Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

उत्तर प्रदेश : यूपीकोका को लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी बहस

$
0
0
hot-debate-on-upkoka
लखनऊ, 21 दिसंबर, उत्तर प्रदेश में चल रहे मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को उप्र संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट (यूपीकोका) पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। बहस की शुरुआत में मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र में किसी के साथ द्वेष की भावना से इस एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि पूरा विपक्ष उनके इस आश्वासन के बावजूद इस एक्ट का जमकर विरोध किया और एक स्वर से इसे लोकतंत्र एवं जनता विरोधी करार दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को विधानसभा कार्यवाही के दौरान यूपीकोका पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा, "यूपीकोका में किसी प्रकार के द्वेष की भावना से कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रदेश में सुरक्षा की भावना हो, निवेश लाने के लिए यूपीकोका जरूरी है। अवैध तरीकों से धन कमाने वालों के लिए यूपीकोका लाया जा रहा है।"मुख्यमंत्री ने कहा, "अपराधमुक्त प्रदेश बनाना हमारी प्राथमिकता है। पिछले नौ महीनों में महसूस हुआ कि संगठित अपराध के लिए कानून जरूरी है। पिछले कुछ सालों में उप्र की राजनीति का अवमूल्यन हुआ है। आम लोगों का विश्वास सरकारों ने तोड़ा है। कानून व्यवस्था को लेकर देश में प्रदेश की छवि खराब हुई है। खराब कानून व्यवस्था के चलते कोई प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहता है। यही कारण है कि प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में काफी कम है।"

योगी ने कहा, "हमारी सरकार के कार्यकाल में सावन मेला, कावंड़, मुहर्रम, बारावफात, दीपावली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। कुछ छिटपुट घटनाएं हुई। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। आम आदमी शांति, विकास चाहता है। सरकार से सुरक्षा चाहता है। हमने इस मुकाम की खामियों को दूर किया है। पुलिस अधिकारी फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं।"योगी ने कहा, "1.26 लाख शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। कई मामलों में शरारत और साजिश नजर आई। पुलिस पर हमले हुए। किसी माफिया, अपराधी को सरेआम गोली चलाने की छूट नहीं दे सकते। 800 मुठभेड़ हुई, 114 पर एनएसए, 139 पर गैंगस्टर लगा। करोड़ों की संपत्ति सीज हुई। 25 दुर्दात अपराधी मुठभेड़ में मारे गए।"उन्होंने कहा, "प्रदेश में निवेश के लिए लोग लालायित हैं। सुरक्षा की भावना से निवेश बढ़ेगा। 2016 की तुलना में अपराध कम हुआ है। हमने अपराध को और कम करने के लिए एसपी ऑफिस में एफआईआर काउंटर खोला। योगी 2,700 अपराधियों ने सरेंडर किया। जमानत कटवा कर जेल गए।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट मंडल में डकैतों के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई। पुलिस में मैन पावर की कमी को देखते हुए हमने सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति से भर्ती शुरू की है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा की भावना हो, निवेश लाने के लिए यूपीकोका जरूरी है। अवैध तरीकों से धन कमाने वालों के लिए यूपीकोका लाया जा रहा है। यूपीकोका पर चर्चा कर सदन इसे पास करे। मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा, "उप्र के मुख्यमंत्री एक तरफ कह रहे हैं कि उप्र में मुठभेड की वजह से सारे अपराधी उप्र छोड़कर भाग गए हैं और या तो मार दिए गए हैं। जब उप्र में अपराधी नही हैं तो यह यूपीकोका किसके लिए लाया जा रहा है।"उन्हांेने मीडिया को भी सचेत करते हुए कहा, "यूपीकोका का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ तो होगा ही, मीडिया की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी खतरे में पड़ गई है। मीडिया को भी किसी अपराधी से बात करने से पहले अधिकारियों की इजाजत लेनी पड़ेगी। यूपीकोका के माध्यम से योगी सरकार चौथे स्तंभ पर भी हमला बोल रही है।"रामगोविंद ने कहा, "उप्र में एक तरह से इमरजेंसी लग गई है, लेकिन हम इसका पुरजोर तरीके से विरोधी करेंगे, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े।"विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय कुमार सिंह लल्लू ने भी कहा, "उप्र में यूपीकोका केवल राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए लाया गया है। सरकार इसका इस्तेमाल अपने तरीके से करेगी। यह काला कानून है। यूपीकोका मीडिया की आजादी पर भी प्रतिबंध लगाने का काम करेगी।"उल्लेखनीय है कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ही यूपीकोका विधेयक को विधानसभा में पेश किया था। गुरुवार को उस पर जमकर बहस हुई।

द्रमुक के लिए बड़ा दिन, भ्रष्टाचार में कभी लिप्त नहीं हुई : कनिमोझी

$
0
0
big-day-for-dmk-kanimojhi
नई दिल्ली, 21 दिसंबर, विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में गुरुवार को सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया, जिसके बाद द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा दिन है और गलती किए बिना भी भ्रष्टाचार का अभियुक्त होना एक 'डरावना अनुभव'रहा। द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की बेटी ने कहा कि अब सब कुछ पीछे छोड़कर आगे देखने का समय है। कनिमोझी ने यहां मीडिया से कहा, "कुछ न करने के बाद भी अभियुक्त होना और भ्रष्टाचार का हिस्सा न होने के बाद भी उन्हें दोषी कहा जाना बहुत ही डरावना अनुभव रहा।"कनिमोझी ने कहा, "हम सब खुश हैं कि सभी को न्याय मिला। यह द्रमुक और हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा दिन है।"उन्होंने कहा, "मुकदमा बहुत लंबा चला और लोगों ने समय-समय पर इसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की गई, जिस वजह से द्रमुक को बहुत कुछ सहना पड़ा।"उन्होंने आगे कहा, "मेरा परिवार, मेरे भाई स्टालिन और मेरी पार्टी मुकदमे के दौरान हमेशा मेरे साथ रही, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।"

2जी मामले में संप्रग सरकार पर आरोप कभी सत्य नहीं थे : चिदंबरम

$
0
0
2g-blame-was-fake-chidambaram
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अदालत द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले ने एक बड़े घोटाले में सरकार के शीर्ष नेतृत्व को शामिल करने के आरोप कभी सत्य नहीं थे। 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर फैसले के बारे में चिदंबरम ने संवाददाताओं को बताया, "मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी टिप्पणी करनी चाहिए। लेकिन एक चीज स्पष्ट हो चुकी है कि एक बड़े घोटाले में सरकार के शीर्ष नेतृत्व को शामिल करने के आरोप कभी सत्य नहीं थे, सहीं नहीं थे जिसका आज खुलासा हो चुका है।"विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्र्वतन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल 2जी मामलों में बरी कर दिया है। दूरसंचार विभाग द्वारा लाइसेंस जारी करने और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित घोटाला 2008 में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में हुआ था। लेकिन 2010 में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) विनोद राय की एक रिपोर्ट के बाद यह व्यापक रूप से लोगों के सामने आया।

विनोद राय भाजपा एजेंट हैं : केरल कांग्रेस

$
0
0
vinod-rai-bjp-agent-keral-congress
तिरुवनंतपुरम, 21 दिसंबर, केरल कांग्रेस अध्यक्ष एम.एम. हसन ने देश के पूर्व नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) विनोद राय को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया और राय व पार्टी को 2जी मामले में बरी किए गए सभी आरोपियों से माफी मांगने के लिए कहा। हसन ने कहा, "आरोपियों के बरी होने से यह स्पष्ट हो गया है कि यह और कुछ नहीं, बस राजनीति से प्रेरित मामला था और तब कैग रहे राय ने काल्पनिक रूप से 1.76 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही थी।"उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश से यह भी साबित हुआ कि राय भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं। हसन ने कहा, "यह काल्पनिक मामला था, जिसका भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जमकर प्रयोग किया और सत्ता पर आसीन हो गई। अब भाजपा और राय को माफी मांगनी चाहिए।"कैग का पद संभालने से पहले विनोद राय केरल के वित्त सचिव रहे थे और राज्य में नौकरशाह के तौर पर उन्होंने कई वर्षो तक विभिन्न पदों को संभाला था। उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर 2जी मामलों में बरी कर दिया।

रमेश कुंतल मेघ को साहित्य अकादमी पुरस्कार

$
0
0
ramesh-kuntal-sahity-academy-award
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर, हिंदी के वरिष्ठ आलोचक एवं विविधता भरे और बहुभाषी भारतीय समाज को सामने लाने वाले रमेश कुंतल मेघ को 'विश्वमिथकसरित्सागर'पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उर्दू के बेग एहसास की 'दखमा'सहित 24 कृतियों को वर्ष 2017 के अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है। साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने कहा, "पुस्तकों का चयन इस विषय के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित भाषाओं में तीन सदस्यों की एक जूरी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर किया गया।"उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का चयन अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकारिणी की हुई बैठक में किया गया। इस वर्ष पुरस्कार के लिए 24 भाषाओं से सात उपन्यासों, पांच कविता संग्रह, पांच कहानी संग्रह, पांच आलोचना, एक निबंध और एक नाटक को चुना गया है।

बिहार : चीनी मिल हादसे में 6 की मौत, जांच के आदेश

$
0
0
6-dead-sugar-mill-gopalganj
पटना/गोपालगंज, 21 दिसंबर, बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में चीनी (शुगर) मिल का बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, गोपालगंज जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सासामूसा चीनी मिल में बुधवार रात लगभग 11:30 बजे बॉयलर अत्यधिक गर्म होने की वजह से फट गया। घटना के समय कई मजदूर मिल में काम कर रहे थे। इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। कुचायकोट के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है, जबकि तीन अन्य घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान कुचायकोट के खजूरी गांव निवासी अर्जुन कुमार, कृपा यादव, विक्रम यादव, कन्हैया शर्मा, विद्या साह और उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शमसुद्दीन के रूप में की गई है। हादसे के वक्त मौजूद कर्मचारियों का कहना है, "बॉयलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस़ सिद्धार्थ और श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह को जांच का निर्देश दिया। इन अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच भी प्रारंभ कर दी है। नीतीश कुमार ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। मुख्यमंत्री ने हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, "हादसे में घायलों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मुख्यमंत्री ने कामना की है।"स्थानीय लोगों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई है। 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मिल के मालिक महमूद अली के घर पर धावा बोलकर उनके घर और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस बीच, पुलिस और ग्रामीणों के बीच मामूली झड़प भी हुई। बाद में वरिष्ठ अधिाकरियों के समझाने के बाद स्थिति सामान्य हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मिल मालिक तथा उनके दो पुत्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों को इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है।

राज्य सभा में पहला भाषण नहीं दे पाए सचिन तेंदुलकर

$
0
0
schin-can-not-give-first-speech-in-parliament
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर, क्रिकेट के भगवान का दर्जा पा चुके सचिन तेंदुलकर गुरुवार को भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में अपना पहला भाषण देने से वंचित रह गए। कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने सचिन के भाषण देने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए बयान और 2जी घोटाले के फैसले को लेकर हंगामा कर दिया। इस बीच कुछ देर बाद राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। नायडू ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले इसके सीधे प्रसारण के आदेश भी दिए। स्थगन के बाद दो बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही सचिन अपना पहला भाषण देने के लिए खड़े हुए, लेकिन तभी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सचिन खेलने के अधिकार और भारत में खेलों के भविष्य पर बोलने के लिए खड़े हुए थे। नायडू ने कांग्रेस के सदस्यों से कहा कि वह उच्च सदन में सचिन को बोलने दें क्योंकि यह उनका पहला भाषणा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नायडू ने कहा, "एक सम्मानीय सदस्य, जिसे भारतरत्न का सम्मान मिला है वो खेल जैसे अहम विषय पर बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने दिया जाए। सभी का ध्यान सचिन पर होना चाहिए।"इस बीच अभिनेत्री जया बच्चन ने सचिन के कान में कुछ कहा। जया ने बाद में बताया कि उन्होंने सचिन से सब कुछ शांत हो जाने तक बैठ जाने को कहा। नायडू के कहने के बाद भी कांग्रेस सांसद हंगामा करते रहे। नायडू ने कहा, "यह आपको शोभा नहीं देता, आप कुछ नहीं कर सके आपके अंदर खेल भावना नहीं है।"इसके बाद कांग्रेस के एक सांसद ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपना प्रदर्शन नहीं रोक सकते थे क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने लोक सभा में बहस में हिस्सा लेने के बाद राज्य सभा में सचिन को बोलने से रोका। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने सिर्फ अपनी दिशा नहीं खोई है बल्कि अपना आधार भी खो दिया है।"उन्होंने कहा, "लोकसभा में चार दिन तक प्रदर्शन करने के बाद वह बहस में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन राज्य सभा में उन्होंने भारत रत्न सचिन को बोलने नहीं दिया।"राहुल गांधी के हालिया कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की बात को संदर्भ में रखते हुए उन्होंने कहा, "सवाल यह है कि क्या यह नए अध्यक्ष के आने के बाद हुआ है।"अनंत कुमार ने कहा कि सचिन जो मुद्दा उठा रहे थे वो राजनीति से अलग था और इस कदम से देश में सभी खेल प्रेमियों को दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा, "वह महान बल्लेबाज हैं जिन्होंने काफी लंबे समय तक खेल खेला है, जिन्होंने सभी स्पिन और गुगली खेली है। मुझे लगता है कि वह कांग्रेस पार्टी के इस व्यवहार से काफी निराश और हैरान होंगे। मैं कांग्रेस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूं।"कांग्रेस द्वारा मोदी के मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर सफाई मांगने की बात पर अनंत ने कहा, "यह कोई मुद्दा ही नहीं है। अगर पाकिस्तान के राजदूत वहां हैं और पूर्व प्रधानमंत्री उनसे मिल रहे हैं तो उन्हें इस बात की जानकारी सरकार को देनी चाहिए।"मोदी ने गुजरात चुनावों के दौरान कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर हुए रात्रिभोज में मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से गुजरात चुनावों पर चर्चा की थी।

मधुबनी : सिविल सर्जन ने सराय पोखरा को अविलंब साफ कराने का दिया आदेश।

$
0
0
cs-order-clean-sarai-pokhar
मधुबनी, 21 दिसंबर, स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा किये गए आग्रह पर सिविल सर्जन ने सरकारी सराय पोखरा के इर्द गिर्द फैले गंदगी को अविलंब हटाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया। साथ ही सूचनार्थ जिला पदाधिकारी महोदय को पत्र अग्रेसित किया। सिविल सर्जन ने अपने आदेश पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया कि उक्त पोखरा के इर्द गिर्द फैले गंदगी के वजह से कभी भी महामारी फैल सकता है। जिससे स्थानीय निवासी का जान भी जा सकता है।  ज्ञात हो कि सराय पोखरा का मुद्दा के महीने भर से शहर में चर्चा का विषय है कुछ लोग इस तालाब को निजी संपत्ति होने का दावा भी कर रहे हैं जबकि अंचल पदाधिकारी ने एक RTI के जवाब में बताया है कि यह गैर मजरुआ आम तालाब है।  स्थानीय लोग इस तालाब को कचरा मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त के लिए महीने भर से प्रयासरत हैं एवं कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सराय पोखरा का मामला क्या रंग लाता है। फिलहाल उक्त पोखरा पर अनुमंडल पदाधिकारी ने धारा 144 लगा दिया है एवं नगर परिषद मैनुअल तरीके से साफ सफाई में जुटी है।

राजद का बिहार बंद, ट्रेन और सड़क यातायात बाधित

$
0
0
rjd-s-bund-vehicular-traffic-stalled-in-bihar
पटना 21 दिसम्बर, बिहार सरकार की नयी बालू खनन नीति के विरोध में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल  (राजद) की आज राज्य व्यापी बंद के दौरान रेल और सड़क यातायात के कई स्थानों पर बाधित रहने से जहां आम  जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा वहीं इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत दो हजार से अधिक नेताओं  और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि बंद के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानों पर ट्रेन और सड़क यातायात बाधित करने की कोशिश की गयी लेकिन पुलिस और सामान्य प्रशासन के  अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंद समर्थकों को खदेड़ दिया। ऐहतियात के तौर पर 2000 से अधिक नेताओं  और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।  राजधानी पटना में राजद और जनता दल यूनाइटेड (शरद गुट) के नेताओं ने जुलूस निकाला जो शहर के प्रमुख  मार्गों से होता हुआ डाकबंगला चौराहा पहुंचा। जुलूस के वहां पहुंचते ही पहले से मुस्तैद पुलिस के जवानों ने राजद और  जदयू शरद गुट के नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गये नेताओं में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता  तेजस्वी प्रसाद यादव , पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह , प्रदेश अध्यक्ष  रामचंद्र पूर्वें, निराला यादव , विधायक भोला यादव, शिवचंद्र राम, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और शरद गुट के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रमई राम, बिनू यादव शामिल हैं। बाद में हिरासत में लिये गये इन नेताओं को छोड़ दिया गया।

द समर्थकों ने पटना में कार्यालय जा रहे लोगों के वाहनों को भी रोक दिया। पटना के दीघा हॉल्ट के निकट जदयू शरद गुट के प्रदेश महासचित बिनू यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोके रखा। शहर में सुबह से ही आम दिनों की अपेक्षा बस और ऑटो रिक्शा कम देखे गयें और इक्के-दुक्के वाहन ही सड़कों पर भागते हुए नजर आये। हालांकि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था। मरीजों को ले जाये जा रहे वाहनों को कार्यकर्ताओं ने जाने दिया। वहीं कई स्थानों पर ट्रेन और सड़क यातायात बाधित किये जाने की सूचना है। भागलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बंद का व्यापक प्रभाव देखा गया। शहर की सभी दुकानें और शिक्षण संस्थान बंद रहें। कचहरी चौक, घंटाघर, सूजागंज, बड़ी पोस्ट ऑफिस समेत कई जगहों पर बंद सर्मथकों ने 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर यातायात को बाधित कर दिया। वहीं, छात्र राजद के कार्यकर्ताओ ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविधालय में तोड़फोड़ कर कार्यालय के कार्य को बाधित कर दिया। शहर के खलीफाबाग चौक के पास जबरन दुकान बंद करा रहे राजद सर्मथकों और दुकानदारों के बीच झड़प भी हुयी। बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका। जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बताया कि बंद के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारियों की देखरेख में पुलिस की तैनाती की गई है। समस्तीपुर से मिली सूचना के अनुसार राजद कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही प्रदर्शन कर सड़क यातायात को बाधित कर दिया। राजद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता और राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नगर थाना के निकट दरभंगा -पटना और समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री मेहता और श्री शाहीन ने कहा कि सरकार की इस नयी खनिज नीति के कारण बिहार में विकास कार्य बाधित हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि बिहार मे सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है। इस बीच यातायात बाधित करने के आरोप में पुलिस ने राजद के विधायक आलोक कुमार मेहता,अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह निषाद और राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय समेत पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की नयी बालू खनन नीति के कारण गरीबों के हाथ से रोजी-रोटी और रोजगार छिन गया है। इस नयी नीति से बालू, गिट्टी और मिट्टी से जुड़े कामगार आज बेरोजगार हो गये हैं तथा खाने को मोहताज हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आर-पार की लड़ायी के लिए कमर कस चुकी है।  श्री सिंह ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद बालू और गिट्टी पर रोक लगा हुआ है। राज्य  सरकार उच्च न्यायालय के निर्देश का भी पालन नहीं कर रही है जिसके कारण समाजिक न्याय के लाखों परिवारों का  आधार ही समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में यह कैसा बहार है कि चारो तरफ बालू-गिट्टी को लेकर हाहाकार है।

सत्ता के लिए भाजपा के षडयंत्र की पोल खुली : कांग्रेस

$
0
0
bjp-s-conspiracy-to-have-power-comes-to-fore-congress
नयी दिल्ली 21 दिसंबर, कांग्रेस ने आज कहा कि 2जी घोटाले पर सीबीआई की विशेष अदालत में सभी आरोपियों के बरी होने से आज साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता के लिए षड्यंत्र कर देश की जनता को गुमराह किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीअाई) की विशेष अदालत के 2जी घोटाले पर आए फैसले से ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ सामाने आ गया है। भाजपा और उसके शीर्ष नेताओं का सत्ता पाने के लिए बोला गया झूठ सामने आ गया है और अब श्री मोदी तथा श्री जेटली जवाबदेही से अब बच नहीं सकते हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस मामले में सच्चाई सबके सामने आयी है। भाजपा ने 2जी में भ्रष्टाचार को सत्ता की सीढ़ियां बनाया और इसे खूब प्रचारित किया और इस झूठ का फल सत्ता के रूप में उन्हेें मिला। अब उनका झूठ पकड़ा गया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। माफी सिर्फ कांग्रेस और देश से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से मांगनी चाहिए क्योंकि इसे दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला कहकर प्रचारित किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए यह तानाबाना श्री मोदी श्री जेटली और पूर्व महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय ने मिलकर तैयार किया था। एक माहौल बनाया और देश को बदनाम किया। इससे अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हुआ है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर संशय बरकरार

$
0
0
himachal-pradesh-next-chief-minister-name-doubt
शिमला 21 दिसम्बर, हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की जबरदस्त जीत के बावजूद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी तक संशय बरकरार है। इस बीच राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज राज्य की 12वीं विधानसभा भंग कर दी और इसके साथ नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने को कहा है। उधर पार्टी विधायक दल के नेता के चयन तथा विधायकों की इस संबंध में राय जानने के लिये पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र तोमर तथा पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी मंगल पांडे आज यहां पहुंचे तथा उन्होंने सरकारी गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा पार्टी की जबरदस्त जीत सुनिश्चित करने के लिये उनका तथा राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य में कांग्रेस को पटखनी देने के लिये योजना एवं रणनीति बनाने के लिये पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समूचे नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से राज्य प्रगति की नई उंचाईयां छुएगा और उसे माफिया राज से मुक्ति मिलेगी। श्रीमती सीतारमण ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में मजबूत सरकार का गठन करने के लिये एक राय कायम करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के चुनाव हार जाने पर उन्हें दुख है। उन्होंने संकेत दिया कि हाईकमान अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में गुरुवार रात पार्टी की कोर कमेटी की बैठक भी होने वाली है जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम विचार होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल सर्वश्री जयराम ठाकुर, सुरेश भारद्वाज और डाॅ राजीव बिंदल भी मौजूद थे। इस बीच कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की भी विधायक दल के नेता के चयन के लिए शुक्रवार को यहां पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में बैठक होगी। इसमें निर्वतमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे तथा इनका पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने की पूरी संभावनाएं हैं।

गणना प्रक्रिया बदलने से नहीं बढ़ रही जीडीपी विकास दर : जेटली

$
0
0
calculation-process-gdp-growth-rate-jaitley
नयी दिल्ली 21 दिसंबर, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गणना प्रक्रिया और आधार वर्ष में बदलाव कर विकास के आँकड़े बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुये आज कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जीडीपी विकास दर में वृद्धि वास्तविक है। श्री जेटली ने लोकसभा में 2017-18 की दूसरी पूरक अनुदान माँगों पर चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी विभाग अर्थव्यवस्था के बढ़ते दायरे के साथ समय-समय पर गणना प्रक्रिया और आधार वर्ष में बदलाव करता रहता है। नयी प्रक्रिया भले मोदी सरकार के समय लागू की गयी है, लेकिन उसका आधार वर्ष 2011-12 रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि बदलाव का कोई लाभ मिलता है तो वह पहले साल मिलता है। वित्त वर्ष 2014-15 की विकास दर 2013-14 की तुलना में और 2015-16 की विकास दर 2014-15 की तुलना में है।  वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध नहीं करना चाहिये। जब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी वैश्विक संस्था जीडीपी वृद्धि दर को मान रही है तो कांग्रेस पार्टी को उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिये।  उन्होंने कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय सरकार से समुचित दूरी बनाकर काम करता है और वह किसी सरकार के दबाव में नहीं आता।

पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बयान को भारत ने किया खारिज

$
0
0
pakistan-s-national-security-advisor-s-statement-rejected-by-india
नयी दिल्ली 21 दिसंबर, भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ के उस बयान को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने दक्षिण एशिया में भारत एवं अमेरिका की निकटता के कारण परमाणु युद्ध की आशंका व्यक्त की थी। पाकिस्तानी मीडिया ने लेफ्टिनेंट जनरल जंजुआ काे इस्लामाबाद में एक सेमीनार में उद्धृत करते हुए कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता एक नाज़ुक संतुलन पर टिकी है और परमाणु युद्ध की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।  विदेश मंत्रालय की यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “हम पाकिस्तान की ओर से ऐसे खतरे व्यक्त करने वाली टिप्पणियोंं को सुनने के अादी हैं। इस बयान के पीछे राजनीतिक मंशा साफ साफ नज़र आ रही है। इसे गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है।” प्रवक्ता का ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाज़वा के बयान की ओर भी दिलाया गया जिसमें उन्होंने सांसदों को भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखने की नसीहत दी है। इस पर श्री कुमार ने कहा कि भारत भी अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखना चाहता है और इसके लिये यह बहुत जरूरी है कि पाकिस्तान आतंकवाद पर मुख्य चिंता का निवारण करे।  उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि वह अपनी धरती पर आतंकी नेटवर्क का सफाया करे और आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई करे। अगर पाकिस्तान इस बारे में गंभीर है तो उसे ये कदम उठाने चाहिए।

पटना उच्च न्यायालय ने मगध वि.वि. के 21 प्राचार्यों की नियुक्ति रद्द की

$
0
0
patna-high-court-dismiss-principal-appointment-in-magadh-university
पटना 21 दिसम्बर, पटना उच्च न्यायालय ने मगध विश्वविद्यालय के 21 प्राचार्यों की नियुक्त रद्द किये जाने का आदेश देते हुए उनके खिलाफ चल रही निगरानी जांच को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति ए के त्रिपाठी और न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने डा. सुनील सुमन और अन्य की ओर से दायर छह से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। याचिका में पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की एकल पीठ के 12 सितम्बर 2014 के 21 प्राचार्यों की नियुक्ति को निरस्त करने के आदेश को चुनौती दी गयी थी। एकल पीठ के आदेश में नये प्राचार्योँ की नियुक्ति तक इन प्राचार्योँ को कार्य करते रहने की अनुमति भी दी गयी थी, लेकिन उनके वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिये गये थे। उच्च न्यायालय में दायर याचिका में नियम के विरूद्ध और कई तरह की धांधली को लेकर प्राचार्यों की नियुक्ति को चुनौती दी गयी थी। सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए खंडपीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत प्रताप ने कहा कि 02 मार्च 2012 को मगध विश्वविद्यालय के अधीन 21 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की नियुक्ति के संबंध में कई तरह की शिकायतें सरकार को मिली थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी 29 मार्च 2012 को ध्यानाकर्षण के माध्यम से यह मामला उठा था जिसके बाद मगध प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त को इसकी जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में राज्य सरकार ने इसकी जांच की जिम्मेवारी निगरानी को सौंप दी थी।  श्री प्रताप ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में प्राचार्यों की नियुक्ति में हुयी गड़बड़ी का मामला उस अवधि का है जब बिहार सरकार से बिना विमर्श किये ही विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की गयी थी। अदालत ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए टिप्पणी की कि उच्च स्तर पर हुयी बहाली में इस तरह की धांधली होने पर न्यायालय मूकदर्शक नहीं रह सकता। 

गरीबी से परेशान माँ ने तीन बच्चों को खिलाया जहर, खुद भी आत्महत्या की

$
0
0
mother-with-three-child-commit-suicide
किशनगंज 21 दिसम्बर, बिहार में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में आज शाम आर्थिक तंगी से परेशान माँ ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के बाद स्वयं खाकर आत्महत्या कर ली। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) कामिनी बाला ने यहां बताया कि झुनकी मुसहरी गांव निवासी बुचान खतबे तीन माह पूर्व रोजगार की तलाश में बाहर गया था जो अबतक नहीं लौटा। परिवार की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होने के कारण बुचान की पत्नी रेखा देवी (25) मानसिक रूप से परेशान रह रही थी। इसी को लेकर रेखा ने आज शाम अपने तीन बच्चों को जहर खिलाने के बाद स्वयं भी जहर खा ली जिससे चारों की मौत हो गयी। मृतक बच्चों की उम्र पांच से आठ वर्ष के बीच है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। इस बीच पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संभवत: आर्थिक तंगी के कारण महिला ने बच्चों को जहर खिलाने के बाद आत्महत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत से बरी हुए आरोपी : आप

$
0
0
congress-bjp-joint-venture-blame-aap
नयी दिल्ली, 21 दिसम्बर, आम आदमी पार्टी (आप) ने टूजी स्पेक्ट्रम अावंटन घोटाला मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आज आरोप लगया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस की मिलीभगत से यह सब हुआ है। आप नेता आशुतोष ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले पर कहा कि श्री मोदी को देश को बताना चाहिए कि सीबीआई किस वजह से साक्ष्य एकत्रित करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा तथा कांग्रेस के बीच जरूर कोई समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पूर्व निदेशक ने पहले कहा था कि इस मामले में पर्याप्त सबूत है, लेकिन आज सबूतों के अभाव में सीबीआई ने पूर्व संचार मंत्री ए. राजा सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिन में इसे सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा था कि इस घोटाले की वजह से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की 2014 में सरकार नहीं बन पायी थी।

मधुबनी : माफिया की दबंगता से दो दर्जन बच्चों की जान सांसत में।

$
0
0

  • सराय पोखरा के बगल के सरकारी विद्यालय में लगा चिकित्सा शिविर 
  • दबंगों ओर राजनीतिक पेंच में सराय पोखर हथियाने के लिए स्कूल के बगल में रहे पोखर को कूड़ा स्थल बना दिया

Health-camp-sarai-pokhar-madhubani
मधुबनी, 22 दिसंबर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 7 सदस्यीय चिकित्सक टीम ने गांधी बाजार के नगरपालिका मध्य विद्यालय में कैम्प लगा कर बच्चों के स्वास्थ्य का जांच किया। डॉ0 एम0 ए0 रहमान, डॉ0 एम0 जफर, डॉ0 कमलेश कुमार एवं डॉ0 सुभाष पाल ने कुल 195 बच्चों का चिकित्सा जांच किया जिसमें 31 बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। रेफर बच्चों में 10 छात्र एवं 21 छत्राएँ हैं। डॉ0 रहमान ने बताया कि अधिकतर बच्चे प्रदूषण के कारण बीमार हैं जिससे उनमे चर्म रोग और एलर्जी की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थिति देखकर लगता है विद्यालय कचरे के ढेर पर संचालित हो रहा है। डॉ0 जफर ने कहा कि विद्यालय के बगल के तालाब में फैले कचरे के वजह से वातावरण बहुत प्रदूषित हो चुका है। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पत्राचार कर जिला पदाधिकारी से निवेदन किया था कि विद्यालय के आस पास फैले गंदगी के वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं जिससे उनके उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। विद्यालय के बच्चों ने भी रोडमार्च के माध्यम से जिला पदाधिकारी से आग्रह किया था।

मोदी, शाह ने दी अटल को जन्मदिन की बधाई

$
0
0
modi-shah-greets-atal-on-his-birthdayनयी दिल्ली 25 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। श्री मोदी ने आज श्री बाजपेयी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामन की है। श्री मोदी के अलावा श्री शाह, गृह मंंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल समेत कई अन्य नेताओं ने श्री बाजपेयी के आवास पर जाकर जन्मदिन की बधाई दी है। इससे पहले श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा “ प्यारे अटल जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में भारत का विकास हुआ और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ा है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” श्री शाह ने ट्वीट कर कहा 'एक राजनेता के रूप में अटल जी का जीवन हर कार्यकर्ता के लिए एक संदेश है, अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्रहित को समर्पित है उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में लोक-कल्याणकारी शासन देकर देश में सुशासन की कल्पना को साकार किया।' उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके लंबे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा, “ हमारे प्रिय नेता और मार्गदर्शक, श्री अटलजी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। अटलजी एक विशाल और दूरदर्शी नेता हैं जिन्होंने भारतीय राजनीति में अच्छे प्रशासन, विकास और प्रदर्शन की राजनीति की शुरुआत की। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ।”

मेट्रो स्टेशन से पिस्तौल के साथ महिला गिरफ्तार

$
0
0

women-arrested-with-pistol-from-metro-station
नयी दिल्ली 24 दिसंबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने यहां जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर आज एक महिला को देसी पिस्तौल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया।सीआईएसएफ के मुताबिक जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर ‘एक्स-बीआईएस’ मशीन की निगरानी की सीट पर बैठे कांस्टेबल ने पिस्तौल और कारतूसों की छवि को नोटिस किया। उसने तुरंत मशीन को रोका और बैग तथा उसकी मालकिन को कब्जे में लेकर तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। बैग की तलाशी ली गयी जिसमें एक देसी पिस्तौल और आठ (3.25 क्षमता वाले) कारतूस बरामद किये गये। महिला की पहचान इंदर पाल कौर (36) के रूप में की गयी है जो उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर की निवासी है। इस मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ स्टेशन नियंत्रक को भी दी गयी। आरोपी महिला को उसके सामान के साथ स्टेशन कंट्रोल रुम लाया गया। महिला के पास से कुछ आभूषण और नकदी भी बरामद की गयी। सीआईएसएफ के वक्तव्य के मुताबिक,“महिला को जब्त सामानों के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।”

झूठे मामलों में फंसाने वालों की परवाह नहीं : वाड्रा

$
0
0
donot-care-for-false-case-says-vadra
नयी दिल्ली 24 दिसम्बर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने आज कहा कि वह उनलोगों की कतई परवाह नहीं करते जो उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री वाड्रा ने ट्वीट करके कहा है, “मैं उनकी परवाह नहीं करता जो मुझे झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे सच्चाई मालूम है।” उन्होंने कहा, “मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं बेसहारा और वंचित बच्चों की मदद कर सकता हूं।” श्री वाड्रा का ट्वीट आज उस वक्त आया जब प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर भूमि घोटाला मामले में स्काईलाइट हॉस्पीटेलिटी के एक प्रतिनिधि सहित दो व्यक्तियों को गिरफ़तार किया।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images