Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

करीना को फैशन की बेहतरीन समझ

$
0
0
kareena-better-fashion-courses
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर, कई बॉलीवुड दिग्गजों के लिए काम कर चुकीं डिजाइनर तनीया खानुजा का कहना है कि अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपने शरीर के हिसाब से बेहतरीन कपड़े पहनने और अच्छा दिखने की समझ है। एम.जी. रोड पर मंगलवार को अपना नया स्टोर लॉन्च कर रहीं खानुजा ने कहा, "मुझे लगता है कि करीना कपूर खान उनमें से हैं, जो जानती हैं कि खुद को कैसे पेश करना है और कैसे उत्कृष्ठ दिखना है। वह अपने व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए किसी भी अवसर या किसी भी पोशाक में फिट होना जानती हैं।"उन्होंने कहा, "करीना के पास इस बात की बेहतरीन समझ है कि उन पर क्या अच्छा लगेगा। जीरो फिगर से शादीशुदा महिला होने और मां बनने तक बहुत-से बदलाव के साथ, उन्हें फैशन-उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए जाना जाता है, क्योंकि उन्हें अपने शरीरिक बनावट के मुताबिक, खुद को निखारना आता है।"

दिल्ली मेट्रो की नई लाइन पर दीवार से टकराई ट्रेन

$
0
0
delhi-metro-hit-wall
नई दिल्ली, 19 दिसंबर, नई लाइन पर परीक्षण के दौरान मंगलवार की शाम को एक मेट्रो ट्रेन एक दीवार से टकरा गई। इस नई लाइन का उद्घाटन अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने  कहा कि कालकाजी मेट्रो स्टेशन डिपो में करीब चार बजे चालक रहित मेट्रो दीवार से जा टकराई। उन्होंने कहा कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाना है। यह नोएडा के बॉटिनकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी से जोड़ेगी। अधिकारियों ने कहा है कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

लालू के जीवन को खतरा, जेड प्लस सुरक्षा बहाल की जाए : जय प्रकाश नारायण यादव

$
0
0
demand-zplus-security-for-lalu
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के जीवन को खतरा है और उन्होंने केंद्र सरकार से उनकी जेड-प्लस सुरक्षा बहाल करने का आग्रह किया। यादव ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान मुद्दा उठाया और कहा, "लालू प्रसाद के जान को खतरा है और उनकी सुरक्षा घटा दी गई.. उनकी हत्या हो सकती है।"उन्होंने कहा, "मैं केंद्र से उनकी सुरक्षा बहाल करने का आग्रह करता हूं।"राजद ने इस मुद्दे पर स्थगन का नोटिस भी दिया, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया। केंद्र सरकार ने बीते महीने लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा घटा दी थी। जेड श्रेणी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हैं।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 235 अंक ऊपर

$
0
0
sensex-up-235-points
मुंबई, 19 दिसम्बर, देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 235.06 अंकों की तेजी के साथ 33,836.74 पर और निफ्टी 74.45 अंकों की तेजी के साथ 10,463.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की तेजी के साथ 33,732.08 पर खुला और 235.06 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 33,836.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,862.07 के ऊपरी और 33,666.62 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। मारुति (5.33 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (4.70 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.39 फीसदी), बजाज ऑटो (2.87 फीसदी) और भारतीय एयरटेल (2.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - विप्रो (1.07 फीसदी), इंफोसिस (1.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.51 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.49 फीसदी) और कोटक बैंक (0.35 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 251.79 अंकों की तेजी के साथ 17,356.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 275.17 अंकों की गिरावट के साथ 18,527.85 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 26.05 अंकों की तेजी के साथ 10,414.80 पर खुला और 74.45 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 10,463.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,472.20 के ऊपरी और 10,406.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही, जिनमें वाहन (3.42 फीसदी) उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.36 फीसदी), दूरसंचार (1.96 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.81 फीसदी) और उद्योग (1.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रौद्योगिकी (0.60 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.4.6 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,908 शेयरों में तेजी और 778 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सरकार पेट्रोलियम को जीएसटी के तहत लाएगी : जेटली

$
0
0
petrolium-would-be-under-gst-said-minister
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर, केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाने का समर्थन किया है, लेकिन राज्यों के समर्थन के बाद ही इसे जीएसटी के तहत लाया जाएगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, "जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, हम पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के तहत लाने के पक्ष में हैं। लेकिन हम राज्यों की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। और मुझे उम्मीद है कि देर-सवेर राज्यों की सहमति भी इस पर मिल जाएगी।"उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो को बाहर नहीं रखा गया है और यह जीएसटी कानून का हिस्सा है। लेकिन इस पर जीएसटी लगाने का फैसला तभी लिया जाएगा, जब जीएसटी परिषद में इसे 75 फीसदी या तीन-चौथाई बहुमत से मंजूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि 115वें संविधान संशोधन में पहले से ही इसके लिए प्रावधान किया गया है, जिससे किसी भी कानून में कोई और संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी।

चुनाव में हार की हताशा संसद में उतार रही कांग्रेस : अनंत कुमार

$
0
0
disappointing-congress-disturb-parliament-anant-kumar
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि कांग्रेस चुनाव में हार की हताशा संसद बाधित कर उतार रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी शीतकालीन सत्र के लिए दबाव बना रही थी। अब सत्र चल रहा है, तो वे क्यों संसद को बाधित कर रहे हैं और भाग रहे हैं।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोप के मुद्दे को कांग्रेस संसद में जोर-शोर से उठा रही है, जिस वजह से उत्पन्न व्यवधान से संसद बार-बार स्थगित करना पड़ा है और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा इस पर चर्चा कराने से मना करने पर कांग्रेस सदस्य बार-बार कार्यवाही बाधित कर रहे हैं। कुमार ने कहा, "आज वे (कांग्रेस सांसद) आसंदी(वेल) तक आ गए और उन्होंने नकली कार्यवाही(मॉक प्रोसिडिंग) चलाई। यह गलत, शर्मनाक और संसदीय आचरण के विरुद्ध है। हम इसकी आलोचना करते हैं। जिस मुद्दे पर उन्हें चर्चा करनी है, उसके लिए उन्हें पहले समुचित नोटिस देना चाहिए।"उन्होंने कहा, "वे लोग अपनी हताशा और गुजरात व हिमाचल में मिली हार से निराशा निकालना चाह रहे हैं।"उन्होंने कहा कि एक के बाद एक कांग्रेस की हार से पता चलता है कि मौजूदा समय में किस नेता की ज्यादा विश्वसनीयता है। मंत्री ने हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह व राफेल जेट विमान के मुद्दे पर भाजपा द्वारा चर्चा से भागने के आरोपों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कुमार ने कहा, "मैं केवल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को संसद आने और कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह करता हूं। कांग्रेस पार्टी को किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए समुचित नोटिस देना चाहिए।"

अप्रांसगिक कानूनों को हटाने 2 विधेयक लोकसभा में पारित

$
0
0
parliment-pass-2-useles-law-to-remove
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर, लोकसभा ने अप्रासंगिक हो चुके कानूनों को समाप्त करने के लिए मंगलवार को दो विधेयक पारित कर दिए। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संक्षिप्त चर्चा के जवाब में कहा कि देश को सुधार केंद्रित बनाने के लिए ये विधेयक एक बड़ी पहल हैं। उन्होंने कहा, "यह गैर जरूरी अप्रासंगिक कानूनों के लिए एक स्वच्छता अभियान है।"प्रसाद ने यह भी कहा कि विधेयक कुछ ब्रिटिश काल के कानूनों को हटाएंगे, जो एक औपनिवेशिक मानसिकता को दिखाते हैं और इनकी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पहले ही 1,183 कानूनों को निष्प्रभावी कर चुकी है और करीब 250 को निरस्त किया जा रहा है। निरस्त व संशोधन (द्वितीय) विधेयक, 2017 131 कानूनों को निरस्त करता है। इसमें 38 संशोधन विधेयक शामिल हैं, जिनमें बदलाव किए गए हैं, जिन्हें मुख्य अधिनियम में शामिल किया गया है। निरस्त किए गए कई अधिनियमों को 1947 से पहले पारित किया गया था। विधेयक कुछ प्रावधानों को हटाकर तीन अधिनियमों में संशोधन करता है। निरस्त व संशोधन विधेयक 2017, 104 अधिनियमों को निरस्त करता है व चार दूसरे कानूनों में संशोधन करता है।

गुजरात ने उनको झटका दिया, जो विकास को पागल बता रहे थे : जावड़ेकर

$
0
0
gujarat-shocks-them-who-were-talling-development-as-mad-javdekar
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गुजरात चुनाव के परिणामों को भाजपा के लिए झटका बताये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आज कहा कि गुजरात की जनता ने उन लोगों को झटका दिया है जो विकास को पागल कह रहे थे।  श्री जावड़ेकर ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने गुजरात में लगातार छठवीं बार जीत हासिल की है और राज्य में उसका वोटों में वृद्धि हुई है जबकि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि गुजरात केे नतीजे भाजपा के लिए झटका है। आश्चर्य है कि वह अब भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह झटका किसको लगा है। अगर वह समझ नहीं पाएंगे तो सम्हलेंगे कैसे। उन्होंने कहा कि गुजरात के परिणाम उन लोगों के लिये झटका हैं जो विकास को पागल कह रहे थे। उन्हें समझना चाहिए कि पागल विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस हो गयी है। लोग हताशा और निराशा में कुछ भी बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद से कांग्रेस लगातार हार रही है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों के साथ साथ कांग्रेस अमेठी में भी हार गयी। जबकि भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आज 19 राज्यों में सरकारें हैं। भाजपा लगातार बढ़ रही है। सर्वाधिक दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिला सांसद एवं विधायक भाजपा के हैं। श्री जावड़ेकर ने कहा कि क्या श्री गांधी उस मन:स्थिति में पहुंच गए हैं कि जय पराजय में कोई अंतर नहीं है और खुद की पराजय को स्वयं की जय समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो जीता है, उसे झटका बताना, यह उनका अति अहंकार और जनादेश का अपमान है। उन्होंने कहा कि गुजरात विकास की यात्रा पर अडिग रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता में कमी आने की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी की एकमात्र पूंजी उनकी विश्वसनीयता ही है। श्री मोदी ने विकास के मु्द्दे पर ही बात की है। जो यह कह रहे हैं कि मोदी का गुजरात मॉडल फेल हो गया है, उनके लिए गुजरात का संदेश है कि वह विकास की यात्रा पर अडिग है। ऐसे लोगों को गुजरात, हिमाचल प्रदेश और देश की जनता ने वोट से जवाब दे दिया है।

कांग्रेस ने लोकसभा से दिनभर के लिए किया बहिर्गमन

$
0
0
congress-walks-out-of-lok-sabha-for-a-day
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए आरोपों के लिए माफी की मांग करते हुए आज लोकसभा में जमकर हंगामा किया और विरोधस्वरूप बहिर्गमन करने के बाद दिनभर कार्यवाही में भाग नहीं लिया। कांग्रेस सदस्य सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अपनी सीटों पर खड़े होकर श्री मोदी द्वारा डा0 सिंह ,पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व सेना अध्यक्ष दीपक कपूर पर लगाए गये आरोपों को साबित करने अन्यथा इसके लिए माफी मांगने की मांग करने लगे। उनके लगातार नारेबाजी करने के कारण अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को प्रश्नकाल बीच में ही स्थगित करना पड़ा।  दोपहर बारह बजे सदन की कार्यवाही पुन शुरु होने पर कांग्रेस सदस्यों ने फिर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी और सदन के आसन के समीप आकर शोर शराबा करने लगे। अध्यक्ष ने उनसे अपनी सीटों पर जाने और शांति बनाए रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि चुनाव में कही गयी बातों को लेकर सदन को बाधित नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन उनकी इस बात कांग्रेसी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और वे हंगामा करते रहे। इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेसी सदस्यों के व्यवहार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अध्यक्ष के आसन की अवहेलना करने की कोशिश की है। श्री कुमार ने कहा “कांग्रेसी सदस्यों ने आज जो किया वह शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने अध्यक्ष के आसन के पास आकर सदन की समानांतर कार्यवाही चलाने की कोशिश की। एक के बाद एक कांग्रेसी सदस्य बोलने लगे।” अपनी बात नहीं माने जाने पर कांग्रेस के सभी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए और इसके बाद दिनभर कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया।

गुजरात चुनाव में आरोपों से क्षुब्ध मनमोहन ने वेंकैया से शिकायत की

$
0
0
manmohan-complain-to-venkaiah-over-allegations-regarding-gujarat-election
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने के लगे आरोपों की शिकायत सभापति एम्. वेंकैया नायडू से की है और इस मुद्दे पर अपनी व्यथा भी उनसे व्यक्त की है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के बीच विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जब यह मुद्दा उठाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर और पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने श्री मोदी को हराने के लिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाक अधिकारियों से मिलकर साजिश रची है, इसलिए श्री मोदी को इस पर सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए। इस पर सभापति श्री नायडू ने कहा कि सदन को चलने के लिए गतिरोध को दूर किया जाना जरुरी है और विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर इस पर बातचीत कर रास्ता निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने मुझसे मुलाकात कर इस मसले पर अपनी भावनाओं का इज़हार किया है और मैंने उनकी बातें सुनी हैं। उन्होंने सदन के नेता अरुण जेटली से कहा कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत करें। इस पर श्री जेटली ने सदन को बताया कि वह विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे, उनकी बात सुनकर श्री आज़ाद समेत सभी विपक्षी नेता संतुष्ट हो गए। इस से पहले प्रश्नकाल शुरू होने पर करीब पन्द्रह मिनट तक मनमोहन सिंह का मुद्दा सदन में गर्माया रहा और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई।

आईआईएम के छात्रों को डिग्री देने वाले विधेयक पर संसद की मुहर

$
0
0
no-students-will-be-denied-opportunity-for-study-due-to-lack-of-money-javadekar
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, छात्रों को स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्री देने के लिए देश के बीस भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) को राष्ट्रीय महत्त्व का दर्ज़ा देने वाले विधेयक को राज्यसभा ने आज पारित कर दिया। इसके साथ ही इस विधेयक पर संसद की मुहर लग गयी। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने इस विधेयक पर करीब दो घंटे तक चली बहस के बाद जवाब देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ने और उसे प्रबंधन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रदान करने के लिए इसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान का दर्ज़ा दिया जा रहा ताकि छात्रों को पीजी डिप्लोमा की जगह डिग्री मिले और वे प्रबंधन के क्षेत्र में पीएचडी और पोस्ट डाक्टरल की डिग्री भी प्राप्त कर सकें।  श्री जावड़ेकर ने कहा कि इन आईआईईएमएस को इस विधेयक के जरिये अधिक स्वायत्तता दी जा रही है और इनके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में महिलाओं तथा दलित एवं अनुसूचित सदस्यों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा एवं चार सरकारी प्रतिनिधियों को हटाकर उनकी जगह पूर्व छात्रों को बोर्ड में शामिल किया जायेगा। बोर्ड ही आईआईएम के प्रमुख की नियुक्ति करेगा। कांग्रेस के जयराम रमेश के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चूँकि बोर्ड पांच साल के लिए होगा इसलिए इसमें छात्रों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है क्योंकि छात्र दो वर्ष के लिए ही यहाँ पी जी डिग्री की पढ़ाई करने आयेंगे। चर्चा में कांग्रेस के राजीव गौडा, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के अनिल देसाई विनय सहस्त्रबुद्धे, जनता दल (यू) की कहकशां परवीन ने भाग लिया।

मेट्रो हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

$
0
0
high-level-committee-constituted-to-probe-the-metro-incident
नयी दिल्ली 19 दिसम्बर, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कालिंदी कुंज डिपो में चालकरहित मेट्रो ट्रेन के डिपो की दीवार तोड़ने संबंधी हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। डीएमआरसी की तरफ से आज बताया गया कि प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने इस मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। डीएमआरसी का कहना है पहली नजर में यह मानवीय गलती और लापरवाही का मामला नजर आ रहा है। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद इस घटना के लिए जिम्मेदार कर्मचारी-अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएमआरसी के एक बयान में कहा गया है कि जिस कर्मचारी ने रखरखाव कर्मचारियों से ट्रेन का चार्ज लिया था उसने ट्रेन के ब्रेक चेक नहीं किए। इस कारण ट्रेन वाशिंग संयंत्र में रैंप पर नहीं रुकी और दीवार से टकरा गयी।

बिहार के उच्च विद्यालयों में बहाल होंगे 4257 अतिथि शिक्षक

$
0
0
4257-teachers-will-be-appointed-in-high-school-bihar
पटना 19 दिसंबर, बिहार सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुये विभिन्न विषयों के लिए पारिश्रमिकी के आधार पर 4257 अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के प्रस्ताव को अाज मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद बताया कि राज्य के माध्यमिक शिक्षा के तहत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों में स्थित राजकीय, राजकीयकृत और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन होने तक 4257 स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विषय के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों की सेवा के लिए पारिश्रमिकी निर्धारित की गई है। प्रधान सचिव ने बताया कि अंग्रेजी विषय के लिए 1041, गणित में 791, भौतिकी में 1074, रसायनशास्त्र में 974, प्राणीशास्त्र में 137 और वनस्पतिशास्त्र विषय के लिए 290 अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सहायक प्राध्यापक पद की पारिश्रमिकी 1000 रुपये प्रति घंटी, व्याख्याता की 800 रुपये प्रति घंटी, अनुदेशक और प्रयोगशाला सहायक की चार-चार सौ रुपये प्रति घंटे निर्धारित की गई है।  श्री मेहरोत्रा ने बताया कि इसके आधार पर सहायक प्राध्यापक को प्रतिमाह करीब 35000 रुपये, व्याख्याता को 30 हजार रुपये, अनुदेशक को 13000 रुपये और प्रयोगशाला सहायक को 14000 रुपये पारिश्रमिकी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विषयों की पढ़ाई बेहतर हो सकेगी।

पटना में बालू कारोबारियों का आंदोलन, पथराव : लाठीचार्ज

$
0
0
sand-tradors-protest-in-patna
पटना 19 दिसम्बर, बिहार सरकार की बालू नीति के खिलाफ पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में आज बालू कारोबारियों और ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर हंगामा और पथराव किया जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दरवेशपुर में बालू कारोबारी और ट्रक मालिक,चालक और सहचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जबरन दुकानों को बंद कराया तथा सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उन्होंने पथराव करना शुरु कर दिया । इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया है। सूत्रों ने बताया कि पथराव और लाठचार्ज की घटना में कुछ लोगों को चोटें आयी है। सड़क जाम के कारण पटना- आरा मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी।  इसबीच बालू कारोबारियों ने बताया कि जबतक सरकार खदान से बालू की सीधी ढुलायी, वाहनों में जीपीएस सिस्टम और बालू की बफर स्टॉक व्यवस्था को समाप्त नहीं करेगी तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा । इन्हीं मांगों को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नयी बालू नीति के कारण हजारों मजदूर और मिस्त्री जहां बेरोजगार हो गये हैं वहीं बालू कारोबार से जुड़े लोग और ट्रक ऑपरेटरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

हिमाचल में नयी सरकार बनाने की कवायद शुरू

$
0
0
process-starts-to-from-new-government-in-himachal
शिमला 19 दिसम्बर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिये जाने के बाद अब राज्य में नयी सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी। अड़सठ सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 44 सीटें हासिल की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी गणेश दत्त ने यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि लगातार छह बार विधायक निर्वाचित एवं पूर्व मंत्री जय राम ठाकुर ने यहां पार्टी मुख्यालय ‘दीप कमल’ में आज एक औपचारिक बैठक बुलाई और चुनाव में जीतकर आये नेताओं के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य में एक बार फिर विजय पताका फहराये जाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल की शीघ्र ही बैठक बुलायी जायेगी , हालांकि बैठक के लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक श्री ठाकुर के नेतृत्व में आयाेजित अनौपचारिक बैठक में नयी सरकार के गठन के संबंध में पार्टी के दृष्टिकोण को लेकर चर्चा की गयी तथा भाजपा विधायक दल की बुधवार शाम को बैठक बुलायी जा सकती है।

पाकिस्तान,चीन अमेरिकी डॉलर को करेंगे चलन से बाहर

$
0
0
pakistan-china-remove-dollar-from-market
इस्लामाबाद 19 दिसंबर, पाकिस्तान के योजना, विकास एवं आंतरिक मंत्री एहसान इकबाल ने कहा कि चीनी मुद्रा (आरएमबी) का उपयोग ‘चीन पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरिडोर’ (सीपीईसी) के तहत लेनदेन में अब अमेरिकी डॉलर के बजाय ची की मुद्रा आरएमबी का उपयोग किया जायेगा। द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और चीन ने द्विपक्षीय व्यापार, ऋण और पुनर्भुगतानों के साथ ही लाभ प्रत्यावर्तन के लिए अमेरिकी डॉलर को चलन से बाहर करने पर सहमति जतायी है तथा अब दोनों देश 2017-2030 के लिए दीर्घकालिक योजना (एलटीपी) के तहत चीनी करेंसी का उपयोग करेंगे। श्री इकबाल ने आज पी ब्लॉक सभागार में सीपीईसी के लिए दीर्घकालिक योजना का शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से कहा ''दोनों पक्षों के विशेषज्ञ द्विपक्षीय व्यापार के लिए आरएमबी का उपयोग करने की संभावनाओं का पता लगायेंगे। इससे पाकिस्तान में अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी तथा दोनों देश अपने मुक्त व्यापार क्षेत्र के बीच वित्तीय सहयोग को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रुपया ग्वादर और अन्य क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाएगा जहां सीपीईसी परियोजनाएं चल रही हैं। पाकिस्तान ने ग्वादर में अपनी आरएमबी मुद्रा का इस्तेमाल करने की चीन की मांग को खारिज किया है।

मेरे अंदर बचपना बाकी है : कृति सनोन

$
0
0
i-am-setill-child-at-heart-juhi
मुंबई 19 दिसंबर,  बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सनोन का कहना है कि उनकी बचपन की कुछ आदतें गई नहीं है और उन्हें आज भी लूडो खेलना बेहद पसंद है। कृति ने कहा कि वह अभी भी लूडो खेलती हैं और उनमें अभी भी बचपना बाकी है। कृति ने कहा,“मेरे अंदर अभी बहुत बचपना बाकी है। मैं अभी भी बच्चों की बहुत सारी चीजें देखकर आ रही हूं। वे सभी जो हम लोग बचपन में खेलते थे। मैं अभी भी लूडो खेलती हूं। लूडो खेलने में मजा आता है। मेरे ख्याल से लूडो एक खेल है, जिसमें आप चाहे कितने भी बड़े हो जाए, कभी भी बोर नहीं हो सकते। ” कृति ने कहा , “मेरे ख्याल से हम सभी के अंदर हमेशा एक ‘बच्चा’ मौजूद रहता है। वह हमेशा रहना चाहिए और बच्चों वाली हरकतें हमें करते रहना चाहिए। कभी-कभी जब मन कुछ नहीं करने का करता है, तब ऐसा कुछ करना बड़ा अच्छा लगता है।

एनडीटीवी कारोबार घटायेगा, एक चौथाई कर्मचारियों की होगी छंटनी

$
0
0
ndtv-remove-25-percent-staff
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, एनडीटीवी मीडिया समूह ने लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए 25 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। एनडीटीवी ने टेलीविजन और डिजिटल सामग्री को बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए अपने संगठन में संरचनात्मक बदलाव करने की बात कही है। एक प्रेस विज्ञप्ति में उसने बताया कि वह अपने मुख्य कारोबार पर फोकस करेगा और हिंदी तथा अंग्रेजी समाचार चैनलों के साथ सिर्फ एनडीटीवी कनवर्जेंस चैनल चलाया जाएगा। उसने बताया कि नयी व्यवस्था में कम कर्मचारियों की जरुरत होगी इसलिए 25 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

विराट ने विदेश में शादी की, देशभक्त नहीं : भाजपा विधायक

$
0
0
virat-anushaka-not-nationalist
गुना, 19 दिसंबर, मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी विदेश में होने पर ऐतराज जताया है और उनके देशभक्त होने पर सवाल खड़ा किया है।  शाक्य यहां मंगलवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में विराट कोहली का नाम न लेते हुए कहा, "एक बहुत बड़े क्रिकेटर का हाल ही में विवाह हुआ है। उन्हें हिंदुस्तान में विवाह करने जगह ही नहीं मिली। ऐसा खिलाड़ी, जिसके लिए भारत की भूमि मायने नहीं रखती, वह देशभक्त नहीं हो सकता।"अपने विधायक के इस बयान से भाजपा ने हालांकि दूरी बना ली। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि यह शाक्य का निजी बयान है। इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा नेताओं को जब अपनी नाकामी छुपानी होती है तो वे ध्यान बंटाने के लिए ऐसे ही ऊलजलूल बयान देने लगते हैं। राज्य में इन दिनों यही हो रहा है।"

अलीगढ़ के स्कूलों में क्रिसमस नहीं मनाने देंगे : विहिप

$
0
0
vhp-warn-school-for-christmas-celebration
लखनऊ, 19 दिसंबर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अलीगढ़ में स्कूलों को चेतावनी दी है कि यदि स्कूलों में क्रिसमस मनाया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।  हिंदू जागरण मंच ने शहर के सभी स्कूलों को एक पत्र जारी कर कहा है कि यदि उनके द्वारा त्योहार मनाया जाता है तो वे गंभीर परिणाम भुगतने के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। यह चेतावनी शहर के सभी मिशनरी स्कूलों में भेज दिया गया है, जहां हर साल ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। इस सूचना के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधकों ने इस चेतावनी पर चिंता व्यक्त की और पुलिस से सुरक्षा के प्रबंध के लिए कहा है। एक स्कूल के प्रधानाध्यापक नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, "हम कई सालों से क्रिसमस मना रहे हैं और सभी बच्चे खुशी से इसमें भाग लेते हैं। कुछ बाहरी लोग इसका निर्णय कैसे ले सकते हैं कि क्या होना चाहिए और क्या नहीं।"वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि किसी समूह या किसी अन्य को शहर के स्कूलों में किसी भी उत्सव को बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, "किसी भी तरह के गैरकानूनी कृत्यों की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसी किसी भी गतिविधि को विफल कर दिया जाएगा।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images