Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

विस्तारा ने जायरा मामले में डीजीसीए को रिपोर्ट सौंपी

$
0
0
vistara-submits-report-to-dgca-in-jaira-case
नयी दिल्ली 10 दिसंबर, ‘दंगल’ कलाकार जायरा वसीम के साथ कल विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले में विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ ने घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंप दी है। ‘विस्तारा’ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने आज डीजीसीए को घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट और पुलिस को सभी आवश्यक रिकार्ड उपलब्ध करा दिए। कंपनी ने घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी जायरा से मिलने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए के सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कल जायरा के साथ विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले पर ‘विस्तारा’ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।  यह मामला उस समय सामने आया, जब जायरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर अपनी गालों पर आंसू लिए एक वीडियो पोस्ट जारी किया, जिसमें एयर विस्तारा के विमान में उसके साथ हुई छेड़खानी की घटना का विस्तार से उल्लेख है। घटना के बाद विस्तारा ने अपने अाधिकारिक ट्विटर पर कहा था, “हमने इस मामले की रिपोर्ट देख ली है। हम इसकी विस्तार से जांच कर रहे हैं और जायरा से हर मामले में सहयोग करेंगें। ऐसे व्यवहार के लिए हम कोई सहानुभूति नहीं रखते।”

मेवाणी के आतंकी तत्वों से साठगांठ की बात जानते थे राहुल : अमित शाह

$
0
0
rahul-shah-who-knew-the-facts-of-mayawani-s-terror-elements
गांधीनगर, 10 दिसंबर, गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी गहमागहमी के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवाणी के देश विरोधी और आतंकी तत्वों से साठगांठ के बारे में पहले से जानते थे। श्री शाह ने आज गांधीनगर के निकट पार्टी के प्रदेश मुख्यालय श्रीकमलम में पत्रकारों से कहा कि हाल में मेवाणी को आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले पीएफआई से जुड़े संगठन से धन मिलने की खबरें और इसकी तस्वीरे सामने आयी थीं। श्री गांधी से भी गुजरात चुनाव से पहले मुलाकात हुई थी। वह उनके इस संबंध के बारे में जानते थे इसीलिए उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी के बजाय पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उत्तर गुजरात की वडगाम सीट से टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव की शुरूआत जातिवादी राजनीति से कर रही कांग्रेस फिर से तुष्टिकरण और सांप्रदायिक आधार पर मतों को जोड़ने की नीति पर लौट आयी है। राहुल जी ने मंदिरों के चक्कर लगाये पर पहले चरण के चुनाव से दो तीन दिन पहले वह अपनी स्पष्ट हार देख कर वापस अपनी तुष्टिकरण की नीति पर लौट आये हैं।  मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष चरण सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात के 2002 दंगों के लिए जामा मस्जिद में जाकर माफी मांगने की बात एक टेलीविजन कार्यक्रम में की है। कांग्रेस समर्थित एनजीओ के फर्जी आरोपों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने श्री मोदी को इसमें संलिप्त नहीं माना पर सिर्फ वोटबैंक के लिए फिर से पार्टी अब यह मुद्दा उठा रही है।  उन्होंने कांग्रेस से निलंबन से पहले मणिशंकर अय्यर के घर पर पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पाकिस्तानी उच्चायुक्त की मौजूदगी में हुई गुप्त बैठक पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इसमें विदेशी राजनयिक के होने के बावजूद विदेश विभाग को भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी।

मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने नहीं दी थी सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत : मोदी

$
0
0
congress-government-has-not-given-army-to-mumbai-after-terror-attacks-permission-for-surgical-strikes--mod
वडोदरा, 10 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान पाकिस्तान का नाम बार बार लिया और इसी कड़ी में यह आरोप भी लगाया कि सेना ने मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमाेहन सिंह सरकार से मांगी थी पर इसकी इजाजत नहीं दी गयी। उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि जब मुंबई में हमला हुआ था तो ताज होटल पर हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह से सर्जिकल स्ट्राइक की सेना ने इजाजत मांगी थी पर उन्होंने ‘देखता हूं बताता हूं’ वाला रवैया अपना लिया और कांग्रेस की सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। पर उरी में जब वायु सेना के कैंप पर हमला हुआ तो हमारी सरकार ने क्या किया यह सब जानते हैं। एक वो भी सरकार थी एक ये भी सरकार है। श्री मोदी ने इसके पहले की आज की अपनी तीन रैलियों की तर्ज पर यहां भी कांग्रेस से निष्कासित नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त की उपस्थिति में हुई कथित गुप्त बैठक का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसमे मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। इसके बाद ही श्री अय्यर ने उन्हें नीच बनाने वाला बयान दिया था। यह हरकत चिंता की बात है। उन्होंने इससे पहले एक रैली में पाकिस्तानी सेना के सेना के पूर्व प्रमुख अरशद रफीक के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन की बात भी उठायी।

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन नशेड़ी समेत पांच गिरफ्तार

$
0
0
alcohal-seized-bihar
पटना 10 दिसम्बर, बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आज दरभंगा, समस्तीपुर और गया जिले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर तीन नशेड़ी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  दरभंगा जिले के बेनीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के सजनपुरा गांव निवासी प्रवीण कुमार के घर में शराब का अवैध धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर पुलिस ने प्रवीण के घर और निकट के एक मंदिर में छापा मारकर 200 से अधिक कार्टन शराब बरामद की है। श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान तस्कर प्रवीण मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये हैं। पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।  

समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के निकट वाहन जांच के दौरान पुलिस ने ठेकेदार दीपक कुमार समेत तीन लोगों को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार लोगों मे ठीकेदार दीपक कुमार के अलावे अजय चौधरी और मुन्नी लाल राय शामिल हैं जो खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं। वहीं, जिले के बिथान थाना क्षेत्र के तेलनी गांव मे आज पुलिस ने छापामार 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। गया से मिली सूचना के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन पर रेल पुलिस ने गया-किउल सवारी गाड़ी के एक डिब्बे में छापा मारकर 46 बोतल विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब दो थैलों में सीट के नीचे छिपा कर रखी गयी थी। रेल पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पिंटू कुमार नवादा जिले का रहने वाला है जबकि दूसरा व्यक्ति गुलशन कुमार शेखपुरा जिला का निवासी है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पिंटू और गुलशन दिल्ली में काम करते हैं और वहां से शराब लेकर नवादा जा रहे थे।

बिहार में शेष दिव्यांगाें को शीघ्र मिल जाएगा प्रमाण पत्र

$
0
0
rest-handicap-in-bihar-get-certificate-soon
पटना 10 दिसम्बर, बिहार सरकार ने आज कहा कि राज्य में 23 लाख 50 हजार दिव्यांग हैं जिनमें से अबतक 14 लाख को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दे दिया गया है और शेष को शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां भारत विकास विकलांग न्यास की ओर से आयोजित 18वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 23 लाख 50 हजार दिव्यांग हैं जिनमें से 14 लाख को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दे दिया गया है। शेष को शीघ्र ही प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को स्मार्ट कार्ड भी दिया जायेगा जिसमें उससे संबंधित सभी जानकारियां होंगी। श्री मोदी ने कहा कि बिहार के सात लाख दिव्यांगों को प्रत्येक महीने 400 रुपये पेंशन दी जा रही है। दिव्यांगों के लिए अलग से निःशक्तता निदेशालय का गठन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि निदेशालय के माध्यम से दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान त्वरित ढंग से किया जायेगा ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही निःशक्तता आयुक्त की नियुक्ति के साथ ही राज्य सलाहकार बोर्ड का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित विकलांग अस्पताल को पुनर्जीवित कर दिव्यांगों के लिए विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा। सरकार इसके लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करायेगी। श्री मोदी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत करने के साथ ही शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सभी सरकारी स्कूलों में दिव्यांगों के लिए रेम्प का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सुगम्य भारत अभियान के तहत 28 सरकारी भवनों में 26 करोड़ रुपये की लागत से दिव्यांगों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एक्सेलेटर लगाये जायेंगे। इस मौके पर केन्द्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में कार्यरत दिव्यांग अधिकारी आशीष कुमार वर्मा, सादिक अहमद, अखिलेश शर्मा, अभिषेक सिंह, संदीप कुण्डु, मनीषा जाट, अबु हुजैफा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद इन अधिकारियों ने अपने संघर्ष के बल पर मुकाम हासिल किया है । 

बिहार में जाप के चक्का जाम का मिलाजुला असर

$
0
0
jan-adhikar-rally-bihar-bandh
पटना 10 दिसम्बर, बिहार में संवदाकर्मियों को नियमित करने, समान काम के लिए समान वेतन और शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर आज जन अधिकार पार्टी (जाप) के चक्का जाम आंदोलन का राज्य में मिलाजुला असर देखा गया। जाप के संरक्षक और मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम के दौरान ट्रेन यातायात को बाधित किया। जाप के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर, दरभंगा और आरा समेत विभिन्न जिलों में भी कई स्टेशनों पर प्रदर्शन कर ट्रेन यातायात के अलावा सड़क मार्ग को भी बाधित किया। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के निकट जाप कार्यकर्ताओ ने रेल पटरी पर धरना-प्रदर्शन कर 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया। प्रदर्शन के कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कई घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस मौके पर आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जाप नेता और पूर्व विधायक अजय कुमार बुल्लगानीन ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार की बालू खनन की गलत नीतियों के कारण बिहार के लाखों मजदूर आज भुखमरी का दंश झेल रहे हैं। इस चक्का जाम आन्दोलन में जाप के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय, जाप अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर कुमार, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा और मनीष यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस बीच सांसद श्री यादव ने चक्‍का जाम आंदोलन को सफल बताया और इसके लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संविदा पर बहाल कर्मचारियों को नियमित करने, समान काम के लिए समान वेतन और शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग को लेकर उनकी पार्टी का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। श्री यादव ने कहा कि उनकी मांगों को यदि सरकार नहीं मानेगी तो 16 दिसंबर को बिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्‍यम से च‍यनित शिक्षकों की बहाली में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍था चौपट हो गई है। छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्‍य की मेधा के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। जाप संरक्षक ने आरोप लगाया कि बिहार में सरकार और विपक्षी पार्टियां दोनों आरक्षण के नाम पर जनता को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं और लोगों का ध्‍यान मुख्‍य मुद्दों से भटका रही है। राज्‍य में अपराध की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। दलित और वंचितों का उत्‍पी़ड़न बढ़ गया है। पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो गयी है। 

हॉकी : भारत ने बरकरार रखा कांस्य पदक, ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

$
0
0
india-detain-bronz-austrelia-chaimpion
भुवनेश्वर. 10 दिसम्बर, भारत ने आखिरी क्वार्टर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को रविवार 2-1 से पराजित कर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में अपना कांस्य पदक बरकरार रखा जबकि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया। विश्व की नंबर एक टीम और ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 58 वें मिनट में जाकर मैच विजयी गोल दागा। ऑस्ट्रेलिया ने 17 वें मिनट में जेरेमी हेवर्ड के पेनल्टी कार्नर पर किये गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन अर्जेंटीना ने 18 वें मिनट में ही अगस्टीन बगेलो के मैदानी गोल से बराबरी कर ली। ब्लेक गोवर्स ने 58 वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए खिताब दिलाने वाला गोल कर दिया। इससे पहले भारत ने जर्मनी को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। इस साल एशिया इस साल एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम की 2017 के अंत में यह एक बड़ी कामयाबी है। पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद दूसरे क्वार्टर में एस वी सुनील ने 21 वें मिनट में रिबाउंड पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर में 36 वें मिनट मार्क अपेल के मैदानी गोल से बराबरी हासिल कर ली। तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद भारत को 53 वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कार्नर मिले और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 54 वें मिनट में चौथे पेनल्टी कार्नर पर भारत के लिए बढ़त दिलाने वाला गोल दाग दिया जो अंत में मैच विजयी साबित हुआ। भारत ने अंतिम सात मिनट में अपनी बढ़त को बनाये रखा और अपना कांस्य पदक बरकरार रखा जो उसने 2014-15 में रायपुर में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में जीता था। भारत ने इस जीत के साथ जर्मनी से ग्रुप चरण में मिली 0-2 की हार का बदला भी चुका लिया। जर्मन टीम इस मैच में उतरने से पहले ही कमजोर हो चुकी थी क्योंकि उसके सात खिलाड़ी चोटिल होने के कारण खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। जर्मनी को अपने 11 खिलाड़ियों के साथ ही पूरे मैच में खेलना पड़ा। मैच के पूरे 60 मिनट में जर्मन टीम अपना एक खिलाड़ी भी बदल नहीं पायी। इसके बावजूद उसका सराहनीय प्रदर्शन रहा।
जर्मनी ने मैच में सात पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन एक का भी फायदा नहीं उठा पायी।दूसरी तरफ भारत को चार पेनल्टी कार्नर मिले जिसमें से तीन तो आखिरी क्वार्टर में आये। भारत ने मैच में गेंद पर 52 फीसदी नियंत्रण बनाया जबकि जर्मनी का 42 फीसदी नियंत्रण रहा। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेटा की तारीफ करनी होगी जिन्होंने कई शानदार बचाव किये। जर्मनी ने पहले दो क्वार्टर में छह पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन सूरज गोल के सामने दीवार की तरह डटे रहे। भारत सेमीफाइनल में ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना से और जर्मनी विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हारा था।

‘पद्मावती’ को लेकर विवाद बेतुका है: थरूर

$
0
0
padmawati-controversy-nonsense-throor
तिरूवनंतपुरम, 10 दिसंबर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज कहा कि हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद ‘‘पूरी तरह बेतुका’’ है। उन्होंने यहां चल रहे 22वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि किसी को भी यह कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए। स्थानीय सांसद ने कहा, ‘‘ ‘पद्मावती’ को लेकर पूरा विवाद बेतुका है। हम ऐसे समय में हैं जहां आहत होने का दावा करने वाले लोग हावी हैं।’’ चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा कि आजादी के विचार, खासकर रचनात्मक कलाकारों की आजादी के विचार, को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हम भय के दौर में जी रहे हैं और हर किसी की आजादी को चुनौती दी जा रही है। तानाशाही ऐसे ही शुरू होती है।’’

पाक सेना के पूर्व डीजी क्यों चाहते हैं अहमद पटेल बनें गुजरात के मुख्यमंत्री : मोदी

$
0
0
pakistan-wants-ahmad-patel-cm-modi
पालनपुर : गुजरात:, 10 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरोप लगाया कि पाकिस्तान गुजरात विधानसभा चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से उसकी पार्टी के आला नेताओं के हाल ही में पड़ोसी देश के नेताओं से मिलने पर स्पष्टीकरण भी मांगा। पालनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक द्वारा कथित तौर पर की गई अपील को लेकर सवाल उठाए। रफीक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की कथित तौर पर अपील की थी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस के आला नेताओं के पाकिस्तानी नेताओं से कथित तौर पर मुलाकात करने के एक दिन बाद उन्हें ‘नीच’ कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मीडिया में मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई बैठक के बारे में कल खबरें थीं। इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया।’’ मोदी ने कहा कि अय्यर के आवास पर तकरीबन तीन घंटे तक बैठक चली। उन्होंने कहा, ‘‘अगले दिन, मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मोदी ‘नीच’ है। यह गंभीर मामला है।’’ मोदी ने कहा कि रफीक ने अहमद पटेल को गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ पाकिस्तानी सेना के पूर्व डीजी गुजरात के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के आवास पर बैठक कर रहे हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘और उस बैठक के बाद गुजरात की जनता, पिछड़ा समुदाय, गरीब लोगों और मोदी का अपमान किया गया। क्या आप नहीं मानते कि इस तरह की घटनाएं संदेह पैदा करती हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश की जनता को बताना चाहिये कि क्या योजना बन रही थी। मोदी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये रैली को संबोधित कर रहे थे। बनासकांठा जिला समेत उत्तरी और मध्य गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा।

नेपाल में वामपंथी गठबंधन ने 72 सीटों पर जीत दर्ज की

$
0
0

  • बहुमत की तरफ बढ़ रहा है गठबंधन

left-moving-for-mejority-in-nepal
काठमांडो, 10 दिसंबर, नेपाल में वामपंथी गठबंधन संसदीय चुनाव में बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब तक घोषित हुए 89 सीटों के परिणाम में से 72 सीट पर वामपंथी गठबंधन जीत दर्ज कर चुकी है। इस ऐतिहासिक चुनाव से कई लोगों को देश में राजनीतिक स्थिरता आने की उम्मीद है। पूर्व प्रधानमंत्री के पी ओली के नेतृत्व वाली नेकपा-एमाले और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली नेकपा माओवादी ने प्रांतीय और संसदीय चुनावों के लिए गठबंधन बनाया था। चुनाव आयोग से जारी परिणाम के अनुसार नेकपा-एमाले ने 51 सीटें जीती हैं जबकि उसके सहयोगी नेकपा-माओवादी केन्द्र ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस को सिर्फ 10 सीटें मिली हैं। दो मधेसी पार्टियों को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व वाली नया शक्ति पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। बचे हुए 76 सीटों के लिए मतों की गठना चल रही है।

जीएसटी, नोटबंदी के झटके से पूरी तरह उबरने में लगेंगे और दो साल : रेड्डी

$
0
0
india-need-two-more-years-to-overcome-gst-demonetization-reddy
मुंबई, 10 दिसंबर, रिवर्ज बैंक के पूर्व गवर्नर वाई वी रेड्डी ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदमों से अर्थव्यवस्था को लगे झटके को देखते हुये चालू वित्त वर्ष के जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाने से इनकार करते हुये कहा कि अर्थव्यवस्था को इस स्थिति से पूरी तरह उबरने और उच्च वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिये दो साल के समय की और जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय आर्थिक वृद्धि को लेकर कोई अनुमान लगाना काफी मुश्किल काम है, या फिर यह कहना कि अर्थव्यवस्था फिर से 7.5 से 8 प्रतिशत की संभावित उच्च वृद्धि के रास्ते पर कब लोटेगी। बहरहाल, यह स्थिति अगले 24 माह के दौरान बनती नहीं दिखाई देती है। रेड्डी ने यहां सप्ताहांत पर संवाददाताओं के एक समूह के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘यह एक एक झटका है जिसकी नकारात्मक धारणा के साथ शुरुआत हुई है। इसमें कुछ सुधार आ सकता है और उसके बाद कुछ फायदा मिल सकता है। फिलहाल इस समय इसमें परेशानी है और लाभ बाद में आयेगा। कितना फायदा होगा और कितने अंतराल के बाद यह होगा यह देखने की बात है।’’ केन्द्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर ने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि इसमें कुछ साल लग सकते हैं। कुछ साल में हम फिर से 7.5- 8 प्रतिशत वृद्धि पर पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘झटके से जो परेशानी खड़ी हुई थी वह कम हो रही है जबकि सकारात्मक माहौल अभी आना बाकी है। मेरी उम्मीद है कि यह माहौल आयेगा।’’ रेड्डी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को तीन साल तक एक प्रकार का सकारात्मक झटका कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के रूप में मिला है। लगातार तीन साल तक विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम आश्चर्यजनक रूप से नीचे रहे। उन्होंने याद किया कि जब वह गवर्नर थे उसके मुकाबले पिछले तीन साल में कच्चे तेल के दाम एक तिहाई पर आ गये थे। हालांकि, इस बीच माल एवं सेवाकर लागू होने, नोटबंदी का कदम उठाने और बैंकों की भारी गैर-निष्पादित राशि की वजह से आर्थिक वृद्धि प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि उच्च वृद्धि के दौरान पिछली सरकार में बिना सोच विचार के दिये गये कर्ज और भ्रष्टाचार के आरापों को लेकर दूरसंचार तथा कोयला क्षेत्र में घटे घटनाक्रम से कंपनी क्षेत्र पर काफी दबाव बढ़ गया। इस समूचे घटनाक्रम से बैकिंग तंत्र में फंसा कर्ज 15 प्रतिशत तक बढ़ गया था।

देशभर के पत्रकारों को सरकार का तोहफा..

$
0
0
welfare-schemes-for-journalist
केंद्र सरकार ने देशभर के पत्रकारों के कल्याण लिए के लिए फरवरी, 2013 में लागू की गई ‘पत्रकार वेलफेयर स्कीम’ में संशोधन कर दिया है, जिसका लाभ अब देश के सभी पत्रकारों को मिल सकेगा। इस स्कीम के तहत पत्रकार के निधन हो जाने पर उस पर आश्रित परिजनों या फिर पत्रकार के विकलांग हो जाने या फिर बीमारी के इलाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए एक समिति का गठन भी किया जा चुका है, जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री संरक्षक (पैट्रोन) हैं। विभाग के सचिव अध्यक्ष, प्रधान महानिदेशक (M&C), एएस एंड एएफ (AS&FA), संयुक्त सचिव (पी), सदस्य हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप सचिव/निदेशक सदस्य संयोजक हैं। यह समिति ही पीड़ित पत्रकार अथवा उनके परिजन के आवेदन पर विचार करेगी।

हालांकि इसमें केंद्र अथवा राज्य सरकार से अधिस्वीकृत (एक्रीडेटेड) पत्रकार होने का कोई बंधन नहीं है, लेकिन यह स्कीम पत्रकारों से सम्बंधित 1955 के एक अधिनियम [Working Journalists and other Newspaper Employes (Condition of service) And Miscellaneous Provision Act 1955] के तहत पत्रकार की श्रेणी में आने वाले देश के सभी पत्रकारों के लिए लागू किया गया है।  इनके अलावा टीवी और वेब जर्नलिज्म के माध्यम से सेवाएं देने वालों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही समाचार पत्रों के संपादक से लेकर उपसंपादक, रिपोर्टर, फोटोग्राफर, कैमरामैन, फोटो जर्नालिस्ट के अलावा फ्रीलान्स जर्नालिस्ट, अंशकालिक संवाददाता और उनके आश्रितों को इसके दायरे में रखा गया है। इसके लिए कम से कम पांच वर्षों की पत्रकार के रूप में सेवा में होना अनिवार्य है। इस स्कीम के तहत यह भी बताया गया है कि एक से पांच लाख की सहायता किन परिस्थितियों में पीड़ित पत्रकार अथवा उनके परिजनों दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं। पीड़ित पत्रकार अथवा उनके परिजन इसके लिए विहित फॉर्म पर अपने आवेदन नीचे दिए पते पर भेज सकते हैं। तीन पृष्ठों के इस फॉर्म का नमूना प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पत्र सूचना ब्यूरो) के वेबसाइट (pib.nic.in) से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस लिंक पर क्लिक करें-

http://pib.nic.in/prs/JWSguidelinesEnglish.pdf?Sel=17&PSel=2
पता- महानिदेशक (मीडिया एवं संचार), प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, ‘ए’ विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली- 110001



साभार : समाचार फॉर मीडिया डॉट कॉम 

बिहार : गौकुलपुर मुसहरी में एकलौता मैट्रिक उर्त्तीण है रूपन मांझी, मनरेगा भी रोक नहीं पाया पलायन

$
0
0
  • ईंट भट्टा में काम करने के पहले अंग्रिम राशि से करते हैं बेटी की शादी

manrega-and-bihar
हरनौत(नालंदा). सीएम नीतीश कुमार जी का जन्मस्थल है नालंदा.इस जिले में है हरनौत प्रखंड.इस प्रखंड में है चौरिया ग्राम पंचायत. इस पंचायत में गौकुलपुर मुसहरी है. यहां पर 5 पुश्त से लोग रहते हैं.जनसंख्या करीब 300 है. 5 पुश्त से रहने वालों में एकलौता रूपन मांझी ही मैट्रिक उर्त्तीण हैं. शाबाश रूपन वेलडन रूपन कुमार . इनके पिता विनोद मांझी हैं.जब रूपन कुमार जी बाल्यावस्था ही थे तब ही मर गये. 15 साल गुजर गया. पति विनोद मांझी की मौत के महज 3 साल बाद पत्नी उषा देवी भी परलोक सिधार गयीं. इस तरह रूपन के पिता 15 साल और माता 12 साल पहले मर चुके हैं.  पुत्र और पुत्रवधू के निधन के बाद रूपन कुमार की जिम्मेवारी दादा रामनंदन मांझी और दादी रमुनवा देवी पर आ गयी. छोटका दादा अकबाली मांझी और छोटकी दादी सौजंय देवी देवी भी सहायता करते थे. इन चारों के सहयोग से धन्य होकर रूपन कुमार पढ़ाई जारी रख सका. वर्ष 2016 में द्वितीय श्रेणी से उर्त्तीण होकर रूपन कुमार ने गौकुलपुर मुसहरी में इतिहास रच दिया.जो निकट भविष्य में टूटने वाला नहीं है. वह इस समय बिहारशरीफ में संचालित  प्राचार्य  चंद्रेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है.प्रत्येक माह दो से ढाई हजार रू.खर्च करने को बाध्य हैं.इनके दादा और दादी खेत में काम करते हैंं.महिलाओं को 50 और पुरूषों को 200 रू.दिये जाते है.

10 हजार रू.नकदी में 1बीघा जमीन पर खेती करते हैं. पट्टा को चौरहा भी कहा जाता है. एक बीघा जमीन पर खेती करने पर मालिक को 10 मन अनाज देना पड़ता है. इसके अलावे मुसहर समुदाय के लोग ईट भट्टे में कार्य करते हैं. ईट मालिकों से अंग्रिम राशि लेकर जरूरत के कार्य निपटाने के साथ बेटी की शादी कर देते हैं. यहां से काफी संख्या में लोग पलायन करते हैं. हां मनरेगा भी पलायन रोकने में नाकामयाब है. कहने वाले कहते हैं कि मनरेगा में जेसीबी से कार्य करवाकर मनरेगाकर्मियों के जॉब कार्ड लेकर राशि निकलवा लेते हैं.  इस मुसहरी में पेयजल की किल्लत है.500 गंज की दूरी तय करके पानी लाते हैं.पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण शौचालय जाम हो रहा है. दुखिनी देवी कहती हैं कि 14 महीने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं मिल रही है.

बिहार : गिरने को तैयार है सरकारी शौचालय

$
0
0
governemtn-toiletहरनौत ( नालंदा). हास्य कलाकार स्व.जसपाल भट्टी कहा करते थे कि कभी भी सरकारी निर्मित मकानों की छतों के नीचे खड़ी न हो. वह कब भड़मड़ा कर धाराशाही हो जाये वह किसी को पता नहीं.हां भट्टी साहब हास्य व्यंग के सहारे कड़वी बातों को बड़ी सहजता के साथ परोस देते.इस तरह की बातों और सच्चाईयों काे उजागर करने में महारत हासिल कर लिये थे. इसी तरह की मिलीजुली खबर है.भारत स्वच्छ मिशन से हरनौत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शौचालय बन रहा है.इसमें जुगेश्वर यादव भी है.नियमानुसार शौचालय बना नहीं.दलालों से निर्माण करवाया जा रहा है.इनके कृत कार्य जांच का विषय बन  गया है. तीन तीन फीट के गड्डा बनाया गया है. इस पर ढक्कन भी लगाना है. बता दें कि ढक्कन को उठाकर ढक्कन के क्रम में भड़भड़ा कर ढक्कन टूट गया. इसको आगे जुगेश्वर यादव कहते हैं कि निर्मित शौचालय पर भेंस चढ़ गया.वह गड्डा में गिर गया.पैर में चोट और शरीर पर जख्म हो गया.कहते हैं कि चार छड़ के सहारे ढक्कन बनाया गया है.जो फूसफूसा साबित हो रहा है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 दिसंबर

$
0
0
कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha-news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में शासन द्वारा खनिज विभाग की जारी नवीन नीति के संबंध में बताया गया कि रेत खनन एवं परिवहन के संबंध में समस्त दायित्व अब पंचायतों को सौंपे गए है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के तहत तीन सौ दिन से लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जिन पर कार्यवाही संभव नही है उन सभी प्रकरणों में स्पष्ट कारणों को रेखांकित करते हुए फोर्स क्लोज करने की कार्यवाही की जाए। आगामी मुख्यमंत्री समाधान कार्यक्रम में इसी प्रकार के प्रकरणों को शामिल किया जाएगा। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

स्कूल बसों में जीपीएस एवं सीसीटीव्ही केमरा लगाना अनिवार्य

परिवहन आयुक्त द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि अब लोक परिवहन के वाहनों खासकर, स्कूल बसों में पंजीयन के समय जीपीएस एवं सीसीटीव्ही केमरा लगवाना अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार सभी स्कूल बसों में महिला कंडक्टर अथवा महिला टीचर की मौजूदगी भी सुनिश्चित कराई जाए। जारी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन ना करने पर शैक्षणिक संस्थाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। स्कूल बसों में जीपीएस एवं सीसीटीव्ही केमरा लगाने की कार्यवाही 31 दिसम्बर 2017 तक अनिवार्यतः पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है। वही बस चालको व लोक परिवहन की सवारी वाले वाहनों के चालकों की चेकिंग परिवहन विभाग द्वारा सतत की जाएगीं साथ ही उनका चरित्र सत्यापन भी इस दौरान किया जाएगा।

समिति हेतु चार कृषक नामांकित

भावांतर भुगतान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में चार कृषकों को भी शामिल किया गया है। बैठकों के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा चार कृषक का नाम अनुमोदित किया गया है जो बैठको में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी आदेश मेें उल्लेख है कि मुख्यमंत्री भावांतर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में जिन चार कृषकों को शामिल किया गया है उनमें जगत सिंह दांगी ग्राम बरखेडा, हाल निवासी अरिहन्त विहार काॅलोनी विदिशा, श्री राकेश राय ग्राम भुगावली कुरवाई, श्री रामबल सिंह कुर्मी ग्राम खामखेडा त्योंदा, श्री कमल सिंह धाकड़ निवासी सेऊ नटेरन के नाम शामिल है। समिति के द्वारा जिले में योजना का सुचारू संचालन, प्रगति, किसानों को भुगतान एवं योजना से संबंधित विवाद एवं निराकरण, राज्य शासन को क्रियान्वयन हेतु अनुशंसा भेजने इत्यादि कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा समय-समय पर शासन द्वारा दिए गए नवीन निर्देशों का पालन जिला स्तरीय समिति द्वारा कार्यवाही कर कराया जाएगा। 

आदिवासी समाज को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा: श्याम जाजू

$
0
0
  • सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा आदिवासी क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस लोकार्पण समारोह

tribal-should-be-in-main-stream-jaju
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू ने कहा कि भारत को शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाने के लिए आदिवासी जनजीवन की उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि भारत की इस मूल आदि संस्कृति एवं जाति को राष्ट्र की मूलधारा में लाकर उनका समग्र विकास किया जाए। एक संतुलित समाज रचना के लिए आज आदिवासी जनजीवन को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। श्री श्याम जाजू आज 10, पंडित पंत मार्ग पर सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित एम्बुलेंस लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। यह एम्बुलेंस गुजरात के आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से प्रदत्त की गई है। यह समारोह आचार्य श्रीमद् विजय चिदानंदजी एवं सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजयजी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। श्री जाजू ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनमें वनबंधु योजना प्रमुख है। गुजरात का आदिवासी समुदाय संकीर्णता की बजाय विकास को प्राथमिकता देता रहा है। श्री जाजू ने कहा कि मुझे इस समारोह में आकर बहुत प्रसन्नता है। जब मैं इस समारोह के लिए अपने निवास से रवाना हो रहा था तो कुछ लोगों ने कहा कि आप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, राष्ट्रीय व्यक्तित्व हैं। ऐसे साधारण समारोह में नहीं जाना चाहिए। मैंने कहा मेरे लिए कोई भी कार्यक्रम भव्यता की दृष्टि से नहीं बल्कि उद्देश्य और उपयोगिता की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है। यहां देश के बहुसंख्य आदिवासी समुदाय के हित के लिए मुझे बुलाया गया, इसलिए मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। जैन समाज और सुखी परिवार फाउंडेशन निरंतर सेवा और परोपकार के कार्य करता रहता है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। गणि राजेन्द्र विजयजी की पुस्तक ‘आदिवासी सभ्यता और संस्कृति’ का लोकार्पण करते हुए श्री जाजू ने कहा आचार्यजी एवं गणि राजेन्द्र विजयजी जैसे संत इस राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक हैं, मैं उनकी आगामी आदिवासी अहिंसा यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

इस समारोह में गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि हम लोग सुखी परिवार अभियान के अंतर्गत अनेक आदिवासी उत्थान की गतिविधियां संचालित कर रहे हैं जिनमें आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य आवासीय माॅडल विद्यालय, बालिकाओं के लिए ब्रह्मसुंदरी कन्या छात्रावास, गौशाला आदि हैं। उन्होंने आजादी के सात दशक बाद भी आदिवासी समुदाय की उपेक्षा पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि आदिवासी केवल वोट की मशीन नहीं हो सकते, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना जरूरी है। लगातार हो रही उनकी उपेक्षा असहनीय है। देश के ग्यारह करोड़ आदिवासी लोगों की हितों के लिए हम आदिवासी अहिंसा अधिकार यात्रा निकालेंगे ताकि विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र सरकार की आदिवासी नीति और नीयत साफ हो। उन्होंने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए आदिवासी संस्कृति एवं जीवनशैली को अक्षुण्ण रखना जरूरी है। सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग ने कहा कि आज आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत है। अक्सर उनका राजनीतिक शोषण होता रहा है। आज सबसे बड़ी अपेक्षा यह है कि आदिवासी अपना मूल्यांकन करना सीखे और खोई प्रतिष्ठा को पुनः अर्जित करे। यह कार्य राजनीति के आधार पर संभव नहीं है। इसके लिए संतपुरुषों एवं संस्कृतिकर्मियों को जागरूक होना होगा और एक सशक्त मंच बनाकर आदिवासी संस्कृति को जीवंत करना होगा। इस अवसर पर जनप्रिय नेता श्री संजय सर्राफ, राजस्थान के लोकनेता श्री गोपाल पहाड़िया, सेंट आर.वी. स्कूल के श्री अनुराग जैन, ज्योतिषविद् श्री राकेश जैन, श्री राहुल वत्स, श्री राजू ओसवाल, श्री रोहित मल्लिक, श्री प्रणव कुमार आदि ने श्री श्याम जाजू का पुष्प गुच्छ, शाॅल के द्वारा स्वागत किया।

बिहार : मुंह में लेमनजूस लेकर ‘चुभलाते’ रहे लालू

$
0
0
laloo-and-bihar-politics
पटना (बीएनवाई) मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के एक अण्‍णे मार्ग यानी सीएम हाउस से सटे है नेता प्रतिपक्ष का सरकारी बंगला पांच देशरत्‍न मार्ग। इसी सड़क पर है फोर केजी यानी सीएम सचिवालय। केजी यानी किंग्‍स जॉर्ज। सचिवालय से राजभवन तक जाने वाली सड़क का पुराना नाम यही था। नया नाम देशरत्‍न मार्ग है। पांच देशरत्‍न मार्ग में जाने के दो रास्‍ते हैं। एक देशरत्‍न मार्ग से और दूसरा सर्कुलर रोड से। भवन निर्माण मंत्री रहते हुए तेजस्‍वी यादव ने इस आवास को अण्‍णे मार्ग के समक्ष बनाने की पूरी कोशिश की थी। तेजस्‍वी को बंगला उपमुख्‍यमंत्री के रूप में आवंटित हुआ था। सत्‍ता गयी तो बंगला पर ग्रहण लग गया। नीतीश के नये ‘जूनियर सीएम’ सुशील मोदी ने उपमुख्‍यमंत्री के रूप में बंगला पर दावा ठोक दिया। दावे को पुख्‍ता करने के लिए राजद के अन्‍य पूर्व मंत्रियों को भी बंगला खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया। लेकिन बंगला खाली करवाने का खेल ‘शब्‍दों’ उलझ गया। आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने पांच नंबर में पत्रकारों के लिए दोपहर का भोज का आयोजन किया था। इसे नाम दिया गया - प्रेस प्रतिनिधियों के साथ गेट टू गेदर। स्‍वागत की पूरी तैयारी। राजद के लगभग सभी प्रवक्‍ता मौजूद थे। मनीष यादव, शक्ति सिंह यादव, एज्‍या यादव, नवल किशोर, मृत्‍युंजय तिवारी से लेकर निरंजन कुशवाहा तक। मनी यादव भी तत्‍पर दिखे।

laloo-and-bihar-politics
तेजस्‍वी पत्रकारों के साथ चर्चा में जुटे थे। बीच में हम भी कूद पड़े। हमने कहा- बंगला विवाद खत्‍म हो गया क्‍या। इस पर तेजस्‍वी बोले- सरकार हमको नेता प्रतिपक्ष मानती ही नहीं है। हमको बस पूर्व मंत्री मानती है। विभाग का पत्र भी पूर्व मंत्री के नाम से आया था। हमने पत्र को वापस कर दिया और कहा कि पदनाम ठीक करके लाइए। इसके बाद कोई पत्र ही नहीं आया। इस बीच पांच नंबर में तेजस्‍वी की गतिविधि बढ़ गयी है। बंगला को दो भागों में बांट दिया गया है। एक तरह आवासीय परिसर और दूसरी ओर राजनीतिक गतिविधियों के लिए रखा गया है। एक बड़ा मीटिंग हॉल भी बनाया गया है। भोज-भात के लिए बड़ा स्‍पेस भी है। इसी खुली जगह में दोनों हिस्‍सों को जोड़ने वाली दीवार भी है, जिसमें बड़ा सा गेट भी है। तेजस्‍वी से चर्चा के दौरान ही आवासीय हिस्‍से की ओर से लालू यादव पत्रकारों के बीच पहुंचे। लालू के पहुंचते ही छायाकारों का हुजूम टूट पड़ा। आगे बढ़कर तेजस्‍वी ने अगवानी की और पत्रकारों के बीच लाकर बैठाया। बायीं ओर तेजप्रताप बैठे और दायीं ओर तेजस्‍वी। इस बीच किसी सहयोगी ने उन्‍हें नमकीन टॉफी दी। उसको डपटते हुए वे लेमनजूस (टॉफी का प्रचलित नाम यही है) मुंह में रखकर चुभलाने लगे। इस बीच पत्रकारों ने नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक सवाल पूछे। लेकिन कोई जवाब नहीं। टॉफी बिला गया तो सूप का स्‍वाद लिया। लेकिन पत्रकारों का सवाल ‘बे-स्‍वाद’ ही बना रहा। इस बीच एक व्‍यक्ति ने एक सर्वे एजेंसी की चर्चा करते हुए कहा कि एजेंसी का दावा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस पर लालू ने पूछा कि ये कौन हैं। तब तेजस्‍वी ने बताया कि ये नवल किशोर राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता हैं। 20-25 मिनट तक पत्रकारों के साथ बैठे लालू यादव ने मांसाहार छोड़ने से लेकर मांस के साथ बीपी के संबंध में चर्चा की। सामने बैठे पत्रकार के प्‍लेट में रखे मांस के स्‍वाद के संबंध में बताया। इस बीच उन्‍होंने चर्चा को खत्‍म करते हुए कहा कि आपलोग खाइए, हमरा रांची जायके बा।

पांच देशरत्‍न मार्ग में तेजस्‍वी का यह दूसरा कार्यक्रम था। इससे पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया के साथियों के साथ संवाद भी इसी आवास पर किया था। आज तेजस्‍वी यादव भी पत्रकारों के साथ गपियाने में राजनीति मुद्दों से बचते रहे। तेजस्‍वी ने कहा कि पापा ने मांसाहार जरूर छोड़ दिया है, लेकिन जब हमलोग खाते हैं तो वे चटखारे जरूर लगाते हैं। मांस बनाने के तरीके भी बताते हैं। तेजस्‍वी यादव देशरत्‍न मार्ग, आवास संख्‍या पांच से राजनीति की नयी शुरुआत कर रहे हैं। इसे 10 सर्कुलर रोड की ‘छाया’ से मुक्ति का प्रयास भी कह सकते हैं। इस प्रयास में देशरत्‍न मार्ग की पहली लड़ाई जीत ली है, लेकिन जीत कितनी स्‍थायी होगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे लालू यादव की ‘जमीन’ पर अपने लिए कितनी संभावना पैदा करते हैं, अपने प्रति कितना विश्‍वास पैदा करते हैं। इसके लिए इंतजार करना होगा। 

पटना : जवान के परिजन गिरगिराते रहे आई जी आई एम् एस में भर्ती के लिए

$
0
0

पटना। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों का ईलाज करने से कतराता है आईजीआईएमएस। ऐसा ही वाकया आज सामने आया.  दानापुर सब एरिया में तैनात जवान मंजूर शाह लगभग 4 घंटे सोमवार को एम्बुलेंस में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। मरीज के परिजन गिड़गिड़ाते रहे। आरजू मिन्नतें की। इसका कोई असर नहीं पड़ा। स्थिति बिगड़ती जा रही थी और मंजू शाह एम्बुलेंस से अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं था,  डाक्टर परिवार वालों को डांट फटकार पेशेंट को भर्ती लेने से मना कर रहे थे। इसी बीच संवाद संकलन के लिए एक पत्रकार आपातकाल से गुजर रहा था। परिजनों को रोते हुए देखकर रोने का कारण पूछा। इसके बाद वह अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर पी. के. सिन्हा से मिला। श्री सिन्हा ने पत्रकार के साथ अमर्यादित ब्यवहार के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। हद तो तब हो गई जब इसकी शिकायत डायरेक्टर से की गई तो उन्होंने कहा कि तुम प्रधानमंत्री हो। अंततः मंजूर शाह को भर्ती किया गया। 


चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा

$
0
0
sensex-gains-205-points
मुंबई 11 दिसंबर, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ घरेलू बाजार में चौतरफा लिवाली से आज बीएसई का सेंसेक्स 205.49 अंक चढ़कर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,455.79 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.60 अंक की बढ़त में 10,322.25 अंक पर रहा। दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार तीसरे दिन बढ़त रही है। वैश्विक स्तर पर जापान का निक्की 25 साल के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। अन्य प्रमुख एशियाई बाजार भी हरे निशान में रहे। इससे सेंसेक्स 67.42 अंक की तेजी के साथ 33,317.72 अंक पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही इसने दिवस के निचले स्तर 33,313.17 अंक को छुआ। मजबूत निवेश धारणा के बल पर यह पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 33,535.97 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत यानी 205.49 अंक की बढ़त में 33,455.79 अंक पर बंद हुआ। यह 29 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। आईटी समूह में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत की तेजी के बीच इसी क्षेत्र की टीसीएस ने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा करीब ढाई प्रतिशत का मुनाफा कमाया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, ल्युपिन, एचडीएफसी और विप्रो के शेयर भी दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 1.36 प्रतिशत का नुकसान एनटीपीसी ने उठाया। निफ्टी की शुरुआत 44.85 अंक की बढ़त में 10,310.50 अंक पर हुई। सीमित दायरे में हुये कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,282.05 अंक और उच्चतम स्तर 10,329.20 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह 0.55 प्रतिशत यानी 56.60 अंक पर रहा। यह इसका भी 29 नवंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 33 के शेयर हरे और शेष 17 के लाल निशान में रहे। बीएसई में कुल 2,881 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,423 के शेयरों में बढ़त और 1,270 में गिरावट रही जबकि 188 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुये। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी अपेक्षाकृत कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत चढ़कर 17,106.29 अंक और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत की बढ़त में 18,251.77 अंक पर पहुँच गया।

संविधान विशेषज्ञ राजीव धवन ने लिया संन्यास

$
0
0
constitutionalist-rajiv-dhawan-took-retirement
नयी दिल्ली, 11 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जाने-माने संविधान विशेषज्ञ राजीव धवन ने एक मामले की सुनवाई के दौरान हुए अपमान का हवाला देते हुए वकालत के पेशे से संन्यास लेने की घोषणा की है। श्री धवन ने दिल्ली के शासन के अधिकार क्षेत्र को लेकर लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केजरीवाल सरकार की अपील की पिछली दिनों हुई सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में हुए अपमान का हवाला दिया है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को एक पत्र लिखकर कहा है, “दिल्ली केस में अपमानित होने के बाद मैंने वकालत पेशा छोड़ने का फैसला लिया है।” वरिष्ठ अधिवक्ता ने लिखा है, “आप वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर दिये गये गाउन को वापस लेने के हकदार हैं, फिर भी मेरी यह इच्छा है कि मैं इस पेशे में अपने योगदान के लिए गाउन यादगार के तौर पर अपने पास रखूं।” ‘एनसीटी दिल्ली बनाम उपराज्यपाल’ मामले में न्यायमूर्ति मिश्रा ने श्री धवन के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े किये थे और हाल के दिनों में विभिन्न वरिष्ठ अधिवक्ताओं के आचरण और व्यवहार पर नाराजगी जतायी थी। मुख्य न्यायाधीश ने पारसी महिलाओं के अधिकारों से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान ‘दिल्ली केस’ और ‘अयोध्या मामले’ में वकीलों के खराब व्यवहार का उल्लेख किया था। उन्होंने श्री धवन, श्री सिब्बल और अन्य अधिवक्ताओं की ओर उंगली उठायी थी। हाल के वर्षों में श्री धवन का उच्चतम न्यायालय के विभिन्न न्यायाधीशों के साथ कड़ी कहासुनी होती रही है। वर्ष 2013 में टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान भी वरिष्ठ अधिवक्ता ने पीठ की अध्यक्षता कर रहे तत्कालीन न्यायाधीश जी एस सिंघवी को निशाना बनाया था। बाद में न्यायमूर्ति सिंघवी सुनवाई से अलग हो गये थे। वर्ष 2014 में सहारा-सेबी विवाद में उनकी कहासुनी न्यायमूर्ति (अब सेवानिवृत्त) के एस राधाकृष्णन तथा न्यायमूर्ति जे एस केहर (मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त्त) से हुई थी और उन्होंने भी श्री धवन के व्यवहार पर सवाल खड़े किये थे। इसी मामले में श्री धवन ने 2014 और 2016 में न्यायमूर्ति टी एस ठाकुर (मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त) से अदालत कक्ष में ही कहासुनी की थी। तब न्यायमूर्ति ठाकुर ने चेतावनी भी दी थी कि अदालत कक्ष में खराब व्यवहार करने वाले अधिवक्ताओं की ‘वरिष्ठता’ वापस लिये जाने पर भी विचार किया जा सकता है। अब मौजूदा न्यायाधीश ने श्री धवन एवं अन्य वकीलों के व्यवहार को लेकर नाराजगी जतायी थी।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images