Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे मोदी

$
0
0
नयी दिल्ली 24 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दिल्ली मेट्रो के बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड पर तीसरे चरण में निर्मित 12.64 किलीमीटर लम्बी नयी ‘मेजेंटा लाइन’ का कल उदघाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश में नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्‍ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिणी दिल्‍ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आयेगी। प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इस लाइन पर मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत करेंगे । इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दिल्‍ली के लिए मजेंटा लाइन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बोटैनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर खंड पर शुरू में कुल 10 ट्रेनों को सेवा में लगाया जाएगा तथा दो ट्रेनों को आपता सेवा के लिए अलग से रखा जाएगा। ट्रेनों का परिचालन पांच मिनट एवं 15 सेकेंड के अंतराल पर होगा। इस खंड के सभी नौ स्टेशनों बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालकाजी मंदिर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर होंगे। कालकाजी मंदिर स्टेशन भूमिगत तथा अन्य दूसरे स्टेशन जमीन के ऊपर बनाए गए हैं।


काबुल में खुफिया एजेंसी परिसर में आत्मघाती हमला, तीन मरे

$
0
0
suicidal-attack-at-intelligence-agency-camp-in-kabul
काबुल 25 दिसम्बर, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी मुख्यालय परिसर में आज एक आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कावसी ने बताया कि खुफिया एजेंसी परिसर के प्रवेश द्वार पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।


जाधव का परिवार पाकिस्तान पहुंचा

$
0
0
family-of-jadhav-reached-pakistan
इस्लामाबाद 25 दिसम्बर, पाकिस्तान में फांसी के सजायाफ्ता भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां उनसे मुलाकात के लिए आज यहां पहुंची। जियाे न्यूज के मुताबिक जाधव की पत्नी और मां दुबई होते हुए इस्लामाबाद पहुंची। वे दोनों जाधव से जेल में मुलाकात कर आज ही भारत के लिए लौट जायेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान में भारतीय उप उच्चायुक्त जे पी सिंह जाधव परिवार की आधे घंटे की मुलाकात के दौरान उनके साथ रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश : जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा - जयराम ठाकुर

$
0
0
Jay ram thakur
जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिला जोरदार जन्मइ सका श्रेय पीएम मोदी, अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती , पूर्व सीएम धूमल और जे पी नड्डा को जाता है। इनकी मेहनत के बूते राज्य में बनी सरकार, जो उम्मीद जनता की, उन पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास. ठाकुर ने सभी को २७ दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया, पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह और कई राज्योंं के सीएम रहेंगे मौजूद. ठाकुर ने कहा कि सरकार को चलाने को जो भी सुझाव होंगे, वे दें और जहां लगे कि गलत हो रहा है तो वह भी सामने आए। जो अच्छा है उसे अच्छा कहा जाए और जो बुरा है, उसे बुरा कहा जाए। उन्होंने सभी से रचनात्मक सहयोग की अपील की। ठाकुर ने कहा कि  उनकी  सरकार में पुराने और नए चेहरे होंगे और इसका समावेश होगा। मंत्रीमंडल के गठन की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है। हिमाचल में केंद्र की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। पूर्व सरकार ने इसे लागू करने में अपनी पूरी नीयत नहीं दिखाई । केंद्र की योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू करेंगे। ठाकुर ने कहा कि जो रिटायर्ड कर्मचारी सरकार में है, उसे लेकर २७ को फैसला लेंगे। लेकिन यह तय है कि चाय रेड ऐर रिटायर्ड नहिं चलेेंगे। गुड़िया मामले पर कहा कि इसकी जांच चल रही है और जो भी कठोर कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की चार्ज शीट में कुछ अहम बिंदु हैं, उसकी जांच होगी, लेकिन बदले की भावना से कार्य नहीं किया जाएगा। राज्य की वित्तीय स्थिति खराब है, इसे ठीक करने को प्रभावी कदम उठाएंगे। ठाकुर ने कहा कि दस सीएम के आने का पक्का हो गया है। कहा कि शपथ ग्रहण में कौन कौन शपथ लेंगे, इसका फैसला पार्टी लेगी। कहा कि पर्वतीय राज्यों की समयस्याओं के समाधान के लिये सांझे रूप में काम करेंगे। कहा कि वीआईपी कल्चर को कम करने का पर्यास किया जाएगा। कहा कि हिमाचल में आर्थिक संकट हैं और इसे ठीक करने को कदम उठाएंगे। कहा कि निगम बोर्ड में ज्यादा भार नहीं बढ़ेगा और आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा। कहा कि पिछली सरकार के अंतिम तीन माह के सभी फैसले नई सरकार करेगी । मंत्रिमंडल के गठन के बाद प्रशासनिक फेरबदल किया जाएगा। धर्मशाला का जो मौजूदा स्वरूप है उसे बनाए रखा जाएगा। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल  में पर्यटन की अपार संभावनाएं हें। केंद्र सरकार ने नए एनएच दिये हैं और यह पर्यटन को बढाने में अहम रहेंगे। पर्यटन को बढ़ाने को जितना काम होना चाहिये था वह नहीं हुआ है। स्वास्थ्य को लेकर भी जल्द कदम उठाएंगे। क्या अनिल शर्मा को मंत्री बनाएंगे, इस कहा कि उनपर व्यक्तिगत आरोप नहीं है। ठाकुर ने कहा कि रिटायर्ड को फिर सेवा में रखने का कल्चर प्रोमोट नहीं होगा ।

मधुबनी : एबीवीपी ने किया संगठन विस्तार

$
0
0
Abvp madhubani
मधुबनी, 25 दिसंबर, आज दिनांक 25 दिसंबर को 59वें प्रांतीय सम्मेलन के चौथे और अंतिम दिन नए दायित्व के लिए श्री गीतेश झा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मधुबनी जिला के जिला संयोजक का दायित्व दिया गया। वहीं झंझारपुर के चेकितान कौण्डिन्य को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया। इस आशय की जानकारी देते हुए झंझारपुर नगर अध्यक्ष शंकर झा ने दोनों दायित्व धारियों को बधाई प्रेषित किया उन्होंने कहा कि इन दोनों के नेतृत्व में परिषद का विस्तार सुदूर क्षेत्रों में भी होगी और अभाविप आगामी छात्रसंघ चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। बधाई देने वालों में हिमकर, वरुण झा,श्याम भजन कामत,रंजन वर्णवाल, विष्णु विज्ञान, उत्पल झा,कौशल सिंह,मैथिल गोपाल,आनंद झा,सुमंत, विजय,अविनाश पासवान,जितेंद्र राम,सुमित सिंह आदि प्रमुख थे।

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने विस्तार के लिए की बैठक

$
0
0
Msu-madhubani-meeting
मधुबनी, कल  24 दिसंबर को फुलपरास अनुमंडल के लौकही प्रखंड अंतर्गत संगठन विस्तार को लेकर बैठक किया गया बैठक की अद्यक्षता जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शशि अजय झा ने किया, संगठन विस्तार पर बात करते हुए शशि अजय झा ने कहा कि हम अभी 20 से 25 दिसंबर के अंतर्गत पंचायत चलो अभियान चला रहे है जिसमे हमरा संगठन हर उस पंचायत में पहुंचेगा जहाँ मेरा संगठन नही पहुंचा है,इस दरमियान लौकही प्रखंड में प्रखंड अध्य्क्ष के रूप में गगन ठाकुर को चुना गया और धर्मेंद्र कुमार को सचिव,गौरव मिश्रा को सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया,साथ मे जिला अध्य्क्ष राघवेंद्र रमन ने कहा कि हम छात्रों की  होने वाली समस्या  के लिए सतत प्रयास करेंगे कि छात्रों की किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और आगामी होने वाले छात्र संघ चुनाव में हम पूरी जोश के साथ छात्रों के हित के लिए आगे आएंगे.मौके पर भारत भूषण,कौशल किशोर,राम कुमार ठाकुर,आदि लोग उपस्थित थे।

अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनेगी फिल्म

$
0
0
film-on-life-of-atal-bihari-bajpai
 नयी दिल्ली 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर पचीस करोड़ रुपये की लगत से एक फीचर फिल्म बनेगी।सवा दो घंटे की यह फिल्म युगपुरुष अटल नाम से बनेगी और अगले साल श्री वाजपेयी के 94वें जन्मदिन पर बनकर तैयार हो जायेगी। स्पेक्ट्रम मूवीज के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म में कुल 70 चरित्र होंगे और फिल्म में संगीत बप्पी लहरी देंगे। फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव और निर्माता रंजीत शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि अभी इस फिल्म के लिए वाजपेयी जी की भूमिका निभानेवाले अभिनेता का चयन नहीं हुआ है लेकिन 15 दिन के भीतर इसकी घोषणा कर दी जायेगी। पटकथा दिल्ली के बसंत कुमार ने लिखी है। उन्होंने कहा कि हम रंगमंच के किसी अभिनेता को वाजपेयी के किरदार निभाने का मौका देंगे। इस फिल्म में दस महिला किरदार होंगी। नेहरु जी, शास्त्री जी, इंदिरा जी जैसे दिवंगत नेताओं के अलावा लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और राजनाथ सिंह का भी किरदार होगा और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस फिल्म में एक किरदार के रूप में दिखाया जायेगा। फिल्म की शूटिंग ग्वालिवर कानपुर के अलावा उन निर्वाचन क्षेत्रों की भी शूटिंग होगी जहाँ से वे लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने बताया कि हम धूमधाम के साथ इस फिल्म को रिलीज़ करेंगे और देश भर के सिनेमाघर में दिखाई जायेगी।

‘टाइगर जिंदा है’ : चार दिन में 150 करोड़ से अधिक कमायी

$
0
0
tiger-zinda-hai-bags-150-crore-in-four-days
नयी दिल्ली 26 दिसम्बर, सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘ टाइगर जिंदा है ’ ने ब्लाॅकबस्टर शुरुआत के साथ पहले चार दिनों में 150 करोड़ से अधिक का राजस्व अर्जित किया। यह फिल्म पहले तीन दिन में ही 114.93 करोड़ रूपये का कलेक्शन रिकार्ड बना चुकी है और कल क्रिसमस पर 40 करोड़ से अधिक का राजस्व हासिल किया। ‘ टाइगर जिंदा है ’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित हिट फिल्म ‘ एक था टाइगर ’ का सीक्वल है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है। इस फिल्म ने पहले तीन दिनों की कमायी के हिसाब से पूर्व प्रदर्शित फिल्मों ‘ सुल्तान’ (105.53 करोड) और ‘ दंगल ’ (105.01 करोड़) का भी रिकारर्ड तोड़ा है।सलमान आैर कैटरीना की लोकप्रिय फिल्मी जोड़ी और थ्रिलर-एक्शन के साथ ‘ टाइगर जिंदा है ’ फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों की खासी भीड़ खींचती नजर आ रही है।


विजय रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

$
0
0
vijay-rupani-took-the-oath-as-gujrat-chief-minister
गांधीनगर 26 दिसम्बर, विजय रूपाणी ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधानसभा चुनावों में लगातार छठी बार जीत के बाद रूपाणी का मुख्यमंत्री के तौर पर यह दूसरा कार्यकाल होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के प्रमुख नेता व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में जैश कमांडर ढेर

$
0
0
jaish-comander-dead-in-an-encounterश्रीनगर 26 दिसम्बर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। पुलिस ने कहा कि सम्बूरा गांव में मारे गए आतंकवादी की पहचान हो गई है। मृतक आतंकवादी की पहचान मूर मोहम्मद तांत्रे उर्फ नूर त्राली के रूप में हुई है जो जैश कमांडर है। वह त्राल इलाके का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नूर एक अक्टूबर को श्रीनगर हवाईअड्डे के पास स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर पर आतंकवादी हमले का जिम्मेदार रहा है। इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी वैद ने कहा कि सोमवार देर रात सम्बूरा गांव को घेरने के बाद वहां छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस प्रमुख ने कहा, "इस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया गया।"


नियंत्रण रेखा पर 2 दिनों में 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

$
0
0
five-pakistani-soldiers-dead-on-line-of-control-in-two-days
जम्मू 26 दिसम्बर, जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर (एलओसी) पिछले दो दिनों में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय सेना ने सोमवार शाम राजौरी जिले में नोशेरा सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए तीन पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए। इस दौरान एक पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गया। भारतीय सैन्य सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे सीमा पर संदिग्ध गतिविधि के दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई। पाकिस्तानी मीडिया ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के हवाले से सीमा पार गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मरने की पुष्टि की है। वहीं, रविवार को पुंछ व राजौरी जिले में भारतीय पक्ष की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी निशानेबाज मारे गए। सूत्रों ने कहा, "निशानेबाज नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे।" वहीं, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक मेजर सहित चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

चीनी विमानों ने सीमा पर किया 16 बार युद्धाभ्यास: ताइवान

$
0
0
chinese-aircraft-exercise-at-border
ताइपे 26 दिसंबर, ताइवान ने कहा है कि चीन की सेना का हस्तक्षेप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और पिछले वर्ष उसने ताइवान की सीमा पर 16 बार युद्धाभ्यास किया है।  रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चीन ने पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद सीमा पर बमवर्षक और आधुनिक विमानों के जरिये ताइवान को फिलीपींस से अलग करने वाला बाशी चैनल और उत्तर में स्थित जापान के मियाकू द्वीप पर अभ्यास किया गया है। एक अन्य अभ्यास बाशी चैनल और प्रशांत महासागर में किया गया है। दूसरी तरफ चीन ने इसे नियमित और सामान्य अभ्यास बताया है।

मुंगेर में हथियारों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार

$
0
0
arms-recovered-in-munger
पटना 26 दिसम्बर, बिहार के मुंगेर से स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज हथियारों का जखीरा बरामद कर इस धंधे में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नीलेश कुमार ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एक ठिकाने पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि मौके पर से स्वचालित ए.के. 47, अमेरिका निर्मित स्वचालित रायफल , चार अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौल और चार विदेशी रिवाल्वर के अलावा 11 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और 700 कारतूस बरामद किया गया। इस दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। श्री कुमार ने बताया कि इन हथियारों के अलावा जमीन के अंदर छिपाकर रखे गये कुछ अन्य हथियार भी बरामद किये गये हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी सनोज यादव और संजीव साह के अलावा कासिम बाजार थाना क्षेत्र के रमन कुमार शर्मा और तनी शर्मा शामिल हैं। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली में पानी, सीवर शुल्क 20 फीसदी बढ़ा

$
0
0
charges-for-water-and-swer-increased-in-delhi
नई दिल्ली 26 दिसम्बर,दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को महीने में 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी की खपत करने पर पानी और सीवर का शुल्क 20 फीसदी बढ़ा दिया है। सरकार के एक अधिकारी ने ट्वीट किया, "लगातार तीसरे साल दिल्ली के घरों में महीने में 20 हजार लीटर तक पानी की खपत पर शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बैठक में पानी और सीवर शुल्क में 20 फीसदी वृद्धि को मंजूरी दे दी है।" दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने एक ट्वीट में कहा, "अभी भी प्रत्येक परिवार को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त है। और 20 हजार से ज्यादा पानी की खपत पर मात्र 28 रुपये बढ़ाए गए हैं। यह मात्र 85 पैसे प्रति दिन पड़ेगा।" सरकार की शून्य बिल योजना के तहत एक महीने में 20 हजार लीटर पानी की खपत करने पर घर के मालिकों को पानी का बिल नहीं अदा करना होता है।

मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी उतारनी पड़ी मां, पत्नी काे

$
0
0

mother-and-wife-of-jadhav-had-to-take-off-their-bindi-and-bangles
नयी दिल्ली 26 दिसंबर, पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां एवं पत्नी को मंगलसूत्र, चूड़ियां, बिंदी और जूतियां उतारने और कपड़े बदलने पर मजबूर किया गया जिस पर भारत ने आज कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा है कि ऐसा व्यवहार दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कल हुई इस मुलाकात के बारे में अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया में पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनाए गए तौर तरीकों एवं माहौल को ‘डरावना’ करार दिया। उन्होंने कमांडर जाधव की पत्नी की जूतियां वापस नहीं लौटाये जाने पर पड़ोसी देश काे आगाह किया कि अगर उसने इसे लेकर कोई भी शरारतपूर्ण हरकत की तो यह ठीक नहीं होगा। श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान सरकार ने परिवार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक संवेदनशीलताओं का अपमान किया है और उनके मंगलसूत्र, चूड़ियां और बिन्दी तक हटाने के साथ साथ पोशाक भी बदलने को मज़बूर किया जिसकी कोई ज़रूरत नहीं थी। उन्होंने बताया कि श्री जाधव की मां को मातृभाषा मराठी में नहीं बोलने दिया गया जो उनके लिए बोलचाल का स्वाभाविक माध्यम है। यही नहीं पूरी मुलाकात में जब भी उन्होंने मराठी में कुछ कहा तो उनके साथ टोकाटाकी की गयी और बाद में उन्हें मराठी बोलने से रोक दिया गया। बैठक के बाद कमांडर जाधव की पत्नी की जूतियां वापस नहीं कीं गयीं। उन्होंने पाकिस्तान को अागाह किया कि वह इसे लेकर कोई शरारतपूर्ण हरकत करने से बाज़ आए। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि पता चला है कि बैठक के दौरान श्री जाधव बहुत तनाव में थे और दमनात्मक वातावरण में बोल रहे थे। बहुत साफ पता चल रहा था कि पाकिस्तान में उनकी कथित गतिविधियों को लेकर उनकी अधिकतर टिप्पणियां पाकिस्तानी पक्ष को साबित करने के उद्देश्य से उनसे जबरन बुलवायीं गयीं थीं। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से यह मुलाकात संचालित की गयी, वह साफतौर पर श्री जाधव की कथित गतिविधियों को लेकर बेबुनियाद एवं झूठे आरोपों को सही साबित करने का प्रयास था और इस पूरी कवायद की कोई विश्वसनीयता नहीं है। श्री कुमार ने कहा कि श्री जाधव की मां एवं पत्नी से कल इस्लामाबाद में हुई मुलाकात भारत के अनुरोध पर हुई है। इस मुलाकात के पहले दोनों देशों की सरकार मुलाकात के तौर तरीकों एवं रूपरेखा तय करने के लिये एक दूसरे के राजनयिक संपर्क में थीं। दोनों पक्षों के बीच बहुत स्पष्ट तौर पर सहमतियां बनीं थीं और भारतीय पक्ष ने अपनी प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से निर्वाह किया। लेकिन पाकिस्तानी पक्ष ने मुलाकात को इस ढंग से संचालित किया कि हमारी सहमति का खुला उल्लंघन हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की इमारत में आरंभ में भारतीय उप उच्चायुक्त को जाधव परिवार से अलग कर दिया गया। उप उच्चायुक्त को बिना बताए दोनों महिलाओं को श्री जाधव मुलाकात के लिये ले जाया गया और मुलाकात उनकी अनुपस्थिति में ही शुरू हो गयी। भारतीय उप उच्चायुक्त द्वारा पाकिस्तानी अधिकारियों पर दबाव डालने के बाद ही उन्हें मुलाकात कक्ष में जाने दिया गया लेकिन उन्हें एक अतिरिक्त कांच की दीवार से बनाए गये हिस्से में ही रहने को बाध्य किया गया और बैठक में शामिल होने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक से मिली सूचना के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है श्री जाधव अत्यधिक तनाव में थे और दमनात्मक माहौल में बात कर रहे थे। उनकी ज़्यादातर टिप्पणियां उन्हें जबरन सिखायीं गयीं थीं और उन्हें इस प्रकार से रटवाया गया था जिससे पाकिस्तान में उनकी कथित गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान सरकार के झूठे कथानक को बल मिले। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान श्री जाधव जिस प्रकार से दिखाई दिए, उससे उनकी सेहत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि भारत को इस बात का खेद है कि आश्वासनों के विपरीत मुलाकात का माहौल परिवार वालों के लिये डरावना एवं धमकाने वाला था। हालांकि परिवार के सदस्यों ने पूरी स्थिति का बहुत साहस एवं धैर्य से सामना किया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट सहमति थी कि इस पूरे मसले को मीडिया से दूर रखा जाएगा। लेकिन अनेक बार पाकिस्तानी प्रेस को जाधव परिवार के करीब जाने, उन्हें तंग करने और श्री जाधव के बारे में झूठे आरोप उछालने दिया गया। श्री जाधव की मां श्रीमती अवंतिका जाधव और पत्नी श्रीमती चेतना जाधव ने आज पूर्वाह्न यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भेंट की। जाधव परिवार की दोनों महिलाएं आठ सफदरजंग लेन स्थित श्रीमती स्वराज के निवास पर करीब दो घंटे रहीं। इस दौरान विदेश सचिव एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी वहां मौजूद थे। मुलाकात के बाद दाेनों महिलाएं जवाहरलाल नेहरू भवन स्थित विदेश मंत्रालय भी गयीं जहां उनकी अन्य अधिकारियों से भेंट हुई।

दोनों महिलाएं कल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कमांडर जाधव से मिल कर लौटीं हैं। पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि उसने कायदे आज़म मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के मौके पर ‘इस्लामिक शिक्षाओं’ के आधार पर जाधव से उनकी मां एवं पत्नी को मिलने की अनुमति दी थी लेकिन कांच की दीवार के दरम्यान इंटरकॉम से हुई इस मुलाकात की भारत में तीखी आलोचना हुई है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कमांडर जाधव पाकिस्तानी अधिकारियों की लिखी स्क्रिप्ट के हिसाब से बात कर रहे थे और संभवत: वह नशीली दवाओं के प्रभाव में थे। उल्लेखनीय है कि कमांडर जाधव को गत वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान का कहना है कि उसके सुरक्षा बलों ने मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल को गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने और जासूसी के साथ ही तोड़फोड़ की गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दूसरी तरफ भारत ने कहा है कि जाधव का ईरान से उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद अपने व्यवसाय के सिलसिले में वहां गये थे लिहाजा उनके जासूस होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी वर्ष अप्रैल में जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सजा सुनायी थी। भारत ने इसका विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत(आईसीजे) का रुख किया जहां कमांडर जाधव फांसी की सजा पर स्थगन दे दिया गया है। आईसीजे में यह मुकदमा जारी है आैर भारत काे उम्मीद है कि कमांडर जाधव की रिहाई संभव हो सकेगी।


लालू के जेल जाने के बाद पहली बार तेजस्वी के साथ राजद नेताओं की बैठक

$
0
0
tejashwee-presides-meeting-after-lalus-jail
पटना 26 दिसम्बर राष्ट्रीय जनता दल, के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के एक मामले में जेल जाने के बाद आज पहली बार पार्टी के नेताओं की हुयी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुयी। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के यहां दस सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं की लगभग दो घंटे तक हुयी बैठक में गहन मंथन किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि छह जनवरी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की फिर से बैठक होगी जिसमें प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शामिल होने को कहा गया है। रांची की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने श्री यादव को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिया है और अब तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनायी जायेगी। बैठक के बाद प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव ने कहा कि राजद के अध्यक्ष श्री यादव के जेल चले जाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस गलतफहमी में नहीं रहे कि राजद कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष को एक साजिश के तहत चारा घोटाले के मामले में सजा दिलवाकर जेल भिजवाया गया है ताकि उनकी पार्टी कमजोर हो जाये। इस तरह की साजिश से राजद कमजोर होने वाला नहीं है और जो लोग ऐसा सोंच रहे हैं वे गलतफहमी के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस साजिश को समझ रही है और अब वह सामाजिक न्याय के लिए खुद लड़ाई लड़ने को तैयार है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भ्रष्टाचार के प्रति संवेदनशील होने का दावा करते हैं , लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हुए 16 हजार गुणा मुनाफे की बात नहीं करते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद गुजरात के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में श्री कुमार की मुलाकात श्री शाह से होगी और वह उनके पुत्र को भी इस मामले में जनता के सामने सफाई देने की बात कहेंगे। श्री यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष के जेल जाने पर भले ही मुख्यमंत्री श्री कुमार और भाजपा चैन की सांस ले रही है लेकिन उनका ‘काल’ जन्म ले लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले बिहार विधानसभा के चुनाव में राजद, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस से बने महागठबंधन को जनादेश मिला था और भाजपा को करारी हार मिली थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने पाला बदल कर भाजपा से हाथ मिला लिया जो जनादेश का अपमान है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्हें जनादेश मिला था उनके नेता जेल में हैं और जिन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था वे अब सरकार में हैं। जनता सब देख रही हैं और ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला वर्ष 1977 से ही चला आ रहा था जबकि राजद अध्यक्ष श्री यादव वर्ष 1990 में मुख्यमंत्री बने थें। श्री यादव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने राजद अध्यक्ष को और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बरी कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने साफ किया था कि उनलोगों के पास आय से अधिक संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री यादव के आदेश पर ही चारा घोटाले की जांच शुरु की गयी और कई प्राथमिकियां दर्ज हुयी थी। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डा.जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया जबकि जांच के आदेश देने वाले श्री यादव को दोषी करार दिया गया।

भारतीय कमांडो की सीमापर कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिक ढेर

$
0
0
three-pakistani-commando-dead-at-border
श्रीनगर/नई दिल्ली 26 दिसम्बर, भारतीय सेना के पांच उच्च-प्रशिक्षित कमांडो ने 'जैसे को तैसा'रणनीति के तहत नियंत्रण रेखा के 300 मीटर तक अंदर जाकर कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। भारत ने यह कार्रवाई पाकिस्तानी सेना की ओर से दो दिन पहले भीषण गोलीबारी के बाद की है, जिसमें एक मेजर समेत चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। रक्षा सूत्रों ने इसे ब्रिगेड कमांडर द्वारा स्थानीय स्तर पर 'सामरिक जवाबी कार्रवाई'बताया। सूत्रों ने हालांकि अभियान चलाने वाली बटालियन का नाम नहीं बताया। नाम न बताने की शर्त पर एक रक्षा अधिकारी ने कहा, "यह पिछले वर्ष के सर्जिकल स्ट्राइक से अलग कम दूरी और कम समय का अभियान था।" सूत्रों ने बताया कि चार से पांच घातक कमांडो ने यह अभियान चलाया। घातक कमांडो विशेष गुप्त अभियानों के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं।अधिकारी ने कहा, "यह जैसे को तैसा कार्रवाई है..जैसा पाकिस्तान हमारे साथ करता है, हम भी उसके साथ वैसा ही करेंगे। "अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिकों पर हमला करना जारी रखेगी, तो इस तरह के और अभियानों को अंजाम दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, यह 'रणनीतिक'कार्रवाई सोमवार शाम छह बजे तब की गई, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर संभवत: आईईडी लगाने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया , "पाकिस्तान सेना के 59 बलूच रेजीमेंट को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।"सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। घटना पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास हुई। सूत्रों ने हालांकि इस कार्रवाई को 29 सितम्बर, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की तरह नहीं बताया है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी कब्जे वाले इलाके में स्थित आतंकी लांच पैड को निशाना बनाया था और कई आतंकियों व उनके मददगारों को मार गिराया था। वर्ष 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, भारतीय सेना द्वारा सीमा पार जाकर कार्रवाई करने का यह पहला ऐसा मामला है जिसकी जानकारी सार्वजनिक की गई है। सूत्रों ने हालांकि बताया कि समय-समय पर भारतीय सेना सीमा पार जाकर अभियानों को अंजाम देती रहती है। पाकिस्तानी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि रावलकोट के रुख चाकरी सेक्टर में भारतीय जवानों द्वारा 'बगैर उकसावे के सीमपार से की गई गोलीबारी में तीन जवान मारे गए हैं।' इससे दो दिन पहले, राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर भीषण गोलीबारी की थी जिसमें एक मेजर समेत चार फौजी शहीद हो गए थे। राजौरी जिले और पुंछ में रविवार को भारतीय जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना की गोलीबारी में मारे गए थे। इस तरह गत दो दिनों में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या पांच हो गई है। भारत ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने वर्ष 2003 के संघर्ष विराम समझौते का इस वर्ष अबतक 820 बार उल्लंघन किया है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 18 सितंबर, 2016 को उरी सेक्टर में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के लगभग 10 दिनों बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था, जिसमें भारत ने कई आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था। उरी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।


जाधव और परिजनों की मुलाकात में 'विश्वसनीयता का अभाव' : भारत

$
0
0
lack-of-credibility-at-the-meeting-of-jadhavs-family
नई दिल्ली 26 दिसम्बर, भारत ने मंगलवार को कहा कि इस्लामाबाद के विदेश कार्यालय में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच मुलाकात से पहले दोनों महिलाओं को मंगलसूत्र, चूड़ियां, और बिदी तक उतारनी पड़ी और यहां तक कि उन्हें अपने पोशाक भी बदलने पड़े। भारत ने इस मुलाकात में 'विश्वसनीयता का अभाव'बताया और कहा कि यह 'भयभीत करने वाला'था। पाकिस्तान में कथित रूप से जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव ने 22 माह बाद अपनी मां अवंति और पत्नी चेतनकुल से मुलाकात की। दोनों पक्षों के बीच शीशे की दीवार थी और इंटरकॉम के जरिए बातचीत हुई। जाधव की मां(70) को उनकी मातृभाषा में अपने बेटे से बात करने नहीं दिया गया। जब वह मराठी में बात करने की कोशिश करतीं, तो उन्हें रोक दिया जाता और हिंदी अथवा अंग्रेजी में बात करने के लिए कहा जाता। पाकिस्तान में भारत डेस्क का एक शीर्ष अधिकारी इस बातचीत पर नजर रखे हुए था। भारत ने अपने बयान में कहा, "सुरक्षा कारणों का हवाला देकर, परिजनों की सांस्कृतिक व धार्मिक संवेदनशीलता पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्हें मंगलसूत्र, चूड़ियां, और बिदी तक उतारनी पड़ी और यहां तक कि अपने पोशाक भी बदलने पड़े।" बयान के अनुसार, "जाधव की मां को उनके मातृभाषा में बात करने नहीं दिया गया, जबकि यह संचार का सहज माध्यम है। ऐसा करने पर उन्हें लगातार रोका गया और इसे आगे नहीं दोहराने के लिए कहा गया।" जाधव की पत्नी के जूते भी ले लिए गए और उसे बाद में नहीं लौटाया गया। भारत ने कहा, "कुछ असाधारण कारणों से, उनके बार-बार आग्रह करने के बावजूद, मुलाकात के बाद जाधव की पत्नी के जूते नहीं लौटाए गए।" इस पर भारत ने कहा, "इस संबंध में हम किसी भी शरारती मंशा के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी देते हैं।" बयान के अनुसार, "कई मौकों पर पाकिस्तानी मीडिया को जाधव के परिजनों के करीब आने का मौका दिया गया और उनलोगों ने उन्हें परेशान किया और जाधव पर झूठे आरोप लगाए। यह स्पष्ट रूप से उस समझौते के बाद किया गया कि मीडिया को उनलोगों के करीब नहीं आने दिया जाएगा।" भारत के उपउच्चायुक्त जे.पी. सिंह जाधव के परिजनों के साथ थे, लेकिन मुलाकात के वक्त उन्हें शीशे की दीवार के एक तरफ कर दिया गया, जहां से वह सिर्फ बातचीत देख सकते थे। शुरुआत में उन्हें मुलाकात स्थल तक जाने की इजाजत नहीं दी गई। बयान के अनुसार, "उपउच्चायुक्त को सूचित किए बिना जाधव के परिजनों को जाधव से मिलाने ले जाया गया। मुलाकात बिना उनके इजाजत के शुरू करवा दी गई। यह मुलाकात बिना उनकी उपस्थिति के शुरू हुई और संबंधित अधिकारियों के पास अपना पक्ष रखने के बाद उन्हें मुलाकात स्थल जाने की इजाजत दी गई। उसके बावजूद वह बातचीत में शामिल नहीं हो सके और शीशे की दीवार के पार उन्होंने बस इस मुलाकात को देखा।" बयान में यह भी कहा गया है कि मुलाकात से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, "ऐसा प्रतीत होता है कि जाधव काफी दबाव में थे और तनाव की स्थिति में बात कर रहे थे। जाधव की अधिकतर टिप्पणी स्पष्ट तौर पर सिखाई हुई और पाकिस्तान में कथित रूप से उनकी संदिग्ध गतिविधि पर आधारित थी। मुलाकात के दौरान उनकी उपस्थिति से उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं।" भारत ने कहा, "आश्वासन के विपरीत, जहां तक जाधव के परिजनों का सवाल है, पूरा माहौल डरावना था। परिजनों ने हालांकि काफी साहस और ढृढ़ता के साथ स्थिति का सामना किया।" बयान के अनुसार, "जिस तरह से मुलाकात करवाई गई और उसके बाद की स्थिति पूरी तरह से कथित तौर पर जाधव पर फर्जी कहानी गढ़ने का प्रयास था। आप सभी सहमत होंगे कि इस पहल में विश्वसनीयता का अभाव था।" बयान के अनुसार, यह मुलाकात जाधव को परिजनों से मिलने देने के आग्रह के बाद करवाया गया है और मुलाकात से पहले दोनों तरफ की सरकारें इसके लिए राजनयिक माध्यम से इसके तौर-तरीके और प्रारूप पर चर्चा की थीं दोनों तरफ से इस मामले पर स्पष्ट समझ थी और भारतीय पक्ष ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता निभाई। बयान के अनुसार, "हमने हालांकि महसूस किया कि उनकी मां और पत्नी को जिस तरीके से मुलाकात कराया गई, वह मुलाकात को लेकर 'हमारे बीच बनी आपसी समझ'का सरासर उल्लंघन है।" दोनों महिलाएं मुलाकात के बात सोमवार शाम पाकिस्तान से रवाना हो गईं और यहां सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं। उनके साथ विदेश सचिव एस.जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार मौजूद थे। मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने अपने प्रोपेगंडा के तहत एक वीडियो जारी किया, जिसमें जाधव को उनकी पत्नी व मां से मिलने देने के लिए धन्यवाद देते हुए दिखाया गया है। वीडियो में जाधव को यह कहते हुए दिखाया गया है, "मैंने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम किया और ईरान के रास्ते पाकिस्तान आया। जाधव ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया है।" जाधव(47) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी व आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। भारत ने इस फैसले के विरुद्ध मई में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपील की थी, जहां जाधव की फांसी पर रोक लगा दी गई है। भारत कहता रहा है कि जाधव निर्दोष हैं और भारतीय नौसेना से रिटायर होने के बाद वह व्यापार के सिलसिले मे ईरान गए थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

हिमाचल : शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, इतनी कुर्सियां रिज पर लगाईं

$
0
0
शिमला:  रिज मैदान पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि शिमला के डीसी रोहन चंद ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि रिज मैदान पर 12000 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इससे पहले भी शपथ ग्रहण समारोह रिज मैदान पर ही होता आया है। रिज पर 12 बार सीएम शपथ ग्रहण कर चुके हैं। जय राम ठाकुर 13वीं बार सीएम की शपथ ग्रहण करेंगे।

सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती भी
रिज मैदान से आईजीएमसी की तरफ जाने वाले रोड, स्कैंडल प्वाइंट की तरफ जाने वाले मार्ग जो कालबाड़ी की तरफ जाता है पर भी  सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। हर तरफ पुलिस जवान पहरा दे रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए। इसके अलावा सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है। इधर चर्च की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस व सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं। जाखू की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। 

रिज मैदान पर 12 हजार कुर्सियां
रिज मैदान पर हर तरफ कुर्सियां ही कुर्सियां नजर आ रहीं हैं। रिज पर लाए जा रहे सामान की जवान पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं। रिज पर मैट बिछाई गई है। आपको बता दें कि कल शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक होने वाले हैं इसके मद्देनजर सुरक्षा को और भी कड़ा किया गया है। रिज को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा यहां वीवीआईपी के लिए भोजन के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान हिमाचल की डिसें परोसी जाएंगी। 

हिमाचल की राजनीतिक/प्रशासनिक हलचल

$
0
0
🔵शपथ के बाद प्रशासनिक फेरबदल🔵

✍️शिमला
मनोनीत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद जल्द प्रशासनिक फेरबदल होगा।  पीटरहाफ में आयोजित अपनी पहली प्रेसवार्ता में उन्होंने एक सवाल पर कहा कि 27 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद जैसे ही पदभार ग्रहण किया जाएगा। उसके एक-दो रोज में प्रशासनिक फेरबदल किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी इसी की भनक पाकर पिछले दो रोज से जय राम ठाकुर से मिलते आ रहे हैं। जहां मुख्य सचिव के लिए लॉबिंग हो रही है, वहीं अन्य मलाईदार ओहदों के लिए भी तैयारी चल रही है। वैसे प्रदेश में यह रिवायत रही है कि सत्ता में आने वाली नई सरकार प्रशासनिक फेरबदल करती ही है, मगर इस बार न केवल सत्ता परिवर्तन हुआ है, बल्कि सत्ता में मुख्यमंत्री के तौर पर नया चेहरा  आया है। हालांकि चेहरा तो राजनीतिक तौर पर पुराना है, जिसे विभिन्न महकमों का अनुभव भी कम नहीं है। मगर यह पद उनके लिए नया है। शायद इसी वजह से अफसरशाही सहमी हुई सी भी दिख रही है।  जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पर्वतीय राज्य है। यहां के विकास में कोई कमी न रहे, इसके लिए हर संभव प्रयत्न होगा।

मंत्रिमंडल में अनुभव व नयापन दोनों
जय राम ठाकुर ने एक सवाल पर कहा कि मंत्रिमंडल में कौन विधायक होंगे, इस बारे में केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व मंथन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि मंत्रिमंडल में अनुभव व नयापन दोनों का समावेश होगा।

गुनहगार हरगिज नहीं बचेंगे
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग चुका है। सीबीआई को कोटखाई मामले में खुले मन से सहयोग दिया जाएगा। असल गुनहगारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जा सकता। उन्हें कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दिलवाने का प्रयास रहेगा।

🔴राजधानी में सिक्योरिटी टाइट🔴

✍️शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शिमला आने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। यहां केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है। बुधवार को शिमला में जय राम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। वीवीआईपी का शिमला में जमावड़ा सुरक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। लिहाजा यहां चाक चौबंध व्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। एसपीजी ने शिमला में डेरा डाल दिया है और रिज की पूरी सुरक्षा उनके जिम्मे सौंप दी गई है। सोमवार को खुद भावी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज का जायजा लिया, जहां उनके साथ जिलाधीश व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे। रिज पर जयराम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिसके लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने यहां डेरा डाल दिया है। एसपीजी के अधिकारी भी शिमला पहुंच गए हैं, वहीं अन्य एजेंसियां भी यहां सतर्क हैं। पुलिस ने भी तैयारियां कर ली हैं। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक इनकी तैयारियों का जायजा लेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा। सोमवार से ही प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं शिमला के आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग का काम भी मुख्य मार्गों पर किया जा रहा है। बुधवार से पहले यहां पूरी तैयारियां कर दी जाएंगी। मंगलवार को रिज पर जहां स्टेज आदि की व्यवस्था पूरी हो जाएगी, वहीं टका बैंच से मोदी प्रदेश की जनता को संबोधित कर सकते हैं। कुछ महीने पहले भी मोदी यहां आए थे, जिन्होंने टका बैंच से लोगों को संबोधित किया था। मोदी के साथ यहां भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं। यहां जय राम ठाकुर के साथ उनके मंत्रिमंडल को भी शपथ दिलाई जाएगी।

अनाडेल से मालरोड पहुंचेगा प्रधानमंत्री मोदी का काफिला
माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला पिछली बार की तरह अनाडेल से मालरोड होता हुआ रिज तक पहुंचेगा, जहां कार्यक्रम होना है, क्योंकि भाजपा की सरकार बन रही है। लिहाजा पूरे प्रदेश से यहां कार्यकर्ता पहुंचेंगे। यहां हजारों की संख्या में लोग नई भाजपा सरकार के स्वागत के लिए पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक ओर जहां शिमला पहले ही सैलानियों से भरा पड़ा है, वहीं लोगों को स्पेशल गेस्ट के आने का इंतजार है।

एसपीजी के अंडर है एरिया
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी एसपीजी के कमांडो रिज पर पहुंचे, जिन्होंने यहां की व्यवस्थाएं देखीं। अभी से यह एरिया एसपीजी ने अपने अधीन ले लिया है और अपने मुताबिक यहां की सुरक्षा को चाक चौबंध बनाएंगे। इससे बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लग गया है, जो कि बुधवार तक रहेगा। यहां परिंदा भी पर न मार सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

सैलानियों की पहले ही भरमार
शपथ ग्रहण समारोह के चलते यहां आने वाले सैलानियों को कुछ परेशानियां हो सकती हैं, क्योंकि रिज पर ही यह समारोह होगा और यहीं बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। दो दिन तक उनको दिक्कत पेश आ सकती है।  बहरहाल, समारोह से सैलानियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

🔴मंदिर जा रही महिला का मुंह काला कर गए तीन सिरफिरे🔴

✍️देहरागोपीपुर
देहरा उपमंडल के अंतर्गत इनसानियत की सभी हदें पार कर एक महिला को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे घर से मंदिर माथा टेकने जा रही एक महिला का तीन लोगों ने जबरन मुंह काला कर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। देहरा उपमंडल के त्रिपल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला हनुमान मंदिर दरकाता की तरफ माथा टेकने जा रही थी कि कुछ लोग एक वाहन में आए और बिना किसी वजह से महिला के मुंह पर कालिख पोथने लगे। महिला ऐसी अजीब हरकत होती देख खौफ से बेहोश हो गई, जिसे बाद में लोगों के सहयोग और पुलिस की अगवाई में टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां समाचार लिखे जाने तक फिलहाल मेडिकल करवाया जा रहा था। रानीताल पुलिस चौकी में मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देहरा के डीएसपी एलएम शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि मामले में इन तीन या इससे अधिक लोगों की भागीदारी रही होगी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार  किया जाएगा। फिलहाल धारा 341, 323, 355, 34 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।

🔴अवैध होटलों की ऑनलाइन बुकिंग🔴

✍️मकलोडगंज
पर्यटन नगरी धर्मशाला में बंद पड़े अवैध होटलों में ऑनलाइन बुकिंग करने का मामला सामने आया है। इसमें विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से यह बुकिंग प्रकिया की जा रही है। ऐसे में देश-विदेश से नया साल मनाने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले पर्यटक ठगी का शिकार हो सकते हैं। बिजली-पानी कटने के बाद इन अवैध होटलों में रहने की व्यवस्था नहीं है और बंद ही पड़े हुए हैं। ऐसे में पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कर धर्मशाला पहुंचते हैं, तो पर्यटक बिना बिजली-पानी होटल में कैसे रहेंगे। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने को धर्मशाला इतना पर्यटक पहुंचता है कि पिछले सालों में इन 150 होटलों के होते भी कमरों की कमी पड़ती थी और पर्यटकों को धर्मशाला के आसपास के होटलों में रुकना पड़ता था, लेकिन ऐसे में पर्यटक बाहरी प्रदशों व देशों से धर्मशाला पहुंचेगा, तो वह असुविधा के कारण कमरों के लिए इधर-उधर भटकेगा। धर्मशाला में नए साल का जश्न मनाने पहुंचने वाले पर्यटकों को असुविधा होती है, तो इससे धर्मशाला ही नहीं, प्रदेश के पर्यटन स्थलों की छवि धूमिल होगी। अवैध होटलों से बिजली पानी कटने के बाद ट्रैवल ऐजसियों ने पूरा मकलोडगंज व भागसूनाग का होटल ही ब्लाक कर दिया था, लेकिन इसके बाद टै्रवल एजेंसियों ने पाया कि और होटल बंद नहीं हो रहे तो उन्होंने वैध होटलों को अनब्लाक कर दिया, जिसमें ब्लाक व अनब्लाक करने की शक्तियां होटल सहित एजेंसियों के पास रहती हैं, तो होटलियरों ने होटल का नाम खराब होने के डर से स्वयं ही होटल अनब्लाक कर दिए हैं।

🔴शपथ ग्रहण की तैयारियांः PM दौरे के चलते SPG ने रिज मैदान की सुरक्षा ली हाथों में🔴

✍️ शिमला
सीएम डेजीगनेट जयराम ठाकुर के सीएम पद और उनकी कैबिनेट के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के आने के मद्देनजर ऐतिहासिक रिज मैदान पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। रिज मैदान और पीएम मोदी के रूट पर एसपीजी की नजर गड़ गई है। एसपीजी की टीम के सदस्यों ने कल रिज मैदान और मंच के आस-पास के क्षेत्र और अनाडेल स्थित मैदान का भी जायजा लिया है। पीएम के सभी संभावित रूट पर इनकी नजर है और रिज मैदान और मंच को अपने कब्जे में ले लिया है। पीएम मोदी 27 दिसंबर को यहां आएंगे और उनके आने से यहां पर पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शिमला का ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है। मोदी अनाडेल मैदान से सड़क मार्ग से रिज मैदान पहुंचेंगे।  इसे देखते हुए पूरे मार्ग पर बेरिकेटिंग की जाएगी। मोदी का आने वाले पूरे मार्ग पर पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे और प्रबंध करीब-करीब वैसे ही होंगे, जैसे उनके पिछले दौरे के दौरान किए गए थे। अब राज्य में सत्तासीन हुई बीजेपी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को आने-जाने में दिक्कत न हो, इसका भी पूरा प्रबंध किया जा रहा है। इसे देखते हुए यातायात का प्लान उसी के मुताबिक बनाया जाएगा। बताते है कि ऊपरी शिमला से आने वाले वाहन वाया भट्टाकुफर आईएसबीटी जाएंगे और वहीं, निचले इलाकों से आने वाले वाहन बालुगंज से आगे नहीं आने दिए जाएंगे। सोलन की ओर से आने वाले वाहनों को 103 सुरंग के पास आगे आने नहीं दिया जाएगा। शहर के भीतर लोकल बसें यथावत चलेंगी। बाहर से आने वाले भारी व बड़े वाहनों को एंट्री प्वाइंट पर रोकने से शहर के भीतर यातायात में दिक्कत नहीं आएगी। उधर,शाम को डीजीपी सोमेश गोयल ने पीटरहाफ पहुंचकर बीजेपी नेताओं के साथ पीएम मोदी और अन्य वीवीआईपी के आने के मद्देनजर चर्चा की। गोयल ने सुरेश भारद्वाज और डॉ. राजीव बिंदल समेत अन्य नेताओं से इस संबंध में चर्चा की और अपने अधिकारियों को वहीं से जरूरी आदेश भी दिए। बीजेपी सरकार के नए सीएम की शपथ एसपीजी के घेरे में होगी। रिज पर बने मंच पर शपथ होगी और मंच के दाहिनी तरफ समारह में आने वाले सभी वीवीआईपी और विधायक बैठेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर रिज मैदान और अन्य गतिविधि वाले स्थानों को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा में एसपीजी के साथ-साथ हिमाचल पुलिस के एक हजार से अधिक जवान मुस्तैदी से सेवाएं देंगे।

रिज मैदान पर हिमाचल पुलिस के जवानों के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों के जवान भी जगह-जगह तैनात होंगे। जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर भी पैनी सुरक्षा रहेगी। कई वीवीआईपी यहां पर उतरेंगे और वहां से रिज मैदान पहुंचेंगे।  उधर, डीजीपी सोमेश गोयल ने कहा कि ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाले शपथ समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को एक हजार से अधिक पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। उनका कहना था कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा कई और वीवीआईपी भी आएंगे और उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध कर दिया है।

🔴प्रदेश में 22 जनवरी को सत्याग्रह🔴

✍️शिमला 
मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में सत्याग्रह आंदोलन करेगा। इसी के साथ दो फरवरी को पूरे प्रदेश में धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में 10 जनवरी से पूर्व जिला स्तरीय अधिवेशन आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने दी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के नेतृत्व की मीटिंग सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को शिमला में हुई। इस दौरान प्रेम गौतम ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है। यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर कार्य कर रही है। इस सरकार के नोटबंदी व जीएसटी जैसे जनविरोधी निर्णयों के कारण औद्योगिक उत्पादन घटा है व  बेरोजगारी बढ़ी है। भारतीय श्रम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक वर्ष में 20 लाख मजदूरों की छंटनी हुई है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। वर्कर्ज के रोजगार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करके आंगनबाडि़यों को बंद करने की दिशा में मोदी सरकार आगे बढ़ रही है। स्कूलों में मिड-डे मील के किचन को बंद करके प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है व पैक्ड फूड के जरिए मिड-डे मील वर्कर्ज  के रोजगार को खत्म करने की मुहिम जारी है। मजदूरों की बढ़ती महंगाई के हिसाब से 21 हजार वेतन की मांग भी नहीं मानी जा रही है। इसलिए संयुक्त मंच ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। मीटिंग में सीटू राज्याध्यक्ष जगत राम, सचिव विजेंद्र मेहरा, कोषाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, इंटक के सेक्रेटरी जनरल बीएस चौहान व एटक के राज्य नेता रोशन लाल डोगरा आदि मौजूद रहे।

🔵पहला शीतकालीन सत्र तपोवन में🔵

✍️शिमला
प्रदेश की नई भाजपा सरकार का पहला विधानसभा सत्र तपोवन में होगा। इसके संक्षिप्त रखने की तैयारी चल रही है।  प्रशासनिक व राजनीतिक ढांचे को स्थायी रूप देने के साथ-साथ फरवरी में बजट सत्र की भी तैयारी करनी है। लिहाजा इस सत्र को तीन या चार रोज का रखने की कवायद होगी।  यही नहीं हिमाचल में परंपरा रही है कि सत्ता में रही सरकारें शीतकालीन प्रवास के लिए धर्मशाला के साथ-साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों का दौरा करती है, जहां लोगों को प्रशासन व सरकार जनता के द्वार ही उपलब्ध हो सके।  अब क्योंकि जयराम सरकार के लिए इन तीनों बड़े कार्यक्रमों के लिए मात्र दो या अढ़ाई माह का समय शेष होगा। लिहाजा ये संक्षिप्त भी हो सकते हैं, जबकि बजट सत्र की अवधि ज्यादा बढ़ सकती है। नई सरकार, नए मुख्यमंत्री और विजेता नए विधायक तपोवन विधानसभा में किस तरह से सत्तापक्ष को पेश करेंगे, यह सब देखने काबिल रहेगा।  हिमाचल में यह परिपाटी रही है कि  नई सरकार के खिलाफ न तो लोग, न ही विपक्ष और तो और मीडिया भी कुछ अरसे तक नर्म रुख अख्तियार किए रहता है कि तमाम व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कुछ तो समय मिले। लिहाजा दिक्कत भी कोई बड़ी आड़े नहीं आ सकती। बावजूद इसके यदि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लक्ष्य बनाकर यदि विपक्ष ने घेरेबंदी कड़ी रखी तो अग्नि परीक्षा तो होगी ही।

कई पुरोधा हैं सत्तापक्ष में
सत्तापक्ष में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5वीं बार विधायक बने हैं। उन्हें विभिन्न महकमों का भी अनुभव है। इसी तरह  डा. राजीव बिंदल तीन बार, सुरेश भारद्वाज की यह चौथी पारी है, महेंद्र सिंह सात बार, अनिल शर्मा तीसरी बार, नरेंद्र बरागटा की यह तीसरी पारी है, जबकि कई अन्य विधायक भी दो या तीन बार चुनाव जीतकर ही तपोवन पहुंचेंगे। दिक्कत भी कोई बड़ी नहीं है, बावजूद इसके  विपक्ष को घेरने, अफसरों को चलाने का जौहर तो दिखाना ही होगा।

🔵नए सीएम के द्वार अफसरों की कतार🔵

✍️ शिमला
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे जय राम ठाकुर के पास अफसरशाही की कदमताल शुरू हो गई है। बिरला ही कोई अधिकारी ऐसा होगा, जो जय राम के द्वार न पहुंचा हो। अधिकारियों का नए सीएम से मिलने का सिलसिला जोरों पर हैं। रविवार शाम से ही अधिकारियों  का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, जो कि सोमवार को भी जारी रहा।  कोई अधिकारी नई सरकार में मलाईदार  ओहदा चाहता है तो कोई अपनी कुर्सी को बचाने के लिए दौड़ लगा रहा है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही अफसरशाही के फेरबदल का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। सबसे अधिक दौड़ मुख्य सचिव के पद के लिए है और इसके लिए लॉबिंग भी बड़ी चल रही है। देखना यह है कि नई सरकार अपनी पसंद का सीएस लगाएगी या नहीं। अफसरशाही में फेरबदल मुख्य सचिव की कुर्सी पर ही निर्भर करेगा। उस कुर्सी पर कौन बैठता है, ये जल्द साफ हो जाएगा। वैसे आला अधिकारी जो इस कुर्सी पर नजरें गड़ाए हुए हैं ,वो भी जय राम ठाकुर के पास पहुंच गए हैं और अपनी-अपनी दावेदारी सभी जताने लग गए हैं। मंगलवार से राज्य सचिवालय की सूरत भी बदल जाएगी। यहां भाजपा समर्थित कर्मचारियों की पौ बाहर होगी और अब उनका ही वर्चस्व भी नजर आएगी। प्रशासनिक मशीनरी में फेरबदल सचिवालय से लेकर विभागों तक में होना तय है। सचिवालय में हालांकि उस कॉडर के अधिकारियों के तबादले नहीं होते लेकिन उनकी विभागीय शाखाओं में फेरबदल जरूर हो सकता है। यही नहीं , सचिवालय में आईएएस के साथ एचएएस अधिकारी भी काफी संख्या में लगे हैं और यहां लगे एचएएस खुद चाहते हैं कि सचिवालय से बाहर कर उनको अच्छा औहदा दिया जाए। क्योंकि पांच साल तक ये लोग यहां एक कमरे तक सीमित रहते हैं और अब उनको फील्ड में जाने का मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरेक सरकार में इनके औहदे जरूर बदलते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने अब कदमताल शुरू कर दी है और जिसकी चलेगी, उसे उसकी पसंद का औहदा मिल जाएगा। वैसे अभी तक अहम औहदों पर रहने वालों को जरूर अपनी चिंता सता रही है।  जय राम से मिलने वालों में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं।

🔴छुट्टी के लिए मारामारी🔴

✍️हमीरपुर 
एचआरटीसी में ड्राइवरों व कंडक्टरों के कैजुअल लीव के लिए धड़ाधड़ आवेदन आ रहे हैं। अधिकारी भी एक साथ आवेदन आने से खासे परेशान हैं। निगम के कर्मचारी वर्ष की शेष बची छुट्टियों व कैजुएल लीव को पूरा करने में प्रयास में हैं। इससे निगम के लोकल रूट भी प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों को प्राइवेट बसों में ही सफर तय करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर डिपो में 95 के करीब ड्राइवर व कंडक्टर कैजुअल लीव व साप्ताहिक अवकाश काट रहे हैं। इनमें रेगुलर व कांट्रैक्ट कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि डिपो में अभी भी रोजाना कैजुअल लीव के लिए कंडक्टरों व ड्राइवरों के आवेदन आ रहे हैं, जिन्हें निगम चाहकर भी अवकाश नहीं दे पा रहा है, क्योंकि आधे से अधिक कर्मचारी पहले से ही अवकाश पर चल रहे हैं। यही नहीं, डिपो में कर्मचारी बीमारी का हवाला भी दे रहे हैं, लेकिन उन्हें फिर भी अवकाश नहीं मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो हमीरपुर डिपो में पहले से ही 50 से 55 कंडक्टरों की कमी चल रही है। इसके चलते निगम को लांग व लोकल रूट बहाल करना मुश्किल हो रहा है। इससे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ राह है। हालांकि फिर भी निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है कि जिला में कोई भी लोकल या लांग रूट कर्मचारियों की कमी के चलते बाधित न हो।

380 ड्राइवर-कंडक्टर
हमीरपुर डिपो में वर्तमान में 180 कंडक्टर सेवाएं दे रहे हैं। इनमें रेगुलर 115, कांट्रैक्ट पर 45 व कौशल विकास भत्ते के तहत 35 प्रशिक्षु निगम की बसों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावाडिपो में चालकों की संख्या 200 के करीब है। फिलहाल डिपो में 25 से 30 चालक भी कम चल रहे हैं।

95 कर्मचारी छुट्टी पर
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप राणा का कहना है कि डिपो में 95 के करीब ड्राइवर व कंडक्टर कैजुअल लीव व साप्ताहिक अवकाश पर चल रहे हैं। हालांकि डिपो में अवकाश के लिए आवेदन आने का सिलसिला लगातार जारी है। जो भी कर्मचारी बीमार हैंख् उन्हें तुरंत प्रभाव से अवकाश दिए जा रहे हैं।

🔵BJP विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली गए धूमल शिमला लौटे🔵

✍️शिमला
यहां विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षकों के साथ दिल्ली गए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल आज लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात कर धूमल शिमला लौटे हैं। बता दें कि हिमाचल में सीएम की कुर्सी से दूर हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया था। धूमल शिमला में हुई विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी पर्यवेक्षकों के साथ ही दिल्ली रवाना हो गए थे। दिल्ली में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल किन-किन नेताओ से मिले हैं और क्या बात हुई है यह तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा था कि सरकार गठन को लेकर हाईकमान ने धूमल से चर्चा की है। साथ ही उनके आगे के राजनीतिक भविष्य पर भी चर्चा हुई है। बता दें कि 27 दिसंबर को सीएम डेजीगनेट जयराम ठाकुर व उनकी कैबिनेट के सहयोगी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही धूमल शिमला लौट आए हैं।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images