Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

वरिष्ट उड़िया अभिनेता शरत पुजारी का हृदयाघात से निधन

$
0
0

sharat pujari
उड़िया फिल्मों के अभिनेता शरत पुजारी का यहां सोमवार तड़के उनके घर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। शरत के अभिनेता बेटे सौमेन पुजारी ने बताया, "उन्हें देर रात करीब 12.30 बजे दिल का दौरा पड़ा।"शरत के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार भुवनेश्वर से करीब 55 किलोमीटर दूर पुरी में दिन में होगा। उन्होंने वर्ष 1958 में पश्चिमी ओडिशा के एक निजी कॉलेज में शिक्षक के पद पर रहते हुए उड़िया फिल्मोद्योग में कदम रखा। उन्होंने करीब 50 फिल्मों में अभिनय किया।

नायक के रूप में उनकी कुछ मशहूर उड़िया फिल्मों में 'तपोई', 'अशांत गृह', 'अस्तराग'और 'साधना'शामिल हैं। हालांकि, ये फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल नहीं रहीं। शरत वर्ष 1994 में भुवनेश्वर के सरकारी संगीत नाटक महाविद्यालय से बतौर प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हुए।

उनकी आखिरी फिल्म 'पूजा पैन फुलैती'थी, जो वर्ष 2007 में रिलीज हुई। उन्हें उड़िया में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। फिल्मों के अलावा वह सामाजिक कार्य से भी जुड़े हुए थे। पिपुल्स कल्चरल सेंटर नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) के सचिव रंजन मोहंती ने बताया, "उनका निधन फिल्मोद्योग और सामाजिक क्षेत्र दोनों में ही एक रिक्तता ले आया है, जिसे भरा नहीं जा सकता।"

अजय राय पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश

$
0
0

ajay rai voted varanasi
निर्वाचन आयोग ने वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। राय सोमवार को अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (हाथ) लगाकर वोट डालने पहुंचे थे। वाराणसी में मामला सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग की एक टीम ने रमाकांत नगर स्थित माध्यमिक कन्या विद्यालय का दौरा कर मतदान अधिकारियों से जानकारी एकत्र की। टीम ने अपनी रिपोर्ट बनारस के विशेष चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार को सौंप दी है, जिसके बाद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी में सुबह करीब 7.30 बजे अजय राय अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे। राय ने रमाकांत नगर स्थित माध्यमिक कन्या विद्यालय में बूथ संख्या 389 पर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है और इसकी जांच के बाद जरूरी कदम उठाया जाएगा। 

उधर, राय ने अपने बचाव में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी होने के नाते यह उनका अधिकार है कि वह अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को साथ रखें। इसमें कुछ गलत नहीं है। उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख (सपा) मुलामय सिंह यादव, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल, जगदबिंका पाल और कलराज मिश्र सहित 328 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

जस्टिस राधाकृष्‍णन पर सुब्रत रॉय केस की सुनवाई में दबाव

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राधाकृष्‍णन ने इस बात का खुलासा किया है कि उन पर सहारा समूह के मुखिया सुब्रतो रॉय के केस की सुनवाई और उसका संचालन करने में काफी ज्‍यादा दबाव था। वह इस इसे डील करते समय बेहद परेशान थे और खुद को लाचार महसूस कर रहे थे। जस्टिस राधाकृष्‍णन 15 मई को सेवानिवृत्‍त होने वाले हैं। 

राधाकृष्‍णन के मुताबिक कोर्ट में काफी सारे केस पेंडिंग पड़े रहते हैं। उनका भी दबाव उन पर था लेकिन सुब्रत रॉय के केस को डील करते समय उन्‍हें और जस्टिस जगदीश सिंह को जिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा वह इतनी ज्‍यादा अकल्‍पनीय थीं कि उन्‍हें बयां कर पाना काफी मुश्किल है। यहां तक कि इस केस का दबाव उनकी पत्‍नी और पूरे परिवार पर नजर आ रहा था। उनके मुताबिक वह इस केस पर और ज्‍यादा नहीं बोल सकते हैं। गुरुवार को नई दिल्‍ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जस्टिस राधाकृष्‍णन के सम्‍मान में कुछ वकीलों की ओर से एक विदाई समारोह आयोजित किया गया था। 

उधर वरिष्‍ठ वकील माजिद मेमन ने इस मुद्दे पर कहा है कि जस्टिस राधाकृष्‍णन को ऐसे मसलों पर कुछ भी कहने से बचना चाहिए।माजिद का कहना है कि इस तरह की बातों से न्‍याय देने की प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज पर भी दबाव डालने और उसे प्रभावित करने की कोशिशें की जाती हैं। पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया केजी बालाकृष्‍णन के साथ ही कुछ और जज भी जस्टिस राधाकृष्‍णन के विदार्इ समारोह के दौरान मौजूद थे। गौरतलब है कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय चार मार्च से ही पुलिस हिरासत में है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस राधाकृष्‍णन और जस्टिस खेहार की बेंच ने उन्‍हें निवेशकों का पैसा वापस लौटाने वाले प्रस्‍ताव के तहत असफल पाया था और उन्‍हें हिरासत में भेजा था। 

सुब्रत रॉय की याचिका को ठुकरात हुए जस्टिस राधाकृष्‍णन और जस्टिस खेहार ने कहा था 'यह याचिका योग्‍य नहीं है और पहले ही जैसी है और ऐसे में इसे खारिज किया जाता है।' 21 अप्रैल को जस्टिस राधाकृष्‍णन और जस्टिस खेहार ने सुब्रत रॉय और दूसरे समूहों के निदेशकों को पर सेबी को निवेशकों के 10,000 करोड़ के तहत की जाने वाली रकम की अदायगी से जुड़ा अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ऐसे में सुब्रत रॉय को फिलहाल जेल में दिन बिताने पड़ रहे हैं। 



सेंसेक्स-निफ्टी के नए रिकॉर्ड

$
0
0
बाजार की तेजी थमती नजर नहीं आ रही है। सेंसेक्स ने 450 अंक से ज्यादा छलांग लगाई और 23453 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी भी 7000 के बेहद करीब पहुंचा है। निफ्टी ने 6988 का नया लाइफ हाई बनाया है।

दोपहर 12:50 बजे, सेंसेक्स 429 अंक चढ़कर 23424 और निफ्टी 118 अंक चढ़कर 6977 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयरों में 1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। स्मॉलकैप शेयरों में 0.7 फीसदी की मजबूती है। बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर, ऑयल एंड गैस, मेटल, ऑटो शेयर 2.5-2 फीसदी चढ़े हैं। एफएमसीजी शेयरों में 1.5 फीसदी की तेजी है। तकनीकी शेयरों में हल्की बढ़त है। हेल्थकेयर शेयर करीब 1 फीसदी टूटे हैं। आईटी शेयर भी फिसले हैं।

निफ्टी शेयरों में एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, डीएलएफ, बीएचईएल, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एलएंडटी करीब 4.5-2.5 फीसदी उछले हैं। दिग्गजों में यूनाइटेड स्पिरिट्स, सन फार्मा, विप्रो, सिप्ला, लुपिन, टीसीएस, हिंडाल्को में 2.25-1 फीसदी की गिरावट है।

मिडकैप शेयरों में आईआरबी इंफ्रा, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, टॉरेंट पावर, अशोक लेलैंड, पुंज लॉएड 15.3-9 फीसदी चढ़े हैं। वहीं यूनिकेम लैब्स, कॉरपोरेशन बैंक, रिस्पॉन्सिव इंड, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास, मैक्स इंडिया 5-3 फीसदी गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में प्रकाश इंड, जीओएल ऑफशोर, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शंस, केईसी इंटरनेशनल, एनबीसीसी 16.2-8.4 फीसदी उछले हैं। वहीं न्यूक्लस सॉफ्टवेयर, एस मोबिलिटी, पीएफएल इंफोटेक, एनआरबी बेयरिंग्स, राज टेलिविजन 6.5-4.3 फीसदी टूटे हैं।

दिग्विजय का एक्जिट पोल के गलत साबित होने का दावा

$
0
0
आगामी 16 मई को मतगणना के दिन सारे एक्जिट पोल के गलत साबित होने का दावा करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उममीदवार नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है और इन चुनावों में मनी और मीडिया हावी रहा।

सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है और मतगणना के पहले मीडिया ही इसे बड़ा चढ़ाकर दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 मई को मीडिया के सारे दावे झूठे साबित होंगे और जिस तरह वर्ष 2004 और 2009 में सारे एक्जिट पोल के दावे झूठे साबित हुए थे, उसी प्रकार इस बार भी ये झूठे साबित होंगे।

भाजपा पर व्यक्तिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि पूर्व में भाजपा अपने संगठन पर गर्व करती थी लेकिन अब वहीं पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को पीछे कर और मोदी को आगे कर व्यक्तिवाद की राजनीति कर रही है। मोदी पर मंच पर भगवान राम की फोटो लगाकर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के खिलाफ और जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में मोदी के खिलाफ सख्त निर्णय लेने की मांग की।

एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस नेता नहीं हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान केवल अपने परिवार के सदस्यों का ही प्रचार किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने जिस प्रकार भाजपा और मोदी के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिये उसकी सराहना की जाना चाहिये। टेलीविजन प्रस्तोता अमृता राय से उनके संबंधों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वे भी कई नेताओं की कारगुजारियों से अवगत हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं की।

छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की पत्नी की टिप्पणी के संबंध में उन्होंने यह कहते हुए कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि वह परिवार की बातें बाहर नहीं करते हैं। उन्होंने मप्र सरकार से नर्मदा पर बनाई जाने वाली चिनकी बांध परियोजना पर पुनर्विचार किये जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि बांध का निर्माण होता है तो सांकल घाट स्थित आदि शंकराचार्य की तपोस्थली और उनकी गुफा भी डूब में आ जायेगी।

मेरा मुकाबला मोदी से : अरविंद केजरीवाल

$
0
0
हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जारी मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा के नरेंद्र मोदी के साथ है और कांग्रेस के अजय राय तो इस मुकाबले में कहीं हैं ही नहीं।

हालांकि राय ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वाराणसी के मतदाता उन्हें ही चुनेंगे, क्योंकि चुनावी दौड़ में शामिल उम्मीदवारों में से सिर्फ वे ही इस धरती के पुत्र हैं। मतदान केंद्र के बाहर संवाददाताओं से केजरीवाल ने कहा कि लोगों को मतदान के लिए बड़ी संख्या में निकलकर आना चाहिए। ऐसी ही अपील प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए की।

केजरीवाल ने आगे कहा कि उनका सीधा मुकाबला मोदी के साथ है और राय तो मुकाबले में हैं ही नहीं। आप के नेता ने यह भी कहा कि वे इससे ज्यादा बात नहीं करेंगे, क्योंकि उनपर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग सकता है।

इसी बीच आप नेता मनीष सिसोदिया की वाराणसी में उपस्थिति के बारे में सवाल उठाए गए, क्योंकि 10 मई की शाम को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद, उम्मीदवारों के अलावा चुनाव प्रचार में शामिल किसी भी बाहरी व्यक्ति को निर्वाचन क्षेत्र में रुकने की अनुमति नहीं है।

कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में छिटपुट गड़बड़ियों की कुछ खबरें थीं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सपा सरकार द्वारा बांटे गए लैपटॉप चंदौली निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में नजर आने पर कुछ पक्षों की ओर से विरोध जताया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उनका नाम मतदाता सूची में न होने की भी शिकायत की। अपने कुर्ते पर अपना चुनाव चिह्न हाथ लगा बैज पहनकर मतदान करने आए राय ने केजरीवाल के दावों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव के नतीजे यह साबित कर देंगे कि वाराणसी के लोग अपने लिए एक स्थानीय व्यक्ति को चाहते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या हाथ का चिह्न अपने कुर्ते पर लगाकर मतदान के लिए आना चुनावी नियमों का उल्लंघन नहीं है तो राय ने कहा कि वे एक उम्मीदवार हैं और उन्हें अपना चिह्न अपने दिल पर लगाने का अधिकार है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या लगभग 16 लाख है।

गडकरी के खिलाफ जांच या पूछताछ बाकी नहीं: आयकर विभाग

$
0
0
आयकर विभाग ने कहा है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ कोई जांच या पूछताछ लंबित नहीं है।

आयकर (जांच) निदेशालय, नागपुर ने सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई सूचना के तहत यह जानकारी दी। दिल्ली सूचना के अधिकार कार्यकर्ता सुमित दलाल को भेजे पत्र आयकर विभाग ने कहा कि नागपुर के नितिन गडकरी खिलाफ इस निदेशालय में फिलहाल कोई जांच या पूछताछ लंबित नहीं है।

कार्यकर्ताओं ने सूचना के अधिकार कानून, 2005 के तहत एक आवदेन किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि यदि गडकरी के खिलाफ कोई जांच लंबित है तो इसकी जानकारी दी जाए।

लंदन में दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं

$
0
0
लंदन में दुनिया के किसी भी दूसरे शहर के मुकाबले ज्यादा अरबपति रहते हैं। इसके अलावा  जनसंख्या के अनुपात में अरबपतियों की संख्या में ब्रिटेन विश्वभर में पहले स्थान पर है। द संडे टाइम्स अखबार द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। 

सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन के 104 अरबपतियों में से 72 लंदन में रहते हैं। यह किसी एक शहर में रहने वाले अरबपतियों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके बाद रूस की राजधानी मॉस्को का नंबर आता है, जो 48 अरबपतियों का घर है। सर्वे में न्यूयॉर्क (43) को तीसरा, सैन फ्रांसिस्को (42) को चौथा स्थान, लॉस एंजिल्स (38) को पांचवां और हॉन्गकॉन्ग (34) को छठा स्थान दिया गया है।

ब्रिटेन की 'सुपर रिच लिस्ट'में भारतीय मूल के हिंदुजा बंधुओं को पहले स्थान पर रखा गया है। उनकी कुल संपत्ति 11.9 अरब पाउंड (20.1 अरब डॉलर) बताई गई है। इसके बाद उज्बेकिस्तान में जमे रूसी उद्यमी अलिशर उस्मानोव का नंबर आता है। इस सूची में शामिल ब्रिटेन के 104 अरबपतियों की कुल संपत्ति 301.13 अरब पाउंड है। 

ताराकांत झा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

$
0
0

tarakant jha
बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति और देश के चर्चित कानूनविद एवं जनता दल (युनाइटेड) के नेता ताराकांत झा का सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई गई। पटना में गंगा नदी के दीघा घाट पर झा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। झा के पुत्र कौशल कुमार झा ने मुखाग्नि दी। इसके पूर्व उनके पार्थिव शरीर को जद (यू) कार्यालय, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय और विधान परिषद परिसर ले जाया गया, जहां लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। 

ताराकांत झा का निधन रविवार को लंबी बीमारी के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया था। वे 87 वर्ष के थे। वर्ष 1952 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से जुड़े ताराकांत भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। इस वर्ष फरवरी में उन्होंने जद (यू) की सदस्यता ले ली थी। इनके निधन को मिथिलांचल के लिए बड़ी क्षति बताई जा रही है। झा चार अगस्त 2009 से छह मई 2012 तक विधान परिषद के सभापति रहे।

बिहार के महाधिवक्ता रहे ताराकांत झा का जन्म मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत शिवनगर गांव में एक संभ्रांत बाह्मण परिवार में हुआ था। अपने पैतृक गांव को उन्होंने वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जो एक कस्बे में होती हैं। मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल कराने में झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पंडित झा अलग मिथिला राज्य गठन के पक्षधर थे और इसके लिए चले आंदोलनों में सक्रिय रहे।

बिहार में 1 बजे तक 38 प्रतिशत मतदान

$
0
0

vote in bihar
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की छह संसदीय सीटों के लिए सोमवार हो रहा मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। दोपहर एक बजे तक करीब 38 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बिहार में इस चरण में पांच महिला प्रत्याशी समेत 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 90,51,952 मतदाता करेंगे जिनके लिए 8,582 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 3,393 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। 

छह संसदीय क्षेत्र वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली, सीवान और गोपालगंज में मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार एक बजे तक 37़ 86 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे ज्यादा वैशाली क्षेत्र में 41 प्रतिशत जबकि सबसे कम गोपालगंज में 32 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस दौरान गोपालगंज और सीवान लोकसभा क्षेत्र में चार मतदान केन्द्रों पर स्थानीय समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार की सूचना है। इसके अलावे कुछ जगहों से छोटी घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदान के दौरान 58 हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसमें केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 142 कंपनियां और बिहार सैन्य बल की 74 कंपनियां शामिल हैं। दियारा इलाकों में निगरानी और गश्ती के लिए घुड़सवार दस्ते की सात टुकड़ियां तथा नदी मार्ग में गश्ती के लिए 36 मोटरवोट लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है। 

इस चरण में जिन प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद होने वाला है उसमें प्रमुख हस्तियों में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, डॉ़ संजय जायसवाल, हिना साहेब, अन्नु शुक्ला, रघुनाथ झा, राधामोहन सिंह और पूर्णमासी राम प्रमुख हैं। सभी सीटों पर कांटे का संघर्ष नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में बिहार के छह लोकसभा क्षेत्रों में 10 अप्रैल को जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में सात-सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट हैं। 

ओडिशा में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या की

$
0
0

naxal odisa
नक्सलियों ने सोमवार को दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। नक्सलियों को इन दोनों के पुलिस का मुखबिर होने का शक था। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक ग्रामसभा का पूर्व मुखिया था। नक्सलियों ने राजधानी भुवनेश्वर से करीब 500 किलोमीटर दूर कोरापुट जिले के तालागोलुर गांव में धावा बोलकर तीन मोटरसाइकिलों और एक ट्रक को आग लगा दी। इसके बाद तीन ग्रामीणों को अगवा कर लिया।

पुलिस महानिरीक्षक यशवंत जेठवा ने बताया कि नक्सलियों ने सोमवार को दो अपहृत ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया और तीसरे को छोड़ दिया। उन्होंने बताया, "मृतकों में ग्रामसभा के पूर्व मुखिया तौदू पटेली और मौजूदा ग्रामसभा के मुखिया के भाई सिम्हालु बी. शामिल हैं। उनके शव उनके गांव के बाहर मिले।"

जेठवा ने बताया, "चार मार्च को क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे। उनके सिर पर इनाम था। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को उसी झुंझलाहट में अंजाम दिया है।"कोरापुट जिला नक्सलियों गढ़ माना जाता है।

अजय राय के बचाव में उतरे मुरली मनोहर जोशी

$
0
0

m joshi defend ajay rai
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप झेल रहे अजय राय के बचाव में उतर आए हैं। पार्टी की राय से अलग उन्होंने इसे मामूली मुद्दा करार दिया है। राय के खिलाफ सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि सोमवार के चुनाव के आखिरी चरण में उप्र की 18 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें वाराणसी में भी मत डाले जा रहे हैं। अजय राय ने सोमवार को जब अपना वोट डाला तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे को अपने कुर्ते पर लगा रखा था।

जोशी ने इस पूरे मुद्दे को छोटी बात करार देते हुए कहा, "यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हर कोई अपने हाथ के साथ बूथ पर जाता है। क्या उन्हें हाथ काट लेना चाहिए।"जोशी पिछली बार वाराणसी से ही सांसद बने थे, लेकिन इस बार मोदी के कारण उन्हें अपनी सीट बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

चुनाव आचार संहित के उल्लंघन के मुद्दे पर अजय राय ने अपना बचाव करते हुए बिना मोदी का नाम लिए कहा कि उन्होंने दूसरों की तरह अपने चुनाव चिन्ह को सार्वजनिक तौर पर दिखाया नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में 30 अप्रैल को चुनाव के दिन बूथ के करीब बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल को दिखाया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बिहार में मतदाता पर हमला, जदयू विधायक के खिलाफ वारंट

$
0
0
बिहार के गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान के बीच नयागांव तुलसिया ग्राम स्थित मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता पर कथित हमला किया गया। इस मामले में कोचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

गोपालगंज के जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने बताया कि इस मामले में उक्त विधायक सहित आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जदयू विधायक सहित नौ के खिलाफ इस मामले में भादवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत हथुआ थाना में पीडित मतदाता जयराम तिवारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

जयराम ने आरोप लगाया है कि जैसे ही वह मतदान केंद्र संख्या 205 के बाहर आए विधायक और उनके समर्थकों ने जदयू के पक्ष में मतदान नहीं करने पर उन पर हमला कर दिया। जयराम कांग्रेस पार्टी समर्थक बताए जाते हैं। इससे पूर्व विधायक ने जयराम द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उसे विपक्ष की साजिश बताया है। उन्होंने दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे और वह वहां मौजूद नहीं थे। अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि प्राथमिकी में उनका नाम किसी पुरानी रंजिश को लेकर एक साजिश के तहत शामिल किया गया है।

बिहार में लोकसभा के छठे और अंतिम चरण के तहत गोपालगंज (सुरक्षित) सहित कुल छह संसदीय क्षेत्र में आज मतदान चल रहा है। गोपालगंज (सुरक्षित) सीट पर जदयू के अनिल कुमार, भाजपा के जनक राम और कांग्रेस के डा ज्योति भारती के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

थलसेना प्रमुख पद के लिए लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग के नाम की सिफारिश

$
0
0
रक्षा मंत्रालय ने आज अगले थलसेना अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करते हुए थलसेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग के नाम की सिफारिश शीर्ष सैन्य पद के लिए की। उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को यह सिफारिश भेजी। मंत्रालय ने आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर इस मामले में चुनाव आयोग की राय मांगी थी।

सूत्रों ने बताया कि थलसेना अध्यक्ष पद के लिए 59 साल के लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग के नाम की ही सिर्फ सिफारिश की गई है, क्योंकि वह सभी लेफ्टिनेंट जनरलों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति को इस सिफारिश पर फैसला करना है।मौजूदा थलसेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत होंगे और परंपरा के मुताबिक सरकार वर्तमान थलसेना प्रमुख का कार्यकाल खत्म होने से दो महीने पहले नए प्रमुख के नाम की घोषणा करती है।

अगले थलसेना प्रमुख की नियुक्ति का मामला विवादों में घिर गया है, क्योंकि बीजेपी सरकार की 'जल्दबाजी'पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध कर रही है और जोर देते हुए कह रही है कि यह फैसला अगली सरकार पर छोड़ देना चाहिए। इससे पहले, आज दिन में चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर थलसेना अध्यक्ष की नियुक्ति के मामले में हरी झंडी दे दी थी। चुनाव आयोग ने अपने 27 मार्च के आदेश का हवाला देते हुए साफ किया कि रक्षा बलों की नियुक्तियों, तरक्कियों, निविदाओं और खरीद के मामले मौजूदा चुनावों की आदर्श आचार संहिता या भविष्य के किसी भी चुनाव की आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं आते।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय द्वारा मांगे गए सुझाव के जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि अगर सरकार चाहती है तो वह अगले थलसेना प्रमुख को नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ सकती है। इस बीच, निवर्तमान सरकार द्वारा नए थलसेना अध्यक्ष की नियुक्ति के 'राजनीतिक औचित्य'पर बीजेपी ने तुरंत सवाल उठाया। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के पास 'महज 90 घंटे'बचे हैं और 'मैं इसे उनके राजनीतिक औचित्य के फैसले पर छोड़ता हूं कि जब यह पद जुलाई के अंत में खाली हो रहा है तो ऐसे में नए थलसेना प्रमुख को नियुक्त किया जाना चाहिए या नहीं।'

अगले थलसेना प्रमुख की नियुक्ति का बीजेपी की ओर से कड़ा विरोध किए जाने पर पिछले हफ्ते सरकार ने यह कहते हुए मामले को चुनाव आयोग के पास भेज दिया था कि आयोग की सहमति मिलने पर ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा। बीजेपी यूपीए सरकार द्वारा अगले थलसेना अध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध करते हुए यह दलील देती रही है कि इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए और यह मुद्दा अगली सरकार पर छोड़ देना चाहिए।

मौजूदा थलसेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह की नियुक्ति उनके पूर्ववर्ती जनरल वीके सिंह की सेवानिवृति के तीन महीने पहले की गई थी। वीके सिंह और रक्षा मंत्रालय के बीच उथल-पुथल भरे रिश्ते रहे थे। उन्होंने अपनी उम्र से जुड़े विवाद में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में भी घसीट लिया था। सेवानिवृति के बाद वीके सिंह भाजपा में शामिल हुए और गाजियाबाद से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि थलसेना अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में वीके सिंह ने तत्कालीन 3 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग पर 'अनुशासनात्मक एवं निगरानी प्रतिबंध'लगा दिया था। सुहाग पर 'कमांड और नियंत्रण में नाकामी'का आरोप था, क्योंकि उनके मातहत एक खुफिया इकाई ने कॉर्प्स के अधिकार क्षेत्र के बाहर असम के जोरहाट में कथित तौर पर डकैती को अंजाम दिया था। जनरल बिक्रम सिंह के थलसेना अध्यक्ष बनते ही सुहाग पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया। जनरल बिक्रम सिंह ने सुहाग को पूर्वी थलसेना कमांडर नियुक्त किया था।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मई)

$
0
0
मतगणना के बाद वोटिंग मशीन को पुनः सील किया जायेगा, काउंटिंग एजेंट भी रहेंगे उपस्थित

sehore-news
लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत आगामी 16 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन को पुनः सील (मुद्राबंद) किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान काउंटिंग एजेन्ट भी मौजूद रह सकेंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कंट्रोल यूनिट में रिकार्ड किये गये मतदान का परिणाम उम्मीदवार वार सुनिश्चित कर लेने एवं प्रारूप 17-ग के ”भाग-2 मतगणना का परिणाम” में और प्रारूप 20 में अंतिम परिणाम प्रपत्र में प्रविष्टि कर लेने के बाद कंट्रोल यूनिट को रिटर्निंग ऑफिसर की मुद्रा और आयोग की गुप्त मुद्रा से पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। पुनः मोहरबंद ऐसी रीति से किया जायेगा कि कंट्रोल यूनिट में रिकार्ड किये गये मतदान परिणाम नहीं मिटे और यूनिट ऐसे परिणाम मेमोरी को बनाये रखें एवं जहाँ पेपर ट्रेल के लिये प्रिन्टर का प्रयोग हो। रिटर्निंग ऑफिसर पेपर स्लिप को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सील करेगा। कंट्रोल यूनिट के केण्डीडेट सेट अनुभाग से बैटरी हटा दी जायेगी और बैटरी को हटाने के बाद केण्डीडेट सेट अनुभाग के आवरण को पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। आयोग ने निर्देश में कहा है कि बैटरी को हटाया जाना इसलिये आवश्यक है कि यह समय के साथ फूले नहीं और मशीन को नुकसान न करे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बैटरी के हटाये जाने के बाद यूनिट में रिकार्ड किये मतदान के परिणाम नहीं मिटेंगे, क्योंकि यूनिट बिना बैटरी के भी अपनी मेमोरी को बनाये रख सकती है। इसके बाद परिणाम अनुभाग बाहरी आवरण बंद किया जायेगा और उसे पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मुद्राबंद की गई कंट्रोल यूनिट को वापस इसके केरिंग केस में रखा जायेगा और केरिंग केस को पुनः मुद्राबंद किया जायेगा। केरिंग केस के हेंडल से एक पहचान टेग कस कर बाँधा जायेगा, जिसमें निर्वाचन का विवरण, निर्वाचन क्षेत्र का नाम, पोलिंग स्टेशन, जहाँ कंट्रोल यूनिट का प्रयोग किया गया था, का विवरण कंट्रोल यूनिट की क्रम संख्या, मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख लिखी होगी। 

मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा ड्राय-डे

लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को जिला मुख्यालय पर होगी। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है।  मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।

मतगणना के लिये प्रत्येक जिले में कन्ट्रोल रूम

प्रदेश में 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए सभी 51 जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। कंट्रोल रूम में टेलीफोन, फेक्स आदि की व्यवस्था रहेगी। राज्य-स्तरीय कन्ट्रोल रूम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम में 5 टेलीफोन लाइन तथा 2 फेक्स मय आपरेटर के रहेंगे। शिकायत के लिए 5 अतिरिक्त टेलीफोन लाईन भी स्थापित रहेगी। 

प्रत्येक आर.ओ. और ए.आर.ओ. के टेबल पर काउंटिंग एजेंट नियुक्त हो सकेंगे, आयोग ने जारी किये निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की मतगणना में काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश के मुताबिक उम्मीदवार प्रत्येक टेबल के काउंटिंग एजेंट के साथ प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर काउंटिंग एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। निर्देश की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र को दी गई है।

प्रवेश उत्सव की तैयारी

चन्द्रशेखर आजाद शास. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के द्वारा सत्र् 2014-15 का शुभारंभ प्रवेश उत्सव मनाकर किया जा रहा है। डाॅ.जी.डी.सिंह प्राचार्य च.शे.आ.शास.स्ना.अ.महावि. सीहोर ने बताया कि 21मई,2014 से काॅलेज के प्रवेश हेतु म.प्र.शासन द्वारा आॅनलाईन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी प्दजमतदमज कैफे, घर से, कम्प्यूटर सेंटर, काॅलेज परिसर स्थित सहायता केन्द्र से अपना पंजीयन करा सकते है। विद्यार्थी को आॅनलाईन प्रवेश के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जैसे उसके साथ कोई अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए दलाल या ब्रोकर दबाव तो नही डाल रहा है, नव प्रवेशित छात्र को संकाय, विषय, संस्था का चयन अपनी रूचि व स्वेच्छा से करना है। विगत वर्षो में अनेक छात्रों के द्वारा मोबाईल से संदेश भेजकर अपने किसी मित्र के द्वारा नेट पर आॅनलाईन प्रवेश पंजीयन कराये गये थे जिसमें अनेक विद्यार्थियों के विषय गलत होने, जानकारी गलत होने से अनेक चक्कर काटने पड़े। अतः नव प्रवेशित विद्यार्थी आॅनलाईन पंजीयन के समक्ष अपने द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर स्पेलिंग मिलाकर, जन्मतिथि के अंको को, लिये गये विषय को पूरी सावधानी के साथ पढ़े और तत्पश्चात ही पंजीयन ओ.के. करें। महाविद्यालय की ओर से स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत कांउसिलिंग हेतु काउन्टर खोला गया है जिसमें विद्यार्थियों को रूचि के अनुसार विषय चयन तथा हितग्राही मूलक योजना की जानकारी दी जायेगी। महाविद्यालय में एक ही हाॅल में प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्था की गई है जिसमे कला, वाणिज्य विज्ञान अशासकीय महाविद्यालयों के छात्रों के लिए दस्तावेज सत्यापन की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को अपने निकटतम महाविद्यालय में प्रवेश हेतु सभी शासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को भटकना न पड़े इस हेतु अच्छी व्यवस्था की जा रही है। प्रतिभा बैंक द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय के प्रथम श्रेणी के मेधावी छात्रों के द्वारा नवगान्तुक प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया जाएगा। सीहोर जिले में विज्ञान संकाय के छात्रों के लिये कन्या महाविद्यालय में तथा नसरूल्लागंज महाविद्यालय में सत्र् 2014-15 से अध्ययन की व्यवस्था है। इसी प्रकार कला संकाय में लाड़कुई, जावर नगर, डोबी, बकतरा, रेहटी, इछावर में व्यवस्था है। आष्टा महाविद्यालय में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की अध्ययन व्यवस्था है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मई)

$
0
0
कलेक्टेªट एवं मतगणना परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज औेर जिला कार्यालय प्रागंण को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। उक्त आदेश 28 मई तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश में उल्लेख है कि मतगणना स्थल, परिसर में मोबाइल, कैमरा व अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्रों में सभा एवं जुलूसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में तीन से अधिक वाहनो के (सुरक्षा वाहनों को छोड़कर) काफिले में चलने की अनुमति नही होगी। इसी प्रकार प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलेगा ना ही उनका प्रदर्शन करेगा। उक्त आदेश कानून व्यवस्था के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा।

जल निकासी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-कलेक्टर

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान नगरपालिका अधिकारी से कहा कि निकाय क्षेत्रों में बारिश का जल भरे ना इसके लिए अभी से तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने एनएच मार्ग पर सीसी कार्यो से ऊंचाई बढ़ने पर जल निकासी की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा विदिशा नगर में वेयर हाउस की जगह मल्टी पार्किंग स्थल बनाएं जाने पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कराएं जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि छात्रवृृत्ति का वितरण कार्य शीघ्र सम्पादित किया जाएं। उन्होंने जिन विद्यार्थियोें को छात्रवृृत्ति प्रदाय की जानी है उन्हें समग्र से जोड़ते हुए पोर्टल पर जानकारी अंकित की जाएं। इस कार्य में जनपदों के सीईओ की मदद लेने की समझाईंश उन्होंने दी। बैठक में विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर अब तक की गई जानकारी से संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

मतगणना अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण आज

अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त किए जाने वाले मतगणना अभिकर्ताओं के लिए गणना संबंधी प्रशिक्षण अब मंगलवार 13 मई को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि यह प्रशिक्षण एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मई)

$
0
0
द्यानिकी विभाग एवं अन्य विभाग समन्वय कर हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करे
  • एसडीएम समग्र पोर्टल पर जाति प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करे

झाबुआ---- जिले में उद्यानिकी फसलों को बढावा देने के लिए उद्यानिकी विभाग की योजनाएॅ, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य विभागों की योजनाओं का समन्वय कर हितग्राही को लाभान्वित करे। खाद्य सुरक्षा अधिनियम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवारों को लाभान्वित करने के लिए एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार के जाति प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश आज 12 मई को कलेक्टर कक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को दिये। सभी जिला अधिकारी जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण आॅन लाइन करे। अपने यूजरनेम और पासवर्ड एनआईसी से प्राप्त कर ले। जनवाणी के प्रकरणों का निराकरण जल्द करवाने के लिए एडीएम को निर्देशित किया। एडीएम विभागवार प्रकरणों की समीक्षा करेगे। एसडीएम अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करे कि फील्ड में अति कुपोषित बच्चे मिलते है, तो उन्हें एनआरसी में भर्ती करवाये उनके माता-पिता को भी अस्पताल लाये। यदि माता-पिता बच्चें का इलाज करवाने से मना करे, तो एसडीएम माता पिता की एफआईआर करवाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची उपलब्घ करवाये। सभी 833 गाॅवों में बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाकर एएनएम, एमपीडब्ल्यू से प्रमाण-पत्र प्राप्त कर 20 मई तक रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इसके बाद ही एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं टीकाकरण कार्य से संबंधित स्वास्थ्य सेवकों के वेतन का आहरण करे। एसडीएम वनाधिकार अधिनियम के तहत ऐसे व्यक्तिगत दावे एवं सामुदायिक दावे जो कि खण्ड स्तरीय समिति में अमान्य किये है उनका पुनः परीक्षण कर अमान्य किये जाने का कारण बताकर जिला स्तरीय समिति में प्रेषित करे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीएफओ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करे। उक्त निर्देश भी कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।  बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की समीक्षा विभाग वार कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमांर सिह, जिला पंचायत सीईओ श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाने वाली मतगणना की राउण्डवार घोषणा रतलाम, अलीराजपुर के गणना केन्द्र एवं झाबुआ के राजवाडा चैक पर एक साथ सुनाई देगी
      
झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिए मतों की गणना रतलाम, अलीराजपुर एवं झाबुआ में निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी। मतगणना की जानकारी संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के लिए झाबुआ में कम्यूनिकेशन रूम में एकजाई की जाएगी एवं राउण्डवार गणना की उद्घोषणा रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा झाबुआ जिले के लिए निर्धारित गणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ से की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया की लोकसभा निर्वाचन 2014 की राउण्डवार उद्घोषणा, गणना केन्द्र रतलाम,गणना केन्द्र अलीराजपुर, स्थानीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ एवं राजवाडा चैक झाबुआ में एक साथ सुनाई दे ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इससे आमजनता को गणना परिणाम जानने के लिए अनावश्यक रूप से पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में नहीं आना पडेगा।

21 राउण्ड में होगी मतगणना, मतगणना हाल में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगे
  • मतगणना के लिए गणना अभिकत्र्ताओ का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ----संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिए झाबुआ जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रो 193-झाबुआ, 194-थांदला, एवं 195-पेटलावद के मतो की गणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतों की गणना 21 राउण्ड में पूरी होगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल, वायरलेस सेट इत्यादि प्रतिबंधित रहेगे। डाकमत पत्रों की गणना पूर्ण होने के बाद ही गणना के अंतिम राउण्ड की घोषणा की जाएगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त राजनीतिक पार्टियों के गणना अभिकत्र्ताओं का प्रशिक्षण आज 12 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में गणना अभिकत्र्ता उपस्थित थे। 

मतगणना हाॅल में मोबाईल, सेल्युलर, कार्डलैस एवं वायरलेस का उपयोग प्रतिबंधित
मतगणना हाॅल में मोबाईल, सेल्युलर, कार्डलैस एवं वायरलेस सेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उक्त प्रतिबंध प्रेक्षक एवं रिटर्निग अधिकारी पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

मतगणना हाॅल में ध्रुमपान प्रतिबंधित
मतगणना हाॅल में निर्वाचन आयोग द्वारा ध्रुमपान फोटो एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है। 16 मई 2014 को मतगणना हाॅल में ध्रुमपान फोटो एवं वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त फोटो एवं वीडियोग्राफी संबंधि प्रतिबंध जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मियों पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

प्रातः8 से सायं 5 बजे तक शराब की दुकाने बंद रहेगी

झाबुआ---- लोक सभा आम चुनाव 2014 के लिए मतगणना दिनांक 16 मई 2014 को प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5.00 बजे तक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘‘सुखा दिवस‘‘ घोषित किया गया है। अतः 16 मई को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक शराब की दुकाने बंद रहेगी। उक्त प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है।

पलवाड क्षेत्र में किसान मेला संपन्न

jhabua news
झाबुआ --- थांदला से 20 किमी दुर काकनवानी में झाबुआ के स्वसहायता समूह किसान मंडल एवं प्रगति संस्था मेंघनगर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को किसान मेला संपन्न हुआ। मेले का मुख्य उददेश्य पुरातन व पारंपारिक बीजों का संरक्षण तथा किसानों को नेतृत्व एवं जैविक कृषि को बढावा देकर कुपोषण जैसे गंभीर अभिषाप को दुर करना। किसान मेले को मुख्य अतिथि फांदर फे्रडी कारिता इंडिया दिल्ली के संचालक थे। उन्होने कहा कि किसानों का जल, जंगल जमीन से गहरा नाता है जब ये तीनों इनसे छिन्न जाती हैं तो किसान अपना अस्तित्व खो देता है। मेले को सलीम शैरानी अध्यक्ष पत्रकार संघ एवं वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने भी संबोधित किया। प्रगति संस्था के संचालक फादर मालहिंग कटारा ने कहा कि पुरातन बीजों संरक्षण का अत्यधिक महत्व है तथा जैविक खाद्य का उपयोग हर किसान को करना चाहिए। उन्होने कहा कि जितना हम रासायनिक खाद प्रयोग करते है। तीन वर्षो तक उत्पादन अधिक होता है। किन्तु बाद में जमीन की उपजाउ क्षमता घट जाती है। नरवलिया झाबुआ की वेस्तिबेन ने स्वयं सहायता समूह के बारे में बताया उन्होने कहा कि कंेचुए से जैविक खाद बनाकर कई गुना लाभ कमा सकते है। उनके बचत समूह में आज ढाई लाख रूपए बैंक में जमा है। गुमलीसात की मथील डामोर ने पूरातन बीजों का प्रदर्शन किया। जिसमें तेलिया उडद, भूरा उडद, कोदरा, बटटी, भादली, बाउटा, गुजराा, जुवार, देशी भींडी, के बीज थे। वहीं खीमा निनामा ने किसानों के काम में आने वाले पुराने औजार एवं उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। जनता पिदिया डामोर, कन्ना खडिया, काकनवानी, एवं ममता अरविंद गणावा ने बावटा, बाजरा, जुवार, कोदरा आदि की रोटी तथा भादली, बटी, एवं सामली की खिचडी का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भीली संस्कृति के संचालक फादर प्रताप बारिया अरविंद मंडोडिया, विश्वास राज, हरिया डामोर, बहादुर कटारा, गेंदाल डामोर जिला पंचायत सदस्य काकनवानी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

शासकीय कार्य में बाधा व लूट का अपराध दर्ज
          
झाबूआ---फरियादी हिमचंद पिता मकना वसुनिया उम्र 52 वर्ष, रीडर तहसील कार्यालय थांदला ने बताया कि आरोपी एस0एन. तिवारी, गंगोत्री इण्टर प्राइजेस लिमिटेड बी-158 सेक्टर ए महानगर लखनउ हाल थांदला ने अवैध खनिज उत्खनन करने पर अर्थदण्ड 31,36,000 रू0 जमा करने हेतु कहा गया था जो आरोपी द्वारा जमा नही करने पर आरोपी की जीप बोलेरो क्र0 युके 07-एक्यू 4803 जप्त कर तहसील कार्यालय में खडी की थी, आरोपी जबरन दादागिरी कर भृत्यों को धक्का देकर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाकर बोलेरो जीप ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 234/14, धारा 392,353 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला अपराध में सजा का प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में मीटिंग आयोजित

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, महिला अपराध, इंदौर जोन, इंदौर आर0पी0श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ में प्रातः 11ः00 बजे प्रेस कांफ्र्रेंस उपरांत मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस महानिरीक्षक, महिला अपराध इंदौर जोन के साथ में उप संचालक अभियोजन श्री सक्सेना भी आये थे। उक्त मीटिंग में अतिरिीक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ सुंदर सिंह कनेश, अ0अ0पु0 थांदला श्री आनंद सिंह वास्कले, अ0अ0पु0 महिला अपराध  एन0एस0रावत, झाबुआ/थांदला/पेटलावद में पदस्थ ए0डी0पी0ओ0  अनिल चैहान, श्रीमती इंदिरा चैहान, उमेश सिंह तोमर  रवि प्रकाश राय, एम0एस0मुजाल्दे,  पी0एल0चैहान, श्रीमती लतिका अलावा, जी0पी0/ए0जी0पी0 मानसिंह भूरिया एवं दीपक भण्डारी उपस्थित हुए। मीटिंग में मुख्य रूप से महिला अपराध में सजा का प्रतिशत कम होने के कारणों पर प्रकाश डाला गया एवं सजा का प्रतिशत बढ़ाने के विषय परिचर्चा की गई।पुलिस महानिरीक्षक, महिला अपराध, इंदौर जोन, इंदौर आर0पी0श्रीावास्तव द्वारा यह निर्देश दिये गये कि जो भी भांजगढ़ी/मूध्यस्तता करने वाले व्यक्ति या शासकीय कर्मचारी गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे तो उनके विरूद्ध धारा 190 भादवि एवं धारा 40 जा0फा0ै0 के तहत कार्यवाही की जावेगी। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समस्त ए0डी0पी0ओ0 एवं जी0पी0/ए0जीपी0 से महिला अपराधों में सजा का प्रतिशत बढ़ाने हेतु सुझाव भी चाहे गये। प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर उन पर अमल किये जाने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ हस्तलिपि में प्रथम सूचना प्रतिवेदन, अन्य प्रपत्र लेख करना, घटनास्थल केी वीडियोग्राफी करवाना, शिनाख्तगी करवाने, फरियादिया एवं साक्षी पक्षविरोधी न हो, इस हेतु उनके धारा 164 में बयान कराने, लड़की का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने, पक्ष्विरोधी हुए साक्षियों के विरूद्ध धारा 282-311 जाफौ के तहत इस्तगासा पेश करना, गुमशुदा लड़की के दस्तयाब होने पर उसके माता-पिता एवं अन्य रिश्तेदारों के कथन लेने, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा डायरी चाहे जाने पर केस डायरी की फोटोकापी भेजना, महिला/लड़की को रिपोर्ट लिखवाने से मना करने वाले व्यक्तियों/भांजगडि़यों के विरूद्ध उसी अपराध में धारा 190 बढ़ाकर भांजगडि़ये को आरोपी बनाना, न्यायालय निर्णय की एक प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना, एफआईआर0 लेख अनुसार धारा लगाई गई या नहीं, इसका परीक्षण करना, महिला अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट लेख करना, सजायाबी पर सभी संबंधित अधि0/कर्म0 का रिवाॅर्ड रोल भिजवाने आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने  का आश्वासन दिया गया। अति0पु0अ0 द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।    

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह राणापुर से अपने घर जा रही थी, कि रास्ते में आरोपी कानंिसंह पिता पिरोया मोहनीया निवासी डाबतलाई ने अकेली देखकर बुरी नियत से उसका हाथ पकडकर बोला कि में तुझे औरत बनाउगा, वह हाथ छुडाकर जाने लगी तो चोंटी के बाल पकड़ लिये, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्र0 139/14, धारा 354(क) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर में लाईट जलाकर अकेली सोई थी, आरोपी जेमाल पिता छतरा सिंगाडिया भील निवासी ग्राम टीकडीमोती दरवाजा खोलकर घर में घुस आया व बुरी नीयत से उसका पैर पकडा, चिल्लाने व पति को आता देखकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्र0 140/14, धारा 354(क) 458 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर किया बलात्कार 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह गांव की शादी कार्यक्रम में गई थी कार्यक्रम बाद पैदल रोड से आ रही थी। आरोपी गोलु पिता बदिया परमार निवासी नौगांवा का मोटर सायकल लेकर आया व मोटर सायकल पर बिठा लिया, बहला फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से अपने घर ले जाकर उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ गलत काम किया, बाद उसे गुजरात ले गया व एक मकान में 10 दिन तक रखा, उसके बाद वापस ट्रेन से घर लाया, वह  मौका देखकर भाग आई। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 226/14, धारा 363,366,376,344 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पत्नि बनाने कि नियत से किया अपहरण 

झाबूआ---फरियादी रंगा पिता रामसिंह डांगी, उम्र 40 वर्ष निवासी खरवाडी दाहोद ने बताया कि उसकी लड़की सुनकी को आरोपी राजेश पिता कान्तु चारेल, मुकेश पिता झिता चारेल, इयान पिता चेतन निवासीगण बलवासा के द्वारा राजेश की पत्नी बनाने की नीयत से जबरन बहला फुसला कर उसका अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 93/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी जोगी पिता धनजी, उम्र 55 वर्ष निवासी बडलीपाड़ा ने बताया कि उसकी लड़की प्रियंका पिता जोगी भूरिया, उम्र 16 वर्ष शंभु माता का मेला देख कर वापस घर जा रही थी कि आरोपी अन्द्रु पिता नरसिंह बारीया निवसी पावागोई उसे जबरन टेम्पो में बिठाकर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 94/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया बसंती पति मानसिंह मचार, उम्र 50 वर्ष निवासी गवसर ने बताया कि वह अपनी लड़की कविता पिता मानसिंह मचार, उम्र 17 वर्ष के साथ अपने गांव आई थी। लडकी को अपने भाई के यहां रख कर चली गयी थी। फरियादिया के भाई ने बताया कि कविता बारात में गई थी तो वापस नही आई रिश्तेदारो में तलाश करने पर नही मिली, शंका है कि आरोपी दीपक भगाकर ले गया होगा। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 144/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।   

मोटर व्हिकल एक्ट मे बीस हजार की वसूली

झाबूआ-- संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत् 1 प्रकरण में 06 व्यक्तियो, धारा 110 जाफौ के तहत् 1 प्रकरण में 1 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 50 चालान बनाये जाकर 21200/-रू. का समन शुल्क वसूला गया। 

तालाब मे डूबने से मौत

झाबूआ---फरियादी चांदु पिता खुमानसिंह, उम्र 50 वर्ष निवासी डुंगरीपाड़ा ने बताया कि लीलम पिता खुमानसिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी डुंगरीपाड़ा उसके भाई के साथ तालाब में नहाने गया था, मृतक कपडे उतार कर पानी में कुदा तो वापस नहीं निकला, पानी में काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला। आज दिनांक को काफी मशकत के बाद निकाला गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र. 16/14, धारा 174 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

बिहार : निजी वाहन और टेम्पू में बैठे लोग बिलबिलाते रहे

$
0
0
system falure bihar
पटना। पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर खाकी वर्दीधारियों का मनमौजी चला। पहले सड़क को एक तरफा कर दिया। पश्चिम दानापुर से पूरब पटना की ओर जाने वाले वाहनों को जाने दिया। पूरब पटना से पश्चिम दानापुर की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिला को रवाना करने के नाम पर किया गया। पटना से दानापुर की ओर जाने वाले वाहनों को पौन घंटे तक रोके रखा। निजी वाहन और टेम्पू में बैठे लोग बिलबिलाते रहे। इससे खाकी वर्दीधारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद मोबाइल से आदेश आने के बाद ही खाकी वर्दीधारी नरम होकर वाहनों को जाने दिये। 

बिहार विधान सभा के पूर्व सभापति ताराकांत झा के रविवार को निधन हो जाने के बाद सोमवार को पंचतत्व में विलिन करने के लिए शव को दीघा घाट लाया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शव यात्रा में शामिल होकर अंतिम श्रद्धांलि अर्पित करने आए थे। इनके अलावे गंगा किनारे मंत्री और जदयू के नेता पधारें थे। इसके बाद गंगा किनारे से काफिला वापस होने की खबर दी गयी। कुर्जी मोड़ पर तैनात खाकी वर्दीधारी हरकत में आ गए। फिर मनमर्जी पर उतर गए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दीघा घाट आने की खबर के साथ ही चप्पे-चप्पे पर लाठीधारी खाकी वर्दी को तैनात कर दिया गया। जैसे ही काफिला प्रस्थान किया। तत्क्षण तैनात पुलिस शांति महसूस करने लगे। चाय की दुकान में जाकर चाय की चुस्की लेने लगे।


आलोक कुमार
बिहार 

मतगणना के तरीके पर निर्वाचन आयोग को नोटिस

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को उस याचिका पर निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है, जिसमें निर्वाचन आयोग को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना वार्ड स्तर पर नहीं बल्कि पूर्व निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर कराई जाए। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एन.वी.रमणा की पीठ ने नोटिस जारी करते हुए कहा, "शायद यह हमारे लिए संभव न हो क्योंकि इसमें सॉफ्टवेयर में बदलाव की जरूरत होगी। हमारे पास सॉफ्टवेयर नहीं है।"न्यायालय मामले पर अगली सुनवाई 21 मई को करेगा।

याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता योगेश गुप्ता, वकील वैभव सहगल ने कहा, "इन दिनों वार्ड स्तर पर होने वाली मतगणना से राजनीतिक पार्टियों को इस बात की जानकारी मिल जाती है कि प्रत्येक वार्ड में उनके पक्ष में कितने वोट पड़े हैं।"याचिका के मुताबिक, "जिस तरह से प्रत्येक मतदान केंद्र ेसे निकले परिणाम गोपनीयता से जुड़े होते हैं, राजनीतिक पार्टियां इस बात का पता लगाने में सक्षम हैं कि हर वार्ड में उनके पक्ष में कितने मत पड़े।"

याचिका में कहा गया है, "सच्चाई यह है कि राजनीतिक पार्टियां इस बात से अवगत होती हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर कितने वोट पड़े हैं, जिससे मतदाताओं के मन में डर पैदा होता है और यह मतदाताओं को राजनीतिक पार्टियों द्वारा डराने वाले हथकंडे के रूप में काम करता है।"गुप्ता ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उस वीडियो के हवाले से यह याचिका दायर की थी, जिसमें वह बारामती संसदीय क्षेत्र के एक गांव में उनकी भतीजी के पक्ष में वोट न करने पर पानी की आपूर्ति रोक देने की धमकी दे रहे थे। 

मतदान घोषणा के मौजूदा तरीके की कमी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पवार के वीडियो ने यह दिखाया है कि इसका उपाय वार्ड स्तर के परिणाम पर नहीं बल्कि संसदीय क्षेत्र में एकसाथ परिणाम पेश करने में है।

भारत की जीत हुई है : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि 'भारत की जीत हुई है', 'वोट की ताकत की जीत हुई।' मोदी ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि इस चुनाव की सबसे खास बात रही- बड़ी तादाद में मतदाताओं का वोट के लिए घर से बाहर निकलना। भीषण गर्मी और बारिश को धता बताकर लोगों ने मतदान किया। 

निर्वाचन आयोग पर हमले करने वाले मोदी ने कहा, "मैं निर्वाचन आयोग और सुरक्षा बलों का उनके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं।" गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर काफी खुशी हुई। सोशल मीडिया लोगों की भावनाओं को समझने में मददगार बनी। 

उन्होंने कहा कि राजग का एजेंडा विकास और सुशासन पर रहा और यही हमारे प्रचार का मुख्य उद्देश्य रहा। कांग्रेस का उल्लेख किए बगैर उन्होंने कहा कि सामन्यतया सत्ताधारी पार्टी चुनाव का एजेंडा तय करती रही है। लेकिन इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी केवल प्रतिक्रियात्मक बनी रही। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>