Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

शरद यादव राज्यसभा से इस्तीफा दे : आरसीपी

0
0
sharad-should-resign-rcp
पटना 13 सितम्बर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) संसदीय दल के नेता आर सी पी सिंह ने चुनाव आयोग में बागी नेता शरद यादव का दावा खारिज होने पर उनसे (श्री यादव) राज्यसभा से इस्तीफा देने की मांग की है। श्री सिंह ने आज यहां कहा कि श्री यादव की झूठ अब लोगों के सामने आ गयी है । श्री यादव ने चुनाव आयोग में दावेदारी की थी जिसे आयोग ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि श्री यादव को अब राज्यसभा से तत्काल इस्तीफा कर देना चाहिए । वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने श्री यादव का दावा खारिज होने पर कहा कि चुनाव आयोग ने श्री यादव को सच्चाई बता दी है । श्री यादव को अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में अपने मिलन की तिथि तय कर लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि श्री यादव को अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव जिंदाबाद बोलने की आदत बना लेनी चाहिए । 


वहीं दूसरी ओर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि श्री यादव की अर्जी पर आयोग ने जल्दबाजी में फैसला लिया है। श्री यादव आज भी जनादेश के साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि श्री यादव के पास उच्चतम न्यायालय में अपील करने का विकल्प खुला हुआ है । श्री यादव के राजद में आने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि उनके जैसे पुराने समाजवादी नेता को भटकने नहीं दिया जायेगा । वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने चुनाव आयोग में श्री यादव की दावेदारी खारिज होने पर कहा कि आयोग के फैसले पर सवाल नहीं उठाया जा सकता । श्री यादव को यदि आयोग का फैसला मंजूर नहीं हैं तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए स्वतंत्र हैं । इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ रोल मॉडल के रुप में श्री यादव की गिनती होती थी। श्री यादव ने नैतिकता के आधार पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का काम किया था , लेकिन आज वह भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हो गये हैं । उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद श्री यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे और इसी को लेकर आयोग में जद यू के चुनाव चिन्ह पर अपना दावा भी पेश किया था । 

गुरुग्राम के स्कूल में छात्र की हत्या शर्मनाक एवं दर्दनाक: शत्रुघ्न सिन्हा

0
0
shtrughan-sinha-condemn-pradyuman-murder
पटना 13 सितम्बर, बिहार के पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूली छात्र प्रद्युम्न की हुयी हत्या को शर्मनाक एवं दर्दनाक बताते हुए आज कहा कि देश के सभी निजी स्कूलों में मनमानी हो रही है जिसके कारण बच्चों में असुरक्षा का भाव दिखायी पड़ रहा है । श्री सिन्हा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुरुग्राम में हुयी छात्र की हत्या के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का दिया गया बयान एक सराहनीय कदम है । छात्र की हत्या को शर्मनाक एवं दर्दनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के सभी निजी स्कूलों में मनमानी की जा रही है । भाजपा सांसद ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी से देश भर के बच्चों में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है । 


श्री सिन्हा ने कहा कि गांधी परिवार का देश में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक दल के पास बहुमत होगा तो कोई भी उसका नेता प्रधानमंत्री बन सकता है । भाजपा सांसद ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में उनके शामिल नहीं किये जाने के संबंध में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें न तो मंत्री बनने की उनकी इच्छा थी और न हीं अपेक्षा । हर बार कई तरह की बातें उनके लिए की जाती है । उन्होंने कहा कि कभी यह कहा जाता है कि मंत्री बनेंगे तो कभी यह भी कहा जाता है कि उनका चुनाव में टिकट कट जायेगा। श्री सिन्हा ने कहा कि अब इन बातों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है । मेरा जो काम है वह करता रहूंगा । बिहार के चर्चित सृजन घोटाला पर उन्होंने कुछ कहने से इंकार करते हुए कहा कि इसकी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है और इस पर कुछ बोलकर वह आग में घी डालना नहीं चाहते । 

झारखंड बना देश का सिंगल विंडो सेंटर लागू करने वाला पहला राज्य : रणधीर

0
0
jharkhand-first-single-window-center-state-randhir-singh
रांची 13 सितम्बर, झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने आज कहा कि राज्य देश का पहला सिंगल विंडो सेंटर लागू करने वाला राज्य बन गया है और इससे किसानों को एक ही जगह पर कृषि कार्य से संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त हो सकेगी। श्री सिंह ने सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सिंगल विंडो सेंटर को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 100 स्वीकृत सिंगल विंडो सेंटर में से 78 कार्यशील है वहीं वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वीकृत 100 सिंगल विंडो सेंटर का भी कार्य शुरु हो चुका है। कृषि मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में 22.65 लाख हेक्टेयर में खाद्यान्न फसलों का आच्छादन होता था, जो अब 32 फीसदी वृद्धि के साथ 30 लाख हेक्टेयर हो गया है। वहीं खाद्यान्न उत्पादन भी 51.125 लाख मैट्रिक टन से बढ़कर 68.82 लाख मैट्रिक टन हो गया है। इसी तरह दलहन आच्छादन, दलहन उत्पादन, तिलहन आच्छादन और उत्पादन में भी काफी वृद्धि हुई है। सरकार गठन से पूर्व से गठित 516 के अतिरिक्त 539 बीजग्रामों का गठन किया गया, जिससे तीन लाख क्विंटल धान के बीज का उत्पादन किया गया । श्री सिंह ने कहा कि इसी तरह उर्वरक के अग्रिम भंडारण के लिए 8898 मैट्रिक टन उवर्रक किसानों के बीच पैक्स के माध्यम से वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का प्रथम राज्य है जहां मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत अब तक 7.95 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किसानों के बीच किया जा चुका है। राज्य मे बीज वितरण एवं अन्य कार्यों को गतिशीलता देने के लिए झारखंड राज्य कृषि निगम की स्थापना की गयी है। 


कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री किसान हेल्प लाईन नम्बर का शुभांरभ 22 अप्रैल 2017 को किया गया। इसके अलावे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच नए महाविद्यालयों की स्थापना की गई है, जिनमें शैक्षणिक वर्ष 2017-18 से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। वहीं 151 ग्रामीण स्तरीय उपकरण बैंक की स्थापना की गई है, जिससे किसान कृषि यंत्र भाड़े पर ले सकेंगे। श्री सिंह ने कहा कि किसानों द्वारा कृषि ऋण के रूप में ली गई राशि को यदि समय पर जमा किया जाए तो 07 प्रतिशत ब्याज के स्थान पर मात्र एक प्रतिशत ब्याज उनसे लिया जाएगा। किसानों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 2319 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। जलनिधि योजना के तहत राज्य में तुल 852 परकोशेन टैंक का निर्माण एवं 675 डीप बोरिंग का कार्य कराया गया, जिससे 1527 हेक्टेयर भूमि के अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है। पशुपालन एवं गव्य विभाग की उपलब्धि बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य का दुग्ध उत्पादन 38 लाख लीटर था,जो अब बढ़कर वित्तीय वर्ष 2016-17 में 54 लाख लीटर हो गया है। उन्होंने कहा कि रांची के होटवार में एक लाख लीटर की क्षमता का अत्याधुनिक डेयरी प्लांट स्थापित किया गया है, वहीं साहेबगंज,देवघर एवं पलामू जिले में 50 हजार लीटर की क्षमता का अत्याधुनिक डेयरी प्लांट आधिष्ठापन का कार्य प्रारंभ हो चुका है । उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से मदर डेयरी द्वारा रांची के नगड़ी में मटर प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना की गई। 15 जिलों में 24 मिल्क रूट का गठन किया गया है। इसके अलावा 8000 सखी मंडलों द्वारा कुक्कुट, सुकर एवं बकरी पालन का कार्य किया जा रहा है। 

मंत्री श्री सिंह ने मत्स्य प्रभाग की उपलब्धि बताते हुए कहा कि मछली उत्पादन के क्षेत्र में झारखंड में काफी वृद्धि हुई है। सरकार ने राज्य के सभी मछुआरों को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दो लाख रुपये का बीमा कराया है। इसी तरह मछुआ आवास योजना के अंतर्गत भी वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1800 आवासों का निर्माण किया गया है। मत्स्य बीज उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए सरकार की ओर से 65 मत्स्य बीज हैचरी का अधिष्ठापन किया गया है। कृषि मंत्री ने सहकारिता प्रभाग की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सात जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को मिलाकर एकल झारखंड राज्य सहकारी बैंक का गठन किया गया है। 1800 करोड़ रुपया जमा आधारित झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड अपने सदस्यों को व्यावसायिक बैंकों की तरह हर प्रकार की सुविधा एवं व्यक्तिगत ऋण की सुविधा उपलब्ध करा रही है। सरकार द्वारा 14 शीतगृह का भी निर्माण कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 14.50 लाख किसानों का फसल बीमा कराया गया। फसल बीमा क्षतिपूर्ति के रुप में 250.65 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को किया गया। राज्य के सभी प्रखंडों में तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 1,1500 क्विंटल खरीफ बीज का वितरण, 66000 मिट्टी नमूना संग्रहण एवं 1.91 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। 

पटना में भी खुलेगा वृद्धों के इलाज के लिए जराचिकित्सा केन्द्र

0
0
jara-treatment-bihar-ashwini-chaube
पटना 13 सितम्बर, केन्द्रीय परिवार एवं कल्याण राज्य मंत्री अश्विन कुमार चौबे ने आज कहा कि बिहार में पहली बार वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिये जराचिकित्सा (जेरिएट्रिक) केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा । श्री चौबे केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार यहां आने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार ने वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिये देश के चार स्थानों पर जराचिकित्सा केन्द्र बनाये जाने का निर्णय लिया है जिसमें पटना भी शामिल है । पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) का इसके लिये चयन किया गया है । उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में वृद्ध लोगों के लिये विशेष वार्ड की व्यवस्था की जायेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएमसीएच में जल्द ही विशेष वार्ड का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा । केन्द्र सरकार इसके लिये दो करोड़ 79 लाख रूपये खर्च करेगी । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को इस संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिये कहा गया है । रिपोर्ट मिलते ही इस केन्द्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । 


श्री चौबे ने कहा कि पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फिलहाल बारह विभाग बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं और शेष विभाग 2020 तक सुचारू रूप से काम करने लगेंगे । सरकार चाहती है कि बिहार के 40 प्रतिशत रोगी भी यदि बिहार के एम्स में अपना इलाज करा लेते हैं तो दिल्ली एम्स में आने वाले मरीजों की संख्या कम हो जायेगी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में दूसरा एम्स भी प्रस्तावित है लेकिन इसके लिये राज्य सरकार को दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध करानी होगी । राज्य सरकार से प्रस्ताव मिलते ही दूसरे एम्स के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जहां कहीं भी जमीन उपलब्ध करायेगी वहां पर दूसरे एम्स का निर्माण प्रारंभ कर दिया जायेगा । श्री चौबे ने कहा कि देश में यक्ष्मा मरीजों की संख्या को देखते हुए इस बीमारी की शुरूआती दौर में ही जांच हो सके इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है । देश के सभी जिलों में जांच की सुविधा हो इस पर सरकार गंभीरता से लगी हुयी है । उन्होंने कहा कि बिहार के 25 जिलों में इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है और शेष जिलों में भी शीघ्र ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा ।

सृजन घोटाला में सीबीआई ने उप विकास आयुक्त के कार्यालय में की छापेमारी

0
0
cbi-raid-ddc-office-in-srijan
भागलपुर 13 सितम्बर, बिहार के चर्चित अरबों रुपये के सृजन घोटाले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज प्रभारी उप विकास आयुक्त के कार्यालय में छापेमारी कर कई कागजातों को जब्त किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई की टीम ने छापेमारी के बाद प्रभारी उप विकास आयुक्त हरिशंकर प्रसाद से कई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने सृजन घोटाले से जुड़े जिला परिषद के बैंक खातों और सरकारी राशियों की जमा-निकासी की जानकारियां ली। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद सीबीआई टीम जिला परिषद के कुछ कागजातों को जब्त कर अपने साथ ले गई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में जेल में बंद सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अरुण कुमार सिंह को न्यायालय के आदेश पर बेहतर इलाज के लिए कल देर रात पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिया गया है। 

अभिलेखों का संरक्षण जरूरी : नीतीश कुमार

0
0
save-document-neded-nitish-kumar
पटना 13 सितंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिलेखों के संरक्षण को जरूरी बताते हुये आज कहा कि इसे संरक्षित रखने के लिए जो भी तकनीक है, उसे अपनाया जाना चाहिए। श्री कुमार ने यहां ‘द इंडियन एसोसिएशन फाॅर द स्टडी आॅफ कन्जरवेशन आॅफ कल्चरल प्रोपर्टी’ के 49वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि अभिलेखागार में जो अभिलेख हैं, उसका संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि फोटो निगेटिव भी 35 साल में नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि उसे बरकरार रखने के लिये जो भी तकनीक है, उसे अपनाया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅक्यूमेंटेशन आॅफ द रिकाॅर्ड आॅन अर्थक्वेक इन बिहार 1934 को संग्रहित कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात जैसा भूकम्प बिहार में आया तो लाखो लोग मारे जायेंगे। विज्ञान का काफी विकास हुआ है लेकिन भूकम्प कब और कहां आयेगा, किसी को पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि इसके लिये जागरुता ही उपाय है। बिहार में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काफी काम हुआ है और इस क्षेत्र में लगातार काम हो रहे हैं। स्कूली बच्चों को भी इसके बारे में जागरूक किया गया है। श्री कुमार ने कहा कि बिहार का हर हिस्सा पुरातत्व का साइट है। उन्होंने कहा कि कन्जरवेशन आॅफ कल्चरल प्रोपर्टी के क्षेत्र में राज्य में क्या किया जा सकता है, इस संबंध में आईएएससी के अध्यक्ष वी. वी. खड़बरे अपना मार्गदर्शन दें, सरकार की ओर से आर्थिक एवं नीतिगत सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में विशेषज्ञों की कमी नहीं है बल्कि उचित ओरिएंटेशन की कमी है। 


मुख्यमंत्री ने इस बार राज्य में आई भीषण बाढ़ के संदर्भ में कहा कि किसी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिये कि वो प्रकृति पर नियंत्रण प्राप्त कर सकता है। अभी हाल में आयी बाढ़ इसका एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति की एकमात्र चेतावनी थी। उन्होंने कहा कि सभी लोग पर्यावरण का ख्याल रखें और पर्यावरण से छेड़छाड़ न करें। प्रकृति की ताकत को नजर अंदाज कर सभी भ्रम पालते हैं कि वे सब चीज को काबू कर लेंगे। यह कुदरत की डांट फटकार है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि प्रकृति लोगों की जरूरत तो पूरा कर सकती है लेकिन उनके लालच को नहीं। श्री कुमार ने इस अवसर पर डाॅक्यूमेंटेशन आॅन सिनेमा इन द रिकाॅर्ड आॅफ बिहार स्टेट आरकाइव्स (तीन खण्ड में), डाॅक्यूमेंटेशन आॅफ द रिकाॅर्ड आॅन अर्थक्वेक इन बिहार 1934 (तीन खण्डों में), बिहार विधानमंडल में रामानंद तिवारी के संभाषण एवं अभिलेख- बिहार-खण्ड 7 जो कि महत्वपूर्ण शोध आलेखों का संग्रह है, से संबंधित पुस्तकों का लोकार्पण किया और मंत्रिमण्डल समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को लोकार्पित पुस्तकों को महाविद्यालयों एवं पुस्तकालयों में भेजने का निर्देश दिया ताकि नई पीढ़ी के युवा इसे पढ़ सकें। इस अवसर पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व कुलपति प्रो. निहार नंदन प्रसाद सिंह, मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने अभिलेखागार द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का परिचय कराया। समारोह को आईएएससी, नई दिल्ली के अध्यक्ष बी. भी. खरबडे और श्री मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अभिलेखागार के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

हलीमा याकूब बनी सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति

0
0
halimah-yacob-formally-elected-singapore-s-first-woman-president
सिंगापुर, 13 सितंबर, सिंगापुर के संसद की पूर्व अध्यक्ष हलीमा याकूब आज देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गयीं। निर्वाचन अधिकारी की ओर से उनके इकलौते योग्य उम्मीदवार होने की घोषणा के बाद उन्हें राष्ट्रपति चुन लिया गया। सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का पद अल्पसंख्यक मलय समुदाय के उम्मीदवार के लिए आरक्षित था। संसद के अध्यक्ष के तौर पर अपने अनुभव के कारण सुश्री याकूब अपने आप राष्ट्रपति पद के नामांकन के नियमों के तहत योग्य साबित हो गयीं। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सुश्री याकूब ने कहा, “यह हालांकि एक आरक्षित चुनाव था लेकिन मैं आरक्षित राष्ट्रपति नहीं हूं। मैं हर किसी की राष्ट्रपति हूं।” उनसे पहले देश के आखिरी मलय राष्ट्रपति युसूफ ईशाक थे जिनकी तस्वीर देश के नोटों पर है। वह 1965 से 1970 के दौरान राष्ट्रपति रहे। निर्वाचन विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि राष्ट्रपति पद के लिए जिन अन्य चार लोगों ने आवेदन दिया था उनमें से दो मलय नहीं थे और दो ने योग्यता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया था। 

ब्रिटेन में दाऊद की 40 हजार करोड़ की सम्पत्ति जब्त

0
0
dawood-s-assets-worth-40-000-seized-cr-freezed-in-uk
लंदन, 13 सितम्बर, मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सम्पति जब्त कर ली गयी है। भारतीय मूल का दाऊद इब्राहिम वार्विकशायर शहर में एक होटल के अलावा मिडलैंड्स क्षेत्र में अन्य आवासीय सम्पत्तियों का मालिक है। जब्त की गयी सम्पत्ति की कीमत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये बतायी जा रही है। एक पुलिसकर्मी के बेटे दाऊद ने पांच महाद्वीपों के 16 देशों में डी कम्पनी नाम से अपना अवैध कारोबार फैला रखा है। दाऊद का अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा से सम्बन्ध है। ब्रिटेन के वित्त विभाग की सूची के मुताबिक दाऊद ने 21 अलग-अलग नामों से यहां 6.7 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित कर रखी है। भारतीय जांच दल ने दाऊद की संपत्ति की पहचान करने और उसे जब्त करने में मदद के लिए वर्ष 2015 में मिडलैंड्स का दौरा किया था। 


देश में जब तक बच्चे सुरक्षित नहीं,चैन से नहीं बैठूंगा : सत्यार्थी

0
0
unless-the-children-are-safe-in-the-country-i-will-not-sit-still-satyarthi
चेन्नई,13 सितम्बर, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने आज कहा कि तमिलनाडु में बाल यौन शोषण और बाल तस्करी बहुत बड़ी चिंता का विषय है और वह जब तक देश में बच्चे सुरक्षित नहीं हों जाएंगे तब तक वह आराम से नहीं बैठेंगे। मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की उपस्थिति में यहां भारत यात्रा को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक वह बिल्कुल आराम नहीं करेंगे। वह देश में बच्चों के साथ शारीरिक और यौन शोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार देश में बाल यौन अपराध कानून (पोक्सो) के 10 प्रतिशत से ज्यादा मामले मात्र तमिलनाडु में दर्ज किये जाते हैं। वर्ष 2015 में दर्ज किये गये पोक्सो के ज्यादातर मामलों में अपराधी पीड़ित की जान-पहचान का था। भारत यात्रा की शुरुआत का अपना उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि हर घंटे आठ बच्चों का अपहरण और दो बच्चों के साथ बलात्कार हो रहा है। उन्होंने कहा,“ जब भी कोई बच्चा खतरे में होगा, देश खतरे में होगा।” भारत यात्रा का उद्देश्य भारत को बच्चों के लिये फिर से एक सुरक्षित देश बनाना है।

विचारधारा थोपने से देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति : गुलाम नबी आजाद

0
0
imposing-ideology-in-country-creates-civil-war-like-situation-azad
लखनऊ, 13 सितम्बर, कांग्रेस नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर देश में एक विचारधारा थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है इंदिरा गांधी प्रतिष्टान में आयोजित इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और उनकी उपलब्धि के बारे में याद दिलाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश पर अपनी विचारधारा थोप रही है इससे देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बलिदान को याद करते हुए श्री आज़ाद ने कहा कि देश 'युद्ध'जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। यह लड़ाई चीन या पाकिस्तान से नहीं है बल्कि विचारधारा की लड़ाई है जो जबरन लोगों पर थोपी जा रही है। श्री आजाद ने कहा कि दो प्रकार के विचारों के बीच युद्ध प्रक्रिया देश में चल रही है। सामाजिक ढांचे को बचाने के लिए देश में विचारों की लड़ाई चल रही है। कुछ लोग समाज में विभाजन की राजनीति कर रहे हैं। देश की कीमत पर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं।

शरद का दावा उनके नेतृत्व वाला जदयू ही असली

0
0
sharad-claim-his-jdu-is-a-real-one
नयी दिल्ली 13 सितम्बर, जनता दल (यूनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव ने आज दावा किया कि उनके नेतृत्व वाला जदयू ही असली है और आने वाले समय में यह सही साबित हो जायेगा । श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न आवंटित करने को लेकर मामला अभी चल रहा है और इस संबंध में वकील अधिक जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि वह नीतियों और सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। श्री नीतीश कुमार का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि बिहार में उनके सहयोगियों ने रास्ता बदला है और राज्य के 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है। जदयू नेता ने कहा कि उन्होंने सिद्धांन्तों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने हवाला मामले में नाम आने पर तथा आपातकाल के दौरान लोकसभा का कार्यकाल पांच वर्ष से बढ़ाकर छह साल किये जाने के विरोध में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। जीवनभर वह भष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे और कोयला घोटाला, कामवेल्थ गेम घोटाला और टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

रेयान कांड : सोहना से बाहर सुनवाई की याचिका पर सोमवार को सुनवाई

0
0
ryan-kand-hearing-on-monday-for-hearing-on-hearing-outside-sohna
नयी दिल्ली,13 सितम्बर, हरियाणा में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में गिरफ्तार पदाधिकारी ने मुकदमे की सुनवाई सोहना से बाहर कराने की उच्चतम न्यायालय से गुहार लगायी है, जिस पर अगले सोमवार को सुनवाई होगी। इस हत्याकांड में गिरफ्तार रेयान समूह के उत्तरी क्षेत्र प्रमुख फ्रांसिस थॉमस ने याचिका दायर करके कहा है कि सोहना और गुरुग्राम का कोई भी वकील उनके मामले की पैरवी को तैयार नहीं है, क्योंकि वहां के अधिवक्ताओं ने इस बारे में एकजुट संकल्प लिया है। श्री थॉमस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के टी एस तुलसी ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की पीठ के समक्ष दलील दी कि अपनी इच्छा के अनुरूप वकील के चयन का उनके मुवक्किल का अधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोहना और गुरुग्राम के अधिवक्ता संगठनों ने अपने सदस्यों को प्रद्युम्न मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से पैरवी करने से मना कर दिया है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 18 सितम्बर की तारीख मुकर्रर की है। याचिकाकर्ता ने मामले की सुनवाई हरियाणा की अदालत के बजाय दिल्ली की साकेत अदालत में स्थानांतरित किये जाने की मांग की है। प्रद्युम्न की हत्या गत आठ सितम्बर को स्कूल के शौचालय में कर दी गयी थी, जिसके आरोप में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इस बीच कंडक्टर के डीएनए का नमूना जांच के लिए करनाल की प्रयोगशाला में भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में श्री थॉमस के अलावा एचआर प्रमुख जेयूस थॉमस को गिरफ्तार किया था।

पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखेगी सरकार : प्रधान

0
0
govt-will-take-care-of-petrol-diesel-consumers-interests-pradhan
नयी दिल्ली 13 सितंबर, पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से निशाने पर आयी सरकार ने आज कहा कि वह उपभोक्ताओं के हितों का पूरा ख्याल रखेगी, दोनों ईंधनों की कीमत तीन वर्ष के उच्च स्तर पर पहुँच जाने के बाद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में हुई वृद्धि का असर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम जल्द कम होंगे। फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत लगभग 55 डॉलर प्रति बैरल है। श्री प्रधान ने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल को भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने पर विचार करेगी जिससे इनके दाम में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह जायेगा। अभी इन्हें जीएसटी से बाहर रखा गया है और पहले की तरह राज्य सरकारें इस पर वैट लगाती हैं जिससे राज्य दर राज्य इनकी कीमतों में भारी अंतर देखने को मिलता है। इस साल 16 जून से देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय किये जाते हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी ऑयल इंडिया की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार इस साल 13 जुलाई के बाद से 61 दिन में पेट्रोल की कीमत एक बार भी कम नहीं की गयी। पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 13 जुलाई को 63.91 रुपये थी जो बढ़कर 13 सितंबर को 70.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की यह कीमत 15 अगस्त 2014 (72.51 रुपये प्रति लीटर) के बाद का उच्चतम स्तर है। हालाँकि, उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 100 डॉलर प्रति लीटर से ऊपर थी जो इस समय 55 डॉलर के आसपास है। डीजल की कीमत 29 अगस्त के बाद से कम नहीं की गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर इसकी कीमत 13 सितंबर को 58.72 रुपये प्रति लीटर है जो 31 अगस्त 2014 (58.97 रुपये प्रति लीटर) के बाद का उच्चतम स्तर है।

जनधन योजना में निष्क्रिय खातों की संख्या 20 प्रतिशत से कम : जेटली

0
0
jan-dhan-yojana-number-of-non-active-accounts-under-20-percent-jaitley
नयी दिल्ली 13 सितंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार ने वित्तीय समावेशन की नीति को केन्द्र में ला दिया है और बैंकों की सहायता से वित्तीय समावेशन की पूरी क्षमता के दोहन का प्रयास किया गया है, वित्त मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन सम्मेलन में कहा कि सरकार को पिछले तीन वर्षों में राजनीतिक और आर्थिक एजेंडा के केन्द्र में वित्तीय समावेशन को लाने में सफलता मिली है और आने वाले समय में नीति-निर्माताओं को केवल इसी निर्देश का अनुसरण करना होगा, नीति-निर्माता इसमें कोई बदलाव नहीं ला सकते। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें दूसरों की तुलना में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अच्छा काम किया। अगस्त 2014 में जब प्रधानमंत्री ने जनधन योजना लांच की थी तब केवल 58 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाते थे और 42 प्रतिशत लोग बैंकिंग दायरे से बाहर थे। श्री जेटली ने कहा कि अब इस योजना के अंतर्गत खुले खातों की संख्या 30 करोड़ से अधिक हो गई है। सितंबर 2014 में जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस खातों की संख्या 76.81 प्रतिशत से कम होकर अब 20 प्रतिशत से कम रह गई है। इसके अतिरिक्त 5,000 रुपये की ओवर ड्राफ्ट सुविधा के साथ 22 करोड़ से अधिक रूपे कार्ड जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन के अतिरिक्त सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के अंतर्गत गरीबों को जीवन बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन योजना (पीएमएसबीवाई) के अंतर्गत दुर्घटना बीमा के माध्यम से गरीबों को सुरक्षा देने का कदम उठाया है। इस साल 07 अगस्त तक पीएमजेजेबीवाई के अंतर्गत कुल 3.46 करोड़ नामांकन हो चुके थे और पीएमएसबीवाई के अंतर्गत 10.96 करोड़ नामांकन हुये थे। दोनों योजनाओं में शामिल होने वालों में 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। श्री जेटली ने नोटबंदी का उल्लेख करते हुये कहा कि इससे नकदी लेनदेन में कमी लाने, डिजिटलकरण को बढ़ाने, कर आधार बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्था को अधिक औपचारिक रूप देने में मदद मिली है। नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था में नकद की कुल मात्रा को घटाने पर बल दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने आधार का उल्लेख करते हुये कहा कि यह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और अब हम इसकी क्षमता को समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 92 प्रतिशत लोगों के पास आधार कार्ड है। वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आधार विधेयक संविधान की कसौटी पर खरा उतारेगा। उन्होंने कहा कि आधार से सब्सिडी लक्षित करने और संसाधनों की बर्बादी रोकने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि आधार प्रणाली लागू करने के बाद अब सब्सिडी पात्र गरीब लोगों तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों के खाते में सीधे वित्तीय सहायता पहुंचने से जनधन खातों के संचालन में मदद मिली है और इससे निष्क्रिय खातों की संख्या में कमी आई है।

भव्य रोड शो के साथ आबे के दौरे की शुरूआत

0
0
red-carpet-welcome-accorded-japanese-pm-joins-modi-for-roadshow
अहमदाबाद, 13 सितंबर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज से अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खुली जीप में करीब आठ किलोमीटर लंबे एक भव्य रोड शो के साथ की जिस दौरान उन्होंने तथा उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी अकी आबे ने भारतीय परिधान पहन रखे थे। करीब आधे घंटे के इस आठ किमी लंबे रोड शो के दौरान हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक हजारों लोगों की भीड ने उनका अभिवादन किया। श्री आबे ने नीले रंग की कोटी और मलाईनुमा ऊजले रंग का कुर्ता पजामा पहन रखा था। जब वह विमान से उतरे थे उन्होंने सूट पहना था। श्रीमती आबे ने भी दुपट्टे के साथ मरूननुमा लाल रंग का कुर्ता और नीचे से चौडी सलवार पहन रखी था। रोड शो के दौरान श्री मोदी, श्री आबे और श्रीमती आबे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। इस दौरान देश के 28 राज्यों के कलाकारों ने उनका स्वागत करते हुए प्रस्तुति भी दी। यह भारत में दो प्रधानमंत्रियों का अब तक पहला ऐसा संयुक्त रोड शो था। रोड शो साबरमती रिवरफ्रंट तथा सुभाष ब्रिज और आरटीओ सर्किल होते हुए साबरमती आश्रम पहुंचा। इसके बाद तीनों ने पारंपरिक रूप से महात्मा गांधी के वहां के मूल निवास हृदय कुंज में पारंपरिक अंदाज में उनके तैल चित्र को सूत की माला पहनायी। बापू के प्रिय भजनों के बीच तीनों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढाये। रोड शो और आश्रम में श्री मोदी आबे दंपति को कई चीजों के बारे में खुद जानकारी देते दिखे। तीनो ने आश्रम में गांधीजी के चरखे के साथ तस्वीर भी खिचाई। वे वहां से दिखने वाले साबरमती रिवरफ्रंट के हिस्से की तरफ एक चबूतरे पर थोडी देर तक कुर्सियों पर बैठे। आबे दंपति ने आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किये। इससे पहले आज टोक्यो से विशेष विमान से सीधे यहां पहुंचे श्री आबे का उनसे थोडी देर पहले ही नयी दिल्ली से आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड कर खुद हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। श्री आबे का विमान जब दोपहर करीब साढे तीन बजे तय कार्यक्रम के अनुसार यहां सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर उतरा तो इसके ऊपर भारत और जापान के झंडे उभर आये। विमान में लगने वाली सीढी के जापानी प्रधानमंत्री के विमान से जुडने में मामूली तकनीकी दिक्कत के बाद जब श्री आबे अपनी पत्नी अकी आबे के साथ विमान से बाहर निकले तो श्री मोदी ने उनसे पहले हाथ मिलाया और फिर गले लगा लिया। चीन के साथ डोकलाम विवाद में जापान की ओर से भारत के मजबूत समर्थन की पृष्ठभूमि में हो रहे इस दौरे के दौरान चारो तरफ भारत-जापान मैत्री का माहौल दिख रहा था। श्री आबे को हवाई अड्डे पर ही पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सेना के तीनो अंगो थल सेना, वायु सेना और नौसेना की टुकडियों की बैंड की धुन से भी उनका स्वागत किया गया। श्री आबे और उनकी पत्नी की अगवानी करने वालों में गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, विदेश सचिव एस जयशंकर, मुख्य सचिव जे एन सिंह भी शामिल थे। बाद में हवाई अड्डा परिसर में ही रास गरबा के जरिये श्री आबे का स्वागत किया गया। बादलयुक्त मौसम और बरसात की संभावना के बीच दोनो नेता खुली जीप में यहां हवाई अड्डे से आठ किमी लंबा रोड शो करते हुए साबरमती आश्रम के लिए निकल पडे। खुली जीप में शुरू हुए रोड शो में श्री आबे, उनकी पत्नी श्रीमती अकी आबे और श्री मोदी सवार थे। सूट पहन कर विमान से उतरे श्री आबे ने रोड शो के लिए नीले रंग की कोटी और ऊजला खादी का कुर्ता पहन लिया। उनकी पत्नी ने भी भारतीय वेशभूषा के अनुरूप सलवार कमीज पहनी थी। इस दौरान रास्ते में 28 जगह इतने ही भारतीय राज्यों की झांकी प्रस्तुत की गयी। शाम को दोनो सोलहवी सदी की मस्जिद सीदी सैयद नी जाली का अवलोकन करेंगे और पास ही अगासिये रेस्त्रां में रात्रिभोज करेंगे। कल दोनो मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास यहां साबरमती एथलेटिक्स स्टेडियम में करेंगे। इसके बाद वे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 12 वीं जापान भारत शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। श्री आबे के दौरे के लिए अहमदाबाद और इसका जुडवा शहर कहे जाने वाले राजधानी गांधीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे शहर को जापान और भारत के झंडो से पाट दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किये गये हैं। श्री आबे यहां हयात होटल में रात्रि विश्राम करेंगे जबकि श्री मोदी गांधीनगर के राजभवन में रहेंगे। कल अन्य कार्यक्रमाें शिरकत के बाद दोनो नेता मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की ओर से दिये गये रात्रिभोज में भाग लेगे और इसके बाद रात करीब साढे नौ बजे श्री आबे वापस टोक्यो तथा श्री मोदी नयी दिल्ली रवाना हो जायेंगे।


एसबीआई जीवन बीमा कंपनी का सार्वजनिक निर्गम 20 को खुलेगा

0
0
sbi-insurance-open-at-20
मुंबई,13 सितंबर, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा। कंपनी की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने आज कहा कि कंपनी 10 रुपये सम मूल्य के 12 करोड शेयर (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को 685 से 700 रुपये के बीच पेशकश करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट बैंक या प्रवर्तक शेयर धारक) द्वारा आठ करोड़ शेयर और बीएनपी परिबास कार्डिफ एस ए समेत अन्य के चार करोड़ शेयरों की बिक्री प्रस्ताव शामिल है। इस निर्गम में पेश किये जाने वाले इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन को महारत्न का दर्जा मिला

0
0
bpcl-maharatn
मुंबई,13 सितंबर, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है और बीपीसीएल महारत्न के रूप में सम्मानित की जाने वाली अाठवीं कंपनी बन गयी है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डी राजकुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कंपनी ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट परिणाम देने का अपना रूझान कायम रखा है। उन्होंने कहा,“भविष्य को ऊर्जाशील बनाना और भारत के विकास की कहानी में शामिल होना किसी भी कंपनी की आकांक्षा होती है और हमें यकीन है कि निकट भविष्य में हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। ” उन्होंने कहा कि बीपीसीएल ने 2016-17 के दौरान 8039़ 30 रुपये उच्च स्तरीय शुद्ध लाभ अर्जित किया और कंपनी के बाजार पूंजीकरण ने 100000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार किया है। इसके साथ ही वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति शेयर, अर्जन 61़ 31 रूपये रहा जाे कि कंपनी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी ने इस वर्ष 325 प्रतिशत लाभांश घोषित किया है। वर्ष 2016-17 के दौरान प्रति दो शेयर पर एक शेयर के अनुपात में जुलाई 2017 में बोनस शेयर जारी किया था जो लगातार जारी दूसरा बोनस है। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल अगले पांच सालों में रिफाइनिंग और विपणन अवसंरचना के विकास पर जोर देते हुए अपनी मजबूत निवेश योजनाओं को जारी रखेगा।

विशेष : सैकड़ों साल पुरानी मुथरा की रामलीला देखने आते है प्रवासी भारतीय

0
0
hundreds-of-years-old-muthra-ramlila-non-resident-indian
मथुरा, धार्मिक मान्यताओं से समझौता न करने के कारण सैकड़ों साल पुरानी मथुरा की रामलीला को देखने वालों में प्रवासी भारतीयों की अच्छी खासी भीड होती है। रामलीला में राधेश्याम रामायण एवं बाल्मीकि रामायण का पुट तो कहीं कहीं पर मिल जाता है लेकिन फिल्मों की “पैरोडी” आदि से यह कोसों दूर है। यहां की रामलीला में पात्रों का चयन भी कम आयु विशेषकर किशोरावस्था से भी कम आयु के बालकों में से किया जाता है। वर्ण बंधन के बाद उन्हें देवतुल्य सम्मान दिया जाता है। नियम का पालन उसी के अनुरूप किया जाता है। रामलीला सभा ने ऐसे कलाकार भी तैयार किये हैं जिन्होंने विभिन्न स्वरूपों के रूप में कई दशक तक काम किया है। यहां की रामलीला और रासलीला अद्वितीय होने के कारण इनकी सराहना विश्व में होती है। इन्हें देखने के लिए प्रवासी भारतीय तक लालायित रहते हैं। रामलीला देखने वालों में प्रवासी भारतीयों की अच्छी खासी भीड होती है। सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने आज यहां बताया कि मथुरा की रामलीला की पहचान मर्यादा की रक्षा के रूप में है। मथुरा की रामलीला सैकड़ों साल से चली आ रही है लेकिन पिछले 150 वर्ष का इतिहास मथुरा की रामलीला सभा मे आज भी मौजूद है। जनकपुरी के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जाता है।


श्री चतुर्वेदी ने बताया कि यहां की रामलीला की दूसरी विशेषता इसे जीवन्त बनाने का प्रयास है। श्रीराम बारात जहां अवधपुरी से जनकपुरी तक जाती है वहीं वनवास लीला में मुनिवेश में श्रीरामजी की सवारी श्रीकृष्ण जन्मस्थान से चलकर स्वामीघाट पहुंचती हैं जहां से सुमन्त से विदायी के बाद नाव द्वारा श्रीराम, लक्ष्मण जानकी भारद्वाज ऋषि के आश्रम पहुंचते हैं। इसी प्रकार भरत मनावन लीला भी गोविन्दगंज से प्रारंभ होकर लाल दरवाजे में निषादराज से मिलती है। सभा के प्रधानमंत्री बनवारीलाल गर्ग ने बताया कि प्रारम्भ की दस लीलाएं एवं अंतिम लीला राजगद्दी जहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लीला मंच में होती है वहीं शेष लीला चित्रकूट पर तथा विजय दशमी की लीला महाविद्या मैदान में होती है। उन्होंने बताया मथुरा की रामलीला की दूसरी विशेषता पात्रों का चयन एवं उनकी तालीम है। पात्रों का चयन जहां चार महीने पहले से शुरू हो जाता है वहीं पात्रों के चयन में परिवार का संस्कारित होना पहली शर्त होती है। लगभग एक महीने पहले से तालीम शुरू हो जाती है तथा एक पखवारे पहले इसमें तेजी आ जाती है। उन्होंने बताया कि रामलीला सभा के मंत्री बनवारीलाल गर्ग ने बताया कि नयी प्रतिभाओं को लीला की ओर आकर्षित करने के लिए संस्था ने इस वर्ष से रामलीला के पुराने कलाकारों को सम्मानित करने का निश्चय किया है। वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग का कहना था कि मथुरा की रामलीला की अन्य विशेषता केले और फूलों की सजावट होती है। राम बारात में जहां दस अवतारों की झांकियां विशुद्ध वातावरण में केले और फूल की सजावट में निकलती हैं। किसी भी फूहड़ झांकी को राम बरात में शामिल नहीं किया जाता है।

यहां की रामलीला की विशेषता के कारण ही राम बारात में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी झांकियां आती हैं। श्री गर्ग ने बताया कि मथुरा की रामलीला की सात्विकता एवं धार्मिकता के कारण ही यहां की 250 से अधिक मंडलियों ने देश के विभिन्न भागों में अपनी पहचान बनायी है। राजगद्दी की भव्यता, सजावट, पवित्रता का अनुभव इसे देखकर ही लगाया जा सकता है। सभा के पूर्व प्रधानमंत्री जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि मथुरा की रामलीला में विशेष रूप से जनकपुरी में हिंदू समाज को जोड़ने का प्रयास होता है। यहां की रामलीला की पहली शर्त मर्यादा होती है। राम बारात वाले दिन तो कन्हैया की नगरी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी बन जाती है। सभा के पदाधिकारी सर्वेश शर्मा एडवोकेट ने बड़े गर्व से कहा कि रामलीला सभा ने ऐसे कलाकार भी तैयार किये हैं जिन्होंने विभिन्न स्वरूपों के रूप में कई दशक तक काम किया है। यहां की रामलीला और रासलीला अद्वितीय होने के कारण इनकी सराहना विश्व में होती है। इन्हें देखने के लिए प्रवासी भारतीय तक लालायित रहते हैं।

दिल के करीब है जिला चंपारण : खेसारी लाल

0
0
chmparan-close-to-my-heart-khesari-lal-yadav
मुंबई. 13 सितंबर, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म जिला चंपारण उनके दिल के बेहद करीब है। खेसारी लाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जिला चंपारण के प्रमोशन में व्यस्त हैं। खेसारी लाल ने कहा, “ जिला चंपारण मेरे दिल के करीब है। फिल्‍म में मैंने जो किरदार निभाया है, वह बहुत ही चुनौतीपूर्ण था इसलिए मुझे इस फिल्‍म के लिए वर्कआउट भी करना पड़ा है। फिल्म में उन सभी बारिकियों का ख्‍याल रखा गया है, जो एक सच्‍ची घटना पर बनने वाली फिल्‍मों में होता है। फिक्‍शन फिल्‍मों के किरदार को निभाना आसान होता है लेकिन जब ‘जिला चंपारण’ जैसी सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्‍मों में आप काम कर रहे होते हैं, तब उसके किरदार को हू-ब-हू जीना आसान नहीं होता है। जैसा कि इस फिल्‍म में हमारे साथ हुआ लेकिन मैंने और हमारे सभी को-स्‍टार और फिल्‍म की पूरी टीम ने इस चुनौती को स्‍वीकार कर दिन रात मेहनत की और अब वही मेहनत एक बेहतरीन फिल्‍म के रूप में तैयार है। ” खेसारी ने फिल्‍म की अभिनेत्री मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य के बारे में कहा कि दोनों ही बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके साथ काम करने में मजा आया। स्‍पेशली मणि की यह पहली फिल्‍म है, लेकिन सेट पर जब वो अपने कैरेक्‍टर में आती हैं तब लगता नहीं था कि वे एक डेब्‍यू एक्‍ट्रेस हैं। य‍ह फिल्‍म भोजपुरिया दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है और फिल्‍म में कलाकारों ने अपना शत प्रतिशत दिया है। फिल्‍म की कहानी लोगों के बीच आसानी से संवाद स्‍थापित कर सकेगी। गौरतलब है कि सुरेंद्र प्रसाद निर्मित जिला चंपारण में खेसारी लाल यादव मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य के अलावा अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर और आनंद मोहन की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 22 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

संजय दत्त की मां का किरदार निभायेंगी नफीसा अली

0
0
nafisa-ali-will-play-the-role-of-sanjay-dutt-s-mother
मुंबई. 13 सितंबर, बॉलीवुड की जानी मानी चरित्र अभिनेत्री नफीसा अली सिल्वर स्क्रीन पर संजय दत्त की मां का किरदार निभाती नजर आयेंगी। नफीसा ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर 3’ में संजय दत्त की मां की भूमिका में नजर आएंगी। नफीसा ने फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह शूटिंग के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ फ्रेंचाइजी में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि कबीर बेदी को संजय के पिता की भूमिका के लिए चुना गया है। यह दूसरी बार होगा जब कबीर, संजय के पिता की भूमिका में दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने फिरोज खान की 1992 की एक्शन फिल्म ‘यलगार’ में पिता-पुत्र की भूमिकाएं निभाई थीं। गौरतलब है कि तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ वर्ष 2011 में प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म की सीक्वल वर्ष 2013 में प्रदर्शित हुयी थी।

Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images