Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

सजा के खिलाफ राम रहीम की उच्च न्यायालय में याचिका

0
0
petition-in-ram-rahim-high-court-against-punishment
चंडीगढ़, 25 सितम्बर, साध्वी के बलात्कार मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए आज पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। राम रहीम के वकीलों ने दो साध्वियों के बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को आये सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई कब होगी, यह सूचीबद्ध नहीं हुआ है। डेरा प्रमुख बलात्कार मामले में फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। उसे बलात्कार के दोनों मामलों में 10-10 वर्ष की सजा हुई है। एक मामले की सजा पूरी होने के बाद दूसरी सजा शुरू होगी। दोषी ठहराये जाने के बाद 25 अगस्त को डेरा समर्थकों की हिंसा में 28 लोग मारे गये थे और 264 घायल हो गये थे।


एसबीआई ने न्यूनतम जमा राशि सीमा घटाकर तीन हजार रुपए की

0
0
sbi-reduced-the-minimum-deposit-amount-to-three-thousand-rupees
नयी दिल्ली.25 दिसम्बर, देश की अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) ने अपने बचत खाताधारकों को बडी राहत देते हुए महानगरों में न्यूनतम जमा राशि की सीमा को पांच हजार रुपए से घटाकर तीन हजार रुपए करने की घोषणा की है। यह निर्णय एक अक्टूबर से लागू होगा। बैंक ने कहा है कि उसने मेट्रो और शहरी शाखाओं में बचत खातों में न्यनूतम जमा राशि तीन हजार रुपए करने का फैसला किया है। बैंक के अनुसार शहरी़ अर्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं में यह सीमा अब क्रमश तीन हजार रुपए दो हजार रुपए और एक हजार रुपए रहेगी 1 इसके अलावा बैंक ने गैर रखरखाव प्रभार भी 20 से 50 प्रतिशत घटा दिया है। बैंक द्वारा जारी बयान में कहा है कि अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभार को 25 से 75 रुपए से घटा कर 20 से 40 रुपए और शहरी और मेट्रो शहरों में 50 से 100 रुपए से घटा कर 30 से 50 रुपए कर दिया जायेगा। बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए मासिक औसत बकाया(एमएबी) प्रभार भी हटा दिया है। यह प्रधानमंत्री जन धन योजना और मूल बचत खाता जमा खातों के अलावा है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है नियमित बचत खाता को मूल बचत खाता में बिना किसी शुल्क के परिवर्तित किया जा सकता है

जेटली मानहानि मामला: चड्ढा की याचिका हाईकोर्ट में खारिज

0
0
jaitley-defamation-case-delhi-hc-rejects-chaddha-s
नयी दिल्ली, 25 सितम्बर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानहानि के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा की याचिका आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल ने श्री चड्ढा की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने पटियाला हाउस अदालत के समन को रद्द करने का अनुरोध किया था। न्यायालय ने हालांकि इस कानूनी सवाल का जवाब फिलहाल देने से इन्कार कर दिया कि किसी के ट्वीट को रिट्वीट करना मानहानि के दायरे में आता है या नहीं। दरअसल उच्चतम न्यायालय ने श्री जेटली के मानहानि मामले में श्री चड्ढा की याचिका का 25 सितंबर तक निपटारा करने का उच्च न्यायालय को निर्देश दिया था। उन्होंने मानहानि मामले में पटियाला हाउस अदालत के समन जारी करने के आदेश को चुनौती दी थी। आप नेता ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल करके उनके खिलाफ चल रहे मानहानि मामले को रद्द करने की मांग की थी। श्री चड्ढा की दलील है कि सिर्फ ट्वीट को रिट्वीट करने के आधार पर आपराधिक मानहानि का मामला नहीं बनता। यह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के दायरे में आता है। गौरतलब है कि आप नेताओं ने श्री जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये थे। केंद्रीय वित्त मंत्री ने आरोपों से इन्कार करते हुए आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था, जो अब भी अदालत में लंबित है।

कार्ती चिंदरबम की एक करोड से अधिक की परिसंपत्ति और बैंक खाते सील

0
0
karti-chindrababam-s-assets-and-bank-account-worth-more-than-one-crore
नयी दिल्ली,15 सितंबर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले से जुड़े एयरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ती चिदंबरम की एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है और कई बैंक खाते सील कर दिए है। ईडी का आरोप है कि कार्ती अपनी ज्यादा से ज्यादा संपत्ति बेचने और कई बैंक खाते बंद करने की तैयारी कर रहा था। इसे देखते हुए उसके बैंक खातों को सील किया गया है। ईडी के अनुसार एयरसेल मैक्सिस कंपनी में विदेशी निवेश की अनुमति 2006 में श्री चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए दी गयी थी। सीबीआई की ओर से इस मामले में विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में कहा गया था कि मारिशस स्थित मैक्सिस की सहयोगी कंपनी ग्लोबल क्म्यूनिकेशन सर्विसेज होल्डिंग ने एयरसेल में करीब 5127 करोड़ रूपए के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से अनुमति मांगी थी। बोर्ड की ओर से इसे अनुमति दे दी गयी थी लेकिन इसे मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाना था लेकिन श्री चिंदबरम ने ऐसा नहीं किया और अपने स्तर पर इसे मामले को निबटा दिया था। ईडी के अनुसार जांच में यह भी सामने आया है कि एयरसेल मामले में बोर्ड से अनुमति के लिए जिस राशि का ब्यौरा दिया गया था वह सही नहीं था। असलियत छुपाने के लिए बोर्ड के समक्ष गलत आंकड़े पेश किए गए थे। हालांकि श्री चिदंबरम ने इन आरोपों से इन्कार किया है। हाल में जारी एक बयान में उन्हाेंने कहा है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की ओर से एयरसेल मैक्सिस में निवेश की जो अनुमति दी गयी थी उसमें नियमों का पूरा पालन किया गया था किसी तरह की अनियमितता नहीं बरती गयी। उनका यहां तक कहना है कि उनके पुत्र को बेवजह इसमें फंसाया जा रहा है। अगर ईडी को कोई पूछताछ करनी है तो वह सीधे उनसे कर सकता है उनके बेटे को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

विपक्ष ने की बीएचयू घटना की निंदा,मोदी ने की योगी से बात

0
0
opposition-condemns-bhu-incident-modi-talks-to-yog
नयी दिल्ली, 25 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशाी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुई घटना के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और इस मामले को तत्काल सुलझाने का निर्देश दिया जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों तथा छात्र संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बीएचयू के कुलपति को तत्काल बर्खास्त करने तथा मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की। श्री मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी श्री योगी से इस संबंध में बात की जिस पर श्री योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस बारे में सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। इस बीच कई छात्र और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना को लेकर राजधानी में कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव की जानकारी देने के लिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी और श्री शाह ने बीएचयू के मसले पर श्री योगी से बात की है और उन्हाेंने आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। संवादाताओं ने श्री गडकरी से जब बीएचयू के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने इसे एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और कहा कि राज्य सरकार इस पर ध्यान दे रही है। यह कानून व्यवस्था से जुड़ा स्थानीय मामला है जिसकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं। इस बीच कांग्रेस ने बीएचयू में सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज की भर्त्सना करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से विश्वविद्यालय के कुलपति को तत्काल बर्खास्त कर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से मामले की जांच कराने की मांग की। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि बीएचयू के कुलपति की इस मामले में बेहद असंवेदनशील भूमिका रही है इसलिए राष्ट्रपति मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कुलपति को बर्खास्त करें। यह अत्यंत संवेदनशील मामला है इसलिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

आतंकवादियों को जमीन के ढाई फुट नीचे गाडते रहेंगे : जनरल रावत

0
0
terrorists-will-keep-on-going-down-two-and-a-half-feet-of-land-general-rawat
नयी दिल्ली 25 सितम्बर, सेना प्रमुख जनरल रावत ने सीमा पार से घुसपैठ पर कडा रूख अपनाते हुए आज कहा कि जरूरत पडने पर सर्जिकल स्ट्राइक दोबारा की जायेगी और सेना घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को जमीन के ढाई फुट नीचे गाडती रहेगी। पिछले वर्ष सितम्बर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर पत्रकार राहुल सिंह और शिव अरूर की पुस्तक ‘‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस ” के विमाेचन के मौके पर जनरल रावत ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से सीमापार उसी तरह का संदेश गया है जैसा हम चाहते थे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सर्जिकल स्ट्राइक दोबारा की जायेगी। बाद में सवालों के जवाब में उन्होंने कहा ,“ हमें पता है कि सीमा पार आतंकवादियों के ठिकाने हैं और घुसपैठ जारी रहेगी। हम उनका स्वागत करते रहेंगे और आतंकवादियों को जमीन के ढाई फुट नीचे गाडते रहेंगे। ” यह पूछे जाने पर कि सीमा पार से घुसपैठ रूक तो नहीं रही है तो सेना इससे किस तरह निपटेगी और सेना इससे निपटने के लिए कितनी तैयार है , उन्होंने कहा , “ हम पर भरोस रखिये”। सेना प्रमुख ने कहा कि सेना किसी भी जगह और कभी भी किसी भी तरह के मिशन को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से देश में सेना और विदशों में भारत का मान बढा है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो उस समय सेना की कमान जनरल सुहाग के हाथ में ही थी। इस पुस्तक में तीनों सेनाओं के रणबांकुरों की बहादुरी की गाथा के साथ साथ विशेष रूप से सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी दास्तान विस्तार से कही गयी है।

16 हजार करोड़ की सौभाग्य योजना शुरू

0
0
16-thousand-crores-saubhagya-yojana-start
नयी दिल्ली 25 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की मुश्किलें दूर करने का अपनी सरकार का संकल्प व्यक्त करते हुए आजादी के 70 वर्षाें के बाद भी देश के चार करोड़ घरों में बिजली नहीं पहुंचने पर अफसोस जताते हुये इन घरों को रौशन करने के लिए ‘ 16 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना - सौभाग्य’ का आज शुभारंभ किया। श्री मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशती समाराेहों के समापन के मौके पर यहां सौभाग्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन साल में देश को बिजली संकट से उबार लिया है जिससे गरीबों तक भी बिजली पहुंचाना संभव हो रहा है। उन्होेंने कहा, “ गरीब का सपना मेरी सरकार का सपना है और गरीब की मुश्किलें कम करना, मेरी सरकार का दायित्व।” प्रधानमंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि देश को आजादी मिलने के 70 साल बाद भी आज 25 करोड घरों में से चार करोड़ घरों में बिजली नहीं है और इनमें रहने वाले लोग 18 वीं शताब्दी की स्थिति में गुजारा कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए पिछले तीन साल के दौरान कई कदम उठाए हैं जिससे देश बिजली संकट से निकलकर बिजली सरप्लस की ओर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ‘सौभाग्य’ इसी दिशा में अगली कड़ी है जिसके तहत हर घर तक बिजली पहुंचायी जाएगी। बिजली कनेक्शन से ही भाग्य बदलेगा और सौभाग्य आएगा। इस योजना से विशेष रुप से महिलाओं पर दबाव घटेगा। वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद उनकी सरकार ने बिजली से वंचित 18 हजार गांवों में 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था और अब सिर्फ तीन हजार गांव ही ऐसे बचे हैं जहां बिजली नहीं है। तय समय के भीतर यह काम भी पूरा कर दिया जाएगा और दिसंबर 2018 तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंच जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरकार की इच्छा शक्ति का प्रतीक है कि हर गांव में ही नहीं बल्कि हर घर में बिजली पहुंचायी जाएगी। पुराने ढर्रे पर चलकर काम नहीं चल सकता। नए भारत के निर्माण के लिए नयी गति से काम करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय तक कई बार बिजली घरों में एक दिन का ही कोयला बचा होने की बात ब्रेकिंग न्यूज बन जाती थी लेकिन पिछले तीन साल में ऐसा नहीं हुआ है और यह इस सरकार की नयी नीतियों और नए रवैये से संभव हाे पाया है। सरकार ने ऊर्जा के सभी स्रोतों, जलविद्युत, तापविद्युत, परमाणु ऊर्जा, सौर ऊर्जा आदि से उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम किया है।

मोदी जी केवल 400 को ही दे रहे हैं राेजगार : राहुल गांधी

0
0
modi-is-giving-employment-to-only-400-youths-rahul-gandhi
खंभालिया (गुजरात), 25 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रोजगार सृजन में विफल रहने, नोटबंदी के जरिये अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने तथा थोडे से उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला गुजरात मॉडल बनाने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी, श्री गांधी ने द्वारका से शुरू हुई अपनी नवसर्जन गुजरात यात्रा के तीन दिवसीय प्रथम चरण के पहले दिन खंभालिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोज देश के 30 हजार नये युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं, इनमें पहले के बेरोजगार शामिल नहीं होते पर मोदी सरकार केवल 400 को रोजगार दे पा रही है। पूरे देश में किसान बेहाल है। उसे फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही। 15 बडे उद्योगपतियाें का एक लाख 30 हजार करोड का रिण सरकार ने माफ कर दिया पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। उत्तर प्रदेश में ऐसा हुआ तो वह भी कांग्रेस के दबाव के चलते हुआ। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नवंबर में मोदी जी ने नोटबंदी कर अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा ‘मोदी जी को 500 और 1000 के नोट पसंद नहीं आये तो उन्होंने इन्हें 2000 में बदल दिया। किसान अपने बीज, आम लोग दूध नकद से खरीदते हैं। मोबाइल के डिजीटल पेमेंट से नहीं। छोटे दुकानदार, व्यापारी सभी नकदी लेनदेन ही करते हैं। उन्होंने इस सब को बर्बाद कर दिया। इनके पैर में कुल्हाडी मार दी। सारे पैसे रिजर्व बैंक मे लौट आये और चोरों ने अपना काला धन सफेद कर लिया। अर्थव्यवस्था नष्ट हो गयी पर प्रधानमंत्री अब इस पर जवाब नहीं दे रहे। जीएसटी को भी कांग्रेस ने धीरे धीरे और एक समान कर के साथ लागू करने की सलाह दी थी पर उन्होंने इसे भी नहीं सुना।’ श्री गांधी ने कहा, ‘आपने मोदी जी और भाजपा पर भरोसा किया पर अब किसानों को बिजली पानी नहीं मिलती, मजदूर दुकानदार रो रहे हैं। जो गुजरात मॉडल बना है उसमें बडे उद्योगपतियों को किसानों की बिजली, पानी और जमीन दे दी गयी है। इससे अन्य लोगों कोई फायदा नहीं हुआ। यही है उनका गुजरात मॉडल। अब चुनाव आ रहा है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और मै मंच से कहना चाहता हूं कि राज्य की जनता युवाओं, किसानों, छाटे दुकानदाराें, छोटे व्यापरियों की सरकार बनने वाली है। ’ श्री गांधी ने श्री मोदी पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि देश और गुजरात किसी एक नेता की वजह से आगे नहीं बढा है बल्कि लोगों के खून पसीने से बना है। यह किसी एक नेता की नहीं बल्कि जनता की देन है। इससे पहले उन्होंने एक संवाद कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर गुजरात के विकास पर चल रहे कटाक्ष ‘गुजरात में विकास पागल हो गया है’ पर भी चुटकी ली।


बीएचयू घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार : कांग्रेस

0
0
administration-responsible-for-bhu-incident-says-raj-babbar
नयी दिल्ली 26 सितम्बर, कांग्रेस ने आज कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं पर पुलिस कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशास जिम्मेदार है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां पत्रकारों से कहा कि ये तीनों इस मामले से निपटने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं और इसके लिए तीनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में विश्वविद्यालय के कुलपति की भूमिका सबसे गड़बड़ रही है। कुलपति ने इस संबंध में अपना बचाव करते हुए जो बयान दिया है वह शर्मनाक है और लगता ही नहीं है कि यह बयान बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के कुलपति का है। उन्होंने कहा कि इस बयान से साफ हो गया है कि कुलपति गलत तरीके से बचाव की मुद्रा में आ गए है और वह उल्टी सीधी दलीलें दे रहे हैं। कुलपति ने यहाँ तक कह दिया कि महामना मदनमोहन मालवीय की मूर्ति को छात्राओं ने नुकसान पहुंचाया है और इससे स्थिति बिगड़ी है। श्री बब्बर ने कहा कि बीएचयू में एक हजार विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और ऐसा शायद पहली बार हुआ है। इस तरह के मामलों में प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखायी जाती है लेकिन बीएचयू मामले में कुलपति के दबाव में एक हजार विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मोदी का दुनिया के पर्यटकों को भारत भ्रमण का न्योता

0
0
modi-invites-world-tourists-for-india-tourism
नयी दिल्ली 27 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया के पर्यटकों को भारत भ्रमण और देश की सुंदरता निहारने का न्योता दिया है और युवा नागरिकों को घूम घूमकर अपने देश की विविधता का पता लगाने को कहा है। श्री मोदी ने विश्व पर्यटन दिवस पर अपने संदेश में कहा है ,“ मैं दुनिया के सभी देशों के लोगों को भारत आने, अतुल्य भारत की सुंदरता देखने तथा हमारे लोगों के आतिथ्य सत्कार का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करता हूं। ” उन्होंने कहा , “ मैं विशेष रूप से अपने युवा दोस्तों से अनुरोध करूंगा कि वे भारत भर में घूमें और जीवंत राष्ट्र की विविधता को अपनी आंखों से देखें। ” प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 36 वें संस्करण की ऑडियो क्लिप भी साझा की है जिसमें उन्होंने पर्यटन और उससे होने वाले फायदों के बारे में बात की है।

माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया, ग्रामीणों में दहशत

0
0
naxals-pastes-posters
रांची 27 सितंबर, झारखंड में खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के गोड़ाटोली-कथालटोली समेत आस पास के कई अन्य गांवो में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों के पोस्टर चिपकाने से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोड़ाटोली समेत आस पास के कई गांव के ग्रामीण आज सुबह जब अपने घरों से निकले तो उन्हें कई चौक-चौरोहों पर माओवादियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर-बैनर दिखाई दिये। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया है और पोस्टर चिपकाने वालों की तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से सरकार की कई नीतियों की आलोचना की है। पोस्टर को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

2018 तक झारखंड खुले में शौच से होगा मुक्त : रघुवर

0
0
by-2018-will-be-free-from-defecation-says-raghubar-das
रांची 26 सितम्बर,  झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता जन आंदोलन बन चुका है और राज्य को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त (ओडीएफ)कर दिया जाएगा। श्री दास ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि श्री मोदी ने 02 अक्टूबर 2019 तक पूरे देश को स्वच्छ करने का लक्ष्य दिया है। इसमें योगदान देते हुए झारखंड को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। वहीं इस वर्ष 02 अक्टूबर तक राज्य के सभी 41 शहरी निकायों को ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा। इस दौरान 2.10 लाख निजी तथा 5000 सीटों के सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी पूर्ण हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों अपने-अपने कार्यालय को स्वच्छ रखें। साथ ही अपने मुहल्ले में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलायें। 80 प्रतिशत रोगों का कारण गंदगी है। शहर-गांव स्वच्छ रहेंगे, तो बीमारियां भी कम फैलेंगी। लोगों का खर्च भी कम होगा। यह काम एक दिन में नहीं होगा। परिवर्तन हमेशा धीरे-धीरे आता है। इस मौके पर नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह ने कहा कि स्वच्छता सामाजिक दायित्व है। इसे मिलकर ही सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली। इस दौरान अपर मुख्य सचिव अमित खरे, गृह विभाग के प्रधान सचिव एस. के. जी. रहाटे, नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

आलाकमान का अध्यक्ष पद से हटाने का तरीका दुखद : अशोक

0
0
presidents-way-of-removing-from-the-post-is-tragic-says-ashok
 पटना 26 सितंबर, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाये गये श्री अशोक चौधरी ने आज कहा कि पार्टी आलाकमान की यह कार्रवाई अपेक्षित थी लेकिन जिस तरह से उन्हें हटाया गया उससे वह आहत हैं। श्री चौधरी ने यहां बातचीत में कहा कि अध्यक्ष पद से हटाये जाने की जानकारी उन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर प्राप्त नहीं हुई है। पार्टी की इस कार्रवाई की खबर उन्हें मीडिया से ही मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो निर्णय लिया है उसका वह स्वागत करते हैं लेकिन जिस तरीके से उन्हें हटाया गया वह दुखद है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करते रहे हैं और इस तरह से उन्हें हटाना ठीक नहीं था। पिछले साढ़े चार वर्षों से वह प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने हुये थे और उन्होंने स्वयं ही इस पद से हटने की पेशकश आलाकमान से की थी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष कौकव कादरी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही पार्टी की सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन टूटने के बाद से श्री चौधरी को गुटबाजी और पार्टी विरोधी कार्य के लिए पद से हटाया गया है। उन्होंने चार दिन पूर्व ही कहा था कि पार्टी जल्द फैसला ले कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाये रखना है या नहीं।

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का हल तलाशने के लिए गोल मेज सम्मेलन

0
0
round-table-conference-on-ram-janmbhoomi-babari-masjid-janmbhoomi-issue
नयी दिल्ली 27सितंबर, अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान तलाशने के लिए दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर यहां पुणे की एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से एक राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन का आयेाजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष विश्वनाथ डी कराड ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर से1992के बाद से राजनीति में उलझ गए राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद विवाद का हाल राजनीति से परे जाकर अतंरधार्मिक संवाद द्वारा सौहार्दपूण तरीके से सुलझाने की कोशिश करनी होगी क्योंकि यह मसला राजनीति से सुलझने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके विश्वविद्यालय के आलंदी स्थित विश्व शांति केन्द्र ने इस दिशा में पहल करते हुए एक ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है जो हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों के लिए स्वीकार्य हो सकता है। अयोध्या में राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद को इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए ही दो अक्टूबर को गोलमेज सम्मेलन बुलाया गया है। सम्मेलन में दस विश्वविद्यालयों के कुलपति,कयी नामी गिरामी वैज्ञानिक,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता,शिक्षाविद्,विचारक,और मुस्लिम तथा हिन्दू संगठनों के कयी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और प्रस्ताव पर अपने सुझाव और आपत्तियां पेश करेंगे। श्री कराड ने कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील और जटिल मुद्दा है जो 2010 के इलाहबाद उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार तीन संबंधित पक्षो के बीच 2.77 एकड़ की विवादित भूमि के स्वामित्व तक सीमित नहीं है बल्कि इस भूभाग के आसपास सरकार द्वारा अधिग्रहित 67 एकड़ जमीन से भी जुड़ा है जो पूरी तरह खाली और बेकार पड़ी है। उन्हाेंने कहा कि विश्व शांति केन्द्र द्वारा तैयार प्रस्ताव के तहत अयोध्या में विवादित भूमि के पास की इसी 67 एकड़ जमीन पर विश्वधर्मी श्री राम मानवता भवन बनाने की बात रखी गयी है। यह एक ऐसा स्थान होगा जहां हिन्दू,मुसलमान, 

इसाई, जैन,बौद्ध,सिख,पारसी,यहूदी आदि सभी धर्मो के उपासना स्थल बनाए जाएंगे। इसपर कोई दो से ढ़ाई करोड़ रूपए का खर्च आएगा। उन्हाेंने कहा कि पक्षकार नहीं होते हुए भी शांति केन्द्र द्वारा इस बारे में उच्चतम न्यायालय में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की गयी जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। उन्हाेंने कहा कि प्रस्ताव के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सांसदों को भी पत्र भेजकर उनकी राय मांगी गयी है।

नोटबंदी और जीएसटी ने किया अर्थव्यवस्था का बेड़ागर्क: सिन्हा

0
0
demonetization-and-gst-did-the-fugitive-of-the-economy
नयी दिल्ली 27 सितंंबर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वित्तीय कुप्रबंधन, नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लचर क्रियान्वयन ने भारतीय अर्थव्यवस्था का बेड़ागर्क कर दिया है और (वास्तविक) आर्थिक वृद्धि दर निचले स्तर पर पहुंच गयी है। श्री सिन्हा ने आज एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे एक आलेख में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह 24 घंटे लगातार काम करने के बावजूद अपने कार्य के प्रति न्याय करने में विफल रहे हैं। श्री जेटली की योग्यता पर सवाल उठाते हुए उन्होेंने कहा कि वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी उन्हें वित्त मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी दी गयी है। वास्तव में आम चुनावों से पहले ही उन्हें वित्त मंत्री बनाया जाना तय था। श्री जेटली ने अर्थव्यवस्था का ध्वस्त कर दिया है। उन्होेंने श्री जेटली को उदारीकरण के बाद से अब तक का सबसे भाग्यशाली वित्तमंत्री बताते हुए कहा है कि उनके समय में कच्चे तेल के दाम गिरे। इसका लाभ उठाकर गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) पर नियंत्रण किया जा सकता था और रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा किया जा सकता था। भाजपा नेता ने कहा है कि सरकार के आंकड़ों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की मौजूदा वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत है लेकिन वास्तव में यह 3.7 प्रतिशत है। मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में जीडीपी की वृद्धि दर मापने के तरीकों में बदलाव किया है जिससे आंकड़ा 5.7 प्रतिशत दिख रहा है।


वायु सेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

0
0
training-aircraft-of-air-force-crashed
नयी दिल्ली 28 सितम्बर, वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान किरण आज हैदराबाद के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। वायु सेना के अनुसार इस विमान ने सुबह पौने बारह बजे हैदराबाद के हाकिमपेट वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी। विमान को प्रशिक्षु पायलट उडा रहा था और यह कुछ देर बाद किसारा गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से बच निकलने में कामयाब रहा। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवायरी का आदेश दे दिया गया है।

प्रशासन में बदलाव संरचनात्मक सुधार नहीं : चिदम्बरम

0
0
administrative-change-is-not-a-structural-change-says-chidambaram
नयी दिल्ली 28 सितम्बर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की दलीलों पर आज कहा कि उन्हें (श्री सिन्हा को) समझना चाहिए कि प्रशासनिक बदलाव कतई संरचनात्मक सुधार नहीं होते हैं। अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार की नीतियों पर श्री जयंत सिन्हा के एक प्रमुख दैनिक में प्रकाशित लेख में दी गयी दलीलों पर श्री चिदम्बरम ने ट्वीट करके कहा, “श्री जयंत सिन्हा का टाइम्स ऑफ इंडिया में छपा लेख पत्र सूचना कार्यालय की तरफ से जारी हाेने वाली प्रेस विज्ञप्ति की तरह है। उन्हें समझना चाहिए कि प्रशासनिक बदलाव को संरचनात्मक सुधार नहीं कह सकते हैं।” श्री जयंत सिन्हा ने अपने पिता तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा द्वारा मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर एक अंग्रेजी दैनिक में छपे लेख में की गयी आलोचनाओं के बाद आज सरकार की नीतियों का बचाव करते हुए एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां नये भारत के निर्माण के लिए जरूरी है। श्री यशवंत सिन्हा की टिप्पणी का समर्थन करते हुए श्री चिदम्बरम ने भी कल सरकार पर उसकी आर्थिक नीतियों के लिए करारा हमला किया था और कहा था कि कांग्रेस डेढ़ साल से लगातार इसी आर्थिक नीति को लेकर सरकार को आगाह करती रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल स्थिति में पहुंच गयी है। श्री चिदम्बरम ने सरकार की नीतियों का बचाव करने के लिए श्री जयंत सिन्हा को भी आज आड़े हाथ लिया और उनकी दलीलों को लेकर उनसे कई सवाल किये।

भारत में 2020 तक दिल के मरीज होंगे सबसे ज्यादा

0
0
till-2020-india-will-have-the-most-heart-patients
नयी दिल्ली 28 सितंबर, देश में 2020 तक दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा होगी. यह दावा कार्डियाेलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से कराये गये ताजा सर्वेक्षण में किया गया है। सर्वेक्षण के अनुसार देश में दिल के मरीजों में इस समय 54 लाख लोग हार्ट फेल्यर से पीडि़त हैं. साेसाइटी के अध्यक्ष डाक्टर शिरिष हिरेमथ का कहना है कि इस स्थिति को देखते हुए ही 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर विशेषज्ञों ने इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक बनाने के लिए इससे जुड़े लक्षणों के प्रति उन्हें सचेत करते हुए इन्हें तुरंत पहचान कर जरुरी इलाज करने की सलाह दी है1 श्री हिरमेथ के अनुसार भारत में जितनी तेजी से ह्दयघात और उससे होने वाली मृत्युदर में बढ़ोतरी हो रही है उसे देखते हुए इसे प्राथमिकता देने की जरुरत है. बीमारी के बढ़ते मामलाें को देखते हुए सभी हितधारकों को सामुदायिक स्तर पर बीमारी के प्रति जागरुकता बढ़ाने की जरुरत है1 उन्हाेंने कहा कि हार्ट फेल्योर और हार्ट अटैक एक अवस्था नहीं है दोनों में काफी अंतर होता है1 हॉर्ट फेल्योर की स्थिति में दिल की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हेैं जिससे वह रक्त को प्रभावी तरीके से पंप नहीं कर पातीं . इससे दिल तक ऑक्सीजीन व जरुरी पोषक तत्वों के पहुंचने की गति सीमित हो जाती है जबकि हार्ट अटैक दिल के काम बंद कर देने की अवस्था होती है जिससे इन्सान की मौत हो जाती है . विशेषज्ञों के अनुसार दिल की बीमारी में उच्च रक्त चाप ,खराब जीवन शैली,मधुमेह,शराब का सेवन ,दवाइयों का अत्यधिक इस्तेमाल तथा फैमिली हिस्ट्री की बड़ी भूमिका होती है. इसके लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ,थकान,टखनों,पेट और पैरों में सूजन,भूख न लगना,अचानक वजन बढ़ना,धड़कन तेज होना और चक्कर आने जैसी परेशानियां शामिल हैं. एम्स के कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डाक्टर संदीप मिश्रा के अनुसार खराब जीवन शैली के कारण दिल की बीमारी पश्चिमी देशों की बजाए भारत में लोगों को एक दशक पहले ही बीमार बना रही है. देश में इस बीमारी के होने की औसत उम्र 59 वर्ष है। जागरुकता की कमी,महंगे इलाज तथा ढांचागत सुविधाओं की कमी से इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं1 खासतौर युवाओं में पिछले दो दशक से यह बीमारी तेजी से बढ़ी है. साल 1990 से लेकर 2013 तक एेसे मामलों में 40 फीसदी का इजाफा हो चुका है. जीवन शैली में तेजी से हो रहा बदलाव और तनाव युवाओं को इसका शिकार बना रहा है. अमेरिका और यूरोप में दिल की बीमारी से पीड़ित रोगियों की तुलना में भारत में इससे पीड़ित लोगों की आयु 10 साल कम है यानी कि वे ज्यादा युवावस्था में ही इसकी चपेट में आ रहे हैं. सर्वेक्षण के आंकडों के अनुसार कम और औसत आय वाले भारत जैसे देश में दिल की बीमारी से होने वाली मृत्युदर उच्च आय वाले देशों से बहुत ज्यादा है.

दुर्गा अष्‍टमी पर मोदी की देशवासियों को शुभकामनाएं

0
0
modi-greets-countrymen-on-durga-ashtami
नयी दिल्ली 28 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुर्गा अष्‍टमी उत्‍सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा,“सभी लोगों को दुर्गा अष्‍टमी की शुभकामनाएं।” उन्होंने कामना की कि मां दुर्गा का आशीर्वाद समाज में सुख, शांति लाए और सभी तरह के अन्‍याय दूर करे। 

गरीब कौशल नवाज केन्द्रों में शुरू होगा सेनेटरी सुपरवाइजर पाठ्यक्रम: नकवी

0
0
sanitary-supervisor-to-be-included-in-the-syllabus-of-garib-kaushal-navaz
नयी दिल्ली 28 सितम्बर, अल्पसंख्यक मंत्रालय देश भर के गरीब नवाज कौशल विकास केन्द्रों में ‘ सेनेटरी सुपरवाइजर’ पाठ्यक्रम शुरू करेगा। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां मंत्रालय के मौलाना आजाद एजुकेशन फांउडेशन के कैंपस में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत श्रमदान करने के बाद कहा कि लगभग तीन से छह माह के इस सेनेटरी सुपरवाइजर पाठ्यक्रम से अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब तबकों के लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों और तकनीक से साफ-सफाई एवं कूड़े-कचरे आदि से खाद बनाने का प्रशिक्षण भी इस पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा। उन्होंने बताया कि गरीब नवाज़ कौशल विकास योजना के तहत देश भर में 100 गरीब नवाज़कौशल विकास केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब तबकों के युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान सफल हो रहा है और आजादी के बाद पहली बार सफाई, एक जज़्बा ही नहीं बल्कि जुनून बन गया है। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान आज आम लोगों के सहयोग से एक मजबूत मिशन बन गया है। केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छ, स्वस्थ, और सशक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है। श्री नकवी ने कहा कि आज आम लोग विशेषकर युवा स्वच्छता को लेकर काफी सजग हुए हैं। साफ-सफाई एक कार्य न रह कर एक जन आंदोलन बन गया है और स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच बदल गई है। देश भर में “स्वच्छ भारत” अभियान पर आधारित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम इस साल 15 सितंबर से गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने भी 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया है। मंत्रालय के मुख्यालय अंत्योदय भवन के विभिन्न स्थानों में स्थित मंत्रालय के विभिन्न विभागों जैसे एनएमडीएफसी, केंद्रीय वक्फ काउंसिल आैर मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के कार्यालयों के साथ-साथ देश भर में विभिन्न राज्य वक्फ बोर्डों में भी इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक समुदायों के स्कूलों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक संस्थानों, मदरसों, दरगाहों आदि में अभियान आयोजित किए गए हैं। । उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने पिछले तीन वर्ष में तीन करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया है। अल्पसंख्यक मंत्रालय भी बड़ी संख्या में मदरसों और अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य संस्थानों में शौचालय निर्माण कर उन्हें स्वच्छता अभियान से जोड़ रहा है। श्री नकवी ने कहा कि इन शौचालयों की साफ-सफाई और रख रखाव में सेनेटरी सुपरवाइजर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।


Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images