Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कृष्णा सोबती को मिलेगा इस वर्ष का ज्ञानपीठ पुरस्कार

$
0
0
krishna-sobti--will-be-honored-gyanpith-award
नयी दिल्ली 03 नवंबर, हिन्दी की प्रख्यात लेखिका कृष्णा सोबती को इस वर्ष का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है। भारतीय ज्ञानपीठ के निर्णायक मंडल की आज यहां हुई बैठक में 92 वर्षीय श्रीमती सोबती का चयन किया गया। यह बैठक हिन्दी के सुप्रसिद्ध मार्क्सवादी आलोचक डॉ. नामवर सिंह की अध्यक्षता में हुई। श्रीमती सोबती को साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए 53वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने का फैसला लिया गया।निर्णायक मंडल में सर्वश्री गिरीश्वर मिश्र, शमीम हनफी, हरीश त्रिवेदी, रमाकांत रथ और भारतीय ज्ञानपीठ के निदेशक लीला धर मंडलोई आदि शामिल हैं।


नोटबंदी का विरोध करने वाले संविधान पीठ के पास जाए : सर्वोच्च न्यायालय

$
0
0
those-who-are-opposing-demonetization-should-go-to-the-constitution-says-supreme-court
नई दिल्ली 3 नवंबर, सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट जमा करने की मांग कर रहे 14 याचिकार्ताओं के समूह को अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए संविधान पीठ के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि शिकायत करने के अलावा याचिकाकर्ता नोटबंदी के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने में न्यायालय की मदद भी कर सकते है। अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार पुराने नोट रखने के लिए उनके खिलाफ किसी तरह की दंडनीय कार्रवाई नहीं करेगी। इन 14 याचिकाकर्ताओं के समूह में एनआरआई भी शामिल हैं, जो नोटबंदी के समय देश में मौजूद नहीं थे। इसके अलावा इसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त भी शामिल हैं।

उत्तराखंड में किसानों के कर्ज माफ नहीं होंगे : मुख्यमंत्री

$
0
0
farmers-debt-will-not-be-forgiven-in-uttarakhand
नई दिल्ली 3 नवंबर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार किसानों के कर्ज माफ करने की स्थिति में नहीं है और वह बेहद कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण देने की योजना बना रही है। रावत ने राज्य में अपनी सरकार के कामकाज को रेखांकित करने के लिए यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम राज्य में किसानों के कर्ज माफ नहीं कर सकते।" भाजपा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पर पहले से ही 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और वह किसानों को निम्न दर पर ऋण देने की योजना बना रही है।उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज देने का फैसला किया है, जिसका उपयोग वे किसी भी गतिविधियों के लिए कर सकते हैं।"

बिहार : शौचालय के नाम पर 13 करोड़ रुपये का गबन

$
0
0
13-crore-defalcation-in-the-name-of-toilet-in-bihar
पटना 3 नवंबर, बिहार के भागलपुर में अभी स्वयंसेवी संगठन सृजन महिला विकास समिति के सरकारी राशि गबन का मामला थमा भी नहीं था कि पटना में शौचालय बनाने के नाम पर स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) द्वारा 13 करोड़ रुपये की राशि के बंदरबांट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पटना में शौचालय बनाने का पैसा लाभार्थियों को सीधे खाते में भेजने के बजाय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने तीन स्वयंसेवी संस्थाओं के खाते में भेज दिया। पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया, "वित्त वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15 में शौचालय बनाने की राशि लाभार्थियों के बजाय सीधे एनजीओ के खाते में ट्रांसफर किया गया।"उन्होंने बताया कि 15 दिनों पूर्व विभागीय समीक्षा के दौरान यह वित्तीय अनियमतिता पकड़ी गई। उन्होंने बताया, "इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तत्काल पटना पीएचईडी (पूर्वी) के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता और वर्तमान में राज्य जल पर्षद के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार सिन्हा के निलंबन का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है तथा लेखपाल विंदेश्वर प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अब तक 13 करोड़ रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है।" उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता सिन्हा, लेखपाल और तीन एनजीओ के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा, "सरकारी राशि की रिकवरी के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता, लेखपाल, सभी एनजीओ और निजी व्यक्तियों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर करने का भी निर्देश दिया गया है। राशि नहीं लौटाने की स्थिति में सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी।" इधर, विपक्ष ने इस शौचालय घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तब एक बड़ा मामला सामने आएगा। कांग्रेस के प्रेमचंद त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन की बात करते हैं, परंतु लगातार हो रहे घोटाले सही स्थिति बयां कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में ट्रंप की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान

$
0
0

demonstration-against-trumps-visit-t-south-korea
सियोल 3 नवंबर, दक्षिण कोरिया के नागरिक समूहों (सिविल ग्रुप) ने शुक्रवार को अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहां की यात्रा के विरोध में पूरे देश में सप्ताह के अंत में प्रदर्शन का आह्वान किया। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के विरोध प्रदर्शन में सियोल के जोंगनो में कम से कम 1000 लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। इसी तरह का प्रदर्शन अन्य शहरों जेसे ग्वांगजु, दाएजियोन, उल्सान और चांगवोन में किए जाने की संभावना है। ट्रंप सात व आठ नवंबर को दक्षिण कोरिया में होंगे और अपने समकक्ष मून जे-इन के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान वह उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों और द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दक्षिण कोरिया के प्रगतिशील समूह कोरियाई महाद्वीप में तनाव की स्थिति पैदा करने के लिए क्षेत्र में रणनीतिक सैन्य सामग्री भेजने और किम जोंग-उन के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करने की ट्रंप की कठोर नीति को जिम्मेदार मानते हैं। सिविल समूहों ने राष्ट्रपति मून से अमेरिका के साथ साझा सैन्य अभ्यास समाप्त करने जैसे कड़े कदम उठाने का आग्रह किया ताकि प्योंगयांग को बातचीत के लिए राजी किया जा सके। ट्रंप विरोधी रैलियों के साथ-साथ, ट्रंप के स्वागत की भी तैयारी कुछ समूह कर रहे हैं। कंजरवेटिव समूहों और दक्षिण कोरियाई-अमेरिकी गठबंधन के समर्थकों द्वारा अमेरिका के समर्थन में रैली निकालने की भी संभावना है।



अनुच्छेद 370 कश्मीरियों के प्रति देश की वचनबद्धता: महबूबा

$
0
0
countries-commitment-for-article-370-for-kashmiris-says-mahbooba
श्रीनगर 04 नवंबर, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के ‘विशेष दर्जे’ की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए। कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार की प्रमुख सुश्री महबूबा का यह बयान उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35(ए) पर सुनवायी दो महीने स्थगित होने के चार दिन बाद आया है। सुश्री महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, “अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति देश की वचनबद्धता है इसलिए इसका सम्मान किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि देश को कश्मीर को भौगोलिक-सामरिक अवस्थिति का लाभ उठाना चाहिए और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इसके पारंपरिक मार्गो का फिर से उपयोग में लाना चाहिए।उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अभूतपूर्व बहुमत है और वह जम्मू कश्मीर की कहानी को बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विचारों की लड़ाई है और बातचीत ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।

शौचालय घोटाले पर लालू ने कहा- कागजों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी नीतीश सरकार

$
0
0
nitish-government-ate-thousand-toilets-on-paper
पटना 04 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शौचालय घोटाले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि राज्य की नीतीश सरकार कागज़ों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी। श्री यादव ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,“ बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला। कागज़ों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी नीतीश सरकार। शौचालय भी नहीं छोड़े। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “ मुख्यमंत्री ईमानदार है, है ना।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“तथाकथित चारा घोटाले में ई लोग बोलते थे, लालू चारा खा गए। अब शौचालय घोटाले में वो क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गए।”  वहीं, श्री यादव ने पुत्र के बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा , “नीतीश सरकार ने अब 10 हजार शौचालयों के करोड़ों-करोड़ डकार लिए। नीतीश जी “जीरो टॉलरन्स ऑन ऑनेस्टी ” के सबसे बड़े ब्राण्ड एम्बेस्डर बन चुके है। बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला! महीने में अनेकों घोटाले होते उजागर। फिर भी हमार घोटाला बाबू ईमानदार।। जय हो...“ज़ीरो टॉलरन्स बाबू”। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जहरीली शराबकांड के आरोपी की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल किया था। तस्वीर के सामने आने बाद जनता दल यूनाइटेड(जदयू )और राजद के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी जो अबतक जारी है। स्थिति यह है कि दोनों पार्टियों की ओर से अब व्यक्तिगत हमले जारी हैं।

राजनेताओं पर व्‍यक्तिगत हमले तत्‍काल बंद हो-पप्पू यादव

$
0
0
पटना 04 नवम्बर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच जारी व्यक्तिगत हमलों के बीच जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन ने आज कहा कि नेताओं पर व्‍यक्तिगत आरोप-प्रत्‍यारोप बंद होना चाहिए। श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजनेताओं पर व्‍यक्तिगत आरोप-प्रत्‍यारोप एवं उनका चरित्र हनन तत्‍काल बंद होना चाहिए। इससे बिहार का अपमान हो रहा है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को भी अपने नेताओं और प्रवक्‍ताओं के बयानों पर अंकुश रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हमलों की बजाए बहस विकास पर होनी चाहिए। जाप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 13 नवंबर को पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में युवा क्रांति संवाद का आयोजन करेगी। इसके साथ ही पार्टी ‘रोजगार नहीं तो सरकार नहीं’ के नारे के साथ जन आंदोलन की शुरुआत करेगी। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में सत्‍ता संभालने के दौरान वादा किया था कि बिहार से पलायन रोकेंगे, लेकिन रोजगार की तलाश में पलायन करने वालों की संख्‍या हर वर्ष बढ़ती जा रही है।


भारत ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड

$
0
0
india-makes-world-record-by-918-kilos-khichadi
नई दिल्ली 4 नवंबर, भारतीय व्यंजन को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने के उद्देश्य से एक अनूठे प्रयास में एक विशाल कढ़ाई में मल्टी ग्रेन को मिलाकर 918 किलो की खिचड़ी बनाकर एक नया विश्व रिकार्ड बनाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में सात फीट के व्यास वाली एक हजार लीटर स्टेनलेस स्टील की कढ़ाई में भाप का प्रयोग कर व्यंजन को धीमी आंच पर पकाया गया। इस कढ़ाई को उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया और वजन कर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने योग्य बनाया गया। इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हमारा मकसद खिचड़ी को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना है। इसमें प्रयोग होने वाले चावल, बाजरा, रागी, ज्वार और अमरनाथ के बाजार को बढ़ावा मिलेगा जिसका सीधा फायदा भारतीय किसानों को होगा। उन्होंने कहा, "हमने खिचड़ी को विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए इस्तेमाल किया है ताकि यह दिखाया जाए कि हमारे व्यंजन विविध हो सकते हैं लेकिन हमारे पास एक समानता है।"व्यंजन को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें विश्व का सबसे पसंदीदा व्यंजन बनने की क्षमता है। इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस व्यंजन पर जोर देने से विश्व बाजार में भारतीय भोजन को नया सम्मान मिलेगा। रामदेव ने कहा, "सूक्ष्म पोषक तत्वों की उच्च संख्या की वजह से यह भारतीयों का सुपर खाना है और अंतर्राष्ट्रीय सुपर भोजन बनने की क्षमता रखता है।" व्यंजन की तैयारी का काम कर रहे शेफ संजीव कपूर और अक्षय कुमार ने कहा कि आज दुनिया के दर्शकों के लिए एक स्वस्थ भोजन के रूप में खिचड़ी का फिर से आविष्कार किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यंजन के एक हिस्से को पैक कर नुस्खे के साथ भारत में विदेशी मिशन के प्रमुखों को भेजा जाएगा। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस व्यंजन को गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व के शुभ अवसर पर लगभग दस हजार व्यक्तियों को वितरित किया जाएगा। दिल्ली लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष बिकी धींगरा ने कहा कि वे एक निश्चित स्थान पर लगभग 5,000 वंचित लोगों को भोजन वितरित करेंगे।

लाभ के पद पर बैठे मंत्रियों को हटाएं प्रधानमंत्री : कांग्रेस

$
0
0
priminister-should-remove-ministers-sitting-on-profitable-posts
नई दिल्ली 4 नवंबर, कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि वह कब कथित रूप से लाभ के पद पर बैठीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा व विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री एम. जे. अकबर को मंत्रिमंडल से निष्कासित करेंगे। ये सभी कथित रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल के थिंक-टैंक, इंडिया फाउंडेशन में निदेशक के पद पर काबिज हैं। पार्टी ने मांग की कि प्रधानमंत्री को लाभ के पद, कंफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट, और एफसीआरए के नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ सीबीआई जांच करवानी चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि इन मंत्रियों को राज्यसभा या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहिए और दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस ने भाजपा पर यह हमला इस संबंध में 'द वायर न्यूज वेबसाइट'पर प्रकाशित रपट के आधार पर किया है। पार्टी ने कहा कि भाजपा महासचिव राम माधव और प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन ए.सूर्य प्रकाश भी इंडिया फाउंडेशन के निदेशक हैं और उनके खिलाफ भी जांच शुरू की जानी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, "अगर इन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी अदालत जाएगी या दूसरे संभावित तरीकों से उनपर शिकंजा कसेगी।" कांग्रेस ने यह भी कहा कि लाभ से संबंधित विवाद के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मार्च 2006 में लोकसभा से और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। सिब्बल ने कहा, "इससे बड़ा मित्र पूंजीवाद, कानून का उल्लंघन और भ्रष्टाचार का उदाहरण नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा, "यह एक कॉकटेल सरकार है, जो प्रतिष्ठान, और लाखों डॉलर के निजी व्यापार में निदेशक हैं, उन कंपनियों से प्रायोजित हैं, जो उन संबंधित विभागों से मदद लेती है, जिनके मंत्री उन कंपनियों में निदेशक हैं।"सिब्बल ने कहा, "इसलिए यह नागर विमानन, वाणिज्य और रक्षा और विदेश विभाग एक चैरिटेबल संगठन की तरह लगता है- एक सार्वजनिक हित संगठन की तरह।" उन्होंने कहा, "लोगों के हित में कैसे काम हो सकता है, जब सरकार और व्यवसाय एक ही प्लेटफॉर्म पर हो और एक-दूसरे से व्यापार के फायदे के बारे में बात करें।"

बाल दिवस पर प्रद्युम्न की याद में संगोष्ठी

$
0
0
seminar-on-the-memory-of-pradhumn-on-ocassion-of-childrens-day
नई दिल्ली 4 नवंबर, बाल दिवस पर प्रद्युम्न फाउंडेशन की ओर से 'ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार'विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के कई अजीम व्यक्तित्व बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगे। मृतक के पिता एवं नवगठित प्रद्युम्न फाउंडेशन के अध्यक्ष बरुण चंद्र ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा, सरकारी अधिवक्ता दीपक कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। ठाकुर ने एक बयान में देशवासियों से अपील की है, "बच्चों की सुरक्षा के लिए वे आगे आएं। इस बार बाल दिवस पर प्रद्युम्न को श्रद्धाजंलि देते हुए यह सुनिश्चित करें कि प्रद्युम्न के साथ जो अन्याय हुआ, वह भविष्य में किसी और बच्चे के साथ न हो, कोई भी बच्चा किसी हत्यारे का शिकार न बने।" ठाकुर ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि प्रद्युम्न को खोने के पश्चात अब वह करोड़ों बच्चों की हिफाजत एवं सुरक्षा के लिए काम करना चाहते हैं। शायद प्रद्युम्न को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आलोचना नहीं सह पाने वाले अब मेरी जान लेना चाहते हैं : कमल हासन

$
0
0
those-who-cannot-take-criticism-want-to-kill-me-now
चेन्नई 4 नवंबर, अभिनेता कमल हासन ने शनिवार को अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग आलोचना के सामने खड़े नहीं हो सकते, अब वे उनकी जान लेना चाहते हैं। कमल ने किसानों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा, "अगर हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे हमें राष्ट्र-विरोधी करार देते हैं और जेल भेजना चाहते हैं। अब चूंकि जेलों में तो कोई जगह खाली नहीं है, इसलिए वे हमें गोली मारकर खत्म करना चाहते हैं।" उन्होंने यह बातें अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया में कहीं। शर्मा ने हासन के 'हिन्दू उग्रवादी'वाले बयान पर कहा था कि उनके जैसे लोगों की 'गोली मारकर जाने ले लेनी चाहिए।'

माल ढुलाई की लागत 12 फीसदी तक कम होगी : गडकरी

$
0
0
the-cost-of-freight-will-be-reduced-by-12-percent-says-gadkari
नई दिल्ली 4 नवंबर, देश में माल ढुलाई की लागत (लॉजिस्टिक कॉस्ट) चिंताजनक स्तर तक अधिक है और सरकार तटीय नौवहन और अंतर्देशीय जलमार्गो को परिवहन के वैकल्पिक तरीकों को विकसित कर इसमें एक तिमाही तक की कमी लाने की दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय नौपरिवहन मंत्री नितिनन गडकरी ने शनिवार को यह बात कही। यहां 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2017'में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत में ढुलाई का खर्च 18 फीसदी तक ऊंचा है, जबकि चीन में यह 8 से 10 फीसदी तक है। गडकरी ने कहा कि सरकार तटीय परिवहन और अंतर्देशीय जलमार्गो पर सड़क और रेलगाड़ी की तुलना में प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि इसकी लागत कम होती है। उन्होंने कहा, "हम लागत को 12 फीसदी के करीब लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय माल को और प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार होगी।" गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, "सड़क से प्रत्येक 10 रुपये की ढुलाई लागत की तुलना में मालगाड़ी से ढुलाई का खर्च 6 रुपये और जलमार्ग से ढुलाई का खर्च 1 रुपये है। इसका मतलब यह है कि आप वर्तमान लागत के मुकाबले केवल 10 फीसदी में ही माल की ढुलाई कर सकते हैं।" उन्होंने कहा, "हमने 111 नदियों को अंतर्देशीय जलमार्गो के रूप में विकसित करने का फैसला किया है, इनमें से 10 नदियों पर काम शुरू हो चुका है। ये जलमार्ग ढुलाई की लागत खर्च में महत्वपूर्ण कमी करेंगे।"

राष्ट्रपति रविवार से छत्तीसगढ़ के दौरे पर

$
0
0
president-to-go-on-official-tour-to-chhattisgarh
नई दिल्ली 4 नवंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार और सोमवार को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पश्चात इस राज्य का उनका यह प्रथम दौरा होगा। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति पांच नवंबर को रायपुर में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत शहीदी स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पण से करेंगे। बाद में इसी दिन वह नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भाग लेंगे। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति छह नवंबर को गुरु घासीदास जैतखम जाएंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान से पहले गिरोधपुरी में सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई

$
0
0
president-and-priminister-congratulates-women-hockey-team
नयी दिल्ली 05 नवंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को उसकी इस उपलब्धि के लिए रविवार को बधाई दी। राष्ट्रपति ने भारतीय महिला टीम को जापान में चीन को शूटअाउट में 5-4 से हराकर 13 साल बाद एशिया कप खिताब जीतने और 2018 के विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। श्री कोविंद ने टीम को बधाई देते हुए कहा,“ हमारी महिला हॉकी टीम को एशिया कप जीतने के लिए हार्दिक बधाई। अब टीम को 2018 के विश्वकप में एेसी ही उपलब्धि हासिल करने के लिए शुभकामनाएं।” श्री मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा , “हमारी टीम को महिला एशिया कप जीतने पर बधाई। भारत आपके प्रदर्शन पर बेहद खुश है।”


मुख्य सचिव ने स्थापना दिवस तैयारियों की समीक्षा की

$
0
0
rajbala-inspects-arrangement-of-sthapana-diwas
रांची 05 नवंबर, झारखंड में 15 नवम्बर को राज्य के स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु हो गयी है। राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में झारखंड स्थापना दिवस समारोह के लिए गठित आयोजन समिति द्वारा आज राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और तैयारियों के संबंध में अन्य विभागीय सचिव और पुलिस महानिदेशक डी के पांडेय के साथ समीक्षा की गयी। इस बार स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे।स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में इस बार कई योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास, परिसंपत्तियों के वितरण, नियुक्ति पत्र का वितरण और बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के अलावा कई अन्य योजनाओं की शुरुआत किये जाने की संभावना है। राष्ट्रपति द्वारा रांची में बनने वाले दो फ्लाईओवर और तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किये जाने की संभावना है। समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य वाटर प्रूफ और फायर प्रूफ पंडाल बनाये जा रहे है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये जा रहे है, जबकि पार्किंग और मंच सज्जा समेत अन्य तैयारियों को लेकर भी जोर-शोर से काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति में शामिल गृह सचिव एसकेजी रहाटे, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे, कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत कई पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के सचिव भी मौजूद थे।

प्रद्युम्न फाउंडेशन शुरू करेगा बाल-भयमुक्ति आंदोलन : बरुण ठाकुर

$
0
0
pradhumn-foundation-will-start-child-fearing-movement
नई दिल्ली 5 नवंबर, देश के करोड़ों स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने के मकसद से नवगठित ट्रस्ट प्रद्युम्न फाउंडेशन बाल दिवस पर बाल-भयमुक्ति आंदोलन शुरू करेगा। यह जानकारी रविवार को आंदोलन के अगुआ और गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में गला रेतकर मारे गए सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने दी। बरुण चंद्र ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीन में कहा कि प्रद्युम्न फाउंडेशन का मूल उद्देश्य बच्चों को भयमुक्त माहौल प्रदान करने के साथ-साथ उनके लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, आश्रय, दृढ़ता, समझदारी, संरक्षण, निगरानी, आत्मविश्वास व सहूलियत भी सुनिश्चित करवाना है। उन्होंने कहा कि 8 सितंबर की घटना के बाद भी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के आपराधिक मामले प्रकाश में आए हैं। इससे जाहिर है कि स्कूलों में लापरवाही कम नहीं हुई है। लिहाजा, बच्चों की सुरक्षा जैसे गंभीर मसले को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। यह तभी होगा जब देशभर से इसपर आवाज उठेगी। इसलिए उन्होंने बाल भय-मुक्ति आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है। बरुण ठाकुर ने कहा, "विद्या के मंदिर में निर्ममता से गला काटकर मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। इससे जाना जा सकता है कि स्कूलों में हमारे बच्चे किस माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मैं अपना बेटे खो चुका हूं। अब मेरे जीवन का बस एक ही मकसद है कि फिर कोई प्रद्युम्न हत्या का शिकार न हो और इसके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।" प्रद्युम्न फाउंडेशन के प्रेसिडेंट और शिक्षाविद डा. बीरबल झा का कहना है कि प्रद्युम्न की हत्या के बाद देशभर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा छिड़ गई है और हर माता-पिता व अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। डॉ. झा ने कहा, "देश का भविष्य भावी पीढ़ी से तय होता है। यह बात हमने अतीत से सीखी है। हमारे बच्चों की परवरिश अगर भय के माहौल में होगा तो उसका चरित्र निर्माण नहीं हो पाएगा और यह देश के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों का भविष्य संवारना जरूरी है।" सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता और बरुण ठाकुर के कानूनी परामर्शदाता सुशील टेकरीवाल बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर गहन व समग्र राष्ट्रीय नीति की आवश्यकता बतलाई और कहा कि इस विषय पर संसद में जल्द एक विधेयक लाना चाहिए।

एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

$
0
0
infiltration-at-loc-fails
श्रीनगर 5 नवंबर, जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सेना ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया।" उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तालाशी अभियान जारी है।

अमेरिकी चर्च में गोलीबारी, 26 श्रद्धालुओं की मौत

$
0
0
26-killed-in-texas-church-shoot-out
सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सास 06 नवंबर , अमेरिका में टेक्सास केे विलसन काउंटी क्षेत्र के एक चर्च में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और कई अन्य को घायल कर दिया। यह हमला सैन एंटोनियो के पूर्व में 65 किलोमीटर दूर सदरलैंड स्प्रिंग्स के विलसन काउंटी क्षेत्र में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुआ। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे चर्च में प्रार्थन सभा के दौरान हुई इस वारदात को अंजाम देने वाले एकमात्र संदिग्ध ने चर्च में घुसते ही राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी  कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की उम्र पांच से 72 वर्ष के बीच है। टेक्सास जन सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय निदेशक फ्रीमैन मार्टीन ने कहा कि गोलीबारी के बाद जब संदिग्ध अपने वाहन से भागने लगा तो एक स्थानीय व्यक्ति ने राइफल से उसपर गोली चलाई जिसमें वह मारा गया। श्री मार्टिन ने कहा कि संदिग्ध हमलावर एक गोरा युवा है जिसकी उम्र 20 से 30 के बीच है। उन्होंने कहा कि वो काले कपड़ों में था। पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ देर बाद ही संदिग्ध का वाहन पड़ोस के गुवाडालुप काउंटी के सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाद में वह वाहन में मृत पाया गया और उसके वाहन से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया। हालांकि अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली या फिर चर्च के बाहर से एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से संदिग्ध मारा गया। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है। इसबीच, 12 दिनों के एशिया दौरे पर गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। श्री ट्रंप ने ट्वीट किया,“भगवान सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सस के लोगों का साथ दे। एफ़बीआई और पुलिस मौके पर है। मैं जापान से घटना पर नज़र रखे हुए हूं।” स्थानीय मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक़ बंदूकधारी की पहचान 26 साल के डेविन पी केली के तौर पर हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी संदिग्ध की पहचान की पुष्टि नहीं की है। इलाक़े से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में चर्च का बाहरी इलाक़ा पुलिस घेराबंदी में दिख रहा है। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के लिए कई हेलिकॉप्टर भी बुलाए गए। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। एफ़बीआई के एजेंट मौक़े पर पहुंच गए हैं जो अपने हिसाब से घटना की जांच कर रहे हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इसे प्रांत के इतिहास की सबसे भयावह गोलीबारी बताते हुए कहा, “इस घृणित कार्य से जिन सभी लोगों को नुक़सान हुआ है हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। हम पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं।”

मोदी करेंगें करुणानिधि से मुलाकात

$
0
0
modi-will-meet-karunanidhi
चेन्नई 06 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के आज संक्षिप्त दौरे के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम करुणानिधि से मुलाकात करेंगें। भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु प्रभारी पी मुरलीधर राव ने ट्विट किया,“आज तमिलनाडु दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के वरिष्ठतम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से मुलाकात करेंगें।” भाजपा नेता ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी बैठक के लिए श्री करुणानिधि के गोपालपुरम स्थित निवास पर जायेंगें। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग प्रकार की अटकलों का बाजार गर्म है। हालांकि भाजपा की आेर से कहा जा रहा है कि राज्य के वरिष्ठतम नेता के लगातार बीमार रहने के कारण श्री मोदी उनसे मुलाकात के दौरान उनका कुशल क्षेम पूछेंगें। जैसा कि भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष थमीझिसाई सुन्दरराजन ने कहा,“यह एक शिष्टाचार भेंट होगी जिसमें श्री मोदी श्री करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में बात करेंगें। गत वर्ष दिसंबर में ट्रेकियोस्टोमी प्रक्रिया से गुजरने के बाद श्री करुणानिधि अब ठीक हो रहे हैं और संक्रमण से बचने के लिए उनके निवास पर ही उनका इलाज चल रहा था।” उन्होंने कहा,“वरिष्ठ नेता होने के नाते हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।” द्रमुक प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद टी के एस इलानगोवन ने भी इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी श्री करुणानिधि का कुशल क्षेम पूछने के लिए दोपहर बाद साढ़े 12 बजे उनके निवास पर मुलाकात करेंगें। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि दोनों नेताओं की इस बैठक में उन्हें कोई राजनीति नहीं मालूम होती। उन्होंने कहा कि श्री करुणानिधि के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। दूसरी ओर राजनीतिक पंडित इस मुलाकात के बाद राज्य में नये राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना व्यक्त करने लगे हैं। उनके मुताबिक श्री मोदी और श्री करुणानिधि के बीच तमिलनाडु में भाजपा तथा द्रमुक के बीच नया गठबंधन बनाने की बात हो सकती है। श्री करुणानिधि के साथ होने वाली बैठक में श्री मोदी का साथ देने वाले भाजपा नेताओं में सुश्री सुंदरराजन और केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन शामिल रहेंगें।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>