Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद् ने बन्द कराया पटना सायंस काॅलेज

$
0
0
jan-adhiukar-chhatr-parishad
आज दिनांक 05 दिसंबर 2017 को जन अधिकार छात्र परिषद् पटना सायंस काॅलेज क्लास टाईम में हो रहे असमाजिक तत्व के प्रवेश कर छात्र-छात्राओं, कर्मचारी एवं गार्ड पर हुए हमले के खिलाफ आज पटना सायंस काॅलेज बन्द कराया गया, जिसमंे व्यापक पैमाने पर छात्र-छात्राओं ने अपनी सुरक्षा की माँग की। भौतिकी विभाग से बन्द कराते हुए पटना सायंस काॅलेज के प्रशासनिक भवन बन्द कराकर पटना सायंस काॅलेज के गेट पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने काॅलेज गेट पर नारेबाजी की। छात्रों की मुख्य माँग थी कि पटना सायंस काॅलेज में असामाजिक तत्वों पर रोक लगे। सायंस काॅलेज बन्दी की अध्यक्षता कर रहे जन अधिकार छात्र प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि सायंस काॅलेज के मुख्य द्वार पर महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात किया जाए साथ ही सभी विभागों में ब्ण्ब्ण्ज्ण्टण् कैमरा लगाया जाए। बन्दी में शामिल सायंस काॅलेज के अध्यक्ष कर्मवीर यादव, अतुल आर्य, विकास कुमार, रोहित कुमार, उज्जवल राज, रवि रंजन, अभिमन्यु कुमार, शशांक कुमार, मनीष कुमार, मो॰ आरिफ, प्रभात रंजन, राज कुमार, पुष्पम, मंदीप कुमार, सतीश अमन, मानिया कुमारी, बनीन फातमा, सोमा एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं मौजूद थे।

'हवाईअड्डों पर सौर क्षमता 200 मेगावट तक बढ़ाई जा सकती है'

$
0
0
solar-system-may-increase-at-airport-ganapathi-raju
कोलकाता, 5 दिसम्बर, नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के विभिन्न हवाईअड्डों की 90 मेगावाट की मौजूदा सौर क्षमता को बढ़ाकर आगामी डेढ़ साल में 200 मेगावाट किया जा सकता है।  उन्होंने कहा, "भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के हवाईअड्डों में स्थापित सौर संयंत्रों की मौजूदा क्षमता 90 मेगावाट है। आने वाले डेढ़ साल में इसे बढ़ाकर 200-250 मेगावाट किया जाना मुश्किल नहीं है।"गजपति राजू ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न हवाईअड्डों पर स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जोर दे रही है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 2016 में 2 मेगावाट क्षमता वाला रूफ टॉप सौर पीवी (सोलर फोटोवोल्टिक) संयंत्र लगाने के बाद मंगलवार को मंत्री ने यहां एक 15 मेगावाट क्षमता वाले सौर पीवी संयंत्र का उद्घाटन किया। कोलकाता हवाईअड्डे के निदेशक अतुल दीक्षित ने कहा कि सौर पीवी संयंत्र छह भूखंडों पर 67.5 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया, जिसमें से हर एक से 2.5 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न होती है। इसे कुल 90 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया। इस संयंत्र के पूरा होने पर इससे प्रति माह 13.5 लाख यूनिट ऊर्जा पैदा होगी, जिससे भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण का बिजली का बिल हर माह तकरीबन 1.2 करोड़ रुपये कम हो जाएगा।

गूगल, टाटा ट्रस्ट इंटरनेट साथी कार्यक्रम का विस्तार करेंगे

$
0
0

google-tata-extend-internet-program
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, ग्रामीण भारत की महिलाओं के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के कार्यक्रम के तहत गूगल इंडिया और टाटा ट्रस्ट ने मंगलवार को एक नए टिकाऊ रूपरेखा की घोषणा की, जो ग्रामीण भारत में उद्यमिता आंदोलन की स्थापना करेगी।  नई पहल के तहत, गूगल टाटा ट्रस्ट के इंटरनेट साथी कार्यक्रम के विस्तार के तहत बनाए गए फाउंडेशन, फाउंडेशन फॉर रूरल एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (फ्रेंड) के साथ मिलकर काम करेगी, जो लाखों ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करता है। फ्रेंड इंटरनेट साथी के लिए डिजिटल रूप से सक्षम जीवनयापन अवसर पैदा करेगा। गूगल के विपणन प्रमुख (दक्षिण-पूर्वी एशिया और भारत) सपना चड्ढा ने एक बयान में कहा, "सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, हजारों इंटरनेट साथी चकित करनेवाली चीजें कर रहे हैं।"चड्ढा ने कहा, "इन्हीं आत्मविश्वासी लोगों ने टाटा ट्रस्ट के साथ एक नया टिकाऊं ढांचा तैयार करने के लिए प्रेरित किया, जिसका उद्देश्य इंटरनेट साथियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।"इस फाउंडेशन के माध्यम से, कंपनियां और संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना और सेवाओं के प्रसार के लिए इंटरनेट साथी नेटवर्क का उपयोग करेंगे, जिससे ग्रामीण भारत में महिलाओं के लिए आय का नया अवसर पैदा होगा। बयान में कहा गया है कि भारत भर में 12,000 से अधिक इंटरनेट साथियों ने स्वेच्छा से अपने गांवों में इंटरनेट साथी कार्यक्रम के अगले चरण के रूप में परियोजनाएं शुरू करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। चड्ढा ने कहा, "हम खुश हैं कि कई संगठन पहले से ही इस मंच की ताकत का परीक्षण कर चुके हैं। हमें विश्वास है कि गूगल के साथ हम ग्रामीण भारत में एक बहुत बड़े उद्यमशीलता आंदोलन की स्थापना कर रहे हैं।" 2015 में शुरू किए गए इंटरनेट साथी कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे भारत में 3,00,000 गांवों तक पहुंचने और गांवों की महिलाओं को इंटरनेट का लाभ उठाने के लिए सक्षम बनाना है।

देश को सर्वाधिक खतरा राजनीतिक दलों से : अन्ना

$
0
0
political-party-dangerous-for-nation-anna
खजुराहो (मध्य प्रदेश), 5 दिसंबर,, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का मानना है कि राजनीतिक दल और उनके नेता देश के लिए सर्वाधिक खतरनाक हैं।  उनका कहना है कि देश में जो भी गड़बड़ियां, घोटाले हो रहे हैं, उसमें यही लोग शामिल हैं। मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी, खजुराहो में हाल ही में संपन्न हुए दो दिवसीय जल सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अन्ना ने कहा कि देश में सच्चा लोकतंत्र नहीं है, और उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया। अन्ना ने एक सवाल के जवाब में कहा, "देश में भ्रष्टाचार कौन कर रहा है, वे लोग जो सदन के भीतर समूह (पार्टी) में हैं और उन्हीं का समूह बाहर है। टूजी घोटाला हो, कोयला घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला या व्यापमं घोटाला, इन सब में इसी समूह के लोग शामिल हैं। यह समूह गांव-गांव तक पहुंच गया है और विकास प्रभावित हो रहा है।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार संसद में प्रवेश करते समय सीढ़ियों पर माथा टेका था और कहा था कि वह सदन में चर्चा को प्राथमिकता देंगे। अन्ना ने मोदी के इस कथ्य पर तंज कसा, और कहा, "मोदी ने सदन में जाते हुए माथा टेक कर जो कहा था, उस पर अमल किया क्या? सदन में चर्चा को प्राथमिकता देने की बात कही थी, चर्चा हो रही है क्या, लोकपाल विधेयक में संशोधन को महज तीन दिन में पारित कर लिया गया। इस संशोधन पर दोनों सदनों में से किसी में भी चर्चा नहीं हुई। यह कैसा लोकतंत्र है।"

अन्ना कहते हैं, "इस देश के लोगों ने 1857 से 1947 तक 90 सालों तक अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, इस देश में लोकतंत्र लाने के लिए, मगर ये राजनीतिक दल और नेता लोकतंत्र को आने ही नहीं दे रहे हैं। सच्चा लोकतंत्र तो तब आएगा, जब आम व्यक्ति चुनाव जीतकर लोकसभा और राज्यसभा में पहुंचेगा।"अन्ना ने आगे कहा, "अपने-अपने दलों को मजबूत करना राजनीतिक दलों की प्राथमिकता हो गई है, उनके लिए सत्ता और उससे पैसा तथा पैसे से सत्ता हथियाना ही लक्ष्य है। उनके लिए देश और समाज का कोई स्थान नहीं है। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जातिवाद का जहर यही लोग तो फैला रहे हैं, इनके खिलाफ जब कोई बोलता है, तो उस पर सब मिलकर टूट पड़ते हैं। अन्ना ने कहा कि युवा शक्ति को देश और समाज सेवा में लगाना था, लेकिन उसे भी इन राजनीतिक दलों ने गुटों में बांट दिया है, सभी के युवा मोर्चा हैं, युवा शक्ति को भटका कर ये दल झगड़े-फसाद में लगा रहे हैं। अन्ना पर आरोप लगता रहा है कि वह परोक्ष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मदद करते हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा, "कभी भी आरएसएस, किसी दल या संगठन से कोई नाता नहीं रहा है और न है। हां, यह जरूर हुआ है कि वर्ष 2011 में दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन को भाजपा ने भुना लिया। साथ ही भाजपा नेता भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चुनाव जीते। मगर अब क्या हो रहा है, यह सब सामने आ रहा है। वे भ्रष्टाचार, गरीबी हटाने की बात सत्ता में आने के साढ़े तीन साल बाद भी कर रहे हैं।"

अन्ना ने सवाल किया, "जीएसटी क्यों लाया गया है, यह सरकार ने अपने फायदे के लिए लाया है। वित्त विधेयक पारित किए जाने के बाद उसमें 40 संशोधन करने पड़े हैं। उसमें एक ऐसा संशोधन है, जो सबकी समझ में आ जाएगा। पहले प्रावधान था कि कोई भी संस्थान या कारोबारी अपने तीन वर्ष के कुल फायदे में से 7़5 प्रतिशत राशि किसी भी राजनीतिक दल को दे सकता है। अब इस सीमा को खत्म कर दिया है। इससे किसे लाभ होगा, जो दल सत्ता में होगा। इसके अलावा उस न्यायाधिकरण को भी खत्म कर दिया है, जिसमें शिकायतें सुनी जाती थीं। सरकार ने सारी ताकत अपने हाथ में ले ली है।"चुनाव सुधार के प्रयासों पर भी अन्ना ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "आजाद भारत के पहला आम चुनाव वर्ष 1952 में हुआ था। उस समय चुनाव आयोग ने जो गलती की, उसे यह देश आज तक भोग रहा है। संविधान के मुताबिक, देश में 25 वर्ष की आयु में लोकसभा और 30 वर्ष की आयु में राज्यसभा का चुनाव कोई भी व्यक्ति लड़ सकता है। इसमें राजनीतिक दल का प्रावधान नहीं है। यही कारण है कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस को समाप्त करने की बात की थी। उनका कहना था कि अब प्रजा का राज है, उसके बाद भी कांग्रेस और जनसंघ सहित छह पार्टियां चुनाव लड़ीं।"अन्ना ने कहा कि वह चाहते हैं कि चुनाव आयोग संविधान की मूल भावना के मुताबिक चुनाव कराए। उनकी मांग है कि मतपत्र या ईवीएम पर व्यक्ति का नाम और तस्वीर होना चाहिए। चुनाव चिन्ह की जरूरत ही नहीं है। अन्ना के अनुसार, चुनाव आयोग उनकी बात को सीधे तौर पर नकारता नहीं है, मगर कहता है कि यह अभी नहीं हो सकता। अब तक छह दौर की बात हो चुकी है। "उम्मीदवार की तस्वीर तो आ गई है, इसका लाभ यह है कि मतदाता उसकी तस्वीर देखते ही पहचान जाएगा कि यह आदमी गुंडा है या शरीफ । अब चुनाव चिन्ह हटवाने की लड़ाई है।"

'ससुराल सिमर का'के 2000 एपिसोड पूरे

$
0
0
sasural-simar-ka-2000-episod
मुंबई, 5 दिसम्बर, टीवी धारावाहिक 'ससुराल सिमर का'से जुड़े कलाकार व अन्य लोग इसके 2000 एपिसोड पूरे होने पर उत्साहित हैं।   कलर्स चैनल पर सिमर के किरदार में नजर आने वाली कीर्ति केलकर ने अपने बयान में कहा, "ससुराल सिमर का ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए और वास्तव में मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। यह धारावाहिक मेरे दिल के बेहद करीब है।"रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह धारावाहिक 2011 से प्रसारित हो रहा है। धारावाहिक में माताजी का किरदार निभाने वाली जयती भाटिया ने कहा, "ससुराल सिमर का मेरे लिए केवल एक धारावाहिक नहीं है, यह मेरे जीवन का एक हिस्सा है। मैं बेहद आभारी और गौरवान्वित हूं कि इतनी सारी बाधाओं के बाद भी धारावाहिक की पूरी टीम ने एक दूसरे का हाथ थामे रखा और आगे बढ़ती रही।"उन्होंने कहा, "मुझे बेहद गर्व है कि 'ससुराल सिमर का'ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए।"धारावाहिक का 2000वां एपिसोड मंगलवार को प्रसारित होने वाला है।

स्वास्थ्य : सर्दी के मौसम में एलर्जी से ऐसे रहें दूर

$
0
0
cold-elergy
नई दिल्ली, 5 दिसंबर, सर्दियों के दौरान मौसम में अचानक बदलाव होने से सर्दी, जुकाम से परेशान और त्वचा पर चकत्ते से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। साथ ही मौसम में एलर्जी के मामले भी अधिक देखने को मिलते हैं। कुछ लोगों को सांस लेने की समस्या और शरीर में खुजली की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इंडस हेल्थ प्लस में प्रिवेन्टिव हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट सुश्री कंचन नायकवाड़ी कहती हैं कि सर्दियों में लोग घरों के अंदर इनडोर एलर्जी के शिकार हो जाते हैं, जैसे धूल कण, सूक्ष्म जीवाणु और फफूंदी से जुड़ी एलर्जी क्योंकि इस मौसम में वे ज्यादा समय घरों में रहते हैं। फफूंदी और घरों की गंदगी दमा रोग बढ़ाती हैं। इससे खांसी, गले में घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ होती है। शहरों में प्रदूषण के बढ़े स्तर को भी देखा गया है। इस तरह की एलर्जी को रोकने के लिए घर और आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

एलर्जी को रोकने का सुझाव :

* घर में धूल व गंदगी से कालीन और बिस्तर पर सूक्ष्म रोगाणु पनपने लगते हैं। जो एलर्जी का कारण बनते हैं। एलर्जी के कारण का पता न चल जाए। एलर्जी के कारण की पहचान के लिए एक खास खून जांच है, जिसका नाम है कॉम्प्रीहेन्सिव एलर्जी टेस्ट। एक बार एलर्जी का कारण पता चल जाता जाने पर इलाज को शुरू किया जा सकता है।

* धूल कणों और सूक्ष्म रोगाणुओं से बचाव के लिए घर के अंदर हवा के प्रवाह में सुधार लाएं और रसोईघर, गुसलखाने व कमरों को साफ-सुथरा रखें। घर और कालीन की नियमित रूप से सफाई करें।

* एलर्जी से पीड़ित लोग खुद को धूल और गंदगी से दूर रखें। दमा और गले की सूजन से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। त्वचा की एलर्जी या चकत्ते से पीड़ित लोगों को भी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 67 अंक नीचे

$
0
0
stock-67-points-marcket-down
मुंबई, 5 दिसम्बर, देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67.28 अंकों की गिरावट के साथ 32,802.44 पर और निफ्टी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,118.25 पर बंद हुआ।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.69 अंकों की गिरावट के साथ 32,814.03 पर खुला और 67.28 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 32,802.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,893.05 के ऊपरी और 32,682.52 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.92 फीसदी), भारती एयरटेल (1.18 फीसदी), रिलायंस (1.11 फीसदी), सन फार्मा (0.52 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - हीरो मोटर कॉर्पोरेशन (2.31 फीसदी), विप्रो (2.29 फीसदी), टाटा स्टील (1.71 फीसदी), एनटीपीसी (1.70 फीसदी) और ओएनजीसी (1.52 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.47 अंकों की तेजी के साथ 16,812.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 5.66 अंकों की गिरावट के साथ 17,918.71 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 10,118.25 पर खुला और 9.50 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 10,118.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,147.95 के ऊपरी और 10,069.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार (0.83 फीसदी), ऊर्जा (0.58 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.38 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (0.25 फीसदी) और तेल व गैस (0.16 फीसदी) में शामिल हैं। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में - बिजली (1.06 फीसदी), धातु (0.85 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.80 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.72 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.62 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,076 शेयरों में तेजी और 1,575 में गिरावट रही, जबकि 151 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध को सर्वोच्च न्यायालय की हरी झंडी

$
0
0
court-apply-on-trump-foreign-journey
वाशिंगटन, 5 दिसंबर, सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कार्यकारी आदेश के तीसरे प्रारूप को मंजूरी दी है, जिसके तहत आठ देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध है। इन आठ देशों में छह मुस्लिम बहुल देश हैं। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध का तीसरा प्रारूप सितंबर में जारी हुआ था, जिसमें आठ देशों चाड, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सीरिया, वेनेजुएला, सोमालिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर विविध स्तर के प्रतिबंध लगाए गए हैं। यह पहला मौका है, जब न्यायाधीशों ने यात्रा प्रतिबंध के किसी प्रारूप को पूरी तरह हरी झंडी दिखाई है। सर्वोच्च न्यायालय ने हस्ताक्षर किए बिना सोमवार को जारी आदेश के कारणों का खुलासा नहीं किया। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने इस यात्रा प्रतिबंध के प्रारूप पर हवाई और मैरीलैंड के संघीय न्यायाधीशों द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अदालत के आदेश का मतलब है कि ट्रंप प्रशासन इन आठ देशों के नागिरकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा सकता है। हालांकि, इन यात्रा प्रतिबंधों में भिन्नताएं हैं लेकिन अधिकतर मामलों में इन देशों के नागरिक स्थाई तौर पर अमेरिका में बस नहीं पाएंगे और कई अमेरिका में काम करने, पढ़ने या छुट्टियां बिताने भी नहीं जा पाएंगे। उदाहरण के लिए ईरान अपने नागरिकों को स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रमों के तहत अमेरिका भेज पाएगा, लेकिन इस तरह के यात्रियों को कड़ी जांच के बाद ही अमेरिका में प्रवेश मिलेगा। सोमालिया के नागरिक अमेरिका में नहीं बस सकेंगे लेकिन वे कड़ी जांच के बाद अमेरिका जा सकेंगे। अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने न्यायालय के इस फैसले को अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए वास्तविक जीत बताया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता होगान गिडले ने कहा, "हम सर्वोच्च न्यायालय के आज के फैसले से अचंभित नहीं है। हम इसे हमारे देश की सुरक्षा के लिए वैध और जरूरी समझते हैं।"हवाई मामले में जिला अदालत के न्यायाधीश ने इस यात्रा प्रतिबंध को लागू होने से रोक दिया था। सैन फ्रांसिस्को स्थित 9वीं यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की तीन सदस्यीय समिति ने इस यात्रा प्रतिबंध पर लगी रोक के आदेश को आंशिक रूप से हटा दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

$
0
0
ed-seized-20-crores-property
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन से संबंधित धन शोधन मामले की चल रही जांच के बीच उसने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल की संपत्ति भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 20.41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होने के बाद इस मामले में कुल जब्त राशि 178 करोड़ रुपये हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार और धन शोधन में शामिल होने के आरोप में छगन भुजबल को 14 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय राजनेताओं के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों के माध्यम से सरकारी निर्माण परियोजनाओं के ठेकेदारों को चुनने के बदले रिश्वत के रूप में धन लेने के मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में भुजबल के बेटे पंकज और भतीजे समीर की कंपनिया भी शामिल हैं। दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। भुजबल महाराष्ट्र में पिछली सरकार में मंत्री थे। धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एजेंसी ने इससे पहले भुजबल परिवार से संबंधित दो संपत्तियों को जब्त किया था।

ओखी प्रभावितों के लिए योगी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़

$
0
0
yogi-donate-gujrat-5 crores-for-okhi
लखनऊ/दिल्ली, 5 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान 'ओखी'से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये दिए। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को लक्षद्वीप एवं अन्य राज्यों में चक्रवाती तूफान 'ओखी'से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमडीआरएफ) से पांच करोड़ रुपये का चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के लिए सौंपा। इसकी जानकारी योगी ने अपने ट्विटर पर भी साझा की। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस मदद के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने धन्यवाद दिया।

आडवाणी, जोशी को दरकिनार करने के लिए शत्रुघ्न ने मोदी, शाह पर साधा निशाना

$
0
0
shatrughn-target-modi-shah-for-ignoring-adwani-joshi
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा जैसे वरिष्ठ व दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने के लिए भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।  अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने 'राष्ट्र हित में यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और खुद उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देने पर'मोदी और शाह का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया किस तरह भाजपा ने महाराष्ट्र कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला द्वारा राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा, "पूनावाला ने अपने 'शहजादा फ्रस्टेशन'को रखा, जो स्पष्ट रूप से उनकी पार्टी का आंतरिक मामला था। लेकिन शायद गलत ब्रीफिंग या क्रोध और असमंजस के चलते हमारे कुछ लोग और नेता राहुल गांधी की पदोन्नति को लेकर उनके (पूनावाला के) लिए घड़ियाली आंसू बहाने के लिए मामले में कूद पड़े।"उन्होंने कहा, "वहीं, दूसरी ओर हमारे 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी' (स्पष्ट रूप से मोदी और शाह के बारे में संदर्भित) ने हमारे सबसे योग्य व वरिष्ठ नेताओं जैसे सम्मानित आडवाणीजी, मुरली मनोहर जोशीजी और सबसे योग्य कीर्ति आजाद के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया है।"शत्रुघ्न ने पूछा कि पार्टी नेतृत्व राष्ट्रीय हित के संबंध में अनुभवी नेताओं यशवंत सिंह, अरुण शौरी और खुद उनके द्वारा समय-समय पर उठाए गए सवालों का जवाब क्यों नहीं देता है। उन्होंने कहा, "जो पीटर के लिए सही है, वही पॉल के लिए भी सही होना चहिए।"शत्रुघ्न की टिप्पणी मोदी द्वारा राहुल द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने पर कांग्रेस में 'औरंगजेब राज'के लिए बधाई देने के बाद आई है।

बाबरी विध्वंस की बरसी पर राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह

$
0
0
high-alert-for-babri-demolation-day
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं बरसी पर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कदम उठाने को कहा है।   एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यह सलाह शुक्रवार को सभी राज्यों के प्रधान सचिवों व पुलिस महानिदेशकों और केंद्रित शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को जारी की गई। सलाह में कहा गया कि 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर दोनों समुदायों द्वारा प्रदर्शन किया जा सकता है और यह सलाह दी जाती है कि प्रशासन अत्यधिक सतर्कता को बरकरार रखे और गंभीरता को देखते हुए सभी एहतियाती उपायों को प्रयोग में लाए। सलाह 2008 में तैयार दिशा-निर्देशों के अनुसार है। बरसी से एक दिन पहले, सर्वोच्च न्यायालय ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद मामले में अंतिम सुनवाई शुरू की।

भारत, चीन द्विपक्षीय व्यापार, निवेश मजबूत करेंगे

$
0
0
indo-china-bilateral-relation-strong
बीजिंग, 5 दिसम्बर, भारत और चीन ने व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और भारतीय अर्थव्यवस्था में चीनी निवेश को बढ़ावा देने के अवसर तलाशने के लिए मंगलवार को सहमति जताई। दोनों देशों ने टिकाऊं विकास को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने को लेकर नीतियों और उपायों पर विचार-विमर्श किया और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा, उच्च शिक्षा और विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) को लेकर अपने अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं को एक-दूसरे से साझा किया। भारत के नीति आयोग और चीन के विकास शोध परिषद के बीच यहां हुई तीसरी डीआरसी-नीति आयोग परिचर्चा में इन मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और डीआरसी के अध्यक्ष ली वेई ने की। इस बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई कि वैश्विक अनिश्चितता और कमजोर वैश्विक विकास दर के बीच, "आनेवाले सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था जिस रास्ते पर बढ़ेगी, उसमें दोनों बड़े और तेजी से बढ़ रहे विकासशील देशों की बड़ी हिस्सेदारी है।"दोनों पक्ष इस बात पर भी राजी हुए कि नीति आयोग-डीआरसी परिचर्चा अगले साल भारत में आयोजित की जाएगी।

सर्वोच्च न्यायालय अयोध्या मामले पर 8 फरवरी से सुनवाई शुरू करेगा

$
0
0
sc-hear-on-ayodhya-ayodhya-from-8-fabruary
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, सर्वोच्च न्यायालय अयोध्या मामले में मालिकाना हक पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर आठ फरवरी, 2018 से सुनवाई शुरू करेगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2010 के अपने फैसले में विवादित बाबरी मस्जिद स्थल निर्मोही अखाड़ा, भगवान राम देवता व सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बांटने की बात कही थी। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अशोक भूषण व न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर की पीठ ने सभी वकीलों को निर्देश दिया कि वे इस मामले पर सौहार्द्रपूर्वक काम करें और सुनिश्चित करें कि पहले यदि कोई दस्तावेज दाखिल नहीं किए गए हैं, तो उन सभी दस्तावेजों को दाखिल किया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक कदम और करीब पहुंचे राहुल

$
0
0
rahul-gandhi-near-to-be-congress-president
नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, राहुल गांधी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक कदम और नजदीक पहुंच गए। राहुल के पक्ष में दाखिल किए गए सभी 89 नामांकनों को जांच में सही पाया गया और इस तरह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में वह अकेले उम्मीदवार हैं। एक बयान में कहा गया है, "कुल 89 नामांकन पत्रों में सभी में राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव पाए गए हैं। ये नामांकन पत्र सभी राज्यों से हैं।"चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी मुलापल्ली रामचंद्रन ने एक बयान में कहा, "हमने सभी नामांकन पत्रों की जांच की है और सभी 89 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। अब सिर्फ एक मात्र वैध उम्मीदवार राहुल गांधी हैं, जो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।"नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर है, और राहुल गांधी को उसी दिन नया कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किए जाने की उम्मीद है। राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में नामांकन दाखिल किया था। राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष जनवरी 2013 में बनाया गया था। वह अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे। सोनिया गांधी को 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था। सोनिया सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रही हैं।

मोदी सरकार के कई अौर बड़े घोटाले आयेंगे सामने : राहुल

$
0
0
more-scams-of-modi-government-will-be-exposed-rahul
अंजार (गुजरात), 05 दिसंबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद गुजरात केे पहले चुनावी दौरे पर आये पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि मोदी सरकार के कई बड़े घोटाले आने वाले समय में जनता के सामने आयेंगे। उन्होंने आज कच्छ जिले के अंजार में एक चुनावी सभा में कहा कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के घोटाले तो शुरूआत भर हैं। आने वाले समय में इनसे बड़े कई घोटाले देश और गुजरात की जनता के सामने आयेंगे। श्री गांधी ने राफेल सौदे पर फिर से श्री मोदी से तीन सवाल पूछे और नोटबंदी और जीएसटी से पैदा हुई अफरातफरी के बीच जय शाह की कंपनी के कारोबार केे 50 हजार रूपये से कुछ ही माह में बढ़ कर 80 कराेड़ होने की बात भी दोहरायी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन मामलों की संसद में गुजरात चुनाव के दौरान चर्चा न हो और जनता इसे न सुने इसीलिए संसद के शीतकालीन सत्र को चुनाव के ठीक बाद तक टाल दिया गया। अभी शाह राफेल का मामला शुरूआत है। इससे भी बडे मामले हैं वे देश की जनता और गुजरात की जनता के सामने आयेंगे। श्री गांधी ने श्री मोदी से गुजरात में 50 लाख घर बनाने, गुजरात के शिक्षा के मामले में 26 वें नंबर पर खिसकने, उद्योगपतियों से महंगी बिजली खरीदने और राज्य पर कर्ज के बढ कर ढाई लाख करोड़ हो जाने के बारे में अपने चार पुराने सवाल दोहराये और व्यंगात्मक लहजे में इनमे से किसी एक का भी उत्तर देने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी केवल बीते समय की बात करते हैं, भविष्य के बारे में नहीं। श्री गांधी ने कहा कि 22 साल बाद गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी और लाेगों को एक फर्क महसूस होगा। कल जारी घाेषणा-पत्र की सभी बातों को लागू किया जायेगा। कांग्रेस का मुख्यमंत्री लोगों की राय से चलेगा तथा भाजपा की तरह केवल चंद उद्योगपतियों के लिए नहीं बल्कि किसानों, छोटे मझौले व्यापारियों, युवाओं और हर वर्ग के लिए काम करेगा। कांग्रेस 15 लाख रूपये वाले भाजपा के जुमले की तरह खोखले वायदे नहीं करेगी भले ही इसका कुछ नुकसान हो जाये। किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा और इन्हें 16 घंटे बिजली दी जायेगी। पार्टी गुजरात को एक सुनहरा भविष्य देगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह जी के बारे में पूरा गुजरात जानता है, पाटीदार समाज जानता है पर केवल मोदी जी ही नहीं जानते। पता नहीं क्यों वह उनके बेटे की कंपनी के बारे में एक शब्द नहीं बोलते। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि जब राफेल सौदे को मोदी जी ने फ्रांस में बदल दिया तो तब के रक्षा मंत्री (मनोहर परिर्कर) गोवा में मछली खरीद रहे थे और उन्हें इसका पता भी नहीं था। मोदी जी भी अब यह नहीं बताते कि सौदा बदलने से विमान की कीमत बढ़ी या घटी। इसके लिए कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी समिति की अनुमति ली गयी थी या नहीं और इसका ठेका सरकारी कंपनी एचएएल की जगह 45 हजार करोड़ का कर्ज और विमान बनाने में अनुभवशून्य उद्योगपति को क्यों दे दिया गया।

भारत विश्व रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर

$
0
0
india-closed-to-equals-world-record-series-win
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर, भारत लगातार नौ सीरीज़ जीतने के आस्ट्रेलिया के विश्व रिकार्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर रह गया है। भारत ने ओपनर शिखर धवन(67) ,कप्तान विराट कोहली(50) और रोहित शर्मा(नाबाद 50) के शानदार अर्धशतकों से अपनी दूसरी पारी मंगलवार को चौथे दिन पांच विकेट पर 246 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने तीसरे और अंतिम टेस्ट में जीत के लिये 410 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुये स्टम्प्स तक अपने तीन विकेट मात्र 31 रन पर खो दिये। श्रीलंका को अभी जीत के लिये 379 रन और बनाने हैं जो उसके लिये बेहद मुश्किल काम बन चुका है और भारत को ऐतिहासिक जीत की सुगंध अभी से आने लगी है। श्रीलंका के गिरे तीन विकेटों में दो विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिया। जडेजा ने ओपनर दिमुथ करूणारत्ने(13) और नाइट वाचमैन सुरंगा लकमल(शून्य) को आउट किया जबकि शमी ने सदीरा समरविक्रमा(पांच) को आउट किया। स्टम्प्स के समय धनंजय डी सिल्वा(13) और एंजेलो मैथ्यूज खाता खोले बिना क्रीज पर थे।  भारत को पहली पारी में 163 रन की बढ़त हासिल हुई थी और उसने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन पर घोषित कर कोटला टेस्ट को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। फिरोज़शाह कोटला मैदान में पिछले 30 वर्षाें से अपराजित चल रहा भारत अब लगातार नौ सीरीज़ जीतने के आस्ट्रेलिया के विश्व रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर है। आस्ट्रेलिया ने 2005 से 2008 तक लगातार नौ सीरीज़ जीतने का विश्व रिकार्ड बनाया था। भारत का सफर 2015 में श्रीलंका को उसी की जमीन पर 2-1 से मात देने के साथ शुरू हुआ था। भारत ने उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से , वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 3-0 से, इंग्लैंड को 4-0 से , बंगलादेश को 1-0 से, अास्ट्रेलिया को 2-1 से और श्रीलंका को 3-0 से हराया। भारत ने मौजूदा सीरीज़ में श्रीलंका को नागपुर के दूसरे टेस्ट में पारी और 239 रन के रिकार्ड अंतर से मात दी थी और अब कोटला टेस्ट में भी उसने श्रीलंका के सामने बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया है।

शशि कपूर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

$
0
0
veteran-actor-shashi-kapoor-cremated-with-state-honours
मुंबई, 05 दिसम्बर, सत्तर और अस्सी के दशक की बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक स्क्रीन आइकन रहे शशि कपूर का आज यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  लंबे समय से बीमार चल रहे शशि कपूर का सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 79 वर्ष के थे। कला एवं व्यावसायिक सिनेमा जगत में दैदीप्यमान रहे शशि कपूर को अंतिम विदाई के माैके पर उनके पुत्र कुणाल एवं करण, पुत्री संजना और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों सहित काफी संख्या में फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी। तिरंगे में लिपटे दिवंगत अभिनेता के शव को दर्जनों पुलिसकर्मियों के घेरे में श्मशानगृह लाया गया था। अंतिम संस्कार से पूर्व तिरंगे को हटाया गया और उनके सम्मान में हवा में गोलियां दागी गयी तथा मौन रखा गया। तूफान और भारी बारिश की चेतावनी के परिप्रेक्ष्य में सैंकड़ों की संख्या में शशि कपूर के प्रशंसक छाते और रैनकोट के साथ यहां पहुंचे थे। यहां मौजूद नामचीन हस्तियों में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्याम बेनेगेल , शाहरुख खान, सैफ अली खान, अयान मुखर्जी, हंसल मेहता, नंदिता दास, लारा दत्ता, महेश भूपति, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पूनम ढिल्लों, शक्ति कपूर, देव मुखर्जी, सचिन पिलगांवकर, सीमा पाहवा, सुप्रिया पाठक, सुरेश ओबेराय, सरोज खान राजनेता रामदास आठवले के अलावा अन्य गणमान्य हस्तियां शामिल थी। फिल्म ‘ दीवार ’ में शशि कपूर के लिए मशहूर डॉयलाग “ मेरे पास मां है ” काे अमर बनाने वाले लेखक सलीम खान एवं जावेद अख्तर भी यहां मौजूद थे। इससे पहले अमिताभ बच्चन शशि कपूर के आवास पर गये थे आैर उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। दिवंगत अभिनेता के आवास पर पहुंचने वालों में संजय दत्त , नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर और आमिर खान भी शामिल थे।

बिजली सर्किट की तर्ज पर देश में जल सर्किट बनाए जाएं : गडकरी

$
0
0
power-circuit-lines-country-water-circuit-gadkari
नयी दिल्ली 05 दिसंबर, केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बेहतर जल संरक्षण के लिए बिजली सर्किट की तर्ज पर जल सर्किट बनाये जाने की जरूरत पर आज बल दिया।  श्री गडकरी यहां दूसरे भारत जल प्रभाव सम्‍मेलन 2017 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए नदी संपर्क, बैराजों, बांधों, रबड़ के बांधों के निर्माण, ड्रिप और पाईप से सिंचाई की आवश्‍यकता पर भी ज़ोर दिया।  उन्होंने कहा कि देश में जल की उपलब्‍धता परेशानी नहीं है लेकिन हमें इसके प्रबंधन और संरक्षण के बारे में सीखना होगा। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की योजना उचित जल प्रबंधन के बिना हासिल नहीं की जा सकती है। श्री गडकरी ने कहा कि ड्रिप और पाइप के जरिए सिंचाई से पानी की बर्बादी कम होगी और यह किसानों के लिए किफायती होगी। उन्‍होंने कहा कि नदी संपर्क कार्यक्रम से तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्‍ट्र जैसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में जल की समस्‍या में कमी आएगी। इस मौके पर केंद्रीय पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री उमा भारती ने कहा कि ‘अविरल और निर्मल गंगा’ के लक्ष्‍य को हासिल करने में सरकार के कार्यक्रम के अलावा आमजन की संकल्‍प शक्‍ति बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि चर्चा काफी हो गई हैं और यह समय कार्य करने तथा परिणाम हासिल करने का है। सुश्री भारती ने कहा कि वे चाहती हैं कि स्‍वच्‍छ गंगा से संबंधित सभी परियोजनाएं अगले साल अक्‍टूबर तक पूरी तरह से शुरू हो जाएं। इस अवसर पर गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्‍ययन केंद्र द्वारा तैयार ‘विजन गंगा’ शीर्षक के दृष्‍टि पत्र का भी विमोचन किया गया। ‘गंगा जल में परिवर्तन की बहुमूल्‍यता’ पर केंद्रित इस चार दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के सहयोग से गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्‍ययन केंद्र, भारतीय प्रौद्याेगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने किया है। सम्‍मेलन के दौरान एकीकृत जल संसाधनों के प्रबंधन मॉडल को अपनाने की दिशा में बढ़ने के लिए जल क्षेत्र से जुड़े बड़े और छोटे मुद्दों पर चर्चा होगी। पहला सम्‍मेलन 2012 में आयोजित किया गया था।

चिकित्‍सकों को नैतिक मूल्यों को तव्वजो देनी चाहिए: वेंकैया

$
0
0
doctors-moral-values-tavjjo-venkaiah
देहरादून 05 दिसंबर, उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि चिकित्सकों को मरीजों की भलाई और कल्‍याण को ध्‍यान में रखते हुए अपने काम में नैतिक मूल्यों को भी तव्वजो देनी चाहिए। श्री नायडू उत्‍तराखंड के देहरादून में स्‍वामी राम हिमालयन विश्‍वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमालयन चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान (एचआईएमएस )स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के क्षेत्र में एकीकृत और किफायती दृष्‍टिकोण विकसित कर रहा है, जिससे न केवल स्‍थानीय आबादी की जरूरतें पूरी होंगी, बल्‍कि यह पूरे देश के लिए मानक के रूप में कार्य करेगा। उन्‍होंने कहा कि एचआईएमएस और इससे जुड़े राज्‍यों की ग्रामीण आबादी के लिए मल्‍टी सुपर स्‍पेशलिटी स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाएं प्रदान कर रहा है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि विश्‍वविद्यालय का कैंसर अनुसंधान संस्‍थान, कैंसर नियंत्रण के सभी पहलुओं पर गंभीरता से काम कर है।आने वाले दिनों में यह क्षेत्र का प्रमुख कैंसर केंद्र तथा कैंसर के मरीजों के लिए महत्‍वपूर्ण स्‍थान बन सकता है। उन्‍होंने कहा कि मरीजों की देखभाल एवं इलाज में नर्स की महत्‍वपूर्ण भूमिका होती है। यह जानकर अत्‍यंत प्रसन्‍नता हुई है कि हिमालयन नर्सिंग कॉलेज स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर नर्सिंग डिप्‍लोमा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल कृष्‍णकांत पॉल, मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्‍य के उच्‍च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, स्‍वामी राम हिमालयन विश्‍वविद्यालय के कुलपति विजय देशमान और अन्‍य गणमान्‍य उपस्‍थित थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images