Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

मधुबनी : हररी गाँव में 76 वर्षो से होती दुर्गा पूजा .

$
0
0

  • छात्र हित में यहाँ की दुर्गा पूजा काफी उपयोगी सवित हो रहा है . 

durga-puja-harri-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) हररी गाँव में दुर्गा पूजा का 76 वा वर्ष है . ग्रामीणों के सहयोग से भव्य और आकर्षक मंदिर है . स्व त्रिलोक नाथ झा ने यहाँ दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी . वे दरभंगा महाराज के तहसीलदार थे . अब तो समस्त गाव के लोग पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाते है .पूजा प्रबंध समिति के पारश नाथ झा , मणिकांत चौधरी ,उज्जल झा ,शिद्धि विनायक झा , रंजन झा के मुताविक दुर्गा पूजा के अवसर पर समस्त गाव के लोग इस पूजा समारोह में भाग लेते है .अध्ययनरत छात्र के तैयारी की तौर तरीका उनके समस्या और समाधान करते है . परिणाम यह है कि विगत दस वर्षो में काफी संख्या में यहाँ के छात्र सरकारी नौकरी में आये है . पांच दिनों तक सुप्रशिद्ध गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जागरण आदि का भी आयोजन रहता है ।


बिहार : रेजगारी की फजीयत झेलने वाले भगवान के द्यर में जाकर सिक्का दान करने को बाध्य

$
0
0
  • रेजगारी की जमाखौरी करने वाले 5 से 10 प्रतिशत लेते थे, अब तमाम रेजगारी बाजार में आने से तबाही

coin-in-market
पटना। दुकानदार ग्राहकों से रेजगारी लेते ही नहीं है। दुकानदार भी कहते हैं होल सेलर रेजगारी लेते ही नहीं हैं। होल सेलर  कहते हैं कि बैंक वाले रेजगारी लेते ही नहीं हैं। अब रेजगारी को लेकर लोग किधर को जाये।वर्तमान समय में यक्ष सवाल है? आरबीआई ने नोट के बराबर ही रेजगारी को महत्व दिया है। मजे से एक,दो,पांच,दस,बीस,पचास,सौ आदि का नोट दनादन चल रहा है। केवल सिक्के में परेशानी है। एक, दो, पांच व दस रुपये के सिक्के देख छोटे से बड़े सभी दुकानदारों का आंख लाल-पीला होने लगता है। वे ग्राहकों से किसी सामान के बदले सिक्के ले ही नहीं रहे हैं। लिहाजा न के बराबर महत्व होने के कारण ग्राहकों के लिए ये सिक्के सरदर्द बन कर रह गये हैं। बीते साल नवंबर महीने में नोटबंदी के बाद बैंक व डाकघरों ने लोगों को झोला भर-भर सिक्के दिए थे। नोट के अभाव होने के कारण इन सिक्कों का रोटेशन तो होता रहा। लेकिन ये सिक्के वापस बैंक अथवा डाकघरों में नहीं जा सके। यहां मुट्ठी भर भी जमा नहीं लिया जा रहा है। जिससे यह लोगों व दुकानदारों के पास ही घुमता रह गया।


आज स्थिति यह हो गई है कि न तो ग्राहक दुकानदार से और न ही दुकानदार से ग्राहक सिक्के लेना चाह रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि दुकानदार वापसी में सौ-सौ रुपये के रेजगारी सिक्के थमाने लगे हैं। जिससे उनकी जेब जरूरत से अधिक भारी होने लगी है। इधर दुकानदार का तर्क यह है कि उनके पास ग्राहकों के द्वारा दिए सिक्के काफी जमा हो गए हैं।  वे तो उन्हें ही देकर इसे खपाएंगे।छोटे दुकानदार कहते हैं कि थोक विक्रेताओं (होल सेलर) ने किसी भी तरह के सिक्के लेने से मनाही कर दी है। सिक्के लेकर जाने के बाद उन्हें कोई सामान नहीं दिया जा रहा है।.जबकि होल सेलर का कहना है कि बैंक इन सिक्कों को जमा लेता ही नहीं है। पहले से ही उनके पास बोरा भर-भर सिक्का जमा हो गया है। वे उसे बढ़ा कर क्या करेंगे। कहीं नहीं है सिक्का काउंटिंग मशीन: जिले में लीड बैंक एसबीआइ सहित अन्य किसी बैंकों में सिक्का काउंटिंग मशीन नहीं है। बैंक अधिकारी सहित कई उपभोक्ताओं ने बताया कि यदि बैंकों में  सिक्का काउंटिंग की व्यवस्था कर ली जाए तो सारी समस्याओं का हल हो जायेगा। नोट गिनने वाली मशीन की तरह सिक्के भी पल भर में जमा लिए जा सकेंगे। इस तरह सिक्कों का रोटेशन बाजार के बाद बैंकों तक हो सकेगा और नोट के बराबर राशि का महत्व रखने वाले ये सिक्के किसी को बोझ नहीं लगेंगे।

इधर बैंकों की परेशानी इन सिक्कों के गिनने को लेकर है। बैंक के अधिकारियों ने दिसंबर महीने के आखिरी में ही कहा था कि जनवरी से सिक्के बैंक में जमा लिए जाने लगेंगे। लेकिन सितंबर माह तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है. बैंक के अधिकारी कहते हैं कि उनके पास कर्मियों का अभाव है।जितनी देर में वे एक हजार रुपये के सिक्कों को गिनेंगे. उतनी देर में कतार में लगे दस बैंक उपभोक्ताओं का काम हो जायेगा। बैंक सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक उपभोक्ता ने अनुनय-विनय पर एक हजार रुपये का सिक्का जमा कराया। कैशियर को एक रुपये के एक हजार सिक्के गिनने में एक घंटा का समय लग गया। तब तक कतार में पीछे लगे सात बैंक उपभोक्ता वापस चले गये। बैंक ने बताया कि बैंक में जब तक काउंटर नहीं बढ़ाये जायेंगे या सिक्का जमा लेने का अलग काउंटर नहीं बनाया जाता है तब तक यह परेशानी बनी रहेगी।

सभी जिले जिलाकारी कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान द्वारा प्रचलित भारतीय मुद्रा को स्वीकार नहीं करना अपराध है। इस तरह की शिकायत अब तक लिखित रूप से नहीं मिली है।अगर इस तरह का अपराध प्रतिष्ठान द्वारा किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोगों का ट्रेड लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। बैंकों द्वारा सिक्का नहीं लेने की शिकायत नहीं मिली है।बैंकों को पूर्व में ही सभी प्रकार के सिक्के लिये जाने के आदेश हैं। यदि खाते में बीस हजार रुपये जमा कराने जा रहे हों तो 19 हजार के नोटों के अलावे एक हजार के सिक्के भी जमा करायें।इससे उपभोक्ताओं सहित बैंकों को जमा करने व जमा लेने में परेशानी नहीं होगी। लेकिन ऐसे व्यवसायी जिनके पास लाखों रुपये के सिक्के जमा हो गये हैं। वे एक माह में तीन हजार रुपये के सिक्के ही जमा करा पायेंगे।इस तरह जमा सिक्कों को बैंक तक पहुंचाने में उन्हें वर्षों का समय लग जायेगा। क्योंकि रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार एक खाता धारक अपने खाते में महीने में तीन बार ही कैश जमा करा सकता है।

इसके कारण अब भी एक रुपये का सिक्का मुसीबत बन गया है।शहर हो या देहात हर तरफ रेजगारी मुसीबत बन कर सामने खड़ी हो गई है। वही एक रुपये के सिक्के जिसके लिए हम दर दर भटकते थे आज वही सिक्के कोई ले नहीं रहा है। जी हाँ एक रुपये का सिक्का न तो दुकानदार ले रहा है और न ही कोई ग्राहक। एक दूकान में अंडा खरीदने महिला पहुंची।तो दुकानदार ने एक रुपये का सिक्का लेने से साफ मना कर दिया। उसका कहना था कि यह सिक्का नहीं लेंगे।  कोई रेजगारी लेता ही नहीं है। और तो और वह एक रूपए का सिक्का न तो कोई व्यापारी ले रहा है और न ही कोई ग्राहक। आम जनता तथा दुकानदारों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।वहीं व्यापारी वर्ग के पास हजारों में रेजगारी है वह सोचता है कि मैं यह रेजगारी कहा ले जाऊंगा। इसलिए वह छोटे दुकानदारों से रेजगारी नहीं ले रहा है। छोटे दुकानदार ग्राहकों से नहीं ले रहे हैं। इसलिए शहर में हाहाकार मचा हुआ है। रेजगारी की वजह से काफी तकलीफ हो रही है लोगों को वस्तुए नहीं मिल पा रही है लोगों को घरेलू चीजें नहीं मिल पा रही है। अब देखना यह है कि कि जिनके पास ये सिक्के हैं वह इसका क्या करेंगे। क्या यह दोबारा चलन में आएंगे या फिर लोगों के पास ही रखे रह जाएंगे।

मधुबनी : मरुकिया गाँव में महंथ राजेश्वर गिरी ने सन 1950 में दुर्गा पूजा की स्थापना की थी.

$
0
0
durga-puja-madhubani-marukia
अंधराठाढ़ी/मधुबनी  (मोo आलम अंसारी) मरुकिया गाँव में महंथ राजेश्वर गिरी ने सन 1950 में दुर्गा पूजा की स्थापना की थी . सुरुआत के दिनों में महंथ अपने बल बूते पूजा आदि आयोजन करते थे . अब ग्रामीण जनता पुरे हर्षौल्लास के साथ मनाते है . दिन में सत्संग प्रवचन के अलावे लगातार पांच दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रहता है .स्थानीय मुखिया रामसागर यादव लगातार कई वर्षो से दुर्गा पूजा प्रबंध समिति के सचिव है . कुल 21 सदस्यी पूजा समिति के राजकुमार साफी अध्यक्ष ,रामदयाल राय कोषाध्यक्ष एवं सहकोषाध्यक्ष रबिन्द्र साह है .

दुमका : आदिवासी कठपुतली लोककला ‘चादर-बादोनी’ प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

$
0
0
workshop-in-jharkhand
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  पिछले 21 दिनों से चल रहे आदिवासी कठपुतली लोक कला चादर-बदोनी प्रशिक्षण कार्यषाला का समापन दिन शनिवार को प्रशिक्षु आईएएस, दुमका विशाल सागर के संबोधन के साथ ही समाप्त हो गया। झारखण्ड सरकार के कला संस्कृति विभाग से सहयोग प्राप्त जनमत शोध संस्थान के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम स्थित, झारखण्ड कला मंदिर में आयेजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने प्रतिभागी कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रदेश के कठपुतली कलाओं का जिक्र तो कई जगह पर मिलता है लेकिन संताल परगना के आदिवासी कठपुतली लोक कला ‘चादर-बदोनी’ का उल्लेख कहीं नहीं मिलता है। ऐसे में विलुप्त लोक कला पर कला संस्कृति विभाग के सहयोग से जनमत शोध संस्थान द्वारा किया गया प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण व सराहनीय है, आवश्यकता है यहाँ प्रशिक्षण लेने वाले कलाकार आगे भी विभिन्न अवसरों पर इसका निर्माण और प्रर्दशन कर इसका प्रचार-प्रसार करते रहें। समारोह के विशिष्ठि अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा ने प्रतिभागी कलाकारों को इस विलुप्तप्राय आदिवासी कठपुतली लोक कला से जुड़कर प्रशिक्षण लेने और इसे पुनर्जीवित करने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर जिला साक्षरता समिति के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी, जिला खेल-कूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे व पत्रकार अमरेन्द्र सुमन एवं राजीव रंजन ने भी पिछले 21 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कायशााला के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह के निर्देशन एवं गौरकांत झा के संयोजन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह में जहाँ एक ओर प्रतिभागी कलाकारों द्वारा निर्मित कठपुतली सेट चादर-बदोनी का गीत-संगीत के साथ प्रदर्शन किया गया, वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी कलाकारों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं पोषाक वितरण किया गया। इस पर विभिन्न प्रखण्डों से आये कई महिला-पुरूष प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव को साझा किया एवं इस कला का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया। प्रषिक्षक मानेश्वर मुर्मू और बाबूधन मुर्मू ने कहा कि जब तक हमलोग जिंदा है,ं अपनी इस कला को हम मरने नहीं देगें। 21 दिनों से इस प्रषिक्षण कार्यषाला का संचालन कर रहे जनमत के सहायक समन्वयक, शंभू नाथ सेन एवं कुंदन कुमार साह ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि इन 21 दिनों में जहाँ कई रिसोर्स पर्सन हमारे बीच आये, वहीं इंडोर स्टेडियम में आने-जाने वाले सैकड़ों लोग भी यहाँ आकर इसके बारे में हमलोगों से जानकारी ली और इस कला को देखे-परखे तथा अपने मंतव्य भी रजिस्टर में दर्ज किये। इसी कड़ी में समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लुईस मराण्डी से लेकर उपायुक्त मुकेष कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारीयों का भी हमारे कार्यशाला में आगमन हुआ। जिससे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ा। यहाँ तक कि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आगमन एवं रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में दुमका में आयोजित गरीब कल्याण मेला मंे जिला प्रशासन द्वारा इस कला के प्रदर्शन के लिए एक स्टाॅल उपलब्ध कराया गया, जहाँ इसके प्रदर्षन को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम में झारखण्ड कला मंदिर के दिवाकर सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग एवं विभिन्न प्रखण्डों से आये प्रतिभागी कलाकार मौजूद थे।

बिहार : आई.टी.आई.से दीद्या थाना तक फ्लाई ओवर रोड निर्माण करने की मांग

$
0
0
  • महापर्व के बाद मंत्री को स्मार-पत्र

demand-for-fly-over-in-patna
पटना। विश्व विख्यात दीघा के मालदह आम विलुप्ता के कगार पर है। अब दुधिया मालदह आम को बचाने का प्रयास न पटना में बैठी सरकार को है और दीद्यावासियों को ही है। फिलवक्त उनको यह चिंता सता रही है कि पटना-दीद्या-दानापुर मुख्य मार्ग दीद्या के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इसके आलोक में फ्लाई ओवर रोड निर्माण करवाने की जरूरत है। कांग्रेसी नेता सरोज तिवारी का कहना है आई टी आई के पास से दीघा थाना तक फ्लाईओवर के निर्माण की जरूरत आन पड़ी है, गंगा जी पर नवनिर्मित जे पी सेतु पर सुगमता से पहुँचने के लिये अब उपरोक्त फ्लाईओवर निर्माण जरूरी हो गया है, जिसका एक आर्म दीघा- आशियाना रोड की तरफ डोनबोस्को स्कूल के बाद तक हो। अभी ही दीघा हाट क्षेत्र में, तथा डोन बोस्को स्कूल तक संकरे दीघा आशियाना सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या जबरदस्त रूप से लोगों को सताने लगी है, यदि यह फ्लाईओवर बनता है तब आशियाना से आने वाले और गांधी मैदान कि ओर से आने वाले ट्रैफिक को जाम की समस्या से निजात मिलेगा और जेपी सेतु की उपयोगिता भी बढ़ जाएगी। दीघा हाट जाम मुक्त होगा, दानापुर, आशियाना व जेपी सेतु जाना सुगम होगा। दीघा निवासियों, पटना निवासियों और इस पुल का उपयोग कर उत्तर बिहार जाने वाले बड़े आबादी को इससे लाभ होगा। यह कहना है कि कांग्रेसी होने के नाते आम जनता के हित में पटना महानगर कांग्रेस का अनुरोध वर्तमान दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पटना के   सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव समेत राज्य के सम्बंधित मंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से भी होगा कि इस समस्या पर ध्यान दें, अगर मेरे इस सलाह में कुछ परिवर्तन कर भी इस कार्य को किया जा सके तो आम जनता को रोज रोज की जाम समस्या से, प्रशासन को भी अतिरिक्त परेशानी से बचाएगा। जल्द ही दशहरा पर्व उपरांत इस माँग सम्बंधी ज्ञापन सबंधित मंत्री जी को दिया जाएगा।

मधुबनी : प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम की आयोजन किया .

$
0
0
man-ki-baat-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।प्रखंड क्षेत्र के रुद्रपुर महादलित टोला में भाजयुमो ने मन की बात कार्यक्रम की आयोजन किया .कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिला महामंत्री शैलेन्द्र मिश्र और संचालन प्रखंड युवा अध्यक्ष बीर यादव ने की .रीतलाल सदाय, मधुरी सदाय, जनक सदाय, उर्मिला देवी,पुरनी देवी,पवन सदाय,रामबालक सदय,राज कुमार सदाय ,नितीश मिश्र समेत महादलित टोला के दर्जनों लोगो ने मन की बात कार्यक्रम में शिरकत किया .

बीएचयू की लड़कियों पर लाठीचार्ज निंदनीय : शीला सिंह

$
0
0
sheela-singh-condemn-bhu-lathi-charge
रायबरेली। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह ने बी0एच0यू0 में छात्राओं पर हुई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा की। उन्होंने कहा कि अपना हक और हिफाज़त की माँग कर रही बी0एच0यू0 की बेटियों पर पुलिस ने लाठियाँ भांज कर बेेेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ का नारा दिया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ  बेटियों को जानवर की तरह पीटने का फरमान दे दिये।वह ये भूल गये हैं कि नारी हैं तो हम हैं, नारी नहीं तो हमारा भी कोई अस्तित्व नहीं है।  बेटियों पर लाठीचार्ज का वाक्या बदकिस्मती है। उन्होंने आगे कहा कि इस बर्बर कार्यवाही से इंसानियत शर्मसार हुयी है। किस हक से वाइस चांसलर ने लड़कियों के हास्टलों में ताला डाला है। लड़कियाँ सड़कों पर सो रही हैं। हजारों से ज्यादा छात्राएँ बी0एच0यू0 के गेट पर प्रदर्शन कर रही हैं।  सपा नेता शीला सिंह ने कहा कि किसी राष्ट्रवादी को कोई अफसोस नहीं है।  अभद्रता और छेड़खानी से ज्यादा भयावह, समाज और बदनामी का डर दिखा चुप करा देना होता है । फिलहाल बी0एच0यू0 में यही किया जा रहा है।  हम इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवेन्द्र श्रीवास्तव, मो0 फारूख, राजन रस्तौगी मो0 इमरान, शुभम पाल, मोहित श्रीवास्तव, सुधीर गुप्ता, सुशील यादव, मो0 हामिद, मो0 वसीक, कमलेश यादव, राजू मिश्रा, मो0 तबरेज आदि लोग उपस्थित रहे।

बिहार का हाजीपुर में भूमि विवाद में 13 लोग घायल, आठ गंभीर

$
0
0
fight-for-land-bihar
हाजीपुर 24 सितम्बर, बिहार में वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आज भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में 13 लोग घायल हो गये जिनमें आठ की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के शैदपुर और पानापुर धरमपुर गांव के बीच भूमि विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर आज सुबह दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर घातक हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद कैसर, मोहम्मद मुराज, मोहम्मद राजन वीर, मोहम्मद विलान, मोहम्मद सिंकदर और मोहम्मद नवाब गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आरंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । वहीं, एक अन्य घटना में जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिम में भूमि के एक हिस्से को लेकर ग्रामीणों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 


12 अक्टूबर को लोहिया की पुण्य तिथि पर बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जदयू का अभियान

$
0
0
jdu-against-dowry-child-marriage
पटना 24 सितम्बर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू) 12 अक्टूबर को जाने -माने समाजवादी राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि के अवसर पर बाल -विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी कार्यक्रम का आयोजन करेगी । बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के यहां सरकारी आवास पर पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वृक्षा रोपण और शराबबंदी में सक्रिय सहयोग के बाद अब उनकी पार्टी बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने के लिये सघन अभियान चलाये जाने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि पार्टी राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेवारी को भी पूरा करने के लिये लगातार प्रयास करती रहती है । श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के मार्गदर्शन में जदयू देश में पहला राजनीतिक दल है जिसने वृक्षा रोपण को सदस्यता अभियान से जोड़ा था । उन्होंने कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं और बाल -विवाह तथा दहेज प्रथा के खिलाफ पार्टी की ओर से लोगों में जागृति लाये जाने का प्रयास भी काफी सफल होगा । उन्होंने कहा कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण ने भी दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिये अभियान चलाया था । 

इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह ने कहा कि बाल-विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां समाज को कमजोर कर रहीं हैं और इसे दूर करने के लिये संगठित प्रयास किये जाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि के अवसर पर 12 अक्टूबर को राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में बाल-विवाह और दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिये जागृति लायी जायेगी और यह अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा । राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टी ने अगले वर्ष जून तक के लिये संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया है । प्रत्येक माह के पहले रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रखंड पदाधिकारी / कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे । इसके बाद अपराह्न दो बजे से पार्टी के प्रखंड / सेक्टर (नगर क्षेत्र ) अध्यक्ष अपनी अध्यक्षता में प्रखंड पदाधिकारी / कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठों के प्रखंड / सेक्टर (नगर क्षेत्र) अध्यक्ष की संयुक्त बैठक करेंगे । उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को जिला पदाधिकारी , कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे तथा इसके बाद पार्टी के जिला /नगर अध्यक्ष अपनी अध्यक्षता एवं संगठन प्रभारी की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी / कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठों के जिला / नगर अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे । श्री सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सात जनवरी 2018 , चार फरवरी , चार मार्च , एक अप्रैल , छह मई और तीन जून को बैठक होगी जबकि जिला स्तर पर इस तरह की बैठक 14 जनवरी 2018 , 11 फरवरी , 11 मार्च , 08 अप्रैल , 13 मई और 10 जून को होगी । उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से प्रदेश पदाधिकारी/ राज्य कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे । यह बैठक 21 जनवरी 2018 , 18 फरवरी , 18 मार्च , 15 अप्रैल , 20 मई और 17 जून को होगी । 


राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारियों एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की हर दूसरे माह के चौथे रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी । उन्होंने कहा कि यह बैठक 28 जनवरी 2018 , 25 मार्च और 27 मई को होगी । प्रदेश से पंचायत स्तर तक राष्ट्र नायकों की जयंती मनाये जाने का फैसला लिया गया है । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अलावा पार्टी की ओर से पंचायत से प्रदेश स्तर तक दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती , 23 मार्च को राम मनोहर लोहिया जयंती , 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण जयंती , 14 अप्रैल को भीम राव अम्बेदकर जयंती , 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती तथा एक अप्रैल को मद्य निषेध दिवस मनाया जायेगा । श्री सिंह ने कहा कि 15 ,16 ,17 और 18 नवम्बर को बिहार के 38 जिलों में पार्टी की ओर से सम्मलेन आयोजित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन से संगठन को मजबूती मिलेगी और बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का कलेंडर अगले वर्ष जून तक के लिये तैयार कर लिया गया है । प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसके बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जदयू किसी भी दल को तोड़ने में विश्वास नहीं रखता । उन्होंने कहा कि जदयू पर कांग्रेस को तोड़ने का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है । उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बिहार कांग्रेस में कोई समस्या है तो यह बिल्कुल पार्टी का अंदरूनी मामला है और जदयू का इससे कोई लेना-देना नहीं है । 

झारखंड में तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

$
0
0
3-naxal-killed-in-simdega
सिमडेगा 24 सितंबर, झारखंड में सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में आज सुरक्षा बल और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये। पुलिस उप महानिरीक्षक (रांची रेंज) अमोल वी. होमकर ने बताया कि जिला पुलिस, झारखंड जगुआर और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की इस क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पीएलएफआई के उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गये। इन तीनों का शव बरामद कर लिया गया है। श्री होमकर ने बताया कि मारे गये नक्सलियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन और एक मशीनगन के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोट बरामद किये गये हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि मौके पर सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी भेज दी गई है तथा फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इस क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है। 

जमशेदपुर : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत

$
0
0
fire-in-crackers-factory-jamshedpur-5-dead
जमशेदपुर 24 सितंबर, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बारसोत थाना क्षेत्र के कुमारधुबी गांव के एक मकान में अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारखाने में आज हुए विस्फोट से कम से कम सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक पाउडर रखा हुआ था। शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग के कारण विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। आग के आसपास के मकानों में फैलने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा अग्निशमन दल आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। उनका कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। 

‘मन की बात’ देशवासियों की अनुभूति की यात्रा: मोदी

$
0
0
mant-ki-baat-is-a-journey-of-experience-for-india-modi
नयी दिल्ली 24 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनके कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तीन साल पूरे हो गए हैं और यह देशवासियों की भावनाओं और अनुभूति की यात्रा रही है। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम को हमेशाा आचार्य विनोबा भावे की उस बात को याद रखा है, जो वह हमेशा कहा करते थे- अ-सरकारी, असरकारी और इसलिए उन्होंने अपने कार्यक्रम को राजनीति के रंग से दूर रखा है और इसमें सामान्य जन को केन्द्र में रखते हुए स्थिर मन से उनके साथ जुड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें देश के सामान्य मानव के भावों को जानने-समझने का जो अवसर मिला है और इसके लिए वह देशवासियों के बहुत आभारी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात के तीन साल पूरा होने के बाद समाज विज्ञानी, विश्वविद्यालय, शोधकर्ता और मीडिया विशेषज्ञों को इसका विश्लेषण करके देखना है कि इसमें क्या गुण दोष रहे और यह विचार-विमर्श भविष्य ‘मन की बात’ के लिए भी अधिक उपयोगी होगा तथा इससे एक नयी चेतना और ऊर्जा मिलेगी । उन्होंने कहा कि मन की बात की 36 वीं श्रृंखला है और इसके जरिए उन्हें लोगों की भावनाओं, इच्छाओं, अपेक्षाओं तथा शिकायतों को समझने का एक अद्भुत अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह नहीं कहा कि यह उनके मन की बात है बल्कि यह देशवासियों के मन , उनके भाव तथा उनकी आशा-अपेक्षाओं से जुड़ी हुई हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें कई जानकारियां और सूचनाएं प्राप्त होती हैं, जिनमें कुछ प्रेरणा देने वाली होती हैं तो कई सरकार में सुधार के लिए होती हैं। कहीं व्यक्तिगत शिकायत होती हैं तो कहीं सामूहिक समस्या पर ध्यान आकर्षित किया जाता है ।

दस्तकारों तथा शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने में ‘हुनर हाट’ सफल : नकवी

$
0
0
hunar-haat--successful-in-encouraging-artisans--naqvi
पुड्डुचेरी, 24 सितम्बर, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय देश के सभी भागों में 'हुनर हब'बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जहां दस्तकारों तथा शिल्पकारों को एक ही जगह पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ उसकी बिक्री करने का भी मौका मिलेगा1 श्री नकवी ने आज यहां पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'हुनर हाट'के उद्घाटन के मौके पर कहा कि दस्तकारों तथा शिल्पकारों को वर्तमान समय के बाजार की जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षित किया जाएगा1 उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा कौशल विकास नए भारत के निर्माण के उद्देश्य का एक अहम हिस्सा है1 उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के प्रसिद्ध केंद्र पुड्डुचेरी में 30 सितंबर तक चलने वाले हुनर हाट में देश भर के शिल्पकारों को बाजार और अवसर प्रदान करने के लिए शिल्प बाजार, गांधी थिडल बीच तथा गोर्बट एवन्यू का आयोजन किया जा रहा है1 श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने देश भर के दस्तकारों तथा शिल्पकारों के हस्तनिर्मित सामानों की बिक्री के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार मुहैया कराने के लिए एक ई-पोर्टल तैयार किया है1 उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक दस्तकारों तथा शिल्पकारों का डाटा बैंक तैयार हो जायेगा, जिसमें देश भर के हजारों कारीगरों ने अपना पंजीकरण करा लिया है1 श्री नकवी के अनुसार अल्पसंख्यक मंत्रालय का 'हुनर हाट'गरीब वर्ग के कारीगरों को प्रोत्साहित करने में बेहद सफल साबित हुआ है1 इस अवसर पर उनके साथ पुड्डुचेरी के सांसद आर राधाकृष्णन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष शाहबाज अली, अल्पसंख्यक मंत्रालय और राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे

कश्मीर में आतंकी हमला विफल, तीन आतंकवादी ढेर

$
0
0
3-infiltrators-killed-terror-attack-foiled-in-uri-sector
श्रीनगर, 24 सितम्बर, उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में अलर्ट सुरक्षा बलों ने आज आतंकवादी हमले काे विफल कर दिया और इस दौरान हुए मुठभेड़ में अब तक तीन विदेशी आतंकवादी मारे गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नतीश कुमार ने बताया कि उरी सेक्टर में कलगी गांव के समीप सुरक्षा बलों ने घुसपैठियों को रोका और उन्हें समर्पण करने के लिए कहा। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों भी गोलियां चलायी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये हैं। मुठभेड़ समाप्त हो गयी है, लेकिन अंतिम सूचना मिलने तक तलाशी अभियान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक और तीन नागरिक घायल हुए हैं तथा दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने यहां पुलिस-पब्लिक मेला कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अलर्ट सुरक्षा बलाें ने आतंकवादियों को रोककर 18 सितम्बर 2016 जैसे फियादीन हमले की पुनरावृति के प्रयास को विफल कर दिया, इस हमले में 18 सैनिक शहीद हुए थे और 20 अन्य घायल हो गये थे। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी भी मारे गये थे।

बीएचयू मामले में राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना

$
0
0
rahul-gandhi-attack-bjp-on-bhu
नयी दिल्ली 24 सितम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से जोड़ते हुए भाजपा सरकार पर आज जमकर निशाना साधा। श्री गांधी ने ट्वीट किया ,“ बीएचयू मामला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भाजपा वर्जन। ” उन्होंने बीएचयू में छेड़खानी के खिलाफ छात्राओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान उन पर बल-प्रयोग की घटना की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज की तीखी निंदा की। उन्होंने राज्य सरकार से बातचीत के जरिये समस्या का हल निकालने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छेड़खानी के खिलाफ छात्राओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान कल रात जमकर हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें कई आंदोलनकारी एवं पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीएचयू परिसर में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा विश्वविद्यालय परिसर में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।


भारत वनडे में बना नंबर वन

$
0
0
india-n0-1-in-oneday
इंदौर, 24 सितम्बर, आलराउंडर हार्दिक पांड्या (78) और ओपनरों अजिंक्या रहाणे (70) तथा रोहित शर्मा( 71) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर ली। भारत ने आरोन फिंच 124 रन के दम पर विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को छह विकेट पर 293 रन पर रोकने के बाद रहाणे, रोहित और पांड्या के अर्धशतकीय प्रहारों से 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 294 रन बनाकर बेहतरीन जीत हासिल कर ली। भारत ने इस जीत और 3-0 की बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर एकदिवसीय रैंकिंग में नंम्बर एक स्थान हासिल कर लिया। भारत अब टेस्ट के बाद वनडे में भी नंबर वन बन गया है। भारत के अब 120 अंक हो गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हैं। भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में लगातार तीन वनडे जीतने का कारनामा कर दिखाया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी घरेलू वनडे सीरीज भी जीत ली है। 

भाजपा पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार पर चर्चा की

$
0
0
bjp-office-bearers-discuss-organisational-expansion
नयी दिल्ली 24 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आज यहां हुयी बैठक में संगठन के विस्तार और कामकाज की समीक्षा की गयी । भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने संगठनात्मक समीक्षा बैठक का उद्घाटन किया और संगठन के विस्तार और कामकाज की जानकारी दी । बैठक में लगभग 140 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । राष्ट्रीय पदाधिकारियो के अलावा राज्यों के भाजपा अध्यक्ष और संगठन से जुड़े पदधिकारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया । पार्टी के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने संवाददाताओं को बैठक की जानकारी देते हुये बताया कि पार्टी अपने प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है, जिसमें संगठनात्मक विस्तार का फैसला किया गया था । पार्टी के कालीकट सम्मेलन में संगठनात्मक विस्तार का फैसला किया गया था, जिसकी समीक्षा की गयी । श्री यादव ने कहा कि पार्टी के निचले स्तर के चार लाख कार्यकताओं ने देश के 4100 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभायी । पार्टी वैचारिक आधार पर कार्यकर्ताओं को जोड़ना चाहती है ।देश के 26 राज्यों में पार्टी की ओर से पुस्तकालय की स्थापना की गयी है और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये गये हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया था, जिसके कारण उसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सफलता मिली है । 

पाकिस्तान ने गलत फोटो दिखाकर संरा को भी किया गुमराह

$
0
0
pak-mislesd-unga-with-froge-photo
संयुक्त राष्ट्र, 24 सितम्बर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के करारे प्रहार से तिलमिलाया पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच को भी गुमराह करने से बाज नहीं आया और उसने कश्मीर में मानवाधिकार के कथित उल्लंघन के प्रमाण के तौर पर जिस महिला की तस्वीर दिखाई , वह भारतीय थी ही नहीं। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भारत पर बढ़त बनाने की कोशिश में गाजा पट्टी से ली गई तस्वीर को ‘भारतीय लोकतंत्र का चेहरा’ बताने की गलती कर डाली। श्रीमती स्वराज द्वारा पाकिस्तान को ‘आतंकवाद निर्यात का प्रमुख कारखाना’ बताये जाने पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। सुश्री लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की तस्वीर दिखाई। हालांकि उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो तस्वीर पेश की, वास्तव में वह भारत की नहीं, बल्कि गाजा पट्टी की 17 साल की राव्या अबु जोम की थी। राव्या 2014 में गाजा पर इजरायल के हवाई हमले के दौरान घायल हुई थीं। इस हमले में उनके घर को निशाना बनाया गया था। जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सुश्री लोधी ने भारत पर ‘मानवता के खिलाफ अपराध करने’ और कश्मीर घाटी के आवाम के उत्पीड़न का आरोप लगाया। अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने उस लड़की की तस्वीर दिखाई जिसका चेहरा जख्म से भरा था। राव्या की इस तस्वीर को न्यूयार्क टाइम्स और गार्जियन सहित कई ऑनलाइन फोटो गैलरीज में दिखाया गया था।

पाकिस्तान बाज नही आ रहा है अपनी हरकतों से : वी के सिंह

$
0
0
pakistan-does-not-seem-to-be-fighting-with-its-antics-vk-singh
मुरादाबाद 24 सितम्बर, विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है । पूर्व सेना अध्यक्ष एवं केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आया तो उसे परिणाम भुगतने होंगे । जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ आये दिन हो रही है। सेना अपने तरीके से काम कर रही है। देशवासियों को सेना पर विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिये सेना समर्थन करना होगा। वहां सैनिक शहीद हो रहे हैं। सेना का मनोबल ऊचा है। एक सैनिक के सिर के बदले दस सिर लाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि गोली दोनों तरफ से चलती है। दूसरी तरफ उनके कितने सैनिक मारे गए हैं इसका पता नही चलता है। संयुक्त राष्ट्र संघ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर आतंकवाद फ़ैलाने का आरोप लगाने पर श्री सिंंह ने कहा की पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से बाज़ नहीं आएगा। जनरल वी के सिंह आज यहां स्वदेश जागरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्ररेणा लेकर आगे बढ़ना है। न सिर्फ सरकार, बल्कि हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तभी देश आगे बढेगा।

कांग्रेस ठहराया बीएचयू घटना के लिए कुलपति को दोषी,पुनिया, बब्बर समेत 100 हिरासत में

$
0
0
congress-blame-vc-babbar-punia-arrested
वाराणसी, 24 सितंबर, कांग्रेस ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में छेड़खानी के खिलाफ आंदोलनकारी छात्राओं पर ‘बर्बर’ पुलिस लाठी की निंदा करते हुए कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी को इसके लिए दोषी ठहराया है। पुलिस ने कांग्रेस नेता पी एल पुनिया और राज बब्बर समेत 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अघ्यक्ष एवं पूर्व सांसद राज बब्बर ने आज शाम यहां कहा कि अपनी सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं पर बर्बर लाठी चार्ज करना हत्या की कोशिश की श्रेणी में आता है। उन्होंने हिंसक घटना के लिए प्रो0 त्रिपाठी जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रो0 त्रिपाठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बेटियों पर इस प्रकार की बर्बर हमले की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है। जब वे श्री पुलिया के साथ लाठी चार्ज में घायल छात्राओं से मिलने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया और गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय कुलपति के इस ‘दमनकारी’ कार्रवाई को बर्दास्त नहीं करेगी और छात्राओं के सुरक्षा की इस मांग के आंदोलन के साथ खड़ी रहेगी। बीएचयू में आयोजित “कैंडल मार्च” शामिल होने यहां आ रहे वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद पी0 एल0 पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पूर्व विधायक अजय राय को 70 कांग्रेसियों समेत 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । इनमें से 70 कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री पुनिया सहित तमाम नेताओं एवं उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां लगभग दो घंटे बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उन्हेंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पुनिया और श्री बब्बर बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शहर दाखिल होते ही रोक कर हिरासत में ले लिया गया है। दोनों नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मुकाबला कर चुके पूर्व विधायक अजय राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा सहित 70 कांग्रेसियों शिवपुर क्षेत्र में गिलट बाजार पुलिस चौकी पर कुछ समय के लिए हिरासत में रखा गया। हिरासत के दौरान कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता “रधुपति राधव राजा राम” जपते रहे। श्री पुनिया, श्री बब्बर और श्री राय को बीएचयू से करीब 25 किलोमीटर पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी अपने नेताओं की ‘गिरफ्तारी’ खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगते गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ती देख नेताओं गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। उधर, सूत्रों ने बताया कि “पुलिस छावनी” में तब्दली बीएचयू परिसर में धरने पर बैठे आंदोलनकारी 25 से अधिक छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। लेकिन इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी देने से इनकार किया है। बीएचयू के मुख्य द्वार पर कई सामाजिक संगठनों की ओर से घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकालना गया, जिसमें कांग्रेस नेता एवं वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्र सहिमत बहुत से लोग शामिल हुए। बीएचयू के कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाल और इससे पहले दिन में काली पट्टी बांध कर शांति मार्च निकाला।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images