Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

विराट-अनुष्का ने मोदी को दिया न्योता

0
0
virat-anushka-invite-modi-for-reception
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें गुरुवार को यहां होने वाले प्रीतिभोज में शामिल होने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। श्री मोदी ने मुलाकात के बाद इस नवदंपती को शादी की बधाई भी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें विराट और अनुष्का प्रधानमंत्री को रिसेप्शन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। विराट और अनुष्का शर्मा गत 11 दिसंबर को इटली में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। अब दोनों की शादी की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों और बॉलीवुड सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी पिछले दिनों दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी थी। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बधाई देते हुए लिखा था,“ विरुष्का’ (विराट और अनुष्का के नाम का मिश्रण) एक साथ अद्भुत दिखते हैं।” हरभजन सिंह ने लिखा,“जुग-जुग जिए यह खूबसूरत जोड़ी..रब हमेशा खुश रखे।”

जस्टिस साल्वी बने एनजीटी के कार्यकारी अध्यक्ष

0
0
justice-salve-appointed-executive-president-of-ngt
नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर, केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति यू डी साल्वी को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है, वह अगले आदेश तक न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार का कामकाज संभालेंगे, जो कल ही अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि न्यायमूर्ति साल्वी 13 फरवरी 2018 तक इस पद पर रहेंगे, क्योंकि अध्यक्ष पद के चयन के लिए गठित पांच-सदस्यीय समिति ने अभी तक एक भी बैठक नहीं की है। न्यायमूर्ति साल्वी ने 1977 से वकालत शुरू की। अगस्त 1993 में उन्हें मुंबई में सिटी और एडिशनल सिविल जज नियुक्त किया गया। दस फरवरी 2009 को उन्हें पदोन्नत कर बॉम्बे उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया। वह 14 फरवरी 2013 को एनजीटी के न्यायिक सदस्य बनाए गए। न्यायमूर्ति साल्वी का जन्म 26 फरवरी 1951 को मुंबई के गिरगांव में हुआ था। उन्होंने एमएससी करने के बाद बॉम्बे विश्वविद्यालय से 1976 में एलएलबी की डिग्री हासिल की। उन्होंने ठाणे के एक कॉलेज में अंशकालिक लेक्चरर के रूप में भी काम किया।

एचएएल को 83 तेजस विमान बनाने का मिला प्रस्ताव

0
0
hal-gets-contract-to-make-83-tejas-aircrafts
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान कार्यक्रम में बड़ी प्रगति के तहत वायु सेना ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) को 83 हल्के लड़ाकू विमान बनाने का प्रस्ताव दिया है। एचएएल ने आज एक बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना से उसे 83 हल्के लड़ाकू विमानों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मिला है। वायु सेना के सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की।  एचएएल द्वारा निर्मित पाँच तेजस विमानों को पिछले साल वायु सेना में शामिल किया जा चुका है। तेजस विमान के कार्यक्रम पर 1983 से काम चल रहा है। आरंभ में इसमें कई रुकावटें आयीं और पिछले एक दशक के दौरान कार्यक्रम ने गति पकड़ी। एचएएल को वायुसेना से 40 लड़ाकू विमानों के लिए पहले ही ऑर्डर मिल चुका है। नया प्रस्ताव 83 अतिरिक्त विमानों के लिए है जिनकी कीमत तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि इस समय वायु सेना के पास लड़ाकू विमान कम हैं। वायु सेना में लड़ाकू विमानों के 42 स्क्वॉड्रन होने चाहिये, लेकिन अभी सिर्फ 31 स्क्वॉड्रन ही हैं।

बिहार बंद की पूर्व संध्या पर राजद का मशाल जुलूस

0
0
rjd-protest-harnaut
हरनौत (नालंदा). राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने 21 दिसम्बर को बिहार बंद का आह्वान किया है. बिहार बंद के पक्ष में बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला. राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि जदयू और भाजपा के शासनकाल में गरीबों पर अत्याचार बढ़ा है. बालू और गिट्टी पर नीति बनायी गयी है जो गरीब विरोधी है.इसके कारण बालू और गिट्टी खनन कार्य बंद है.बिहार में काम नहीं रहने के कारण पलायन बढ़ा है. उन्होंने कहा कि गरीब और मजदूर विरोधी सरकार के शासनकाल में महिलाओं व अकलियतों पर हमला तेज है.वहीं आज हर जगहों में बलात्कार,चोरी,डकैती,हत्या और घोटाला चरम पर है.इसके मद्देनजर लोगों से निवेदन किया गया कि 21 को बिहार बंद सफलकर साम्प्रदायिक शक्तियों को कुचल दें.बालू-गिट्टी की नई नीति के खिलाफ तेज तर्रार आंदोलन जारी रखने पर बल दिया.

बिहार : किशोरी का अपहरण के बाद हत्या, शौच करने गयी थीं

0
0
minor-kidnapped-and-murder
बिहारशरीफ. सीॆएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में अपहरण करके हत्या करने की सनसनीखेज खबर है. जिस किशोरी का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है उक्त  किशोरी के साथ कथित छेड़खानी की गई थी.जिसकी प्राथमिकी बदमाश शिवशंकर कुमार को आरोपित कर गिरियक थाने में दर्ज कराई गई थी.पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी.वह जेल से जमानत पर रिहा होकर लौटा था.  गिरियक थानान्तर्गत एक गांव की खबर है कि तड़के 4 बजे घर से शौच करने गई 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया.ग्रामीणों  ने किशोरी का खून से सना कपड़ा खेत से बरामद किया.इसके बाद परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहॆ हैं.किशोरी के मामा ने हत्या किए जाने का अंदॆशा व्यक्त करते हुए प्राथमिकी का आवेदन थानॆ मॆं दिया है.इसमें गांव के बदमाश शिवशंकर कुमार समेत पांच को आरोपित किया गया है.राजगीर डीएसपी संजय कुमार गांव पहुंचकर घटना की जांच कर रही है.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.बरामद कपड़े को जांच के लिए भेजा गया है.किशोरी अपने साथ मोबाइल भी लेकर निकली थी, जिसके लोकेशन पर अग्रतर कार्रवाई  जारी है.कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है.जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

अंडा और मछली के उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा बिहार : सुशील मोदी

0
0
bihar-will-be-self-dependent-in-fish-chicken-production-sushil-modi
पटना 20 दिसम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रिपीट सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि अगले पांच वर्ष में बिहार अंडा और मछली के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जायेगा । श्री मोदी ने यहां मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से बिहार विद्यापीठ के प्रांगण में आयोजित उद्यमिता उन्मुखीकरण एवं स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत मेगा ऋण वितरण शिविर और अंडा प्रचूरता अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि अगले पांच साल में बिहार मछली और अंडा के उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा। फिलहाल बिहार में प्रतिवर्ष 111 करोड़ अंडा का उत्पादन होता है जबकि प्रतिदिन 3 करोड़ अंडे की खपत के विरुद्ध मात्र 20 लाख का उत्पादन होता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे कृषि रोड मैप के तहत अगले पांच वर्षों में इसे पांच गुना बढ़ा कर 546 करोड़ करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार समेकित मुर्गी विकास योजना के अन्तर्गत 30 प्रतिशत अनुदान के साथ बैंक कर्ज के ब्याज पर 4 साल तक 50 प्रतिशत अनुदान देती है। मुफ्त चूजा वितरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।  श्री मोदी ने कहा कि बिहार में मछली पालन, दुग्ध उत्पादन और मुर्गी पालन में काफी संभावनाएं हैं। बैंक इन क्षेत्रों में सहयोग करें। 2016-17 में बैंकों ने मुर्गी पालन के लिए 1173 लोगों को 35 करोड़ का ऋण दिया। उन्होंने बैंकों को जीविका की बहनों को ऋण देने का निर्देश देते हुए कहा कि बड़े लोग बैंक का कर्ज लेकर नहीं लौटाते हैं जबकि जीविका की बहनों की कर्ज वापसी दर 94 प्रतिशत है। 

बिहार : उद्यमियों को बैंक कर्ज पर 10 प्रतिशत व्याज अनुदान

0
0
10-percent-interest-grant-for-entrepreneur-in-bihar
पटना 20 दिसम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य सरकार सूचना प्राद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा उद्योग, एपरल और चमड़ा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नयी नीति के तहत बैंक से कर्ज लेने पर 10 प्रतिशत ब्याज अनुदान देगी । श्री मोदी ने यहां बिहार उद्यमी संघ की ओर से आयोजित ‘युवा उद्यमी सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सूचना प्राद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा उद्योग, एपरल और चमड़ा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए नयी नीति के तहत बैंक से कर्ज लेने पर 10 प्रतिशत ब्याज अनुदान, जीएसटी की पुनर्वापसी, ईपीएफ और ईएसआई की 50 प्रतिशत तथा बिहार के लोगों को रोजगार देने पर प्रति कर्मचारी 20 हजार रुपये का अनुदान देगी । उन्होंने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों में दुनिया काफी बदल चुकी है। एक उद्यमी के लिए अनंत आकाश खुला हुआ है । नौकरी करने वालों से दूसरों को रोजगार देने वाला श्रेष्ठ होता है । उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों की ओर से सर्विस, ट्रेडिंग और विनिर्माण प्रक्षेत्र को 2016-17 में 14,861 करोड़ का ऋण दिया गया है । वर्ष 2017-18 में 17 हजार करोड़ का कर्ज कैस क्रेडिट (सीसी) या अन्य माध्यमों से दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मुद्रा और सीजीएमडीसी स्कीम के तहत भी उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण दिया जायेगा । बिहार में मल्टी स्टोरिज इंडस्ट्रीयल पार्क के जरिये प्रदूषणविहीन उद्योग को फ्लोर स्पेश उपलब्ध करा कर जमीन के अभाव का समाधान किया जायेगा।

श्री मोदी ने कहा कि नयी औद्योगिक नीति 2016 के तहत पिछले 15 महीने में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद को निवेश के 652 प्रस्ताव मिले, जिनमें से 539 को प्रथम चरण की स्वीकृति मिल चुकी है । इसके जरिये करीब 5 हजार करोड़ का पूंजी निवेश होगा । वित्तीय प्रोत्साहन के लिए आये 72 में से 55 को निवेश पर्षद की सहमति प्राप्त हो चुकी हैं जिनमें से 14 लग चुके हैं या लगने के अंतिम चरण में हैं । उन्होंने कहा कि 1002 करोड़ के 3 सीमेंट कारखाने के प्रस्ताव के अलावा अन्य छोटे निवेश के प्रस्ताव हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2016-17 में वेंचर फंड के लिए बिहार स्टार्टअप फंड ट्रस्ट को 50 करोड़ उपलब्ध कराया गया है। स्टार्टअप के लिए ऑनलाइन मिले 3751 प्रस्ताव में से 22 को प्रथम किस्त के रूप में 55 लाख दिया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत सरकार अधिकतम 10 लाख रुपये 10 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज के तौर पर देगी ।  श्री मोदी ने कहा कि स्टार्टअप नीति के तहत 5 वर्षों तक किसी संस्थान की जांच नहीं की जायेगी तथा औद्योगिक प्रांगण में उन्हें 10 प्रतिशत स्थान देने के साथ विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत लाइसेंस एवं निबंधन से उन्हें 5 वर्षों तक छूट दी जायेगी । बीआईए और बीईए के सहयोग से दो इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना कर सरकार की ओर से 2.95 करोड़ उपलब्ध कराये गये हैं। 

पुराने नियम से होगा बालू का खनन, सरकार का यु टर्न !

0
0
  •  बंदोबस्ती के लिए 100 हेक्टेयर की सीमा तय

nitish-u-turn-on-send-tendor
पटना 20 दिसम्बर, बिहार सरकार ने राज्य में बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से नए बंदोबस्ती के लिए 100 हेक्टेयर की सीमा तय की है । राज्य के मुख्‍य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बालू के अवैध खनन के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल असर को देखते हुए इसके खनन के संबंध में नई नियमावली बनायी गयी थी लेकिन इसके कुछ प्रावधान के कारण उच्‍च न्‍यायालय ने फिलहाल इसपर रोक लगा दी है। 23 जनवरी को इस पर अगली सुनवाई है और जब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता है तब तक पुराने नियम से बालू खनन का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार ने फैसला लिया है कि अब खनन के एक लाइसेंसधारी को अधिकतम 100 हेक्टेयर ही खनन करने का अधिकार मिलेगा । श्री सिंह ने कहा कि पहले एक व्यक्ति या एक कम्पनी को हजारों एकड़ में खनन करने का अधिकार मिलता था जिसके कारण अवैध खनन पर नजर पर कठिनाई होती थी । उन्होंने कहा कि जिनका अवैध खनन या अन्‍य कारणों से लाइसेंस रद्द हो गया था, उनके मामलों को निपटारा पुराने नियमों से ही किया जायेगा। तत्काल पुराने रद्द घाटों समेत नये घाटों की बंदोबस्ती की जायेगी तथा पूर्व के बंदोबस्तधारी जब तक नियम के विरूद्ध नहीं जाते हैं तब तक उनके लाइसेंस की अवधि रहने तक उनका बंदोबस्त जारी रहेगा। मुख्य सचिव ने कहा कि आज बालू की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । बैठक में यह तथ्य सामने आया कि अवैध खनन की समस्या है । लोग मात्रा से ज्यादा खनन कर लेते हैं और गहराई के मानक का भी घोर उल्लंघन करते हैं जिससे किसानों को सिंचाई में कठिनाई होती है तथा सरकारी राजस्व की भी क्षति होती है। इसी के मद्देनजर जब तक पटना उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश रद्द नहीं होता है तब तक पुराने नियमों के तहत बालू के खनन एवं भंडारण का नियम लागू किये जाने का निर्णय लिया गया। 

शरद की राज्यसभा सदस्यता जल्दबाजी में समाप्त करायी गयी : उदय नारायण चौधरी

0
0
acting-against-sharad-was-in-hurry-uday-narayan-chaudhary
पटना 20 दिसम्बर, बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने आज कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता जिस तरह से जल्दबाजी में समाप्त करायी गयी है वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री चौधरी ने यहां शरद गुट के वरिष्ठ नेता अरूण श्रीवास्तव से मुलाकात के बाद कहा कि श्री यादव की राज्यसभा सदस्यता को समाप्त करने के लिए जल्दबाजी में कदम उठाया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं। उन्होंने कहा कि श्री यादव के खिलाफ मनभेद वाली कार्रवाई की गयी है। श्री चौधरी ने कहा कि श्री श्रीवास्तव राजनीति में उनके पुराने सहयोगी रहे हैं और इसी नाते वह उनसे मिलने आये थे। इस मुलाकात का राजनीति मायने नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह वंचित वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक हैं और इस हैसियत से वे इस वर्ग के लिए अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे। वंचित वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण , पांच डिसमिल जमीन और दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।  जदयू नेता ने कहा कि सरकार सिर्फ अंधविश्वास और रूढ़ीवाद को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग की उनके इस मुहिम में यदि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हों या श्री शरद यादव, उनका वह सम्मान करेंगे। 

झारखण्ड : नक्सली बंद का झारखंड में मिलाजुला असर

0
0
naxal-bandh-jharkhand-green-hunt
रांची 20 दिसम्बर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों ने ‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ के विरोध में आज झारखंड-बिहार बंद का झारखंड में मिलाजुला असर देखा गया। राजधानी रांची में बंद का कोई कोई खास असर नहीं देखा गया लेकिन लंबी दूरी के वाहन नहीं चले। रांची से सुबह में पलामू, जमशेदपुर, गुमला, हजारीबाग के लिए खुलने वाली एक भी बस नहीं खुलीं। सभी वाहन पड़ाव में ही खड़े रहे जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नक्सलियों के बंद की वजह से कुडू, लोहरदगा, चंदवा, खूंटी, मुरहू, सिमडेगा, बुंडू, तमाड़ क्षेत्र में दुकानें बंद रही। रेलवे ट्रैक पर पहले ही अलर्ट घोषित कर दिया गया था । गिरिडीह जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कई पोस्टर चिपकाए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं मीरजाडीह गांव में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को भी उड़ा दिया। इधर, चाईबासा में दस किलोग्राम के पांच बम बरामद किए गए हैं।  गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरजाडीह गांव में बीती रात एयरटेल-वोडाफोन के संयुक्त मोबाइल टावर को उड़ाने की कोशिश की गई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। गिरिडीह से नक्सल पोस्टर भी बरामद किये गये हैं। जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र स्थित पोड़ाहाट जंगल से बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों ने पांच आईईडी बमों को बरामद किया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बदल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट अरुण झा ने बताया कि दस-दस किलोग्राम के पांच बम बरामद किए गए हैं। बम सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे। बरामद बम कराईकेला थाना क्षेत्र में सड़क के नीचे लगाए गए थे। सुरक्षा बलों ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है। 

रामगढ़ जिले के रजरप्पा और उरीमारी में नक्सलियों की बंदी से कोयला ढुलाई प्रभावित हुई है। कई जगहों पर ढुलाई का काम ठप रहा। बंद को देखते हुए डालटनगंज-रांची और डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एक भी यात्री बसों का परिचालन नहीं हो पाया। सारी बसें यात्री पड़ाव में खड़ी रही। बाजारों पर भी बंद का प्रभाव पड़ा जिससे व्यवसाय प्रभावित हुआ।  नक्सली बंद का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। सुदूरवर्ती पांकी, मनातू, तरहसी, हुसैनाबाद, छत्तरपुर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज में नक्सली बंद का व्यापक असर पड़ा। इस इलाके की छोटी-बड़ी सभी तरह की दुकानें बंद रही। बिहार में नक्सली घटना को देखते हुए पलामू जिले में स्थित डालटनगंज सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर नक्सली बंद से निपटने के लिए कई ऐहतियाती कदम उठाए गए थे। ट्रेनों का परिचालन से पूर्व रेलवे लाइन और पटरियों की विशेष जांच की जा रही थी। संवेदनशील स्टेशनों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। साथ ही किसी भी घटना की सूचना मिलने पर पुख्ता पुष्टि करने के बाद भी घटनास्थल पर रवाना होने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था।  नक्सली बंद का खासा असर आज राज्य के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित चतरा जिले में भी देखा गया। हालांकि जिले से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है लेकिन जनजीवन पर बंद का व्यापक असर देखा गया। जिले में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद को लेकर सन्नाटा पसरा रहा तथा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कई दुकाने बंद रही। वाहनों का आवागमन पूर्णतः ठप रहा। दूसरी ओर यात्री एवं मालवाहक गाड़ियों के चक्के भी पूरी तरह से थमे रहें। चतरा की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 99 एवं 100 पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। चतरा के मगध एवंआम्रपाली कोल परियोजना तथा पिपरवार के सीसीएल की खदानों में भी कोयलें का उत्पादन और ढुलाई का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो जाने के कारण करोड़ों के नुकसान की संभावना जताई गई है। 

राजद का बिहार बंद, सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध

0
0
rjd-bihar-band-for-sand-tender
पटना 20 दिसम्बर, बिहार सरकार की नयी बालू खनन नीति के विरोध में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कल राज्य व्यापी बंद को लेकर ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं।  राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (रेल) अमित कुमार ने आज यहां बताया कि कल के बंद को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। सभी स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में बलों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों के आउटर सिग्नल के निकट भी पुलिस की तैनाती की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि रेल पुलिस के जवानों को सतर्क रहने को कहा गया है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। 

इसबीच राजद के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि कल के बंद को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। राज्य सरकार की नयी बालू खनन नीति के कारण गरीबों के हाथ से रोजी-रोटी और रोजगार छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस नयी नीति से बालू, गिट्टी और मिट्टी से जुड़े कामगार आज बेरोजगार हो गये हैं।  श्री यादव ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद बालू और गिट्टी पर रोक लगा हुआ है। राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्देश का भी पालन नहीं कर रही है जिसके कारण समाजिक न्याय के लाखों परिवारों का आधार ही समाप्त हो गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में कैसा बहार है कि चारो तरफ बालू-गिट्टी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। राजद सांसद ने कहा कि इसी को लेकर कल प्रदेश में पार्टी की ओर से आयोजित राज्यव्यापी बंद पूरी तरह से सफल रहेगा। पार्टी की ओर से बंद को सफल बनाने के लिए दो दिन पूर्व से ही राज्य के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया गया है। इसी के तहत आज भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में मशाल जुलूस निकाला। हालांकि उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। 

शरद की सदस्यता समाप्त किये जाने के निर्णय पर उठा सवाल

0
0
question-on-sharad-suspension
पटना 20 दिसम्बर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) शरद गुट ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव के राज्यसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने के सभापति के निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए नियम का पालन नहीं किया गया और आनन-फानन में फैसला ले लिया गया । जदयू शरद गुट के राष्ट्रीय महासचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने श्री यादव की सदस्यता समाप्त करने के लिए जदयू की ओर से दी गयी याचिका को नियम के अनुसार एथिक्स कमेटी में भेजने के बजाए स्वयं ही उस पर निर्णय ले लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की याचिका को नियम के अनुसार पहले एथिक्स कमेटी में भेजा जाता है जहां संबंधित सांसद स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखते हैं । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बाद एथिक्स कमेटी अपना फैसला सभापति के पास भेजती है और एक बार फिर सभापति स्वयं संबंधित सदस्य की बात सुनते हैं और अपना निर्णय देते हैं। उन्होंने कहा कि श्री यादव के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दवाब में सभापति ने आनन-फानन में उनकी सदस्यता समाप्त कर दी। 

जदयू के बागी नेता ने कहा कि श्री यादव ने सदस्यता रद्द किये जाने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।चुनाव आयोग द्वारा पार्टी सिम्बल के मामले में दिये गये निर्णय में भी दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी है और संबंधित पक्षों को नोटिस भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली उच्च न्यायालय से इन दोनों मामलों में उनकी पार्टी के पक्ष में फैसला आयेगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जदयू ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 29 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था जिनमें अधिकांश की जमानत जब्त हो गयी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से उनके गुट को सिम्बल नहीं दिये जाने पर अंतिम क्षण में भारतीय ट्राइबल पार्टी के चुनाव चिह्न पर कांग्रेस से हुए समझौते के तहत चार सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये गये थे। इनमें से उनके गुट के पूर्व अध्यक्ष छोटू भाई बसावा और महेश भाई बसावा चुनाव जीत गये। जदयू के बागी नेता ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय से फैसला आने के बाद भारतीय ट्राइबल पार्टी का उनके गुट में विलय हो जायेगा। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू के 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद पार्टी के कोई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में गुजरात नहीं गये। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब श्री कुमार की पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी तो वह कुछ दिन पूर्व ही चुनाव के समय कैसे भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे। इससे तो लगता है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों का मनोबल तोड़ दिया। 

2जी घोटाला : ए. राजा और कनीमोई बरी

0
0
2g-scam-raja-kanimojhi-release
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की सुनवायी कर रही एक विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता कनीमोई दोनों को आज इस मामले में बरी कर दिया। अदालत ने इस मामले में अन्य 15 आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है। मामले में बरी किये गये अन्य लोग हैं... दूरसंचार विभाग के पूर्व सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के पूर्व निजी सचिव आर. के. चंदोलिया, स्वान टेलीकॉम के प्रोमोटर्स शाहिद उस्मान बलवा और विनोद गोयनका, यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (आरएडीएजी) के तीन शीर्ष कार्यकारी अधिकारी गौतम दोशी, सुरेन्द्र पिपारा और हरी नायर। अदालत से आज बरी होने वाले अन्य लोग हैं..... कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल, कलैग्नार टीवी के निदेशक शरद कुमार और बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी। इनके अलावा अदालत ने तीन कंपनियों... स्वान टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और यूनिटेक वायरलेस (तमिलनाडु) लिमिटेड को भी आरोपों से बरी कर दिया है।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने 2जी घोटाला मामले में आज फैसला सुनाया। इस फैसले ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को बहुत परेशान किया था। राजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2011 में दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंसों के आवंटन के दौरान 30,984 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी। उच्चतम न्यायालय ने दो फरवरी, 2012 को इन आवंटनों को रद्द कर दिया था। सुनवायी के दौरान सभी आरोपियों ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था।

फतेहपुर : स्कूल बस पलटने से 20 घायल, एक लड़की आंख में चोट

0
0
school-bus-accident-fatehpur
फतेहपुर। गया जिले में है फतेहपुर प्रखंड. इस प्रखंड में है पहाड़पुर स्टेशन.इस स्टेशन के बगल में है मिलेनियम स्कूल है. बस में  40 बच्चे बैठे थे.घर से बच्चों को लेकर  स्कूल जा रही. सुबह 7.30 बजे गुरी सरवे मोड़ के पास पहुंची.   जे एच  11 बी 4240  बस पलट गयी. पलटी मारने से कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों की सहायता से पलटी बस से बच्चों को निकाला. गंभीरावस्था और जख्मी 20 बच्चों को हॉस्पीटल लिया गया. एक लड़की की आंख में गहरी चोट लगी है. सवार स्कुली बच्चे घायल हो गये

इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के रोप स्किपिंग प्रशिक्षक सम्मानित

0
0
international-school-awarded
नई दिल्ली। श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के रोप स्किपिंग प्रशिक्षक  देवेश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें स्कूल के चेयरमैन शैलेन्द्र सोलंकी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीता अरोड़ा ने प्रदान किया।  पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के सोलन ने हुई सी बी एस सी राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल द्वारका के बच्चों ने सफलता हासिल करते हुए कुल 9 पदक जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया था। गौरतलब है की रोप स्किपिंग खेल इसी साल स्कूल में शुरू हुआ और पहले साल में ही स्कूल ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता ने धमाकेदार एंट्री कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में रोप स्किपिंग प्रशिक्षक देवेश का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

मधुबनी : सराय पोखर - लोगों ने कहा सफाई अभियान महज खानापूर्ति -

0
0
saray-pokhar-workless
मधुबनी, 21 दिसंबर, अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक दो ट्रेक्टर और 20 मजदूर लेकर पहुंचे विवादित सरकारी सराय पोखरा की सफाई के लिये। साथ मे पुलिस का जत्था भी मौजूद था। हर गतिविधि का वीडियोग्राफी हो रहा था सरकारी स्तर पर।  सुबह 8 बजे सफाई कर्मचारी पहुंचते हैं स्थल पर। 9 बजे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल उपस्थित होते हैं और महज 2 घंटे की सफाई के बाद काम बंद हो जाता है अगले दिन के लिए। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश में वर्णित है सराय पोखर का स्थायी सफाई लेकिन नगर परिषद सड़क और पोखरा के इर्दगिर्द सफाई करती नजर आयी। स्थानीय लोगों में इस बात का रोष देखा गया।  स्थानीय निवासी मुकेश पंजियारने कहा कि कब्जाधारी का नगर परिषद से तालमेल है जिसका स्पष्ट असर आज के सफाई कार्यक्रम में देखा गया। इस तरह से लोगों के भावना के साथ खेलना सही नही है। आज के सफाई कार्यक्रम को देखते हुए लगता है कि नगर परिषद की मंशा सफाई करने की है ही नही। वरीय पदाधिकारियों के आदेश का अवहेलना कर रहा है नगर परिषद। राजेन्द्र प्रसादने कहा कि समाज का विश्वास प्रशासनिक पदाधिकारी पर पूर्ण रूप से है और समाज को विश्वास है कि जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी लोकहित में सराय पोखरा का साफ सफाई और सौंदर्यीकरण अवश्य करेंगे।  विजय घनश्यामने कहा कि नगर युवा मंच का प्रयास आज रंग लाया और सफाई कार्य शुरू हुआ। भले कार्य धीमी गति से हो रहा है लेकिन उम्मीद की एक किरण उभरी है। नगरवासियों के सहयोग से शहर के सभी तालाब को अतिक्रमणमुक्त कर साफ सफाई के लिए प्रयासरत रहेगा नगर युवा मंच।

आईआईटी ने बुजुर्गो के लिए स्वास्थ निगरानी उद्यम विकसित किया

0
0
health-servilance-for-senior-citizen-iit
कोलकाता, 20 दिसम्बर, आईआईटी खड़गपुर ने बुजुर्गो व उनकी देखभाल करने वालों के बीच अंतर समाप्त करने के लिए एक सामाजिक उद्यम उपक्रम ओएसिस (ओल्ड एज सपोर्ट इंटीग्रेटेड सर्विसेज) का विकास किया है। ओएसिस एक व्यापक संरचना है, जो एक सूचना प्रणाली को स्वास्थ्य निगरानी के साथ मिलाता है। इसका मकसद बुजुर्गो के स्वास्थ्य की निगरानी संबंधी पूर्ण समाधान सेंसरों के जरिए मुहैया कराना है। इसमें हृदय गति सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, गति सेंसर, रडार सेंसर व दबाव सेंसर एक कंप्लीट स्लीप मॉनिटरिंग प्रणाली से जुड़े होते हैं और यह एंड्रायड एप से जुड़ा होता है, जिससे दूर से भी निगरानी की जा सकती है। ओएसिस के संस्थापक व प्रमुख शोधकर्ता अरबिंद रोतरे ने कहा, "दोनों सेवाओं के लिए व साथ ही उत्पाद के दृष्टिकोण से द्विआयामी रणनीति बनाई गई है।"उन्होंने कहा, "हमारा मकसद ओएसिस को इस तरीके से इस्तेमाल करना है कि जिससे मौजूदा अंतर में यह सेतु की तरह कार्य करे व एकल एकीकृत प्रणाली के जरिए सभी पहलुओं को समेटे।"

फिल्म 'पद्मावती'पर बोर्ड लेगा इतिहासकारों की राय

0
0
historian-suggesion-on-padmawati
मुंबई, 21 दिसंबर, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्म 'पद्मावती'की समीक्षा के लिए इतिहासकारों की समिति गठित करेगा। यह फिल्म अगले साल मार्च तक रिलीज हो सकती है। प्रमाणन बोर्ड में मौजूद सूत्र ने कहा कि 'पद्मावती'के निर्माताओं ने फिल्म के प्रमाणन के लिए भेजे अपने आवेदन के साथ अस्पष्ट दावापत्र लगाकर मामले को व्यर्थ में जटिल कर दिया। आवेदन में उन्होंने लिखा कि फिल्म आंशिक रूप से ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि अब प्रामाणिकता के लिए सामग्री की छानबीन करनी होगी। फिल्म को पहले निमार्ताओं के पास वापस भेज दिया था, क्योंकि उन्होंने उस कॉलम को रिक्त छोड़ दिया था, जिसमें यह लिखना था कि यह फिल्म काल्पनिक है या ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। सूत्र ने बताया कि सीबीएफसी ने कहा कि 'पद्मावती'को जनवरी में ही प्रमाणित किया जा सकता है, क्योंकि दिसंबर तो लगभग बीत रहा है। 'पद्मावती'से पहले विभिन्न भाषाओं की कम से कम 40 फीचर फिल्में कतार में हैं। सूत्र ने कहा कि वर्ष का अंतिम महीना होने के कारण बोर्ड के कुछ सदस्य छुट्टी पर हैं और कुछ अन्य बीमार हैं। समीक्षा के लिए क्या इतिहासकारों की समिति गठित होगी? इस सवाल पर सूत्र ने कहा, "पैनल नियुक्त करने की बात छोड़िए, हमारे पास फिल्मों को देखने के लिए सामान्य जांच समिति भी नहीं है।"सूत्र ने कहा, "फिल्म के जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रमाणित होने की संभावना है। मुझे नहीं लगता कि वे मार्च या अप्रैल से पहले फिल्म को रिलीज कर सकेंगे। यह भी तब होगा, जब सीबीएफसी फिल्म को बिना किसी आपत्ति के प्रमाणित कर दे।"हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव से ठीक पहले 'पद्मावती'पर राजपूत संगठनों ने इसके खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया था। यह मुद्दा उठाने से राजपूत वोट मिलने की संभावना देख भाजपा भी इस आंदोलन में कूद पड़ी। भाजपा हालांकि खुद को जाति की राजनीति न करने का दावा करती है। मगर बिहार चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, 'प्रधानमंत्री ओबीसी हैं।'यह कहकर उन्होंने ओबीसी को लुभाने का प्रयास किया था।

शर्मिला, मधुबाला ने सिखाया जैसी हूं, वैसी ही रहना : सनी लियोन

0
0
sharmila-madhubala-teach-me-sunny-leony
मुंबई, 21 दिसंबर, अभिनेत्री व आईटम गर्ल सनी लियोन का कहना है कि मधुबाला, शर्मिला टैगोर और डिंपल कपाड़िया जैसी गुजरे जमाने की अदाकाराओं से उन्होंने सीखा है कि अपने व्यक्तित्व में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। सनी ने अनुभवी अभिनेत्री मंदाकिनी, रेखा और जीनत अमान की कुछ पुरानी तस्वीरें ट्वीट कीं और उन्हें अपना आदर्श बताया। इसके साथ उन्होंने लिखा, "मैने बॉलीवुड में कुछ महिलाओं से सीखा है कि जैसी हो वैसी ही रहना ठीक है। जैसे शर्मिला टैगोर, मंदाकिनी, डिंपल कपाड़िया, रेखा, जीनत अमान और मधुबाला।"वर्ष 2012 की फिल्म 'जिस्म 2'के साथ बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री सनी को फिल्मों में बोल्ड किरदारों के लिए जाना जाता है। वह 'रागिनी एमएमएस 2', 'हेट स्टोरी 2', 'मस्तीजादे'और 'बादशाहो'जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। इससे पहले उन्हें अरबाज खान की फिल्म 'तेरा इंतजार'में देखा गया। यह फिल्म इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई।

किसी सिख का धर्म नहीं बदला गया : पाकिस्तान

0
0
no-sikh-conveerted-pakistan
इस्लामाबाद, 21 दिसंबर, पाकिस्तान ने गुरुवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया, जिसमें खैबर पख्तूनवा प्रांत में कुछ सिखों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किए जाने की बात कही गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, "हंगू की घटना के बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है।"उन्होंने कहा कि सिखों सहित कुछ दुकानदारों का स्थानीय अधिकारियों के साथ विवाद हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया और मामले में औपचारिक जांच का आदेश दे दिया गया है। फैसल ने कहा कि पाकिस्तान की धर्म की स्वतंत्रता व सभी अल्पसंख्यकों के अधिकार की सुरक्षा की प्रतिबद्धता बनी हुई है। इससे पहले भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धर्मातरण का मुद्दा पाकिस्तान के अधिकारियों के समक्ष उठाने का वादा किया था।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images