Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

रवि शंकर प्रसाद ने गुजरात विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान के बयान को लिया आड़े हाथ

$
0
0
ravi-shankar-prasad-condemn-pakistan-statement-on-gujrat
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान की ‘अवांछित’ टिप्पणी की आज विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निंदा की और कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को राहत देने के लिए की गई टिप्पणी ज्यादा लगती है। प्रसाद ने कहा कि भारतीय अपने देश के लोकतंत्र को स्वयं चलाने में पूरी तरह सक्षम है। उनका यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के ट्वीट के बाद आया है। फैसल ने ट्वीट किया था, ‘‘भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को घसीटना बंद करना चाहिए और षड्यंत्र रचने के बजाय अपनी खुद की शक्ति के आधार पर चुनाव जीतने चाहिए।’’ फैसल का यह ट्वीट भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य के बाद आया है जो उन्होंने गुजरात के पालनपुर में अपनी एक रैली के दौरान भाषण में कहा था। फैसल के इस बयान पर प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बहुत ही रोचक बयान जारी किया है जिसमें पाकिस्तान ने उसे भारतीय चुनावों में घसीटने की निंदा की है और सलाह दी है कि भारतीयों को अपने आप से चुनाव लड़ना चाहिए।’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि भारतीय भारत के लोकतंत्र को स्वयं चलाने में समर्थ हैं जैसा कि वह करते आए हैं। भारत के प्रधानमंत्री एक चुनकर आए लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और भाजपा भी लोकप्रिय है। भारत के चुनावी मामलों में बाहर के किसी भी हस्तक्षेप का पूरी तरह से नापसंद किया जाता है।’’ उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान के हाथ की बात जगजाहिर है। इसलिए वह हमें ज्ञान देना बंद करे और हमें भारत के लोकतंत्र पर गर्व है। गौरतलब है कि मोदी ने अपने भाषण में दावा किया था कि कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के उन्हें ‘नीच’ बुलाए जाने से एक दिन पहले उनके आवास पर एक गुपचुप बैठक हुई। इसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।

झूठ व अफवाह के लिए माफी मांगें मोदी : मनमोहन सिंह

$
0
0
modi-should-sy-sorry-on-bluf-manmohan-singh
नई दिल्ली, 11 दिसम्बर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात चुनाव जीतने के लिए 'झूठ और अफवाह'फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें 'देश से माफी मांगने'के लिए कहा। मनमोहन ने अपने तल्ख बयान में मोदी द्वारा उन पर लगाए गए आरोप से इंकार किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने (मनमोहन ने) व अन्य ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर में रात्रि भोज के दौरान पाकिस्तानी राजनयिक से गुजरात चुनाव पर चर्चा की। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं राजनीतिक लाभ लेने के लिए मोदी द्वारा झूठ व अफवाह फैलाने पर बहुत आहत हूं।"उन्होंने कहा, "गुजरात में हार के डर से, प्रधानमंत्री हर हथकंडा अपना रहे हैं।"मनमोहन सिंह ने कहा, "दुर्भाग्यवश और खेदजनक ढंग से, मोदी अपनी अतिलोभी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष समेत हर संवैधानिक कार्यालय को कलंकित करने की कोशिश कर एक खतरनाक उदाहरण पेश कर रहे हैं।"मनमोहन सिंह ने यह बयान मोदी द्वारा मणिशंकर अय्यर के घर में उनके व पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त व एक पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा करने के आरोप लगाने के बाद दिया। मनमोहन सिंह ने कहा, "मैं फैलाए गए झूठ और अफवाह से इंकार करता हूं क्योंकि जैसा कि मोदी ने आरोप लगाया है मैंने अय्यर के घर में रात्रि भोज के दौरान किसी से भी गुजरात चुनाव के संबंध में चर्चा नहीं की। रात्रि भोज में मौजूद किसी ने भी गुजरात चुनाव का मुद्दा नहीं उठाया था।"उन्होंने कहा, "बैठक में भारत-पाकिस्तान संबंध पर चर्चा हुई।"

मोदी पाकिस्तान नहीं, गुजरात की बात करें : राहुल गांधी

$
0
0
talk-about-gujrat-not-pakistan-said-rahul-gandhi
बनासकांठा, 11 दिसंबर, गुजरात चुनाव में पाकिस्तान को घसीटे जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के चुनाव में अपने भाषणों में बाहर के देशों के बारे में बात करने के बजाय प्रधानमंत्री को अपने राज्य के बारे में बात करनी चाहिए।बनासकांठा जिले के थराड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली में राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री कभी पाकिस्तान के बारे में और कभी चीन व जापान के बारे में बात करते हैं। मोदी जी, यह चुनाव गुजरात के भविष्य के लिए है। कुछ गुजरात के बारे में भी बात कीजिए।"राहुल गांधी की यह टिप्पणी मोदी के उस आरोप पर आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें 'नीच'कहे जाने से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मणिशंकर अय्यर के आवास पर मुलाकात की थी। साणंद में एक चुनावी रैली में मोदी ने रविवार को कहा, "अय्यर के निवास पर बुलाई गई बैठक में पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के विदेश मंत्री, (भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद) अंसारी व (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह मौजूद थे। यह बैठक तीन घंटे तक चली।"प्रधानमंत्री ने कहा, "अगले दिन मणिशंकर ने मुझे नीच कहा।"अय्यर को अपनी टिप्पणी के लिए तुरंत कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग चुके हैं। 

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने मोदी को चुनौती दी है कि वह उस बैठक का सबूत दें, वरना झूठ बोलने और प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराने के लिए देश से माफी मांगें। राहुल गांधी ने रैली में कहा कि बीते दो-तीन दिनों से प्रधानमंत्री ने सभी दूसरे मुद्दों को छोड़ दिया है और सिर्फ दो चीजों के बारे में बात करते हैं- पाकिस्तान और मणिशंकर अय्यर का नीच कहना, जिसके लिए वह माफी मांग चुके हैं और पार्टी उन्हें निलंबित कर चुकी है। उन्होंने कहा, "आप (मोदी) दावा करते हैं कि देश कांग्रेस मुक्त हो चुका है, तो आप कांग्रेस को अपने भाषणों में प्रमुखता क्यों दे रहे हैं। अपने पूरे भाषण में वह आधे समय कांग्रेस के बारे में ही बात करते हैं और आधा समय अपने बारे में।"मोदी पर गुजरात के विकास के बारे में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में चुनावी समय होने के बावजूद प्रधानमंत्री बीते 22 सालों में भाजपा सरकार के तहत हुए विकास के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, जबकि विकास के 'गुजरात मॉडल'को आगे कर उन्होंने 2014 का चुनाव लड़ा था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "ऐसा लगता है कि मोदी ने गुजरात में लोगों का भरोसा खो दिया है। वह विकास के बारे में कम से कम दो-तीन मिनट तो बात करें।"राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात को रिमोट कंट्रोल से चलाते हैं और यहां तक कि प्रधानमंत्री भी उनसे डरे हुए हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री भी अमित शाह से डरे से दिखते हैं। उनके भाषणों को सुनिए, स्पष्ट हो जाएगा। वह शायद इसीलिए भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।" 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 दिसंबर

$
0
0
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का अधिवेशन मुंबई में सम्पन्न
  • झाबुआ के युवाओं ने प्रदेष के प्रतिनिधि मंडल के रूप में की षिरकत

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड, रुद्र शेल्टर इंटरनेशनल होटल मंे गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि राकेश निराला (गीतकार एवं संगीतकार), दामोदर राव (संगीतकार), प्यारेलाल यादव कवि-गीतकार (भोजपुरी-बॉलीवुड), श्याम देहाती (गीतकार), आजाद सिंह गीतकार (भोजपुरी- बॉलीवुड), भरत जगताप एक्टर एवं डायरेक्टर (हिन्दी एवं मराठी), गंगा कलावंत पार्श्व गायिका (राजस्थान की कोकिला), पूनम अंकुर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ (एनएचआरडब्लूसीडीसी) ,अमरसिंह (उद्योगपति एवं समाज सेवक और शोभनाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष (एनएचआरडब्लूसीडीसी) थे। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा (एनएचआरडब्लूसीडीसी) और शोभनाथ त्रिपाठी सहित प्रमुख अतिथियों द्वारो दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके पश्चात् भोजपुरी के सुप्रशिद्ध गायक आयोग के प्रमुख प्रतिनिधि आनंद दुबे ने गीतों के माध्यम से कार्यकम की शुरुआत की। उक्त अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया गया। आयोग के मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्र मिश्रा ने बताया कि इस दिवस पर संस्था में पूरे देश में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ को आयोग से जोड़ा जा रहा है। ज्ञात हो कि कई राज्यों में बहुचर्चित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा समाज से जुड़े हर कार्य को लेकर तत्परता दिखाई जा रहीं है और आयोग से जुड़कर मानव सेवा के कार्य कर रहे है।

विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
समारोह में आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों, जिलों और तालुका से आए हुए प्रतिनिधियों को शिक्षा रत्न अवार्ड, जीव दया अवार्ड, बाल कला रत्न अवार्ड, स्वच्छता रत्न अवार्ड, पत्रकारिता रत्न अवार्ड, मानवसेवा रत्न अवार्ड और मानवाधिकार रत्न अवार्ड आदि विभिन्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधि मंडल ने अपने- पने प्रदेश की स्मृति चिन्ह आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा को प्रदान कर उनका भी सम्मान किया। आयोजन का संचालन भूपेंद्र मिश्रा ने किया।

मप्र का प्रतिनिधत्व करने वाले झाबुआ के रत्नों का हुआ सम्मान’
इस अवसर पर मप्र के प्रदेश अध्यक्ष सुनील डाबी, प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्तिश जैन, संभागीय अध्यक्ष मनीष कुमठ, संभागीय उपाध्यक्ष पवन नाहर को मानवाधिकार रत्न पुरुस्कार से समान्नित किया गया ,जो प्रदेश, संभाग और जिले के लिए गौरव की बात है। उनके साथ ही साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार से जुड़े संभागीय सचिव समकेत तलेरा, जिला उपाध्यक्ष गोपाल मिस्त्री, गोपाल चोयल सहित नवागत सदस्यों को पद नियुक्त किया एवं उनका भी आयोग द्वारा कीट प्रदान करते हुए सम्मान किया। जिसमें मेघनगर के समाजसेवी निलेश भानपुरिया को संभागीय अध्यक्ष, पेटलावद की युवा कु .श्वेता जैन को महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष, झकनावदा के ऊर्जावान अरविन्द राठौड को संभागीय महासचिव, आयुष पटवा को जिला सचिव, उत्तम गहलोत को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी, संभागीय कार्यकारिणी तथा जिला कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा को झाबुआ जिले का प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित समस्त अतिथियों को झाबुआ आने का आमंत्रण
समारोह में प्रदेश की और से आयोग के संभागीय अध्यक्ष मनीष कुमट ने मन की बात कहते हुए बताया कि आयोग के सहयोग से ग्रामीण अंचल की अनेक समस्याओं का झाबुआ जिला कप्तान ने त्वरित निराकरण किया। आयोग के सभी सदस्य ऊर्जा के साथ काम कर रहे है। आयोग के संभागीय उपाध्यक्ष पवन नाहर ने उपस्थित अतिथियों सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों को आयोग के बैनर तले हुए आयोजन की जानकारी देते हुऐ वनांचल झाबुआ की संस्कृति से सबका परिचय कराया व अगला आयोजन आजाद की भूमि पर करवाने की पहल करते हुए सभी को झाबुआ पधारने का न्यौता दिया। इस अवसर पर नवागत संभागीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत निलेश भानपुरिया ने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ गीत की प्रस्तुति दी। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र मिश्रा ने मध्यप्रदेश की पूरी टीम के जोश की सराहना करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की एवं आगामी आयोजन का आश्वासन भी दिया तथा सभी नवागत सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामना प्रेषित की।

नौगावा मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद नौगावा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोशणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल नौगावा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे, अध्यक्ष - श्री वसना भुरिया, उपाध्यक्ष - श्री अमरसिंह रणछोड चैहान, नवला भूरा, रामसिंह बारिया मिस्त्री,मानसिंह सिंगोड, महामंत्री - श्री कानजी परमार, पेमला परमार,भीमंिसह पाल, मंत्री - श्री वेस्ता खीमा धाक, वीरसिंह तेजा भुरिया,मंगलिया सकरिया परमार, बल्लु खपेड, तोलसिंह भाभोर, चेनंिसह डामोर, जसंवत राठौड, देवचंद गणावा, लालचंद सिंगाड, नारजी भूरिया, रुपसिंह खराडी, मदन सिंगाड, कार्यालय मंत्री - श्री बदहिंग डामर, बलवंत कटारा, मिडिया प्रभारी -  श्री कांतीलाल परमार, उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आषिश षर्मा ने दी।

मेघनगर मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद पेटलावद ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोशणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल मेघनगर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे,
अध्यक्ष - श्री अनोखीलाल गोविन्दजी प्रजापति, उपाध्यक्ष - श्री राकेष मगन वसुनिया, गौरसिंह मैडा, महामंत्री - श्री दिलीप खराडी, मिरीया हुमला राठौड, मंत्री - श्री दिनेष रुपसिंह गोयल, रामसिंह मकना भुरा कोशाध्यक्ष - श्री गोरसिंह धन्ना वसुनिया, मिडिया प्रभारी -, कार्यकारिणी सदस्य - श्री सकरीया मानसिंह डांगी, हुमला वसुनिया, अनिल खराडी, कालु बादु वसुनिया, रमेष अनसिंग वसुनिया, दिनेश रुपा वसुनिया, कालु बाबु गणावा, सुनील वीरसिंह डामोर, विरीया टिहिया राठौड, कालु दिता सोलंकी, परमसिंह मल्ला, सादु रिवमा सोलंकी, वेस्ता कुका भूरा, वदीया गमना मैडा, रमीला दिलीप, उशा गोरसिंह वसुनिया, हूमा पति विरीया राठौड, विनोद कमजी खराडी, जीवन नाना खराडी, उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आषिश षर्मा ने दी।

गुजरात के गरवाड़ा में कांग्रेस को मिल रहा भारी जनसमर्थन, गरबाड़ा विधानसभा में प्रचार-प्रसार कर रहंी सुश्री भूरिया

jhabua news
झाबुआ। गुजरात राज्य के गडवाड़ा विधानसभा मंे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा पूरी क्षमता तथा मेहनत के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उनके साथ इस विधानसभा में प्रचार-प्रसार में जिले से बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल है। गरवाड़ा विधानसभा में प्रचार-प्रसार करते हुए जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने कहा कि इस बार गुजरात राज्य की जनता बदलाव चाहती है। राज्य की जनता पूर्व सरकार की विफलताओं के चलते काफी परेषान हो गई है। जिसके चलते गरवाड़ा (दाहौद) विधानसभा में ंभी उन्हें इसका असर देखने को मिल रहा है। जब वह प्रचार-प्रसार के लिए रैलियों, बैठकों एवं सभाओं का आयोजन कर रहीं है, तो विधानसभा के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और कांग्रेस के समर्थन में वोट देने का संकल्प भी दौहरा रहे है तथा कांग्रेस के प्रचार-प्रसार भी शामिल हो रहे है। जिससे उन्होंने उम्मीद् जताई कि इस विधासनसभा से कांग्रेस की भारी बहुमतों से जीत होने के साथ ही इस बार गुजरात राज्य मंे कांग्रेस की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री से नाराज लोग
सुश्री भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहे एवं वर्तमान मंे देष के प्रधानमंत्री से राज्य की जनता काफी परेषान है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू किए जाने से व्यापारियों की भारी फजीहत हुई है। विषेषकर व्यापारी तबका परेषान है और वह बदलाव चाहता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की नोटबंदी का फैसले से भी लोग काफी नाराज है, ऐसे में उन्होंने इस बार गुजरात राज्य मंे कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई है।

विधायक ने समोई में 22 लाख 50 हजार की लागत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । ग्रामीण अंचलों को तेजी से विकास हो, गा्रमीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनका तेजी से विकास हो यह प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार का संकल्प है । भाजपा की सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा,कृषि,रोजगार सभी क्षेत्रों में ढेरो योजनाओं के माध्यम से गा्रमीण अंचलों का तेजी से विकास किया है। सरकार ने बहुआयामाी योजनाओ ं को  चलाकर गा्रम गा्रम में खुशहाली के लिये  काम किया है । सडकों का पूरे प्रदेश में जाल बिछा दिया गया है जिससे गा्रमों का संपर्क शहरों तक सहजता से जुड सका है । कांग्रेस ने केवल गा्रमीणों के नाम पर अपनी राजनीति करने के अलावा कुछ नही किया है । भाजपा जो कहती है वह कर के दिखाती है। आज हमारा जिला कृषि के क्षेत्र में प्रदेश मे अग्रणी माना जाने लगा है । उक्त बात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने रविवार सायंकाल गा्रम समोई में 16 लाख 50 हजार की लागत से ग्राम समोई में मेन रोड से स्मशान घाट तक 9 लाख 50 हजार की लागत से , वडली फलिया में 4 लाख और स्कूल से छात्रावास तक 3 लाख की लागत इस प्रकार कुल 16 लाख 50 हजार के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया वही 7 लाख की लागत के पुलिया निर्माण का भूमि पूजन करते समय व्यक्त किये । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती माना बाई अजनार  भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हटिला, मंडी अध्यक्ष भंवर सिंह बिलवाल, सरपंच रूपसिंह भाई बामनिया जनपद सदस्य मालू भाई, हतेसिंग अजनार  मनोहर देवल ज्ञानसिंह मोरी धन्ना भूरिया सहित बडी संख्याा में गा्रमीणजन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

रोजाना होते है हादसे कोई नही सूनने वाला

jhabua news
पिटोल । इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर करोड़ो कि लागत से बने नवीन चेक पोस्ट पर सर्वीस रोड़ नही होने से बेरीकेक्टस एवं रोड़ पर रखे टूटे सिमेंण्ट के पिल्लरो से टकराकर रोेजाना चार पहीया एवं दो पहिया वाहन टकरा जाते है। जिससे आये दिन हादसे होते है।  ऐसे पिछले कई सालो से हादसे हो रहे है परन्तू परीवहन विभाग , पूलिस विभाग ओर काटे पर कार्य रत कम्पनी तीनो ही जवाबदारी लेने को तैयार नही है। केवल पिटोल चेक पोस्ट पर ही सर्विस रोड़ बन्द है - जहाॅ तक मध्यप्रदेश मे जहाॅ भी चेक पोस्ट है वहाॅ पर दोपहीया , चार पहीया एवं बसो को जाने के लिए सर्वीस रोड़ चालू होता है। इसी क्रम में पड़ोसी राज्य गुजरात के दाहोद में भी सर्विस रोड़ चालू है जहाॅ छोटे वाहनो को आसानी से सर्विस रोड पर निकाला जा सके वही मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट कि बार्ड़र सेंधवा मे सर्विस रोड़ चालू है , राजस्थान एवं मध्यप्रदेश बार्ड़र नीमच के पास नया गाॅव चेक पोस्ट पर सर्विस रोेड़ चालू है। परन्तू पिटोल चेक पोेस्ट पर परिवहन विभाग के द्वारा अवैध वसूली के चलते छोटे वाहनो को सर्विस रोड़ कि बजाय ंतोल काटा कम्पनी के अन्दर बने बूत से गुजरना पड़ता है। रोड़ से अनजान लोगो के ज्यादातर होते हादसे -गुजरात से आने वाले नये यात्री वाहन जिन्हे इस चेक पोस्ट के रोड़ के बारे मे जानकारी नही है तथा मध्यप्रदेश से गुजरात जाने वाले नये यात्री आये दिन हादसो का शिकार हो रहे है। वेसे तो रात मे कई आदी वासी लोग दोपहीया वाहन से दूर्घटना का शिकार हूए है। जिन्हे गम्भीर चोटे भी आई है। तोल काटा कम्पनी का नही चेक पोस्ट पर मेन्टेनेस - कई बार हादसे होने के बाद तोल काटा कम्पनी मन नेज असंतूलीत रोड़ के होने एवं खड्डे बने होने के कारण रोड़ पर दो पहीया वाहन असंतूलीत होकर गीरने से दूर्घटना होती इसका मेन्टेनेश तोल काटा कम्पनी को करना होता है पर इस गम्भीर समस्या पर कोई ध्यान नही है। जबकी वाहनो से 95 रू. कि वसूली कि जाती है। इनका कहना है - परीवहन विभाग के चाहे तो यह सर्विस रोड़ खोल सकता है। इसमे तोल काटा कम्पनी का कोई हस्तक्षेप नही है ।  : आर सेलार तोल काटा, कम्पनी मेनेजर, परिवहन विभाग का टेक्स भराने के लिए सर्विस रोड बन्द किया गया है कई लोग बिना जानकारी के निकल जाते हे तथा कोई दूर्घटना कर भाग रहे लोगो को सीसीटीवी केमरे के लिए सर्विस रोड को बन्द किया गया है। मनीष केम : परीवहन चेक पोस्ट प्रधान आरक्षक

भा.ज.पा. की मासीक बैठक सम्पन्न

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की मासीक बैठक दि.9.12.2017 को स्थानीय भा.ज.पा. कार्यालय पर सम्पन्न हुई स्थानीय नगर मण्डल के मीडीया प्रभारी योगेेन्द्र नाहर ने बताया की  प्रदेष भा.ज.पा की मंषानुरूप भा.ज.पा. नगर मण्डल की आवष्यक बैठक महापौर समीती के सदस्य एंव बैठक प्रभारी अष्वीन षुक्ला जी इंदौर के मुख्य आतिथ्य मे भा.ज.पा. जिलाअध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बबलु सकलेचा व मण्डल प्रभारी गोपाल सिंह पंवार के मार्गदर्षन मे सम्पन्न हुई बैठक मे भा.ज.पा. पार्शद जुवान सिह गुण्डीया को मण्डल अध्यक्ष की सहमती से महामंत्री नियुक्त किया गया। मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने कार्यकर्ताओ से एकजुट रहकर आगामी विधानसभा चुनाव मे  भा.ज.पा. को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील करते हुए समस्त पालक, प्रभारीयो से बुथ स्तर  पार्टी को मजबुती प्रदान करने का आव्हान कीया इस अवसर पर महामंत्री र्कीती भावसार,अंकुर पाठक,मनोहर मोदी,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल आदि सैकडो कार्यकर्ता एंव जिला पदाधीकारी थे अंत मे आभार महामंत्री  जुवान सिंह गुण्डीया ने व्यक्त कीया।

अंतराष्ट्रीय हर्बल मेला 14 से 20 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित होगा

झाबुआ  । राजधानी भोपाल में 14 से 20 दिसम्बर 2017 तक अंर्राष्ट्रीय हर्बल मेले का आयोजन किया जाएगा। आगामी 14 दिसम्बर की शाम 5 बजे लाल परेड लाल ग्राउण्ड पर 7 दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा। मेले मे श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मलेशिया और देश के बिहार, आसाम, उत्तराखण्ड, दिल्ली, छत्तीसगढ आदि राज्यों के प्रतिभागी भाग लेगे। मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलो से संग्रहित की गई दुर्लभ जडी-बूटियो के 300 स्टाॅल लगेगे। सुदूर अंचलो की वनोपज समितियो के संग्राहक विभिन्न प्रकार की जडी-बूटी एवं वर्नोषधि का प्रदर्शन एवं विक्रय करेगे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, लघु वनोपज संरक्षण एवं विपणन पर आधारित कार्यशाला और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भी होगे। वन मेला विभिन्न प्रकार की वनोषधि की सहज उपलब्धता के कारण काफी लोकप्रिय है। मेले में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।

नये पात्र परिवारो को अगले माह से मिलेगा राशन

झाबुआ । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रदेश के 3 लाख 9 हजार 144 नये पात्र परिवारो को अगले माह से एक रूपये किलो के मान से गेहूू, चावल, नमक मिलेगा। ये वे परिवार है जिन्हें 15 नवम्बर 2017 की स्थिति में पात्र पाया गया है। इन परिवारो में 5717 अनुसूचित जनजाति 7203 अनुसूचित जाति और 2 लाख 96 हजार 224 बी.पी.एल परिवार शामिल है। नये जोडे गये सभी 3 लाख 9 हजार 144 परिवारो के लिए खाद्यान्न आवंटन और पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन परिवारो को अगले माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

महिला स्वयं सहायता समूहो का सम्मेलन 16 दिसम्बर को भोपाल में होगा
  • उप राष्टापति श्री वैकेया नायडू होगे मुख्य अतिथि

झाबुआ । महिला स्वय सहायता समूहो का वृहद सम्मेलन भोपाल में आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित होगा। इस सम्मेलन में उप  राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू मुख्य अतिथि होगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहो को सशक्त करना है। महिला स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में महिला नेतृत्व उभरा है। इन समूहो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन बढाये है। इन समूहो को पोषण आहार निर्माण तथा स्कूल गणवेश निर्माण के कार्य दिये जा सकते है। इस तरह के सम्मेलन संभाग स्तर पर भी आयोजित किये जाये।

आत्मा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट किसान को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

झाबुआ । जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेशंन आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 में कृषकों द्वारा कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियात्रिकी एवं मत्स्य पालन के क्षैत्र में किये गये। उत्कृष्ट कार्यो हेतु जिले से सर्वोत्म कृषक/कृषक समूह का चयन कर जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक/कृषक समूहो को विकास खण्ड स्तर/जिला सतर/ राज्य स्तर हेतु चयन किया जाकर पुरस्कृत किया जाएगा। कृषक/पुरस्कार के लिये पुरस्कार की राशि विकासखण्ड स्तर पर 10000/-, जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 25000/- राज्य स्तर पर 50000/- इसी तरह से सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिला स्तर पर 20000/- प्रदान किये जायेगे अतः जिले के किसान अपने-अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय अपने क्षेत्र के गा्रमीण कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड तकनीकि प्रबंधक एवं सहायक तकनीकि अधिकारी से सम्पर्क कर पुस्कार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करे तथा पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन तत्काल वरिष्ठ कृषि विकस अधिकारी कार्यालय में जमा करे। आवेदन की अंतिम दिनांक 15 दिसम्बर 2017 है। पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड कार्यालय से सम्पर्क करे।

70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को भी मिलेगा, मेघावी प्रोत्साहन योजना का लाभ
  • नए सिरे से शुरू होगा बेटी बचाओं अभियान, दिल से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 10 जनवरी को आयोजित दिल से कार्यक्रम में प्रदेश वासियों से संवाद के दोैरान कहा कि प्रदेश में नये सिरे से समाज की भागीदारी से बेटी बचाओं अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर दिया जावेगा। समाज जागरूक होकर बेटियों को बचाने के लिये उपाय करे। सभी नागरिक अपने-अपने शहरों और गाॅवों को स्वच्छ बनाने में जुट जाये। राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। गरीबी के कल्याण के लिये गरीब एजेडा बनाया गया है। इसके अंतर्गत गरीबो को रोटी कपडा और मकान तथा उनके बच्चो के पढाई-लिखाई एवं दवाई का समुचित इंतजाम किया जा रहा है। उन्होने कहां कि जो पात्र व्यक्ति सस्तें राशन से छूट गये है, उन्हें भी पात्रता पर्ची जारी करने का निर्णय लिया गया है। कोई भी निर्धन व्यक्ति सस्ते राशन से वंचित नहीं रहेगा। विशेष पिछडी जनजातियों के बच्चे के पोषण के लिये परिवार की महिला सदस्य के बैंक खाते में अब हर माह एक हजार रूपये जमा किये जायेगे। सभी आवासहीन व्यक्यिों को मकान के लिये भूखण्ड उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही उन्हें मकान बनाने के लिये सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। अगले वर्ष दिसम्बर के अंत तक अनुसूचित जनजाति  के सभी आवासहीन व्यक्तियों को आवास स्वीकृत किये जायेगे। वर्ष 2022 तक कोई भी आवासहीन व्यक्ति शेष नहीं रहेगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिये समाज के सहयोग से दीनदयाल रसोई योजना सफलतापूर्वक चल रही है। बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन कराने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत नये तीर्थ भी जोडे गये है। राज्य सरकार द्वारा किसानो को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिये पहले गर्मियो में प्याज, उडद, मूंग और अरहर समर्थन मूल्य पर खरीदी गयी है। अब किसानो के हित के लिये भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है। इस योजनान्तर्गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच जिन किसानो ने अपनी फसल बेची थी, उन्हें 139 करोड रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। जिन किसानो ने 1 से 30 नवम्बर के बीच अपनी फसल की बिक्री की है उनके खातो में भावातर की राशि 20 से 30 दिसम्बर के बीच पहुंच जायेगी। अगले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 12 की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। युवाओं को उद्योग लगाने के लिए ऋण स्वीकृत कर अनुदान भी दिया जाएगा।

महिला आयोग के माध्यम से जिले में चल रही कई गतिविधियां, महिलाओ को अधिकारो के प्रति सजग रहने की आवश्यकता

jhabua newsझाबुआ । वर्तमान में शासन-प्रशासन, समाज तथा आम जनमानस में महिलाओ के प्रति सम्मान बढा है। वहीं कई अधिनियमों तथा योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आगे बढाने तथा प्रोत्साहित करने के कार्य निरंतर किए जा रहे है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया ने कहां कि जापान में हिरोशिमा तथा नागासाकी पर परमाणु हमले के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर मानव के अधिकारो के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकार आयोग का गठन करने का निर्णय लिया। पुलिस विभाग में मानव अधिकारो के संबंध में कई प्रशिक्षण दिए जा रहे है। हमारा प्रमुख लक्ष्य है कि किसी भी स्थिति में किसी भी मानव एवं विश्शेष कर महिलाओ के अधिकारो का हनन नहीं होना चाहिए। अवसर पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहित जन अभियान परिषद के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थें। संचालन प्रकाश ने किया। आभार दयाराम मुवेल ने माना। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा विगत 10 दिसम्बर को जन अभियान परिषद के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार, पर चर्चा की गई महिला सखी अर्चना राठौर ने बताया कि वर्तैमान में महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखडे के नेतृत्व में महिला आयोग पूरे प्रदेश में सक्रियता से कार्य कर रहा है। प्रत्येक जिले में आयोग द्वारा महिला सखी की नियुक्ति की गई है, जो महिलाओ के अधिकारो की लडाई के साथ विभिन्न गतिविधियों को संचालित करती है, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आरएस बघेल तथा महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी चैहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो तक महिलाओं के अधिकारो, हित सरंक्षण तथा उन्हें सहयोग देने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला शक्ति समिति तथा शौर्य दल का गठन किया गया है। इसमें महिला जन प्रतिनिधि सहित ग्राम की अग्रणी महिलाओं तथा सामाजिक सेवाओं से जुडे पुरूषो को सदस्य बनाया गया है। समाजसेवी यशवंत भण्डारी एवं एमएल फुलपगारे ने कहा कि महिलाए अपने कर्तव्य के प्रति सजग तथा समर्पित नहीं होगी, तब तक उनके पास अधिकार नहीं आएंगे। अपने अधिकारो को जाने और उनको पाने के लिए संघर्ष जारी रखे। जो व्यक्ति अपने कार्य ईमानदारी से पूरे करता है, उसकी ईश्वर भी मदद करता है। उसके आत्मबल से उसे कोई भी अधिकार मांगने की आवश्यकता नहीं होती है, स्वतः ही उसे प्राप्त हो जाती है।

बिहार : जाति और चुनाव का बोलबाला और विकास

$
0
0
cast-and-development-bihar
नालंदा.आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोक कथन है कि जाति और चुनाव का बोलबाला है.इसी हिसाब से कल्याण और विकास कार्य होता है.ऊंच और मध्यवर्गीय जाति बहुल्य जाति की सड़क और नाली पक्कीकरण है.वहीं निम्न जाति बहुल्य टोले में खरंजा लगा दिया जाता है. इस जिले के हरनौत प्रखंड में है बसनीमा पंचायत. इस पंचायत के वार्ड न.13 के वार्ड सदस्य है राकेश कुमार.यह वार्ड अब्बू महम्मदपुर दक्षिणी टोला में पड़ता है.  वार्ड सदस्य राकेश कुमार का कहना है कि यहां के लोग 365  दिनों  के 150 दिन पचानवे नदी से बेहाल हो जाते हैं. चारों तरफ से पानी से घिरे रहने के कारण दक्षिणी टोला टापू बन जाता है. यहां के लोग गत 3 सालों से लगातार आवेदन देकर पुल निर्माण करने की मांग कर रहे थे.जिसका सार्थक परिणाम सामने आया है.वार्ड सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि पुल निर्माण की स्वीकृति हो गयी है.1 करोड़ 37 लाख रू.से पुल निर्माण होगा.एक से दो दिनों के अंदर कार्य शुरू हो गया. वहीं यहां पर 1 साल से आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हो रहा है जो पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है.महिलाओं का कहना है कि यहां पर न आंगन न ही बाड़ी है, कहे वहीं आंगनबाड़ी है.

रब ने बना दी जोड़ी, अनुष्का, विराट ने इटली में रचाया ब्याह

$
0
0
virat-anushka-married
मुंबई, 11 दिसंबर, भारत के सबसे चर्चित प्रेमी जोड़े - हिंदी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली - ने अपनी शादी की योजनाओं को लेकर जारी रहस्य एवं मीडिया अटकलों को खत्म करते हुए आज जीवन भर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। दोनों ने इटली के टस्कनी में अपने परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी की। अनुष्का और कोहली ने ट्विटर पर विवाह समारोह की तस्वीरें डालते हुए लिखा, ‘‘आज हमने हमेशा के लिए एक दूसरे के प्यार में बंधने का वादा किया। हमें आपसे यह खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं।’’ अनुष्का ने इस मौके पर सब्यसाची द्वारा तैयार किया गया लहंगा पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं विराट ने सब्यसाची द्वारा ही डिजाइन की गयी एक शेरवानी पहनी थी। दोनों ने एक जैसे ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के परिवार के प्यार और समर्थन के साथ यह खूबसूरत दिन और भी खास हो जाएगा।’’ अनुष्का और विराट ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की। दोनों 21 दिसंबर को नयी दिल्ली में एक प्रीतिभोज की मेजबानी करेंगे और इसके बाद 26 दिसंबर को फिल्म जगत के दोस्तों एवं क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मुंबई में एक और भोज देंगे। अनुष्का और विराट के बीच चार साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों मीडिया में शादी को लेकर जारी चर्चाओं के बावजूद विवाह की योजनाओं पर चुप थे। अक्तूबर में एक अखबार ने अपनी खबर में कहा था कि यह जोड़ी इटली में शादी कर सकती है। विराट को जब श्रीलंका के खिलाफ बाकी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए विराम दिया गया तब यह अटकलें तेज हो गयीं। अनुष्का और विराट दोनों 29 साल के हैं। दोनों पहली बार एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे। अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा कि दोनों इस महीने के आखिर में मुंबई के वर्ली स्थित अपने नये घर में चले जाएंगे। प्रीतिभोज के बाद नवविवाहित जोड़ा दक्षिण अफ्रीका जाएगा जहां कोहली आगामी श्रृंखला की तैयारी करेंगे। अनुष्का नये साल की पूर्व संध्या अपने पति के साथ बिताएंगी और फिर आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई लौट आएंगी। फिल्म में उनके साथ शाहरूख खान और कैटरीना कैफ काम कर रहे हैं।

80 की उम्र में सेवानिवृत्त हुईं कियेक मुखिम

$
0
0
kiyek-mukhiya-retire-in-80
शिलॉन्ग, 12 दिसंबर, मेघालय के पूर्वी खासी पहाड़ी जिले के दूरस्थ गांवों में एक हजार से ज्यादा बच्चों के जन्म में मदद देने वाली और आपात स्थितियों में लोगों की मदद करने वाली 80 वर्षीय नर्स केयिक मुखिम अंतत: अपनी इच्छा से सेवानिवृत्त हो गईं। केयिक को उनके इलाके के लोग प्यार से कोंग केयिक के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने इस वर्ष जून तक खारांग रूरल सेंटर (केआरसी) में अपनी सेवाएं दीं। बाद में उम्र संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। कोंग केयिक ने पीटीआई-भाषा को बताया, “बढ़ती उम्र अब मेरा साथ नहीं दे रही है और मुझे यह जिम्मेदारी अब नए लोगों को देनी होगी जिनपर मुझे यकीन है कि वह गांव में गरीब और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए काम जारी रखेंगे।” केआरसी की प्रबंधन समिति ने शनिवार को उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था जहां उनके बच्चे और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्हें केआरसी की तरफ से कुछ नकदी, एक स्मृतिचिह्न और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया। मानवीय कार्यकर्ता एनी मार्गरेट बार ने इस संस्थान की स्थापना की थी। कोंग कियेक उन चुनिंदा छात्रों में से थी जिन्हें बार ने वर्ष 1952 में इस संस्थान में शामिल किया था।

ट्रंप ने नयी अंतरिक्ष नीति पर हस्ताक्षर किया; अमेरिकियों को चांद और मंगल पर भेजेंगे

$
0
0
trump-sign-usa-people-send-tomoon
वाशिंगटन, 12 दिसंबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज नयी अंतरिक्ष नीति पर हस्ताक्षर किये हैं जो नासा को अमेरिकी नागरिकों को पहले चांद पर और फिर मंगल ग्रह पर भेजने का निर्देश देती है। पिछले कई दशकों से चांद पर किसी अमेरिकी को नहीं भेजा गया है और यह नीति अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को फिर से वहां भेजने की दिशा में पहल है। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं जिस दिशा निर्देश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं वह अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम के मनुष्यों के जरिए अन्वेषण और खोज पर बल देगा। यह 1972 के बाद पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के लंबे समय के लिए चांद पर जाने और खोज करने का महत्वपूर्ण कदम होगा।’’ इससे पहले अपोलो मिशन के दौरान 1960 और 1970 की दशक में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री चांद पर गये थे। व्हाइट हाउस में नयी अंतरिक्ष नीति निर्देशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘इस बार हम वहां सिर्फ अपना झंडा लगाकर अपना निशान नहीं छोड़ेंगे। इस कदम से अंतत: हम मंगल मिशन, और भविष्य में अन्य ग्रहों की यात्रा के लिए नींव रख रहे हैं।’’ 21 जुलाई, 1969 को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा था। राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद के प्रमुखों राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने चांद पर फिर से अंतरिक्षयान भेजने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ खास जानकारी नहीं दी थी। पेन्स के मुताबिक नयी अंतरिक्ष नीति निर्देशक यह सुनिश्चित करेंगे कि ‘‘अमेरिका एक बार फिर अंतरिक्ष में नेतृत्व करेगा।’’

शर्मनाक हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने उतरेगी टीम इंडिया

$
0
0
india-will-take-srilanka-mohali
मोहाली, 12 दिसंबर, पहले वनडे में शर्मनाक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम श्रृंखला में बने रहने के लिये ‘करो या मरो’ के मुकाबले में कल श्रीलंका को हराकर बदला चुकता करने के इरादे से उतरेगी । धर्मशाला में मिली हार भारत के लिये खतरे की घंटी रही चूंकि पूरे सत्र में अपनी सरजमीं पर मेजबान का दबदबा रहा है । ईडन गार्डन पर टेस्ट में पहले दिन श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुए भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर उछाल लेती गेंदों के सामने अपनी कमजोरी जाहिर कर दी । चंडीगढ में धर्मशाला की तरह ठंड नहीं होगी लेकिन तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी क्योंकि मैच 11 . 30 पर शुरू होगा । मेजबान टीम अगर पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी जाती है तो उसके लिये यह और बड़ी चुनौती होगी । अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिछले मैच में सुरंगा लकमल की गेंदों का सामना नहीं कर सका। रोहित शर्मा और शिखर धवन के सस्ते में आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर , दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे के पास बड़े स्कोर बनाने का यह सुनहरा मौका था । लेकिन कोई भी नहीं चल सका और धोनी के 65 रन नहीं होते तो भारत अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो सकता था । भारत के कप्तान विराट कोहली जरूर इस प्रदर्शन पर खासे निराश होंगे जो इस श्रृंखला से ब्रेक लेकर इटली में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ परिणय सूत्र में बंध गए ।

सिंधू और श्रीकांत की नजरें पहले दुबई सुपर सीरिज फाइनल खिताब पर

$
0
0
sindhu-srikanth-waiting-for-dubai-super-series
दुबई, 12 दिसंबर, ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत कल से यहां शुरू हो रहे दुबई सुपर सीरिज फाइनल में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य भारतीय बैडमिंटन के लिये बेहतरीन रहे इस साल का अंत भी खिताब के साथ करने का होगा । इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में महिला और पुरूष वर्ग में दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ी ही भाग लेते हैं । दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू और चौथी रैंकिंग वाले श्रीकांत अपने अभियान का आगाज क्रमश: चीन की हि बिंगजियाओ और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ करेंगे तो तनिक भी कोताही बरतने की गुंजाइश नहीं होगी । सिंधू और श्रीकांत ने इस साल कामयाबी की नयी बुलंदियों को छुआ है ।सिंधू ने इंडिया ओपन और कोरिया ओपन जीतने के अलावा ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और पिछले महीने हांगकांग ओपन में उपविजेता रही । दूसरी ओर श्रीकांत एक ही कैलेंडर वर्ष में चार सुपर सीरिज खिताब जीतने वाले भारत के अकेले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने । उन्होंने इंडोनेशिया ओपन, आस्ट्रेलिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन जीता जबकि जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण चाइना ओपन और हांगकांग ओपन नहीं खेल सके । एक महीने के ब्रेक में उन्होंने फिटनेस और तकनीक पर काफी काम किया और उन्हें उम्मीद है कि दोबारा वही लय हासिल कर लेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिसमें 2014 में मैने सेमीफाइनल खेला लेकिन 2015 में लीग चरण से बाहर हो गया था । इससे फर्क नहीं पड़ता । हमें हार को भुलाकर आगे बढना होता है ।उम्मीद है कि इस साल प्रदर्शन अच्छा होगा ।’

भारत-रूस के बीच एस-400 रक्षा प्रणाली को लेकर विचार विमर्श

$
0
0
indo-russia-talk-on-s-400-defence-system
मॉस्को, 12 दिसंबर, भारत और रूस के बीच एस-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली की बिक्री को लेकर गहन बातचीत चल रही है और आने वाले समय में इसके लिये अनुबंध हो सकता है। एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने यह बात कही। रूस की सरकारी रक्षा एवं औद्योगिक समूह रोस्टेक के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति निदेशक विक्टर एन क्लादोव के अनुसार इस समय इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है कि भारत एस-400 ट्राइम्फ हवाई रक्षा प्रणाली कितनी संख्या में खरीदेगा। यह पूछे जाने पर कि सौदे को लेकर अनुबंध पर कब तक हस्ताक्षर होंगे क्लादोव ने कहा, ‘‘जितनी जल्दी वह अनुबंध के लिये दस्तावेज तैयार कर लेंगे उतनी जल्द ही इस पर हस्ताक्षर कर लिये जायेंगे ... मैं आपको समय के बारे में नहीं बता सकता हूं लेकिन आने वाले दिनों में किसी भी समय यह हो सकता है। काम काफी तेजी से चल रहा है।’’ उन्होंने कहा की कई तरह के तकनीकी मुद्दों पर बातचीत चल रही है। दोनों देशों की टीमें बातचीत में काफी मेहनत कर रही हैं। यह अति आधुनिक प्रणाली है, इसमें कई तकनीकी मुद्दों को देखा जाना है। इसमें मूल्यांकन, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित करने सहित कई मुद्दे शामिल हैं।’’

महिला सांसदों ने ट्रंप पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच की मांग की

$
0
0
women-mp-demand-probe-against-trump-for-molestation
वाशिंगटन, 12 दिसंबर, डेमोक्रेटिक पार्टी की करीब 60 महिला सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों की विस्तृत जांच करने की मांग की है। हाउस कमेटी ऑन ऑवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म्स के अध्यक्ष और रैंकिंग सदस्य को भेजे एक खत पर 54 महिला सांसदों के हस्ताक्षर हैं। इसमें कहा गया है कि 'मी टू'अभियान के दौर में पूरे अमेरिका की महिलाएं अपने यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना की खौफनाक कहानी दुनिया के सामने रख रही हैं। खत में कहा गया है, 'कांग्रेस के सदस्य भी जांच के दायरे में आए हैं और कुछ यौन दुर्व्यवहार की वजह से इस्तीफा भी दे रहे हैं।'इसमें लिखा है, 'ट्रंप के खिलाफ कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं और हम इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। वहीं यह भी होना चाहिए कि राष्ट्रपति को अपने बचाव में सबूत पेश करने की अनुमति मिले।'ट्रंप पर आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में मांग की थी कि उनके द्वारा राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोपों की जांच संसद द्वारा कराई जानी चाहिए। इसके बाद डेमोक्रेटिक सांसद क्रिस्टन गिलीब्रांड ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ट्रंप के इस्तीफे की मांग की। गिलीब्रांड ने एक ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रपति को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि वह खुद को तो दोषी ठहराएंगे नहीं। इसलिए कांग्रेस को उन पर लगे यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के कई आरोपों की जांच करानी चाहिए।'व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति ने इन आरोपो को सीधे तौर पर खारिज किया है। सैंडर्स ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, 'ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले की यह घटना है। और इस देश के लोगों ने निर्णायक चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन किया। हम मानते हैं कि इन आरोपों का जवाब ट्रंप को चुनने की प्रक्रिया में दे दिया गया।'

बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करना बेहद निंदनीय : माले

$
0
0
cpi-ml-condemn-ambedkar-statue-broken
पटना 12 दिसंबर 2017, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पिछले दिनों बिहार में दो जगहों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर उन्हें अपमानित करने की बेहद निंदनीय घटना घटी है. हमारी पार्टी इस तरह की कार्रवाइयों की कड़ी भत्र्सना करती है और राज्य सरकार से मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. उन्होंने कहा कि सारण जिले के मशरख प्रखंड के राजापट्टी स्थित कर्ण कुदरिया में स्थानीय कमिश्नर ने जिस दिन बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया, उसी दिन रात में उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. समाज की दबंग व सांमती ताकतों को डा. अंबेडकर की मूर्ति लगाया जाना बेहद नागवार गुजरा और इस कारण उन्होंने मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी. भोजपुर जिले के तरारी ब्लाॅक प्रांगण में भी 7 दिसंबर को बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसे प्रशासन ने बाद में ठीक करवाया. माले राज्य सचिव ने कहा कि सारण मंे अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ आइसा के नेतृत्व में छात्रों व आम नागरिकों ने सड़क व रेल जाम किया. हम इस तरह की घटनाओं को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. जब से बिहार में भाजपा जैसी सांप्रदायिक व सामंती पार्टी सत्ता में आई है, दलितों-वंचितों के आंदोलनों के प्रतीक डा. अंबेडकर को निशाना बनाया जा रहा है. और सबसे ज्यादा शर्म का विषय यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इन प्रश्नों पर भाजपा के समक्ष पूरी तरह आत्मसमर्पण कर दिया है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 दिसंबर

$
0
0
जनसुनवाई में 153 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 52 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 153 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय, संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 52 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जनसुनवाई कार्यवाही मंे कुरवाई तहसील के ग्राम लायरा निवासी श्री गोपाल दास पंथी अपने दिव्यांग पुत्र अरूण पंथी को लेकर जनसुनवाई में आए। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि टेªन दुर्घटना में पुत्र के दोनो पैर कट जाने के कारण आने जाने में असमर्थ है। दिव्यांग अरूण पंथी ने जयपुरी पैर दिलवाए जाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही संस्था के प्रतिनिधि को बुलवाकर अरूण के पैरो का नाप लिया जाए ताकि जयपुरी पैर शीघ्र प्रदाय किए जा सकें। कलेक्टर श्री सुचारी ने गोपाल दास पंथी की स्थिति को देखते हुए बीपीएल कार्ड परीक्षण उपरांत शीघ्र जारी करने के भी निर्देश क्षेत्र के तहसीलदार को दिए है। ग्राम पंचायत बांसखेडीगूगल के ग्रामवासियों ने ग्राम के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में किए जा रहे भ्रष्टाचार के साक्ष्य प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री सुचारी ने साक्ष्यों के परीक्षण उपरांत कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अधिकांश आवेदन बीपीएल कार्ड जारी करने, मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक राशि दिलाए जाने, बिजली बिलों में सुधार करने के अलावा मुख्यमंत्री भावांतर की राशि दिलाने तथा हेण्ड पंप में पाइप बढाने के प्राप्त हुए थे। संबंधित आवेदकों को नियम प्रक्रिया से अवगत कराया गया। 

शिक्षा समिति की बैठक 14 को

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जिपं की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक 14 दिसम्बर को आयोजित की गई है। समिति के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि निर्माण कार्यो की समीक्षा, शालाओ मंे शिक्षकों की कमी पर चर्चा, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों की भी समीक्षा इस दौरान की जाएगी। इसके अलावा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन मुख्य रूप से शामिल है। बैठक में संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को समूचित जानकारी सहित उपस्थित होने का सूचना पत्र समिति के सचिव द्वारा प्रेषित किया जा चुका है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 दिसंबर

$
0
0
आयोग एक संवैधानिक अधिकार संपन्न संस्था है -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
  • षिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और प्यार आपका अधिकार है:- जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मानव अधिकारों एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय कन्या उमा विद्यालय में ‘मानव अधिकार’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमता मेड़ा एवं जिला कार्यालय मंत्री तथा राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी मड़िया भाबोर उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य राजेन्द्रप्रसाद वर्मा ने की। स्वागत उद्बोधन मानव अधिकार काउंसिल के जिला सचिव दौलत गोलानी ने दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था की षिक्षिकाओं द्वारा किया गया।

आपके अधिकारों का हनन होने पर आप कर सकते है षिकायत
पश्चात् मुख्य अतिथि जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि मानवों के अधिकारों के लिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर एक संस्था का गठन किया गया है। जिसे अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कहा गया है, जो यह जांच करती है कि मानव अधिकारों का हनन तो नहीं किया जा रहा है। ऐसा पाए जाने पर मानव अधिकार सबंधित से जवाब-तलब कर सकता है। मानव अधिकारों में आप छात्र-छात्राओ के भी अधिकार शामिल है। आपके साथ भी यदि विद्यालय में किसी प्रकार की कोई घटना या आपको अपने अधिकरों से वंचित रखा जाता है तो आप इसकी षिकायत अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंलिस को कर सकते है। वह आपकी पूरी मद्द करेगा।

षिक्षा और खेल आपका अधिकार है
पश्चात् मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने उपस्थित छात्रों से कहा कि आपको विद्यालय में षिक्षा और खेल का पूरा अधिकार है। यदि इसमें आपको कोई रोकता है या इससे वंचित करता है तो आप हमे इसकी षिकायत करे। यहां अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउसिंल का गठन इसलिए किया गया है कि हम जिले में निगरानी रखे सके कि किसी को उनके अधिकारो ंएवं कर्तव्यों से वंचित तो नहीं रखा जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि इसके साथ आपको शाला में आने पर अपने कर्तव्यों को भी समझना होगा। कार्यक्रम को काउंसिल के जिला उपाध्यक्ष श्री मेड़ा एवं कार्यालय मंत्री श्री भाबारे ने भी संबोधित किया। विद्यालय प्राचार्य राजेन्द्रप्रसाद वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज लोगों को मानव अधिकरों के प्रति जागरूक करने की सख्त आवष्यकता है। आपके द्वारा छात्राओं को जो जानकारी दी गई, उन्होंने उपस्थित छात्राओं से इसे अपने जीवन में अंगीकार करने की बात कहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। सफल संचालन काउंसिल के जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया ने किया एवं आभार विद्यालय की ओर से षिक्षिका किरण श्रीवास्तव ने माना।

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की सांसद लेगें आज बैठक
  • जिला अधिकारियों को सही सही जानकारी सहित बैठक मे उपस्थित रहने का किया आव्हान ।

झाबुआ ।  सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा आज 13 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ( दिशा) की एक विशेष बैठक का आयोजन  किया जारहा है । इस बैठक में जिले के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण, रेल्वे के अधिकारी, दूर संचार विभाग के अधिकारी, नवोदय स्कूलों के प्राचार्य, सहित अन्य सभी अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों की ता तारीख जानकारी सहित उपस्थित रहना अनिवार्य होगा । जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि 15 दिसम्बर से संसद का सत्र प्रारंभ हो रहा है इस कारण इस बैठक का बहुत ही महत्व है  । इस बैठक के माध्यम से जिले में हो रही विभागीय एवं शासकीय कार्यो की गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी की बिन्दुवार समीक्षा की जावेगी साथ ही केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ ं रेल्वे, एवं फोर लेन निर्माण, प्रधानमंत्री सडक योजना, मनरेगा, उज्वला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लोक स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण किसान एवं कृषि विभाग की भावांतर योजना, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत के अन्तर्गत जिले की पंचायतो में चल रहे विभान्न निर्माण एवं विकास कार्य, स्वस्थ्य भारत मिशन, नगरीय निकाय योजना, मुख्य मंत्री आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संरंक्षण एवं संवर्धन योजना, जनधन योजना, वाटर शेड कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी की सांसद श्री भूरिया द्वारा समीक्षा की जावेगी । श्री भूरिया द्वारा अधिकारियों से सही सही जानकारी प्रस्तुत करने का भी आव्हान किया है  । बैठक मे स्वयं जिला अधिकारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा ।   

भारतीय जनता पार्टी जिला पिछडा वर्ग मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारीयो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संतोष सोनी से विचार विमर्श कर पिछडा वर्ग मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारीयो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने आज विधिवत रुप से घोषणा कर दी है जो इस प्रकार है- जिला सोषल मिडिया प्रभारी  - श्री राहुल पंचाल काकनवानी, जिला मंत्री       - श्री षरद नायक भगोर, मंडल     अध्यक्ष नगर मंडल थांदला  - श्री जितेन्द्र मोरिया (कनु मोरिया), ग्रामीण मंडल थांदला  - श्री नरेष पंचाल काकनवानी, कल्याणपुरा मंडल  - श्री अषोक वर्मा अंतरवेलिया, मदरानी मंडल   - श्री जसंवतसिंह धोती झाड की टोडी, नगर मंडल पेटलावद  - श्री मनोहर चैहान पेटलावद, पारा मंडल   - श्री संदीप सोनी पारा, नगर मंडल रानापुर  - श्री अरुण राठौड, उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी है।

भारतीय जनता पार्टी जिला सहकारी प्रकोष्ट व सह संयोजक व मंडल संयोजक व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला सहकारी प्रकोष्ट के जिला संयोजक एवं जिला सहसंयोजक एवं मंडल संयोजको के नाम 16 सदस्यीय कार्यकारिणी के नामो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ट श्री भुपेन्द्रसिंह बोडायता से विचार विमर्श कर आज विधिवत रुप से घोषणा कर दी है -

जिला संयोजक    - श्री भुपेन्द्रसिंह बोडायता, थांदला जिला सयोजक   - श्री गोरसिंह वसुनिया, झाबुआ जिला सयोजक   - श्री नरेन्द्र जैन, मंडल संयोजक, खवासा मंडल   - श्री खुमचंद डावर, ग्रामीण मंडल थांदला  - श्री राजहिंग उर्फ भोला, थांदला नगर मंडल  - श्रीमती धापु वसुनिया, नौगावा मंडल   - श्री जानसिंह भाबोर उर्फ ज्ञानी, मदरानी मंडल   - श्री बल्लु भुरिया, मेघनगर मंडल   - श्री राजु हिम्मतसिंह कछवाय, पारा मंडल   - श्री पुजरसिंह भुरंिसह, रामा मंडल   - श्री अनसिंह अर्जुनंिसह, पेटलावद ग्रामीण  - श्री रमेश भाई गुर्जर, पेटलावद नगर   - श्री गोविन्दभाई मुवेला, रायपुरिया मंडल  - श्री मांगुभाई पडियार, झाबुआ ग्रामीण   - श्री दिता कालु निनामा, झाबुआ नगर   - श्री रमेश जैन कटारिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य, श्री योगेन्द्र भावसार    - झाबुआ
श्री रामसिंह पलेरा   - भामल, श्री हरचंद भुरिया   - कदवाली, श्री दौलतंिसह खराडी   - कलदेला, श्री मेहताबसिंह डामर   - पिपलखुंटा, श्री रसिया पारगी   - मेघनगर, श्री शंभु गामड    - बेंगनबर्डी, श्री भेरुलाल पाटीदार   - रामनगर, श्री नाथुभाई गरवाल   - मुलथानिया, श्री गुमानसिंह सुकिया डोडियार - उमरकोट, श्री जुवानसिंह डावर   - पारा, श्री नेमा वेस्ता भाबोर   - कल्याणपुरा, श्री जितेन्द्रंिसह कालुसिंह निनामा - फुटिया, श्री ओमप्रकाश राठौर   - सेमरोड, उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी है।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कल्याणपुरा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कल्याणपुरा मंडल के पदाधिकारीयो व कार्यकारिणी के सदस्यो के नामो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भानु भुरिया से विचार विमर्श कर आज विधिवत रुप से घोषणा कर दी है - अध्यक्ष   - श्री गोरसिंह मेडा - ग्राम अंतरवेलिया, उपाध्यक्ष  - श्री शिवम मालीवाड - ग्राम भगोर, उपाध्यक्ष  - श्री पुष्पेन्द्र भाबोर - ग्राम पिपलिया उपाध्यक्ष  - श्री मुकेश मैडा  - ग्राम मोहनपुरा, उपाध्यक्ष  - श्री जितेन्द्र सोनी - ग्राम कल्याणपुरा, महामंत्री  - श्री चेतन चैधरी - ग्राम कल्याणपुरा, महामंत्री  - श्री मुकेश लीमजी - ग्राम मोहनपुरा, मंत्री   - श्री नवल अमलियार - ग्राम नरवालिया, मंत्री   - श्री प्रेमचंद सिंगाडिया - ग्राम बलवन, मंत्री   - श्री शेरु भाबोर  - ग्राम कल्याणपुरा, मंत्री   - श्री विजय राठौर - ग्राम कल्याणपुरा, कोषाध्यक्ष  - श्री दिपक राठौर - ग्राम कल्याणपुरा, मिडिया प्रभारी  - श्री वसला वसुनिया - ग्राम अंतरवेलिया, कार्यालय मंत्री  - श्री चंद्रवेन वसुनिया - ग्राम अंतरवेलिया, सोशल मिडिया प्रभारी- श्री राहुल पांचाल - ग्राम कल्याणपुरा, मिडिया सह प्रभारी - श्री सुलभ जैन  - ग्राम कल्याणपुरा आई टी सेल  - श्री हरीश चैहान - ग्राम संदला, उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को दी है।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर आशीष सक्सेना ने लिये आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 12 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री  आशीष सक्सेना, एडीएम श्री एसपीएस चैहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में वजा पिता खुना निवासी तान्दलादरा तहसील मेघनगर ने आवास निर्माण हेतु अनुदान दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सोमा पिता चेमतिया निवासी वार्ड नं. 11 मेघनगर ने आवासीय भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कल्ला पिता गमीर निवासी कुण्डला तहसील झाबुआ ने फसल में आग लग जाने से हुई फसल हानि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। टिटिया पिता तोलिया ने परिवार की समग्र आईडी पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। ड्रायवर मेहबूब अली पिता महोबत अली जनपद पंचायत झाबुआ ने 8 फरवरी 1999 से रेग्यूलर वेतनमान का निर्धारण करवाकर भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। जालू पिता नानजी मुणिया निवासी रलियामन तहसील पेटलावद ने तीन बैल व एक गाय की अचानक मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। नवीन पिता सुरेन्द्र जैन निवासी रूनवाल बाजार झाबुआ ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत व्यावसाय हेतु लोन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। जोसफ पिता भीला निवासी चैतन्य मार्ग झाबुआ ने भू-अभिलेख ऋण पुस्तिका में नाम परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन दिया। उकार पिता पुनिया निवासी ग्राम आम्बाखोदरा जनपद पंचायत झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। दरिया पिता वालिया निवासी वगईबडी तहसील राणापुर ने निजी भूमि का सीमाकंन करवाने के लिए आवेदन दिया। मूक बधिर कुमारी अन्नता पिता बालचन्द निवासी खेडी तहसील झाबुआ ने शासकीय योजना में रोजगार दिलवाने के लिए आवेदन दिया विधवा सोनू पति सुकिया निवासी दात्याघाटी तहसील झाबुआ ने बंद पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। 

जिले को बंगाली डाॅक्टरो से मुक्त करे
जनसुनवाई में आमजन द्वारा बंगाली डाक्टरो के विरूद्ध कार्यवाही करवाने के लिए आवेदन दिये गये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीएमएचओं को जिले के बंगाली डाॅक्टरो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं आगामी तीन दिवस में जिले को बंगाली डाॅक्टरों से मुक्त करने हेतु आदेशित किया। 

दो अधिकारियों पर लगा 200-200 जुमाना
जनसुनवाई  में आये आवेदनो का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीएमओ नगरपंचायत मेघनगर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पर 200-200 का रूपये का जुर्मान लगाया एवं आवेदक को आवागमन व्यय के लिए समक्ष में भुगतान करवाया।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री एसपीएस चैहान सहित जिला अधिकारी, एसडीएम एवं सीइ्रओ जनपद उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवंटित ग्राम पंचायतो में भ्रमण करे, अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे साथ ही ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण के बाद लोगो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। जिला अधिकारी बुधवार एवं शुक्रवार को आवंटित ग्राम पंचायतों में मार्निग फालोअप करे। ग्राम पंचायत में बन रहे प्रधानमंत्री आवास भी जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए हितग्राही को बताये। जिले के सिलीकोसिस पीडित व्यक्तियो को स्वास्थ्य एवं आजीविका चलाने के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये। साथ ही बीमारी से मृत व्यक्तियो के परिजनों को दी गई सहायता की जानकारी भी कलेक्टर कार्यालय को उपलबध करवायें। श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि लेबर इन्सपेक्टर की अनुविभाग वार डयूटी लगा कर संबंधित एसडीएम राजस्व कार्यालय में उपस्थित होने के लिए आदेशित करे।  

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 13 दिसम्बर को

झाबुआ । श्री कांतिलाल भूरिया सांसद लोकसभा क्षेत्र रतलाम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बेैठक 13 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जाएगी। बैठक में अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित होने एवं विभाग से संबंधित जानकारी पावर पाईट में तैयार कर फोल्डर साथ लाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है।

मधुबनी : पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

$
0
0
penting-in-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी । प्रखंड के डुमरा रुद्रपुर स्थित ब्रदर्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने वातावरण के प्रति बच्चो की कलात्मक अभिरुचि का विकास करना था। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम था पर्यावरण और हम। बच्चो ने अनेक तरह के चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय के डाइरेक्टर कुमार सोनू ने छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। दीपक कुमार, विवेक कुमार, ओम अशोक कुमार, अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर निदेशक कुमार सोनू कहा की बच्चो को शुरू से ही अपने पर्यावण संरक्षण को लेकर जागरूक करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था। इस तरह के आयोजनों से जहां बच्चो में कलात्मक अभिरुचि का विकास होता है वहीं बच्चे खेल खेल में ही अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जागरूक होते हैं। इस चित्रकला प्रदर्शनी के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी बच्चो का उत्साहवर्धन कर उन्हें को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही बच्चों ने एक भव्य झांकी भी निकाला। मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्ज़नो बच्चो ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन निदेशक कुमार सोनू ने किया।

दरभंगा : उर्दू का सौदा करने वालों के खिलाफ चुप्पी तोड़े उर्दू आबादीः नेयाज अहमद

$
0
0
  • अंजुमन का पद अपनी जायदाद की तरह चापलूसों के बीच रोज रोज बाँट रहे हैं सचिव

stop-treding-urdu
दरभंगा- अंजुमन तरक्की उर्दू के सचिव अब्दुल कयूम अंसारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए सच्चाई की आवाज़ उठाने वालों को देशद्रोही कहने से भी नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार को आवेदन लिख कर जो आरोप लगाया है उससे उनकी मांसिक्ता का पता चलता है कि वह किसी को बदनाम करने और उससे बदला लेने के लिए किस तरह का बेबुनियाद, सच्चाई से कोसों दूर, मनगढ़ंत और पूरी मिल्लत को शर्मसार करने वाली बातें कह सकते हैं। अब्दुल कयूम अंसारी की कार्यकलाप, अंजुमन के अन्दर रोज रोज उलटफेर और शोसल मिडिया पर गलत सलत पोस्ट की वजह से उनपर आरोप लगाने वालों की बड़ी संख्या मैदान में है। ऐसे में सिर्फ आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के अध्यक्ष श्री नजरे आलम के खिलाफ इस प्रकार की ओछी हरकत कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है। अपने उपर लगे आरोप पर परदा डालने के लिए समाजिक कार्याकत्र्ता नजरे आलम को एक ही झटके में ही देशद्रोही कह देना, कैसे सही हो सकता है। यह सारी बातें इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने प्रेस ब्यान जारी कर कही है। रही बात जान से मार देने की धमकी देने, रंगदारी माँगने और सरकारी संस्थाओं को बदनाम करने की तो सभी लोग जानते हैं कि नजरे आलम के उपर इस प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। जब्कि अब्दुल कयूम अंसारी और मुशताक नूरी से श्री नजरे आलम की दूर दूर तक कभी भेंट मुलाकात नहीं है। 10 दिसम्बर को जब अब्दुल कयूम अंसारी और मुशताक नूरी दरभंगा में आए थे तब नजरे आलम अपनी फालिज जदह मां के ईलाज के लिए दरभंगा और समस्तीपुर के डाक्टरों का चक्कर काट रहे थे। उसके बावजूद अब्दुल कयूम के द्वारा बदले की भावना से मनगढ़ंत आरोप लगाना अफसोसनाक है और इस हरकत की जितनी निन्दा की जाए कम है। कुछ ही दिनों के अन्दर सचिव ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आलमगीर शबनम का नाम पेश करना और महिने दिनों के अन्दर हटा देना, मिथिला प्रक्षेत्र आरगनाईजर पद में सप्ताह दिनों में ही अदला बदली, मुजफफरपुर और दरभंगा की जिला स्तरीय कमिटि में एक महिने में कई बार उलटफेर देख ऐसा लगता है कि उन्होंने अंजुमन को अपनी जायदाद समझ रखा है जिसे जब चाहा पद बाँट दिया, जब चाहा पद छीन लिया। अपनी हरकत से बिहार अंजुमन तरक्की उर्दू के सचिव ने अंजुमन जैसे बावकार उर्दू संस्था को जलील और रूसवा करके रख दिया है। मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के सामने अल्पसंख्यक समुदाय की छवि गलत तरीके से पेश करने की साजिश की गई है। इस बदतरीन गलती और मानहानी के लिए अब्दुल कयूम को माफी मांगनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार से हमारी मांग है कि ऐसे विवादित व्यक्ति को अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार के सचिव पद से अविलंग हटा देना चाहिए और उर्दू आबादी को भी उर्दू का सौदा करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ खामोशी तोड़नी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके खिलाफ सड़कों पर उतरा जायगा और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जायगा।

कांग्रेस में नहीं जायेंगे वरूण: मेनका गांधी

$
0
0
varun-will-not-join-congress-maneka
वडोदरा, 12 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता मेनका गांधी ने उनके बेटे तथा पार्टी सांसद वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह फिर से भाजपा के टिकट पर ही सांसद चुने जायेंगे। चचेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की कथित पहल पर वरूण के गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें राजनीतिक हलकों में लगायी जा रही थीं।   गुजरात के वडोदराशहर के मांजलपुर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए आयी श्रीमती गांधी ने कल शाम पत्रकारों से बातचीत में इस अटकल को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वरूण भाजपा के सांसद हैं और फिर से इसी के सांसद बनेंगे। श्री राहुल गांधी के धर्म को लेकर हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती गांधी ने कहा, ‘चुनाव कोई गुरूद्वारा तो हैं नहीं। हिन्दू गैर हिन्दू जाने दीजिए, राहुल भारतीय तो हैं। कांग्रेस ने गुजरात में प्रचार का पुरजोर प्रयास किया है पर यह व्यक्ति आधारित दल है जबकि भाजपा विचारधारा और कार्यकर्ता आधारित। ’

सिक्किम मूल के लोगों ने की एसटी दर्जे की मांग

$
0
0
sikkim-s-people-demand-st-s-status
नयी दिल्ली 12 दिसंबर, सिक्किम मूल के जोगी, खस और छेत्री समेत 11 जातीय समुदायों ने केंद्र सरकार से उन्हें अनुसचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग की है। सिक्किम मूल के इन समुदायों के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डा. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन से उन्हें सौंपा। इसमें प्रतिनिधिमंडल में राय, मांगर, गुरुंग,थामी, भुजेल, जोगी, गिरि, नेवार, खस, भावन एवं छेत्री और देवान तथा याखा समुदाय के सदस्य शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि संबंधित समुदायों को एसटी वर्ग में शामिल करना चाहिए। ज्ञापन में विधानसभा, नौकरी आरक्षण और आयकर में छूट की मांग की गयी है। प्रतिनिधिमंडल ने अपने इतिहास, भूगाेल और अन्य मामलों में एक प्रस्तुति भी दी।  डा. सिंह ने कहा कि वह संबंधित समुदायों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होेंने कहा कि इस संबंध में आदिवासी मंत्रालय के साथ बात की जाएगी। यह मुलाकात डा. सिंह के कार्यालय में की गयी। बाद में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री के साथ एक समूह फोटो भी खिंचवाया। मुलाकात के दाैरान डा. सिंह ने सिक्किम में विशेष रुप से चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होेंने लोगों को स्थानीय विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रुप से भाग लेने का आग्रह किया।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन वर्षों में पूर्वोत्तर क्षेत्र की अज्ञात क्षमताओं को उभारने के लिए प्रयासों की पहल की गई है और अब देश के शेष भाग को पूर्वोत्तर क्षेत्र से बहुत कुछ सीखना है। उन्हाेंने कहा कि असम, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के पूर्वोत्तर क्षेत्र में तीन मेगा फूड पार्क हैं। सिक्किम राज्य को भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित किया गया है।

यूनीटेक मामले में कल तक सुनवाई टली

$
0
0
unitech-case-hearing-till-adjourned-tomorrow
नयी दिल्ली, 12 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने रियल एस्टेट कंपनी यूनीटेक लिमिटेड के प्रबंधन पर कब्जा के लिए केंद्र सरकार को 10 निदेशक मनोनीत करने संबंधी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश पर आज कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ यूनीटेक की अपील की सुनवाई के दौरान कहा, “हमसे अनुमति ली जानी चाहिए थी। जिस तरीके से एनसीएलटी ने आदेश पारित किया है वह बहुत ही दुखद है।” न्यायालय ने यह आपत्ति तब दर्ज करायी जब यूनीटेक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि न्यायाधिकरण ने अपना आदेश पारित करने से पहले कंपनी को नोटिस भी जारी नहीं किया। श्री रोहतगी ने दलील दी कि जो बोर्ड उच्चतम न्यायालय के सवालों के जवाब देने के लिए उत्तरदायी था, उसे ही न्यायाधिकरण एक झटके में समाप्त कर दिया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार से निर्देश हासिल करने के लिए कुछ वक्त मांगा, जिसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी। अब श्री मेहता कल सरकार का पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि यूनीटेक ने एनसीएलटी के उस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है जिसमें केंद्र सरकार को कंपनी को टेकओवर करने का आदेश दिया गया था। दरअसल, कंपनी मामलों के मंत्रालय ने यूनीटेक का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए एनसीएलटी में अर्जी दायर की थी। मंत्रालय ने इसके लिए कंपनी पर कुप्रबंधन एवं धन के हेरफेर का आरोप लगाया है। गत आठ दिसंबर को एनसीएलटी ने यूनीटेक के 10 निदेशकों को निलंबित करते हुए कंपनी बोर्ड में सरकार को अपने निदेशक नियुक्त करने की अनुमति दे दी। एनसीएलटी के इसी फैसले के खिलाफ कंपनी शीर्ष अदालत पहुंची है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live


Latest Images