Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74127 articles
Browse latest View live

झारखंड : नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में आग लगाई

$
0
0
naxal-burn-mobile-tower-jharkhand
रांची, 20 दिसम्बर, झारखंड के गिरीडीह जिले में बुधवार को नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें आग लगा दी। जबकि सुरक्षा बलों ने पश्चिम सिंहभूम जिले से पांच देसी बम बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी। नक्सलियों ने मिर्जाडीह गांव में एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर को नष्ट कर दिया और उसमें आग लगा दी। नक्सलियों ने झारखंड और बिहार में 24 घंटे बंद की घोषणा कर रखी है। पांच आईईडी पश्चिम सिंहभूम में एक जंगल से जब्त किए गए। प्रत्येक विस्फोटक का वजन 10 किलोग्राम है। इस बीच लोगों को बुधवार को असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि राज्य की राजधानी रांची से झारखंड के अन्य जिलों तक बस सेवा बंद रही। खूंटी, लातेहार, सिमडेगा और अन्य जिलों में दुकानें बंद रहीं। कोयले की आवाजाही भी प्रभावित हुई। सुरक्षा बलों ने लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। पुलिस ने बुधवार को कहा कि विद्रोहियों ने मंगलवार रात बिहार में जमालपुर-किऊल खंड में स्थित मसूदन रेलवे स्टेशन पर हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अधिकारियों का अपहरण कर लिया गया।

शाहरुख को पछाड़कर कोहली बने नंबर-1 ब्रांड

$
0
0
virat-become-brand-numbar-one
मुंबई, 20 दिसंबर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे बड़े ब्रांड बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में बॉलीबुड के बादशाह शाहरूख खान को पछाड़ा है। राइज ऑफ द मिलेनियल्स : इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड्स ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। विराट कोहली के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस सूची में शीर्ष रैकिंग हासिल की है। प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं कॉरपोरेट फाइनेंस परामर्शदाता-डेफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक और भारत, जापान और दक्षिणपूर्व एशिया के रीजनल हेड वरुण गुप्ता ने कहा, "जब से हमने अपनी रैकिंग प्रकाशित करनी शुरू की है, तब से पहली बार शाहरुख खान शीर्ष रैकिंग से फिसले हैं और उनकी जगह विराट कोहली ने ली है। अब कोहली उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ब्रांड्स की पहली पसंद बन गए हैं।"डफ एंड फेल्प्स के निदेशक अविरल जैन ने कहा, "हालांकि, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने हमारी शीर्ष-15 की सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है, लेकिन कोहली, महेंद्र सिंह धौनी और पी.वी सिंधू जैसे खिलाड़ी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। देखा जाए तो इनकी सामूहिक ब्रांड वैल्यू 180 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो शीर्ष-15 में पहुंचे सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू के लगभग एक चौथाई हिस्से के बराबर है।"रिपोर्ट में ब्रांड का प्रचार करने के क्षेत्र में उभरते हुए ट्रेंडस को प्रमुखता से उभारा गया है, जिसमें सेलिब्रिटीज की ओर से पर्यटन अभियान चलाना, कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट या फ्रेंचाइजी का समर्थन करना और अपनी खुद की मर्चेंडाइज लॉन्च करना शामिल हैं।

अपने मुकाम को वापस पाने दोबारा गोपीचंद अकादमी आई : सायना

$
0
0
saina-return-gopichand-academy
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर, विवादों के बाद एक बार फिर हैदराबाद स्थित गोपीचंद अकादमी में वापसी करने पर भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बुधवार को कहा कि वह अपने मुकाम को वापस पाने के लिए दोबारा इस अकादमी में आई हैं। राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) सीजन-3 के लांच पर आयोजित एक समारोह में सायना ने संवाददाताओं से यह बात कही। उल्लेखनीय है कि डेनमार्क में 2014 विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद सायना राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद से अलग हो गई थीं, जो पहली बार हुआ था। इस बीच, सायना और गोपीचंद के बीच मतभेदों ने भी मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अकादमी में सायना की वापसी ने फिर से इस विवाद को गर्म कर दिया। ऐसे में गोपीचंद अकादमी में वापसी के बाद परिस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर सायना ने कहा, "मेरी वापसी कई तथ्यों पर निर्भर है। इस समय मैं यहीं कहना चाहूंगी कि मैं अपने उस मुकाम को फिर से हासिल करने इस अकादमी में आई हूं, जहां में थी।"विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त सायना ने कहा, "मैंने उनके साथ अगले साल की योजनाओं के बारे में बात की है। हम दोनों के दिमाग में यहीं चीज है। वह जानते थे कि मैं क्यों वापस आई हूं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में जो भी हुआ, उससे हमें कोई परेशानी नहीं है। इसलिए, कोई बदलाव नहीं है। वह जैसे थे, वैसे ही हैं। खिलाड़ियों का मानना है कि हमारे बीच मतभेद जैसा कुछ नहीं है। हम दोनों ही चाहते हैं कि अगले साल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करें। इसी पर हमारा ध्यान केंद्रित है।"गौरतलब है कि 2014 में गोपीचंद से अलग होने के बाद सायना ने बेंगलुरु में विमल कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण का फैसला किया था।

2 मंत्रियों ने कराई उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी

$
0
0
ministers-did-not-reply-in-assembly
लखनऊ, 20 दिसंबर, उत्तर प्रदेश में चल रहे मौजूदा विधानमंडल सत्र के दौरान बुधवार को विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सरकार को शर्मिदा होना पड़ा। कृषि विपणन राज्यमंत्री स्वाति सिंह व खेलमंत्री चेतन चौहान विपक्ष के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए और प्रश्न संदर्भ समिति को भेज दिए गए। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे उच्चसदन पहुंच गए। प्रश्नकाल के दौरान पहला सवाल सपा के विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने उठाया। उन्होंने कृषि विपणन मंत्री से मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अमित सिंह के 10 अगस्त, 2017 के उस पत्र के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने मुख्य अभियंता व ग्रेड-2 के अभियंताओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। लेकिन मंत्री स्वाति सिंह (मायावती के लिए अपशब्द कहने पर पार्टी से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी) प्रश्न का ठीक से उत्तर नहीं दे पाईं। उन्होंने कह दिया कि जांच चल रही है। इस पर सपा सदस्य ने पूछा कि क्या जांच के लिए तकनीकी सलाहकार समिति गठित हो गई है? मंत्री ने कहा कि अगर समिति गठित न होती तो जांच कैसे शुरू हो जाती। मंत्री के इस जवाब पर सदस्यों ने आपत्ति उठाई।

सदस्यों ने कहा कि सदन में अगर, मगर के जरिए उत्तर नहीं दिए जाते हैं। इस पर नेता सदन डॉ़ दिनेश शर्मा ने पूरे मामले को संभालते हुए कहा, "अभी तकनीकी सलाहकार समिति के गठन की प्रक्रिया चल रही है।"यानी स्वाति सिंह की बात तुरंत झूठ साबित हो गई। इस पर सदस्यों ने इस प्रश्न को स्थगित करने की मांग की। सभापति ने यह प्रश्न संदर्भ समिति के पास भेज दिया। वहीं, दूसरे प्रश्न पर खेलमंत्री चेतन चौहान भी एक प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए। सपा के हीरा लाल यादव ने पूछा कि अंबेडकरनगर के स्टेडियम में किन-किन खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें कोच की क्या स्थिति है, लेकिन मंत्री इस प्रश्न का ठीक से जवाब नहीं दे पाए। सभापति रमेश यादव ने इस प्रश्न को भी प्रश्न संदर्भ समिति को भेज दिया। इस पर विपक्ष ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री बिना तैयारी के सदन में आ रहे हैं।

नौकरी करने वालों से रोजगार देने वाला श्रेष्ठ : सुशील मोदी

$
0
0
employer-better-then-employee-sushil-modi
पटना, 20 दिसंबर, बिहार उद्यमी संघ की ओर से पटना में आयोजित 'युवा उद्यमी सम्मेलन'के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां बुधवार को कहा कि नौकरी करने वालों से दूसरों को नौकरी देने वाला श्रेष्ठ होता है। पिछले 25-30 वर्षो में दुनिया काफी बदल चुकी है। एक उद्यमी के लिए अनंत आकाश खुला हुआ है। मोदी ने कहा कि राज्य सरकार सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और चमड़ा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीति के तहत बैंकों से कर्ज लेने पर 10 फीसदी ब्याज अनुदान, जीएसटी की पुनर्वापसी, ईपीएफ और ईएसआई की 50 फीसदी राशि तथा बिहार के लोगों को रोजगार देने पर प्रति कर्मचारी 20 हजार रुपये का अनुदान देगी। राज्य के वित्तमंत्री सुशील मोदी ने कहा, "बैंकों की ओर से सर्विस, ट्रेडिंग और विनिर्माण प्रक्षेत्र को वित्त वर्ष 2016-17 में 14,861 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। 2017-18 में 17 हजार करोड़ रुपये का कर्ज कैश क्रेडिट (सीसी) लिमिट या अन्य माध्यमों से दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भी उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने युवा उद्यमियों को आश्वास्त किया कि बिहार में मल्टी स्टोरिज इंडस्ट्रीयल पार्क के जरिए प्रदूषणविहीन उद्योग को जगह उपलब्ध करा कर जमीन के अभाव की समस्या का समाधान किया जाएगा। मोदी ने कहा, "नई औद्योगिक नीति 2016 के तहत पिछले 15 महीनों में राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद को निवेश के 652 प्रस्ताव मिले, जिनमें से 539 को प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके तहत करीब पांच हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा।"उन्होंने बिहार में कराए गए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा, "स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए 2016-17 में वेंचर फंड हेतु बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट को 50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। स्टार्टअप के लिए ऑनलाइन मिले 3,751 प्रस्तावों में से 22 को प्रथम किस्त के रूप में 55 लाख रुपये दिए जा चुके हैं।"

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 59 अंक नीचे

$
0
0
marcket-down-59-points
मुंबई, 20 दिसंबर, देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,777.38 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,444.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.85 अंकों की तेजी के साथ 33,928.59 पर खुला और 59.36 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 33,777.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,956.31 के ऊपरी और 33,754.94 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (1.54 फीसदी), ओएनजीसी (1.46 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.18 फीसदी), एल एंड टी (1.06 फीसदी) और इंफोसिस (0.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -डॉ. रेड्डी (1.80 फीसदी), भारतीय एयरटेल (1.45 फीसदी), टाटा स्टील (1.09 फीसदी), एचडीएफसी (0.98 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.91 फीसदी)। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 62.53 अंकों की तेजी के साथ 17,418.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 146.68 अंकों की तेजी के साथ 18,674.53 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.2 अंकों की तेजी के साथ 10,494.40 पर खुला और 19.00 अंकों या 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 10,444.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,494.45 के ऊपरी और 10,437.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में सेक्टरों में 14 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (3.01 फीसदी), धातु (0.75 फीसदी), उद्योग (0.68 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.64 फीसदी) और आधारभूत वस्तुएं (0.64 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के पांच सेक्टरों वित्त (0.41 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.34 फीसदी), वाहन (0.30 फीसदी), ऊर्जा (0.20 फीसदी) और दूरसंचार (0.15 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,577 शेयरों में तेजी और 1,127 में गिरावट रही, जबकि 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आप ने मैक्स अस्पताल मामले में उपराज्यपाल की निंदा की

$
0
0
aap-condemn-governor-dissision-for-max-dissision
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर, आम आदमी पार्टी (आप) ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने के दिल्ली सरकार के फैसले पर रोक लगाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की बुधवार को निंदा की। दिल्ली सरकार ने जीवित नवजात को मृत घोषित करने के लिए मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था। दिल्ली सरकार ने आठ दिसंबर को 250 बिस्तरों वाले शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था। सरकार ने अस्पताल द्वारा 30 नवंबर को नवजात को मृत घोषित करने पर यह कार्रवाई की थी। अस्पताल ने बुधवार को कहा कि वित्त आयुक्त की अदालत द्वारा आठ दिसंबर के आदेश पर मंगलवार को रोक लगाए जाने के बाद अस्पताल में कामकाज फिर शुरू हो गया। आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि अदालत ने उपराज्यपाल को दिल्ली की सभी प्रशासनिक शक्तियां दी हैं और उन्हें जवाबदेह होना चाहिए। दिलीप पांडेय ने सरकार के फैसले पर रोक लगाने के लिए अपीली प्राधिकरक के कार्य पर संदेह जताया है। उन्होंने सवाल किया है कि अपीली प्राधिकरण ने सरकार के निर्णय पर स्थगन देकर आम जनता के लिए कार्य किया है या मित्र पूंजीपतियों के लिए। इस बीच एक आधिकारिक बयान में बैजल के कार्यालय ने इस मामले से दूरी बना ली। बयान में कहा गया है, "मैक्स अस्पताल से जुड़ा मामला एलजी के समक्ष नहीं था। यह वित्त आयुक्त के अदालत में था। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मैक्स का कोई अधिकारी एलजी से या राज निवास के किसी अधिकारी से नहीं मिला है।"

सईद के चुनाव लड़ने को लेकर अमेरिका चिंतित

$
0
0
usa-fear-for-saeed-in-election
वाशिंगटन, 20 दिसम्बर, अमेरिकी विदेश विभाग ने जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद द्वारा पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में मैदान में उतरने को लेकर चिंता जाहिर की है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौर्ट ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सईद के समर्थन वाले राजनीतिक दल मिल्ली मुस्लिम लीग एमएमएल के उदय का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका निश्चित रूप से इस बात को लेकर चिंतित है कि सईद चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है। नौर्ट ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक को मुंबई हमले का जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें भारतीयों और विदेशियों सहित कुल 166 लोगों की जान चली गई थी। सईद को सबूतों के अभाव में 300 दिनों लंबी नजरबंदी के बाद नवंबर में रिहा कर दिया गया। सईद पर अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा हुआ है। सईद के बारे में वाशिंगटन की चिंता को रेखांकित करते हुए नौर्ट ने कहा, "मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि हमारे पास न्याय कार्यक्रम के लिए एक करोड़ डॉलर का इनाम है.. उस तरह की जानकारी देने के लिए जो उसे (सईद) न्याय के कटघरे में खड़ा कर सके। इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहती हूं जैसा कि सभी जानते हैं, कि इस आदमी के लिए एक करोड़ डॉलर दिए जाएंगे।"अमेरिका और यूएन ने सईद के जेयूडी को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है और आरोप है कि यह लश्कर से जुड़ा एक संगठन है। दिसंबर 2008 में सुरक्षा परिषद के संकल्प 1267 के तहत संयुक्त राष्ट्र ने सईद को व्यक्तिगत तौर पर आतंकी घोषित किया था।

बिटक्वाइन की उपेक्षा नहीं की जा सकती : सेबी

$
0
0
bitcoin-cannot-ignore-sebi
मुंबई, 20 दिसंबर, सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने आज कहा कि बिटक्वाइन की उपेक्षा नहीं की जा सकती है पर आभासी मुद्रा से अबतक कोई प्रणालीगत जोखिम सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी समिति इस पर गौर कर रही है। फिलहाल बिटक्वाइन और इस प्रकार की कोई अन्य आभासी मुद्रा को रिजर्व बैंक या किसी अन्य नियामक से मंजूरी नहीं मिली है। उद्योग मंडल सीआईटाई वित्तीय बाजार सम्मेलन के दौरान त्यागी ने कहा, ‘‘बिटक्वाइन के मामले में सरकार रिजर्व बैंक तथा सेबी के साथ विचार-विमर्श कर इस पर गौर कर रही है। समिति इस बात पर गौर कर रही है कि इस मामले में क्या करना है। इसमें वित्त तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं।’’

मेरे अंदर प्रेरणा की कमी नहीं, संन्यास नहीं लूंगा : गंभीर

$
0
0
will-not-retire-gambhir
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, उम्र पक्ष में नहीं होने के कारण घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद गौतम गंभीर की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना काफी कम नजर आती है लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। भारतीय क्रिकेट के सबसे पूर्ण बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले गंभीर ने कहा कि जो मायने रखता है वह ‘प्रेरणा’ है और जिस दिन वह इसे खो देंगे वह संन्यास लेने से पीछे नहीं हटेंगे। गंभीर दिल्ली की टीम का नियमित हिस्सा है जिसने इस साल 10 वर्ष के बाद रणजी ट्राफी फाइनल में जगह बनाई। गंभीर भले ही फिलहाल चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं हों लेकिन मौजूदा सत्र में वह बेहतरीन फार्म में रहे हैं और यह दिल्ली की सफलता के कारणों में से एक है। गंभीर ने कहा, ‘‘रन बनाते रहो, इसी चीज को आप नियंत्रित कर सकते हो और यही कर सकते हो। आप उन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते जो आपके हाथ में नहीं हैं। आप सिर्फ इसे नियंत्रित कर सकते हो कि मैदान पर उतरो, प्रदर्शन करो और जितना अधिक संभव हो उतने रन बनाओ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको यही करना चाहिए और मैं यही कर रहा हूं। मैं पिछले साल जो कर रहा था इस साल उससे अलग कुछ नहीं कर रहा। प्रेरणा वैसी ही है। जिस दिन मुझे यह पहले की तरह महसूस नहीं होगी उस दिन मैं संन्यास ले लूंगा।’’ गंभीर 36 बरस के हैं और इस बात की संभावना बेहद कम है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह मिलेगी विशेषकर फिटनेस की दीवानी विराट कोहली की टीम में, लेकिन एक समय खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहा बायें हाथ का यह बल्लेबाज इससे परेशान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चयनकर्ताओं से बात नहीं करता और मुझे चयनकर्ताओं से बात करने की जरूरत नहीं है। मेरा काम रन बनाना है और मेरा ध्यान इसी पर है।’

घातक हो सकती हैं रबड़ की गोलियां

$
0
0
rubber-bullet-danger
पेरिस, 20 दिसंबर, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रबड़ की गोलियों से घायल 100 लोगों में से करीब तीन लोगों की मौत हो जाती है। भारत समेत नौ देशों के आंकड़ों के आधार पर किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई और विकल्प इस्तेमाल करने की अपील की गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले की रोहिणी हार समेत अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने वर्ष 1990 से वर्ष 2017 के बीच भारत, इस्राइल और फलस्तीन के क्षेत्रों, अमेरिका, उत्तरी आयरलैंड, स्विट्जरलैंड और नेपाल में इस्तेमाल की गईं रबड़ की गोलियों के कारण घायल, शारीरिक रूप से अक्षम और मारे गए लोगों की संख्या के बारे में प्रकाशित 26 वैज्ञानिक रिपोर्टों की समीक्षा की। अुनसंधानकर्ताओं ने बताया कि इन वर्षों में रबड़ की गोलियों से कुल 1984 घायल हुए, जिनमें से 53 (तीन फीसदी) लोगों की मौत हो गई। अनुसंधानकर्ताओं ने पत्रिका बीएमजे ओपन में लिखा, 'रबड़ की गोलियां लगने की वजह से करीब 300 (15.5 फीसदी) लोग शारीरिक रूप से अक्षम हो गए।'इन गोलियों का इस्तेमाल लोगों को जान से मारने के लिए नहीं, बल्कि दंगे या भीड़ को नियंत्रित करने के मकसद से लोगों को तितर बितर करने के लिए किया जाता है, लेकिन इनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। इस नये अध्ययन का मकसद पीड़ित लोगों की संख्या का पता करना है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, 'हमने पाया कि रबड़ की गोलियों की वजह से पिछले 27 वर्षों में उल्लेखनीय संख्या में लोग घायल हुए हैं और उनकी मौत हुई है।'उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के अनावश्यक रूप से घायल होने और उनकी मौत को रोकने के लिए भीड़ नियंत्रण करने वाले हथियारों को लेकर अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देश तय किए जाने की तत्काल आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आंसू गैस और पानी की बौछार जैसे उपायों से भी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

मानव को मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी के लिए नासा मंगवा रहा है अनुसंधान प्रस्ताव

$
0
0
nasa-preparation-to-send-people-on-mars
वाशिंगटन, 20 दिसंबर, मानवों को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए तीन साल की लंबी यात्रा की अपनी तैयारी के तहत नासा लंबे समय तक अंतरिक्ष की यात्रा करने से अंतरिक्षयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने के लिए अनुसंधान प्रस्ताव मंगवा रहा है। नासा का मानव अनुसंधान कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों के विषयों पर अनुसंधान प्रस्ताव मंगवा रहा है। इस तरह के अनुसंधान से नासा को प्रस्तावित 400 दिन की गहरे अंतरिक्ष में मिशन का आधार तैयार करने में मदद मिलने के साथ ही लंबे समय तक अंतरिक्ष यान में रहने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों का पता लगाने और इसका इलाज करने में भी मदद मिलेगी। नासा के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र के ‘एक्सप्लोरेशन रिसर्च प्लानिंग ऑफ द ह्यूमन रिसर्च प्रोग्राम’ के सहायक निदेशक जॉन चार्ल्स ने बताया, 'अंतरिक्ष में जाने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में किसी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें अंतरिक्ष में ज्यादा समय बीताने वाले यात्रियों पर हुए असर का अध्ययन करने की जरूरत है।'चार्ल्स ने कहा, 'वैज्ञानिक शारीरिक और व्यावहारजनित स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अनुमान लगाने के लिए सूचनाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।'अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली और मिखाइल कोरनियेनको ने करीब एक साल तक अंतरिक्ष में समय गुजारा था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस प्रस्तावित विषय पर अनुसंधान इन अंतरिक्षयात्रियों के एक साल की यात्रा के दौरान जमा किए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाएगा। अनुसंधान प्रस्ताव अगले साल चार जनवरी तक जमा किया जा सकता है।

डोकलाम विवाद की छाया के बीच शुक्रवार को होगी भारत-चीन सीमा वार्ता

$
0
0
indo-china-talk-with-doklam
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, भारत और चीन के बीच अगले दौर की सीमा वार्ता यहां शुक्रवार को होगी जो 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध के बाद पहली वार्ता है। विदेश मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि अजित डोभाल के आमंत्रण पर चीन के स्टेट काउंसलर एवं मुद्दे पर विशेष प्रतिनिध यांग जिएची विशेष प्रतिनिधि (एसआर) स्तर की 20वीं बैठक करने के लिए 22 दिसंबर को भारत आएंगे। वार्ता से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि एसआर बैठक सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए न सिर्फ एक उच्चस्तरीय चैनल है, बल्कि रणनीतिक संप्रेषण के लिए एक मंच भी है। हुआ ने कहा, ‘‘2017 में चीन-भारत संबंधों में आम तौर पर एक अच्छी गति बरकरार रही है, लेकिन डोकलाम की घटना ने दोनों देशों के लिए एक बड़ी परीक्षा उत्पन्न कर दी। भविष्य में इस तरह के किसी भी टकराव को रोकने के लिए हमें इस घटना से सबक सीखना चाहिए।’’ इस साल भारत और चीन के सैनिकों के बीच 16 जून से तब गतिरोध शुरू हुआ था जब भारतीय सैनिकों ने भारत के ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ के पास चीनी सैनिकों को एक सड़क का निर्माण करने से रोक दिया था। यह गतिरोध 73 दिन तक चला था और दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने के बाद खत्म हुआ था। चीन ऐसे इलाके में सड़क बना रहा था जिसे भूटान भी अपना बताता है।

2019 में भाजपा से मुूकाबले के लिए युवा नेता पहुंच रहे ममता के पास : डेरेक ओ ब्रायन

$
0
0
youth-reaches-mamta-for-2019-derek-o-brain
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आज यह कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से लोहा लेने के लिए दिशानिर्देश हासिल करने के वास्ते देश भर के युवा नेता ममता बनर्जी के पास पहुंच रहे हैं। टीएमसी के राज्य सभा सदस्य ब्रायन ने कहा कि युवा नेताओं को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से निश्चित तौर पर फायदा होने वाला है, जो 2019 में भाजपा से लोहा लेने के लिए सबसे ज्यादा विश्वसनीय हैं। बताया जाता है कि एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गुजरात में पाटीदार कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी से टेलीफोन पर बात की थी। तृणमूल नेता ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मुझे इस बात को लेकर हैरानगी नहीं है कि देश भर से नेता ममता से दिशानिर्देश पाने के लिए और उनके अनुभव से सीख लेने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। वह 2019 में भाजपा से लोहा लेने के लिए सबसे ज्यादा विश्वसनीय हैं।’’ पटेल और मेवानी के अलावा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव में एक अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भाजपा को कड़ी चुनौती दी, जो राज्य में 22 साल से सत्ता में है। ब्रायन के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस प्रमुख इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यदि भाजपा विरोधी सभी ताकतें एकजुट हो गई तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘उनका (ममता का) अनुभव, पिछला रिकार्ड, पिछले चार दशकों से जन आंदोलनों में भूमिका, कैबिनेट मंत्री के तौर पर अनुभव और पिछले साल मिली शानदार जीत ( पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में) ने उन्हें भाजपा का मुकाबला करने के लिए सबसे ज्यादा विश्वसनीय चेहरा बनाया है।’’

पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया

$
0
0
jadhav-wife-mother-get-pakistan-visa
इस्लामाबाद, 20 दिसंबर, पाकिस्तान ने भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को इस्लामाबाद आने के लिए आज वीजा जारी कर दिया । पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी । वीजा मिलने के बाद 47 साल के जाधव की पत्नी और मां अब उनसे मुलाकात कर सकेंगी । पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने बीते अप्रैल में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी, जिसके बाद भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का रुख किया था । भारत की अपील पर अंतिम फैसला आने तक आईसीजे ने जाधव को मौत की सजा दिए जाने पर रोक लगा दी थी । विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने आज कमांडर जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी किया ताकि वे उनसे मुलाकात के लिए इस्लामाबाद आ सकें ।’’ पाकिस्तान 25 दिसंबर को जाधव की मुलाकात उनकी मां और पत्नी से कराने पर सहमत हुआ है । वह भारत की इस मांग पर भी सहमत हुआ है कि उनके साथ इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को भी जाने दिया जाए । गुरूवार को पाकिस्तान ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग को निर्देश दिया था कि वह जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी करे । पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने पिछले साल तीन मार्च को अपने अशांत प्रांत बलूचिस्तान से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह कथित तौर पर ईरान से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए । बहरहाल, भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया और भारतीय नौसेना से रिटायर होने के बाद वहां उनके व्यापारिक हित हैं ।

बाहर दिये गये बयान पर सदन में माफी नहीं : नायडु

$
0
0
naidu-does-not-apologize-in-the-statement-given-out-naidu
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने मनमोहन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी की कांग्रेसी सदस्यों की माँग यह कहते हुये खारिज कर दी कि सदन के बाहर दिये गये बयान के लिए सदन में माफी नहीं मांगी जा सकती है। श्री नायडु ने इस मुद्दे पर प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के दौरान यह बात कही। शून्यकाल में भी इसी मुद्दे पर स्थगन के बाद प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गये और ‘प्रधानमंत्री माफी मांगें’ के नारे लगाने लगे। इस पर सभापति ने कहा कि जब बयान सदन में नहीं दिया गया है तो यहाँ माफी माँगने का सवाल ही नहीं उठता। हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों को प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते हुये श्री नायडु ने कहा कि कोई भी व्यक्ति माफी नहीं मांगेगा। सदन में कोई बयान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाहर दिये गये बयान के लिए सदन में कार्य स्थगन की परंपरा नहीं है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस मुद्दे के समाधान के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार को वार्ता हुयी थी, लेकिन उसके बेनतीजा रहने के कारण कांग्रेस सदस्यों ने आज फिर इस मुद्दे को सदन में उठाया। शीतकालीन सत्र में अब तक चार दिन में से मात्र एक दिन ही कार्यवाही सुचारू तरीके से चली है और शेष तीन दिन कोई कामकाज नहीं हो सका है।

अगस्ता वेस्टलैंड मामला : एयर मार्शल गुजराल की जमानत मंजूर

$
0
0
augusta-westland-case-air-marshal-gujral-gets-bail
नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी पूर्व एयर मार्शल जसपाल सिंह गुजराल की जमानत अर्जी आज मंजूर कर ली। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गुजराल की जमानत दो लाख रुपये के जमानती बाँड पेश करने की शर्त पर मंजूर की। सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदा घाेटाला मामले में सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल एस पी त्यागी और उनके भतीजे संजीव त्यागी, पूर्व एयर मार्शल गुजराल, वकील गौतम खेतान, कथित बिचौलिये कारलो गेरोसा और गाइडो हाश्के, अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्पैगनोलिनी और फिनमेकेनिका के पूर्व अध्यक्ष गिउसेप्पे ओरसी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में यूरोपीय बिचौलिये कारलो गेरोसा के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी भेज दी गयी है। न्यायाधीश ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद गुजराल की जमानत की अर्जी दो लाख रुपये के जमानती बाँड पेश करने और अदालत की अनुमति के बगैर देश न छोड़ने की शर्त पर मंजूर कर ली। न्यायाधीश ने सभी अभियुक्तों को आरोप पत्र की ई-प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का सीबीआई को निर्देश भी दिया। इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 30 मई तक स्थगित कर दी।

पत्नी की हत्या के दोषी सुहैब इलियासी को उम्रकैद

$
0
0
suhayb-iliyasi-gets-life-imprisonment-in-wifemurder
नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर, राजधानी की एक निचली अदालत ने पत्नी की हत्या के दोषी पूर्व टीवी प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को आज उम्रकैद की सजा सुनायी। दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने सुहैब को पत्नी अंजू की हत्या के अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनायी। सरकारी वकील ने इस मुकदमे में दोषी करार दिये गये सुहैब को फांसी की सजा देने की मांग की, लेकिन ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ जैसे कार्यक्रम से चर्चा में आये इस टीवी प्रोड्यूसर ने खुद को बेकसूर बताया। ग्यारह जनवरी 2000 को सुहैब की पत्नी अंजू की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी। सुहैब और अंजू साल 1989 में जामिया मिलिया इस्लामिया में एक साथ पढ़े थे, तभी दोनों के बीच प्यार हुआ था। अंजू के घर वालों ने इस संबंध को लेकर विरोध किया था। इसके बाद दोनों लंदन चले गए। घर वालों के विरोध के बावजूद सुहैब और अंजू ने 1993 में लंदन में शादी कर ली। सुहैब ने अपने गुनाह की जो स्क्रिप्ट तैयार की वह बेहद ही शातिराना थी। उसने अपने गुनाह और गुनाह के निशान को इस कदर मिटाया कि एकबार तो उसकी कहानी पर सबको यकीन होने लगा था, लेकिन परिजनों की प्राथमिकी के बाद पुलिस की गहन जांच-पड़ताल में उसकी स्क्रिप्ट झूठी साबित हुई और उसे पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रद्युम्न हत्या मामले में आरोपी छात्र पर बालिग की तरह चलेगा मुकदमा

$
0
0
pradyumn-case-court-to-treat-accused-as-adult
गुरूग्राम, 20 दिसम्बर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्मुम्न की हत्या के मामले में आरोपी छात्र पर जिला और सत्र न्यायालय में बालिग की तरह मुकदमा चलेगा । किशोर न्याय बोर्ड ने आज अपने फैसले में कहा कि आरोपी छात्र को बालिग माना जायेगा और जिस तरह व्यस्क पर मुकदमा चलता है उसी तरह चलेगा । बोर्ड ने यह मुकदमा जिला और सत्र न्यायालय को हस्तांतरित कर दिया है।  प्रद्युम्न परिवार की तरफ से यह मुकदमा लड़ रहे वकील सुशील टेकरीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि बोर्ड ने सुनवाई के दौरान यह माना कि आरोपी छात्र पर बालिग की तरह मुकदमा चलेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 22 दिसम्बर को होगी ।  केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने स्कूल के ही एक छात्र को इस मामले में गिरफ्तार किया था। ब्यूरो ने किशोर न्याय बोर्ड में याचिका दाखिल कर यह आगह किया था कि आरोपी छात्र पर बालिग की तरह मुकदमा चलाया जाये । मृत छात्र के अभिभावक भी आरोपी छात्र पर व्यस्क की तरह मुकदमा चलाने का अनुरोध कर रहे थे। इसी वर्ष 08 सितम्बर को हुए वीभत्स हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पुलिस ने इस मामले में स्कूल की बस के एक कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था। बाद में मृत छात्र के अभिभावकों की मांग पर इस मामले को सीबीआई को सौपा गया था। सीबीआई ने अपनी जांच में स्कूल के ही 11 वीं छात्र को ही प्रद्मुम्न की हत्या का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आयी कि आरोपी छात्र ने स्कूल में होने वाली परीक्षा और अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) को टलवाने के लिये यह हत्या की थी। सीबीआई के आरोपी छात्र के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी बनाये गये अशोक कुमार को जमानत मिल गयी। आरोपी छात्र की जमानत की याचिका इसी महीने खारिज की गयी थी। न्यायालय का कहना था कि छात्र को जमानत मिलने से जांच पर असर पड़ सकता है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। बोर्ड के इस फैसले पर प्रद्मुम्न के पिता वरूण ठाकुर ने कहा कि वह न्यायालय के इस निर्णय के लिये आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लम्बी है किन्तु अपने बेटे और अन्य बच्चों को न्याय दिलाने के लिये हम इसे अंत तक जारी रखेंगे ।

मनमोहन मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी

$
0
0
deadlock-continues-in-parliment-over-manmohan-issue
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाये गये आरोपों को लेकर आज कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही ठप कर दी और लोकसभा से बहिर्गमन किया । डा सिंह पर गुजरात चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश करने के श्री मोदी के आरोपों को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के लिए कल सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत विफल हो जाने के बाद आज कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा में न तो शून्यकाल होने दिया और न ही प्रश्नकाल और भाेजनावकाश के बाद भी सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी । उधर लोकसभा में भी मुख्य विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने प्रश्नकाल और शून्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग को लेकर हंगामा किया जिससे कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी 1 भोजनवकाश के बाद कार्यवाही शुरू होने पर भी उन्होंने शोरगुल और हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर गये । इसके बाद वे पूरे दिन सदन में नहीं आये । उन्होंने कल भी लोकसभा से बहिर्गमन किया था और पूरे दिन सदन से गैरमौजूद रहे। राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने पर भोजनावकाश के बाद भी कांग्रेस के सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री माफी नहीं मांगेगे। उन्होंने कहा कि सदन के बाहर दिये गये बयान को लेकर सदन में माफी नहीं मांगी जा सकती है ।
Viewing all 74127 articles
Browse latest View live




Latest Images