Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

सात सौ ट्रेनों की गति बढ़ेगी, 48 गाड़ियां बनेंगी सुपरफास्ट

$
0
0
700-trains-speed-to-be-increased-48-trains-to-to-become-superfast
नयी दिल्ली 28 सितंबर, भारतीय रेलवे ने संरक्षा को रेलवे समय सारिणी से जोड़ते हुए नियमित ट्रैक अनुरक्षण के लिए स्थायी ब्लॉक देने के उद्देश्य से करीब 700 ट्रेनों की गति बढ़ाने और आवागमन के समय में समायोजन करने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यहां रेल भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे सुनिश्चित करने के लिए एक साल के अंदर ट्रैक बदलने और अनुरक्षण के लिए ब्लॉक देने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इसके लिये पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अगर पांच दस हज़ार करोड़ रुपए ज़्यादा लग जाएं और ट्रैक अपग्रेड हो पाए तो यह अच्छा ही होगा। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी एवं अन्य सदस्य भी मौजूद थे। श्री गोयल ने कहा कि रेलवे की समय सारणी को भी संरक्षा का ध्यान रखते हुए बदला जा रहा है। करीब 600 से 700 गाड़ियों की गति बढ़ायी जा रही है और करीब 48 गाड़ियों को मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों को सुपरफास्ट का दर्जा मिल जाएगा। इससे इन गाड़ियों की यात्रा अवधि में कमी अाएगी और ट्रैक भी खाली उपलब्ध होगा।


मंदी पर प्रधानमंत्री आगे आकर सवालों का जवाब दें-शत्रुघ्न

$
0
0
prime-minister-should-come-forward-to-answer-on-recession-says-shatrughn-sinha
पटना 29 सितम्बर, मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर समर्थन किया और कहा कि अब सही वक्त आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे आकर मंदी को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दें । श्री सिन्हा ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर किये ताबड़तोड़ ट्वीट में कहा, “ यह सही वक्त है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री और इस डेमोक्रेसी के हेड सामने आएं। जनता और मीडिया के सवालों का सामना करें। उम्मीद है कि हमारे पीएम दिखाएंगे कि वे देश भर के मिडिल क्लास, कारोबारियों और छोटे व्यापारियों का ख्याल रखते हैं ।” पटना साहिब से लोकसभा के सदस्य श्री सिन्हा ने इससे पूर्व ट्वीट में कहा, “ देश की इकोनॉमी पर मिस्टर यशवंत सिन्हा के सुझावों का मैंने, साथ ही दूसरे विचारशील नेताओं और हमारी पार्टी के और बाहरी लोगों ने पुरजोर समर्थन किया। उन्हें लगातार दो दिन से समर्थन मिल रहा है।” उन्होंने आगे लिखा, “ हम आने वाले दिनों में राष्ट्रीय महत्व के इस गंभीर मुद्दे को नेताओं और कामगारों के सभी वर्गों से समर्थन मिलता देख रहे हैं। ” श्री सिन्हा ने कहा , “इस मामले को सरकार और यशवंत सिन्हा या यशवंत सिन्हा और अरुण जेटली के बीच का बताकर कमजोर नहीं करना चाहिए, जैसा कि किया जा रहा है। नहीं तो...जगजीत सिंह के शब्दों में- बात निकलेगी तो फिर...दूर तलक जाएगी।” उन्होंने कहा , “उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि हमारे पीएम कम से कम एक बार तो बताएंगे कि वे पूरे देश के, खासतौर पर गुजरात के जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, मिडिल क्लास, ट्रेडर्स, छोटे बिजनेसमैन का ख्याल रखते हैं। बीजेपी/एनडीए लंबे समय तक रहे, जय बिहार, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात और जय हिंद।” गौरतलब है कि श्री सिन्हा ने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के समर्थन में कल भी ट्विट किया था और कहा था कि पूर्व वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था की हालत पर नीति-निर्माताओं को आइना दिखाया है और उनके विचारों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सांसद श्री सिन्हा ने कहा था , “श्री यशवंत सिन्हा एक कुशल राजनेता है और स्वयं को एक सर्वश्रेष्ठ एवं सफल वित्तमंत्री के रूप में साबित कर चुके हैं। अपने कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने अन्य से बेहतर काम किया है। अपने विचारों के माध्यम से उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को लेकर आइना दिखाया है। पूर्व वित्त मंत्री का किसी भी विषय पर व्यक्त किया गया विचार पूर्णता लिये होता है इसलिए उनके विचारों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यदि कोई उनके विचारों को खारिज करता है तो इसे बचपना ही समझा जाएगा।”

मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर भगदड़, 30 की मौत

$
0
0
stampede-at-mumbai-eliphinstone-station
मुंबई/नयी दिल्ली, 29 सितंबर, मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में आज कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 अन्य घायल हो गये। रेल मंत्रालय के जनसंपर्क महानिदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण लोग फुट ओवर ब्रिज पर जमा थे और जब वह नीचे उतर रहे थे तो धक्का मुक्की के कारण कई यात्रियों के फिसलने के कारण भगदड़ मच गई। श्री सक्सेना ने कहा कि अभी तक 22 लोगों के मरने और 30 लोगों के घायल होने की आधिकारिक सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर यह घटनी घटी। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे पर गहरा दुख: व्यक्त किया है। श्री कोविंद ने यहां जारी संदेश में कहा “मुंबई में भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हूं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। श्री मोदी ने ट्वीट किया “मुंबई की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में हैं और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा सभी तरह की सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।’’ रेलवे महाप्रबंधक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्थिति का जायजा लेने के लिए पहले से ही मौके पर मौजूद हैं। रेल मंत्री काे आज मुंबई में रेलवे की नई समय सारिणी की घोषणा करनी थी और अब वह भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेंगे। पश्चिमोत्तर रेलवे की मेडिकल टीम घायलों का इलाज करने के लिए केईएम अस्पताल पहुंच गई है।

एलफिंस्टन रेल हादसा : गोयल ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश

$
0
0
high-level-inquiry-for-eliphinston-masacre
मुंबई, 29 सितंबर, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आज एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये। श्री गोयल ने ट्वीट कर कहा 'अभी मुंबई पहुंचा हूं। एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में निर्दोष लोगों के जान गंवाने को लेकर काफी दुखी हूं।'उन्होंने कई ट्वीट किये जिसमें कहा 'मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच का गठन किया गया है। इस भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई आैर 27 अन्य घायल हो गये। इससे पहले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि जांच के बाद ही भगदड़ के कारणों का पता चलेगा। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

लालू का साथ देने की कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी : सुशील

$
0
0
congress-will-have-to-pay-for-supporting-lalu-says-sushil-modi
पटना, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ने के आसार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आंख बंद कर साथ देने की कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी। श्री मोदी ने आज यहां ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लंबी कवायद के बाद जिस व्यक्ति को बिहार प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, उसके पहले ही कार्यक्रम से पार्टी के 27 में से 26 विधायकों ने परहेज किया। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर जिस दलित नेता (डॉ.अशोक चौधरी) को अनुशासनहीनता के आरोप में हटाया गया, उसके प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए 15 विधायक-एमएलसी (विधान पार्षद) पहुंच गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, “कांग्रेस को आंख मूंद कर लालू प्रसाद का साथ देने की कीमत चुकानी पड़ेगी”। गौरतलब है कि कांग्रेस का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जब श्री कौकब कादरी कल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे थे तब उनके स्वागत के लिए वहां पार्टी का सिर्फ एक विधायक ही मौजूद था जबकि बिहार विधानसभा में कांग्रेस के 27 और विधान परिषद में छह सदस्य हैं। 

कृतज्ञ राष्ट्र ने महात्मा गांधी और शास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

$
0
0
country-pays-homage-to-gandhi-and-shashtri
 यी दिल्ली 02 अक्टूबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 148 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्री कोविंद सुबह यहां राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे और राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि दी। इससे पहले श्रीनायडू और श्री मोदी ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तीनों नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की। इस अवसर पर लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबी दुरै और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। राष्ट्रपिता की समाधि स्थल पर एक सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। सभा में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भजन गाए। सर्वधर्म सभा में कई सांसद, गणमान्य व्यक्तियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पाजंलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया। श्री मोदी विजयघाट स्थित शास्त्री जी के समाधि स्थल पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री कोविंद ने शास्त्रीजी की जयंती पर उन्हें नमन किया अौर कहा कि शास्त्रीजी ने युद्धकाल में कुशल नेतृत्व किया था। वह हरित क्रांति के प्रणेता थे। उनका 'जय जवान जय किसान'का नारा आज भी प्रेरणा देता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अौर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शास्त्रीजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांधी जयंती के अवसर देशभर में कार्यक्रम अायोजित किए गए। ये कार्यक्रम देशभक्ति से परिपूर्ण, स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के योगदान को याद करने के अलावा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से संबंधित रहे। 

एलफिंस्टन हादसे पर मंत्री के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज : कांग्रेस

$
0
0
case-against-minister-should-be-filed-for-eliphinston-masacre
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर, कांग्रेस ने मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे पुल पर भगदड़ को “आपराधिक लापरवाही” बताते हुए आज कहा कि यह मानव निर्मित हादसा है और इसके लिए रेल अधिकारियों की बजाय संबंधित विभाग के मंत्री के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर होना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह इस फुट ओवर ब्रिज पर हुई दुर्घटना मानवीय गलती का परिणाम है। यह आपराधिक भूल है और इसके लिए राजनीतिक तथा प्रशासनिक जिम्मेदारी तय करके रेल मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 29 सितम्बर को हुए इस हादसे में 23 लोगों की जानें गयी और 35 घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस अधिकार क्षेत्र को लेकर पुल का माप करने और परस्पर लड़ने में ही व्यस्त रही। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से हादसा रोकने का काम मुंबई पुलिस का था। रेलवे पुलिस का काम रेलवे की संपत्ति और रेलों में अपराध रोकना है। प्रवक्ता ने कहा कि इस पुल के खस्ताहाल को लेकर अगस्त 2014 में शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा था लेकिन इस पत्र का जवाब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 20 फरवरी 2016 को भेजा जिसमें कहा गया था कि वैश्विक मंदी के बावजूद वह इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए लिए 12 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है। इसके बाद पश्चिमी रेलवे ने 12 करोड़ रूपये की जगह पुल निर्माण के लिए मात्र एक हजार रुपए आवंटित किए थे। 

राहुल बनें अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की यही भावना : कांग्रेस

$
0
0
congress-workers-wants-rahul-to-become-president
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर, कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट का श्री राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने संबंधी बयान पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवादाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि श्री पायलट ने कांग्रेस के असंख्य कार्यकर्ताओं की भावना का इजहार किया है। पार्टी के लाखों कार्यकर्ता श्री गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसी महीने कांग्रेस संगठन के चुनाव होने हैं। श्री गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। श्री पायलट ने एक बयान में कहा था कि अक्टूबर में पार्टी संगठन के चुनाव में श्री गांधी को कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। अमेठी में दुर्गापूजा के दौरान श्री गांधी को यात्रा नहीं करने संबंधी जिला प्रशासन की हिदायत पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने श्री गांधी को एक और पत्र भेजकर अपनी गलती मान ली है लेकिन राज्य की योगी सरकार यह तय नहीं कर सकती है कि किसे अपने घर कब जाना है और कब नहीं। उन्होंने कहा कि अमेठी श्री गांधी का घर है और उन्हें अपने घर जाने से नहीं रोका जा सकता है। 

श्रीनगर में बीएसएफ शिविर पर फिदायीन हमला, तीन जवान घायल

$
0
0
fidayin-assault-at-bsf-camp-in-srinagar
श्रीनगर 03 अक्टूबर, जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमलावरों के एक समूह ने आज तड़के श्रीनगर हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर हमहमा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर पर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। इसी बीच, फिदायीन हमले के मद्देनजर अगले आदेश तक श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फिदायीन हमलावरों ने हमहमा के पास 182 बीएसएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद भारी गोलीबारी की। आतंकवादी शिविर के पास एक इमारत में घुसे और गोलीबारी शुरू कर दी। आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने फोन पर यूनीवार्ता को बताया कि घटनास्थल से भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनाई दे रही है। आस-पास के क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों के अलावा राज्य पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सभी सड़कों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। हवाई अड्डे की ओर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। ताजा जानकारी मिलने तक गोलीबारी जारी है।

मोदी कल जाएंगे हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर एम्स की आधारशिला रखेंगे

$
0
0
modi-will-go-to-himachal-pradesh-tomorrow
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी ऊना में भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की भी आधारशिला रखेंगे । वह कांगडा के कांडोरी में भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन करेंगे । बाद में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । बिलासपुर का एम्स 750 बिस्तरों वाला होगा और इसकी लागत करीब 1350 करोड रूपये आयेगी ।

2020 तक झारखंड में कोई गरीब बेघर नहीं रहेगा-रघुवर

$
0
0
till-2020-no-poor-will-be-homeless-says-raghuvar-das
रांची 02 अक्तूबर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज घोषणा की कि साल 2020 तक झारखंड में कोई गरीब बेघर नहीं रहेगा और वे भी सम्मान के साथ जीवन बिता सकें इसके लिए घर के साथ बिजली, शौचालय, पानी और गैस चूल्हा और सिलिंडर भी दिया जा रहा है। श्री दास ने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश पूजनोत्सव एवं ओडीएफ सफलता दिवस समारोह में कहा, “आज मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। 20,051 बेघर परिवारों को आज पक्का मकान दिया जा रहा है। इसके साथ ही महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को पूरा करने के लिए राज्य के 41 शहरी निकायों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है। 2018 तक पूरे राज्य को हम खुले में शौच से मुक्त कर लेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में 91 हजार आवासों को मंजूरी दी जा चुकी है। सरकार बाकी आवासों के निर्माण का काम भी तेजी से पूरा कर रही है। इसके साथ ही गरीब कल्याण वर्ष के तहत 25 हजार नवयुवकों को जल्द ही रोजगार से जोड़ा जायेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय का सपना पूरा करने के लिए सरकार काम कर रही है। पूरे राज्य में 2022 तक कोई भी बीपीएल न रहे, इसके लिए झारखंड सरकार काम कर रही है। लोगों को कम से कम 10-15 हजार रुपये की आमदनी हो इसका प्रयास सरकार कर रही है। श्री दास ने कहा कि स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। जहां स्वच्छता होती हैए वहीं ईश्वर का वास होता है। सभी लोग अपने मुहल्ले-टोले में लोगों को जागरूक करने का काम करें। लोगों के जागरूक होने का ही नतीजा है कि आज झारखंड के नौ शहर देश में स्वच्छता के मानक में खरे उतर रहे हैं। अभी काम बाकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यवासियों के सहयोग से यह काम पूरा हो पायेगा। इसे जनआंदोलन बनाया गया है। इसमें मीडिया ने भी अहम भूमिका निभायी है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट नागरिक एवं स्वस्छता मित्रों ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यकम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सह उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विरासत , कला और संस्कृति बिहार की पूंजी -नीतीश

$
0
0
new-museum-inaugurated-at-patna
पटना 02 अक्‍टूबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि विरासत, कला , संस्कृति एवं गौरवपूर्ण इतिहास ही प्रदेश की पूंजी है और इसे हर हाल में सहेज कर रखने की आवश्यकता है ।श्री कुमार ने यहां नवनिर्मित बिहार संग्रहालय का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के पास विरासत , कला और संस्कृति ही अमूल्य पूंजी है । प्रदेश के गौरवपूर्ण इतिहास के कई अमूल्य धरोहर इस संग्रहालय में रखे गये हैं जो आने वाली पीढ़ी का मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी करेगी । मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां तिब्‍बत से लाये दस्‍तावेज के अलावे कई चीजें हैं, जो महत्‍वपूर्ण हैं। पटना संग्रहालय में जगह की कमी होने की वजह से उन्हें प्रदर्शित नहीं किया गया, लेकिन बिहार संग्रहालय के बनने के बाद राज्‍य की तमाम विरासत का प्रदर्शन किया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि सरकार बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को साथ-साथ लेकर चलेगी । उन्‍होंने कहा कि नया संग्रहालय अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नई सोच और उन्‍नत तकनीक से बनाई गई है। इसे बनाने से पूर्व कई तरह के शोध का सहारा लिया गया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के अनुभवों के साथ इसे बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर बिहार संग्रहालय का लोकापर्ण उनके लिये बड़े हर्ष की बात है। गांधीजी के विचारों से अवगत कराने के लिए चंपारण सत्‍याग्रह के 100 वें साल को गांधी जी के नाम से समर्पित किया है। उन्होंने संग्रहालय के निर्माण में अधिकारियों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कठिन प्रयास से ही यह नया संग्रहालय का बनना संभव हो पाया है । इस अवसर पर उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर बिहार को दो – दो सौगात मिला है। एक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का कंवेशन हॉल तो दूसरा बिहार संग्रहालय। उन्‍होंने कहा कि संग्रहालय उनके पास होता है, जिनके पास विरासत होती है और विरासत इतिहास की पूंजी है। संग्रहालय यूरोप में अधिक मिलती है, क्‍योंकि वहां का इतिहास काफी पुराना है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार का इतिहास भी काफी संपन्‍न है और अब इस नये संग्रहालय के जरिए दुनिया में बिहार के इतिहास को प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी सोच के कारण ही नया संग्रहालय बन पाया है । इससे पहले बिहार संग्रहालय के नोडल अधिकारी एवं राज्‍य सरकार के मुख्‍य सचिव अजंनी कुमार सिंह ने संग्रहालय के निर्माण की प्रक्रिया पर विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित थी , ताकि ऐसी स्थिति पैदा हो कि देश – दुनिया के लोग यहां आये और बिहार के समृद्ध इतिहास को समझें। इस अवसर पर कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्‍ण कुमार ऋषि, भवन निर्माण मंत्री महेश्‍वर हजारी, शिक्षा मंत्री कृष्‍ण नंदन वर्मा, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, मुख्‍य सचिव अंजनी कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार और कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के सचिव चैतन्‍य प्रसाद समेत कई अधिकारी भी उपस्थित थे । 

नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक पटना पहुंचे, नीतीश ने किया स्वागत

$
0
0
satyapal-mallik-reched-patna
पटना 03 अक्टूबर, बिहार के नविनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज राजधानी पटना पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। श्री मलिक आज शाम सवा चार बजे पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जहां स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। साथ ही बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान परिषद् के उप सभापति मोहम्मद हारूण रशीद एवं बिहार मंत्रिपरिषद् के सदस्यों ने भी इस मौके पर नवनियुक्त राज्यपाल का पुष्प-गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर, राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भी श्री मलिक को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया। स्टेट हैंगर में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, नेताओं, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने नवनियुक्त राज्यपाल का अभिनन्दन किया। इसके बाद राजभवन पहुंचने पर श्री मलिक का राज्यपाल के प्रधान सचिव एवं राज्यपाल सचिवालय के सभी वरीय अधिकारियों तथा राजभवन कर्मियों ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त राज्यपाल श्री मलिक कल पूर्वाह्न 10ः00 बजे राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। 

विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार, जमानत मंजूर

$
0
0

vijay-malya-arested-released-on-bail
लंदन 03 अक्टूबर,अरबों रुपये के ऋण का गबन करने वाले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को आज लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी जमानत मंजूर कर ली गयी। राजनयिक सूत्रों के अनुसार माल्या की गिरफ्तारी काले धन को वैध बनाने के आरोपों को लेकर भारत सरकार द्वारा ब्रिटिश सरकार को उसके प्रत्यर्पण के अनुरोध पर की गयी थी। रिपोर्टों के अनुसार उसे ब्रिटिश अधिकारियों ने गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया गया जहां कुछ ही घंटों में उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। लंदन में आज उसे दूसरी बार गिरफ्तार किया गया। इससे पहले भी गिरफ्तारी के बाद उसकी जमानत मंजूर कर ली गयी थी। भारत सरकार के आग्रह पर उसे ब्रिटिश अधिकारियों ने अप्रैल में भी गिरफ्तार किया था और वह तुरंत जमानत पर रिहा हो गया था। इस बार भी उसे उन्हीं शर्तों पर जमानत मंजूर की गयी है जिनपर अप्रैल में मंजूर हुयी थी। विजय माल्या ने भारतीय बैंकों को लगभग नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाया है और वह भारत से फरार हो गया था। उसके बाद से वह लंदन में ही रह रहा था। भारत में विभिन्न अदालतों ने उसके खिलाफ दर्जनों गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखे है। भारत सरकार ने उसे प्रत्यर्पित करने के लिए ब्रिटिश सरकार से फरवरी में आग्रह किया था। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) और प्रर्वतन निदेशालय उसके खिलाफ वित्तीय अपराधों की जांच कर रहे हैं। 

मैडम तुसाद संग्रहालय में आशा भोसले की मोम की प्रतिमा

$
0
0

 नयी दिल्ली 03अक्टूबर, अपनी मखमली आवाज से छह दशक से भी ज्यादा समय तक संगीत प्रेमियों को लुभाती रहीं बालीवुड की जानी मानी गायिका आशा भोसले का मोम का पुतला यहां मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाया गया है। आशा भोसले ने आज यहां खुद अपनी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा वह उन सभी लोगों के प्रति आभारी है जिन्होंने इतनी मेहनत और लगन के साथ उनकी जीवंत प्रतिमा बनायी है। उन्होंने मैडम तुसाद संग्रहायल के लोगों को उनकी प्रतिमा लगाने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि उनके चाहने वालों के प्रेम और समर्थन के कारण ही आज उनकी यह प्रतिमा संग्रहालय में लगायी गयी है। उन्होने कहा कि दर्शक इसपर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं इसका उन्हें इतंजार रहेगा। संग्रहालय में आशा भोसले की प्रतिमा बालीवुड के कलाकारों के लिए बनायी गयी विशेष दीर्घा में प्रदर्शित की जाएगी। इस प्रतिमा में आशा भोसले लाल रंग की पाड़ वाली हल्के सुनहरे रंग की साड़ी पहने हुए गाने की मुद्रा में खड़ी दिखायी गयी हैं। संग्रहालय एक दिसंबर को दर्शकों के लिए खोला जाएगा।

कानपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे

$
0
0
cracker-blast-in-kanpur
कानपुर 04 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के महराजपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में आज हुये विस्फोट से दो लोगो की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।पुलिस उपमहानिरीक्षक सोनिया सिंह ने बताया कि महाराजपुर के सरसौल कस्बे में स्थित एक मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे थे। इस बीच वहां जबरदस्त धमाका हुआ और मकान मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में एक महिला और एक बालक की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि अगल बगल के दो मकान भी जमीदोज हो गये। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की संभावना है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राहत और बचाव कार्य जारी है। 

ईरान परमाणु समझौते के लिए हरसंभव प्रयास करेगा यूरोप- यूरोपीय संघ

$
0
0
europe-will-try-its-best-for-nuclear-deal-with-iran
ज्यूरिख 04 अक्टूबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आशंकाओं के बावजूद यूरोपीय देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने से संबंधित परमाणु समझौते को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।यूरोपीय संघ के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आज यह बात कही।यूरोपीय संघ की विदेश नीति सेवा की महासचिव हेल्गा शमिड ने कहा है कि यह द्विपक्षीय समझौता नहीं, बल्कि बहुपक्षीय समझौता है। यूरोपीय होने के नाते हम इसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते का जिक्र करते हुए एक निवेश सम्मेलन में यह बात कही। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस और चीन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित रखने के लिए एक समझौता किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति को संदेह है कि क्या इस समझौते से वास्तव में अमेरिकी हितों की पूर्ति होगी या नहीं। उन्हें 15 अक्टूबर तक इस बात को प्रमाणित करना है कि ईरान इस समझौते का पालन कर रहा है या नहीं। उनका यह निर्णय इस समझौते के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा । इस समझौते को विश्व की अन्य ताकतों का समर्थन प्राप्त है। 


पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करना सरकार की प्राथमिकता का परिचायक: शाह

$
0
0
to-reduce-exice-duty-on-petrol-diesel-is-governments-priority
नयी दिल्ली 04 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाये जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है, केरल की यात्रा पर गये श्री शाह ने आज ट्वीट कर कहा, “ पेट्रोल और डीजल पर बेसिक उत्पाद शुल्क दो रुपये प्रति लीटर कम करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का हार्दिक अभिनंदन। ” गौरतलब है कि दोनों ईंधनों की कीमत पिछले तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से विपक्षी दलों के निशाने पर आयी मोदी सरकार ने कल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया था। इसके परिणामस्वरूप राजधानी में पेट्रोल के दाम 2.50 रुपये और डीजल के 2.25 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं। देश के अन्य हिस्सों में स्थानीय कर में विभिन्नता होने से वहां इसकी कीमत में अलग-अलग कमी हुई है। श्री शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा “ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय मूल्य के प्रभाव को कम कर आम आदमी और किसानों को राहत देना मोदी सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है। ” पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) के दायरे में नहीं लाया गया है, इसलिये केन्द्र सरकार इनकी कीमतों को लेकर सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकती । कई राज्यों में दोनों ईंधनों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) काफी अधिक है । इससे वहां इनके दाम अलग-अलग है। मीडिया में ऐसी रिपोर्टे हैं कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर दोनों ईंधनों पर वैट की दरों में कमी करने का आग्रह करेंगे ।

सानिया, बोपन्ना क्वार्टरफाइनल में

$
0
0
sania-bopanna-enters-quarter-final
बीजिंग 04 अक्टूबर, भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शीर्ष पुरूष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ यहां चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने अपनी चीनी जोड़ीदार शुआई पेंग के साथ अंतिम-16 राउंड वर्ग के मुकाबले में डेमी शुर्स और एलिस मर्टेंस की जोड़ी को लगातार सेटों में 7-5, 6-2 से पराजित किया। टूर्नामेंट में तीसरी वरीय सानिया-शुआई की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी। वह अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये चीनी ताइपे की हाओ चिंग चान तथा कोर्नेट एलाइज और कैटरीना सिनियाकोवा तथा बारबोरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी के बीच विजेता से भिड़ेंगी। वहीं पुरूष युगल भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने चीन की वाइल्ड कार्ड जोड़ी गोंग माओशिन तथा झांग ज़ी को अंतिम-16 राउंड में एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। वह अगले मैच में हेनरी कोंटिनेन और और जॉन पीयर्स की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे।

सौम्या स्वामिनाथन बनी डब्ल्यूएचओ के कार्यक्रम विभाग की उप महानिदेशक

$
0
0

soumya-swaminathan-becomes-deputy-director-in-who-programmes
 नयी दिल्ली 04अक्टूबर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर)की महानिदेशक सौम्या स्वामिनाथन को विश्व स्वास्थ्य संगठन में उप महानिदेशक (कार्यक्रम) नियुक्त किया गया है। सुश्री स्वामिनाथन देश में हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामिनाथन की पुत्री हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन में उनकी नियुक्ति दूसरे सबसे बड़े पद पर हुयी है। वह डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रास अधनोम घेब्रिसेस के अधीनस्थ काम करेंगी। श्री टेड्रास इस वर्ष जुलाई में डब्ल्यूएचओ के नए महानिदेशक बनाए गए हैं। 58 वर्षीया सुश्री स्वामिनाथन बाल रोग विशेष और चिकित्सीय परीक्षण वैज्ञानिक हैं। वह तपेदिक रोग पर किए गए अनुसंधान के लिए भी जानी जाती हैं। वह चेन्नई स्थित राष्ट्रीय तपेदिक अनुसंधान संस्थान में निदेशक भी रह चुकी हैं। डब्ल्यूएचओ की ओर से आज शीर्ष पदों पर नियुक्त किए गए अधिकारियों की जो सूची जारी की गयी है उसमें सुश्री स्वामनिथान के साथ ही जेन एलिसन का नाम संस्था के कार्पोरेट आपरेशन के उप महानिदेशक के रूप में शामिल किया गया है। सुश्री स्वामिनाथन पिछले दो वर्षों से आईसीएमआर के महानिदेशक के पद पर काम कर रही हैं।


Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images