Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर

$
0
0
स्वच्छता ही समृद्वि का द्वार-राज्यमंत्री श्री मीणा 

vidisha news
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान एवं जल रोको जन आंदोलन की शुरूआत जिले में आज से हुई। बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन, राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि स्वच्छता से ही समृद्वि के द्वार खुलते है। मानव के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी ने भारत को स्वच्छ बनाने के लिए जो आंदोलन छेडा है। उसमें आमजनों की सहभागिता अति आवश्यक है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों से आग्रह किया कि स्वच्छता की शुरूआत हम अपने घर से कर सकते है। घर, गली और मोहल्ला स्वच्छ होने से नगर, जिला, प्रदेश स्वच्छ बन जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दंागी ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित किए जाने वाले स्वच्छता कार्यो को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा अभियान का मुख्य उद्वेश्य है कि हम स्वच्छ रहें और ऐसी ही प्रेरणा सबको देें। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि विदिशा जिला कैसे स्वच्छ बनें इस ओर सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने विदिशा को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्ति के लिए आमजनो से सहयोग की अपील की है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि हरेक व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता का अपना अलग महत्व है। विदिशा नगरपालिका राष्ट्रीय स्तर के मापदण्डों में प्रथम स्थान हासिल करें इसके लिए निकाय के सभी रहवासियों को जागरूकता का परिचय देते हुए कचरा निष्पादन में सहयोग करना होगा। निकाय के द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का परिणाम रहा कि गतवर्ष विदिशा जिला 173वंे स्थान पर था जिसें हम इस वर्ष प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने निकाय के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रमों में दी जा रही जानकारी का पालन करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ-साथ जिले में जल रोको जन आंदोलन का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है जो दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। अभियान के आज प्रथम दिवस जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सभी जगह किया जा रहा है। विदिशा जिला स्वच्छ और सुन्दर बनें इसके लिए हम सबकों आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अस्वच्छ रहने से अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावनाएं बढ जाती है। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिले में हुई अल्पवर्षा को रेखांकित करते हुए कहा कि जल संचय के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलें के ऐसे नाले जिनमें पानी का बहाव चल रहा है। सभी में बोरीबंधान का कार्य जन सहयोग से अधिक से अधिक करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री मीणा ने उपस्थित सभी जनों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई वही योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण राज्यमंत्री के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, विदिशा नगरपालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता निरपत सिंह कुशवाह, पार्षदगण, श्री बाबूलाल ताम्रकार, श्री मुरलीधर थावरानी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य और गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आगंतुको के प्रति आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने व्यक्त किया।


राज्यमंत्री श्री मीणा ने बोरीबंधान में सहभागिता निभाई

प्रदेशव्यापी जल रोको जन आंदोलन की शुरूआत आज से विदिशा जिले में भी हुई है। राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत जीवाजीपुर के नाले में बोरीबंधान के कार्य में सहभागिता निभाई है। बोरीबंधान के कार्य में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने भी बढचढकर भाग लिया है। 

दिशा की बैठक 20 को

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 20 सितम्बर को आयोजित की गई है। उक्त बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से शुरू होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्वि योजना, अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रेल्वे, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यो की समीक्षा की जाएगी। 

राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता हेतु समितियों का गठन

जिला मुख्यालय पर राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 सितम्बर तक किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट 14 वर्ष के बालकों की एवं ताईक्वांडो बालक, बालिका आयु वर्ग क्रमशः 14,17, एवं 19 के लिए आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कलेक्टर स्वंय संचालन समिति के अध्यक्ष होंगे। तीन संरक्षक सदस्य क्रमशः पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर,  जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा होंगे। समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा होंगे। इसके अलावा समिति में नौ सदस्यों को भी शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा संचालन समिति के अलावा नियंत्रण कक्ष एवं पात्रता प्रमाण पत्र जांच समिति, मैदान निर्माण एवं प्रतियोगिता संचालन एवं निर्णायक समिति, तकनीकी, प्रोटेस्ट समिति, क्रय एवं भौतिक सत्यापन समिति, पेयजल, साफ-सफाई, सुलभ शौचालय व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था समिति, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था समिति, यातायात वाहन, सुरक्षा व्यवस्था समिति, भोजन जांच व्यवस्था समिति शामिल है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर

$
0
0
पी.जी. कॉलेज की जर्जर सड़क पर धरना देकर बेठी एन.एस.यु.आई

sehore-news
सीहोर/ भोपाल नाके से शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महा विधालय के गेट तक पहुचना मानो कोई लोहे के चने चबा रहे हो, कॉलेज पहुच मार्ग पर बड़े बड़े गद्दे कीचड़ और पानी के अलावा सड़क का नामो निशान नही है ।  छात्र छात्राओ सहित कॉलेज स्टाफ पैदल तो आजा ही नही सकता इस समस्या को लेकर आज सीहोर जिला एनएसयुआई कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर धरना देकर बेठ गए ।  इस दौरान एनएसयुआई कार्यकर्ता जोरदार नारेबजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे ।  एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया ने बताया की रोजाना कई लोग इस मार्ग पर गिरकर घायल हो रहे थे । सुबह 10 बजे एनएसयुआई के कार्यकर्ता कीचड़ में बैठ कर नारे बाजी करते रहे इसके बाद करीब दो घंटे बाद जिला प्रशासन की और से एसडीएम राजकुमार खत्री और तहसील दार संतोष मुद्गल और, अजय नायर, और नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि जसपाल अरोरा पहुचे और और एनएसयुआई कार्यकर्ताओ की मांगो को सुना और तत्काल इस मार्ग पर मुरम गिट्टी डाल्वाकर जरुरी राहत प्रदान की और संगठन के कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाया की जल्द ही इस रोड के नए सिरे से जल्द ही निर्माण कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया के कहा है की छात्र हितो में जिला शिक्षा विभाग से तुरंत निर्देश जारी कर कार्यवाही की मांग करता है अन्यथा एनएसयुआई आन्दोलन के लिए वाध्य होगा ।इस मौके पर एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, प्रदेश सचिव पियूष मालवीय,छात्र नेता मुस्तुफा अंजुम,पीजी कॉलेज अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, विकास राजपूत, मोहित किंगर, राहुल गोस्वामी,रजत चौधरी, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल, यश यादव, अनुभव सेन, सूर्यांश जादौन, विवेक परिहार, ऋतिक विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, अनमोल यादव, अर्जुन परमार, अंकित नागर, अभी दांगी, लकी पांडा, दीपक मालवीय, सचिन ठाकुर, विनोद मालवीय, धर्मेन्द्र जाटव, जितेन्द्र सोलंकी, सुनील सेन, शोभित राय, अंकित वर्मा, विवेक परिहार, करण परमार, प्रतिक राजपूत, देवेन्द्र वर्मा, हरिओम सिसोदिया, देवेश सिसोदिया, रोहित मंझी, मोहित वर्मा, अभिषेक सांवलिया, सुनील पाटीदार, राहुल ठाकुर, दीपक विश्वकर्मा, योगी ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, अखिलेश बरोदिया, गणेश सोलंकी, अभय वर्मा, रवि बरोदिया, महेंद्र वर्मा, योगेश पटेल, रोहित चंद्रवंशी, समय विश्वकर्मा, परमानन्द कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे  । ​

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर

$
0
0
रेलवे के जनरल मेनेजर के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक इंदौर में संपन्‍न
  • सांसद कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र की विभिन्‍न रेल परियोजनाओं को लेकर जनरल मेनेजर से की विस्‍तृत चर्चा

jhabua news
झाबुआ । रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया की रेलवे के जनरल मेनेजर के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक आज इंदौर में संपन्‍न हुई जिसमें भूरिया ने रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, डुंगरपुर, बांसवाडा रेलवे परियोजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में उनसे जानकारी मांगी। उन्‍होने कहा कि इन रेलवे परियोजनाओं के कार्य की वर्तमान में क्‍या प्रगति है तथा भूमि अधिग्रहण के कार्य कितने किलोमीटर तक हुआ है एवं मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया भी कहां तक पहुंची। कितनी छोटी एवं बड़ी पुलियाओं का निर्माण कार्य चल रहा है एवं कितनी पुलियाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्‍त कार्यों की विस्‍तृत जानकारी भूरिया जी ने बैठक में जनरल मैनेजर से मांगी। उन्‍होनें दाहोद-झाबुआ-इंदौर निर्माणधिन रेल लाईन परियोजना के संबंध में भी जनरल मेनेजर से पूछा। इंदौर-धार-झाबुआ-दाहोद-छोटा उदयपुर, झाबुआ-पिटोल, फतेपुरा-अमलवानी, अमलवानी-उमरकोट, सागोर-गुणावद, गुणावद-धार कार्यों को पूर्ण करने के लिए उन्‍होने रेलवे से समय सीमा निर्धारित करने को कहा। कतवारा-दाहोद रेल परियोजना हेतु भूमि का अधिग्रहण गुजरात राज्‍य द्वारा होने के कारण उसकी क्‍या प्रगति हुई इस बारे में भी उन्‍होनें जनरल मेनेजर से विस्‍तृत चर्चा की। झाबुआ-सरदारपुर के मध्‍य सर्वे कार्य 6 माह में पूर्ण हो जाना चाहिए था किंतु यह कार्य भी आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुआ इस पर भी सांसद कांतिलाल भूरिया ने जनरल मैनेजर से नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण करने की बात कही। पिछली 4 मिटिंगो में रतलाम-मेघनगर, बामनिया, थांदला रोड़ के स्‍टेशनों पर विभिन्‍न ट्रेनों के ठहराव एवं ट्रेनों के समय परिवर्तन एवं वलसाड-दाहोद इंटरसिटी को रतलाम तक बडाये जाने के संबंध में भी सांसद द्वारा प्रस्‍ताव पेश दिए गए थे उन प्रस्‍तावों पर भी श्री भूरिया ने जवाब मांगा साथ ही भूरिया ने नई ट्रेन चालु करने के संबंध में जनरल मेनेजर से कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा इंदौर व्‍याहा बडनगर रतलाम से नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस तथा रतलाम-इंदौर के मध्‍य 8 जोडे मेमों चलाने की मांग की गई थी वो भी यथावत है। जनरल मनेजर ने आश्‍वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए निश्चित समयावधि में पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है एवं सभी परियोजनाओं को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्‍त जानकारी जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने दी।


बिना स्वच्छता , अच्छा स्वास्थ्य पाना मुश्किल - प्रदेश संयोजक श्री डामोर
  • भाजपा झाबुआ ग्रामीण मण्डल ने समारोह आयोजित कर नव मनोनीत प्रदेश संयोजक श्री डामोर का किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। व्यक्ति , समाज और देश के विकास में स्वच्छता का विशेष महत्व हैं।बिना स्वच्छता के किसी भी तरह के विकास को पूरा नहीं कहा जा सकता है।कहते हैं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता हैं और स्वस्थता बिना स्वच्छता के सम्भव नहीं।हमारे यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा हे स्वच्छता अभियान ना केवल हमारे प्रदेश और देश में बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा और कार्य का विषय बन गया हैं।नियमित जारी अभियान के अलावा आगामी 17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिन से अगले 10 दिनों तक यह अभियान सत्ता - संगठन और प्रशासन , हर स्तर पर मनाते हुए पंचायत स्तर तक जोरशोर से मनाया जाएगा। जिसमें संगठन और सम्पूर्ण समाज की सहभागिता होगी। उक्त विचार स्वच्छ भारत अभियान कमेटी के नव मनोनीत प्रदेश संयोजक श्री कल्याणसिंह डामोर ने अपने स्वागत समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। गौरतलब हैं की भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामविचार नेताम की सहमति से स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री यशवंतसिंह दरबार ने उक्त कमेटी का गठन कर श्री डामोर को प्रदेश संयोजक का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया भाजपा झाबुआ ग्रामीण मण्डल द्वारा स्थानीय सुखदेव विहार कॉलोनी स्थित जिला कार्यालय पर श्री डामोर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने कहा यह हम सबके लिए प्रसन्नता और गौरव का विषय हैं की भाजपा संगठन ने हमारे इस आदिवासी अँचल के युवा और नेतृत्ववान सक्रिय आदिवासी नेता श्री कल्याणसिंह डामोर को प्रदेश की महती जिम्मेदारी से नवाजा हैं।श्री डामोर हम सबके लिए एक उदाहरण के रूप में उभरे हैं की कैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि का कार्यकर्ता अपने कार्यकौशल , मिलनसारिता , सक्रियता से बड़े दायित्वों को हासिल कर सकता हैं। इस आदिवासी अँचल में अनेक योग्य और कुशल नेतृत्वधारी कार्यकर्ता हैं , जो सतत् सक्रियता के बल पर लगातार आगे आ रहे हैं।संगठन के प्रति सम्पूर्ण समर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन इसी तरह महत्वपूर्ण जिमेदारियाँ सौंपता है। कई कार्यकर्ता लायक होते हैं तो कुछ ना लायक भी हो जाते हैं लेकिन संगठन उन्हें तब तक नहीं छोड़ता जब तक की वो लायक ना बन जाए , उन्हें लायक बनाने के सारे प्रयास संगठन अंतिम सीमा तक करता ही हैं।उन्होंने कहा आगामी 17 सितम्बर को राणापुर से दस दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान आरम्भ किया जाएगा , जिसके लिए मण्डल स्तरीय संरचना बनाकर कार्य किया जाएगा।विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने श्री डामोर के प्रदेश संयोजक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे क्षैत्र के लिए गौरव की बात हैं।श्री डामोर प्रदेश सहित अपने क्षैत्र में स्वच्छता को लेकर प्रधानमन्त्री श्री मोदी की संकल्पना को निश्चित ही साकार रूप देंगे। उन्होंने कहा आज से 2 अक्टोबर तक शासन स्तर पर पानी रोको अभियान भी आरम्भ किया गया हैं। जिसमें छोटे - बड़े सभी जल स्त्रोतों पर भावी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य किया जाना आरम्भ किया गया है ताकि आगामी बरसाती मौसम आने तक किसी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े। पूर्णकालिक श्री नविन कुवादे ने प्रदेश संयोजक श्री डामोर को बधाई देते हुए कहा अब आपका कार्य क्षैत्र पूरा प्रदेश हो गया है लेकिन अपने इस आदिवासी अँचल का भी आपको विशेष मार्गदर्शन मिलता रहे। उन्होंने कहा आगामी दस दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान जिले के तीनो भाजपा नेतृत्व वाले नगरीय निकायों में संगठन विशेष रूप से अपने कार्यों को अंजाम देते हुए जनता के बीच एक सशक्त सन्देश देंवे ऐसा प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भावसार , प्रदेश संयोजक श्री डामोर , पूर्णकालिक श्री कुवादे , जिला उपध्यक्ष श्री अजय पोरवाल , भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया मंचासीन और मण्डल महामन्त्री श्री धन्ना डामोर , झाबुआ मण्डी उपाध्यक्ष श्री बहादुर हटीला , ढेकल सोसायटी अध्यक्ष श्री लाला गुंडिया , मण्डल उपाध्यक्ष श्री कमलसिंह डामोर , श्री रामचंद्र भाबोर , श्री लीम्बा मेड़ा , श्री जवान डामोर , श्री मिजिया कटारा , श्री बाबू डामोर , श्री धुमसिंह निनामा , श्री कालिया भूरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।समारोह का सञ्चालन जिला मंत्री श्री गोपाल सिंह पँवार ने किया व आभार भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया ने माना।

श्री भंडारी मालवा श्वेतांबर महासंघ के केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। मालवा मेवाड़ एवं वागड़ प्रांत के करीब 600 से अधिक जैन श्री संघों की एक मात्र प्रतिष्ठित प्रतिनिधि संस्था मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के निर्वाचन में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मालवा श्वेतांबर महासंघ के जिला प्रभारी यषवंत भंडारी को पदोन्नत करते हुए मालवा महासंघ का केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। उनका यह मनोनयन पिछले दिनों आचार्य विष्व रत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के सानिध्य एवं मार्गदर्षन में मालवा-मेवाड़ एवं वागड़ प्रांत के करीब 350 से अधिक श्री संघों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों के मंदसौर में दो दिवसीय महा सम्मेलन के आयोजन के अंतिम दिन हुआ। सम्मेलन के प्रथम दिन विभिन्न श्री संघों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझावों के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें 7 सुझावों को सर्वानुमति से उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा पारित किए गए। सम्मेलन के दूसरे दिन आचार्य श्रीजी की पावन निश्रा में आगामी 3 वर्ष के लिए संस्था का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें इंदौर के श्रेष्ठीवर्य दिलसुखराज कटारिया को पुनः महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं महीदपुर के श्रावक रत्न सेवानिवृत्त प्रोफेसर बाबुलाल आंचलिया को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा आचार्य श्रीजी के मुूखारविन्द से हुई। जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे मालवा महासंघ के जिला प्रभारी यषवंत भंडारी को संघ का अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया।

पदाधिकारियों ने किया सम्मान
श्री भंडारी ने मनोनयन पश्चात् आचार्य श्रीजी से वाक्षेप डलवाकर आषीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मालवा महासंघ के उपाध्यक्ष एवं मंदसौर संघों के पदाधिकारियों ने श्री भंडारी का तिलक लगाकर,ं माला पहनाकर एवं श्रीफल भेटकर सम्मान कर उन्हें केंद्रीय प्रवक्ता मनोनीत होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर नवरत्न परिवार जिला झाबुआ के अध्यक्ष सुनील जैन, किर्ती जैन, ओंकार पाटीदार रायपुरिया एवं मंगलेष भंडारी, दीपक पटेल बामनिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। श्री भंडारी के मनोनयन पर नवरत्न परिवार झाबुआ, कालीदेवी, रानापुर, थांदला, खवासा, बामनिया, पेटलावद, रायपुरिया, सारंगी, करवड़ के सदस्यों के साथ झाबुआ, कालीदेवी, पारा, रायपुरिया, पेटलावद, थांदला, आदि श्री संघ अध्यक्षों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बोरी बंधान के लिए जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं आमजन ने किया श्रमदान
  • स्वच्छता ही सेवा एवं पानी रोको अभियान का हुआ शुभारंभ

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा एवं पानी राको अभियान चलाया जाएगा। शासन के इस महत्वाकांक्षी अभियान की शुरूआत आज जिले में पानी रोकने के लिए बोरी बंधान बनाने से की गई। जिले में सभी जनपदों में जल स्त्रोतो के पानी को रोकने के लिए जन सहयोग से बोरी बंधान बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। जिले के जल स्त्रोतो में पानी रोकने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन ने श्रमदान किया। झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पण्डा में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, अतिरिक्त सीईओ श्री वास्कले, सीईओ जनपद श्री पी.सी. वर्मा सहित जिला अधिकारी ब्लाक स्तरीय शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने बोरी बंधान के कार्य में श्रमदान ेिकया। ग्राम देवझिरी पण्डा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि सभी लोग गाॅव को साफ रखने में सहयोग करे। इसके लिए ग्राम में निवासरत हर परिवार अपने घर में शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करे। घर से निकलने वाले कचरे को गांव के बाहर नाडेप बनाकर उसमें डाले एवं नाडेप से निकलने वाली खाद का उपयोग फसल उत्पादन के लिए करे। घर से निकलने वाले गंदे पानी का उचित उपयोग हो इसके लिए घर के पास पोषण वाटिका लगाये और घर से निकलने वाले पानी से सब्जियों का उत्पादन करे इससे गांव स्वच्छ रहेगा, मक्खी-मच्छर पैदा नहीं होगे, गंदगी से होने वाली बीमारियां नहीं होगी और गांव सुंदर भी दिखेगा। जल स्त्रोतो के पानी को बेकार बहने से रोकने के लिए बोरी बंधान बनाये और रूके हुए पानी का उपयोग फसल सिंचाई के लिए करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने ग्रामीणों को गाॅव को साफ रखने के लिए समझाईश दी, ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा पूरी करवाने एवं 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह नहीं करने के लिए संकल्प दिलाया। स्वच्छता ही सेवा एवं पानी रोको अभियान का शुभारंभ जिले में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई एवं विधायक तथा अधिकारियों ने देवझिरी पण्डा के बालक आश्रम में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए आमजन जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवको को शपथ भी दिलाई गई।

नगरपालिका परिषद झाबुआ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा एवं पानी रोको अभियान के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री चैहान, अतिरिक्त सीईओ श्री वास्कले, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित आम जन उपस्थित थे।

कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन रोजगार सहायको की संविदा समाप्त
  • सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे ने की कार्यवाही

झाबुआ । मनरेगा अधिनियम के तहत मनरेगा के कार्यो पर कार्यरत मजदूरों का 15 दिवस में भुगतान नहीं करवाने,मनरेगा के पूर्ण कार्यो के शतप्रतिशत एसेट आईडी नहीं बनाने व जीयोटेक नहीं करने, जाॅबकार्ड वेरिफिकेशन शतप्रतिशत नहीं करने, समय-समय पर आयोजित समीक्षा बैठकों में उपस्थित नहीं होने, ग्राम पंचायत स्तर की चाही कई जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं करवाने, ग्राम पंचायत में समय से उपस्थित नहीं होने, समय-समय पर दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने, पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो के समय पर जीयोटेक नहीं होने के कारण हितग्राहियों को द्वितीय व तृतीय किश्त जारी नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रभावित होने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बडी कार्यवाही करते हुए श्री विजय मुडिया ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कुडवास जनपद पेटलावद, श्री अरविंद राठौर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धोलीखाली जनपद पेअलावद एवं श्री कालुसिंह सवराय ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत तारखेडी जनपद पेटलावद की संविदा सेवा तत्काल समाप्त कर दी है।

कलेक्टर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान क¨ सफल बनाने की अपील

झाबुआ । कलेक्क्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिलेवासिय¨ं से अपील की है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा  देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017  गांधी जयंती तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान क¨ सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहरी अ©र ग्रामीण आवासीय क्षेत्र¨ं, व्यापारिक अ©र अ©द्य¨गिक संस्थान¨ं, शासकीय कार्यालय¨ं तथा निगम-मंडल¨ं के कार्यालय¨ं में विशेष रूप से साफ-सफाई की जाएगी। बाहर श©च करने वाल¨ं क¨ समझाईश देकर र¨कने का प्रयास करे। स्कूल¨ं, महाविद्यालय¨ं अ©र विश्वविद्यालय¨ं में इस अभियान के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017 तक साफ-सफाई के प्रति  छात्र-छात्राअ¨ं अ©र युवाअ¨ं में जागरूकता उत्पन्न करने के संस्थाअ¨ं में निबंध प्रतिय¨गिता, पेंटिंग प्रतिय¨गिता अ©र अन्य प्रतिय¨गिताएं आय¨जित जाएगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने शासकीय सेवको, आमजन अ©र जन-प्रतिनिधिय¨ं से भी इस अभियान क¨ सफल बनाने का आव्हान किया है।

बच्चो की मूलभूत दक्षताओं के आंकलन हेतु ऐण्डलाइन टेस्ट संपन्न

झाबुआ । बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में हुए सुधार का आंकलन करने की दृष्टि से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 2 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट आज 15 सितम्बर 2017 को संपन्न हुआ। इस टेस्ट के आधार पर बेसलाइन टेस्ट के बाद अंतिम जांच मूल्यांकन के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण कर बच्चों के दक्षता स्तर में सुधार हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किये जायेगे। डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान श्री प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बेसलाइन-एण्डलाइन टेस्ट का उद्देश्य बच्चों की वास्तविक स्थिति को पता कर उनके उपलब्धि स्तर में सुधार करना है, अतः बच्चे जिस भी स्तर पर है, उनका आंकलन कर उन्हें आर.टी.ई. की प्रावधान धारा-24 के अनुक्रम में शाला स्तर पर अपनी कक्षा के अनुरूप निर्धारित दक्षता व कौशल अर्जित करने हेतु स्कूल शिक्षको द्वारा प्रयास किये जायेगे।

कक्षा 12 वी में अध्ययनरत चयनित बालिकाओं की पैरामिलिट्री फोर्स के प्रशिक्षण हेतु आज मेडिकल परीक्षण किया गया
  • 16 सितम्बर को लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा

झाबुआ । जिलें में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 में अध्ययनरत आवेदित बालिकाओं के पैरामिलिट्री फोर्स में सेवाएं देने हेतु कोचिंग हेतु चयन प्रवेश परीक्षा के तहत आज 15 सितम्बर 2017 को बालिकाओ का मेडिकल परिक्षण किया गया। 16 सितम्बर 2017 को प्रातः 06.00 से 08.00 बजे तक फिजिकल टेस्ट एवं अपरान्ह में 12.30 बजे से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 सितम्बर को समस्त बालिकाए बस के द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए हवाई पटटी झाबुआ प्रातः 06 बजे शिक्षिकाओं के साथ उपस्थित होगी। फिजिकल टेस्ट पश्चात समस्त बालिकाएॅ बस से अनुसूचित जाति छात्रावास आयेगी तथा भोजन पश्चात शा.उ.मा.वि. रातीतलाई में आयोजित लिखित परीक्षा में दोपहर बाद 12.30 बजे सम्मिलित होगी।

आज बिग बी और सिने कलाकार आमने-सामने

$
0
0
  • यह रहा सवाल अमिताभ कहेंगे और बाअदब जवाब देंगे अभिषेक, आज सोनी टी.वी.चैनल पर 9 बजे से रात्रि से

kbc-with-stars
पटना। रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 9’ का सुपर फ्राइडे है। के इस स्पेशल एपिसोड में सिने कलाकार अभिषेक बच्चन व गूंज फाउंडेशन के संस्थापक अंशु गुप्ता के साथ एक अच्छे काम का समर्थन करते हुए नजर आएंगे। इस एपिसोड में उन कोशिशों को दिखाया जाएगा जो अंशु ने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान पीड़ितों को कपड़े और रिसाइकल करने योग्य सैनिटरी नैपकिंस देकर उनकी मदद करने के लिए की है। स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (पिता-पुत्र) की इस जोड़ी को देखना भी दिलचस्प होगा जहां पिता सवाल पूछेंगे और बेटा उसके जवाब देगा। जब यह ऐपिसोड चालू था। तभी अंशु गुप्ता ने अभिषेक बच्चन से उनके कान के छेद के बारे में पूछा। जिस पर अभिषेक बच्चन ने बताया कि आराध्या बच्चन के कान छिदवाने के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि आराध्या को कोई नुकसान न पहुंचे और इसीलिए उन्होंने सबसे पहले अपने कान छिदवाकर यह देखा कि इससे दर्द नहीं होगा और उसके बाद ही आराध्या के कान छेदने की मंजूरी दी। इसे सुनकर खुद अमिताभ बच्चन भी बेहद भावुक हो गए थे।अभिषेक ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी चीज उनकी बेटी को नुकसान न पहुंचा पाए।


कौन हैं अंशु गुप्ता!
अंशु गुप्ता का जन्म एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ। दसवीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने की तमन्ना से आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय से की। लेकिन 12वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। जिस वजह से काफी समय उन्हें बिस्तर पर बिताना पड़ा। देहरादून से स्नातक करने के बाद दिल्ली का रुख किया और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन से पत्रकारिता का कोर्स किया। उसके बाद उन्होंने बतौर कॉपी राइटर एक विज्ञापन एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया।  फिर कुछ समय बाद पावर गेट नाम की एक कंपनी में दो साल काम किया। अंशु नौकरी से ऊब गए थे, कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे समाज का कुछ फायदा हो। इसी इच्छा से उन्होंने 'गूंज'नाम की एक संस्था की नींव रखी.गूंज का मकसद था पुराने कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाना। यह काम अंशु और उनकी पत्नी ने आलमारी में रखे अपने पुराने 67 कपड़ों से शुरू किया।भारत के एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गूंज नामक गैर सरकारी संस्था के  संस्थापक हैं अंशु गुप्ता। ने प्राइवेट जॉब छोड़कर सोशल वर्क करने का फैसला किया। इसके लिए 1999 में उन्होंने एनजीओ 'गूंज'की शुरुआत की। ‘गूंज’ देश के 21 राज्यों में जरूरतमंद लोगों को पुराने कपड़े, घरेलू सामान और खाने-पीने की चीजें बांटकर उनकी मदद करती है। अब तक यह एनजीओ देश के शहरी इलाकों में 1000 टन कपड़े गरीबों को बांट चुका है।

अंशु गुप्ता को रमन मैग्सेसे अवार्ड देने
एशिया के प्रेस्टिजियस रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड (इसे सामान्यतः रमन मैग्सेसे लिखा जाता है, लेकिन यह रेमन मैग्सेसे है। former Philippine President Ramon Magsaysay के नाम पर अप्रैल, 1957 में इसकी शुरुआत की गई थी) एनजीओ गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता। 31 अगस्त,2015 को फिलीपींस के कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में एशिया के कुल 5 लोगों को यह अवॉर्ड दिया । एकता परिषद द्वारा 2007 में जनादेश सत्याग्रह में आने वाले सत्याग्रहियों को सोने और ओढ़ने के लिए प्लास्टिक और पेयजल लेने के लिए बोतल 'गूंज'संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया। प्रगति ग्रामीण विकास समिति से मिलकर 'वर्क फोर क्लॉथ'कार्यक्रम चलाया। महादलित बस्तियों में कुछ सफाई कार्य करवाकर महानगरों से मिले कपड़ों को वितरण किया जाता। 2008 में प्रलयकारी कुसहा बाढ़ में लोगों की सहायता जमकर की। क्षेत्र के मृतप्राय एनजीओ को जगाया। उन्हीं लोगों के माध्यम से पीड़ितों तक समान पहुंचाये। महिलाओं के बीच 'सैनिटरी नैपकिंस'वितरण कराये। पानी उतरने के बाद 'द्यर वापसी'कार्यक्रम बनाया। उनको रोजगार करने लिए साधन उपलब्ध कराये।बच्चों को स्कूल की व्यवस्था करवा दिये। महानगरों के बच्चों से संग्रहित खिलौने से बच्चे खेल-खेल में पढ़ने लगें। वहीं पुराने कपड़ों से सुजनी तैयार करवाने लगें। दो बनाओं और 1 रखों दूसरे को संस्था को दे दो।

मधुबनी : 'बैजू-बावड़ा', 'हनीप्रीत-राम-रहीम'की चर्चित उक्ति के लिए मशहूर विद्यालय

$
0
0
madhubani-school-femos-in-bihar
मधुबनी (दीपम) , ये स्कूल बेला नवटोली गांव की है। इसके प्रभारी पूर्व बीआरपी हैं, जो सिर्फ मुखौटा भर हैं। असल में, उन प्रभारी की क्या कहे, प्रखंड से लेकर जिले स्तर तक में इस स्कूल को 'बैजू-बावड़ा', 'हनीप्रीत-राम-रहीम'की चर्चित उक्ति के लिए मशहूर हैं।  ये चर्चा केवल बेला-नवटोली, या फिर बाबूबरही, मधुबनी में ही नहीं बल्कि सूबे की राजधानी तक में इनदिनों जोरों पर है।  ये 'शोहरत'महज सात सालों में ही स्कूल ने हासिल की है। ग्रामीण व पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह कहते हैं इस स्कूल में बाहर से कोई यहां आकर कोई पांव क्यूं गंदा करेगा? देखिये, भवन निर्माण पूरी होने के बाद भी नई मकान में ताला जड़ा हुआ है। इस गांव की शिक्षिका के ससूर ने स्कूल के भुदाता हैं। इसलिए वे यहां हावी है। यकीन मानिए, भुदाता परिवार की शिक्षिका के बारे में अगर कोई चर्चा होती है, तो पहले खुद के धैर्य को बांध रखें। बतौर पूर्व प्रभारी दूसरी शिक्षिका वर्तमान प्रभारी और भुदाता घर की शिक्षिका को हनी-प्रीत और राम-रहीम, या फिर बैजू-बावड़ा ही मानते। वे पहले स्कूल चली आती है, भुदाता परिवार की शिक्षिका अपने प्रभारी से पहले आकर हेडमास्टर का रूम खोलती हैं। जब तक स्कूल चलती है तब तक एक दूसरे के आमने सामने से प्रभारी व शिक्षिका पास से नहीं हटते हैं।  


गौरतलब है कि बेला-नवटोली गांव का सामाजिक आधार दो अलग-अलग राहों पर है। वर्तमान में स्कूल के शिक्षा समिति का सचिव वर्तमान मुखिया की पत्नी है जो विगत सात सालों से इस पद पर जमे हैं। यहां का प्रभारी कभी भी खुद का ट्रांसफर यहां से करवा सकता है।  असल में ग्रामीण को छोड़िए, आला अफसरों के ताबूत में ऐसी कोई कील नहीं है, जो उनके सहायक शिक्षकों को लगा सके।  ऐसा नहीं कि सहायक शिक्षकों और प्रभारी या फिर आला अफसरों के बीच किसी तरह का 'लेन देन'पहले या बाद में हुआ है। लेकिन विगत सात सालों में स्कूल में इतना जरूर हुआ है, सरकारी योजनाओं को चासनी की तरह बंदरबांट हुई।  प्रभारी को छोड़कर बाकि सहायक शिक्षकों में दो ऐसे हैं जो प्रभारी पद के लिये यहां पहले ही सेवा दे चुके हैं। कभी अकेले तो कभी दूसरे ने की भूमिकाओं पर कोई संदेह है।

लंदन के भूमिगत रेलवे स्टेशन पर ‘आतंकी घटना ’, 22 घायल

$
0
0
terror-attack-in-london-metro
लंदन, 15 सितंबर,  दक्षिण-पश्चिम लंदन स्थित एक भूमिगत रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आज हुए आईईडी विस्फोट में कम से कम 22 यात्री घायल हो गये। स्कॉटलैंड यार्ड ने इसे ‘‘आतंकवादी घटना’’ बताया है। यह घटना पारसंस ग्रीन स्टेशन पर डिस्ट्रिक्ट लाइन टयूब ट्रेन में व्यस्त घंटे के दौरान हुई। स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा ‘‘पारसंस ग्रीन स्टेशन पर एक लंदन भूमिगत ट्रेन में संदिग्ध ‘‘बाल्टी बम’’ के कारण यह विस्फोट हुआ और इस घटना को ‘‘आतंकवादी हमले’’ के रूप में लिया जा रहा है। लंदन एंबुलेंस सेवा ने बताया कि 18 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है तथा चार और लोग खुद से अस्पताल पहुंचे है। इस घटना में ज्यादातर लोग झुलस गये है। सहायक आयुक्त मार्क रोली ने बताया कि उन्होंने आईईडी से विस्फोट किये जाने का ‘आकलन’ किया है। उन्होंने कहा कि लंदन में और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है लेकिन उन्होंने किसी को गिरफ्तार किये जाने पर कुछ कहने से इनकार किया।  ब्रिटिश मीडिया ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें ट्रेन के डिब्बे में एक सुपरमार्केट बैग के भीतर रखी गई सफेद रंग की बाल्टी से आग निकलती दिख रही है। और बाल्टी में से निकलते हुए कुछ तार ट्रेन के फर्श पर फैले नजर आ रहे हैं । स्कॉटलैंड यार्ड का आतंकवाद निरोधक दस्ता, एसओ 15 पारसंस ग्रीन टयूब स्टेशन पर पहुंचा और ब्रिटिश परिवहन पुलिस से जांच के सिलसिले में जानकारी ली।


मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा‘‘ उप सहायक आयुक्त नील बासु, आतंकवाद निरोधक पुलिसिंग के वरिष्ठ राष्ट्रीय समन्वयक ने इसे एक आतंकवादी घटना बताया है।’’ बयान में कहा गया है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस सेवा और ब्रिटिश परिवहन पुलिस लंदन दमकल और लंदन एंबुलेंस सेवा के सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंची। बयान में कहा गया है कि आग लगने के कारण की पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगा। अभी यह जांच का विषय है। स्टेशन को घेर लिया गया है और हम लोगों को क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दे रहे है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे स्थिति के बारे में ‘‘नियमित रूप से जानकारी’’ प्राप्त कर रही है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘ पारसंस गार्डन में घायल हुए लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है।’’ मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘हमें सोशल मीडिया पर चल रही पारसंस ग्रीन स्टेशन की खबर है। जब संभव होगा, हम सूचनाएं साझा करेंगे--- हमारी सूचनाएं सच होनी चाहिए।’’ मेट्रोपॉलिटन पुलिस बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। स्टेशन के बाहर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कुछ घायल लोगों को देखा। कई लोगों को पुलिस से हरी झंडी मिलने तक दुकानें बंद रखने को कहा गया है। यात्री क्रिस विलडिश ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने ट्रेन के पीछे के एक डिब्बे के दरवाजे से एक सुपरमार्केट बैग में एक बाल्टी से हल्की लपटें निकलती देखीं

लोकतंत्र और वंशवाद साथ साथ नहीं चल सकते : नायडू

$
0
0
democracy-and-family-wont-run-together-venkaiah-naidu
नयी दिल्ली 15 सितंबर, उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये राजनीतिक दलों में वंशवाद की प्रवृत्ति घातक है। लोकतंत्र और वंशवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं। आज एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुये नायडू ने किसी दल या व्यक्ति विशेष का नाम लिये बिना कहा कि ‘‘लोकतंत्र और वंशवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं। यह हमारी व्यवस्था को कमजोर करते हैं। लोकतंत्र में वंशवाद घृणित प्रवृत्ति है।’’ भारत में चुनाव प्रक्रिया के क्रमिक विकास पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘लोकतंत्र के उत्सव की अनकही कहानी’’ के विमोचन समारोह में नायडू ने राजनीतिक दलों में वंशवाद की प्रवृत्ति पर तंज कसते हुये यह बात कही। नायडू ने चुनाव सुधार के लिये मतदान में शिक्षित वर्ग की शत प्रतिशत भागीदारी और संसद से पंचायत तक, सभी चुनाव एक साथ कराये जाने को तात्कालिक जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि सात दशक के चुनावी सफर में अब तक शत प्रतिशत मतदान न हो पाना चिंता की बात है। खासकर शहरी शिक्षित तबका अभी भी सिर्फ व्यवस्था को कोसने में मशगूल रहता है लेकिन मतदान में उसकी भागीदारी पर्याप्त नहीं होती।


कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोती भी मौजूद थे। नायडू ने चुनाव आयोग से मतदाता पंजीकरण अभियान में शिक्षित वर्ग की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रभावी उपाय करने को कहा। उन्होंने कहा कि देश में साल भर चलने वाले चुनाव लोकतंत्र के पर्व को बोझिल बना देते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि अगर दशहरा का पर्व एक दिन के बजाय साल भर चलता रहे तो यह पर्व बोझिल हो जायेगा। इसी तरह तमाम दृष्टिकोंण से संसद से लेकर ग्राम पंचायत तक, प्रत्येक चुनाव एक साथ होने से व्यवस्था और जनता, दोनों को लाभ होगा। अब समय आ गया है कि इस विषय पर चल रही गंभीर बहस को अंजाम तक पहुंचाया जाये। इससे पहले जोती ने चुनाव आयोग की भूमिका में तेजी हो रहे विस्तार का जिक्र करते हुये कहा कि दो साल में आयोग अब विनियामक के बजाय चुनाव प्रक्रिया को सुगम और सुचारु बनाने में मददगार की भूमिका में आ गया है। उन्होंने कहा कि आयोग का काम महज चुनाव सम्पन्न कराना मात्र नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के जरिये प्रत्येक व्यक्ति की प्रभावी भूमिका को सुनिश्चित करने के लिये आयोग लोगों को जागरुक भी कर रहा है।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकारों से साथ परिचर्चा में कुरैशी ने इस पुस्तक से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुये इसके हिंदी अनुवाद को देश के सामान्य मतदाताओं के लिये लाभप्रद बताया। उन्होंने कहा कि मूल रूप से तीन साल पहले अंग्रेजी में प्रकाशित हुई इस पुस्तक का अब हिंदी संस्करण आने के बाद यह 22 भारतीय भाषाओं में शीघ्र प्रकाशित होगी। पुस्तक का हिंदी में अनुवाद भाषाविद रत्नेश मिश्रा ने किया। परिचर्चा में कुरैशी ने इस पुस्तक को चुनाव सुधार की सतत यात्रा पर आधारित अपने अनुभवों का संकलन बताया। कुरैशी ने चुनाव में धनबल के बढ़ते प्रभाव और चंदे के नाम पर राजनीतिक दलों के साझा भ्रष्टाचार को चुनाव सुधार की प्रक्रिया में सबसे बड़ा बाधक बताया।

अस्त्र मिसाइल का अंतिम परीक्षण सफल

$
0
0
astra-missile-tested
बालेश्वर (ओडिशा), 15 सितम्बर,  बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट पर चांदीपुर में अस्त्र का अंतिम उड़ान परीक्षण किया गया। यह हवा से हवा में मार करने वाली , बियोंड विजुअल रेंज (बीवीआरएएएम) मिसाइल है। डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षण 11 से 14 सितम्बर के बीच किया गया। उन्होंने कहा कि कुल सात परीक्षण किए गए जो सफल रहे। बाद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना, सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम (डीपीएसयू) और उद्योगों को अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण की बधाई दी। रक्षा मंत्राालय की विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘मिशन में काफी लंबी दूरी का निशाना, मध्यम दूरी का निशाना और कई निशाना साधने के लिए कई मिसाइल लांच करना शामिल है।’’


भाजपा सरकार 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस’ मनायेगी

$
0
0
bjp-government-celebrate-service-day-on-17th
नयी दिल्ली, 15 सितंबर, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनायेगी। इस दौरान श्रमदान के साथ शौचालय निर्माण एवं अन्य स्वच्छता अभियान चलाये जायेंगे । 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पत्र लिखकर उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र, रिहाइशी इलाकों और अन्य जगहों पर ऐसी गतिविधियों के लिये इंतजाम करने और वहां मौजूद रहने को कहा है। भारती ने अपने पत्र में कहा कि उनका मंत्रालय मंत्रियों को सहायता की पेशकश करेगा और ऐसी पहल को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगा। पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कल कहा था कि इस अभियान में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों , मुख्य मंत्रियों और सांसदों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी। इस दौरान स्वच्छता और शौचालयों के निर्माण के लिये श्रमदान किया जायेगा। इसके साथ ही अपने आसपास के इलाके को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान सार्वजनिक और पर्यटक स्थलों की सफाई का भी लक्ष्य होगा।

सीबीआई मुझसे सवाल करे, मेरे बेटे को परेशान ना करे : पी चिदंबरम

$
0
0
cbi-ask-me-not-my-son-chidambaram
नयी दल्ली, 15 सितंबर, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में सीबीआई को मेरे बेटे को परेशान करने की बजाय मुझसे पूछताछ करनी चाहिए। उनका आरोप है कि जांच एजेंसी गलत सूचना फैला रही है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने 2006 में हुये एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश को मंजूरी देने के सिलसिले में कल पूछताछ के लिए कार्ति को बुलाया था। यह मंजूरी उस समय दी गयी थी जब उनके पिता चिदंबरम वित्त मंत्री थे। कार्ति ने सीबीआई के जांच जारी रहने के दावे का खंडन करते हुये उसके समक्ष पेश होने से इंकार कर दिया था और कहा था कि एक विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया था और इस मामले की सुनवाई समाप्त हो चुकी है। पी चिदंबरम ने एक के बाद एक किये गये ट्विट के जरिए कहा, ‘‘एयरसेल-मैक्सिस में, एफआईपीबी ने सिफारिश की थी और मैंने उस कार्यवाही के के विवरण (मिनिट्स( को मंजूरी दी थी। सीबीआई को मुझसे पूछताछ करनी चाहिए और कार्ति चिदंबरम को परेशान नहीं करना चाहिए।’’ पी चिदंबरम ने एक ट्विट में कहा, ‘‘निराश सीबीआई गलत सूचना प्रसारित कर रही है। एयरसेल-मैक्सिस में एफआईपीबी के अधिकारियों ने सीबीआई के सामने बयान दर्ज किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मंजूरी वैध था।’’

अमेरिका ने चीन और रूस से कहा, उत्तर कोरिया के खिलाफ उठाएं कड़े कदम

$
0
0
usa-said-china-russia-take-action-against-north-korea
वाशिंगटन, 15 सितंबर,  अमेरिका ने चीन और रूस से उत्तर कोरिया के उकसावे वाले मिसाइल परीक्षणों के खिलाफ अपनी असहिष्णुता जाहिर करने के लिए प्योंगयांग के खिलाफ प्रत्यक्ष तौर पर कार्रवाई करने की अपील की है। प्योंगयांग के एक और मिसाइल परीक्षण करने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा, ‘‘चीन अपना अधिकतर तेल उत्तर कोरिया को मुहैया करवाता है। रूस उत्तर कोरियाई मजदूरों की बड़ी संख्या में नियुक्ति करता है। चीन और रूस को उस पर प्रत्यक्ष कार्रवाई करते हुए उसके लापरवाही भरे मिसाइल प्रक्षेपणों के खिलाफ अपनी असहिष्णुता जाहिर करनी चाहिए।’’ उत्तर कोरिया ने आज तड़के जिस मिसाइल का प्रक्षेपण किया वह जापान के ऊपर से हो कर गुजरी और प्रशांत क्षेत्र में गिरी। टिलरसन ने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब उत्तर कोरिया ने इस तरह की उकसावे वाली कार्रवाई की है और उसकी मिसाइल सीधा खतरा उत्पन्न करते हुए, जापान के ऊपर से हो कर गुजरी है। जापान, अमेरिका का एक संधि सहयोगी देश है।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि लगातार उकसावे वाले यह कृत्य उत्तर कोरिया के राजनयिक एवं आर्थिक अलगाव को और गहरा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव (जिसमें हाल ही में सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रतिबंध प्रस्ताव भी शामिल है) धरातल का प्रतिनिधित्व करते हैं कि हमें कौन से कदम उठाने चाहिए। हम सभी देशों से किम शासन के खिलाफ नए कदम उठाने की अपील करते हैं।।

अयोग्य ठहराये जाने को चुनौती देने वाली शरीफ की समीक्षा याचिका खारिज की

$
0
0
sharif-plea-rejected
इस्लामाबाद, 15 सितंबर, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स कांड में अयोग्य ठहराये जाने वाले फैसले की समीक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके बच्चों और वित्तमंत्री इशाक डार की ओर से दायर याचिका को आज खारिज कर दिया। इससे पहले, याचिका दायर करने वाले सभी लोगों के वकीलों की दलीलें पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने समीक्षा याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 28 जुलाई के अदालत के फैसले की समीक्षा याचिकाओं पर सुनवायी की। उस आदेश में अदालत ने 67 वर्षीय शरीफ को बेइमानी के मामले में अयोग्य ठहराते हुए उनके, उनके बच्चों.. हुसैन, हसन और मरियम नवाज तथा दामाद मोहम्मद सफदर तथा डार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा था। न्यायमूर्ति खोसा ने कहा, ‘‘कारणों का खुलासा बाद में किया जाएगा, इन सभी समीक्षा याचिकाओं को रद्द किया जाता है।’’ डॉन की खबर के अनुसार, फैसले के कारणों का बाद में विस्तृत आदेश में खुलासा किया जाएगा। समीक्षा याचिका रद्द होने के बाद संसद सदस्यता के लिए शरीफ को अयोग्य घोषित किया जाना वैध है। शरीफ परिवार और डार को अब जवाबदेही अदालत में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की ओर से दायर भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कल शरीफ से कहा था कि वह न्यायालय में विश्वास रखें ‘‘जिसने अतीत में हमेशा उनका बचाव किया है।’’ शरीफ की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील ख्वाजा हैरिस अहमद से मुखातिब होते हुए न्यायमूर्ति आसिफ सइद खोसा ने कहा, ‘‘सिर्फ एक फैसला आपके खिलाफ आने से सशंकित होने की जरूरत नहीं है।’’ शरीफ के वकील ने आशंका जतायी थी कि जवाबदेही अदालत में संभवत: उनके मुव्वकिल के साथ निष्पक्ष सुनवायी ना हो सके। इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने उक्त टिप्पणी की।

कोरिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन : पी वी सिंधू सेमीफाइनल में, समीर वर्मा हारे

$
0
0
sindu-in-semifinal-korea-open
सोल, 15 सितंबर, ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने कोरिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि समीर वर्मा पुरूष वर्ग में हारकर बाहर हो गए। पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी जापान की मिनात्सू मितानी को 21 . 19 , 16 . 21, 21 . 10 से मात दी । पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 1 . 1 का था । अब वह तीसरी वरीयता प्राप्त सुंग जि ह्यून या चीन की ही बिंगजियाओ से खेलेगी । पांच महीने पहले ही समीर ने इंडिया सुपर सीरिज के पहले दौर में सोन वान को हराया था । उसके बाद से हालांकि इस कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है । शीर्ष वरीयता प्राप्त सोन वान ने ने समीर को 20 . 22, 21 . 10, 21 . 13 से हराया । महिला एकल में सिंधू ने 6 . 2 की शुरूआती बढत बना ली थी लेकिन मितानी ने वापसी करके ब्रेक तक 11 . 9 से बढत बना ली । एक समय स्कोर 16 . 16 था लेकिन सिंधू ने 19 . 16 से बढत बनाई । मितानी ने वापसी की कोशिश की लेकिन सिंधू ने पहला गेम जीत लिया । दूसरे गेम में मितानी ने 13 . 13 की बराबरी के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए गेम अपने नाम कर लिया । निर्णायक गेम में सिंधू ने उसे वापसी का कोईमौका नहीं दिया । उसने ब्रेक तक 11 . 6 की बढत बनाई और 19 . 9 से बढत बनाने के बाद गेम और मैच अपने नाम कर लिया ।

कर प्रशासन 162 कंपनियों के जीएसटी से पहले के बकाया दावे की जांच करेगा

$
0
0
tax-department-investigate-162-tax-payer-company
नयी दिल्ली, 15 सितंबर, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के संक्रमण काल के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक के क्रेडिट बकाये का दावा करने वाली 162 कंपनियां अब कर प्रशासन की जांच के दायरे में है। कर प्रशासन की जांच के बाद ही तय होगा कि इन कंपनियों के दावे सही हैं या नहीं। जुलाई में अपना पहला जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के साथ ही कंपनियों ने बकाया दावा के लिए ट्रान-1 फॉर्म भी दाखिल किया था। इन कंपनियों ने उत्पाद शुल्क, सेवा कर और मूल्यवर्धित कर (वैट) के तहत 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बकाये का दावा किया था। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने भारी-भरकम दावों को देखते हुए मुख्य आयुक्तों को पत्र भेजा था। उसमें बोर्ड ने कहा था कि जीएसटी व्यवस्था की संक्रमण अवधि का बकाया तभी भुगतान किया जाएगा जब यह कानून के तहत मान्य होगा। सीबीईसी ने कहा, ‘‘गलती से या गलतफहमी में अयोग्य बकाया दावा किये जाने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। एक करोड़ रुपये से अधिक के बकाये के दावों की तय समय सीमा में जांच होनी चाहिए।’’ बोर्ड ने मुख्य आयुक्तों को कहा है कि इन 162 कंपनियों के दावों पर 20 सितंबर तक एक रिपोर्ट दें। सीबीईसी ने जीएसटी प्रणाली के तहत सिर्फ योग्य दावों को ही आगे बढ़ाया जाना सुनिश्चित करने के लिए फील्ड ऑफिसरों से कहा है कि वे नये दाखिल रिटर्न को पुरानी व्यवस्था के तहत दाखिल रिटर्न से मिलाएं। उन्हें यह भी जांचने के लिए कहा गया है कि ये दावे जीएसटी कानून के तहत योग्य हैं या नहीं। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह तक कुल 59.97 लाख करदाताओं में से 70 प्रतिशत ने जुलाई का रिटर्न दाखिल कर दिया था। इससे सरकार को जीएसटी के तहत 95 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। हालांकि इनमें से 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बकाये का दावा कंपनियों ने कर दिया।

कनॉट प्लेस है दफ्तर के लिए विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह

$
0
0
connaught-place-10th-costly-for-business-in-world
नयी दिल्ली, 15 सितंबर, दिल्ली का कनॉट प्लेस कार्यालय के लिये स्थान किराये पर लेने के लिहाज से विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है। हालांकि, पिछली बार के मुकाबले उसका यह स्थान एक पायदान नीचे आ गया है। प्रॉपर्टी सलाह देने वाली कंपनी सीबीआरई के अनुसार, 111 डॉलर प्रति वर्गफीट के वार्षिक किराये के साथ दिल्ली का कनॉट प्लेस ऑफिस के लिए विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है। मुंबई का बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स इस आधार पर 16वें तथा नरीमन प्वायंट 30वें स्थान पर रहा है। सीबीआरई ने बयान जारी कर कहा, ‘‘दिल्ली का कनॉट प्लेस 111 डॉलर प्रति वर्गफीट के सालाना किराये के साथ ऑफिस के लिए विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह के रूप में सामने आयी है। इसके पायदान में एक स्थान की गिरावट हुई है। मार्च 2017 में यह नौवें स्थान पर था।’’ सीबीआरई के अध्यक्ष (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा कि देश में बेहतर मांग के कारण रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए व्यावसायिक ऑफिस बाजार अब भी आकर्षक बना हुआ है। स्थिर लीज एवं किराया तथा वैश्विक निवेशकों की जारी दिलचस्पी के कारण भी यह क्षेत्र आकर्षक है। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व भर में एशियाई बाजारों ने शीर्ष दस स्थानों में दबदबा बनाया है। हांग कांग महंगे ऑफिस के मामले में शीर्ष तीन स्थानों में से दो पर कब्जा किया है। हांग कांग सेंट्रल 269 डॉलर प्रति वर्गफीट के सालाना किराये के साथ शीर्ष पर, बीजिंग के फायनेंस स्ट्रीट ने 174 डॉलर वर्गफीट सालाना किराये के साथ दूसरे तथा हांग कांग के वेस्ट कोलून ने 164 डॉलर प्रति वर्गफीट सालाना किराये के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। शीर्ष पांच में न्यूयॉर्क का मिडटाउन मैनहट्टन और बीजिंग का सीबीडी भी शामिल है। शीर्ष दस में दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत तोक्यो का मारुनोऊची और ओतेमाची तथा शंघाई का पुदोंग भी शामिल है।


मधुबनी : केंद्र-राज्य सरकार की लापरवाही के कारण आई प्रलयंकारी बाढ़ : धीरेंद्र झा

$
0
0
  • बाढ़ राहत को ले भाकपा माले का समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

cpi-ml-protest-in-madhubani
मधुबनी।प्रलयंकारी बाढ़ से तबाह संपूर्ण जिले को बाढ़-ग्रस्त घोषित करने सहित विभिन्न मांगों को ले शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इससे पूर्व शहर के स्टेशन परिसर से निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं के जत्थे ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और राज्य-केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारी संपूर्ण जिले को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, प्रत्येक परिवार को सहाय अनुदान राशि देने, इस वर्ष का मालगुजारी शेष माफ करने, बटाईदारों सहित सभी किसानों को फसल क्षति का बिना शर्त मुआवजा देने, राहत वितरण में मची लूट-खसोट को बंद करने सहित विभिन्न तरह की मांग कर रहे थे। समाहरणालय पहुंचकर यह जुलूस सभा मे तब्दील हो गया। जहाँ सभा को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि केंद्र-राज्य सरकार की लापरवाही के कारण प्रलयंकारी बाढ़ आई है जो भारी तबाही मचाकर लाखों लोगों को बेघर कर चुकी है। खिलौने की तरह नदियों के तटबंध टूटे हैं जिससे भारी संख्या में जान-माल का नुकसान हुआ है। श्री झा ने कहा कि नेपाल में आये भूकंप के कारण नदियों के संरचनात्मक ढांचे में व्यापक परिवर्तन हुआ है। जिसके लिए उन्होंने बाढ़-सुखाड़ के स्थायी समाधान के लिए केंद्र सरकार को नेपाल सरकार से संपर्क स्थापित कर नदी-बाढ़ अध्ययन आयोग गठित करने की बात कही। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के अधिकार के लिए प्रखंड-अनुमंडलों में आंदोलन को तेज किया जाएगा और पीड़ितों के द्वारा खुद से सूची तैयार की जाएगी। सभा को इनके अलावे अनिल कुमार सिंह, भूषण सिंह, अरुण कामत, योगनाथ मंडल, विजय दास, लक्ष्मण राय, सुभाषचंद्र प्रसाद, उत्तिम पासवान, शंकर पासवान, मो अकबर, गोपाल यादव, आमोद कर्ण, शांति सहनी, हरिश्चंद्र लाल कर्ण ने भी संबोधित किया।

मधुबनी : बारह वर्षीय लड़की की हत्या का राज खुला

$
0
0
12-years-girl-murder-case-open
मधुबनी। चार दिन पूर्व मधुबनी में बारह वर्षीय लड़की की हत्या का आज खुलासा हो गया। इस हत्या का खुलासा करते हुए एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि मृतक इंद्रपूजा का मेला घूमने अपने ननिहाल सुगापट्टी आई थी। ननिहाल से ही अपनी ममेरी बहन के साथ मेला देखने गई। ममेरी बहन का गाँव के तीन लड़कों के साथ अवैध संबंध था और उन लड़कों ने एक हजार रुपये की लालच देकर उसे किसी दूसरे लड़की को लेकर आने को कहा था। ममेरी बहन ने ही  बहन को मेला घुमाने के बहाने उन लड़कों के पास ले गई। उन लड़कों ने मृतक के साथ जबरदस्ती करना चाहा पर वह विरोध करते हुए चिल्लाने लगी। पुलिस ने बताया कि चिल्लाने पर लड़कों ने उसका मुंह और गला दबा दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद सब ने मिलकर उसके शव को तालाब में फेंक दिया और फरार हो गए। पहले तो बहन कुछ भी बताने से इंकार कर रही थी पर पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सारा सच उगल दिया। फिलहाल पुलिस ने बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस ह्त्याकांड में शामिल तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में फुलपरास थानाध्यक्ष श्याम किशोर को पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह ही हत्यारों की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने एनएच-57 को जाम और आगजनी कर प्रदर्शन किया था।

मधुबनी : जीपीएस सिस्टम से लैस नवितरण प्रणाली के वाहन से शराब जब्त

$
0
0
80-cartoon-alcohal-seized-madhubani
मधुबनी। राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद शराब माफिया शराब के सप्लाई के लिए रोज नए-नए तरीके अपना कर शराब को बिहार में घर घर संपर्क पर पहुंचा रहे हैं । ताजा मामला मधबुनी से है जहां पुलिस ने 80 कार्टन शराब जब्त किया है। नगर थाना की पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदी 80 कार्टन शराब को जब्त किया है। जप्त शराब के वाहन पिकअप वैन जीपीएस सिस्टम से लैस है और जनवितरण प्रणाली के अनाज को ढोने वाला वाहन है। 


80-cartoon-alcohal-seized-madhubani
शुक्रवार सुबह जब ये गाड़ियां शराब की खेप लेकर मधुबनी शहर में प्रवेश कर ही रही थी  तभी पुलिस ने इसे कब्जी में ले लिया। नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप शहर में लाई जा रही है तब चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को देखकर शराब कारोबारी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने दोनों गाड़ियों में रखी शराब को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही गाड़ी के नंबर के आधार पर कार्रवाई में जुट गयी है।

मिशन झारखंड पर अमित शाह पहुंचे रांची, जोरदार स्वागत

$
0
0
amit-shah-reaches-ranchi-mission-jharkhand
रांची 15 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आज राजधानी रांची पहुंच गये। श्री शाह के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों समेत पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे से निकलने के बाद श्री शाह सीधे रांची के बिरसा मुंडा चौक पहुंचे जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का भी शुभारंभ किया। झारखंड में आज से आरंभ हुआ यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता को सबसे बड़ा जनांदोलन बनाने का लक्ष्य रखा गया है । हवाई अड्डे से बिरसा चौक तक जाने वाले रास्ते में कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष के स्वागत में मानव श्रृंखला बना रखी थी। श्री शाह 15 एवं 16 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ही पार्टी नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा 17 सितम्बर को कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम चार बजे दिल्ली रवाना हो जायेंगे। 

नीतीश की जानकारी में हुआ सृजन घोटाला : शिवानंद

$
0
0
nitish-knows-srijan-scam-shivanand-tiwari
पटना 15 सितम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आज कहा कि स्वयंसेवी संस्था सृजन के माध्यम से बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का घोटाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में ही हुआ है और अब वह स्वयं को पाक साफ दिखाने के लिये इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। श्री तिवारी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का यह कहना कि उन्हें सृजन घोटाले की जानकारी इस वर्ष के आठ अगस्त को मिली, यह पूरी तरह से झूठ है। मुख्यमंत्री श्री कुमार को इस घोटाले की जानकारी वर्ष 2013 से ही थी। राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने वर्ष 2013 में कई स्थानों पर छापेमारी भी थी लेकिन सृजन संस्था के संचालकों ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर इसे ठंढे बस्ते में डलवाने का काम किया। श्री कुमार को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए तभी सच्चाई का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि श्री कुमार यदि गंगा में भी खड़े होकर कहेंगे कि उन्हें घोटाले की जानकारी नहीं थी तो कोई भी नहीं मानेगा। श्री तिवारी ने कहा कि सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री श्री कुमार लगातार प्रदेश के लोगों से झूठ बोल रहे हैं। इस मामले में श्री कुमार को हर हाल में जेल जाना होगा। उन्होंने सृजन को चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का श्री कुमार ढोंग कर रहे हैं। 

Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images