Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

उड़ान में देरी होने पर एयर इंडिया के तीन कर्मचारी निलंबित

0
0
flight-delays-air-india-3-employees-suspended
नयी दिल्ली 14 दिसम्बर, एयर इंडिया की दिल्ली- विजयवाड़ा उड़ान एआई 459 के बुधवार को विलंब होने पर एयरलाइंस ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है तथा पायलट को चेतावनी दी है। विमान में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी यात्रा कर रहे थे। एयरलाइंस के बयान में कहा गया है कि पूरी गफलत के लिए तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही 15 मिनट देर से रिपोर्ट करने वाले कमांडर पायलट को चेतावनी दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि उड़ान में देरी से परेशान यात्रियों ने श्री राजू से शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने एयर इंडिया के सीएमडी को फोन किया । अंततः करीब डेढ़ घंटे की देरी से विमान ने उड़ान भरी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आम मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर डाला वोट

0
0
prime-minister-modi-wins-in-the-queue-with-the-general-voters
अहमदाबाद, 14 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज यहां शहर के राणिप इलाके के निशान विद्यालय बूथ पर मतदान किया। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले साबरमती विधानसभा क्षेत्र के तहत इस बूथ पर मतदान के लिए श्री मोदी महाराष्ट्र से यहां हवाई अड्डे पर आने के बाद दोपहर लगभग 12 बज कर दस मिनट पर सीधे निशान विद्यालय पहुंचे। वह एक सामान्य मतदाता की तरह पांच मिनट तक कतार में खड़े रहे। बाहर उन्हें देखने के लिए सड़क किनारे तथा आसपास के मकानों की छतों पर जुटी हजारों लोगों की भीड़ मोदी मोदी के नारे लगाने लगी। वह कतार में अपने आगे खड़े मतदाताओं से बात करते रहे और बीच बीच में हाथ हिला कर बाहर की भीड़ का अभिवादन भी करते रहे। इस मौके पर निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेल भी मौजूद थे। श्री मोदी के पर्ची दिखाने और मतदाता सूची पर अपने नाम के सामने हस्ताक्षर करने पर एक महिला मतदानकर्मी ने उनकी ऊंगली में स्याही लगा दी और उन्होंने मतदान किया।

बाद में बाहर निकलने पर वह ऊंगली में लगी स्याही को दिखाते हुए भीड़ के बीच से गुजरते रहे। करीब पांच मिनट तक वह पैदल ही सड़क पर इसी अंदाज में चलते रहे। सुबह ट्विटर पर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करने वाले श्री मोदी लोगों से उनकी तरह वोट डालने की मूक अपील करते रहे। ज्ञातव्य है कि उनके छोटी भाई पंकज मोदी के साथ रहने वाली उनकी 97 साल की मां हीराबा ने गांधीनगर उत्तर सीट पर सुबह ही मतदान किया था। उधर कांग्रेस ने श्री मोदी पर आज मतदान से पहले रोड शो करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से आचार संहिता भंग करने की शिकायत दर्ज की है। उसका आरोप है कि श्री मोदी ने हवाई अड्डे से निकलने के बाद और राणिप में करीब तीन किमी लंबा रोड शो किया। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2014 में इसी बूथ पर उनके मतदान के दौरान संवाददाताओं से बात करने तथा कथित तौर पर भाजपा का चुनाव चिन्ह दर्शाने के लिए चुनाव आयोग ने मामले दर्ज कराये थे।

असंतुष्ट सुप्रीम कोर्ट ने महापंजीयक को लगायी फटकार

0
0
disgruntled-supreme-court-rebuked-the-registrar
नयी दिल्ली, 14 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय में 10 वर्षों से अधिक समय से लंबित दीवानी मुकदमों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध न करा पाने को लेकर महापंजीयक को आज कड़ी फटकार लगायी। लंबित दीवानी मुकदमों के संबंध में जब महापंजीयक ने सही जवाब नहीं दिया तब मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ ने उन्हें डांट पिलाई। जब उच्च न्यायालय की ओर से अधिवक्ता एडीएन राव अदालत में अपनी दलील पेश कर रहे थे तो पीठ ने पूछा कि क्या महापंजीयक अदालत कक्ष में मौजूद हैं? महापंजीयक जब थोड़ा आगे आये न्यायमूर्ति गोगोई ने उनसे तपाक से सवाल पूछ दिया कि दिल्ली उच्च न्यायालय में फिलवक्त कितने दीवानी मुकदमे लंबित हैं और सबसे पुराना मुकदमा कब का है? महापंजीयक ने जवाब दिया कि अभी फिलहाल करीब 8800 मुकदमे लंबित हैं, जिनमें सबसे पुराना मुकदमा 1994 का है। एक अन्य सवाल के जवाब में महापंजीयक ने पीठ को बताया कि इन 8800 मुकदमों में से करीब 1300 से 2010 के बाद दायर किये गये हैं। हालांकि वह इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये कि दिल्ली उच्च न्यायालय में 10 साल से अधिक पुराने कितने मामले लंबित हैं। इससे नाराज पीठ ने महापंजीयक को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “एक महापंजीयक से ऐसी अपेक्षा नहीं की जाती कि वह आंकड़ों के साथ तैयार न रहे।। इसके बाद न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई आज ही अपराह्न में एक बार फिर करने का निर्णय लिया। शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला शुरू किया था ताकि उच्च न्यायालयों में लंबे समय से लंबित दीवानी मुकदमों के निपटारे के लिए एक प्रणाली विकसित की जा सके।

मोदी ने नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी राष्ट्र को किया समर्पित

0
0
modi-naval-submarine-ins-kalwari-nation-dedicated
मुंबई 14 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित किया। लोकार्पण समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और वाइस एडमिरल गिरिश लूथरा भी मौजूद थे। स्कार्पियन श्रेणी की आईएनएस कलवरी डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों से संचालित संघातक पनडुब्बी है जिसका निर्माण फ्रांस की कंपनी के सहयोग से मझगांव गोदी में किया गया है। माना जा रहा है कि यह पनडुब्बी नौसेना की ताकत को न सिर्फ एक अलग सिरे से परिभाषित करेगी बल्कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी। ऐसी पांच और पनडुब्बियां भी भविष्य में नौसेना में शामिल की जानी हैं। आईएनएस कलवरी के नौसेनिक बेड़े में शामिल होने के साथ ही हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की रक्षा क्षमताओं में कयी गुना वृद्धि होगी। यह पनडुब्बी कई किस्म की युद्धक तकनीक से लैस है। यह दुश्मन की ओर से दागी जाने वाली निर्देशित मिसाइलों को पलक झपकते हमला कर नष्ट करने की क्षमता रखती है। पानी के अदंर ट्यूब की मदद से इससे एंटी शिप मिसाइलों को को भी सफलतापूर्व दागा जा सकता है। कलवरी का नाम खतरनाक टाइगर शार्क के नाम पर रखा गया है। पिछले 17 वर्षों में यह पहली परंपरागत पनडुब्बी है जिसे नौसेना में शामिल किया जा रहा है। दिलचस्प बात है कि भारत की पहली पनडुब्बी का नाम भी आईएनएस कलवरी था। आठ दिसंबर 1967 को इस नाम की पहली पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया था जिसे 31 मई 1996 को रिटायर कर दिया गया था।

चुनाव आयोग 'काम पर सो'रहा : चिदंबरम

0
0
election-commission-sleeping-on-work-chidambaram
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर गुरुवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोड शो करने की इजाजत देने का आरोप लगाया और कहा कि यह नियमों का घोर उल्लंघन है तथा आयोग 'अपने काम पर सो रहा'है। उन्होंने मोदी द्वारा वोट देने के बाद अहमदाबाद जाने के क्रम में अपने वोट अंगुली (वोट फिंगर) दिखाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "यह चुनावी अभियान है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है?"एक अन्य ट्वीट में, चिदंबरम ने कहा कि टीवी पर दिखाई गई तस्वीरों से किसी को भी यह संदेह नहीं होना चाहिए कि मतदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी और मोदी एक पूर्ण चुनावी अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा, "आश्चर्यजनक ढंग से नियमों की अनदेखी की गई। चुनाव आयोग काम पर सो रहा है।"पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से टीवी स्क्रीन पर तस्वीरों को देखने और इसके प्रभाव का पता लगाने का आग्रह किया। 'मतदान दिवस पर आचार संहिता का इससे ज्यादा उल्लंघन नहीं हो सकता।'उन्होंने कहा, "आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने पर मीडिया आवाज उठाए। इसकी अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना करे। इससे पहले चिदंबरम ने गुजरात के मतदाताओं से भाजपा के ध्यान भटकाने वाली रणनीति को नजरअंदाज करने और 22 वर्षो तक राज्य में राज करने वाली सरकार को बदलने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कहा, "अभियान समाप्ति के बाद सभी चुनावों में सभी अभियानकर्ताओं और सभी उम्मीदवारों की ओर से साक्षात्कार एक 'सामान्य बात (नॉर्म)'है।"चिदंबरम ने कहा, "कल, प्रधानमंत्री ने भाषण दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने साक्षात्कार दिया था। रेलवे मंत्री ने साक्षात्कार दिया था। ये सभी चुनाव आयोग के ध्यान से कैसे उतर गया? क्यों केवल राहुल गांधी के साक्षात्कार को चुना गया।"

फ्लेक्सी-किराया योजना की समीक्षा करेगी रेलवे की समिति

0
0
flexi-fare-revised-by-railway
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर, रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा फ्लेक्सी-किराया योजना की समीक्षा करने के घोषणा के दो महीनों बाद भारतीय रेल ने इसके लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में कीमतों की समीक्षा करेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा 11 दिसंबर को जारी पत्र के मुताबिक, बोर्ड ने छह सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के सलाहकार रविंद्र गोयल, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (राजस्व प्रबंधन) मीनाक्षी मलिक , परिवहन अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर एस. श्रीराम और दिल्ली के ले मेरिडियन होटल की निदेशक (राजस्व) इति मनी को शामिल किया गया है। यह समिति फ्लेक्सी-किराया प्रणाली की समीक्षा करेगी और 30 दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी। पत्र में कह गया, "यह समिति यात्रियों और रेलवे के हितों को ध्यान में रखते हुए सबसे अच्छा विकल्प सुझाएगी।"गोयल ने 28 सितंबर को कहा था कि जल्द ही फ्लैक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा की जाएगी।

राहुल 'ओखी'प्रभावित केरल, तमिलनाडु के दौरे पर

0
0
rahul-visit-tamilnadu-okhi-victim
तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को तूफान 'ओखी'से प्रभावित केरल के दो और तमिलनाडु के एक तटीय गांव का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन करने की भी मांग की।  राहुल ने कहा, "किसानों के लिए अलग से मंत्रालय है लेकिन मत्स्य क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए कोई मंत्रालय नहीं है। मैं मत्स्य क्षेत्र की जरूरतों के लिए नए मंत्रालय का गठन होते देखना चाहता हूं।"उन्होंने कहा, "हर किसी को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए।"राहुल गांधी गुरुवार को तूफान से प्रभावित तमिलनाडु व केरल के तटीय गांवों के एकदिवसीय दौरे पर हैं। पुनथूरा और विझिनजाम में बड़ी संख्या में स्थानीय मछुआरों ने राहुल को धर्यपूर्वक सुना। तूफान से इन दो गांवों में सबसे ज्यादा 30 मछुआरे मारे गए हैं। यहां 70 से अधिक मछुआरे अभी भी लापता हैं। राहुल ने ग्रामीणों से कहा, "मुझे यहां पहले आना चाहिए था..हालांकि जब यहां आपदा आई, मैं यहां उपस्थित नहीं था, लेकिन मेरी आत्मा यहीं थी।"राहुल ने दोनों जगहों पर मछुआरों से बातचीत की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस को करीब 100 सीटें मिलने की संभावना : हार्दिक पटेल

0
0
congress-will-win-100-seats-hardik
अहमदाबाद, 14 दिसम्बर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को गुजरात विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस को 182 सदस्यों वाली सदन में करीब 100 सीटें मिलने की संभावना है। उन्होंने अहमदाबाद जिले के विरमगाम में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, "सरकारी सचिवालय से सरकारी फाइलें गायब होना शुरू हो गई हैं।"पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केवल 70 सीटें ही मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने पहले ही हार मान ली है। यही कारण है कि सरकार के आधे लोग चुनाव से जुड़े कार्यो में जुटे हैं।"पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता ने सभी योग्य मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "गुजरात में मौजूद घमंडी सरकार को बाहर फेंकने के लिए लोगों को वोट डालना चाहिए।"सामाजिक और आर्थिक रूप से सम्पन्न पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को राज्य के दलितों पर किए जा रहे अत्याचारों और किसानों की दुर्दशा के खिलाफ एक लड़ाई करार दिया। राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिले की 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 851 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 दिसंबर

0
0
मजदुरो की जगह जेसीबी से हो रहा रोड निर्माण का कार्य, सांसद कांतिलाल भूरिया ने जतायी नाराजगी
  • पलायन का सबसे बडा कारण बन रहे सचिव सहा. सचिव

jhabua news
झाबुआ। जिले में कई ईलाको में आज भी मजदूरो के हक को मारकर मशीनो से कार्य किया जा रहा है। वही उनकी मजदूरी पर अपना हक मारकर उन्हे अन्यत्र राज्य में मजदूरी के लिये भटकना पड़ रहा है। जिसके कारण जिलेभर से आदिवासी अंचल के सभी मजदूर कम होते जा रहे है। जिसका एक मुख्य कारण सचिव एवं सहायक सचिवो की मनमानी के चलते उनके द्वारा किये गये कार्यो को मशीनो के द्वारा कर उनकी मजदूरी को खत्म किया जा रहा है। थांदला क्षेत्र के काकनवानी के गांव गणेशपुरा में जेसीबी की मदद से रोड निर्माण का कार्य पिछले वर्ष से संचालित किया जा रहा है। जिसमे मजदुर के नाम पर एक भी कार्य नही कर रहा है। संपूर्ण कार्य सरकारी होने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर मौन बना खडा हुआ है। कई कार्य प्रशासन ने गांव के ही सरपंच सचिव एवं सहायक सचिवो को सौप रखे है बावजूद ईमानदारी से कार्य करने के बजाये ये मजदूरो के हक का पैसा भी खा रहे है। जिसके कारण गरीब मजदूर को अपने क्षेत्र में मजदूरी ना मिलने से उसे अन्यत्र राज्य गुजरात मे जाना पडता है। यही कारण है कि गरीब मजदूर अपने पुरे परिवार को लेकर मजदूरी करने चले जाता है। गणेशपुरा में चल रहे जेसीबी से कार्य को सचिव भुरजी कटारा एवं सहायक सचिव भमर पारगी द्वारा खडे रहकर करवाया जा रहा है। जब इस बारे में ग्रामीण लोगो ने आवाज उठाई तो उन्हे भी डराने लगे जिससे हो शिकायत कर देना हमारा कोई कुछ नही बिगाड सकता। ऐसे शब्दो का प्रयोग तो सिर्फ वही कर सकता है जिसे प्रशासन स्तर पर पुरा साथ हो। बीना सहारे के किसी भी कर्मचारी की हिम्मत नही होती की वह सरकारी कार्य में मजदूरी का पैसा खाकर उसे मशीनो से कार्य करवाये।

संसद भूरिया ने जमकर उठाई आवाज
कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को ली सभी अधिकारियों की मिटीग के बाद जब यह मामला सामने आया तो सांसद कांतिलाल भूरिया ने गरीब मजदूर के हक के पैसे खाने पर प्रशासन को भी जमकर लटाडा। इस मामले में जल्द कार्यवाही कर दोषियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के लिये भी जिला पंचायत सिईओ श्रीमती जमुना भिंडे को आदेश देने की बात कही। तुरंत श्रीमती भिंडे द्वारा सिओ को मामले की जांच करने एवं कार्यवाही करने के आदेश भी दे दिये गये।

गुजरात विधानसभा चुनाव मे राहूंल जी के नेतृत्व में कांग्रेस जीत रही प्रचंड मतों से
  • जिले के कांग्रेसी पदाधिकारियों ने गुजरात चुनाव मे निभाई अहम भूमिका

jhabua news
झाबुआ । गुजरात में हो रहे विधानसभा के दूसरे चरण में झाबुआ जिले के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राहूंल गांधी के नेतृत्व एवं उनकी मंशा के अनुसार धुआधार प्रचार अभियान में पिछले एक माह से अधिक समय तक भाग लेकर कांग्रेस के पक्ष मे वातावरण बनाने मे अहम भूमिका निभाई है। जिले के सांसद कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जहां स्टार प्रचारक के रूप  में उन्हे  प्रचार की जिम्मेवारी सौपी थी और श्री भूरिया ने डेढ दर्जन से अधिक  सभाओं में धुआधार प्रचार करके भापजा के 22 वर्ष के कुशासन की बख्खिया उधेड कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल निर्मित किया । वही  जिले की दंबग जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया को दोहद जिले की गरबाडा विधानसभा में प्रभारी का दायित्व सोपा औ र सुश्री कलावती भूरिया ने एक माह से अधिक समय तक गरबाडा अंचल में चप्पे चप्पे तक कांग्रेस के पक्ष मे वातावरण का निर्माण किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती चंद्रिका बेन बारिया की जीत के लिये कडी मेहनत की है। गुरूवार को मतदान के दौरान लोगों का झुकाव कांग्रेस के प्रति होने की बात बताते हुए कलावती ने बताया कि  एक तरफ गुजरात सरकार एवं मोदीजी ने गुजरात मे शराब बंदी होने की बात की है वही दूसरी औेर मतदान के पूर्व भाजपाईयों द्वारा गा्रमीण अंचलों में  जब कर शराब बांटने का काम किया । स्रुश्री भूरिया के अनुसार भाजपा की कथनी और करनी को मतदाता समझ चुके है औ र गुजरात में प्रचंड जीत की और कांग्रेस तेजी से बढ रही है और 18 ताराीख को परिणाम घोशित होने के बाद गुज रात में कांग्रेस की सरकार बनना तय ही है । कलावती भूरिया के साथ जिले के दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पक्ष मे दिन रात मेहनत करके हवा का रूख कांग्रेस केपक्ष में करने में काम किया है । वही झालोद विधानसभा के  कांग्रेस प्रत्याशी भावेश भाई को जीत दर्ज कराने के लिये जिले के पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया नगरपरिषद थांदला उपाध्यक्षस मनीष बघेल एवं पार्षद बबलू कटारा ने भी इस विधानसभा मे कांग्रेस के पक्ष में जमकर प्रचार कार्य किया तथा इनका कहना है  िकइस बार यहां कांग्रेस के पक्ष में लोगो को प्रबल जनसमर्थन मिल रहा है तथा यह सीट भी कांग्रेस के खाते मे जायेगी। पूर्व विधायक झाबुआ जेवियर मेडा भी विधानसभा क्षेत्र फतेहपुरा में पिछले एक माह से धुआधार प्रचार करके राहूल गांधी की मंशा के अनुसार कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बनाने में दिन रात जुटे रहे । उन्होने बताया कि फतेहपुरा के कांग्रेस प्रत्याशी रघुभाई मच्छार के पक्ष में पूरी तरह वातावरण बन गया है औ र यहां से कांग्रेस की जीत निश्चित है । गुजरात चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए सांसद भूरिया के अलावा  प्रकाश रांका,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता आदि ने बताया कि 18 दिसम्बर को चुनाव परिणााम एक तरफा कांग्रेस के पक्ष में आना तय है और जिले के कांग्रेसी जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा के 22 साल के कुशासन के अलावा नोट बंदी एवं जीएसटी से हुई परेशानियों को जनज न तक पहूंचाया वही  किसानों की समस्याओं को लेकर भी भाजपा की दोहरी नीति के बारे में बताया । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बार परिवर्तन तय है और गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है । 

रोटरी क्लब झाबुआ के वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष अमित जादौन एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी हुए मनोनीत
  • रोटरी मंडलाध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान शहर की 7 प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान
  • रोटरी क्लब झाबुआ की मासिक बैठक हुई, नव मनोनीत पदाधिकरियों का किया गया स्वागत

jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार रात 8 बजे वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी के निवास पर आयोजित हुई। जिसमें क्लब की आगामी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों पर विचार-विर्मष के साथ ही इस अवसर पर क्लब के वर्ष 2018-19 का अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी को सर्वानुमति से बनाया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी एवं सचिव अर्पित संघवी मनोनीत हुए। नव मनोनीत पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक की शुरूआत करते हुए रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। जिसमंे विषेष रूप से क्लब की होने वाली मासिक बैठक हेतु पूर्व में समय तय करने  एवं स्थान की की सूचना एक दिन पूर्व सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सोष्यल मीडिया के माध्यम से एवंमोबाईल पर भी सूचना देने, सदस्यता शुल्क समय पर एवं अनिवार्य रूप से जमा करने,  जनवरी माह में होने वाले रोटरी मंडल के मंडलाध्यक्ष के कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त शहर की 7 प्रतिमाओ का सम्मान करने के साथ उक्त कार्यक्रम में अधिष्ठापन समारोह एवं शपथ विधि कार्यक्रम रखने, 30 एवं 31 दिसंबर को इंदौर में होने वाली कांफ्रेस में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शामिल होने का निमंत्रण भी क्लब अध्यक्ष श्री सक्सेना की ओर से दिया गया। इसके साथ ही 31 दिसंबर से पूर्व सभी सदस्यों को अपने पासफोटो, आधार कार्ड आदि जमा करने की बात कहीं गई।

अध्यक्ष अमित जादौन एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी
तत्पष्चात् बैठक में आगामी वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 हेतु आमागी अध्यक्ष एवं सचिव के नाम सर्वानुमति से तय किए गए। जिसमें रोटरी से जुड़े युवाओ को यह महत्वपूर्ण जवाबदारियां सौंपी गई। तय किए गए नाम अनुसार वर्ष 2018-19 में रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी रहेंगे तो 2019-20 में अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी तथा सचिव की जिम्मेदारी अर्पित संघवी को सौंपी गई। वर्ष 208-19 में बोर्ड आॅफ डायरेक्टर एमएम फुलपगारे, आईएस तोमर, मनोज पाठक एवं दिनेष श्रीवास रहंेगे। सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, प्रदीप रूनवाल, प्रमोद भंडारी, प्रतापसिंह सिक्का, निखिल भंडारी, श्रीमती अर्चना राठौर आदि द्वारा किया गया एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसके साथ ही क्लब से जुड़ने वाले नवीन सदस्य मुकेष जैन (बाबु भैया) का स्वागत रोटरेक्ट क्लब के उपाध्यक्ष दौलत गोलानी एवं सचिव राकेष पोतदार ने किया। क्लब की अगली बैठक अमितसिंह जादौन के निवास पर आयोजित होगी। बैठक का सफल संचालन क्लब सचिव शैलेन्द्र चोरे ने किया एवं अंत में आभार मनोज पाठक ने माना।

कुमट को मुंबई में मानवाधिकार रत्न नेशनल अवार्ड 2017 से नवाजा गया, शुभकामनाए्र प्रेषित की गई

jhabua news
झाबुआ। जिले के छोटे से गांव झकनावदा के युवा पत्रकार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के इंदौर संभाग अध्यक्ष मनीष शैतानमल कुमट को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयारामजी मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्रजी मिश्रा, सचिव आनंद दुबे सहित कई बॉलीवुड हस्तियों द्वारा 2017 मानवाधिकार रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान श्री कुमट ने मुंबई के मंच से अपने जिले एवं संभाग में की गई गतिविधियों को अवगत करवाया। कुमट की मुंबई से झकनावदा वापसी पर झकनावदा नगर के उप सरपंच संजय कोठारी, महेंद्र राठौर, पारस जैन, मांगीलाल पडियार, आशीष भांगू, अभय जैन, लक्ष्मण चैधरी, विरेंद्र गोस्वामी, परिक्षितसिंह राठौर, संजय राठौर (काका), गोपाल सोनी, धीरज चोयल, डॉ.रमेश सोलंकी, अरविंद राठौर, पत्रकार गोपाल विश्वकर्मा, उत्तम गेहलोत, सुनील सिंदे, अंकित देवड़ा, तेजमल चोयल, नंदू टेलर, कमल कालिया, नारायण राठौड़, जितेंद्र कांसवा, चंद्रशेखर राठौर (टेलर) आदि ने बधाईयां दी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एव् महिला बाल विकास आयोग ने मनाया लाडली बिटियां का जन्मदिन
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया अनूठा संदेष

jhabua news
झाबुआ। जिले के मेघनगर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष सुनील डाबी द्वारा अपनी पांच साल की लाडली बिटिया निष्ठा का जन्मदिन कुछ अलग ही तरह से मनाया गया। बच्ची के जन्मदिन पर आयोजित समारोह में निष्ठा ने अपना जन्मदिन कुपोषित बच्चों के साथ केक काटकर उनका मुह मीठा कर मनाया। साथ ही इन कुपोषित बच्चो को कपड़े तथा पौष्टिक आहार भी भेंट स्वरूप दिया गया। वास्तव में यह एक अनूठी पहल है, इतना ही नही पूरे समारोह स्थल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे लिखे ताकि हर कोई बेटी का महत्व समझे ओर उन्हें खूब पढाएं ताकि वह अपने परिवार का नाम रोशन करे। व्यक्ति बेटे और बेटी में कोई फर्क न समझे।

डाबी परिवार ने 11 कुपोषित बच्चों को गोद लिया
ज्ञातव्य है कि झाबुआ जिले में कुपोषण से कई बच्चे पीड़ित है किंतु जिलेभर में अंधविश्वास के चलते इलाज न करवाते हुवे झाड़ फूक में विश्वास करते है ओर वह बच्चे काल के ग्रास में समा जाते है। बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुनील डाबी परिवार ने कुपोषित बच्चों के लिए कुछ अलग करने का विचार किया और इस कार्य मे पूरे परिवार की सहमति हुई और डाबी परिवार द्वारा 11 कुपोषित बच्चों को गोद लेने का फैसला भी लिया। हम आपको बता दे कि इन 11 बच्चों में 9 बालिका ओर 2 बालक है, जो ग्रामीण इलाको के निवासी है और जिनकी उम्र महज एक से डेढ़ साल है।           
                                     
राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम पहुँची जन्मोत्सव में
प्रदेश अध्यक्ष सुनील डाबी की लाडली चंचल बेटी निष्ठा को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्तिश जैन ,इंदौर संभागीय अध्यक्ष प्रभारी मनीष  कुमठ, संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिय एवं पवन नहार, संभागीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कु .श्वेता जैन, सम्भागीय महासचिव अरविन्द राठोड ,सम्ंाागीय महासचिव समकित तलेरा, जिला अध्यक्ष निलेश परमार, जिला सचिव आयुष पटवा, जिला महामंत्री उत्तम गहलोत ,जिला उपाध्यक्ष गोपाल मिस्त्री के साथ ही गोपाल चोयल पहुंचकर बालिका को आशीर्वाद प्रदान किया और प्रदेशाध्यक्ष की इस अनूठी पहल की सराहना की। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने कुपोषित बच्चो को लेकर आयोग के माध्यम से कार्य करने की बात कहीं।

प्रशिक्षण के बाद प्रवाचको की हुई परीक्षा, 50 प्रतिशत से कम अंक लाने वालो को पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा

झाबुआ । आयुक्त कार्यालय इन्दौर द्वारा संभाग स्तर पर जिले के प्रवाचकों का प्रशिक्षण आयोजित गया था, जिसमें झाबुआ जिले के 13 प्रवाचकगण उपस्थित हुये थे। उपस्थित प्रवाचकों का प्रशिक्षण पूर्व एवं पश्चात लिखित में टेस्ट लिया गया था। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को 100 अंको का टेस्ट पेपर दिया गया था जिसमें श्री हिमचंद वसूनिया रीडर, थांदला को 40 अंक, श्री बसन्तसिंह चैहान मेघनगर को 35, श्री वीरसिंह परमार थांदला को 25, श्री बालुसिंह डामर को 53, श्री गोविन्द गरवाल पेटलावद को 18, श्री दिलीपसिह भूरिया पेटलावद को 44, श्री सुखराम भूरिया थांदला को 20, श्री प्रवीण ओहरिया नायब तहसीलदार झाबुआ, श्री जितेन्द्र अलावा ना0पेटलावद, श्री राधेश्याम मुवेल तहसीलदार रामा श्री लक्ष्मण जमरा झाबुआ, श्री दिलीप भयडिया झाबुआ, श्री राजेन्द्र राठौर तहसीलदार राणापुर, परीक्षा में शामिल नहीं हुए, श्री कन्हैयालाल कनपाडा झाबुआ को 39, श्री दिनेश भायडिया झाबुआ को 49, श्री भूपेन्द्र बरडे झाबुआ को 36,एवं श्री सतीश कोठारी झाबुआ को 54 अंक प्राप्त हुए जिन प्रवाचकों को 50 से कम अंक प्राप्त हुए है एवं जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, उन प्रवाचकों का प्रशिक्षण पुनः जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

झाबुआ जिले में लोक सेवा प्रबंधक के रिक्त पद हेतु, साक्षात्कार एवं मूल दस्तावेजो के सत्यापन उपरांत मेरिट सूची जारी

झाबुआ । अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान ने बताया कि जिले में लोक सेवा प्रबंधक के रिक्त पदो की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया एवं मूल दस्तावेज का परीक्षण कर आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। जिसे  ूूूण्उचमकपेजतपबजण्हवअण्पद एवंूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर देखा जा सकता है। जारी मेरिट सूची में क्रमशः जितेन्द्र सिंह धाकड, नीरज कुमार जैन, संजय जैन, सोनू कुमार कुशवाह, अंकिता संचन, सपनदिव्या गुप्ता, संत कमार चैबे, नितिन वर्मा, अभिषेक मरमट, नीतेश कुमार जैन, अंकित बघेल, नितिन मनडलेकर आकाश यादव, भूपेन्द्र कुमार धांकडे एवं भावना वर्मा का नाम शामिल है।

फलिये-फलिये गाॅव-गाॅव तक जाएगी एकात्म यात्रा, 453 कलश होगे संग्रहित अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को बैठक में सौपे दायित्व

jhabua news
झाबुआ । आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान के लिए एकात्मक यात्रा के लिए जिला आयोजन समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चोैहान ने की। बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एकात्म यात्रा के जिले में 2 से 4 जनवरी 2018 तक के भ्रमण के  लिए कार्ययोजना बनाई गई। आदि शंकराचार्य की अष्ठधातु की मूर्ति के निर्माण के लिए जिले में धातु संग्रहण के लिए 2 से 4 जनवरी 2018 तक गाॅव-गाॅव फलिये-फलिये उपयात्राएॅ निकाली जाएगी, सभी उपयात्राएॅ मुख्य यात्रा में सम्मिलित होगी यात्रा तीन रात तक जिले में रूकेगी। जिले की सभी 375 ग्राम पंचायतो एवं नगरीय क्षेत्रो के सभी वार्डो से कलश यात्रा निकाली जाएगी सभी 453 कलश एकत्रित कर अन्य जिले के प्रभारी अधिकारी को सौपे जायेगे। एकात्म यात्रा के दौरान स्वागत, भोजन पेयजल साफ-सफाई, स्वल्पाहार इत्यादि व्यवस्थाओ के लिए अपर कलेक्टर श्री चैहान ने जिला अधिकारियों को दायित्व सौपे। मुख्य यात्रा 4 जनवरी को जिले में भ्रमण करने के बाद दूसरे जिले में प्रस्थान करेगी।

24 दिसम्बर 2017 को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा

झाबुआ । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन विपणन सहकारी समिति मर्यादित बसंती कालोनी झाबुआ के परिसर में 24 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए नापतौल, आॅयल कंपनी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, विद्युत कंपनी, खाद्य विभाग आदि की प्रदर्शनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित प्रावधानो से अवगत कराया जाएगा है।

किसान फसल में उर्वरक का छिडकाव करे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान में छिटपुट से साफ बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है। इसे देखते हुए किसान भाई में फसल में उर्वरक का छिडकाव करे एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई करे। कपास की फसल में रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिन दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली की दर से छिडकाव करे।

झारखण्ड : स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में 36 वें पायदान पर है दुमका

0
0
  • स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में दुमका को शीर्ष स्थान पर लाने के लिये युवाओं के साथ डीसी ने की बैठक

dumka-have-36-rank-in-clean-india
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) समाहरणालय सभागार, दुमका में जिले के युवाओं के साथ डीसी मुकेश कुमार ने एक बैठक की। इस बैठक में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में दुमका को शीर्ष स्थान पर लाना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि जिले के स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पर लाने के लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है। जिले की समस्या का समाधान युवा ही कर सकते हैं। इस बैठक में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इस बात का गवाह है कि वास्तव में दुमका को दमकता दुमका के रुप में आप देखना चाहते हैं। आपका उत्साह देखकर जिला प्रशासन गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य सामूहिक प्रयास से किया जाए तो वह सफल होता है। दुमका जिला को स्वच्छता सर्वेक्षण में चुना जाना इस जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्रा स्वच्छता एप्प मोबाइल पर डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करें। एप्प डाउनलोड की संख्या जिले में बढ़ रही है। एप्प को डाउनलोड कर अपने शहर के आसपास की शिकायतों को इसमें अपलोड करें। शिकायत मिलते ही संबंधित विभाग तत्परता के साथ समस्याओं के समाधान में जुट जाऐंगे। स्वच्छता एप्प दमकता दुमका  के लिये महत्वपूर्ण होगा। नगर परिषद की भी चुनौतियां बढ़ेंगी व नगर परिषद पूरी तत्परता से आपीे शिकायतों पर कार्य करेगा। डीसी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में दुमका 36 वां स्थान पर है। एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। युवा ठान लें कि दुमका को बदलता दुमका, स्वच्छ दुमका के रुप में देखना है तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा अपने भीतर बदलाव लाने की जरूरत है। सिर्फ सरकार के भरोसे देश में बदलाव नहीं लाया जा सकता। बदलाव में युवाओं-नागरिकों की महती भूमिका रही है। आप को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। कहा कि बदलाव में सरकार से भी बड़ी जिम्मेदारी जनता की होती है। जनता अपनी जिम्मेदारी तय कर ले तो  जिला प्रशासन/ सरकार के लिए काम आसान हो जाता है। कहा कि आपके शहर को गंदा करने का अधिकार किसी को भी नहीं होना चाहिए, आपको भी नहीं। जिस तरह से अपने घर की सफाई रखते हैं, शहर भी आपका घर है। शहर को भी साफ सुथरा रखना आप की जिम्मेवारी है। सभी को आगे आना होगा तभी दुमका बदलेगा। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे, यह अभियान सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा आप को जागने की जरुरत है। आस-पड़ोस के लोगों को भी जगायें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने कहा कि युवाओं से ही जिले की पहचान बनती है। युवा जाग जाए तो जिला को बदलना कोई बड़ा कार्य नहीं है। कहा कि आप सभी यहां से एक प्रण लेकर जाएं कि अपने आसपास गंदगी फैलाने वाले लोगों को रोकेंगे और खुद भी गंदगी नहीं फैलाएंगे। आपका यह प्रण ही सही मायने में इस बैठक की सफलता मानी जाएगी। बैठक मंे दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रषिक्षु आईएएस विषाल सागर, जिला प्रषासन के वरीय अधिकारी, एनएसएस के स्वयं सेवक, डाॅ0 अजय शुक्ला, डाॅ0 शंकर पंजियारा, डाॅ0 प्रमोद झा, डाॅ0 चंपकलता कुमारी, डाॅ0 दूबे, एसपी काॅलेज के मृणाल मिश्रा के साथ साथ बड़ी तादाद में विष्वविद्यालय स्कूलों से आये छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं। 19 दिसम्बर 2017 को मध्याह्न 12 बजे दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार समाहरणालय सभा कक्ष में दुमका जिलान्तर्गत कार्यारत विभिन्न कर्मचारियों की समस्याओं को सुनेंगे तथा समस्याओं का त्वरित निष्पादन हेतु कार्रवाई भी करेंगे। सरकारी सेवा से संबंधित समस्याओं यथा  लम्बित वेतनादि भुगतान, पेंषन, उपदान, भविष्यनिधि, सेवा पुस्तिका, वेतन निर्धारण आदि के निदान हेतु उपायुक्त दुमका के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन दाखिल कर सकते है। संबंधित पदाधिकारी/कर्मचारीगण अपने नियंत्री पदाधिकारी से अनुमति/अवकाष स्वीकृत कराने के पष्चात ही उपायुक्त महोदय के समक्ष उपस्थित होंगे। 

फिल्म निर्माता-निर्देशक , अभिनेता नीरज वोरा का निधन

0
0
filmmaker-director-actor-neeraj-vora-passed-away
मुंबई 14 दिसम्बर, अभिनेता लेखक निर्देशक और निर्माता नीरज वोरा का आज यहां निधन हो गया। वह पिछले दस माह से कोमा में थे।  चौवन वर्षीय श्री नीरज का जन्म 22 जनवरी 1963 को गुजरात के भुज में हुआ था। उन्हें पिछले साल अक्तूबर में दिल का दौरा और मस्तिष्काघात हुआ। इसके बाद उन्हें दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भी भर्ती कराया गया था। वह फिल्म जगत में 1984 से 2016 तक सक्रिय रहे। उन्होंने आमिर खान की रंगीला का लेखन किया।  श्री नीरज ने खिलाड़ी 420 फिर हेराफेरी का निर्देशन किया। अक्टूबर में पिछले साल जब उन्हें दौरा पड़ा , उस दौरान वह हेराफेरी 3 पर काम कर रहे थे।

सरकारी बैंकों का सशक्तीकरण, इंफ्रा और हाउसिंग अगले वर्ष के प्रमुख एजेंडा : जेटली

0
0
empowerment-of-public-banks-infra-and-housing-key-agenda-for-next-year-jaitley
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आर्थिक गतिविधियों में और तेजी लाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और रेलवे में निवेश में तेजी लाने की आवश्यकता बताते हुये आज कहा कि अगले वर्ष के लिए सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में सरकारी बैंकों को सशक्त बनाने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग भी शामिल है। श्री जेटली ने यहां उद्योग संगठन फिक्की की 90वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में जारी कार्याें के अतिरिक्त अपूर्ण कार्याें को पूरा करना भी सरकार की अगले वर्ष की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि बैंकों को विकास को गति प्रदान करने में मददगार बनने के लिए उनकी ऋण देने की क्षमता में सुधार जरूरी है। यदि अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाना है तो बैंक को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि बैंकों की बहुत अधिक पूंजी फंसी हुयी है और उनकी ऋण देने की क्षमता घटी है।  उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग भी सरकार के प्रमुख एजेंडे में शामिल है। इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी के रुख को बनाये रखना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की भी देश की आर्थिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग, विमानन क्षेत्र और बंदरगाह क्षेत्र का प्रदर्शन संतोषजनक है, लेकिन रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को गति देने की जरूरत है। रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों की गुणवत्ता, अधिक सुपरफास्ट ट्रेन और प्रास्तावित बुलेट ट्रेन सभी को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

कठपुतली बन गया है चुनाव आयोग : कांग्रेस

0
0
election-commission-become-a-puppet-congress
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन के तौर पर उसकी कठपुतली की बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त व्यक्तिगत निष्ठा निभाते हुए इस संवैधानिक संस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा भाजपा अध्यक्ष खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन आयोग उस पर आंख मूंदे है और दोहरा मापदंड अपनाकर विपक्षी दल के साथ भेदभाव कर रहा है। श्री गहलोत ने आरोप लगाया कि श्री मोदी वोट देने के बाद खुलेआम रोड शो कर रहे हैं और आयोग इसको लेकर आंख मूंदे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग कांग्रेस की बात पर ध्यान नहीं दे रहा है और जिस तरह से वह व्यक्ति के लिए निष्ठा से काम करते हुए नजर आ रहे हैं उससे साफ है कि भाजपा के साथ आयोग की संलिप्तता है और अपनी निष्पक्ष छवि के विपरीत प्रधानमंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति गुजरात में श्री मोदी के प्रधान सचिव रहे हैं और अब भी वह उनके लिए उसी निष्ठा के साथ काम करते दिख रहे हैं। श्री मोदी के साथ उनके पुराने रिश्ते हो सकते हैं इसलिए उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

जीएसटी में आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीद नहीं

0
0
petrol-diesel-may-not-be-cheaper-even-in-gst-regime
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद् के सदस्य तथा बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी ने आज संकेत दिया कि पेट्रोल और डीजल को भविष्य में नयी कर व्यवस्था के दायरे में लाने के बावजूद उनकी कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं है। श्री मोदी ने आज यहाँ उद्योग संगठन फिक्की की 90वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुये कहा, “दुनिया के जिस भी देश में पेट्रोलियम उत्पाद जीएसटी में शामिल किये गये हैं वहाँ उन्हें उच्चतम स्लैब में तो रखा ही गया है, साथ ही अतिरिक्त उपकर लगाने का अधिकार भी सुरक्षित रखा गया है।” उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद् ने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी में शामिल करने के लिए पहले से संवैधानिक व्यवस्था कर काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि कुल राजस्व में पेट्रोलियम पदार्थों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि देश में जीएसटी लागू होने के बावजूद शराब, बिजली तथा पेट्रोलियम पदार्थों आदि को अभी इससे बाहर रखा गया है। इन पर अब भी पुरानी व्यवस्था के तहत ही कर लगता है। इंडियन ऑयल के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की खुदरा कीमत 69.07 रुपये प्रति लीटर है जिसमें 34.16 रुपये यानी 49.46 प्रतिशत कर (वैट एवं उत्पाद कर) है। डीजल की खुदरा कीमत 58.33 रुपये प्रति लीटर है जिसमें 23.95 रुपये यानी 41.06 प्रतिशत कर है। जीएसटी में कर की उच्चतम दर अभी 28 प्रतिशत है तथा “अस्वास्थ्यकर एवं लग्जरी उत्पादों” पर 25 प्रतिशत तक के उपकर का प्रावधान है। श्री मोदी ने बाद में इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि अभी बहुत जल्दी पेट्रोलियत उत्पादों को जीएसटी में शामिल करने की योजना नहीं है। अक्टूबर और नवंबर में जीएसटी से प्राप्त राजस्व में कमी आयी है। पहले परिषद् राजस्व संग्रह में स्थिरता आने का इंतजार करेगी और उसके बाद इस तरह के फैसले समय आने पर किये जायेंगे।

नवंबर में थोक महंगाई बढ़कर 3.93 प्रतिशत पर

0
0
november-wholesale-inflation-increased-3-93-percent
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, फल, सब्जी, अंडा और मांस की कीमतों में वृद्धि हाेने के कारण मौजूदा वर्ष के नवंबर में थोक मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 3.93 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि इससे पिछले महीने यह 3.59 प्रतिशत रही थी। सरकार ने आज यहां जारी आंकड़ों में बताया कि नवंबर 2016 में थोक मुद्रास्फीति की दर 1.82 प्रतिशत रही थी। मौजूदा वित्त वर्ष में नवंबर तक बिल्डअप मुद्रास्फीति की दर 2.74 प्रतिशत रही है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.90 प्रतिशत था।

बिजली की बचत बनेगा वंचितों के जीवन में बदलाव का जरिया : कोविंद

0
0
power-saving-will-be-the-medium-to-change-the-life-of-the-underprivileged-kovind
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में ऊर्जा की बचत अत्यंत महत्वपूर्ण है क्याेंकि यह वंचित तबके के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करके उसके जीवन में बदलाव का माध्यम बन सकती है। श्री कोविंद ने यहां आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह - 2017 को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा की बचत ही ऊर्जा का उत्पादन है, इसलिए घर, कार्यालय और उद्योग धंधों में बिजली की बचत के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिये। दैनिक जीवन में इस्तेमाल होेने वाले उपकरण खरीदते समय भी इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वे ऊर्जा दक्ष हों। इन उपायों से बचायी गयी बिजली से कमजोर तबके को आर्थिक सुरक्षा का कवच मिलेगा और उसके जीवन में व्यापक बदलाव आएगा।  उन्होंने बिजली की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए उद्योगपतियों का ‘ऊर्जा बैंक’ स्थापित करने का आह्वान किया।  राष्ट्रपति ने सौभाग्य योजना के तहत हर व्यक्ति को बिजली देने के सरकार के संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उन गरीबों, आदिवासियों और पिछड़े तबके की अंधेरी झोपड़ियों में उजाला पहुंचेगा जो आजादी के 70 वर्ष बाद भी इस मूलभूत जरूरत से वंचित हैं।  केंद्रीय बिजली मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों के सामने विकास के लिए बिजली का उत्पादन बढ़ाना और जलवायु प्रदूषण के खतरों को कम करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा तथा ऊर्जा का संरक्षण करने की दोहरी चुनौती है। इस चुनाैती से निपटने में ऊर्जा दक्षता कारगर साबित होगी। सरकार की ओर से ऊर्जा की बचत के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए उन्हाेंने कहा कि ऊर्जा दक्षता ब्यूरो बिजली से चलने वाले 21 सामानों की स्टार लेबलिंग कर चुका है तथा 10 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में ऊर्जा का संरक्षण करने वाले भवन मानक लागू हो चुके हैं। इसके अलावा 30 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब बांटे गये हैं तथा ऊर्जा की ज्यादा खपत करने वाले उद्योगों ने 85 लाख टन तेल के बराबर ऊर्जा की बचत की है।  राष्ट्रपति ने इस मौके पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता - 2017 और राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार भी प्रदान किये। उन्होंने आवासीय परिसरों में बिजली की बचत के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले ‘इको -निवास’ पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

आईएनएस कलवरी भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण : मोदी

0
0
ins-kalvari-is-an-excellent-example-of-india-france-strategic-partnership-modi
मुंबई,14 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित करते हुए इसे भारत और फ्रांस की तेजी से बढ़ती हुयी रणनीतिक साझेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए गौरव से भरा हुआ एक महत्‍वपूर्ण दिवस है। श्री मोदी ने कहा, “ मैं सभी देशवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आईएनएस कलवरी पनडुब्बी को राष्ट्र को समर्पित करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य का अवसर है। मैं देश की जनता की तरफ से भारतीय नौसेना को भी अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब दो दशक के अंतराल के बाद भारत को इस तरह की पनडुब्बी मिल रही है। श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि नौसेना के बेड़े में कलवरी का जुड़ना रक्षा क्षेत्र में हमारी तरफ से उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है। इसे बनाने में भारतीयों का पसीना लगा है, भारतीयों की शक्ति लगी है। ये मेक इन इंडिया का उत्तम उदाहरण है। श्री मोदी ने कहा, “मैं कलवरी के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक, हर कर्मचारी का भी हार्दिक अभिनंदन करता हूं। कलवरी के निर्माण में सहयोग करने के लिए मैं फ्रांस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।” श्री मोदी ने कहा कि कलवरी की शक्ति टाइगर शार्क की शक्ति जैसी है जो हमारी भारतीय नौसेना को और मजबूत करेगी। गौरतलब है कि यह वर्ष भारतीय नौसेना की सबमरीन आर्म का स्वर्ण जयंती वर्ष है। गत सप्ताह ही सबमरीन आर्म को प्रेसिडेंट्स कलर से सम्मानित किया गया है।

हंगामेदार रहेगा संसद का शीतकालीन सत्र

0
0
winter-session-of-parliament-to-be-noisy
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव की छाया में कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, शीतकालीन सत्र कल से शुरू होकर पांच जनवरी तक चलेगा और इस दौरान 14 बैठकें होनी हैं । गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़े वाकयुद्ध तथा वहां और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों का असर इस सत्र में भी दिखायी देगा।  शीतकालीन सत्र आम तौर पर 20 नवंबर के आसपास शुरू होता है लेकिन गुजरात विधानसभा चुनावों के कारण इस बार यह करीब एक माह विलंब से शुरू हो रहा है । कांग्रेस समेत विपक्षी दल इसे पहले ही मुद्दा बना चुके हैं और इस सत्र में भी इसे जोर -शोर से उठायेंगे। सरकार का कहना है कि पहले भी कई बार सत्र देर से आहूत किया जा चुका है । गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खी आ चुकी है। कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान के एक अधिकारी के साथ गुप्त बैठक करके गुजरात में भाजपा की हार के लिए साजिश रचने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के आरोपों का मुद्दा संसद में उठाने की बात कह चुकी है। इसके अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी मतदान के बाद श्री मोदी द्वारा कथित रूप से ‘रोड शो’ किये जाने पर चुनाव आयोग को घेर रही है और यह मामला भी वह सत्र के दौरान उठायेगी। विपक्षी दल जीएसटी के क्रियान्वयन का मुद्दा भी संसद में उठायेंगे। मंहगाई ,गौरक्षा के नाम पर हुए हमलों तथा बेरोजगारी के मुद्दों पर भी वे सरकार को घेरेंगे।

गुजरात में दूसरे चरण में 68.70 प्रतिशत मतदान

0
0
68-70-percent-turn-out-in-phase-2-in-gujarat
गांधीनगर/नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ। वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त एवं गुजरात के प्रभारी उमेश सिन्हा ने नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इस आंकड़े में हालांकि मामूली फेरबदल संभव है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों की रिपोर्ट आनी शेष थी। वर्ष 2012 में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ था। श्री सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण में सर्वाधिक 77 प्रतिशत मतदान साबरकांठा जिले में, जबकि सबसे कम 60 प्रतिशत दाहोद में हुआ है। पाटीदार बहुल महेसाणा जिले में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में बनासकांठा जिले में 74, पाटन 66, अरावल्ली 66, गांधीनगर 65, अहमदाबाद 63, आणंद 73, खेड़ा 70, महीसागर 65, पंचमहाल 72, वडोदरा 73 तथा छोटा उदेपुर जिले में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस बार पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 66.75 प्रतिशत का वास्तविक मतदान हुआ था। आयोग ने शुरुआत में 68 प्रतिशत का अनुमान लगाया था।

गुजरात, हिमाचल प्रदेश में भाजपा के भारी बहुमत से सत्ता में आने का अनुमान

0
0
gujrat-exit-poll-give-bjp-edge
नयी दिल्ली 14 दिसंबर, विभिन्न मतदान पश्चात सर्वेक्षणाें (एग्जिट पोल) में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में भारी बहुमत से आने का अनुमान व्यक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश में सत्ता बचाने और गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा को पटखनी देने के कांग्रेस के जी-तोड़ प्रयासों को जनता का अपेक्षित समर्थन मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान निपटने के बाद विभिन्न मीडिया संगठनों ने दोनों राज्यों के अपने अपने मतदान पश्चात सर्वेक्षण पेश किए जिनमें कमोबेश एक ही प्रकार के रुझान दर्शाए गये हैं। गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिये मतदान पश्चात सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार छठवीं बार जीत हासिल करती नज़र आ रही है। न्यूज़ 18 एवं सी-वोटर्स तथा रिपब्लिक टीवी-सी वोटर्स के सर्वेक्षणों में भाजपा को 108, कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। टाइम्स नाउ -वीएमआर के सर्वेक्षण में भाजपा को 115, कांग्रेस को 65 और अन्य को दो सीटें मिलने का दावा किया गया है। न्यूज़ नेशन चैनल ने अपने सर्वेक्षण में भाजपा को 124 से 128 सीटें तथा कांग्रेस को 52 से 56 सीटें मिलने का दावा किया है। चैनल के अनुसार एक से तीन सीटें अन्य को मिलने का अनुमान है। जबकि टुडेज़ चाणक्य ने भाजपा को 11 सीटों की घट बढ़ के साथ 135 सीटें मिलने तथा कांग्रेस को इतनी ही सीटों के घट बढ़ के साथ 47 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। टुडेज़ चाणक्य ने गुजरात में भाजपा को करीब 49 प्रतिशत तथा कांग्रेस को 38 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया है। अन्य दलों को लगभग 13 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है।

विभिन्न मतदान पश्चात सर्वेक्षणाें में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीत मिलने और सत्तारूढ़ कांग्रेस को भारी नुकसान का अनुमान जताया गया है। इंडिया टुडे एक्सिस के सर्वेक्षण में भाजपा को 47 से 55 सीटें, कांग्रेस को 13 से 20 सीटें और अन्य को अधिकतम दो सीटों के मिलने का दावा किया गया है। न्यूज़ नेशन चैनल के सर्वेक्षण में भाजपा को 43 से 47, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें तथा अन्य दलों को एक से तीन सीटें मिलने की बात कही गयी है। टुडेज़ चाणक्य ने कुल 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा को सात सीटों की घट बढ़ के साथ 55 सीटें मिलने, कांग्रेस को सात सीटों की घट बढ़ के साथ 13 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अन्य दलों को तीन सीटें तक मिल सकतीं हैं। टुडेज़ चाणक्य के अनुसार हिमाचल प्रदेश में भाजपा को तीन प्रतिशत की घट बढ़ के साथ 51 प्रतिशत तथा कांग्रेस को भी इतनी ही घट बढ़ के साथ 38 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है जबकि अन्य दलों को 11 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।  टुडेज़ चाणक्य के सर्वेक्षण में गुजरात में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने सरकार बदलने के विरुद्ध राय दी है जबकि हिमाचल प्रदेश में 61 प्रतिशत ने सरकार बदलने के हक में विचार व्यक्त किए हैं। गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा विकास (35 -38 प्रतिशत) और पार्टी एवं उम्मीदवार (34 प्रतिशत) था जबकि मतदान में पाटीदार आरक्षण के मुद्दे का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़े मुद्दे पार्टी एवं उम्मीदवार (33 प्रतिशत) तथा विकास (27 प्रतिशत) रहे। हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को एक चरण ही मतदान कराया गया था जबकि गुजरात में दो चरणों में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान हुआ है। मतगणना 18 दिसंबर को होनी है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images