Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

हार-जीत में मामूली फर्क ईवीएम हैक होने के संकेत : हार्दिक पटेल

$
0
0
marginal-defeat-cause-evm-hardik-patel
अहमदाबाद, 18 दिसंबर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को चुनाव परिणामों को देख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर अपना संदेह फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि ईवीएम को हैक किया गया होगा और इसी वजह से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों को मिले वोट में मामूली फर्क है। हार्दिक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत पर बधाई दी, लेकिन यह भी कहा कि वह पाटीदारों के लिए आरक्षण, कर्जमाफी सहित किसानों के मुद्दों व युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे। चुनाव रुझानों में भाजपा की सत्ता में वापसी 'दिखाए जाने'पर हार्दिक ने संवाददाताओं से कहा, "सूरत, राजकोट व अहमदाबाद में ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है, यही वजह है कि जहां छेड़छाड़ की गई, वहां अंतर कम है।"उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा निर्वाचन आयोग चाहे जितनी भी सफाई दे, लेकिन ईवीएम हैक किए जा सकते हैं और यह काम किया गया है। हार्दिक ने कहा, "जिन ईवीएम से उम्मीदवार 300 वोटों से जीत रहे थे, पुनर्मतगणना के बाद वे 6000 वोटों के अंतर से हार गए। इसका मतलब है कि इसमें कुछ गड़बड़ है।"उन्होंने कहा कि यदि एटीएम को हैक किया जा सकता है, तो ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है। हार्दिक ने दावा किया कि भाजपा अपनी 'गंदी चालों'की वजह से जीती है, वरना जीतना काफी मुश्किल था। उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा अपनी गंदी चालों व पैसे के बल पर जीती है।"पाटीदार नेता ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ज्यादातर विकसित देश अभी भी बैलेट और मतपेटियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जापान, इजरायल और जर्मनी को देखिए, वे उन्नत तकनीक के बावजूद अभी भी मतपत्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में ईवीएम जापान से मंगाए गए थे, लेकिन खुद जापान ईवीएम का इस्तेमाल छोड़ चुका है।"उन्होंने कहा कि परिणामों को कांग्रेस व भाजपा के बीच करीबी लड़ाई दिखाया गया है, ताकि लोग ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत न करें। पटेल ने कहा कि वह राज्य के लोगों द्वारा भाजपा को दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हैं, लेकिन भाजपा के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखेंगे।

चिली : राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति पिनेरा विजयी

$
0
0
pinera-won-in-chili
सैंटियागो, 18 दिसम्बर, चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्तियन पिनेरा ने 50 फीसदी से ज्यादा वोटों से दोबारा राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। देश के निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि रविवार को 99.93 प्रतिशत मतों की गणना में पिनेरा ने 54.58 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि विपक्षी पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी अलेजाड्रो गुइलियर को 45.52 वोट हासिल हुए। समाचार एजेंसी 'एफे'के अनुसार, पिनेरा (69) चिली के 2010 से 2014 के बीच राष्ट्रपति रहे हैं। गुइलियर के साथ मौजूद पिनेरा ने रविवार को विनम्र स्वर में कहा कि उनके मन में गुइलियर के लिए बहुत प्रशंसा और प्यार है। पिनेरा ने कहा कि उन्होंने गुइलियर के अभियान कार्यक्रम को ध्यान से पढ़ा था और वह उनके कुछ विचारों से सहमत भी हैं। उन्होंने कहा कि वह एक गणतंत्र की भावना के साथ आपसी मतभेदों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, "चिली को संघर्षों से ज्यादा समझौतों की जरूरत है.. बातचीत और सहयोग की जरूरत है जैसे ठोस नींव पर देशों की प्रगति होती है।"वहीं, गुइलियर ने अपनी हार स्वीकार की और पिनेरा को जीत की बधाई दी।

म्यांमार में फिर जलाए गए रोहिंग्या के 40 गांव

$
0
0
again-40-villege-of-rohingya-burn
नेपेडा, 18 दिसम्बर, अमेरिका के सबसे बड़े मानवाधिकार संगठन, ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर से नवंबर के बीच म्यांमार में सैन्य अभियान में रोहिंग्याओं के 40 गांव जला दिए गए हैं। सेना द्वारा 25 अगस्त से शुरू किए गए आक्रामक सैन्य अभियान के बाद मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग छह लाख 55 हजार लोगों को अपने घरों को छोड़ बांग्लादेश भागने पर मजबूर होना पड़ा है। एचआरडब्ल्यू ने उपग्रह द्वारा प्राप्त तस्वीरों के आधार पर नवीनतम घटनाओं की जांच की, जिससे पता चला कि अक्टूबर और नवंबर के बीच पूर्ण और आंशिक तौर पर 354 गाव जलाए गए। समूह ने एक बयान में कहा कि कुछ मामले उसी समय सामने आए, जब बांग्लादेश और म्यांमार की सरकारों ने हजारों निर्वासित शरणार्थियों की वापसी के लिए 23 नवंबर को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। एचआरडब्ल्यू एशिया के निदेशक ब्रैड एडम्स ने कहा कि रोहिंग्या गांवों को निरंतर खत्म किए जाने से पता चलता है कि निर्वासित शरणार्थियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता केवल एक दिखावा था। एडम्स ने कहा, "उपग्रह की तस्वीरों से पता चलता है कि रोहिंग्या के गांवों को लगातार नष्ट किया जा रहा है, जिसे म्यांमार सेना खारिज कर रही है। म्यांमार सरकार की शरणार्थियों की वापसी की प्रतिबद्धता को गंभीरता से नहीं लिया गया है।"संगठन ने म्यांमार की सेना पर सैन्य कार्रवाई के दौरान हत्या और दुष्कर्म सहित कई तरह के अत्याचारों का आरोप लगाया है।

किसी अन्य डिजाइनर की विशिष्टता न अपनाएं : मसाबा गुप्ता

$
0
0
dont-folow-masaba-gupta
मुंबई, 18 दिसंबर, अपने अलग और अनोखे डिजाइनों के लिए पहचानी जाने वाली युवा डिजाइनर मसाबा गुप्ता का कहना है कि महत्वाकांक्षी डिजाइनरों को अपनी जगह बनाने पर ध्यान देना चाहिए। मसाबा ने रविवार को ट्वीट किया, "डिजाइनर होने के नाते यह समझना जरूरी है कि आप अपना खुद का स्थान बनाएं। किसी अन्य डिजाइनर की विशिष्टता न अपनाएं। आप पीछे हो जाएंगे। यह भीड़ है।"मसाबा ने वर्ष 2009 में अपने नामांकित लेबल लांच किया था। उन्होंने उन प्रिंट्स के लिए पहचान बनाई, जो कैमरे या लिपस्टिक से प्रेरित होते थे। इससे पहले मसाबा ने साक्षात्कार में कहा, "नकल करने वाले डिजाइनरों को फैशन वीक में जगह नहीं मिलनी चाहिए।"उन्होंने कहा, "मैं आम आदमी के लिए सोचती हूं, यह साहित्यिक चोरी नहीं है.. उनके लिए यह समान आउटफिट है, लेकिन जो लोग फैशन-उद्योग में हैं और समझते हैं, वे खड़े होकर आवाज उठाएं।"

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 139 अंक ऊपर

$
0
0
marcket-goes-up
मुंबई, 18 दिसम्बर, देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 138.71 अंकों की तेजी के साथ 33,601.68 पर और निफ्टी 55.50 अंकों की तेजी के साथ 10,388.75 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 98.45 अंकों की गिरावट के साथ 33,364.52 पर खुला और 138.71 अंकों या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 33,601.68 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,801.90 के ऊपरी और 32,595.63 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.71 फीसदी), सन फार्मा (2.06 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.97 फीसदी), विप्रो (1.90 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (1.23 फीसदी), कोल इंडिया (1.11 फीसदी), इंफोसिस (0.79 फीसदी), आईटीसी (0.62 फीसदी) और कोटक बैंक (0.53 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 129.68 अंकों की तेजी के साथ 17,104.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 82.03 अंकों की गिरावट के साथ 18,252.68 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 70.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,263.10 पर खुला और 55.50 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 10,388.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,443.55 के ऊपरी और 10,074.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही, जिनमें धातु (1.83 फीसदी), वाहन (1.21 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु व सेवाएं (1.17 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.94 फीसदी) और दूरसंचार (0.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.29 फीसदी) और ऊर्जा (0.11 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,432 शेयरों में तेजी और 1,216 में गिरावट रही, जबकि 176 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अच्छा लगता है जब लोग किरदार को याद रखते हैं : दर्शील सफारी

$
0
0
feel-good-when-people-remember-you-darshal-safari
नई दिल्ली, 18 दिसम्बर, फिल्म 'तारे जमीन पर'से 2007 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता दर्शील सफारी मानते हैं कि उन्हें अच्छा महसूस होता है जब लोग उन्हें फिल्म के किरदार इशान अवस्थी के रूप में पहचानते हैं और यह किरदार लोगों की यादों से जुड़ गया है। दर्शील को बॉलीवुड में आए 10 साल हो चुके हैं। आमिर खान निर्देशित फिल्म में उन्होंने दस वर्ष की उम्र में वह यादगार किरदार निभाया था। दर्शील ने कहा, "यह एक शानदार अनुभव रहा है। इन 10 सालों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया हैं। मैंने 'तारे जमीन पर'के बाद तीन अन्य फिल्में भी की, डांस पर आधारित एक रियलटी शो और कुछ विज्ञापन भी किए। स्कूल के बाद मैं फिल्मों के बारे में काफी कुछ पढ़ता और सीखता हूं।"दर्शील ने कहा, "मैं हाल में थिएटर से जुड़ा हूं और यह खुद में एक अलग दुनिया है। मुझे यह बहुत पसंद है और मैंने फिल्मों के साथ थिएटर करने का भी निर्णय लिया है।"दर्शील ने कहा, "अच्छी बात यह है कि लोगों को अभी भी 'तारे जीमन पर'याद है और वह मेरे किरदार को पसंद करते हैं। बहुत अच्छा लगता है जब लोग आपके प्रदर्शन को अपने जीवन की सबसे अच्छी यादों से जोड़ देते हैं और एक दशक बाद भी उसे याद रखते हैं।"दर्शील फिल्म 'बम बम बोले', 'जोकोमौन'और 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन'में काम किया है। 20 वर्षीय दर्शील ने कहा, "मैं फिल्म उद्योग में फुल टाइम काम करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं सच में सिनेमा को जीता हूं इसलिए मैं वापस आने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।"दर्शील जल्द ही फिल्म 'क्विकी'की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगे। दर्शील ने कहा, "'क्विकी'कॉलेज की जिंदगी को दर्शाती है। युवा पर आधारित यह एक हास्य फिल्म है। हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। हमने कहानी पर काम करने के लिए बहुत समय लिया है। पलक बहुत ही कुशल अभिनेत्री है।"दर्शील ने आगे कहा, "कहानी पर काम करते समय मैंने बहुत सी रोमांचक चीजें सीखी और मैं समझता हूं कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तो लोग काफी चकित होंगे।"

गुजरात सरकार के पांच मंत्री चुनाव में हारे

$
0
0
5-minister-lost-in-gujrat
अहमदाबाद, 18 दिसंबर, गुजरात की भाजपा सरकार के पांच मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है । उन्हें कांग्रेस उम्मीदवारों ने मात दी है । हालांकि, भाजपा को गुजरात में साधारण बहुमत प्राप्त हुआ है । हारने वाले पांच मंत्रियों में आत्माराम परमार और चिमनभाई सपरिया कैबिनेट मंत्री हैं । प्रदेश भाजपा के बड़े दलित चेहरे परमार को बोटाड जिले की गधाड़ा (एससी) सीट पर कांग्रेस के प्रवीणभाई मारू ने करीब 9,500 वोटों से हराया । सपरिया को जमजोधपुर सीट पर कांग्रेस के चिरागभाई कलारिया ने हराया । कलारिया को 64,212 जबकि सपरिया को 61,694 वोट मिले । गुजरात सरकार में राज्य मंत्री शंकर चौधरी, केशाजी चौहान और शब्द शरण तडवी भी अपनी-अपनी सीटों पर जीतने में नाकाम रहे । चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार जेनीबेन ठाकोर ने हराया । चौधरी को 95,673 जबकि ठाकोर को 1,02,328 वोट मिले। देवदार सीट से भाजपा उम्मीदवार चौहान महज 972 वोटों से हारे । उन्हें कांग्रेस के शिवाभाई भूरिया ने हराया । भूरिया को 80,432 जबकि चौहान को 79,460 वोट मिले । तडवी को नांदोड (एससी) सीट पर कांग्रेस के प्रेमसिंह वसावा ने मात दी । वसावा को 81,849 जबकि तडवी को 75,520 वोट मिले ।

बाबा रामदेव, अन्य को अवमानना के नोटिस जारी

$
0
0
court-notice-to-ramdev-and-others
इलाहाबाद, 18 दिसंबर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश का उल्लंघन करने के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के निदेशक बाबा रामदेव एवं अन्य को आज अवमानना के नोटिस जारी किया। गौतम बुद्ध नगर के कादरपुर गांव के किसान सोहन लाल द्वारा अवमानना के संबंध में दायर एक याचिका पर न्यायमूर्ति ए. के. मिश्र ने यह आदेश पारित किया। बाबा रामदेव के अलावा, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी. एन. सिंह और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर को भी अवमानना के नोटिस जारी किए गए हैं। याचिकाकर्ता का आरोप है कि अदालत के 26 अप्रैल, 2013 के आदेश के बावजूद जिसमें इस अदालत ने संबद्ध पक्षों को विवादित जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था, बाबा रामदेव एवं अन्य ने चाहरदीवारी की घेराबंदी कर इस आदेश का उल्लंघन किया। इस मामले के तथ्यों के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के पक्ष में इस विवादित जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसे बाद में पतंजलि आयुर्वेद को फूड प्लाजा स्थापित करने के लिए आवंटित कर दिया गया। इस भूमि अधिग्रहण को याचिकाकर्ता द्वारा चुनौती दी गई जिस पर उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल, 2013 को संबद्ध पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था।

गुजरात में कांग्रेस असली विजेता है : शिवसेना

$
0
0
congress-real-winner-shivsena
मुंबई, 18 दिसंबर, शिवसेना ने आज कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस चुनाव में ‘‘असली विजेता’’ के तौर पर सामने आयी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सत्ता में आना कोई ‘‘बड़ी बात’’ नहीं है। कांग्रेस चुनाव बेशक हार गई है लेकिन उसने भाजपा को ‘‘हरा’’ दिया। राउत ने कहा, ‘‘आपने देखा कि भाजपा सत्ता में आ रही है लेकिन असली विजेता कांग्रेस पार्टी है। वे बेशक हार गए हैं लेकिन उन्होंने भाजपा को हरा दिया है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से गुजरात में सत्ता में है। राउत ने कहा, ‘‘सत्ता में आना बड़ी बात नहीं है।’’ शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि भाजपा का गुजरात मॉडल विफल हो गया है। राउत ने दावा किया, ‘‘भाजपा को देश में सत्ता की राह पर लाने वाला मॉडल विफल हो गया है। इसका कारण यह है कि आपने (भाजपा ने) राज्य और देश को जो सपने दिखाए उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी से गरीबों की पॉकेटों को खाली कर उन्हें और गरीब बना दिया। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इसका नतीजा गुजरात में देखा गया।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात में लोग भाजपा से खुश नहीं है। शिवसेना नेता ने कहा कि भाजपा ‘गुजरात के विकास मॉडल’ की बात करते हुए देश में सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गुजरात में आवाम भाजपा से खुश नहीं हैं तो उनका मन-मानस समझें, समझें कि देश में लोग क्या महसूस करते हैं। भाजपा को गुजरात के लोगों का मन-मानस तथा उनके खुश नहीं होने का कारण समझना चाहिए।’’ राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या कश्मीर, पाकिस्तान, नोटबंदी, बेरोजगारी अथवा किसान आत्महत्या का मुद्दा, नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसी भी मुद्दे पर सफलता नहीं पायी है। राउत की यह टिप्पणी शिवसेना द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद आयी है। शिवसेना ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह नतीजे की परवाह किये बगैर गुजरात में चुनावी जंग लड़ रहे थे और यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जायेगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर इस सबसे पुरानी पार्टी की बागडोर संभाली है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, ‘‘राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्हें शुभकामना देने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।’’

मनमोहन सिंह के खिलाफ टिप्पणी पर विपक्ष का हंगामा : संसद रही बाधित

$
0
0
opposition-oppose-for-manmohan-in-parliament
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण आज संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही। हंगामे और शोरशराबे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों को एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों ही सदनों में प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस के सदस्यों ने दोनों ही सदनों में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मनमोहन के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने को कहा। हंगामे के बीच ही लोकसभा में सरकार की ओर आम बजट से जुड़ी अनुदान की पूरक मांगों तथा चार विधेयकों को पेश किया गया। दोनों ही सदनों में गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों के रूझान का असर देखने को मिला। भाजपा सदस्य विशेषकर गुजरात से आये पार्टी के सदस्य एक दूसरे को बधाई देते दिखे।लोकसभा में कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्ष दलों के सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होने के समय से ही प्रधानमंत्री मोदी की कथित टिप्पणी का मुद्दा उठा रहे रहे थे । लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस को अस्वीकार करते हुए कहा कि इस विषय को अन्य अवसरों पर उठाया जा सकता है। वाम दलों के सदस्य भी कुछ बोलते हुए दिखे लेकिन हंगामे के कारण उनकी बातें सुनी नहीं जा सकीं । प्रश्नकाल शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने ओखी तूफान में मारे गए लोगों के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, नाइजीरिया, मिस्र एवं अन्य देशों में आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने मेक्सिको एवं ईरान में भूंकप में मारे गये लोगों के प्रति भी सदन की ओर से शोक व्यक्त किया ।

इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दल मनमोहन सिंह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर अपनी बात रखने की मांग करने लगे । उधर भाजपा सदस्य गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश चुनाव में भाजपा के जीत की ओर बढ़ने के रूझान को लेकर नारेबाजी करने लगे । शोर शराबा बढ़ता देख अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी । दोपहर बारह बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी सदन में वही नजारा देखने को मिला। अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया । लेकिन अपनी मांग नहीं माने जाने को लेकर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे । हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आम बजट से जुड़ी अनुदान की अनुपूरक मांगें पेश कीं। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद अधिनियम, श्रम मंत्री संतोष कुमार ने उपदान संदाय (संशोधन) विधेयक, स्वास्थ्य मंत्री ने जे पी नड्डा ने दंत चिकित्सा (संशोधन) विधेयक तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने भारतीय वन (संशोधन) विधेयक पेश किया। शोर शराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने 12 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी ।

कैलाश सत्यार्थी ने बाल श्रम खत्म करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की मांग की

$
0
0
kailash-satyarthi-demand-action-for-child-labour
वाशिंगटन, 17 दिसंबर. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अपील की है कि वह साल 2025 तक बाल श्रम खत्म करने की वैश्विक प्रतिबद्धता को हासिल करने के लिए संगठन की विभिन्न इकाइयों की बैठक बुलाएं। सत्यार्थी ने एक साक्षात्कार में बताया, 'मैं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से अपील करता हूं कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र की यूनिसेफ, यूनेस्को, आईएलओ, यूएनडीपी और डब्ल्यूएचओ जैसी एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक सतत विकास के संबंध में बाल श्रम के मुद्दे पर बुलानी चाहिए।'पिछले महीने 'फोर्थ ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन द इरेडिकेशन ऑफ चाइल्ड लेबर'कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया था और सरकारों ने सभी तरह के बाल श्रम को समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने का संकल्प लिया था। सत्यार्थी ने कहा कि बाल श्रम और जबरन श्रम जैसे अभिशाप को तत्काल समाप्त करने की जरूरत है।

रोहित आईसीसी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे

$
0
0
rohit-sharma-5th-position
दुबई, 18 दिसंबर, भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये। यह पहली बार है जब इस बल्लेबाज ने रैंकिंग में 800 अंकों का आंकड़ा पार किया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। श्रृंखला के बाद रोहित के 816 अंक हैं। रोहित इससे पहले फरवरी 2016 में रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे थे। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 208 रन की नाबाद पारी के बाद उनके 825 अंक हो गये थे जो उनके सर्वोच्च रेटिंग अंक हैं। रोहित के साथ भारतीय पारी का आगाज करने वाले मैन ऑफ द सीरीज रहे शिखर धवन भी एक स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने विशाखापत्तनम में आखिरी एकदिवसीय में नाबाद 100 रन के साथ श्रृंखला में कुल 168 रन बनाये। उन्होंने दूसरे मैच में 68 रन की पारी खेलने के साथ रोहित के साथ 115 रनों की साझेदारी भी की थी। श्रृंखला में नहीं खेलने वाले भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में 876 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुये हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

श्रृंखला में छह विकेट झटकने वाले भारत के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल 23 स्थान के सुधार के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 28वें स्थान पर पहुंच गये है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 16 स्थान के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 56वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। हरफनमौला हार्दिक पंड्या भी 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 45वें स्थान पर आ गये। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा रैंकिंग में 15 स्थान ऊपर चढ़ते हुये 36वें नंबर पर आ गये। उनके 571 रेटिंग अंक हैं। निरोशन डिकवेला भी सात स्थान के सुधार के साथ 37वें स्थान पर है। टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत अगर श्रीलंका से यह श्रृंखला 3-0 से जीतता तो दक्षिण आफ्रीका (121 रेटिंग अंक) की जगह पहले स्थान पर आ जाता।

ब्राजीली स्टार काका ने फुटबाल को अलविदा कहा

$
0
0
kaka-retire
रियो दि जिनेरियो, 18 दिसंबर, ब्राजील के पूर्व विश्व कप चैम्पियन काका ने फुटबाल कैरियर को अलविदा कह दिया और संकेत दिये कि वह अपने पूर्व क्लब एसी मिलान में मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं । काका ने कहा ,‘‘ मैं फुटबाल से नाता नहीं तोड़ रहा हूं लेकिन भूमिका बदली हुई होगी । अब मैं पेशेवर खिलाड़ी नहीं हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं एक क्लब में मैनेजर या खेल निदेशक का पद ले सकता हूं ।’’ काका ने कहा कि एसी मिलान ने हाल ही में उनके सामने पेशकश रखी थी । मिलान के साथ खेलते हुए ही काका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का खिताब जीता था ।

‘अगले 20 साल तक आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकता है भारत’

$
0
0
next-20-years-india-growth-rate-8-percent
वाशिंगटन, 18 दिसंबर, भारत अपने लोगों के जीवनयापन का स्तर सुधार कर तथा निवेश को प्रोत्साहित कर अगले दो दशक तक आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ आर्थिक अधिकारी ने यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र में आर्थिक मामलों के अधिकारी सेबास्टियन वर्गारा ने पीटीआई भाषा से कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यत: सकारात्मक है और वृद्धि के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि संभावनाओं को हासिल करने के लिए देश को सुधारों के अगले चरण पर अमल करने की जरूरत है। वर्गारा ने कहा, ‘‘इसके लिए सोचने की जरूरत होती है कि लंबे समय के लिए वृद्धि को कैसे बरकरार रखा जाए। हमारे आकलन के हिसाब से भारत के पास आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि की संभावना है, और महज कुछ साल के लिए नहीं बल्कि 20 साल के लिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए भारत को सुधारों के अगले दौर पर अमल करने की जरूरत है। उदाहरण के लिए लोगों के जीवन के स्तर को बेहतर करना और निवेश को प्रोत्साहित करना।’’ उन्होंने कहा कि सकारात्मक आर्थिक स्थितियों के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि दर शुरुआती पूर्वानुमानों की तुलना में कम रहेगी।

वर्गारा ने कहा कि कुछ कारकों ने आर्थिक स्थिति को सकारात्मक बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से एक निजी उपभोग में वृद्धि तथा अच्छी वृहदआर्थिक नीतियां है। मंहगाई को नियंत्रण में रखने में सक्षम मौद्रिक नीति ने भी योगदान दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे आकलन के हिसाब से भारत की वित्तीय नीति भी दूरदर्शी है। इसने भी आर्थिक गतिविधियों को सहारा दिया है।’’ वर्गारा ने सार्वजनिक निवेश और आधारभूत संरचना परियोजनाओं पर जोर देने के लिए भारत सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह अल्पावधि में वृद्धि को तेज करने में महत्वपूर्ण रहा है और मध्यम अवधि में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल और इस साल किये गये नियामकीय सुधार ने भी आर्थिक वृद्धि को मजूबती दी है। उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी का 2017 की शुरुआत पर असर रहा। इससे तरलता में कमी आयी पर वह अस्थायी थी।’’ उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने अपनी हालिया रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018 में 7.2 प्रतिशत और 2019 में 7.4 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था।

1200 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त में बंद हुआ सेंसेक्स

$
0
0
after-trading-in-range-of-1200-pts-sensex-ends-higher
मुंबई 18 दिसंबर, गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।  चुनावी नतीजों के ग्राफ के हिसाब से बाजार में भी सुबह जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया। बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में दिन के दौरान 1,200 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव रहा। सुबह एक समय चुनावी रुझानों में भाजपा के पिछड़ने से बाजार पर भारी दबाव बना। यह 98.45 अंक लुढ़ककर 33,364.52 अंक पर खुला और देखते ही देखते 867.34 अंक की गिरावट के साथ 32,595.63 अंक तक उतर गया। हालाँकि, एक बार फिर भाजपा के पक्ष में रुझान जाने से पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स वापसी करने में कामयाब रहा और हरे निशान में पहुँच गया। दिवस के दौरान इसका उच्चतम स्तर 33,801.90 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.71 प्रतिशत यानी 138.71 अंक चढ़कर 33,601.68 अंक पर बंद हुआ जो 29 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है।  चौतरफा लिवाली के बीच बीएसई के 20 में से 18 समूह हरे निशान में रहे। धातु, ऑटो और सीडीजीएंडएस समूहों में लिवाली का जोर सबसे ज्यादा रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक चढ़े। सनफार्मा और भारतीय स्टेट बैंक में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। येस बैंक और कोल इंडिया के शेयर एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये।

मुंबई में दुकान में आग लगने से 13 लोगों की मौत

$
0
0
12-killed-in-major-fire-in-mumbai
मुंबई 18 दिसंबर, मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी (पूर्व) के साकीनाका में आज तड़के फरसाण बनाने वाली एक दुकान में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गयी। मुंबई अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मी-नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड स्थित भानु फरसाण नामक दुकान में तड़के लगभग सवा चार बजे आग लग गयी। घटना के समय मजदूर और कारीगर दुकान की छत पर सो रहे थे। आग लगने और धुंआ के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी। आग लगने से छत का कुछ हिस्सा जल कर ढह गया था। घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दुकान के मलबे से 13 लोगों को बाहार निकाला कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन सभी मृत पाये गये। वहां उपस्थित एक चश्मदीद ने बताया कि पांच-छह लोग आग लगने के बाद दुकान से बाहर सुरक्षित निकलने में सफल रहे। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला सका है।

गुजरात में लगातार तीन दशक की जीत असाधारण, अभूतपूर्व : मोदी

$
0
0
three-consecutive-decade-of-victory-in-gujarat-is-unprecedented-modi
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ‘असाधारण’ एवं ‘अभूतपूर्व’ बताते हुए आज कहा कि वर्ष 1989 से लगातार 12 चुनाव में विकास के मुद्दे पर भाजपा की जीत एक ऐतिहासिक सच्चाई है और गुजरात की जनता ने इस पर मुहर लगायी है।  श्री मोदी ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात का चुनाव भाजपा के इतिहास में अभूतपूर्व है। आज के वातावरण में कोई सरकार पांच साल बाद दोबारा चुनी जाये तो उसे बहुत बड़ी घटना के रूप में देखा जाता है और बड़े-बड़े संपादकीय अखबारों में लिखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 1989 के बाद से भाजपा ने 12 चुनाव लड़े हैं। वर्ष 1990 में गठबंधन में 90 सीटों पर लड़कर 67 सीटें जीते और गठबंधन की सरकार में शामिल हुए। इसके बाद 1995, 1998, 2002, 2007, 2012 और अब 2017 में जीत हासिल की। इस बीच हर लोकसभा चुनाव में भी जीते।  उन्होंने कहा, “लगातार इतनी जीत सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही हुई है। देश के इतिहास में यह एक सच्चाई है, जिस पर गुजरात की जनता ने मुहर लगायी है।” उन्होंने कहा कि गुजरात की यह जीत उनके लिए दोहरी खुशी का मौका है। गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि ‘उनके’ हटने के बाद भी गुजरात के विकास में वे कमी नहीं रखेंगे।

उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हमले हुए और दुष्प्रचार की आंधी चली। कांग्रेस तो सामने थी, लेकिन उसके पीछे बड़ी षडयंत्रकारी ताकतें लगीं थीं। विकास में कोई खुश और कोई नाराज़ हो सकता है, पर उसका उपहास करे, यह कभी नहीं होता। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव हाेते रहते हैं। हर चुनाव का रंगरूप अलग होता है, पर यह सच्चाई है कि 2014 के लोकसभा चुनावाें के बाद से देश में विकास को लेकर एक भूख जग गई है।  श्री मोदी ने कहा कि किसी को भाजपा पंसद हो या नहीं, या भाजपा हार जाये तो महीने भर तक जश्न मनाइये, पर देश को विकास के रास्ते से अलग करने की हरकत मत कीजिए। देश विकास के मामले में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी सरकार आयी है, जो निर्णय लेने वाली है, जिसकी नीयत में खोट नहीं है, नीतियां साफ सुथरी हैं, जो सामूहिक नेतृत्व में चलती है। सहकारी संघवाद से सहकारी प्रतिस्पर्धी संघवाद की भावना से ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे पर जनता की मुहर लग गयी है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि वह गुजरात की जनता से एक बात कहना चाहते हैं कि गुजरात पहले जातिवाद के जहर से इस कदर ग्रसित था कि उसे निकालते-निकालते 30 साल लग गये। सत्ता की भूख के कारण इस बार कुछ लोगों ने पिछले कुछ महीनों में जातिवाद के बीज बोने के प्रयास किये। गुजरात की जनता को इसे लेकर अधिक जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात का मंत्र है, ‘सबका साथ, सबका विकास’। उन्होंने कहा कि इस विजय के बाद वह यह कहने का साहस कर रहे हैं कि ‘मेरे प्यारे साढ़े छह करोड़ गुजराती भाई एक हैं, नेक हैं। वे आगे बढ़ें। जो हुआ, उसे छोड़ दो, जिसने किया, उसे भूल जाओ। एक भाई भी अलग नहीं हो सकता। हम फिर मिलजुल कर रहें।’

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव में जो खेल खेला है। वे ये हरकतें छोड़ेंगे नहीं। ऐसे में वे एकता का मंत्र लेकर चलें। उन्होंने कहा कि गुजरात अकेला नहीं है। गुजरात के विकास का लाभ देश को मिलता है। ऐसे में गुजरात की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि राज्य दोगुनी तेज़ी से बढ़े। उन्होंने कहा कि यह विजय साधारण नहीं असाधारण है। इसके पीछे भाजपा के मेहनतकश एवं रणनीतिकार अध्यक्ष तथा लाखों कार्यकर्ताओं की जी-जान से की गयी मेहनत है। लगातार तीस साल विजयी होना पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनावी नतीजों ने जता दिया है कि देश सुधारों के लिए तैयार है और प्रदर्शन को देख रहा है तथा परावर्तन में विश्वास रखता है। चुनाव सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा होते हैं। मध्यम वर्ग की अपेक्षाएं, आकांक्षाएं, सपने बढ़े हैं। वे जल्दी-जल्दी पूरे हों, यह स्वाभाविक इच्छा है। हिमाचल प्रदेश ने भी सकारात्मक परिणाम दिये हैं। वहां की जनता ने सकारात्मक वोट दिया है। उसने दिखाया है कि अगर विकास नहीं होता है जो जनता उसे दोबारा स्वीकार नहीं करती है।

बिहार : सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर रोक

$
0
0
stay-on-pappu-yadav-arrest
पटना 18 दिसंबर, पटना की एक अदालत ने एक निजी अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन, तोड़फोड़ एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आज सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी ने सांसद श्री यादव की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर उनके वकील की दलीलें सुनने के बाद पुलिस को मामले की केस डायरी (ब्यौरेवार सबूत) पेश करने का आदेश देते हुये उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अदालत ने केस डायरी पेश करने के लिए मामले में 03 जनवरी 2018 की अगली तिथि निश्चित की है और सुनवाई के लिए याचिका अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (दशम्) की अदालत को सौंप दी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मामला एक मरीज के इलाज का ज्यादा पैसा लेने के प्रश्न पर मरीज के परिजनों के साथ मिलकर एक निजी अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन एवं तोड़फोड़ करने का है। इस मामले की प्राथमिकी 10 दिसंबर 2017 को पटना के कंकड़बाग थाने में दर्ज की गई थी। श्री यादव की ओर से कहा गया है कि उन्होंने जनता के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण आवाज उठाई थी और पुलिस ने उनपर झूठे आरोप लगाये हैं।

बिहार में विश्वविद्यालयों के लिए शीघ्र तैयार होगा नया पाठ्यक्रम

$
0
0
new-syllabus-for-bihar-university
पटना 18 दिसंबर, बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने आज कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई और इसके मद्देनजर विश्वविद्यालयों के लिए शीघ्र ही नये पाठ्यक्रम तैयार किये जाएंगे। राजभवन सूत्रों ने बताया कि श्री मलिक की अध्यक्षता में यहां विश्वविद्यालयों के क्रियाकलापों की समीक्षा के लिए पहली मासिक बैठक हुई। इस दौरान कुलाधिपति ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और चरणबद्ध रूप से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बैठकों में लिए गए निर्णयों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत करना चाहिए ताकि राज्य में उच्च शिक्षा का समग्र विकास हो सके। बैठक में विश्वविद्यालयों के लिए नया पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालयों में पढ़ाये जाने वाले विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम काफी पुराने हो गये हैं। इसलिए च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के आधार पर नया पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को सक्षम एवं अनुभवी अध्यापकों को प्रतिनियुक्त करने के लिए कहा गया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) तथा अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए नया पाठ्यक्रम तैयार करने में सहयोग करेंगे। नया पाठ्यक्रम शीघ्र बनाकर चरणबद्ध तरीके से अन्य सभी विश्वविद्यालयों में भी लागू किया जायेगा। पाठ्यक्रम- निर्धारण में यह प्रयास होगा कि शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाया जा सके।

बैठक में ‘एकेडमिक कैलेंडर’ को मार्च 2018 तक तैयार कर प्रस्तुत कर देने एवं विलम्बित परीक्षाओं को शीघ्र संचालित कर हर हालत में सत्र को अगले वर्ष से नियमित कर देने का निर्णय लिया गया। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सरकार के ‘सात निश्चय’ के तहत राज्य में 290 विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। लेकिन, यह स्पष्ट हुआ कि विद्युत-आपूर्ति की असुविधा, नोडल पदाधिकारी द्वारा आॅनरशिप ग्रहण नहीं करने जैसे कारणों से यूजर इनरॉलमेंट में काफी कमी है।  इस पर कुलाधिपति ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के नोडल पदाधिकारी तथा वाई-फाई सेवा उपलब्ध करानेवाली एजेंसी के पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह के एक निश्चित दिन बैठक कर स्थिति की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि यूजरों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हो, अधिकाधिक यूजरों को यूजर नाम एवं पासवर्ड अविलंब उपलब्ध करा दिए जाएं। इसके लिए महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के सूचना-पट पर ‘आवश्यक सूचना’ भी प्रकाशित की जाये। कुलपतियों को ‘वाई-फाई’ की यह सुविधा प्रथम चरण में सभी विश्वविद्यालय मुख्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों तथा बाद में सभी महाविद्यालयों में शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए वॉशरूम निर्माण का काम मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी 2018 के शुरूआती सप्ताह तक में प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय अपने परिसर में ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ संचालित करेंगे, जिसमें एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट के साथ ही सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने के लिए कुछ कुलपतियों से प्राप्त सुझावों पर विचार करते हुए निर्णय लिये जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं सभी स्नातकोत्तर विभागों में मार्च 2018 तक तथा सभी महाविद्यालयों में जून 2018 तक बायो-मेट्रिक के जरिये उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी जाएगी। बैठक में सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह और शिक्षा विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार सहित कुलाधिपति कार्यालय के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

गुजरात विस चुनाव में हज के खिलाफ राम की जीत: सुशील मोदी

$
0
0
ram-beat-haj-in-gujrat-sushil-modiपटना 18 दिसम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को हार्दिक, अल्पेश एवं जिग्निश (हज) के खिलाफ रूपाणी, अमित एवं मोदी (राम) की जीत बताया और कहा कि जो जीता वहीं सिकंदर। भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे मिलने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात में 22 वर्ष तक भाजपा की सरकार रही और फिर छठी बार चुनाव में जीत दर्ज करना कोई आसान बात नहीं थी। गुजरात के लोगों ने भाजपा के विकास के वादों पर विश्वास किया और इसी का नतीजा रहा कि पार्टी फिर से सत्ता में आयी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का गुजरात के लोगों का समर्थन चुनाव में भाजपा की जीत बनकर सामने आया। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हज बनाम राम की लड़ायी बनाने का प्रयास किया था लेकिन उसकी मंशा पूरी नहीं हो सकी। कांग्रेस का कहीं कोई जनाधार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस पहले श्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के सहारे सत्ता में आयी  थी। गुजरात में कांग्रेस पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की पीठ पर सवार होकर सत्ता में आना चाहती थी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में बड़े-बड़े व्यवसाय होने के बाद वहां व्यापारियों ने जीएसटी पर मुहर लगायी है।  जो लोग नोटबंदी और जीएसटी को मुद्दा बनाकर गुजरात में सत्ता हासिल करना चाहते थे उन्हें वहां की जनता ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और सूरत में बिहार के अधिकांश लोग रहते हैं और उन्होंने भाजपा के पक्ष में जोरदार मतदान किया जिसका नतीजा है कि इन क्षेत्रों में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अब कर्नाटक, मेघालय, मिजोरम और पंजाब में ही सिमट कर रह गयी है। देश के 19 राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, मेघायल और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहरायेगा। देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों पर पूरी तरह से भरोसा किया है और इसी का नतीजा है कि गुजरात और हिमाचल में भाजपा को जीत हासिल हुयी है। इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रभारी रहे मंगल पांडेय ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में लोगों ने भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ बढ़-चढ़ कर मतदान किया है जिसका नतीजा है कि वहां दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। चुनाव में माफिया का सरकार चलाना प्रमुख मुद्दा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की स्वीकृति दी थी और जिसका परिणाम है कि वहां के लोगों ने विकास को स्वीकार किया। उन्होंने अब हिमाचल में भी डबल इंजन लग गया जिससे वहां अब तेजी से विकास होगा। 
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images