Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

धोनी फिट रहे तो 2019 विश्व कप खेलेंगे: शास्त्री

0
0
fit-dhoni-will-play-2019-world-cup-shastrii
मुंबई, 13 सितम्बर, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे फिट खिलाड़ी बताते हुए कहा है कि अगर वह फिर रहे तो 2019 का विश्वकप भी खेलेंगे। शास्त्री ने बुधवार को इंडिया टीवी से कहा,“ धोनी गावस्कर-सचिन के समान हैं इसलिए उनके रिकॉर्ड को सम्मान देना जरूरी है। वह फिटनेस में सबसे आगे और देश के सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं। हमने श्रीलंका दौरे पर उनकी बल्लेबाजी देखी हैं। मुझे लगता है कि धोनी अगर फिट रहे तो वह 2019 विश्वकप भी खेल सकते हैं। ” कोच ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोट बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना को लेकर कहा कि युवराज-रैना के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद नही हुए हैं और इनकी वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि वापसी के लिए फिटने जरुरी है और युवराज-रैना अगर फिट होंगे तो उनकी टीम में वापसी होगी।


शास्त्री ने 17 सितम्बर से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने वाली वनडे सीरीज को लेकर कहा कि जो टीम पहले दो मैच जीत लेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। उन्होंने कहा,“ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें शुरुआती दोनों मैच जीतने होंगे। शुुरु के दो मैच सीरीज का फैसला कर देंगे। ऑस्ट्रेलिया से हमें जबरदस्त टक्कर मिलेगी। लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है और यंगिस्तान में प्रतिभा बहुत ज्यादा है।”  टीम इंडिया के पूर्व निदेश शास्त्री ने खिलाड़ियों को आराम न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जितना क्रिकेट हो रहा है उसके लिए हमें 20-25 खिलाड़ी चाहिए। एक खिलाड़ी के लिए हर फॉर्मेट खेलना बहुत मुश्किल है इसलिए खिलाड़ियों को आराम देना जरूरी है मैंने इस बारे में बीसीसीआई से बात की है कि दौरे और सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को आराम मिलना चाहिए। खिलाड़ी मानसिक रूप से थक रहे हैं।”  शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता का समर्थन करते हुए कहा कि विराट का जोश में रहना टीम के लिए अच्छा है। उनके सामने घुमाफिरा के बात नहीं कर सकते। 

‘प्रद्युम्न गाइडलाइन’ बनाने के लिए जावड़ेकर को ज्ञापन

0
0
letter-to-javdekar-for-pradyuman-guideline
नयी दिल्ली, 13 सितम्बर, देश के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए ‘प्रद्युम्न गाइडलाइन’ बनाये जाने की मांग आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से की गयी। मैथिल पत्रकार ग्रुप ने मंत्रालय जाकर श्री जावड़ेकर को आज आठ-सूत्री ज्ञापन सौंपा और पिछले दिनों हत्या के शिकार हुए रेयान इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम की दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न के नाम पर गाइडलाइन बनाने का उनसे अनुरोध भी किया। ज्ञापन में कहा गया है कि ‘विशाखा गाइडलाइन’ की तर्ज पर ‘प्रद्युम्न गाइडलाइन’ बनाना हत्या के शिकार हुए इस सात वर्षीय छात्र को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समूह ने स्कूलों के लिए रेग्यूलेटर का गठन करने और उनमें अभिभावकों और शिक्षाविदों को शामिल किये जाने, प्रत्येक स्कूल में नियमित सुरक्षा ऑडिट कराने, अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन (पीटीए) का गठन करने और इस संबंध में स्कूल तथा रेग्यूलेटर की वेबसाइटों पर जानकारी उपलब्ध कराने तथा प्राइमरी, मिडिल और सीनियर सेकेण्ड्री के आधार पर अलग-अलग शौचालय बनाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए निर्धारित शौचालयों के बाहर आयाएं तैनात की जानी चाहिए और स्कूल बसों के ड्राइवर, कंडक्टरों अौर मालियों आदि के लिए अलग-अलग शौचालय होने चाहिए। स्कूल के सभी कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना और इनकी जवाबदेही स्कूल द्वारा उठाये जाने के अलावा, सभी कक्षाओं के आसपास और अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने, सभी स्कूल बसों में स्कूल स्टाफ तैनात किये जाने तथा बाहरी व्यक्तियों को स्कूल बिल्डिंग में प्रवेश न करने देने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गयी है। समूह के महासचिव संतोष कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सात पत्रकारों का एक दल श्री जावड़ेकर से मिला, जिनमें मिथिला क्षेत्र के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड के पत्रकार भी शामिल थे।

आम चुनाव तक रणनीति भी बनेगी,‘नेता’ भी उभरेगा : कांग्रेस

0
0
before-election-congress-will-clear-all-policy
नयी दिल्ली, 13 सितम्बर, कांग्रेस ने आज कहा कि 2019 के आम चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति तैयार होगी और नेता भी उभर कर सामने आ जायेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग मेंं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि पार्टी में फिलहाल संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व और रणनीति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि आम चुनाव तक पार्टी की रणीनीति भी बन जाएगी और नेता भी उभर आएगा। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने कल अमेरिका में कहा था कि वह पार्टी का अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिये तैयार हैं लेकिन इस बारे में फैसला पार्टी को करना है। श्री गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने देश की तस्वीर दुनिया के समक्ष रखी है। उन्होंने देश की वास्तविक स्थिति को बयां किया है। देश में जो माहौल है श्री गांधी ने उसी पर टिप्पणी की है। देश में पत्रकारा मारे जा रहे हैं और असहिष्णुता का माहौल है। प्रधानमंत्री को इस स्थिति को लेकर आत्मअवलोकन करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने भी भारत के माहौल को लेकर उसकी आलोचना की है। भारत भी परिषद का सदस्य है । इससे पहले देश के समक्ष कभी ऐसी स्थिति नहीं आयी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर

0
0
पेटलावद ब्लास्ट कांड के सभी पी़िडतों को जो सुविधाओं से वंचित रहे गए हैं उन्हें प्रशासन सुविधा तुरंत मुहैया कराए
  • भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने की मांग

झाबुआ. भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने एक लिखित पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि पेटलावद ब्लास्ट कांड के जो भी पीड़ित शासन और प्रशाासन की सुविधा से वंचित रह गए हैं उन्हें त्वरित चिन्हित कर शासन की मंशानुसार लाभान्वित करने का प्रयास करें। तत्संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार ने पेटलावद ब्लास्ट कांड की दूसरी बरसी पर जिला कलेक्टर को मोबाइल पर विस्तृत चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के मंशानुरूप संवैदनशीलता के साथ जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य उच्च अधिकारियों को पेटलावद भेजकर पीड़ितों को लाभ पहुंचाने हेतु भेजने की मांग की। तत्संबंध में जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना ने भावसार को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र हम उच्च अधिकारियों की एक टीम भेजकर आपकी मांग अनुसार कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार द्वारा हमारे प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।


जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के वार्षिक सम्मेलन को भावसार ने संबोधित किया

jhabua news
झाबुआ। जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार झाबुआ के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता थोक उपभोक्ता भंडार की उपाध्यक्ष श्रीमती श्रीवास ने की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं थोक उपभोक्ता भंडार के संचालक दौलत भावसार, डीआर श्री बड़ौले एवं वरिष्ठ सहकारी नेता यशवंत भंडारी ने वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों व भंडार के कर्मचारियों को संबोधित किया तथा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सहकारी जगत की यह महत्वपूर्ण संस्थान है और इसके माध्यम से को-आॅपरेटिव का संदेश हम नीचे तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा बिना सहकार नहीं उद्धार का मूल मंत्र लेकर उक्त संस्था के सर्वांगिण उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। भावसार ने कहा नवीन संचालक मंडल के पदभार ग्रहण के बाद हम लोगों ने उक्त संस्था को लाभांश की स्थिति में ले आए तथा एलपीजी गैस गोडाउन की समस्या का निदान करते हुए प्रभारी मंत्री एवं सहकारी मंत्री विश्वास सारंग के सहयोग से संचालक मंडल की मांग पर एलपीजी गैस गोडाउन के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है जिस पर शीघ्र सर्वसुविधायुक्त गैस सिलेंडर रखने का काम शुरू हो जाएगा जिसका काम प्रगति पर है। भावसार ने कहा कि वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों की हमने उनकी मांग अनुसार वेतनवृद्धि का भी प्रयास किया है। वार्षिक सम्मेलन में सर्वसम्मति से सर्वसम्मति से जो प्रस्ताव पारित किए हैं उस पर बोलते हुए भावसार ने कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे जाने वाले निःशुल्क गैस सिलेंडरों को भंडार के संचालक मंडल द्वारा वितरित कराया जाए ताकि भाजपा सरकार और संगठन का संदेश हितग्राहियों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर भंडारी ने कहा जिन संस्थाओं पर थोक भंडार का ऋण शेष है उनके खिलाफ धारा 64 में डीआर कार्यालय में वाद दायर कर राशि वसूल की जाए। राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर उन्हें डिफाल्टर घोषित किया जाए। उक्त कार्रवाई के लिए सर्वसहमति से विधि सलाहकार रखकर उसके माध्यम से वाद दायर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित डीआर ने कहा जिला थोक उपभोक्ता भंडार के संचालक मंडल ऋणी संस्थाओं के खिलाफ विधिवत धारा 64 में यदि वाद दायर करता है तो हम विधिवत कार्रवाई कर उन संस्थाओं की संपत्ति कुर्क करेंगे तथा ऋण नहीं भरने की स्थिति में वहां के संचालक मंडल को भी डिफाल्टर घोषित करेंगे। वार्षिक सम्मेलन के समापन पर थोक भंडार के प्रबंधक लोकेंद्र राठौर द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संचालक रमेश जैन, संजय श्रीवास, दौलत भावसार आदि उपस्थित थें

साहूकार प्रथा को लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध न्यायालय की शरण में जा सकते है जयस 
  • जयस की जिला कोर बैठक में प्रस्ताव पारित 

झाबुआ। देश में 1950 से सारी व्यवस्थाए और कार्य देश के संविधान में लिखित और वर्णित नियमो के अनुसार हो रही है। यही संविधान इस देश को दुनिया के सामने एक मजबूत लोकतंत्र बनाए हुई है। फिर भी इसे आज-तक हम आदिवासी समाज द्वारा जमीन पर नहीं देखा गया। भारतीय संविधान में 5वी अनुसूची के रूप में एक और संविधान इसीके अन्दर मौजूद है। देश के बड़े भू-भाग में बसे हम आदिम निवासी आदिवासी समाज 5वी अनुसूची के द्वारा संचालित होता है। चूँकि हम समाज सामाजिक और धार्मिक रूप से देश में निवासरत अन्य समाजो व उनकी धार्मिक क्रिया कलापो से बिलकुल भिन्न है। इन्ही सारी बातो को ध्यान में रखते हुए संविधान में हम आदिवासी समाज को सर्वाधिक संवैधानिक शक्ति सम्पनता प्रदान की गई। पर कालान्तर में हमारे संवैधानिक हक अधिकारों के प्रति स्थानीय शासन प्रशासन का रवैया उदासीन भरा हो चूका है। जिसके चलते हमारी संघर्ष पूर्ण और दयनीय स्थिति पैदा होने लगी है। लेकिन वर्ष 2014 के जून माह के पहले पखवाड़े में तत्कालीन कलेक्टर श्री बी चंद्रशेखर जी द्वारा आदेश पारित करते हुए कहा गया था कि यदि उन्होने किसी साहूकार से ऋण लिया है, तो उन्हे अब ऋण चुकाने की आवश्यकता नहीं है एवं ऋण चुकाने के लिए कोई भी साहूकार किसी आदिवासी व्यक्ति को बाध्य नहीं कर सकता। यदि साहूकार ऋण चुकाने के लिए बाध्य करता है, तो साहूकार को दो वर्ष तक का कारावास अथवा 10 हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। अथवा कारावास एवं जुर्माना दोनो से दण्डित किया जा सकता है। उनके आदेशानुसार साहूकारी के संव्यवहार के विनियमन एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन अधिनियम के तहत साहूकारो के रजिस्ट्रीकरण एवं रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र के संबंध में आदेश जारी कर अधिनियम की धारा 11 ख की उपधारा-1 का उल्लेख करते हुए बताया है कि कोई भी रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र संविधान के अनुच्छेद-244 के खण्ड(1) में निर्दिष्ट अनुसूचित क्षेत्र में साहूकारी कारोबार करने के लिए नहीं दिया जाएगा। उनके आदेशानुसार जिले की तहसीले रानापुर, मेघनगर, थांदला, झाबुआ एवं पेटलावद पूर्ण रूप से संविधान के अनुच्छेद-244 के खण्ड(1) में निर्दिष्ट अनुसूचित क्षेत्र की श्रेणी में आती है। अतः उक्त अधिनियम की धारा-11 (ख) के अनुसार झाबुआ जिले की तहसीले रानापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में किसी भी व्यक्ति को न तो कोई रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र दिया जा सकता है और न ही कोई व्यक्ति साहूकारी कारोबार कर सकता है।
श्री बी चंद्रशेखर जी ने साहूकारी लायसेंस किया था शून्य--
कतिपय अधिकारियों द्वारा पूर्व में साहूकारी लायसेंस या रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र जारी किए गए है एवं वर्तमान में उनका नवीनीकरण भी किया गया है। अतः ऐसे समस्त प्रमाण-पत्र या साहूकारी लायसेंस उक्त अधिनियम की धारा-11(ख) के प्रभाव से स्वयं ही निष्फल एवं शुन्य है। अतः जिले में कोई भी व्यक्ति साहूकारी कारोबार करने के लिए न तो पंजीकृत है और न ही अधिकृत है। सम्पूर्ण झाबुआ जिले में अनाधिकृत रूप से पूर्व में किये गये एवं वर्तमान में किए गये समस्त साहूकारी संव्यवहार उक्त अधिनियम के उल्लंघन की श्रेणी में आते है। अतः ऐसे समस्त संव्यवहार स्वमेव शून्य हो जाते है। एवं वर्तमान में प्रचलित किसी अन्य विधि के अनुसार कोई संव्यवहार वैघ हो तो, उसे छोडकर समस्त साहूकारी संव्यवहार  शून्य किए गए थे। 
दो वर्ष तक का कारावास एवं 10 हजार तक जुर्माना हो सकता हैं--
मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन अधिनियम के तहत सम्पूर्ण झाबुआ जिले में कोई भी साहूकार विधिमान्य रूप से साहूकारी कारोबार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र धारण नहीं करता है, ऐसा कोई भी साहुकार यदि किसी व्यक्ति को ऋण अदायगी के लिए बाध्य करता है तो वह उक्त अधिनियम के अनुसार दो वर्ष तक के कारावास से या दस हजार रूपये के जुर्माने या दोनो से दण्ड का भागी होगा। यह आदेश झाबुआ जिले के सम्पूर्ण क्षैत्र के लिए तत्काल प्रभावशील होगा। यदि कोई साहूकार ऋण चुकाने के लिये बाध्य करता है तो पिडित व्यक्ति कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार एवं थाने पर साहूकार के विरूद्ध शिकायत दर्ज करा सकता है। उक्त संवैधानिक धाराओं के आदेश के बावजूद भी आज दिनांक तक जिला प्रशासन आदिवासी समाज के हित में ये आदेश लागु करवाने में असमर्थ रहा है। जिसे की आज भी जिले में साहूकारी प्रथा से जुड़े हुए लोग खुले आम साहूकारी का अवैध कारोबार बेधड़क कर रहे है। उक्त आदेश का प्रचार-प्रसार जिला प्रशासन द्वारा नहीं करवाया गया। जिसे आदिवासी समाज को जानकारी आभाव होकर साहूकारों मकड़जाल फसता रहा। जिसके लिए जिम्मेदार स्थानीय शासन है। जिसके चलते जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस) स्थानीय शासन के विरुद्ध संविधान का उल्लंघन की श्रेणी में आता है जिसे लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति माननीय न्यायलय की शरण में जा सकते है।

सी एम हेल्पलाइन के प्रकरणो का एल 1 पर ही निराकरण सुनिश्चित करे
  • 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाये, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीईओ एवं डीपीसी को निर्देशित किया। शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छता अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए सभी सीईओ जनपद एवं नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित किया गया। किसान सम्मेलन 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित करने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। बैठक में सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो के निराकरण के लिए पदाभित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही संबंधित शिकायत कर्ता से चर्चा करके करना सुनिश्चित करे।

रोजगार मेले में 153 युवा रोजगार के लिए चयनित, 47 महिलाओं को भी मिलेगा रोजगार
    
झाबुआ । आईटीआई परिसर झाबुआ में आज 13 सितम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिले के 153 युवाओ का चयन विभिन्न संस्थानो द्वारा रोजगार के लिए किया गया। रोजगार मेले में 47 महिलाओं का चयन भी विभिन्न संस्थानों द्वारा रोजगार के लिये किया गया। रोजगार मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय एवं जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया। रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटिक इंदौर, द्वारा 23 युवाओं का चयन किया गया जिसमें 12 महिलाए भी चयनित हुई। एस आई एस सिक्योरिटी जवासा नीमच द्वारा 19 युवाओं का चयन किया गया। प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर द्वारा 25 युवाओं का चयन किया गया एवं आरसेटी बैंक आॅफ बडौदा द्वारा 86 युवाओं का चयन किया गया जिसमें 35 महिलाओं भी चयनित हुई।

अन्तरा एवं छाया का हुआ शुभारंभ, स्वास्थ्य सेवको को दिया गया प्रशिक्षण

झाबुआ । आज नवीन गर्भ निरोधक साधन अन्तरा एवं छाया का जिला स्तर पर होटल शांति निकेतन झाबुआ में कार्यक्रम आयोजित कर शुभारंभ किया गया एवं इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 डी.एस. चैहान ने बताया कि अन्तरा गर्भ निरोधक इन्जेक्शन के रूप में उपलब्ध है इसे इन्ट्रामसकुलर इन्जेक्शन के रूप में हाथ की बाह या थई, कमर पर लगाया जा सकता है। यह केवल महिलाओं के लिये उपयोगी है। यह पूर्ण रूप से प्रभावशील सुरक्षित है। इसका कोई साईड इफेक्ट्स नहीं है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिये 6 सप्ताह बाद इसे लगाया जा सकता है। डाॅ. डी.एस चैहान ने बताया कि छाया गर्भ निरोधक ओरल पिल्स का सप्ताह में दो गोलियों का सेवन करके गर्भधारण से बचा जा सकता है। अन्तरा व छाया शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगे। अवांछित गर्भधारण का मुख्य कारण गर्भ निरोधक साधनो की जानकारी के अभाव में होता है। अवांछित गर्भधारण के कारण कई जनस्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। वे दम्पति जो अपना परिवार नियोजित करना चाहते है वे बच्चों की संख्या, जन्म में अन्तर और जन्म के समय की योजना बनाते है। उन दम्पत्तियों के लिये गर्भ निरोधक साधन के रूप में अन्तरा व छाया अच्छा विकल्प है। इस संबंध में आज होटल शांति निकेतन में प्रशिक्षण का आयोजन कर जिले में सभी चिकित्सक, स्टाॅफ नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया।

जिले में अब तक कुल 740.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 19.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 740.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 19.9 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 10.0 मि.मी, रामा तहसील में 30.0 मि.मी.,  रानापुर में 8.0 मि.मी., थांदला तहसील में 10.0 मि.मी., मेघनगर में 25.0 मि.मी., पेटलावद में 36.4 मि.मी., वर्शा दर्ज की गई है।

कक्षा 12 वी में अध्ययनरत चयनित बालिकाओं की पैरामिलिट्री फोर्स के प्रशिक्षण हेतु चयन परीक्षा 15 एवं 16 सितम्बर को 

झाबुआ । झाबुआ जिलें में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 में अध्ययनरत आवेदित बालिकाओं के पैरामिलिट्री फोर्स में सेवाएं देने हेतु कोचिंग हेतु चयन प्रवेश परीक्षा 15 एवं 16 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जारी कार्यक्रम अनुसार 15 सितम्बर 2017 को दोपहर 12.00 बजे से 4.00 बजे तक मेडिकल टेस्ट होगा, 16 सितम्बर 17 को प्रातः 06.00 से 08.00 बजे तक फिजिकल टेस्ट एवं अपरान्ह में 12.30 बजे से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे तक सभी छः ब्लाक की समस्त बालिकाएॅ उ.मा.वि. रातीतलाई में उपस्थित होगी जहाॅ डाक्टरों के द्वारा मेडिकल जाॅच होगी। मेडिकल पश्चात उ.मा.वि. रातीतलाई के पास में स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में बालिकाओं के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था की गई है जहां बालिकाएॅ रात्रि विश्राम करेगी। 16 सितम्बर को समस्त बालिकाए बस के द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए हवाई पटटी झाबुआ प्रातः 06 बजे शिक्षिकाओं के साथ उपस्थित होगी। फिजिकल टेस्ट पश्चात समस्त बालिकाएॅ बस से अनुसूचित जाति छात्रावास आयेगी तथा भोजन पश्चात शा.उ.मा.वि. रातीतलाई में आयोजित लिखित परीक्षा में दोपहर बाद 12.30 बजे सम्मिलित होगी। परीक्षा पश्चात अपनी शिक्षिकाओं के साथ वापस घर जायेगी। बालिकाओ की चयन परीक्षा सुव्यवस्थित ठंग से संचालित करवाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने स्कूलवार शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर दायित्व सौपा है।

जिला पंचयत की सामान्य सभा की बैठक 15 सितम्बर को

झाबुआ । जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 15 सितम्बर 2017 को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाएगी एवं अपरान्ह 2 बजे से जिला पंचायत की स्थाई समितियों के संबंध में चर्चा की जाएगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए कलेक्टर ने सामाजिक संगठनो जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग की अपील की

झाबुआ । देश में स्वच्छता 2018 के आधार पर नगरीय निकायो को स्वच्छता पुरस्कार दिया जाएगा। स्वच्छता पुरस्कार के लिए शासन द्वारा तय किये गये मापदण्डों के आधार पर रेकिंग के आधार पर प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर पुरस्कार दिये जायेगे। शासन के इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं जिले के नगरीय निकायों को देश में स्वच्छता का पुरस्कार प्राप्त हो इसके लिए विगत 12 सितम्बर को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले के नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं रानापुर के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित कर स्वच्छता के लिए सहयोग करने की अपील की। जिले में स्वच्छता के लिए जनजागृति उत्पन्न करने के लिए 17 सितम्बर को जिले के सभी नगरीय निकायों में वाहन रैली आयोजित कर कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को राणापुर में प्रातः 10 बजे वार्डो में श्रमदान किया जाएगा, 10.30 बजे स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। उसके बाद नगरपालिका परिषद झाबुआ में प्रातः 11 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं 11.30 बजे स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा, मेघनगर में दोपहर 12.30 बजे वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं दोपहर 1 बजे से स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। नगरपरिषद थांदला में दोपहर 1.30 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं 2.00 बजे से स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी। पेटलावद में 2.30 बजे से वार्डो में श्रमदान किया जाएगा एवं अपरान्ह 3.00 बजे से स्वच्छता रैली आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों को स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आहवान किया है। जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर श्री सक्सेना ने 17 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है। जिला अधिकारी वाहन रैेली के रूप में सभी नगरीय निकायों राणापुर, झाबुआ, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करेगे।

मिशन इन्द्रधनुष की तैयारी का राष्ट्रीय मानिटर डाॅ. यादव ने लिया जायजा
       
झाबुआ । सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान दिनांक 07 अक्टूबर, 07 नवम्बर, 07 दिसम्बर से 7 जनवरी से 18 जनवरी 2018 तक क्रियान्वित किया जाना है, इसकी पूर्व तैयारी को देखने के लिए राष्ट्रीय माॅनिटर डाॅ. गीरधारीलाल यादव द्वारा जिले का भ्रमण दिनाक 10 से 13 सितम्बर तक किया जाकर, इनके द्वारा जिला मुख्यालय एवं ब्लाॅक स्तर पर  विकासखण्ड थांदला के काकनवानी सेक्टर के उपस्वास्थ्य केन्द्र पलासडोर के भीत फलिया एवं मेघनगर विकासखण्ड के सेक्टर मदरानी के इटावा उपस्वास्थ्य केन्द्र स्कूल फलिया एवं रानापुर विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र के पाडलवा के मैड़ा फलिये का सत्यापन कार्य किया गया। एवं भ्रमण के बाद मिशन इन्द्रधनुष के संबंध में आज 13 सितम्बर को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना के साथ सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिले में व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है किन्तु सर्वे के कार्य में पिछड रहें है सर्वे कार्य की गति बढ़ाना आवष्यक है, इस पर कलेक्टर श्री सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देषित किया की एएनएम, आषा एवं आॅगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने फलिये का चिन्हांकन कर हेड़ काउन्ट सर्वे कार्य करें एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व समस्त सुपरवाईजर सर्वे का सत्यापन कर 15 सितम्बर 2017 तक सर्वे कार्य पूर्ण करें एवं साथ ही षिक्षा विभाग को निर्देषित किया की स्कूलों में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं के माध्यम से अपने पालकों व संबंधित हितग्राहीयों को जनचेतना हेतु सघन मिषन इन्द्रधनुष का प्रचार-प्रसार करे , जिससे की 0-2 वर्ष तक के बच्चें व गर्भवती माता टीकों से वंचित न रहें एवं सीईओ जिला पंचायत  श्रीमति जमुना भिड़े से भी चर्चा की गई जिसमें सीईओ ने अवगत कराया की समस्त ग्राम पंचायतों में समस्त सरपंच, सचिव को शासन की पुरस्कार योजना से अवगत कराया गया है एवं सभी हितग्राहीयों को सत्र स्थल पर मोबिलाईजेषन हेतु निर्देषित किया गया है। पलायन परिवारों की सूची अद्यतन करने हेतु सचिव कोटवार को भी निर्देषित किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षैत्रों में जनचेतना हेतु षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास एवं पंचायत विभाग के साथ समन्वय करते हुए स्कूली बच्चों के साथ अन्य ग्रामीणजनों को जोड़ते हुए जनचेतना अभियान चलाया जायें।

आंगनवाडी केन्द्रो पर शुरू हुआ सुपोषण अभियान, 23 सितम्बर तक चलेगे विशेष स्नेह शिविर

jhabua news
झाबुआ । जिले के चयनित 51 आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए विशेष सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में इस अभियान अंतर्गत 23 सितम्बर तक आंगनवाडी केन्द्रो पर विशेष स्नेह शिविर आयोजित कर बच्चों के पोषण के लिए विशेष आहार दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस.जमरा ने आज आंगनवाडी केन्द्र भोयरा में स्नेह शिविर की गतिविधियों को देखा एवं परियोजना थांदला तथा झाबुआ के आंगनवाडी केन्द्रो का भी निरीक्षण किया।केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का संचालन ठीक नहीं पाये जाने पर श्रीमती ममता बारिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता इंदिरा कालोनी खवासा, मांगीबाई कार्यकत्र्ता गुन्दीपाडा, मीरा मालवीय आंगनवाडी कार्यकत्र्ता हरिजन मोहल्ला खवास आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सांगवा एवं लूंजा गणावा आंगनवाडी कार्यकत्र्ता मिण्डल प्रथम परियोजना झाबुआ को पद से पृथक करने के लिए नोटिस जारी किया गया तथा सीडीपीओं थांदला श्री कनेश द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने आंगनवाडी केन्द्रो का संचालन नियमानुसार सुनिश्चित नहीं करने पर कार्यवाही के लिए कमिश्नर इन्दौर को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

विशेष आलेख : साहब भारत इसी तरह तो चलता है

0
0
शेखस्पीयर ने बरसों पहले कहा था कि  "नाम में क्या रखा है"लेकिन सच्चाई यह है कि नाम अगर भारत देश में गाँधी हो, मध्यप्रदेश या राजिस्थान में सिंधिया हो, पंजाब में बादल हो,यूपी और बिहार में यादव हो,महाराष्ट्र में ठाकरे हो,कश्मीर में अब्दुल्ला या मुफ्ती मुहम्मद हो,हरियाणा में चौटाला हो ( लिस्ट बहुत लम्बी है) तो इंसान के नसीब ही बदल जाते हैं।




वैसे तो भारत में राहुल गाँधी जी के विचारों से बहुत कम लोग इत्तेफाक रखते हैं (यह बात 2014 के चुनावी नतीजों ने जाहिर कर दी थी)  लेकिन अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में जब उन्होंने वंशवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में  "भारत इसी तरह चलता है  "कहा, तो सत्तारूढ़ भाजपा और कुछ खास लोगों ने भले ही उनके इस कथन का विरोध किया हो लेकिन देश के आम आदमी को शायद इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा होगा। काबिले तारीफ बात यह है कि वंशवाद को स्वयं भारत के एक नामी राजनैतिक परिवार के व्यक्ति ने अन्तराष्ट्रीय मंच पर बड़ी साफगोई के साथ स्वीकार किया, क्या यह एक छोटी बात है?

यूँ तो हमारे देश में वंश या  'घरानों'का आस्तित्व शुरू से था लेकिन उसमें परिवारवाद से अधिक योग्यता को तरजीह दी जाती थी जैसे संगीत में ग्वालियर घराना,किराना घराना, खेलों में पटियाला घराना,होलकर घराना,रंजी घराना,अलवर घराना आदि लेकिन आज हमारा समाज इसका सबसे विकृत रूप देख रहा है। अभी कुछ समय पहले उप्र के चुनावों में माननीय प्रधानमंत्री को भी अपनी पार्टी के नेताओं से अपील करनी पड़ी थी कि नेता अपने परिवार वालों के लिए टिकट न मांगें। लेकिन पूरे देश ने देखा कि उनकी इस अपील का उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर क्या असर हुआ। आखिर पूरे देश में ऐसा कौन सा राजनैतिक दल है जो अपनी पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले एक साधारण से कार्यकर्ता को टिकट देने का जोखिम उठाता है?
क्या यह सही नहीं है कि आज भी एक साधारण या निम्न परिवार के किसी भी नौजवान के लिए किसी भी क्षेत्र के सिंडीकेट को तोड़ कर सफलता प्राप्त करना  इस देश में आम बात नहीं है? क्योंकि अगर ये आम बात होती तो ऐसे ही किसी युवक या युवती की सफलता अखबारों की हेडलाडन क्यों बन जाती हैं कि एक फल बेचने वाले के बेटे या बेटी ने फलाँ मुकाम हासिल किया? क्या वाकई में एक आम प्रतिभा के लिए और किसी 'प्रतिभा'की औलाद के लिए, हमारे समाज में समान अवसर मौजूद हैं? क्या कपूर खानदान के रणबीर कपूर और बिना गोडफादर के रणवीर सिंह या नवाजुद्दीन सिद्दीकी  जैसे किसी नोन फिल्मी बैकग्राउंड वाले लड़के या लड़की को फिल्मी दुनिया में समान अवसर प्राप्त हैं? क्या अभिषेक बच्चन को भी अमिताभ बच्चन जितना संघर्ष अपनी पहली फिल्म के लिए करना पड़ा था?

भले ही कल भारत वो देश था जहाँ राजा भरत ने अपने नौ पुत्रों के होते हुए भी अपना उत्तराधिकारी अपनी प्रजा के एक सामान्य युवक भूमन्यू को बनाया क्योंकि उन्हें अपने बाद अपने देश और प्रजा की चिंता अपने वंश से अधिक थी। लेकिन आज का कटु सत्य तो यही है कि हमारे समाज में आज हर क्षेत्र में आपकी तरक्की आपकी प्रतिभा से नहीं आपकी पहचान से होती है। आपकी योग्यता और बड़ी बड़ी डिग्रीयाँ बड़े बड़े नामों से हार जाती हैं।
आगे बढ़ने के लिए  'बस नाम ही काफी है '। शेखस्पीयर ने बरसों पहले कहा था कि  "नाम में क्या रखा है"लेकिन सच्चाई यह है कि नाम अगर भारत देश में गाँधी हो, मध्यप्रदेश या राजिस्थान में सिंधिया हो, पंजाब में बादल हो,यूपी और बिहार में यादव हो,महाराष्ट्र में ठाकरे हो,कश्मीर में अब्दुल्ला या मुफ्ती मुहम्मद हो,हरियाणा में चौटाला हो ( लिस्ट बहुत लम्बी है) तो इंसान के नसीब ही बदल जाते हैं। नाम की बात जीवित इंसानों तक ही सीमित हो ऐसा भी नहीं है। अभी हाल ही में अन्नाद्रमुक ने अपनी ताजा बैठक में दिवंगत जयललिता को पार्टी का स्थायी महासचिव बनाने की घोषणा की। यानी कि वे मृत्यु के उपरांत भी पार्टी का नेतृत्व करेंगी  ! संभवतः दुनिया में मरणोपरांत भी किसी पार्टी का नेतृत्व करने की इस प्रकार की पहली घटना का साक्षी बनने वाला भारत पहला देश है और जयललिता पहली नेत्री। कदाचित यह वंशवाद केवल राजनीति में ही हो ऐसा भी नहीं है। कला संगीत सिनेमा खेल न्यायपालिका व्यापार डाक्टरों हर जगह इसका आस्तित्व है। सिनेमा में व्याप्त वंशवाद के विषय में कंगना बोल ही चुकी हैं।

देश में चलने वाले सभी प्राइवेट अस्पतालों को चलाने वाले डाक्टरों के बच्चे आगे चलकर डाक्टर ही बनते हैं।क्या आज डाक्टरी सेवा कार्य से अधिक एक पारिवारिक पेशा नहीं बन गया है? क्या इन अस्पतालों को चलाने वाले डाक्टर अस्पताल की विरासत अपने यहाँ काम करने वाले किसी काबिल डाक्टर को देते हैं ? जी नहीं वो काबिल डाक्टरों को अपने अस्पताल में नौकरी पर रखते हैं और अपनी नाकाबिल संतानों को डाक्टर की डिग्री व्यापम से दिलवा देते हैं। आज जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं वो शिक्षा देने के माध्यम से अधिक क्या एक खानदानी  पेशा नहीं बन गए हैं? इनकी विरासत मालिक द्वारा क्या अपने स्कूल के सबसे योग्य टीचर को दी जाती है या फिर अपनी औलाद को? क्या न्यायपालिका में कोलेजियम द्वारा जजों की नियुक्ति परिवारवाद और भाई भतीजावाद के आधार पर नहीं होती? और जब वंशवाद और परिवारवाद के इस तिलिस्म को तोड़ कर एक साधारण से परिवार का व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट का जज बनता है या फिर कोई अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बनता है या कोई चाय बेचने वाला  प्रधानमंत्री बनता है या  फिर स्मृति ईरानी मानव संसाधन मंत्री बनी थीं या फिर निर्मला सीतारमन रक्षा मंत्री बनती हैं तो वो हमारे न्यूज़ चैनलों की  "ब्रेकिंग न्यूज़" बन जाती है, यही सच्चाई है।





liveaaryaavart dot com

--डॉ नीलम महेंद्र--

जमशेदपुर : झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक

0
0
journalist-meet-in-jamshedpur
जमशेदपुर, झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की पहल पर निर्मल गेस्ट हाउस,जमशेदपुर में आज पत्रकारिता,संगठन और विभिन्न सामायिक मुद्दों पर एक बैठक हुयी जिसमें डी.एन.एस आनंद ,इफ्तिकार ,आर के.मिश्रा,विजय सिंह ,प्रमोद कुमार झा,अभिजीत अधरजी,शशिभूषण पांडेय ने शिरकत की.बैठक में बेंगलुरु की दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा के साथ दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी और कड़ी कार्यवाई की मांग की गयी.

बिहार : दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव 15 सितंबर को

0
0
  • 9 सीट पर 16 प्रत्याशियों  की किस्मत 2700 वोटरों के हाथों में

betiyaah-co-opretive-election
बेतिया। दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को -ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड  का चुनाव 15 सितंबर को है। चुनाव सुबह 7 से 5 बजे तक बेतिया प्रखंड कार्यालय में होगा। यह चुनाव प्रखंड  विकास पदाधिकारी की देखरेख होगा। करीब 17 साल के बाद चुनाव हो रहा है। दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी में 2700 मेम्बर्स हैं। जो 15 सितंबर को जोहरी बन जाएंगे। सुबह 7 से 5 बजे तक चुनचुन कर मतदान करेंगे। इस सोसायटी में 9 सदस्यीय संचालन समिति है। इसी 9 सीट पर चुनाव होने जा रहा है। खुद को बेहतर समझकर 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चुनावी जंग में उतरने वाले लोग 2 खेमे में विभक्त होकर किस्मत अजमा रहे हैं। इसको लेकर बुद्धिजीवियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि खेमाबाजी करने से अच्छा होता कि 16 में 9 बेस्ट को चयन करने पर बल देते और वोटरों के बीच जाकर 9  टेस्टेड बेस्ट को ही चुने। इस बीच चुनाव कराने वाले एक अधिकारी से वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को - ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में मतदाता किसी भी उम्मीदवार को वोट कर सकते हैं। एक मतदाता 9 प्रत्याशियों को को वोट कर सकता है। हां, उसमें इस बात का ध्यान देना है कि ज्यादा से ज्यादा 4 महिला उम्मीदवार और ज्यादा से ज्यादा 5 पुरुष को ही वोट नहीं दे सकते हैं। मतदान पत्र में कम से कम 1 उम्मीदवार को भी वोट कर सकते हैं । बाहर में यह भ्रम फैलाई जा रही है कि कम से कम 6 लोगों को वोट करना जरुरी है नही तो आपका वोट रद्द कर दिया जाएगा जो पूर्णत गलत और अफवाह है।


खाताधारी सदस्यों से निवेदन
 संचालन समिति कि सदस्यों के चयन हेतु  15 सितम्बर दिन शुक्रवार को बेतिया प्रखंड कार्यालय में चुनाव होने जा रहा है। अनुरोध है की अपना बहुमूल्य मतदान का प्रयोग करें। अपने साथ मतदान के लिए अपना पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड और साथ में अपना पास बुक अवश्य ले कर जाए।

 इन प्रत्याशियों में से 4 महिला 5 पुरूषों का चयन करना है :-                                                                          1  अजीत पौल साह   - स्लेट
2  अगस्टीन आदम     - चम्मच
3  कुलदीप तिर्की       - स्टूल
4  जोसेफ माइकल     - टेबुल
5  फिलिप तिर्की        - टेबुल लैम्प
6  रंजीत केरोबिन       - गैस चूल्हा
7  रेंमड रेमी              - गिलास
8  रेमी एडविन           - हारर्मोनियम
9  साल्वातोरी बापतिष्ट- टोपी
10 उषा सेराफिम        - गिटार
11 तारा क्लेमेंट          - स्टोव
12 मेरी माइकल     - मोटर साइकिल
13 मेरी वायलेट      - नल
14 रीता रेमी बेनेदिक्त     - बल्ब
15 सीमा दिनेश       - जीप
16 स्वाति ओस्ता     - बैलगाड़ी

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितम्बर

0
0
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान आज से

स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी 15 सितम्बर से दो अक्टूबर तक किया जाएगा। अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति के मद्देनजर कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज बैठक आहूत की थी। जिसमें विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा समस्त एसडीएम मौजूद थे। अभियान के अंतर्गत तिथिवार क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारी इस दौरान दी गई। स्वच्छता ही सेवा के साथ मुख्यमंत्री जी ने अल्प वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों में नदी, नालो में बहते पानी को रोकने के लिए जन अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है। अतः जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ-साथ जल रोको, जन आंदोलन का भी क्रियान्वयन किया जाएगा। अभियान के प्रथम दिन अर्थात 15 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम बस स्टेण्ड प्रागंण में दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया हैै जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान अवधि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही साथ जल रोको अभियान का शुभांरभ इसी दिन बैस नदी के मुहायने क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से श्रमदान कर बोरीबंधान कार्य किया जाएगा। शुभांरभ कार्यक्रम मंें राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के अलावा विधायकगण, नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ कलेक्टर, विभिन्न विभागों के अधिकारी और आमजन स्वच्छता अभियान के तहत बस स्टेण्ड परिसर में साफ सफाई के कार्यो में सहभागिता निभाएंगे।कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जिले के निकायो और जनपद क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा के साथ-साथ जल रोको अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने समस्त एसडीएम से कहा कि उक्त अभियान का सुपरविजन स्वंय करें और इस प्रकार की बैठके अनुविभाग क्षेत्र में आयोजित कर अभियान में अधिक से अधिक आमजनों को जोडने का काम करें ताकि शत प्रतिशत उद्वेश्यों की प्राप्ति अभियान अवधि में हो सकें। 


शांति समिति की बैठक आज

आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक 15 सितम्बर को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं पांच बजे से शुरू होगी। समिति के सम्माननीय सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे बैठक में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत करा सकते है।

48वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता आज से

केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 48वीं राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के केन्द्रीय विद्यालय प्रागंण में 15 सितम्बर से किया गया है। बालिका वर्ग की ताईक्वांडो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम विद्यालय परिसर मंे प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, मध्यप्रदेश व्हालीबाल संघ के अध्यक्ष श्री रूद्रप्रताप सिंह, लोकतंत्र सेनानी श्री बाबूलाल ताम्रकार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी तथा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह डोंगर होंगे। 

शासन को सुझावों से अवगत कराया जाएगा

vidisha newsप्रधानमंत्री जी के आव्हान पर जातिवाद मुक्त भारत निर्माण पर आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि जातिवाद मुक्त भारत के निर्माण के संबंध में जो अति उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए है उन्हंे शासन को प्रेषित किया जाएगा। जातिवाद मुक्त भारत निर्माण के लिए समाज में अस्पृृश्यता की कुरीति को दूर करने के लिए परिचर्चा में अनेक सुझाव प्राप्त हुए है। जिसमें अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए अनुसूचित जाति विकास की योजनाओं में संशोधन करने, अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए नवीन योजनाओं का संचालन करने, छूआछूत परम्परा की मानसिकता को दूर करने के लिए जनजागरूकता शिविरों का अधिक से अधिक आयोजन करने पर बल दिया गया है। इसी प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न संगठनों के स्तर पर आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। राज्य स्तरीय स्वतंत्र अधिमान्य पत्रकार श्री गोविन्द सक्सेना ने अस्पृश्यता को दूर करने हेतु गांव की बसाहटों में अनुसूचित जाति, जनजाति के अलग मोहल्लों में नही होना चाहिए बल्कि सभी जाति के व्यक्ति एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। अजाक्स के जिलाध्यक्ष श्री एसएस गोलिया ने राष्ट्रीय संस्थाओं मेें प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों की फीस संस्था में प्रवेश के समय भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में संगोष्ठी कर प्रभुत्वशाली व्यक्तियों को आगे आकर अस्पृश्यता की बुराई को दूर करने में योगदान देना चाहिए। इससे पहले जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड््डीबाई अहिरवार के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्रोफेसर, स्कूल शिक्षा विभाग के अध्यापकगण, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं पत्रकारगण एवं अजाक्स थाना के डीएसपी मौजूद थे।

किसानों को पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेंज जमा करने होंगे

भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत किसानों को पंजीयन कराते वक्त जिन दस्तावेंजो की छायाप्रति जमा करनी होगी कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि ऐसे किसानबंधु जिन्होंने सोयाबीन, मक्का, तिल, मूंगफली, रामतिल, मूंग, उड़द अथवा तूअर की फसल बोई है। वे सभी किसान अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं ताकि भातान्तर योजना के अंतर्गत विक्रय मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान सुगमता से संबंधित किसानों के बैंक खातों में हो सकें। पंजीयन कार्य सभी समितियों पर 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। पंजीयन हेतु किसान अपना आधार नम्बर, समग्र आईडी को साथ लाना अनिवार्य किया गया है। यदि किसान के पास समग्र आईडी उपलब्ध नही है तो सदस्य आईडी मान्य की गई है। ऐसे किसान जिनके पास आधार नम्बर और समग्र आईडी दोनो उपलब्ध नही है तो उन्हें नजदीक की ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर सकते है। किसान को बैंक खाता क्रमांक की पासबुक में से एकाउंट नम्बर की सही प्रवृति करने हेतु साथ लानी होगी। यदि किसी किसान का आधार नम्बर आॅन लाइन पंजीयन के दौरान लोड नही होता है समग्र आईडी से पंजीयन मान्य किया जाएगा। पंजीयन के पश्चात पावती प्रिन्ट किसानों को प्रदाय की जाएगी जो खरीदी के समय साथ लाना अनिवार्य होगा। पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर की अनिवार्यतः की गई है। यदि किसी किसान के पास राष्ट्रीय या शेडयूल बैंक खाता है तो प्रविष्टि करना अनिवार्य होगा।

जिले मंे 652.2 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर गुरूवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि गुरूवार को जिले में 4.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 14 सितम्बर तक 652.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1367.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। गुरूवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में एक मिमी, बासौदा में 5.6 मिमी, कुरवाई में 11 मिमी, लटेरी एवं नटेरन में क्रमशः तीन-तीन मिमी और गुलाबगंज में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई है इसके अलावा सिरोंज, ग्यारसपुर में वर्षा नगण्य रही। 

बिहार : यादव की सीट के लिए ब्राह्मण- भूमिहार में होगा ‘महाभारत’

0
0
rajyasabha-poll-and-chances-bihar
पटना (बीवाईएन)। जदयू के सांसद शरद यादव की राज्‍यसभा से विदाई लगभग तय हो गयी है। राज्‍यसभा में उनके गिनती के दिन रह गये हैं। उनका कार्यकाल 2022 तक है। शरद यादव की बर्खास्‍तगी के बाद उस सीट के लिए उपचुनाव होगा। इस सीट पर स्‍वाभाविक रूप से जदयू का दावा बनता है। यदि भाजपा ने एड़ी लगा दिया तो खेल बिगड़ सकता है। राज्‍य सभा में शरद यादव के उत्‍तराधिकारी बनने के लिए जदयू के दो नेता प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इसमें एक भूमिहार और दूसरे ब्राह्मण हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद और पार्टी महासचिव केसी त्‍यागी का दावा सबसे पुख्‍ता बनता है। वे पिछले साल भी राज्‍यसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्‍मीदवार थे, लेकिन नीतीश कुमार ने उनकी जगह पर स्‍वजातीय आरसीपी सिंह को राज्‍यसभा में दुबारा भेजा। शरद यादव को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दिलवाने और नीतीश को अध्‍यक्ष बनवाने में बड़ी भूमिका का निर्वाह यूपी के भूमिहार नेता केसी त्‍यागी ने किया था। इस कारण उनका दावा प्रमुख माना जा रहा था, लेकिन कुर्मी और भूमिहार के रेस में जीत कुर्मी की हुई। लेकिन केसी त्‍यागी की ‘नीतीश निष्‍ठा’ कम नहीं हुई। शरद-नीतीश की लड़ाई में केसी त्‍यागी नीतीश के पक्ष में डटे हैं।


राज्‍यसभा के लिए दूसरे प्रमुख उम्‍मीदवार संजय झा हैं। अभी वे जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव हैं। पहले वे भाजपा के विधान परिषद सदस्‍य थे। लेकिन बाद में जदयू में शामिल हो गये। नीतीश कुमार ने उनका वित्‍तीय पोषण के लिए कई बार उन्‍हें लाभ के पदों नियुक्‍त किया। वे दरभंगा से लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्‍मीदवार भी थे। संजय झा भाजपा नेता अरुण जेटली के काफी करीबी रहे हैं। नीतीश व जेटली के बीच दूत की भूमिका का निर्वाह करते रहे हैं। भाजपा और जदयू जब अलग-अलग थे, तब भी अरुण जेटली और नीतीश कुमार के संबंधों में मिठास बरकरार थी। इस मिठास का ‘स्‍वाद’ संजय झा को मिलता रहा था।

एक बार फिर नीतीश कुमार को एक व्‍यक्ति को राज्‍यसभा की राह दिखाने का मौ‍का मिला है। इस दौर में कोई कुर्मी दावेदार भी नहीं है। भाजपा के सुशील मोदी का वरदहस्‍त भी संजय झा के साथ है। वैसे माहौल में केसी त्‍यागी पर संजय झा भारी पड़ सकते हैं। फिर बिहारी और बाहरी का मुद्दा भी संजय झा के पक्ष को मजबूत करता है। यदि अली अनवर की राज्‍यसभा सदस्‍यता समाप्‍त होती है तो उनकी जगह पर उपचुनाव होगा या नहीं, अभी तय नहीं है। क्‍योंकि उनका कार्यकाल कुछ महीने ही शेष रह गया है। सीट रिक्‍त होने और चुनाव होने के बीच छह माह से कम समय बच रहा होगा तो उस सीट पर उपचुनाव की संभावना क्षीण हो जाएगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितम्बर

0
0
नवदूर्गा समिति की ग्रामिण प्रभात को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

झाबुआ। नवरात्री पर्व के चल समारोह को लेकर स्थानिय विधायक शांतीलाल बिलवाल के आवास गृह पर गा्रमिण प्रभात के ग्रामिणो की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामिण लोगो को नवदूर्गा समिति के सदस्यों द्वारा होने वाले कार्यो के बारे में बताया गया। बैठक में ग्रामिण क्षेत्र के आसपास के कार्यकत्र्ताओं के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लियें अपील कि गयी। प्रमुख रूप से सभी नवदूर्गा समिती के सदस्यों के द्वारा पिले चावल देकर विषाल चल समारोह में आने के लिय आव्हान किया गया है। प्रत्येक गांवो में बैनर एवं माताजी के केलेण्डरो को वितरण किया गया जिसे प्रमुख कार्यकत्र्ता अपने अपने गांवो में वितरीत करेंगे। इस अवसर पर विधायक शंातिलाल बिलवाल द्वारा सभी आसपास के क्षेत्रो से आये ग्रामिणो का आभार माना एवं इस नवदूर्गा समिती के द्वारा आयोजित विषाल चल समारोह का अपना मानकर इस पर्व में अपने आसपास के सभी भाई बंधुओ को आने के लिये पिले चावल के साथ आने का आव्हान भी किया। वही इस चल समारोह में आने वाले दूर दूर से आये कलाकारों को देखने के लियें विषेष व्यवस्था के बारे में भी गा्रमिणो ंसे चर्चा की। इस बैठक में आयें शैलेष दुबे, ओम शर्मा, उदय बिलवाल, अरू भूरिया, मंडी अध्यक्ष मानसिंह हटिला एवं करीब सौ से भी ज्यादा आसपास से आयें ग्रामिण कार्यकत्र्तागण उपस्थित थे।

मुनिप्रवर रजतचंद्र विजयजी ने बताया नवपदजी की आराधना का महत्व - बावन जिनालय में हुई धर्म चर्चा

झाबुआ। परम पूज्य गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी मसा के हाथों से प्रतिष्ठित स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास के लिए विराजित परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यश्री ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी म.सा. और मुनिप्रवर रजतचंद्र विजयजी म.सा. ने गुरुवार को ज्ञान चर्चा करते हुए शाश्वती नवपदजी की 9 दिवसीय श्री नवपदजी का महत्व बताते हुए कहा जिन शासन में नवपद औलीजी की आराधना का विशेष महतव है। धर्म की दित्य देशना द्वारा अज्ञानता को खत्म करने वाले अनेको जीवात्मा को मोक्ष की राह दिखाने वाले। रागद्वेष को जितने वाले अरिहंत कहलाते हैं। उपकार की दृष्टी से जीवों की धर्मोपवदेश प्रदान करते है इसलिए नवपद में अरिहंत का स्थान सर्वोपरि है। अव्यवहार राशि से व्यवहार में जीवों का आगमन सिद्ध के प्रभाव से होता है। निगोद की कारागृह से बाहर लाने वाले सिद्ध सिद्धशिला में मोक्ष में सुख का रसास्वादन कर रहे हैं। इनका उपकार भी जीवों पर अरिहंत के जैसा ही है। अरिहंत प्रभु की गैरहाजिरी में शासन की बागडोर आचार्य भवंगत संभालते हैं। किंतु आचार्य वो जो शासन को समर्पित हो। शासन का अनुराग रग-रग में श्वासों श्वास में हो। आचार्य का आचार चुस्त हो न्याय निष्ठ हो। शास्त्रो में जिन्हें तीर्थंकर समान पदमिला है इसे जिम्मेदारी पूर्वक वहन करने वाले विरले आचार्य महान व पूज्य माने गए हैं। अध्ययन करना कराना ये कार्य होता है उपाध्याय भगवंत का। साधु या शिष्य को भी ज्ञानवान व विनयवंत बनाने बनाने का कार्य करते हैं उपाध्याय। समता के प्रतीक होते हैं साधु भगवंत। जिनका जीवन भर एक ड्रेस व अनेक एड्रेस ऐसे होते हैं जैन श्रमण। पंच परमेष्ठि में साधु बनने के बाद ही उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। भगवान का धर्म शासन गतिमान करने में आचार्य उपाध्याय के साथ मुख्य रूप से केंद्र में रहते हैं वे साधु भगवंत शासन की धुरी कहलाते हैं। इन पंच परमेष्ठि के अलावा दर्शन ज्ञान चारित्र तप से धर्म के चार मुख्य स्तंभ होते हैं। अरिहंत सिद्ध साध्य है। आचार्य उपाध्याय साधु, साधक है। दर्शन ज्ञान चारित्र तप ये साधना है। ऐसे महान उपकारी नवपदजी की आराधना  सिद्धचक्र की उपासना से आत्मा सद्गति का बंध करती है। परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्यश्री श्री ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी मसा युवा प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी मसा एवं साध्वी रत्नरेखा श्रीजी की निश्रा में 27 सितंबर से नवपद ओलीजी की आराधना प्रारंभ होने जा रही है। जिसका लाभ जसकुंवर बेन दुग्गड़ परिवार को प्राप्त हुआ है। गुरुवार को बाकरा गांव, भीनमाल, गोधरा, उज्जैन, इंदौर, आष्टा, बैंगलोर, मुंबई आदि स्थानों से गुरुभक्त आचार्यश्री का आशीर्वाद लेने पहुंचे। बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय कांठी व संयोजक संतोष नाकोड़ा ने किया।


आदिवासी नेता कल्याणसिंह डामोर स्वच्छ भारत अभियान प्रदेष संयोजक मनोनित - बधाईयों का तांता

jhabua news
झाबुआ ।   भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित जनजाति के पूर्व प्रदेष महामंत्री आदिवासी नेता कल्याणसिंह डामोर प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेष संयोजक मनोनित किये गये।श्री डामोर की नियुक्ति अनुसुचित जनजाति मोर्चे के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामविचार नेताम जी  की अनुषंसा एवं भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री नंदकुमारंिसह चैहान के अनुमोदन के पष्चात् स्वस्थ भारत अभियान के राश्टीय संयोजक यषंवत दरबार द्वारा इनको प्रदेष संयोजक नियुक्त किया गया। डामोर की नियुक्ति से प्रदेष सहित झाबुआ जिले में हर्श की लहर व्याप्त है। श्री डामोर को प्रदेष संयोजक बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।श्री डामोर के स्वस्थ भारत अभियोजन के प्रदेष संयोजक बनने  पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार जिलामंत्री गोपालंिसह पंवार कार्यालय मंत्री श्री महेन्द्र तिवारी किसान मोर्चे के मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा आदिवासी नेता छितुसिंह मैडा युवा नेता राजाठाकुर विधायक सुश्री निर्मला भुरिया सीसीबी बैंक के अध्यक्ष गोरसिंह वसुनिया नगर पंचायत रानापुर की अध्यक्ष सुनीता अजनार श्री गोविंद अजनार थांदला नगर पंचायत के अध्यक्ष बंटी डामोर मेघनगर नगरपंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बामनिया पेटलावद नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा आदिवासी नेता भानु भुरिया कलमसिंह भाभोर थावरसिंह भूरिया बापु भुरिया मदन भूरा निलेष मीणा भुण्डिया वसुनिया सुनीता भुरिया सुनीता वसावा ललित बंधवार कीर्ति भावसार अंकुर पाठक जुवानसिह गुण्डिया वर्मा कटारा लाला गुण्डिया रामचंद भाभोर मालसिंह मैडा रमेष बारिया संतोश सोनी सुरेष चैहान कृश्णा बबेरिया सुरसिंह हटिला भंवर बिलवाल मुकेष मेहता कमलेष मचार रमेष बारिया कीर्तिष चाणोदिया कृश्णपालसिंह गंगाखेडी अजमेरंिसह भुरिया उंकार डामोर संतोश सोनी, श्रीमती आरती भानपुरिया, छगनजायसवाल आदि ने इनको प्रदेष संयोजक बनने पर षुभकामना एवं माला पहनाकर इनके राजनैतिक जीवन के उज्जवल भविश्य की कामना की। उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीष भावसार द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

बच्चो की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाली शिक्षण संस्थाअ¨ं की मान्यता रद्द ह¨गी

झाबुआ । स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश की स्कूल शिक्षण संस्थाअ¨ं क¨ आगाह किया गया है कि वे बच्च¨ं की सुरक्षा व्यवस्था क¨ लेकर सजग रहें। बच्च¨ं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाली शिक्षण संस्थाअ¨ं की मान्यता समाप्त किये जाने जैसी कठ¨र कार्रवाई की जायेगी। स्कूल¨ं की बस¨ं में अनिवार्य रूप से महिला अटेंडर रखी जायें। एक अक्टूबर के बाद जिन बस¨ं में महिला अटेंडर नहीं ह¨गी, उनकी मान्यता समाप्त किये जाने जैसे निर्णय लिये जायेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीबीएसई ब¨र्ड क¨ मान्यता रद्द करने संबंधी पत्र लिखे जायेंगे। जन-शिक्षक अपने क्षेत्र के स्कूल का निरीक्षण करेंगे। ब्लाॅक रिस¨र्स सेंटर क¨-आॅर्डिनेटर अपने क्षेत्र के स्कूल¨ं में सुरक्षा इंतजाम¨ं की नियमित समीक्षा करेंगे। बच्च¨ं के स्वास्थ्य की नियमित जाँच के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता क¨ नजदीक के स्कूल के मासिक भ्रमण के लिये स्वास्थ्य विभाग क¨ निर्देश दिये गये है। स्कूल¨ं में अग्नि-शमन यंत्र की उपलब्धता अ©र सुरक्षा की दृष्टि से दरवाजे-खिड़किय¨ं की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने के लिये भी निर्देश दिये गये है।

भावान्तर भुगतान य¨जना में 11 अक्टूबर तक होगे पंजीयन

झाबुआ । मध्यप्रदेश में किसान¨ं क¨ उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये एवं मण्डियों में किसानो के उत्पाद के दाम गिरने पर किसानो को नुकसान ना हो इसलिए भावान्तर भुगतान य¨जना लागू की गई है। इस य¨जना में किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज, मण्डी प्रांगण में विक्रय किये जाने पर राज्य शासन द्वारा घ¨षित माॅडल विक्रय मूल्य अथवा भारत सरकार द्वारा घ¨षित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसान¨ं क¨ भुगतान करने का निर्णय लिया है।

11 अक्टूबर तक होगा पंजीयन
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने बताया कि इस योजना में झाबुआ जिले में खरीफ-2017 में स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द एवं तुअर की फसलें ली गयी हैं। इन फसल¨ं के लिये किसान¨ं का भावान्तर भुगतान य¨जना के प¨र्टल में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। किसानो का पंजीयन 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिये झाबुआ जिले में चिन्हित 21 केन्द्रो पर जाकर किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। अथवा कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन करवाया जा सकता है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी व आवश्यक दस्तावेज साथ लाये 
पंजीयन के लिए किसान जब  पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड,भू. अधिकार ऋण पुस्तिका स्व प्रमाणित प्रति इत्यादि दस्तावेज अपने साथ अवश्य लाये। किसान यदि कियोस्क सेन्टर पर पंजीयन कराते है तो उसकी प्रिंटेड काॅपी खरीदी केन्द्र प्रभारी को उपलब्ध करवाये। भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीकृत किसान¨ं की फसल¨ं के मण्डी में विक्रय अवधि शासन द्वारा तुअर के लिये एक फरवरी-2018 से 31 मार्च-2018 तक तथा स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग अ©र उड़द के लिये 16 अक्टूबर-2017 से 15 दिसम्बर-2017 की अवधि तय की गई। य¨जना का लाभ पंजीकृत किसान¨ं द्वारा मध्यप्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मण्डी परिसर में किये जाने पर मिल सकेगा। प्रदेश के किसान¨ं क¨ देय राशि की गणना में प्रावधान किया गया है कि यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में विक्रय की गयी अधिसूचित फसल की विक्रय दर राज्य शासन द्वारा घ¨षित माॅडल विक्रय दर से कम हुई त¨ न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा माॅडल विक्रय दर के अंतर की राशि ही किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी।

बच्चो की मूलभूत दक्षताओं के आंकलन हेतु टेस्ट प्रारंभ, 15 सितम्बर तक होगे स्कूलों में दक्षता परीक्षण टेस्ट

jhabua news
झाबुआ । बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में हुए सुधार का आंकलन करने की दृष्टि से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 2 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट 15 सितम्बर 2017 की अवधि में किया जाएगा। जिले के स्कूलों में यह टेस्ट प्रारंभ हो गये है, बच्चो की संख्या के अनुसार 15 सितम्बर तक स्कूलों में आंकलन टेस्ट लिये जायेगे। इसके आधार पर बेसलाइन टेस्ट के बाद अंतिम जांच मूल्यांकन के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण कर बच्चों के दक्षता स्तर में सुधार हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किये जायेगे। डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान श्री प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बेसलाइन-एण्डलाइन टेस्ट का उद्देश्य बच्चों की वास्तविक स्थिति को पता कर उनके उपलब्धि स्तर में सुधार करना है, अतः बच्चे जिस भी स्तर पर है, उनका आंकलन कर उन्हें आर.टी.ई. की प्रावधान धारा-24 के अनुक्रम में शाला स्तर पर अपनी कक्षा के अनुरूप निर्धारित दक्षता व कौशल अर्जित करने हेतु स्कूल शिक्षको द्वारा प्रयास किये जायेगे।

कार्यस्थल पर महिला उत्पीडन रोकने हेतु कार्यालय में समिति का गठन अनिवार्य

झाबुआ । महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिंक उत्पीडन अनिधिनियम 2013 अन्तर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल द्वारा जिले में समस्त शासकीय/अशासकीय/प्रायवेट संस्थाओं में जैसे स्कूल, एनजीओ, बैंक आदि को समिति गठन हेतु निर्देश जारी किये है। जिस कार्यालय में दो से अधिक महिलाएॅ कार्यरत है, वहाॅ समिति का गठित होना अनिवार्य है। दो या दो से अधिक महिला नहीं होने की स्थिति में पास के कार्यालय/संस्था को शामिल कर आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना है। आंतरिक परिवाद समिति का गठन कर कार्यालय में समिति बोर्ड का प्रारूप लगवाना एवं मय फोटो के समिति सदस्यों की जानकारी से महिला सशक्तिकरण कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देश दिये गये है। कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति गठित नहीं होने पर राशि रू. 50 हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय बाल सम्प्रेक्षण गृह परिसर जिला कोर्ट के सामने झाबुआ में सम्पर्क नम्बर 07392-243452  पर अथवा स्वयं उपस्थित होकर चर्चा कर सकते है।

सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी के लिये प्रशिक्षण प्रारंभ

झाबुआ । मैप आई टी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी कराने हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला झाबुआ में स्थापित ई-दक्ष केंद्र (पुराना सामुदायिक भवन, उकृष्ट विद्यालय के सामने) में संचालित किया जा रहा है। सीपीसीटी की तैयारी के लिये अभ्यर्थियों को 45 घण्टे सषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु प्रषिक्षण शुल्क 1000/- रुपये प्रति प्रषिक्षणार्थी प्रति प्रषिक्षण का डिमाण्ड ड्राॅफ्ट सचिव, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, झाबुआ के नाम पर बना कर ई-दक्ष केन्द्र और लेखापाल जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी झाबुआ को जमा करके पावती प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए श्री आषीष सूर्यवंषी, वरिष्ठ प्रषिक्षक, ई-दक्ष केंद झाबुआ, मो.नं. 7737641843 पर संपर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर श्री सक्सेना को मिला सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का अवार्ड

jhabua newsझाबुआ । उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले के झाबुआ विकासखण्ड के चयनित ग्राम कालियाबडा में शासन की मंशानुसार स्वच्छता एवं ठोस तथा द्रव अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए सारे कार्य किये जाने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का अवार्ड आज नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार श्री प्रकाश जावडेकर द्वारा प्रदान किया गया।

कालियाबडा को उन्नत गांव बनाने के लिए मिला अवार्ड
उन्नत भारत अभियान अंतर्गत जिले के ग्राम कालियाबडा को उन्नत बनाने के सभी तरह के प्रयास किये गये। गांव में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी घरों में शौचालय निर्माण करवाया गया एवं लोग शौचालय का उपयोग भी कर रहे है स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों की वानर सेना प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रेरकों द्वारा विशेष प्रयास किये गये। फलस्वरूप स्वच्छता के प्रति ग्रामीणो में जागरूकता आई है। ग्रामीण जन गाॅव को स्वच्छ रखने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते है। गांव में ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन के लिए भी विशेष प्रयास किये गये। गांव में इसके लिए नाडेप का निर्माण करवाया गया। ग्रामीण अपने घरो से निकलने वाला कचरा अब नाडेप में डालते है। नाडेप में कचरे से बनी खाद का उपयोग घर के पास बनी पोषण वाटिका एवं अपने खेतो में कर रहे है। गाॅव के घरो से निकलने वाले गंदे पानी के प्रबंधन के प्रति भी ग्रामीणो को जागरूक किया गया है। घर से निकलने वाले पानी का उपयोग ग्रामीण पोषण वाटिका में कर रहे है। पोषण वाटिका के लिए सब्जी के बीज उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रदाय किये गये। अब ग्राम कालियाबडा के ग्रामीण अपनी पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियों का उपयोग खाने में कर अल्प पोषण से होने वाली बीमारियों से भी बच सकेगे। ग्राम कालियाबडा के ग्रामीणों को आजीविका के अवसर उपलब्ध करवाने में भी प्रशासन ने अपना सहयोग प्रदान किया। झाबुआ जिले की पहचान बन चुकें कडकनाथ, मुर्गीपालन के लिए ग्रामीणो को चूजे प्रदाय किये गये एवं गांव के निकट स्थित तालाबों में मछलीपालन के लिए समिति बनाई गई है। मछलीपालन से भी ग्रामीण जन अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेगे। ं कालियाबडा के बालाभाई ने बताया कि वे कडकनाथ पालन से अच्छी आय अर्जित कर रहें है वे जिले सहित पडौसी राज्य गुजरात में भी कडकनाथ मुर्गियों का विक्रय करते है। ग्राम कालियाबडा में फलियों को जोडने के लिए सी.सी. रोड बनाई गई है। गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा ग्रामीणो को नियमित स्वास्थ्य सेवाएॅ दिया जाना सुनिश्चित किया गया। गांव के आंगनवाडी केन्द्र का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है। गांव में बैंक सेवाएं सुलभ करवाने के लिए बैंक मित्र द्वारा सेवाएॅ नियमित दी जा रही है। बैंक मित्र द्वारा गांव में जाकर ग्रामीणो के छोटे-छोटे भुगतान जैसे पेंशन, रोजगार गांरटी योजना की मजदूरी एवं शासन की अन्य योजनाओं की राशि का भुगतान ग्रामीणो को किया जाता है। इससे वे शहर में आवागमन में होने परेशानी से बच जाते है एवं गांव से शहर तक आने जाने का किराया एवं समय भी बच जाता है। ग्रामीण दुबला ने बताया कि पहले उन्हे बैक से लेन-देन करने के लिये छोटे-छोटे भुगतान लेने के लिए पिटोल अथवा झाबुआ जाना पडता था। इससे उनका पूरे दिन का समय आवागमन में ही खर्च हो जाता था एवं आवागमन में पैेसा भी खर्च होता था। गांव में ही बैंक मित्र के आ जाने से अब उनका पैसा व समय दोनो ही बच गये है। गांव की महिला सरपंच अंजू मेंडा भी गांव के विकास के प्रतिसमर्पित है वे गांव के विकास एवं शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए घर-घर जाकर जानकारी देती है। गांव को उन्नत बनाने तथा ग्रामीणो की खुशहाली एवं गांव की स्वच्छता के लिए प्रशासनिक मुखिया के रूप में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किये गये लगातार प्रयासों से गांव तो खुशहाल हुआ ही साथ ही स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत गांव कालियाबडा में स्वच्छता के लिए ठोस एवं द्रव प्रबंधन की व्यवस्था ग्रामीणो के उपयोग अनुसार करने पर आज 14 सितम्बर को भारत सरकार द्वारा कलेक्टर झाबुआ को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का अवार्ड प्रदान किया गया।

काॅलेज के छाखे को दी यातायात की जानकारी
          
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात पुलिस तथा निर्भया मोबाईल द्वारा शा.चन्द्रशेखर आजाद महाविधालय में दिनांक 13.09.2017 व 14.09.2017 को कुल 563 छात्र/छात्राओं को उप निरी.आर.एस. मालवीय व आर.क्रं.11 राजु सिह द्वारा यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गईं, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु संकल्प दिलाया गया एवं हेलमेट पहनने, तीन सवारी न बिठाने, मोबाईल पर बात न करनें, तथा नशे में वाहन न चलाने की समझाईश दी गई। निर्भया प्रभारी किरण चैहान व म.आर. कविता एस्के द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। यातायात पुलिस तथा निर्भया मोबाईल झाबुआ द्वारा जिले में दिनांक 20/07/17 से 14/09/17 तक में कुल 30 शासकीय/अशासकीय विधालयों में 11,578 छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गईं, साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु संकल्प दिलाया गया। यातायात पुलिस एवं निर्भया मोबाईल द्वारा चलाया गया यह अभियान निरंतर जिले में जारी है।

दुमका : मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने हवाई अड्डा, दुमका का लिया जायजा

0
0
airport-inspection-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर 22 सितम्बर को गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित दुमका भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य सचिव झारखण्ड राजबाला वर्मा ने 14 सितम्बर को कार्यक्रम स्थल दुमका के हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुमका के डीआईजी अखीलेश झा, उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन पूरी भव्यता से करें। सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाय। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय, अग्नि शमन यंत्र, एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था की जाय, साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था हो। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी. के. पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को आम नागरिक बाधा न समझें। बढ़ चढ़ कर भाग लेें व कार्यक्रम को सफल बनावें ं। यह कार्यक्रम आपका है और आपके लिए ही सारी व्यवस्थायें की गई है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, एस के जी रहाटे, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) आर के मल्लीक, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल डाॅ0 प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, उप विकास आयुक्त शशिरंजन व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

दुमका : हिन्दी दिवस पर प्रमण्डलीय राजभाषा कार्या0 की ओर से विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन

0
0
hindi-diwas-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय राजभाषा कार्यालय, संताल परगना प्रमंडल दुमका के तत्वावधान में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस समारोह मनाया गया। संताल परगना के आयुक्त डाॅ0 प्रदीप कुमार के निदेशानुसार समारोह का उद्घाटन आयुक्त के सचिव सह उप निदेशक राजभाषा के के प्रभात, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रमोदिनी हांसदा, संताल परगना महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष खिरोधर प्रसाद यादव, शांति निकेतन से आगन्तुक डाॅ0 रामचन्द्र राय आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर ऋतम्भरा, रेशमा व मुस्कान के द्वारा स्वागत एवं हिन्दी महिमा गीत का गायन किया गया। हिन्दी कविता पाठ तथा विचार गोष्ठी का आयोजन इस अवसर पर किया गया। डाॅ0 प्रमोदिनी हांसदा, डाॅ0 खिरोधर प्रसाद यादव, रामचन्द्र राय, अमरेन्द्र सुमन, अशोक सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा अंजनी शरण, नवीन कुमार गुप्ता इत्यादि ने इस अवसर पर हिन्दी की दशा-दिशा विषय पर विचार रखे। अमरेन्द्र सुमन, अशोक सिंह ने कविताओं का पाठ किया। अधिवक्ता रेखा प्रसाद, किरण तिवारी, सुरेन्द्र नारायण यादव व जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये। मनोज घोष, विश्वजीत राहा, अनन्त लाल खिरहर, अजय कुमार गुप्ता, नलिनि ठाकुर इत्यादि ने हिन्दी के प्रति अपने उदृगार व्यक्त किये। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के अवर सचिव मिहिर चटर्जी मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गौरकान्त झा ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में राजभाषा कार्यालय अनुदेशक सुनिल कुमार झा की भूमिका अह्म रही।

मधुबनी : अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल में प्रसव करने आयी एक महिला की मौत

0
0
  • आक्रोशित ग्रामिणों ने अस्पताल में हो हंगामा किया

women-died-madhubani-delivery
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी . स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रसव करने आयी एक महिला की मौत गुरुवार को हो गयी . महिला डेडुआ गाँव के सुरेश चौपाल की पत्नी रेणु देवी है . मौत के वाद आक्रोशित ग्रामिणों ने अस्पताल में हो हंगामा किया और मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ रामगोबिंद झा को अस्पताल के एक कमरे में बंद कर दिया .अस्पताल के सभी कर्मी फरार है . खवर मिलते ही अंधरा ठाढ़ी और रुद्रपुर थाना पुलिस पहुंच कर बीच बचाव में जुट गयी है .प्रसव कराने आयी महिला के परिजनों ने डयूटी पर तैनात चिकित्सक पर अनियमितता का आरोप लगाया है . चिकित्सक पर लापरवाही बरतने तथा हत्या के प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर लोग धरना बैठ भी गये हैं .  


women-died-madhubani-delivery
प्राप्त जानकारी के मुताविक बुधवार 13 सितम्बर को रात 10 बजे प्रसव हेतु महिला को भर्ती कराया था . उनके परिजनों का आरोप है की रेणु देवी पूर्ण स्वस्थ थी .समय  समय पर सभी तरह की जाँच होता था . जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ था .रेणु चौथी बच्ची की जन्म देने बाली थी . बुधबार की शाम अचानक प्रसव पीड़ा हुआ .तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया . डयूटी में तैनात चिकित्सक डॉ रामगोबिंद झा थे . पहले तो वे महिला चिकित्सक नही रहने का बहाना बनाया . फिर एएनएम् को देखने को कहे उनका आरोप है की डॉ काफी आर्जू मिन्नत के बाद महिला को देखने प्रसव कक्ष गया . .उसे जबरन प्रसव करने का प्रयास किया . सुबह तक नोरमल डिलेवरी होने की बात कही  . सुबह होते  होते उनकी मौत हो गयी . न तो जच्चा बच सका और न बच्चा . मौके पर पहुचकर अनुमंडल पदाधिकारी बिमल कुमार मंडल आरडीओ आलोक कुमार शर्मा ने लोगो को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया . मृतक के परिजन को तत्काल तीस हजार रूपये का चेक दिया गया और उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोषा दिया .मृत महिला को पोस्ट मार्टम कराने का निर्देश भी दिया . तब हो गंगामा शांत हुआ . कहते है चिकित्सक डॉ रामगोविंद झा पीड़ित महिला रेणु देवी सामान्य स्थिति में थी . नौरमल डिलेभरी होने की पूरी सम्भावना थी . उसे रेफर करना उचित नही था . मौत कह के नही आती .उनके मौत पर उन्हें भी गहरा दुःख है .

मधुबनी : हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

0
0
hindi-diwas-in-madhubani
मधुबनी, 14 सितम्बर,  जिला पदाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गुरूवार को डीआरडीए स्थित सभागार में हिन्दी विकास परिषद एवं राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एवं हिन्दी विकास परिषद के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे सहज और सरल है। यह भारत जैसे विशालतम राष्ट्र को एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने और एकजुट रखने का सबसे बेहतर माध्यम है। हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे पारदर्शी भाषा है। इससे अन्य सभी भाषाएं जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा का व्यापक प्रभाव स्वतंत्रता आंदोलन में देखने को मिला। जिसमें लोगों को विभिन्न काव्य रचनाओं और अन्य माध्यमों से जागरूक करने का काम किया गया।


जिला पदाधिकारी ने कहा कि हिन्दी भाषा आम लोगों को भी आसानी से समझ में आनेवाली भाषा है। उन्होंने साहित्यकारों, विद्वानों, काव्य रचानाकारों को इसके विकास में अपना योगदान देने की बात कही गयी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि हिन्दी के विकास के लिए समय-समय पर संगोष्टी करने से भी लोगों में हिन्दी भाषा के विकास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा दो रचनाकार श्री सुभाष चंद्र स्नेही और डा. विजय पासवान को पाग-दोपट्टा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। साथ ही प्रीतम कुमार निषाद द्वारा रचित करूणावली पुस्तक का लोकार्पण भी जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित साहित्यकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे साहित्यिक संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों के लिए शीघ्र प्रेक्ष्यागृह का निर्माण कराने की दिशा में पहल करेंगे। कार्यक्रम को हिन्दी विकास परिषद के राजेश पांडेय, साहित्यकार जे.पी. सिंह, उदय जायसवाल, समेत अन्य विद्वानों और कवियों ने संबोधित किया।

मधुबनी : कलेक्टर ने की समीक्षा बैठाक, जारी किये कई निर्देश

0
0
madhubani-dm-meeting-fro-development
मधुबनी, 14 सितम्बर; जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभागार में फूड पैकेट वितरण, अनुदान राशि हस्तांतरण, फसल क्षति सर्वे, गृह क्षति सर्वे आदि कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में बेनीपट्टी, बिस्फी, मधवापुर, मधेपुर और लौकही प्रखंड में फूड पैकेट वितरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में आवश्यकता के अनुसार प्रखंडों में और फूड पैकेट भेेजने की बात कही गयी तथा प्राप्त फूड पैकेट का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को विषेष निगरानी बरतने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने अनुदान वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर अंचल अधिकारी को अनुदान राशि के लाभुकों की सूची जिला सूचना पदाधिकारी (एनआईसी) के माध्यम से जिले के वेवसाईट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति की सूची वेवसाईट पर अंचलवार सूची बनाकर एनआईसी के माध्यम से प्रदर्षित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को गृह क्षति से संबंधित सूची भी जिले के वेवसाईट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि वेवसाईट पर प्रदर्शित करने के बाद लोग अपने दावा/आपत्ति की सूचना संबंधित अंचल अधिकारी और पदाधिकारी को दे सकते है। जिसकी जांच की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने फसल क्षति और गृह क्षति में जियो टैग से फोटो लेकर ही सर्वे कार्य करने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि वैसे स्थलों पर जहां फूड पैकेट वितरण को लेकर विवाद हो, वहां दो जगहों पर वितरण की व्यवस्था करने को कहा गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स के सदस्य और चिकित्सकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में पल्स पोलियो चक्र, मिशन इंद्रधनुष, और कालाजार से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य को सफलतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों तथा एनसीसी के सदस्यों का भी सहयोग सर्वे कार्य में लेने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने आये दिन अस्पतालों में हो रही घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि चिकित्सक छोटे-मोटे मामले में भी टाल-मटोल कर मरीज को रेफर कर देते है, जिससे परिजनों में असंतोष का माहौल कायम होता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सक छोटे-मोटे मामले को रेफर नहीं करते हुए मरीज को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराये। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों में सीसीटीवी लगाने तथा सभी अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए टेंडर की प्रक्रिया को शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


मधुबनी : सरिसव पाही में प्रद्युमन के लिए निकला कैंडल मार्च

0
0
candel-march-in-sarisav-pahi
सरिसव पाही/मधुबनी,  अयाची नगर युवा संगठन द्वारा प्रदुमन के न्याय के लिए अयाची डीह से माँ सिद्धेस्वरी मंदिर होते हुए सरिसब- बाजार होके  कैंडल मार्च निकाला गया । अंत मे लक्ष्मीस्वर एकेडेमी के प्रांगण में सभी सदस्य द्वरा श्रधांजलि अर्पित की किया गया और आत्मा शान्ति  लिए मौन रखा गया । कार्यकर्म की अध्य्क्षता रामबहादुर चौधरी आ नेतृतव विक्की मंडल,आ रविन्द्र जायसवाल किया । कार्यक्रम मे डॉ सुनील कुमार झा , पंकज चौधरी ,संजीव चौधरी, नीतीश झा,राजन झा,कौशल मंडल ,गोपाल जी झा, आदि उपसिथत थे ।

51 अख़बारों पर प्रेस कॉउन्सिल के सेंसर का चाबुक

0
0
pci-ban-51-n=news-paper-for-paid-news
आर्यावर्त डेस्क,14सितम्बर, 2017, प्रेस कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया की अनुशंसा (सेंसर) पर भारत सरकार के दृश्य श्रव्य एवं विज्ञापन निदेशालय (डी ए वी पी ) ने दैनिक जागरण - दिल्ली, आज समाज - दिल्ली, राज एक्सप्रेस - भोपाल और इंदौर, वीर अर्जुन - दिल्ली, हरिभूमि - रायपुर,समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र , उड़ीसा, दिल्ली, हरियाणा समेत कुछ अन्य राज्यों से प्रकाशित 51 अख़बारों को पेड न्यूज़,पत्रकारिता सिद्धांन्तों के उल्लंघन,गलत एवं गैर जिम्मेदाराना समाचार प्रकाशन मामले में 13तम्बर से 12 नवंबर 2017 तक (2 महीनों) के लिए विज्ञापन पैनल से बाहर कर दिया है.

बिहार के गया से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

0
0
two-terorist-arrested-in-gaya
गया 14 सितम्बर, बिहार में गया शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के राजेन्द्र आश्रम मोहल्ले से पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर राजेन्द्र आश्रम स्थित एक साइबर कैफे से पुलिस ने कल देर शाम दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। युवको में एक की पहचान मोहम्मद तौसीफ के रूप में हुई है, जो साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी तौसीफ की तलाश लंबे समय से कर रही थी। तौसीफ गया जिले के डोभी थाना के करमौनी गांव में नाम बदलकर मोम्ममद आसिफ के रुप में रह रहा था। दूसरे युवक की पहचान मोहम्मद साने खान के रूप में हुई है, वह भी करमौनी गांव का रहने वाला है। इनके पास से जो वोटर आईडी मिला है जो गुजरात का है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है। इस सम्बन्ध में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है। 

बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 8282 सफल

0
0
bpsc-pt-result-8282-passed
पटना 14 सितम्बर, बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी)की 60 से 62वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 8,282 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं। आयोग की बेवसाईट पर जारी परिणाम के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए कुल 8282 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल 642 पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा के लिए कुल 2,43,708 आवेदन आये थे लेकिन प्रारंभिक परीक्षा में 1,60,086 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 8,282 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने 642 पदों के लिए इसी साल 12 फरवरी को राज्य के 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य कोटि के 3,802, अनुसूचित जाति के 1,402, अनुसूचित जनजाति के 65, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1,478, पिछड़ा वर्ग के 977, पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी के 203 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसके अलावा नि:शक्तता के आधार पर उम्मीदवारों को अनुमान्य तीन प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान के तहत अतिरिक्त रूप से कुल 219 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। हालांकि इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ अंक 97, पिछड़ा वर्ग 93, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 89, अनुसूचित जाति वर्ग 89 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 83 रहा। इसी तरह यह सामान्य महिला 86, पिछड़ा वर्ग महिला 81, अत्यंत पिछड़ा महिला 75, अनुसूचित जाति महिला 68 और अनुसूचित जनजाति महिला के लिए कटऑफ अंक 78 रहा। आयोग ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सूचना शीघ्र जारी की जायेगी । 

बंगलादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर गृहमंत्री से होगी चर्चा : रघुवर दास

0
0
raghuvar das
रांची 14 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य से उग्रवाद को उखाड़ फेंकने के संकल्प को दुहराते हुए आज कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों पर उनकी नजर है और इस मुद्दे पर वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा करेंगे। श्री दास ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत के दौरान उनकी सरकार की 1000 दिन की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री श्री सिंह 22 सितम्बर को दुमका आ रहे हैं और उस दौरान बंगलादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर उनसे विस्तृत चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे और 15 सितम्बर को ही रांची के बिरसा मुंडा चौक से स्वच्छ सेवा संकल्प की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सेवा संकल्प राज्यभर में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की 1000 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि लोगों का प्रशासन और सरकार में विश्वास फिर से लौट आया है। उन्होंने कहा कि 14 साल तक स्थानीय नीति के नाम पर लोगों ने सिर्फ मतपेटियां भरी हैं और यहां के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। लेकिन, उनकी सरकार ने राज्य में स्थानीय नीति लागू कर एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है वहीं अगले छह महीने में रोजगार के 50 हजार नये अवसर सृजित किये जाएंगे। श्री दास ने कहा कि विकास वहीं होता है, जहां कानून का राज होता है। उन्होंने राज्य केे सभी पुलिसकर्मियों एवं सुरक्षा बलों को धन्यवाद दिया कि उनके प्रयास से राज्य में माओवादी घटनाओं में काफी कमी आयी है तथा पिछले 1000 दिनों में झारखंड में कहीं पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई सरकार विकास की किरण लेकर लोहरदगा के पेसरार, चाईबासा के गुदड़ी और लातेहार के गारू एवं सरयू जैसे क्षेत्रों में पहुंची है। इन इलाकों में जहां कभी माओवादी जनता दरबार लगाया करते थे, आज वहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। 


मुख्यमंत्री ने शीर्ष माओवादी नेताओं को चेतावनी देते हुये कहा कि या तो वे झारखंड छोड़ दें या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रवर्तन निदेशालय एवं अन्य एजेंसियों से बात कर रही है और जहां भी माओवादियों, अपराधियों तथा उनके परिवार के अन्य लोगों ने संपत्ति जमा की है, उन्हें जब्त किया जाएगा। श्री दास ने कहा कि उनकी सरकार ने पुलिस और सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है कि वह एक अपराधमुक्त और माओवादमुक्त झारखंड का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता की भावना जागृत होने से ही देश आगे बढ़ेगा और जब तक राज्य के लोगों को अपने प्रदेश के लिए दर्द महसूस नहीं होगा, तबतक राज्य तरक्की नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना होनी चाहिए लेकिन वह आलोचना स्वस्थ हो। उन्होंने कहा कि वह स्वच्छ आलोचना से घबराते नहीं है लेकिन विपक्ष को यदि दिन में भी अंधेरा दिखाई दे तो इसका कोई उपाय नहीं है। श्री दास ने कहा कि राज्य में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं और राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। राज्य में कृषकों की आमदनी दोगुणी हो, इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे लोगों को दो-दो गाय दिये जा रहे हैं ताकि वे अपनी आमदनी बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुणी करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है, उसे वह इस राज्य में पूरा कर दिखाएंगे और इसके लिए कृषि के अलावा पशुपालन, मछलीपालन और बागवानी पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण कानून लागू किया गया है, जिससे जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तात्कालीन कांग्रेसी सरकारों ने धर्मांतरण विधेयक लाया था। इसके बाद वर्ष 2003 में गुजरात में भी ऐसा ही विधेयक लाया गया इसलिए झारखंड यह विधेयक लानेवाला पहला राज्य नहीं है। श्री दास ने कहा कि मोमेंटम झारखंड में जो सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये, उसे अमली जामा पहनाने का काम होने लगा है और अब तक 95 कंपनियों ने निवेश शुरू कर दिया है। इनमें ओरिएंट क्राफ्ट ने अपना उत्पादन शुरू कर दिया है और उसके उत्पाद दुनिया के कई देशों को निर्यात किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्षों में झारखंड समृद्ध राज्यों की बराबरी में आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा के सारंडा के गुदड़ी इलाके में 79 गांवों में से केवल एक गांव में बिजली थी लेकिन उनके 1000 दिन के कार्यकाल में 79 में से 78 गांवों में बिजली उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मन में जुनून और काम करने का आत्मबल हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है और उनकी सरकार ने राज्य के विकास के लिए अनेक काम किये हैं। इसके अलावा देवघर, पारसनाथ, रजरप्पा और आंजनधाम को पर्यटन के आकर्षक केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि इस राज्य में अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों की तुलना में पिछले 1000 दिन में राज्य में आनेवाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि तारापीठ, मलूटी, बासुकीनाथ और देवघर का सर्किट बनाया जा रहा है, जिससे पर्यटक आसानी से इन जगहों पर आ सकें और इसके लिए तारापीठ से मुफ्त बस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा बोधगया से चतरा तक एक सर्किट बनाया जा रहा है, जिसके लिए बोधगया से राज्य सरकार नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगी। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images