Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किये 59 उम्मीदवार

$
0
0
congress-announced-59-cadidates-for-himachal-assembly-election
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये जिनमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की सीट से तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सूक्खू नादौन सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की आज देर रात जारी पहली सूची में वरिष्ठ नेता विप्लव ठाकुर और आशा कुमारी के नाम भी शामिल हैं। राज्य में नौ नवम्बर को सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होना है। पार्टी शेष प्रत्याशियों के नाम जल्द ही घोषित करेगी। कांग्रेस ने सुजानपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ राजिंदर राणा को चुनाव मैदान में उतारा है। 

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है...
1.चुराह(सुरक्षित)................. सुरिन्दर भारद्वाज
2.भारमौर(सुरक्षित).................ठाकुर सिंह भारमौरी
3.चांबा..............................नीरज नायर
4. डलहौजी......................अाशा कुमारी
5. भटियाट.................कुलदीप सिंह पठानियां
6. नूरपुर .................अजय महाजन
7. इंदौरा (सुरक्षित).........कमल किशोर
8. फतेहपुर.................सुजान सिंह पठानियां
9. जवाली............. चंदर कुमार
10. देहरा.............. सुश्री पीप्लव ठाकुर
11.जासवान-प्रागपुर.........सुरिंदर मनकोटिया
12.जवालामुखी ..............संजय रतन
13. जयसिंहपुर(सुरक्षित).........यदविंदर गोमा
14.सुल्लाह.......................जगजीवन पाल
15. नागरोटा..................जीएस बाली
16. कांगड़ा ....................पवन काजल
17. धर्मशाला............. सुधीर शर्मा
18. वैजनाथ(सुरक्षित) .......किशोरी लाल
19. लाहौल-स्पीति(सुरक्षित).........रवि ठाकुर
20. बंजार...................आदित्य विक्रम सिंह
21. अन्नी सुरक्षित .........बंसी लाल
22. कारसोग(सुरक्षित)..........मंशा राम
23. सुंदर नगर....................सोहन लाल ठाकुर
24. नाचन(सुरक्षित).......... लाल सिंह कौशल
25. शेराज....................... चेतराम ठाकुर
26. दारंग.........................कौल सिंह ठाकुर
27. जोगिंदर नगर.................जीवन लाल ठाकुर
28. धर्मपुर .....................चंदर शेखर
29 बाल्ह (सुरक्षित)..............प्रकाश चौधरी
30. सरकाघाट..............पवन ठाकुर
31. भोरनाज (सुरक्षित)...........सुरेश कुमार
32. सुजानपुर .....................राजेंद्र राणा
33. हमीरपुर .................कुलदीप पठानियां
34. बारसार...................इंदरदत्त लखनपाल
35. नादौन................सुखविंदर सिंह सूखू
36. चितापूर्णी (सुरक्षित)...........कुलदीप कुमार
37. गागरेट......................राकेश कालिया
38. हरोली......................मुकेश अग्निहोत्री
39. ऊना ..............सतलपाल राजादा
40. झंदुता (सुरक्षित)............डॉ बीरू राम किशोर
41. घुमारविन ................राजेश धड़मणी 
42. बिलासपुर....................बंबर ठाकुर 
43. श्रीनैना देवी जी.................राम लाल ठाकुर 
44. अर्की..............वीरभद्र सिंह 
45. दून.................राम कुमार 
46. सोलन (सुरक्षित)............कर्नल धनी राम शाडिल्य 
47. कसौली (सुरक्षित)...........विनोद सुल्तानपुरी 
48. पछाड़ (सुरक्षित)...........गंगू राम मुसाफिर 
49. नाहन................अजय सोलंकी 
50.श्रीरेणुकाजी (सुरक्षित)..........विनय कुमार 
51.पाओंटा साहिब.............किरनेश जंग 
52. शिलाही.............हर्षवर्धन चौहान 
53. चौपाल...........सुभाष मंगलेट 
54.कासुमपटी...............अनिरुद्ध सिंह 
55. शिमला................हरभजन सिंह भज्जी 
56. जुबाल-कोडखाई..............रोहित ठाकुर 
57. रामपुर (सुरक्षित )...........नंद लाल 
58. रोहुरू (सुरक्षित).........मोहन लाल ब्राक्टा 
59. किन्नौर (सुरक्षित)...........जगत सिंह नेगी


वाड्रा-भंडारी साठगांठ की जांच का सीबीआई से अनुरोध

$
0
0
request-for-inquiry-of-vadra-bhandari-by-cbi
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, बोफोर्स तोप दलाली कांड की त्वरित सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने वाले वकील अजय अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हथियार डीलर संजय भंडारी के बीच कथित साठगांठ की जांच करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से गुहार लगायी है। श्री अग्रवाल ने सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को आज पत्र लिखकर श्री वाड्रा और भगोड़े हथियार डीलर भंडारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनके बीच साठगांठ के आरोपों की जांच कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित इस साठगांठ की खबरों के हवाले से कहा है कि सीबीआई को एक निजी टेलीविजन चैनल के पास इस बाबत मौजूद वे सारे दस्तावेज अपने पास मंगाने चाहिए, जिनसे दोनों के बीच साठगांठ की बात सामने आती है। श्रीमती गांधी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर वर्ष 2014 का आम चुनाव लड़ने वाले श्री अग्रवाल ने उन मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया है जिनमें कहा गया है कि भंडारी ने बिजनेस क्लास के 10 लाख रुपये के एयर टिकट बनवाये थे, जिस पर श्री वाड्रा ने यात्रा की है। श्री अग्रवाल ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने बोफोर्स दलाली कांड में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील दायर की थी। हाल ही में उन्होंने मामले की त्वरित सुनवाई का शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था, जिसे उसने मान लिया है और इस माह के अंत में सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करें अधिकारी : मोदी

$
0
0
officers-should-work-towards-construction-of-new-india
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों के निदेशकों और उपसचिवों से सूचनाएँ साझा न करने वाली ‘साइलो मानसिकता’ का त्याग कर पूरी लगन के साथ वर्ष 2022 तक ‘नये भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया है, श्री मोदी ने इस महीने चार दिन में 380 निदेशकों एवं उपसचिवों के साथ संवाद किया। अंतिम संवाद 17 अक्टूबर को हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज बताया कि श्री मोदी ने “वर्ष 2022 तक नये भारत के निर्माण के लिए” अधिकारियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ‘साइलो मानसिकता’ केंद्र सरकार के कामकाज में एक बड़ी बाधा है। उन्होंने इस मानसिकता से उबरने के लिए अधिकारियों से नवाचारी तरीके अपनाने की अपील की ताकि प्रशासन की विभिन्न प्रक्रियाओं में तेजी आ सके। उन्होंने निदेशक एवं उपसचिव स्तर के अधिकारियों से टीम बनाने की बात कही ताकि बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकें। संवाद के दौरान प्रशासन, भ्रष्टाचार, सार्वजनिक उपक्रम, सरकारी ई-मार्केट प्लेस, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, परिवहन, राष्ट्रीय एकीकरण, जल संसाधन, स्वच्छ भारत, संस्कृति, संचार एवं पर्यटन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह तथा कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट सचिव भी मौजूद थे।

जियो के प्लान 50 प्रतिशत तक महँगे

$
0
0
joi-plans-expensive-by-50-percent
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी जियो ने 19 अक्टूबर से अपने प्लान 50 प्रतिशत तक महँगे कर दिये हैं। कंपनी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज आधी रात से अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना एक जीबी डाटा वाला 84 दिन का प्लान 459 रुपये का होगा। जियो की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक यह तीन महीने वाला प्लान 399 रुपये का था। इस प्रकार यह 15 प्रतिशत महँगा हो गया है। उसने बताया कि 399 रुपये में अब अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी प्रतिदिन डाटा वाला 70 दिन का प्लान लाया गया है। इस प्रकार यह 20 प्रतिशत महँगा हुआ है। जियो ने हालाँकि नये प्लान दिवाली धमाका ‘धन धना धन प्लान’ के नाम से इस तरह लांच किये हैं जैसे इनसे ग्राहकों को फायदा होने वाला है। कंपनी ने बताया कि नये प्लान सभी मौजूदा और नये उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगे। उसने 149 रुपये के 28 दिन वाले प्लान में डाटा की दैनिक सीमा बढ़ाकर 0.15 जीबी कर दी है। दो जीबी रोजाना डाटा के 509 रुपये वाले प्लान की अवधि 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गयी है। यह 14 प्रतिशत से ज्यादा महँगा हो गया है। इसके अलावा 999 रुपये वाले 90 दिन के प्लान में हाईस्पीड डाटा की सीमा 90 जीबी की जगह 60 जीबी हो गयी है। अब 1999 रुपये वाला प्लान 180 की जगह 120 दिन का होगा। इस प्रकार यह 50 प्रतिशत महँगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 155 जीबी से घटाकर 125 जीबी की गयी है। 4999 रुपये वाले प्लान की अवधि 210 दिन से घटाकर 180 दिन किया गया है। इस प्रकार यह करीब 17 प्रतिशत महँगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 780 जीबी से घटाकर 350 जीबी की गयी है। वहीं, 9999 रुपये के 390 दिन वाले प्लान को समाप्त कर दिया गया है।

दीपावली से पहले ही जहरीली हुयी दिल्ली की हवा

$
0
0

delhi-air-becomes-poisonous-before-diwali
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, दीपावली के एक दिन पहले ही कई स्थानों पर दिल्ली की हवा में इतना जहर घुल चुका है कि वह जानलेवा बन गयी है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली प्रणाली ‘सफर’ के आंकडों के अनुसार दिल्ली में इस समय मथुरा रोड,लोदी रोड,पूसा ,दिल्ली विश्वविद्यालय और पीतमपुरा में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच चुकी है जबकि इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल थ्री,अयंगार,धीरपुर और पड़ोसी इलाके नोएडा और गुडगांव में स्थिति खराब है। कल मंगलवार को ही दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गयी थी जिसे देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण (बचाव एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) के तहत बेहद खराब और गंभीर श्रेणी के प्रतिबंध लागू कर दिये। इसमें डीजल जेनरेटरों, हॉट मिक्स प्लांटों और पारंपरिक ईंट भट्ठों पर प्रतिबंध शामिल हैं। ये प्रतिबंध 15 मार्च 2018 तक लागू रहेंगे। इस दौरान बदरपुर ताप विद्युत संयंत्र भी बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि अगर हवा की गुणवत्ता और खराब होती है तो ऐसी परिस्थिति से निबटने के लिए समुचित प्रबंध किए गए है। पिछले साल दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था जिसके कारण सरकार को स्कूलों को बंद करने तथा निर्माण कार्यों पर रोक लगाने जैसे उपाय करने पड़े थे। ईपीसीए के अनुसार यदि इस बार पर्टिक्युलेट मैटर बेहद खतरनाक स्तर 2.5 पर पहुंच जाता है तो फिर कुछ और सख्त उपाय करने पडेंगे जिसमें निर्माण गतिविधियों पर रोक तथा आड ईवन प्रणाली लागू करने जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं। पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए उच्चतम न्यायालय का दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक का कदम बिल्कुल सही है। अगर अभी वायु प्रदूषण की यह हालत है तो पटाखे जलने के बाद न जाने क्या हो जाता। दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो सकता था।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, मछुआरों को चेतावनी

$
0
0
low-pressure-at-bay-of-bengal
नयी दिल्ली 19 अक्टूबर, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और तेज हवा के साथ समुद्र में ऊँची लहर उठने की आशंका को देखते हुये मौसम विभाग ने ओडिशा तथा इससे सटे उत्तरी आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में मछुआरों को अगले 24 घंटे के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। विभाग ने आज अपराह्न साढ़े तीन बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में आज सुबह कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आज मध्य रात्रि या कल सुबह तक पुरी और चांदबली के बीच से होते हुये ओडिशा के समुद्री तट पर पहुँचने की संभावना है। इसके अगले 12 घंटे में गहरे दबाव में बदलने का भी पूर्वानुमान है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा तथा इससे सटे उत्तरी आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों पर और समुद्र में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं। साथ ही समुद्र में ऊँची लहरें भी उठने की आशंका है। इसलिए मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है। 

रूस के साथ अभ्यास से दोनों देशों को होगा फायदा : भारत

$
0
0
exercise-with-russia-will-benefit-both-the-countries
नयी दिल्ली 20 अक्टूबर, रूस के साथ सेना के तीनों अंगों के संयुक्त अभ्यास ‘इंद्रा-2017’ में भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे मेजर जनरल एन.डी. प्रसाद ने आज कहा कि इस अभ्यास से दोनों देशों को फायदा होगा और उनकी क्षमता बढ़ेगी। श्री प्रसाद ने रूस के व्लादिवोस्तोक में अभ्यास के उद्घाटन समारोह के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा “दोनों देशों के बीच सेना के तीनों अंगों के साथ होने वाले इस पहले अभ्यास से यह पता चलता है कि भारत-रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी में किस प्रकार का जोश है। घुसपैठ के खिलाफ ऑपरेशनों में दोनों देशों के लंबे अनुभवों को देखते हुये दोनों पक्षों को इससे काफी लाभ होगा और उनकी क्षमता बढ़ेगी।” समारोह में श्री प्रसाद और रूस के ईस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल सोलोमातिन ने पहले दोनों देशों की सेना की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों देशों की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। भारतीय दलों ने मार्शल आर्ट्स और लोकनृत्य का भी प्रदर्शन किया जबकि रूस के चार लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट किया। श्री सोलोमातिन ने कहा कि इस अभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध और मजबूत होंगे तथा “दो महान देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा।” मीडिया से बात करते हुये तीनों सेनाओं के ऑब्जर्वरों के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नेगी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सेना के तीनों अंगों के साथ पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास आपसी सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। रूस के साथ राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगाँठ के मौके पर यह मील का पत्थर है। ‘इंद्रा-2017’ 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा। यह पहला मौका है जब किसी संयुक्त सैन्य अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के तीनों अंग - थल सेना, वायु सेना और नौसेना - हिस्सा ले रहे हैं। अभ्यास 249वीं कांबाइंड आर्मी रेंज सेरगीविस्की तथा समुद्र में जापान सागर के पास स्थित व्लादिवोस्तोक में किया जाना है। भारतीय दल में थल सेना के 350 तथा वायु सेना के 80 कर्मी और दो आईएल विमान तथा नौसेना के दो युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस कदमत शामिल हैं। 

सॉलिसिटर जनरल पद से रंजीत कुमार का इस्तीफा

$
0
0

solicitor-general-ranjit-kumar-resigns
नयी दिल्ली 20 अक्टूबर, देश के दूसरे सबसे बड़े विधि अधिकारी ‘सॉलिसिटर जनरल’ रंजीत कुमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री कुमार ने मीडिया से कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने विधि एवं न्याय मंत्रालय को भेजे एक पंक्ति के अपने त्याग पत्र में लिखा है, “कुछ निजी पारिवारिक कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देता हूं।” इस बीच विधि एवं न्याय मंत्रालय के सूत्रों ने श्री कुमार का त्याग पत्र आज मिल जाने की पुष्टि कर दी है। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बहामास गये हैं। सूत्रों के अनुसार वह 22 अक्टूबर को स्वदेश लौटेंगे और तब श्री कुमार के इस्तीफे पर कोई फैसला लेंगे। केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्हें सात जून 2014 से तीन वर्ष के लिए सॉलिसिटर जनरल बनाया गया था। इस साल जून में उनका कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया था। श्री कुमार ने श्री मोहन परासरन का स्थान लिया था, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार के सत्ता में आने पर पद से इस्तीफा दे दिया था। श्री कुमार को संविधान, सेवा एवं कर संबंधी मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। सॉलिसिटर जनरल बनाये जाने से पहले उन्होंने उच्चतम न्यायालय में विभिन्न मामलों में गुजरात सरकार की पैरवी की थी तथा न्याय-मित्र की भूमिका भी निभायी थी। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सॉलिसिटर जनरल पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं। इससे पहले श्री मुकुल रोहतगी कुछ माह पूर्व एटर्नी जनरल पद से इस्तीफा दे चुके हैं।


भागलपुर और दरभंगा में शीघ्र बनेंगे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल : अश्विनी

$
0
0
super-speciality-hospital-to-me-made-in-bhagalpur-and-darbhanga
भागलपुर 20 अक्टूबर, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज कहा कि बिहार के भागलपुर एवं दरभंगा मे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए शीघ्र ही एक उच्च स्तरीय केंद्रीय तकनीकी दल राज्य के दौरे पर आयेगा। श्री चौबे ने जिले के सुलतानगंज प्रखंड के उधाडीह गांव में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद सैनिक निलेश कुमार की श्रंद्धांजलि सभा को संबोधित करने के बाद कहा कि बिहार के पूर्वी और उतरी क्षेत्रों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से भागलपुर एवं दरभंगा मे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का दल बहुत जल्द बिहार आएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह दल दोनों जगहों पर जाकर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण में तकनीकी पहलूओं की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर और दरभंगा में अस्पतालों के निर्माण के लिए तीन-तीन सौ करोड़ रुपये संबंधित विभाग को मुहैया करा दिये गये हैं और तकनीकी विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

पुलिस फायरिंग और लाठी चार्ज में एक की मौत, सात घायल

$
0
0

one-killed-iand-seven-injured-n-police-firing-and-lathi-charge
समस्तीपुर 20 अक्टूबर, बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में जानेमाने दवा व्यवसायी जनार्दन ठाकुर की हुयी हत्या के विरोध मे आज सड़क और थाना का घेराव कर रहे उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलायी और लाठीचार्ज किया जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया 18 अक्टूबर को देर रात अपराधियों ने दवा व्यवासायी श्री ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के विरोध में आज सुबह आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ताजपुर के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 को जाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही लोग ज्यादा उग्र हो गये और पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मी ताजपुर थाना लौट गये। इसके बाद उग्र लोगों ने थाने का घेराव कर तोड़फोड़ की तथा छह से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ के बाद कुछ में आग लगा दी है । सूत्रों ने बताया कि स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज की और फिर गोलियां चलायी, जिसमें ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव निवासी सत्येन्द्र भंडारी के पुत्र जितेन्द्र कुमार भंडारी (30) की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, लाठीचार्ज और पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी और पांच ग्रामीण के भी घायल होने की सूचना है। सूत्रों ने बताया कि बाद में आक्रोशित लोगों ने ताजपुर- पूसा रोड पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया है। उग्र लोग फायरिंग और लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रणव कुमार और पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं । श्री रंजन ने बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए निकट के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और दरभंगा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी है। इसबीच जितेन्द्र के शव के सदर अस्पताल पहुंचते ही वहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टमार्टम किये जाने का विरोध कर रहे हैं ।

खगड़िया में महादलित की 72 झोपड़ियां जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
main-accused-arrested-for-burning-hut-in-khagaria
खगड़िया 20 अक्टूबर, बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में महादलित परिवार की 72 झोपड़ियां जलाने और गोलीबारी करने के मामले के मुख्य आरोपी को आज पुलिस ने बेगूसराय जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने यहां बताया कि 18-19 अक्टूबर की देर रात छमसिया मुसहरी में दबंगों ने 72 झोपड़ियां जला दी तथा महादलितों को भयभीत करने के उद्देश्य से कई चक्र गोलियां भी चलायी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी मुन्ना यादव को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीमती मीनू ने बताया कि इस मामले के छह अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटनास्थल पर अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद सागर कैंप कर रहे हैं।

नीतीश ने दिया समस्तीपुर की घटना की जांच का आदेश

$
0
0

टना 20 अक्टूबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में हुयी घटना को दुखद बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराये जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक (तिरहुत प्रक्षेत्र) को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों अधिकारियों से मौके पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। गौरतलब है कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में जानेमाने दवा व्यवसायी जनार्दन ठाकुर की हुयी हत्या के विरोध मे आज सड़क जाम और थाना का घेराव कर रहे उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलायी और लाठीचार्ज की जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये। वहीं, ग्रामीणों के पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है। 

ब्यूरो करेगा लालू के विधायक पुत्र के मॉल मिट्टी घोटाले की जांच

$
0
0
पटना 21 अक्टूबर, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विधायक पुत्र तेज प्रताप यादव के मंत्री पद पर रहते हुए उनके छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के मॉल की मिट्टी को बगैर निविदा के ही पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के लिए खरीद में हुये घोटाले की जांच राज्य सतर्कता अन्वेष्ण ब्यूरो को सौंप दी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने कल मॉल-मिट्टी घोटाले की जांच की जिम्मेवारी ब्यूरो को सौंप दी है। राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जब महागठबंधन की सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे तब उनके छोटे भाई तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के दानापुर के सगुना मोड़ स्थित निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी बगैर निविदा निकाले ही संजय गांधी जैविक उद्यान ने 90 लाख रुपये में खरीद की थी। इस मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उजागर किया था। इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इससे संबंधित संचिका मंगाकर जांच की थी। लेकिन, करीब तीन माह पूर्व महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने पर श्री मोदी उप मुख्यमंत्री के साथ ही वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने एक निश्चित समय सीमा के अंदर इस मामले की जांच कराकर रिपोर्ट पटना उच्च न्यायालय को सौंपने की बात कही है। पटना उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह ही इस मामले की जांच की रिपोर्ट मांगी थी और छह सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है।

गुजरात में कांग्रेस को मिला अल्पेश ठाकोर का साथ

$
0
0
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राज्य में चुनावी समीकरणों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर का साथ मिल गया और उन्होंने सोमवार को पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। ओबीसी एकता मंच के नेता श्री ठाकोर ने आज शाम कांग्रेस महासचिव एवं गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत तथा गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नेता भरत सिंह सोलंकी के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद श्री ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा कि श्री गांधी 23 तारीख को गुजरात में उनकी रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद उस दिन कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस ने आज ही श्री ठाकोर , पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से खुलेआम समर्थन मांगते हुए उन्हें चुनाव लडने पर समर्थन अथवा टिकट देने की पेशकश की थी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सोलंकी ने आज दिन में अहमदाबाद में कहा था कि वह हार्दिक, अल्पेश और मेवाणी को कांग्रेस की विजय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। पार्टी अल्पेश और मेवाणी को चुनाव लडने पर समर्थन देगी और अगर हार्दिक (अभी चुनाव योग्य उम्र नहीं) भी भविष्य में चुनाव लडते हैं तो उन्हें समर्थन दिया जायेगा तथा पार्टी की ओर से चुनाव लडने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हार्दिक का कांग्रेस के प्रति अब तक सकारात्मक नजरिया रहा है। वह उनका और पाटीदार समाज का समर्थन और अाशीर्वाद कांग्रेस के लिये चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक और अल्पेश की मांगें सही हैं और पार्टी इनका समर्थन करती है। श्री सोलंकी ने यह भी कहा पार्टी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल का साथ देने वाले जदयू (शरद गुट) के विधायक छाेटू वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण दे रही है। पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुले रखने की भी बात कही है। श्री सोलंकी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कई नेता तथा कार्यकर्ता कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही इसमें शामिल होंगे। इस बीच हार्दिक पटेल ने ट्विट कर कहा कि वह गुजरात में ‘अहंकारी’ सत्तारूढ दल को हराना चाहते हैं चुनाव लडना नहीं चाहते।

14 प्रतिशत आबादी 80 प्रतिशत से नहीं लड़ सकती : कांग्रेस

$
0
0
14-percent-population-cannot-fight-with-80-percent-population
पटना 21 अक्टूबर, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि देश के 14 प्रतिशत मुसलमान बहुसंख्यक 80 प्रतिशत आबादी से नहीं लड़ सकते है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने यहां बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 130 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि देश में मुसलमानाें की अाबादी महज 14 प्रतिशत है जबकि हिंदुओं की 80 प्रतिशत है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 14 प्रतिशत आबादी देश की बहुसंख्यक आबादी से कैसे लड़ सकती है। लेकिन, भाजपा एवं उसके सहयोगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) ओछी राजनीति के लिए दुष्प्रचार कर लोगों को डरा रहे हैं, जिससे सामाजिक समरसता समाप्त हो रही है। श्री अहमद ने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी को कोई आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकता। लेकिन, जातिवाद की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि प्रत्येक जाति वालों को लगता है कि वह कमजोर है। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक आबादी के इसी विभाजन को आधार बनाकर भाजपा एवं उसकी सरकारें समाज को बांट रही हैं। उन्होंने भाजपा को ‘बस्ती जलाकर मातम करने वाला’ बताया और कहा कि विभाजन की लकीर खींचकर ये अपनी सियासत चमका रहे हैं और जब इससे उत्पन्न मुश्किलों से जनता घिर जाती है तो वे मातम करने भी पहुंच जाते हैं।


तिब्बत को नापने वाले नैन सिंह को समर्पित गूगल का डूडल

$
0
0
nain-singh-on-doodle
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर, सर्च इंजन गूगल ने आज का अपना डूडल बिना आधुनिक उपकरणों के केवल रस्सी,कंपास और बैरोमीटर के जरिए पूरे तिब्बत क्षेत्र को नाप कर उसका पहला नक्शा बनाने का दुस्साहसिक काम करने वाले शख्स नैन सिंह रावत को समर्पित किया है। श्री रावत की आज 187 वीं जयतीं है। श्री रावत दुनिया के पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने ल्हासा की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है यह बताया था। उनकी इस प्रतिभा के अंग्रेजी हुक्मरान भी कायल हो गए थे और उनका नाम पूरे सम्मान के साथ लेते थे। उन्नीसवी शताब्दी में अंग्रेज भारत का नक्शा तैयार कर रहे थे लेकिन तिब्बत का नक्शा बनाने में उन्हें बहुत दिक्कत आ रही थी। तिब्बत उन दिनों ‘फाॅरबिडन लैंड’ के नाम से जाना जाता था जहां किसी भी विदेशी के जाने की मनाही थी अगर चोरी छिपे कोई चला गया तो उसके लिए सजाए मौत तय थी। ऐसे में अंग्रेजों ने वहां किसी किसी भारतीय नागरिक को भेजने की योजना बनाई। वर्ष 1863 में अंग्रेज सरकार को दो ऐसे लोग मिल गए। ये थे उत्तराखंड निवासी 33 साल के पंडित नैन सिंह और उनके चचेरे भाई मानी सिंह। दोनों भाइयों को ट्रेनिंग के लिए देहारदून लाया गया। उस समय दिशा और दूरी नापने के यंत्र काफी बड़े हुआ करते थे। लेकिन उन्हें तिब्बत तक ले जाना खतरनाक था, क्योंकि इन यंत्रों के कारण पंडित नैन सिंह और मानी सिंह दोनों ही पकड़े जाते। ऐसा होता तो उन्हें मौत की सजा पाने से कोई नहीं रोक सकता था। ऐसे में तय किया गया कि दिशा नापने के लिए छोटा कंपास और तापमान नापने के लिए बैरोमीटर इन भाइयों को सौंपा जाएगा। दूरी नापने के लिए नैन सिंह के पैरों में 33.5 इंच की रस्सी बांधी गई ताकि उनके कदम एक निश्चित दूरी तक ही पड़ें। हिंदुओं की 108 की कंठी के बजाय उन्होंने अपने हाथों में जो माला पकड़ी वह 100 मनकों की थी ताकि गिनती आसान हो सके। साल 1863 में दोनों भाइयों ने अलग-अलग राह पकड़ी। नैन सिंह रावत काठमांडू के रास्ते और मानी सिंह कश्मीर के रास्ते तिब्बत के लिए निकले। हालांकि, मानी सिंह इसमें असफल रहे और वापस आ गए, लेकिन पंडित नैन सिंह रावत ने अपनी यात्रा जारी रखी। नैन सिंह सफलतापूर्वक तिब्बत पहुंचे और पहचान छिपाने के लिए बौद्ध भिक्षु के रूप में वहां घुल-मिल गए. वह दिन में शहर में टहलते और रात में किसी ऊंचे स्थान से तारों की गणना करते. इन गणनाओं को वे कविता के रूप में याद रखते। नैन सिंह अपना काम पूरा कर 1866 में मानसरोवर के रास्ते भारत वापस आ गए। पंडित नैन सिंह रावत के इस काम को ब्रिटिश सरकार ने काफी सराहा और 1877 में बरेली के पास 3 गांवों की जागीरदारी उन्हें उपहार स्वरूप दी और उन्हें ‘ कम्पेनियन ऑफ द इंडियन एम्पायर’ के खिताब से भी नवाजा।

सीरिया शांति को लेकर पुतिन, एर्दोगन ने की बातचीत

$
0
0
putin-erdogan-talks
मास्को, 22 अक्टूबर, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने कजाख की राजधानी अस्ताना में इस महीने के आखिर में सीरिया शांति को लेकर होने वाली बैठक पर चर्चा की है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन'ने एक बयान जारी कर कल बताया कि दोनों नेताओं ने सीरिया के मुद्दे पर होने वाली बैठक को लेकर टेलीफोन पर बातचीत की है। इस दौरान श्री पुतिन और एर्दोगन ने सीरिया की समस्या को हल करने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति जतायी है। दोनों नेताओं ने यह भी कहा कि सितंबर के आखिर में अंकारा में रूस और तुर्की के बीच किए गए समझौतों को खासकर व्यापार और आर्थिक संबंधों को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।

काबुल में आत्मघाती हमले में सेना के 15 प्रशिक्षु मरे

$
0
0
suicidal-attack-at-army-bus-in-kabul
काबुल 21 अक्टूबर, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना के एक बस को आज निशाना बनाकार आत्मघाती हमले किये गये जिसमें सेना के 15 प्रशिक्षु मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा सेना के कैडेट मार्शल फहीम यूनिवर्सिटी से जब एक बस में बाहर आ रहे थे तभी एक आत्मघाती कार हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया जिसमें 15 कैडेट मारे गए। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पत्रकारों को एक ईमेल भेजकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद में एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार : सेना प्रमुख

$
0
0
improvement-in-security-situation-in-jammu-and-kashmir
जम्मू 21 अक्टूबर, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने शनिवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है और आंतकवादियों की हालिया कार्रवाई केवल उनकी निराशा को ही साबित करती है। यहां एक समारोह में 47 सशस्त्र रेजिमेंट को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि कट्टरता एक वैश्विक घटना है, जो जम्मू एवं कश्मीर में भी फैला है, जिसे गंभीरता से निपटा जा रहा है। उन्होंने कहा, "कश्मीर में कट्टरपंथियों से युवाओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसका विस्तार सोशल मीडिया साइटों के द्वारा हो रहा है।" उन्होंने कहा कि सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू और कश्मीर की पुलिस द्वारा युवाओं को कट्टरपंथ से दूर रखने की कोशिश हो रही है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्ध विराम के उल्लंघन की घटनाओं पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जनरल रावत ने कहा कि आतंकवादियों का लांचिंग पैड सीमा पार सक्रिय है, क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकवादी ढांचे को खत्म नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि अलगाववादियों के साथ संवाद मुमकिन है। रावत ने कहा, "सेना को काम सौंपा गया है और हम उस काम को पूरा कर रहे हैं। बातचीत जैसे अन्य फैसलों को राजनीतिक रूप से लिया जाना चाहिए।"

विमान यात्रा के दौरान बच्चों के लिए जरूरी नहीं होगा पहचान पत्र

$
0
0
id-not-needed-for-children-travelling-with-parents
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर, माता-पिता के साथ यात्रा करने वाले 14 साल तक के बच्चों को अब विमान यात्रा के दौरान पहचान पत्र रखने की जरूरत नहीं होगी। नागर विमानन ब्यूरो द्वारा जारी नये नियमों के अनुसार, यदि बच्चा अपने माता-पिता के साथ है और माता-पिता के पास पहचान पत्र है तो बच्चे का पहचान पत्र अनिवार्य नहीं होगा। ब्यूरो के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्रा ने आज बताया “हमने यह फैसला किया है कि यदि माता-पिता कह रहे हैं कि यह हमारा बच्चा है तो उनकी बात का सम्मान किया जाये। कई बार छोटे स्कूल बच्चों के पहचान पत्र जारी नहीं करते हैं। इसे देखते हुये यह कदम उठाया गया है।” उन्होंने बताया कि गुरुवार को जारी नये सर्कुलर के माध्यम से पुराने नियमों में तीन और बदलाव किये गये हैं। कई मौकों पर ऐसा होता था कि यात्री कहीं गया और उसके सामान के साथ पहचान पत्र भी चोरी हो गया या खो गया। ऐसे में किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र भी विमान यात्रा के लिए मान्य होगा। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र को भी मान्य दस्तावेजों में शामिल किया गया है। इसके अलावा एम-आधार को भी मान्यता दी गयी है जिसे ऐप से मोबाइल पर कभी भी दिखाया जा सकता है। 

Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images