Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

बिहार : शानदार रैली निकालकर खुले में शौचक्रिया न करने का आग्रह विधार्थियों ने किया

$
0
0
protest-for-open-toilet
हरनौत(नालन्दा)।  नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड में हैं उत्क्रमित कन्या मध्य विघालय। इस विघालय के शिक्षक बहादुर राम ने बताया कि  उत्क्रमित कन्या मध्य विघालय लोहरा में  हमलोगों की कुल 12 पद सृजित हैं। यहां से 2 शिक्षक पदोन्नत पाकर चले गए हैं। यहीं से 1 शिक्षक ट्रेनिंग में गए हैं। 2 शिक्षकों ने शिक्षा   विभाग की आंख में धूल झोंककर बहाल हो गये । हां बाद में दोनों पकड़ा गए। अभी 7 कार्यशील हैं।  इन 7 शिक्षकों में 1हेड मास्टर और 2 बीएलओ हैं। जो काफी व्यस्त रहते हैं।हेड मास्टर साहब सरकारी कार्य में और बीएलओ वोटरों के कार्य में व्यस्त रहते हैं। इस तरह से केवल 4 शिक्षकों के सहारे 1से 8 कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

बच्चों की रैली की 
जीवा के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता रैली निकालने के सिलसिले में जीवा का यही हैं सपना घर - घर में शौचालय हो अपना,बात अभी वही पुरानी खुले में शौच जाए बहुरानी, व्याह करके घर में लाए दुल्हनिया शौच को बाहर जाए और चाचा चाची शर्म करो, खुले में हगना बंद करो

नेतृत्व करने वालों  नेताओं
जीवा के कार्यकर्ताओं ने विघार्थिंयों में से रैली का नेतृत्व करने के लिये 10 का चयन किया।जो नारा लगा सके और कतारबद्ध करा सके।रैली में कुल विद्यार्थियों और शिक्षको की संख्या में लड़कों की संख्या 51,लड़कियों की संख्या 62, पुरूष शिक्षकों 7 और महिला शिक्षक की संख्या 1थी। विघालय परिसर का परिक्रमा विघालय से निकलकर मुसहरी, चमार टोली, दुसाद टोली और बाभन टोली तक गए। बाभन टोली से लौटकर विभिन गलियों से गुजर कर विघालय परिसर पहुंचे।सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जीवा की ओर से धन्यवाद दिया गया। 

मधुबनी : आम आदमी पार्टी जिला कमिटी का पुनर्गठन

$
0
0
madhubani-aam-admi-party
मधुबनी, 14 दिसंबर, आज आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में जिला कमिटी का गठन केंद्रीय पर्यवेक्षक अजित राठौर एवं बिहार प्रवक्ता शत्रुघ्न साहू के देखरेख में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के रूप में वीरेन्द्र यादव को चुना गया। साथ ही अन्य पदों पर भी कार्यकर्ताओं का चुनाव हुआ। यह जानकारी पार्टी के नव निर्वाचित जिला प्रवक्ता मुकेश पंजियार ने दिया।

मधुबनी : यात्रा नीतीश की, स्कूल की बंदी बच्चों का !

$
0
0
  • हवाई यात्रा करेंगे नीतीश, मगर समीक्षा के लिए प्रसाशनिक लालफीताशाही ने बंद किया निजी स्कूल !
  • निजी बस स्कूल मालिकों को फरमान, स्कूल बस से जीविका दीदी जायेंगे समीक्षा सभा स्थल 
dm-close-school-for-nitish-samiksha-yatra
मधुबनी 14 दिसंबर, मुख्यमंत्री के विकास समीक्षा यात्रा को लेकर मधुबनी के 14 निजी विद्यालयों को जिला प्रशासन ने बंद कर वाहनों को जमा कराने का निर्देश दिया गया है। इन निजी स्कूलों के छात्रों के आवागमन के लिए इस्तेमाल होने वाली वाहनों से जीविका की दीदियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लाने और ले जाने का कार्यक्रम है। जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के यात्रा के लिए अलग-अलग पत्र निर्गत कर निजी विद्यालयों को निर्देश जारी किया है कि 15 दिसंबर को निजी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद  रहेगा। 

विकास की योजना का मतलब सामाजिक सोच में परिवर्तन:नीतीश

$
0
0
devlopment-is-thinking-nitish-kumare
पटना 14 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनका मानन है कि विकास का मतलब सामाजिक सोच में परिवर्तन लाना है और इसी उद्देश्य से उनकी सरकार ने राज्य में शराबबंदी कर सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी है । श्री कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के पहले चरण के तीसरे दिन शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के सुरगाही ग्राम का भ्रमण कर विकसित बिहार के सात निश्चय और अन्य विकासात्मक योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात कर विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कर उनकी सरकार ने सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी है। उनके लिए विकास का मतलब सामाजिक सोच में परिवर्तन लाना है। अब लोगों की सोच और मानसिकता बदली है क्योंकि पहले यदि गांव में कोई लड़की साइकिल चलाती हुई दिखाई पड़ती थी तो लोग कहा करते थे कि लड़की हाथ से निकल गई लेकिन अब वह पुरानी बातें हो चुकी हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की मांग पर ही बिहार में शराबबंदी लागू की गई, जिसका नतीजा हुआ कि अब न सिर्फ पूरे राज्य में अमन, चैन कायम है बल्कि महिला उत्पीड़न के मामले भी नगण्य हो गए हैं। लोगों के घरों में खुशहाली लौटी है, ऐसे में महिलाओं को निरंतर सजग रहने की आवश्यकता है क्योंकि ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’ सड़कों पर यह लिखा रहता है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी एवं नशामुक्ति के खिलाफ सशक्त अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके लिए लोगों को आगे आना होगा और लोगों को जागरुक होना होगा।

श्री कुमार ने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में बिहार ने कई कदम उठाए हैं, जिसमें पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत का आरक्षण और शिक्षक बहाली में भी 50 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ लड़कियों के लिए बालिका पोशाक योजना और बालिका साइकिल योजना की शुरुआत की गई, इसका नतीजा यह हुआ कि हाई स्कूल में लड़कियों की संख्या एक लाख 70 हजार से बढ़कर अब 9 लाख 30 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह महिलाओं को राज्य सरकार की सभी सेवाओं में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। उन्होंने महिलाओं से गलत धंधे में लगे लोगों को पकड़वाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने का आह्वान करते हुए कहा कि वह इसके लिए सरकारी तंत्र को और भी दुरुस्त करने में जुटे हैं ताकि ऐसे लोगों पर नकेल कसी जा सके। सरकार ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में एक अलग तंत्र बनाने का फैसला लिया है। श्री कुमार ने कहा कि सरकारी तंत्र को और अधिक सख्त बनाने के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे लेकिन जब तक जनता जागरुक नहीं होगी सिर्फ कानून और पुलिस तंत्र को मजबूत कर देने से कामयाबी नहीं मिलेगी। उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ छेड़े गए सशक्त अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि दहेज लेना और देना कानूनन अपराध है तथा 21 साल से कम उम्र के लड़के और 18 साल से कम उम्र की लड़की का विवाह भी कानूनन जुर्म है लेकिन सामाजिक जागरुकता की कमी के कारण यह सामाजिक कुरीतियां आज भी हमारे समाज में व्याप्त है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 244 करोड़ रुपये की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री एवं शिवहर जिले के प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह, विधायक सुनीता सिंह चौहान, विधायक मोहम्मद सरफरुद्दीन, राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने भी उपस्थित थे। 

बोले तेजस्वी, समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि झांसा यात्रा पर निकलें हैं नीतीश

$
0
0
nitish-jhansa-yatra-tejaswi
पटना 14 दिसम्बर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा पर एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि झांसा यात्रा है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि यह विकास यात्रा नहीं बल्कि झांसा यात्रा है। कार्यक्रम प्रबंधन के जरिये सिर्फ मुख्यमंत्री अपना चेहरा चमकाने में लगे है। खुद ही नहीं अपने अधिकारियों को भी यात्रा पर ले जा रहे हैं। नीतीश कुमार राज्य की जनता के नहीं बल्कि अधिकारियों के मुख्यमंत्री हैं। नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि समीक्षा यात्रा करने की बजाए श्री कुमार को अपनी यात्राओं की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली यात्रा में जिस योजना का शिलान्यास किया है वह अब तक पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री विकास कार्यों को लेकर खुद असमंजस में हैं। बिहार के अधिकारी मुख्यमंत्री को भी गुमराह कर रहे, लेकिन वह चुप है।  उल्लेखनीय है कि ट्विटर के जरिए भी श्री यादव मुख्यमंत्री पर लगातार हमला करते रहे हैं। 

तेलंगाना में नक्सलियों से मुठभेड़, आठ नक्सली ढ़ेर

$
0
0
telangana-naxal-fight-8-naxal-killed
हैदराबाद 14 दिसम्बर, तेलंगाना में कोथागुडेम भदाद्री जिले में आज पुलिस और नवगठित उग्रवादी संगठन “सी पी बाता” के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेकुपल्ली के जंगल में सुबह साढ़े छह बजे नक्सलियों की बैठक चल रही थी, तभी पुलिस दल ने उन्हें घेर लिया और उनसे समर्पण करने के लिये कहा। इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलायीं। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गये। इस घटना में पुलिस को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा और पुलिस ने घटनास्थल से पांच हथियार बरामद किये। इन हथियारों में एक एसएलआर, दो आठ एमएम राइफल और दो एसबीबीएल गन शामिल हैं। इसके अलावा आठ बैग भी बरामद किए गए।  मारे गये सभी आठ नक्सली मूल रुप से भाकपा-मा ले जनशक्ति गुट से जुड़े हुए थे। ये सभी जिले ठेकेदारों से बड़े पैमाने पर रंगदारी वसूलने में भी शामिल थे।  मारे गये चार नक्सलियों की पहचान येत्ती कुमार उर्फ राखी, इसाम नरेश उर्फ सुदर्शन, आजाद और मधु के रुप में की गयी है। अभीतक चार अन्य की पहचान नहीं की जा सकी है और पुलिस का अभियान जारी था। 
संजय

विश्व कप में मजबूत टीम होगी अर्जेटीना : मेसी

$
0
0
argentina-strong-team-messy
रियो डी जनेरियो, 14 दिसम्बर, अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि रूस में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में उनकी टीम खिताब के दावेदारों में शामिल होगी। मेसी की टीम दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग दौर में संघर्ष करती दिखी। ऐसा लग रहा था कि यह टीम 1970 के बाद से पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाएगी। मेसी ने हालांकि इक्वाडोर के खिलाफ कॉनमेबोल जोन क्वालीफायर फाइनल में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और विश्व कप का टिकट दिलाया। अर्जेटीना को विश्व कप में क्रोएशिया, आइसलैंड और नाइजीरिया के साथ रखा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेसी के हवाले से लिखा है, "हम अभी भी विकास की राह पर हैं और मुझे यकीन है कि विश्व कप तक हम एक मजबूत टीम के रूप में उभरेंगे।"

संवैधानिक जनादेश कायम रखने में विफल निर्वाचन आयोग : विपक्ष

$
0
0
ec-like-puppet-opposition
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर, विपक्षी दलों ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग की 'निष्क्रियता'को लेकर कड़ी आलोचना की। विपक्षी दलों ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई न करने को लेकर कहा कि चुनाव आयोग के इस रवैये ने उनकी विश्वसनीयता पर गलत छाप छोड़ी है। शुक्रवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले रणनीति बनाने के लिए संसद में बैठक के बाद विपक्षी दलों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "विपक्षी दल गुजरात चुनाव के दौरान और मतदान के दिन अहमदाबाद में रोड शो करने के लिए नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल साथियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कड़ी शब्दों में आलोचना करते हैं।"बयान में कहा गया है, "चुनाव आयोग की निष्क्रियता वास्तव में चौंकाने वाली है क्योंकि संस्था अनुच्छेद 324 के तहत अपने संवैधानिक जनादेश को कायम रखने में नाकाम रही है।"विपक्षी नेता की बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकाार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधया, नेशनल कांफ्रेंस के नाता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल, सीपीआई के डी. राजा, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी के तारिक अनवर और राजद के जे.पी. यादव शामिल हुए थे।

विपक्षी नेताओं ने कहा कि उल्लंघन के लिए कार्रवाई करने के बजाए, चुनाव समिति ने सत्तारूढ़ भाजपा को उल्लंघन की अनुमति दी और प्रधानमंत्री को मतदान के दिन 'कलवरी'को समर्पित करने की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य का सीधा लाभ मतदाताओं के जरिए सत्तारूढ़ भाजपा को मिलेगा। नेताओं ने कहा, "निर्वाचन आयोग के इस दृष्टिकोण ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता पर एक गलत छाप छोड़ी है। विपक्षी पार्टी के नेताओं ने शरद यादव और अली अनवर को राज्यसभा की सदस्यता के लिए उचित प्रक्रिया के बिना अयोग्य ठहराए जाने के निराशाजनक निर्णय पर अपनी निराशा और नाराजगी व्यक्त की। नेताओं ने कहा, "यह निर्णय अनुचित और अन्यायपूर्ण है।"विपक्षी दल सोमवार को दोबारा मिलेंगे और शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

भाजपा पर अपना रूख स्पष्ट करे माकपा : राहुल गांधी

$
0
0
cpm-should-clear-stand-on-bjp-rahul-gandhi
तिरूवनंतपुरम, 14 दिसम्बर, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज माकपा से कहा कि देश में भाजपा और ‘‘फासीवादी ताकतों’’ के खिलाफ लड़ाई में वह अपना रूख स्पष्ट करे। राहुल ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है कि केरल में शासन करने वाला वामपंथी दल राष्ट्रीय स्तर पर अपने रूख को स्पष्ट करे। कांग्रेस नेता का बयान इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इस तरह की खबरें आई थीं कि माकपा पोलित ब्यूरो की हाल की बैठक में इस बात पर सहमति नहीं बन सकी कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ उसकी राजनीतिक साझेदारी होनी चाहिए अथवा नहीं। राहुल ने कहा, ‘‘मैं माकपा में अपने दोस्तों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे वास्तव में देश के फासीवादी ताकतों से लड़ना चाहते हैं या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी महत्वपूर्ण है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपना रूख स्पष्ट करें..क्योंकि... भाजपा के खिलाफ खड़ा नहीं होने का मतलब भाजपा का समर्थन करना है।’’ उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वे इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती ‘‘भाजपा की तरफ से फैलाए जा रहे फासीवादी विचार हैं।’’ राहुल राज्य में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाले ‘‘पदयोरुक्कम’’ के समापन अवसर पर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन केंद्र की भाजपा नीत सरकार और राज्य की एलडीएफ नीत सरकार की ‘‘जन विरोधी’’ नीतियों को उजागर करने के लिए किया गया था।

बिहार : बिग वन इज सचिन एण्ड स्मॉल वन इज कृष्णा

$
0
0
sachin-and-krishna-harnaut
हरनौत.नालंदा जिले में है हरनौत प्रखंड.इसमें   बसनीमा पंचायत हैं.इस पंचायत में गंटका गांव है.इस पंचायत के वार्ड नं.7 में रहते है कृष्णा और सचिन.कृष्ण और सचिन की दोस्ती की चर्चा हर जुब़ान पर है.दोनों मिलकर पढ़ने और खेलने जाते हैं. ढाई किलोमीटर की दूरी पर चेरियानी स्थान है. जो गंटका गांव तक निर्माणाधीन है.यहां पर सीएम नीतीश जी का सात निश्चय को पूर्ण किया जा रहा है.सड़क,पेयजल,बिजली आदि का कार्य हो रहा है. सर्वविदित है कि हमलोगों के भगवान कृष्ण हैं.क्रिकेट के भगवान सचिन है.दोनों में गहरी दोस्ती है.घर में शौचालय नहीं रहने के कारण खुले आकाश के नीचे शौचक्रिया करते हैं.दोनों कहते हैं कि हमारे गांव में शौचालय नहीं बना है. इस कारण से बाहर में शौतक्रिया करते है. लोगों का कहना है कि खरंजा बनाया गया.मगर नाली नहीं बनाने से पानी गली में ही बहता है.कीचड़ के बीच से लोग आवाजाही करते हैं.इस गली के कीचड़ से बचकर गंटका प्राथमिक विघालय के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली और रैली को सफल अंजाम दिये. इसके बाद जीवा द्वारा प्रस्तुत कठपुतली खेल को देखे.    

छत्तीसगढ़ : जनता की मांगों को लेकर शिवसेना करेगी विधानसभा का घेराव

$
0
0
shivsena-protest-in-chhatigarh
कांकेर।  प्रदेश कि जन विरोधी वादा खिलाफ भाजपा सरकार के विरोध में एवं जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख चंद्रमौली मिश्र के नेतृत्व में शीतकालीन सत्र के दौरान 20 दिसम्बर 2017 को  विधानसभा का घेराव करेगी। शिवसेना के उपप्रमुख ने बताया कि  प्रदेश कि भाजपा सरकार को उसका वादा याद दिलाने एवं विभिन्न जनसमस्याओं, मांगों को लेकर ब्लाक स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है।  लेकिन प्रदेश कि जनविरोधी भाजपा सरकार को प्रदेश एवं प्रदेश कि जनता से कोई वास्ता नही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कि भाजपा सरकार मात्र मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपाईयों के हित पोषण में लगी हुई है।  शिवसेना द्वारा 20 दिसम्बर के विधानसभा में सरकार के समक्ष निम्न मांगों को पूरा करने हेतु रखा गया है जिसमें प्रमुख रूप से यह है कि प्रदेश कि भाजपा सरकार अपने वादा अनुसार प्रदेश के प्रत्येक किसानों के धान का प्रति क्विंटल सर्मथन मूल्य 2100 रू. दे सरकार अपने घोषणा दिनांक से धान का बोनस प्रति क्विंटल 300 रू. प्रत्येक किसान को दे, प्रदेश में विद्युत दर वृद्धि वापस लिया जाये, प्रदेश में किसानों को रबी फसल लेने कि अनुमति प्रदान किया जाये। प्रदेश के बांध, नदी, तालाबों का पानी कृषि कार्य हेतु आरक्षित किया जाये।  उद्योगों के नाम पर किसानी जमीन जबरदस्ती अधिग्रहण बंद किया जाये। प्रदेश के सुखाग्रस्त क्षेत्र में युद्ध राहत कार्य प्रारंभ किया जाए। साथ ही प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी घोषित किया जाए। आदि माँगों के साथ विधानसभा का घेराव करेगी।  चंद्रमौली मिश्र ने कहा कि अगर इस बार भाजपा सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है तो शिवसेना द्वारा पुनः पूरे प्रदेश में प्रदेश कि जनता को साथ लेकर पंचायत स्तर से आंदोलन प्रारंभ  करेगी।

बिहार : 20 जनवरी को पटना में किया जाएगा राज्यस्तरीय किसान कन्वेंशन

$
0
0
all-india-frmer-convention-in-patna
पटना 15 दिसंबर 2017, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक आज पटना के छज्जूबाग स्थित भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय में संपन्न हुई. अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष ललन चैधरी की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय कोर कमिटी के सदस्य काॅ. राजाराम सिंह के संचालन में यह बैठक हुई. बैठक में आगामी 20 जनवरी 2018 को पटना में राज्यस्तरीय किसान कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए काॅ. राजाराम सिंह ने कहा कि बिहार में चली किसान मुक्ति यात्रा व दिल्ली में 20-21 नवम्बर को संपन्न किसान मुक्ति संसद को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में बिहार के सभी किसान संगठनों एवं किसानों की अच्छी भूमिका व भागीदारी रही. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने दिल्ली में आयोजित किसान संसद में पेश किए गए बिलों को नीचे व्यापक रूप से प्रचारित करने की अपील भी की. विदित हो कि दिल्ली में आहूत किसान मुक्ति संसद में किसानों को सभी तरह के कर्जों (बैंक, साहूकार सहित) से मुक्त करने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी कृषि उत्पादों का लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देकर खरीद की गारंटी करने, किसी कारण से समर्थन मूल्य से कम पर किसान अपना उत्पाद बेचने को मजबूर होते हैं, तो उस घाटे की भरपाई सरकार करे आदि बिल किसान संसद में पेश किए गए थे. इस पर देश के किसान संगठन व किसान संसद से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

बैठक में बाढ़ से बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा, बटाईदार सहित सभी फसल लगाने वालों को देने की मांग की गयी. धान, गन्ना की अधिप्राप्ति में विलम्ब की निंदा करते हुए तत्काल धान खरीद शुरू करने की मांग की गई. बैठक में धान खरीद में विलम्ब होने के कारण कम कीमत पर धान बेंच चुके छोटे किसानों के घाटे की भरपाई करने और धान उत्पादक किसानों को 500 रु0 बोनस देने की मांग की गयी.  बैठक ने बेतिया राज की जमीन से बेदखल किये जा रहे किसानों, भूमिहीनों के संघर्षों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार फौरन बेदखली पर रोक लगाए. मैनाटांड़ के सिंहपुर में गरीबों की जोत-आबाद वाली गेहूं की फसल लगी 50 एकड़ जमीन को गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम के संरक्षण में अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर जोत लेने की घटना की कड़ी भत्र्सना की गयी. इन सभी मुद्दों पर बैठक में आने वाले दिनों में संघर्ष तेज करने का भी आह्वान किया गया. बैठक को अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, सचिव रामाधार सिंह, किसान सभा के राज्य सचिव विनोद कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, डाॅ. उमेश यादव, सुनील कुमार, शिवजी सिंह, चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, बाबूनंद प्रसाद शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, बालगोविन्द सिंह, गौतम गुप्ता, रामवृक्ष राम, शंभू प्रसाद सिंह, अशोक कुमार आदि किसान नेताओं ने संबोधित किया.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 दिसंबर

$
0
0
डिजिटल इंडिया कैंपेन तथा कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्रभावी बनाने जागरूकता कार्यक्रम आज से

sehore map
डिजिटल इंडिया कैंपन एवं कैशलेस ट्रांजेक्‍शन को प्रभावी बनाने के लिए 16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर,2017 तक सम्पूर्ण जिले में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगें। इसमें सभी विभागों को सम्मिलित कर जिला स्‍तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डिजिटल इंडिया एवं कैशलेस ट्रांजेक्‍शन पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए विभागवार दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यो को उच्चतर उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालयों में डिजिटल इंडिया पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को महाविद्यालयों में डिजिटल इंडिया पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। गौरतबल है कि राज्य शासन द्वारा मैप आईटी को इस कैंपेन का नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है जिसके द्वारा विभागों एवं जिलों से समन्वय स्थापित कर प्रदेश में डिजिटल इंडिया कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त संबंधित विभागों से अपेक्षाएं है। 

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में संशोधन

निःशक्त व्यक्तियों के सामाजिक पुर्नवास के उद्देश्य से क्रियान्वित निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में शासन द्वारा संशोधन किया गया है। जिसके तहत अब यदि दम्पति में से एक निःशक्त तथा एक सामान्य है तो ऐसे विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए दो लाख प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उक्त राशि सक्षम अधिकारी के यहां विवाह हेतु पंजीकृत होने और उनके द्वारा विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया हो तभी प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी। अन्य परिस्थितियों में राशि देय नहीं होगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 दिसंबर

$
0
0
भवन लोकार्पित, हितग्राहियों को सौंपे अधिकार पत्र

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शुक्रवार को नटेरन विकासखण्ड में नवनिर्मित लोक सेवा गारंटी केन्द्र भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि आवेदकों को समय सीमा में जानकारियां प्राप्त हो जाए इसके लिए कानूनन व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। समय सीमा में आवेदको की समस्याओं को निराकृत नही करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अर्थदण्ड का प्रावधान भी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत किया गया है। अर्थदण्ड के रूप में वसूली जाने वाली राशि संबंधित आवेदक को प्रदाय की जाती है।राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि आवेदकगण अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना अब वे सीधे लोक सेवा गारंटी केन्द्र में पहुंचकर अपना आवेदन जमा कराएं और समय सीमा में निराकरण की जानकारी प्राप्त करें। राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाएं। इसके बावजूद भी आमजनों को कोई तकलीफ हो तो वे मेरे द्वारा आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवगत करा सकते है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम के दौरान बासस्थान दखलकर अधिनियम के अंतर्गत 16 हितग्राहियों को पट्टे एवं 21 को भू-अधिकार पत्रों का वितरण उनके द्वारा किया गया है। स्थानीय एसडीएम श्री मकसूद अहमद ने बताया कि 19 लाख 97 हजार की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण माननीय मंत्रीजी द्वारा किया गया है जिसका मुख्य उद्वेश्य सुशासन के तहत समाज के हर व्यक्ति की समस्या समय सीमा में निराकृत करना है। आमजनों के काम पूर्ण पारदर्शिता से हो इसकी जबावदेंही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली विभागोें की योजनाओं से भी अवगत कराया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम के दौरान आमजनों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है एसडीएम कार्यालय के प्रागंण में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा जिला मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी, श्री कमलेश मेहर, श्री अरूण रघुवंशी, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री निरंजन रघुवंशी, श्री रघुवीर सिंह राजपूत, श्री घासीराम रघुवंशी, श्री संग्राम सिंह के अलावा तहसीलदार श्री संजय जैन, जनपद सीईओ श्री शंकर पानसे, लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागोें के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

उचित मूल्य संचालन हेतु आॅन लाइन आवेदन प्राप्त हुए

ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य दुकानविहिन पंचायतों के लिए आॅन लाइन आवेदन प्राप्त हुए है कि जानकारी देते हुए कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री एमएस भदौरिया ने बताया कि ग्यारसपुर विकासखण्ड की 29 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए कुल 52 आवेदन आॅन लाइन प्राप्त हुए थे। पात्रता परीक्षण में सात आवेदन सही पाए गए है शेष आवेदन मापदण्डो के परीक्षण में सही नही पाए जाने पर उन्हेें खारिज किया गया है।

दावे आपत्तियां
प्राप्त आवेदनों के संबंध में दावे आपत्तियां 18 से 21 दिसम्बर तक आमंत्रित की गई है। नियत तिथि तक कार्यालयीन अवधि में दावे आपत्तियां क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एमएस भदौरिया को सम्पूर्ण साक्ष्यों सहित प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री एमएस भदौरिया तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री केएस यादव को शामिल किया गया है। चयनित अंतिम सूची का प्रकाशन 22 दिसम्बर को किया जाएगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 दिसंबर

$
0
0
पारा उपमण्डी मे सभी जिन्सो की बम्पर आवक
  • भीड का फायदा उठाकर चोरो ने उडया व्यापारी का रुपयो से भरा बेग
  • नगर से दुर उप मण्डी के दिखने लगे हे दुशः परिणम 

jhabua news
पारा ;  अनिल श्रीवास्तव द्ध प्रदेश सरकार द्वारा भावांतरण योजना लागु करने के बाद शासन ने जगह जगह  कृषि उपज उपमण्डी प्रारंभ की ताकी संबधित क्षेत्र के किसानो को भावंतरण योजना का पुरा लाभ मिले। जिले भर मे कई ग्रामीण जगह पर उप मण्डीया ताबड तोड मे आरंभ कर दी गई। जहा सरकारी भुमि उपलब्ध थी वहा शासकिय भुमि पर व जहा नही थी वहा निजि भुमि पर वह भी व्यापारीयो के किराए से भुमि स्वामी को किराया देकर। 

निजि भुमि पर लगती उपमण्डी ---पारा नगर मे ठीक इसके विपरित हुआ शासकिय भुमि उपलब्ध होने के बावजुद भी निजि भुमि पर दो माह के लिए 30 हजार रुपए का किराया तय कर उपमण्डी आरंभ कि गई। उक्त किराया पारा नगर के 35 मण्डी लायसेंसधारी व्यापारी आपस मे चंदा कर भुमि स्वामी को भुगतान करेगे। जिसका कृषि उपज मण्डी समिति झाबुआ से काई सरोकार नही। खेर जो भी हो,

मण्डी मे होरही बम्पर आवक--गुरुवार को सप्ताह मे एक दिन लगने वाली कृषि उपज उपमण्डी मे कपास सोयाबिन मुगफली आदी जिन्सो की बम्पर आवक रही। जहा निजि जमीन पर लगने वाली उप मण्डी भी छोटी दिखाई पढी। क्षेत्र के किसानो ने अपने माल बेचान को लेकर जेसे मण्डी पर धावा बोल दिया हे। वही दुसरी ओर झाबुआ पारा रोड  दिन भर जाम लगा रहा। किसान सडक पर अपने अपने वाहनो मे फसल को लेकर घण्टो अपनी बारी आने का इन्तजार करते हे। मण्डी मे कपास की आवक 1 हजार क्विंटल से भी ज्यादा रही ।यहा कपास का खरीदी का भाव 7 हजार से लेकर 7 हजार 5 सो पन्द्रह पर जा कर बंद हुआ। सोयाबिन की आवक करिब 2400 क्विंटल रही जिसका मण्डी भाव 2880 से शुरु होकर 3175 तक गया ।वही मुगफली की आवक 100 क्विीटल के लगभग रही जोकि 3900 से लेकर 4 हजार से ज्यादा मे बिकी। उडद व तुवर की आवक भी 22 व 24 क्विटल रही जिसका भाव 3400 व 3500 प्रति क्विटल रहा। गुरुवार उप मण्डी मे फसल बेचने वाले करिब 56 पंजिकृत किसानो को भावांतर योजना का लाभ मीलेगा। उपमण्डी मे फसलो की बम्पर आवक को देखते हुए पारा नगर को झाबुआ की लाईफ लाईन कहे जाने वाली उक्ती को एक बार पुनः सिद्ध किया हे।

सुरक्षित नही हे उपमण्डी का स्थान-- पर क्या मण्डी आरंभ होने के पहले किसी ने सोचा की नगर से ढेढ किलोमिटर दुर लगने वाली उक्त मे व्यापारी कितना सुरक्षित रहेगा। खुले मे लगने वाली उक्त उप मण्डी मे व्यापारी व किसानो के लिए चाय पानी नाश्ता आदी से लेकर सुरक्षा के न तो कोई इन्तजाम ओर न ही कोई सुविधा हे। सुबह से लेकर शाम तक चिल चिलाती कडी धुप पसीने सरोबार किसान व व्यापारी अपनी व्यथा कहे भी किससे। सरकार के एक आदेश ने सभी को असुरक्षा मे झोक दिया। जहा न तो किसानो के उपज के बदले दिएगये दाम कि सुरक्षा हे ओर न ही व्याापारी के पास रखे रुपयो की। सब कुछ खुला हे जहा कभी भी कोई भी लुटा सकता हे। वही सुबह से लेकर शाम तक फसलो की खरीदी के बाद व्यापारीको खरीदी हुई फसल को अपने गोदाम तक देर रात तक पहुचा पाते हे जिससे भारी परेशानी होती हे।

ओर हुआ व्यापारी के नोटो से भरा बेग गायब--- नगर मे समुचे क्षेत्र के किसानो के लिए सप्ताह मे एक दिन गुरुवार हाट बाजार के दिन लगने वाली उप मण्डी के चलते मण्डी क्षेत्र मे काफी मात्रा मे भिड रहती हे। जिससे जहा मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहता हे वही उप मण्डी परिसर पर भी किसानो व व्यापारीयो को कई मुश्किलो का समाना करना पढता हे। इसी भीड भाड का फायदा उठाते हुए अज्ञात आदमी ने गुरुवार ़क्षेत्र के अनाज व्यापारी मांगीलाल पांचाल का एक लाख से अधिक राशी का नोटो से भरा बेग चोरो ने उडा दिया जिसकी सुचना पुलिस को दी गई । सुचना मिलते ही पारा पुलिस चेाकी प्रभारी बी एस बघेल उप मण्डी मे मोका मुआयना करने पहुचे। तब व्यापारी मांगीलाल ने बताया कि वे ज्यादा भीड के चलते माल की खरीदी मे लगे थे कि तभी किसी ने मोका देखकर उनका रुपयो से भरा बेग चुराया लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया हे।

नही हे पुलिस ही पर्याप्त व्यवस्था-- करिब 25 से 40 किलोमिटर का क्षेत्र व नगर की समस्त सुरक्षा का दायित्व पुलिस प्रशासन का हे। लेकिन पर्याप्त बल के अभाव मे पुलिस भी कहा कहा की सुरक्षा व्यवस्था देखे, मात्र 1 एसआई 1 एएसआई 1 प्रधान आरक्षक व 5 आरक्षक व चंद चोकीदार हे जिन पर कोर्ट, डाक, रात्री गश्ती के अलावा भी दुर्घटना, लडाई झागडे, व अन्य अपराध की विवेचना के अतिरिक्त कई आकस्मीक कार्य हे। जो कि चैबीसो घण्टे इसमे लगे रहते हे। वे भी आखीर कहा कहा जा कर सुरक्षा व्यस्था देखे। क्षेत्र मे अपराध लगातार बढ रहे हे। बढते अपराध को देखते हुए नगर के गणमान्य नगारीको द्वारा कई बार सुरक्षा बल बढाने की मांग की जा चुकी हे। यहा तक की थाना बनाने की मांग भी लगातार की जा रही हे। बावजुद इसके जिला प्रशासन ने नगर व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढाने के नाम पर सिवाय आश्वासन देने के अलावा आज तक कोई कारवाही नही की।

विधायक बिलवाल आज करेगें 5 गा्रम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा आज 16 दिसम्बर को झाबुआ विकासखंड की पांच गा्रम पंचातयों में 17 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले पांच सीसी रोड का भूमि पूजन करेगें । विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक शांतिलाल बिलवाल गा्रम पंचायत मांडली बडी, कालाखूट, भीम फलिया, कोटडी एवं भोयरा मे प्रत्येक अजजा बस्ती विकास योजना के तहत बनने वाले 3.50 लाख की लागत से  बनने वाले  प्रत्येक सीसी रोड का इन गा्रम पंचायतों में भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ करेगें । इसी के साथ ही विधायक श्री बिलवाल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की मंशा के अनुसार गा्रमीण अंचलो ं में विकास यात्रा कर गा्रमीणों में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी यांजनाओं एवं विकास कार्यो के बारे में भी गा्रमीणों से संपर्क कर उनसे विस्तृत चर्चा करेगें तथा गा्रमीण अंचलों में विकास एवं निर्माण कार्यो के बारे में भी चर्चा करेगें। 

सीएम शिवराज के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में हजारों महिलाये आरती भानपुरिया के नेतत्व में झाबुआ से भोपाल पहुंची’
  • दुराचारियों पर फांसी का काल है बेटियों की ढाल है माटी का लाल है -शिवराज सिंह चैहान’

jhabua news
झाबुआ । दुष्कर्म को फांसी के समर्थन में झाबुआ जिले की महिलाओं के हजारों हाथ मामा शिवराज के समर्थन में उठे गुरुवार को भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पर मामा शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री शिवराज सिंह चैहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्र बुद्धे भाजपा के राज्य  अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस लोक स्वास्थ्य यांत्रिक मंत्री श्रीमती कुसुम महदेले नगर विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह महिला एवं बाल विकास अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुश्री लता एलकर श्रीमती साधना सिंह सांसद ज्योति धुर्वे पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौड़ ,भाजपा नेत्री उषा ठाकुर ,महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा आर्य भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री माया नरोगिया एवं प्रज्ञा त्रिपाठी भाजपा जिला अध्यक्ष झाबुआ दौलत भावसार  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया भारतीय जनता पार्टी के युवा झाबूआ उपाध्यक्ष फकीरचंद राठौड़ एवं कार्यालय मंत्री श्री महेंद्र तिवारी,मंत्री राजा ठाकुर प्रदेश के भाजपा के कई विधायक सांसद एवं पदाधिकारियों मंच पर उपस्थित थे सर्वप्रथम समस्त मंचासीन अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तत्पश्चात यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन सो मधुर आवाज में मंच संचालन कर रही भाजपा की कृष्णा गौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बताया कि दुष्कर्मियों को फांसी के संबंध में भाजपा सरकार और आदरणीय मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाएं व्यापक रूप से चलाई जा रही है बेटियों के प्रति घृणित विचार रखने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में भाजपा की भाजपा की उषा ठाकुर ने अपने विचार रखे साथी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर ने भी सबको इस नेक कार्य के समर्थन में आने की बात कहकर अपनी खुशी जाहिर की आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने फांसी कानून के पक्ष में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाकर उक्त आयोजन को सम्मान समारोह का नाम ना देकर संकल्प प्रोग्राम का नाम दिया बेटियों के लिए 24 घंटे ततपर रहने की बात शासन-प्रशासन को कही।

’झाबुआ जिले का आदिवासी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र’
यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वागत सम्मान संकल्पों प्रोग्राम में झाबुआ का आदिवासी लोक नृत्य अपनी विशेष वेशभूषा में भोपाल पहुंचा विशेष आकर्षण के केंद्र में झाबुआ की वेशभूषा सिर पर पगड़ी गले हाड़ी हाथ का भूरिया कमर बेल्ट एवं आदिवासी वेशभूषा के साथ धनुष बाण लिए सजेली की टीम ने मंच पर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिस में मंचासीन अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हजारों महिलाओं का मन मोह लिया जो कि तारीफ के काबिल और देखते ही बनता है झाबुआ जिले की इस अनूठी पहचान और संस्कृति ने सबका मन मोह लिया।

’कार्यक्रम में झाबुआ से कई संगठनों ने भोपाल में की शिरकत’
झाबुआ जिले से धार्मिक संगठन सुशीला दवे, श्रीमती राठौड़, श्रीमती पंचाल श्रीमती शर्मा, श्रीमती माया शर्मा श्रीमती तरुणा गुप्ता, साथी सीनियर एडवोकेट महिला आयोग की अर्चना राठौर स्वयं सहायता समूह से सजेली फाटक ,वसुनिया फलियां, सुतरेटी, खोखर खादन, तलाव फलिया, राणापुर नर्सिंग हॉस्पिटल से 50 बालिकाओं का समूह एवं झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष फुंदी बाई सारंगी, सुनीता ट्रेलर रानापुर जिला महामंत्री राधा वसुनिया जिलामंत्री अर्चना शर्मा, शायरा खान, सुनीता राठौर जिलाकोषाध्यक्ष जया तिवारी जिला मीडिया प्रभारी साक्षी गुप्ता मंडल अध्यक्ष झाबुआ की मयूरी चैहान राणापुर से ज्योति जोशी कल्याणपुरा से गोरा मैली वार पेटलावद से शालिनी यादव मेघनगर महामंत्री रेखा शर्मा एवं झाबुआ जिले की हजारों महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर महिला सुरक्षा हेतु संकल्पित हुई।

जिले में बीएसएनएल की बदहाल व्यवस्था को लेकर जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने जताया तीव्र आक्रोष
  • दूरसंचार विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

झाबुआ। भारत संचार निगम लिमिटेड की लगातार खस्ताहाल होती सेवाओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने तीव्र आक्रोष व्यक्त किया है एवं इसके लिए बीएसएनएल विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के जवाबदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने अपने व्यक्तव्य जारी करते हुए कहा कि जिले में बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। पूर्व में केंद्र मंे कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय यह सेवाएं सुचारू थी, लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तो बीएसएनएल की सेवाएं निरंतर बिगड़ती जा रहीं है। सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रयासों से ग्राम रतनपुरा मे भारत संचार निगम लिमिटेड का सर्व सुविधायुक्त कार्यालय का उद्घाटन हुआ, लेकिन आज उसमें बैठे जवाबदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का सहीं तरीके से निर्वहन नहीं करते हुए घोर लापरवाही बरत रहे है एवं पूरी तरह से भ्रष्टाचार करने में लिप्त है, जिन पर जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सरकार की नजर नहीं है।

जब चाहे तब ठप्प हो जाती है सेवाएं
सुश्री भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि दूरसंचार विभाग की सेवाएं जब चाहे तब ठप्प हो जाती है। जिसके चलते मोबाईल धारकों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। उनके आवष्यक कार्य प्रभावित होते है तो ब्राॅड बेंड सेवाएं भी निरंतर लचर हो रहीं है। षिकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ताओं की अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करते हुए टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है।

कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन
जिपं अध्यक्ष सुश्री ने चेतावनी स्वरूप कहा कि यदि कंपनी ने अपनी सेवाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित नहीं किया तो जिला कांग्रेस अतिषीघ्र इसको लेकर एक बड़ी मुहीम छेड़े़गी। उग्र आंदोलन करते हुए बीएसएनएल कार्यालय का घेराव करने के साथ ही अधिकारियों का भी घेराव कर उनसे खस्ताहाल सेवाओं के लिए जवाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही इसकी षिकायत उच्च स्तर पर भी की जाएगी।

श्री मदभागवत कथा की तैयारियों को लेकर आज होगी पैलेस गार्डन में विषेष बैठक

झाबुआ । आगामी 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक गीता जयंती समारोह के द्वितीय चरण में महामंडलेश्वर एवं भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक पूज्य स्वामी श्री सत्यमित्रानंदजी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री रामानुजाचार्यजी के मुखारबिन्द से स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजित होने वाली श्री मदभागवत कथा के आयोजन को लेकर गीताजयंती समारोह समिति द्वारा आज 16 दिसम्बर शनिवार को सायंकाल 7-30 बजे से नगर के गणमान्य नागरिकों, धर्मप्रियजनो, समाजसेवी एवं घार्मिक संस्थाओं की विशेष बैठक का आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जावेगा । समिति के हरिशचन्द्र शाह एवं नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में भागवत कथा  के आयोजन के लिये नागरिकों से सुझाव प्राप्त किये जावेगे तथा तैयारियों के बारे मे रूपरेखा तैयार की जावेगी तथा समितियों का गठन किया जाकर दायित्व सौपे जायेगें । श्री शाह ने सभी सदस्यों एवं नगरवासियों से  अनुरोध किया है कि आज सायंकाल 7-30 बजे अनिवार्य रूप  से इस बैठक में उपस्थित रह कर अपने  अमूल्य सुझावों से उपकृत करे तथा बैठक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

उमापति महादेव मंदिर जिर्णोद्धार को लेकर आज होगी विषेष बैठक

झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर के जिर्णोद्धार एवं मंदिर को मनोहारी रूप  देने को लेकर आज 16 दिसम्बर को रात्री 8 बजे से विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर परिसर में समाजसेवी मनोज भाटी की अध्यक्षता में कालोनीवासियों की विषेष बैठक का आयोजन किया जावेगा । मंदिर के पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने बताया कि यह बैठक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर  इसमें हाउसिंग बोर्ड कालोनी, लक्ष्मीनगर कालोनी, विवेकानंद कालोनी के रहवासियों को उपस्थित रहने एवं अपने सुझाव एवं सहयोग देने के लिये आमंत्रित किया गया है  । मंदिर समिति के ओम प्रकाष शर्मा ने तीनो ही कालोनियों के धर्मप्रिय जनों से अपील की है कि आज रात्री 8 बजे से आयोजित होने वाली इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बैठक को  सफल बनावे ।

श्री हेमेन्द्र वसावा सहायक ग्रेड-2 को अंतिम सूचना पत्र जारी
  • कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण, कृषि विभाग ने अंतिम सूचना पत्र किया जारी

झाबुआ । श्री हेमेन्द्र कुमार वसावा, सहायक ग्रेड-2 ग्राम पोस्ट खजूरी तहसील थांदला जिला झाबुआ अपने कर्तव्य से 27 जनवरी 2017 से लगातार अनाधिकृत रूप से आज दिनांक तक अनुपस्थित है। अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु कृषि विभाग द्वारा 7 बार सूचित किया गया तथा अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 में निहित प्रावधानो अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु चेताया गया, किन्तु म.प्र. शासकीय सेवको के लिये नियत किये गये आचरणो का उल्लंघन करते हुये, आज दिनांक तक वसावा द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं करने, लगातार पिछले 10 माह से कर्तव्य से बगैर अवकाश स्वीकृत करवाये अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने, दिये गये निर्देशो की अवहेलना करने, पदीय दायित्वो का निर्वहन नहीं करने, शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने एवं पत्रों के उत्तर नहीं दिये जाने के कारण उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग झाबुआ द्वारा सेवा समाप्त करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लिखे जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से श्री हेमेन्द्र कुमार को अंतिम अवसर प्रदान करने हुये पत्र जारी दिनांक से 15 दिवस के भीतर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई है। अनुपस्थित रहने के कारण का उल्लेख करते हुये उपस्थिति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सूचित करे, अन्यथा इसके पश्चात बगैर सूचना पत्र जारी किये तथा प्रकरण में बगैर सहानुभूति पूर्वक विचार किये, शासनहित में सेवा समाप्ति का प्रस्ताव वरिष्ठालय को प्रेषित कर दिया जावेगा।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 20 दिसम्बर को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत पिपलखूंटा जनपद पंचायत मेघनगर में 20 दिसम्बर बुधवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

महिलाओं/छात्राओ के पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित

jhabua news
झाबुआ । परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये। कैप की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं रोचक तरीके से हेलमेट पहनने के फायदे बताते हुए हेलमेट पहनने हेतु औरो को प्रेरित करने एवं विभिन्न शुभ अवसरो पर हेलमेट को गिफ्ट के रूप में देने की आदत डालने पर जोर दिया। पिंक लायसेंस कैप में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, कैथोलिक मिशन स्कूल एवं कन्या महाविद्यालय की कुल 129 शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये, शेष 450 महिलाओं व छात्राओं के लायसेंस बनायें जाने हेतु कैप जारी रहेगा आईपीएस स्कूल एवं केशव इटरनेशनल स्कूल झाबुआ की और से छात्राओं को लाने ले जाने हेतु स्कूल बस की व्यवस्था की गई। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी के अलावा अधीक्षक संप्रेक्षण गृह झाबुआ के श्री छगनसिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक मनीष केम, स्टाॅफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।

दीनदयाल रसाई हेतु गेहूं, चावल, का आवंटन जारी

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत रसोई के संचालन के लिए माह दिसम्बर 2017 हेतु गेहूॅ 28.00 क्विंटल तथा चावल 13.00 क्विंटल का आवंटन जारी किया गया है। प्राप्त खाद्यान्न नगरपालिका झाबुआ को जिले में रसोंई के सुचारू संचालन के लिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा पुर्नवांटित किया गया है।

एकात्मक यात्रा सामाजिक सरोकारों से जुडा सांस्कृतिक आयोजन है
  • यात्रा के दौरान बलात्कारियो को फांसी की सजा के कानून के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिविराज सिंह चोैहान ने कहा है कि एकात्म यात्रा सामाजिक सरोकारो से जुडा सांस्कृति अभियान है। यात्रा के दौरान आगामी 19 दिसम्बर से 22 जनवरी तक सामाजिक समरसता का संदेश दिया जायेगा। इस अभियान में बेटी बचाओं और महिला सुरक्षा को भी जोडा गया है। यात्रा के दौरान बलात्कारियो को फांसी की सजा का कानून लागू कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चोैहान ने विगत 15 दिसम्बर को वीडियों कान्फ्रेस के माध्यम से एकात्म यात्रा की तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की। झाबुआ में वीडियों कांफ्रेस कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैेहान एडीसनल एसपी रचना भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यंमत्री श्री चैहान ने कहा कि इस महत्वाकाक्षी यात्रा को सर्वव्यापी बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को इससे जोडे। इस अद्वितीय और अदभूत अभियान का नेत्तृव संत गुरू करेगे। आदि शंकराचार्य ने भारत को सांस्कृतिक रूप से एक किया था। उन्होने अद्वत दर्शन दिया और देश की चारो दिशाओं में चार धामों की स्थापना की। ओकांरेश्वर में उनकी विशाल प्रतिमा स्थपित की जायेगी। एकात्म यात्रा के दौरान प्रदेश की प्रत्येक पंचायत और नगरो के प्रत्येक वार्डो से धातु के कलश में मिटी एकत्रित की जायेगी जिसका उपयोग प्रतिमा के आधार निर्माण में किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चैेहान ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज को एकात्म करना है। प्रदेश के उज्जैन, औकारेश्वर, पंचमठा और अमरकंटक से यह यात्रा निकलेगी। यात्रा के दौरान जनसंवाद के कार्यक्रम होगे। इस दौरान स्थानीय भजन मंडलिया प्रस्तृति देगी। संकल्प पत्र का वाचन किया जायेगा। हर जिले में दो मुख्य जनसंवाद के कार्यक्रम होगे। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं में चित्रकला, निबंध और श्लोक गायन प्रतियोगिता भी होगी। जनअभियान परिषद यात्रा का समन्वय करेगी। संतगण समाजसेवी, सहित समाज के हर वर्ग को इससे जोडा जायेगा। आगामी 22 जनवरी को ओकंारेश्वर में पूरे प्रदेश की सहभागिता से प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा। यह यात्रा प्रदेश में सामाजिक समरसता और एकता का जन-जागरण अभियान है। इसके माध्यम से संस्कार देने को प्राचीन परम्परा को पुर्नजीवित किया जा रहा हे।

उडद में भावांतर योजना का लाभ 22 दिसम्बर तक मिलेगा

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये उडद में भावांतर योजना का लाभ 22 दिसम्बर तक देने के निर्देश दिए है। उन्होने कलेक्टरो से कहां कि भावांतर भुगतान योजना में गरीब और कम उत्पादन वाले किसान भी उनकी फसल का विक्रय कर सके, इसकी सतत निगरानी की जाये, उनको यथा संभंव सहयोग दिया जाये। उन्होने कहां कि कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। नवम्बर माह के दौरान इस योजना में उपज का विक्रय करने वाले किसानो की भावातर की राशि 23 दिसम्बर से उनके बैंक खातों में जमा करने की कारवाई शुरू हो जायेगी।

प्रताप कालू गोयल को मिला भावांतर योजना का लाभ
  • मुख्यमंत्री की इस योजना की वजह से अब खेती घाटे का धंधा नहीं

jhabua news
झाबुआ । शासन द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री भावांतर योजना किसानो के लिए  सुरक्षा कवच बनी है। योजना प्रारंभ होने के पूर्व मौसमी उतार चढाव एवं बाजार में फसल के दाम के उतार चढाव के कारण किसान असुरक्षा महसूस करता था। किसान को कभी फायदा तो कभी नुकसान उठाना पडता था। भावांतर योजना ने किसान को नुकसान होने की आशंका से मुक्त कर दिया है। झाबुआ जिले में भावांतर योजनांतर्गत कुल 1078 किसानो ने अपनी फसल मण्डी में बेची और भावांतर भुगतान योजनांतर्गत 7164656 रूपये का भुगतान किसानो के बैंक खातों में किया गया। जिले के झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा के किसान प्रताप सिंह पिता कालू गोयल को भावांतर योजना में 24440 रूपये का भुगतान मिला। भावांतर योजना में मिले लाभ से हर्षित झाबुआ जिले के झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा के श्री प्रताप सिंह पिता कालू गोयल ने बताया कि हमने कभी सोचा नहीं था कि, शासन की भावांतर भुगतान योजना से हमें इतना फायदा होगा। शासन द्वारा समर्थन मुल्य घोषित कर दिये जाने से फसल का दाम बढे या घटे हमें तो समर्थन मूल्य के आधार पर ही उपज के दाम मिलेगे यह सुनिश्चित हो गया था। मण्डी में व्यापारी द्वारा समर्थन मूल्य से कम में फसल को खरीदा गया जिससे मायूसी हुई। पर शासन द्वारा अंतर की राशि जब बैंक खाते में भुगतान की गई तो खुशी का ठिकाना ना रहा। श्री प्रताप सिंह पिता कालू गोयल ने बताया कि उन्होने 52 क्ंिवटल सोयाबीन का विक्रय झाबुआ मण्डी में व्यापारी को किया एवं रसीद प्राप्त की। शासन की भावांतर योजना में पंजीयन होने से शासन द्वारा 24440 रूपये मेरे बैंक खाते में जमा कर दिये गये। भावांतर भुगतान योजना शासन की किसान हितैषी योजना है। इससे अब किसान की उपज का मण्डी में जो भी भाव मिले किसान को समर्थन मूल्य के बराबर राशि का भुगतान मिल ही जायेगा। शासन की इस योजना ने किसान को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। अब खेती घाटे का धंधा नहीं रही। शासन की यह योजना खेती को लाभ का धंधा बनाने में मिल का पत्थर साबित होगी। किसान प्रताप सिंह पिता कालू गोयल ने नीति के संबंध में कहां कि यह योजना किसान के लिए लाभदायी है, इसमें शासन द्वारा न्यूनतम खरीदी दर खरीदी दिनांक के पहले ही घोषित कर दिये जाने से इस योजना में शासन और किसान दोनो को और अधिक लाभ मिल सकेगा।

बच्च¨ं क¨ घातक बीमारिय¨ं से बचाने टीकाकरण अवश्य कराएं
  • कलेक्टर सक्सेना ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान, का लाभ उठाने की अपील

झाबुआ । ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में 18 दिसम्बर तक मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने 0 से 2 वर्ष तक आयु के शिशुअ¨ं के माता-पिता क¨ सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्च¨ं क¨ 9 घातक बीमारिय¨ं से बचाने की अपील की है। जिले में 7 से 18 दिसम्बर तक सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तीसरे चरण में घातक बीमारिय¨ं से बचाव के लिए बच्च¨ं अ©र गर्भवती महिलाअ¨ं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छूटे हुए बच्च¨ं का टीकाकरण करना है। सही उम्र में सभी आवश्यक टीके लगाने से शिशुअ¨ं क¨ कई घातक बीमारिय¨ं से बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ग्राम¨ं तक टीके उपलब्ध कराए गये हैं। टीकाकरण टीम चिन्हित बच्चो को घर-घर जाकर टीकाकरण बूथ पर लाकर बच्च¨ं का टीकाकरण कर रही है।

आध्यात्म : शनि देव को मित्र मान कर आराधना करें,सारे दुःख स्वतः कट जायेंगे

$
0
0
shani-dev-worship
आध्यात्मिक संवाददाता,आर्यावर्त डेस्क, 15  दिसंबर,2017, अक्सर हम देखते हैं कि शनि देव का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं लेकिन यदि शनि जी की सात्विक तरीके से समर्पित भाव से आराधना की जाये तो वो मनुष्य के कष्टों को हर लेते हैं और जीवन को सुगम बनाने का आशीर्वाद देते हैं.हम "लाइव आर्यावर्त"के अपने  सुधी पाठकों के लिए आध्यात्म विषय के अंतर्गत जाने माने वास्तु विशेषज्ञ  एवं वैदिक ज्योतिष तमोजीत चक्रवर्ती से प्राप्त जानकारी को यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं.  आध्यात्मिक विशेषज्ञों का कहना है कि  मनुष्यों को विनम्र रहना चाहिए  क्योंकि आप इस पृथ्वी और तारों से बने हैं | इतना तो हम सभी जानते हैं कि तारे एवं अलग अलग ग्रह आकाश में विचरण करते हैं जिनका मनुष्य के जीवन में खासा प्रभाव रहता है | शनि देव हमारे सौर्य मंडल के नौवे ग्रह हैं, उनका वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर प्रारम्भ हो चुका है - 26 जनवरी 2017 से 24 जनवरी 2020 तक. शनि जी की गति एक बार पुनः वक्र होगी 19 अप्रैल 2018 से 6 सितम्बर 2018 तक. उसके बाद शनि जी अपनी सीधी दिशा में पुनः धनु राशि में 1 मई 2019 तक रहेंगे. 1 मई 2019 से शनि जी की गति वक्र होगी और वह अपनी राशि अर्थात मकर राशि में प्रवेश करेंगे 25 जनवरी 2020 के दिन | ज्योतिष तमोजीत कहते हैं कि इन तीन महत्वपूर्ण वर्षों में शनि जी तीन नक्षत्रों से अपनी यात्रा करेंगे. 

मूल नक्षत्र जिनके स्वामी केतु हैं ( 26 जनवरी 2017 से 2 मार्च 2018) पूर्व आषाढ़ जिनके स्वामी शुक्र हैं ( 2 मार्च 2018 से 27 दिसम्बर 2019) उत्तर आषाढ़ जिनके स्वामी सूर्य हैं ( 27 दिसम्बर 2019 से 24 जनवरी 2020).. मूल एक गण्डान्त नक्षत्र है जिनके स्वामी केतु और अलक्ष्मी देवी हैं .शनि जी कर्मों के ग्रह हैं अर्थात वो कर्मों के फल देने वाले देव हैं चाहे जनम कुंडली कैसी भी हो | इस मूल समय में अलक्ष्मी जी का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है कर्मो के फल देने में शनि जी के निर्देशानुसार यह समय अलक्ष्मी जी के कारण बहुत ही कठिनाईयों भरा हो सकता है और काफी उतार चढ़ाव आ सकते हैं . शनि जी के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के समय में उनके नियमों का पालन और उनको संतुष्ट करना काफी लाभकारी सिद्ध होगा .शनि देव की आराधना के साथ निम्न अनुशासन का पालन करें,लाभ होगा. 

1. मदिरापान, धूम्रपान, गुटखा, इत्यादि का सेवन ना करें.
2. अधिक "ऐशो आराम"से बचें. 
3. नारियों को सम्मान करें. 
4. शनिवार के दिन एक समय उपवास रखने से लाभ होगा.
5. शनिवार के दिन मांसाहार न करें.
6. शनिवार के दिन संध्याकाल में किसी मंदिर में मोमबत्ती,धूप अगरबत्ती जलाएं.
7.यदि संभव हो तो शनिवर के दिन हनुमान चालीस का पाठ करें.
8. एक नीले रंग का रुमाल अपने साथ हमेशा रखें.

तमोजीत चक्रवर्ती बताते हैं कि शनिवार के दिन उपवास रखना लाभदायक होगा. इस दिन शाम को सूर्यास्त तक बिना नमक के फल, दूध, चाय और कॉफ़ी और उसके पश्चात रात्रि में रोटी और शुद्ध घी में बनी हुई आलू की सब्ज़ी सेवन कर सकते हैं. एक रोटी और आलू की सब्ज़ी गौ माता को खिलाने के लिए पहले ही अलग करके रख लें तत्पश्चात आप ग्रहण करें. हिन्दू धर्म में दान का भी महत्व है.आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार चाहें तो  काली उरद की दाल,काला तिल,काला कपड़ा,नारियल,सुपाड़ी ,कोयला,सरसों तेल,या तली हुई खाद्य पदार्थ किसी ब्राह्मण या गरीब व्यक्ति को दान में दे सकते हैं. आप सात्विक तरीके से पूरी आस्था के साथ इन उपायों को करें ,अवश्य ही आपके घर में खुशहाली आएगी.

मधुबनी : विकास का काम नहीं छोड़नेवाला : नीतीश कुमार

$
0
0
nitish-samiksha-yatra-madhubani
मधुबनी, 15 दिसंबर, मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्व निर्धारित ‘विकास कार्यो की समीक्षा यात्रा‘ कार्यक्रम के तहत हैलीकाॅप्टर से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के  धकजरी हाट स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। हैलीकाॅप्टर से उतरने के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, दरभंगा, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा बुके देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। उसके बाद सलामी गारद द्वारा मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। फिर मुख्यमंत्री हेलीपैड स्थल के समीप उपस्थित कार्यकत्ताओं एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकत्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा धकजरी पंचायत के वार्ड नं0 12 स्थित केवाईपी सेन्टर पहुंचे। जहां उनके द्वारा केवाईपी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। पुनः मुख्यमंत्री वार्ड नं0 10 स्थित पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति का उद्घाटन किये। वहां पैक्स अध्यक्ष एवं किसानों से धान अधिप्राप्ति एवं अन्य समस्याओं को जानने की कोशिश की गयी। स्थानीय लोगों द्वारा धान अधिप्राप्ति किसी प्रकार की समस्या से इंकार किया गया। उसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा पैदल वार्ड नं0 11 स्थित श्री सुनील राम के घर के बगल स्थित गली में पक्की गली-नाली, हर घर नल-जल, शौचालय आदि विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वार्ड नं0 11 स्थित श्री राम खेलावन राम के घर के बगल स्थित गली से आंगनबाड़ी केन्द्र सं0 93 पर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं केन्द्र में पढ़ रहे बच्चों से मिले। आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप स्थित वर्मी कम्पोस्ट ईकाई का भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वार्ड नं0 10 एवं 11 में पक्की गली-नाली एवं सोखता यूनिट का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा जीविका द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी एवं मिथिला पेंटिग का भी अवलोकन किया गया। 

मुख्यमंत्री वार्डो के विकास कार्यो के निरीक्षण के उपरांत +2 जगदीश विद्यालय, धकजरी स्थित सभा स्थल पर पहुंचे। वहां  मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य लोगों को जिला पदाधिकारी द्वारा गुलदस्ता से स्वागत किया गया।  मुख्यमंत्री का अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मखाने की माला एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया। उसके बाद जगदीश उच्च विद्यालय की वर्ग 9 वीं की छात्रा अंजलि कुमारी द्वारा दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन पर भाषण दिया गया। तदुपरांत मुख्यमंत्री ने चेक/पर्चा वितरण तथा योजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास  किया । मुख्यमंत्री द्वारा समग्र गव्य विकास योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच कुल 18,61,125 रू0 के चेक का वितरण किया। मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति/अनु0जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत कुल 60 व्यक्तियों के बीच 44,63,250 रू0 के चेक का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा रिमोट के माध्यम से कुल 40 योजनाओं का उद्घाटन एवं 136 योजना का शिलान्यास किया गया। जिसकी कुल राषि 22493.909 लाख रू0 है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी,  उपाध्यक्ष, राज्य योजना आयोग, विधायक,बेनीपट्टी,  मंत्री, पीएचईडी द्वारा लोगों को संबोधित किया गया।

nitish-samiksha-yatra-madhubani
मुख्यमंत्री ने कहा कि मधुबनी के धकजरी से उनका भावनात्मक लगाव है। उन्हें यहां आने पर एैसा लगता है, जैसे वे अपने गांव आये है। उन्होने कहा कि निश्चय यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं की घोषणा वे किये थे। जिसकी समीक्षा के लिए वे निकले है। उन्होने कहा कि विकास योजनाओं की समीक्षा वे अवश्य करते है। यह मेरा तरीका है, और आदत भी। समीक्षा के दौरान लोगों से मुलाकात होती है, और कई प्रकार की बातें दिमाग में आती है। जिसपर वे अमल करते है। उनके मन में विचार आया कि लोगों के घरों में नल से पानी की सुविधा होनी चाहिए। ताकि लोग गांव और शहर में अंतर नहीं समझे। जिसके लिए वे हर घर नल का जल की योजना की शुरूआत किये। उन्होंने कहा कि 4 साल के अंदर बिहार के हर गांव, हर वार्ड, हर घर को नल का जल की सुविधा से कवर कर देंगे। उन्होने कहा कि लोगों को खासकर महिलाओं को शौचालय के अभाव के कारण हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए उन्होने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य की शुरूआत किये। उन्होने कहा कि 90 प्रतिषत बिमारियां शौचालय और पीने की पानी की सुविधा से खत्म हो जायेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विकास का काम नहीं छोड़नेवाले है। बाढ़ से जो सड़क और पुल-पुलियां टूटी है, उसे और भी मजबूत और चौड़ीकरण बनायेंगे। अगले साल तक बिहार के हर घर को बिजली की सुविधा दी जायेगी। उनके द्वारा निरंतर सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य केन्द्र, कृषि से संबंधित योजनाओं आदि का विकास किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा सपना हर थाल में बिहारी व्यंजन को पहुंचाना है। जिसमें मखाना के जरिये हर हिन्दुस्तानी के घरों तक पहुंच सकते है। उन्होने कहा कि उनका मकसद विकास के साथ समाज सुधार है। महिलाओं की मांग पर उन्होंने पूरे बिहार में शराबबंदी को लागू किया। लोग शराब पीकर घर में मारपीट और गाली-गलौज करते थे। अब लोग शराब में खर्च होनेवाले पैसे से बच्चों की पढ़ाई,कपड़ा,अच्छे भोजन पर आदि पर खर्च कर रहे है। उन्होने लोगों से अपील किया  कि आप और प्रषासन मिलकर गलत कार्य में लिप्त लोगों को पकड़वाने का काम करें। उन्होने कहा कि शीघ्र सभी बिजली के खंभे पर बोर्ड पर फोन नंबर लिखा रहेगा। गलत कार्य में लिप्त लोगों की सूचना फोन के माध्यम से दें, आपका नाम प्रषासन गुप्त रखेगा और उस पर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर महीन तीन सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें एक महिला द्वारा दहेज प्रथा का मामला उठाया गया। उन्होने काफी सोच-विचार कर दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह उन्मूलन करने की निर्णय लिया। उन्होने कहा कि राज्य से छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए वे पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई,एएनएम स्कूल, तथा पांच नये मेडिकल काॅलेज खोल रहे है। मेडिकल काॅलेज में नर्सिंग काॅलेज भी खोले जायेगे। उन्होने छात्रों से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 4 लाख तक का लोन लेने को कहा। तथा उन्होने कहा कि यदि आप वापस करने में सक्षम नहीं होते है, तो सरकार वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी की तरह ही बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन से भी लोगो को लाभ होगा। कम उम्र में लड़कियों की शादी होने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है। वे हर सूरतेहाल में दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह से अवष्य छुटकारा दिलाने का काम करेंगे। उन्होने लोगों से अपील किये कि जिस परिवार में दहेज का लेन-देन कर शादी हो, उसमें नहीं जाये। वह परिवार अलग-थलग पड़ जायेगा। उसी शादी में जाइये, जिसमें दहेज का लेन-देन नहीं हो। अब बिना दहेज की शादी से ही उस परिवार का सम्मान बढ़ता है। वे वैसी ही शादी में जाना पसंद करते है, जिसके कार्ड पर बिना दहेज शादी लिखा हो। इससे दहेज प्रथा का उन्मूलन हो जायेगा, और बाल-विवाह में भी कमी आयेगी। मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की तरह ही 21 जनवरी को मानवश्रृखला बनाकर बाल-विवाह एव ंदहेज प्रथा के खिलाफ सभी को एकजुट होकर शामिल होने का आग्रह किये। इसका बहुत बड़ा प्रभाव देष और समाज पर पड़ेगा। उन्होने कहा कि शराबबंदी में जो मानवश्रृखला बनी थी, वह दुनिया के रेकार्ड को तोड़ दिया। शराबबंदी की सफलता को देखने लोग अन्य राज्यों से भी आ रहे है। कर्नाटक से कुछ दिनांे पूर्व शराबबंदी का अध्ययन करने आये थे। मुख्यमंत्री द्वारा जिला पदाधिकारी को षिलान्यास किये गये योजनाओं को ससमय पूरा करने का निदेष दिया। उन्होने कहा कि उनका धकजरी से विषेष लगाव है। जगदीष उच्च विद्यालय के भवन के निर्माण हेतु पुनः राषि का आवंटन दे दिया गया है। धकजरी में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं काली दुर्गा स्थान स्थल पर पार्क एवं सौदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की बात कही।
तत्पष्चात माननीय मुख्यमंत्री,बिहार हेलीपैड पर सड़क मार्ग से आकर हैलिकाॅप्टर द्वारा दरभंगा के लिए प्रस्थान किये।

विशेष आलेख : प्यार पर पहरा कब तक?

$
0
0
love-under-surveillance
नया भारत, विकसित भारत एवं नयी सोच के भारत को निर्मित करने में जो सबसे बड़ी बाधाएं देखने में आ रही है, हमारी संकीर्ण सोच एवं विकृत मानसिकता प्रमुख हैं। संचार क्रांति हो या अंतरिक्ष में बढ़ती पहुंच-ये अद्भुत एवं विलक्षण घटनाएं तब बेमानी लगती है या बौनी हो जाती है जब हमारे समाज की सोच में प्यार के लिये संकीर्णता एवं जड़ता की दीवारें देखने को मिलती है। फिर मन को झकझोरने वाला प्रश्न खड़ा होता है क्या वाकई जमाना बहुत आगे निकल आया है या अब भी अंधेरे की संकीर्ण एवं बदबूदार गलियों में ठहरा हुआ है? तंग मानसिकता एवं संकीर्णता से पैदा होने वाली क्रूरता की खबरें रोज आती रहती हैं। कभी किसी पारिवारिक मर्यादा के रूप में, सांप्रदायिक घटना के रूप में, कभी व्यक्तिगत आजादी पर हमले के रूप में। संकीर्ण मानसिकता एवं सोच का एक त्रासद, बेहूदा एवं अलोकतांत्रिक वाकया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हुआ है। जिसने एक प्रान्त को ही नहीं, सम्पूर्ण राष्ट्रीयता को तार-तार किया है। आखिर प्यार पर सजा की मानसिकता एवं प्यार पर पहरा कब तक?
ह विडम्बनापूर्ण है कि एक निजी स्कूल में काम करने वाले तारीक भट एवं  सुमाया बशीर को स्कूल प्रबंधन ने शादी के दिन बर्खास्त कर दिया। इस युगल का गुनाह यह था कि शादी के पहले से उनके बीच प्यार था। यानी उन्हें स्कूल प्रबंधन ने प्यार की सजा दी। वह भी तब, जब उन्होंने शादी कर ली। प्रबंधन का कहना है कि शादी से पहले दोनों रोमानी रिश्ते में थे और उनका रोमांस छात्रों पर खराब प्रभाव डाल सकता है। बड़ा अजीब वाकया है, जिन स्थितियों से छात्रों पर विकृत प्रभाव पड़ सकता है, उनकी तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता और जीवन से जुड़ी इन बुनियादों बातोें को झुठलाने के लिये हम न जाने क्या-क्या कर देते हैं। प्रेम पर पहरे सदियों से बिठाए जाते रहे हैं। समाज प्रेम को अनैतिक मानता है। फिर भी प्रेम करने वाले तमाम अवरोधों, तमाम पहरों को चुनौती देते रहे हैं। मगर प्रेम जितना मोहक, जितना जादुई और आनंददायक है, उतना ही जटिल भी। यही वजह है कि कभी एक-दूसरे पर जान निछावर करने का जज्बा रखने वाले अक्सर प्रेम से ऊब कर अलग होने का फैसला करते हैं। इससे समाज में टूट पैदा होती है, बिखराव आता है, विकृतियां जन्म लेती हैं। इसलिए धर्म और समाज के सिपाहियों को प्रेम के खिलाफ मोर्चाबंदी का मौका मिल जाता है। मगर प्रेम का आकर्षण कम नहीं होता, उसकी चमक फीकी नहीं पड़ती। प्यार पर पहरे एवं अतिश्योक्तिपूर्ण सजा के कारनामें इस देश की संस्कृति एवं राष्ट्रीयता को बार-बार शर्मसार करते रहे हैं। इन अमानवीय हरकतों एवं कृत्यों से न केवल हमारी छवि को आघात लगता है बल्कि ये घटनाएं एक बड़ा सवाल बन कर खड़ी है, जो हमें झकझोरती तो है लेकिन हमारा मौन इनकी स्वीकृति के रूप में सामने आता है। आजादी के साथ ही हमने एक नए भारत के निर्माण का सपना देखा था कि जहां धर्म, जाति और रश्मांे की संकीर्ण दीवारों से ऊपर उठकर हम इंसानियत और प्यार के पैगाम के साथ आगे बढ़ेंगे। लेकिन जैसे-जैसे तकनीक में महारत हासिल करने लगे, हमारा बौद्धिक स्तर बढ़ा, हमने विकास की नयी इबारतें लिखी लेकिन दिमागी तौर पर जाति, धर्म, और संकीर्णताओ की दीवारें ढहने के बजाय बढ़ने लगी है।
मशहूर शायर मिर्जा गालिब का एक बहुत मशहूर शेर है ‘ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये, इक आग का दरिया है और डूबकर जाना है।’ न जाने गालिब ने किन परिस्थितियों में ये शेर गढ़ा होगा। लेकिन ऐसा लगता है कि इश्क पर जो पहरा उस सदी में था वह आज इक्कीसवीं सदी के ग्लोबल इंडिया में भी है। जिंदगी जीने के तमाम तरीके भले ही बदल गए हों, लेकिन प्यार मोहब्बत को देखने का हमारा पारिवारिक-सामाजिक-धार्मिक नजरिया आज भी सदियों पुराना है। यह बात पहलगाम के त्राल शहर के इस युगल प्रेमी के साथ घटित घटना से चरितार्थ हो गया है। तारीक भट मुसलिम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की बाल इकाई में काम करते थे और सुमाया बशीर इसी संस्थान की बालिका इकाई में काम करती थीं। एक ही जगह काम करते हुए दोनों का आपसी संपर्क धीरे-धीरे प्यार में बदल गया तो यह न किसी के लिए हैरानी की बात होनी चाहिए न एतराज की। फिर, प्यार के इस रिश्ते को उन्होंने वहीं तक रहने नहीं दिया, उसे एक दूसरे के प्रति आपसी कर्तव्य और सामाजिक मर्यादा में भी बांधने का फैसला कर लिया। कुछ महीने पहले उनकी सगाई हुई थी, तब उन्होंने सहकर्मियों को दावत दी थी। एक महीने पहले उन्होंने शादी के मद््देनजर छुट््टी के लिए अर्जी दी थी और स्कूल प्रबंधन ने छुट््टी मंजूर की थी। फिर शादी के दिन, उन्हें सेवामुक्त क्यों कर दिया गया? उनकी बर्खास्तगी एक निहायत अवैध, अलोकतांत्रिक और क्रूर कार्रवाई है जिसके लिये राज्य सरकार एवं उसके शिक्षा विभाग को तत्परता से कठोर कार्रवाही करनी चाहिए। यह कार्रवाही इसलिये अपेक्षित है क्योंकि आज समाज ही नहीं संसार की दशा किसी से छिपी नहीं है। क्या अमीर, क्या गरीब, क्या शिक्षित और क्या अशिक्षित, इस यथार्थ के विषय में सभी एक मत हैं कि तमाम विकास के दावों के बावजूद समाज संकीर्णताओं में जकड़ा हुआ है और इस जकड़न की त्रासद एवं भयावह निष्पत्तियां समाज को आहत एवं घायल करती रहती है। आज का समाज बुरी तरह विकृत-संकीर्ण हो चुका है और ऐसे विषम-बिन्दु पर पहुँच गया है कि यदि उसकी इस गति को यहीं पर रोक कर ठीक दिशा में न बढ़ाया गया तो युग-युग की संचित मानवीय सभ्यता एवं उज्ज्वल संस्कृति का विनाश अवश्यम्भवी है।
अक्सर हम ऐसी घटनाओं को साधारण मानकर या किन्हीं का व्यक्तिगत, सामाजिक मसला मानकर छोड़ देते हैं। यह हमारी भूल है। ऐसी घटनाएं एक व्यक्ति, एक परिवार, एक समाज को ही नहीं सम्पूर्ण राष्ट्रीयता को नुकसान पहुंचाती है। पहलगाम का एक निजी संस्थान का मामला कह कर छोड़ देना ठीक नहीं होगा। निजी शैक्षिक संस्थान खोलने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है। पाठ्यक्रम, पढ़ाई, परीक्षा जैसी बहुत सारी चीजों में सरकार के बनाए नियम-कायदों का पालन करना होता है। फिर, कोई निजी संस्थान ही क्यों न हो, वह अपने कर्मचारी के नागरिक अधिकार का हनन कैसे कर सकता है? लेकिन प्यार के दुश्मनों की कुंठा और क्रूरता का यह कोई पहला या अकेला मामला नहीं है। जाति व्यवस्था की सर्वोच्चता की रक्षा के लिए ही आज हमारे युवाओं को असमय बलिदान देना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड बना है जो युवकों को सरेआम पीट रहा है और उत्तर प्रदेश पुलिस, जिसके बारे में इलाहाबाद उच्च न्यायलय के एक न्यायाधीश ने बहुत पहले कहा कि वर्दीवाला गुंडा है, अब ईरान और सऊदी अरब धार्मिक पुलिस की तरह दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं आॅनर किलिंग और जाति-पंचायतों के गैर-कानूनी फरमानों से लेकर हादिया प्रकरण तक जाने कितने मामले मिल जाएंगे, जिन पर सोचते हुए मन में बरबस यह सवाल उठता है कि तमाम तकनीकी प्रगति और अत्याधुनिक कही जाने वाली चीजों की भरमार के बावजूद समाज कहां खड़ा है? समाज किधर जा रहा है? तंगमिजाजी क्यों बढ़ती जा रही है? ये कैसा समाज है, यह कैसी व्यवस्था है जो अपनी इज्जत की खातिर अपने बच्चों को मारने के लिए तैयार है और उसके लिए नए कारण ढूंढ रहा है। बात साफ है कि हमारा समाज हमारे युवाओं को इतना परिपक्व तो मान रहा है कि वे प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन सकें, लेकिन अपनी जिंदगी के फैसले लेने के लिए वह योग्य नहीं है। आखिर कब हम राष्ट्र की फिजाओं को जीने योग्य बनायेंगे?
कहीं-न-कहीं हमारे समाज में परिवार, धर्म, जाति की बातों की स्वीकार्यता है क्योंकि हम अपनी झूठी मर्यादा, आन-बान-शान एवं इज्जत की खातिर अपने बच्चों की न केवल खुशियां छिनते है बल्कि जिंदगी तक लेने में भी दुखी नहीं होते। ऐसा बहुत से देशों में हो रहा है, जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, सऊदी अरब, जोर्डन जहाँ इज्जत के नाम पर हत्याओं को धर्म का चोगा पहनाकर कातिल साफ तौर पर बच रहे हैं, लेकिन क्या ऐसा समाज कहीं आगे बढ़ेगा, क्या उसका कोई बौद्धिक विकास होगा? जब हमने संविधान बनाया तो सदियों की गैर बराबरी को खत्म करके एक प्रबुद्ध भारत के निर्माण सपना भी देखा था, ताकि संकीर्णता एवं जड़ता के दलदल में फंसा ये समाज आधुनिकता और मानववाद के रास्ते पर चलकर दुनिया को एक नयी दिशा देगा। लोकतंत्र के जरिये हमने संकीर्णता, भेदभाव, ऊंचनीच के पुराने किलों को ध्वस्त करने का सोचा, लेकिन आज लोकतंत्र इन्हीं ताकतों को सबसे बड़ा हथियार बन गया है। हर वक्त ये जाति, धर्म, मजहब, भाषा की ताकतें व्यक्तिगत आजादी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं और इनके खात्मे के लिए हो रहे सारे प्रयासों को समाप्त करने की कोशिशें करती रहती हैं। रस्म और रिवाज समय के अनुसार बदलने चाहिए और इसलिए संवैधानिक मूल्यों की नैतिकता ही भारत को एक रख पायेगी। क्योंकि धर्म, जाति और इलाको की नैतिकताएं अपनी अलग अलग होती हैं लेकिन जब एक राष्ट्रीय नैतिकता की बात आएगी तो हमारे लिए संवैधानिक नैतिकता को ही अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा। सोहनी-महिवाल, हीर-रांझा, शीरीं-फरहाद, लैला-मजनू, सस्सी-पुन्नु जैसे प्रेमी युगल सदियों से हमारे देश के जनमानस में रचे-बसे हैं, जिनका प्रेम सांस्कृतिक प्रतीकों में बदल गया, जिसे न तो सामाजिक निषेध और न दुनियावी रस्मो-रिवाज छू पाते हैं। शायद तारीक भट एवं  सुमाया बशीर का सहजता में हुआ प्रेम भी ऐसी ही कोई इबारत बन जाये और हम एक बार फिर इस गंभीर विषय पर कुछ उदार होने की कोशिश करें। 




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

विशेष : कांग्रेस में अब नई पारी खेलेंगे राहुल

$
0
0
rahul-gandhi-new-inning
देश के दो राज्यों के चुनाव बाद सर्वेक्षण में भले ही कांग्रेस को हार की संभावना के समीप रखा गया है, लेकिन कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जो जोश दिखाई दिया, उससे यह तो कहा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव बाद के सर्वेक्षणों से मायूस नहीं हैं। कांग्रेस के केन्द्रीय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। ऐसे ही वातावरण में कांग्रेस के राहुल गांधी की ताजपोशी हो गई। खास बात यह थी कि इस दौरान राहुल गांधी के परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। सभी नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर मुहर लगाई और शुभकामनाएं भी दीं। कांगे्रस में पूर्व निर्धारित संभावनाओं पर अब मुहर लग गई है। जिसके अनुसार एकाएक राष्ट्रीय राजनीति में पदार्पित हुए विरासती नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का नया मुखिया चुन लिया गया है। हालांकि इस बात की संभावना पहले से ही थी कि आगामी दिनों में राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। इसलिए इसे कांग्रेस के लिए नवीन अध्याय कहना तर्कसंगत नहीं होगा, क्योंकि जबसे राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने थे, तभी से कांग्रेस में केवल राहुल की ही चल रही थी। सारे निर्णय राहुल गांधी के संकेत पर ही होते थे। अभी हाल ही में मणिशंकर अय्यर को नीच शब्द के प्रयोग करने पर राहुल गांधी ने ही पार्टी ने निकाला था। इसलिए यह आसानी से कहा जा सकता है कि राहुल भले ही पहले कांग्रेस प्रमुख के पद पर नहीं थे, लेकिन वह प्रमुख जैसे ही थे।

शनिवार से कांग्रेस के भीतर राहुल राज का प्रारंभ हो गया है, इसलिए कांग्रेस में ऐसी संभावनाओं को काफी बल मिलने लगा है कि राहुल राज में कांग्रेस का विकास हो सकेगा। राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के खराब स्वास्थ्य के चलते कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग धीमे स्वर में उठने लगी थी। इन स्वरों के बाद राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए तैयार किया गया। देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल में आज एक नए युग की शुरूआत हो गई है सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस राहुल राज में आगे बढ़ेगी। राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद भले ही आसानी से मिल गया हो, लेकिन भविष्य की राह आसान नहीं कही जा सकती। क्योंकि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति का अध्ययन किया जाए तो यह दिखाई देता है कि आज कांग्रेस लोकसभा में तो कमजोर है ही साथ ही कई राज्यों में सत्ता विहीन है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आगामी समय में राहुल के समक्ष बहुत बड़ी चुनौतियां खड़ी होने को बेताब हैं। राहुल इन राजनीतिक चुनौतियों का सामना कैसे और किस प्रकार से करेंगे।

राहुल गांधी के पिछले राजनीतिक प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे तो यही परिलक्षित होता है कि पिछला समय राहुल गांधी के लिए किसी भी प्रकार से सकारात्मक नहीं रहा। उनके नेतृत्व में कांग्रेस सिमटती ही गई, जिसके फिलहाल उबरने के संकेत भी नहीं दिख रहे। हां, यह जरुर कहा जा सकता है कि राहुल गांधी के सामने आने से पार्टी के निराश कार्यकर्ताओं में एक नई आशा का संचार होगा, जिसकी कांग्रेस को लम्बे समय से आवश्यकता भी थी। राहुल के लिए शनिवार का दिन जितना बड़ा है उसे और विशाल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरपूर तैयारियां की हैं। 47 साल के राहुल 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 49वें अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने को तैयार हो गए हैं। कांग्रेस कार्यालय नई दिल्ली में राहुल गांधी की ताजपोशी की जा रही थी, उस समय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल और चेहरे की भवभंगिमा ऐसा प्रदर्शित कर रही थीं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं, बल्कि देश की सत्ता संभालने जा रहे हों। कार्यकर्ताओं का यह जोश आगामी लोकसभा चुनाव के समय तक जारी रहा तो कांग्रेस के लिए उत्थान की राह का निर्माण कर सकते हैं। राहुल गांधी ने देश के तमाम चुनावों में प्रमुख प्रचारक की भूमिका का निर्वाह भी किया है, इसलिए अब राहुल गांधी को अपरिपक्व कहा जाए, यह ठीक नहीं है। उन्हें अब राजनीति का लम्बा अनुभव भी है। पिछले चुनावों की तुलना में गुजरात विधानसभा के प्रचार में भी राहुल गांधी एक नई भूमिका में दिखाई दिए। चुनाव प्रचार के दौरान ही कांग्रेस कांटे की लड़ाई की भूमिका में आती हुई दिखाई दी। 

विरासती पृष्ठभूमि के आधार पर राजनेता बने राहुल गांधी के बारे में अब यह कहना ठीक नहीं माना जा सकता कि कांग्रेस अब वंशवाद को बढ़ावा दे रही है। क्योंकि वास्तविकता यही है कि राहुल के पास एक लम्बा राजनीतिक अनुभव है। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में कई महत्वपूर्ण पदों पर भूमिका निभाई है। हां, यह जरुर कहा जा सकता हे कि राहुल गांधी से पूर्व इस परिवार के जो सदस्य राष्ट्रीय राजनीति में आए, उनमें से सभी ने एकाएक राजनीतिक प्रवेश किया। उनके पास पहले से कोई राजनीतिक अनुभव नहीं था। इन्हें वास्तव में वंशवाद का उदाहरण कहा जा सकता है, लेकिन राहुल गांधी को नहीं। राहुल गांधी जनप्रतिनिधि भी रहे तो संगठन में भी रहे। आज राहुल गांधी एक परिपक्व राजनेता की भूमिका में कांग्रेस के मुखिया बने हैं। इसलिए यह भी संभवनाएं बनती हुई दिखाई दे रही हैं कि अब राहुल गांधी का परिपक्व चेहरा देश को दिखाई देगा। राहुल के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा कि मैंने गांधी परिवार की पांच पीढ़ियां देखी है वंशवाद में कुछ भी गलत नहीं है। मैं खुद एक परिवार का प्रतिनिधित्व करता हूं राहुल के पास एक नेता के सभी गुण विद्यमान हैं।

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। उनकी ताजपोशी के लिए पार्टी मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह की तस्वीरों में दिखाया गया कि कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकजुट थे। वहां तरह-तरह का नाच-गाना और नारेबाजी हो रही थी। ताजपोशी के बाद जब सोनिया का भाषण शुरू हुआ तो आतिशबाजी होने लगी। आवाज इतनी तेज थी कि सोनिया को अपना भाषण बीच में रोककर पटाखों को शांत करने के लिए कहना पड़ा था।




सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9425101815, 9770015780
(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं)

सामयिकी : चकाचौंध रोशनी के पीछे का अंधेरा !

$
0
0
dark-behind-light
इंडीसेंट प्रपोजल ' 1993 की इस हॉलीवुड फिल्म ने अपनी लागत का सात गुना मुनाफा कमाया था। नायक नायिका शादी कर चुके है और  बचपन के मित्र है। नायक (वुडी हर्रेलसन ) का सपना है अपनी खुद की रियल स्टेट कंपनी खोलना।  अपनी सारी जमा पूंजी लेकर वे लास वेगास इस उम्मीद से पहुँचते है कि जुए में धन कमा कर अपना सपना पूरा कर सकेंगे।  दुर्भाग्य से ऐसा होता नहीं।  रोलेट की टेबल पर वे अपनी सारी जमा पूंजी गंवा बैठते है। नायिका ( डेमी मूर ) बेहद खूबसूरत है। एक अरबपती व्यवसायी ( रोबर्ट रेडफ़ोर्ट ) यह देख उनके सामने प्रस्ताव रखता है कि अगर नायिका उसके साथ एक रात गुजार लेगी तो वह उन्हें एक मिलियन डॉलर दे सकता है । इस तरह के अप्रिय प्रस्ताव आमतौर पर संघर्षशील अभिनेत्रियों , कामकाजी , मजबूर महिलाओं को मिलते रहते हैं । किसी फेवर के बदले सेक्स !! पुरुषों का यह मनोविकार लगभग जीवन के हरेक व्यावसायिक क्षेत्र में पाया जाता है। यद्धपि इसकी शिकायत कोई नहीं करता परंतु यह सर्वविदित है कि भाषाओ , कल्चर  और भोगोलिक सीमाओ के परे यह बिमारी दुनिया के हरेक देश  में मौजूद है। आमजन और सिने जगत की ख़बरों में दिलचस्पी रखने वाले इसे ''कास्टिंग काउच ''के नाम से जानते है। आमतौर पर इसकी शिकार शिकायत दर्ज नहीं करती , जब तक कि वह किसी प्रभावशाली बैकग्राउंड से न हो।

फिल्मों में एक छोटा सा रोल पाने के लिए नवोदित अभिनेत्रियों की भीड़ निर्माताओं और फिल्मी स्टूडियो के इर्द गिर्द मंडराती रहती है । स्ट्रगल के दौर में महज एक ब्रेक के लिए इनकी मानसिक हालात ऐसी हो जाती है कि ये स्थापित एक्टर से लेकर फाइनेन्सर तक की लोलुपता की शिकार बनती है । हिंदी फिल्मों की दर्जन भर अभिनेत्रियों इस नरक को भुगत कर अपनी आपबीती दुनिया के सामने ला चुकी है । दो माह पूर्व हॉलीवुड के प्रभाशाली और 'मीरामैक्स  'स्टूडियो के सह संस्थापक हार्वे विन्स्टीन के बारे में न्यूयोर्क टाइम्स ने एक सनसनीखेज खुलासा किया । अखबार ने बताया कि अकादमी पुरस्कार से सम्मानित इस प्रोड्यूसर ने पचास से अधिक महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है । 

dark-behind-light
उन्मुक्त जीवन के आदी अमेरिकी समाज के लिए भी यह खबर आघात की तरह थी । इस घटना ने ट्वीटर पर एक हैशटैग आंदोलन me too की शुरुआत की जो तुरंत ही सारी दुनिया में फ़ैल गया । इसकी शुरुआत सिने जगत से हुई परन्तु शीघ्र ही इसकी जद में संगीत , राजनीति, और शिक्षामें पसरे यौन शोषण के मामलों की ओर ध्यान आकर्षित करना आरंभ कर दिया । इस हैशटैग ने अपने क्षेत्र की स्थापित और सामान्य महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जहां वे अपने कड़वे अनुभव सारी दुनिया से साझा कर सकती है , अपने उत्पीड़क को उजागर कर सकती है . भारत में इस दुष्चक्र को रोकने के लिए एक छोटी से पहल बॉलीवुड स्टार 'अन्ना 'सुनील शेट्टी ने की है। सुनील शेट्टी ने अपने कास्टिंग डॉयरेक्टर मित्र मुकेश छाबड़ा के साथ मिलकर 'ऍफ़ द कास्टिंग 'नाम की कंपनी आरम्भ की है । इस पोर्टल पर नवोदित अभिनेत्री अपने वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है । इस तरह के ऑनलाइन ऑडिशन अन्य बड़े निर्माता निर्देशक भी अपना रहे है । मुम्बई से दूर शहरों और कस्बो की युवतियां इस पहल से कास्टिंग काउच की शिकार होने से बच सकती है । यद्धपि सिर्फ एक दो लोगों के प्रयास करने से इस बीमारी के पूरी तरह समाप्त होने की आशा करना थोड़ा जल्दबाजी होगा । कास्टिंग काउच की जड़े कितनी गहरी है इसका अंदाजा गुजरे समय की शीर्ष अभिनेत्री रेखा के कथन से लगाया जा सकता है ।रेखा से पूछा गया था कि 'स्टारडम का शार्टकट  क्या है ?  बिंदास रेखा का जवाब था 'यहाँ महिलाओं के लिए सफलता का रास्ता बेडरूम से होकर जाता है !!  समस्या पुरुष मानसिकता की है जो हरदम शिकार की तलाश में रहती है । इंडीसेंट प्रपोजल को सिरे से नकार देना हरेक महिला का पहला अधिकार है और इस तरह के प्रस्ताव को रखने वाला नफरत के साथ प्रताड़ना का पात्र है । 




liveaaryaavart dot com

---रजनीश जैन---
सुजालपुर, मध्य प्रदेश  
संपर्क : 9424518100
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images