Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

व्यंग्य : पब्लिक अॉन डय़ूटी ... !!

$
0
0
बैंक में एक कुर्सी के सामने लंबी कतार लगी है। हालांकि बाबू अपनी सीट पर नहीं है। हर कोई घबराया नजर आ रहा है। हर हाथ में तरह - तरह के कागजों का पुलिंदा है। किसी को दफ्तर जाने की जल्दी है तो कोई बच्चे को लेने स्कूल जाने को बेचैन है। इस बीच अनेक बुजुर्गों पर नजर पड़ी जो चलने - फिरने में भी असमर्थ हैं लेकिन परिवार के किसी सदस्य का हाथ थामे बैंक के एक कमरे से दूसरे कमरे के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें लेकर आए परिवार के सदस्य झुंझलाते हुए सहारा देकर उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जा रहे हैं। कई बुजुर्ग किसी तरह धीरे - धीरे बैंकों की सीढ़ियां चढ़ - उतर रहे हैं । प्रबंधक महोदय के कक्ष के सामने भी भारी भीड़ है, हालांकि वे कक्ष में मौजूद नहीं है। हाथों में तरह - तरह के कागजात लिए  हर आगंतुक उनके बारे में पूछ रहा है। लेकिन जवाब में साहब नहीं है ... का रटा - रटाया जवाब ही सुनने को मिलता है। शक्ल से कारोबारी नजर आने वाले एक सज्जन हाथ में एक पैकेट लिए इधर से उधर घूम रहे हैं। उनकी समस्या यह है कि बैंक की ओर से उन्हें जो क्रेडिट कार्ड मिला है उसमें उनका नाम गलत मुद्रित हो गया है। इसे सही कराने के लिए वे इस टेबल से उस टेबल के चक्कर लगा रहे हैं।  आखिरकार कतार वाली लाइन के सामने वे बाबू आकर अपनी सीट पर बैठे तो ऐसा लगा मानो हम घोटाले में फंसे कोई राजनेता हो। जिन्हें सीबीआइ या इडी जैसी संस्थाओं के समक्ष पेश होना पड़ रहा है। अब अंगूठा ही आपका बैंक होगा ... जैसे आश्वासन पर मैने बैंक में खाता खोला था। लेकिन यहां तो हालत घोटालेबाज नेताओं जैसी हो गई। खैर बाबू के सीट में बैठने से कतार में खड़े लोगों की बेचैनी और बढ़ गई। सब देश में पारदर्शिता व स्वचछता लाने तथा राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान देने पहुंचे थे। निश्चित समयावधि में बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के अपने महत्ती दायित्व से छुटकारे के लिए बेचैन थे। कुर्सी पर बैठे रह कर कागजों का बारीक विश्लेषण करते बाबू को देख कुख्यात इंस्पेक्टर राज की याद ताजा हो आई। वह दौर कायदे से देखा तो नहीं लेकिन अनुमान लग गया कि इंस्पेक्टर राज काफी हद तक ऐसा ही रहा होगा। अपनी बेटी के साथ कतार में खड़ी एक दक्षिण भारतीय प्रौढ़ महिला की बारी आई। उस महिला का बैंक में संयुक्त खाता था। जिसमें अब विवाहित हो चुकी एक बेटी का नाम भी दर्ज था। लेकिन शादी के बाद उपनाम बदलने से वह मुसीबत में फंस गई थी। क्योंकि आधार में दर्ज नाम से खाते के  नाम मैच नहीं हो रहा था। बाबू बोला ... बेटी कहां है...। महिला ने जवाब दिया... जी उसकी  शादी तामिलनाडु  में हो चुकी है... जो यहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर है। वह कैसे आ सकती है। ... बाबू ने सपाट जवाब दिया... नहीं उसे आना ही होगा। महीने के अंत तक प्रथण श्रेणी मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथनामा देकर उसे बैंक में जमा करना होगा। अन्यथा खाता लॉक हो जाएगा। इससे महिला बुरी तरह से घबरा गई। उसने बताया कि जी इन दिनों वह नहीं आ सकती ...क्योंकि ...। इसके आगे वह कुछ नहीं बोल पाई। इस पर बाबू का जवाब था... तो मैं क्या करूं...। दूसरे की बारी आई तो वह  और ज्यादा परेशान नजर आय़ा। क्योंकि उसके आधार में उसके नाम के साथ यादव उपनाम जुड़ा था. जबकि पुराने प्रपत्रों में अहीर...। बाबू ने उसके भी कागजात यह कह कर लौटा दिए कि आपके आधार का बैंक खाते से लिंक नहीं हो सकता। जाइए फस्र्ट क्लास मजिस्ट्रेट की  अदालत से एफिडएविड कराइए। इस दो टुक से उस बेचारे की घिग्गी बंध गई। वह लगभग कांपते हुए बैंक की सीढ़ियां उतरने लगा। कतार में खड़े लोगों की बारी आती रही, लेकिन अमूमन हर किसी को इसी तरह का जवाब मिलता रहा। यह दृश्य देख मुझे बड़ी कोफ्त हुई। क्योंकि इस प्रकार की जिल्लतें झेल रहे लोगों का आखिर कसूर क्या है। क्या सिर्फ यही कि उन्होंने बैंक में अपना खाता खोल रखा है। फिर उनके साथ चोर - बेईमानों जैसा सलूक क्यों हो रहा है। क्या बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की अनिवार्यता का पालन इतने दमघोंटू और डरावने वातावरण में करना जरूरी है। देश में लाखों की संख्या में लोग ऐसे हैं जिनके प्रमाण पत्रों में विसंगतियां है। किसी गलत इरादे से नहीं बल्कि अशिक्षित पारिवारिक पृष्ठभूमि या समुचित जानकारी के अभाव में। फिर उस घोषणा का क्या जिसमें कहा गया था कि प्रमाण पत्रों का सत्यापन उच्चाधिकारियों से कराना अब जरूरी नहीं होगा। इसके लिए सेल्फ अटेस्टेड या स्वयं सत्यापन ही पर्याप्त होगा। लेकिन यहां तो चीख - चीख कर यह कहने पर कि यह मैं हूं... कोई सुनने को तैयार नहीं हूं। अपनी पहचान साबित करने के लिए अदालत का चक्कर काटने को कहा जा रहा है। मुझे लगा यह राष्ट्रीय विकास में योगदान देने को पब्लिक अॉन डयूटी है...






liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

बिहार : चुनौती स्वीकार करें : नीरज

$
0
0
swachchata-abhiyan-mokama
मोकामा(पटना). एक  दिवसीय स्वच्छता सशंक्तिकरण कार्यशाला में  मोकामा प्रखंड के बीडीओ नीरज कुमार ने शुक्रवार को सर्वशिक्षा अभियान के खचाखच भरे सभागार में कहा कि हमलोग कार्यरत हैं कि मोकामा प्रखंड में रहने वाले लोगों के एक भी घर शौचालय से अछूता नहीं रहे.  मोकामा के परिसर में स्थित सर्वशिक्षा अभियान के सभागार  में बीडीओ आगे कहा कि स्वामी  चिदानंद सरस्वती महाराज जी के नेतृत्व में निर्मित   ग्लोबल  इंटरफेथ वाॅश अलायंस जीवा  के साकेत कुमार व   रंजीत कुमार सिंह ने शानदार ढंग से एक दिवसीय स्वच्छता सशंक्तिकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। वहीं बीडीओ नीरज कुमार ने कहा कि मोकामा में  रहने वाले एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों के समक्षचुनौती आ गयी है हमलोग चाहते हैं कि पटना जिले में 323 पंचायत है। 16 फरवरी 2016 को मोकामा प्रखंड के रामपुर डुमरा ओडीएफ हो गया है। हमलोग चाहते हैं कि शेष 14 पंचायत भी ओडीएफ हो जाये ताकि मोकामा अव्वल हो सके। एक भी घर नहीं छूटे जहां पर शौचालय निर्माण न हुआ हो। एक घर में चार भाई हैं और एक भाई के घर में शौचालय है तो अन्य तीन भाइयों का  भी शौचालय बनेगा। इसमें किसीतरह से संदेह करने की जरूरत नहीं है। हम आपलोगों केसाथ हैं। किसी तरह की शिकायत हो तो बेधड़क मिलने आ जायें। वहीं प्रोत्साहन राशि12 हजार रू0 मिलने में दिक्कत हो तो उसका समाधान शीघ्र कर देंगे।

आप लोग इस तरह के संदेश को सकारात्मक ढंग से लोगों के बीच में प्रसार करें 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत बनाना है। इसमें आपलोगों का योगदान अनिवार्य है। इसके पहले सर्वप्रथम कार्यशाला में आगत अतिथियों का परियोजना  पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने स्वागत किया गया।इसकेबाद रंजीत कुमार सिंह ने कार्यषाला में शामिल लोगों का परिचय कराया गया। सभी लोग  एक- दूसरे का परिचय बेहतरढंग से किया। इसके बाद ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश अलायंस जीवा के बारे में शो दिखाया गया इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इसके बाद इन मुद्दों को उठाया गया , वर्तमान समय में स्वच्छता की आवश्कता क्यों?स्वच्छता का इतिहास के बारे में बताया गया। स्वच्छ भारत मिशन की मार्गदर्शिका, इच्छा नामक वृत चित्र, फिल्म एवं    प्रेजेंटेशन की रोल स्वच्छता में समुदाय की भागीदारी की आवश्यकता का संचालन साकेत कुमार ने किया। फोलो अप एक्शन में कार्यशाला में शामिल लोगों ने जीवा सेआग्रह किया है कि तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित करेंताकि विशेष जानकारी मिल सकें। इस तरह का आयोजन टोला स्तर पर भी आयोजित किया जाये। 

निशा देवी कहती हैं कि हम लोगों की अपेक्षा और चाहत हैंकि गांव में घर घर शौचालय बन जाये। जिससे गंदगी न हो।बच्चे स्वस्थ रहे। आसपास में गंदगी न हो। साफ पानी पीने के लिये मिले। कूड़ा इधर उधर न फेंका जाये। कूड़ा को कूड़ादानी में डाला जाये। नाला का ढक्कन बंद हो जिससे मच्छरों के आंतक से बच  सके। रविशंकर कश्यप ने कहा कि कार्यशाला के दौरान अपेक्षा है कि स्टार्ट शहर की तरह हमारा समाज स्मार्ट हो। बिना किसी भेद -विभेद के सबको शौचालय  निर्माण व  निर्गत हो।गो ग्रीन इंडिया की तर्ज पर हमारा समाज हरा-भरा हो सके।

सोनाक्षी के साथ जल्द ही अपनी फिल्म की घोषणा करेंगे करण जौहर

$
0
0
karan-soon-work-with-sonakshi
मुंबई, 2 दिसम्बर, फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि वह अगले दो हफ्तों में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी नई फिल्म की घोषणा करेंगे। दोनों ने इससे पहले धर्मा प्रोडक्शंस निर्मित और अभय चोपड़ा निर्देशित 'इत्तेफाक'में काम किया था। करण ने अपने बयान में कहा, "मैं खुश हूं कि मैंने सोनाक्षी के साथ काम किया, यह किसी प्रकार का इत्तेफाक नहीं था और उस फिल्म का अच्छा प्रदर्शन भी इत्तेफाक नहीं था। तो अब, हम एक अन्य फिल्म साथ में कर रहे हैं और फिल्म का नाम और विस्तृत जानकारी दो हफ्तों में घोषित की जाएगी।"फिल्मकार ने शुक्रवार को फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स-2017 के दौरान मीडिया से बात की। इसमें सोनाक्षी, रेखा, श्रीदेवी, शाहिद कपूर, करीना कपूर, सोनम कपूर, डेजी शाह, वरुण धवन और जैकलीन फर्नाडिज आदि फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।

सलिल पारेख इंफोसिस के नए सीईओ और एमडी

$
0
0
salil-prekh-infosis-ceo
मुंबई, 2 दिसम्बर, देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने सलिल ए. पारेख को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो जनवरी, 2018 से शुरू होगा। एक नियामकीय दाखिले में कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने बताया, "हमें खुशी है कि सलिल इंफोसिस में सीईओ और एमडी के रूप में जुड़े हैं। उन्हें आईटी सेवा क्षेत्र का तीन दशकों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है। उनका व्यावसायिक निष्पादन और सफल अधिग्रहण के प्रबंधन का मजबूत ट्रैक रिकार्ड है।"पारेख इंफोसिस में आने से पहले कैपजेमिनी में कार्यरत थे। कंपनी ने कहा कि यू. बी. प्रवीण राव ने अंतरिम सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो दो जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा। वे मुख्य परिचालन अधिकारी और कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे।

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.2 अरब डॉलर बढ़ा

$
0
0
indian-foreign-money-increase
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर, देश का विदेशी पूंजी भंडार 1 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 400.74 अरब डॉलर हो गया, जो 25,936.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.2 अरब डॉलर बढ़कर 376.30 अरब डॉलर हो गया, जो 24,354.2 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.66 अरब डॉलर रहा, जो 1,338.7 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 96.9 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 2 लाख डॉलर घटकर 2.27 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 147.1 अरब रुपये के बराबर है।

मुस्लिम विरोधी ट्वीट पर ट्रंप के साथ है ट्विटर

$
0
0
twitter-support-trump
सैन फ्रांसिस्को, 2 दिसम्बर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बार फिर पक्ष लेते हुए ट्विटर ने अपने पिछले स्पष्टीकरण को वापस ले लिया है कि उसने ट्रंप के ट्वीट को क्यों नहीं हटाया जिसमें मुस्लिम विरोधी ग्राफिक वीडियो भी शामिल हैं। ट्रंप ने इस सप्ताह धुर दक्षिणपंथी ब्रिटिश नेता जेडा फ्रेजर द्वारा ट्वीट किए वीडियो को रिट्वीट किया था, जो मुस्लिमों के हिंसक कृत्यों को दिखाने के मकसद से किया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस तरह की 'घृणित'चीजों को बढ़ावा देने के लिए ट्रंप को 'गलत'कहा था। ट्रंप ने जवाब देते हुए मे से कहा कि उन्हें इसके बजाय आतंकवाद पर ध्यान देना चाहिए और कहा "हम बस अच्छा कर रहे हैं।"बाद में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्वीट किया, "हम गलती से गलत कारण का उल्लेख करते हैं कि (क्यों) हमने इस हफ्ते की शुरुआत में वीडियो को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। हम अभी भी हमारी सभी मौजूदा नीतियों की समंीक्षा कर रहे हैं।"अब ट्विटर की ट्रस्ट एवं सेफ्टी टीम के ट्वीट में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कहा गया है कि हमारी वर्तमान मीडिया नीति के आधार पर ट्विटर पर वीडियो को मंजूरी मिली है। सितंबर में ट्विटर ने ट्रंप के उत्तर कोरिया के बारे में उस विवादित ट्वीट को नहीं हटाया था, जो स्पष्ट रूप से उसी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन था। ट्रंप ने ट्वीट किया था, "बस अभी संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री का संबोधन सुना। अगर वह उस छोटे कद वाले रॉकेट मैन के विचारों को दोहराते, तो वे ज्यादा देर तक हमारे आसपास नहीं रहेंगे।"लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई कि ट्विटर ने उस ट्वीट को क्यों नहीं हटाया जिससे कंपनी के नियम का उल्लंघन हुआ है। इस पर ट्विटर के सह-संस्थापक बिज स्टोन ने पोस्ट किया, "आप में से कुछ लोग पूछ रहे हैं कि हमने यहां उल्लखित ट्वीट को क्यों नहीं हटाया। इसे मापने का हमारा पैमाना यह है कि क्या ट्वीट खबरयोग्य है और क्या वह जनहित में है।"ट्विटर ने कभी इस बात को सार्वजनिक रूप से नहीं कहा है कि ट्रंप ने उसके किसी भी भी दिशा निर्देश का उल्लंघन किया है। डोर्सी ने भी ट्रंप के ट्वीट का बचाव किया है। ट्रंप के ट्वीट के आलोचकों का कहना है कि उनके ट्वीट हिंसा को बढ़ावा देते हैं, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।

भिक्षु प्रज्ञानंद के अधूरे कार्यो को पूरा करेगी उप्र सरकार : योगी

$
0
0
government-will-complite-pragyaanand-work-yogi
लखनऊ, 2 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उप्र सरकार बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद के अधूरे कार्यो को पूरा करेगी। दिल्ली से शनिवार को लौटे मुख्यमंत्री योगी हवाईअड्डे से सीधे रिसालदार पार्क पहुंचे और बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धाजंलि दी। योगी ने कहा, "धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए प्रज्ञानंद ने अभूतपूर्व कार्य किया है। भिक्षु प्रज्ञानंद का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। भिक्षु प्रज्ञानंद और बौद्ध धर्म से जुड़े कार्यो को पूरा करने का उप्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी।"मुख्यमंत्री ने कहा कि भिक्षु प्रज्ञानंद ने बौद्ध धर्म के मठों का निर्माण कराने और धर्म का प्रचार करने में अहम भूमिका निभाई। योगी ने भिक्षु प्रज्ञानंद को सरकार और अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बौद्ध विहार जाकर भिक्षु प्रज्ञानंद की देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का निधन अपूर्णीय क्षति है। उनके अधूरे कार्यो को पूरा किया जाएगा। मायावती ने भी रिसालदार पार्क पहुंचकर बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद के पार्थिव शरीर का दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी। बौद्ध भिक्षु भदंत गलगेदर प्रज्ञानंद का अंतिम संस्कार श्रावस्ती में होगा। डॉ. भीमराव अंबेडकर को दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का दो दिन पहले केजीएमयू में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर लालकुंआ के रिसालदार पार्क के बुद्ध विहार में रखा गया है।

जरूरत पड़ी तो मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द होगा : सत्येंद्र जैन

$
0
0
max-hospital-license-may-cansel-satyendra-jain
नई दिल्ली, 2 दिसम्बर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि मैक्स अस्पताल के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी तो उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। मैक्स अस्पताल ने दो जुड़वां नवजातों को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन बाद में जुड़वा बच्चों में से एक जीवित पाया गया था। इस मामले में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जैन ने कहा, "जब हमें अस्पताल की लापरवाही के बारे में पता चला तो हमने इसकी जांच के आदेश दिए। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि वे सही ढंग से काम नहीं करेंगे तो हम अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर देंगे।"उन्होंने कहा कि सोमवार तक जांच रपट आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल को आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के मरीजों का सही से इलाज नहीं करने के लिए 22 नवंबर को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। मेडिकल लापरवाही के इस मामले में शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार को जुड़वां बच्चों को मृत घोषित कर दिया था और नवजातों के शवों को पॉलिथीन में डालकर परिवार को सौंप दिया था। लेकिन नवजातों को दफनाने से थोड़ी देर पहले एक नवजात को जिंदा पाया गया। इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जांच के आदेश दिए। पीड़ित परिवार के मुताबिक, गुरुवार को पैदा हुए ये जुड़वां बच्चे समयपूर्व पैदा हुए थे। एक नवजात पैदा होते ही मर गया, लेकिन दूसरे को कई घंटों बाद मृत घोषित कर दिया गया। मैक्स अस्पताल ने जारी बयान में कहा, "यह हमारे संज्ञान में आया है कि शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ने 22 सप्ताह के नवजात को मृत बताकर परिवार को सौंप दिया। यह नवजात 30 नवंबर की सुबह पैदा हुए जुड़वां बच्चों में से एक था, जबकि दूसरा पैदा होते ही मर गया था।"बयान के मुताबिक, "हम इस घटना से दुखी और चिंतित हैं। हमने इसकी जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े चिकित्सक को तुरंत छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया है।"अस्पताल ने कहा कि वह परिवार के संपर्क में है और उन्हें पूर्ण सहयोग करने के लिए तैयार है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मुझसे भी की थी दबंगई : पहलाज निहलानी

$
0
0
i-and-b-ministry-interfare-me-pahlaj-nihlani
मुंबई, 2 दिसम्बर, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पूर्व अध्यक्ष और फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी 'पद्मावती'को सेंसर बोर्ड द्वारा देखने से पहले ही संसदीय समिति द्वारा निर्देशक संजय लीला भंसाली से सवाल करने के फैसले से स्तब्ध हैं। उन्होंने दावा किया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने उनके कार्यकाल के दौरान भी ऐसी ही दबंगई दिखाई थी और उन्हें परेशान किया था। उन्होंने कहा, "निसंदेह, संसदीय समिति के पास भंसाली और किसी भी निर्माता से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है। लेकिन तब, जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड फिल्म को देख ले और उसे प्रमाणपत्र जारी कर दे।"निहलानी ने कहा, "सेंसर प्रमाणपत्र से पहले उनसे सवाल करना, सीबीएफसी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देना है क्योंकि बोर्ड ही किसी फिल्म के भाग्य का फैसला करने वाली अंतिम इकाई है।"निहलानी का मानना है कि लगता है कि सीबीएफसी ने अपना प्रभुत्व खो दिया है। उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल के दौरान भी, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने निर्णय लेने के लिए मुझे भी परेशान (बुलीड) किया था।"उन्होंने कहा, "अब यह खुला खेल (फ्री फार आल) हो गया है। कोई भी और हर शासी निकाय किसी फिल्म पर सवाल कर सकता है। ऐसे में सीबीएफसी के लिए जगह कहां बचती है?"निहलानी को आश्चर्य होता है कि 'आखिर 'पद्मावती'फिल्म को प्रताड़ित किया जाना कब बंद होगा। आखिर भंसाली कितनी समितियों को जवाब देंगे? और, यह कहां जाकर समाप्त होगा?'निहलानी ने सवाल किया, "क्यों भारत के एक श्रेष्ठ फिल्म निर्माता से बार बार सफाई देने के लिए कहा जा रहा है? और क्यों नहीं सीबीएफसी मुद्दे को निर्णायक रूप से साफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।"निहलानी का बतौर सीबीएफसी अध्यक्ष का कार्यकाल विवादों से जुड़ा रहा था।

कैंसर पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की ठगी, 3 गिरफ्तार

$
0
0
fraud-for-cancer-treatment
नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 2 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने कैंसर पीड़ितों का इलाज कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो लाख 69 हजार रुपये नकद, नौ फोन, एक लैपटॉप, डोनेशन की रसीद की कॉपियां सहित कई अन्य चीजें बरामद की हैं। एसएसपी लव कुमार ने शनिवार को बताया, "सेक्टर-20 थाना पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि सेक्टर-7 में कुछ लोग कैंसर पीड़ितों के उपचार कराने के नाम पर ट्रस्ट बनाकर लोगों से दान ले रहे हैं तथा करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को पुलिस ने सेक्टर-7 स्थित ट्रस्ट पर छापा मारा और मौके से सतेंद्र मोहन शर्मा, राहुल प्रताप व विकास अग्रवाल को गिरफ्तार किया।"पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग वर्ष 2012 से अब तक लाखों लोगों से कैंसर पीड़ित बच्चों का उपचार कराने के नाम पर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा ले चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि जांच में यह पता चला कि इन लोगों ने कैंसर पीड़ितों के उपचार कराने के नाम पर ली गई रकम को निजी हित में उपयोग किया। इन्होंने मात्र तीन लाख रुपये एम्स में उपचार करा रहे कैंसर पीड़ित बच्चों को सहायता के लिए दिए। उन्होंने बताया, "ट्रस्ट सेंटर को सीज कर दिया गया है तथा तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग करोड़ों रुपये चंदे के रूप में इकट्ठा करने के बाद पीड़ित बच्चों को 50 हजार से 90 हजार रुपया तक ही उपचार के लिए देते हैं। इनके द्वारा चेक से, आरटीजीएस से तथा संस्था के कर्मचारियों द्वारा दान करने वाले के घर से जाकर पैसा लिया जाता है। दान देने वालों को यह लोग फर्जी रसीद भी देते हैं।"लव कुमार ने बताया कि जब इनके बैंक एकाउंट की जांच की गई तो अब तक पांच करोड़ रुपये की ठगी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

मौजूदा जीएसटी कर आंतकवाद : मनमोहन

$
0
0
gst-rate-terrorisam-manmohan
सूरत, 2 दिसम्बर, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को कर आतंकवाद करार देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी के साथ मिलकर इसने सूरत में 31,000 से ज्यादा नौकरियां छीन ली हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फैसले से गरीबों को हुए दर्द को समझ नहीं पाए। सिंह ने यहां टेक्सटाइल हब में कहा कि मोदी दावा करते हैं कि वह गुजरात और गरीबों को 'किसी दूसरे से ज्यादा'समझते हैं, तो यह कैसे हुआ कि 'वह अपने फैसले से होने वाले गरीबों के दर्द को कभी समझ नहीं पाए।'सूरत टेक्सटाइल हब की भावना और जीएसटी के कार्यान्वयन के खिलाफ उनके विरोध प्रदर्शन पर सिंह ने कहा, "सूरत ने राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार के इस अन्याय के खिलाफ भारत के विरोध को आवाज दी है। आखिरकार आप दो महान आत्माओं महात्मा गांधी और सरदार बल्लभभाई पटेल की धरती के हैं।"उन्होंने कहा, "दांडी आपके पास ही है, जहां से महात्मा गांधी ने नमक पर अन्यायपूर्ण ब्रिटिश कर के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया था। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना आपके खून में है, जिसे आपने जीएसटी के खराब निष्पादन के खिलाफ एक बार फिर दिखाया है।"

USA में हुआ इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड के साथ यमन आर्ट इंस्टिट्यूट का संयुक्त आयोजन,

$
0
0

  • बॉलीवुड सहित हॉलीवुड म्यूजिक जगत के हस्ती ने की शिरकत

india-talent-award
न्यूजर्सी / उज्जैन : भारतीय मूल के कलाकारों को प्रोहत्साहन प्रदान करने के लक्ष्य के साथ सच्चा दोस्त न्यूज़ के संस्थापक स्व. अशोक जी लुनिया द्वारा आयोजित इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड 2017 का आयोजन स्व. श्री दुनिया से अलविदा कर जाने के बाद उनके आशीर्वाद से गत दिनों अमेरिका के न्यूजर्सी में अंतराष्ट्रीय मंच यमन आर्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर फाइन आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। उक्त अयोजन की कमान सच्चा दोस्त न्यूज़ का अमेरिका में प्रतिनिधित्व करते हुए अंतराष्ट्रीय तबलावादक पंडित आदित्य नारायण  बैनर्जी ने संभाली जिसमे न्यूजर्सी मूल के तबला वादक मास्टर तेज शाह को इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड वर्ल्ड वाइड दूसरा स्थान प्राप्त विनर के खिताब से मुख्य अतिथि फेमस अमेरिकन ड्रमिस्ट लियो लाबाग्रे के साथ ही बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर प्रणब कुमार विश्वास के द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया। तो वहीं यमन आर्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने अपने अपने तबले की थाप से अतिथियों सहित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक विनायक अशोक लुनिया ने बताया कि इंडियाज़ टैलेंट अवार्ड का शिलशिला पिता श्री के आशीर्वाद से ऐसे ही चलता रहेगा और मेहनती कलाकारों को देश दुनिया के सामने लाया जाएगा वहीँ आगामी माह में इंडिया में आयोजित सच्चा दोस्त के अवार्ड प्रोग्राम में इंडिया'स टैलेंट अवार्ड की विनर कुमारी मनु कौशल को अवार्डेड किया जायेगा. वहीँ श्री लुनिया ने बताया की जल्द ही यमन आर्ट इंस्टिट्यूट फ़ॉर फाइन आर्ट को हम भारत के समस्त प्रान्तों में लेकर आएंगे जिससे हम हमारे भारतीय मूल के कलाकारों को एक नई ऊंचाई तक लेकर जा सके।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

$
0
0
ईदे मिलादुन्नबी का त्योहार हर्शो उल्लास से मनाया, हाथो मे तिरंगा लेकर निकले मुस्लिम धर्मावलंबी

jhabua-news
पारा---मुस्लीम समाज ने पेगमबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला ईदे मिलादुन्नबी का पर्व बडे हर्शो उल्लास से मनाया। इस मुक्कदस मोके पर सैकडो की तादाद मे मुस्लीम धर्मावलंबीयो ने नगर की जामा मस्जीद मे इकटठा होकर कुरआन खानी की बाद मे मस्जीद परिसर से हाथो मे तिरंगा लेकर नाराए तकबीर अल्लाहो अकबर का नारा लगाते हुए नगर प्रमुख मार्गो से बेन्ड बाजो के साथ जुलुस निकाला। जोकि बस स्टेण्ड, राजगड रोड ,नयापुरा ,सदर बाजार होते हुए बोरी रोड स्थित हजरत चांदशाह वली व गेबनशाह वली की दरगाह पर पहुचा व चादर पेश कर देश मे अमनओचेन ,खुशहाली के साथ भाई चारे की दुआ मंागी व एक दुसरे के गले लग कर ईदे मिलादुन्नबी की बधाईयां दी। जुलुस सबसे आगे बच्चे देश आन बान ओर शान का प्रतिक तिरंगा झण्डा लेकर नारा लगाते हुए चाल रहे थे वही पीछे समाज के युवा डीजे साउड के साथ राश्ट्रीय ओतप्रोत से भरपुर देश भक्ति के तराने बजाते हुए निकले। इस अवसर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचैबंद थी। जुलुस मुस्लीम समाज के सदर सलेल पठान,सचिव शोकतअली सय्यद  साजिद खां, ईकबाल कुरेशी सरफराज खा, खानु पठान,शाहदत पठान, डा अजहर कुरेशी फारुख खा,सलीम खा,इस्माईल कुरेशी सहीत समाज के सेकडो लोग उपस्थित थे।

धर्म रक्षक समिति द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

jhabua news
पारा । धर्म रक्षक समिति के तत्वाधान विगत 8 बर्षो से किए जा रहे खेल प्रतियोगीता का आयोजनं प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भारतीय खेल कबड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ पारा नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबुआ के विधायक शांतिलाल बिलवाल ने किया।  खेल प्रतियोगीता शुभारंभ करते हुए विधायक बिलवाल ने कहा कि जिवन मे खेल का बहुत महत्व हे। विशेष कर देशी खेल कबड्डी तिरंदाजी आदी बहुत ही अच्छे हे। खेल के मेदान मे जात पात अमीरी गरीबी नही देखी जाती। देखी जाती हे केवल प्रतिभा। यहा हर एक को अपने हुनर दिखाने का मोका मिलता हे। हार जित के बाद भी यहा आगे बडने का विकल्प रहता हे। यही विकल्प उसे आगे बढने का अवसर देता हे। खिलाडी मेदान मे समरसता का भाव रखे व खिलाडी भावना से खेले। साथ आये अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव शेलेन्द्र राठोर व चोकी प्रभारी भागीरथ बघेल ने भी उपस्थित खिलाडीयो को अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर पारा ए व पारा बी टीम के बिच शो मेच खेला गया जिसमे विजेता टीम पारा ए को विधायक बिलवाल ने 500 रुपए की नकद राशी प्रदान की । आयोजन समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया की खेल प्रतियोगीता मे पारा सहीत रतलाम गंधवानी अलिराजपुर धार आदी की कािब 32 टीम भाग ले रही हे। इससे पुर्व अतिथियो मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर व पुष्प् माला अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। अतिथियो का स्वागत धर्मरक्षक के कार्यकर्ताओ ने पुष्प् माला पहना कर किया।  इस अवसर पर झाबुआ के बिट्टु यादव, भेरो मामा भाजपा के शुभम सोनी राजा सरतलीया सहीत धर्म रक्षक के कार्यकर्ता व दर्शक उपस्थित थे। खेले गए शो मेच रेफरी रतनसिह डावर व राकेश परमार की।

शिवराज सरकार के 12 वर्षीय कार्यकाल को लेकर क्षेत्रीय सांसद भूरिया ने की प्रेस.कान्‍फ्रेंस

jhabua news
झाबुआ । भाजपा और उसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान के 12 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये गये विकास पर्व के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आज झाबुआ में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश सरकार की 12 वर्ष की नाकामियोंए असफलताओं को लेकर स्‍थानीय सर्किट हाउस में दोपहर 01 बजे से प्रेस.कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजाकर किया।  सांसद भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराजसिंह चौहान के 12 वर्ष के कार्यकाल में जहां एक ओर प्रदेश सरकार 172 हजार करोड़ रूपयों के कर्ज बोझ से दबी हुई हैए प्रदेश का खजाना पूरी तरह खाली हो चुका हैए जनता के खून.पसीने की गाढ़ी कमाई का दोहन किया जा रहा हैए व्यापमं महाघोटालाए सिंहस्थ महाघोटालाए नोटबंदीए जीएसटीए फसल खराब होनेए कर्ज बोझए बढ़े हुए बिजली बिलोंए मंडी में उचित मूल्य न मिलनेए सूखाए अतिवर्षा.अल्पवर्षां से प्रभावित होकर किसानों द्वारा आत्महत्या का कहरए कुपोषण से 12 वर्ष में 12 लाख बच्चों की अकाल मौतों का मंजरए बढ़ती महंगाईए महिलाओं.बच्चियों के साथ अत्याचार.दुष्कर्मए के साथ बलात्कारए सामूहिक बलात्कार की बढ़ती घटनाऐंए बढ़ते डीजल.पेट्रोल के दामए बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धिए बिगड़ती कानून. व्यवस्थाए रेत का अवैध उत्खननए विधवाए निराश्रित पेंशन में धांधलीए प्रधानमंत्री फसल बीमा में विसंगतिए जल संकटए शिक्षा का व्यवसायीकरणए वनों की अवैध कटाईए लघु एवं मध्यम उद्योगों के बंद होने से बढ़ती बेरोजगारी सहित प्रदेश में हुए करीब 156 घोटालों ने  शिवराज सरकार के 12 वर्षों में प्रदेश को खस्ता हाल बना दिया है। प्रदेश की जनता अब इस सरकार को सत्ता के उखाड़ फैंकने का मन बना चुकी है।   सांसद भूरिया ने शिवराज सरकार के  12 साल बेमिसाल के जश्न पर प्रहार करते हुए कहा है कि नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो के आज जारी आंकड़ों ने मप्र की कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। मप्र विगत सात सालों से बलात्कार के मामलों में देश में नंबर.1 बना हुआ है। वहीं प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग पर अत्याचार में भी मप्र देश में अव्वल दर्जे पर स्थापित हुआ है। जहां किशोरों पर अत्याचार के मामलों में मप्र पहले स्थान पर काबिज हैए देश में कुल अपराधों की संख्या एवं बाल अपराध के मामले में मप्र दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इन आंकड़ों ने शिवराज सरकार की कथनी और करनी की पोल खोलकर रख दी है।  भूरिया ने कहा कि प्रदेश में बच्चियोंए युवतियों और महिलाओं के साथ हुईं दुष्कर्म की घटनाओं पर एनसीआरबी की रिपोर्ट ने एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 13 दुष्कर्म की घटनाऐं घटित हो रही हैंए जो प्रदेश की जर्जर कानून.व्यवस्था एवं जंगल राज की ओर इंगित कर रहा है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजनाए बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की ढींगें हांकते नहीं अघाते हैंए वहीं दूसरी ओर एनसीआरबी के आकडे़ भयावह स्थिति को परिलक्षित कर रहे हैं। ष्ष्मामा के राज में भांजियां एवं बहने कितनी सुरक्षित हैंष्ष्ए इन आंकड़ों से उजागर हो गया हैघ् भूरिया ने कहा कि विगत 12 वर्षों से मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति के लोगों के उत्थान और विकास की बड़ी.बड़ी बातें तो करते हैंए किन्तु वास्तविकता के धरातल पर तस्वीर इसके विपरीत है। लगातार इस वर्ग के लोगों पर दबंगों द्वारा अत्याचार किये जा रहे हैंए उनकी जमीनें छीनीं जा रही है और राज्य सरकार इस सबसे आंखें मूंद आत्ममुग्धता से 12 सालों का जश्न मनाने में तल्लीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की यह भी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि देश में घटित कुल आपराधिक घटनाओं में भी मप्र दूसरे स्थान पर काबिज होना दर्शाता है कि कुल मिलाकर प्रदेश की कानून.व्यवस्था की स्थिति कितनी भयावह एवं चिंतनीय हैए किन्तु मुख्यमंत्री के कानों में प्रभावितों की चित्कार तक सुनाई नहीं दे रही है। भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को 12 साल का उत्सव मनाने के स्थान पर प्रदेश की महिलाओंए बच्चियों.युवतियोंए अनुसूचित जनजातिए किशोरों पर हुए आपराधिक अत्याचारों को लेकर प्रायश्चित कर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।   भूरिया ने आगे कहा कि दुख की बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान अपने शाशन के 12 साल का जश्न मना रहे है जबकि उनके राज मे सदी का सबसे बडा रोजगार घोटाला यानी ष् व्यापंम घोटाला ष् हो गयाए सैकडों लोग मारे गयेए एक पूरी हकदार पीढी शिवराज मे बर्बाद हो गयी य डंपर घोटाला हो गया य प्याज खरीदी घोटाला य भावांतर योजना घोटाला चल रहा है य किसान पुलिस की गोली से मारे जा रहे है य खुद मोदी सरकार की एजेंसी कह रही है कि महीलाओ के खिलाफ बलात्कार मे मध्यप्रदेश सबसे आगे है तो यह सब बात जश्न मनाने की नहीं है बल्कि श्वेत पत्र लाकर अपनी असफलता बताकर माफी मांगने की है शिवराज को माफी मांगनी चाहिए। रतलाम . झाबुआ लोकसभा उपचुनावों के पहले मुख्यमंत्री ने संसदीय इलाके के तीनों जिलों मे आकर 2500 करोड रुपये की घोषणाएं की थी उनमें से 5 प्रतिशत घोषणाएं भी पूरी नहीं हुई है ना झाबुआ मे इंजीनियरिंग कालेज बनाए ना नर्मदा का जल खेतों मे आया। झाबुआ तो ठीक नर्मदा से 100 मीटर दूर तक नर्मदा का पानी नहीं दे पाये शिवराज। मै शिवराज सिंह चोहान से मांग करता हुं कि अपनी घोषणाएं पूरी करें अन्यथा मै आंदोलन करुगा ओर जरुरत लगी तो शिवराज की घोषणाएं पूरी करवाने कोट॔ जाऊंगा । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष रूपसिंह डामोरए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए कांग्रेस नेता विजय भाबोरए रिंकु रूनवालए सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

शासकीय छात्रावास का क्षेत्रीय सांसद भूरिया ने किया ओचक निरीक्षण

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर शासकीय महाविद्दालय छात्रावास का ओचक निरीक्षण किया। भूरिया ने निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा करते हुए उनकी समस्‍याएं जानी। छात्रों ने भूरिया को अवगत कराया कि हमें ना तो अच्‍छा पीने को पानी मिल रहा है। कमरे के दरवाजोंए खिड़कियों में कांच भी नहीं लगे हैं। बिस्‍तर एवं कंबल काफी पुराने हो चुकें है तथा मच्‍छर से बचने के लिए मच्‍छरदानी की भी कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। हॉस्‍टल में चारों ओर गंदगी का आलम है। ना तो खेलने हेतु खेल सामग्री है और ना ही पुस्‍तकों की। श्री भूरिया ने सहायक आयुक्‍त से इस बारे में सफाई मांगी तो उन्‍होने कहा कि छात्रों को समस्‍त सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है कुछ के आर्डर हो चुके है और बाकी समस्‍याएं भी दूर कर दी जाएंगी। भूरिया ने छात्रों से चर्चा करते हुए उन्‍हें अपने छात्र जीवन से जुड़ी बातें भी बताई। भूरिया ने कहा कि वे छात्र ही इस देश का भविष्‍य हैए आप सभी मन लगाकर अध्‍ययन करके अच्‍छे पदों पर पहुंच कर अपने माता.पिता एवं गुरूजनों का नाम रोशन करें। इसी प्रकार भुरिया गर्ल्‍स छात्रावास भी पहुंचे तथा वहां की समस्‍याएं भी जानी एवं उनके समाधन हेतु आदेश दिया। श्री भूरिया ने अधिकारियों को तुरंत हेंडपंप खुदवानेए बाउंड़ी वाल बनानेए लाइब्रेरी बनाने तथा अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण के आदेश दिए। श्री भूरिया ने दोनों छात्रावास का निरीक्षण करने के बाद इंदौर कमीश्‍नर बीजीण् मेहता जी से झाबुआए अलीराजपुर और रतलाम संसदीय क्षेत्र के छात्रावासों में अधिकारियों को भेजकर छात्र.छात्राओं को हो रही परेशानियों के निराकरण की बात भी कही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोरए उपाध्‍यक्ष ऋषि डोडियारए कांग्रेस नेता विनय भाबोरए रिंकु रूनवाल आदि उपस्थित थे।

भाजपा खवासा मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष ने की

झाबुआ निप्र- भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद खवासा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल खवासा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे- अध्यक्ष - श्री अनारसिंह मागजी डाबी, उपाध्यक्ष - श्री विजेन्द्रसिंह राठौड, मानसिंह मांगु कटारा, वालचंद डामर, प्रताप मैडा, महामंत्री - श्री दुबला हददा कटारा, मांगुसिंह कालु चैहान, मंत्री - श्री कांतु भुरिया, हरचंद भूरिया, शैतानसिंह धनजी कटारा, प्रताप सिंगाड, कोषाध्यक्ष - शंभु वसुनिया, कार्यकारिणी सदस्य - श्री राजु मैडा, बालु वसुनिया, लीमजी चरपोटा, राजु माल, वालचंद डामोर,शांतीलाल मुनिया, बालु डोडियार, नारुचरपोटा, कैलाश चारेल, गोपाल गुंडिया, गोतमविरजी अमलियार, कालुसिंह कशन मुणिया, कानजी मुणिया,दिलीप नारसिंह कटारा, नुरजी मालजी कटारा, कैलाश कालुसिंह नकुम, वालचद कटारा, जीवला दोला मैडा, रंगु दोला कटारा, महेश वरसिंह कटारा, मांगु डामर, भुण्डा नागजी वसुनिया, बालु हेमा वसुनिया, नारसिंह डामर, राजु डाबी, उदेसिंह जादव, सुरेश टेलर, सीता वालचंद कटारा, हरकरी मोहन भगोरा, गलकु मोगजी डाबी, सुगना नाथु डामर,पप्पु भुरजी भगोरा, मांगु दोलजी कटारा नारसिंह मडिया वसुनिया, कालुसिंह सगुडा कटारा, सुरतान वागा डामर, सुखराम नगजी देवदा, गुलीया नगजी कटारा, मिडिया प्रभारी - श्री संदीपजी भटेवरा का मनोनयने किया हे।

भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री पद एवं खवासा मंडल अध्यक्ष की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष ने की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री पद पर श्रीमती सुनीता पाटीदार पेटलावद एवं भाजपा खवासा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर श्रीमती ममता राजेश जाट खवासा की अधिकृत घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया से विचार विमर्श एव उनकी अनुसंसा के पश्चात आज विधिवत घोषणा कर दी है। महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री के पद पर अब श्रीमती सुनीता पाटीदार कार्य देखेगी वही खवासा महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर श्रीमती ममता जाट अपना कार्य देखेगी। इन दोनो महिलानेत्रियो की उक्त पदो पर मनोनयन पर पेटलावद भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं खवासा मंडल के पदाधिकारीयो ने इन्हे शुभकामना एवं बधाइयाॅ प्रेषित की है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

$
0
0
*भव्य युवा ब्रह्म समागम व परिचय सम्मलेन के लिए कार्यालय का हुआ शुभारंभ*
  • बैठक में उठा आर्थिक आरक्षण का मुद्दा

vidisha-news
*विदिशा/*युवा ब्रह्मण विकास  परिषद के तत्वाधान में 17 दिसम्बर को आयोजित होने बाले ब्रह्म समागम की तैयारियों को लेकर सिटी सेंटर में भव्य कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय का शुभारंभ पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी गोविंद देवलिया,कांग्रेस नेता राकेश कटारे, शशांक भार्गव,भाजपा जिला महामंत्री मनोज कटारे,नेशनल कैप्सूल संचालक राकेश शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने एकजुटता का आह्वान करते हुए भव्य ब्रह्म समागम को सफल बनायें जाने की बात कही। उन्होंने विभिन्न विषयों पर ध्यान आकर्षित करते हुए रणनीति बनाकर कार्य करने की योजना बनाई। प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है।इसके लिए 15 दिसम्बर तक कार्यालय व पंजीयन केंद्रों पर पंजीयन निशुल्क करबाये जा रहे हैं। वैवाहिक पत्रिका का भी प्रकाशित की जाएगी,साथ ही विप्र बंधु www.ybvp.in पर भी प्रविष्टियां प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री परशुराम सेवा दल के सुरेश दुबे, संतोष शर्मा सागर ,पुजारी महासभा के पंडित संजय पुरोहित, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के संजीव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोहन पाठक उपस्थित रहे। परिषद् संस्थापक अध्यक्ष पण्डित मानवेन्द्र शर्मा,  ब्रह्म समागम संयोजक दीपक तिवारी, पंडित जितेंद्र तिवारी रविकांत शर्मा, विजय दीक्षित,अजय कटारे, राजेश शर्मा, सुमित शर्मा, जितेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष यशवंत दुवे, जिला महामंत्री अभिनय तिवारी, हेमन्त पंडित, अभिषेक शर्मा, अभिषेक शर्मा गुरु, योगेंद्र शर्मा, सुदीप शर्मा, मयूर पुरोहित सहित जिले भर के विप्रवर मौजूद थे। 

*आर्थिक आधार पर हो आरक्षण*
इस अबसर पर आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात भी उठी। जिसमे वक्ताओं ने रणनीति बनाकर आरक्षण आर्थिक आधार पर किये जाने की मांग को लेकर र ाय रखी। जिससे सभी जातियों के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को आरक्षण से राहत मिल सके। साथ ही युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई

नोटबंदी, जीएसटी का असर खत्म होने का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी : मनमोहन

$
0
0
hurry-to-conclude-gst-demonetization-manmohan
सूरत, 2 दिसम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की 6.3 फीसदी वृद्धि दर के रूप में आर्थिक मंदी का रुख उलट गया है, क्योंकि इसमें छोटे और मझौले क्षेत्रों के आंकड़े नहीं हैं, जिसे नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने जुलाई-सितंबर तिमाही की 6.3 फीसदी वृद्धि दर का स्वागत किया, लेकिन चेतावनी दी कि यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। इस चुनावी राज्य में पेशेवरों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि अर्थव्यवस्था में गिरावट का रुख खत्म हो गया है, जो पिछली पांच तिमाहियों से देखी जा रहा था। कुछ अर्थशाियों का मानना है कि सीएसओ (केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय), जो इन आकंड़ों को जारी करता है, वह अनौपचारिक क्षेत्र पर जीएसटी और नोटबंदी के प्रभाव का सही आकलन नहीं करता है। जबकि अनौपचारिक क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था का करीब 30 फीसदी है।"उन्होंने जानेमाने अर्थशाी गोविंद राव के हवाले से कहा कि कॉरपोरेट नतीजों के आधार पर विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार के आकलन में 'समस्या'है। सिंह ने राव के हवाले से कहा, "इसमें छोटे और मझौले क्षेत्र की गणना नहीं की जाती है, जो नोटबंदी और जीएसटी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अभी भी बड़ी समस्याएं बरकरार हैं। कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर गिरकर 1.7 फीसदी हो चुकी है, जोकि पिछली तिमाही में 2.3 फीसदी थी। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4.1 फीसदी थी।"उन्होंने कहा कि कृषि के बाद सबसे ज्यादा नौकरियां विनिर्माण क्षेत्र में कम हुई हैं।

सिंह ने भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, "अर्थव्यवस्था पर नोटंबदी के असर से सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर 2017-18 की पहली तिमाही में नई गणना के तहत 5.7 फीसदी पर आ गई। जबकि इसमें वास्तविक असर का बहुत कम अंदाजा लगता है, क्योंकि अनौपचारिक क्षेत्र की हालत की गणना जीडीपी की गणना में पर्याप्त तरीके से नहीं की जाती है।"उन्होंने कहा, "हमारी जीडीपी की विकास दर में हरेक फीसदी की गिरावट से देश को 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है। इस गिरावट का देशवासियों के ऊपर पड़े असर के बारे में सोचें। उनकी नौकरियां खो गईं और नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो गए। व्यवसायों को बंद करना पड़ा और जो उद्यमी सफलता की राह पर थे, उन्हें निराशा हाथ लगी है।"सिंह ने कहा कि कृषि और विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट इस तथ्य के बावजूद आई है कि सरकार अपनी परियोजनाओं पर खूब खर्च कर रही है। "यहां तक कि इसके कारण राजकोषीय घाटा पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य का महज सात महीनों में ही 96.1 फीसदी तक जा पहुंचा है। पूरे साल का लक्ष्य 5,46,432 करोड़ रुपये तय किया गया है।"सिंह ने कहा, "इसका मतलब है कि विनिर्माण क्षेत्र पर निजी क्षेत्र द्वारा न्यूनतम खर्च किया जा रहा है.. इसके बावजूद जीडीपी की विकास दर को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में विकास दर 6.7 फीसदी रहेगी। हालांकि अगर यह 2017-18 में 6.7 फीसदी तक पहुंच भी जाती है तो मोदीजी के चार साल के कार्यकाल की औसत विकास दर केवल 7.1 फीसदी ही रहेगी।"उन्होंने कहा, "संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) के 10 साल के औसत में अर्थव्यवस्था की रफ्तार पांचवें साल में बढ़कर 10.6 फीसदी तक आ गई थी। अगर ऐसा दोबारा होता है तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन सच कहूं तो मुझे ऐसा होने की उम्मीद नहीं है।"

चिदंबरम ने उप्र में भाजपा के प्रदर्शन को ‘भारी जीत’बताने पर उठाया सवाल

$
0
0
chidambaram-up-bjp-performance-massive-victory-tell-raised-question
नयी दिल्ली 02 दिसंबर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों के चुनावोें में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को ‘स्वीप’ यानी ‘भारी जीत’ बताये जाने पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि यदि 28 प्रतिशत पदों पर सफलता हासिल करना ‘स्वीप’ है तो आक्सफोर्ड तथा वेबस्टर शब्दकोशों को इस शब्द की परिभाषा बदल देनी चाहिए। श्री चिदंबरम ने ट्वीट किया कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की है और इसके लिए वह बधाई की पात्र है लेकिन क्या पार्टी का कुल सीटों में से मात्र 28 प्रतिशत पर सफलता हासिल करना भारी जीत है ।  उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद के 5़ 7 प्रतिशत से बढ़कर 6़ 3 पर पहुंचने को जीडीपी में ‘सर्ज’ यानी ‘बड़ी उछाल’बताये जाने पर भी हैरानी जतायी । उन्होंने कहा कि जब सरकार ने अर्थव्यवस्था के दहाई में पहुंचाने का वादा किया था तो ऐसे समय में जीडीपी की इस वृद्धि को ‘बड़ी उछाल ’ कैसे कहा जा सकता है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि मीडिया की अोर से स्थानीय निकायों में भाजपा की उपलब्धि को ‘भारी जीत ’ और जीडीपी में वृद्धि को ‘ बड़ा उछाल’ बताये जाने के बाद आक्सफोर्ड आैर वेबस्टर को ‘स्वीप’ और ‘सर्ज ’शब्दों को फिर से परिभाषित करना चाहिए ।  उल्लेखनीय है कि निकाय चुनाव में कुल मिलाकर निर्दलीयों के बाद भाजपा सबसे आगे रही है जबकि सपा और बसपा का स्थान उसके बाद है । महापौर के कुल 16 पदों में से भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल करके 14 पर कब्जा किया है।

अयोध्या मसले पर बातचीत से सहमति बने तो सहयोग को तैयार : योगी

$
0
0
ready-to-cooperate-if-ayodhya-issue-resolved-through-dialogue-yogi
नयी दिल्ली, 02 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में रामजन्मभूमि के विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों में अगर कोई सहमति बनती है तो राज्य सरकार इसमें सहयोग के लिए तैयार है। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन में कल यहां भाग लेने आये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का हल निकालने के लिए हिन्दू पक्ष सदैव तैयार है। बातचीत से अलग रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले पर 30 सितम्बर 2010 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का निर्णय आने पर उच्चतम न्यायालय में हिन्दू पक्ष नहीं गया था। दूसरे पक्ष ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस मुद्दे पर दोनों पक्ष अगर बातचीत से किसी समाधान पर पहुंचते हैं तो राज्य सरकार उसमें सहयोग के लिए तैयार है। यदि दोनों पक्ष किसी समाधान पर नहीं पहुंचते हैं तो उच्चतम न्यायालय का ही फैसला मानना होगा। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय इस मसले पर पांच दिसम्बर से लगातार सुनवाई शुरु करेगा। राज्य में कानून का राज है और सरकार किसी को कानून हाथ में लेने नहीं देगी। केन्द्र में नरसिम्हा राव की सरकार के समय भी इस प्रकार के भरोसे के सवाल पर श्री योगी ने कहा कि यदि उस समय फैसला ले लिया गया होता तो 1992 की स्थिति को टाला जा सकता था। छह दिसम्बर 1992 की पृष्ठभूमि पर चर्चा करेंगे तो हमें काफी कुछ बोलना पड़ेगा। अच्छा होगा कि हम भविष्य की सोचें। गौरतलब है कि राममंदिर - बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने पिछले दिनों बातचीत का प्रयास किया था। इसी सिलसिले में श्री श्री रविशंकर अयोध्या भी गए थे और वहां मुस्लिम नेताओं तथा अन्य लोगों से मुलाकात के अलावा योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की थी।

विजय-विराट के शतकों से भारत मजबूत

$
0
0
kohli-vijay-hit-tons-as-india-dominates
नयी दिल्ली,02 दिसंबर, ओपनर मुरली विजय(155) और कप्तान विराट कोहली(नाबाद 156 ) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिये 283 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने यहां फिरोज़शाह कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को चार विकेट पर 371 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोटला मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनर विजय तथा खुद कप्तान ने बेहतरीन शतक जड़ते हुये इस फैसले को दिन की समाप्ति तक सही साबित कर दिया। विजय ने सीरीज़ का अपना लगातार दूसरा और अपना 11वां शतक बनाया जबकि विराट ने सीरीज़ में शतक बनाने की हैट्रिक पूरी करने के साथ अपना 20वां शतक बनाया। विजय अपने 150 रन पूरे करने के बाद दिन के 86वें ओवर में स्टम्प आउट हुये। लेकिन तब तक वह अपने कप्तान के साथ 283 रन की साझेदारी कर विश्व की नंबर एक टीम भारत को ड्राइवर सीट पर पहुंचा चुके थे। हालांकि भारत को दिन की समाप्ति तक विजय के बाद अजिंक्या रहाणे (एक)के रूप में एक और झटका लग गया। लेफ्ट आर्म स्पिनर लक्षण संदकन ने एक ही अंदाज़ में पहले विजय को फिर रहाणे को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टम्प करा दिया। दिन की समाप्ति पर विराट 186 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 156 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर पिछले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने सुबह के सत्र में दो विकेट गंवाये और फिर अंतिम सत्र में जाकर आखिरी पांच ओवरों में दो विकेट गंवाये।

मनमोहन सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार थी : जेटली

$
0
0
manmohan-singh-was-the-most-corrupt-government-jetli
सूरत, 02 दिसम्बर, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डा. मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगितशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल को सबसे भ्रष्ट बताते हुए आज कहा कि वह नेता विहीन सरकार थी। गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार के लिए यहां आये श्री जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संप्रग के दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के पद पर डॉ. सिंह थे लेकिन उनके पास अधिकार नहीं थे। उन्होंने कहा कि उस दौरान देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पूरी तरह रुक गया था।  मोदी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब स्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं। सुगमता से कारोबार करने में मामले में भारत ने विश्व में 42 पायदान का सुधार किया है। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में आर्थिक सुधार मजबूरी बने हुए थे किंतु मोदी सरकार में यह वास्तव में सुधार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा “ मोदी सरकार से पहले का दस वर्ष का शासनकाल सबसे भ्रष्ट रहा और उस दौरान केन्द्र में नेता विहीन सरकार थी। उस समय पद पर प्रधानमंत्री तो थे लेकिन पास अधिकार नहीं थे। ” भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लिए गुजरात को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए श्री जेटली ने कहा कि यहां पार्टी दो दशक से अधिक समय से सरकार चला रही है। अस्सी के दशक में राजनीति का सामाजिक ध्रुवीकरण गुजरात में तेजी से हो रहा था लेकिन भाजपा ने राज्य को तेजी से विकासपथ पर ले जाने के लिए कदम उठाये और राज्य की जनता की सेवा की है। भाजपा की अगुवाई में गुजरात में सामाजिक धुव्रीकरण की समस्या से काफी हद तक निजात मिली है। श्री जेटली ने कहा “ भाजपा को हमेशा से हिंदूत्व के समर्थक दल के रुप में जाना जाता रहा है और अगर कोई हमारी नकल करना चाहता है तो हमें इससे कोई गुरेज नहीं है, किंतु राजनीति का एक मूल सिद्धांत रहा है और इसके मुताबिक यदि असली उपलब्ध है तो कोई क्लोन पर विश्वास क्यों करेगा।” गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाने पर गैर हिंदुओं वाले रजिस्टर में नाम दर्ज किए जाने को लेकर खासा विवाद उत्पन्न हो गया था। भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए श्री गांधी से उनके धर्म को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग तक की थी। मतदान में ईवीएम मशीनों से छेडछाड को लेकर खडे किए जा रहे सवाल पर श्री जेटली ने कहा अभी चुनाव परिणाम आया नहीं है और कांग्रेस ने अपनी हार के लिए बहाने शुरु कर दिए हैं।

ओखी तूफान : मृतक संख्या 19 हुई, 1000 मछुआरे लापता

$
0
0
cyclone-ockhi-navy-fished-out-5-bodies-taking-toll-to-19-1000-fishermen-missing
कावरट्टी/तिरुवनंतपुरम/कन्याकुमारी 02 दिसंबर, चक्रवाती तूफान ओखी ने लक्षद्वीप द्वीपसमूह में तबाही का मंजर मचा दिया है तथा केरल में समुद्र तट के पास से नौसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मछुआरों के पांच और शव बरामद किए गये।  केरल और पड़ोसी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में तूफान से सात और लोगों के मरने की रिपोर्ट के साथ ही मृतक बढ़कर 19 हो गयी है। लक्षद्वीप में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  ओखी प्रभावित तटवर्ती इलाकों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। समुद्र में मछली मारने गये कन्याकुमारी के 1000 मछुआरों के लापता होने की रिपोर्ट है । मछुआरों के परिजनों के मुताबिक ये सभी करीब 100 नावाें की मदद से मछली पकड़ने चार दिन पहले समुद्र में उतरे थे।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images