Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

पद से नहीं कृतियों से बड़ा होता है कद : राजनाथ

$
0
0
the-post-is-larger-than-the-masterpiece-height-rajnath
लखनऊ 09 दिसम्बर, युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने का आह्वान करते हुये केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि किसी भी व्यक्ति का कद उसके पद से नहीं बल्कि कृतियों से बड़ा होता है। लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को अच्छे और बुरे के बीच का फर्क समझाते हुये श्री सिंह ने कहा “ इंफोसिस और अलकायदा दोनो में युवा हैं, मगर दोनो में सोच का फर्क है। अलकायदा में काम करने वाले देश के लिए विनाशकारी बनते हैं, जबकि इंफोसिस में काम करने वाला युवा देश को विकास के शिखर पर पहुंचाने के लिये प्रयासरत रहता है। छात्रों को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा “ मैंने छात्र रहते हुए कभी मर्यादाओं को नहीं तोड़ा। मैं भी बहुत तेज़ तर्रार छात्र रहा हूँ लेकिन कभी मर्यादाओं को नहीं तोड़ा। आज रावण नहीं राम की पूजा होती है। मैं देश का गृहमंत्री हूं, लेकिन मर्यादाओं को कभी तोड़ता नहीं हूं। जीवन में मर्यादाओं का पालन करने से इंसान बड़ा बनता है।” उन्होंने कहा “ कद को ऊंचा करने के साथ ही हमको नया मुकाम देने में गुरु की बड़ी भूमिका होती है। जीवन में हर पल गुरुओं के महत्व को हमें समझना चाहिए। मनुष्य के जीवन मे गुरु का बड़ा महत्व होता है। माता, पिता और गुरु से हमें संस्कार मिलते हैं। सभी को जीवन के हर मोड़ पर अपने माता-पिता के साथ गुरुओं का उल्लेख करना चाहिए। ज्ञान ही पर्याप्त नहीं संस्कार भी बहुत जरुरी है।

हत्या को संप्रदाय के चश्मे से देखना गलत : नकवी

$
0
0
murder-is-not-comunal-naqvi
नयी दिल्ली, 09 दिसंबर, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की बर्बर हत्या को धर्म विशेष से जोड़े जाने को गलत बताते हुए आज कहा कि अपराध को संप्रदाय का जामा नहीं पहनाना चाहिए। श्री नकवी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि राजस्थान सरकार ने इस मामले में जरूरी कार्रवाई की है । उन्होंने कहा कि अपराध अपराध होता है और अपराधी के साथ उसी तरह का बर्ताव किया जाना चाहिए । वह इसे संप्रदाय का जामा पहनाने को गलत मानते हैं और इससे सबको नुकसान हाेगा । उल्लेखनीय है कि राजस्थान के राजसमंद में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मोहम्मद अफजल(48) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने और उसके शव को आग के हवाले करने का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने करीब दो दिन पहले आरोपी शंभुलाल रैगर को गिरफ्तार कर लिया है । गुजरात चुनावमें अल्पसंख्यकों के खिलाफ की जा रही बयानबाजी से जुड़े सवाल पर श्री नकवी ने कहा कि आजकल ‘बयानवीरों’ की बाढ़ आ गयी है लेकिन देश को उसमें डूबना नहीं चाहिए।

राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने में सक्षम : राउत

$
0
0
rahul-gandhi-capable-of-leading-the-country-raut
पुणे 09 दिसंबर, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक अच्छे नेता हैं और देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। श्री राउत यहां शिवसेना मुख्यालय ‘सेना भवन’ में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री गांधी अब वर्ष 2014 की तुलना में काफी बदल चुके हैं। उन्हें ‘पप्पू’ कहना गलत है। वह अब एक सुलझे हुए नेता हैं और देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। श्री गांधी जिस तरह गुजरात और अन्य राज्यों के लोगों से मिल रहे हैंं उससे स्पष्ट दिखता है कि वह देश का नेतृत्व करने के लिए अब तैयार हैं। शिवसेना नेता ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में ‘कैंप’ लगाने की आवश्यकता नहीं थी। श्री मोदी जिस तरह चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ‘विकास मॉडल’ पर राज्य में चुनाव नहीं जीत सकती। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को गुजरात में बार-बार भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील क्यों करनी पड़ रही है। श्री राउत ने कहा कि गुजरात की जनता में जीएसटी के क्रियान्वयन को लेकर भारी रोष है और इसका गुस्सा भाजपा को विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान में दिखाई देगा।  उनका कहना था कि श्री मोदी जिस समय मुख्यमंत्री थे उस दौरान कभी यह चर्चा नहीं हुई कि वह एक समय चाय बेचा करते थे लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद से इस बात का जनता के बीच लगातार प्रचार किया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय मत पत्रों से चुनाव कराने के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मांग पर उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा सभी दलों के नेता मत पत्रों से मतदान कराने के पक्ष में हैं।

‘न्यूनतम हस्तक्षेप,अधिकतम निपटारे’ पर अमल हो : जस्टिस मिश्रा

$
0
0
make-maximum-judgement-justice-mishra
नयी दिल्ली, 09 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने आज कहा कि मध्यस्थता के जरिये किसी भी विवाद के निपटारे में ‘न्यूनतम हस्तक्षेप’ और ‘अधिकतम निपटारे’ के सिद्धांत पर अमल किया जाना आवश्यक है। न्यायमूर्ति मिश्रा ने इंडियन काउंसिल ऑफ आर्बिट्रेशन (आईसीए) द्वारा यहां आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि मध्यस्थता के जरिये विवादों के निपटारे में अदालतों का हस्तक्षेप नगण्य होना चाहिए, साथ ही विवादों के निपटारे की प्रतिशतता अधिक से अधिक होनी चाहिए। आने वाले समय में मध्यस्थता के क्षेत्र में भारत का दुनिया में विशेष स्थान होने का दावा करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि विवाद निपटारे की वैकल्पिक प्रणाली के तौर पर संस्थागत मध्यस्थता मील के नये-नये पत्थर तय करेगी। उन्होंने कहा, “संस्थागत पंचाट का भारत में लंबा भविष्य है, बशर्ते मध्यस्थों द्वारा जारी फैसले केवल कागजी शेर बनकर न रह जाये। यह व्यवस्था अन्य तदर्थ व्यवस्थाओं से अत्यधिक प्रभावी है। हमें इसमें दिनोंदिन सुधार की व्यवस्था पर विचार करना होगा।” अर्थव्यवस्था में कानून की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों साथ-साथ चलते हैं, क्योंकि अर्थव्यवस्था कोई एकल घटना नहीं है। ऐसी स्थिति में मध्यस्थता एवं परामर्श (संशोधन) अधिनियम 2015 की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि यदि भारत निवेश आकर्षित करना चाहता है तो यहां संस्थागत पंचाट प्रणाली को विकसित करना होगा, जिसमें अदालती हस्तक्षेप न के बराबर हो।

गुजरात में पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान

$
0
0
68-percent-voting-in-first-phase-in-gujarat-assembly-poll
नयी दिल्ली /अहमदाबाद 09 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए आज 68 प्रतिशत मतदान हुआ, चुनाव आयोग ने नयी दिल्ली में देर शाम प्रेस कांफ्रेस में बताया कि राज्य की 19 जिलों की 89 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । शाम पांच बजे मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइनों में लगे थे जिससे यह प्रतिशत और अधिक रहेगा । पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 70़ 75 प्रतिशत मतदान हुआ था । आयोग ने बताया कि मतदान पूरीतरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।

देश का जनमत सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ : लालू

$
0
0
mandate-against-comunal-forces-lalu
पटना, 09 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तमाम जुमलों के बावजूद गुजरात की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सब्जबाग, नफरत एवं घृणा की राजनीति को नकार दिया है।  श्री यादव ने पटना पुस्तक मेले में पूर्व सांसद अली अनवर पर केंद्रित ‘अली अनवर’ शीर्षक पुस्तक पर विचार-गोष्ठी तथा परिचर्चा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश का जनमत सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा को सब्जबाग दिखाने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने नरेंद्र मोदी के सब्जबाग, नफरत एवं घृणा की राजनीति को नकार दिया है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि देश और गुजरात की जनता नरेंद्र मोदी का सच जान चुकी है। जनता अब धर्म के आधार पर देश को बांटने वाली ताकतों को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। जनता अब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मन बना चुकी है। इस मौके पर मौजूद पूर्व सांसद अली अनवर ने लालू प्रसाद को धर्मनिरपेक्षता का महान योद्धा बताते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर सांप्रदायिक ताकतों के साथ मिलकर षडयंत्र रचा, जिसे देश और राज्य की जनता ने अपनी आंखों से देखा है। सांसद ने कहा कि वह हमेशा हाशिए पर रहने वालों के लिए आवाज उठायी। राज्यसभा में भी उन्होंने वंचित तबके के सवालों को रखा। सत्ता का मतलब केवल कुर्सी या कोई पद नहीं है। वह हमेशा वंचितों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।  कार्यक्रम में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा जन संस्कृति से जुड़े लेखक मदन कश्यप, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने भी अपने विचार रखे। 

युवा दिवस पर 25 हजार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जायेगा : रघुवर

$
0
0
25-thousand-will-get-job-on-youth-day-raghuvar-das
रांची 09 दिसम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार राज्य से गरीबी और बेरोजगारी मिटाने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर देने के साथ ही रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर तैयार कर रही है। श्री दास ने राजधानी रांची के अरबन हाट के निकट स्थित वेंचर स्कील डेवलपमेंट सेंटर और कटहल मोड़ स्थित सी0एम0सी0 मिडकॉन संस्थान के परिभ्रमण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ‘युवा दिवस’ पर 25 हजार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जायेगा। इसके बाद हर साल एक-एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य से गरीबी और बेरोजगारी समाप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में ‘सीखो और कमाओ’ की शुरुआत की गयी है। इसमें कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से लोगों को हुनरमंद बनाकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए 32 हजार गांवों में उद्यमी सखी मंडल के माध्यम से विलेज को-ऑर्डिनेटर बनाये जायेंगे। गांव के बीपीएल परिवार के सदस्यों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा। इससे उन्हें आमदनी होगी और उनका परिवार भी खुशहाली के साथ जीवनयापन कर सकेगा। सरकार राज्य में बीपीएल परिवारों की वास्तविक संख्या का पता कर रही है। 

श्री दास ने कहा कि अब जनता जागरूक हो चुकी है। विभिन्न प्रमंडलों में प्री बजट मीटिंग के दौरान काफी अच्छे सुझाव आये हैं। बजट को लोगों की आकांक्षा के अनुरूप तैयार किया जायेगा। सरकार जनभागीदारी के साथ काम कर रही है। इससे योजनाओं को धरातल पर उतारने में तेजी आयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची को विकसित राजधानी का रूप देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए काफी कदम उठाये गये हैं। शहर में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं। दुर्घटना में कमी लाने के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं। हाइवे पर दिन में भी वाहनों कों लाइट जलाकर चलने का निर्देश दिया गया है। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी। श्री दास ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का संकल्प दुहराते हुए कहा कि हाइवे पर हर 50 किलोमीटर में 108 एंबुलेंस रहेगी। लोगों को समय पर इलाज हो जाये तो बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा,“ मैं जल्द ही निजी नर्सिंग होम के संचालकों के साथ बैठक करूंगा। इसमें दुर्घटना में शिकार लोगों के लाये जाने पर जल्द से जल्द इलाज शुरू करने का निर्देश दिया जायेगा।” इस मौके पर राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

बिहार में बालू-गिट्टी संकट को लेकर राजद आर-पार की लड़ायी लड़ेगी : रघुवंश

$
0
0
rjd-will-fight-for-sand-stone-raghuvansh
पटना 09 दिसम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज कहा कि बिहार की नीतीश सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बालू-गिट्टी का संकट उत्पन्न हो गया है और इसके खिलाफ पार्टी  आर-पार की लड़ायी शुरु करेगी जिसमें निर्माण कार्य में लगे मजदूर अपने औजारों के साथ प्रदर्शन करेंगे।  राजद संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार सरकार के 31 जुलाई के खनन एवं भूतत्व विभाग की गलत नीति के कारण आज प्रदेश में बालू और गिट्टी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बालू संकट के कारण पिछले पांच माह से मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर पार्टी 11 दिसम्बर को राजद के प्रदेश कार्यालय से राजधानी के कारगिल चौक तक प्रदर्शन करेगी।  श्री सिंह ने कहा कि बालू-गिट्टी नहीं मिलने से बेरोजगार हुए मजदूर, मिस्त्री, बालू-गिट्टी ढ़ोने वाले वाहनों के चालक  और सह चालक हजारों की संख्या में अपने औजार कुदाल, बेलचा, गैंता , करनी, बसूली ,ईंट समेत अन्य सामान लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन के जरिये सरकार से काम की मांग करेंगे। इस दौरान सरकार की गलत खनन नीति का विरोध  किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तुगलकी शासन की तरह बयान बदल रही है और उसे मजदूरों की तनिक भी चिंता नहीं है।  

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बालू-गिट्टी संकट के कारण प्रदेश में पिछले पांच माह से निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री , मजदूर, नाविक, गिट्टी, सीमेंट, ईंट-भट्ठा , ट्रक और ट्रैक्टर के धंधे में लगे हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं। निर्माण कार्य बंद होने से बढ़ई और लोहार समेत भवन निर्माण से जुड़े लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन्हें बेरोजगारी और गुजारा भत्ता देने से भी भाग रही है। श्री सिंह ने कहा कि राज्य की अर्थ व्यवस्था और विकास पूरी तरह से ठप है। सरकार केवल प्रचार में लगी हुयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की खान एवं भूतत्व विभाग की पुरानी एवं नयी नियमावली अदालती मामलों में फंसा हुआ है। पटना उच्च न्यायालय ने दो बार सरकार की नयी नीति पर रोक लगायी है। राज्य सरकार की ओर से यह बार-बार कहा जा रहा है कि बालू और गिट्टी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में करायी गयी है जो पूरी तरह से गलत है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की इस गलत नीति के कारण पहले बालू जहां 2500 रुपये में एक ट्रैक्टर मिला करता था अब इसकी कीमत पांच से दस हजार रुपये के बीच हो गयी है। बालू-गिट्टी की कालाबाजारी से जहां सरकार मस्त है वहीं जनता पस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों का निबंधन कराये और उन्हें सामाजिक सुरक्षा कानून के तहत लाभ दिलाये नहीं तो पार्टी आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे , पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता रामानुज प्रसाद, विधायक रामचंद्र राम समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

मधुबनी : DM अंकल से बच्चों ने लगाया गुहार

$
0
0
child-demand-to-dm-clean-city-madhubani
मधुबनी, 09 दिसंबर (संवाददाता) विगत कुछ दिनों से सराय पोखर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय समाजसेवियों, व्यवसायियों के बाद अब बच्चे भी इस मुहिम से जुड़ते जा रहे हैं। आज सैकड़ों बच्चों ने हाथ मे तख्ती लेकर रोड मार्च निकाला जिसमें उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि सराय पोखर से जल्द से जल्द कचरा हटाया जाए। बच्चों का कहना है कि उक्त पोखरा में कचरा रहने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिस से उनका पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। रोड मार्च सुभाष चौक से निकल कर बाटा चौक, थाना चौक, समाहरणालय, कोर्ट कैम्पस होते हुए चूड़ी बाजार गांधी बाजार तक निकला। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि शहर के दबंगों के दबंगई ने शहर का ह्रदय गिलेषण बाजार स्थित सराय पोखरा पर गैर कानूनी कब्जा जमा लिया, पोखरा को गैरकानूनी तरीके से भरवा दिया गया और अब जगह पर कब्जे के लिए उसे कूड़ा घर की तरह इस्तेमाल करवा रहे हैं जिस से आस पास की आबादी में महामारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, प्रशासन 144 लगा कर इन दबंगों का साथ दे रहा है वहीँ बच्चों की अतिम आस जिले के कलेक्टर शीर्षत कपिल अशोक ही बचते हैं !

रियो ने एनपीएफ के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

$
0
0
nagaland-npf-tr-party-president-rio-resigns
कोहिमा 09 दिसंबर, नागालैंड में लोकसभा सांसद नेफियू रियो ने राज्य के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग पर अपने खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ-टीआर) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री रियो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि वह श्री जेलियांग तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व पार्टी अध्यक्ष शुरहोजेली लीजित्सू के बीच गलतफहमी तथा टकराव के कारण पार्टी अध्यक्ष बने थे। उन्होंने पत्र में लिखा, “राज्य बैंकट हॉल में आयोजित विधायकों की बैठक में मुझे एनपीएफ के अंतरिम अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिए मजबूर किया गया था। माननीय विधायक तथा आप अब मुझे हटाना चाहते हैं। मैंने उस समय पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनने के प्रति अनिच्छा जाहिर की थी। बहरहाल उस समय पूरे सदन ने एक मत से मुझे अध्यक्ष चुना था और मैंने विनम्र भाव से यह जिम्मेदारी ग्रहण की थी।” श्री रियो ने लिखा, “ अब आप डॉ. लीजित्सू को वापस लाने तथा मुझे अध्यक्ष पद से हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। जैसा कि मैंने कहा है कि मैंने विधायकों तथा आपके कहने पर अध्यक्ष पद ग्रहण किया था। अगर आपकी इच्छा है कि मैं अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहूं तो आपको मुझे बताना चाहिए था और मैंने खुद ही इस्तीफा दे दिया होता क्योंकि मैंने सिर्फ आपके और आपके सहयोगियों के आग्रह पर यह जिम्मेदारी संभाली थी। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की जरूरत नहीं थी।”श्री रियो ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को एनपीएफ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दूंगा।

हर चुनाव से पहले अभिव्यक्ति की आजादी के सवाल उठते हैं : ईरानी

$
0
0
freedom-of-speech-political-stunt-smriti-irani
मुंबई, 9 दिसम्बर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को यहां कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी और फिल्मों के साथ इससे संबंधित प्रश्न ज्यादातर पीआर स्टंट हैं और ऐसे विषयों को हर चुनाव से पहले उठाया जाता है। ईरानी शनिवार को 'वी द वूमेन'सम्मेलन में मौजूद थीं, जहां उन्होंने फिल्मकार करण जौहर और निर्माता एकता कपूर के साथ बातचीत की। फिल्म निर्माताओं की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित करने के बारे में एक उभरते फिल्म निर्माता ने उनसे प्रश्न पूछा। जवाब में ईरानी ने कहा, "मैं समझता हूं कि लोग हर चुनाव से पहले मुख्यधारा की मीडिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाते हैं। हम इस पर ध्यान नहीं देते कि क्या हम फिल्म के प्रचार का एक तत्व बन रहे हैं या नहीं। मुझे लगता है कि हमें इस पर भी आत्मविश्लेषण करने की आवश्यकता है।"उन्होंने कहा, "मुझे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के मौजूदा प्रमुख प्रसून जोशी पर बहुत गर्व है। वह एक संवेदनशील और रचनात्मक व्यक्ति हैं। मेरा मानना है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक विचारधारा से आता हो, एक बार वह राष्ट्र सेवा में लग जाता है तो उसे उन कानूनों का पालन करना होता है, जिसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं होता है।"उन्होंने आगे कहा, "उदाहरण के लिए, इस वर्ष रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्मों में से एक अरविंद केजरीवाल (दिल्ली के मुख्यमंत्री) पर आधारित थी। यह कांग्रेस सरकार के दौरान नहीं हुआ। यदि अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश होता तो यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाती।"स्मृति ने कहा, "सच्चाई यह है कि कोई भी इस बारे में बात नहीं करेगा, क्योंकि यह राजनीतिक आक्रोश का निर्माण नहीं करती या किसी का ध्यान आकर्षित नहीं करती है।"ईरानी प्रतिष्ठित टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म को विवाद में डालना और फिर अभिव्यक्ति की आजादी का सवाल उठाना यह ज्यादातर एक पीआर हथकंडा है। उन्होंने कहा, "मनोरंजन उद्योग का सदस्य होने के नाते और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में होने के कारण मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझ सकती हूं। मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि पीआर किस तरह से काम करता है। प्रश्न यह है कि जब पीआर काम करता है तो क्या वे हमारी बुद्धि पर सवाल उठा रहे हैं?"

राजनीतिक टिप्पणी करना मेरे स्वभाव में नहीं : वरुण गांधी

$
0
0
political-statement-not-for-me-varun-gandhi
सुलतानपुर, 9 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक टिप्पणी करना उनके स्वभाव में नहीं है।  वरुण ने कहा, "लोग चाहते हैं कि मैं राजनीतिक टिप्पणी करूं, लेकिन मेरे स्वभाव में यह है ही नहीं। मैं किसी की निंदा नहीं करता। इससे दूर ही रहता हूं।"वरुण ने शनिवार को जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के कोथराकलां गांव में दो हजार जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा, "गरीबों के आंसू पोछने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। गरीबों की सेवा को ही अपना धर्म मानता हूं। धन दौलत कमाने से तो अच्छा है कि गरीबों की सेवा की जाए। इससे मन को शांति मिलती है।"उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े निर्धन वर्ग के लोग स्वयं को अकेला न समझें। इसके बाद वरुण भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी के घर पहुंचे और उनके दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। करीब साढ़े चार बजे सांसद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली के लिए मोदी भी जवाबदेह : मायावती

$
0
0
power-hike-by-modi-blame-mayawati
लखनऊ, 9 दिसंबर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिजली और ज्यादा महंगी करने पर भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि बढ़ी हुई महंगाई का बोझ जनता पर थोपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जवाबदेह होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रदेश की गरीब, बेरोजगार व त्रस्त जनता को महंगी बिजली देना भाजपा के सुशासन व 'सबका विकास'की रणनीति है? मायावती ने शनिवार को अपने बयान में कहा, "उप्र में शहर से लेकर गांव तक महंगी बिजली का बोझ जनता पर आज से डाल दिया गया है। यह कोई मामूली बोझ नहीं है, बल्कि शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को भी अब 10 रुपये प्रति किलोवाट अधिक फिक्स चार्ज देने के साथ-साथ 40-50 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। कुल मिलाकर सभी श्रेणियों में औसतन लगभग 13 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।"उन्होंने कहा, "एक तो उप्र में बिजली का काफी ज्यादा बुरा हाल है और लोग काफी ज्यादा परेशान हैं, उस पर से बिजली दरों में बढ़ोतरी की मार। वास्तव में यह भाजपा सरकार प्रदेश की गरीब जनता के लिए 'करेला वह भी नीम का कोट चढ़ा'वाली कड़वी सरकार साबित हो रही है।"मायावती ने कहा, "प्रदेश में बिजली व सड़क, पानी, अस्पताल, सफाई के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था जैसी जनता की बुनियादी जरूरतों के मामले में प्रदेश का काफी ज्यादा बुरा हाल है, क्या यही भाजपा का सुशासन है?"उन्होंने कहा, "इसकी जवाबदेही न केवल प्रदेश भाजपा सरकार की है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की भी है, क्योंकि स्थानीय सांसद होने के साथ-साथ उन्होंने ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर जनता की सुख-सुविधाओं का ध्यान देने के नाम पर लोगों से वोट मांगा था, लेकिन अब वे जनता का ख्याल रखने के लिए आगे आने के बजाय अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।"

मोदीजी ने गुजरात की शिक्षा व्यवस्था को क्यों 'बेचा' : राहुल

$
0
0
modi-jee-sell-gujrat-eduction-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि गुजरात में 80 प्रतिशत इंजीनियर बेरोजगार हैं और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था क्यों 'बेच दी'गई। गुजरात चुनाव से पूर्व प्रतिदिन मोदी से प्रश्न पूछने के क्रम में राहुल ने मोदी से यह 11वां प्रश्न पूछा है। गांधी ने ट्विटर पर कहा, "80 प्रतिशत से ज्यादा इंजीनियर बेरोजगार हैं। टाटा नैनो एक जुमला है, कार चल नहीं रही है। जो नौकरियां मांगते हैं, उन्हें गोली मारी जाती है।"उन्होंने कहा, "नौजवानों का भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षा-व्यवस्था को बेच दिया गया है।"राहुल ने पूछा, "मोदीजी ने शिक्षा केंद्रों का व्यवसायीकरण क्यों कर दिया।"राहुल गुजरात में चुनाव होने तक प्रतिदिन भाजपा से प्रश्न पूछ रहे हैं। यहां पहले चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हो गया और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। इससे पहले उन्होंने बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जनजाति मुद्दे, कंपनियों को फायदा पहुंचाने, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी 'सबके लिए घर'योजना पर सवाल पूछे थे।

गुजरात चुनाव : ईवीएम में गड़बड़ी के बीच पहले चरण में भारी मतदान

$
0
0
heavy-poll-in-gujrat-first-phase
गांधीनगर, 9 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार को दोपहर अंत तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बीच करीब 50 फीसदी मतदान हुआ। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में मतदाताओं को देख संभावना जताई जा रही है कि मतदान दर 90 फीसदी के आंकड़े को छू सकती है। दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत करीब 50 फीसदी के आसपास रहा। पहले चरण में दो बजे तक मतदान प्रतिशत विभिन्न जगहों पर कुछ इस प्रकार रहा, वलसाड-48, कपरदा-42, टंकारा-54, मोरबी-49, बोटड-45, गधदा-39, उमरगांव-45, वांकनेर-53, जामनगर (कुलमिलाकर)- 40, जाम जोधपुर-40, सूरत-40, डांग 25-30, पोरबंदर-38 से 40, सुंदरनगर 50 से 55। नवसारी में 50 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। हैरानी की बात है कि राजकोट जिसे दोपहर 1 से 4 बजे तक अपने 'दोपहर के आराम करने'के लिए जाना जाता है, वहां दोपहर को वोट करने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले और 40-45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राजकोट के विसावदर में मतदाताओं, पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने गांधीनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरेन्द्रनगर जिले के लिम्दी गांव के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न शिकायतों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। सूरत के कई पाटीदार बहुल इलाकों में लोग, 25 अगस्त 2015 को जीएमडीसी ग्राउंड पर पाटीदार आंदोलन के दौरान और बाद में मारे गए पाटीदार युवाओं की तस्वीरों और पोस्टरों के साथ नजर आए। इन पोस्टरों पर लिखा था कि इन शहीदों के बलिदान को मत भूलना और भाजपा को उखाड़ फेंकना।अंजार निर्वाचन क्षेत्र के सत्तापर गांव में ईवीएम मशीनों में खराबी की सूचना मिली और मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा पोरबंदर में ईवीएम के साथ ब्लूटूथ डिवाइसों के लिंक होने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बी.बी.स्वेन ने कहा, "हमें ईवीएम के साथ वाईफाई या ब्लूटूथ डिवाइसों के लिंक होने की शिकायतें स्क्रीनशॉट के साथ मिली है। इसलिए हम पोरबंदर के कलेक्टर और भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के हमारे पर्यवेक्षक को उस जगह ले गए। उनकी जांच में कहा गया है कि अर्जुन मोढवाडिया की शिकायत में कोई दम नहीं है।"भारी संख्या में मतदान के लिए ईसीआई द्वारा किए गए तीव्र अभियान के कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, हालांकि, दोनों राजनीतिक दलों सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस ने दावा किया है कि उच्च मतदान का कारण उनकी पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर सार्वजनिक समर्थन है।

स्वास्थ्य : कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता है जेट लैग

$
0
0
trvell-jet-cuase-cancer
लंदन, 10 दिसंबर, अगर आप लगातार यात्रा करते रहना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए खतरे का संकेत है। लगातार यात्रा करना जेट लैग का कारण बन सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि यह हमारे 'बॉडी क्लॉक'को गड़बड़ करता है और इससे शरीर में ट्यूमर बनने की आशंका रहती है। एक शोध में यह पता चला है। डेली मेल में प्रकाशित निष्कर्षो से पता चला है कि लोगों के आंतरिक बॉडी क्लॉक का उन कोशिकाओं के तेजी से बनने की प्रक्रिया पर काफी असर पड़ता है, जिनमें कैंसर को रोकने की क्षमता होती है। बर्लिन की चैरिटे मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुख्य लेखक एंजेला रीलोगियो के हवाले से डेली मेल में कहा गया है, "हमारी आंतरिक घड़ी बाहरी प्रकाश और अंधकार के साथ तालमेल बनाते हुए चलती है और लोगों के व्यवहार व गतिविधि के स्तरों को प्रेरित करती है।"रीलोगियो ने कहा, "हमारे परिणामों के आधार पर ऐसा लगता है कि क्लॉक में एक ट्यूमर शमनकर्ता के रूप में कार्य करता है।"यह शोध 'पीएलओएस बायोलॉजी'पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन के लिए टीम ने आरएएस नामक एक प्रोटीन का विश्लेषण किया, जो चूहों में लगभग एक चौथाई कैंसर वाले कोशिकाओं में सक्रिय है। आरएएस जो शरीर में कोशिकाओं के तेजी से बहुगुणित होने को नियंत्रित करता है और वह लोगों के आंतरिक बॉडी क्लॉक को भी प्रभावित करता है। यह दो प्रोटीनों के माध्यम से होता है - आईएनके4 और एआरएफ, जो कैंसर को दबाने के लिए जाना जाता है। पिछला अध्ययन में पाया गया था कि कोशिकाओं के आकार में समय के साथ उतार चढ़ाव होता है, जिसे जीवन काल का निर्धारण और कैंसर की शुरुआत से जोड़ा जा सकता है। जैविक क्लॉक में परिवर्तन हृदय रोगों और मधुमेह के खतरे को बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है।

फेसबुक नए 'ग्रीटिंग्स'फीचर का परीक्षण कर रहा

$
0
0
fcebook-experimenting-new-greetings
सैन फ्रांसिस्को, 10 दिसम्बर, फेसबुक उपयोगकर्ता जल्द ही अपने फेसबुक मित्रों को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स'भेज सकेंगे। इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे। 'द नेशन'की रपट के अनुसार, इन विकल्पों का ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया और फ्रांस में परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें पोक की सालगिरह पर रिलीज किया गया है। अपने मित्र की प्रोफाइल पर जाकर अगर आप 'हैलो'बटन को दबाते हैं तो उस बटन को दबाए रहने से नए विकल्प खुलकर आएंगे। वहीं, डेस्कटॉप पर केवल 'हैलो'बटन को ही दबाने से विकल्प नजर आएंगे। यह ठीक उसी प्रकार काम करेगा, जैसे किसी फोटो या स्टेटस पर लाइक करने के दौरान 'रिएक्शन्स'नजर आते हैं। फेसबुक ने 'हैलो'बटन को जून में लॉन्च किया था और यह लोगों की प्रोफाइल के शीर्ष पर नजर आता है। अगर आपने गलती से किसी नए विकल्प को दबा दिया तो उसे अनडू कर आप वापस ले सकते हैं।

जेटा-जोन्स अपने 101 वर्षीय ससुर से लेती हैं प्रेरणा

$
0
0
zeto-jones-inspired-from-father-in-law
लॉस एंजेलिस, 10 दिसम्बर, अपने 101 वर्षीय ससुर दिग्गज अभिनेता कर्क डगलस का नौ दिसंबर को जन्मदिन मनाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जेटा-जोन्स उन्हें प्रेरणास्पद शख्सियत और एक नायक मानती हैं। अभिनेता व निर्मता माइकल डगलस के पिता कर्क शनिवार को 101 साल के हो गए। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम'के मुताबिक, जेटा-जोन्स ने इंस्टाग्राम के जरिए एक तस्वीर साझा कर कर्क को जन्मदिन की बधाई दी। तस्वीर में वह अभिनेत्री की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा, "आज 101 साल के..मेरे प्यारे पापा मेरे घुटनों पर..मेरे अद्भुत, प्रेरणास्पद और प्यारे ससुर कर्क को जन्मदिन की बधाई। आपको तहे दिल से प्यार..नायक।"कर्क ने 1946 में फिल्म 'द स्ट्रेंज लव ऑफ मार्था आइवर्स'से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अभिनेता को 1996 में फिल्म उद्योग में योगदान देने के लिए मानद ऑस्कर सम्मान से नवाजा गया था।

जीडीपी वृद्धि के बीच कृषि संकट पर ध्यान देने की जरूरत : एसोचैम

$
0
0
gdp-need-agriculture-attention-assochem
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर, अगर किसी एक क्षेत्र को सबसे ज्यादा सरकारी मदद की जरूरत है, तो वह कृषि क्षेत्र है, जिसे आगामी बजट में सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है। कृषि के क्षेत्र में खरीफ के उत्पादन में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के प्रदर्शन में कृषि क्षेत्र की रफ्तार में गिरावट दर्ज की गई। एसोचैम ने रविवार को यह बातें कही। एसोचैम ने कहा कि साल-दर-साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कृषि का जीवीए (सकल मूल्य वृद्धि) 4.1 फीसदी से गिरकर 1.7 फीसदी रहा। इसकी गणना मूल कीमतों के आधार पर की जाती है। मौजूदा कीमतों में गिरावट 10 फीसदी से घटकर 3.7 फीसदी पर आ गई है। इसके कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में खाद्यान्न उत्पादन में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह 2.8 फीसदी रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 10.7 फीसदी पर थी। एसोचैम ने कहा, "निश्चित रूप से, खरीफ उत्पादन में इस गिरावट पर मॉनसून के दूसरे चरण में हुई कम बारिश का भी असर रहा है। इसके अलावा कई कृषि वस्तुओं के मूल्य में संकट के कारण भी प्राप्तियों में कमी देखी गई है, जैसा कि वर्तमान कीमतों पर वृद्धि दर में गिरावट देखी जा रही है।"

चेंबर के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा कि कृषि क्षेत्र का आधे से ज्यादा जीवीए में पशुधन, मछली पालन और वानिकी का योगदान है। इसलिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को विशेष रूप से अर्थव्यवस्था के इन क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही कृषि अवसंरचना जैसे सिंचाई पर भी जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमारी बड़ी आबादी को ग्रामीण इलाकों में रोजगार प्राप्त है, भारत का उपभोग आधारित विकास और निवेश तब तक अधूरा है, जब तक कि समूचे कृषि क्षेत्र को संकट से नहीं उबारा जाता है। भारतीय कारोबारी जगत का प्रमुख हिस्सा मुख्य रूप से कृषि मांग पर निर्भर है, अगर तुरंत अल्पकालिक और दीर्घकालिक कदम नहीं उठाए गए तो कृषि मांग में कमजोरी बरकरार रहेगी। निकट अवधि में जारी रबी सीजन में किसानों को सभी किस्म की मदद मुहैया करानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिचौलिये उनका लाभ ना उठा पाएं।"

शेयर बाजार : फेड रिजर्व, ईसीबी बैठक के नजीतों पर रहेगी नजर

$
0
0
fed-reserve-ecb-on-surveillance-
मुंबई, 10 दिसम्बर, अगले हफ्ते निवेशकों की नजर अमेरिकी फेड रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठकों पर रहेगी। इसके अलावा शेयर बाजार की चाल गुजरात विधानसभा चुनाव, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियोनिवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर तय होगी। राजनीतिक मोर्चे पर, गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 पर निवेशकों की बारीक नजर है। गुजरात विधानसभा में 182 सीटें है। यहां पहले चरण का मतदान 89 विधानसभा सीटों के लिए 9 दिसंबर (शनिवार) को संपन्न हुआ। दूसरे चरण का मतदान 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर (गुरुवार) को होगा, जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर (सोमवार) को होगी।

व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, सरकार अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों को मंगलवार (12 दिसंबर) को जारी करेगी। सितंबर में देश के औद्योगिक उत्पादन में साल-दर-साल आधार पर 3.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि इसके पहले अगस्त में इसमें 4.5 फीसदी की तेजी आई थी। सरकार मंगलवार को ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के नवंबर के आंकड़े जारी करेगी। अक्टूबर में सीपीआई साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 3.58 फीसदी थी, जबकि सितंबर में इसमें 3.28 फीसदी की तेजी आई थी। सरकार थोक मूल्य सूचंकाक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के नवंबर के आंकड़े गुरुवार (14 दिसंबर) को जारी करेगी। अक्टूबर में साल-दर-साल आधार पर थोक मूल्य सूचकांक में 3.59 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और सितंबर में इसमें 2.60 फीसदी की तेजी रही थी।

वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिकी फेड रिजर्व की ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की ब्याज दरों को लेकर दो-दिवसीय बैठक मंगलवार (12 दिसंबर) को होगी। अमेरिकी फेड रिजर्व इस बैठक के नतीजों की घोषणा बुधवार (13 दिसंबर) को करेगी। फेड रिजर्व ने अपनी नवंबर की बैठक में प्रमुख ब्याज दरों को उम्मीद के अनुरूप 1 फीसदी से 1.25 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा था। यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) गुरुवार (14 दिसंबर) को ब्याज दरों पर अपने फैसले की घोषणा करेगी। ईसीबी ने अपनी 26 अक्टूबर की बैठक में बेंचमार्क पुनवित्त दर को व्यापक उम्मीद के अनुरूप 0 फीसदी पर रखा था।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images