Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
ज्ञानोदय एम.सी.ए. का शैक्षणिक भ्रमण एवं सेमिनार सम्पन्न
  • ‘‘45 छात्रों ने की सेमिनार मे सक्रिय सह-भागिता’’

neemuch news
नीमचः- नगर के अग्रणी शिक्षा संस्थान ज्ञानोदय शिक्षण समिति द्वारा संचालित ज्ञानोदय इन्स्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल स्टडीस, कनावटी, नीमच के एम.सी.ए-चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण उदयपुर की प्रसिद्ध साफ्टवेयर कम्पनी ‘ई-कनेक्ट साल्युशन’ मे हुआ। कम्पनी द्वारा आयोजित सेमिनार मे महाविद्यालय के 45 छात्रों ने सहभागिता की एवं कम्पनी के कार्यप्रणाली से सम्बन्धित जानकारी ली। इसके साथ ही साफ्टवेयर के सम्बंध मे वर्तमान मे चल रहे अनुसंधान के्र बारे मे भी अध्ययन किया। सेमिनार मे छात्रांे को केरियर से सम्बन्धित के मापदंण्डो पर आधारित बिन्दुओं पर भी रोचक जानकारी सेमिनार मे विशेषज्ञोे द्वारा दी गयी। तत्पश्चात प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ। इसके बाद सभी ने उदयपुर के पर्यटक स्थलोें का भ्रमण किया। इस सेमिनार मे ज्ञानोदय महाविद्यालय के कम्प्युटर विभाग के प्राध्यापक सुरेन्द्र पाण्डे, चद्रकांत गौड, प्लेसमेंट आॅफिसर बी.एल.आंजना, प्रो. गुणंवत पाटीदार, प्रो. अनिल डालर, प्रो. नेहा मेहता आदि ने भी भाग लिया। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

tikamgarh news
सीधी 13 मई 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयसीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा, एस.डी.एम.श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री लालजी रावत एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीणा द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा की जाकर समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी, सीएम हेल्पलाइन, पी.जी.सेल. के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में बताया गया कि जिलांतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु राज्य स्तर पर दल गठित किया गया है। यह दल एक माह के अन्दर जिले का भ्रमण करेगा। साथ ही लोक सेवा केन्द्र के साथ-साथ पदाविहित अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण भी करेगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी दल को आवश्यक सहायोग प्रदान करें। 

जी.आई.एस.सर्वे हेतु अधिकारी नियुक्त

सीधी 13 मई 2014     अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे द्वारा जिले में नागरिक सुविधा केन्द्रों का जी.आई.एस.मैपिंग सर्वेक्षण विकासखण्डवार कराए जाने हेतु प्रबन्धक/ सहायक प्रबन्धक की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार सर्वश्री मनीष कुमार सिंह जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस, जितेन्द्र द्विवेदी जिला प्रबन्धक लोक सेवा, प्रदीप कुमार तिवारी, दिलीप कुमार गुर्जर तथा भूपेन्द्र सिंह सहायक प्रबन्धक ई-गवर्नेंस को नियुक्त किया गया है।

स्कूल चलें हम अभियान की जानकारी पोर्टल पर

सीधी 13 मई 2014     जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण के निर्देशानुसार जिले के समस्त हाईस्कूल/हा0से0स्कूलों के प्राचार्यों से स्कूलों एवं शिक्षकों से संबंधित तथा स्कूल चलें हम की सम्पूर्ण जानकारी गूगल ड्राइव पर आॅन लाईन फीड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी प्रचार्यों को निर्देशित किया है कि विस्तृत दिशा निर्देश एजुकेशन पार्टल से डाउनलोड कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रमसा कक्ष में जमा करना सुनिश्चित करें। 

जानकारी तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त

सीधी 13 मई 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के समाप्त होने के पश्चात उसी दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0भोपाल एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को भेजे जाने वाली सभी जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में तैयार करने हेतु श्री रूपेश रतन सिंघई तहसीलदार रामपुर नैकिन की ड्यूटी लगाई गई है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
निष्पक्षता  एवं पारदर्शिता से करायें मतगणना: कलेक्टर
  • मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

tikamgarh news
टीकमगढ़, 13 मई 2014। लोक सभा निर्वाचन 2014 के तहत जिले में शासकीय कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ में आगामी 16 मई को मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के लिये शासकीय उ.मा.वि.क्र. 2 में गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने कहा कि जिन शासकीय सेवकों की ड्यूटी मतगणना में लगी हुई है उन्हें 16 मई को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। मतगणना कक्षों में मोबाइल, तम्बाकू, गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर, सुई, आलपिन, ब्लेड, कैमरा आदि वस्तुयें ले जाना प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण है जो अति महत्वपूर्ण है। 

गलती करने पर होगी निलंबन की कार्रवाई
डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में त्रुटि होने पर तत्काल सम्बन्धित टीम को हटाकर निलंबित करने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अन्य रिजर्व टीम को मतगणना कार्य हेतु नियुक्त कर दिया जायेगा। इसलिये मतगणना का कार्य अत्यंत गंभीरता से करें। इस कार्य में बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि 15 मई को मतगणना में नियक्त कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किये जायेंगे। इसी दिन रेण्डमाइजेशन किया जायेगा, जिससे पता चल सकेगा कि किस कर्मचारी को किस विधानसभा की मतगणना में जाना है। साथ ही 16 मई को प्रातः मतगणना स्थल पर पता चल सकेगा कि किस कर्मचारी को किस टेबिल पर मतगणना के लिये जाना है। डाॅ0 खाडे ने कहा कि यदि परिणाम बटन दबाने पर मशीन कुछ नहीं दर्शाती है तो ऐसी स्थिति में संभव है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लोज बटन न दबाया गया हो। ऐसी मशीने वापस कैरिंग कैश में रखकर तत्काल एआरओ को सूचना दी जायेगी। उन्होंने कहा कि गणना का अगला चक्र तभी प्रारम्भ होगा जब पिछले चक्र की गणना पूर्ण हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों में अनुशासन बनाये रखना बहुत जरूरी है। गणना पत्रक में गलत एन्ट्री होने पर सम्बन्धित पर कार्यवाही होगी। इसलिये यह ध्यान रखा जाये कि गणना पत्रक में गलत एन्ट्री न हो। मुख्य प्रशिक्षण डाॅ0 के.एल. जैन प्राचार्य शा.महाविद्यालय टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से गणना कार्य की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम के संचालन एवं विभिन्न फार्मों को भरने की जानकारी विस्तार से बताई गई। प्रशिक्षण में मतगणना की अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।

प्रत्येक राउंड के बाद लाउड स्पीकर से होगी घोषणा
डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक राउंड के बाद लाउड स्पीकर द्वारा गणना की घोषणा की जायेगी। साथ ही बोर्ड पर इसे दर्शाया जायेगा तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्र. 6 टीकमगढ़ (अजा)  जिले की 5 विधानसभाओं के लिए मतगणना 16 मई 2014 को ए.जी. काॅलेज में की जायेगी। ए.जी. काॅलेज के ग्राउंड फ्लोर में दो विधानसभाओं की गणना होगी। जबकि तीन विधानसभाओं की गणना का काम पहले तल पर पूरा किया जाएगा। मतगणना के लिए टीकमगढ़, जतारा एवं पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये 12-12 तथा खरगापुर एवं निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिये 14-14 टेबिल लगाई गई है। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 17 राउंड में पूरी होगी तथा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गणना 14 राउंड में पूरी होगी। इसके अलावा जतारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 16 राउंड में और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 17 राउंड में पूरी होगी। वहीं जिले के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र खरगापुर की गणना के लिए 15 राउंड निर्धारित किए गए हैं। 

स्ट्राॅग रूम का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने मतगणना प्रशिक्षण का जायजा लेने के पश्चात शा.कृषि  महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अवगत कराया कि स्ट्रांग रूम की वेबकास्टिंग की जा रही है जिसके माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। प्रति दिन उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है।   

मतगणना की जानकारी एस.एम.एस. से भी मिलेगी

टीकमगढ़, 13 मई 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देश पर जिले के नागरिकों को लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना की राउंडवार जानकारी एस.एम.एस. से भी मिलेगी। यह जानकारी देते हुये जिला रोजगार अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री डी.के. ठाकुर ने बताया कि जो भी व्यक्ति एस.एम.एस से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह अपना नाम एवं मोाबइल नंबर जिला कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हेतु संबंधित व्यक्ति 15 मई तक अपना मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है। साथ ही जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र. 07683-242242 पर अपना मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है।

माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित, अंतिम तिथि 19 मई 

टीकमगढ़, 13 मई 2014। खेल एवं युवा कल्याण विभाग टीकमगढ़ द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत 15 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक/युवती को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाना है। इसमें जिला स्तर पर एन.सी.सी. से एक एन.एस.एस. से एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी एक एवं दो प्रतिष्ठित खिलाडि़यांे का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 19 मई 2014 तक प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी टीकमगढ़ से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र प्राप्त होने पर चयन समिति द्वारा 22 मई 2014 तक लाॅटरी के माध्यम से कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में चयन किया जायेगा । विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। यात्रा पर जाने के पूर्व फिटनिस सर्टीफिकेट चिकित्सा जोखम प्रमाण पत्र एवं संबंधित थाने से चरित्र प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक होगा। 

बंधक श्रम की शिकायत के लिये कंट्रोल रूम में सूचना दें

टीकमगढ़, 13 मई 2014। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे द्वारा बंधक श्रम से संबंधित सूचना/शिकायत प्राप्त करने हेतु कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। श्रम पदाधिकारी, टीकमगढ़ ने यह जानकारी देते हुये बताया कि बंधक श्रम ऐसी प्रथा है जिसमें ऋण के बदले श्रमिकों से उनकी इच्छा के बिना जबरन कार्य कराया जाता है तथा वे स्वतंत्र रूप से कहीं भी आवागमन नही कर पाते। बंधक श्रम कराने पर कठोर दंड का प्रावधान है जिसमें तीन वर्ष तक का करावास व अर्थदण्ड की सजा हो सकती है। प्रभावित व्यक्ति व आम नागरिक जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र. 07683-242242 पर इसकी सूचना दे सकते हैं।

विधिक सहायता एवं देखभाल केंद्र का शुभारंभ 17 मई को

टीकमगढ़, 13 मई 2014। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री एस.के. गुप्ता ने बताया है कि 17 मई 2014 को पुरानी नगरपालिका भवन कटरा बाजार टीकमगढ़ में शाम 5 बजे विधिक साक्षरता शिविर सहित विधिक सहायता एवं देखभाल केंद्र का उद्घाटन श्री प्रद्युम्न सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ के द्वारा किया जायेगा।

वाहन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित

टीकमगढ़, 13 मई 2014। श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि श्रम पदाधिकारी कार्यालय टीकमगढ़ में विभागीय उपयोग हेतु एक चार पहिया टैक्सी/कार मासिक दर पर वाहन चालक सहित अधिकतम एक हजार किलोमीटर की उपयोग सीमा के अंतर्गत मोहरबंद निविदायें पंजीकृत एजेंसियों से आमंत्रित की गई हैं। निविदा 15 मई 2014 दोपहर 3 बजे तक स्वीकार की जायेंगी तथा 19 मई 2014 को दोपहर 2 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक व्यक्ति निविदा की शर्तें व निविदा फार्म कार्यालयीन समय में श्रम पदाधिकारी कार्यालय से दो सौ रूपये जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 13 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
विद्यार्थी उच्च शिक्षा ऋण के लिये करें ऑनलाइन आवेदन
balaghat map
विद्यार्थी उच्च शिक्षा ऋण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयुक्त उच्च शिक्षा ने ऑनलाइन आवेदन संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सभी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और महाविद्यालयों के प्राचार्य को दिये हैं। योजनाओं के पेम्फलेट बनवाने और दीवार लेखन करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। 

उच्च शिक्षा ऋण योजना
योजना में 4 लाख  पये तक का ऋण बिना किसी जमानतदार और कॉलेटरल सिक्युरिटी के सिर्फ माता-पिता या अभिभावक सह-ऋणी के आधार पर लिया जा सकता है। चार से साढ़े सात लाख तक का ऋण जमानतदार के आधार पर और साढ़े सात लाख से अधिक का ऋण कॉलेटरल सिक्युरिटी के आधार पर लिया जा सकता है। 

उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना
इसमें प्रतिभावान विद्यार्थी जो कॉलेटरल सिक्युरिटी देने में असमर्थ हैं, उनके लिये राज्य शासन द्वारा ऋण की गारंटी ली जाती है। विद्यार्थी का उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकार्ड होना चाहिये। विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख  पये से कम होना चाहिये। विद्यार्थी का उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान में चयन होना चाहिये।

ब्याज अनुदान योजना
योजना में उच्च शिक्षा ऋण पर शिक्षण अवधि में ब्याज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। परिवार की वार्षिक आय साढ़े चार से सात लाख के बीच होनी चाहिये।

खेतों की गहरी जुताई के लिए हलधर योजना में मिलेगा अनुदान
ग्रीष्मकाल के दौरान खेतों में गहरी जुताई करने से किसानों को फायदा होता है। एक ओर फसलों के उत्पादन में वृध्दि होती है, वहीं दूसरी ओर कीट-बीमारी और खरपतवार में कमी आती है। राज्य शासन द्वारा ग्रीष्मकाल में खेतों की गहरी जुताई को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जबलपुर संभाग में इस वर्ष गहरी जुताई की हलधर योजनांतर्गत आठ हजार दो सौ पचास हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उप संचालक कृषि जे. एस. गुर्जर ने किसानों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक कृषक ग्रीष्मकाल में गहरी जुताई कर शासन की योजना का लाभ उठायें। हलधर योजना के अंतर्गत किसानों को लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत या 2000 रू. प्रति हेक्टेयर का अनुदान कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम दो हेक्टेयर की सीमा तक तथा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के कृषकों अधिकतम 4 हेक्टेयर तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। गहरी जुताई का कार्य मिट्टी पलटने वाले प्लाऊ से, कृषक के स्वत: के ट्रेक्टर, किराये के ट्रेक्टर अथवा कस्टम हायरिंग केंद्र के ट्रेक्टर एवं प्लाऊ का उपयोग किया जा सकता है। कल्टीवेटर की जुताई पर अनुदान देय नहीं होगा। गहरी जुताई करने से आगामी फसल में कीट, बीमारी एवं खरपतवारों के प्रकोप में काफी कमी आती है। मृदा में जल का संरक्षण होने से उत्पादन में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृध्दि होती है । गहरी जुताई 2 से 3 वर्ष में आवश्यक रूप से कराना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी अथवा विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

सैनिक कल्याण अधिकारी का 15 मई को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 15 मई को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे सर्किट हाउस में प्रात: 11 बजे से जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के आश्रितों, सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यवाही करेंगी। इस दौरान वे सैनिकों के परिजनों व आश्रितों, विधवाओं व भूतपूर्व सैनिकों की गणना, पहचान पत्र जारी करना व पंजीयन की कार्यवाही करेगी और उन्हे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी। जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों के आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक लाभ उठायें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाए देखी

jhabua map
झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना 16 मई को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएॅ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये आज 13 मई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविघालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार कक्ष बनाये गये है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। सहायक रिटर्निग अधिकारी की टेबल पर ही डाकमतपत्रों की गणना की जाएगी। राउन्ड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी। निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस पी सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एडीएम श्री धमेन्द्रसिह, उप पुलिस अधिक्षक श्री कनेश, ईई पीडब्ल्यू डी श्री यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना कार्य में संलग्न शासकीय सेवको की बैठक 15 मई को अपरान्ह 3 बजे
  • मतगणना कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त 

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 की मतगणना 16 मई को होना है। मतगणना कार्य को व्यवस्थित सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने समस्त अधिकारी/कर्मचारी को अपने दायित्वों का निर्वाह आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आदेशित किया है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी श्री धनराजू एस.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। सभी कर्मचारी/अधिकारी उनके मार्गदर्शन के अनुसार कार्य सम्पादित करेगे। प्रभारी अधिकारी कार्यो की प्रगति से समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी झाबुआ को अवगत करावेगे। दृढ कक्ष में रखी कन्ट्रोल यूनिट एवं मत पत्र लेखा को व्यवस्थित रूप से लाईन अधिकारी को सौपना मतगणना टेबलवार ईव्हीएम कन्ट्रोल यूनिट (सीयू)की सूचि तैयार करना सीलिंग उपरान्त प्राप्त ईव्हीएम सील बंद परिनियत अपनिरियत लिफाफे एवं अन्य दस्तावेजो को प्रभारी अधिकारी सीलिंग से प्राप्त कर दृढ कक्ष में वापस सुरक्षित रखने के लिए झाबुआ के लिये श्री बलराम चैहान पेंशन अधिकारी झाबुआ,श्री पुरूषोत्तम वर्मा सहायक ग्रेड-02, श्री भूरसिह चैहान सहायक ग्रेड -03, श्री भीमसिह भृत्य को तीनों विधानसभा के लिए प्रभारी एवं श्री मंगनलाल सांकला एपीसी जिला केन्द्र झाबुआ, श्री मगन यादव सहायक ग्रेड-02,श्री रूपसिह भृत्य, श्री भावेस सोनी भृत्य आईटीडीपी को विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के लिए सहायक कर्मचारी नियुक्त किये गये। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला के लिये श्री दिनेश पारंगी सहायक कोषालय अधिकारी झाबुआ, श्री हेमन्त शेखावत सहायक ग्रेड-03, श्री दिलीप पालिया भृत्य आदिवासी विकास झाबुआ, श्री नरसिंह वास्केल भृत्य जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ, को सहायक कर्मचारी तथा विधानसभा 195-पेटलावद के लिये श्री इंदरसिंह रावत सहा.कोषालय अधिकारी झाबुआ, श्री प्रकाश सेनानी लेखा सहायक, श्री जोखा परमार भृत्य जिला महिला बाल विकास झाबुआ एवं श्री दिलीप भूरिया भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ को सहायक कर्मचारी नियुक्त किया गया है। ईव्ही एम मशीन एवं मतपत्र लेखा दृढ कक्ष से ले जाकर मतगणना कक्ष में मतगणना टेबलवार मतगणना सुपरवाईजर को सौपने के लिये श्री शैलेन्द्रसिह जिला श्रम अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। विधान सभा क्षेत्र 193 झाबुआ के लिए श्री रमेश भृत्य शा.क.महा.वि.झाबुआ,श्री मानसिह झणिया भृत्य उ.पशु चिकित्सा सेवाए झाबुआ, श्री सोनिया बसोड भृत्य उ.पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री किशोर परिहार भृत्य कार्यपालन यंत्री जल संसाधन झाबुआ, समरथ भृत्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ, श्री श्यामलाल मोरी भृत्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ एवं गिरधारीलाल धनक भृत्य उपसंचालक पशु चिकित्सालय,श्री सुभाषचन्द्र पुरोहित भृत्य जल संसाधन झाबुआ, श्री राजेन्द्र कुमार भृत्य यावेल जल संसाधन झाबुआ, श्री शंकरलाल गेहलोद भृत्य जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ, श्री पुरूषोंतम गेहलोत भृत्य भू-अभिलेख झाबुआ, श्री मनसुख परमार भृत्य जलसंसाधन विभाग झाबुआ, श्री रणछोड परमार भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए झाबुआ, श्री कुकजी पाल भृत्य प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, श्री रमेश चन्द्र नायक भृत्य कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यात्रिकी झाबुआ, श्री विनोद भगोरा भृत्य झाबुआ कार्यपालन यंत्री लो स्वा. योत्रिकी झाबुआ को सौपा गया। विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला के लिये श्री ज्ञानेश्वर प्रसाद ओझा योजना अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय झाबुआ लाईन अधिकारी एवं श्री सुरेश यादव भृत्य उप संचालक कृषि झाबुआ, श्री दीपक बसौड भृत्य शा.महा.विद्यालय झाबुआ, श्री राजेश मेडा भृत्य कार्या. मु.व.संरक्षक अनु.एवं वि.वृत्त झाबुआ, श्री मांगलिया ननोलिया मु.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य झाबुआ, श्री फकीरचंद बारिया भृत्य उप खाद्य एवं औषधि झाबुआ, श्री भारतसिह नायक भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ झाबुआ, श्री पेमला खतरिया भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री रणछोड परमार भुत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा क्र-2 विभाग झाबुआ, श्री दिनेश निनामा भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा से. झाबुआ, श्री भगतसिंह सोलंकी भृत्य कार्या. यंत्री अत्यवसायी झाबुआ, श्री राजकुमार दोहरे भृत्य कार्या.यंत्री अत्यवसायी झाबुआ, श्री रालू रगजी नीनामा भृत्य जल संसाधन विभाग झाबुआ, श्री सुभाषचन्द्र राठौर भृत्य जल संसाधन विभाग झाबुआ, श्री नन्दराम कुनिया भृत्य जल संसाधन विभाग झाबुआ, श्री कमलसिंह परमार भृत्य उप संचालक सामाजिक न्याय झाबुआ, श्री कसना भाबोर भृत्य उप संचालक सामाजिक न्याय झाबुआ। विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद के लिए श्री एस.के वाष्णेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेटलावद को लाइन अधिकारी एवं श्री केशिया बबेरिया भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री खुमसिंह भृत्य सहायक आयुक्त आदि.वि.झाबुआ, श्री अभेयसिह भुरिया भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा से झाबुआ, श्री विजयसिंह लबाना भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री प्रहलादसिह चैहान भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री जितेन्द्र मालीवाड भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री बाबू बामनिया भृत्य सहायक आयुक्त आदि.वि.झाबुआ, श्री जसवंत सिंह डावर भृत्य जल संसाधन विभाग झाबुआ,श्री प्रेमनारायण चारण भृत्य अनु0 अधिकारी कृषि झाबुआ, श्री रामविलास सिंह भृत्य अनु0 अधिकारी कृषि झाबुआ, श्री सेवला चैहान भृत्य उप संचालक कृषि झाबुआ, श्री हरेसिंह दसौधी भृत्य उप संचालक कृषि झाबुआ, श्री शान्तिलाल पंवार भृत्य पिछडा वर्ग झाबुआ, श्री कैलाश भैरा भृत्य कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि. झाबुआ, जसंवत सिंह नायक भृत्य पौढ शिक्षा झाबुआ, बच्चनसिंह कटारा भृत्य वाणिज्य कर झाबुआ, को सौपा गया। सहायक रिटर्निग आफिसर से प्राप्त टेबलवार मतगणना परिणाम की गणना पर्ची का सारणीकरण टेबलवार राउण्डवार एवं अंतिम परिणाम हस्तलिखित यथा समय गोैसवारा तैयार कर आर.ओ से हस्ताक्षर कराने के पश्चात एनआईसी प्रभारी श्री एच.एल.कनोैज को सौपने के लिये श्री आर.डी जहाॅ जिला योजना अधिकारी झाबुआ एवं सहायक कर्मचारी, श्री जमील पठान सहायक ग्रेड-02 शिक्षा विभाग झाबुआ, को नोडल बनाया गया। विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के लिए श्रीमती हेलन वसुनिया सहा. सा.अधिकारी जिला योजना झाबुआ, श्री सुनील कुमार चैहान सा.सा. अधिकारी जि.यो.झाबुआ, श्री विरेन्द्र पाटीदार जूनियर डाटा एन्ट्री आपरेटर भू-अभिलेख झाबुआ, श्री योगेश रामपूरिया सहायक ग्रेड-03 शहरी विकास झाबुआ, श्री के.एल. रावत सहा.सांख्यिकी अधिकारी झाबुआ को दायित्व सौपा गया है। विधानसभा क्षेत्र 194-थांदला के लिये श्री सी.डी.अधिकारी सहा.सा.अधिकारी आईटीडीपी झाबुआ, श्री बलबंत सिंह कनेश अन्वेषक जिला योजना झाबुआ, श्री दिलीप भाबोर सहायक ग्रेड-2 जिला योजना झाबुआ, श्री मुकेश कुमावत डाटा एन्ट्री आॅपरेटर अतिरिक्त सहा.आयुक्त मेघनगर, श्री ललित त्रिवेदी सहायक साख्यिकी अधिकारी कृषि विभाग झाबुआ को दायित्व सौपा गया है। एवं विधानसभा क्षेत्र 195-पेटलावद के लिए श्री संजय कुमार सोलंकी सहा.सा.अधि जि.यो झाबुआ, श्री संदीप पाटीदार प्रगणक जिला योजना कार्यालय झाबुआ, श्री निर्मल सिसौदिया सहा.ग्रेड-02 मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधि.झाबुआ, श्री ऋषि व्यास कम्प्यूटर आॅपरेटर जलसंसाधन झाबुआ, श्री करीम खाॅन कम्प्यूटर आपरेटर, झाबुआ को सहायक कर्मचारी नियुक्त किया गया हैं। समय समय पर निर्वाचन आयोग को भंेजी जाने वाली समस्त जानकारिया एवं मतगणना कर्मचारियों की ड्यूटी का रेडमाईजेशन व आर.ओ.द्वारा सौपे गये अन्य कार्य एवं मतगणना संबंधित जानकारियों को आनलाईन संम्प्रेषण करने का कार्य करने के लिए एवं श्री एच.एल.कनोज जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी झाबुआ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के लिए श्री विवेक पेंटर सहा.अधिक्षक जि.पं.झाबुआ, श्री राकेश बावने कम्प्यूटर आॅपरेटर  को दायित्व सौपा गया है। विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला के लिये श्री पृथ्वीराज चोैहान सहायक ग्रेड-2 जनपद झाबुआ, विजय राठौर कम्प्यूटर आॅपरेटर जनपद पंचायत झाबुआ को एवं विधानसभा 195 पेटलावद के लिये श्री निर्मल सिसौदिया सहायक ग्रेड-2 स्वास्थ्य विभाग एवं श्री पवन मिश्रा कम्प्यूटर आपरेटर को दायित्व सौपा गया है। अन्य में श्री अमोध श्रीवास्तव प्रबंधक लोक सेवा ग्यारंटी झाबुआ, एवं श्री मोहम्मद अयाज शेख समस्त प्रपत्र स्केनिंग एवं ई.मेल प्रेषण कार्य सौपा गया है। मतगणना उपरांत प्राप्त ई.व्ही.एम परिनियम अपरिनियत लिफाफे अन्य महत्वपूर्ण प्रारूप सील्ड कर दृढ प्रभारी को सुपुर्द करने के लिये श्री आर.एस.मण्डलोई डिप्टी कलेक्टर झाबुआ, श्री बलराम चैहान पेंशन अधिकारी झाबुआ, श्री एम.एल.सांकला, सहा.परियोजना समन्वयक वित्त झाबुआ, श्री विष्णुप्रसाद पाटीदार झाबुआ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र-193 के लिए श्री दिनेश सोनारतिया नायब तहसीलदार तहसील झाबुआ, श्री एस.के.तिवारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, श्री धनजी गरवाल राजस्व निरीक्षण रामा, श्री पुनिया परमार राजस्व निरीक्षण राणापुर, श्री केशरसिंह हाडा राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री राधेश्याम पाटीदार राजस्व निरीक्षक भू -अभिलेख झाबुआ,श्री विजेन्द्र खडगी, अनुरेखक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री नानुराम मेहरावत पटवारी झाबुआ, श्री प्रेमसिंह बघेल पटवारी झाबुआ, श्री दिनेश भाबर भृत्य भू- अभिलेख झाबुआ, श्री पीटर मेडा भृत्य भू-अभिलेख झाबुआ, श्री युसुफ खांन भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री किशोर अरोडा भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री जितेन्द्र केलवा भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री सुरसिंह डुडवें भृत्य भील सेवा संघ झाबुआ, राजेश बामनिया भृत्य भील सेवा संघ झाबुआ को दायित्व सौपा गया है। विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला के लिये श्री धुर्वे तहसीलदार मेघनगर पी.के.द्विवेदी उपयंत्री लोक यांत्रिकी थांदला, श्री मुन्नालाल वास्केल राजस्व निरीक्षक थांदला, श्री राजेश जमरा राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, रमणलाल हाडा,राजस्व निरीक्ष्क भू-अभिलेख झाबुआ, श्री दिनेश भवेदिया राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री रामभुवन पटेल अनुरेखक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री बालू विष्णु पाटिल मानचित्रकार भू-अभिलेख झाबुआ, श्री हिमाल कटारा पटवारी तहसील झाबुआ, श्री भरतसिंह नायक पटवारी थांदला, श्री जगदीश बैरागी पटवारी, श्री दिनेश बामनिया भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री रमेश भूरिया भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री राजेन्द्रसिह राठौर भृत्य आईसीडीएस झाबुआ,  श्री नवलसिंह हटिला भृत्य उपसंचालक कृषि झाबुआ, श्री बहादुरसिंह वसुनिया भृत्य उपसंचालक कृषि झाबुआ, एवं विधानसभा क्षेत्र  195- पेटलावद के लिये पाटीदार नायब तहसीलदार तहसील पेटलावद, श्री लोकेश सक्सेना उपयंत्री माही परियोजना पेटलावद, श्री नरेश श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक पेटलावद, श्री उद्यवीर सिंह भाभर राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री इगुसिंह गणावा राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ, श्री रणजीतसिंह बघेल,राजस्व निरीक्षण भू-अभिलेख झाबुआ, श्री हिम्मत देवलिया पटवारी पेटलावद श्री वेलसिंह भूरिया पटवारी पेटलावद, श्री रामप्रसाद मालवीय भृत्य भू-अभिलेख झाबुआ, श्री मोहनलाल जोशी भृत्य भू-अभिलेख झाबुआ, श्री कसनसिंह भूरिया भृत्य कलेक्टोरेट झाबुआ, श्री इडलसिंह चैेहान भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री गोविन्द भृत्य निर्वाचन शाखा झाबुआ, श्री रूपसिह परमार भृत्य खण्ड शिाक्षा झाबुआ, श्री भावला हटिला भृत्य खण्ड शिक्षा झाबुआ, श्री सुदंरसिंह भृत्य उप संचालक पशु चिकित्सालय झाबुआ को दायित्व सौेपा गया है। मतगणना स्थल मतगणना कक्षो की साफ सफाई एवं जल व्यवस्था के लिये श्री सोतगे की कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं श्री रणवीरसिंह सी.एम.ओ.नगरपालिका झाबुआ, श्री भारत टांक रेवन्यू इंपेक्टर नगरपालिका झाबुआ एवं अधीनस्थ सहयोगी कर्मचारी को दायित्व सौपा गया हैे। मतगणना स्थल पर बेरिकेंटिंग मतगणना कक्ष की बेरिकेंटिग फर्निंचर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं प्राचार्य पोलीटेक्निक काॅलेज से प्राप्त कर व्यवस्थित रूप से जमवाना। जिला निर्वाचन अधिकारी आब्र्जवर मिडिया कक्ष, इत्यादि तैयार करवाना। आंतरिक विद्युत व्यवस्था माईक व्यवस्था केबल टी.वी. इत्यादि व्यवस्था समस्त कक्ष पर निर्धारित कक्षो/टेबलो की पेम्पलेट तैयार कर चिपवाने के लिये श्री के.एस.यादव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ एवं श्री बी.एल.गुप्ता डी.ई विद्युत मण्डल झाबुआ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। एवं श्री धार्वा एस.डी.ओ. लोक निर्माण झाबुआ, श्री परेरा एसडीओ ई एण्ड एम झाबुआ, अधिनस्थ सहयोगी कर्मचारी को दायित्व सौपा गया है। मतगणना स्थल पर कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियां एवं वी.आई.पी की सल्पाहार चाय/काफी एवं भोजन व्यवस्था के लिये श्री जे.एल चैहान खाद्य आपूर्ति अधिकारी झाबुआ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। एवं श्री श्रीराम बर्डे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ एवं अधीनस्थ सहयोगी कर्मचारी को दायित्व सौपा गया है।  मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी व्यवस्था समस्त आर.ओ.से मतगणना परिणाम विधानसभावार/राउण्डवार प्राप्त कर मीडिया को उपलब्ध करने के लिये श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहायक संचालक जनसम्पर्क को प्रभारी अधिकारी एवं श्री सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत झाबुआ को सहायक बनाया गया।  मतगणना कार्य में संलग्न समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रवेश पत्र जारी करने के लिये श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ एवं अधीनस्थ स्टाॅफ को दायित्व सौपा गया है। सभी नियुक्त शासकीय सेवको की बैठक 15 मई को अपरान्ह 3 बजे शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में आयोजित की गई है।

पान, गुटका, तम्बाकू, बीडी, सिगरेट मोबाइल प्रतिबंधित रहेगे
  • मतगणना के लिए शासकीय सेवको का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ----लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रो 193-झाबुआ, 194-थांदला, एवं 195-पेटलावद के मतो की गणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से शासकीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल पर पान गुटका,तम्बाकू,बीडी,सिगरेट मोबाईल, वायरलेस सेट इत्यादि प्रतिबंधित रहेगे। डाकमत पत्रों की गणना पूर्ण होने के बाद ही गणना के अंतिम राउण्ड की घोषणा की जाएगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण आज 13 मई को स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में संपन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रधुवंशी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर गणना सहायक गणना सुपरवाइजर एवं मतगणना के लिए नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे। मतगणना स्थल पर मोबाईल, सेल्युलर, कार्डलैस एवं वायरलेस सेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उक्त प्रतिबंध प्रेक्षक एवं रिटर्निग अधिकारी पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

त्रुटिंरहित हो डाकमत पत्रो की गणना
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा डाक मतपत्रों के प्राप्त लिफाफे विधिमान्य नहीं होने पर उन्हें अस्वीकृत करना तथा मतों की गणना आदि के विषय में विस्तार से निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण में बताया गया कि उन डाक मतपत्रों को अस्वीकृत करना है जिन पर मत अभिलिखित न हो यदि उसमें एक से अधिक अभ्यर्थियों के नाम मतांकन हो यदि वह इस प्रकार क्षतिग्रस्त या विकृत हो कि असली चिन्ह स्पष्ट ना है। यदि उसे उस लिफाफे में रखकर वापस न किया गया हो जो आयोग द्वारा निर्धारित है। यदि मतपत्र पर ऐसा कोई चिन्ह या लेख हो जिससे उस निर्वाचक की पहचान हो सके।

मतगणना केन्द्र पर फोटो एवं वीडियोंग्राफी प्रतिबंधित
विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है। 16 मई 2014 को मतगणना स्थल पर फोटो एवं वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त प्रतिबंध जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मियों पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

आपदा राहत समिति की बैठक संपन्न, आपदा प्रबंधन के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा

झाबुआ --- कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय आपदा राहत समिति की बैठक आज 13 मई को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में समिति सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री एसपीसिंह, एडीएम श्री धमेन्द्र कुमार सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुभाष बर्वे एवं कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री यादव उपस्थित थे। बैठक में समिति सदस्यो द्वारा जिले के लिए बनाये गये आपदा राहत प्लान पर विस्तृत चर्चा की गई एवं प्लान का अनुमोदन किया गया। डिस्ट्रीक कमान्डेट होम गार्ड को शासन को आपदा राहत कार्ययोजना भेजने के लिए निर्देशित किया गया। समिति सदस्यो द्वारा बैठक मे आपदा राहत के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिये जाने एवं आपदा राहत के लिए समय-समय पर माॅकड्रील करने का निर्णय लिया गया।

मीडियाकर्मी मीडिया रूम तक मोबाईल ले जा सकेगे

झाबुआ---कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित है। किन्तु मीडियाकर्मियों को असुविधा ना हो इसलिए मीडियाकर्मी अपने मोबाईल का उपयोग गणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनीक काॅलेज झाबुआ में निर्धारित मीडिया कक्ष में कर सकेगे।

रोटेरियन दिलीप सिंह वर्मा रोटरी मंडल 3040 के चेयरमेन मनोनीत 

झाबुआ---रोटेरियन दिलीप सिंह वर्मा को रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने रोटरी मंडल 3040 का फेलोशिप को चेयरमेन मनोनित किया है । ज्ञातव्य है कि रोटेरियन दिलीप सिंह वर्मा पिछले 15 वर्षो से लगातार रोटरी के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे है । और लगातार झाबुआ का रोटरी मंडल 3040 में प्रतिनिधित्व करते चले आ रहे हे । अब मंडल में रोटरी के विस्तार और उसमें नये सदस्यों को जोडने तथा क्लबों के विस्तारीकरण की जिम्मेदारी वर्मा को मंडलाध्यक्ष ने सौंपी है ।श्री वर्मा की नियुक्ति पर उनके स्नेहीजन,इष्ट मित्रों ने उन्हे बधाईयां दी है । श्री वर्मा ने बताया की आगामी 17 व 18 मई को इंदोर के देवी अहिल्या युर्निवसीटी के आडोटिरियम हाल में मंडल के नवीन पदाधिकारीयेां का सम्मेलन एवं दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें वर्ष 2014-15 के रोटरी केनवीन सत्र के कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की जायेगी। जिसमें मंडल के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी भाग लेगेें। 

देवझिरी जैन तीर्थ पर आज होगा पंचकुण्डी महायज्ञ, पूज्य सुयशसूरिजी मसा की पावन निश्रा में सम्पन्न होगें घार्मिक अनुष्ठान

झाबुआ---- बुद्धपूर्णिमा एवं लब्धी पूर्णिमा के  पावन संयोग पर आज वैशाख पूर्णिमा के पावन दिन पर अति प्राचिन तीर्थ एवं  संत सिंगाजी महाराज की पावन कर्मभूमि एवं भगवान संकटमोचन महादेव के कारण तीर्थस्वरूपा देवझिरी में जहां भगवान भोलेनाथ के दरबार में मेले का आयोजन हो रहा है , तो वहीं पूज्य माणिभद्र साधक, तत्व चिंतक परमपूज्य श्री सुयश सूरिजी मसा के पावन सानिध्य में  श्री आदिनाथ माणिभद्र देवझिरी तीर्थ पर 12 हजार 500 आहूति युक्त पंचकुण्डीय श्री माणिभद्र हवन-पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया है । ज्ञातव्य है कि पूज्य सुयश सूरिजी ने 2011 में देवझिरी गा्रम के विहार के दौरान इस भूमि पर प्रथम तीर्थंकर भगवानआदिनाथ एवं हाजरा हूजुर मनवांछित पूर्ण करने वाले माणिभद्र वीर का देवालय  एवं नवग्रह मंदिर व साधना केन्द्र बनाने का संकल्प लिया था और यहां इस दिशा में कार्यतेज से प्रगति पथ पर अग्रसर है ।इस मंदिर पर प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भ्रवान एवं गुरूदेव आचार्य श्री राजेन्द्रसूरिश्वरजी  एवं संघ रक्षक माणिभद्रवीर की चल प्रतिश्ठा करवाई गई है । पूज्य सुयश सूरिजी मसा की पावन निश्रा एवं मार्गदर्शन में आज माणिभद्रवीर का 12500 आहूतियों सेपंचकुण्डीय हवन पूजन का महोत्सव आयोजित हो रहा है।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे लाभार्थी राजेश जैन परिवार  इन्दौर द्वारा स्नात्र पूजन, 8-30 बजे लाभार्थी  प्रवीण भाई श्रीमार परिवार लिमडी दोहद द्वारानवकारसी का आयोजन किया गया है । प्रातः 9 बजे से  लब्धी पूर्णिमा के पावन अवसर पर माणिभद्र पूजन हवन का कार्यक्रम 5 हवन कुण्डों में आहूतियों के साथ सम्पन्न होगा ।मुख्य हवन कुंड के लाभार्थी श्री माणिभद्र वीर भक्ति मंडल मुम्बई के महेन्द्रभाई सोलंकी एवं पोपटभाई सी जैन मुम्बई रहेगें । द्वितीय कुंड के लाभार्थी संतोषरूनवाल परिवार झाबुआ, तीसरे कुड के लाभार्थी भावेशकुमार कटारिया,आनंद सावन सुखा परिवार इन्दौर रहेगें । चैथे कुंड के प्रवीण लोढा परिवार इन्दौर एवं पंचम कुंड के लाभार्थी नयनेशभाई शाह दाहोद एवं निर्मल मेहता परिवार झाबुआ रहेगें ।  हवन समाप्ति के साथ ही माणिभद्र भक्त मंडल की ओर  से देवझिरी तीर्थ पर स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जावेगा ।वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर आयोजित महासंयोग के इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेने की अपील  की गई है ।

खसरा प्रभावित मदरानी में पदस्थ एएनएम विजेता मेडा की हार्ट अटेक से मौत ।

थांदला--- विभागीय उदासिनता के चलते अंचल में फैली खसरा की महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मदरानी क्षेत्र में अगराल निवासी एएनएम जो ब्लड प्रेशर से लम्बे समय से पीडित थी की ड्युटी मदरानी  क्षेत्र में लगाने के बाद दिन रात क्षेत्र में काम करने के चलते हृदयाधात के कारण उसकी आसामयिक मौत को लेकर अंचल में दुख का वातावरण व्याप्त हो गया  है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरानी में खसरा बीमारी प्रकोप कोदेखते हुए पदस्थ की गई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम सुश्री विजेता पिता खुमान मेडा की हृदयाघात के चलते मौत हा गई । खरसरा प्रभावित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदरानी में वे दिन-रात अपनी सेवायें दे री थी । मृतिका के परिजनों के अनुसार उसे ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के बाद भी उससे दिन रात ड्युटी ली जारही थी । मानसिक दबाव के चलते  उसके निवेदन पर विभागीय अधिकारियों ने कोई भी ध्यान नही दिया था उसकी समस्याओं को सुनने को भी विभागीय अधिकारी  तेयार नही थे । मानसिंक रूप परेशान होकर फिर भी शासकीय आदेशों का पालन कर कार्य करती रही थी इसी बीच सोमवार-मंगलवार कीदरमियानी रात में उनकी तबियत अचानक बिगडने लगीे और मदरानी से उन्हे मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां से उन्हे डाक्टरों ने दोहद के लिये जाने की सलाह दी । घबरायें परिजनों ने ताबडतोड व्यवस्था करके उसे दोहद उपचार के लिये ले जाया जारहा था कि रास्ते में ही उनका प्रांणान्त हो गया । फिर भी सुश्री विजेता के शव को दोहद के  महावीर अस्पताल में ले जाया गया जहां डा. शीतलशाह ने परीक्षण उपरान्त दिल का दौरा पडने से उनकी मौत होना बताया । सुश्री विजेता मेडा एक दक्ष एवं मेहनती एएनएम होकर हमेशा सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का संपादन करती रही है ।  आज नर्सेस दिवस  भी होकर उनके पार्थिक शरीर को उनके परिजनों ने अपने पैतृक गा्रम अगराल में उनका अन्तिम संस्कार कर दिया । इस अवसर पर बडी संख्या में मेडिकल स्टाफ, मित्रगण एवं परिजनों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की । जिला स्वास्थ्य संघ के जिला अध्यक्ष नटवरसिंह राठौर ने सुश्री मैडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिवार को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है  तथा इनके समस्त क्लेमों का तत्काल निराकरण करने की विभागीय अधिकारियों से मांग की है ।े

अपहरण का अपराध दर्ज

झाबूआ---फरियादी जैराम पिता कम्मू डामोर उम्र 20 वर्ष निवासी गोलाछोटी ने बताया कि आरोपी अनिल पिता वीजु भाभोर संजू पिता हीरा भाभोर. विजु पिता करमसिंह. तलिया पिता धुमा. दूला पिता पुनिया निवासीगण बिलडोज ने सारंगी पुत्री जोगडि़या उम्र 14 वर्ष को जबरन मो0सा0 पर आरोपी अनिल की पत्नी बनाने की नीयत से भगाकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 334/14, धारा 363,366,34 भादवि ए व 7/8 लै.अ.बा.सं.अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट कर दी गालीयां 
          
झाबूआ---फरियादिया सुनिताबाई पति कांतिलाल डोडियार उम्र 26 वर्ष निवासी जरात ने बताया कि आरोपी उदयसिंह पिता रामचंद्र एवं अन्य 02, निवासी जरात ने उसको जमीन देने की बात को लेकर गाली-गुप्ता कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 235/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  फरियादी देदा पिता प्रेमचंद मेडा, उम्र 22 वर्ष निवासी सुरडिया ने बताया कि आरोपी गुलाब पिता लालू एवं अन्य 01, निवासी दातेड ने उसको घर के आंगन में घूसकर गाली गुप्ता कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 146/14, धारा 294,323,541,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी राकेश पिता कालु डामोर उम्र 24 वर्ष निवासी भोडली ने बताया कि आरोपी करण अमलियार एवं अन्य 01, निवासीगण सियाली ने उसको पुराने झगडे की बात को लेकर रास्ता रोककर नंगी-नंगी गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 148/14, धारा 341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी दलसिंह पिता सना वसुनिया उम्र 35 वर्ष निवासी डोचका ने बताया कि आरोपी हकरू पिता नानका भूरिया एवं अन्य 03 निवासीगण बडीहिडी ने उसको शादी ममेरा ओढ़ाने की बात को लेकर नंगी-नंगी गालिया दी व मारपीट कर चोंट पहुचाई। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 86/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
माइक्रो प्रेक्षक निष्पक्षता से करें मतगणना की निगरानी-श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 13 मई 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए तैनात माईक्रो पे्रक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के लिए गणना अधिकारियों के साथ प्रत्येक टेबिल पर एक-एक माईक्रो प्रेक्षक तैनात किया गया है। प्रशिक्षण देते हुए एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि माईक्रो प्रेक्षक पूरी निष्पक्षता से मतगणना की निगरानी करें। वोटिंग मशीन द्वारा प्रदर्शित उम्मीदवारों के मत निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करें। गणना कर्मचारी ठीक तरह से गणना कर रहे हैं तथा प्रत्येक चक्र में परिणाम पत्र पर एजेण्टों के हस्ताक्षर करा रहे हैं इसे सुनिश्चित करें। किसी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल सूचित करें। प्रत्येक चक्र के बाद परिणाम तैयार कर तथा हस्ताक्षरित कर प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि चुनाव की निगरानी के लिए माईक्रो प्रेक्षक निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि है निष्पक्षता से अपना कार्य करें। प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।  गणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें। माइक्रो प्रेक्षक अपने साथ केवल प्रवेश पत्र लेकर आएं। अपने साथ मोबाईल, फोन, पानी की बोतल आदि लेकर न आएं। मतगणना की प्रक्रिया अत्यंत सरल है निर्भीक होकर मतगणना का कार्य पूरा करें। प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डाॅ. एच.एस. शर्मा तथा डाॅ. एस.पी. सिंह ने मतगणना की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने मशीन तथा डाक मत पत्र दोनों की गणना के लिए निर्धारित की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी संजय सिंह परिहार तथा सभी माईक्रो प्रेक्षक उपस्थित रहे। 

पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से होगी मतगणना-श्री मिश्रा

panna news
पन्ना 13 मई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लोक सभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध में मतगणना एजेण्टों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने कहा कि खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को की जाएगी। मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारभ होगी। मतगणना के लिए अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में इनका प्रथम रेण्डमाईजेशन 15 मई को किया जाएगा। दूसरा रेण्डमाईजेशन 16 मई को प्रातः 5 बजे करके इनकी तैनाती की जाएगी। मतगणना पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से होगी। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि मतगणना एजेण्ट निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना में भाग लें। मतगणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें। मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कमरों मंे 14-14 टेबिलों में मतगणना की जाएगी। डाक मत पत्रों की गणना रिटर्निंग आफीसर की टेबिल पर होगी। प्रत्येक चक्र की समाप्ति के बाद उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी एजेण्टों को लिखित में दी जाएगी। बैठक में मास्टर टेªनर डाॅ. एच.एस. शर्मा तथा डाॅ. एस.पी. सिंह ने मतगणना प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। प्रशिक्षण में सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधि तथा एजेण्ट उपस्थित रहे। 

मतगणना केन्द्र में मोबाईल तथा शस्त्रों पर रहेगा प्रतिंबध 

पन्ना 13 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे पाॅलीटेकनिक कालेज में की जायेगी। मतगणना के लिए कडे सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक राकेश जैन ने बताया कि मतगणना केन्द्र में केेवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनसे अनुमति प्राप्त मतगणना एजेन्ट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी प्रवेश पत्र धारी मीडिया कर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में किसी भी तरह के विष्फोटक अस्त्र शस्त्र का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शस्त्र सुरक्षा प्राप्त है तो केवल उम्मीदवार को ही प्रवेश मिलेगा उनके सुरक्षा कर्मी को मतदान केन्द्र प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होने कहा है कि मतगणना केन्द्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केन्द्र में आने वाले अधिकारी कर्मचारी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना ऐजेन्ट अपने प्रवेश पत्र साथ रखे। अपने साथ मोबाईल, ध्रूम्रपान सामग्री तथा किसी  तरह का भोजन पदार्थ साथ लेकर न आये।

ईवीएम का डिस्पले पैनल देख सकेंगे उम्मीवार के एजेंट

पन्ना 13 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे से पालीटेक्निक काॅलेज मंे की जाएगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना के द©रान ईवीएम के कन्ट्र¨ल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशिय¨ं के एजेंट क¨ डिस्पले पैनल स्पष्ट रूप से दिखाए जाएंगे।  मतगणना सुपरवाईजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंट¨ं क¨ डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गये व¨ट की गिनती कर सकें, ज¨ कन्ट्र¨ल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित ह¨ंगी। इस सम्बंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतगणना सहायक क¨ कंट्र¨ल यूनिट क¨ इस प्रकार उठाकर रखना ह¨गा कि डिस्पले पैनल न सिर्फ मतगणना का सुपरवाईजर बल्कि मतगणना टेबिल पर बैठे दूसरे मतगणना सहायक, माइक्र¨ आब्जर्वर अ©र जाली की दूसरी अ¨र बैठे प्रत्याशी के एजेंट क¨ भी दिखाई दे। यदि क¨ई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करेगा त¨ मतगणना सुपरवाईजर क¨ उसके संत¨ष के लिए फिर से रिजल्ट दिखाना ह¨गा।  जब प्रत्येक मतदान की टेब्युलेशन शीट (फार्म 17-सी) रिटर्निंग आॅफिसर की मेज पर आ जाती है त¨ रिटर्निंग आॅफिसर का कत्र्तव्य ह¨गा कि रिटर्निंग आॅफिसर टेबिल पर बैठे प्रत्याशी उसके एजेंट मतगणना एजेंट क¨ प्रत्येक प्रत्याशी के रिजल्ट क¨ न¨ट करने दे। 

कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन 15 मई को

पन्ना 13 मई 14/मतगणना के लिए तैनात किए गए सभी कर्मचारियों तथा माईक्रो प्रेक्षक का रेण्डमाईजेशन 15 मई को किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि  निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी केन्द्र में रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। प्रथम रेण्डमाईजेशन 15 मई को करके कर्मचारियों को विधान सभा क्षेत्र का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद 16 मई को प्रातः 5 बजे द्वितीय रेण्डमाईजेशन करके उनकी गणना टेबिल का निर्धारण किया जाएगा तथा ड्यिूटी आदेश जारी किए जाएंगे। 

राहत राशि का एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें वितरण-मुख्य सचिव
  • जन आन्दोलन की तरह चलाए स्कूल चले हम अभियान-मुख्य सचिव

panna news
पन्ना 13 मई 14/टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने राहत वितरण, पेयजल व्यवस्था, गेंहू उपार्जन तथा स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीडित किसानों को उनके बैंक खाते के माध्यम से राहत राशि का वितरण करें। आवंटित राहत राशि का एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से वितरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिन जिलों में किसानों के खाते नही खुले हैं वहां अभियान चलाकर किसानों के खाते खुलवाएं। उन्होंने कहा कि गेंहू का उपार्जन 25 मई तक किया जाएगा। कुछ जिलों में बाद में वर्षा तथा देर से फसल पकने के कारण यदि बडी संख्या में पंजीकृत किसान शेष रहते है तो कलेक्टरों के प्रस्ताव के अनुसार इसकी अवधि दो तीन दिव बढायी जा सकती है। उपार्जित गेंहू का एक सप्ताह मंे अनिवार्य रूप से बैंक खाते के माध्यम से किसान को भुगतान कराएं। गेंहू के समय पर उठाव और भण्डारण की भी पूरी व्यवस्था करें। मुख्य सचिव ने कहा कि बन्द नलजल योजनाओं को अभियान चलाकर प्रारंभ कराएं। बिजली के बिल लंबित रहने पर किसी नलजल योजना के कनेक्शन नही कटेंगे। यदि कनेक्शन काटे गए है तो उसे तत्काल जोड दें। बिगडे हेण्डपम्पों का भी लगातार सुधार कराएं। अभी प्रदेश में कही भी पेयजल परिवहन की स्थिति नही है। उन्हांेने समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पात्र प्रत्येक हितग्राही का सत्यापन समय सीमा मंे करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने स्कूल चले हम अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को जन आन्दोलन की तरह चलाएं। शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश के साथ-साथ उसकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस वर्ष स्कूल चले हम अभियान चार चरणों में चलाया जा रहा है। इसका तीसरा चरण सितंबर, अक्टूबर में चलाया जाएगा। जिस पर शाला त्यागी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक शाला में 16 जून को प्रवेश उत्सव का आयोजन अनिवार्य रूप से करें। मुख्यमंत्री जी भी इस अभियान में प्रदेश भर में भ्रमण करके अपनी भागीदारी निभाएंगे। बच्चों के शाला के प्रवेश के साथ-साथ शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा शिक्षक की गुणवत्ता में लगातार सुधार के भी प्रयास करें। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मतगणना के लिए कन्ट्रोल रूम शुरू

पन्ना 13 मई 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में शामिल पन्ना जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 16 मई को प्रातः 8 बजे पाॅलीटेकनिक कालेज में की जायेगी। इसके लिए कन्ट्रोल रूम प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे बताया कि कन्ट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आर.एस. बाकना को बनाया गया है। उन्हे सहयोग देने के लिए नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी को तैनात किया गया है। कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एच.सी. जैन प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग तथा अभिषेक तिवारी एवं दोपहर 2 बजे से मतगणना समाप्ति तक सहायक परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र खरे और विनय अवस्थी को तैनात किया गया है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254386 तथा 254101 है। इस पर मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 3.66 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 13 मई 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की जा रही है। गेंहू की आॅनलाईन खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। अब तक 6913 किसानों से 366660.09 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 38 करोड 15 लाख 30 हजार 434 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाति जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 8665.50 क्विं., बृजपुर में 12698.50 क्विं., लक्ष्मीपुर में 20791.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 28139.50 क्विं., राजापुर में 12514.50 क्विं., बिरवाही में 21418 क्विं, रैगढ में 11737.50 क्विं, अमानगंज में 15703.50 क्विंटल, गुनौर में 7235.50 क्विंटल तथा सलेहा में 4650 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 3806.50 क्विं, करही में 6279 क्विंटल, सिमरिया में 10147 क्विंटल, रैयासांटा में 1736.50 क्विंटल, शाहनगर में 3744 क्विंटल, बोरी में 10938.50 क्विंटल, रैपुरा में 15212.50 क्विंटल, बघवारकला में 3141 क्विंटल, बगरोड में 1213.50 क्विंटल अजयगढ में 854.50 क्विंटल, धरमपुर में 161 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 33392 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 32946.50 क्विंटल, अजयगढ में 1393 क्विंटल, बराछ में 6059 क्विंटल, ककरहटी 14461.50 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 13317 क्विंटल, द्वारी में 5991.50 क्विं, कृष्णगढ में 5523 क्विं, मोहन्द्रा में 3104.50 क्विंटल, पगरा में 7092.70 क्विंटल, फतेहपुर में 2642.50 क्विंटल, झरकुआ में 9646.89 क्विंटल, बनहरी में 5760 क्विंटल, पिष्टा में 119.50 क्विंटल, सहकारी समिति महेबा में 12187.50 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। बिसानी में 919.50 क्विंटल, सुनवानीकला में 5270.50 क्विं, मुडवारी में 1635.50 क्विंटल, विपणन समिति पवई में 2748 क्विंटल, मलघन में 1661.50 क्विंटल की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है। अब तक 3 लाख 3 हजार 366 क्विंटल गेंहू का परिवहन करके भण्डारण कर दिया गया है।

गेंहू परिवहन में देरी पर 50 हजार जुर्माना

पन्ना 13 मई 14/जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। इसके परिवहन के लिए मेसर्स आमोद कुमार पाठक तथा जी.सी. चान्दवानी को अनुबंधित किया गया है। गत दिवस कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा गेंहू उपार्जन की समीक्षा के दौरान कई खरीदी केन्द्रों में निर्धारित समय सीमा तीन दिवस से अधिक समय से गेंहू का उठाव न करके परिवहन में लापरवाही बरतने की जानकारी मिली। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित परिवहन कर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम आर.एस. यादव ने परिवहन में देरी करने पर मेसर्स आमोद कुमार पाठक पर 31 हजार 520 रूपये तथा जी.सी. चान्दवानी पर 18 हजार 750 रूपये का जुर्माना लगाया है। निर्धारित मात्रा में उठाव न करने पर प्रतिदिन प्रति क्विंटल दो रूपये के मान से जुर्माना लगाया गया है। दोनों परिवहन कर्ताओं पर कुल 50 हजार 270 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इन्हें संबंधित खरीदी केन्द्रों से तत्काल गेंहू के उठाव तथा परिवहन के निर्देश दिए गए हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मई)

$
0
0
मतगणना प्रणाली से अवगत हुए गणना अभिकर्ता

vidisha map
अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्त किए मतगणना अभिकर्ताओं के लिए गणना संबंधी प्रशिक्षण आज मंगलवार को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह कक्ष में आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर कहा कि मतगणना कार्य एसएसएल जैन काॅलेज में 16 मई की प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना को अतिमहत्वपूर्ण बताया। मास्टर टेªनर्सो के द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उससे अभिकर्तागण भलीभांति अवगत हो और मतगणना संबंधी जो भी जिज्ञासाएं हो उनका समाधान अविलम्ब प्राप्त करें। उन्होंने आयोग द्वारा गणना अभिकर्ताओं के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों और सावधानियां बरतने के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर्स श्री मनमोहन मेहता और मास्टर टेªनर्स श्री एच0एन0नेमा ने प्रशिक्षण अवधि में ईव्हीएम की खोलने की प्रक्रिया, मतो की गणना, अभ्यर्थिवार टोटल के अलावा अन्य बिन्दुओं की प्रायोगिक जानकारियां दी। इस दौरान गणना अभिकर्ताओं को अवगत कराया गया कि मतगणना स्थल पर निर्धारित प्रवेश कार्ड लेकर ही प्रवेश करें। मतगणना प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व प्रवेश करना सुनिश्चित करंे। गणना परिसर, कक्ष में शांति बनाएं रखने, मतगणना स्थल पर धूम्रपान पूर्णतः वर्जित रहेगा, गणना अभिकर्ता स्वंय का पेन एवं कोरे कागज लेकर आएं। प्रशिक्षण के दौरान गणना अभिकर्ताओं को केरीबाक्स की सिलींग तथा उसमंे लगे एडेªसटेग को मिलान करने, स्ट्रिप सील ग्रीन पेपर सील एवं एडेªसटेग का अवलोकन कर नम्बर मिलान करने, सभी सीले अक्षुण है सुनिश्चित करने, मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा मशीन के रिजल्ट सेक्शन का उपरी कवर खोलकर रिजस्ट फस्र्ट बटन की सील तोड़कर बटन दबाया जायेगा इत्यादि से भी अवगत कराया गया। 

 बैठने का क्रम
मतगणना बैंच पर मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो केे आधार पर प्राथमिकता क्रमानुसार होगी जिसमें सबसे पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी फिर क्रमशः मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी, अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी जिन्हे निर्वाचन क्षेत्र में उनके आरक्षित प्रतीकों का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। रजिस्ट्रीकृृत गैर मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थी, स्वतंत्र अभ्यर्थी बैठेगें।

डाक मतपत्रों की गणना
मतगणना कार्य डाक मतपत्रों की गणना से प्रारंभ होगा। डाक मतपत्र हेतु लिफाफे 13 (ग) संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष खोले जायेंगे। जिसमें सबसे पहले लिफाफा प्रारूप 13(ग) में अन्दर रखी घोषणा एवं मतपत्र लिफाफा प्रारूप 13(ख) को खोला जायेगा। 

डाक मतपत्र निरस्त
प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र किन दशाओं में निरस्त माने जायेंगे से भी अवगत कराया गया जिसमें मुख्यतः घोषणा पत्र प्राप्त नही होना, घोषणा पत्र त्रुटिपूर्ण पाया जाना, एक से अधिक उम्मीदवारों को मत देना, मतपत्र विकृत होना, जारी मतपत्र सरल क्रमांक का मिलान ना होना के अलावा मतांकन गोपनीयता भंग करना एवं मतांकन के लिए एक से अधिक विधि अपनाने पर संबंधित डाक मतपत्र निरस्त माना जायेगा।यदि किसी डाक मतपत्र में घोषणा पत्र प्राप्त नही होता है तो लिफाफा प्रारूप 13(ख) को खोला नही जायेगा। जिस क्रम से डाक मतपत्रों के लिफाफे खोले जायेंगे और दस्तावेंजों का परीक्षण किया जायेगा। तदोपरांत उसी क्रमानुसार लिफाफे बंद किए जायेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृृष्टिकोण से प्रतिबंधित की गई वस्तुओं को अपने साथ ना लाएं। गणना अभिकर्ता जारी परिचय पत्र लगा कर रखें। प्रशिक्षण स्थल पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, प्रभारी एसडीएम विदिशा श्री मनोज कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार के अलावा गणना अभिकर्ता मौजूद थे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (13 मई)

$
0
0
अब सितम्बर में आयोजित होगा ‘विश्व संस्कृत सम्मेलन’ 

देहरादून, 13 मई,(निस)।  राजभवन में विश्व संस्कृत सम्मेलन (वल्र्ड संस्कृत कांफ्रैस) का आयोजन अब 26, 27 तथा 28 सितम्बर, 2014 को होगा। पूर्व में जुलाई प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित इस सम्मेलन की तिथि में परिवर्तन का निर्णय राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी की अध्यक्षता में राजभवन में संपन्न तृतीय बैठक में लिया गया। राज्यपाल ने बैठक में उपस्थित कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय सहित सभी अधिकारियों से कहा कि सम्मेलन के समय को इसलिए आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि आयोजन की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सके और यह सम्मेलन इस भाषा के संर्वद्धन, उपयोगिता एवं सर्वग्राहृयता के लिए ‘मील का पत्थर’ साबित होे।  बैठक में राज्यपाल ने यह भी कहा कि ‘‘ज्ञान-विज्ञान की दृष्टि से संस्कृत विश्व की सबसे समृद्ध व श्रेष्ठ भाषा है। देहरादून में प्रस्तावित इस विश्वस्तरीय संस्कृत सम्मेलन के आयोजन का मकसद संस्कृत भाषा को आमजन की भाषा बनाने पर केन्द्रित करना होगा। इसके लिए देश-विदेश से ऐसे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रगतिशील संस्कृत विद्धानों को कांफ्रैस में आमंत्रित किया जाये जो ज्ञान-विज्ञान से परिपूर्ण इस भाषा की समृद्धता को कम्प्यूटर के इस युग में व्यावहारिक स्वरूप में प्रस्तुत करके इसकी बहुपयोगिता तथा महत्व को सिद्ध करने में सहायक हों।’’ उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत को विकसित करने तथा उसे जनसामान्य की भाषा बनाने के प्रयास तभी सफल होंगे जब उसे आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि सम्मेलन के आयोजन से पूर्व कुछ ऐसी विशिष्ट पाठ्य एवं शिक्षण सामग्री प्रकाशित की जाए जो संस्कृत भाषा के बुनियादी ज्ञानवर्द्धन में सहायक होने के साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत कर सके। इस अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित हो जिसमें संस्कृत विद्धानों के ऐसे लेख शामिल किए जाए जो हमारी युवा पीढ़ी में संस्कृत भाषा-ज्ञान के प्रति रूचि जागृत कर सके। आयोजन की विस्तृत रूप-रेखा पर विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल की अपेक्षानुसार आयोजन समिति का गठन किया गया। प्रमुख सचिव संस्कृत शिक्षा को अध्यक्ष, कुलपति उ0, संस्कृत विश्वविद्यालय को उपाध्यक्ष, सचिव संस्कृति, सचिव पर्यटन, सचिव वित्त विभाग उ.शा., उपाध्यक्ष संस्कृत अकादमी हरिद्वार, अपर सचिव राज्यपाल तथा अपर सचिव संस्कृत शिक्षा को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। आयोजन की सफलता के लिए अन्य समितियों के शीघ्र गठन कर ठोस कार्य योजना तैयार करने एवं उसे यथासमय सुनिश्चित/क्रियान्वित करने के निर्देश भी राज्यपाल द्वारा दिए गए। राज्यपाल स्वयं आयोजन की तैयारियों की समीक्षा समय-समय पर करते रहेंगे। संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित राज्यपाल ने राज्य मंे संस्कृत की अवहेलना पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा घोषित होने के बावजूद भी संस्कृत भाषा की सर्वग्राहृयता एवं महत्व स्थापित करने के लिए किसी भी स्तर से अब तक गंभीर प्रयास नहीं किए गए हैं जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है। बैठक में सचिव राज्यपाल श्री अरूण ढौंडियाल, कुलपति उत्तराखंड संस्कृत वि0वि हरिद्वार प्रो महावीर अग्रवाल, अपर सचिव राज्यपाल डा0 निधि पाण्डेय, अपर सचिव संस्कृत शिक्षा विनोद प्रसाद रतूड़ी, अपर सचिव वित्त एल.एन.पंत, निदेशक संस्कृत शिक्षा आर.के.कुवंर, उपसचिव संस्कृत शिक्षा आर0पी.बहुगुणा, वित्त नियंत्रक राजभवन पूनम सोबती, परिसहाय मेजर पी.पी.राय चैधरी एवं डा0 योगेन्द्र सिंह रावत अनुसचिव राजभवन घनश्याम शर्मा, कम्प्ट्रोलर राजभवन प्रमोद चमोली, सहायक निदेशक सूचना राजभवन श्रीमती हन्सी ब्रजवासी उपस्थित थे।  
बर्फबारी होने से बद्री-केदार की यात्रा रोकी, हेमकुण्ड सड़क निर्माण में लगे 60 से अधिक मजदूर फंसे

देहरादून, 13 मई,(निस)। बद्रीनाथ केदारनाथ में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा व बर्फबारी के कारण गुप्तकाशी से किसी भी यात्री को केदारनाथ व हनुमान चट्टी से आगे हुए भूस्खलन के कारण किसी भी यात्री को मार्ग बन्द होे जाने पर आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है तो वहीं गोबिन्द घाट से हेमकुण्ड साहिब के बीच भारी बर्फबारी के चलते सड़क निर्माण कार्यों में लगे 60 से अधिक सेना के जवान व मजदूर रास्ते में फंस गये हैं। जिन्हे हेमकुण्डसाहिब गुरूद्वारे में ही रहने के लिए निर्देशित किया गया है तथा ऋषिकेश में चारों धामों के यात्रियों की सुविधा हेतु खोले गये बायोमैट्रिक पंजीकरण कार्यालय की खिड़कियां भी आगामी आदेश तक बन्द कर दी गई हैं। यहां बताते चलें कि विगत शनिवार से हो रही भारी वर्षा व बर्फबारी के कारण मार्ग बन्द होने से दोनों धामों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है। यात्रा प्रशासन के अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि बद्रीनाथ-केदारनाथ में चार से पांच फीट बर्फबारी व बर्षा होने के कारण यात्रा मार्ग पूरी तरह बन्द हो गये हैं। यहां तक की केदारनाथ में चलने वाली हवाई पवनहंस को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि बर्फबारी के कारण सोनप्रयाग में भी यात्रियों को रोका गया है तथा केदारनाथ बाबा के दर्शन करने गये सभी यात्रियों को केदारनाथ को खाली कराए जाने के साथ सिर्फ वहां अब बद्री-केदार मन्दिर समिति व सुरक्षा में लगे कुछ कर्मचारी ही रह गये हैं। जिनके द्वारा आगामी सूचना दिये जाने पर ही यात्रियों को अब दर्शन के लिए भेजा जाएगा। क्योंकि केदारनाथ जाने वाला पैदल मार्ग भी बन्द हो गया है। चमोली के जिलाधिकारी के अनुसार बद्रीनाथ में भी रामबगड से आगे वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से लामबगड में रास्ता पूरी तरह अवरूद्ध हो चुका है तो वहीं गोबिन्द घाट के हेमकुण्ड जाने वाले यात्री यात्रा मार्ग को सेना की मदद से खोल दिया गया है। ऋषिकेश के संयुक्त रोटेशन बस स्टैण्ड पर किये जा रहे पंजीकरण कार्यालय में रविवार से बद्रीनाथ-केदारनाथ का रजिस्टेªशन न होने के कारण उनकी खिड़कियां भी आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दी गई हैं। जिससे बस स्टैण्ड पर तो मायूसी छा गई है तथा यात्रा पर जाने वाले कुछ यात्रियों ने तो धर्मशालाओं में डेरा डाल दिया है तथा कुछ ने अपने घरों के लिए वापसी शुरू कर दी है। उधर सोमवार को यात्रा प्रशासन कार्यालय ने संयुक्त रोटेशन से जुडे़ परिवहन व्यवसायियों की बैठक में यात्रा को लेकर चली माथा पच्ची के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया जासका है। जिससे परिवहन व्यवसायियों में भी यात्रा के प्रति नाराजगी जताई गई है। 

यात्रा प्रशासन ने ऋषिकेश को ही चारों धामों का केन्द्र किया घोषित

char dham yatra
देहरादून, 13 मई,(निस)। यात्रा पर्यटन विभाग व सरकार द्वारा चारों धामों की यात्रा को लेकर संयुक्त रोटेशन व्यवस्था के तहत यात्रा को चलाने के लिए ऋषिकेश को ही केन्द्र के रूप में संचालित करेगा। जिसके चलते अब हरिद्वार से वाहन सीधे यात्रा पर संचालित नहीं सकेंगे। सेवा नियमावली की अनुमति के लिए शासन को कुछ प्रमुख बिंदु भेजे जाएगें ताकि रोटेशन व्यवस्था बनाने में सरकार की जिम्मेदारी निश्चित हो सके। यात्रा प्रशासन के अध्यक्ष और एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने रोटेशन के अधीन नौ निजी परिवहन कंपिनयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा के लिए गठित ज्वाइंट रोटेशन व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। उन्होने बताया कि रोटेशन का गठन सुगम यात्रा तीर्थयात्रियांे से मनमाना किराया वसूलने की शिकायत और हरिद्वार से रोटेशन से बाहर संचालित स्टे प्राप्त वाहनों पर अकुंश लगाने के लिए किया गया हैं यदि कोई मनमानी करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसारसख्त कार्यवाही की जाएगी। ज्वाइंट रोटेशन से ही चारधाम यात्रा सुचारू होगी। एसडीएम ने कंपनी पदाधिकारियों को आपसी मतभेद दूर कर रोटेशन व्यवस्था के तहत वाहन संचालित करने की हिदायत दी। समिति सचिव और एआरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि रोटेशन भंग नहीं हुआ है। निजी परिवहन कंपनियो की नाराजगी दूर कर ली गई है। वाहन फिर से रोटेशन सिस्टम से संचालित होने लगेंगे। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन आंनद कुमार जायसवाल कोतवाल अर्जुन सिंह रावत उत्तराखण्ड परिवहन महासंघ अध्यक्ष संजय शास्त्री यातायात पर्यटन सहकारी संघ के संचालक अलेल सिह भंडारी आंनद प्रसाद बिजल्वाण दाताराम रतूडी टीजीएमओ सचिव हिम्मत सिंह रावत रूपकंुड अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी प्यारेलाल जुगलाण विनोद भटट डीसी सकलानी एचएस कैंतुरा आदि मौजूद थे। 

गांव में निकला अजगर, ग्रामीणों में हड़कंप

देहरादून, 13 मई,(निस)। गत दिवस खांडगांव क्षेत्र मंे अजगर निकलने से स्थानीय लोगांे मंे हडकंप मच गया। सूचना पर खाली हाथ पहुंची पार्क की टीम ने अजगर को पकड़ने में हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में स्थानीय युवक रिजवान और प्रहलाद ने हिम्मत जुटाकर अजगर पकड़ा और पार्क कर्मियो के सुपुर्द किया, इसके बाद उसे समीपवर्ती जंगल मंे छोड दिया गया हैं। वन विभाग के मुताबिक अजगर की लंबाई 12 फीट के आसपास थी। बताया कि अजगर को पार्क की सीमा में सत्यनारायण मंदिर के समीप छोड दिया गया। 

अर्द्धकुम्भ की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली विभिन्न विभागों की बैठक

देहरादून, 13 मई,(निस)। 2016 में होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी टिहरी ने विभिन्न विभागांे की बैठक में कुंभ के दृष्टिगत क्षेत्र मंे होने वाले स्थायी-अस्थायी कार्यों के संबंध में जानकारी ली और उन्हे तीन दिन में कार्यों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। डीएम युगल किशोर पंत ने निकाय के फ्रीडम फाइटर भगवान दास मुल्तानी सभागार में हुई बैठक मंे विभिन्न विभागों द्वारा पूर्व में कुंभ मेलाधिकारी हरिद्वार को भेजे गए प्रस्तावों पर चर्चा की। साथ ही आधिकारियों से आवश्यक संशोधन के साथ दोबारा प्रस्ताव उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को सौंपने को कहा। बताया गया कि इसके बाद सभी प्रस्तावांे की समीक्षा की जाएगी। बैठक में एसडीएम मनीष कुमार पीडब्लूडी नरेन्द्रनगर के अधिशासी अभिंयता मो. आरिफ खान सिंचाई विभाग के ईई कमल सिंह ऊर्जा निगम के एसडीओ सौरभ चमोली जलकल अभियंता तरूण शर्मा, जल निगम के एई योगेन्द्र सिंह नगर पंचायत के ईओ सुनील कुमार मौजूद थे। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 मई)

$
0
0
स्वास्थ्य मंत्री की गुलाम नबी आजाद से भेंट

kaul singh thakur
शिमला, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद से भेंट कर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।  कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए तीन और मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने, दो कैंसर अस्पताल, दो मातृ एवं शिशु अस्पताल स्वीकृत करने तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सहायता राशि को बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद किया।  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने सदैव हिमाचल प्रदेश की जायज मांगों के प्रति उदार रवैया अपनाया और विशेषकर श्री गुलाम नबी आजाद ने हिमाचल के हितों को सदैव अधिमान दिया क्योंकि वे प्रदेश की आवश्यकताओं से भलि-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के प्रदेश में सत्तासीन होने के उपरांत केन्द्र सरकार ने एक वर्ष की अल्प अवधि में ही हिमाचल प्रदेश के लिए तीन और मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए। उन्होंने चंबा, हमीरपुर और सिरमौर में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 190-190 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए श्री गुलाम नबी आजाद का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिमला तथा मंडी में केंसर अस्पताल स्थापित करने के लिए 45-45 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिमला स्थित कमला नेहरू अस्पताल तथा मंडी स्थित जोनल अस्पताल में 100-100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल स्थापित करने के लिए 20-20 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए हैं। यह अस्पताल मातृ एवं शिशु देखभाल की दिशा में विशेष लाभदायक सिद्ध होंगे। कौल सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सहायता राशि को उत्तर-पूर्वी राज्यों की तर्ज पर दोगुना करने के लिए श्री गुलाम नबी आजाद का धन्यवाद किया।

स्वास्थ्य मंत्री की श्री आनंद शर्मा से भेंट

शिमला, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा से भेंट की और हिमाचल प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज को पुनर्बहाल करने तथा अन्य लाभ प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक पैकेज को बढ़ाने से प्रदेश में न केवल औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि विशेषकर ग्रामीण युवाओं के लिए लाभदायक रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। विशेष प्रोत्साहन पैकेज को 7 जनवरी 2013 से 31 मार्च 2017 तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक पैकेज से प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति को विशेष बढ़ावा मिलेगा। श्री कौल सिंह ने केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा औद्योगिक वृद्धि के लिए उठाए जा रहे पगों की जानकारी भी दी। उन्होंने प्रदेश की जायज मांगों को मानने के लिए श्री आनंद शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के संतुलित औद्योगिक विकास में सहायता मिलेगी और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के समुचित अवसर सृजित होंगे। 

मतगणना के तैयारियां पूरीं, चुनाव एजेंटों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  

हमीरपुर, , 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  लोकसभा चुनाव की सात मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने मंगलवार को हमीर भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं चुनाव एजेंटों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि ब्वायज स्कूल हमीरपुर में मतगणना केंद्र बनाया गया है इसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर मतगणना की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे जबकि मतगणना का कार्य रिटर्निंग आफिसर की देखरेख में आठ बजे बैलेट पेपर की गणना के साथ आरंभ किया जाएगा इसके उपरांत वोटिंग मशीनों से मतगणना की जाएगी। उन्होंने प्रत्याशियों के चुनाव एजेंटों एवं काउंटिंग प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि काउंटिग स्थल पर मोबाइल इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही बिना प्राधिकार पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीना भारती ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान कानून तथा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे इस के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से प्लान तैयार कर लिया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने बताया कि गांधी चौक से सब्जी मार्किट तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा इसके साथ ही ब्वायज स्कूल में अनुमति पत्र के साथ ही वाहनों की आवाजाही को अनुमति मिलेगी ताकि गा्रउंड में व्यवस्था सुचारू कायम हो सके और लोग शांति के साथ चुनाव के नतीजों की जानकारी हासिल कर सकें। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा चुनाव एजेंट उपस्थित रहे।
    
आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव

ऊना, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला दंडाधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां जारी आदेशों के तहत जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र अब प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से तथा आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। 

मतगणना की तैयारियों बारे समीक्षा बैठक आयोजित

ऊना, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज बचत भवन में मतगणना की तैयारियों बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मतगणना में डियूटी देने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन डियूटी के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें तथा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए तैनात किये गये अधिकारी व कर्मचारी 16 मई को प्रात: 5.00 बजे तक मतगणना हाल में प्रवेश करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन की सील को प्रत्येक राजनीतिक दल के पोलिंग एजेन्टों को दिखा कर ही मतगणना का कार्य आरम्भ करें। इस अवसर पर एडीसी दर्शन कालिया, एसडीएम ऊना धनवीर ठाकुर, एसडीएम अम्ब अशोक चौहान, एसडीएम बंगाणा एम.एल. यादव सहित निर्वाचन तहसीलदार व नायव तहसीलदार उपस्थित थे। 

ऊना अपराध समाचार

ऊना, 13 मई (विजयेन्दर शर्मा) । जिला पुलिस ऊना द्वारा जिला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के 03 चालान बिना ड्राईविग लाईसैंस, 10 चालान निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन चलाने पर, 01 चालान निर्धारित भार से अधिक भार ढोने पर, 02 चालान निजी वाहन को टैक्सी के रुप में प्रयोग करने पर, 07 चालान वाहन चलाते समय मोबाईल फोन प्रयोग करने पर, 05 चालान अनाधिकृत स्थान पर गाडी खडी करने पर, 08 चालान बिना हैल्मेट के दुपहिया वाहन चालने पर, 14 चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राईडिंग करने पर, 12 चालान बिना परमिट वाहन चलाने पर, 01 चालान तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने पर, 04 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अन्तर्गत किये गये जो कुल 67 चालान किए गये तथा उनसे 16,600/- रूपये जुर्माने के रूप में प्राप्त किये गये। थाना हरोली के अन्र्तगत संदीप प्रकाश शर्मा निवासी घालूवाल तहसील व जिला ऊना ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह मोटर साईकिल नं0 एच0पी0-20बी-3926 जिसे महिन्द्र सिंह चला रहा था पर सवार होकर अपने दोस्त की शादी में कांगड़ बढेड़ा जा रहे थे।  समय 9:30 बजे रात जब यह जेजौं मोड़ में दुकान से सामान लेने के लिए रूके तो इतने में ऊना की तरफ से एक मोटर साईकिल नं0 एच0पी0-72-4385 जिसे ओंकार सिंह सपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी ईसपुर तहसील हरोली जिला ऊना चला रहा था बड़ी तेज रफतारी से आया और इनके मोटर साईकिल को टक्क्र मार दी जिससे इन्हें व ओंकार सिंह को भी चोटें आई हैं।  इस सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।  अन्वेषण जारी है।

कैट ने चुनाव आयोग से 16 मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया

$
0
0
himachal news
देश में हो रहे वर्तमान चुनावों के महत्वत्ता और वर्तमान राजनैतिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनज़र आम आदमी पर इसके प्रभाव को देखते हुए व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज विर्वचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है की वोटों की गिनती वाले दिन 16 मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए जिससे न केवल व्यापारी बल्कि आम आदमी भी वोटों की गिनती का आँखों देखा हाल और पल पल की नवीनतम सूचना विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से देख सकें और जान सकें ! उधर दूसरी तरफ कैट ने देश भर के व्यापारिक संगठनों को सलाह दी है की 16 मई को अपने अपने शहरों में एक स्थान पर बड़ी टी वी स्क्रीन लगाकर व्यापारियों को एक साथ दिखाए और बनने वाली सरकार का देश के आंतरिक व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसकी चर्चा भी का जाए !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र के सन्दर्भ में कहा की भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है और विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है और इसी लिए न केवल व्यापारी बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक चुनाव परिणामों को लेकर बेहद उत्सुक हैं और चुनाव परिणामों का आँखों देखा हाल और पल पल की नवीनतम जानकारी विभिन चैनलों के माध्यम से 16 मई को देखना चाहते हैं  और इसी दृष्टि से 16 मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना बेहतर होगा !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने यह भी कहा की ट्रेड एंड कॉमर्स भारतीय अर्थव्यवस्था का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वर्तमान आर्थिक व्यवस्था की बेहद ख़राब हालत, बैंकों के बढ़ते हुए एनपीए, देश में बढ़ती बेरोजगारी, रुकी हुई सरकारी परियोजनाएं आदि सभी बेहद चिंता का विषय हैं और क्योंकि देश का व्यापारिक समुदाय 16 मई को देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन मानता है क्योंकि नई सरकार से व्यापारियों को बेहद उम्मीदें हैं ! व्यापारियों का मानना है की नई सरकार देश के आंतरिक व्यापार को नजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी और व्यापारी देखेंगे की खुदरा व्यापार देशवासियों के हाथ मैं रहेगा या विदेशी कम्पनियों के हाथों में दे दिया जाएगा !

तुर्की की कोयला खदान में धमाका, 200 मजदूर मरे

$
0
0
तुर्की की कोयला खदानों में हुए धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 80 लोग घायल हैं। ये खदान तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से करीब 250 दूर सोमा शहर में है। बता दें कि जिस वक्त धमाके हुए खदान के अंदर 750 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे।

अधिकारियों का कहना है कि धमाका, एक ख़राब पॉवर यूनिट की वजह से हुआ है जो खदान में लगभग दो किलोमीटर की गहराई पर स्थित है। बताया जा रहा है कि धुएं की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। हालांकि खदान के भीतर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है ताकि मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत न हो।

मानीसा प्रांत के महापौर सेंजिग एर्गन ने बताया कि इजमीर के तटीय शहर एजिएन से 120 किलोमीटर उत्तर पूर्व में सोमा में एक खदान में धमाका हुआ। जिसमें करीब 750 कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि एर्गन के दुर्घटना में मारे गए और खदान में फंसे हुए कर्मचारियों के आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है। 

आलेख : विकास! किंतु किस कीमत पर?

$
0
0
2013 की केदार आपदा क¨ समाज के विभिन्न हिस्स¨ं द्वारा विभिन्न रूप¨ं में व्याख्यायित किया गया। कुछ ल¨ग¨ं का मानना है कि यह एक दैवीय आपदा थी, कुछ का मानना था कि प्राकृतिक आपदा थी त¨ कुछ का मानना था कि यह अंधाधुंध बने इमारत¨ं की वजह से पहाड़¨ं में आई दरारें थीं। लेकिन इनमें से क¨ई भी प्रकार आपदा के समय उपजे सवाल¨ं का सही-सही जवाब दे पाने में असमर्थ था। लेकिन अगर वैज्ञानिक कारण¨ं क¨ देखें त¨ यही समझ आता है कि समूचे उŸाराखण्ड में बांध¨ं के निर्माण के नाम पर चल रहा अंधाधुंध खनन पहाड़¨ं क¨ लगातार ख¨खला करता जा रहा जिससे पहाड़¨ं की किसी भी तरह की आपदा क¨ र¨क सकने की क्षमता खत्म ह¨ती जा रही है। विकास के नाम पर चल रहे इस अंधाधुंध निर्माण का ही खामियाज़ा भुगता केदार नाथ के यात्रिय¨ं ने अ©र केदार घाटी में बसे गांव के निवासिय¨ं ने। आज केदार घाटी एक चिरस्मरणीय श¨क में डूबी हुई है। लेकिन केदार घाटी का यह दुर्गति अन¨खी नहीं है। विकास के नाम पर पर्यावरण से खिलवाड़ करने की छूट बहुराष्ट्रीय कंपनिय¨ं क¨ हमारी सरकार¨ं ने देश के हर क¨ने में दे रखी है।
           
बढ़ते अ©द्य¨गिकरण की वजह से शहर¨ं पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है। षहरों में बढ़ते जनसंख्या दबाव से भीड़ का बढ़ना और अव्यवस्थाओं का जन्म लेना जीवन षैैली को नुकसान पहुंचा रहा है। पेयजल, आवास, षिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा जैसी मूलभूत आवष्यकताएं बढ़ते षहरीकरण के लिए यक्ष प्रष्न है। इस सबके बावजूद तथाकथित विकास की प्रक्रिया रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ों में खासकर उत्तराखण्ड में बड़े बाॅधों का बनना जारी है। जिससे विस्थापन हो रहा है । लोग हजारों की संख्या में गाॅव से षहर की ओर रूख कर रहे हैं। देष भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे वनो का दोहन हो रहा और पर्यावरण का गंभीर संकट भी पसर रहा है। बड़े षहरों में हाइवे और फ्लाई ओवर के साथ अब मैट्रो के चलन ने चमकते माॅल्स और ग्लैमरस संस्कृति को उफान पर ला खड़ा किया है। लेकिन प्रश्न यह उठता है की यह विकास किसके लिए किया जा रहा है। क्य¨ंकि समाज का कमज़¨र तबका, चाहे वह किसी भी राज्य का ह¨, अभी भी अपनी बुनियादी सुविधाअ¨ं से वंचित है। अमीरी अ©र गरीबी के बीच की खाई लगातार च©ड़ी ह¨ती जा रही है। विकास के नाम पर चमकते इन माॅल्स का लुत्फ उठा रहा है संपन्न वर्ग किंतु इसका खामियाज़ा भुगत रहा है गरीब तबका। 
            
षोेध और अध्ययन बताते हैं - भारत में षाहरीकरण की रफ्तार उदारीकरण नीति के बाद तेजी से बढ़ी है। 1961 में देष की 17.97 फीसदी जनता षहरों मंे निवास करती थी तो 2011 में यह आंकड़ा 31 फीसदी को पार कर गया। आंकड़ों के अनुसार 2001 की जनगणना के मुताबिक षहरों व कस्बों की संख्या 5,161 थी जो अब बढ़कर 7,936 हो गई है और यह वृद्वि लगातार बढ़ ही रही है। ऐसे में और अधिक षहरों को बसाना कितना तर्कसंगत होगा यह भी महत्वपूर्ण सवाल है। षहरीकरण के विस्तार से विष्व में प्रति वर्ष 1.1 करोड़ हेक्टेयर वनों का कटान हो रहा है। भारत में यह आकड़ा 10 लाख हेक्टेयर है। इस विस्तार के प्रमुख नुकसान जो साफ तौर पर देखे जा सकते है उनमें आदिवासी समुदाय के अस्तित्व का संकट में आना है तो दूसरी ओर बहुत से वन्यजीवों का लुप्त होना, जमीन से अधिक उत्पादन लेने का दबाव, रासायनिक खादों का उपयोग। वनों के कटान व कमजोर पहाड़ों पर भारी निर्माणकार्यों से भूमि कटान नदियों पर बढ़ते अतिक्रमण आदि प्रमुख है। 
           
विकास के माॅडल पर पुनर्विचार करना भी समय की मांग है। एक तरह का माॅडल सभी क्षेत्रों में लागू हो ही नहीं सकता लेकिन ऐसा किया जाता है। आज आवष्यकता है भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर विकास के माॅडल बनाये जायें, परियोजनाओं में स्थानीय समुदायों, संभावित प्रभावित लोगों के विचार, सहमती, असहमती और उनके निर्णय षामिल किये जायें। ताकि जरूरतें भी पूरी हो सके और प्राकृतिक संतुलन भी बना रहे। उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में विकास के मायने बदलने की जरूतर है। अब जरूरत है कि स्थानीयता परक विकास माॅडल के प्रति सकारात्मक रूख अपनाया जाये। छोटे-छोटे रोजगार खड़े किये जायें। ताकि पलायन पर नियंत्रण लग सके और षहरों के प्रति रूख करने की लालसा कम हो। आखिरकार व्यक्ति बेहतर सुविधा व रोजगार के लिए ही तो अपनी जमीन अपना घर-बार छोड ़कर षहरों की ओर रूख करता है। बागेष्वर में युवाओं के साथ हुई एक चर्चा में उन्होने बताया कि पहाड़ में रोजगार के साधन बहुत कम हैं। टैक्सी चालक, दुकान और सेना, पुलिस के अलावा कोई दूसरा खुला विकल्प आज दिखता नहीं। ऐसे में जरूतर है एक बेहतर रोजगार परक योजना की। जिसमें षिक्षित युवाओं को उचित अवसर मिलें। 
           
उत्तराखण्ड का विकास यहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाना टिकाऊ विकास की ओर जाने का एकमात्र विकल्प है। छोटी-छोटी जल धाराओं मसलन गाड़-गधेरों में कम षक्ति की बिजली परियोजनाओं के प्रति पंचायत स्तर पर अभियान चलायें जायें। प्रत्येक ग्राम स्तर पर स्थापित स्वयं सहायता समूहों को इससे जोड़ा जाये। गाॅव अपने लिए बिजली का उत्पादन भी करे और पर्यावरण हितैशी भी बना रहे। गाॅव की नदी जब बिजली के लिए जरूरी साधन बन जायेगी तो उसके प्रति सकारात्मक नजरिया भी बनेगा। ऐसा ही अन्य मुद्दों पर भी सोचा जा सकता है। एक ओर विकास की नई सोच के प्रति लगातार प्रयास हो और दूसरी ओर षिक्षा, चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण विशय के प्रति गंभीर प्रयास हों। विकास किसी एक आयाम पर सघनता से होने वाला कार्य नहीं है। संतुलित और टिकाऊ विकास के लिए सभी आयामों पर रचनात्मक सोच और कार्यान्वयन की आवष्यकता है। व्यक्ति निर्माण और सामाजिक बदलाव भी विकास की दषा व दिषा को निर्धारित करेगा। इसलिए तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बननी चाहिए और विविधतापूर्ण संभावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए। ताकि विकास का कोई एक माॅडल सारे देष में आदर्ष ना बने। क्षेत्र विषेश की भौगोलिकता को ध्यान में रखते हुए विकास की अवधरणा को पुश्ट किया जा सके। समय की मांग भी यही है। 




live aaryaavart dot com

विपिन जोशी 
(चरखा फीचर्स)

नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए : गिरिराज सिंह

$
0
0
भाजपा नेता गिरिराज सिंह आज यह कह कर फिर विवादों में घिर गए कि सभी आतंकवादी एक समुदाय विशेष से ही आते हैं। गिरिराज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद एक समुदाय से नहीं बल्कि देश से जुड़ा मामला है और जब आतंकवाद के मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति एक समुदाय विशेष से आते हैं तो धर्मनिरपेक्ष नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।
      
 गिरिराज ने कहा कि क्या यहां धार्मिक गैर-भेदभाव को परिभाषित करने के लिए कुछ ही लोग हैं क्या यह सही नहीं है कि पकड़े गए सभी आतंकवादी एक समुदाय से हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उस समुदाय के सभी लोग आतंकवादी हैं लेकिन जो भी पकड़ा गया, वह उसी समुदाय का है। भाजपा नेता ने कहा कि यह मानसिकता देश के सामने खतरा पेश करती है। भाजपा के टिकट पर नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह के खिलाफ पिछले दिनों नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है।
     
उन्होंने कहा कि यह वोट बैंक की राजनीति के लिए छदम धर्मनिरपेक्षता और एक समुदाय के संरक्षणवाद का खुला उदाहरण है। यह मानसिकता देश के सामने खतरा उत्पन्न करती है। चुनाव प्रचार के दौरान झांरखंड और बिहार पुलिस ने सिंह के खिलाफ तीन प्राथमिकियां दर्ज की। सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

मंगलयान सितंबर में मंगलग्रह पर पहुंचेगा

$
0
0
पिछले साल 5 नवंबर को इसरो के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से पोलर सैटलाइट लॉन्च वीइकल (पीएसएलवी) सी-25 की मदद से छोड़ा गया मंगलयान 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में प्रवेश कर जाएगा। इसरों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलयान बिना किसी दिक्‍कत के अपने लक्ष्‍य की तरफ आसानी से बढ़ रहा है। इस अभियान को मार्स ऑर्बिटर मिशन का नाम दिया गया है। भारत सरकार ने इस मिशन को 3 अगस्‍त 2012 को मंजूरी दी थी जिसके बाद इसको पूरा करने के लिए 450 करोड़ रुपये की लागत का खर्चा आया।

मंगलयान के सफर को कामयाब बनाकर भारत अंतरिक्ष के मामले में अपनी टेक्नॉलजी का लोहा मनवाना चाहता है। इसके साथ ही वह अपनी वैज्ञानिक उत्सुकता को भी शांत करना चाहता है। मंगलयान के जरिए भारत मंगल ग्रह पर जीवन के सूत्र तलाशने के साथ ही वहां के पर्यावरण की जांच करना चाहता है। वह यह भी पता लगाना चाहता है कि इस लाल ग्रह पर मीथेन मौजूद है कि नहीं। मीथेन गैस की मौजूदगी जैविक गतिविधियों का संकेत देती है। इसके लिए मंगलयान को करीब 15 किलो वजन के कई अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। इसमें कई पावरफुल कैमरे भी शामिल हैं। मंगल की कक्षा में पहुंचने के बाद इसके उपकरण इस लाल ग्रह की पड़ताल करना शुरू कर देंगे।


अफसरों के खिलाफ जांच से पहले अतिरिक्त निदेशक स्तर के अधिकारी से लें इजाजत: सीबीआई

$
0
0
सीबीआई ने मंगलवार को अपने अधिकारियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर कहा कि सरकार में किसी संयुक्त सचिव एवं इससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले वे अतिरिक्त निदेशक स्तर के अधिकारी से इजाजत ले लें।

सुप्रीम कोर्ट ने एक हालिया फैसले के बाद यह दिशा निर्देश जारी किया गया है। न्यायालय ने अपने फैसले में उस प्रावधान को निरस्त कर दिया था, जिसके तहत संयुक्त सचिव या इससे उपर के किसी अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू करने से पहले सीबीआई को सरकार से इजाजत लेनी होती थी।

बहरहाल, न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक करार देने वाले सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने अपने अधिकारियों को सावधान किया और कहा, अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करने के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

औपचारिक तौर पर पीए संगमा हुए एनडीए में शामिल

$
0
0
नेशनलिस्ट पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गए हैं। 

एनपीपी के सूत्रों ने बताया कि संगमा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में मुलाकात करने के बाद एनडीए में शामिल होने की सूचना दी। देश में लोकसभा चुनाव के नौवे और अंतिम चरण के मतदान के दिन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। संगमा 14 मई को नई दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे।

आडवाणी नहीं होना चाहते सरकार में शामिल होना : सूत्र

$
0
0
चुनाव नतीजे घोषित होने से पूर्व बीजेपी के खेमे में हलचल बढ़ गई है और नेताओं के बीच मुलाकात का दौर लगातार जारी है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका को लेकर सबसे ज्यादा अटकलबाजी हो रही है। सूत्रों का कहना है कि आडवाणी सरकार में शामिल नहीं होना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी भी नहीं चाहते हैं कि आडवाणी उनके नीचे किसी पद पर रहें। सूत्रों का कहना है कि आडवाणी लोकसभा स्पीकर बनना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी एनडीए के अध्यक्ष हो सकते हैं।

इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा के लिए आज बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और अरुण जेटली बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में चुनाव नतीजों के बाद की भी स्थिति पर चर्चा होगी। बैठक में इस बात पर भी मंथन किया जा सकता है कि सरकार बनने की स्थिति में किसका क्या रोल होगा। वहीं सुषमा स्वराज से आज नितिन गडकरी ने मुलाकात की, जिसके बाद राजनाथ सिंह भी उनसे मिलने गए।

सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 7100 के नीचे

$
0
0
बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ता दिख रहा है। दोपहर 12:51 बजे, सेंसेक्स 101 अंक गिरकर 23770 और निफ्टी 15 अंक गिरकर 7093 के स्तर पर हैं। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं।

कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। ऑटो और आईटी शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं। तकनीकी और हेल्थकेयर शेयरों पर भी दबाव है। हालांकि, रियल्टी शेयर 3 फीसदी उछले हैं। मेटल शेयर 2 फीसदी चढ़े हैं। बैंक, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.4-0.2 फीसदी की बढ़त है। पावर शेयर सुस्त हैं।

निफ्टी शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी लुढ़का है। डॉ रेड्डीज, बीएचईएल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, एसीसी, आईडीएफसी 3-0.75 फीसदी गिरे हैं। दिग्गजों में बैंक ऑफ बड़ौदा 8 फीसदी उछला है। टाटा स्टील, पीएनबी, जिंदल स्टील, डीएलएफ, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, एनएमडीसी, एशियन पेंट्स करीब 4.5-1.5 फीसदी चढ़े हैं।

वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में टाटा कॉफी का मुनाफा 35.3 फीसदी घटकर 16.3 करोड़ रुपये रहा। टाटा कॉफी 4 फीसदी लुढ़का है। वित्त वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा 7 फीसदी घटकर 259.1 करोड़ रुपये रहा। नेस्ले इंडिया करीब 2.5 फीसदी गिरा है। यूरोपीय बाजारों में सुस्ती दिख रही है। एफटीएसई और सीएसी लाल निशान में हैं। डीएएक्स में मामूली बढ़त है। मंगलवार को ईसीबी के राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद से बाजार में मजबूती आई थी।

सोनिया गांधी आज मनमोहन सिंह को फेयरवेल पार्टी देंगी

$
0
0
नई सरकार बनने की संभावना के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदाई की तैयारी भी शुरू हो गई है। यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में फेयरवेल पार्टी दे रही हैं।

सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में डिनर का आयोजन किया है। इसमें मनमोहन सिंह को विदाई दी जाएगी। सोनिया यह पार्टी लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने से दो दिन पहले दे रहीं हैं। कहा जा रहा है कि इस विदाई समारोह के दौरान सोनिया धन्यवाद भाषण भी देंगी। इस भोज में कई केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य भाग लेंगे। मनमोहन सिंह लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले दिन यानी 17 मई को अपना पद छोड़ देंगे।

गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने इस साल की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं होने की घोषणा कर दी थी। मनमोहन सिंह ने दस साल तक यूपीए सरकार की कमान संभाली। पद छोड़ने से एक दिन पहले मनमोहन सिंह राष्ट्र के नाम अपना संदेश भी देंगे।

बीजेपी किसी भी दल से समर्थन लेने के लिए तैयार

$
0
0
बीजेपी ने आज कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन का हिस्सा नहीं रहा कोई भी दल यदि उसे अपना समर्थन देना चाहता है तो उसके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं , हालांकि गठबंधन को लोकसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त हो जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि चुनाव के वास्तविक परिणाम में हमें चुनाव सर्वेक्षण के आकलन से अधिक सीटें मिलेंगी और इसलिए हमें पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा. फिर भी राष्ट्रीय विकास के मद्देनजर या देशहित में जो भी दल राजग का समर्थन करना चाहते हैं, उनका स्वागत है.

इस बीच, बीजेपी की अन्नाद्रमुक और बीजद के साथ बातचीत होने और इन दलों के राजग को समर्थन देने की संभावना के बारे में अटकलें तेज हैं. जावडेकर ने कहा कि सभी दल नई वास्तविकताओं के अनुरूप अपना रुख नए सिरे से तय कर रहे हैं जिसके बारे में चुनाव प्रचार के दौरान वे इनकार करते रहे हैं. यह आम चुनावी प्रक्रिया है. हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं.

बीजेपी नेताओं का मानना है कि देश स्थिर और काम करने वाली सरकार चाहता है और राजग गठबंधन 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगा. बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि स्थिर और काम करने वाली सरकार बननी चाहिए. वर्तमान राजग 300 से अधिक सीटों के साथ बहुमत प्राप्त करके सरकार बनाएगी.

गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि बीजेपी ने प्रवेश निषेध का बोर्ड नहीं लगाया है और गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि जो समर्थन करना चाहता है और जो वास्तव में करते हैं.... राजग या बीजेपी ने किसी के लिए प्रवेश निषेध का बोर्ड नहीं लगाया है. हम अच्छी सरकार और देश को सुशासन देना चाहते हैं और खराब आर्थिक स्थिति को ठीक करना चाहते हैं.
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images