Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

पत्रकारों को धमकाने वालों पर हो कार्रवाई : कांग्रेस

0
0
action-should-be-taken-against-those-who-threaten-journalists-congress
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय जनता पार्टी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय पर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने वाले चैनलों के पत्रकारों को धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के स्थानीय चैनलों को को श्री गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने पर फोन से डराया और धमकाया जा रहा है तथा पत्रकारों को परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन करके चैनलों के प्रबंधन को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तो एक कदम आगे निकल कर चुनाव आयोग को ही आदेश देने लग गये हैं। श्री सुरजेवाला ने आयोग से इन सब स्थितियों को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारों को धमकी देना बरर्दास्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कवच बनकर काम करेगी। श्री गांधी का साक्षात्कार गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले आज कुछ चैनलों में प्रसारित हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि इन चैनलों पर प्रसारित श्री गांधी के साक्षात्कार तथा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा और उसके नेता बौखला गए हैं इसलिए पत्रकारों को धमकी दी जा रही है।

रोहित के ‘तिहरे डबल’ से भारत ने की बराबरी

0
0
rohit-s-third-double-ton-blows-srilanka-away
मोहाली, 13 दिसंबर, कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के शानदार तीसरे दोहरे शतक के बाद अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में बुधवार को 141 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट 392 रन का विशाल स्कोर बनाया आैर फिर मेहमान श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन पर रोककर 141 रन से मैच जीत लिया।  श्रीलंका ने पहला वनडे सात विकेट से जीता था और अब भारत ने दूसरा वनडे 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को विशाखापत्तनम खेली जाएगी। भारत से मिले 393 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 62 रन तक अपने तीन बल्लेबाजों उपुल थरंगा (7), दानुष्का गुणातिल्के (16) और लाहिरु तिरिमाने (21) का विकेट गंवा दिया। लेकिन पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 111) ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया।

गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण कल

0
0
second-phase-of-gujrat-assembly-poll-tomorrow
गांधीनगर, 13 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के साथ ही सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए ‘करो या मरो की जंग’ और 2019 के लोकसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ तक करार दिये जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कल राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा।  श्री मोदी स्वयं कल अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान विद्यालय बूथ पर मतदान करेंगे जबकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय, वित्त मंत्री अरूण जेटली वेजलपुर तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नाराणपुरा में मतदान करेंगे। जिन सीटों पर कल चुनाव होगा उनमें से 2012 के पिछले चुनाव में सत्तारूढ भाजपा ने 52, कांगेस ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा निर्दलीय ने एक एक सीट जीती थी। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने बताया कि दूसरे चरण के लिए लगभग दो लाख मतदानकर्मी तथा एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। मतदान कल सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इस दौरान भी पूरी तरह वीवीपैट युक्त इवीएम का इस्तेमाल होगा। दूसरे चरण में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल (महेसाणा), मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री शंकर चौधरी (वाव), कांग्रेस के अल्पेश पटेल (राधनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल (डभोई), कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) जैसे प्रमुख चेहरों समेत कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 69 महिलाएं हैं। भाजपा ने 93 कांग्रेस 91 राकांपा 28, बसपा 75, आप 8, शिव सेना 17, जदयू ने 14 उम्मीदवार उतरे हैं। 350 निर्दलीय तथा गैर मान्यता प्राप्त दलों के 170 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। सर्वाधिक 34 उम्मीदवार महेसाणा सीट तथा सबसे कम दो झालोद (आदिवासी सुरक्षित) सीट पर हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.22 करोड़ है जिसमें 1.15 करोड पुरूष हैं। इनमें से आधे से अधिक 40 साल से कम उम्र के और 15 फीसदी से अधिक 25 साल से कम उम्र के हैं। कुल 24575 बूथ बनाये गये हैं। 

क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र दरियापुर (6 वर्ग किमी) और सबसे बड़ा राधनपुर (2544 वर्ग किमी) है जबकि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से लीमखेड़ा (187245) सबसे छोटा और अहमदाबाद का घाटलोडिया (352316) सबसे बड़ा है। डेढ से दो लाख मतदाताओं वाले सात तथा शेष 86 दो लाख से अधिक वाेटरों वाले हैं। दूसरे चरण के मतदान के साथ ही पहले चरण के चार क्षेत्रों की कुल छह बूथ पर पुनर्मतदान भी कल होगा। इन पर इवीएम में चुनाव के पहले जांच के लिए किये गये मॉक पॉल के आंकड़े को मिटाया नहीं गया था। इनमें से दो दो बूथ जामजोधरपुर और उना तथा एक एक निझर और उमरगांव विधानसभा क्षेत्र में हैं। पहले चरण में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत कुल 977 उम्मीदवार थे। इसके लिए 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से 4 प्रतिशत कम था। पहले चरण की 89 सीटों में से पिछली बार भाजपा को 63, कांग्रेस को 22, गुजरात परिवर्तन पार्टी को दो तथा राकांपा और जदयू को एक एक सीटे मिली थी। कुल मिला कर 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 115, कांग्रेस ने 61, गुपपा और राकांपा को दो दो तथा जदयू और निर्दलीय को एक एक सीट मिली थी। इस बार मतगणना 18 दिसंबर को होगी। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले 22 साल से सत्तारूढ भाजपा के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे इस चुनाव को जीतना सत्तारूढ़ दल के लिए बेहद जरूरी है। दूसरी ओर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के नये अध्यक्ष राहुल गांधी को इसमें पार्टी की जीत से जबरदस्त लाभ और पार्टी के लिए संजीवनी मिल सकती है।

गुजरात का विकास अवरुद्ध करने में ज़ोर लगा दिया था राहुल ने : भाजपा

0
0
rahul-gandhi-emphasized-on-blocking-development-of-gujarat-bjp
नयी दिल्ली 13 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान की पूर्वसंध्या पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी पर आज आरोप लगाया कि उन्होंने केन्द्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के कार्यकाल में गुजरात का विकास अवरुद्ध करने में पूरा ज़ोर लगा दिया था और वह नहीं चाहते थे कि राज्य में कोई कारखाना लगे एवं लोगों को राेज़गार मिले। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के ईमेलों का हवाला देते हुए दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार ‘संविधानेत्तर ताकतें’ चलातीं थीं और मंत्री उन ताकतों से तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देशों पर क्या करना है, यह निर्देश भी लेते थे। श्री गोयल ने कहा कि श्री गांधी, श्री कनिष्क सिंह का पर्यावरण मंत्रालय के मामलों में जिस प्रकार का हस्तक्षेप रहा है उससे लगता है कि जिसे हम ‘जयंती टैक्स’ कहते थे, वह दरअसल ‘राहुल टैक्स’ था। उन्होंने इसी पत्राचार में महाराष्ट्र की लवासा परियोजना को लेकर नियमों के उल्लंघन होने और इसके बावजूद राजनीतिक कारणों से उस पर कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया। इसी प्रकार से अमेठी एवं रायबरेली की एक राजमार्ग परियोजना को लेकर भी श्री गांधी की अनभिज्ञता और संप्रग सरकार के विभिन्न विभागों की अक्षमता का आरोप भी लगाया।  श्रीमती नटराजन और श्री गांधी एवं उनके निजी सचिव कनिष्क सिंह के बीच ईमेल पर पत्राचार का उल्लेख करते हुए यह दावा भी किया कि उन्होंने गुजरात के एक पटेल कारोबारी के सीमेंट संयंत्र को पर्यावरण नियमों के आधार पर किसी भी कीमत पर मंजूरी नहीं देने के लिए बाध्य किया। उन्होंने कहा कि श्री गांधी किसी भी कीमत नहीं चाहते थे कि गुजरात में कारखाना खुले और लोगों को रोज़गार मिले।

बैंकाें का एनपीए संप्रग सरकार का सबसे बड़ा घोटाला : मोदी

0
0
bank-s-npa-is-upa-s-biggest-scam-modi
नयी दिल्ली 13 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुये आज कहा कि उनकी सरकार बैंकिंग तंत्र को ठीक करने का काम कर रही है। श्री मोदी ने उद्योग संगठन फिक्की की 90वीं वार्षिक आम बैठक का यहाँ शुभारंभ करते हुये कहा कि संप्रग के कार्यकाल में कोयला और 2जी जैसे घाेटाले तो हुये ही, साथ ही आम लोगों की बैंकों में जमा गाढ़ी कमाई कुछ चुनिंदा उद्यमियों में लुटा दी गयी जो आज एनपीए के रूप में है। उन्होंने उद्योग संगठनों पर भी कटाक्ष करते हुये कहा कि देश के बैंकिंग तंत्र की दुर्दशा से सब अवगत है, लेकिन जब संप्रग के कार्यकाल में कुछ चुनिंदा कंपनियों को आम लोगों की गाढ़ी कमाई दी जा रही थी तब फिक्की ने इस पर क्या कोई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने कहा कि एनपीए का मुद्दा उनके सरकार के कार्यकाल में उठा जबकि संप्रग सरकार के अर्थशास्त्रियों को यह नहीं दिखा था। श्री मोदी ने एनपीए को उनकी सरकार पर सबसे बड़ा बोझ बताते हुये कहा कि जो लोग मौन रहकर यह सब कुछ देख रहे थे उन्होंने इसके बारे में कभी जानने की कोशिश क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि बैंकिंग तंत्र ठीक रहेगा और बैंक तथा ग्राहकों के हित सुरक्षित रहेंगे तो देश भी सुरक्षित रहेगा।  उन्होंने वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक, 2017 को लेकर जताई जा रही चिंता के बीच लोगों को आश्वस्त किया कि उनका पैसा सुरक्षित है। विधेयक के बारे में बेवजह अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

राहुल का साक्षात्कार चलाने वाले चैनलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

0
0
directions-for-action-against-channels-running-rahul-s-interview
नयी दिल्ली, 13 दिसम्बर, चुनाव आयोग ने गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने वाले टेलीविजन चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी को यह निर्देश देने के साथ ही टेलीविजन चैनलों से इस तरह का प्रसारण तत्काल रोकने को कहा है। आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी को कहा है कि वह ऐसे टेलीविजन चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई करें, जिन्होंने साक्षात्कार प्रसारित करके जन प्रतिनिधित्व कानून (आरपीए), 1951 की धारा 126(एक)(बी) का उल्लंघन किया है। आयोग का कहना है कि इस तरह का साक्षात्कार संबंधित कानून की धारा 126(तीन) के तहत ‘इलेक्शन मैटर’ की श्रेणी में आता है और इसका प्रसारण धारा 126(एक)(बी) का उल्लंघन है। आयोग ने यह कार्रवाई उसे मिली शिकायतों के आधार पर की है। आयोग के अनुसार, उसे इस तरह की शिकायतें और रिपोर्ट मिली थी कि राज्य में कुछ टेलीविजन चैनलों ने उन क्षेत्रों में श्री गांधी के एक इंटरव्यू का प्रसारण किया है, जिनमें दूसरे चरण के लिए कल मतदान होना है। इस साक्षात्कार में गुजरात विधानसभा चुनाव से संबंधित बातें कही गयी हैं। इस तरह के साक्षात्कार का प्रसारण मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले तक की अवधि के दौरान नहीं किया किया जा सकता।

मधुबनी : सराय पोखर सहित शहर के सभी पोखर को बचाने के लिए नुक्कड़ सभा

0
0
nukkad-sabha-for-pond-in-madhubani
मधुबनी, 13 दिसंबर, सराय पोखरा सहित शहर के सभी तालाब को कचरा मुक्त करने एवं सौंदर्यीकरण को लेकर नगर युवा मंच ने जान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके तहत संगठन के सदस्यों ने शहर के सुभाष चौक, गांधी बाजार, बाटा चौक और लोहापट्टी सहित विभिन्न चौक चौराहो पर जनता से अपील किया कि शहर के सभी तालाबों की सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण के लिए जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी से सवाल करे। साथ ही नगर युवा मंच के साथ जुड़ कर संगठन को मजबूत करे। नुक्कड़ सभा के माध्यम से संगठन के अध्यक्ष विजय घनश्याम ने कहा कि यदि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तय सीमा के भीतर तालाब से कचरा नही हटाते हैं तो मजबूरन जनसहयोग के माध्यम से कचरा हटाया जाएगा। साथ ही जनता के आदेश की अवमानना के वजह से नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्तता को देखते हुए समाज ने पदाधिकारी के मजबूरी को स्वीकारा है लेकिन संगठन और समाज उक्त तालाब पर नजर बनाए हुए है।  ज्ञात हो कि उक्त तालाब स्थानीय विधायक के आवास से महज चंद कदम की दूरी पर है एवं गंदगी और कचरा से भरा जा रहा है दबंगो के द्वारा। फिलहाल अनुमंडल पदाधिकारी ने 144 धारा लगा दिया है लेकिन समाज के जागरूकता को देखते हुए लगता है कि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगी। इस संदर्भ में नगर परिषद की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नही हुआ है।

पाकिस्तान ने अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय में जाधव को बताया जासूस

0
0
pakistan-told-jadhav-in-international-court-of-detective
इस्लामाबाद, 13 दिसंबर, पाकिस्तान ने हेग स्थित अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय से कहा है कि भारतीय मूल का कुलभूषण जाधव जासूसी करने तथा विध्वंसक गतिविधियां चलाने के इरादे से उसके यहां अाया था। जिओ न्यूज ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि जाधव का मामला विएना संधि के दायरे में नहीं आता है । अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पाकिस्तान का जवाब विदेश मंत्रालय में निदेशक पद पर तैनात फारिहा बुगती ने दाखिल किया।  जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन दस्तावेजों में पाकिस्तान के भीतर जाधव की विध्वंसात्मक गातिविधियों, उसके मुकद्में और सजा दिए जाने का पूरा ब्योरा है। इस मामले में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने 18 मई को अपने एक आदेश में कहा था कि जब तक मामले की पूरी सुनवाई नहीं हो जाती तब तक उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए न्यायालय अब इस बात का फैसला करेगा कि क्या इस मामले में और सुनवाई की जाए अथवा भारत तथा पाकिस्तान को ओर अधिक दस्तावेज सौंपने को कहा जाए। जाधव को तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया था और ब्लूचिस्तान एवं कराची में जासूसी तथा विध्वंसात्मक गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में 10 अप्रैल 2017 को फांसी की सजा सुनाई गई थी।

मोदी और शाह के खिलाफ भी कार्रवाई करे चुनाव आयोग : कांग्रेस

0
0
ec-to-take-action-against-modi-and-shah-congress
नयी दिल्ली, 13 दिसम्बर, कांग्रेस ने पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में आज प्रसारित साक्षात्कार को लेकर कुछ चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के चुनाव आयोग के निर्देश का विरोध करते हुए आज मांग की यदि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यही मापदंड है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।कांग्रेस ने इस संबंध में आज देर रात चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा तथा प्रवक्ता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने आयोग को सारे साक्ष्य दिखाए हैं और उनसे आग्रह किया है कि वह चुनाव आचार संहिता के मामले में दोहरा मापदंड नहीं अपनाये और तथ्यों के आधार पर श्री मोदी तथा श्री शाह के साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ भी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल तथा विपक्ष के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए और दोनों के साथ एक जैसा मापदंड अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि साक्षात्कार देना और उसका प्रसारण आचार संहिता का उल्लंघन है तो फिर श्री मोदी का फिक्की में आज दिया गया राजनीतिक भाषण, श्री शाह का हवाई अड्डे पर प्रेस से बातचीत तथा श्री गोयल की दो बार की गयी प्रेस कांफ्रेंस भी इसी श्रेणी में आनी चाहिए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रेस की आजादी का सम्मान होना चाहिए और राजनीतिक विद्वेष की भावना से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नहीं छीना जाना चाहिए।  इससे पहले चुनाव आयोग ने श्री गांधी के साक्षात्कार का गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में आज प्रसारण करने पर कुछ चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए और श्री गांधी को भी प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी बताते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

0
0
election-commission-notice-to-rahul-gandhiनयी दिल्ली 13 दिसंबर, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व टीवी चैनलों पर प्रसारित उनके साक्षात्कार को प्रथम दृष्ट्या चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। आयोग ने श्री गांधी से 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा है। उसने कहा है कि कुछ समाचार चैनलों ने उनका साक्षात्कार गुजरात में दूसरे चरण का मतदान पूरा होने से 48 घंटे की अवधि के भीतर प्रसारित किया है जबकि ऐसा करना जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 के प्रावधानों के खिलाफ है। आयोग ने कहा कि इस अवधि के दौरान साक्षात्कार देना और प्रसारण करना आदर्श चुनाव आचार संहिता, जन प्रतिनिधित्व कानून तथा आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है।  आयोग ने श्री गांधी से यह बताने को कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।  इससे पहले आयोग ने गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी को दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में श्री गांधी के साक्षात्कार का प्रसारण करने वाले चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

मोदी न सिखायें हमें राष्ट्रवाद : मनमोहन सिंह

0
0
modi-should-not-teach-us-nationalism-manmohan
नयी दिल्ली 13 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने के कुछ घंटे बाद ही उन पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आज कहा कि कांग्रेस को श्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी से राष्ट्रवाद पर उपदेश की जरूरत नहीं है । गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर डा सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस चुनाव को लेकर पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने के श्री मोदी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि वह राजनीतिक लाभ के लिए गलत बातें कह रहे हैं और प्रधानमंत्री तथा सेना प्रमुख जैसे संवैधानिक पदों की प्रतिष्ठा काे ध्वस्त करके खतरनाक चलन शुरू कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने दो दिन पूर्व एक लिखित बयान में भी यही बातें कही थीं । श्री मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दाैरान आरोप लगाया था कि कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के निवास पर हाल में एक बैठक हुई थी जिसमें डा. सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। उन्होेंने कहा था कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि गुजरात चुनाव के दौरान इस तरह की बैठक का क्या मकसद था। भाजपा के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि इसमें पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात चुनाव को लेकर साजिश रची गयी।

डा सिंह ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रवाद पर ऐसी पार्टी और प्रधानमंत्री से उपदेश की जरुरत नहीं है जिनका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समझौता करने का इतिहास सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद पत्रकारों ,राजनयिकों और नौकरशाहों के राष्ट्रवाद पर भी सवाल उठाना गलत और अनुचित है । डा सिंह ने कहा कि श्री अय्यर के निवास पर रात्रिभोज के दौरान न तो उन्होंने और न ही उसमें मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने गुजरात चुनाव पर चर्चा की थी । उसमें सिर्फ भारत -पाकिस्तान सम्बन्धों पर बात हुई थी । पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री मोदी के झूठे आरोपों से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है और वह क्षुब्ध हैं। अफसोस की बात यह है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री गलत अारोपों को प्रचारित कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि गुजरात में अपनी पराजय के भय से प्रधानमंत्री हताशा में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और कीचड़ उछाल रहे हैं। यह दुखद आैर अफसोस जनक हैं। उन्होंने कहा , “मैं उम्मीद करता हूं कि वह (श्री मोदी) अपने पद की गरिमा बनाये रखने के लिए अपनी इस गलत सोच पर देश से माफी मांगेंगे। ” इससे पहले आज सुबह संसद भवन पर हमले की 16वीं बरसी पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने आये श्री मोदी और डा सिंह ने एकदूसरे का अभिवादन किया था और हाथ तो मिलाया था लेकिन उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी।

माओवादी कोबद गांधी रिहा

0
0
maoist-leader-kobad-ghandy-released
विशाखापट्टनम 13 दिसंबर, हत्या और तोड़फोड़ के कई मामलों में सुनवाई का सामना कर रहे शीर्ष माओवादी नेता कोबद गांधी को आज विशाखापट्टनम बंदरगाह की सिटी सेंट्रल जेल से आज जमानत पर रिहा कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 66 वर्षीय विचारक को विशाखापत्तनम सहित विभिन्न शहरों में उसके खिलाफ लंबित कई मामलों में जमानत दे दी गयी। सूत्रों ने बताया कि जेल से रिहा होते ही वह अपने मुंबई निवास के लिए रवाना हो गया।  कोबद गांधी को आंध्रप्रदेश पुलिस ने वर्ष 2009 में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वह 4 अप्रैल से विशाखापट्टनम जेल में था। इससे पहले वह तीन महीने के लिए पूर्व कांग्रेस विधायक चित्तेम नरसिंह रेड्डी की अगस्त 2005 में हुई हत्या के सिलसिले में हैदराबाद की चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में बंद था। इससे पूर्व वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी सात वर्ष की सजा भुगत चुका हैं।  भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य पर आंध्रप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डी. श्रीपद राव की करीमनगर जिले के मंथानी में 1999 में हत्या का भी आरोप हैं।  कोबद गांधी वर्ष 2008 में विशाखापट्टनम के गुनुरकयी गांव में माओवाद निरोधक कमांडो यूनिट ग्रेहाउंड हुए हमले की साजिश में भी नामजद हैं। उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ कानून एवं गैर कानूनी गतिविधियों (नियंत्रण) अधिनियम के अंतर्गत भी केस दर्ज है।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोबद गांधी वर्ष 1960 में माओवादी आंदोलन से जुड़ा था। अस्सी के दशक में वह महाराष्ट्र में नवगठित भाकपा (माओवादी) के प्रमुख संगठनकर्ताओं में से एक था। वह वर्ष 2004 में भाकपा (माओवादी) के पोलित ब्यूरो की शुरुआत से केंद्रीय समिति का हिस्सा रहा। वह प्रोस्टेट कैंसर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।

चारा घाटाले में फैसला 23 दिसंबर को

0
0
decision-on-fodder-scam-on-23
रांची 13 दिसंबर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डॉ. जगन्नाथ मिश्रा समेत अन्य आरोपियों से जुड़े चारा घाटाले के 64 (ए/96) मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में बहस की कार्रवाई पूरी हो गयी और अब इस मामले में 23 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को 23 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर रहने का आदेश दिया है। चारा घोटाले का यह मामला देवघर कोषागार से लाखों रुपये की अवैध निकासी का है। 

समस्तीपुर : दहेज लोभियों ने माँ और मासूम बच्ची को जिंदा जलाया

0
0
mother-daughter-burn-in-dowry-samastipur
समस्तीपुर 13 दिसम्बर, बिहार में समस्तीपुर जिले के घटहो आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के मुसापुर गोढ़ियारी गांव में दहेज लोभियों ने आज माँ और मासूम जिंदा जलाकर मार डाला गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले की गोढियारी गांव निवासी ललिता देवी (22 वर्ष) अपनी एक वर्षीय बच्ची अर्चना कुमारी के साथ घर में थी तभी ससुराल वालों ने कथित मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों ने बाहर से कमरे में ताला लगा दिया और फरार हो गये। इस घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इस बीच कमरे से धुआं निकलता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने कमरे का ताला तोड़कर माँ-बच्ची के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए देर शाम समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक ललिता देवी के परिजनों ने ससुराल वालों पर माँ और बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मुसापुर गोढियारी निवासी हजारी पंडित से ललिता की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी तभी से ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के परिजनों ने इस मामले में समस्तीपुर के घटहो ओपी थाना में पति हजारी पंडित समेत अन्य लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

लीगल नर्सिंग होम और हॉस्पिटल की सूची जारी करे आईएमए : पप्‍पू यादव

0
0
government-should-release-leagel-hospital-list-pappu-yadav
पटना, 13 दिसम्बर, जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर फर्जी डॉक्‍टरों एवं नर्सिंग होम को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन से लीगल नर्सिंग होम और हॉस्पिटल की सूची जारी करने की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएमए अध्‍यक्ष डॉ सहजानंद का कहना है कि गरीबों के लिए अलग अस्‍पताल बने हुए है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो आईएमए को ऐसे हॉस्पिटल की सूची जारी करना चाहिए ताकि गरीब एवं जरूरतमंद वहां जाकर अपना इलाज करा सके। उन्होंने आईएमए पर फर्जी चिकित्सकों से पैसा खाने का आरोप लगाया और कहा कि आईएमए ने प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की बात कही, जबकि उन्‍हें मेडिकल एक्‍ट लागू करने की बात करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री के आईएमए के वरीय अधिकारियों से मिलने की खबरों के बीच जाप नेता ने नीतीश कुमार से अपील की कि लुटेरे, फर्जी चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम को संरक्षण देने वालों से मुलाकात करने से पहले उन्हें उन मरीजों से मुलाकात करनी चाहिए, जो इन अस्पतालों से पीड़ित हैं। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राजधानी पटना में ही करीब एक हजार से अधिक फर्जी नर्सिंग होम हैं, जिन्‍हें बंद कराने की जरूरत है। 

सांसद ने फर्जी नर्सिंग होम और अस्‍पतालों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि फर्जी चिकित्सकों और नर्सिंग होम वालों ने सुपारी टैक्‍स का चलन शुरू किया है। इसमें ऐसे अस्‍पतालों के खिलाफ अावाज उठाने वालों की हत्या के लिए अपराधियों को दो करोड़ और थानों में तीन तीन करोड़ रुपये तक दिये जा रहे है। जाप संयोजक ने दिल्‍ली की तर्ज पर बिहार में भी दुर्घटना वाले मामलाें में मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था लागू करने की मांग सरकार से की। उन्‍होंने कहा कि अस्‍पतालों में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले 30 प्रतिशत लोगों के इलाज की व्‍यवस्‍था मुफ्त में की जाये। संवाददाता सम्‍मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष एवं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद समेत अन्य नेता मौजूद थे। 

नीतीश की समीक्षा यात्रा पर तेजस्वी का तंज, मुख्यमंत्री को बताया 'झांसा कुमार'

0
0
nitish-jhansa-kumar-said-tejaswi
पटना 13 दिसम्बर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘विकास समीक्षा यात्रा’ पर तंज कसते हुए सवाल किया कि राज्य की करोड़ों लोगों के जनादेश का अपमान कर हर किसी को छलने वाले मुख्यमंत्री किस बात की समीक्षा कर रहे हैं। श्री यादव ने ट्वीट कर कविता के जरिए मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे। उन्होंने श्री कुमार की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “छिना किसान का बैल और हल, मज़दूर का तसला और कुदाल। मिट्टी-गिट्टी बंदी से जनता बेहाल रो रहा ग़रीब हाथ में रुमाल किसकी समीक्षा, कैसा विकास। घोटाले हो रहे बहुत विशाल नज़दीकी इनके हुए मालामाल। जनादेश के डकैतों को नहीं कोई मलाल वोट की चोट से जनता करेगी अब धमाल।” एक अन्य ट्वीट में श्री यादव ने कहा, “समीक्षा-ऐ-विकास से पहले। बताओ क्या हुआ हमारे ‘सात निश्चय’ का। काहे भूले। हर घर नल का जल कहाँ है। आर्थिक बल, युवाओं का हल इसलिए कि अब संग है फूल कमल टूटा तीर इसलिए पकड़ा गुलेल दुर्लभ सीएम ऐसे मिलेंगे दुर्बल। पाला बदलते लगाते ना पल हमेशा करते विश्वासघाती छल।”

विशेष : क्या कभी नारी को गुस्सा आया है

0
0
angry-women
आज से पांच साल पहले 16 दिसंबर 2012  को जब राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दिल दहला देने वाला निर्भया काण्ड हुआ था तो पूरा देश बहुत गुस्से में था  । अभी हाल ही में हरियाणा के हिसार में एक पाँच साल की बच्ची के साथ निर्भया कांड जैसी ही बरबरता की गई, देश एक बार फिर गुस्से में है। 3 नवंबर 2017 को भोपाल में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई तो देश में चारों ओर गुस्सा था। उससे पहले जब एक अस्पताल की नर्स अरूणा शानबाग उसी अस्पताल के चपरासी की हवस के कारण कौमा में चली गई थीं तो भी देश गुस्से में था  । जब हमारी दस बारह साल की अबोध और नाबालिग बच्चियाँ किसी इंसान के पशुत्व के कारण माँ बनने के लिए मजबूर हो जाती हैं तो भी देश में बहुत गुस्सा होता है। जब हमारी बच्चियों का मासूम बचपन स्कूल में पढ़ाने वाले उनके गुरु ही के द्वारा रौंद दिया जाता है तो देश भर में गुस्से की लहर दौड़ जाती है। अभी हाल ही में लखनऊ में ब्लड कैंसर से पीड़ित एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, बाद में एक राहगीर से जब उसने मदद मांगी तो वह भी उसे अपनी हवस का  शिकार बनाकर चलता बना। जाहिर है, देश गुस्से में है। इस  देश के लोग अनेकों बार ऐसी घटनाओं पर क्रोधित हुए हैं अपना यह क्रोध आम लोग सोशल मीडिया पर पत्रकार  न्यूज़ चैनलों पर  नेता अपने भाषणों में निकालते आए हैं  । चलो देश को कोई मुद्दा तो मिला जिसमें सभी एकमत हैं  और पूरा देश साथ है  । लेकिन इस गुस्से के बाद क्या  ?

angry-women
केवल कुछ दिनों की बहस, कुछ कानूनों के वादे ! लेकिन क्या ऐसी घटनाएँ होना बन्द हो गईं? क्या कभी नारी को गुस्सा आया है  ? आया है तो उसने ऐसा क्या किया कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो  ? क्यों हर बार वह उसी पुरुष जाती की ओर देखती है मदद के लिए जो बार बार उसकी आत्मा को छलनी करती है  ? क्यों हर बार वह उसी समाज की ओर देखती है इंसाफ के लिए जो आज तक उसे इंसाफ नहीं दिला पाया  ? क्यों वह उन कानूनों का मुँह ताकती है बार बार जो इन मुकदमों के फैसले तो दे देते हैं लेकिन उसे  "न्याय"नहीं दे पाते? क्यों उसने अपने भीतर झांकने की कोशिश नहीं की कि ऐसा क्यों होता है  ? क्यों अपने आप को उसने इतना कमजोर बना लिया  और खुद को अबला मान लिया  ? क्यों वह सबला नहीं है  ? क्यों वह यह भूल गई कि जिस देश की संस्कृति में शक्ति की अधिष्ठात्री देवियाँ हैं बुद्धि की देवी सरस्वती, धन की देवी लक्ष्मी, शक्ति की देवी दुर्गा, उस देश की औरत कमजोर हो ही नहीं सकती, उसे कमजोर बनाया गया है  । इसलिए सबसे पहले तो वह यह समझे कि यह लड़ाई उसकी ही है जो उसे "सिर्फ लड़ना ही नहीं जीतना भी है।"वह अबला नहीं सबला है इस बात को समझना ही नहीं चरितार्थ भी करना होगा। खुद स्वयं को अपनी देह से ऊपर उठकर सोचना ही नहीं प्रस्तुत भी करना होगा। खुद को वस्तु नहीं बल्कि व्यक्तित्व के रूप में संवारना  होगा। अपने आचरण से पुरुष को समझाना होगा कि उसका पुरुषत्व नारी के अपमान में नहीं सम्मान में है। और स्वयं समझना होगा कि उसका सम्मान मर्यादाओं के पालन में है। क्योंकि जब वह स्वयं मर्यादा में रहेगी तो ही पुरुष को भी उसकी सीमाओं का एहसास करा पाएगी। जब तक नारी स्वयं अपना सम्मान नहीं करेगी और उसकी रक्षा नहीं करेगी उसे पुरुष समाज से अपने लिए सम्मान की अपेक्षा करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। और स्त्री को स्वयं के प्रति सम्मान का यह बीज बचपन से ही डालना होगा। माँ के रूप में उसे समझना होगा कि आज हमारी बच्चियों को उनकी रक्षा के लिए सफेद घोड़े पर सवार होकर आने वाले किसी राजकुमार की परिकथा की नहीं एक नई कहानी की जरूरत है। वो कहानी जिसमें घोड़ा और उसकी कमान दोनों राजकुमारी के हाथ है। वो राजकुमारी जो जितनी नाजुक है उतनी ही कठोर भी है। वो कार भी चलाती है, कम्प्यूटर भी। वो लक्ष्मी है तो दुर्गा भी। कुल मिलाकर वह अपनी रक्षा खुद करना जानती है। इतिहास गवाह है सम्मान कोई भीख में मिलने वाली चीज़ नहीं है इसलिए अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए उसे खुद ही जागरूक भी होना होगा और काबिल भी। जैसा कि कामनवेल्थ खेलों में देश को कुश्ती का पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली हरियाणा की फोगाट बहनों ने कहा कि, "असली जिंदगी में भी धाकड़ बनो।"




angry-women

--डाँ नीलम महेंद्र--

आलेख : प्रधानमंत्री द्वारा 'जेहन जहरखुरानी'लोकतंत्र को खतरा?

0
0
pm-and-democracy
भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री हमेशा अपने सम्बोधनों में देश का नाम 'भारत'के बजाय 'हिन्दुस्तान'का उपयोग करते हैं। जो प्रधानमंत्री पद की शपथ और संविधान का खुला अल्लंघन है। केवल इतना ही नहीं, बल्कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लोकल स्तर के गैर-संजीदा और अपरिपक्व प्रचारकों की भांति हिन्दू-मुसलमानों के मध्य वैमनस्यता पैदा करने वाले घृणास्पद बयान दिये गये हैं। ऐसे बयान जिनका मकसद केवल चुनाव जीतना ही नहीं है, बल्कि भोले-भाले और आम देशवासियों को गुमराह करना भी है।

हम सभी जानते हैं कि रेल-बस यात्रा के दौरान धोखे से नशीली वस्तुओं का सेवन करवाकर यात्रियों को बेहोश, अर्द्ध-मूर्छित करके लूटा जाता है तो जहरखुरानी का आपराधिक जन्म लेता है। इसी तरह से भारत के प्रधानमंत्री और उनकी टीम के लोग भारत के लोगों के समक्ष गलत बयानी के जरिये लोगों के अवचेतन मन को सम्मोहित करके जहां एक ओर लोगों का मत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों के मध्य सदियों से स्थापित साम्प्रदायिक सौहार्द तथा आपसी भ्रातृत्व को नेस्तनाबूद करके नफरत का वातावरण पैदा कर रहे हैं। यह कुकृत्य 'जेहन जहरखुरानी'का संगीन अपराध है।

राजनीति की आड़ में प्रधानमंत्री के स्तर पर भारत के लोकतंत्र को खतम करने का खतरनाक खेल तो नहीं खेला जा रहा है? इसे हलके से नहीं लिया जा सकता! अत:देश के सभी समुदायों के प्रबुद्ध लोगों को इस बारे में गम्भीरतापूर्वक चिंतन, मंथन और विमर्श करने के सख्त जरूरत है। अन्यथा भारत भी उन देशों में शामिल हो सकता है, जहां पर जनता को दशकों से फासिस्ट लोगों के अधिनायकतंत्र से मुक्ति मिलना असंभव हो चुका है! आखिर हम कब तक यों ही चुपचाप सिसकते रहेंगे? देशवासियों को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी, क्योंकि बालेंगे नहीं तो कोई सुनेगा कैसे?





डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
राष्ट्रीय प्रमुख: हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन
जयपुर, राजस्थान। 
संपर्क : 987506611

बिहार : सीएम के गृह क्षेत्र हरनौत में दलितों के साथ पक्षपात

0
0
  • महादलितों को शौचालय दिया और दलित को सोचने को मजबूर कर दिया

nitish-dalit-mahadalit-and-toilet
नालंदा. हरनौत प्रखंड में लोहरा ग्राम पंचायत .यहां पर लोहरा गांव में है. वार्ड नम्बर-13 में विभिन्न जाति के लोग रहते हैं.कुर्मी, कायस्त, मुसहर,चमार,दुसाद आदि जाति के लोग रहते हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुसाद जाति को छोड़कर शेष अन्य जातियों का शौचालय बन गया है.वह किस तरह निर्माण किया गया है वह जांच का विषय है.
   
बेलाग  80 दुसाद के घरों को दिया छोड़
लोहरा गांव में 80 दुसाद परिवार के लोग रहते हैं जबकि दुसाद जाति से लोजपा के नेता लोग मंत्री है केंद्र और राज्य मंत्रिमंडल में.बावजूद दुसाद जाति के लोगों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. उत्क्रमिक कन्या मध्य विघालय में जीवा के द्वारा स्वच्छता पर जानकारी दी गयी. वहां पर यह जानने का प्रयास किया कि कितने विघार्थियों  के पास  शौचालय नहीं है? लगभग दर्जनों विघार्थियों ने कहा कि दुसाद जाति के घरों में शौचालय बना ही नहीं है. खुले में सुबह-शाम शौचक्रिया करने जाते हैं.

और मैं तुलसी तेरे आंगन की ......
मैं तुलसी तेरे आंगन की नहीं....अब मैं तुलसी तेरी सड़क किनारे की होने वाली है.वार्ड नं.13 की महिलाओं ने ठान रखी है कि खुले में लोगों को शौचक्रिया करने नहीं देंगे. एक किलो मीटर लम्बी पीसीसी सड़क की धुलाई की गयी.रेणु देवी कहती है कि दर्जनों बार झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गयी. इसके बाद टॉच जलाकर सुबह-शाम  निगरानी करने लगें. जीवा के कार्यकर्ता अवधेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार अम्बष्ठ और धन्नजंय कुमार के सहयोग से पीसीसी रोड के किनारे तुलसी पेड़ लगाने जा रहे हैं.

सीएम अंकल नीतीश कुमार से रिक्वेस्ट
सीएम अंकल नीतीश कुमार से खुशबू कुमारी ने आग्रह की हैं कि आपके राज्य में दलितों के साथ अन्याय किया जा रहा है.दुसाद जाति के 80 परिवार के लोगों का शौचालय निर्माण नहीं किया जा रहा है. हमलोग उत्क्रमित कन्या मध्य विघालय की छात्राएं हैं.पढ़ाई-लिखाई के साथ शौचालय की चिंता होने लगी है.सरकारी योजनाओं से शौचालय निमार्ण करने में विलम्ब होने से गैर सरकारी संस्था सक्रिय होकर लूटने लगे हैं. ककड़बाग,पटना की शास्त्री महिला प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा शौचालय बनाने के नाम पर तीस-तीस रू.डकार लिये.

रामाधीन  पासवान की तरह ही दर्जनों पलायन
दिल्ली पलायन कर दिये हैं रामाधीन पासवान. इनके 4 पुत्र और 2 पुत्री हैं. रामाधीन पासवान दिल्ली में ठेला चालक है. गांव में 10 कट्टा जमीन है. फसल लगाकर दिल्ली चल जाते हैं.तीन माह के बाद कटनी करने आ जाते हैं.इनके सदृश्य दर्जनों लोग है जो यहां से पलायन कर जाते हैं.घर में महिलायें और बाल-बच्चे रह जाते हैं जिनको घर में शौचालय नहीं रहने के कारण खुले में जाकर शौचक्रिया करने जाना पड़ता है.

सबसे पहले मतदान करने वालों में रहीं प्रधानमंत्री की 97 वर्षीय मां हीराबा

0
0
first-voting-prime-minister-97-year-old-mother-hiraba
गांधीनगर, 14 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में शुमार रहीं। अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रायसण में रहने वाली हीराबा उनके साथ सुबह सवा आठ बजे गांधीनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 22 प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला। उम्र के प्रभाव से काफी कमजोर हो गयीं हीराबा ने मतदान करने के बाद थोड़ी देर तक पास रखी कुर्सी पर आराम किया। बाद में पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने केवल इतना ही कि भगवान गुजरात का भला करें। यहां सूचना विभाग में अधिकारी पंकज मोदी और अन्य परिजनों ने भी मतदान किया। इस मौके पर इस सीट के निवर्तमान विधायक और भाजपा के प्रत्याशी अशोक पटेल भी उपस्थित थे। आज सुबह जल्दी मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकाेर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला आदि भी शामिल थे। आज 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images