Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

बिहार में आईटी क्षेत्र को एसजीएसटी में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट : नीतीश कुमार

0
0
tax-benefit-in-it-nitish-kumar
पटना 14 सितंबर, बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी)एवं इससे जुड़ी सेवाओं का विस्तार करने के उद्देश्य आज इस क्षेत्र की स्थापित होने वाली नई इकाइयों को उत्पादन शुरू करने की तिथि से अगले पांच वर्ष तक राज्य वस्तु एवं सेवा कर(एसजीएसटी)में शत-प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। श्री कुमार ने यहां आयोजित दो दिवसीय आईटी एवं आईटीईएस निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके मद्देनजर वर्ष 2016 में नई औद्योगिक नीति भी बनाई गई। उन्होंने कहा कि राज्य में आईटी क्षेत्र की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक नीति में इस क्षेत्र की रियायतों के लिए और संशोधन किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की नई इकाइयों को उत्पादन शुरू करने की तिथि से अगले पांच वर्ष तक एसजीएसटी से शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान नीति में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार या इसके बाहर स्थापित की जाने वाली इकाइयों के लिये भूमि, शेड की लीज, बिक्री, भूमि हस्तांतरण पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क में सौ प्रतिशत प्रतिपूर्ति का प्रावधान इकाई के उत्पादन शुरू करने के बाद किया गया है लेकिन आईटी क्षेत्र के लिये इकाइयों के उत्पादन शुरू करने से पहले ही स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क में सौ प्रतिशत छूट दी जायेगी। साथ ही भूमि समपरिवर्तन शुल्क में ऐसी इकाइयों को उत्पादन के पूर्व ही शत-प्रतिशत छूट होगी। 


श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान नीति में वैसी इकाइयों को ब्याज का दस प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है, जो किसी बैंक या रिजर्व बैंक एवं पूंजी बाजार नियामत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से पंजीकृत वितीय संस्थान से सावधि ऋण प्राप्त कर चुकी हो। इस अनुदान की अधिकतम सीमा स्वीकृत परियोजना लागत की 30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र की इकाई के लिये इस सीमा को बढ़ाकर स्वीकृत परियोजना लागत का पचास प्रतिशत किया जायेगा तथा अनुदान की अधिकतम सीमा दस करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की जायेगी। साथ ही इकाई को नियोजन लागत अनुदान एवं कौशल विकास अनुदान भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में आईटी क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं। उन्हाेंने कहा कि इस क्षेत्र में हार्डवेयर या साॅफ्टवेयर कोई भी उद्योग लगाने, जिसमें कुल निवेश कम से कम पांच करोड़ रुपये का हो और उसमें पचास से अधिक व्यक्ति बुनियादी कार्य में लगाये गये हों, को उच्च प्राथमिक क्षेत्र में रखा जायेगा। ऐसी इकाई को विशेष रियायत दी जायेगी शर्त यह होगी कि उसे तीन वर्ष के अंदर निवेश कार्य पूरा करना होगा। 
श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में आईटी क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। इस दिशा में आग बढ़ते हुये राजगीर में जहां नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैम्पस का निर्माण किया जायेगा वहीं उसके निकट 100 एकड़ भूमि आईटी सिटी के लिये उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पटना शहर में आईटी टावर के लिये भूमि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि आज बिहार आईटी एवं आईटीईएस इनवेस्टमेंट प्रमोशन विजन 2017 एवं बिहार ईएसडीएम विजन 2017 जारी किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना प्रोद्यौगिकी तथा इस पर आधारित सेवायें (आईटीईएस) एवं इलेक्ट्राॅनिक हार्डवेयर विर्निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले सामान्य कर्मियों को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति-जनजाति एवं महिला कर्मियों को 100 प्रतिशत कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) एवं कर्मचारी भविष्य निधि कोष (ईपीएफ) योजना के तहत पांच वर्ष के लिए अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुदान की अधिकतम सीमा अनुसूचित जाति-जनजाति एवं महिला कर्मियों के लिये एक हजार रुपये एवं सामान्य कर्मचारियों के लिये 500 रुपये होगी। आईटी उद्योग को प्रति व्यक्ति बीस हजार रुपये या बीएसडीएम का दर जो भी कम हो, अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुदान का लाभ उन्हीं कर्मियों को दिया जाएगा, जो बिहार राज्य के मूल निवासी होंगे। श्री कुमार ने सम्मेलन में आये उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से कहा, “आप यहां उद्योग लगायें, कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार की ओर से आपको हरसंभव की सुविधा एवं संरक्षण दिया जायेगा। अन्य जगहों की तुलना में यहां अधिक मेहनती एवं विश्वसनीय लोग मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लोकप्रियता काफी तेजी बढ़ रही है। इससे जुड़ी सेवा से संबंधित इकाई यहां भी लगायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार है और इसे रोकने का एकमात्र साधन तकनीक है। उन्होंने साइबर अपराध की चर्चा करते हुये कहा कि तकनीक के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। समाज धीरे-धीरे आईटी पर निर्भर होता जा रहा है। इसका दुरुपयोग रोकने के लिए भी चौकस रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तकनीक से ही कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने भी संबोधित किया। अमेरिका के इंडिया स्ट्रैटजिक पाटर्नरशिप फोरम मुकेश अघी ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को अमेरिका आने का आमंत्रण दिया। समारोह में हैकथलन 2017 की विजयी टीमों को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर ने पुरस्कृत किया है। आयोजित काॅनक्लेव में मुख्यमंत्री द्वारा इनवेस्ट आईटी लघु विडियो फिल्म का लोकार्पण किया गया। साथ ही आईटी एवं आईटीईएस इनवेस्टमेंट प्रमोशन विजन 2017 एवं बिहार ईएसडीएम विजन 2017 का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री मोदी, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, प्रधान सचिव वाणिज्यकर सुजाता चतुर्वेदी, प्रधान सचिव उद्योग डाॅ. एस. सिद्धार्थ, प्रधान सचिव श्रम संसाधन दीपक कुमार सिंह, सचिव सूचना एवं प्रावैधिकी राहुल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, नेशनल प्रेसिडेंट इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन पंकज मोहिन्द्रो, केपीएमजी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल बंसल सहित उद्योग जगत के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

मुंगेर में जदयू नेता को थाना में पेड़ से बांध कर पीटने पर मानवाधिकार आयोग ने लगाया जुर्माना

0
0
nhrc-fines-on-bihar-government
मुंगेर 14 सितम्बर, बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता को थाना में पेड़ से बांध कर पिटायी करने और झूठे मुकदमें में फंसाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार को 25 हजार रुपये हर्जाना देने का निर्देश दिया है। मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के मकसुसुपुर मुहल्ला निवासी जदयू जिला कमेटी के तत्कालीन सचिव नरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा 15 जून 2013 की शाम जब बाजार से खरीददारी कर घर लौट रहे थे तभी कासिम बाजार थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी दीपक कुमार और अवर निरीक्षक सफदर अली ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद श्री कुशवाहा को पीटते हुए थाना ले गए और वहां एक पेड़ से बांधकर उनके बेहोश होने तक पिटायी करते रहे। बाद में बेहोशी की हालत में पुलिस ने उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल में लावारिश घोषित कर इलाज के लिए भर्ती कर दिया। सदर अस्पताल में आपातकाल सेवा में रात्रि ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर पाकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान श्री कुशवाहा को दूसरे दिन 16 जून 2013 को जब होश आया तब उन्होंने अस्पताल से ही अपने परिजन के माध्यम से मुंगेर के आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को फैक्स कर घटना की जानकारी देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । इसके बाद कासिम बाजार थाना की पुलिस 18 जून 2013 को दलबल के साथ भागलपुर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंची और श्री कुशवाहा को जबरन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर मंडल कारा भेज दिया। उनपर यह आरोप लगाया कि जदयू नेता के पास से पुलिस ने चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने तक मुंगेर मंडल कारा में लगभग छः माह तक श्री कुशवाहा बंद रहे। 


जदयू नेता ने मंडल कारा से ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को अपने साथ हुयी घटना की जानकारी साक्ष्यों के साथ भेज दी। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार को फौरन जांच का आदेश दिया। आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार सरकार ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के पुलिस अधीक्षक सर्वेश्वर प्रसाद शुक्ला को जांच का आदेश सौंपा। श्री शुक्ला ने मुंगेर पहुंचकर मामले की जांच की और श्री कुशवाहा को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया और अपना मंतव्य दिया कि उन्हें साजिश के तहत पुलिस ने फंसाया था। जांच में यह बात उजागर हुई कि पुलिस ने 15 जून 2013 की रात 10 बजकर 15 मिनट में लावारिश घोषित कर श्री कुशवाहा को बेहोशी अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने उसी तिथि में रात्रि नौ बजकर 30 मिनट में कासिम बाजार थाना में श्री कुशवाहा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया कि उन्हें ठीक इसी समय चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बीच, जदयू नेता ने आज मुंगेर में कहा कि वह दोषी पुलिस पदाधिकारियों और अन्य लोगो को जेल की सलाखों तक पहुंचाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखेंगें । उन्होंने कहा कि आयोग के इस आदेश के बाद उन्हें अब इंतजार है कि पुलिस की ओर से अत्याचार के मामले में आयोग के आदेश के आलोक में दोषी पुलिस पदाधिकारियों और अन्य के विरुद्ध किस प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। 

पटना में बनेगा साइबर सुरक्षा संस्थान : रविशंकर

0
0
cyber-security-institute-in-patna-ravishankar
पटना 14 सितंबर, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने और यहां के पुलिस प्रशासन को मजबूत करने के लिए पटना में साइबर सुरक्षा संस्थान स्थापित किया जाएगा। श्री प्रसाद ने यहां आयोजित दो दिवसीय आईटी एवं आईटीईएस निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि पटना में साइबर सुरक्षा से संबंधित एक संस्थान की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान डिजिटल पुलिसिंग, साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण एवं डिजिटल फाॅरेंसिक से संबंधित होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की पुलिस को सीडैक के माध्यम से साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटीपी), पटना की भूमिका नॉलेज साझेदार की होगी। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार में जीविका दीदियों को डिजिटल प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही पटना के सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (एसटीपीआई) में 20 हजार वर्गफुट क्षेत्र में इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में वाईफाई चौपाल भी स्थापित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में डिजिटल समावेशन की अपार संभावनाएं है। यहां बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ-कॉल सेंटर) काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसटीपीआई स्टार्टअप को बढ़ावा देेने में मददगार साबित हो रहा है।

बिहार में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाएगा इजरायल

0
0
agriculture-center-in-bihar-by-israil
पटना 14 सितंबर,  इजरायल बिहार में बागवानी कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को नई एवं उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए नालंदा में सब्जी और वैशाली में लीची एवं आम से संबंधित अनुसंधान केंद्र स्थापित करेगा। इजरायल के राजदूत एच. ई. डेनियल कार्मोन ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बताया कि भारत में कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में इजरायल सहयोग कर रहा है तथा कृषि अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना हो रही है। इसके तहत बिहार के नालंदा में सब्जी तथा वैशाली में लीची और आम से संबंधित अनुसंधान केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। श्री कार्मोन ने कहा कि बिहार में स्थापित होने वाले अनुसंधान केन्द्र सेंटर आॅफ एक्सलेंस केन्द्र रहेंगे। इन अनुसंधान केन्द्रों पर किसानों को नई एवं उन्नत तकनीक के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने भविष्य में भी नई तकनीक के क्षेत्र में बिहार को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री ने श्री कार्मोन को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। राजदूत ने भी मुख्यमंत्री को उपहार भेंट दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा के साथ ही इजरायली राजदूत के राजनीतिक सलाहकार अदवा विलचिंस्की भी उपस्थित थीं। इसके बाद श्री कार्मोन ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात कर बिहार के विकास तथा इजरायल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने श्री मोदी को इजरायल आने का आमंत्रण दिया। 

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मीड डे मिल से अलग रखने की जरूरत : कुशवाहा

0
0
mdm-should-away-from-teacher-kushwaha
भागलपुर 14 सितंबर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी मिलेगी जब शिक्षकों को मीड-डे-मिल जैसे कार्यों से अलग रखा जाये। श्री कुशवाहा ने यहां उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की ओर से आयोजित ‘शिक्षा सुधार सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों की तरह बिहार के सरकारी स्कूलों में चल रही मीड-डे-मिल योजना के संचालन की जिम्मेवारी निजी एजेंसी को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षक स्वतंत्र होकर बच्चों को पढ़ा सकेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा में गुणवत्ता की आवश्यकता है। खासकर, बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभाव में समाज और प्रदेश प्रभावित हो रहा है। वहीं, बच्चों का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी है। 


श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा है कि सबको शिक्षा मिले। खास तौर पर समाज के अंतिम पंक्ति मे रहनेवाले लोगों तक शिक्षा की मशाल जल सके। उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में शैक्षणिक सुधार के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि केन्द्र के प्रयास के अलावा शैक्षणिक सुधार के लिए राज्य सरकारों को भी पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूलों के शिक्षकों को भी योग्य बनना होगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि गुरुग्राम के एक स्कूल में बच्चे की निर्मम हत्या की घटना को लेकर केन्द्र की राजग सरकार काफी गंभीर है। इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि स्कूल परिसर में बच्चों को पूर्ण सुरक्षा मिलेगी और इसकी जिम्मेवारी केंद्र सरकार उठायेगी। साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। 

देश को एकसूत्र में पिरोने की क्षमता केवल हिंदी में : रघुवर दास

0
0
raghuvar-das-on-hindi-diwas
रांची 14 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हिंदी को भारतीय संस्कृति की पहचान बताया और कहा कि देश को एकसूत्र में पिरोने की क्षमता केवल हिंदी में है। श्री दास ने आज यहां हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने में हिंदी की अहम योगदान है इसलिए इस भाषा को समृद्ध बनाना सबका दायित्व है। भाषा, परंपरा और संस्कृति किसी भी देश की पहचान होती है। दुनिया में वही देश विकसित है, जो अपनी भाषा संस्कृति और परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार लगातार बढ़ रहा है। यह दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बन गई है। उन्होंने कहा, “अंग्रेजी की मानसिकता से ऊपर उठकर हमें भारतीय भाषाओं को महत्व देना चाहिये। महात्मा गांधी ने कहा था कि अंग्रेजी एक समृद्ध भाषा है, इसे हम स्वीकार करते हैं। दूसरी भाषा सीखने में हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हिंदी का स्थान सर्वोपरि होना चाहिए। आजादी के समय से ही हिंदी संपर्क और संवाद की भाषा रही। यह हमारा दुर्भाग्य है कि आज भी हिंदी दिवस साल में एक दिन मनाया जा रहा है। ऐसा करके हम अपनी जिम्मेवारियों से भाग नहीं सकते हैं। अपनी भाषा को लेकर हमें स्वाभिमान होना चाहिए।” 


श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रभाषा हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं को भी प्राथमिकता दी है। ये भाषाएं झारखंड की पहचान हैं। इन्हें बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। राज्य स्तरीय परीक्षाओं में इन भाषाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां भी कुछ लोग हमारी परंपरा और संस्कृति को नष्ट करने में लगे हैं लेकिन सबको मिल कर उनके मंसूबों को पूरा होने नहीं देने का प्रयास करना होगा। मुख्यमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ चयनित निबंध एवं लघुकथा के रचनाकारों को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ निबंध एवं लघु कथा के चयन के लिये गठित त्रिस्तरीय चयन समिति ने सरायकेला-खरसावां के आशुतोष कुमार चौधरी को ‘वस्तु एवं सेवाकर : एक कर, एक बाजार और एक राष्ट्र’ विषय पर निबंध लेखन के लिए चुना गया है। वहीं, लघु कथा लेखन के लिये गोड्डा की मीनाक्षी कुमारी और शुभम प्रिया को समान अंक प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यविद् अशोक प्रियदर्शी सहित हिंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयुक्त एन. एन. पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, कार्मिक एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

विपक्ष स:शक्त विकल्प बनाने में एकजुट : शरद यादव

0
0
oppositions-united-in-making-strong-alternative-sharad
जयपुर 14 सितम्बर, सांझा विरासत के संयोजक शरद यादव ने केन्द्र सरकार द्वारा संविधान में की जा रही कथित छेड़छाड़ पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि इसके खिलाफ बिखरा विपक्ष एकजुट होकर आम जनता को गोलबंद कर सशक्त विकल्प तैयार कर रहा है, श्री यादव ने आज यहां सांझा विरासत बचाओं सम्मेलन मेंं कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को बहुमत का अहंकार नहीं करना चाहिये और उन्हें सदेव याद रखना चाहिये कि यह बहुमत बिखरे विपक्ष के कारण है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह भ्रम नहीं पालना चाहिये कि देश में अब कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने 2014 के चुनाव आंकडों का हवाला देते हुये कहा कि मोदीनीत केन्द्र सरकार के पास मात्र 31 प्रतिशत ही जनादेश है तथा शेष 69 प्रतिशत जनादेश बिखरे विपक्ष के पास है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी और विरोधविहीन षडंयंत्र के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है और अब वह उसे कडी चुनौती दे रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं भुलना चाहिये कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिये विकल्प हर समय रहता है और जनता समय आने पर इसका चुनाव स्वयं ही करती है। देश की आजादी के संघर्ष का उदाहरण देते हुये उन्होंने बताया कि 1857 में शुरू हुआ यह संघर्ष 1947 में पूरा हुआ था। उन्होंने युवाओं का भी आह्वान किया कि वह गांव गांव जाकर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये जन जागरण करें। राजस्थान में आयोजित सांझा विरासत अभियान के तीसरे इस सम्मेलन में देश के 15 पार्टियों की राजनैतिक पार्टियों ने भाग लिया । इस सम्मेलन का आयोजन मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने किया जिसमें शरद यादव के अलावा माकपा के सीताराम येचुरी, भाकपा के अतुल कुमार, एनसीपी के तारिक अनवर, जेडीयू के अनवर असांरी और मनोज झा , टीएमसी सुखिंदर शेखर राय , कांग्रेस के आनंद शर्मा, आरएलडी के जयंत सिन्हा , प्रकाश अंबेडकर सहित कई नेताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में केन्द्र सरकार की नोटबंदी , जीएसटी, जन विरोधी नीतियों के साथ ही संविधान में की जा रही कथित छेड़छाड़ को लेकर कठघरे में खड़ा किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एवं लोकशाही इस देश की पहचान है और सविंधान के तहत सत्तारूढ़ दल की यह जिम्मेदारी है कि वह चुनावों में किये गये अपने वायदों को पूरा करें। उन्होंने स्वीकार किया कि बिखरे विपक्ष को एकजुट करना बडी चुनौती है लेकिन मुल्क में लगातार बढ़ रही बेचैनी, आक्रोश और जनभावना शीघ्र ही इसे एकजुट कर देगी।

भाजपा कर रही मंत्र व प्रसाद से प्रशासन चलाने की कोशिश : अखिलेश

0
0
bjp-trying-to-run-the-administration-with-mantra-and-prasad-akhilesh
लखनऊ 14 सितम्बर,  समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आज कहा है कि विकास कार्यो के धन जुटाने में विफल रही उत्तर प्रदेश सरकार अब ‘मंत्र’ और ‘प्रसाद’ के माध्यम से प्रशासन चलाने की कोशिश में लगी है, श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की किसानों के लिये रिण माफी योजना पूरी तरह विफल हो गयी है, इससे किसानों को कोई राहत नही मिली। राज्य विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों का रिण माफ किये जाने की घोषणा की थी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिण माफी का धन जुटाने के लिये केंद्रीय वित्त मंत्री, नीति आयोग और आरबीआई के दरवाजे खटखटाए लेकिन उनके रिण माफी के प्रस्ताव को सबने खारिज कर दिया था। राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से इसे जुटाना शुरू कर दिया लेकिन किसानों को पूर्ण रिण माफ करने में असफल रही। राज्य सरकार ने एक किसान का एक रूपये का रिण माफ कर किसी गरीब के साथ भद्दा मजाक किया। श्री यादव आज यहां हिन्दी दिवस के अवसर पर लेखक ओम वीर सिंह तोमर और दीन दयाल दीन की किताब का अनावरण किया। उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार के पहले छह महीने के किये गये कामों के बारे में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि जनता इसका जवाब देने में सक्षम है। अब तो सोशल मीडिया सरकार द्वारा किये कार्यो को नम्बर दे रही है।


थोक महंगाई चार माह के उच्चतम स्तर पर

0
0
wholesale-inflation-rises-to-four-month-high
नयी दिल्ली, 14 सितंबर, सब्जियों, प्याज और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से अगस्त में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 3.24 प्रतिशत पर पहुँच गयी जो चार महीने का इसका उच्चतम स्तर है। थोक महँगाई में लगातार दूसरे महीने तेजी आयी है। इससे पहले जुलाई में यह 1.88 प्रतिशत रही थी। पिछले साल अगस्त में यह 1.09 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। मंगलवार को जारी आँकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त में खुदरा महँगाई भी पाँच महीने के उच्चतम स्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुँच गयी। सरकार द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में प्याज के दाम 88.46 प्रतिशत और सब्जियों के 44.91 प्रतिशत बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल की महँगाई दर 24.55 प्रतिशत और डीजल की 20.30 प्रतिशत रही है।

इराक में आत्मघाती हमला,कम से कम 50 की मौत

0
0
at-least-50-killed-in-suicide-attacks-in-southern-iraq-officials
बगदाद,04 सितंबर, दक्षिणी इराक के नासरिया शहर में आज एक रेस्टोरेेंट और पुलिस नाके पर आतंकवादियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 50 हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं, पुलिस और चिकित्सा सूत्राें ने आज यह जानकारी दी। नासरिया स्वास्थ्य निदेशालय के जासिम अल खालिदी ने बताया कि शहर के अस्पताल में 50 शव लाए गए हैं और कुछ घायलों की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए मृतकों की संख्या में बढ़ाेत्तरी से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम नासरिया शहर में एक रेंस्टोरेंट के भीतर एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको उड़ा लिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियाें पर तीन चार लोगों ने जाेरदार गोलीबारी शुरू कर दी। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में चार ईरानी नागरिक भी हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह हमला जिस क्षेत्र में हुआ है वहां इराकी सुरक्षा बल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं।

बागपत नाव दुर्घटना में 20 शव बरामद, लापता लोगाें की तलाश जारी

0
0
20-bodies-recovered-in-baghpat-boat-crash-seeking-missing-people
बागपत 14 सितम्बर, उत्तर प्रदेश में बागपत कोतवाली क्षेत्र के कांठा गांव के पास यमुना में नाव हादसे में 13 महिलाअों समेत 20 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक घायल हो गये। घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई गई है । गंभीर रुप से घायलों को मेरठ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सरकारी सूत्रों ने इस हादसे में मृतकों की संख्या 20 बताई है जबकि गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार यह संख्या 22 है। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गये हैंं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख: व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज शाम यहां बताया कि कांठा गांव 35-40 लोग नाव से यमुना नदी पार करके खेतों में मजदूरी करने के लिये हरियाणा जा रहे थे। सुबह लगभग पौने सात बजे नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें 13 महिलाएं और सात पुरूषों की मृत्यु हाे गयी। श्री अजय कुमार ने बताया कि गम्भीर रुप से घायल 11 लोगों में से नौ को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया है जबकि दो लोगों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। गोताखोर उन्हें खोजने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाविक रिजवान की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने तीन मृतकों के शव दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रखकर मुआवजे की मांग शुरु कर दी थी। गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया था, जिसमें बागपत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तथा एक महिला आरक्षी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। भीड़ ने उपजिलाधिकारी(एसडीएम) बागपत सदर के वाहन के शीशे तोड़ दिये और महिला हेल्प लाइन की गाड़ी में आग लगा दी। श्री कुमार का कहना है कि सभी मृतक काठा गांव के ही रहने वाले हैं। हादसे में मारे गये लोगों में इलियास (55) सुनील (60) रामपाल (52)श्रीमती नजीरन (55) मनीष (42)श्रीमती राजो (42) श्रीमती जेवुदा (55) तेजपाल (45) श्रीमती संतरा(55) अनिल (20)भोनी (17)श्रीमती श्यामवीरी (32) श्रीमती रेखा(35) सबिता (19)श्रीमती रामवीरी (30)श्रीमती सोहनवीरी (55)कागज (16) समा (20) और मोहसीना (20) शामिल हैं।

‘चुनावी फायदे’ की बुलेट ट्रेन चलाने में व्यस्त हैं मोदी : कांग्रेस

0
0
modi-is-busy-running-bullet-train-for-election-benefits--congress
नयी दिल्ली, 14 सितम्बर, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने में विफल रही है और आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाएं रोकने के ठोस उपाय करने की बजाय चुनावी फायदे को ध्यान में रखकर बुलेट ट्रेन चलाने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से वह देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास परियोजनाओं का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए करते हैं। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का भी उन्होंने इसी मकसद के लिए इस्तेमाल किया और दो साल तक इसे लटकाए रखा। गुजरात विधानसभा चुनाव मे इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिले इसलिए चुनाव से पहले इस परियोजना की आधारशिला रखी गयी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की व्यावहारिकता रिपोर्ट का काम कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने तैयार करायी थी। रिपोर्ट तैयार करने में दक्षिण कोरिया तथा चीन ने भी इच्छा जाहिर की थी लेकिन अंत में यह काम जापान को सौंपा गया। जापान ने दो साल में परियोजना रिपोर्ट तैयार कर अगस्त 2015 में मोदी सरकार को सौंप दी थी लेकिन इस परियोजना का राजनीतिक फायदा लेना था इसलिए गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले धूमधाम के साथ इसकी आधारशिला रखी गयी।

देश की समृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश का विकास जरुरी : कोविंद

0
0
development-of-up-must-for-india-s-growth--kovind
लखनऊ 14 सितम्बर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की समृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश के विकास को जरुरी बताते हुए कहा है कि सर्वाधिक आबादी वाले इस राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार यहां आये श्री कोविंद ने आज यहां आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति के बिना देश विकसित नहीं हो सकता, राज्य को कई चीजें विरासत में मिली है, ऐसा अन्य प्रदेशों में नहीं है, देश में सबसे अधिक कृषि योग्य भूमि उत्तर प्रदेश में है, देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण इस प्रदेश की प्रगति जरूरी है। श्री कोविंद ने कहा कि विकसित राज्यों में ऐसी भूमि नहीं है जैसी उत्तर प्रदेश में है। यहां की धरती को विरासत और समृद्धि का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि प्रयाग में महाकुंभ होता है। देश विदेश से लोग यहां आते है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संभालना आसान काम नहीं है। यह आस्था का मामला है। दुनिया के सात आश्चर्यों में एक उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के रुप में स्थित है।

न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की प्रतिज्ञा ली है जापान ने : आबे

0
0
japan-has-pledged-to-fulfill-the-dream-of-new-india-abe
अहमदाबाद 14 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में रेलवे के इतिहास के नये अध्याय का शुभारंभ करते हुए मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल परियोजना की आज यहां आधारशिला रखी और उम्मीद जतायी कि हाईस्पीड रेल नेटवर्क भारत की प्रगति की रफ्तार देगा और इससे सामाजिक तरक्की को भी बल मिलेगा। अहमदाबाद के साबरमती स्थित रेलवे के एथलेक्टिस स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में दस हजार से अधिक लोगों के समक्ष दोनों प्रधानमंत्रियों ने यहां बनने वाले मुख्य स्टेशन एवं यार्ड तथा वडोदरा में निर्मित होने वाले हाईस्पीड रेल ट्रैक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास किया। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, जापान सरकार के मंत्री, विदेश सचिव एस जयशंकर, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी तथा विदेश मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बुलेट ट्रेन, तेज़ गति, तेज़ प्रगति, तेज़ प्रौद्याेगिकी के माध्यम से तेज़ परिणाम लाने वाली होगी जिसमें सुविधा भी होगी और सुरक्षा भी।” उन्होंने इस मौके को भारत जापान के संबंधों में ऐतिहासिक एवं भावनात्मक क्षण बताते हुए कहा, “अच्छे दोस्त समयसीमा के बंधन से परे होते हैं और जापान भारत का ऐसा ही मित्र है। मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड ट्रेन दोनों देशों के मज़बूत होते संबंधों का प्रतीक है। जापान के प्रधानमंत्री भी श्री मोदी की आवभगत से अभिभूत दिखे। उन्होंने भी जनसमुदाय को संबोधित किया। ‘नमस्कार’ करके संबोधन शुरू करने वाले श्री आबे ने कहा कि उन्होंने, जापान की सरकार एवं जापानी कंपनियों ने श्री मोदी के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने को पूरा समर्थन देने की ‘प्रतिज्ञा’ ली है। उन्होंने भारत में बुलेट ट्रेन लाने के लिये श्री मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि दो साल पहले श्री मोदी की वजह से ही इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार जब वह गुजरात आयें तो श्री मोदी के साथ शिन्कान्सेन में बैठकर आयें।

सीमाओं पर सुरक्षा अभेद्य, बेफिक्र रहे देशवासी : सीतारमण

0
0
security-impaired-on-borders-anxious-countrymen-sitharaman
वाराणसी, 14 सितंबर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए आज कहा कि सरकार सीमाओं की रक्षा के लिए तमाम जरूरी उपाय कर रही है तथा सुरक्षा को लेकर किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ जम्मू-कश्मीर या डोकलाम, देश की किसी भी सीमा की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है तथा किसी भी नागरिक को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा के मुद्दे पर सरकार समय-समय पर समीक्षा और उसके अनुसार जरूरी कदम उठाती रहती है, लेकिन सुरक्षा कारणों से जरूरत पड़ने पर ही उसका खुलासा किया जाता है। उन्होंने देशवासियों को सुरक्षा को भारोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार के लिए जनता की सुरक्षा बेहद अहम है और वह इस मुद्दे पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं करती है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ऐतिहासिक स्वतंत्रता भवन में आयोजित भव्य समारोह में 10 छावनी परिषदों को “खुले में शौच मुक्त” “स्वच्छता” प्रमाण पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने समाज के रह वर्ग को स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की।


सामरिक सहयोग बढ़ाएंगे भारत जापान, 15 अहम करारों पर हुए हस्ताक्षर

0
0
india-japan-sign-15-key-agreements-to-boost-strategic-cooperation
गांधीनगर, 14 सितंबर, भारत एवं जापान ने प्रशांत-हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि के प्रति वचनबद्धता को दोहराते हुए इस क्षेत्र में अपनी विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने का आज फैसला किया, दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधोंं में सामरिक क्षेत्र में सेनाओं के बीच आदान प्रदान एवं रक्षा प्रौद्याेगिकी एवं उत्पादन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया, दोनों प्रधानमंत्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत पर बल देते हुए पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह मुंबई एवं पठानकोट के हमलों के दोषियों को न्याय के शिकंजे में लाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अौर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच आज यहां महात्मा मंदिर में हुई 12वीं भारत जापान वार्षिक शिखर बैठक में ये फैसले किये गये। दोनों देशों ने निवेश में तेज़ी लाने और दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से 15 अहम करारों पर भी हस्ताक्षर किये। बाद में एक संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों के बीच सहयोग की दिशाओं को रेखांकित किया गया। दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे चली प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को मज़बूत करने के उपायों पर विचार किया और द्धिपक्षीय सहयोग के सभी क्षेत्रों की समीक्षा की। दोनों नेताओं उत्तर कोरिया की स्थिति पर गहन चर्चा की और उसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम की निंदा की। उन्होंने हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर क्षेत्र में राजनीतिक हालात का भी जायज़ा लिया। दोनों देशों ने आतंकवाद की कठोर शब्दों में भर्त्सना की और विश्व समुदाय का संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत आतंकवादी संगठनों को सूचीबद्ध करने आह्वान किया। 


दोनों प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह मुंबई के नवंबर 2008 और जनवरी 2016 के पठानकोट के हमलों के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाये। उन्होंने पाकिस्तान में सक्रिय जैश ए माेहम्मद, लश्करे तैयबा, अल कायदा और दाइश तथा उनसे जुड़े आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर रोक लगाने में सहयोग का भी आह्वान किया। जिन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किये गये उनमें पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने एवं विकास कार्यक्रमों में सहयोग के लिये भारत जापान एक्ट ईस्ट फोरम का गठन करने, भारत में जापानी भाषा में शिक्षा प्रदान करने, आपदा जोखिम कम करने, इंडिया पोस्ट और जापान पोस्ट के बीच भोज्य पदार्थों को एक दूसरे के यहां पहुंचाने के लिये कूल ईएमएस सेवा शुरू करने, भारत जापान निवेश संवर्द्धन रोडमैप तैयार करने, गुजरात के मंडल बेचराज खोराज क्षेत्र में ढांचागत विकास, भारत में जापानी एयरलाइनों की असीमित उड़ानों को इजाज़त देने के करार, बायोटैक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के दो करार, खेल के क्षेत्र में चार करार एवं अनुसंधानों को साझा करने का एक करार शामिल है। बाद में श्री मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि आपसी विश्वास और भरोसा, एक दूसरे के हितों और चिंताओं की समझ, और उच्च स्तरीय सतत संपर्क, यह भारत जापान संबंधों की ख़ासियत हैं। हमारी विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी का दायरा सिर्फ़ द्विपक्षीय या क्षेत्रीय स्तर तक ही सीमित नहीं है। वैश्विक मुद्दों पर भी हमारा सहयोग घनिष्ठ है। श्री मोदी ने मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे परियोजना के भूमिपूजन को एक बहुत बड़ा क़दम बताते हुए कहा कि यह सिर्फ़ हाईस्पीड रेल की शुरुआत नहीं है। भविष्य में हमारी आवश्यकताओं को देखते हुए वह इस नई रेल परिकल्पना को नए भारत के निर्माण की जीवनरेखा मानते हैं। इस तरह से भारत की अबाध प्रगति का संपर्क अधिक तीव्र गति से जुड़ गया है। उन्होंने भारत एवं परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग के लिए गत वर्ष हुए समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए इसके जापानी संसद में अनुमोदन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “जापान के जनमानस, जापान की संसद, और ख़ास तौर पर प्रधानमंत्री आबे का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। 

स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के विषय पर हमारे सहयोग के लिए इस समझौते ने एक नया अध्याय जोड़ा है।” श्री आबे ने अपने वक्तव्य में मेक इन इंडिया, डिजीटल इंडिया आदि कार्यक्रमों का समर्थन किया और वस्तु एवं सेवा कर लागू करने सहित आर्थिक सुधारों की सराहना की। उन्होंने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित व्यवस्था की वकालत करते हुए भारत के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने चीन का नाम लिये बिना समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता एवं हिन्द प्रशांत क्षेत्र के देशों में नागरिकों की इच्छा के अनुरूप विकास योजनाओं पर काम करने तथा सैन्यबल के आगे झुके बिना लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के महत्व को रेखांकित किया। श्री मोदी ने कहा कि 2016-17 में भारत में जापान से 4.7 अरब डॉलर का निवेश हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार से जापान भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक हो गया। यह दर्शाता है कि भारत के आर्थिक विकास और सुनहरे कल के प्रति जापान में कितना विश्वास और आशावादी वातावरण है। उन्होंने भारत और जापान के बीच बढ़ते कारोबार के साथ लोगों के परस्पर संबंधों में निकटता आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत इंडिया पोस्ट और जापान पोस्ट के सहयोग से एक कूल बॉक्स सर्विस भी शुरू करने जा रहा है ताकि भारत में रह रहे जापानी लोग सीधा जापान से अपने पसंदीदा भोजन मंगा सकें। उन्होंने जापानी कारोबारियों से भारत में अधिकाधिक जापानी रेस्त्रां खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भारत कई स्तरों पर आमूलचूल परिवर्तन की राह पर चल रहा है। ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस हो या स्किल, कर सुधार हो या मेक इन इंडिया, भारत पूरी तरह बदल रहा हो रहा है। जापान के कारोबार जगत के लिए यह बहुत बड़ा मौका है और मुझे प्रसन्नता है कि जापान की कई कंपनियां हमारे राष्ट्रीय फ्लैगशिप कार्यक्रमों से गहन तौर पर जुड़ रही हैं।

विशेष : काशीवासियों पर नवरात्र में होगी सौगातों की बारिश

0
0
नवरात्र के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में होंगे। वे न सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक-दो नहीं कई तो तोहफो से नवाजेंगे बल्कि पूर्व की परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। पीएमओं के मुताबिक इस दिन मोदी 16 परियोजनाओं की शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत तीन हजार करोड़ से अधिक है। इसमें तकरीबन पांच सौ करोड़ के प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग के हैं  


gift-for-kashin-in-navratra
‘न तो मैं आया हूं और न ही मुझे भेजा गया है। मुझे तो मां गंगा ने यहां बुलाया है‘। ये स्लोगन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिरों के शहर बनारस में 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान काशीवासियों से कही थी। वादा था कि यदि काशीवासियों का आशीर्वाद मिला तो शिव की नगरी काशी को न सिर्फ विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनायेंगे, बल्कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करने और बुनकरों की दशा सुधारेंगे। उसी संकल्प या यूं कहें वादे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पांच बार काशी आ चुके हैं। वे जब भी आते है कुछ ना कुछ देकर ही जाते हैं। आंकड़े के मुताबिक अब तक मोदी बनारस को तकरीबन पांच हजार करोड़ की परियोजनाएं दे चुके हैं। उसी कड़ी में एक बार फिर मोदी 22 व 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इस दिन मोदी 16 परियोजनाओं की शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत तीन हजार करोड़ से अधिक है। इसमें तकरीबन पांच सौ करोड़ के प्रोजेक्ट पर्यटन विभाग के हैं। चूकि नवरात्र है तो वे काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव व दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। बता दें, मोदी पिछले पैंतीस वर्षो से चैत्र व कार्तिक दोनों ही नवरात्रि पर उपवास रखते हैं। नौ दिनों तक उपवास के दौरान वह सिर्फ नींबू-पानी व एक फल का सेवन करते हैं। फिरहाल, मोदी अपने इस दो दिवसीय दौरे पर अरबों रुपये के परियोजनाओं के रूप में काशीवासियों को उपहार देंगे। इसके अलावा पूर्व की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। 

इन योजनाओं में सामनेघाट पुल, बलुआ पुल, ट्रेड फैसिलिटी सेंटर, फुलवरिया फोरलेन, कोनिया पुल, शहरी गरीबों को आवास, कज्जाकपुरा व गरथौली विद्युत उपकेंद्र समेत उत्कर्ष बैंक मुख्यालय, मालवीय एथिक्स सेंटर, बीएचयू डी सेंट्रलाइज्ड वेस्ट टू एनर्जी पहड़िया एसटीपी, सीएचसी आराजीलाइन में 30 बेड मैटरनिटी विंग, चोलापुर थाने में अस्सी व्यक्तियों हेतु बैरक निर्माण, बुद्धा थीम पार्क, सारनाथ, सारंगनाथ तालाब सुंदरीकरण, गुरुधाम मंदिर में विकास कार्य, मारकंडेय महादेव, कैथी, कैथी में गंगा घाट का विकास, नगर निगम के 7 पार्को का सुंदरीकरण, बाबा दरबार में अन्न क्षेत्र भवन, रमना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मंदिरों को जोड़ने वाला पावन पथ सहित लगभग सवा सौ करोड़ रुपये के 21 परियोजनाओं प्रमुख है। बता दें, रमना में एसटीपी का निर्माण नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। जल निगम, गंगा नियंत्रण इकाई व एनएमसीजी की संयुक्त कमेटी गठित हो गई है। जो 45 दिन तक प्रोजेक्ट पर मंथन करने के बाद तैयार डिजाइन पर काम चालू कराएगी। एस्सेल ग्रुप की सहमति मिल गई है। कुल 153 करोड़ की लागत से एसटीपी बननी है। पेयजल आपूर्ति के लिए 50,028 नए कनेक्शन जारी किए जाने हैं। अब इसका टेंडर भी फाइनल हो चुका है, लाइन बिछाने की तैयारी शुरू हो रही है। अभी तक 1.80 लाख पेयजल कनेक्शनों के लिए रोज पेयजल आपूर्ति की जा रही है। अमृत योजना के तहत सात पार्को को संवारा जाएगा। इन सभी का टेंडर फाइनल हो चुका है, अब काम शुरू करने की तैयारी है। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से नाटी इमली पार्क, रत्नाकर पार्क, चंद्रिका नगर, तिल भांडेश्वर, संजय नगर, सुंदरपुर व अशोक विहार पार्क का सुंदरीकरण होना है। यहां पाथवे, हाईमास्ट एलईडी, सोलर, बेंच, किट्स इक्विपमेंट, बुजुर्गो के लिए स्पेशल पाथवे आदि सुविधा होगी। नगर निगम दुर्गाकुंड व लक्ष्मीकुंड के सौंदर्यीकरण पर भी काम चल रहा हैं। दोनों कार्य करीब सवा चार करोड़ में होने है।  


इस बीच जरूरतमंदों के बीच सबसे बड़ा तोहफा होगा ‘पीएम आवास’। प्रधानमंत्री डीरका में भव्य कार्यक्रम के दौरान नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के 17 हजार चयनित लाभार्थियों को आवास निर्माण की बाबत स्वीकृति प्रमाण पत्र देंगे। केंद्र की ओर से तीन साल में पहली बार गरीबों व जरूरतमंदों के लिए आवास को लेकर तोहफा दिया जाएगा। हालांकि अभी भी पीएम आवास (शहरी) में एक भी आवास की नींव नहीं रखी गई है। अभी सिर्फ लाभार्थियों के चयन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस योजना में लाभार्थी की स्वयं की जमीन होगी। सरकार सब्सिडी के रूप में ढाई लाख रुपये प्रदान करेगी। रही बात पीएम आवास ग्रामीण की तो इसमें लाभार्थियों का चयन हो गया है। बहुतायत के खाते में प्रथम किस्त भी पहुंच गई है लेकिन बालू, गिट्टी की किल्लत की वजह से बहुतों ने निर्माण शुरू नहीं कराया है। लोग दीवार खींचने व छत डालने को लेकर अगली किस्त के इंतजार में हैं। इसके अलावा डीरेका में ही मोदी पांच हजार किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें 1804 किसान पहले से ही चयनित हैं जो कतिपय कारणों से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सके थे। शेष नए किसान होंगे जिनकी राशि इस योजना में माफ की गई है। बताते हैं कि डीरेका की जनसभा में पीएम आवास योजना के 17 हजार लाभार्थियों व ऋण माफी के पांच हजार लाभार्थी किसानों को बुलाया गया है। इसके अलावा करीब 10 हजार पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी होंगे। 

इस दौरान मोदी अस्सी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भी जाएंगे। सूत्रों के अनुसार पीएम के लिए गंगा में पीपा पर मंच बनाया जाएगा। रात्रि विश्रम के बाद अगले दिन डीरेका में ही एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 16 परियोजनाओं का लोकार्पण व पांच कार्यक्रमों का शिलान्यास के संग सात हजार से अधिक पीएम आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, किसान ऋण योजना के लाभार्थियों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र आदि का वितरण करेंगे। आराजीलाइन के शहंशाहपुर में पशु आरोग्य मेला में भाग लेंगे। किसानों व पशुपालकों को संबोधित करने के बाद बाबतपुर से दिल्ली जाएंगे। इसके अलावा बड़ा लालपुर में 253 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर के दूसरे चरण का लोकार्पण भी करेंगे। दूसरे फेज में व्यापार सुविधा केंद्र, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर सहित तीन अतिरिक्त फ्लोर निर्मित किए गए है। दो स्तरीय बेसमेंट में लगभग 400 चार पहिया वाहन खड़ी करने की सुविधा है। भूतल पर कार्यालय के अतिरिक्त 11 मार्ट, कन्वेशन सेंटर, फूड कोर्ट, 14 दुकानें, पूछताछ केंद्र, प्रवेश प्लाजा, आकर्षक व आधुनिक गैलरी, लगभग 2000 लोगों की क्षमता का हाल, है। सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर से लगे शिवकुंड का 2.92 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण किया गया है। इसके तीन तरफ दीवार बनाकर किनारे गजीबो बनाए गए हैं। सीढ़ियां-प्लेटफार्म राजस्थान के लाल पत्थरों से बनाए गए हैं। कुंड के बाहरी ओर सीढ़ियां गंदी पड़ी हैं। दरुगध से खड़ा होना मुश्किल है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा श्रद्धालु हित में किए जा रहे पहले कार्य अन्नक्षेत्र निर्माण की भी प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे। इसे जम्मू कोठी की जमीन पर 13 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। कोठी ध्वस्त करने के साथ नक्शा तैयार है। टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है।




--सुरेश गांधी--

बिहार : हिंदी दिवस पर अनेक कार्यक्रम

0
0
hindi-diwas-patna
पटना। आज 14 सितंबर है। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हिंदी दिवस मनाया गया।भारत सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों, उद्यमों, संस्थाओं में हिंदी पखवाड़ा हर वर्ष 14 सितंबर से 28 सितंबर अथवा 1 सितंबर से १४ सितंबर तक मनाया जाता है। 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रि जी का संदेश 14 सितंबर को प्रकाशित किया जाता है। केद्रीय हिंदी समिति के अध्यक्ष के नाते भारत के प्रधान मंत्री जी तथा महामहिम राष्ट्रपति जी का संदेश भी जारी किया जाता है। राजभाषा हिंदी के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए हिंदी पखवाडे के दौरान अनेक हिंदी कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी, भारतीय स्तर पर हर विभाग द्वारा राजभाषा सम्मेलन भी आयोजित करने का प्रावधान है। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी में अधिक कार्य करनेवाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। यह देखा जाता है कि हिंदी पखवाड़े के दौरान कार्यालयों में हिंदी पत्राचार में कितना प्रतिशत कार्य बढ गया है। मा, संसदीय राजभाषा निरीक्षण समिति कार्यालय का निरीक्षण करते समय इस बात पर उचित ध्यान देती है। हिंदी पखवाडे का आयोजन कार्यालय की सुविधानुसार हिंदी दिवस के पहले या बाद में किया जाता है।


राजधानी पटना में 1 सितंबर से 15 सितंबर के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला पटना में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, अंताक्षरी एवम् टिप्पण प्रारूपण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आज हिंदी दिवस के अवसर पर  रेमण्ड ओस्टा स.म.प्र.(विपणन)को दिनांक 04.09.2017 को निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।प्रधान महाप्रबंधक,दूरसंचार,जिला पटना के करकमलों से सम्मानित किये गये।

बिहार : प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में चुनाव, सारी तैयारियां पूर्ण

0
0
betiyah-co-opretive-election
बेतिया। दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट.कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव 15 सितंबर दिन शनिवार को है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। 9 है और प्रत्याशी 16 हैं। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की देखरेख में चुनाव होगा। बहरहाल हरेक प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। प्रत्याशियों ने मिलकर चुनाव लड़ने की तरीका खोज ली है। एक ग्रुप में 9 और दूसरे में 7 सदस्यों को साथ-साथ रखा है। इस चुनाव में बेतिया के पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस पास्कल और संत जेवियर हाई स्कूल,पटना के वाइस प्रिंसिपल फादर मनीष ओस्ता की प्रतिष्ठा दांव पर है। फादर लौरेंस पास्कल के अनुज फिलिप पास्कल और फादर मनीष ओस्ता के अकंल जोसेफ माइकल चुनावी दगंल में हैं। बेतिया के पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस पास्कल के बारे में सूत्र का कहना है कि बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के बायलॉज में प्रावधान किया गया है कि पल्ली सिंगनेचरी ऑर्थोरिटी हैं। इसके आलोक में बेतिया के पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस पास्कल  है। Signatories Authority होने के कारण उनके हस्ताक्षर के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है। सूत्र का यह कहना है कि दोनों ही गुटों में जोरदार टक्कर है। पहले गुट जिसमें जिसमें 9 लोग हैं वो पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस पास्कल के लोग हैं जिसमें उनके छोटे भाई लौरेंस पास्कल हैं। वहीं पल्ली पुरोहित के इशारे पर द्युमने वाले लट्टू लोग भी शमिल हैं। दूसरे गुट में से भी कुछ लोग बैंक के कर्मचारी हैं। यह मानना पड़ेगा कि दोनो ही गुटों में कुछ अच्छे लोग भी हैं जो अपने विवेक व बुद्धि से कार्य करने का माद्दा रखते हैं।


8 टीचर ,4 गृहणी, 2 बैंक क्लर्क और 2 सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इन्हीं में से 4 महिला 5 पुरूषों का चयन करना है।  1. शिक्षक हैं अजीत पौल साह   - स्लेट छाप, 2. समाजसेवी हैं अगस्टीन आदम-चम्मच छाप,3. बैंक में क्लर्क हैं कुलदीप तिर्की- स्टूल छाप,4. अवकाश प्राप्त हैं जोसफ माइकल     - टेबुल छाप,5. बैंक में क्लर्क हैं फिलिप तिकी - टेबुल लैम्प छाप,6. शिक्षक हैं.रंजीत केरोबिन -गैस चूल्हा छाप, 7. शिक्षक हैं रेंमड रेमी - गिलास छाप, 8.  समाजसेवी हैं रेमी एडविन         - हारर्मोनियम छाप,9. शिक्षक हैं साल्वातोरी बापतिष्ट-टोपी छाप,10. गृहणी हैं उषा सेराफिम- गिटार,11. शिक्षिका हैं तारा क्लेमेंट - स्टोव छाप,12. गृहणी हैं मेरी माइकल-मोटर साइकिल छाप,13. शिक्षिका हैं मेरी वायलेट -नल छाप,14.  शिक्षिका हैं रीता रेमी बेनेदिक्त- बल्ब छाप,15. गृहणी हैं सीमा दिनेश-जीप छाप और 16. गृहणी हैं स्वाति ओस्ता -बैलगाड़ी छाप।

रायबरेली : बीजेपी ने जनता को धोखा दिया- सपा नेता शिवेंद्र

0
0
bjp-cheeted-people-sp-leader
रायबरेली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रायबरेली जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं। तो वहीं दूसरी ओर जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए  लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष  मो. साहिल ने शिवेंद्र श्रीवास्तव को  समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के  जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। इस दौरान शिवेंद्र ने कहा कि अखिलेश जी के विचारों और सपा सरकार में किए गये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने का काम मुझे दिया गया है। जिसको मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है। बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जनता से झूठे वादे किए थे। कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश का माहौल लगातार बिगड़ रहा है।  बीजेपी अभी तक सिर्फ सपा सरकार में हुई उपलब्धियों के फीते काट रही है। 


Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images