी कमल पिता खुमसिंह मावी ,निवासी पिपलदेहला वेलकम होटल, ग्राम मिंडल, आरोपी यश पिता राजेश पडीयार, नि. झाबुआ हाइवे ढाबे के सामने आम रोड झाबुआ, आरोपी पंकज सिह पिता रंजीतसिंह राठोर, निवासी झाबुआ नदिया के पार ढाबा, आरोपी मुकामसिंह पिता लालु भिलाला, निवासी मिंडल भाग्यश्री ढाबा झाबुआ, अरोपी नीरज पिता गोविंन्द चैहान, निवासी मेघनगर नाका झाबुआ रानापुर, आरोपी प्रदीप पिता पंजा भाई माली, निवासी मालीपुरा दादाबाडी के पास रानापुर, आरोपी राधेश्याम पिता शांतिलाल राठौर, निवासी रानापुर जोबट नाका, रानापुर, आरोपी संतोष पिता विजय भुरिया, निवासी जोबट नाका रानापुर रोहीत कालोनी रानापुर, आरोपी दीपक पिता पूनमसिंह मचार भील, निवासी भुरीमाटी माण्डली तिराहा, आरोपी नरेन्द्र पिता रामचन्द्र कलाल, निवासी तुमडिया मेघनगर, आरोपी मांगु पिता टिटिया मकवाना, निवासी मेघनगर झाराडाबरा रोड, आरोपी रपिया पिता रूमाल मुणिया, निवासी झाराडाबरा अगराल बस स्टेण्ड, अरोपी राजु पिता रायमल डामोर, निवासी अगराल थांदला लिमडी रोड, काकनवानी, आरोपी वसना पिता पांगला डामोर, निवासी मोरझरी नौगावां, आरोपी सकरा पिता विरसिंह, निवासी गुण्डीपाडा नवापाडा, आरोपी दिपक पिता बाबु खडिया, निवासी नवापाडा लाख्या खाली थांदला, आरोपी सुकल पिता भीला सिंगाड, निवासी नवापाडा कुम्हारवाडा थांदला, आरोपी सजन पिता दलसिंह मेडा, निवासी बीड मोहडीपाडा रायपुरिया, आरोपी दिनेश पिता नाथा डामर, निवासी छापरापाडा पेटलावद, आरोपी धन्नीबाई पति सरवन डांगी, निवासी हाल पेटलावद अतुल ढाबा हवारूण्डा फाटा, आरोपी मुकेश पिता कवराजी वसुनिया, निवासी हवारूण्डा राम मोहल्ला पेटलावद, आरोपी सुमित पिता मनोहर भटवेरा, निवासी माही कालोनी पेटलावद होटल,ढाबों आदि पर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर 54,480/-रू. की शराब जप्त की गई है। सभी थाना प्रभारियों व चैकी प्रभारियों को सक्त निर्देश दिये गये है कि शराब केवल लायसेंसी शराब दुकान से ही बिके, यह सुनिश्चित करे। बार-बार अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध आदतन अपराधी के लिये धारा 110 जा.फौ के तहत कार्यवाही करे।

इन्दोर लेजाकर करता रहा बलात्कार

झाबुआ।  फरि. नेे बताया कि आरोपी रामसिंह पिता मेहताब निवासी उमरकोट ने फरि. को झुठ बोलकर मो.सा. पर बैठाकर इन्दौर ले जाकर मेरी मर्जी के खिलाफ बलात्कार करता रहा बाद धमकी देकर गुजरात ले गया मोका देखकर फरि. भाग निकली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 177/17 धारा 376(2)(एन),366 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरि. राजेन्द्र कुमार पिता भवानीशंकर शर्मा उम्र 52 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी यश पिता राजेश पडीयार उम्र 23 साल निवासी किशनपुरी हाल मुकाम वेलकम ढाबा झाबुआ के द्वारा अवैध शराब बैच रहा था मुखबीर की सूचना पर फरि. व हमराह फोर्स आर.524 मनोहर, आर.81 प्रकाश, आर. 62 रतन दबिश देने पहुचे तो आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा डाली। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 724/17 धारा 353 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे के दो अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ। आरोपी राजेश पिता गलाल डामोर निवासी रूण्डीपाडा ने अवैध रूप से हारजीत रूपयें का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची 7 नग, लीड, एक मोबाईल व नगदी 1580रू. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध 433/17 धारा 4 (क) धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी विनोद पिता मलचन्द राठौर निवासी थांदला ने अवैध रूप से हारजीत रूपयें का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची 7 नग, लीड व नगदी 990रू. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध 437/17 धारा 4 (क) धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मंोटर सायकल की चोरी
  
झाबुआ। फरि. बाबु पिता सोमला परमार उम्र 25 साल निवासी नौगांवा ने बताया कि अपनी मोटर सायकल क्र. एमपी-45-एमएच-9833 को पीपलखूटा मंदिर के दरवाजे के बाहर लाॅक लगाकर खड़ी रखी थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रंमाक 315/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष : अर्थ एवं विकास के असन्तुलन से उपजी समस्याएं

0
0
money-and-economy
पैसे के बढ़ते प्रवाह में दो तरह की स्थितियां देखने को मिल रही है। एक स्थिति में अर्थ के सर्वोच्च शिखरों पर पहुंचे कुछ लोगों ने जनसेवा एवं जन-कल्याण के लिये अपनी तिजोरियां खोल रहे हैं तो दूसरी स्थिति में जरूरत से ज्यादा अर्जित धन का बेहूदा एवं भोंडा प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां कुछ वैभवसम्पन्न घराने आदर्श बन रहे हैं तो वहीं कुछ तिरस्कार की दृष्टि से देखे जा रहे हैं। अर्थ एवं विकास के असन्तुलन से अनेक समस्याएं पैदा की है और उन्हीं से आतंकवाद, नक्सलवाद, माओवाद पैदा होते हैं। इसी से भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अपराध पनपे हैं। इसी से राम-रहीम जैसे तथाकथित धर्मगुरुओं का साम्राज्य एक गाली बनकर सामने आया है। हमने आजाद भारत के विकास में कितना सफर तय किया है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि हम अब भारत को कैसा बनाना चाहते हैं। हमारा सफर लोकतन्त्र की व्यवस्था के साये में निश्चित रूप से सन्तोषप्रद रहा है लेकिन अब हमें ऐसा भारत निर्मित करना है जिसमें सबका संतुलित विकास हो, संतुलित आर्थिक व्यवस्था हो, अर्थ का भौंडा एवं हिंसक प्रदर्शन न हो। नया इंडिया के लिए कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिये आर्थिक विसंगतियों पर नियंत्रण राष्ट्रीय संकल्प बने। नया इंडिया के बड़े स्पष्ट मापदंड भी हों, जैसे सबके लिए दो वक्त की रोटी, तन ढंकने के लिये वस्त्र एवं सिर पर छप्पर। नया इंडिया हमारे डीएनए में रचे-बसे मानवतावादी मूल्यों को समाहित करे और गरीब और अमीर के बीच की दूरियों को पाटा जाये। नया इंडिया का समाज ऐसा हो, जो तेजी से बढ़ते हुए संवेदनशील भी हो। ऐसा संवेदनशील समाज, जहां पारंपरिक रूप से वंचित लोग, देश के विकास प्रक्रिया में सहभागी बनें और अपना समग्र विकास करें। ऐसे नया इंडिया का निर्माण हो जहां हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने का हक मिले, कोई भी गरीबी के कारण मरने को विवश न हो, चाहे वह किसान हो या मेहनत करने वाला मजदूर। भारत का मूल निवासी होने वाले नागरिक को अपने ही देश में परायापन, तिरस्कार, शोषण, अत्याचार, धर्मान्तरण, अशिक्षा, साम्प्रदायिकता और सामाजिक एवं प्रशासनिक दुर्दशा के शिकार होना पड़े, यह एक बड़ी त्रासदी है। धनाढ्य लोग मानवीय गरिमा को प्रतिदिन तार-तार करते हुए दिखाई दे, यह विकास नहीं, विनाश का द्योतक है। 


भारत में प्रति व्यक्ति सालाना औसत आय पैंतालीस हजार बताई जाती है। गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लगभग कुल आबादी के पैतीस प्रतिशत लोगों की सालाना आय पांच-दस हजार रुपये से अधिक नहीं है। दीपावली, होली, क्रिसमस, गुरुपर्व हो या नय वर्ष के स्वागत के जश्न- महानगरों ही नहीं छोटे कस्बों तक मे जो प्रदर्शन होते हैं, उनमें बड़े लोगों की बात छोड़ दे तो एक सामान्य आय वाले बड़े वर्ग के लोग भी हजारों रुपये खर्च करते हैं। ऐसे ही वैभव प्रदर्शन के आयोजनों में सहारा परिवार सबसे आगे रहता है? तब उसका आदर्श भारत निर्माण का सपना कहां चला जाता है? सबसे बड़े धनाढ्यों में शुमार होने वाला कोई व्यक्ति पांच प्राणियों के रहने के लिये पांच हजार करोड़ की लागत से घर बनाता है तो कोई करोड़ों-करोड़ो रुपये एक शादी में खर्च करके क्या जताना चाहते हैं। वे इतनी बड़ी रकम से कोई आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सकते थे, जैसा कि अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, वाॅरेन बफेट, कम्प्यूटर जगत के बादशाह बिल गेट्स, अजीम प्रेमजी आदि ने किया है। इन लोगों ने दुनिया से गरीबी दूर करने, सेवा एवं जनकल्याण के लिये, शिक्षा और चिकित्सा के लिये अपने अर्जित धन का विसर्जन किया है। संतुलित समाज निर्माण के सपने को आकार देने की दिशा में कदम बढ़ाये है। 

money-and-economy
‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ भजन में नरसी मेहता ने एक बात अच्छी प्रकार से कह दी है। ‘पर दुःखे उपकार करे’ कह कर वे रुक गए होते, तो वैष्णव जनों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। ‘पर दुःखे उपकार करे तोए मन अभिमान न आणे रे’ कह कर नरसी मेहता ने हम सब में छिपे सूक्ष्म अहं को विगलित करने की चेतावनी दी है। पैसे का अहं तो शैतान से भी ज्यादा खतरनाक होता है। विषमता गरीबी को बढ़ा कर ही बढ़ सकती है और साथ ही जब हाथ में एकाएक जरूरत से ज्यादा पैसा आता है तो भोंडापन एवं अहं अपने आप बढ़ता है। इस प्रकार के पैसे और उसके कारण जो चरित्र निर्माण होता है उससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होता है। इस प्रकार बढ़ते नव-धनाढ्यों की लम्बी सूची और उनके भोंडेपन को किसी भी शक्ल में विकास तो कहां ही नहीं जा सकता। इसी तरह के नव-धनाढ्यों और धन का हिंसक एवं भौंडा प्रदर्शन करने वालों के लिये आचार्य श्री तुलसी ने ‘निज पर शासन फिर अनुशासन’ एवं ‘संयमः खलु जीवनम्- संयम ही जीवन है’ का उद्घोष दिया था।

भगवान महावीर ने कहा था कि संसार में लोक कल्याण, विश्वशांति, सद्भाव और समभाव के लिये अपरिग्रह का भाव जरूरी है। यही अहिंसा का मूल आधार है। परिग्रह की प्रवृत्ति अपने मन को अशांत बनाती है और हर प्रकार से दूसरों की शांति को भंग करती है। लेकिन आज बड़ा राष्ट्र छोटे राष्ट्र को हड़पना चाहता है, हर बड़ी मछली छोटी मछली को निगल रही है। धनवान व्यक्ति परिग्रह और अहं प्रदर्शन के द्वारा असहायों एवं कमजोरों के लिये समस्याएं पैदा करता है। यह संसाधनों पर कब्जा ही नहीं करता बल्कि उसका बेहूदा प्रदर्शन करता है, जिससे मानसिक क्रोध बढ़ता है और हिंसा को बढ़ावा मिलता है। महावीर ने इसलिये एक-दूसरे के सहायक बनने की बात कही। उन्हीं के दिये उपदेशों से निकला शब्द है ‘विसर्जन’। समतामूलक समाज निर्माण के लिये जरूरी है कि कोई भी कितना ही बड़ा व्यवसायी बने, लेकिन साथ में अपरिग्रहवादी भी बने। अर्जन के साथ विसर्जन की राह पर कदम बढ़ाये। डा. अच्यूता सामंता ने  कलिंगा विश्वविद्यालय के रूप में उच्च शिक्षा के बड़े गढ़ स्थापित किये तो उससे होने वाली आय को आदिवासी गरीब बच्चों के कल्याण में विसर्जित किया। 12 हजार से अधिक गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने वाले सामंता आज भी एक चट्टाई पर सोते हैं उनका कोई आशियाना नहीं है। इसी भांति गणि राजेन्द्र विजयजी अपनी संतता को सार्थक करते हुए आदिवासी कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित कर रहे हैं, उनका भी कोई भव्य आश्रम नहीं है। ऐसे ही प्रयत्नों से हम भारत कोे विकसित होते हुए देख सकते हैं। 


गांधीजी ने अहमदाबाद में आश्रम शुरू किया, तब एक समय आर्थिक तंगी के कारण आश्रम बन्द करने की नौबत आयी। गांधीजी मंथन कर रहे थे और आश्रम बन्द होगा, यह बात निश्चित लग रही थी। एक शाम एक सर्वथा अनजाना व्यक्ति आया और रुपयों की एक थैली देकर, साबरमती के अन्धकार में अदृश्य हो गया। आज तक यह पता नहीं लग सका कि ‘व्यक्ति’ कौन था। आश्रम अगर चालू रह सका, तो उस व्यक्ति के कारण। निःस्वार्थ, सहज, सात्विक उपकार ऐसा होता है। सही रूप में विसर्जन, बिना किसी अपेक्षा के। ऐसा उपकार मनुष्य पर प्रकृति पल-पल करती रहती है। सूर्य, पृथ्वी, वायु, आकाश एवं जंगलों की तरफ से सतत् होता रहता है--तभी हमारा जीवन है/हम जिन्दा  हैं। रेल में या बस में थोड़ा सिकुड़ कर अगर आप किसी के लिए जगह बना देते हैं तो एक विशेष प्रकार के आनन्द और संतोष की अनुभूति होती है। स्मरण कीजिए, भूतकाल में कई बार आपके लिए किसी ने इसी प्रकार जगह बना दी थी। आज आप उनका नाम व चेहरा भी भूल गये होंगे। यह दुनिया भी एक रेल है। यहां भी ऐसे ही किसी अनजान के लिए ‘थोड़ा संकोच करें बिना किसी अपेक्षा के’, पेड़ अगर फल देता है तो क्या आपसे ‘थैंक्यू’ की भी अपेक्षा करता है?’ सचमुच देने का सुख अप्रतिम है। कृतज्ञता अहंकार का विसर्जन है। उपकार का आनन्द अनुभव करना है तो आपने जो किया उसे जितनी जल्दी ही भूल जाएं और आपके लिए किसी ने कुछ किया, उसे कभी न भूलें, यही नये भारत को आदर्श स्थिति प्रदत्त कर सकेगा। आज जरूरत है हर समर्थ आदमी अपने से कमजोर का सहायक बने। तकलीफ तब होती है जब इसका उल्टा होता है।       





liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60 मौसम विहार तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

व्यंग्य : जननेता गिरोड़ीमल का भाषण

0
0
चौदह सितंबर यानि हिन्दी का दिन है। यह दिवस आज गांव के गांधी मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है। जगह-जगह हिन्दी दिवस की चर्चा है। अनपढ़ लोगों में कानाफूसी जारी है। साथ ही में देहाती लोगों में हिन्दी दिवस को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। कार्यक्रम की रुपरेखा पहली ही बना दी गई थी। दो दिन पहले ही पूरे गांव में रेडियो के माध्यम से हिन्दी दिवस मनाये जाने की सूचना प्रचाारित-प्रसारित कर दी गयी थी। अखबारों में बड़ी-बड़ी खबरें नियमित प्रकाशित करवायी जा रही थी। आखिर जाने-माने प्रसिद्ध जननेता गिरोड़ीमल का संबोधन जो होने वाला है। लोग अपने नेता गिरोड़ीमल को सुनने के लिए बेताब है। आखिरकार कार्यक्रम का आगाज जननेता गिरोड़ीमल के भव्य स्वागत के साथ हुआ। मैदान लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है। अब किसी ओर के पैर तक रखने की जगह नहीं बची है। सब में अपने नेता गिरोड़ीमल के भाषण को सुनने की बड़ी तलब है। गांव के लोगों ने बहुत किस्से सुन रखे है जननेता गिरोड़ीमल के। आखिरकार गिरोड़ीमल मंच पर हिन्दी दिवस पर भाषण देने के लिए आ ही गये।


लोगों के हुजूम ने जननेता गिरोड़ीमल का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरों-शोरों से स्वागत किया। गिरोड़ीमल ने माइक से सबको ”थैंकू“ कहा। और बोलने लगे - मेरे प्यारे भाईयों और बहनों ! आज हम सभी हिन्दी दिवस ”सेलिब्रेट“ करने के लिए यहां इकट्ठे हुए है। हम सबको हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा ”यूज“ करना चाहिए क्योंकि, हिन्दी अपनी मातृभाषा है। इतने में मेरे पास में बैठे गांव के अस्सी वर्षीय रामू काका ने अपनी कोनी मेरी कमर पर मारते हुए कहा - बेटा ! यह सब तो ठीक है पर नेताजी के भाषण में सेलिब्रेट और यूज शब्द का अर्थ तो तनिक बताना। हमको हिन्दी पढते और सुनते अस्सी वर्ष हो गये है। हमने तो कभी हिन्दी में ऐसे किसी शब्द को आजतक नाम न तो सुना और न ही पढा है। कोई नया शब्द आया है क्या ? मैंने कहा काका नेताजी पढे-लिखे है, अंग्रेजी में बतिया रहे है। हिन्दी में सेलिब्रेट यानि मनाना और यूज यानि उपयोग होता है। समझें का ! रामू काका ने आश्चर्यपूर्वक हमें देखा। 

नेताजी ने आगे कहा - हिन्दी को लेकर हम ”पार्लियामेंट“ में बहुत लड़े है। इतने लड़े है कि जितना तो कोई पहलवान गांव के अखाडे में भी कुश्ती नहीं लड़ता। हिन्दी को आगे बढ़ाने के लिए भाईयों और बहनों ! हम बहुत ”स्ट्रगल“ किये है और यदि आप अगले चुनाव में भारी वोटों से हमें जीतवायेंगे तो आगे भी बहुत ”स्ट्रगल“ करेंगे। रामू काका ने फिर कोनी मारी ओर कहा -  बेटा !  पार्लियामेंट और स्ट्रगल क्या होता है ? क्या यह भी कोई अंग्रेजी मच्छर है क्या ? मैंने कहा - हां ! काका, अब कि बार सही पकड़े हो। पार्लियामेंट यानि संसद भवन होता है। जहां नेताजी बहुत लड़े है। जितनी झांसी की रानी 1857 के स्वाधीनता संग्राम में लड़ी थी। स्ट्रगल यानि संघर्ष। नेताजी ने हिन्दी के लिए इतना संघर्ष किया है कि एक बडा बंगला और दो बीएमडब्लू कारे बंगले के बाहर खडी कर दी है। 


नेताजी ने आगे कहा - हम सभी को हिन्दी को ”इम्पोडेन्ट“ देना है। और अपने छोटे-छोटे बच्चों का ”एडमिशन“ हिन्दी ”मीडियम“ ”स्कूल“ मंे करवाना है। भाईयों और बहनों ! आप लोग करवायंेगे कि नहीं ? जनता के अंदर से शोर गूंजता है - हां ! करवायेंगे। तभी रामू काका ने फिर कोनी मारी और बोल पडे - इम्पोडेन्ट, एडमिशन, मीडियम और स्कूल का मतलब ? मैंने कहा - महत्व, दाखिला, माध्यम और पाठशाला होता है। अंत में नेताजी ने मार्मिक स्वर में रोती शक्ल बनाते हुए कहा - भाईयों और बहनों ! हमसे प्रोमिस कीजिये ! दोनों हाथ ऊपर करके कीजिये ! हम सब हिन्दी का हर वक्त सम्मान करेंगे। हिन्दी के लिए मरेंगे और जीयेंगे। बोलिये मेरे साथ निज भाषा का मान हो, हिन्दी का सम्मान हो। जनता ने जोर से बोला। नेताजी ने हाथ हिलाते हुए विदा ली। लेकिन, रामू काका भीड में मुझे ढूंढ रहे थे, शायद ! प्रोमिस का मतलब जानना होगा। रामू काका मिले तो हमारा शक सही निकला। प्रोमिस का मतलब वादा होता है। वह वादा जो वादा ही रहता है। 




kiroriml-bhshan

--देवेंद्रराज सुथार--

बिहार : प्राचार्य आर्मस्ट्रॉग ने हरी झंडी दिखा पिकअप वैन को किया रवाना

0
0
van-for-releif
पटना। दीघा में1858 से विख्यात संत माइकल हाई स्कूल संचालित है। 159 सालों के अंदर कई प्राचार्य आये और चले। इस समय प्राचार्य है एडिसन जे आर्मस्ट्रॉग। 2016 से प्राचार्य हैं। इस स्कूल  में हरेक साल के अलम्नाइ स्टूडेंट्स गुप है। दीद्या विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया 1986 के पास आउट स्टूडेंट्स हैं। विधायक संजीव चौरसिया महोदय ने 1986 के अलम्नाइ सार्थियों को नेक कार्य से जोड़ा है। बता दें कि सूबे के कई जिलों में बाढ़ आयी है। केंद्रीय सरकार के साथ प्रदेशों के सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ रकम दिये हैं सीएम नीतीश कुमार को। इसमें विधायक महोदय अंशदान देना चाह रहे थे। इसके आलोक में अपने साथ पास आउट दोस्तों से कहना शुरू कर दिये।बाढ़ पीड़ितों की सहायता करनी है। विधायक जी के एक आह्वान पर स्कूली दोस्तों ने राहत साम्रगियों का जुगाड़ करने लगे। देखते-देखते काफी राहत सामग्री इकट्टा हो गयी। दो पिकअप वैन में सामग्री लॉड किया गया। वैन को संत माइकल हाई स्कूल लाया गया। एक सादे समारोह के उपरांत फादर प्राचार्य एडिसन जे आर्मस्ट्रॉग ने हरी झंडी दिखाकर पिकअप वैन को रवाना कर दिया। मौके पर संजय राय आदि बीजेपी के लोकल नेता मौजूद थे।

बिहार : राज्य के दो शिक्षकों के साथ 33 शिक्षक, सम्मानित

0
0
  • मानव संसाधन विकास मंत्री के हाथों सम्मानित होने पर गर्व

पटना।डीएवी पब्लिक स्कूल (भोजपुर), के प्राचार्य है संजय सिन्हा। वहीं संत माइकल हाई स्कूल की  शििक्षक रोजलीन जैरी हैं। भूगोल की टीचर हैं। दोनों बिहार के हैं। इनके साथ 33 शिक्षक भी शामिल थे, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार दिया गया। सोमवार को सम्मानित किया गया। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री (एचआरडी) उपेंद्र कुशवाह ने उन्हें दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित किया। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को देश भर के 33 शिक्षकों को सम्मानित किया। यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीबीएसई की नवनियुक्त चेयरमैन अनीता करवाल भी मौजूद थीं। इन पुरस्कारों में 50,000 रुपये नकद धनराशि, प्रमाण पत्र और एक शाल दिया जाता है। सम्मान समारोह में बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, 'राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान अद्वितीय है। वास्तव में शिक्षक राष्ट्र का गौरव हैं। उनका विद्यार्थियों और राष्ट्र निर्माण में लंबे समय तक प्रभाव पड़ता है।'उन्होंने कहा, 'हमको संकल्प लेना है कि अगले पांच वर्षो में हिंदुस्तान को आतंकवाद, गरीबी और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है। इस नए भारत का निर्माण शिक्षकों के योगदान के बिना नहीं हो सकता।'सीबीएसई पुरस्कारों के लिए चयन शैक्षिक दक्षता और प्रगति, रुचि, समाज में प्रतिष्ठा, शिक्षा के प्रति दृढ़ता तथा प्रतिबद्धता के आधार पर किया जाता है।


bihar-techer-awarded-by-cbsc
विख्यात संत माइकल हाई स्कूल की भूगोल की टीचर हैं रोजलीन
संत माइकल हाई स्कूल 1858 में बिशप अन्नातासियुस हार्टमन द्वारा संस्थापित है। यह स्कूल विख्यात है। इसे शिखर पर पहुंचाने का श्रेय टीचर्स और स्टूडेंट्स को जाता है। इस कड़ी में मिस रोजलीन जैरी का नाम शुमार हो गया है। मिस 1987 में संत माइकल हाई स्कूल, पटना में अपना कैरियर शुरू किया। अव्वल मिस को एलआईसी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वोत्तम शिक्षक होने का पुरस्कार 2008 में मिला। उसी साल (2008) में लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जिओ फेस्ट में सर्वश्रेष्ठ भूगोल शिक्षक होने  का भी पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा, "मेरा पेशा मेरे लिए सब कुछ है और मुझे गर्व है कि मैंने इतने सारे छात्रों को पढ़ाया है जो अब अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं। इस तरह की प्रशंसा हमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में मदद करती है।"रोजलीन ने आगे कहा, "मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से मुझे बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि बिहार से किसी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया और मुझे अपना अच्छा काम जारी रखने के लिए कहा।"सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद स्कूल में हर्ष का माहौल है। फेसबुक पर 'क्रिश्चयन कम्युनिटी फोरम'में केंद्रीय राज्य मंत्री से पुरस्कार लेते दुलर्भ फोटो को लाइक करने से खुद को रोक नहीं पाये प्राचार्य एडिसन जे आर्मस्ट्रॉग । इनके साथ संध्या ओस्ता, शोभा हेनरी, अंजिला रानी, अमित विंसेंट,केविन नताल,जैनी पौल,स्टेला पौल साह आदि ने बधाई दी है। अगले जन्म में भी मां की बेटी बनना पसंद करूंगी..यह कहना है मिस रोजलीन की पुत्री तांया जेस्लिन की। मुझे गर्व है कि आपकी बेटी के रूप में जन्म ली हूं ..मां। वह खुद ही डॉन बोस्को प्राइमरी स्कूल की टीचर हैं।

प्राचार्य हैं संजय सिंहा
मौके पर संजय सिन्हा ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, "यह पुरस्कार शिक्षाविदों की पूरी टीम है। आज, नैतिक मूल्यों और अनुशासन वाले बच्चों को शिक्षित करना एक बड़ी चुनौती है। एक शिक्षक के तौर पर, हमें इस संबंध में अधिक जिम्मेदारी है,"उन्होंने कहा। 29 साल से अधिक दिनों से शिक्षण कार्य का अनुभव है। उन्होंने 1987 में डीएवी पब्लिक स्कूल, बोकारो से एक जीव विज्ञान शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 1993 में लातूर और उस्मानाबाद के भूकंप पीड़ितों और 2008 में उत्तरी बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य भी किया था। "मैं उन बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो स्कूल शुल्क का खर्च नहीं उठा सकते हैं। एक व्यवसाय के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए, "उन्होंने कहा। इस सीबीएससी समारोह की अध्यक्षता अनीता करवाल ने की। एनसीटीई के सदस्य सचिव संजय अवस्थी, एनसीईआरटी के निदेशक डॉ। ऋषिकेश सेनापति, सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी और एमएचआरडी के कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों, एनवीएस, केवीएस और सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया था।

जमशेदपुर : 40 वर्ष लगेंगे 8000 बायीं सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण में

0
0
200-permanent-in-tata-moters
आर्यावर्त डेस्क, 12  सितम्बर,2017 ,जमशेदपुर, टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में लगभग 8000 बाई सिक्स कर्मचारी हैं. यदि प्रति वर्ष 200 अस्थायी बाई सिक्स कर्मचारियों को स्थायी किया जाता है तो कुल 8000 कर्मचारियों के स्थायीकरण में 40 वर्ष लगेंगे.उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बाई सिक्स कर्मचारियों के हड़ताल के परिपेक्ष्य में प्रबंधन ने 202 कर्मचारियों को  स्थायी करने का फैसला लिया है. अब 40 साल तक तो इनमे से कई स्वतः रिटायरमेंट की उम्र में पहुँच जायेगे,कुछ स्थायी होंगे भी तो एक दो साल बाद रिटायर होने की नौबत आ जाएगी.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 सितम्बर

0
0
कृषक रबी फसल हेतु 15 सितम्बर से बीमा करवायें

sehore news
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल अन्तर्गत गेहूं-चने की फसल का बीमा कराने के लिये कृषक 15 सितम्बर,2017 से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा सम्बन्धित बैंक द्वारा किया जायेगा, जबकि अऋणी कृषक निकट के बैंक में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। प्राकृतिक आपदा से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारम्भ की है। इसमें किसानों को कम प्रीमियम देना पड़ता है। बीमा कंपनियों को रबी फसलों के प्रीमियम रेट का सिर्फ डेढ़ प्रतिशत एवं खरीफ फसल का 02 प्रतिशत किसान देंगे। बागवानी फसलों के मामले में किसानों को 05 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। बाकी प्रीमियम केन्द्र और राज्य की सरकारें बराबर देंगी। बीमा की गई फसल की खराब मौसम के कारण बुवाई-रोपाई न कर पाने पर बीमा मूल राशि का 25 फीसदी सीधे किसान के खाते में जमा कराने का प्रावधान किया गया है। नई योजना में स्मार्टफोन से फसल कटाई के आंकलन की तस्वीरें खींचकर सर्वर पर अपलोड की जायेंगी। इससे फसल कटाई के आंकड़े जल्द से जल्द बीमा कंपनी को मिल सकेंगे। इससे दावों का भुगतान करने में लगने वाले समय को कम किया जायेगा। रिमोट सेंसिंग और ड्रोन जैसी तकनीक के इस्तेमाल से फसल कटाई प्रयोग की संख्या को कम करने में सहायता मिलेगी। इस योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 18001801551 पर फोन लगाकर प्राप्त की जा सकती है।


विद्यार्थियो की सुरक्षा को लेकर एनएसयुआई ने सौपा ज्ञापन

sehore news
सीहोर/ सेंट ऐनीस स्कूल में फीस को लेकर विद्यार्थियो को परीक्षा में रोके जाने एवं जिले के स्कूलों में विद्यार्थियो की सुरक्षा के संबंध में सीहोर जिला भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन ने आज छ: सूत्रीय मांग पत्र सौपा । एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया एवं एनएसयुआई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय के नेतृत्व में जिले के शिक्षण संस्थानों लचर सुरक्षा व्यवस्था को सुधारे जाने की मांग एवं सेंट ऐनीस स्कूल में फीस को लेकर विद्यार्थियो को परीक्षा में रोके जाने के मामले की जाच की मांग को लेकर आज एनएसयुआई कार्यकर्ताओ ने क्ल्लेक्ट्रेट कार्यालय में जोरदार नारेबाजी करते हुए डीपटी कलेक्टर श्री राजपूत की उपस्थिति में जिला शिक्षा आधिकारी श्री अनिल वेध को छ: सूत्रीय मांगपत्र सौपा | एनएसयुआई ने मांग की है की सीहोर नगर के सेंट ऐनीस स्कूल द्वारा विद्यार्थियो को फीस को लेकर परीक्षा देने से रोका गया और उनके अभिभावकों से दुर्वव्यवहार किया गया इस मामले की तुरंत जाच कराकर उचित कार्यवाही की जाये । एनएसयुआई ने शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियो की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए सभी स्कूलो की सुरक्षा मानको की जाच की जाये और कमी पाये जाने पर उचित कार्यवाही कर स्कूलों में विद्यार्थियो की सुरक्षा पुख्ता की जाये, जिला शिक्षा विभाग द्वारा समस्त स्कूल को निर्देशित किया जाये की सभी स्कूल प्रबंधन अपने कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराये ताकि विद्यार्थियो को आसामाजिक तत्वों से दूर रखा जा सके इसी प्रकार जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधको को निर्देशित किया जाये की अपने शिक्षण संस्थानों के आसपास आसामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जाये और ऐसे तत्व पाए जाने पर तुरंत पुलिस कार्यवाही कराये जाने को लेकर निर्देश प्रदान किये जाये । विद्यार्थियो को स्कूल लाने लेजाने वाले साधनों और चालको की पूरी जानकारी स्कूलों द्वारा रखी जाये । शासकीय अशासकीय स्कूलो में पीने के साफ़ पानी की व्यवस्था की जाये । एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया के कहा है की छात्र हितो में जिला शिक्षा विभाग से तुरंत निर्देश जारी कर कार्यवाही की मांग करता है अन्यथा एनएसयुआई आन्दोलन के लिए वाध्य होगा ।इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, आईटीसेल प्रदेश सचिव मनीष कटारिया, छात्र नेता मुस्तुफा अंजुम, महामंत्री देवेन्द्र ठाकुर, अनुराग परिहार, विनीत त्यागी, प्रीतम ठाकुर,विकास राजपूत, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल, यश यादव, अनुभव सेन, सूर्यांश जादौन, प्रणव सोनी, तनीष त्यागी, विवेक परिहार, ऋतिक विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, अनमोल यादव, दीपक मेवाडा, आकाश वर्मा, अंकित नागर, भोजराज यादव, अभी दांगी, विराट यादव, लकी पांडा, दीपक मालवीय, सचिन ठाकुर, विनोद मालवीय, धर्मेन्द्र जाटव, जितेन्द्र सोलंकी , रजनीकांत भंहलवी, लखन मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे  ।


Viewing all 73702 articles
Browse latest View live




Latest Images