Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

खत्म हुआ BJP का धरना

$
0
0
वाराणसी में नरेंद्र मोदी को रैली की इजाजत न मिलने पर गुरुवार को काफी बवाल हुआ। बीजेपी ने दिल्ली और वाराणसी में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अरुण जेटली और नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह 11 बजे वाराणसी में लंका चौक पर धरने पर बैठे और 3 घंटे बाद यानी 2 बजे इन्होंने धरना खत्म किया। इस सब के बीच वाराणसी पूरी तरह से चुनावी अखाड़ा बनता दिखा।

अमित शाह, अरुण जेटली और अनंत कुमार ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट पर धरना देकर डीएम प्रांजल यादव पर भेदभाव का आरोप लगाया और उन्हें हटाने की मांग की। धरने के दौरान अमित शाह ने कहा, 'बनारस के डीएम के बारे में हमने सुना है कि वह एसपी नेता रामगोपाल जी के रिश्तेदार हैं।'साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।इस दौरान लंका चौक पर बीजेपी-टीएमसी समर्थकों के बीच भिड़ंत भी हुई। तृणमूल कांग्रेस की कैंडिडेट इंदिरा तिवारी वहां प्रचार कर रहीं थीं और झड़प के बाद उन्होंने बीजेपी समर्थकों पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया।

वाराणसी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर गंगा आरती के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने ट्वीट कर मोदी से सवाल पूछा कि जब चुनाव आयोग उन्हें गंगा आरती की इजाजत दे चुका है तो फिर वह अकेले जाकर आरती क्यों नहीं कर लेते? केजरीवाल ने इसके साथ ही मोदी को काशी में जनता के सामने खुली बहस के लिए ललकारा। आपको बता दें कि बीजेपी ने गंगा आरती की इजाजत देर से मिलने के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर आरती में शामिल न हो पाने के लिए 'मां'गंगा से माफी मांगी थी और कहा कि उनके कार्यकर्ता मजबूर हैं, क्योंकि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है।

इस पूरे मामले पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि मोदी को एक कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने में एसपी और बीजेपी की मिलीभगत है। मायवती ने कहा कि दोनों पार्टियों ने ऐसा सुनियोजित तरीके से बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए किया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
श्री बोहत प्रभारी नियुक्त

sehore map
आगामी 16 मई, 2014 को लोक सभा निर्वाचन 2014 की मतगणना े आरएके कृषि महाविद्यालय सीहोर में होगी। मतगणना पश्चात चारों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों को पुराने कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे जाने हेतु    श्री आर.के. बोहत, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की एक चाबी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर के पास तथा एक चाबी जिला कोषलय अधिकारी सीहोर के पास रहेगी। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन 

जिले की 84 पंचायतों में प्रशिक्षण संपन्न

कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देषानुसार जिले में प्रत्येक ग्राम पचंायत स्तर पर एस.आर.आई पद्वति से धान लगाने हेतु प्रषिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस में सात दलों द्वारा विकास खण्ड की 84 पंचायतों में प्रषिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लगभग तीन हजार कृषकों ने भाग लिया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नसरूल्लागंज श्री लक्ष्मीनारायण विष्वकर्मा ने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान कृषकों को एस.आर.आई पद्वति से धान रोपाई के सम्बन्ध में एक फिल्म भी दिखाई जा रही है। प्रत्येक दल में एक कृषि वैज्ञानिक एवं एक कृषि अधिकारी है। प्रषिक्षण का संचालन किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक श्री रामेष्वर पटेल द्वारा किया गया है तथा प्रषिक्षण में तकनीकि रुपरेखा परियोजना संचालक (आत्मा) श्री अवनीष चतुर्वेदी द्वारा तैयार कराई गई है। श्री जे.के. कन्नौजिया वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया द्वारा तकनीकी मार्ग दर्षन किया जा रहा है। विकास खण्ड स्तर पर एस.आर. आई पद्वति से धान लगाने वाले कृषकों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें कृषकों को लाइव डिमाषट्रेषन के माध्यम से समझाईष दी जाएगी। प्रषिक्षण कें दौरान कृषकों में धान फसल के प्रति रुझान देखा जा रहा है।                                                     

उम्मीदवार के मान से मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति हो सकेगी
  • मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

लोकसभा चुनाव की मतगणना में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उम्मीदवार के मान से काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति दी जा सकेगी। जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट के साथ एक रिटर्निंग आॅफिसर की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकर्Ÿाा को उस स्थान की, जहाँ मतों की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ होगी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। ‘‘निर्वाचनों का संचालन’’ 1961 के प्रारूप 18 के तहत ऐसी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रारूप में मतगणना एजेन्ट का नाम और पता होगा। प्रारूप में उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर होंगे। सभी मामलों में एजेन्ट की फोटो सहित प्रारूप की दो प्रतियाँ तैयार की जाएगी तथा उन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। प्रारूप की एक प्रति उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग आॅफिसर को भेजी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति मतगणना एजेन्ट को दी जाएगी, जो वह रिटर्निंग आॅफिसर के सामने प्रस्तुत करेगा। लोकसभा चुनाव की मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग आॅफिसर को मतगणना तिथि 16 मई से तीन दिन पहले 12 मई को शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निंग आॅफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे। 
रिटर्निंग आॅफिसर को यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हाॅल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हाॅल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

गणना हाल मे उपस्थिति पर युक्तियुक्त संदेह होने पर होगी तलाषी 
  • मतगणना के समय अनुषासन और व्यवस्था बनाये रखना होगा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के समय अनुषासन और व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया गया है। आयोग द्वारा कहा गया है कि मतगणना कार्य के कर्तव्यो के निर्वहन मे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निग अधिकारी केवल निर्वाचन आयोग के अनुदेषो से ही सीमावद्ध होगें। गणना हाल मे किसी भी व्यक्ति के प्रवेष की अनुमति तभी दी जायेगी जब उनके पास आयोग द्वारा जारी विधिमान्य प्राधिकार पत्र हो। आयोग द्वारा जारी अनुदेष के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निग अधिकारी को किसी भी व्यक्ति की गणना हाल मे उपस्थिति पर युक्तियुक्त संदेह है तो आवष्यक होने पर उसकी तलाषी ली जा सकती है चाहे उस व्यक्ति के पास गणना के स्थान मे प्रवेष करने हेतु विधिमान्य प्राधिकार पत्र रहा हो। आयोग ने निर्देष दिये है कि गणना हाल के दरवाजे पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियो को ड्यूटी पर तैनात करे किसी भी व्यक्ति को सक्षम अनुमति के बिना ना तो कक्ष मे प्रवेष करने दे और ना ही बाहर जाने दे। मतगणना के दौरान पूर्ण व्यवस्था और अनुषासन बना रहे तथा गणना सुनियोजित ढंग से हो। यदि कोई व्यक्ति निर्देषो का बार-बार अवज्ञा करता है तो ऐसे व्यक्ति को गणना हाल से बाहर निकाला जाये। गणना हाल मे धूम्रपान की अनुमति नही होगी।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (08 मई)

$
0
0
मुख्यमंत्री द्वारा रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना

himachal news
शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था समाज के गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता के समय उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के अतिरिक्त दुर्घटना में घायल व प्राकृतिक आपदाओं के समय वांछित सहायता उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री आज यहां विश्व रेडक्रास दिवस के पर उनसे मिलने आए हिमाचल प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों तथा हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। सदस्यों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को रेडक्रास झंडा भी लगाया।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में रेड क्रॉस की शाखाएं समाज के उपेक्षित वर्गों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने राज्य में रेड क्रॉस गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया तथा प्रदेश के लोगों से इस पुनीत कार्य के लिए रेड क्रॉस निधि मेें अधिक से अधिक अंशदान करने का आह्वान किया ताकि और अधिक जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेड क्रॉस विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है जो पीडि़त मानवता तथा प्राकृतिक आपदा व आपात स्थिति में लोगों की सहायता के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस संस्था के संस्थापक हेनरी डयूनांट के जन्म दिवस पर हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। हेनरी डयूनांट का जन्म इसी दिन वर्ष 1828 में हुआ था। 

राज्यपाल द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

himachal news
शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने आज यहां गेयटी थियेटर में युवा चित्रकार सुश्री रिद्धि चौहान तथा श्री वरूण मेहता द्वारा हिमाचली संस्कृति को आधुनिक कला के माध्यम से दर्शाने वाली चित्रकला प्रदर्शनी ‘आरम्भ’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने चित्रकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि कलाप्रेमियों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति पर आधारित उनके चित्र पसंद आएंगे। उन्होंने दोनों चित्रकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 

राजभवन में विश्व रेड क्रॉस दिवस आयोजित  

शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   राजभवन में आज विश्व रेडक्रास दिवस आयोजित किया गया। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस समिति की अध्यक्ष भी हैं को राज्य रेड क्रॉस समिति, हिमाचल प्रदेश रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्यों तथा पदाधिकारियों और स्थानीय पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रेडक्रास का झंडा लगाया। विश्व रेडक्रास दिवस पर इस वर्ष का विषय ‘माई रेड क्रॉस स्टोरी/माई रेड क्रॉस क्रिसेंट स्टोरी’ है। श्रीमती उर्मिला सिंह ने इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति के लिए अंशदान भी किया। राज्यपाल ने इस वर्ष के विश्व रेड क्रॉस दिवस के विषय की सराहना करते हुए कहा कि यह लोगों को रेडक्रास आंदोलन के साथ उनके निजी सम्बंधों के बारे में जानकारी प्रदान करने और विचार विमर्श में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस संस्था ने विश्व भर में अनेक बहुमूल्य जीवन बचाने में उत्कृष्ट योगदान  दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्था के प्रयास विश्व के सबसे बड़े मानवतावादी अंादोलन के साथ लोगों को जोडऩे और अंशदान करने के लिये प्रेरित करेंगे और इससे पीडि़त मानवता की पीड़ा को कम करने में लोग और अधिक समर्पण की भावना से जुड़ेंगे। श्रीमती सिंह ने इस आंदोलन को सुदृढ़ करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए कहा कि युवाओं एवं वरिष्ठ स्वयं सेवकों के मध्य संवाद से सामुदायिक स्तर पर युवा नागरिकों को रेडक्रॉस की गतिविधियों के साथ सम्बद्ध करने के लिए प्रेरित करने में सहायता मिलेगी। श्रीमती उर्मिला सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वे रेडक्रास के लिए अधिक से अधिक संख्या में अंशदान करें ताकि पीडि़त लोगों तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके जिससे भविष्य में बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकें। राज्यपाल ने भारतीय रेड क्रॉस समिति, हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस समिति के सदस्यों तथा स्वयंसेवकों को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास प्रदेश में रेडक्रास आंदोलन को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे।  सर हेनरी डयूनांट के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस आयोजित किया जाता है। सर हेनरी डयूनांट ने वर्ष 1863 में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस तथा रेड क्रिसेंट मूवमेंट का गठन किया था। स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर लोगों को रेड क्रॉस के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली। प्रधान सचिव उद्योग श्री आर.डी. धीमान जो वर्तमान में राज्यपाल के सचिव का कार्यभार भी देख रहे हैं, श्रमायुक्त सुश्री नंदिता गुप्ता, राज्य रेडक्रास समिति के सचिव श्री पी.एस. राणा, हिमाचल प्रदेश रेडक्रास समिति तथा रेडक्रास अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्य एवं राजभवन के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रेड क्रॉस के प्रयासों की सराहना

शिमला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   भारतीय रेडक्रॉस समिति, हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस समिति के सदस्यों तथा छात्रों ने आज यहां विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह को रेड क्रास का झंडा लगाया। स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश रेड क्रास समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा जताई कि समिति प्रदेश के प्रत्येक स्थल तक पहुंचने का प्रयास करेगी ताकि प्रदेश वासियों के घर द्वार पर श्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के राज्य सरकार के प्रयासों को संबल प्रदान किया जा सके। 

पर्यवेक्षक ने जांची मत प्रतिशतता

धर्मशाला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   सामान्य पर्यवेक्षक कांगड़ा लोकसभा पी$के$गेड़ा ने लोकसभा क्षेत्र में हुए शांतिपूर्वक हुए मतदान के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। श्री गेड़ा आज यहां सम्पन्न हुए मतदान के दौरान पोलिंग बूथों में हुए कम से कम व अधिक से अधिक मतदान प्रतिशतता एवं मतदान दौरान संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थापित पोलिंग बूथों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पूर्व व इस मतदान के दौरान जिन पोलिंग बूथों में मत प्रतिशतता में 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ौतरी एवं कमी दर्ज की गई, ऐसे बूथों में प्रतिशतता के कारणों बारे संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं पोलिंग एजैंटों से जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से पोलिंग संबंधी शिकायतों बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी पोलिंग बूथ से किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान प्रतिशतता दर्ज की गई जोकि 70$81 प्रतिशत रही जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशतता जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज की गई जोकि 58$21 प्रतिशत रही। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा, जिला के समस्त उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार निर्वाचन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पीडि़त मानवता की सेवा में आएं आगे- सी.पॉलरासु

धर्मशाला, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   रैडक्रॉस एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था है और इस आन्दोलन के प्रणेता एवं जन्मदाता सर जीन हेनरी डेनॉट के जन्मदिवस पर हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस संस्था मानवता निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सार्वभौमिकता के मूल सिद्धांतों पर कार्य करती है, जिसका मूल उद्देश्य पीडि़त मानवता की सेवा एवं सहायता करना है।यह उद्गार उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस, सी.पॉलरासु ने आज अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर प्रकट किए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे महायज्ञ में अधिक से अधिक लोग अपनी आहुतियां अर्पित करें।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सदेश मोकटा, हिमाचली लोक गायक करनैल राणा, अंकुश सैनी, सुमित चौधरी के अतिरिक्त 15 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा अक्षम लोगों को श्रवण यंत्र, व्हील चैयर, कृत्रिम अंग और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वस्त्र बैंक से वस्त्र भी वितरित किए गए।जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा श्री हरनाम सिंह, श्रीमती सरोज कुमार, श्री उद्यम सिंह और श्री रणिया राम को सहायता अनुदान के रूप में चैक वितरित किए गए। रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे लक्की ड्रॉ स्कीम के अंतर्गत 15 अपै्रल, 2014 का बम्पर पुरस्कार नैनो कार के विजेता श्री विवेक महाजन को गाड़ी की चाबियां सौंपी गई।जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा की पत्नी श्रीमती रीना शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर कांगड़ा वैली स्कूल शीला चौक, धौलाधार सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फरसेटगंज, बाल एवं कन्या पाठशाला धर्मशाला, सकोह, सैक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल सिद्धवाड़ी, डीएवी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल धर्मशाला, राजकीय उच्च पाठशाला कोतवाली, महार्षि विद्या मंदिर खटेहड़ के अतिरिक्त सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पैर्टन मैम्बर, वाईस पैर्टन मैम्बर व अन्य सदस्यों के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द्र कौर व डॉ0 ज्योति गुप्ता के अतिरिक्त शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

10 मई को बिजली बंद-बलदेव चंद

हमीरपुर  08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल 2 हमीरपुर ई0 बलदेव चंद, ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के कारण 10 मई को 8 बजे से 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के कारण वाल माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर से कशमीरी कम्पलैक्स अपर बाजार हमीरपुर तक तथा डी0सी0 आफिस हमीरपुर से आस-पास के क्षेत्र हमीर होटल तथा नादौन चौक तथा हाऊसिंग बोर्ड  क्षेत्र विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

ऊना जिला पूरे प्रदेश में मतदान में रहा अव्वल, 71.39 प्रतिशत हुई वोटिंग 
  • जिला के पांचों हलकों में महिलाओं ने मतदान में पुरूषों को पछाड़ा

ऊना, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   लोकसभा के लिए कल हुए मतदान में ऊना जिला 71.39 प्रतिशत वोटिंग के साथ पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने मतदान में पुरूषों को पछाडक़र लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जताने के साथ- साथ मतदाता जागरूकता का ऐ नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला के कुल 3 लाख 69 हजार 450 वोटरों में से 2 लाख 63 हजार 986 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 1 लाख 34 हजार 924 महिलाएं व 1 लाख 28 हजार 814 पुरूष मतदाता शामिल थे। यह जानकारी  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज यहां दी। हरोली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 74.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 79.65 प्रतिशत महिलाओं व 70.44 प्रतिशत पुरूषों ने वोट डाले।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 70.28 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 72.75 प्रतिशत महिलाओं व 67.89 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में 72.53 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 75.30 प्रतिशत महिलाओं व 69.90 प्रतिशत पुरूषों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 68.60 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जिसमें 71.99 प्रतिशत महिला मतदाताओं व 65.40 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 70.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां 74.54 प्रतिशत महिला वोटरों व 68.05 प्रतिशत पुरूष वोटरों ने वोट डाले। डीसी ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में  55840 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 27245 पुरूष व 28595 महिला मतदाता थे।   चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र में  50268 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 24660 पुरूष व 25608 महिला मतदाता थे।  गगरेट विधानसभा क्षेत्र में  49882 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 24486 पुरूष व 25396 महिला मतदाता थे।  ऊना विधानसभा क्षेत्र में  54809 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 27133 पुरूष व 27676 महिला मतदाता थे। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में  52939 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 25290 पुरूष व 27649 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

कड़ी सुरक्षा में रखी हैं ईवीएम, परिंदा भी पर नहीं मार सकता

डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल की गई सभी ईवीएम पूरी प्रक्रिया व सभी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए सील कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक चौबंद है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। प्रत्येक स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में है। किसी भी व्यक्ति का भीतर जाना निषेध है। चुनाव से संबधित अधिकारी भी वहां लॉग बुक भरने के बाद ही परिसर में जा सकेेंगे। दो राजपत्रित अधिकारियों व फायर आफिसर की 16 मई को मतगणना तक तैनाती की गई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व टैंकर भी वहां रख दिए गए हैं। मतगणना केन्द्रों व स्टां्रग रूम में जैनरेटर का प्रबंध किया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स को भी कैमरे दिए गए हैं ताकि वे हर चीज की निगरानी कर सकें।   डीसी ने शांतिपूर्वक व सुचारू चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला के सभी मतदाताओं , चुनावी डियूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों का आभार व्यक्त किया है। 

डीसी ने विश्व रैडक्रास दिवस पर अस्पताल में रोगियों को फल बांटे

ऊना, 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।   विश्व रैडक्रास दिवस पर जिला रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश अभिषेक जैन ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को फल व जूस के पैकेट वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की।  उन्होंने  कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा का दूसरा नाम रैडक्रास है। रैडक्रास की स्थापना हेनरी डयूनेट ने की थी और 8 मई को डयूनेट के जन्मदिवस पर विश्व रैडक्रास दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा हेनरी ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और पूरे विश्व के लोगों को मानवतावादी सेवक के रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने मानव सेवा के लिए लोगों के दिलों में संवेदना पैदा की। इसके लिए उन्होने कई तरह के अभियान को भी छेड़ा।  सेवा कार्य के लिए उनके द्वारा गठित सोसायटी को रेडक्रॉस का नाम दिया गया। उन्होंने कहा  हेनरी के इसी असाधारण योगदान को देखते हुए वर्ष 1901 में उन्हें मानव सेवा के कार्यों के लिए पहला नोबेल शांति पुरस्कार मिला. डीसी ने कहा कि भारत सहित दुनिया के 186 देशों में रैडक्रास संस्था कार्य कर रही है। यह संस्था प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं में मानवता की भलाई के लिए सदैव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। रैडक्रास के दुनिया भर में 9 करोड़ 70 लाख सदस्यों की सेवाओं का फायदा पूरे विश्व तक पहुंचा है। डीसी ने कहा कि निस्वार्थ मानवता की सेवा में ऊना जिला रैडक्रास समिति भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने जिला के समर्थ लोगों से अपनी नेक कमाई का एक अंश रैडक्रास में देने का आह्वान करते हुए कहा कि यह धन जरूरतमंदों की सहायता में खर्च किया जाता है।  डीसी ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल व क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लिया। वह इन अस्पतालों के विभिन्न वार्डों में गए और रोगियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर एडीसी दर्शन कालिया, सहायक आयुक्त संजीव कुमार  , जिला राजस्व अधिकारी  विशाल शर्मा  , सीएमओ डा. जीआर कौशल और डा. रामनारायण प्रभाकर सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे। 

रैडक्रॉस से जुडक़र करें मानवता की सेवा: कंवर

कुल्लू  , 08 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  रैडक्रॉस दिवस पर जिलाधीश ने किया रक्तदान, कई प्रतियोगिताओं का आयोजन उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस सोसाइटी में आर्थिक योगदान देने तथा इस संस्था से जुडक़र जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की अपील की है। विश्व रैडक्रॉस दिवस पर देव सदन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में करीब एक अरब लोग रैडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य हैं या किसी न किसी रूप में इस संस्था से जुड़ कर मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों, दुर्घटना या किसी आपदा के शिकार लोगों की सहायता में रैडक्रॉस सोसाइटी अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मात्र दो रूपये के शुल्क के साथ रैडक्रॉस सोसाइटी का सदस्य बन सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में रैडक्रॉस सोसाइटी को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को भी सोसाइटी का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की कि वे अपने अभिभावकों को भी इससे जुडऩे के लिए प्रेरित करें। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की चर्चा करते हुए राकेश कंवर ने बताया कि सोसाइटी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करती रहती है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक के स्टाफ के सौजन्य से चंद्रआभा मैमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड्स तथा बाल आश्रम कलैहली के बच्चों के लिए एक-एक वॉशिंग मशीन भेंट कर रही है। समारोह के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें उपायुक्त राकेश कंवर व अन्य अधिकारियों, आईटीबीपी के जवानों और एनसीसी कैडेटों सहित कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गल्र्स स्कूल सुल्तानपुर की रोमिया प्रथम, कैंब्रिज स्कूल मौहल के एडविक द्वितीय और नवज्योति स्कूल के भरत कुमार तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में डीएवी मौहल की मुस्कान, केवीएस के शुभम और गल्र्स स्कूल की गीतांजलि क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला के जूनियर वर्ग में गल्र्स स्कूल सुल्तानपुर की सिमरन प्रथम, नवज्योति स्कूल की ज्योति नेगी द्वितीय और भारत भारती स्कूल के राहुल तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में सुरेंद्र सिंह ओएलएस स्कूल, अंजलि अरूणोदय स्कूल और गल्र्स स्कूल की ओशिन शाशी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न बांटे।  इस अवसर पर सहायक आयुक्त कुमद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलदेव ठाकुर, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष मीनाक्षी कंवर, सचिव वीके मोदगिल, आजीवन सदस्य व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इससे पहले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कुल्लू शहर में जागरूकता रैली निकाली, जिसे उपायुक्त राकेश कंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (08 मई)

$
0
0

प्रदेश के पांचो मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, जीत हार पर चर्चाओं का बाजार गर्म

देहरादून, 8 अप्रैल। आठवें चरण में उत्तराखण्ड में हुए पांचों लोकसभा सीट के चुनाव में पांच मुख्यमंत्रियों व उत्तराखण्ड की पूर्व डीजीपी का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाने के बाद लोगों द्वारा लगाए जा रहे हार जीत के कयासों की चर्चा शुरू हो गई है। ज्ञात रहे उत्तराखण्ड में 74 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं परन्तु सर्वाधिक चर्चा हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जिनके सामने वर्तमान मुख्यमंत्री कांग्रेस के हरीश रावत की पत्नी रेणूका रावत, पौड़ी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के प्रत्याशी भुवन चन्द खण्डूरी के सामने कांगे्रस के तेज तर्रार नेता हरक सिंह रावत व टिहरी लोक सभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह के सामने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा, नैनीताल सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के सामने केसी सिंह बाबा के अतिरिक्त उत्तराखण्ड की पूर्व डीजीपी कंचन चैधरी भट्टाचार्य जो कि हरिद्वार लोकसभा सीट से आप की प्रत्याशी के रूप मंे अपना भाग्य अजमा रही हैं पर भी चर्चाओं के बाजार गर्म है। राजनितिज्ञों का कहना है कि इस बार उत्तराखण्ड में एक साथ पांच मुख्यमंत्रियों के चुनाव मैदान में होने के कारण उत्तराखण्ड का चुनाव बड़ा ही रोमांचक हो चला है। इस चुनाव में जहां भय, भूख भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा विकास प्रमुख मुद्दा रहा, वहीं भाजपाईयों ने इसके अतिरिक्त मोदी फेक्टर को भी काफी भुनाने का प्रयास किया। जिसका जवाब कांग्रेस चाह कर भी नहीं दे सकी। जिसका कारण चुनाव से डेढ महीना पूर्व कांग्रेस की राजनीति के चलते प्रदेश के मुखिया विजय बहुगुणा को बदलकर हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाया जाना था।  जिनका मानना था कि उनके पास कम वक्त मंे अधिक काम करना तो था ही साथ ही पार्टी के अन्दर के विरोध को भी झेलना था। इस कारण कांगे्रस के पूरे प्रदेश में अधिकांश कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध में कार्य किया है। यहां तक की कांग्रेस को उत्तराखण्ड में सतपाल महाराज के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का भी खामियाजा इस बार भुगतना पड़ा। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत का कहना था कि इस बार मतदाताओं के अन्दर सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही हवा का रूख उनके पक्ष में जायेगा। परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड की पांचो सीटें भाजपा जीतेगी। हालांकि सात मई को ईवीएम में बंद 74 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 16 मई को सुनाया जायेगा उसके बावजूद भी चुनावी सरगर्मीयां परिणाम को लेकर सुनाई देने लगी हैं। हर गली मौहल्ले चाय पान के स्टालों पर यही चर्चा सुनाई दे रही थी कि अबकी बार मोदी सरकार बनेगी।

बूढाकेदार के पास टाटा सूमो खाई में गिरी एक की मौत चार घायल

देहरादून, 8 मई (निस)। घनसाली प्रक्षेत्र के तुगांणा गाॅव से बूढाकेदार रोड़ पर शादी से घर आ रही टाटा सूमो खाई में गिर गयी हादसे में चालक कृष्णा बहुगुणा की मौत हो गयी तथा चार  अन्य लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये घायलों को देहरादून रैफर कर दिया गया है वाहन तुंगाणा गाॅव से शादी के मेहन्दी कार्यक्रम के बाद बूढाकेदार घर वापसी पर था एवं हादसा नागेश्वर सौड़ रोड़ पर हुआ। बुधवार देर रात श्रद्घालुओं से भी भरी टाटा सूमो घनसाली के केमरियोसौंण में तुगाड़ा गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हुई। दुर्घटना में एक की मौत व पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर है। गौरतलब हो कि इससे पहले बीते दिन बदरीनाथ हाईवे पर साकणीधार में रोडवेज बस खाई में गिरने से उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक-परिचालक समेत 27 लोग घायल हो गए। आठ घायलों को श्रीनगर गढ़वाल बेस अस्पताल और 19 को ऋषिकेश एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां आठ को जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया। बस में कुल 40 लोग सवार थे।

साकणीधार में बस दुर्घटना के बाद चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज

देहरादून, 8 अप्रैल (निस)। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत दिवस साकणीधार में हुई बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी टिहरी के आदेश पर देवप्रयाग थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद राजकीय चिकित्सालय में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम जानने आए पुलिस अधीक्षक टिहरी जनमजेय खंडूडी ने बताया कि घायलों से पूछताछ करने पर पता चला कि बस ओवर स्पीड मंे थी। साकणीधार बैंड पर टावर के समीप चालक ने एक हाथ से स्टेयरिंग थामा हुआ था और दूसरे हाथ से कपउे़ ऊपर केबिन में रख रहा था। तभी उसका ध्यान बंटा और बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना देवप्रयाग ने चालक के खिलाफ वाहन तेजी और लापरवाही से चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बस मंे चालक परिचालक समेत 40 लोग सवार थे।

मौसम के पूर्वानुमान की तैयारियों के लिए उपकरण लगाये जाएंगेः मुख्य सचिव

देहरादून, 8 अप्रैल (निस)। उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अर्ली वार्निंग सिस्टम को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए आइएमडी उत्तराखंड में तीन डाप्लर राडार, 75 रेन गेज मीटर, 5 माइक्रो रेन राडार, 4 काम्पैक्ट राडार, 75 वेदर स्टेशन और हेलीकाप्टर सपोर्ट वेदर सिस्टम लगायेगा। यह जानकारी मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में बैठक के दौरान  आइएमडी के महानिदेशक एलएस राठौर ने दी। मुख्य सचिव ने एमडी आइएमडी से उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों के अनुसार पूर्वानुमान उपकरण लगाने के लिए कहा। गत जून माह में आई आपदा के बाद से राज्य सरकार इस दिशा में कारगर उपाय करने का अनुरोध भारत सरकार से करती रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए 116 करोड़ रूपये की परियोजना मंजूर कर दी है। इस धनराशि से अत्याधुनिक आटोमेटिक वेदर स्टेशन और राडार स्थपित किये जायेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि मौसम विज्ञान और राज्य सरकार की टीम स्थल का चयन कर ले। इस पर तत्परता से कार्य करने की जरूरत है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, बीपी पाण्डेय, डीजीपी बीएस सिद्धू, प्रमुख सचिव सचिव लोनिवि एसएस सिद्धू, सचिव आपदा प्रबंधन भास्करानंद, ऐडीजी कानून व्यवस्था रामसिंह मीणा, सचिव लोनिवि अमित नेगी, अपर सचिव आपदा प्रबंधन नितेश झा, महानिदेशक सूचना रविनाथ रमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जीत को लेकर गुणा-भाग में लगे है राजनीतिक विश्लेषक

देहरादून, 8 मई (निस)। हरिद्वार की लोकसभा सीट हुए रिकार्ड तोड़ मतदान में जहां एक नया रिकार्ड कायम किया हैं, वहां मतदान के इस नये रिकार्ड ने भाजपा व कांग्रेस की चुनावी लड़ाई का रोमांच भी बढ़ा दिया हैं। बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत किसके पक्ष में गुल खिलाएगा, राजनीतिक विश्लेषक इसी गुणाा-भाग में लगे हैं। इस बार खास बात यह रही हैं कि रूड़की-हरिद्वार दोनों शहरी वोट प्रतिशत में खासा इजाफा नही हुआ है, जबकि दोनों ही जगहांे पर ग्रामीण क्षेत्रों में वोट प्रतिशत जमकर बढ़ा है। रूड़की मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों मंगलौर, भगवानपुर, झबरेड़ा, खानपुर व लक्सर में वोट प्रतिशत बढ़ा है। जिसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है जबकि रूड़की में नरेन्द्र्र मोदी की रैली के बाद बसपा के कैडर वोट को भाजपा अपने पक्ष में आने की उम्मीद लगा रही हैं । अब होगा क्या यह तो 16 मई को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

राज्यपाल ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए दी बधाई 

dr aziz qureshi
देहरादून, 8 मई (निस.)। राज्यपाल डा. अज़ीज़ कुरैशी ने 8 वें चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर राज्य के सभी नागरिकों, मतदाताओं तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।  राज्यपाल ने कहा कि राज्य के पर्वतीय इलाकों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य में भारी संख्या में मतदान हुआ। उन्होंने मतदान में युवा मतदाताओं की भारी संख्या में भागीदारी कोे देश में लोकतंत्र के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ संकेत बताया। कहा कि  विभिन्न कठिनाईयों के बीच मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सफल बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी व उनके सभी सहयोगियों के कुशल प्रबन्धन बधाई के पात्र है। 

खण्डूडी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का जाना हाल

देहरादून/ऋषिकेश, 8 मई (निस)। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूड़ी द्वारा साकनीधार, देवप्रयाग के पास उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के कल दुर्घटनग्रस्त होने के कारण हुई जनहानि पर गहरा दुखः जताया है। खण्डूडी ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों सेे हिमालयन हाॅस्पिटल, जोलीग्रान्ट एवं ऋषिकेश हाॅस्पिटल में जाकर मिले तथा उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर खण्डूडी ने घायलों की जानकारी चिकित्सकों से ली।

वोट दें, आजमगढ़ की छवि बदलें : मालिनी अवस्थी

$
0
0

malini awasthi
भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ बताकर जहां इस जनपद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया, वहीं निर्वाचन आयोग मतदाताओं से 12 मई को मतदान कर जनपद की छवि बदलने की अपील कर रहा है। आयोग की ब्रांड एम्बेस्डर मालिनी अवस्थी ने गुरुवार को युवा मतदाताओं और महिलाओं से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि वोट का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाना है। इस बार सभी युवा मतदाता और महिलाएं घरों से निकलें और वोट करें।

मालिनी ने कहा, "पूरे देश को एक संदेश दीजिए। आयोग का नारा है 'वोट की चोट'। हमारे एक वोट की बहुत बड़ी कीमत है। हमारे देश में वोट के द्वारा सांसद, विधायक, महापौर चुने जाते हैं। इसलिए आप सभी ईमानदारी से बिना भय के, बिना दबाव के, बिना प्रलोभन के अपने मन पसंद उम्मीदवार को वोट करें। यदि कोई उम्मीदवार आपकी पसंद का नहीं है तो 'नोटा'का बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।"

उन्होंने अपने गीत 'जागो रे जागो देश के मतदाता, जागो रे जागो मोरे देश के बहना-भैया', 'मतदाता देश की शान है,''पढ़े-लिखे युवा वर्ग जागो, जागो रे जागो देश के मतदाता'के जरिए भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया ।उन्होंने कहा कि जमाने का मतलब है अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करना। सारे राजनैतिक दलों की निगाहें उत्तर प्रदेश पर लगी हैं। उन्होंने कहा कि आपकी अंतरात्मा जिसे कहे उसी को वोट दें, लेकिन वोट जरूर दें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
आचार्य सुयश मुनिजी का 11 को देवझिरी मे आगमन 

jhabua map
झाबुआ--- श्री आदिनाथ राजेन्द्र माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पर परम पूज्य आचार्य श्री सुयश विजय जी मसा 11मई  रविवार को पधारेगें  और वैशाख शुक्ल पूर्णिमा जिस दिन बुद्ध जयंती भी है, यहां बिराजित रहेगें । समाज के निर्मल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सुयश विजय जी मसा 11 मई को प्रातः 11 बजे देवझिरी तीर्थ स्थल पर पूज्य आचार्य का आगमन होगा जहा ंउनका जेन समाज द्वारा विधि विधानसे स्वागत किया जावेगा ।पूज्य सुयश विजय जी महाराज साहब की पावन निश्रा में वैशाख सुदी पूर्णिमा पर लब्धी पूर्णिमा पर गत वर्षानुसार इस बार भी यज्ञ-हवन सहित विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया जावेगा । आचार्य श्री के आगमन एवं आयोजित होने वाले घार्मिक कार्यक्रमों में सभी नागरिकों से शामील होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है ।

आचार्य रवीन्द्रसूरिश्वरजी का द्वितीय पाट दिवस मनाया गया 

झाबुआ--- स्थानीय जैन तीर्थ ऋषभदेव बावन जीनालय में गुरूवार को परमपूज्य आचार्य श्री रवीन्द्रसूरिश्वर जी मसा के आचार्य पद ग्रहण करने का द्वितीय पाटोत्सव जीवदया के कार्य एवं सामूहिक सामायिकी के साथ बंटु अग्निहोत्री मित्र मंडल द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए रूनवाल ने बताया कि परम पूज्य गच्छादिपति आचार्यश्री रवीन्द्र सूरिश्वरजी मसा के पाट दिवस के अवसर पर श्रावक श्राविकाओं ने विधि विधान से देव प्रतिमाओं की पूजा अर्चना करके जीव दया के क्षेत्र में  कार्य किये । इस अवसर पर बडी संख्या में जैेन घर्मावलम्बी उपस्थित थे । परमपूज्य आचार्यश्री रवीन्द्रसूरिश्वरजी मसा का चातुर्मास आचार्य भगवंत जीवदया प्रेमी ऋषभचन्द्रविजय जी, पियूष विजय जी, रजत विजय जी, आदि ठाणे के साथ मोहनखेडा तीर्थ स्थल पर सम्पन्न होगा ।

सैनिक भर्ती रैली महू में 13 एवं 14 मई को

झाबुआ ----जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम ने बताया कि 13 मई 2014 को सैनिक जनरल डियूटी एवं ट्रेडमेन की एवं 14 मई को सैनिक तकनिकि एवं कलर्क की सैनिक भर्ती रैली का आयोजन भर्ती रैली ग्राउण्ड महूॅ में किया गया है। सेना की भर्ती रैली में भाग लेने के लिये जिले के नवयुवक जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये भर्ती कार्यालय महूॅ के दूरभाष क्रमांक 07324-256236 पर संपर्क कर सकते है।

डाक-मत की टेबल पर एआरओ के अलावा, काउंटिंग सुपरवाइजर और सहायक होगे तैनात
  • डाक मत पत्र की गणना समाप्त होने के पहले, ईवीएम के अंतिम राउंड की गणना प्रारंभ नहीं होगी

झाबुआ ---लोकसभा 2014 निर्वाचन के लिये 16 मई को होने वाली मतगणना में डाक मत पत्र की गिनती के लिये लगाई जाने वाली प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ के अलावा एक काउंटिंग सुपरवाइजर और दो काउंटिंग असिस्टेंट भी तैनात होगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना के एक दिन पहले तथा मतगणना के दिन रिटर्निंग आंफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेक्षक को फेसिलिटेशन सेंटर तथा डाक प्राप्त हुए डाक मत पत्र की जानकारी देगे। मतगणना के दिन एक टेबल पर 500 से अधिक डाक मत पत्रो की गणना नहीं की जा सकेगी। डाक मत पत्र की संख्या तथा स्थान को देखते हुए अधिकतम टेबल लगाई जा सकेगी। प्रत्येक टेबल के लिये एक एआरओ के अलावा जिस काउंटिग सुपरवाइजर की डयूटी लगाई जायेगी, वह राजपत्रित अधिकारी होगा। जिलों को डाक मत पत्र की गणना लिये नियुक्त किये जाने वाले स्टाॅफ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ट्रेनिग देकर प्रशिक्षित करने को कहा गया है। डाक मत पत्र के लिफाफों के वितरण के पहले रिटर्निंग आफिॅसर अथवा एआरओ द्वारा घोषणा के लिये अनिवार्यता के संबंध में काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माईक्रोआब्जर्वर को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये गये है। डाक मत पत्रों की गणना की प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये गये है। माइक्रो आब्जर्वर भारत सरकार अथवा सीपीएसयू का कर्मचारी होगा। फार्म 13 ‘‘ए‘‘ में की गई घोषणा कमी के कारण जो डाक-मत पत्र निरस्त किये जायेगे, उन्हें रिटर्निग आफिसर द्वारा सत्यापित किया जना अनिवार्य रहेगा। डाक मत पत्रों की गणना समाप्त होने के पूर्व ईवीएम में डाले गये पत्र की अंतिम राउंड की गणना प्रारंभ नहीं करवाये जाने के निर्देश भी जिलों को दिये गये हैै। चुुनाव लड रहे उम्मीदवार को डाक मत पत्र की गणना के लिये एक काउंटिंग एजेन्ट नियुक्त करने की पात्रता होगी। जिलों को डाक मत पत्र की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक काउंटिंग टेबल को पूर्व से निर्धारण करने तथा उसकी जानकारी अभ्यर्थियों को देने को कहा गया है, ताकि वे अतिरिक्त कांउटिंग एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। प्रेक्षक को डाक मत पत्रों की गणना विशेष रूप से फार्म ‘‘ए‘‘ में की गई घोषणा की संवीक्षा को बारिकी से देखना होगा। जिलों को फार्म 17-सी के भाग को पर्याप्त मात्रा में मुद्रित करवाने के निर्देश भी दिये गये है।

मतगणना टेबल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, गोपनीयता भंग होने पर कारावास का प्रावधान

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिएं 16 मई को होने वाली मतगणना में काउंटिंग टेबल की सुरक्षा के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये है। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक मतगणना हाल में मतगणना टेबल के लिये सुरक्षा की दृष्टि से अवरोध की व्यवस्था की जाये, ताकि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को मतगणना अभिकर्ता छू न सके। जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि काउंटिंग एजेन्ट को मतगणना टेबल पर मतगणना प्रक्रिया को देखने के लिये समस्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करेगे कि मतगणना टेबल पर अवरोध पारदर्शी हो। जिला निर्वाचन अधिकारी को बाॅस-बल्ली से ऐसी व्यवस्था करवाने के लिये कहा गया है, जिससे वोंटिंग मशीन को छुआ न जा सके और न उससे छेडछाड की जा सके।

गोपनीयता बनाये रखना
मतगणना हाल के भीतर प्रत्येक व्यक्ति से विधि रूप से यह अपेक्षा की गई है कि वह मतदान की गोपनीयता बनाये रखे और उसमें मदद करे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-128 में इसका विस्तृत उल्लेख किया गया है। इसका उल्लंघन होने पर दोषी व्यक्ति को तीन माह तक के कारावास एवं अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है। रिटर्निेग आॅफिसर को मतों की गणना प्रारंभ होने के पहले धारा-128 के उपबंधो को पढकर सुनाने के लिये भी कहा गया है।

ईव्हीएम की सुरक्षा एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में आयोग ने दिये निर्देश

झाबुआ ---जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम की सुरक्षा के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किये है। जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा गया है कि प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेगे। निर्देश में कहा गया है कि इसके लिए लाग बुक संधारित कर भ्रमण संबंधी प्रतिदिन की रिपोर्ट दर्ज की जाएं। मतगणना के दिन तक प्रतिदिन की भ्रमण रिपोर्ट आयोग की वेबसाईट सीईओ पोर्टल पर एंट्री की जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।

अन्त्योदय परिवार एवं प्राथमिक परिवारों को वितरित करने के लिए मई माह के लिए खाद्यान्न आवंटित

झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चैेहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग भोपाल द्वारा जिले में माह मई 2014 के लिये झाबुआ जिले के लिये अन्त्योदय परिवारो के लिये गेहूॅ 6017 क्विंटल, मक्का 2406.80 क्विंटल एवं प्राथमिक परिवार के सदस्यो के लिए गेहूॅ 16871.58 क्विंटल, मक्का 11247.72 क्विंटल, नमक 1314.63 क्विंटल, षक्कर का कुल 1314.63 क्विंटल एवं केरोसिन 660 के.लीटर आवंटन दिया गया है। षक्कर की वितरण मात्रा 1 कि.ग्रा. प्रतिकार्ड एवं नमक 1 किलो प्रति कार्ड निर्धारित किया गया है। जारी आदेशानुसार अन्त्योदय परिवारों  के लिये गेहूॅ विकासखण्ड पेटलावद के लिए 1473.02 क्विंटल गेहू, विकास खण्ड थांदला के लिए 1039.96 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 714.91 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 887.74 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 903.13 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 998.24 क्विंटल गेहू, का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 589.21 क्विंटल मक्का, विकास खण्ड थांदला के लिए 415.98 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 285.96 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 355.74 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 361.25 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 399.30 क्विंटल मक्का का आवटंन जारी किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक परिवार के लिये विकासखण्ड पेटलावद के लिए 3383.83 क्विंटल गेहूॅ, विकास खण्ड थांदला के लिए 3575.43 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 2017.97 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 2390.48 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 2250.64 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 3253.22 क्विंटल गेहूॅ का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 2255.89 क्विंटल मक्का, विकास खण्ड थांदला के लिए 2383.62 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 1345.31 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 1593.65 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 1500.43 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 2168.81 क्विंटल मक्का का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 317.23 क्विंटल षक्कर, विकास खण्ड थांदला के लिए 244.93 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 150.34 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 207.45 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 171.54 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 223.15 क्विंटल षक्कर का आवटंन जारी किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 317.23 क्विंटल नमक, विकास खण्ड थांदला के लिए 244.93 क्विंटल, विकास खण्ड रामा के लिए 150.34 क्विंटल, विकास खण्ड रानापुर के लिए 207.45 क्विंटल, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 171.54 क्विंटल, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 223.15 क्विंटल नमक का आवटंन जारी किया गया है।

आपदा राहत समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ---विगत 7 मई को कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय आपदा राहत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में समिति सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री एसपीसिंह, एडीएम श्री धमेन्द्र कुमार सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रजनी डावर एवं कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री यादव उपस्थित थे। बैठक में समिति सदस्यो द्वारा जिले के लिए बनाये गये आपदा राहत प्लान पर चर्चा की गई एवं प्लान में कुछ संशोधन करने के लिये डिस्ट्रीक कमान्डेट होम गार्ड को निर्देशित किया गया। संशोधन के बाद समिति सदस्यो द्वारा 5 दिवस पश्चात पुनः बैठक कर आपदा राहत प्लान पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।

पति व जेठ कि प्रताडना से तंग आकर कि थी आत्म हत्या
  
झाबूआ--- घटना दिनांक 21.04.2014 को मृतिका ने थाना झाबुआ में ग्राम खेडी के मुकेश व दिनेश के द्वारा स्वंय मृतिका के साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर आरोपीगणों के विरूद्व थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रमांक 272/14 का पंजीबद्व किया गया था। इस घटना की बात को लेकर मृतिका का पति विपुल व जेठ पेट्रिक ने मिलकर गांव के पेड से बांध कर मारपीट की थी। व तु बलात्कार करवाती फिरती है, कहकर गंनी-नंगी गालिया देकर आये दिन प्रताडित करते थे। तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 319/14, धारा 498-ए, 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस चिकित्सालय में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति पर भरा जावेगा 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस हाॅस्पीटल झाबुआ में मेलनर्स, फिमेल नर्स एवं कम्पाउण्डर का 1-1 पद रिक्त है। इन पदों केे रिक्त होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उप संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म0प्र0 भोपाल ने इन रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति पर करने हेतु पुलिस मुख्यालय को लिख गया है। पुलिस महानिरीक्षक(प्रशासन), पु0मु0 भोपाल ने अपने पत्र दिनांक 26/4/2014 द्वारा यह सूचित किया है कि यदि सिविल जिला अस्पतालों में पदस्थ कर्मचारी पुलिस हाॅस्पीटल झाबुआ में इन पदों पर कार्य करने हेतु इच्छुक हो तो उनकी सहमति प्राप्त कर पुलिस मुख्यालय भोपाल को भिजवाई जावे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया सिविल अस्पतालों में पदस्थ यदि कोई कर्मचारी उक्त पद पर कार्य करने के इच्छुक हो तो वे अपना आवेदन पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला झाबुआ में भिजवायें ताकि उनके आवेदन पत्र पु0मु0भोपाल भिजवाये जाकर उनकी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में कराई जा सके।  

दुनिया के बाजार में काशी का बजेगा डंका : मोदी

$
0
0

modi in varanasi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से वाराणसी संसदीय सीट के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के बाजार में काशी का डंका बजेगा। उन्होंने कहा कि काशी के कालीन, हैंडलूम और सिल्क के व्यवसाय को एक वर्ष के भीतर एक विश्वस्तरीय पहचान मिलेगी। बनारस के रोहनियां इलाके में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा "बनारस के बुनकरों ने गुजरातियों को हैंडलूम की जानकारी दी। अब वहां यह व्यवसाय ऊंचाइयों पर है। अगर कुछ काशीवासी ने गुजरात को ऐसी पहचान दिलाई है तो वे खुद भी अलग पहचान बना सकते हैं।"

मोदी ने काशी के लिए किए जाने वाले आगामी योजनाओं से भी रूबरू कराया। उन्होंने कहा, "काशी में पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के हर वर्ग की आय बढ़ाने का काम होगा। पर्यटन के विकास से दुनिया की निगाह काशी पर होगी और गुजरात की तरह यहां भी डॉलर की बरसात होगी।"उन्होंने खुद को काशीवासियों का सेवक बताते हुए कहा, "यहां मैं लोगों से जुड़ने आया हूं। समस्याओं को हल करने आया हूं। काशी को विकास की राह पर आगे बढ़ाने आया हूं।"

मोदी ने नौजवानों को रोजगार का अवसर देने का ख्वाब दिखाया तो बुनकरों के व्यवसाय को विश्व बाजार में सम्मानजनक स्थान दिलाने का वादा भी किया। किसानों को लागत से 50 प्रतिशत अधिक समर्थन मूल्य दिलाने को आश्वस्त करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'इस दल के नेताओं ने शहीदों का अपमान और उनकी विधाओं का घर लूटा।'

निर्वाचन आयोग पर बरसते हुए मोदी ने कहा, "अगर रोहनिया में मुझे खतरा नहीं है तो बेनियाबाग में कैसे है। एक साजिश के तहत मुझे गंगा आरती और बेनियाबाग में जनसभा करने से रोका गया। लेकिन मुझे रोकने वाले यह समझ लें कि जनता ने मुझे दिल में बिठा लिया है। कोई चाहकर भी मुझे बनारस सीट से हरा नहीं पाएगा।"

वाराणसी में सुरक्षा कारणों से रोकी गई मोदी की रैली : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

$
0
0

v s sampath
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाने के प्रत्युत्तर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस. संपत ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी को वाराणसी के एक खास इलाके में सुरक्षा कारणों से रैली करने की अनुमति नहीं दी गई। भाजपा ने वाराणसी में संवेदनशील माने जाने वाले बेनियाबाग इलाके में बैठक और जनसभा करने की अनुमति मांगी थी। जिला प्रशासन ने इलाके में एक समुदाय विशेष की बहुलता को ध्यान में रखते हुए भाजपा को रोका।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संपत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग 'सभी आरोपों और निष्पक्षता न बरते जाने संबंधी बयानों'को खारिज करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्य प्रचारक मोदी को 'गंगा पूजन'करने और वाराणसी के एक होटल में बैठक करने की अनुमति दी गई है। विवाद का मुख्य कारण पार्टी की बेनियाबाग में प्रस्तावित रैली को अनुमति नहीं दिया जाना था। संपत ने कहा कि जिला दंडाधिकारी और सक्षम स्थानीय अधिकारियों ने 'सुरक्षा आधार पर तर्कसंगत परामर्श'के बाद भाजपा को अनुमति नहीं दी।

संपत ने कहा, "यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम विवाद का विषय बन गया। आयोग स्वाभाविक रूप से अधिकारियों से परामर्श के बाद कोई कदम उठाता है और स्थानीय प्रशासन के मन्तव्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि इस मामले में आयोग से कोई चूक हुई है..हमने हमेशा संविधान के अनुरूप काम किया है।"बेनियाबाग में रैली करने से रोके जाने के विरोध में वाराणसी और नई दिल्ली में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की शाम एक रैली को अनुमति दिए जाने के बाद गुरुवार को वाराणसी पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय और जिला दंडाधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

अर्थव्यवस्था स्थिर, महंगाई नियंत्रित की जा रही है : चिदंबरम

$
0
0

p chidambaram
केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में स्थिरता आ चुकी है और महंगाई कम करने के लिए सरकार कदम उठा रही है। अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने की सरकारी कोशिशों की सराहना करते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार महंगाई घटाने के लिए खुले बाजार में अनाज बेच रही है। चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम अधिकाधिक अनाज को खुले बाजार में बेचना चाहते हैं, क्योंकि कीमत घटाने का यह एक अच्छा उपाय है।"

उन्होंने कहा कि महंगाई मुख्यत: खाद्य पदार्थो, सब्जियों, फलों, दूध, मांस और अंडे की कीमत बढ़ने के कारण है। उन्होंने कहा, "2012-13 में सरकार ने खुले बाजार में 69.01 लाख टन गेहूं बेचा, जबकि उसके बाद के कारोबारी वर्ष में सरकार ने 61.10 लाख टन गेहूं बेची।"

इसी तरह से सरकार ने 2012-13 में 0.99 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचा, जबकि 2013-14 में 1.48 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2013-14 में देश में 26.90 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया, जबकि 2012-13 में 26.95 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। 

उन्होंने सरकारी कंपनियों की भी सराहना करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों का भी निवेश बढ़ा है। उन्होंने कहा, "2012-13 में (सरकारी कंपनियों द्वारा किया गया खर्च) 1,11,824 करोड़ रुपये था, जो 2013-14 में 1,16,860 करोड़ रुपये हो गया।"

आतंकवाद से निपटने में विफल रही थी भाजपा सरकार : सोनिया

$
0
0

sonia gandhi kushinagar
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की अगुवाई वाली भाजपा सरकार छह साल के शासनकाल के दौरान आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह से असफल रही। केंद्रीय मंत्री आऱ पी़ एऩ सिंह के पक्ष में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ही भारत की अखंडता की रक्षा करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ विफल होने और नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हैं जबकि सच यह है कि 1999 से लेकर 2004 के बीच अटल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में आतंकवादी हमलों से देश हिल गया और सैकड़ों लोगों की जानें गईं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आगे भी कांग्रेस देश की अखंडता के लिए लड़ती रहेगी। सोनिया ने कहा कि यदि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार फिर से सत्ता में आई तो किसानों को पांच लाख रुपये तक का ऋण आसानी से दिया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को दायरा और बढ़ाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि राजीव गांधी के बारे में तुच्छ विचार व्यक्त करना मोदी को शोभा नहीं देता। मोदी के गुजरात मॉडल को झूठा बताते हुए सोनिया ने कहा कि गुजरात के ग्रामीण इलाकों की 40 फीसदी आबादी को पीने और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

आगरा में आपात स्थिति में उतारा गया सोनिया का विमान

$
0
0

sonia gandhi
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम खराब होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी र्चाटर विमान को गुरुवार देर शाम आगरा में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। सोनिया उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद विमान से दिल्ली लौट रही थीं। 

अधिकारियों के मुताबिक, सोनिया के विमान को आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। सोनिया ने एनसीआर में मौसम ठीक होने तक करीब डेढ़ घंटे वीआईपी लाउंज में आराम किया।

बीते सप्ताह इटावा से आ रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को लखनऊ हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। उनके हेलीकॉप्टर से करीब 2000 फुट की ऊंचाई पर एक चील टकरा गया था।

लोकतंत्र में ऊंच-नीच की राजनीति शोभा नहीं देती : नरेंद्र मोदी

$
0
0

modi in motihari
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को कहा कि लोकतंत्र में ऊंच-नीच की राजनीति शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति नहीं छोड़ेगी। मोतिहारी के गांधी मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोतिहारी ऐतिहासिक भूमि है, लेकिन इसके विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा, "देश को वोट बैंक की राजनीति, जाति की राजनीति, संप्रदायवाद की राजनीति ने बर्बाद कर दिया है। हम विकास की राजनीति नहीं छोड़ेंगे।"उन्होंने कहा कि मां-बेटे की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है। 'नीच राजनीति'के बयान पर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस ऊंच-नीच की राजनीति करती है। हमारी चाहत तो साफ राजनीति की है।"

उन्होंने कहा कि छुआछूत की राजनीति लोकतंत्र में शोभा नहीं देती है। देश में जाति आधारित राजनीति खत्म होनी चाहिए।  किसानों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें (कांग्रेस और राज्य सरकार को) किसानों की चिन्ता नहीं है। आज गन्ना और लीची किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं। मोतिहारी में लीची के जूस के कारखाने लगने चाहिए। 

मोदी ने कहा, "किसानों के समर्थन मूल्य तय करने के लिए हम एक फार्मूला बनाएंगे, जो किसानों के लिए फायदेमंद होगा। उनकी खेती की लागत में 50 प्रतिशत रकम जोड़ कर समर्थन मूल्य तय किया जाएगा।" मोदी ने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया। मोतिहारी के बाद मोदी आज बिहार के सिवान और गोपालगंज में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

सोना अभी और होगा सस्ता

$
0
0
सोने की कीमतें चालू वित्त वर्ष 2014-15 में घटकर 25,500 से 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगी। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि वैश्विक कीमतों के अनुरुप देश में भी सोना सस्ता होगा। 

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में कमी वैश्विक रख के अनुरुप आएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना घटकर 1,150 से 1,250 डालर प्रति औंस पर आ जाएगा, जो फिलहार 1,300 डालर प्रति औंस है। इस समय घरेलू बाजारों में सोना 29,500 से 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में चल रहा है। 

एजेंसी का अनुमान है कि अमेरिका व यूरोक्षेत्र में 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर और बढ़ेगी। इससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डालर मजबूत होगा। हालांकि, एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका में गैर परंपरागत मौद्रिक नीति को धीरे-धीरे बंद किए जाने से ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है और इससे सोने में निवेश हतोत्साहित होगा। 

स्नूपगेट की जांच नहीं होगी : केंद्र

$
0
0
केंद्र सरकार गुजरात महिला जासूसी कांड की जांच नहीं करेगा। केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में यह बात कही है। केंद्र सरकार ने चुनाव परिणाम घोषित होने से ठीक पहले जांच कराने की बात कही थी। इसपर केंद्र के सहयोगी दलों ने विरोध किया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच से कदम पीछे खींच लिए थे।

लड़की के पिता की जांच रोकने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार जासूसी मामले की जांच नहीं करवा रही है। ऐसे में लड़की के पिता राज्य की जांच को रोकने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार द्वारा गठित कमेटी की जांच पर स्टे लगाने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि जासूसी कांड की जांच के खिलाफ महिला के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी। महिला के पिता ने हर तरह की जांच को बंद करने को लेकर अपील की थी, जिसके बाद कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को नोटिस भेजा था।

राष्ट्रपति किसी को नहीं देंगे वोट

$
0
0
अपनी तरह के एक महत्वपूर्ण फैसले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस बार वोट न देने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति ने ये निर्णय सांकेतिक रूप से खुद को निष्पक्ष दिखाने के लिए लिया है। इसके जरिए वो एक मैसेज देना चाहते हैं कि उनके लिए देश के सभी दल बराबर हैं और उनमें से कोई भी उनका पसंदीदा दल या नपसंद दल नहीं है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम दक्षिणी कोलकाता की वोटर लिस्ट में दर्ज है। पहले उन्होंने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डालने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन सभी पार्टियों के बीच अपनी निष्पक्षता दिखाने के लिए ऐन मौके पर उन्होंने वोट ना डालने का फैसला किया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव राजमुनि ने इस बात की पुष्टि की है।

कोलकाता में 12 मई को आखिरी चरण में मतदान होना है। इस सीट पर कांग्रेस से माला रॉय उम्मीदवार हैं वहीं उनके खिलाफ बीजेपी के राज्य अध्यक्ष तथागत रॉय मैदान में हैं। तृणमूल कांग्रेस ने यहां से मौजूदा सांसद सुब्रत बख्शी को और सीपीआई-एम ने प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी को मैदान में उतारा है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 मई)

$
0
0
प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी: ठाकुर सुखविन्दर सिंह 

himachal news
 ज्वालामुखी, 09 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू  ने आज यहां दावा किया कि प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी। व केन्द्र में कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार बननी तय है। ज्वालामुखी मंदिर में दर्शनों के बाद  विद्युत विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल में मोदी लहर नहीं थी।  व अधिक मतदान के पीछे युवा मतदाता रहे हैं, जिनकी पहली पंसद राहुल गांधी ही थे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास जो इलाकों से फीडबैक आ रही है, उसके आधार पर भी कहा जा सकता है कि हिमाचल में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान किया।  उन्होंने कहा कि संगठन ने निचले स्तर पर पार्टी को कामयाब करने के लिये स्िरकय भूमिका निभाई।   कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश के लोगों का कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिये आभार जताया। उन्होनें कहा कि हिमाचल के लोगों से कांग्रेस पार्टी से हमेशा ही लगाव रहा है। वहीं कांग्रेस  कार्यकर्ताओं में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के दौरों ने उत्साह भरने का काम किया।  वहीं भाजपा नेता नरेन्दर मोदी ने पालमपुर रैली में शहीद विक्रम बत्तरा का अपमान किया। भाजपा ने पैसे के बल पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जो नाकाम रही।  हमीरपुर में कई तरह के हथकंडे अपनाये गये। उन्होंने कहा कि आज कां्रगेस पार्टी आम आदमी के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी की नितियां व कार्यक्रम गरीब व आम आदमी के प्रति केन्द्रित रहे हैं। जबकि भाजपा साधन संपन्न धनाढय़ लोगों के हितो को साधती रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा में छह बिल लाए गए और विपक्ष ने इन्हें रोककर केवल अपने चुनावी हितों को ही साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 करोड़ गरीबों को रोजगार, भोजन व सत्तार हजार किसानों को लाभ दिलवाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट उनके खेतों के आस-पास खोले गए है। वहीं 70 करोड़ लोगों को मिडल क्लास की श्रेणी में लाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जब भी कांग्रेस सरकार बनी हैं, राज्य का समान और संतुलित विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही कांगड़ा जिला में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेेस सरकार ने ही कांगड़ा के टाण्डा में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कालेज एवं अस्पताल खोला है, जिससे लोगों को उनके घरों के समीप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में व्यापक विकास हुआ है और इसका श्रेय कांग्रेस सरकारों को जाता है। इससे पहले उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस सोशल मिडिया के प्रभारी राजेन्दर शर्मा एवं कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्दर भी मौजूद रहे।

रोगियों को फल किए वितरित  

हमीरपुर, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने जोनल अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य निर्धन तथा जरूरतमंदों की मदद करना है, रेडक्रास के माध्यम से लोगों में समाज सेवा का भाव भी जाग्रत किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य बनकर मानवता की सेवा में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से 73 जरूरतमंद लोगों को एक लाख 74 हजार की आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई है जबकि जोनल अस्पताल में रेडक्रास के माध्यम से प्रयोगशाला भी संचालित की जा रही है इसके अतिरिक्त रोगियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर एसीटूडीसी एसके पराशर सहित रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

97त्न रहा दरिणी स्कूल का +2 का परिणाम : सुनील 417अंक ले कर रहा प्रथम 

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   काँगड़ा जिला की शाहपुर तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल दरिणी का जमा दो का परीक्षा परिणाम 97 त्न रहा ढ्ढ स्कूल के विद्यार्थी सुनील कुमार ने 500में से 417 अंक ले कर 15 वर्ष में सर्वाधिक अंक हासिल करने का रिकार्ड बनाया ढ्ढ स्कूल की प्राचार्य सुषमा शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की जब से इस स्कूल को सिनिअर सिकेंडरी का दजऱ्ा प्राप्त हुआ है इस वर्ष का +2 का परिणाम सबसे उत्तम रहा है ढ्ढ हाल ही में बोर्ड द्वारा घोषित इस कक्षा का इस स्कूल का परिणाम 97 त्न रहा है ढ्ढ सुनील कुमार ने 500 में से 417 अंक ले कर प्रथम तथा संदीप ने  395 अंक हासिल कर द्व्तीय स्थान हासिल किया ढ्ढ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होतम  राम ने समिति के तमाम सदस्यों की ओर से अध्यापक गण को इसकी बधाई दी है, 

मतगणना अधिकारियों को समझाईं ईवीएम की बारीकियां, बचत भवन में आयोजित किया गया पहला पूर्वाभ्यास

कुल्लू  , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुल्लू जिला में 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। शुक्रवार को बचत भवन में एसडीएम डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अधिकारियों को प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस पूर्वाभ्यास में सभी काउंटिंग सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया और इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें तथा इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता, निर्भयता तथा निष्पक्षता से कार्य करें। अभ्यास के दौरान अधिकारियों को ईवीएम की बारीकियों, इसकी सील खोलने व कई अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं व औपचारिकताओं से अवगत करवाया गया। डा. सुरेश जसवाल ने बताया कि कुल्लू विस क्षेत्र के काउंटिंग सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों के लिए 13 मई को दूसरा पूर्वाभ्यास भी करवाया जाएगा। 

विकास की जननी केवल कांग्रेस ही है 

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   सुधीर शर्मा ने कहा है कि कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जिसके लिए उन्होनें कांगड़ा-चम्बा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मोदी लहर नहीं है बल्कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व इसलिए कायम है कि प्रदेश में अब तक हुए विकास की जननी केवल कांग्रेस ही है, और इतिहास गवा है कि 1 नवम्बर 1966 को कांगड़ा क्षेत्र हिमाचल में मिलाए जाने के उपरान्त इस क्षेत्र में  विकास की जो बयार बही है वो केवल कांग्रेस पार्टी के कारण है। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक सन्तुलन बनाने के लिए जहां जि़ला मुख्यालय पर शिमला स्तर के कार्यालय खोले हैं वहीं पर तपोवन में विधानसभा परिसर स्थापित किया गया है ताकि विधानसभा का शीतकालीन सत्र कांगड़ा में आयोजित होने से इस क्षेत्र के लोग भी सरकार की कार्यवाही में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विकास के नाम पर वोट मांगे है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजय हासिल करेगें क्योकिं एक साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जहां धर्मशाला के लिए 32 करोड़ की पेयजल योजना, गगल, मैक्लोडग़ंज और भागसूनाग की सडक़ो के लिए 11 करोड़ स्वीकृत करना। इसके अतिरिक्त जदरांगल में आईटी पार्क खोलनें के लिए आवश्यक पग उठाना, नगरोटा के लिए इन्जनियरिगं कॉलेज खोलना, कोटला में तहसील कार्यालय खोलना, ज्वालामुखी में प्रशासनिक उपमण्डल कार्यालय खोलने के अतिरिक्त यूपीए सरकार द्वारा इस जि़ले के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फैशन डिजाईन संस्थान, फूड एण्ड क्रॉफट संस्थान खोलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होनें बताया कि पूर्व भाजपा कार्यकाल के दौरान कांगड़ा में विकास कार्य बिल्कुल ठप्प पड़ गए थे परन्तु कांग्रेस के सश्रा में आतें ही कांगड़ा क्षेत्र विकास का मॉडल बनकार उभर रहा है और एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार द्वारा करोड़ो रू की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि विकास करने के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है हवाई किलो की कल्पना से विकास नहीं होते उन्होनें कहा कि कांगड़ा सहित प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाएंगी और यूपीए तीसरी बार केन्द्र में हैट्रिक लगाऐगी।
                          
सेना की खुली भर्ती रैली 22 से 28 मई तक कुल्लू में

कुल्लू  , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   ढालपुर स्पॉट्र्स ग्राउंड, कुल्लू में 22 से 28 मई 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी द्वारा सेना के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है । मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती रैली  आयोजित की जा रही है । सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी के भर्ती निदेशक कर्नल एस डी माथुर ने यहां एक प्रैस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शी होती है। अत: भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार व उनके अभिभावक भर्ती से संबंधित किसी दलाल या अन्य किसी भी संदिग्ध व्यक्ति झांसों में न आएं। उन्होंने बताया कि यह भर्ती रैली सेना में  सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर वर्ग और डी. एस. सी.  वर्ग के पदों के उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । कर्नल माथुर ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 22 मई को कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवारों, 23 मई को मंडी जिला के सदर मण्डी, चच्योट, थुनाग तथा लडभडोल तहसील के उम्मीदवारों तथा 24 मई को मण्डी जिला के सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट तथा करसोग तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी । 25 मई को सोल्जर लिपिक/स्टोर कीपर के पदों के लिए मण्डी जिला के उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी जबकि 26 मई को जिला कुल्लू तथा लाहौलस्पिति के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर लिपिक/स्टोर कीपर  वर्ग की भर्ती होगी तथा साथ ही साथ डी. एस. सी.  वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती भी होगी । इन्हीं दिनों इन क्षेत्रों के सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध विधवाओं के पुत्रों, एन.सी.सी. प्रमाण पत्र धारक तथा खेल प्रमाण पत्र धारक भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु भर्ती वाले दिन साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1993 से 21 नवम्बर 1996 के बीच हुआ होना चाहिए । उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवी कक्षा में कुल योग का कम से कम 45 प्रतिशत अंक तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक के साथ उर्तीण होना आवश्यक है  । अगर उम्मीदवार 12 वीं या उससे अधिक योग्यता रखता है तो प्रतिशत लागू नही होगा । लाहौल-स्पिती और गोरखा उम्मीदवारों के लिए केवल 10 वीं पास होना अनिवार्य है । सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर के लिए उम्मीदवार की आयु भर्ती के दिन साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1991 से 21 नवम्बर 1996 के बीच हुआ होना चाहिए । उम्मीदवारों को 12 वीं  की परीक्षा   50 प्रतिशत  अंकों के साथ उर्तीण होना चाहिए तथा हर विषय में कम से कम     40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए । उम्मीदवार को  अंग्रेजी तथा गणित /एकाउण्टेन्सी/ बुक कीपिंग में दसवीं या बाहरवीं कक्षा के हर विषय में  40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार भर्ती वाले दिन अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली निवास प्रमाण पत्र, डोगरा जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, 12 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित सभी प्रमाण पत्रों की दो सत्यापित फोटोकापी साथ लानी होगी । कर्नल माथुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को प्रात: 5.00 बजे रैली स्थल पर पहुंच जाएं । प्रात: 8.00 बजे के बाद भर्ती स्थल का गेट बंद कर दिया जायेगा ।  सफल उम्मीदवारों की 31 अगस्त 2014 को वल्लभ राजकीय  महाविद्यालय मण्डी में प्रात: 9.00 बजे लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी ।
                    
पंजाब नेशनल बैंक बेरोजगार युवाओं को देगा निशुल्क प्रशिक्षण  

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश बेरोजगार युवक/ युवतियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को स्वरोजगार के निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है। यह जानकारी निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार के श्री टीके घई ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर मई और जून 2013 में डेयरी फार्मिग 6 दिन का, रेफ्रिजरेशन एवं एयरकंडिशनिंग, बेसिक कम्पूयटर 30 दिन के तथा चीड़ के पत्तों से सामान बनाना, खिलाने बनाने के 15 दिन के निशुल्क प्रशिक्षण दिये जायेंगे। आवेदकों को अपना आवेदन 17 मई, 2014 तक पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थाान, डीआरडीए के प्रथम तल के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त जो प्रशिक्षार्थी इन कोर्सों में प्रशिक्षण ग्रहण करने के इच्छुक हो वो अधिक जानकारी के लिये दूरभाष 8894719098, 98160.07549 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सर्टिफिकेट दिये जायेंगे तथा उन्हें पीएनबी से ऋण प्राप्त करने में भी सुविधा मिलेगी।
   
10 मई से 14 मई तक आंशिक रूप से विद्युत प्रभावित रहेगी:ई0 नरोटा

हमीरपुर  , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता 132 केबी सब स्टेशन , उपमंडल हमीरपुर ई0 कुलवीर सिंह नरोटा, ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 केवी सब-स्टेशन(अणु) हमीरपुर में पुराने व्रिुत-उपकरणों के आवश्यक बदलाव के कारण सब स्टेशन से निकलने वाली 33 केवी लाईनों में 10 मई से 14 मई तक आंशिक रूप से विद्युत प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी ट्रांसर्फमर न0 1, 10 मई को 10 से 2 बजे तक, 33/11 केवी ट्रांसर्फमर न0 2, 10 मई को 2 से 6 बजे तक, 33 केवी लाईन सुजानपुर, 11 मई को 10 से 2 बजे तक, 33 केवी बंगाणा लाईन 11 मई को 2 से 6 बजे तक, 33 केवी बड़सर लाईन 12 मई को 10 से 6 बजे तक, 33 केवी लदरौर लाईन 13 मई को 10 से 2 बजे तक, 33 केवी नादौन लाईन, 13 मई को 2 से 6 बजे तक तथा 33 केवी टौणी देवी लाईन 14 मई को 10 से 6 बजे तक विद्युत लाईने प्रभावित होंगी। उन्होंने इन विद्युत लाईनों से प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
                
डीसी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

himachal news
ऊना, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज अपने कक्ष में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में 16 मई को होने वाली लोकसभा चुनावों की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और मतगणना के लिए 5 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। मतगणना केन्द्रों में अधिकृत शिनाख्ती कार्ड धारक ही प्रवेश कर सकेंगे और किसी को भी भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केन्द्रों में होगी। महाविद्यालय परिसर में ही मीडिया सैन्टर भी स्थापित किया जाएगा ताकि मीडिया कर्मियों को मतगणना के पल-पल के रूझान की खबर मिल सके। उन्होंने बताया कि इस मीडिया सैंटर के प्रभारी डीपीआरओ गुरमीत बेदी होंगे और मीडिया सैंटर में टेलीफोन, फैक्स, इंटरनैट व टीवी की व्यवस्था भी होगी। बैठक में एसपी अनुपम शर्मा, एडीसी दर्शन कालिया, तीनों एसडीएम व सहायक आयुक्त के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

RBI ने तय किया भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 60.05 रुपया प्रति डॉलर

$
0
0
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 60.05 रुपये और यूरो के मुकाबले 83.07 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस गुरुवार को यह मूल्य क्रमश: 59.99 रुपये और 83.48 रुपये निर्धारित किया गया था।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 101.65 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 101.75 रुपये था। बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 59.06 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 58.96 रुपये था।

डॉलर अमेरिका की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की राष्ट्रीय मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होता है और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।

विशेष पुर्वानुमान : उत्तराखंड में उफान पर रही मोदी लहर,पांचो सीटों पर खिलेगा कमल!

$
0
0
narendr modi effect in uttrakhand
देहरादून,09 मई, (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश की कुल पांच सीटों के लिए मतदान गुरूवार को शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गया। इस बार के चुनाव में पिछले वर्ष के लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 11 फीसदी अधिक मतदान हुआ। 2009 के लोकसभा चुनाव में राज्य में लगभग 54 फीसदी मतदान हुआ था और प्रदेश में कांग्रेस ने पांचों सीटों पर विजय हासिल करते हुए मुख्य विपक्षी भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था जबकि उस समय भाजपा राज्य की सत्ताधारी पार्टी थी। इस बार भी जिस तरह से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है उससे सत्ताधारी कांग्रेस में हड़कंप मचा है। चुनावी विश्लेषको की माने तो इस बार यहां मोदी लहर अपने उफान पर रही है जिससे पांचों सीटों पर कमल खिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं मोदी लहर का प्रभाव कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी स्वीकरते हैं, 

एक बार फिर देवभूमि अपनी पुरानी परंपरा को दोहराने की राह पर है और पांचों सीटे एक ही पार्टी की झोली में डालने को बेताब है। अब राजनीतिक पंडितो का ये आकलन कितना सही होगा ये तो आगामी 16 मई की मतगणना के बाद ही पता चलेगा लेकिन राज्य की दोनो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। 

आंकड़ों की नजर से देखे तो राज्य की कुल पांच लोकसभा सीटों के लिए मैदान में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय के तौर पर 74 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है। इनके भाग्य का फैसला बीते बुधवार को राज्य के 7043939 सामान्य मतदाता और 86364 सर्विस मतदाता कर चुके है। सभी की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। 

प्रदेश में टिहरी गढ़वाल,पौड़ी गढ़वाल,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़,हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर नाम की पांच सीटें है। इन सीटों पर वर्ष 2009 में हुए 15वीं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार देश में मोदी लहर और केन्द्र व राज्य में कांग्रेस सरकारों के खिलाफ बने एंटीइंकंबेसी फैक्टर ने राज्य में भी कांग्रेस की हवा बिगाड़ रखी है। 

पांचो सीटो पर कांग्रेस ने दो पर तो निवर्तमान सांसदो अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और नैनीताल से केसी सिंह बाबा को लड़ाया है लेकिन उसने तीन अन्य सीटो पर नए चेहरोें को मौका दिया है। जिसमें हरिद्वार से मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी श्रीमती रेणुका रावत,टिहरी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा और पौड़ी गढ़वाल सीट पर कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक,पौड़ी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी,नैनीताल से पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी,अल्मोड़ा से विधायक अजय टम्टा और टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह को मौका दिया है। माला राज्यलक्ष्मी शाह वर्ष 2012 में विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई टिहरी सीट से उपचुनाव में जीत कर संसद पहुंच गई थी पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया। 

राज्य के सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है लेकिन हरिद्वार में सपा और बसपा भी दोनों दलों को चुनौती दे रहे है। जबकि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व डीजीपी कंचन चैधरी भट्टाचार्य को भी लोग मुकाबले में मान रहे है। आम आदमी पार्टी ने भी पांचो सीटों पर ताल ठोकी है। जिसमें नैनीताल से जनकवि बल्ली सिंह चीमा,टिहरी सीट से 108 अंबुलेंस सेवा के संचालक अनूप नौटियाल,पौड़ी गढ़वाल से शिक्षाविद् डा.राकेश नेगी को ही लोग गंभीर उम्मीदवार मान रहे है। राज्य में हालांकि आम आदमी पार्टी का ना तो कोई जनाधार है और ना ही उसका अपना कोई संगठन। इसलिए राजनीतिक पंडितो का मानना है कि इस पार्टी के उम्मीदवार थोड़ा बहुत वोट तो काट सकते है लेकिन किसी को कोई खास नुकसान पहुंचाने की स्थिति में नहीं है। 

अब आते है मोदी लहर पर राज्य में इतिहास रहा है जकि जब भी देश में कोई लहर रही है यहां परिवर्तन हुआ है। इसका उदाहरण 1977 में जनता लहर,1984 में कांग्रेस लहर और 1991 में राम लहर के समय में प्रदेश में जबरदस्त राजनीतिक परिर्वतन हुआ था। इस बार भी लोगों ने देश में मोदी लहर को स्पष्ट तौर पर महसूस किया है। शायद इस लहर का असर रहा कि पिछले चुनाव से 10 फीसदी से भी अधिक मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत का आकड़ा देखे तो वह धीरे धीरे बढ़ता प्रतीत होता है। 

टिहरी लोकसभा में वर्ष 2004 में 43.44,वर्ष 2009 में 50.70 और 2014 में 58.71 फीसदी मतदान हुआ।
पौैड़ी गढ़वाल में वर्ष-2004 में 46.54 वर्ष-2009 में 49.86 और वर्ष 2014 में 55.54 फीसदी लगभग हुआ।
हरिद्वार में वर्ष-2004 में 53.19 वर्ष-2009 में 61.11 और वर्ष-2014 में 73.10 फीसदी लगभग हुआ।
नैनीताल में वर्ष-2004 में 48.87 वर्ष 2009 में 59.02 और वर्ष 2014 में 68.40 फीसदी मतदान हुआ।
इसी तरह अल्मोड़ा में वर्ष-2004 में 49.89 वर्ष-2009 में 46.58 और वर्ष 2014 में 52.61 फीसदी मतदान हुआ। 

वर्ष 2004 में भाजपा ने पांच में से तीन,कांग्रेस ने एक और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर विजय हासिल की थी। लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने पांचो सीटों पर कब्जा कर लिया। अब ठीक उसी तरह से पांचों सीटों पर विजय हासिल करने की ओर भाजपा अग्रसर है। 

राज्य में पहाड़ी अंचलों में कांग्रेस की पकड़ मानी जाती है जबकि मैदानी क्षेत्रों में भाजपा आगे रहती है। इस बार जो मतदान हुआ है वह पहाड़ों में तो कम हुआ लेकिन मैदानी क्षेत्रों का मतदाता जिस तरह से निकला और बूथों तक पहुंचा है उससे भाजपा के लोगों का उत्साह बढ़ गया है। जबकि पहाड़ों में जहां मतदान प्रतिशत कम रहा वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मतदान में कुछ बढ़ोतरी देखी गई। अब भाजपा का कहना है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। राजनीतिक विश्लेषक भी बीजेपी के तर्क को स्वीकार कर रहे है। 

कांग्रेस के हारने का एक अन्य कारण जो सामने आ रहा है वह पार्टी में गुटबाजी,आपसी कलह और सतपाल महाराज जैसे बड़े नेता का अचानक पार्टी छोड़ भाजपा में चले जाना मुख्य है। सतपाल महाराज प्रदेश के बड़े नेताओं में गिने जाते है और प्रदेश के ठाकुर मतदाताओं पर उनकी अच्छी पकड़ है जिसका लाभ इस बार भाजपा को मिलना तय है। दूसरी तरफ हरीश रावत ने जिस तरह से पिछले दिनों विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटवाया और उस पर खुद को काबिज कराया इससे पूरी पार्टी रावत और बहुगुणा दो खेमो में बंट गई जिसका खामियाजा उसे इन चुनावों में उठाना पड़ सकता है। 

सीट के हिसाब से देखे तो टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह राजघराने से है और गोरखा समुदाय से होने की वजह से उनको क्षेत्र के दो लाख के करीब गोरखाओं का समर्थन हासिल है। इसी वोट बैंक के दम पर उन्होंने वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा को उपचुनाव में धूल भी चटाया था। 
इसी तरह हरिद्वार सीट पर भाजपा के निशंक को एक तो राज्य सरकार के खिलाफ एंटीइंकंबेसी का लाभ मिल रहा है तो दूसरी तरफ जिले से सटे मुजफ्फर नगर दंगे की वजह से हुए धु्रवीकरण का भी सहारा मिल रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हालांकि इस सीट पर पूरी ताकत लगा दी है लेकिन उनका पंाच साल यहां से सांसद और केन्द्र में मत्री रहना उनके खिलाफ जा रहा है। जनता उनसे नाराज है और पांच साल का हिसाब भी मांग रही है। इसका खामियाजा उनकी पत्नी का उठाना पड़ रहा है। 

पौड़ी गढ़वाल में भाजपा उम्मीदवार बीसी खंडू़ड़ी को जहां निवर्तमान सांसद सतपाल महाराज का साथ मिल रहा है वहीं वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते विधायक का चुनाव हारने के चले जनता के मन में उनके प्रति मजबूत सहानुभूति भी उनकी जीत में मदद कर रही है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार डा. हरक सिंह रावत की महिलाओं को लेकर चर्चा में बने रहना भी कांग्रेस के खिलाफ जा रहा है। 

अल्मोड़ा और नैनीताल में क्रमशः कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और केसी सिंह बाबा के खिलाफ केन्द्र और राज्य सरकारो की एंटीइंकबेसी के साथ खुद उनके पांच साल के कार्यकाल की एंटीइंकंबेसी भी खतरनाक साबित हो रही है। जबकि टिहरी गढ़वाल सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार साकेत बहुगुणा अपने पिता विजय बहुगुणा के समय में जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर चर्चा में रहते थे उसके बाद नामांकन पत्र में घोषित आय में एक साल में कई गुना बढ़ोतरी को लेकर भी बदनाम हुए जिसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। इस तरह देखे तो प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर हालांकि लड़ाई बेहद रोचक है लेकिन राजनीतिक तर्को की कसौटी पर कसा जाए तो भाजपा का पलड़ा इस बार भारी रहने वाला है। 

बनारस चुनाव : नरेन्द्र मोदी व अरविन्द केजरीवाल

$
0
0
  • यहां लड़ाई जीत की नहीं, रिकार्ड की है 
  • बनारस की हर गली, नुक्कड़, चट्टी-चैराहों पर मोदी ही है बहस का मुद्दा 
  • नरेन्द्र मोदी की टीम चाहती है सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाना, जबकि लोगबाग को एमपी नहीं प्रधानमंत्री चुनने का है गर्व 

ganga ghat varanasi
गंगा-जमुनी तहजीब व आध्यात्म यानी बाबा भोले की त्रिशूल व डमरु भी टिकी काशी में प्रवेश करते ही लगने लगता है यहां का नजारा दुसरे शहरों से वाकई अलग है। वेटिंग पीएम के नामांकन बाद गुरुवार को रोहनिया की सभा व बीएचयू लंका गेट से सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड-शों में नरमुंडों से पटी सड़के बया कर रही है यहां नमो-नमो की लहर है। पूरा काशी भगवा रंग से सराबोर हो उठा है। ’वोट फार मोदी’ लिखी केशरियां टोपी लगाएं बनारसी भी मोदी रंग में रमे दिख रहे है। यू तो 1952 से अब तक के हुए लोकसभा चुनावों दो-चार बार को छोड़ दें तो इसने हमेशा भगवा रंग को ही चुना। इस बार भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी है तो आप की तरफ से खुद अरविन्द केजरीवाल, कांग्रेस से अजय राय व सपा से कबीना मंत्री कैलाश चैरसिया मैदान में है। मोदी के उतरने से यह देश के हाट सीटों में शुमार है। 

बीएचयू छात्र नीरज राय से चुनावी मुद्दे पर बात करनी चाही तो पलटकर जवाब मिला, ’यहां मुद्दा है हार-जीत का,’ मोदी चुनावी लहर में हो तो मुद्दे की क्या बात करना।’ विकास की चर्चा छेड़ी तो गोदौलिया लस्सी विक्रेता कांति भाई भड़क उठे। बोले शहर में घूम लो दिख जायेगा विकास। यहां जो कुछ हुआ है पं कमलापति त्रिपाठी के जमाने का। यहां नगर निगम, विधानसभा, लोकसभा तक पर भाजपा का ही कब्जा रहा, लेकिन काम होता नहीं दिखता। लोगों से नतीजे लेने की टोह ली तो एक बात साफ नजर आई कि अधिकांश लोग इसे राजा और रंक की लड़ाई मानते है। गर्मी की मार और आचार संहिता के बावजूद दुसरे क्षेत्रों से यहां अधिक सरगरमी दिखती है। 

ganga aarti varanasi
मोदी की प्रचार कमान संभालने वाले अमित शाह कहते है, हमें चिंता जीत की नहीं रिकार्ड बनाने की है। आप चुनाव प्रबंधन टीम के संजय सिंह कहते है उनका मुकाबला मोदी से है और साम्प्रदायिक शक्तियों को नेस्तनाबूद करने के लिए जनता का उन पर भरोसा है। जबकि मोदी को घेरने कोशिश में कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दे तो दिया लेकिन उनकी माफिया गठजोड़ खासकर कृष्णानंद राय हत्या के मुख्य अभियुक्त मुख्तार अंसारी से हाथ मिलाने पर उन्हें बैकफुट पर ला दिया है। जबकि आप के अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार, हर आम आदमी की सरकार, विकास जैसे मुद्दों को लेकर मैदान में है। बिगड़ती कानून व्यवस्था, आए दिन हो रही व्यापारियों की हत्या, गुंडागर्दी व माफियागिरी से परेशान जनता का मोह सपा भंग होने के साथ सायकिल की हवा निकलती नजर आ रही है। सड़क से गलियों व घाटों तक पसरी गंदगी, गंगा में बहता नाला, जाम सीवर, दूषित पेयजलापूर्ति व अघोषित बिजली कटौती और प्रशासन की बेइंतहा असंवेदनशीलता से निजात मोदी में देख रही है। खासकर रोहनिया की सभा में विकास का वादा करने के साथ ही साड़ी, कालीन को उच्चस्तरीय मार्केट दिलाने के साथ बुनकरों के दर्द को भी उकेरते हुए पटरी पर लाने की बात कहीं तो जनता का विश्वास और पुख्ता हो गया। अब पूरे क्षेत्र में मोदी का अंडर करंट दिखने लगा है।   



live aaryaavart dot com

सुरेश गांधी 
बनारस 

वाराणसी में है केजरीवाल को रिकॉर्ड जीत का भरोसा

$
0
0
नरेन्द्र मोदी के कल के शहर के दौरे के बाद उनके प्रतिद्वन्द्वी आप के अरविंद केजरीवाल ने आज शहर के ग्रामीण इलाके से रोडशो शुरू किया और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के यहां हेलीकॉप्टर से आने पर चुटकी ली।  केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भारी मतों से जीत का भरोसा है। उन्होंने भाजपा पर साम्प्रदायिक और जाति की राजनीति से जुड़े हथकंडे अपनाने और हिंसा का एवं मीडिया को रिश्वत देने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘वाराणसी में लोग कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति जो हेलीकॉप्टर से केवल दो घंटे के लिए आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है।’’ 

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘ ‘आप’ भारी मतों से वाराणसी में जीत रही है, नरेन्द्र मोदी को यहां हार का सामना करना पड़ेगाक्योंकि वाराणसी के लोग हकीकत जान गए हैं।’’  केजरीवाल ने आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट से रोडशो शुरू किया, जहां से मोदी ने कल शाम को अपनी शहर की यात्रा शुरू की थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी कल यहां पार्टी उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में रोडशो करने का कार्यक्रम है। 

बहरहाल, केजरीवाल आज यहां एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने पिछले एक महीने में ग्रामीण और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में काफी प्रचार किया है। रोडशो में हिस्सा लेने के लिए आप के शीर्ष नेता यहां मौजूद हैं। रोडशो में अन्य नेताओं के अलावा भगवंत मान, विशाल ददलानी और गुल पनाग भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कल शाम को गंगा आरती की थी।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images