Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

भाजपा कितना भी परेशान कर ले, टूटेंगे नहीं : राबड़ी

0
0
bjp-can-disturb-we-will-fight-rabri-devi
पटना 15 सितम्बर, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके पति और परिवार के सदस्यों को कितना भी परेशान कर ले, टूटेंगे नहीं। श्रीमती राबड़ी देवी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी यदि मिलकर गोली भी मार दें तो वह झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कितना भी परेशान करें, टूटेंगे नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के टारगेट पर उनके पुत्र और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव हैं लेकिन प्रदेश के लोग पूरी एकजुटता के साथ उनके साथ हैं। लालू परिवार को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी परेशानियों को झेलने के लिये उनका परिवार तैयार है और अब यह देखना है कि उनके परिवार को कितना परेशान किया जाता है। श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि बहुचर्चित सृजन घोटाले में साक्ष्य को मिटाया जा रहा है। केन्द्र और बिहार सरकार मिलकर इस घोटाले का साक्ष्य मिटाने में लगी है। उन्होंने कहा कि घोटाले को लेकर उनकी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है क्योंकि जनता की गाढ़ी कमाई को सरकार के संज्ञान में लूटा गया है। 


लालू-राबड़ी ने खराब कर दिया तेजस्वी का हाल : मंगल पांडेय

0
0
lalu-rabri-destroy-tejaswi-mangal-pandey
पटना 15 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बेनामी संपत्ति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)की जांच में घिरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को भाजपा नेताओं एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जानबूझकर परेशान करने के आरोप पर कहा कि श्री यादव की ऐसी हालत के लिए उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी माता राबड़ी देवी जिम्मेवार हैं। श्री पांडेय ने आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के श्री तेजस्वी यादव को परेशान करने के आरोप पर कहा कि तेजस्वी को उनके माता-पिता ने इस हाल में लाकर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि एक तो लालू परिवार पर पहले से सीबीआई की तलवार लटक रही थी अब आयकर विभाग ने तेजस्वी को एक साथ लाभ के दो पद पर रहने का खुलासा किया है। इससे उनकी विधायकी भी खतरे में दिखायी दे रही है। भाजपा नेता ने श्री तेजस्वी यादव के नालंदा में 90 प्रतिशत विकास राशि खर्च किए जाने संबंधी बयान पर कहा कि श्री यादव पहले अपनी विधायकी बचाएं तब विकास की बात करें। 


श्री पांडेय ने आरोप लगाते हुये कहा कि तेजस्वी दो साल तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे। जनता ने उनके माता-पिता को भी पंद्रह साल विकास करने का मौका दिया लेकिन ये लोग विकास को दरकिनार कर केवल अपना घर भरने में लगे रहे। उन्हें विकास करने से किसने रोका था। उन्होंने कहा कि वे बताएं कि इस दौरान उनलोगों ने कौन-कौन से विकास कार्य किए। अब जब बेनामी संपत्ति को लेकर सपरिवार जेल जाने वाले हैं तो दूसरों पर ठीकरा फोड़ विकास की बातें कर रहे हैं। भाजपा नेता ने बिहार कांग्रेस के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को साख बचाने वाले बयान पर कहा कि श्री मोदी साख बचाने के लिए नहीं बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण के लिए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ रोड शो कर रहे थे। श्री पांडेय ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुये कहा कि वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की कोई ऐसी उपलब्धि बताएं, जिसमें विकसित देश के किसी प्रधानमंत्री ने ऐसे कार्यक्रम में शिरकत किया हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए इनके युवराज(राहुल गांधी)अमेरिका से बैठकर वंशवाद पर तथा खाली बैठे बिहार के कांग्रेसी अनर्गल बयानबाजी कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छता का अलख जगाया : अमित शाह

0
0
modi-messege-clean-india-amit-shah
रांची 15 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने स्वच्छता को संस्कार के रूप में विकसित करने पर बल देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता का जो अलख जगाया है, उसका असर अब दिखने लगा है। श्री शाह ने यहां ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान घर-घर पहुंच गया हैं। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता को लेकर एक अलख जगाया है जिसका असर अब दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “ स्वच्छता के संस्कार को हमें विकसित करना है। जब तक यह विकसित ना हो तब तक यह अभियान चलाना है। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता की ओर ध्यान दिया और इसे एक जन आंदोलन बनाया। स्वतंत्रता से लेकर अबतक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। इस अभियान की वजह से देश के हजारों गांव, शहर, कस्बे खुले में शौच से मुक्त हो रहे हैं।” श्री शाह ने कहा कि आज से पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लिये गये शपथ का महत्व है जिसका निर्वहन सभी को करना चाहिए। अभियान के जरिए सभी पूरी तत्परता से स्वच्छ भारत में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। 


इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता सेवा भाव ही है। स्वच्छता अभियान को सेवा भाव से करना ही सभी का धर्म है। उन्होंने लोगों से अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज से आरंभ हुए इस पखवाड़े को अभियान के रूप में संचालित करना है ताकि झारखंडवासी ‘स्वच्छ झारखंड-स्वच्छ भारत’ के निर्माण में भागीदार बन सकें। श्री दास ने कहा, “ स्वच्छता के संकल्प को पूर्णत: क्रिया भाव में लाकर वर्ष 2018 में स्वच्छ झारखंड के लक्ष्य को प्राप्त करें । प्रत्येक झारखंडवासी स्वच्छता के इस अभियान में भागीदार बनें और स्वस्थ झारखंड एवं स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग करे। इस निमित्त हमें स्वच्छता के अभियान को मजबूती देना है और इसकी शुरुआत अपने आसपास और खुद से करनी है।” वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के नगर विकास मंत्री सी.पी सिंह ने कहा कि झारखंड में 14 साल के कार्यकाल में राज्य के शहरी क्षेत्र में मात्र 19000 शौचालय का निर्माण हुआ था। वर्तमान सरकार ने अपने 1000 दिन के कार्यकाल में एक लाख नब्बे हजार शहरी शौचालय बनाने का काम किया है। इससे पूर्व श्री शाह, मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

बिहार के सभी नगर निकायों में लगेगी एलईडी लाइट : सुशील कुमार मोदी

0
0
led-bulbs-in-all-municiple-corporation-sushil-modi
पटना 15 सितंबर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बिहार के सभी नगर निकायों में परंपरागत बल्ब की जगह एलईडी लाइट लगाई जाएगी। श्री मोदी ने यहां बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पथ प्रकाश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है, जिसके तहत पूरे देश में पारम्परिक स्ट्रीट लाईट की जगह एलईडी लाईट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिवर्ष नौ अरब यूनिट बिजली की बचत की जा सकेगी तथा नगर निकायों को प्रतिवर्ष 5000 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस कार्य के लिए एनर्जी एफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) को कार्यान्वयन एजेंसी नामित किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकायों में एलईडी लाइट लगाने के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही मंत्रिपरिषद की अनुमति से ईईएसएल के साथ करार करेगी। इसके बाद नगर निकायों द्वारा भी इस कम्पनी के साथ सेवाओं के लिए करार किया जायेगा। समझौते के प्रावधानों के अनुसार, ईईएसएल की ओर से खराब हुई एलईडी लाईट को 72 घंटे में ठीक करने की व्यवस्था होगी। ऐसा नहीं करने पर उसे प्रतिदिन 25 रुपये प्रति पोल की दर से जुर्माना देना होगा। 


श्री मोदी ने बताया कि ईईएसएल एलईडी लाईट लगाने का काम तीन चरणों में करेगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में पारंपरिक स्ट्रीट लाईट की जगह एलईडी लाईट लगाई जाएगी। दूसरे चरण में जहां पोल लगे हैं लेकिन स्ट्रीट लाईट नहीं है, वहां एलईडी लगाई जाएगी जबकि तीसरे चरण में जहां पोल नहीं है, वहां पोल के साथ एलईडी लगाई जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पथ प्रकाश कार्यक्रम के तहत सीसीएमएस से सही नियत्रंण एवं मीटरिंग की व्यवस्था होगी एवं बिजली की चोरी रोकी जा सकेगी। साथ ही एलईडी लाईट को चालू एवं बंद करने की व्यवस्था रिमोट से होगी, जिससे निश्चित समय पर लाइटें जलेंगी एवं बन्द होंगी। उन्होंने कहा कि ईईएसएल के बिहारशरीफ नगर निगम का सर्वे कराने के बाद पाया गया कि 2127 एलईडी लाईट लगाने पर प्रतिवर्ष एक करोड़ 31 लाख रुपये की बचत होगी। श्री मोदी ने इस योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिये। उनकी अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा, पटना नगर निगम के आयुक्त अभिषेेक सिंह एवं सार्वजनिक क्षेत्र के की कंपनी ईईएसएल के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री 16 सितंबर को आयोजित होने वाली वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) बैठक में मंत्रियों के संयोजक के तौर पर भाग लेने के लिए बेंगलुरु रवाना हो गये। 

विकास का केवल ढिंढोरा पीट रही रघुवर सरकार : हेमंत सोरेन

0
0
raghuvar-cheted-jharkhand-on-development-soren
डालटनगंज 15 सितम्बर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज कहा कि राज्य की रघुवर सरकार पूंजिपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर विकास का केवल ढिंढोरा पीट रही है। श्री सोरेन ने यहां उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि विकास के नाम पर पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल है। डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के नाम पर अरबों रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे है। झामुमो नेता ने कहा कि धरातल पर विकास कार्य शून्य है। रघुवर सरकार का राज्य में विकास केवल कागजों तक सिमट कर रह गया है। उन्होंने कहा कि गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। गोदाम में अनाज सड़ रहे हैं फिर भी गरीब भुखे मरने को विवश हैं। 


श्री सोरेन ने कहा कि राम मंदिर बनाने की बात करने वाली रघुवर सरकार खुलेआम शराब के नाम पर जहर बेच रही है, जिससे शराब पीने वाले कई लोग काल के गाल में समा गये। उन्होंने कहा कि राज्य में परिस्थिति बदलने के लिये झारखंड को भाजपा मुक्त बनाना होगा। झामुमो नेता ने कहा कि आदिवासी एवं मूलवासियों के जल, जंगल, जमीन पर रघुवर दास की गिद्ध दृष्टि है। राज्य सरकार छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) एवं संथालपरगना काश्तकारी(एसपीटी)अधिनियम में संसोधन कर तथा भूमि अधिग्रहण कानून लागू कर आदिवासी एवं मूलवासियों से जल, जंगल और जमीन छीन कर देश-विदेश के उद्योगिक घरानों और बाहरी लोगों को सौंपना चाहती है। श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा ने इसी उदेश्य से एक गैर झारखंडी, गैर आदिवासी (श्री रघुवर दास) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है जबकि झारखंड की पहचान जनजातीय राज्य के रूप में है। यह राज्य गठन की मूल भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के मूल निवासियों के सर्वांगीण विकास के लिये यहां से भाजपा की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। 

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई तेज

0
0
cbi-fast-investigation-on-srijan
भागलपुर 15 सितंबर, बिहार के चर्चित अरबों रुपये के भागलपुर सृजन घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुये इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए आज जिला न्यायाधीश से संपर्क किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जेल में बंद इस घोटाले के आरोपियों के संबंध मे एवं उससे पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने जिला न्यायालय जाकर वर्त्तमान रिकाॅर्ड और जेल के दस्तावेजो से तिथिवार जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले से जुड़े कई सरकारी विभागों के करीब 75बैंक खात़ों पर रोक लगाई गई हैं, जिनमें 30 खाते सृजन महिला विकास समिति के ही हैं। सीबीआई ने इन सभी खात़ों के लेनदेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि इन्हीं खात़ों के द्वारा विभिन्न विभागों की सरकारी राशि सृजन के खाते में और वहां से कई दिग्गज लोगों, बिल्डरों और अधिकारियों तथा उनकी पत्नी के नाम हस्तांतरित हुए हैं। सीबीआई इन सभी पर नजर रखे हुए है। सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय के हिसाब का लेखाजोखा का काम तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान कई प्रखंडों मे सृजन घोटाला से जुड़े करीब 50 करोड़ रुपये सरकारी राशि के गबन का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि भागलपुर सृजन घोटाले का दायरा बढ़ता जा रहा है और इस कड़ी में जिला नजारत समेत कई विभागों और प्रखंड की सरकारी राशि के गबन मे और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सीबीआई ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। 

बिहार में यातायात नियम पालन के लिए चलेगा सघन अभियान

0
0
trafic-inspection-bihar
पटना 15 सितंबर, बिहार सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों की धज्जी उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुये आज कहा कि राज्य में नियमों के पालन के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में यहां बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। इस दौरान श्री निराला ने कहा कि राज्य में सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुये दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर यातायात नियमों के अनुपालन के राज्य में सघन अभियान चलाया जाएगा। बैठक में आवश्यक उपकरण जैसे स्पीड गन रडार, पेट्रोल वाहन, ब्रेथ एनालाईजर उपलब्ध कराने, आपातकालीन व्यवस्था के तहत एम्बुलेंसों, सरकारी ट्राॅमा केन्द्रों के आधुनिकीकरण एवं सड़कों के किनारे स्थित निजी ट्राॅमा केयर केन्द्रों के साथ समन्वय एवं उसके क्रियान्वयन पर बल दिया गया। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग/राजकीय राजमार्ग/जिला के मुख्य मार्गों पर स्थित विद्यालयों के निकट सड़क सुरक्षा उपायों जैसे रोड साइनेज एवं ट्रैफिक काॅमिग उपायों को शीघ्र लागू करने का अनुरोध पथ निर्माण से जुड़े सभी विभागों से किया गया। इसके अलावा चालक प्रशिक्षण प्रक्रिया का आधुनिकीकरण करते हुए इसे चालक अनुज्ञप्ति निर्गमन से जोड़े जाने की, गुड समेरिटन के अधिकारों का पूरे राज्य में प्रचार-प्रसार करने एवं विशेषकर थानों, अस्पतालों, प्रखंडों एवं पंचायतों में प्रदर्शित किये जाने पर बल दिया गया। उपर्युक्त सभी कार्याे के लिए आवश्यकता के अनुसार सड़क सुरक्षा निधि की संचित राशि के उपयोग का आश्वासन दिया गया। मंत्री ने बहुत कम समय में सड़क सुरक्षा के लिए किए गए कार्याें पर संतोष प्रकट करते हुए सरकार की ओर से आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 

देश को वंशवाद और परिवाद से मुक्ति मिली : अमित शाह

0
0
nation-out-of-family-politics-amit-shah
रांची 15 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने देश को वंशवाद और परिवारवाद से मुक्ति दिलाई है। श्री शाह ने यहां रांची आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांड्.मय के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते कहा कि इससे पहले आजादी के 65 साल में किसी प्रधानमंत्री ने यह नहीं सोचा कि हर घर में शौचालय हो। लेकिन, श्री मोदी ने सोचा और सरकार घर-घर में शौचालय बनाकर दिखाएगी। उन्होंने कुछ विरोधी राजनीतिक दलों में परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दुःखद है कि कुछ पार्टियों में व्यक्तित्व की परछाई हावी रही, जिससे विचारधारा और जनहित के मुद्दे गौण होते चले गये। लेकिन, आज यह कहा जा सकता है कि देश में सिर्फ भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी में ही आंतरिक लोकतंत्र मौजूद है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बहुत सारी पार्टियों में परिवारवाद के कारण यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि उनके दल का अध्यक्ष कौन बनेगा। झारखंड में भी एक राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) है। क्या लोग यह बता सकते हैं कि गुरूजी (शिबू सोरेन) के बाद उनकी पार्टी की कमान किसके पास होगी। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी पार्टियों की बात तो छोड़ दें यदि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद उनकी पार्टी में अध्यक्ष कौन होगा, यह सबकों पता होगा। लेकिन, कार्यकर्त्ता यह बता कर दिखाएं कि अमित शाह के बाद भाजपा का अध्यक्ष कौन बनेगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का नेतृत्व करें। 


श्री शाह ने कहा कि यदि किसी पार्टी को जांचना हो तो यह जरूर देख जाना चाहिए कि वहां लाेकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन होता है या नहीं। भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां वंशवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जिस संगठन की आधारशिला रखी आज वह उसके अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि देश का विकास करने के लिए हुई थी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज ने की थी। पार्टी कोई निश्चित विचारधारा के आधार अथवा मूल विचारधारा पर नहीं बनी थी इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजादी मिलने के बाद कहा था कि कांग्रेस पार्टी को तोड़कर अलग-अलग विचारों के आधार पर पार्टी बननी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि वह आंख मूंद कर कह सकते है कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पहले की सरकारों से अधिक काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी अच्छा काम हो रहा है। गुजरात, मध्य प्रदेश के अलावा सभी भाजपा शासित राज्यों ने विकास करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को ढेर सारी योजनाएं दे रही है और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी दिन रात इस पिछड़े राज्य को आगे बढ़ाने में प्रयासरत हैं। भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड के विकास की गति आज पूरी दुनिया देख रही है। भाजपा ने राज्य में स्थिरता और पारदर्शिता देने का काम किया है। एक निर्णायक सरकार बनाने का काम किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की कि झारखंड के स्कूल-कॉलेजों में पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को पढ़ाया जाएगा। 

बिहार : जो अधिक प्रचार किये वे ही जीते

0
0
betiyah-co-opretive-election
बेतिया। दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया। स्वयं को जागरूक समझने वाले मेम्बर गच्चा खा गये। सोसायटी के पास 2700 मेम्बर हैं। प्रखंड कार्यालय में में वोट डालने 477 मेम्बर गये।उसमें 100 वोट रद्द हो गयी। सूत्र कहते हैं कि साफ व स्पष्ट निर्देश था कि 9 सदस्यों को ही वोट डालना है। इनमें 4 महिला और 5 पुरूष होना अनिवार्य है। इस पर गौर नहीं किये और मनमर्जी 5 महिला और 6 पुरूष को वोट दे दियेे। सूत्र का कहना है कि 9 संख्या वाले एक गुट के सब के सब प्रत्याशी बाजी मार दिये। जो हैं रंजीत केरोबिन, उषा सेराफीन, रीता रेमी बेनेदिक्त, फिलिप तिर्की,रेजी एडवीन, मेरी माइकल,मेरी वायलेट(पिंकी),कुलदीप तिर्की और साल्वातोरी बापतिष्ट। द्वितीय गुट 7 संख्या वालों के खाता भी नहीं खुली।एक भी प्रत्याशी जीते नहीं। बिलकुल कदाचार मुक्त फेयर चुनाव हुआ है। इसका श्रेय बीडीओ,बेतिया को जाता है। जो शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराया वरण 6 बजे रिजल्ट आउट कर दिये।

अपना भविष्य और बच्चों का वर्तमान निर्माण करने में लगी हैं जयश्री

0
0
  • नो ग्रांट्स टीचरों के बारे में सीएम सोचे, बंधुआ मजदूरों से भी बदतर जिंदगी जीने को बाध्य हैं टीचर

jayshrii-in-kbc
लातूर। महाराष्ट्र में लातूर है। यहां उदगीर गांव में रहती हैं हाई स्कूल की टीचर जयश्री जाधव। जो 4 साल से बच्चों को पढ़ाती हैं। पढ़ाने के एवज में फुट्टी कौड़ी भी नहीं मिलती है। बस एक उम्मीद से पढ़ा रही हैं कि दिन नन ग्रांट्स टीचर को सरकार ग्रांट्स देना शुरू कर देगी। 'कौन बनेगा करोड़पति'के हॉट सीट पर बैठी हैं हाई स्कूल की टीचर जयश्री जाधव। द्यर से हाई स्कूल की दूरी है 45 किलोमीटर। इसके कारण रोजाना 90 किलोमीटर तय करती हैं। दोनों तरफ का भाड़ा 105 रू.देना पड़ता है। 4 साल से पढ़ा रही हैं मगर एक पैसा नहीं मिलता है। यह सुनकर बिग बी अमिताभ बच्चन परेशान हो उठते हैं। आखिर परिवार कैसे चलता है। तब जयश्री कहती हैं कि मेरे पतिदेव रामराज जाधव भी शिक्षक हैं। उनकी सालरी से चलता है। पति रामराज जाधव कहते हैं कि नो ग्रांट्स टीचर के रूप में कार्य करने के बाद वेतन मिलना शुरू है। बिग बी जयश्री के पिता पांडुराम जाधव से बातचीत करते हैं। जयश्री के पिता कहते हैं कि हमलोग पढ़े लिखे नहीं हैं। 


गांवद्यर के विपरित परिस्थियों में बेटी को   10 वीं कक्षा तक पढ़ाये। इसके बाद अच्छा परिवार और लड़ना मिलने पर शादी कर दिये। ससुराल में जाकर 12 वीं कक्षा उर्तीण की हैं। यह पूछने पर वेतन नहीं मिलता है तब भी जयश्री पढ़ा रही हैं। महाराष्ट्र में बेरोजगारी अधिक है और प्रतियोगिता भी है। सरकार ने शिक्षा विभाग को ग्रांट्स देना बंद कर दी है। इसके आलोक में 2012 से नियुक्ति बंद है। ग्रांट्स आने पर वेतन के 20 प्रतिशत दिया जाता है। इसी तरह हरेक साल 20 प्रतिशत बढ़ाते-बढ़ाते 10 साल के बाद पूर्ण वेतन मिलता है। तबतक भविष्य की उम्मीद पर बच्चों का भविष्य उज्जवल किया जाता है। बातों-बातों में जयश्री जाधव 6 लाख 40 हजार रू.जीत जाती है। एक सवाल का जवाब नहीं दें सकने के गेम को छोड़ चली गयी।

लोकसभा ,विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर हो विचार : नायडू

0
0
lok-sabha-assembly-elections-should-held-together-naidu
नयी दिल्ली 15 सितंबर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लाेकतंत्र की मजबूती के लिए लोकसभा और विधानसभाअों समेत सभी चुनाव एक साथ कराने तथा चुनाव से सम्बन्धित याचिकाओं के जल्द निपटारे के लिए विशेष न्यायाधिकरण गठित करने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत बतायी है, श्री नायडू ने आज यहां एक कार्यक्रम में दलबदल निरोधक कानून को और सख्त बनाने ,चुनावी खर्च कम करने के तौर तरीकों पर विचार करने ,पेड न्यूज पर रोक लगाने और स्थानीय निकायों के चुनाव अनिवार्य रूप से हर पांच वर्ष में सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया । पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी की पुस्तक ‘अन डाक्युमेंटेड वंडर -द मेकिंग आफ द ग्रेट इंडियन इलेक्शन’ के हिंदी अनुवाद ‘लोकतंत्र के उत्सव की अनकही कहानी ’ का लोकार्पण करने के बाद श्री नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राजनीतिक दल इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें कि लोकसभा ,विधानसभाअों तथा स्थानीय निकायों के चुनाव एकसाथ हों। पूरे साल ‘चुनावी उत्सव’ होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं और मुख्य मुद्दों से ध्यान हट जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बन्धी याचिकाओं के निपटारे में विलंब होने के कारण फैसले का कोई मतलब नहीं रह जाता । इसलिए एक तय समय में याचिकाओं के निपटार के लिए विशेष चुनाव न्यायाधिकरण गठित किये जाने पर विचार किया जाना चाहिए । दलबदल को लोकतंत्र को कमजोर करने वाली बीमारी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए सम्बन्धित कानून को और सख्त बनाया जाना चाहिए ।

बंगलादेश की शरणार्थी संकट पर म्यांमार को चेतावनी

0
0
bangladesh-warns-myanmar-over-border-amid-refugee-crisis
ढाका, 16 सितंबर, बंगलादेश ने म्यांमार पर लगातार अपनी हवाई सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसने उकसावे वाली कोई और हरकत की तो उसे अनपेक्षित परिणाम भुगतने होंगे। बंगलादेश के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि म्यांमार के ड्रोन विमानों और हेलिकॉप्टरों ने 10, 12 और 14 सितंबर को उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन किया और उसने ढाका स्थित म्यांमार दूतावास के शीर्ष अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। म्यांमार ने अगर अपनी उकसाने वाली हरकतें बंद नहीं की तो उसे अनपेक्षित परिणाम भुगतने पड़ेंगे। म्यांमार सरकार के प्रवक्ता जॉ ते ने बताया कि उन्हें उन घटनाओं के बारे में काेई जानकारी नहीं है जिनके बारे में बंगलादेश शिकायत कर रहा है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश की ओर से दी गयी सूचनाओं की म्यांमार जांच करेगा। उन्होंने कहा कि इस समय म्यांमार और बंगलादेश दोनों देश शरणार्थी संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में हमें आपसी समझ से काम करने की जरूरत है। म्यांमार में गत 25 अगस्त को भड़की हिंसा के बाद से अब तक करीब चार लाख रोहिंग्या बंगलादेश में शरण ले चुके हैं और यहां पहले से ही चार लाख से अधिक शरणार्थी रह रहे हैं। बंगलादेश में दशकों से रोहिंग्या शरणार्थियों का आगमन होता रहा है जिन्हें म्यांमार में अवैध प्रवासी माना जाता है तथा नागरिकता नहीं दी जाती है।

प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता हैरी डीन स्टैंटन का निधन

0
0
veteran-actor-harry-dean-stanton-dies
लॉस एंजिलिस, 16 सितंबर, पर्दे पर उदासी वाली या अन्य विलक्षण भूमिकाएं अदा करने के लिए निर्देशकों के पसंदीदा अभिनेता रहे हैरी डीन स्टैंटन का कल यहां निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनके एजेंट जॉन केली ने आज यह जानकारी दी। अपने बेपरवाह अंदाज और अनोखे आचरण से हैरी स्टैंटन दर्शकों के चहेते कलाकार थे। उन्होंने करीब 70 फिल्मों और “रेपो मैन”, “पेरिस”, टेक्सास और हाल ही में डेविड लिंच के टीवी शो “ट्विन पीक्स” के नये संस्करण में काम किया है। केली ने बताया कि स्टैंटन का यहां सीडार्स सिनाई अस्पताल में शांतिपूर्ण तरीके से निधन हुआ। स्टैंटन की अंतिम ऑन-स्क्रीन भूमिका आने वाली फिल्म “लकी” में देखी जा सकती है। साठ वर्ष के कैरियर में स्टैंटन की हर फिल्म में ना केवल बड़ी भूमिका हुआ करती थी बल्कि वे सार्थक भी हुआ करती थीं। साथ ही वह फिल्म में एक विशेष स्वाद जोड़ देते थे। कभी-कभी अपनी छोटी भूमिकाओं में बहुत कम बोलते हुए, लेकिन लम्बे, चंचल चेहरे के साथ बेतरतीब बाल और उदास आँखों के जरिए स्टैंटन ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

नहीं रहे अयोध्या विवाद के पक्षकार भास्करदास

0
0
one-of-the-ayodhya-dispute-party-bhaskar-das-is-no-more
अयोध्या, 16 सितम्बर, अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद के प्रमुख पक्षकारों में से एक निर्मोही अखाड़ा के महंत भास्करदास का आज तड़के यहां निधन हो गया। वह करीब 90 वर्ष के थे । अयोध्या विवाद में परमहंस रामचन्द्र दास, मोहम्मद हाशिम अंसारी और महंत भास्करदास ही मूलरुप से प्र्रमुख पक्षकार माने जाते थे । दो की मृत्यु पहले ही हो चुकी है जबकि श्री भास्करदास ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली । वह पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती थे । उन्हें पक्षाघात की भी शिकायत थी । निर्मोही आखाड़े के सूत्रों के अनुसार उन्हेें शाम को सरयू में जल समाधी दी जाये ।

कश्मीर में रेल सेवाएं बहाल

0
0
train-services-resume-in-kashmir
श्रीनगर, 15 सितंबर, श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख अबू इस्माइल और उसके सहयोगी अबू कासिम के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से एक दिन स्थगित रही रेल सेवाओं को आज बहाल कर दिया गया।  रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा,“हमने सभी ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया है।” मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला के बीच ट्रेन सेवाएं फिर शुरू हो गयी हैं। दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीकुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच भी ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन सेवा को स्थगित करने या बहाल करने का निर्णय स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सलाह पर लिया जाता है। उन्होंने बताया,“हमें कल रात आज ट्रेन सेवाओं को बहाल करने का परामर्श दिया गया था।” ट्रेन सेवाएं स्थगित होने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ा। गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से अगस्त और इस माह ट्रेन सेवाओं को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। गत वर्ष गर्मियों में हिंसा और अशांति के दौरान रेल सेवाएं लगभग छह माह तक स्थगित रही थीं।


कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास विफल, दो आतंकवादी ढेर

0
0
infiltration-bid-foiled-two-militants-killed-in-kashmir
श्रीनगर,16 सितंबर, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलाें ने नियंत्रण रेखा के पास आज दो आतंकवादियों को मार कर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तैनात सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों के एक समूह को अंधेरे का फायदा उठाकर माचिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास करते देखा। उन्हें जब चुनौती दी गयी और आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, उन्होंने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। उन्होंने बताया कि घने जंगलों वाले इस इलाके की चारो आेर से घेराबंदी करने करने और सुरक्षा बलों की मदद के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त जवान वहां पहुंच गये हैं।

व्हाट्सऐप पर मिली छात्रा की फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर बनाई फर्जी आईडी

0
0
make-fake-id-in-facebook-arrest
भोपाल, 16 सितंबर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस साइबर अपराध शाखा ने रायसेन के एक युवक को एक कॉलेज की छात्रा की फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध शाखा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी संजय पटेल का नाम बदलकर एक युवती के नाम से बनाई। एक इंजीनियरिंग काॅलेज में पढने वाली छात्रा की उसमें फोटो लगाई, जिससे आरोपी छात्रा की दोस्तों से बात कर सके। साइबर अपराध पुलिस में भोपाल निवासी फरियादी इंजीनियरिंग छात्रा ने शिकायती आवेदन में बताया कि उसकी फेसबुक पर कोई आईडी नहीं है, पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर उसकी फोटो का उपयोग कर फर्जी आईडी बना ली है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के दौरान फर्जी फेसबुक आईडी से संबंधित साक्ष्यों को एकत्र किया, जिसमें साइबर पुलिस ने पाया कि मंडीदीप निवासी संजय पटेल ये फर्जी अाईडी एक्सेस कर रहा है। पुलिस ने बीए के छात्र इस युवक से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि युवती की फोटो उसे वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिली थी। फोटो अच्छी लगने पर उसने फेसबुक आईडी का नाम बदकर उसकी फोटो लडकियों से दोस्ती करने के लिये लगा ली थी। 

विशेष आलेख : नरेन्द्र मोदी रूपी युगयात्रा की आवाज को सुनें

0
0
modi-and-nationएक दीया लाखों दीयों को उजाला बांट सकता है यदि दीए से दीया जलाने का साहसिक प्रयत्न कोई शुरु करे। अंधेरों से संघर्ष करने की एक सार्थक मुहिम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हो चुकी है और उसकी सुखद प्रतिध्वनियां हमें पिछले तीन वर्षों में बार-बार सुनाई देती रही है। यों तो उनका 67 वर्षों का सम्पूर्ण जीवन एक प्रेरक कहानी है। उनका जीवन त्याग, समर्पण, प्रबुद्धता, करुणा, भारतीयता से ओतप्रोत है, जो भारत के अस्तित्व एवं अस्मिता की सुरक्षा के लिये सतत प्रयासरत है। एक चाय वाले से प्रधानमंत्री तक का सफर सचमुच अद्भुत सफर है,  एक युगयात्रा है, एक आह्वान है। 

नरेन्द्र मोदी का गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को जन्म हुआ। वैसे तो  वे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन उन्हें असल में कई ‘सफेद कामों’ और साहसिक निर्णयों के लिए जाना जाता है। गुजरात में मुख्यमंत्री की 2001 में गद्दी संभालने वाले मोदी सबसे अधिक दिनों तक पद पर बने रहने वाले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने भारत के विकसित राज्यों में गुजरात को पहली पंक्ति पर ला खड़ा किया है और अब वे भारत को दुनिया के विकसित देशों में अग्रिम पंक्ति पर खड़ा करने के लिये जुटें हुए है। ऐसे चमत्कारी एवं करिश्माई व्यक्ति को उनके  67वें जन्म दिन पर सम्पूर्ण राष्ट्र शुभकामनाएं देते हुए गर्व का अनुभव कर रहा है। नरेन्द्र मोदी दूरदर्शी एवं इन्द्रधनुषी बहुआयामी व्यक्तित्व हंै। कभी वे स्वतंत्रता दिवस के लालकिले के भाषण में स्कूलों में शोचालय की बात करते हंै तो कभी गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वयं झाडू लेकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हैं। कभी विदेश की धरती पर हिन्दी में भाषण देकर राष्ट्रभाषा को गौरवान्वित करते हंै तो कभी “मेक इन इंडिया” का शंखनाद कर देश को न केवल शक्तिशाली बल्कि आत्म-निर्भर बनाने की ओर अग्रसर करते हैं। नई खोजों, दक्षता, कौशल विकास, बौद्धिक संपदा की रक्षा, रक्षा क्षेत्र में उत्पादन, श्रेष्ठ का निर्माण-ये और ऐसे अनेकों सपनों को आकार देकर सचमुच मोदीजी भारत को लम्बे दौर के बाद सार्थक अर्थ दे रहे हैं।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नया भारत बनाने की बात कर रहे हैं। वे भारत को भौतिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि नैतिक दृष्टि से भी सशक्त बनाना चाहते हंै। स्वतंत्रता के सातवें दशक में पहुंचकर पहली बार ऐसा आधुनिक भारत खड़ा करने की बात हो रही है जिसमें नये शहर बनाने, नई सड़कें बनाने, नये कल-कारखानें खोलने, नई तकनीक लाने, नई शासन-व्यवस्था बनाने के साथ-साथ नया इंसान गढ़ने का प्रयत्न हो रहा है। एक शुभ एवं श्रेयस्कर भारत निर्मित हो रहा है। मोदीजी का जन्म दिन मनाते हुए हम महसूस कर रहे हैं कि निराशाओं के बीच आशाओं के दीप जलने लगे हैं, यह शुभ संकेत हैं। एक नई सभ्यता और एक नई संस्कृति करवट ले रही है। नये राजनीतिक मूल्यों, नये विचारों, नये इंसानी रिश्तों, नये सामाजिक संगठनों, नये रीति-रिवाजों और नयी जिंदगी की हवायें लिए हुए आजाद मुल्क की एक ऐसी गाथा लिखी जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय चरित्र बनने लगा है, राष्ट्र सशक्त होने लगा है, न केवल भीतरी परिवेश में बल्कि दुनिया की नजरों में भारत अपनी एक स्वतंत्र हस्ती और पहचान लेकर उपस्थित है। चीन की दादागिरी और पाकिस्तान की दकियानूसी हरकतों को मुंहतोड़ जबाव पहली बार मिला है। चीन ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि सीमा विवाद को लेकर डोकलाम में उसे भारत के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व का प्रभाव है। उन्होंने लोगों में उम्मीद जगाई, देश के युवाओं के लिए वह आशा की किरण हैं। इसका कारण यही है कि लोग ताकतवर और तुरन्त फैसले लेने वाले नेता पर भरोसा करते हैं ऐसे कद्दावर नेता की जरूरत लम्बे समय से थी, जिसकी पूर्ति होना और जिसे पाकर राष्ट्र केवल व्यवस्था पक्ष से ही नहीं, सिद्धांत पक्ष भी सशक्त हुआ है। किसी भी राष्ट्र की ऊंचाई वहां की इमारतों की ऊंचाई से नहीं मापी जाती बल्कि वहां के राष्ट्रनायक के चरित्र से मापी जाती है। उनके काम करने के तरीके से मापी जाती है। 

आॅस्कर वाइल्ड ने कहा था कि मेरी बहुत साधारण रुचि है कि मैं श्रेष्ठ से संतुष्ट हो जाता हूं। नरेन्द्र मोदी भी भारत को श्रेष्ठता के सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ करने के लिए प्रयासरत है। हम श्रेष्ठ दिखें, हम श्रेष्ठ बोलें और श्रेष्ठ सुनें। श्रेष्ठता ही हमारा ध्येय हो। इसी श्रेष्ठतारूपी दीये को जब हम अपने मन में जलायेंगे या इसकी रोशनी से स्वयं का साक्षात्कार करेंगे तभी हम देश को वास्तविक उन्नति की ओर अग्रसर कर सकेंगे। उनका जन्म दिन राष्ट्र के लिये एक नई प्रेरणा लेकर उपस्थित हो रहा है। उन्हीं के शब्दों में माना की अंधेरा घना है, लेकिन दिया जलाना कहाँ मना है। उनका दीये जलाने की प्रेरणा देना सवा सौ करोड़ देशवासियों में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। अन्यथा बिते लम्बे दौर में बहुत कठिन रहा है यह रोशनी का सफर तय करना। बहुत कठिन रही है तेजस्विता और तपस्विता की यह साधना। मगर कितने आश्चर्य की बात है कि प्रकाश बांटने की इस महत्ता पर भी उनमें न कभी अहं जागता है और न कभी अपनी लघुता पर हीनता का अहसास होता है। वे न उत्कर्ष की स्थिति में अहंकार को पालते हंै और न अपकर्ष पर चिंता में डूबते हैं। सचमुच! सतत संतुलित गति में सक्रिय सफर का एक नाम है मोदी, जो हमारे आस-पास बुराइयों के घुप्प अंधेरों को नेस्तनाबुद करने को तत्पर है। मोदी उन लोगों के लिए चुनौती है जो अकर्मण्य, आलसी, निठल्ले, हताश, सत्वहीन बनकर सिर्फ सफलता की ऊंचाइयों के सपने देखते हैं पर अपनी दुर्बलताओं को मिटाकर नयी जीवनशैली की शुरुआत का संकल्प नहीं स्वीकारते।

तभी तो मोदी की विचारधारा हमारी एकता, संगठन, सौहार्द, भाईचारा, समन्वय और मैत्री की बुनियाद बनने की क्षमता रखती है। उनके नये भारत का संकल्प सबके अस्तित्व को स्वीकृति देता है बिना किसी भेदभाव के, क्योंकि विकास को बांटा जा सकता है पर उसका बंटवारा नहीं किया जा सकता। जो भी इस विकास रूपी मिट्टी के दीए में तेल और बाती डालेगा, अवश्य आलोकित होगा। सचमुच! दीया बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ठीक इसी तरह मोदी भी बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अंधकार पर प्रकाश एवं अवरुद्ध विकास पर विकास का प्रतीक है। इसीलिए मोदी का संदेश है कि-हम जीवन से कभी पलायन न करें, जीवन को परिवर्तन दें, क्योंकि पलायन में मनुष्य के दामन पर बुज़्ादिली का धब्बा लगता है जबकि परिवर्तन में विकास की संभावनाएं सही दिशा और दर्शन खोज लेती है। मोदी-दर्शन कहता है-जो आदमी अभय से जुड़ता है वह अकेले में जीने का साहस करता है। जो अहिंसा को जीता है वह विश्व के साथ मैत्री स्थापित करता है। जो अनेकांत की भाषा में सोचता है वह वैचारिक विरोधों को विराम देता है। मोदी इस बात की परवाह नहीं करते कि लोग क्या कहेंगे, क्योंकि वे अपने कर्म में निष्ठा से प्रयत्नशील है। पुरुषार्थ का परिणाम फिर चाहे कैसा भी क्यों न आए, वे कभी नहीं सोचते। उनको अपनी कार्यजा शक्ति पर कभी संदेह नहीं रहा। उनका आत्मविश्वास उन्हें नित-नवीन रोशनी देता है। यही पुरुषार्थ और निष्ठा उनको सीख और समझ देती है कि सिर्फ कुर्सी पर बैठने वालों का कर्तृत्व ही कामयाबी पर नहीं पहुंचता, सामान्य कागजों पर उतरने वाले आलेख भी इतिहास की विरासत बनते देखे गये हैं। दीया छोटा भले ही हो मगर संपूर्ण संसार प्रकाश के लिए उससे बंधा है और प्रकाश ही जीवन है। समय से पहले समय के साथ जीने की तैयारी का दूसरा नाम है मोदी। दुनिया का कोई सिकंदर नहीं होता, वक्त सिकंदर होता है इसलिए जरूरी है कि हम वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना सीखें। मोदीजी के स्वयं के शब्द है कि जो निरंतर चलते रहते हैं वही बदले में मीठा फल पाते हैं। सूरज की अटलता को देखो, गतिशील और लगातार चलने वाला, कभी ठहरता नहीं, इसलिए बढ़ते चलो।

हमारे राष्ट्रनायकों ने, शहीदों ने एक सेतु बनाया था संस्कृति का, राष्ट्रीय एकता का, त्याग का, कुर्बानी का, जिसके सहारे हम यहां तक पहंुचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी भी ऐसा ही सेतु बना रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी उसका उपयोग कर सके। मोदीजी चाहते हैं कि हर नागरिक इस सेतु बनाने के लिये तत्पर हो। यही वह क्षण है जिसकी हमें प्रतीक्षा थी और यही वह सोच है जिसका आह्वान है अभी और इसी क्षण शेष रहे कामों को पूर्णता देने का, क्योंकि हमारा भविष्य हमारे हाथों में हैं। जरूरत है अंधेरी गलियां बुहारने की ताकि बाद में आने वाली पीढ़ी कभी अपने लक्ष्य से भटक न पाये। जरूरत है सत्य की तलाश शुरू करने की जहां न तर्क हो, न संदेह, न जल्दबाजी, न ऊहापोह, न स्वार्थों का सौदा और न दिमागी बैशाखियों का सहारा। वहां हम स्वयं सत्य खोजें। जरूरत है विकास के इस सफर में अतीत सबक बने, भविष्य प्रेरणा बने और वर्तमान कार्यजा शक्ति के विकास का माध्यम, क्योंकि हमारे लिए अब प्रतीक्षा नहीं, हमें अपने प्रयत्नों के परिणाम चाहिए।मोदीजी के जन्म दिन को कोरा आयोजनात्मक नहीं बल्कि प्रयोजनात्मक बनाना है, क्योंकि यह अवसर एक प्रतीक है विकास का। यह अवसर संकल्प लेने का अवसर है। संकल्प को सिद्धि बनाने का अवसर है। विकास की उपलब्धियों से हम ताकतवर बन सकते हैं, महान् नहीं। महान् उस दिन बनेंगे जिस दिन किसी निर्दोष का खून इस धरती पर नहीं बहेगा। जिस दिन कोई भूखा नहीं सोएगा, जिस दिन कोई अशिक्षित नहीं रहेगा, जिस दिन देश भ्रष्टाचारमुक्त होगा। जिस दिन शासन और प्रशासन में बैठे लोग अपनी कीमत नहीं, मूल्यों का प्रदर्शन करेंगे। यह आदर्श स्थिति जिस दिन हमारे राष्ट्रीय चरित्र में आयेगी, उस दिन महानता हमारे सामने होगी। फूलों से इत्र बनाया जा सकता है, पर इत्र से फूल नहीं उगाए जाते। उसके लिए बीज को अपनी हस्ती मिटानी पड़ती है। आज भी जन्म दिन का जश्न मनाने से ज्यादा जरूरी है जश्न की पात्रता को हासिल करने की। एक मोदी नहीं, हर सत्ता पर बैठा व्यक्ति अपने को शासक नहीं, सेवक माने। 



liveaaryaavart dot com

-ललित गर्ग -
-60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-51
फोनः 22727486, 9811051133

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितम्बर

0
0
प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम

vidisha news
गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 18 सितम्बर को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे से तीन बजे तक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है तदानुसार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा कार्ययोजना की समीक्षा तथा अल्पवर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिले की कार्ययोजना की समीक्षा एवं जल उपयोगिता समिति की बैठक आहूत की गई है।

कलेक्टर द्वारा कलेक्टेªट की शाखाओं का निरीक्षण

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शनिवार को कलेक्टेªट की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शाखा प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि स्वच्छता और कार्यो में पारदर्शिता के साथ-साथ कार्य समयावधि में पूरे हों। उन्होंने जिन प्रकरणों का निराकरण हो जाता है। उनका रिकार्ड बस्ते मंें बंधवाकर रिकार्ड अभिलेखागार में जमा करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने फाइल टेªकिंग की व्यवस्था क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पंजीयों में तमाम जानकारी अंकित की जाए कि फाइल कब तैयार की गई है, शाखा प्रभारी के द्वारा कब टीप अंकित की गई है और निराकरण हेतुकिन्हें प्रेषित की गई है। निराकरण के उपरांत आने वाली सभी नस्तियों के रिकार्ड को अपडेट रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों को बेवसाइट पर आॅन लाइन अंकित करने की कार्यवाही के उपरांत जिन प्रकरणों का निराकरण हो जाता है उनकी भी जानकारी हर रोज अपडेट की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने अधीक्षक श्री जेएस गौर को निर्देश दिए कि शाखा के प्रभारियों की नेमप्लेट टेबिल पर अनिवार्यतः संधारित की जाए। उन्होंने विभागीय जांच शाखा के गोश्वारा, सिविल सूट की पंजी, अवमानना के रिकार्ड, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के प्रतिवेदन, सतर्कता शाखा के अलावा एसएलआर एवं रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने एसएलआर को निर्देश दिए कि डस्टिंग कार्य शीघ्र कराया जाए। ऐसा रिकार्ड जो अनुपयोगी है उसका विनिष्टिकरण कार्य विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनेक शाखा प्रभारियों के लिए कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैै। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने शाखा प्रभारियों को रिकार्ड अपडेट करने के उपायो एवं विधियों को सरल भाषा में समझाया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री रविशंकर राय, डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी, अधीक्षक, एसएलआर साथ मौजूद थे।


स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान का क्रियान्वयन जारी
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान और जल रोको जन आंदोलन का क्रियान्वयन जिले में जारी है। अभियान के अंतर्गत रविवार 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन शौचालयविहिन घरों में श्रमदान कर ट्विनपिट तकनीक अपनाते हुए शौचालय निर्माण के लिए गडढे खोदे जाएंगे और शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। शौचालय की महत्वता और उपयोगिता पर आधारित ‘‘टायलेट एक प्रेम कथा’’ का प्रसारण रविवार को दूरदर्शन पर प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा। फिल्म देखने की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत में की जाएगी। फिल्म प्रसारण की जानकारी आमजनों तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए ग्राम स्तरीय अमले द्वार सूचनाओं का सम्प्रेषण किया जा रहा है ताकि आमजन अपने घरो में टाॅयलेट एक प्रेम कथा फिल्म सुगमता से देख सकें। जिले के युवाजन खासकर छात्रावासों में रह रहे छात्रावासी विद्यार्थियों के लिए भी उक्त फिल्म देखने की व्यवस्था की गई है। 

स्वच्छता रथ
अभियान के तहत स्वच्छता रथ रविवार 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक जिले में भ्रमण करेंगे। जिले में 16 स्वच्छता रथ सभी 577 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगे। स्वच्छता रथ में प्रचार सामग्री भी रखी जाएगी जो आमजनोें को वितरित की जाएगी। स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिग्स लगाए जाएंगे। स्वच्छता संबंधी आडियो वीडियो के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। जल रोेको अभियान से संबंधित गाने एवं संदेश का भी प्रसारण किया जाएगा ताकि अल्पवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निर्मित होने वाली परिस्थितियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। अभियान अवधि में पानी रोकने के अधिक से अधिक संरचनाओं का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा। पेयजल हेतु पानी सुरक्षित रखने और रबी फसल में जल की उपलब्धता के मुताबिक उपयुक्त फसलों का चयन करना का भी संदेश किसानों को दिया जाएगा। 

सदगुुरू श्री जग्गी वासुदेव जी 24 को विदिशा आएंगे, तैयारियों के परिपेक्ष्य में बैठक हुई

vidisha news
नदियों के बारे में जागरूकता फैलाने के अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी 24 सितम्बर को विदिशा से होते हुए लखनऊ जाएंगे। विदिशा जिले की सीमाओं में सदगुरू जी का भव्य स्वागत करने एवं व्यवस्थाओं के मद्देनजर आज विभिन्न संगठनों  की बैठक कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आहूत की गई थी। तैयारियांे के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए है। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने बताया कि सदगुरू महाराज 24 सितम्बर की प्रातः नौ बजे श्री बाढ वाले गणेश मंदिर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं अन्य महिलाओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। सदगुरू द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। वात्सल्य स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगमचीय प्रस्तुति दी जाएगी।  सदगुरू रैली विदिशा नगर के मुख्य मार्ग से निकलेगी जिसके दोनो तरफ मानव श्रृंखला बनाकर नगरवासियों द्वारा सदगुरू का स्वागत किया जाएगा। मार्ग मंे स्वागत द्वार बनाने, वाॅलिन्टियर्सो के साथ-साथ व्यापारी वर्ग, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जन अभियान परिषद, स्वंयसेवी संस्थान, सभी ईशा स्वंयसेवी एवं अन्य सहभागीकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री रविशंकर राय, ईशा योगा केन्द्र के संचालक श्री अखिलेश जैन, श्री संदीप सिंह डोंगर के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। 

किसान सम्मेलन स्थगित

विदिशा में खण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन जो 18 सितम्बर को आयोजित होना था। अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है कि जानकारी किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि खण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन की आगामी सूचना पृथक से जारी की जाएगी। शेष विकासखण्डो के सम्मेलन की तिथियां यथावत रहेगी। 

कैंसर निदान षिविर 17 सितम्बर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में17सितम्बर रविवार को सुबह11 बजे से नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत एंव इन्ही स्थानों पर होने वाले कैंसर रोग की षंका वाले मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके मुंह में लम्बेसमय सेे छाला हो, गले में गठान हो,खाॅंसी में खून आता हो,आवाज में भारीपन या बदलाव हो,खाना गुटकने में तकलीफ हो एंव मुंह कम खुलता हो, जो कैंसर की ष्ंाका देती हो एंव थायराड की षिकायत हो। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 17 सितम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

पेट्रोल - डीजल के दाम बढाने और महगाई के विरूध कांग्रेस का उग्र विरोध प्रर्दषन
  • ”मोदी जी पेट्रोल डीजल के दाम बढाकर देष की जनता पर आर्थिक आतंकवाद थोपना चाहते हैंः- भार्गव“
विदिषा:- नोटबंदी के बाद पेट्रोल डीजल के बढते दामो और महंगाई से देष की जनता बेहाल हैं भाजपा की केन्द्र सरकार और प्रदेष सरकार अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम कम होने के बाद भी कीमतें कम का जनता को राहत नहीं दे रही हैं। महंगाई से परेषान किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र-छात्राए, गृह्रणी के हको के लिए आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी और मोर्चा संगठन के तत्वाधान में साईकिल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार एवं प्रदेष सरकार का विरोध किया गया। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्षन में सैकड़ो की संख्या में छात्र, नौजवान, किसान और आम नागरिक भी शामिल हुए। नीमताल से प्रारंभ होकर रैली अस्पताल रोड, माधवगंज, तिलकचैक से होते हुए जय स्तंभ बजरिया पर जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान माईक से महंगाई डायन खाय जात हैं जैसी धुने भी बजाई गई सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के झंडे और केन्द्र सरकार के खिलाफ लिखे नारो की तख्तियों के साथ रैली में चल रहें थें। कार्यकर्ता ने गले में महंगी सब्जियों की माला पहनकर सब्जियों के बढते दामों का विरोध किया। जयस्तंभ चैक पर पहुंच कर शहीद स्तंभ पर माल्र्यापण कर अमर शहीदो को श्रृद्धासुमन अर्पित कर स्वतंत्रता सैनानियो के स्वपनो का भारत बनाने का संकल्प लिया गया जहा ना मजदूरी लूट होगी ना महंगाई होगी। जयस्तंभ पर ही आयोजित नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंषाक भार्गव से कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम कम होने के बाबजूद भी पेट्रोल डीजल पर टेक्स बढाकर केन्द्र और प्रदेष सरकार आम आदमी को लूट रही हैं। कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल डीजल के अंतराष्ट्रीय दामो की समीक्षा हर माह होती हैं लेकिन मोदी सरकार के 16 जून 2017 में पेट्रोल डीजल के दामो की दैनिक आधार पर बदला जा रहा हैं। पिछले 2 माह में पेट्रोल के रेट में 6 रू की अप्रत्याषित बृद्धि कर दी गई हैं। श्री भार्गव ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल डीजल पर लगने वाले करो पर श्र्वेतपत्र जारी करने की मांग करते हुए डीजल पेट्रोल पर बढाए गए करो को वापिस लेने की अपील की। पूर्व नपा उपाध्यक्ष बसंत जैन ने बताया पिछले साढे तीन साल के कार्यकाल में मोदी सरकार पेट्रोल डीजल पर 11 बार केद्रीय उत्पाद शुल्क बढा चुकी वही प्रदेष सरकार की पेट्रोल डीजल पर 32 प्रतिषत वेट टैक्स के मान 45रू प्रति लीटर वसूल रही है।, यदि केन्द्र और प्रदेष सरकार मनमोहन सिंह सरकार के बराबर टैक्स लगाए तो आम जनता को आज लगभग 29रू लीटर डीजल और 38रू लीटर पेट्रोल मिलने लगेगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियंका किरार ने संबोधित करते हुए कहा कि बढती हुई महंगाई से पूरे देष की महिलाएॅ त्रस्त है। आज पेट्रोल डीजल के साथ-साथ सब्जी, आटा, दाल, बिजली, किताबें, कपड़ा आदि सभी रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहें है। ऊपर से केन्द्र सरकार ने रसोई गैस पर प्रतिमाह 4रू बढाने का फैसला किया है। इससे 478रू में मिलने वाला गैस सिलेण्डर मार्च तक 536रू में मिलेगा। महिलाओं को सरकार के इस निर्णय का विरोध करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान एड. डोंगरसिंह, कमल सिलाकारी, बसंत जैन, सुरेष मोतियानी, महेन्द्र यादव, उदयपाल चंदेल, करोडीलाल जामोरिया, वीरेन्द्र पीतलिया, शैलेन्द्र भदौरिया, सुभाष बोहत, रवि कपूर, रईस अहमद, अजय दाॅतरे, अजय कटारे, नंदकिषोर शर्मा, दीवान किरार, अनुज लोधी, दरबारसिंह राजपूत, मोहरसिंह रघुवंषी, सुनील ठाकुर, रमेष तिवारी, अवधेष दुबे, सुरेन्द्र भदौरिया, रवि साहू, मुल्ला जी, अविनाष सनेहा, डालचंद अहिरवार, राजेष नेमा, नवनीत कुषवाह, सुजीत देवलिया, मेहमूद कामिल, सचिन जैन, राजू अवस्थी, सुमित वैद्य, अभिराज शर्मा, आषीष महेष्वरी, रामराज दांगी, अब्दुल हक, राजकुमार अग्रवाल, सरदार हरबंससिंह, बंटी सेन, एल.एन. शर्मा, बृजेन्द्र वर्मा, भोला अहिरवार, खिलानसिंह किरार, निरंजनसिंह दांगी,  बंटी सक्सैना, सरूण गुप्ता, वषीम खान, भानू दरबार, दीपक दुबे, नफीस पठान, शेरसिंह दांगी, लालू लोधी, अमन दीक्षित, नितिन लखेरा, हर्ष शर्मा, हैप्पी शर्मा, मुन्ना टेलर, मोनू पाल, विनोद राजपूत, सरीफ भाई, उमेष चतुर्वेदी, माधौसिंह, नारायणी कुषवाह, प्रीति कुषवाह, धन्नालाल कुषवाह, छोटेलाल कुषवाह, सकूर राणा, कोमल जाटव, नारायणप्रसाद शर्मा, हेमंत किरार, संुदरसिंह दांगी, राजकुमार राजपूत, नरेन्द्र राजपूत, मनोज कुषवाह, दषन सक्सैना, अनिल साहू, लक्ष्मीनारायण बघेल, बाबूलाल वर्मा, गौरव सेन, रामस्वरूप शर्मा, कमलेष पटेल, बदनसिंह लोधी, ललित तिवारी, गणेषराम कुषवाह, विजय कुषवाह सहित अनेकों कांग्रेसजन एवं आम नागरिक रैली में सम्मिलित रहें। 

बिहार : भाकपा का मूल्यों की बेतहासा वृद्धि पर आक्रोश

0
0
cpi-condemn-government-on-inflation
पटना, 16 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोलियम पदार्थों तथा खाद्य पदार्थों के मूल्यों में बेतहाषा वृद्धि पर आक्रोष व्यक्त किया है और इसके लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मूल्य वृद्धि पर अविलम्ब लगाम लगाने की मांग की है। आज यहां जारी एक प्रेस बयान में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आरोप लगाया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने आम जनता पर टैक्सों के जरिये महंगाई का बोझ लादती जा रही है। सत्य नारायण सिंह ने कहा कि अन्तरर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव के साथ ही भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में उतार-चढ़ाव होता रहा है। लेकिन जब से केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में केन्द्र सरकार और तेल कंपनियाँ मनमाने तरीके से मूल्यों में वृद्धि करती जा रही है और दोनों ही जनता के पैसे को बेरहमी से लूट रही है। आम तौर पर अन्तरर्राष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल का दाम घटता था तो पेट्रोल और डीजल का दाम भी घटता था। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार के शासन काल में डीजल और पेट्रोल की कीमत उलटी दिषा में चल रही है। कच्चे तेल का दाम लगातार घट रहा है और पेट्रोल एवं डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है। 2014 में जब नरेन्द्र मोदी सत्ता में आये तो उस समय कच्चे तेल का मूल्य 106 डालर प्रति बैरेल था। अभी कच्चे तेल का मूल्य गिरते-गिरते 54 डालर प्रति बैरेल हो गया है। यानी मोदी के साढ़े तीन वर्ष के शासन काल में कच्चे तेल की कीमत में 52 प्रतिषत की कमी हुई। लेकिन इसी अवधि में डीजल एवं पेट्रोल की कीमत में जबर्दस्त बढ़ोत्तरी हुई। साढ़े तीन वर्ष पहले पेट्रोल 68 रू॰ प्रति लीटर था। आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रू॰ प्रति लीटर हो गई है। जब से देष में हर दिन तेल का दाम तय करने की नई व्यवस्था शुरू हुई, तबसे पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जबकि कच्चे तेल का दाम घटता जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि तेल कंपनियां तो लूट ही रही है केन्द्र सरकार  भी पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाती जा रही है। पिछले साढ़े तीन साल में केन्द्र सरकार ने अपने उत्पाद शुल्क में ग्यारह बार बढ़ोतरी की है। पेट्रोल पर प्रति लीटर 12 रूप्ये और डीजल पर प्रति लीटर 13 रूपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया । इसके अतिरिक्त राज्य सरकारें भी पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स बढ़ाती जा रही है। मोदी के शासन काल में 75 रू॰ प्रति सिलेंडर रसोई गैस की कीमत में वृद्धि की गई। यहां तक समाज के निर्धनों को भी नहीं बख्सा गया। किरासन तेल की कीमतों में भी वृद्धि की गई। सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार का यह कदम जनविरोधी और अनैतिक है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मोदी सरकार की इस जनविरोधी नीति का डटकर विरोध करेगी। श्री सिंह ने मांग की है कि केन्द्र सरकार अपने बढ़े हुए टैक्स को वापस ले और कच्चे तेल के मूल्य में हो रही कमी का लाभ उपभोक्ता को लेने दें।

Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images