Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

मधुबनी : पशुओं के घर में लगी आग दर्जनों पशुओं की दर्दनाक मौत

$
0
0
fire-in-madhubani
मधुबनी, 12 दिसंबर,मधुबनी शहर के कोतवाली चौक से पुरब दोमंठा मंदिर महादेव स्थान के पास अचानक आग लग जाने के कारण दर्जनों घर व दर्जनों पालतू जानवर जल कर राख हो गया। हालांकि इस आग पर काबू पाना नामुमकिन था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी उस आग पर काबू नही कर पाया। जानकारी के अनुसार आग शाम में घूर करने के कारण लगी है। आग इतना भयानक रूप ले लिया था, की लोगों को वहाँ जाने से डर पैदा होने लगता था। इस आग में भैंस, गाय, बकरी, सहित दर्जनों पालतू पशुओं और दर्जनों घर सकी इस आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक वहाँ आये और वहाँ के लोगों को धैर्य रखने को कहा।

विराट अनुष्का को बधाइयों का तांता

$
0
0
congratulations-to-virat-anushka
नयी दिल्ली,12 दिसंबर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को सोमवार को इटली में परिणय सूत्र में बंधने के बाद उन्हें दुनिया भर से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।  इटली के मिलानमें एक होटल में कल दोनों की शादी होने के बाद से उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। क्रिकेट जगत, बॉलीवुड से तो उन्हें बधाइयां मिलने का तांता लगा हुआ है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोमवार को शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा,“आज हमने एक-दूसरे से हमेशा के लिए प्यार के बंधन में बंधने का वादा किया। हम इस खबर को आप लोगों के साथ साझा करते हैं। यह खूबसूरत दिन हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों के परिजनों के प्यार तथा सहयोग से और विशेष हो जाएगा। हमारी यात्रा के महत्वूपर्ण हिस्सा होने के लिए धन्यवाद।”निजी समारोह में सम्पन्न हुई शादी के मौके पर विराट और अनुष्का के परिजन और खास दोस्त ही मौजूद थे।

गुजरात में हटेगा कुशासन का अंधेरा : राहुल गांधी

$
0
0
will-disperse-dark-rule-in-gujarat-rahul
नयी दिल्ली, 12 दिसम्बर, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए आरक्षण का पूरा फायदा दिलाने, रिक्त पदों को भरने और भूमिहीनों को जमीन देने का आज वादा किया। श्री गांधी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलितों पर अत्याचार नहीं होंगे और अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार राज्य में नया सवेरा लाएगी और कुशासन को सुशासन में बदल देगी। उन्होंने गुजरात की जनता से कविता में ट्वीट कर वादा किया ।

“हटेगा कुशासन का अँधेरा
गुजरात_में_नया_सवेरा 
आरक्षण का मिलेगा पूरा फायदा
रिक्त पदों पर नौकरियों का है वायदा
भूमिहीनों को मिलेगी सरप्लस जमीन
बनेगा एससी कमीशन, दिलाते हैं यकीन
बंद होंगे दलितों पर अत्याचार
आओ गुजरात में लाएं कांग्रेस सरकार।”

खुदरा महंगाई 15 महीने के उच्चतम स्तर पर

$
0
0
retail-inflation-rises-to-15-month-high
नयी दिल्ली 12 दिसंबर, खाद्य पदार्थाें विशेषकर फल और सब्जियों की कीमतों में आयी भारी तेजी से इस वर्ष नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई बढ़कर 15 महीने के उच्चतम स्तर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गयी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार नवंबर 2016 में 3.63 प्रतिशत रही थी। इस दौरान खाद्य महंगाई भी पिछले वर्ष नवंबर के 2.03 प्रतिशत से बढ़कर 4.42 प्रतिशत पर पहुंच गयी। नवंबर 2017 में सब्जियों की कीमतों में पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में सबसे अधिक 22.48 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गयी है। इसी तरह से फलों की कीमतें भी 6.19 प्रतिशत, अंडा 7.95 प्रतिशत और दूध एवं दुग्ध उत्पादों की कीमतों में 4.52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस महीने में अनाज और मांस एवं मछली की कीमतों में 3.27 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है। बयान के अनुसार शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई कुछ नरम रही। शहरी क्षेत्रों में नवंबर में खुदरा महंगाई जहां 4.90 प्रतिशत रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 4.79 प्रतिशत रही।

शीतकालीन सत्र पर महाजन और अनंत कुमार ने बुलाई बैठक

$
0
0
mahajan-ananth-call-mhe-meeting-for-the-winter-session
नयी दिल्ली 12 दिसम्बर, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू ढंग से संचालन पर विचार विमर्श के लिए सभी दलों के नेताओं की गुरूवार को अलग अलग बैठकें बुलाई हैं। शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू हो रहा है और इससे एक दिन पहले श्री कुमार शाम पांच बजे तथा श्रीमती महाजन शाम साढे सात बजे विभिन्न दलों के नेताओं के साथ सत्र के बारे में बातचीत करेंगी। विपक्ष के सूत्रों के अनुसार इसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद के संसद भवन स्थित कार्यालय में विपक्षी नेताओं की भी बैठक होगी जिसमें वे शीतकालीन सत्र के लिये अपनी संयुक्त रणनीति तय करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार शीतकालीन सत्र लगभग एक महीने की देरी से बुलाया गया है और विपक्ष ने इसे लेकर सरकार की कड़ी अालोचना की है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस तरह के निर्णय लेकर संसद को अहमियत नहीं दे रही है। गुजरात के चुनाव परिणाम 18 दिसम्बर को आयेंगे और इनकी छाया इस सत्र पर भी दिखाई देगी।  राजस्थान में अलवर से लोकसभा सदस्य महंत चांदनाथ के निधन के कारण सदन की कार्यवाही पहले दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्थगित कर दिये जाने की संभावना है।

थम गया गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर

$
0
0
sound-of-the-campaign-for-the-gujarat-assembly-elections-ended
गांधीनगर, 12 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए तीखे आरोप प्रत्यारोपों वाला प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम गया। 2012 के पिछले चुनाव में सत्तारूढ भाजपा ने इनमें से 52, कांगेस ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा निर्दलीय ने एक एक सीट जीती थी। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने बताया कि 48 घंटे पहले प्रचार थम गया। अब कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव क्षेत्रों में नहीं रह सकता। पहले चरण में नौ दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर हुए चुनाव के लिए चले प्रचार की तर्ज पर दूसरे चरण के प्रचार की कमान भी सत्तारूढ भाजपा के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तथा कांग्रेस के नामित अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद संभाल रखी थी। दूसरे चरण का प्रचार अभियान पहले से अधिक कड़वाहट वाला रहा। श्री मोदी और श्री गांधी ने एक दूसरे के खिलाफ कड़े जुबानी हमले किये। भाजपा और श्री मोदी ने चुनाव में पाकिस्तान के हस्तक्षेप के प्रयास का आरोप भी लगाया। इसके अलावा श्री मणिशंकर अय्यर के श्री मोदी को नीच कहे जाने के बाद से इस मुद्दे की गूंज भी श्री मोदी की लगभग हर रैली में सुनायी दी। उधर श्री गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने नोटबंदी, जीएसटी, उद्योगपतियों से भाजपा सरकार की कथित साठगांठ जैसे पुराने मुद्दों को उठाने के अलावा श्री मोदी के आरोपों का भी कड़े अंदाज में जवाब दिया। प्रचार के अंतिम दिन आज दोनो ने अलग अलग मंदिरों में दर्शन भी किये। श्री मोदी ने सी प्लेन में उड़ान भी भरी। दोनो आज नयी दिल्ली रवाना हो गये। पर वह मतदाता के तौर पर वोटिंग के लिए अहमदाबाद आयेंगे।

दूसरे चरण में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल (महेसाणा), मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री शंकर चौधरी (वाव), कांग्रेस के अल्पेश पटेल (राधनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल (डभोई), कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) जैसे प्रमुख चेहरों समेत कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 69 महिलाएं हैं। भाजपा ने 93 कांग्रेस 91 राकांपा 28, बसपा 75, आप 8, शिव सेना 17, जदयू ने 14 उम्मीदवार उतरे हैं। 350 निर्दलीय तथा गैर मान्यता प्राप्त दलों के 170 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। सर्वाधिक 34 उम्मीदवार महेसाणा सीट पर तथा सबसे कम दो झालोद (आदिवासी सुरक्षित) सीट पर हैं। क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे छोटा क्षेत्र दरियापुर (6 वर्ग किमी) तथा सबसे बड़ा राधनपुर कुल मतदाताओं की संख्या 2.22 करोड़ है जिसमें 1.15 करोड पुरूष हैं। इनमें से आधे से अधिक 40 साल से कम उम्र के और 15 फीसदी से अधिक 25 साल से कम उम्र के हैं। कुल 24575 बूथ बनाये गये हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र दरियापुर (6 वर्ग किमी) और सबसे बड़ा राधनपुर (2544 वर्ग किमी) है जबकि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से लीमखेड़ा (187245) सबसे छोटा और अहमदाबाद का घाटलोडिया (352316) सबसे बड़ा है। डेढ से दो लाख मतदाताओं वाले सात तथा शेष 86 दो लाख से अधिक वाेटरों वाले हैं। दूसरे चरण के मतदान के साथ ही पहले चरण की छह बूथ पर पुनर्मतदान भी सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। इन पर इवीएम में चुनाव के पहले जांच के लिए किये गये मॉक पॉल के आंकड़े को मिटाया नहीं गया था। इनमें से दो दो बूथ जामजोधरपुर और उना तथा एक एक निझर और उमरगांव विधानसभा क्षेत्र में हैं। पहले चरण में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत कुल 977 उम्मीदवार थे। इसके लिए 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से 4 प्रतिशत कम था। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

गुजरात में कांग्रेस ही जीतेगी: राहुल गांधी

$
0
0
congress-will-win-in-gujarat-rahul
अहमदाबाद, 12 दिसंबर, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ी है और उन्हें विश्वास है कि उसकी जीत होगी और भारतीय जनता पार्टी को कुछ उद्योगपतियों का विकास करने तक सीमित रहने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। श्री गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा घबरा गयी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तो भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर बोलना ही बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसान, मजदूर, युवाओं तथा आंगनवाडी से जुडी सेविकाओं के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाया था लेकिन उनमें से किसी का भी भाजपा या श्री मोदी ने जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल के शासन के दौरान भाजपा ने राज्य का एक तरफा विकास किया है और सिर्फ पांच-दस उद्योगपतियों को ही इसका फायदा मिला है। आम गुजराती को भाजपा के शासन में कोई लाभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात का संतुलित विकास करना चाहती है और उसने किसानों की कर्ज माफी, सस्ती शिक्षा और चिकित्सा सुविधा तथा छोटे और मध्यम उद्योगों को सहायता देने की घोषणा की है जिससे रोजगार के अवसर बढेंगे।

मोदी ने सी प्लेन से किया प्रचार

$
0
0
modi-campaigned-through-floating-plan
अहमदाबाद/पालनपुर, 12 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने उनके लिए ‘प्रतिष्ठा की जंग’ बने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन अहमदाबाद में साबरमती नदी से पहली बार सी-प्लेन के जरिये उड़ान भरी और बाद में तैरते विमान से रिवरफ्रंट पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। श्री मोदी ने यहां से इस विमान से धरोई तक की यात्रा की और वहां से रोड शो की शक्ल में 45 किमी की दूरी तय कर स्वर्ण जड़ित शिखर वाले प्रसिद्ध शक्ति पीठ अंबाजी मंदिर में पूजा की। श्री मोदी ने अहमदाबाद शहर में आज रोड शो की इजाजत नहीं मिलने के कारण अपने कार्यक्रम में बदलाव कर अहमदाबाद में सरदार ब्रिज के पास से अमेरिका निर्मित सी प्लेन क्वेस्ट कोडियाक के जरिये उड़ान भरी। उनका विमान करीब 20 से 25 मिनट की उड़ान के बाद इसी नदी में उत्तर गुजरात के धरोई डैम के पास उतरा। पॉयलट जॉन गोलेट ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उड़ान भरना बहुत ही सुखद अनुभव रहा। उन्होंने एक बहुत अनुशासित यात्री की तरह सुरक्षा संबंधी जानकारी को सुना। ऐसे विमान कई अन्य देशों में सामान्य हैं भारत में बड़े तट क्षेत्र और नदी, झील आदि के चलते यहां भी ये खासे लोकप्रिय हो सकते हैं। श्री मोदी धरोई से सड़क मार्ग से करीब 45 किमी दूरी तय कर अंबाजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों का उन्होंने चलती गाड़ी से दरवाजा खोल सीट पर खड़े होकर हाथ हिला अभिवादन किया। बहुत से लोग उनकी झलक पाने के लिए आसपास की पहाड़ी पर चढ़ गये थे और कुछ स्थानाें पर श्री मोदी के मुखौटे पहने भाजपा के कार्यकर्ता भी खड़े थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी इस दौरान कई स्थानों पर सड़क किनारे खड़े देखा गया।

रोड शो के बाद पह अंबाजी मंदिर पहुंचे। बतौर प्रधानमंत्री इस प्रसिद्ध मंदिर की उनकी पहली यात्रा थी। उन्होंने शास्त्रोक्त विधि से मंत्रोच्चार के बीच पूजा और आरती की। उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित यह मंदिर अहमदाबाद से करीब 198 किमी दूर राजस्थान की सीमा के निकट स्थित है। बाद में वह सड़क मार्ग से धरोई और फिर वहां से सी प्लेन में वापस अहमदाबाद पहुंचे। यहां विमान उतरने पर साबरमती नदी में तैरते विमान में आधे घंटे से अधिक समय तक खड़े होकर दोनो तरफ खड़ी भीड़ का अभिवादन करते रहे। इसके बाद वह वापस नयी दिल्ली रवाना हो गये। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी अहमदाबाद में आज प्रस्तावित रोड शो को इजाजत नहीं मिली और वह शहर के ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए गये थे। श्री मोदी और श्री गांधी ने चुनाव प्रचार में कई मंदिरों के दौरे किये हैं। श्री गांधी ने गुजरात में 27 मंदिरों के दौरे किये हैं। राज्य में दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो जायेगा।

शिवसेना ने भाजपा से कहा, पाकिस्तान का 'इस्तेमाल'बंद कर उस पर हमला करें

$
0
0
sivsena-ask-bjp-atack-pakistan-dont-use-it
मुंबई, 12 दिसम्बर, शिवसेना ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिम्मत दिखानी चाहिए और पाकिस्तान यदि वास्तव में गुजरात चुनावों में 'दखल देते'पाया गया है तो उस पर हमला कर देना चाहिए।  शिवसेना ने मोदी से कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के घर पर रात्रिभोज में मौजूद 'सभी नेताओं को गिरफ्तार करने'व 'राजद्रोह का मामला'दर्ज करने का आग्रह भी किया। इस रात्रिभोज में पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व दूसरे नेता मौजूद थे। शिवसेना ने कहा, "प्रधानमंत्री ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों में दखल दे रहा है। यदि यह सत्य है तो हम चिंतित हैं।"शिवसेना ने मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना के संपादकीय में कहा, "अब तक पाकिस्तान सिर्फ जम्मू एवं कश्मीर में और चीन लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश में दखल दे रहा था।"संपादकीय में भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया गया है कि क्या पाकिस्तान गुजरात में कांग्रेस सांसद अहमद पटेल को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर स्थापित करने में वास्तव में मदद कर रहा है। भाजपा के सहयोगी दल ने मोदी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बजाय गुजरात के चुनावी रैली में इस तरह के गंभीर आरोप लगाने पर आश्चर्य जाहिर किया। इसमें कहा गया, "एक मजबूत खुफिया तंत्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बैठक की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से हुई। यह भी समान रूप से एक गंभीर मामला है। इसे चुनावी सभा में उछालने की बजाय, उन्हें भारतीय सेना को पाकिस्तान में दखल देने का आदेश देना चाहिए।"शिवसेना ने कहा कि मोदी की चुनावी बातों ने भाजपा के बैद्धिक दिवालिएपन को उजागर कर दिया है, क्योंकि हर चुनाव में या तो पाकिस्तान या फरार माफिया दाऊद इब्राहिम को घसीटा जाता है। शिवसेना ने संपादकीय में पूछा है, "आखिर कब तक आप हर मौके पर पाकिस्तान का नाम लेना जारी रखेंगे? देश आपसे कार्रवाई की उम्मीद करता है। इसलिए यह करिए।"

विश्वविद्यालय नैतिकता की शिक्षा भी दें : शिवराज चौहान

$
0
0
university-provides-moral-education-shivraj
भोपाल, 12 दिसंबर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विश्वविद्यालयों को ज्ञान व कौशल के अलावा नागरिकता की शिक्षा देने पर ध्यान देना चाहिए।  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मंगलवार को यहा मध्य क्षेत्र के सात विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की स्वायत्तता बरकरार रखने के लिए आवश्यकतानुसार उनका विस्तार करने की परिस्थितियां बनाई जाएंगी। विश्वविद्यालयों को ज्ञान और कौशल देने के अलावा नागरिकता की शिक्षा देने पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने और संस्कारित होने में अंतर है। संस्कार के बिना प्रतिभा का दुरुपयोग भी हो सकता है। आदि शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कारों की शिक्षा देने के तरीकों पर भी विचार करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय रहे हैं, जो पूरे विश्व में विख्यात थे। आज सोचना पड़ेगा कि भारत के विश्वविद्यालय दुनिया के सौ शीर्ष विश्वविद्यालयों में कैसे शामिल हों। इसके लिए संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ यह संभव है। समाज और सरकार दोनों को साथ-साथ प्रयास करने होंगे। युवा सशक्तिकरण मिशन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय संस्थानों में होने पर उनकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। चौहान ने दोहरी शिक्षा प्रणाली को घातक बताते हुए कहा कि सबको शिक्षा के सामान अवसर मिलने चाहिए, कुलपतियों की यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। प्राथमिक और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हो रहे हैं। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालयों को सामाजिक सरोकारों से भी संपर्क रखने की आवश्यकता है। उद्योग क्षेत्र से भी निरंतर संपर्क जरूरी है।

'चुंबन'प्रतियोगिता कराने वाले झामुमो विधायक को निलंबित किया जाए : भाजपा

$
0
0
jmm-suspend-mla-who-organise-kissin-function-demand-bjp
रांची, 12 दिसम्बर, राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आदिवासियों के लिए 'चुंबन प्रतियोगिता'का आयोजन करने के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक साइमन मरांडी को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की है। भाजपा की झारखंड इकाई के उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने आरोप लगाया कि झामुमो विधायक साइमन मरांडी ने चर्च और ईसाई मिशनरियों की तरह इस कार्यक्रम का आयोजन किया। संथाल परगना के रहने वाले मुर्मू ने कहा कि संथाल जनजाति में 'चुंबन'की ऐसी कोई परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए 'धब्बा'हैं। मुर्मू ने संवाददाताओं को बताया, "हम विधानसभा अध्यक्ष से साइमन मरांडी को विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग करते हैं। संथाल जनजाति अभिवादन स्वीकार करते समय भी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाते हैं। संथाल में, आदिवासी 'दोबो जोहर'कहते हुए अभिवादन करते हैं, जिसमें माथे पर मुट्ठी रखकर अभिवादन स्वीकार करते हैं।"भाजपा नेता ने कार्यक्रम के नाम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों सिद्दो-कान्हू के नाम पर आयोजित किया गया था, इस तथ्य के बावजूद कि यह दिन 'शहीदों'के जन्म या पुण्यतिथि के साथ मेल नहीं खाता। पाकुर जिले के जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मरांडी ने शनिवार रात अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लितिपारा के तहत तल्पाहारी गांव में आदिवासी दंपतियों की एक चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के बाद तीन आदिवासी दंपतियों को पुरस्कृत किया गया था। झामुमो विधायक ने संवाददाताओं से सोमवार को बताया, "प्यार और आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए चुंबन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जनजाति लोग संकोची होते हैं। प्रतियोगिता में खुले में चुंबन करने से आदिवासी दंपतियों की झिझक खत्म होगी।"

बिहार के बेगुसराय में मुखिया के 2 पुत्रों की घर से बुलाकर हत्या

$
0
0
-two-mukhiya-son-murder-in-begusaray
बेगूसराय, 12 दिसंबर, बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक मुखिया के दो पुत्रों की अपराधियों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी। दोनों शवों को पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किया। हत्या की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार, रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के दो बेटे जितेंद्र कुमार (30) और राम लाल महतो (25) को सोमवार की रात किसी ने फोन कर घर के बाहर बुलाया और उसके बाद सुबह दोनों के शव अलग अलग जगहों से बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एक शव तेघड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से तथा दूसरा शव खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर इलाके से बरामद किया गया है। शव देखने से प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या पत्थर से कूच-कूचकर की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुससार, इस मामले में दो लोगों को गिरतार किया है, लेकिन इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर भगवानपुर-बेगूसराय पथ को जाम कर दिया। काफी देर के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद लोग जाम समाप्त किए।

प्रियंका चोपड़ा को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड

$
0
0
priyanka-chopda-get-mother-teresta-award
मुंबई, 12 दिसंबर, यूनिसेफ की सद्भावना दूत के रूप में विस्थापितों और शरणार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक कार्यो में योगदान के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रियंका को इस सम्मान के लिए हार्मनी फाउंडेशन द्वारा आमंत्रित किया गया था। उनकी मां मधु चोपड़ा ने उनकी तरफ से यह सम्मान ग्रहण किया। मधु ने अपने बयान में कहा, "मैं उसकी (प्रियंका) तरफ से विनम्रता के साथ यह अवार्ड स्वीकार करती हूं। मुझे ऐसी संतान की मां होने पर गर्व है जो करुणामयी और दयालु है, वह इस बात की मिसाल है कि जितान ज्यादा आप देते हैं, उतना ही ज्यादा आप पाते हैं।"मधु ने कहा कि बचपन से ही प्रियंका मदर टेरेसा से प्रभावित हैं और बेली में प्रेम निवास को सहयोग देती थी। प्रियंका फिलहाल अमेरिका में हैं और जल्द ही मुंबई आएंगी।

झारखंड सरकार ने अडानी पॉवर को 175 एकड़ जमीन दी

$
0
0
adani-power-get-175-acre-land-in-jharkhand
रांची, 12 दिसम्बर, झारखंड सरकार ने मंगलवार को 174.84 एकड़ अधिकृत जमीन अडानी पॉवर लिमिटेड को प्रदेश में 1600 मेगावाट का बिजली संयंत्र लगाने के लिए प्रदान की है।  झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अडानी पॉवर के सीईओ राजेश झा को राज्य सचिवालय में जमीन के कागजात सौंपे। कंपनी को गोड्डा जिले में संयत्र स्थापित करने के लिए 970 एकड़ जमीन की जरूरत है। मुख्य सचिव ने बताया, "इस बिजली संयंत्र से 10,000 नौकरियां पैदा होंगी और राज्य में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जमीन की बची हुई जरूरत की पूर्ति के लिए जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।"सीईओ राजेश झा ने कहा, "यह संयंत्र शतप्रतिशत प्रदूषणमुक्त होगा। जमीन का अधिग्रहण भू-मालिकों की इच्छा के अनुसार किया गया है।"उन्होंने आगे कहा कि संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता में से 25 फीसदी बिजली झारखंड को मिलेगी और संयंत्र में बिजली उत्पादन शुरू होने के बाद गोड्डा वैश्विक मानचित्र पर होगा।

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 228 अंक नीचे

$
0
0
stock-market-down-228-points
मुंबई, 12 दिसम्बर, देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 227.80 अंकों की गिरावट के साथ 33,227.99 पर और निफ्टी 82.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,240.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.2 अंकों की गिरावट के साथ 33,426.59 पर खुला और 227.80 अंकों या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 33,227.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,458.41 के ऊपरी और 33,179.75 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डी (2.83 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.46 फीसदी), ओएनजीसी (2.26 फीसदी), ल्यूपिन (0.87 फीसदी) और इंफोसिस (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -कोल इंडिया (2.45 फीसदी), सिप्ला (2.17 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.98 फीसदी), टीसीएस (1.58 फीसदी) और टाटा स्टील (1.54 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 173.00 अंकों की गिरावट के साथ 16,933.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 123.85 अंकों की गिरावट के साथ 18,127.92 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.65 अंकों की तेजी के साथ 10,324.90 पर खुला और 82.10 अंकों या 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 10,240.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,326.10 के ऊपरी और 10,230.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें दूरसंचार (2.12 फीसदी), रियल्टी (1.62 फीसदी), बिजली (1.24 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.03 फीसदी) और बैंकिंग (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 982 शेयरों में तेजी और 1,701 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

राज्यसभा अयोग्यता मामले में शरद,अनवर अली ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की

$
0
0
disqualification-case-sharad-anwar-move-delhi-high-court
नयी दिल्ली,12 दिसंबर, जनता दल (यूनाइटेड) जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने राज्य सभा से अयोग्य ठहराए जाने के मामले में आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसमें इस आदेश को रद्द करने की बात कही गयी है। उनका कहना है कि उनके खिलाफ इस आदेश को पारित करने से पहले संबंधित अधिकारियों ने उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया। गौरतलब है कि चार दिसंबर को श्री यादव अौर सांसद अली अनवर को राज्य सभा के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था। श्री यादव पिछले वर्ष ही राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और उनका कार्यकाल 2022 तक है जबकि श्री अनवर का कार्यकाल अगले वर्ष के शुरू में समाप्त हो रहा है। जद (यू) ने इस आधार पर उन्हें राज्य सभा के अयोग्य ठहराने की अपील की थी कि दोनाें नेताओं ने पार्टी के दिशा-निर्देशाें का उल्लंघन करते हुए पटना में विपक्षी पार्टियों की रैली में हिस्सा लिया था। राज्य सभा के उप सभापति वेंकैया नायडू ने जद(यू) के तर्क को इस आधार पर सही माना था कि दोनों नेताओं ने पार्टी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए विपक्षी दलों की रैली में हिस्सा लेकर राज्यसभा की अपनी सदस्यता स्वत: त्याग दी थी।

बिहार : राजकीय बुनियादी विघालय में 4 गुरूजी से चलता है 1 से 8 कक्षा

$
0
0
  • 1 गुरूजी के जिम्मे 2 कक्षा,  नाम के अनुरूप मॉडल स्कूल में कार्य नहीं

basic-education-and-bihar
नालंदा (हरनौत).सीएम नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है हरनौत.हरनौत प्रखंड में है चौरिया ग्राम पंचायत. इसमें है राजकीय बुनियादी विघालय, गोकुलपुर.इसमें 11 सृजित पद है. 3 गुरूजी पदोन्नति पाकर चले गये. यहां ट्रेनिंग लेने गये हैं 4 गुरूजी. ट्रेनिंग के बाद 1 गुरू जी 2018  में 3 गुरूजी 2019 में लौटेंगे. 4 गुरूजी से विघालय चल रहा है. यहां 291विघार्थी पंजीकृत हैं. 11 विघालयों का संयोजन करने वाले संकुल समन्वयक राकेश कुमार ने कहा कि राजकीय बुनियादी विघालय में 11 पद सृजित है. यहां से 3 गुरूजन पदोन्नत पाकर चले गये हैं. 4 गुरूजन  ट्रेनिंग लेने गये हैं. ट्रेनिंग के बाद 2018 में 1 और 2019 में 3 गुरूजी लौटेंगे. तबतक 4 गुरूजनों ही शिक्षण कार्य करते रहेंगे. यहां पर 1 से 8 कक्षा तक की पढ़ाई होती है. कुल 291 बच्चे पंजीकृत हैं.आगे कहते हैं कि शिक्षकों की कमी है. 1 गुरू 1 समय में 2 कक्षा संभालते हैं. सरसरी निगाह और पड़ताल करने से जानकारी मिली है कि 4 गुरूजनों में 1 हेड मास्टर और 1 संकुल समन्वयक है. हेड मास्टर सरकारी कार्य में व्यस्त रहते हैं और संकुल समन्वयक 11स्कूलों के शिक्षकों का समन्वयक करते करते परेशान रहते हैं.वहीं शेष 2 प्रखंड शिक्षक हैं.

 शिक्षकों और छात्र व छात्राओं से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की घोर अकर्मणयता है. प्राइवेट स्कूलों से टक्कर लेने वाली सरकारी विघालयों में पाठ्य पुस्तकों का अभाव है. विघालयों में पाठ्य पुस्तके उपलब्ध नहीं रहने के कारण विघार्थियों  की जिंदगी चौपट हो रही है.मजे की बात है कि गुरूजनों  द्वारा बच्चों को तोता की तरह रटाकर छमाही परीक्षा दिला दिये हैं. 1 से 5 कक्षा के बच्चे जमीन पर और6 से 8 कक्षा के बच्चे बेंच पर बैठकर पढ़ते और परीक्षा देते हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि नवम्बर 2017 के अंतिम सप्ताह से पाठ्य  पुस्तके मिलनी शुरू हो गयी .जो दिसम्बर माह में जारी है. वह भी जरूरत से कम ही दी जा रही है.मजे की बात है कि तीन के बदले दो ही पुस्तक दी जा रही है.इसी के बल पर बच्चे फाइनल परीक्षा देंगे.

राजकीय बुनियादी विघालय से सटे ही मॉडल उच्च  विघालय भवन निर्माण किया गया है. निर्माण कार्य पूर्ण करके चाभी बीईओ को सौंप दी गयी है. 2 साल के बाद बीईओ ने मॉडल उच्च विघालय को चालू करने की कवायद जनवरी 2017 में की गयी.जो 12 माह के बाद शुरू नहीं हो सका. गोकुलपुर मुसहरी के रूपन कुमार का कहना है मॉडल उच्च विघालय में 9,10 के साथ 10 जमा 2 की पढ़ाई होनी है जिसे चालू नहीं किया जा सका है.इसके कारण दर्जनों बच्चे 10 जमा 2 की पढ़ाई बिहार शरीफ में 17 किलोमीटर दूरी तय करके करते हैं. यहीं हाल आठवीं कक्षा उर्त्तीण करने के बाद 7 किलोमीटर सोनसा और गोनमा जाकर  9वीं और 10 वीं करते हैं.  अपने घर के सीएम अंकल नीतीश कुमार से ज्योति,अंजलि, पूजा,सुनैना,काजल आदि ने कहा कि अंकल हमलोगों की समस्या को देखते हुए मॉडल उच्च विघालय ऑपन करके न्यू ईयर गिफ्ट दें.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 दिसंबर

$
0
0
270 करोड़ लागत की सड़कों का निर्माण प्रगतिरत-पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राजपूत

vidisha-news
लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने बुधवार को विदिशा जिले में निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलो का आकस्मिक जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले मेें 270 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़को एवं पुल पुलियों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। प्रदेश में समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण नही कराने एवं अन्य तकनीकी पहलुओं पर खरे नही उतरने पर 290 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है जिसमेें विदिशा जिले के तीन ठेकेदार शामिल है। मंत्री श्री राजपूत ने रंगई, चरण तीर्थ एवं बैस नदी पर निर्माणाधीन पुल का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता के परीक्षण पर विशेष बल दिया। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछता जा रहा है। कोई भी क्षेत्र सड़कविहिन ना रहें। इसके लिए विशेष प्रबंध प्रदेश में किए जा रहे है। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अहमदपुर सड़क की मरम्मत का निर्माण कार्य पुनः शुरू कराया गया है। पूर्व के ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य समय सीमा में नही करने के कारण उनके खिलाफ ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही की गई है। श्री राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के बने इसके लिए विभिन्न योजनाआंे के तहत सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि विदिशा शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाली लोक निर्माण के मार्गो का वर्तमान यातायात के परिपे्रक्ष्य में चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य भी क्रियान्वित है जिसमें विदिशा एनएच-86 से सुआखेडी सोठिंया मार्ग, विदिशा से सोठिंया रोड (शहरी क्षेत्र), विदिशा-अशोकनगर मार्ग से कालीदास डेम (वाटर वक्र्स) पहुंच मार्ग तथा महल घाट (बायपास मार्ग) का निर्माण कार्य क्रियान्वित है। लोक निर्माण विभाग मंत्री के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एआर सिंह, कार्यपालन यंत्री द्वय श्री एमपी सिंह और श्री अनंत सिंह रघुवंशी, सेतु निगम के अधीक्षण यंत्री श्री केएस यादव भी साथ मौजूद थे। 

जनचेतना, जनजागरण शिविर 15 को

आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा जनचेतना एवं जनजागरण शिविरों का आयोजन जारी है। उक्त शिविरों में महिलाओं में बढते अपराधो में कमी लाने के दृष्टिकोण से उक्त शिविरों के माध्यम से जनजागृति लाने के प्रयास किए जा रहे है। विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि खासकर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की महिलाओं के प्रति अपराधो में कमी लाने के लिए इस प्रकार के जनचेतना, जनजागरण शिविरों का आयोजन की कडी के तहत 15 दिसम्बर को लुंहागी मोहल्ला में तथा 22 दिसम्बर को गंजबासौदा के ग्राम उदयपुर में उक्त शिविर का आयोजन किया गया है।

स्व-सहायता समूहों का विशेष सम्मेलन अब 17 को भोपाल में

हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभंावित होने वाले स्वसहायता समूहों का सम्मेलन अब 17 दिसम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित किया गया है। पूर्व में उक्त सम्मेलन 16 दिसम्बर को आयोजित होना था। आयोजन के मद्देनजर भोपाल संभागायुक्त द्वारा जारी निर्देशो के परिपालन में  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा बैठक आहूत की गई थी जिसमें संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। 

शिक्षा समिति की बैठक आज

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार कक्ष में जिपं की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक 14 दिसम्बर को आयोजित की गई है। समिति के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया कि निर्माण कार्यो की समीक्षा, शालाओ मंे शिक्षकों की कमी पर चर्चा, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों की भी समीक्षा इस दौरान की जाएगी। इसके अलावा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन मुख्य रूप से शामिल है। बैठक में संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को समूचित जानकारी सहित उपस्थित होने का सूचना पत्र समिति के सचिव द्वारा प्रेषित किया जा चुका है।

मधुबनी : सूड़ी युवा शक्ति ने शमशान सफाई का किया पहल

$
0
0
cremation-clean-madhubani
मधुबनी, 13 दिसंबर, आज प्रातः 07 बजे से स्थानीय जीवछ घाट स्थित श्मशान घाट पर सूड़ी युवा शक्ति मधुबनी के सौजन्य से घाट की सफाई और सौंदर्यीकरण केलिए एक पहल की जा रही है. सूड़ी युवा शक्ति ने सभी समाज, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओ से विनम्र निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए. इस काम में सूड़ी युवा शक्ति मधुबनी के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार पूर्वे, सचिव कृष्णा महासेठ, कोषाध्यक्ष अमरनाथ प्रधान, सदस्य सौरभ प्रधान, किशोर कुमार , गुड्डू चौधरी, श्रवण मंडल, मनीष कारक, अमरेश रंजन, संजय महतो, विवेक महासेठ, सुनील महतो, अजय राउत, सुनील महतो सहित बहुत सारे स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। क्लब मधुबनी के मणिशंकर कुमार और कैलाश भारद्वाज ने इस नेक काम में हर सम्भव सहायता के लिए कटिबद्धता जाहिर की हैं।

स्वास्थ्य : बच्चों पर वायु प्रदूषण के प्रभाव जिंदगी भर बन सकते हैं परेशानी के सबब

$
0
0
air-pollution-and-children
नई दिल्ली,13 दिसंबर, यूनिसेफ की नई रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 1.7 करोड़ बच्चे उन क्षेत्रों में रहते हैं, जहां वायु प्रदूषण अंतरराष्ट्रीय सीमा से छह गुना अधिक होता है, जो संभावित रूप से उनके मस्तिष्क के विकास के लिए खतरनाक है क्योंकि वे एक ऐसी हवा में सांस लेते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इन बच्चों में अधिकांश संख्या दक्षिण एशिया में है। दक्षिण एशिया में 12 लाख से अधिक बच्चे इससे पीड़ित हैं। सबसे दुखद यह है कि प्रदूषण से उन्हें जीवनभर के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कई अध्ययनों से पता चला है कि वायु प्रदूषण श्वास संबंधी कई रोगों से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, जिनमें निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा प्रमुख हैं। यह बच्चों की रोगों से लड़ने की क्षमता को भी प्रभावित कर सकता है। वायु प्रदूषण फेफड़े और मस्तिष्क के विकास और संज्ञानात्मक विकास को भी प्रभावित कर सकता है। अगर इलाज नहीं करवाया जाए तो वायु प्रदूषण से संबंधित कुछ स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं पूरी जिंदगी बनी रह सकती हैं। बीते दौर में विभिन्न अध्ययनों से पता चलता है कि कैसे वायु प्रदूषण बच्चों में फेफड़ों की कार्यक्षमता और मस्तिष्क के विकास को बाधित कर रहा है। अंदर ली गई सांस की मात्रा सक्रियता के स्तर के अनुसार विविधिता लिए होती है और कोई गतिविधि करने, खेलते हुए या व्यायाम करते हुए बच्चे नींद में होने या आराम करते हुए समय के मुकाबले काफी अधिक सांस लेते हैं। सांस लेने के व्यवहार में यह अंतर भी कणों के मामलों में बच्चों का जोखिम बढ़ा सकता है। फेफड़े और बच्चों के मस्तिष्क साफ हवा के साथ बहुत बेहतर ढंग से विकसित हो सकते हैं।

बच्चों पर वायु प्रदूषण के प्रभावों के बारे में बोलते हुए ब्लूएयर के पश्चिम और दक्षिण एशिया क्षेत्र के निदेशक गिरीश बापट ने कहा, "वयस्कों की तुलना में बच्चे वायु प्रदूषण के आसानी से शिकार बन रहे हैं। वे अपने विकासशील फेफड़ों और इम्यून सिस्टम के चलते हवा में मौजूद विषैले तत्वों को सांस से अपने अंदर ले रहे हैं और अधिक जोखिम का शिकार बन रहे हैं। कुछ बच्चे दूसरों की तुलना में अधिक संवेदनशील होते हैं और ऐसे में वे अधिक जोखिम में हैं।"फेफड़े की पुरानी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, विशेष रूप से अस्थमा पीड़ित ऐसे हालात में संभावित रूप से अधिक जोखिम में होते हैं। निओनाटोलॉजिस्ट एवं पीडियाट्रिशयन और गुरुग्राम के मैक्स और फोर्टिस अस्पताल की विजिटिंग कंसल्टेंट डॉ. शगुना सी महाजन ने बताया, "बच्चों पर वायु प्रदूषण के प्रभाव वयस्कों पर पड़ने वाले प्रभाव से अधिक हैं, क्योंकि बच्चों का शरीर विकसित हो रहा होता है और बच्चों के फेफड़े अभी पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं। बच्चों पर प्रदूषण का प्रभाव तीव्र हैं और उनके शरीर पर दीर्घकालिक प्रभाव के चलते कई स्वास्थ्य समस्याएं सामने आती हैं। अब बच्चे बहुत कम उम्र में कई तरह की एलर्जी से ग्रस्त हो रहे हैं और उन्हें अपने जीवन के बाकी हिस्सों में भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।"

कणों के स्तर (पीएम) 2.5 पर होने से गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव सामने आ सकते हैं जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रोनिक सांस के रोगों विभिन्न लक्षण, श्वास लेने में तकलीफ, श्वास लेते समय दर्द होना और कई मामलों में अचानक मौत भी हो जाती हैं क्योंकि विषैले तत्व फेफड़ों में जमा हो जाते हैं।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images