Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

चुनाव लड़ने पर आय का श्रोत बताना जरुरी

$
0
0
announce-income-source-in-election
आर्यावर्त डेस्क,20 सितम्बर.2017, सांसद/ विधायक के  चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति को अब चुनाव नामांकन दाखिल करते समय अपना व पति/पत्नी के आय का श्रोत बताना होगा.इस आशय का हलफनामा केंद्रीय प्रयत्क्ष कर बोर्ड ने इस मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय में समर्पित किया है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग भी इस दिशा में कार्यरत है और इस हलफनामे से सहमत है. अब तक के प्रावधान के अनुसार चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को अपना ,पति /पत्नी और तीन आश्रितों के नाम चल अचल संपत्ति,नगद व देनदारी का विवरण देना पड़ता था परन्तु आय का श्रोत बताना जरुरी नहीं था.


बिहार : दिनभर जमकर जश्न मना, मौका फादर प्रिंसिपल का हैप्पी बर्थ डे रहा

$
0
0
father-birthday-patna
पटना। संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य हैं हैप्पी बर्थ फादर एडिशन जे आमस्ट्रॉग। आज के ही 48 साल पूर्व फादर का जन्म 18 सितंबर 1969 को हुआ। आमस्ट्रॉग नाम से ही पता चल जा रहा है कि वंदे में है दम । आप जान ले कि हैप्पी बर्थ फादर 18 वर्ष की अवस्था में 'येसु समाज'में 1जुलाई 1987 को प्रवेश किये। सामान्य उच्च शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर 'येसु समाज'का पुरोहित महज 33 साल में 5 मई 2002 को बन गये।42 साल में उनको अंतिम ग्रेड 11 नवम्बर 2011 को मिला। 47 साल में ही 158 ईयर ऑल्ड स्कूल के प्रिंसिपल बन गये।सम्प्रति 2016 से प्राचार्य पद पर आसीन हैं। सोमवार को स्कूल की असेम्बली से ही हैप्पी बर्थ डे फादर प्रिंसिपल की गूंज गुंजने लगी। स्टूडेंट्स से लेकर टीचर्स तक बधाई देते रहे। खुद को संत माइकल स्कूल जूनियर की प्राचार्य रोक नहीं पायी। संध्या ओस्ता भी गिफ्ट देने में पीछे नहीं रहीं। हैप्पी बर्थ डे केक को हैप्पी बर्थ डे फादर प्रिंसिपल ने काटा। केक खायें और खिलायें दौर शुरू हो गयी। दिनभर हर्ष का माहौल रहा। अंत में सभी जोली मूड में द्यर गये।

22 सितम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दुमका आगमन कई मायनों में रहेगा महत्वपूर्ण

$
0
0
झारखण्ड सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में सूबे के सभी प्रमण्डलीय मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का समापन समारोह 22 सितम्बर 2017 को उप राजधानी दुमका के हवाई अड्डा मैदान में संपन्न होगा। तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण। 




22nd-rajnath-will-be-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 22 सितम्बर को झारखण्ड सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दुमका आगमन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी है। यह दिन संताल परगना के लिए ऐतिहासिक होगा। संताल परगना के विकास के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तकरीबन 3, 000 करोड़ रुपये की आधारभूत परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।  कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारियों मद्देनजर सरकार के सचिव विनय चैबे, पूजा सिंघल व अमिताभ कौशल ने दिन मंगलवार को दुमका पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपरोक्त अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में पहुँचने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया। उपरोक्त पदाधिकारियांे ने कहा कार्यक्रम स्थल पर सुविधाओं का पूर्ण ख्याल रखा जाय। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, अग्निशमन यंत्र, डाॅक्टरों की टीम, इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। कार्यक्रम मंे पहुँचने वालों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय ताकि वे कार्यक्रम को अच्छी तरह से देख सके। इन पदाधिकारियों ने  कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्टाॅल व होर्डिंग्स लगाये जायें ताकि सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से लोग अवगत हो सकें। कार्यक्रम में पहुँचने वाले लोगों के साथ ‘‘अतिथि देवो भवः’’ जैसा व्यवहार हो इसका ध्यान रखा जाय। निरीक्षण के दौरान डीसी दुमका मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आई.ए.एस. विशाल सागर इत्यादि इस अवसर पर मौजूद थे। सभी तैयारियां ससमय पूरा कर ली जाएँः खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव विनय चैबे, कृषि एवं सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल व श्रम विभाग के सचिव, अमिताभ कौशल ने संयुक्त रुप से सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर दुमका में होने वाले समापन होने वाले समारोह के लिए जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये।  अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त पदाधिकारियों ने कहा कि समापन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी का आगमन संथाल परगना के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। संताल परगना विकास की एक नई इबारत लिखने को तैयार है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय। विधि व्यवस्था संधारण हेतु कम्पोजिट शराब दुकानों को बंद रखने का दिया आदेशः सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर भव्य समापन समारोह केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास सहित केन्द्र व राज्यस्तरीय मंत्री, सांसद, विधायक व वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण हेतु कम्पोजिट शराब दुकान, लखीकुण्डी को पूर्णतः बन्द रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आदेश का सख्ती से अनुपालन किया जाय।  

दुमका (झारखण्ड) हलचल 19 सितम्बर

$
0
0
शिबू सोरेन जनजातीय इंटर काॅलेज बोरियो, साहेबगंज शासी निकाय के सदस्य बने डा रंजीत

jharkhand map
शिबू सोरेन जनजातीय इंटर काॅलेज बोरियो, साहेबगंज में महाविद्यालय शासी निकाय का गठन कर लिया गया है। सिदो कान्हु मुर्मू विश्विविद्यालय, दुमका में स्पोर्टस एडमिनिस्ट्रेटर डा0 रंजीत कुमार सिंह को महाविद्यालय का सदस्य मनोनित किया गया है। विदित हो, झारखण्ड अधिविद्य परिषद् राँची के सचिव रजनीकांत वर्मा ने जेएसी/ 4742/ 17 दिनांक 08. 09. 2017 को उपरोक्त आशय का पत्र महाविद्यालय को भेजा है। प्रभारी प्राचार्य, शिबू सोरेन जनताीय इंटर काॅलेज, बोरियो,  साहेबगंज को प्रेषित पत्र के अनुसार झारखण्ड अधिविद्य परिषद् अधिनियम 2002 एवं अनुवत्र्ती संशोधन अधिनियम 2006 की धारा 7.6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिषद् के ज्ञापांक जेएसी/ 3176/ 14 दिनांक 10.06.2014 द्वारा महाविद्यालय में शासी निकाय का गठन किया गया था जिसके मनोनित सदस्यों की अवधि समाप्त हो चुकी है। अवधि समाप्ति के बाद शासी निकाय का पुर्नगठन किया गया जिसमें बोरियो के भाजपा विधायक ताला मरांडी सहित डा0 रंजीत कुमार सिंह (भूगर्भशास्त्र विभाग) व अनुमण्डल पदाधिकारी साहेबगंज को महाविद्यालय शासी निकाय का सदस्य बनाया गया हैं। संस्था के प्रधान प्राचार्य व जिला शिक्षा पदाधिकारी, साहेबगंज महाविद्यालय शासी निकाय के पदेन सदस्य होते हैं।  ---

                   
डिग्री पार्ट-2 की परीक्षाएँ 05 नवम्बर से 25 नवम्बर तक

एसकेएमयू, दुमका ने वर्ष 2017 डिग्री पार्ट-2 आॅनर्स/ सबसीडियरी/ जेनरल/ परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है।  विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से नाॅटिफिकेशन सं0- 78/ 17 के अनुसार 05 नवम्बर से 25 नवम्बर 2017 तक पूर्वा0 10 से दोपहर 01 बजे तक उपरोक्त की परीक्षाएँ ली जाऐंगी। 

केन्द्रीय कारा  में  स्वच्छता   ही  धर्म  नाटक  का  हुआ  मंचन 

केन्द्रीय  कारागार,  दुमका  में   स्वच्छता   ही  सेवा  है अभियान  के  तहत  झारखंड कला केन्द्र,  दुमका के निदेॅशन  में   शैली  सृजन   नाट्रय संस्था दुमका  के  कलाकारो के द्वारा  स्वच्छता   ही  धर्म  नाटक  का  मंचन  सफलतापूर्वक  किया  गया।  सैकड़ों की  संख्या  में   कैदियों   ने  न सिर्फ नाटक का  भरपूर  मनोरंजन  लिया बल्कि   स्वच्छता   के  महत्व   को  समझा  तथा  स्वच्छता   अभियान   से  खुद   को  जोड़ने  का  संकल्प लिया।   इस  अवसर  पर  जेलर  पांडे   जी  के  साथ  जेल  के  सभी  पदाधिकारी /  कर्मचारी   भी  मौजूद  थे ।  कलाकारों   में   नवीन  चंद्र   ठाकुर  ,  मो0  सन्हाउल ,  अमित , अभिषेक, शंकर साह,  दिलीप  मिर्धा एवं  दिव्यांग   कलाकार  अमित  ने  बखूबी  अपनी कला  से  सभी  को  मोहित  कर  दिया ।     बीच-बीच  में  कैदियों   के  साथ -साथ  पदाधिकारीयों   कमॅचारीयों  को  हँसाते  हँसाते   लोट पोट  किया  अन्त  में   जेलर  महोदय  की  ओर  से  सभी  कलाकारों   का  आभार  व्यक्त   कर  झारखंड कला केन्द्र दुमका  के  प्राचार्य /सचिव  गौर  कांत झा  सहित  सभी  कलाकारों   को  धन्यवाद   ज्ञापित   किया  मंच  संचालन   गौर  कांत झा   ने  किया  ।

एयरटेल नेटवर्क से परेशान उपभोक्ताओं ने कम्पनी को दी  चेतावनी

पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा एयर टेल नेटवर्क नही होने से क्षेत्र के उपभोक्ता को काफी परेशानी हो रही है। यहां के लोगों को डिजिटल इंडिया का लाभ भी नहीं मिल रहा है। एयरटेल उपभोक्ता ऑनलाइन काम नहीं कर पा रहे हैं। नेटवोर्क नही रहने से लोग चाह कर भी इसकी उपभोक्ता बनने से कतराते हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग अब तक एयरटेल नेटवर्क का मजा नही ले पा रहे है। इस क्षेत्र में अनुमान दो हजार के आसपास एयरटेल उपभोक्ता है।  नेटवर्क नही रहने से यहां के रिटेलर भी काफी परेशान हैं। एयरटेल उपभोक्ता समेत दर्जनों उपभोक्ता ने आरोप लगाया है कि सम्पन्न नेटवर्क के नाम पर एयरटेल कम्पनी यहां के उपभोक्ता को धोखा दे रही है। क्योंकि नेटवर्क से ना कॉल लगता है और न ही डाटा यूज़ हो पा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार शिकायत दर्ज करने के बावजूद कम्पनी के लोग इसे संज्ञान में नही ले रहे हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द नेटवर्क का समस्या सुधार नही हुआ तो एयरटेल उपभोक्ता अपनी अपनी एयरटेल सिम को जलाने एवं कम्पनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उपभोक्ताओं ने मांग की है जल्द से जल्द नेटवर्क की सुधार की जाए।

मधुबनी : अज्ञात लाश मिलने से गांव में सनसनी फैली

$
0
0
dead-body-found-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। मंगलवार की सुबह अंधरा मुस्लिम टोला के पास कोढ़िया चौरी में एहसान मियां के तालाब में एक अज्ञात लाश मिलने की खवर है। खवर लिखेजाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी  भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रदीप गौड़ ने बताया कि अधेर उम्र के व्यक्ति का लाश है।  शव देखने से प्रतीत होता है कि इसकी मौत तीन चार दिन पूर्व हो चुकी है।हत्या कर लाश को ठिकाना लगाया गया है या  पानी मे डूबने  से इनकी मृत्यु हुयी है । यह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के वाद उजागर होगा ।लाश मिलने के बाद  लोग तरह तरह के कयास लगाये जा रहे है। आखिर किसने और क्यों इनकी हत्या की होगी। लाश को यहीं क्यों हत्यारा ठिकाना लगाया।  सारी बातें पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फ़िलहाल कयासो का वाजार गर्म है।

मधुबनी : निर्दोष पत्रकार के साथ बार बार फंसाया जाता है

$
0
0
journalist-targeted-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी के पत्रकार रमेश कुमार कर्ण को राजनीतिक शाजिश के तहत मुकदमा में फसाने का प्रेस क्लव ने बिरोध जताया है। मालूम हो कि विगत 15 सितम्बर 17को  इस्लाहुल मुस्लेमीन मदरसा सर्रा में बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चार सदस्यी टीम गठित किया था । जाच टीम को यह जाँच करना था की मो हबीबुर रहमान अध्यक्ष और मो मुस्लिम द्वारा नव गठित मदरसा प्रबंध समिति को ग्रामीण आम जनता को समर्थन प्राप्त है या नही । जाचं टीम पहुंचते ही मदरसा के प्रधान मौलवी गुट और नवगठित प्रबंध समिति के गुट आपस में भीड़ गये। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुयी। एक पक्ष के मो हारून ने दर्ज कराए प्राथमिकी में निर्दोष पत्रकार को प्राथमिक अभियुक्त बना दिया। जवकि मदरसा जाँच के दिन पत्रकार घटना स्थल पर पहुचे भी नही थे। पत्रकार रमेश कर्ण के मुताविक घटना के दिन वे अंधरा ठाढ़ी में था। प्रबंध कमिटी में एक ही समुदय के लोग रहते है। इसमे कोई हिन्दू समुदय के लोग एक भी नही थे। मदरसा के प्रधान मौलवी राजनीतिक रंग देना चाहते है। जवकि खुद विवाद कराकर जाँच को प्रभावित किया है । जो सर्व विदित है। विरोध में पत्रकार रतन रवि शुदेश शाडिल्या मो आलम विन्देश्वर चौधरी मो अली हुसेन आदि ने जिला पुलिस पदाधिकारी को अपने अस्तर से जाँच क्र निर्दोष पत्रकार और उनके बड़े भाई को दोष मुक्त करने की मांग किया है।

शराब के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

$
0
0
adhar-mdatory-for-alcohalen
आर्यावर्त डेस्क,20 सितम्बर 2017 ,नयी दिल्ली , सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार ने अब शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला लिया है.तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने इसे लागू करते हुए बच्चों को नशा और अपराध  से दूर रखने के लिए शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड जरुरी कर दिया है. सरकार ने राज्य के पबों में २१ वर्ष से कम उम्र के युवक युवतियों के प्रवेश पर भी पाबन्दी लगाने का आदेश दिया है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 सितम्बर

$
0
0
निकायों को सड़के सौंपने का निर्णय

vidisha news
सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में आज दिशा की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई  इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर के अलावा समिति के अन्य सदस्य एवं कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोक निर्माण विभाग की ऐसी सड़के जो निकाय क्षेत्रों में आती है वे सभी सड़के निकायो को सौंपी जाए। सांसद श्री यादव ने जिले के ग्राम डंगरबाडा में 24 प्रधानमंत्री आवासों को सामूहिक रूप से बनाए जाने के माॅडल का अन्य ग्रामों में भी क्रियान्वयन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को आवास निर्माण कराने में रेत की दिक्कते ना हो इसके लिए पर्ची सिस्टम का क्रियान्वयन किया जाए। पर्ची संबंधित पंचायत के सरपंच और हितग्राही के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी हो जिसमें वाहन का क्रमांक भी अंकित किया जाए। रेत परिवहन के उपरांत पर्ची जनपद में रखी जाए। ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न ना हो इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाने पर बल दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खनन किए जाने वाले हेण्डपंपो में कितने पाइप डाले गए है का पंचनामा अब से तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार ऐसी नलजल योजना जो स्त्रोतों के कारण बंद है उनकों शीघ्रतिशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए गए है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़को की जानकारी देते हुए बताया गया कि द्वितीय फेस में आठ नवीन सड़कों का डीपीआर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया गया है। भारत सरकार की नवीन योजना के तहत ऐसी पुल-पुलियाएं जो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग में आती है और बारिश में डूब जाती है उन्हें ऊंचा करने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है। इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास सेवाएं विभाग के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो की जानकारियां प्रस्तुत की गई। विभाग का खण्ड स्तरीय अमला खासकर सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी अपने मुख्यालय पर निवास करें इसके लिए क्रास मानिटरिंग की व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आंगनबाडी केन्द्रों में नाश्ता और खाना अलग-अलग समय पर बच्चों को वितरित किया जा रहा है कि नही इसकी माॅनिटरिंग के लिए वाट्स-अप पर फोटो मंगाए जा रहे है। जिले में कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने का कार्य सतत क्रियान्वयन है। कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को भी माॅटिवेंट किया जा रहा है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि समय सीमा में सड़कों के कार्य पूर्ण नही करने पर जिले में 23 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि अब प्रत्येक गांव में एक-एक खेल मैदान बनाया जाएगा। उन्होंने जिले में दुग्ध संकलन हेतु किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए बताया कि अब हर रोज 36 हजार नौ सौ लीटर दूध समितियों के माध्यम से संकलित किया जा रहा है। बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। कुरवाई जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी ने बताया कि ग्राम सिरावली में बनी पुलिया बिना वाहन निकले इस बारिश में ध्वस्त हो गई है। सांसद श्री यादव ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश आरईएस के कार्यपालन यंत्री को दिए है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि समिति के सम्माननीय सदस्यों द्वारा जो प्रस्ताव, सुझाव दिए गए है उनका पालन किया जाए। उन्होंने जिले में औसत से कम हुई बारिश से कही भी पेयजल के संकट की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने किसानों को इस बात से अवगत कराया जाए कि कम पानी में ली जाने वाली फसलों की ही बोनी करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जल संचय की संरचनाओं का निर्माण कराने पर बल देते हुए बोरीबंधान के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाए।


आम्र्स लायसेंस निलंबित

जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के प्रतिवेदन पर एक आम्र्स लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि थाना बासौदा देहात में आम्र्स एक्ट का फरियादी सीताराम की रिपोर्ट पर आरोपी नबाव खां, शखावत खां, अमीन खां निवासीगण दाउदबासौदा के विरूद्व पंजीबद्व किया गया है। अभियुक्त ने उक्त अपराध में लायसेंसी बंदूक का दुरूपयोग करने पर लायसेंस निरस्त करने संबंधी प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिस पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है। लायसेंसी का शस्त्र तत्काल थाना बासौदा देहात में जमा कराने का आदेश दिया गया है। साथ ही लायसेंसी को आदेश प्राप्ति के सात दिवस में अपना जबाव प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। 

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना सिविल लाइन विदिशा में अनेक आपराधिक मामलों में दर्ज अनावेदक भारत उर्फ विक्की पुत्र खुशीलाल चिढार उम्र 26 वर्ष निवासी अहमदपुर कलारी के पीछे शिवनगर के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिले क्रमशः रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है। 

एनसीपीसीआर के सदस्य द्वारा समीक्षा बैठक 22 को

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री प्रियंक काननूगो द्वारा 22 सितम्बर को बासौदा में समीक्षा बैठक आहूत की गई है। यह बैठक महावीर बिहार धर्मशाला मील रोड बासौदा में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बैठक में राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों में पंजीकृत एनजीओ, सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

रोजगार मेला आज विदिशा में

जिले के शिक्षित युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराने के उद्वेश्य से 21 सितम्बर को विदिशा में एवं 22 को बासौदा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विदिशा जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जालोरी गार्डन में तथा 22 को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला नियत स्थल एवं तिथि को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। जिले के ऐसे युवाजन जो उच्चतर माध्यमिक से लेकर ग्रेजुएट है और उनकी आयु 18 से 35 वर्ष है वे आवश्यक दस्तावेंजो के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते है। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, द्वारका और रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन आमंत्रित  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री द्वारका के लिए नौ नवम्बर को तथा रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए 15 नवम्बर को रवाना होंगे। दोनो तीर्थ दर्शन के लिए पात्रताधारी अपने आवेदन पत्र नजदीक के तहसील कार्यालय में नियत तिथि तक जमा कर सकते है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के संचालक ने बताया कि विदिशा जिले के तीर्थ यात्री द्वारका तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन पत्र 26 अक्टूबर तक और रामेश्वरम हेतु आवेदन दो नवम्बर 2017 तक जमा कर सकते है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजन के नोड्ल अधिकारी ने बताया कि तीर्थ दर्शन येाजना के तहत आवेदनकर्ताओं को अपनी समग्र आईडी भी आवेदन में अंकित करनी होगी। ताकि उक्त यात्रा का लाभ दुबारा ना उठा सकें। द्वारका और रामेश्वरम के लिए तीर्थ यात्री स्पेशन टेªन से नियत तिथि को रवाना होंगेे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत किसी भी एक यात्रा का लाभ उठा चुके वे तीर्थ यात्री पुनः आवेदन प्रस्तुत ना करें। संबंधित तीर्थ दर्शन के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा।

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रोष को प्रकट किया

$
0
0
aisf-protest-patna
पटना:- बक्सर में शांतिपूर्ण आन्दोलन पर कल हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जिला सचिव सहित 4 की बिना शर्त रिहाई, भागलपुर एवं बक्सर में छात्र नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाने के खिलाफ, आज पटना ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों ने अपने गुस्से को जाहिर किया। गांधी मैदान स्थित शहीद भगत सिंह चैक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रोष को प्रकट किया। पुतला दहन से पूर्व बी॰एन॰ काॅलेज गेट से एक जुलूस भी निकाला गया। शहीद भगत सिंह चैक पर पुतला दहन के बाद एक सभा भी आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के बक्सर में एक निजी अस्पताल विश्वामित्र हास्पीटल मंे एक गरीब महिला का किडनी बेच दिया गया था, जिसके कारण उस महिला की मृत्यु हो गई। महिला की मृत्यु के बाद वहाँ ए॰आई॰एस॰एफ॰ और अन्य समाजिक संगठनों के लोगों ने गस्से को प्रकट किया। पुलिस ने आन्दोलनकारी की मांगों के बजाय उल्टे आन्दोलनकारी पर ही मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया तथा इस पूरे मामले पुलिस प्रशासन एवं बिहार की सरकार किडनी चोरों को संरक्षण दे रही है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने बक्सर जिला सचिव सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कल भी पूरे राज्य में काला दिवस मनाया जाएगा। 

सभा की अध्यक्षता करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पटना विश्वविद्यालय सचिव संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि जब से ठश्रच् की सरकार फिर से सत्ता में आई है, नीतीश मोदी की जोड़ी ने आन्दोलनकारियों पर दमन तेज कर दिया है। भागलपुर और बक्सर मंे छात्र नेताओं पर झूठे मुकदमें किये गये हैं। बक्सर के भगोड़े सांसद अश्विनी चैबे का 4 दिन पहले विरोध करने के कारण गिरफ्तारी हुई है। सरकार अगर नहीं चेतती है तो आनेवाले दिनों में आन्दोलन और उग्र रूप धारण करेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी बिहार राज्य के मौजूदा सरकार पर होगी।  सभा को संबोधित करने वालों में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिला अध्यक्ष राजीव किशोर, राकेश प्रसाद, मुकेश कुमार, विकास कुमार, सुभाष पासवान, ओशो, गौतम, प्रशांत, अमन, सूरज, मंजीत, प्रियम पार्थ, कुंदन, आर्यन वर्मा, मोहत तिवारी, गौतम श्रीवास्तव, सुमित सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

दुमका : दर्द कहूँ या पीड़ा पुस्तक का विमोचन

$
0
0
  • सृजन की धरती पर ज्ञान की फसल उगाने को आतुर डा0 हनीफ

book-inaugration-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) एस पी महिला महाविद्यालय, दुमका में अंग्रेजी विभाग के सहायक शिक्षक डा0 हनीफ की पुस्तक दर्द कहूँ या पीड़ा का विमोचन दिन बुधवार को एसकेएमयू, दुमका के कुलपति डा0 मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने की। इस अवसर पर डा0 रंजीत कुमार सिंह, मो0 शमशादुल्लाह, डा0 हनीफ व विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण मौजूद थे। दर्द कहूँ या पीड़ा डा0 हनीफ की आठवीं पुस्तक है। कुल 115 पृष्ठों में आठ कहानियों के इस संग्रह में कहानीकार ने सामाजिक परिदृश्यों को उभारा है। पूरी तरह समकालीन व वस्तुपरक पुस्तक में काली बछिया कहानी सबसे मर्मस्पर्शी है। पशुओं के मानवीकरण की बड़ी ही कुशलता व समग्रता के साथ पटल पर उन्होंने रखने का प्रयास किया है। वे लिखते हैं-पशु के सीने में भी दिल होता है, संवेदनाएँ होती हंै। समझ होता है। सोच होती है, जिसे मानव समझ कर भी अबूझ रहता है। दर्द कहूँ या पीड़ा में  कहानीकार ने पत्थर दिल वालों को भी रुला दिया है। उनकी भी आँखों में आंसू आ जाते हैं। जिस तरह अपनी लेखनी से दिल छू लेने वाली कहानी उन्होंने लिखी है निःसन्देह उसकी अभिव्यक्ति काफी कठिन है। यह पुस्तक प्रेणादायक व जीवन में आत्मसात करने वाली है। कहानी में एक जगह उन्होंने जिक्र करते हुए कहा है ’’हाँ मां, मैंने तुमसे झूठ कहा था। सच यह है कि जिस साड़ी को पहनने में तुम असहज महसूस कर रही थीं, ट्रेम्बलिंग फील कर रही थी। वह छोटे बाबू की नहीं, मेरे बेचे हुए खून से खरीदी हुई थी.........।  राख की सौगंध में लेखक ने शाश्वत प्रेम के स्थायित्व व  इसके महत्व को समझाने का प्रयास किया है। हाँ बेटा, मैं तुम्हारी भावना को समझती हूँ। प्रेम तो एक तपस्या है। त्याग है। बलिदान है।  बलिदान है और पूजा है। प्रेम ,आराधना है। प्रेम पाने का नहीं ,खोने का नाम है। अपनी आँखों में उनकी तस्वीर उतारो फिर ,देखो हर समय तुम उन्हें ही पाओगे। इस कहानी संग्रह में दरम्यान व अनकही कहानी बिल्कुल एक-दूसरे से अलग हैं। तमाम कहानियाँ विस्तृत अर्थों को पिरोये हुए है। मानवीय संवेदना, करुणा, प्रेम, तपस्या व अन्य अनछूए पहलुओं को एक साथ समेटते हुए उन्हे कागज पर उकेरने में फनकार डा0 हनीफ हमेशा ही कुछ नया करने की जद्दोजहद में खुद को इतना तपा देते हैं कि उनकी रचनाओं को पढ़ने वाला उनका मुरीद बनकर रह जाता है। डा0 हनीफ की इस पुस्तक के पूर्व कई पुस्तकें विभिन्न प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित की जा चुकी है। उपन्यास पत्थर के दो दिल व कहानी संग्रह कुछ भूली बिसरी यादें, डा0 हनीफ की खूब चर्चित कृति रही है। अंग्रेजी में भी उन्होंने कई पुस्तकों व कविता संग्रह की रचना की है। वेयर....यू व अरुण कोलात्कार्स जेजुरी ए क्रिटिकल स्टडी को काफी सराहा गया है। ’’और इस तरह एक दिन’’, 146 कविताओं का संकलन है। ,हालिया प्रकाशित इस काव्य संग्रह में भी उन्होंने जीवन की सच्चाईयों से पाठकों को अवगत कराने का प्रयास किया है। रचना है। ’’ए लिटिल बर्ड’’, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित इनकी अंग्रेजी काव्य पुस्तक हैं। सृजन की धरती पर हल-बैल लिये डा0 हनीफ ज्ञान की फसल उगाने को आतुर हैं।

मधुबनी : विचोलिया के द्वारा पंचायत में घुम घुम कर जनता को परेसान किया जा रहा है।

$
0
0
brokers-disturbing-people-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। प्रखंड मुख्यालय स्थित हटियागाछी मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोo आलम ने की। बैठक को संबोधित करते हुये अध्यक्ष मोo आलम ने कहा कि 2 अकटुबर यानी गांधी जयंती तक वार्ड विकास एवं क्रियान्वन समिति का गठन और खाते पर राशि हस्तांतरित नही किया तो संघ जोरदार आंदोलन शुरू करेगा। संघ पंचायत के सभी कार्यो का वहिष्कार करेगा और अपने अधिकार और उचित मान सम्मान के लिए जिला मुख्यालय तक चक्का जाम शुरू करेगा। सचिव मदन झा ने कहा कि जव तक मुखिया का चेक काटने का अधिकार समाप्त नहीं होता है तव तक पंचायती राज अपने मूल व्यवस्था के अनुकूल नहीं हो सकता है। संघ के सदस्यों ने कहा एकस्वर में कहा कि प्रखंड में विचोलिया के द्वारा पंचायत में घुम घुम कर जनता को परेसान किया जा रहा है। संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकूर ने कहा महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार नहीं हो रहा है। वार्ड सदस्यों के संबैधानिक अधिकारो को हम लोगो तक पहुचने नहीं दिया जा रहा है। प्रवक्ता बिसंभर यादव ने कहा प्रखंड में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। गरीबो को समर्पित प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी धांधली हो रही हैं। बैठक में कार्यकरणी सदस्य मंगल साफी, राधाकृष्ण झा, विशम्भर यादव, ओम प्रकाश, लजीना खातून, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक सिंह, रामाधीन ठाकुर, बिंदेसर सदाय, संतोष सदाय, कृष्णा कुमार गुप्ता, अबधेश झा, मुस्तफा अंसारी, उग्र नारायण झा आदि मौजूद थे।

मधुबनी : समाजिक समरस्ता का प्रतीक है अंधरा बाजार का दुर्गा पूजा

$
0
0
durga-puja-in-andhra-thadi
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी । समाजिक समरस्ता का प्रतीक है अंधरा बाजार का दुर्गा पूजा। इसके प्रबन्ध समिति में न केवल हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदय के लोग सदस्य है वल्कि  कुमारी भोजन में सभी जाति धर्म के कुमारी कन्या इसमें शामिल होती है। अंधरा बाजार में बैष्णवी दुर्गा पूजा  की शुरुआत  वर्ष 1977 में हुई थी। तब देश में आपातकाल लागू था।  अंधरा, ठाढ़ी, धकजरी, और गौड़, नवटोली ,पस्टन आदि गांव के तत्कालीन युवको ने इसकी बुनियाद रखी  थी। आज अंधरा बाजार दुर्गा स्थान को  प्रखंड स्तरीय “ दुर्गा स्थान” का दर्जा प्राप्त है। इस मंदिर में बैष्णवी दुर्गा की पूजा होती है। यहाँ बकरे आदि  की बलि  नहीं दी जाती है।  इसे मनोकामना पूरन दुर्गास्थान भी कहा जाता है। आयोजक के अनुसार मनौती मानने वाले आज तक खाली हाथ वापस नहीं लौटे है। इस स्थान के मुरीदो में दर्जनों राजनेता प्रशासनिक अधिकारियो पंचायत प्रतिनिधि और समाज के सब तबको के लोग है। मुरीदो के दान चढ़ावा और सहयोग से इस स्थान का अपना एक आकर्षक और बड़ा मन्दिर है। मूर्ति सजावट पूजा मेला और व्यवस्था के मद्देनगर इलाके में यह स्थान अब तक अव्वल रहता आया है। इस मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष- स्व0 भोगेन्द्र राय, संस्थापक सचिव- स्व0 रामऔतार चौधरी पूर्व मंत्री एवं स्व मोहन लाल कर्ण स्व मोहन चौधरी आदि थे।  मौजूदा अध्यक्ष- जयवीर यादव, सचिव- महेन्द्र राय है।

मधुबनी : डी एम ने एस.डी.आर.एफ टीम को सम्मानित किया

$
0
0
madhubani-dm-honored-sdrf-team
मधुबनी, 20 सितम्बर; जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, द्वारा समाहरणालय स्थित कक्ष में बाढ़ से राहत व बचाव कार्य में उत्कृष्ठ कार्य को लेकर एस.डी.आर.एफ. की टीम को पाग-दोपट्टा और मिथिला पंेटिंग भेट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ठ कार्य के लिए एस.डी.आर.एफ. टीम कमांडर सह निरीक्षक, श्री अजय कुमार सिंह एवं सहायक निरीक्षक श्री मुरारी प्रसाद चैरसिया को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया। टीम के अन्य सदस्य श्री सत्येन्द्र शर्मा, श्री मोहन कुमार राजेश, श्री विनोद मंडल, श्री कामेश पासवान, श्री निक्कु कुमार सिंह, श्री दिपक कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ बचाव एव राहत कार्य में एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा मधेपुर, विस्फी, जयनगर, लौकही, बेनीपट्टी, मधवापुर प्रखंडो में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत व बचाव कार्य में पुरी तत्परता के साथ सहयोग किया गया। जिसके फलस्वरूप अधिक जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जिला पदाधिकारी ने कहा कि एस.डी.आर.एफ. की टीम मुख्यालय में स्थायी रूप से तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही लोगों को टीम द्वारा समय-समय पर माॅक ड्रील के माध्यम से आपदा से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तैराकी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यालय स्तर पर जलतंरग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रखंड से 10 से 15 लोगों को चयनित किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिला भूकंप जोन 5 में है, जो अतिसंवेदनशील है। भूकंप के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा माॅक्र ड्रील के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित विधान पार्षद, श्री सुमन महासेठ ने भी एस.डी.आर.एफ. टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

कावेरी जल विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

$
0
0
sc-kept-verdict-safe-in-kaveri-water-case
नयी दिल्ली 20 सितम्बर, उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी जल बंटवारा को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जारी विवाद मामले में आज फैसला सुरक्षित रख लिया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताभ राय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की विशेष पीठ ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल की सरकारों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायालय ने कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण (सीडब्ल्यूडीटी) के 2007 के फैसले के खिलाफ दायर अपीलों पर गत 11 जुलाई से अंतिम सुनवाई शुरू की थी। शीर्ष अदालत ने इससे पहले तमिलनाडु को 2000 क्यूसेक पानी देने का कर्नाटक सरकार को आदेश दिया था। गत वर्ष नौ दिसम्बर को विशेष पीठ ने न्यायाधिकरण के खिलाफ तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल सरकारों की ओर से दायर अपीलों की सुनवाई का अपना संवैधानिक अधिकार बरकरार रखा था।

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठिए मार गिराये

$
0
0
bsf-killed-two-teerorist
अमृतसर, 20 सितंबर, सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। उन्होंने भारत की सीमा में प्रवेश करने के दौरान आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपमहानिरीक्षक जे. एस. ओबेरियो का कहना है कि दोनों पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जब चेतावनी को अनसुना कर दिया और बीएसएफ की जवानों की ओर आक्रमकता के साथ बढ़ने लगे तो सुरक्षा बल ने उन्हें मार गिराया। घटना 19-20 सितंबर की दरमियानी रात को अमृतसर के अजनाला सेक्टर में सीमावर्ती सुरक्षा चौकी शाहपुर की है। वहां बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को देखा जो भारत की सीमा में घुस आये थे और आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया। सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बल ने कहा कि उसे मौके से दो शव बरामद हुए हैं। वहां से एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और दो दर्जन के करीब गोलियां मिली हैं। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने जब चुनौती दी तो, घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से उनपर गोलीबारी की। अपना बचाव करते हुए, समुचित जवाबी कार्रवाई की गयी और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया।’’ उन्होंने कहा कि बल ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। उन्होंने कहा, मौके से एक पाकिस्तानी सिमकार्ड, चार किलोग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये कीमत के पाकिस्तानी नोट बरामद हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और खुफिया विभाग खोज अभियान चला रहा है।’’


आधार नम्बर दर्ज नहीं कराने पर रोकी पेंशन

$
0
0
stop-pension-for-adhar
भिवानी/जींद, 20 सितंबर, हरियाणा के कई जिलों में पेंशन का भुगतान रोक दिया है, क्योंकि बड़ी संख्या में लाभांवितों ने आधार नंबर दर्ज नहीं कराया है। कई लोगों ने गलत आधार नंबर भी दर्ज कराया है। उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला भिवानी व चरखी दादरी के 18846 विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का डाटा दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4324 लाभपात्रों ने आधार से लिंक नहीं होने, 5935 द्वारा गलत आधार नंबर दर्ज करवाने, 2288 द्वारा दूसरे राज्य का आधार नंबर देने एवं 6299 लाभपात्रों द्वारा नकली आधार नंबर दर्ज करवाया हुआ है। पेंशन लाभपात्रों का आधार नम्बर राज्य से बाहर का होना, अवैध तरीके से एक से अधिक बार आधार कार्ड बनवाने के कारण अगस्त माह की पेंशन रोकी दी है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी लाभपात्रों का डाटा दुरूस्त कर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खंड कार्यालय व शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका कार्यालय में लाभपात्र अपना आधार कार्ड नंबर एवं अन्य डाटा दुरूस्त करवा सकते हैं। वहीं, जींद से मिली खबरों के अनुसार समाज कल्याण विभाग ने 41 हजार बुजुर्गो, विधवाओं और विकलांगों की पेंशन रोक दी है, जिनके आधार कार्ड पेंशन खाते के साथ लिंक नहीं हुए हैं। पेंशन रुकने की जानकारी लेने के लिए समाज कल्याण विभाग में कई दिनों से बड़ी संख्या में बुजुर्ग लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं। समाज कल्याण अधिकारी सरोज ने पेंशन के लाभ पात्रों से अपील की है कि वह समाज कल्याण विभाग जींद कार्यालय में न आकर ग्रामीण अपने गांव के सरपंच और शहर के लोग अपने वार्ड के पार्षदों के पास अपने आधार और बैंक की कापी जमा करवाएं। पेंशन को लेकर किसी भी बुजुर्ग को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिसके भी कागजात 29 सितंबर तक जमा हो जाएंगे, उनको अक्टूबर माह में रुकी हुई पेंशन मिल जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने अपने काम की गति को बढ़ायी है। उन्होंने दो दिन में ही छह हजार से ज्यादा लोगों की पेंशन को ऑनलाइन किया है।

महिला सरपंच समेत 10 ग्रामीणों का अपहरण

$
0
0
women-sarpanch-with-10-kidnappen-in-cg
रायपुर, 20 सितंबर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने ​महिला सरपंच और महिला उपसरपंच समेत लगभग 10 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। अपहृत महिला सरपंच बुरकापाल हमले में शामिल आत्मसमर्पित नक्सली की पत्नी है। सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आज ‘भाषा’ को दूरभाष पर बताया कि ​नक्सलियों ने इस महीने की 16 तारीख को चिंतागुफा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच पोड़ियम मूये, उसका बेटा पोड़ियम कोसा, पति के भाई पोड़ियम कोमल और महिला उपसरपंच समेत 10 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। शुक्ला ने बताया कि पोड़ियम मूये आत्मसमर्पित नक्सली पोड़ियम पांडू उर्फ पंडा :45: की पत्नी है। पंडा ने इस वर्ष मई महीने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। अधिकारी ने बताया कि पंडा नक्सलियों के जनमिलिशिया का डिप्टी कमांडर था। वह इस वर्ष 24 अप्रैल को बुरकापाल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल पर नक्सली हमले में शामिल था। इस हमले में 25 जवानों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद पंडा ने माओवादियों के शहरी नेटवर्क को लेकर कई अहम खुलासे किए थे। वर्तमान में पंडा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में ग्रामीणों की बैठक लेने में जिला प्रशासन की मदद कर रहा है। शुक्ला ने बताया कि पंडा के आत्मसमर्पण करने और जिला प्रशासन की मदद करने से माओवादी बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि इस घटना के पीछे नक्सली नेता रमन्ना और हिड़मा का हाथ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपहृत ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है तथा उन्हें रिहा कराने में स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है।

मनोज तिवारी ने दिल्ली में भवन श्रमिक कल्याण कोष मामले की सीबीआई जांच की मांग की

$
0
0
manoj-tiwari-demand-cbi-investigatyion
नयी दिल्ली, 20 सितंबर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा भवन श्रमिक कल्याण कोष में लगभग 100 करोड़ रूपये के कथित घोटाले की खबरों पर दिल्ली के उपराज्यपाल को रिपोर्ट मांगनी चाहिए और इसकी जांच के लिये मामला सीबीआई को सौंपना चाहिए । तिवारी ने कहा कि इस बारे में समाचारपत्रों में खबरें आई है और यह चिंता का विषय है जो केजरीवाल सरकार के गरीब विरोधी चेहरे का एक और प्रमाण है। इससे पहले भी अनुसूचित जाति कल्याण फंड एवं श्रमिक कल्याण फंड के दुरूपयोग के मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने अपने बयान में आरोप लगाया कि आज दिल्ली सरकार के घोटाले सामने आ रहे हैं जो मौहल्ला क्लीनिक के नाम पर स्वास्थ्य फंड में, प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर सी.एन.जी. किट एवं स्टीकर में, जल बोर्ड में पानी के टैंकों, निजी कम्पनियों के साथ सांठगांठ कर बिजली के दामों में बढ़ाने, किल्लत के समय आपूर्ति के नाम पर प्याज खरीद में हेराफेरी, अनुसूचित जाति कल्याण फंड में अनियमितता और अब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को फर्जी श्रमिकों के रूप में पंजीकृत कर श्रमिक कल्याण बोर्ड फंड के रूप में हैं। तिवारी ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल को श्रमिक कल्याण फंड के इस घोटाले के समाचारों का संज्ञान लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव से इस पर रिपोर्ट मांगनी चाहिये और इस मामले को आवश्यकता अनुसार जांच के लिए सी.बी.आई. को प्रेषित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि केजरीवाल सरकार इस मामले से जुड़े रिकार्डों को नष्ट कर सकती है अतः उपराज्यपाल को श्रम विभाग से संबंधित कार्यालय एवं रिकार्ड को सील करने के आदेश देकर मुख्य सचिव पर जिम्मेदारी डालनी चाहिये।

विधायकों को अयोग्य करार देने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्च न्यायालय में सुनवाई

$
0
0
sc-will-hear-tamilnadu-mla-case
चेन्नई, 20 सितंबर, तमिलनाडु के स्पीकर द्वारा टीटीवी दिनाकरण के समर्थक 18 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मद्रास उच्च न्यायालय में आज सुनवाई हुई। अयोग्य करार दिए गए 18 विधायकों में से आठ विधायक कल अदालत पहुंचे थे। उन्होंने दल बदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ उठाए गए कदम को चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी अलग-अलग याचिकाओं में स्पीकर पी धनपाल के आदेश पर हमला बोला और इस आदेश को ‘अनाधिकृत’ एवं ‘अवैध’ बताया। याचिकाओं में मांग की गई कि स्पीकर, सरकारी प्रमुख सचेतक एस राजेंद्रन, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और विधानसभा सचिव को निर्वाचित प्रतिनिधियों के तौर पर उनके अधिकारों में हस्तक्षेप करने से रोका जाए। राजेंद्रन की याचिका पर कदम उठाते हुए स्पीकर ने सोमवार को दलबदल विरोधी कानून और संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत 1986 में बने अयोग्यता संबंधी नियमों के तहत 18 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। ये विधायक अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरण के समर्थक थे। विधायकों ने 22 अगस्त को राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात करके मुख्यमंत्री में अविश्वास जताया था। इसके बाद मुख्य सचेतक स्पीकर के पास गए थे। दिनाकरण ने विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की निंदा करते हुए कहा था कि वे स्पीकर के कदम को कानूनी तौर पर चुनौती देंगे। याचिकाकर्ताओं के नाम हैं- पी वेट्रीवल, एन जी प्रतिबान, पी पलानीअप्पन, जयंती पदमनाभन, सेंथिल बालाजी, आर मुरूगन, आर बालसुब्रमणि और एस मुथैया। उन्होंने स्पीकर द्वारा पारित किए गए अयोग्यता संबंधी आदेश को ‘‘अनाधिकृत, अवैध और अधिकार क्षेत्र से परे बताते हुए’’ इसे निरस्त करने की मांग की। उन्होंने अदालत से यह भी कहा कि वह 18 सितंबर के विवादित आदेश के क्रियान्वयन पर अंतरिम रोक लगाए और उन्हें मौजूदा सरकार पर विश्वास मत के साथ-साथ विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दे। वरिष्ठ वकील पी आर रमन ने जस्टिस एम दुरईस्वामी से त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया। न्यायाधीाश इस बात पर सहमत हो गए कि यदि आज याचिकाएं लगाई जाती हैं तो आज सुनवाई की जाएगी। 18 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के साथ ही 234 सदस्यीय विधानसभा में महज 215 निर्वाचित सदस्य रहे गए हैं। एक सीट पहले से ही खाली है। अब सरकार को शक्तिपरीक्षण की स्थिति विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के लिए महज 108 वोटों की जरूरत होगी। 

मेक्सिको में आए भीषण भूकंप में मारे गए 250 लोगों में 21 स्कूली बच्चे शामिल

$
0
0
maxico-quack-250-including-21-kids-dead
मेक्सिको सिटी, 20 सितंबर, मेक्सिको में आए 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 248 लोग मारे गए हैं और इनमें 21 बच्चे शामिल हैं। ये बच्चे भूकंप के कारण ध्वस्त हुई एक स्कूल की इमारत के नीचे दबने से मारे गए हैं। इस भीषण भूकंप में मची तबाही ने वर्ष 1985 के शक्तिशाली भूकंप की काली यादों को ताजा कर दिया। वह भूकंप इस देश का अब तक का सबसे भयंकर भूकंप था। हालिया भूकंप में सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाला दृश्य एनरीके रेब्सामेन प्राइमरी स्कूल का था। मेक्सिको सिटी के दक्षिणी हिस्से में स्थित इस स्कूल की तीन मंजिले ढह गई थीं और छात्र एवं शिक्षक इसके नीचे फंस गए थे। मेक्सिकन नौसेना के मेजर जोस लुइस वरगारा ने कल कहा कि 21 बच्चे और पांच व्यस्क मारे गए हैं। मेजर जोस राहत कार्यों में समन्वय का काम कर रहे हैं। इस कार्य में सैंकड़ों सैनिक, पुलिस, असैन्य स्वयंसेवी और खोजी कुत्ते शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 30 से 40 लोग अब भी अंदर फंसे हैं और 11 बच्चों को बचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आपातकर्मियों को मलबे के नीचे एक शिक्षक और एक छात्र जीवित मिला है और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images