Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मोदी-नितीश सरकार की नीतियां ग्रामीण गरीबों को भुखमरी में धकेल रही है : धीरेन्द्र

$
0
0
  • राशन-रोजगार-पेंशन और वास आवास-शौचालय को लेकर राज्य के 30 से ज्यादा अनुमंडलों पर जन असेंबली.
  • जमीन-मकान के साथ शौचालय निर्माण के लिए 50 हजार रुपये देने की मांग
  • राशन कार्ड में घूसखोरी-आधार का बहाना बनाकर राशन नही देने का आरोप

nitish-anti-poor-dhirendr-jha
पटना, 28 नवम्बर 2017, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा-खेग्रामस के तत्वावधान में आज राज्य के कई जिलों में राशन-रोजगार-पेंशन और वास आवास-शौचालय के मुद्दे पर असंवेदनशील बनी सरकार के खिलाफ जन एसेंबली लगायी गयी। दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, नालन्दा, पटना, चम्पारण, गया आदि जिलों में आयोजित जन असेंबली में जनता ने सालभर से पेंशन नही मिलने का आरोप लगाया, वही लोगों का यह भी कहना था कि आधारकार्ड के नाम पर गरीबों को राशन से वंचित किया जारहा है। दरभंगा में एक महिला ने कहा कि जमीन-मकान है ही नही, शौचालय कहां से बनाऊंगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते बेटा की कमाई आधी हो गयी।र ाशन-पेंशन महीनों से बन्द है। एक दूसरी महिला ने कहा कि आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपैया जैसी स्थिति बन गयी है। खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव व माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि दिल्ली-पटना की सरकारों की अमीर परस्त नीतियों और विकास मॉडल के चलते गांव के गरीबों में भुखमरी पसरती जा रही है-किसानी बदहाली में जा रही है। संसद-विधानसभाएं जनसरोकार से कट गई हैं। गरीबों के संविधान प्रदत्त अधिकार छीने जा रहे हैं और मोदी सरकार ढाई करोड़ गरीबों का नाम राशन सूची से काटने का जश्न मना रही है। समय आ गया है कि गांव के गरीब मजदूर और किसान संगठित होकर सरकारों को चुनौती दे कि विकास नीतियों के केंद्र में अम्बानी-अडाणी नही मजदूर किसानों को लाया जाए. 

जन असेंबली को चम्पारण में खेग्रामस अध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता और मसौढ़ी में राज्य सचिव गोपाल रविदास ने सम्बोधित किया. खेग्रामस ने तय किया है कि जन असेंबली में आयी जनता की बातों और प्रस्तावों को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्रियों को सुपुर्द किया जायेगा। राज्यभर के कार्यक्रमों में दसियों हजार ग्रामीण गरीबों ने हिस्सेदारी कर अपनी बातें रखी। जनअसेंबली के दौरान मनरेगा में 200 दिन काम एवं 350 रु दैनिक मजदूरी, आवास के लिए 5डिसमिल जमीन और शौचालय युक्त पक्का मकान, प्रति माह राशन किरासन की गारंटी, बसे हुए जमीन का परचा और परचा वाली जमीन पर दखल, तत्काल बालू निकासी की गारंटी, 120 दिनों से बैठे निर्माण मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता आदि मांगों को भी उठाया गया.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 नवम्बर

$
0
0
सशस्त्र झंडा दिवस 7 दिसंबर को
 
7 दिसम्‍बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जाएगा। भारतीय सशस्त्र सेनाओं के ऐसे जवान जो देश की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा के दौरान एवं   प्राकृतिक आपदाओं में कत्र्तव्यपालन करते समय वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं, उनका स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश की जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए देश में प्रतिवर्ष 7 दिसम्‍बर का दिन सशस्त्र झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त दिवस को देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों का पुण्य स्मरण करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए ध्वज बेचकर धनराशि एकत्रित की जाती है।

इछावर में आज आयोजित होगा पुरूष सेवा आवष्यकता दिवस
  • पुरूष नसबंदी पखवाडे़ के अंतर्गत होगा आयोजन 

sehore map
जिले में 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2017 तक संचालित पुरूष नसबंदी पखवाडे़ के अंतर्गत 29 नवंबर 2017 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर में प्रातः 9.00 बजे से पुरूष नसबंदी निष्चित सेवा आवष्यकता दिवस षिविर का आयोजन किया गया है। उक्त ष्वििर में अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने हेतु इछावर बीएमओ डाॅ.बी.बी.शर्मा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार द्वारा दिषा निर्देष जारी कर दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाडे़ के अंतर्गत 29 नवंबर को आयोजित उक्त पुरूष नसबंदी सेवा आवष्यकता दिवस षिविर  में विषेषज्ञ एनएसव्हीटी सर्जन डाॅ. ए.ए. कुरैषी एवं सहायक एनएसव्हीटी सर्जन डाॅ. अनुराग जैन की ड्यूटी लगाई गई है। डाॅ. अहिरवार ने बताया कि पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राहियांे को मिषन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए दिए जाएंगे वहीं प्रसव के तुरंत पष्चात सात दिवस के अंदर आॅपरेषन कराने पर महिला हितग्राही को 3000 रूपए एवं प्रेरक महिला नसबंदी कर 400 रूपए की राषि प्रदान की जाएगी तथा एलटीटी एवं मिनीलैप कराने पर महिला हितग्राही को 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए की राषि दी जाएगी। अस्थायी साधन पीपीआईयूसीडी लगाने पर हितग्राही को 300 रूपए प्रदान किए जाएंगे वहीं कंडोम, आईयूसीडी, ओरल पिल्स की सेवाएं भी निःषुल्क प्रदान की जाएगी। षिविर की सफलता के लिए व्यापक तैयारियां बीएमओ इछावर डाॅ.बी.बी.शर्मा द्वारा की गई है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 नवम्बर

$
0
0
मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 152 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण किया गया है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगणों ने पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर निराकृत करने की कार्यवाही की गई है। 

दो किलोमीटर दूर से आने वाले विद्यार्थियों को भी अब साइकिल मिलेगी 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुुमार मांझी के अलावा विभिन्न विभागांें के जिलाधिकारी मौजूद थे।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने विद्यार्थियों के लिए साइकिल वितरण के संबंध में जारी नवीन दिशा निर्देशों का उल्लेख करते हुए बताया कि अब दो किलोमीटर दूर से आने वाले विद्यार्थियों को साइकिल की पात्रता होगी। भलाही विद्यार्थी उसी गांव के स्कूल में पढ़ने आते हो। साइकिल समय पर विद्यार्थियों को मिल सके इसके लिए सभी बीईओ को काउंसलिंग आफीसर नियुक्त किए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने अधिकारियों से कहा कि संभागायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रतियां उपलब्ध कराई जा चुकी है अतः हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से अब सीधा संवाद स्थापित करना है जिसकी सूचनाएं फोटोग्राफ्स के माध्यम से जिला कार्यालय को अवगत कराना है।  कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जिन विभागों की सेवाएं दी जानी है कि जानकारी स्पष्ट रूप से विभागों के सूचना पटलों पर चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी केन्द्र के माध्यम से ही आवेदन विभागों के अधिकारी प्राप्त करें। इसकी पृथक से आगामी टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा और मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की माॅनिटरिंग के लिए सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक श्री एके सिंह को अतिरिक्त जबावदेंही सौंपी है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन और मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन की पृथक-पृथक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तीन सौ दिनों या इससे अधिक दिनों की लंबित शिकायतों का निराकरण त्वरित किया जाए। इस प्रकार की शिकायतों ही हर रोज कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।

आयुष मेगा शिविर का आयोजन आज

आयुष विंग के द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में 29 नवम्बर को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी डाॅ एसआर सिद्विकी ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। जिसमें चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक पद्वति से जोडो के दर्द, कमर का दर्द, मधुमेह, त्वचा रोग, बवासीर, पेट रोग के अलावा स्त्री रोगो आदि का निःशुल्क जांच कर औषधियों का वितरण किया जाएगा। 

म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन,

vidisha news
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौषल सम्मेलन दिनांक 27.11.2017 को स्थान-सम्राट अषोक इंजीनियरिंग डिग्री कालेज विदिषा मे माननीय सूर्यप्रकाष मीणा, राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री भूपेन्द्र सिंह जी ठाकुर, मंत्री गृह एवं परिवहन विभाग एवं विषिटि अतिथि समस्त विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर विदिषा, श्री दीपक आर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत विदिषा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टंडन आदि उपस्थित हुए। म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन विदिषा द्वारा विकासखण्ड विदिषा एवं विकासखण्ड गंजबासौदा, ग्यारसपुर के स्व-सहायता समूहो को सी.सी.एल. बैंक ऋण के माध्यम से 10 बैको द्वारा 87 समूहो को राषि 106.00 लाख रू. का सी.सी.एल. वितरण कराया गया तथा 87 समूहो की 1032 गरीब महिलाओं को सीसीएल राषि से लाभान्वित किया गया एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत् 10 हितग्राहीयों को 10लाख रू. के चैंक वितरित कराए गए साथ रोजगार मेले के माध्यम से 12 कंपनियो के प्रतिनिधियों द्वारा 238 बेरोजगार युवक/युवतियों को प्रथम स्तर हेतु चयनित किया एवं 262 बेरोजगार युवक/युवतियों को प्रषिक्षण एवं रोजगार हेतु चयन किया गया उक्त सम्मेलन मे जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल मरावी, जिला प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) श्री महेष उच्चारिया,, जिला प्रबंधक (एमईडी) श्री सतीष बछेरिया जिला प्रबंधक (कौषल) , सुश्री तृप्ती राय तथा विकासखण्ड प्रबंधक विदिषा/ग्यारसपुर/बासौदा आदि उपस्थित रहे।  

लायंस क्लब ने टोपे, स्कार्फ एवं मोजे, चाय नाश्ता एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किये

vidisha news
आज लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा श्री हरि वृद्धाश्रम मे ठंड के मौसम में बचाव के लिये सभी सदस्यों को टोपे, स्कार्फ एवं मोजे, चाय नाश्ता एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किये गये, संध्या सिलाकारी द्वारा अपने पुत्र के वैवाहिक सालगिरह के अवसर पर ये सेवा गतिविधि की गई, मिथलेश साहू द्वारा अपने ससुर जी की मासिक तिथी के अवसर पर एक बोरी गेहूं दिये गये, इसमे सुनीता सोनी का विशेष योगदान रहा, क्लब की डा. आरती शर्मा, ला सोनम शर्मा, मंजू पॉन्डे, रितु जैन के साथ आश्रम के पदाधिकारीयों की उपस्थिति रही!!

कबड्डी में गोल्ड मेडल जीत कर ईरान से लौटी शमा परवीन का पटना में जोरदार स्वागत

$
0
0
  • ए.आई.एस.एफ. की राज्य सह संयोजिका को एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुँचे ए.आई.एस.एफ. कार्यकर्त्ता  

aisf-welcome-shama-parveen
पटना:- ईरान में आयोजित एषियन चैम्पियनषिप 2017 को भारतीय कबड्डी टीम ने दोनों ही वर्गों में इस बार जीत हासिल हुई है। भारतीय महिला कबड्डी टीम में जीत में अह्म भूमिका निभाने वाली तथा ए.आई.एस.एफ. नेत्री शमा परवीन का पटना पहुँचने पर गर्मजोषी से स्वागत किया गया। बिहार कबड्डी टीम की कप्तान तथा ए.आई.एस.एफ. की राज्य छात्रा सह संयोजिका शमा परवीन लगभग 3.45 बजे शाम में पटना एयरपोर्ट पहुँची। एयरपोर्ट पहुँचते ही ए.आई.एस.एफ. कार्यकत्र्ताओं ने शमा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, बिहार की बेटी शमा को क्रांतिकारी सलाम, गोल्ड मेडल जीत कर देष का मान बढ़ाने वाली शमा को सलाम आदि नारे लगाते हुए ए.आई.एस.एफ.  कार्यकत्ताओं ने फूल-माला पहना स्वागत किया।  इस दौरान ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार ने भारतीय महिला एवं पुरूष टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ए.आई.एस.एफ. आजादी के आंदोलन से निकला हुआ संगठन है। संगठन से हर क्षेत्र में कई चर्चित चेहरे समय-समय पर निकले हैं। शमा ने खेल और षिक्षा की समस्याओं को लेकर तालमेल बनाकर संघर्ष किया है और दोनों ही क्षेत्रों में महारत हासिल हुई है। खासकर शमा जिस आर्थिक तंगी से जुझते हुए यहां तक का सफर तय किया है वह अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। शमा एवं इनके अन्य साथी जिस पृष्ठभूमि एवं क्षेत्र से आते हैं उन पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को विषेष प्रोत्साहन देने की जरूरत है। ताकि इन जैसी प्रतिभाये निर्वाध गति से दुनिया में  देष का झंडा बुलंद कर सके। गौरतलब है कि पटना जिले के दरियापुर (मोकामा) के मौजमचक की रहने वाली शमा परवीन ने भारतीय कबड्डी टीम की सदस्य के रूप में गोल्ड मेडल लेकर आज ही पटना लौटी है। ईरान में आयोजित एषियन चैम्पियनषिप में भारत ने महिला एवं पुरूष दोनों ही वर्गों में जीत हासिल की है।इस दौरान ए.आई.एस.एफ. के राज्य उपाध्यक्ष सुषील उमाराज, राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेष कुमार, जिलाध्यक्ष राजीव किषोर, जिला सह सचिव विकास कुमार, जिला सचिवमंडल सदस्य राहुल कुमार, मीर सैफ अली, राजेष कुमार, तौसिक आलम, प्रिंस कुमार, नटवर सहित दर्जनों छात्र शामिल थे। 

बिहार : मोबाइल है पर बाथरूम नहीं

$
0
0
  • एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में लोटा

no-toilet
बरहपुर। मोकामा में है बरहपुर ग्राम पंचायत। इस पंचायत के वार्ड नम्बर-6 में है नयका बिंदटोली। यहीं पर रहती हैं सुशीला देवी। इनके पास मोबाइल है परन्तु शौचालय नहीं। वह सुबह उठती हैं तो खुले आकाश के नीचे खेत में शौचक्रिया करने चली जाती हैं। उसके एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में लोटा रहता है। आजकल ‘ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश अलायंस (जिसे ‘जीवा’ नाम से भी जाना जाता है ) जीवा के द्वारा मोकामा प्रखंड के पंचायतों में स्वच्छता पर वाॅश आॅन व्हील्स अभियान संचालित है। जीवा से जुड़े कार्यकर्ता वार्ड नम्बर-6 में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को एक महिला दिखायी दी। उसने एक हाथ में मोबाइल लेकर बातचीत करती आ रही थीं। दूसरे हाथ में लोटा ले रखी थीं। जीवा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उक्त महिला से नाम पूछा। उसने कहा कि मेरा नाम सुशीला देवी है। घर में शौचालय नहीं रहने के कारण मजबूरी में खुले आकाश के नीचे शौचक्रिया करना पड़ता है। यह पूछने पर शौचक्रिया जाते समय भी मोबाइल को साथ लेना भूलती नहीं है? वह तपाक से कहती है कि मोबाइल रखने से इज्जत बढ़ जाती है।

जीवा के कार्यकर्ता प्रभात शर्मा और दीलिप प्रजापति ने कहा कि खुले में शौचक्रिया करने से बीमारी की चपेट में पड़ जाते हैं। मक्खी रानी पैखाना पर बैठती है। वहां से अपने साथ अनेकों अंडे 100, बैक्टीरिया 100000 और वायरस 10000000 लेकर उड़ जाती है और जाकर खाना पर जाकर बैठ जाती है। इस तरह की दूषित भोजन खाकर बीमार पड़ते हैं। डायरिया,टायफाइड आदि रोगों से ग्रसित हो जाते हैं। इसके बाद डाक्टर साहब से दिखाते हैं और मोटी रकम व्यय करते हैं। इससे अच्छा है कि सरकार से मिलने वाली 12 हजार रू0की प्रोत्साहित राशि में कुछ मिलाकर बेहतर ढंग से शौचालय बना सके।

आजकल जीवा के द्वारा मोकामा प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान संचालित है। इस प्रखंड के मेकरा, कन्हाईपुर, पच्छिमी मोर, पूर्वी मोर, बरहपुर ,शिवनार,औंटा,हाथिदह, मरांची, मालपुर, रामपुर डुमरा आदि पंचायत में स्वच्छता पर वाॅश आॅन व्हील्स अभियान चलाया गया। शेष 9 पंचायतों में अभियान चलाने के बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत और राजगीर में अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न पंचायतों मेें जनजागरण पैदा करने वालोें को ग्रामीणों ने बताया कि नयका टोला बिंद टोली में है वार्ड नम्बर-2, 4 5, 6 और 11। यहां पर शौचालय निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण हमलोग खुले आकाश में मलत्याग करने को मजबूर हैं।शौचालय निर्माण में बिछौलियों की चांदी है। 

बिहार : 35 साल का सुजीत और 32 साल की है सरीता, 12 माह से पेंशन से महरूम

$
0
0
no-pensionमोकामा(पटना). उत्तरी मरांची ग्राम पंचायत के वार्ड न.10 में रहते हैं राजेंद्र साव और प्रेमा देवी. इनके 3 बच्चे दिव्यांग हैं.35 साल का सुजीत कुमार और 32 साल की सरीता कुमारी हैं.वार्ड न.10 वार्ड सदस्य और उत्तरी मरांची का मुखिया की कृपा से पेंशन मिल रहा है.सीएम नीतीश कुमार के क्रियाकलाप के चलते पेंशनधारियों को पेंशन में दिक्कत हो रही है.हालांकि सीएम  ने कह रखा है कि एक साथ भुगतान कर देंगे.जल्द ही तीन-तीन माह पर रेगुलर भुगतान होगा,जो नहीं हो सका है. दोनों दिव्यांगों को   पेंशन 12 माह से नहीं मिल रहा है. प्रेमा देवी है कहती हैं मेरे बच्चे जन्मजात दिव्यांग नहीं हैं.स्कूल जाते थे.6 साल की अवस्था में दिव्यांग हुए है.बच्ची चल सकती है मगर बच्चा नहीं चल सकता है.मेरे पतिदेव गिरकर हड्डी तोड़वा लिये हैं. बड़का पुत्र भी दिव्यांग हैं.

महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार स्वामी चिदानंद को, बिहार में हर्ष

$
0
0
swami-chidanand-awarded
नयी दिल्ली। हरिजन सेवक संघ की ओर से शांति एवं सेवा के लिए दिया जाने वाला लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार सोमवार को परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को दिया गया। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में गांधीवादी, जनजातीय और सम्मानित विश्वासी नेताओं का ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के दरम्यान एच.एच .पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और संस्थापक ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश अलायंस को सम्मानित किया गया। महामहिम ने एच.एच.पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी को लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आयोजित ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के वैचारिक सत्र को संबोधित करते हुए गांधीवादी, जनजातीय और सम्मानित विश्वासी नेताओं का जोरदार ढंग से स्वागत किया। महामहिम ने कहा कि आपलोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में लगे हैं। आपलोग धन्यवाद के पात्र हैं। सभी धर्मों के गुरूओं को शामिल कर रखा है। मौके पर  पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ,अगर हमें स्वच्छ भारत बना दिया जाएए तो हमें एक हर रंग का भारत भी होना  चाहिए। आज, हम भविष्य के प्रति एकता के नाम पर एक पौधे लगाते हैं जिसमें हमारे हवा मीठा होती है, हमारे पानी अमृत की तरह बहता है और हमारे बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए आश्वासन     दिया जाता है। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन , पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान पर एक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, प्रेरणा और विचार,,-विर्मश किया गया।  स्वामी चिदानंद सरस्वती स्वतंत्रता से पहले महात्मा गांधी द्वारा स्थापित एक संगठन प्रो0 शंकर कुमार सान्याल हरिजन सेवक संघ आर्क बिशप डाॅक्टर अनिल कुटो, बीके सपना दीदी, मुफ्ती नसीहुर रहमान, नंदीनी त्रिपाठी, सरदार कुलदीप भोगल, स्वामिनी आदित्यनंद सरस्वती निदेशक कार्यक्रम, साझेदारी, नीति और विकास, जीआईवीए आदि उपस्थित होकर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। 

बिहार में हर्ष
ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश अलायंस जीवा के द्वारा वाॅश एण्ड व्हील अभियान संचालित है। बिहार के पटना और नालंदा जिले में स्वच्छता क्रांति का अभियान संचालित है।फिलवक्त 1 नवम्बर से पटना जिले के मोकामा प्रखंड में और दिसम्बर माह में नालंदा जिले के हरनौत और जनवरी माह में राजगीर में अभियान चलाया जाएगा। इस बीच नयी दिल्ली में हरिजन सेवक संघ की ओर से शांति एवं सेवा के लिए दिया जाने वाला लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को दिये जाने पर बिहार में हर्ष है। प्रशंसा व्यक्त करने वालों में प्रदीप प्रियदर्शी,   मंजू डुंगडुंग, अवधेष कुमार वर्मा, पंकज कुमार पांडेय, उदय कुमार समेत साकेत सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार, रामरूप मांझी आदि हैं।

बिहार विधानसभा में भाकपा-माले विधायक दल का वक्तव्य

$
0
0
  • दलितों पर दमन की घटनाओं में कोई कमी नहीं - सत्यदेव राम
  • समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान करे सरकार - महबूब आलम
  • एएनएम कर्मियों के रोजगार का स्थायीकरण करो - सुदामा प्रसाद

cpi-ml-statement-in-assembly-bihar
पटना 28 नवम्बर 2017, बिहार विधानसभा में भाकपा-माले विधायकों ने आज विभिन्न ज्वलंत सवालों पर सरकार का जमकर घेराव किया. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि जब से बिहार में भाजपा ने सत्ता का अपहरण किया है, सांप्रदायिक उन्माद व दलितों पर उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और नीतीश कुमार तमाशा देख रहे हैं. वे आज पूरी तरह आरएसएस की गोद में खेल रहे हैं. शून्यकाल के दौरान माले विधायक सत्यदेव राम ने भागलपुर जिले के बिहपुर के झंडापुर में अज्ञात अपराधियों द्वारा दलितों की बर्बर हत्या का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य और खासकर भागलपुर में आए दिन हत्या व बलात्कार की घटनायें घट रही हैं, लेकिन नीतीश सरकार बैठकर तमाशा देख रही है. झंडापुर बस्ती में लगभग 10 घर रविदास जाति के हैं. अभी गांव में आतंक का माहौल ऐसा है कि कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं. आज 26 नवम्बर की सुबह गायत्री दास के परिवार के चार सदस्य में तीन गायत्री दास, उनकी पत्नी मीना देवी और 12 वर्ष का पुत्र छोटू कुमार मृत पाए गए. सभी मृतकों का सर बुरी तरह कुचला हुआ था और फर्श पर खून की धारा थी. शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान थे. गायत्री दास की 17 वर्षीय बेटी बिलकुल नंगी अवसथा में बेहोश पायी गयी. उनके शरीर पर भी कई जगह चोटें थीं. गायत्री दास व उनके पुत्र का गुप्तांग काट दिया गया था. महिलाओं के गुप्तांगों पर भी हमले के निशान थे.

लड़की की स्थिति को देखकर यह आशंका की जा रही है कि उससे बलात्कार की कोशिश की गयी और विरोध करने पर परिवार के सभी सदस्यों पर बर्बरता से हमला किया गया. लड़की को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां वह जीवन-मौत से जूझ रही है. इसके पूर्व भी भागलपुर के रंगरा प्रखंड के तीनटेंगा दियारा में दबंगों ने दलितों की बस्तियों में झोपडियां में आग लगा दी थी और उनकी बर्बर तरीके से पिटाई की थी. खगड़िया के छमसिया में भी अपराधियों का तांडव नृत्य हम सबने देखा. हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि छमसिया में आखिर किसके निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की थी? महबूब आलम ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान नहीं कर रही है. वह इस मामले में आनाकानी कर रही है. एक तरफ शिक्षकों केा अधिकार नहीं मिल रहे हैं, तो उनपर गैरशैक्षणिक कार्यों का बेाझ लगातार बढ़ाया जा रहा है. अब खुले में शौच से मुक्ति के नाम पर शिक्षकों को उसमें झोंक दिया गया है. हम इस फरमान को वापस लेने तथा समान काम के लिए समान वेतन लागू करने की मांग करते हैं.

विधायक सुदामा प्रसाद ने एएनएम कर्मियों के सवाल को उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से पूरे बिहार में ये नर्स हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार ने अब तक किसी भी स्तर पर वार्ता करना तक उचित नहीं समझा. उलटे उनपर बर्बर तरीके से लाठियां चलाईं. जबकि बिहार का स्वास्थ्य विभाग आज इन्हीं नर्सों की बदौलत चल रहा है. हमारी मांग है कि इनकी सेवा का स्थायीकरण किया जाए और समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान किया जाए.

मधुबनी : जयनगर में नाबालिग की हुई शादी

$
0
0
minor-marriage
जयनगर/मधुबनी,प्रखंड मुख्यालय देवधा थाना अँतर्गत राम जानकी मँदिर परिसर मे एक शादी हुई जिसे देखने के लिये सैकड़ो की सँख्या मे लोग जमा हुए यह बात जँगल मे आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणो की माने तो यह शादी जल्दबाजी मे हुई तथा ग्राम रक्षा दल के सदस्य के साथ इस क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे . शादी के समय फोटो खीचने और बीडीओ बनाने पर पूरी तरह रोक लगाने की कोशिश की गयी. लड़के का नाम रवीन्द्र ठाकुर पिता योगनी ठाकुर घर राम पुर कटैया और लड़की का नाम सीता कुमारी पिता कुसे ठाकुर घर गड़हा बतलाया गया ...गणमान्य लोगो द्वारा नाबालिग जोड़ी को आशीर्वाद देकर विदा किया गया

चाइना बैंक ने रिलायंस पर मामला दर्ज कराया

$
0
0
china-bank-fir-against-reliance-comunication
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,28 नवंबर, 2017, रिलायंस कम्युनिकेशन्स द्वारा 2जी /5 जी व्यापार बंद किये जाने ,उपभोक्ताओं को बिना मांग के पोर्ट नंबर भेजे जाने और सिर्फ 4 जी नेटवर्क चलाने की ख़बरों के बीच देश के जाने माने उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के मालिक अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन्स कंपनी के खिलाफ चीन के चाइना डेवलपमेंट बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल,मुंबई में 1.78 अरब डॉलर कर्ज नहीं लौटाने के कारण मामला दर्ज कराया है. इस सन्दर्भ में"आर्यावर्त"ने कंपनी के मालिक अनिल अंबानी सहित रिलायंस कम्युनिकेशन्स के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग व जनसम्पर्क अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की परन्तु कंपनी की तरफ से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिल सका. जानकारी मिली कि इसके पूर्व भी रिलायंस द्वारा एयरसेल के अधिग्रहण किये जाने की खबर पर चाइना बैंक ने आपत्ति की थी ,बाद में अधिग्रहण को टाल दिया गया.

मधुबनी : जिला स्थापना दिवस हेतु बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-district-establishment-day-madhubani
मधुबनी, 28 नवंबर; जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में  मंगलवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में आगामी 01 दिसंबंर को मनाये जा रहे जिला स्थापना दिवस हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा एवं समय-सारणी पर चर्चा की गयी। दिनांक 01.12.17 को सुबह 7 बजे वाट्सन उच्च विद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकालकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए निकाले जाने का निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी को रूट निर्धारण तथा विधि-व्यवस्था से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिया गया। सुबह 9ः30 बजे उच्च विद्यालय पंडौल में फुटबाॅल का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 11 बजे तथा 11ः30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्थानीय निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विभिन्न 15 विधाओं में अपने-अपने कला का प्रदर्शन करेगे। इसके साथ ही 12 बजे से कबड्डी बालक/बालिका, स्लो साइकिल रेस(बालिका), सूई-धागा(बालिका), म्युजिकल चेयर(बालिका) आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा नगर भवन में संध्या 5 बजे से मुशायरा का एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रोफेशनल कलाकारों को भी बुलाया जायेगा। कला जत्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर राजस्व विभाग द्वारा 50 महादलित परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण भी किया जायेगा। तथा रेड क्राॅस, मधुबनी द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। 

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निदेषक, डीआरडीए को जिले में लगभग 1 हजार शौचालय के लिए गड्ढ़ा खुदवान का लक्ष्य दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आधार पंजीकरण हेतु स्टाॅल लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होने सामाजिक सुरक्षा का स्टाॅल लगाकर पेंशन से जुड़े मामले के निदान का निर्देश दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय को कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात से संबंधित विभिन्न विषयों से संबंधित स्टाॅल लगाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री रामसेवक ठाकुर, श्री बमबम जी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने स्टाॅल से संबंधित थीम दिनांक 29.11.17 तक उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी को कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण में एन0सी0सी0 के कैडेटों एवं नेहरू युवा केन्द्र के वोलेटिंयर्स को लगाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी के को-आॅडिनेटर के बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त किये तथा स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। 

बिहार : पंचायती राज व्‍यवस्‍था में 'भूअरा'का दबदबा

$
0
0
भूअरा यानी भूमिहार, अहीर, राजपूत
  • काराकाट लोकसभा क्षेत्र की पंचायतों का जातिवार अध्‍ययन, भूमिहारों पर भारी पड़ रहे पासवान

cast-detail-bihar-election
पंचायती राज व्‍यवस्‍था ने सामाजिक ढांचे को पूरी तरह प्रभावित किया है। अतिपिछड़ी जातियों के आरक्षण के कारण इन जातियों में नयी तरह की सामाजिक चेतना आयी है। वे अपने अधिकारों को लेकर अधिक मुखर हुए हैं। इसमें अलग-अगल जातियों का दखल दिख रहा है। अनुसूचित जाति में पासवान सब पर भारी पड़ रहा है। पंचायती राज व्‍यवस्‍था की जातीय संरचना को समझने के लिए हमने काराकाट लोकसभा क्षेत्र को नमूना के आधार पर लिया। इसके तहत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया की जाति एकत्रित की और उसका विश्‍लेषण किया। काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 15 प्रखंडों के 201 पंचायतें शामिल हैं। कुछ नगर निकाय भी शामिल हैं, जिसे हमने अपने अध्‍ययन शामिल नहीं किया है। इस अध्‍ययन में एक बात उभर कर सामने आयी कि विधान सभा और पंचायती राज संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों की सामाजिक संरचना काफी कुछ बदल जाती है। इस पर स्‍थानीय समीकरण, आरक्षण के स्‍वरूप और उम्‍मीदवार की जाति का असर भी दिखता है। हमारे प्रारंभिक अध्‍ययन में यह बात साफ तौर पर दिखी कि पंचायती राज में यादव और राजपूत बराबर के मुकाबले में हैं। भूमिहारों की तुलना में पासवानों का प्रतिनिधित्‍व ज्‍यादा है। सुरक्षित सीट के अलावा सामान्‍य सीट से भी पासवान जीते हैं। अतिपिछड़ी जातियों को लेकर खासकर बनिया सुमदाय की जातियों को लेकर व्‍यापक दुविधा की स्थिति दिखी। हलवाई, तेली और कानू के अंतर को समझना मुश्किल होता है। इसके बावजूद हमने अधिकाधिक सदस्‍यों की वर्गीय पहचान के बजाये जातीय पहचान को स्‍पष्‍ट करने का प्रयास किया है। कुल मिलाकर काराकाट के बहाने एक नयी बहस की शुरुआत कर रहे हैं ताकि पंचातयों का जातीय और सामाजिक संरचना को समझने का नया प्रयास तेज हो सके। (बिरेन्द्र यादव न्यूज़)

मधुबनी : निगरानी पहुंची नगर परिषद्, आवास आवंटन में घोटाले की आशंका

$
0
0
vigilance-at-madhubani-municipal-corporation
मधुबनी, 28 दिसंबर, मधुबनी नगर परिषद् कार्यालय में उस समय हलचल मची जब निगरानी की टीम नगर परिषद् कार्यालय पहुंची, निगरानी की दो सदसीय टीम में कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यलय से सम्बंधित कागजातों का निरिक्षण किया. आशंका है की इंदिरा आवास में किये गए अनियमितता के लिए जांच को पहुंची थी टीम. हालाँकि मीडिया ने इस खबर के प्रति घोर उदासीनता दिखाई और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस जांच को गुप्त रखने के बावजूद खबर बाहर आ है गई. ज्ञात हो की पूर्ववर्ती नगरपरिषद की सरकार में आवास और शौचालय आवंटन में घोर अनियमितता रही है. 

राहुल हिन्दू आतंकवाद को लश्कर ए तैयबा से ज्यादा खतरनाक मानते हैं : प्रसाद

$
0
0
bjp-attack-rahul-on-hindu-aatankwad
अहमदाबाद, 28 नवंबर, केंद्रीय कानून मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज आरोप लगाया कि राहुल गांधी ‘हिन्दू अथवा भगवा आतंकवाद’ को लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठन से अधिक खतरनाक मानते हैं। श्री प्रसाद का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और श्री गांधी पर लश्कर सरगना हाफिज सईद की पाकिस्तानी अदालत की ओर से रिहाई पर ‘ताली बजाने’ का आरोप लगाया था। श्री प्रसाद ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत आयी थीं। उस समय के प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने उन्हें भोज दिया था। इसमें राहुल भी मौजूद थे। उनकी बगल में अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोमर बैठे थे और दोनो ने कई विषयों पर बात की थी। उन्होंने राहुल को पूछा था कि लश्कर ए तैयबा के बारे में उनका क्या कहना है। राहुल ने कहा कि यह तो है पर भारत का हिन्दू आतंकवाद इससे ज्यादा खतरनाक है।’ उन्होंने कहा कि श्री टिमोथी ने यह बात लिख कर अमेरिका ने भेजा था जिसका खुलासा विकिलिक्स प्रकरण के दौरान हुआ। इसे लंदन के मशहूर अखबार द गार्जियन ने भी छापा था और बाद में भारत के अखबारों में भी यह बात छपी। श्री गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए उन्होंने ऐसा क्योें कहा था।  उन्होंने कहा कि राहुल ने श्री मोदी को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने वाला व्यक्ति बताया जो एक शर्मनाक बात है। श्री प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के गुजरात में मंदिरों के ताबड़तोड़ दौरों पर भी चुटकी ली। उन्हें जुलाई 2009 में मिस्त्र के शर्म अल शेख में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष युसूफ रजा गिलानी के संयुक्त वक्तव्य की भी याद दिलायी जिसमें बलूचिस्तान में भारत के पक्ष को नुकसान पहुंचाने वाली बात का जिक्र था।

भारत-रूस सुरक्षा और आंतकवाद पर सहयोग बढ़ायेंगे

$
0
0
india-russia-security-terrorism-cooperation
मास्को 28 नवंबर, भारत-रूस ने एक बार फिर से सुरक्षा और आंतकवाद पर सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी रूस यात्रा के दौरान कल मास्को में रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलई पतरुशेव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद का सामना करने और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने अक्टूबर 2016 में हुए सूचना सुरक्षा समझौते के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों के बीच नियमित संवाद और सहयोग का भी सराहना की।  श्री सिंह ने रूस के आपातकालीन विभाग के मंत्री वलामिदिर पुचकोव से भी मुलाकात करके उनसे आपदा प्रबंधन क्षेत्र में सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। दोनों नेताओं ने वर्ष 2010 के आपदा प्रबंधन समझौते की समीक्षा की। दोनों देश इस बात सहमत हुए कि रूस का इमेरकोम भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र (एनसीएमसी) स्थापित करने में सहयोग करेगा। इसके अलावा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा करने, विशेषज्ञों के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी सहमत जताई गयी। इसके बाद दोनों नेताओं ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में वर्ष 2018-19 के लिए साझा कार्यान्वयन योजना पर भी हस्ताक्षर किए।  श्री सिंह आज रूस की फेडरल सिक्युरिटी सर्विस (एफबीएस) का दौरा करेंगे और एफबीएस निदेशक एलेक्जेंडर बोर्तनिकोव से वार्ता करेंगे। श्री सिंह यहां भारतीय समुदाय के एक स्वागत समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मोदी

$
0
0
telangana-development-committed-bjp-modi
हैदराबाद, 28 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बेगमपेट हवाई अड्डे पर भाजपा की प्रदेश इकाई की आेर से आयोजित कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के कारण निजाम के शासन के दौरान हैदराबाद का भारत में विलय संभव हो सका था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तेलंगाना के विकास के प्रयासों में पूरी मदद देगी। श्री मोदी ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए बलिदान देने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच दशकों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों के संघर्षों एवं प्रयासों से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकी है। प्रधानमंत्री ने तेलुगू भाषा में अपना संबोधन शुरू करने के बाद कहा कि वह मोतियों के खूबसूरत शहर हैदराबाद आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने यहां आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। श्री मोदी एक दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों तथा अन्य गण्यमान्य लोगों ने हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत किया।

‘ मेक इन इंडिया ’ में सहभागी बनें वैश्विक उद्यमी : मोदी

$
0
0
ges-opens-on-a-colourful-note-pm-appeals-entrepreneiurs-to-participate-in-make-in-india
हैदराबाद 28 नवम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा ले रहे उद्यमियों से आगे आने और ‘ मेक इन इंडिया ’ में अपनी सहभागिता और देश में निवेश की अपील करते हुए आज कहा कि यह भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए भी अच्छा होगा। श्री मोदी ने यहां हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक रंगारंग समारोह में जीईएस का शुभारंभ किया। उन्होंने सम्मेलन में हिस्सा ले रहे उद्यमियों से भारत में विकास का साझेदार बनने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवम्बर-2017 को ‘राष्ट्रीय उद्यमिता माह ’ घोषित किया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को विकास के लिए अत्यावश्यक बताते हुए कहा कि प्राचीन समय से महिलायें अपनी ताकत का अहसास कराती रही है और हिन्दू मान्यता के मुताबिक महिलाओं को शक्ति की देवी निरुपित किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में व्यवसाय, विज्ञान और खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिलाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का बखान करते हुए खेल क्षेत्र में हैदराबाद की सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और पी वी सिंधु तथा अंतरिक्ष विज्ञान में कल्पना चावला एवं सुनीता विलियम्स के योगदान का उल्लेख किया।

पद्मावती : विदेश में रिलीज पर रोक संबंधी याचिका खारिज

$
0
0
padmavati-dismissing-pil-on-release-abroad
नयी दिल्ली, 28 नवम्बर, उच्चतम न्यायालय ने विवादित फिल्म पद्मावती की विदेश में रिलीज पर रोक संबंधी याचिका आज खारिज कर दी और फिल्म के खिलाफ महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों के बयान पर कड़ा ऐतराज भी जताया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका यह कहते हुए निरस्त कर दी कि वह पूर्वानुमान के आधार पर कोई आदेश नहीं देगी। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि जब फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से हरी झंडी नहीं मिली है तो उसके संबंध में पहले से ही कोई आदेश कैसे जारी किया जा सकता है? न्यायालय ने विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा फिल्म की रिलीज को लेकर की गई टिप्पणियों को समय-पूर्व करार देते हुए इस पर कड़ा ऐतराज भी जताया। न्यायालय ने कहा कि सरकार में जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारियों को कोई भी टिप्पणी सोच-समझकर करनी चाहिए। जब फिल्म सीबीएफसी से हरी झंडी को लंबित है तो ऐसे में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे व्यक्तियों को अनावश्यक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि श्री शर्मा ने इस फिल्म की विदेशों में होने वाली रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता का आरोप था कि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के मामले में अदालत को गुमराह किया है।

देश में उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों की आवश्यकता : वेंकैया

$
0
0
need-of-excellent-universities-in-the-country-venkaiah
अमरावती 28 नवंबर, उप राष्ट्रपति एम वैंकया नायडू ने छात्रों के लिए बहु कौशल पाठ्यक्रम पर जोर देते आज कहा कि देश में उत्कृष्ट शैक्षिक विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की अावश्यकता है जो विदेशी शैक्षिक संस्थानों के बराबर हों। श्री नायडू ने आज अमरावती परिसर में वीआईटी विश्वविद्यालय की नई इमारत का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश में बेहतर विश्वविद्यालय हैं लेकिन उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में इस बात को लेकर भ्रम है कि शिक्षा केवल रोजगार के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि शिक्षा सशक्तीकरण, जानकारी तथा बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए जरूरी है। उपराष्ट्रपति ने कहा “हम जब आजाद हुए थे, उस वक्त केवल 20 विश्वविद्यालय आैर 500 कालेज थे लेकिन अब देश में 760 विश्वविद्यालय, 38490 कालेज अाैर 12672 शैक्षिक संस्थान हैं जिनमें 3़ 04 करोड़ छात्र पढ़ते हैं। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि इसकी पहुंच सब तक हो और यह गुणवत्तापूर्ण भी हो।  उन्होंने कहा कि अगर उपयुक्त बुनियादी ढांचा और सकारात्मक योजनाएं हों तो बेहतर संस्थान स्थापित किए जा सकेंगें। शैक्षिक संस्थानों को मंदिर की संज्ञा देते हुए उन्होने कहा कि छात्रों को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चााहिए। छात्र जानकारी तो गूूगल से भी हासिल कर सकते हैं लेकिन गूगल का इस्तेमाल करने का तरीका तो किसी शिक्षक से ही सीखना होगा। इस माैके पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अांध्र प्रदेश बेहतर शिक्षा प्रणाली को लागू करने के लिए दक्षिण कोरिया और फिनलैंड का अनुसरण करेगा। उन्होंने अमरावती में उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थाओं को स्थापिज किए जाने की अावश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि राज्य शिक्षा क्षेत्र में मजबूत है और सूचना प्रौद्याेगिकी क्षेत्र में राज्य का कोई सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजधानी अमरावती के निर्माण का काम शुरू हो चुका है और ट्रंक रोड के निर्माण पर तीस हजार रुपये की लागत आयी है। नई राजधानी अमरावती प्रदूषण रहित होगी अौर इसमें 14 मेडिकल कालेज भी हाेंगें ।

आठ दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 106 अंक और निफ्टी 29 अंक नीचे

$
0
0
eight-days-faster-brakes-sensex-106-points-nifty-29-points-down
मुंबई 28 नवंबर, वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आर्थिक विकास के आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे निवेशकों के रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली करने से शेयर बाजार में आठ दिनों से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 105.85 अंक तथा निफ्टी 29.30 अंक फिसल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 105.85 अंक टूटकर 33618.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29.30 अंक गिरकर 10370.25 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में हुयी लिवाली ने शेयर बाजार में बड़ी गिरावट को रोकने का काम किया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 16.54 अंक बढ़कर 17038.75 अंक पर और स्मॉलकैप 49.73 अंक उछलकर 18213.65 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई के अधिकांश समूहों में गिरावट हुयी और जिन समूहों में बढोतरी दर्ज की गयी वे भी बहुत कम की रही। बढ़त में रहने वालों में सीजीजीएस 0.20 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.10 प्रतिशत, वित्त 0.05 प्रतिशत और ऑटो 0.04 प्रतिशत शामिल है। सबसे अधिक गिरावट टेलीकॉम समूह 1.30 प्रतिशत की हुयी। इसके बाद तेल एवं गैस, आईटी, सीडी, बेसिक मटेरियल्स, एनर्जी और पावर आदि प्रमुख समूह भी गिरावट में रहे। इस दौरान बीएसई में कुल मिलाकर 2877 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1382 बढ़त में और 1335 गिरावट में रहे जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई का सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 33726.65 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर दोपहर बाद 33770.15 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान शुरू हुयी बिकवाली से यह 33576.65 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले सत्र के 33724.44 अंक की तुलना में 105.85 अंक अर्थात 0.31 प्रतिशत गिरकर 33618.59 अंक पर रहा। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 12 अंकाें की गिरावट लेकर 10387.90 अंक पर खुला और लिवाली के जोर पकड़ने पर यह 10409.55 अंक तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली के कारण यह 10355.20 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10399.556 अंक की तुलना में 0.28 फीसदी अर्थात 29.30 अंक गिरकर 10370.25 अंक पर रहा।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images