Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

जयराम समेत 11 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

0
0
jairam-thakur-takes-oath-as-chief-minister
शिमला 27 दिसम्बर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की लगभग दो तिहाई बहुमत से जीत के बाद मंडी जिले की सिराज सीट से निर्वाचित पार्टी विधायक जयराम ठाकुर ने राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में आज यहां शपथ ग्रहण की। उनके साथ 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। खचाखच भरे ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रगान के साथ शुरू हुये भव्य समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने श्री ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों महेंद्र सिंह ठाकुर(धर्मपुर), किशन कपूर(धर्मशाला), सुरेश भारद्वाज(शिमला), अनिल शर्मा(मंडी), श्रीमती सरवीन चौधरी(शाहपुर), डा0 रामलाल मारकंडेय(लाहौल स्पिति), विपिन परमार (सुलाह), वीरेंद्र कंवर(कुटलहड़), विक्रम सिंह(जसवां परागपुर), गोबिंद सिंह ठाकुर(मनाली) और डा0 राजीव सैजल(कसौली) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्रियों में श्री भारद्वाज और गोबिंद सिंह ठाकुर ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की जबकि मुख्यमंत्री सहित शेष दस मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ग्रहण की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,अनेक केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के 13 मुख्यमंत्री, राज्य के पार्टी सांसदों, नवनिर्वाचित विधायकों और वरिष्ठ नेताओं समेत मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर और परिवार के सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।


लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

0
0
proceedings-of-parliament-postponed
नई दिल्ली 27 दिसंबर, संसद के निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को हंगामे के बीच दोपहर तक स्थगित कर दी गई। चार दिन के लंबे अवकाश के बाद बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई। हंगामे के बीच चंद मिनटों में स्थगित कर दी गई।कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस के सदस्य मोदी से माफी की मांग कर रहे थे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने नवगठित राज्य के लिए पृथक उच्च न्यायालय की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया। उसके 10 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अंतिम फैसला लेने का अधिकार किसके पास : केजरीवाल

0
0
who-has-the-right-for-final-decision-asks-kejriwal
नई दिल्ली 27 दिसंबर, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा राज्य सरकार की सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी संबंधी प्रस्ताव लौटाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बैजल के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली के फैसले लेने का अधिकार किसके पास होना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "उपराज्यपाल कहते हैं कि डिजिटलीकरणहोना चाहिए। दिल्ली की चुनी हुई सरकार कहती है कि होम डिलीवरी के साथ डिजिटलीकरण होना चाहिए। इससे एलजी सहमत नहीं है। इसलिए सवाल यह है कि लोकतंत्र में ऐसी स्थिति में अंतिम फैसला किसका होगा- एलजी का या चुनी हुई सरकार का।" केजरीवाल ने इस ट्वीट के साथ एक न्यूज रिपोर्ट भी साझा की, जिसका शीर्षक था- 'डोरस्टेप डिलीवरी : गवर्मेट सेज बैजल रिजेक्टेड प्लान, एलजी सेज डिजिटाइज इट'। बैजल के कार्यालय ने मंगलवार को कहा था कि उपराज्यपाल ने केवल मौजूदा प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने की सलाह दी थी और भ्रष्टाचार समाप्त करने और सार्वजनिक सेवाओं में सुधार के लिए वैकल्पिक मॉडल का सुझाव दिया था। बैजल ने यह भी कहा था कि सेवाओं का डिजिटल वितरण भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए "सबसे प्रभावी"माध्यम हो सकता है। दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत 40 सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है। इन सेवाओं में शादी के प्रमाण-पत्रों से लेकर जन्म प्रमाण पत्र तक शामिल है।

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

0
0
share-market-opens-in-green
मुंबई 27 दिसंबर, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 75.92 अंकों की मजबूती के साथ 34,086.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,536.35 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.71 अंकों की मजबूती के साथ 34,087.32 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 10,531.05 पर खुला।

जापान, रूस में रिलीज होगी 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन'

0
0
चेन्नई 26 दिसम्बर, इस वर्ष भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन'जापान में 29 दिसम्बर और इसके बाद जनवरी में रूस में रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने मंगलवार को यह जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की। उन्होंने फिल्म के रूसी संस्करण का टीजर भी साझा किया। इसके अलावा, टोक्यो में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए 'स्क्रीमिंग स्क्रीनिंग'का एक स्नैपशॉट साझा किया गया। फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दो भाइयों के बीच एक प्राचीन साम्राज्य के स्वामित्व को लेकर लड़ाई पर आधारित है। इसमें अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का पहला भाग 'बाहुबली : द बिगिनिंग'वर्ष 2015 में रिलीज हुआ और इसका सीक्वल 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन'इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया। राणा ने भी रूस में फिल्म की रिलीज को लेकर ट्वीट किए।

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के दो अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

0
0
america-banned-twoofficer-of-north-korea
वाशिंगटन 27 दिसंबर, अमेरिका ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के मद्देनजर मंगलवार को प्योंगयांग के दो नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।  सूत्र ने  अमेरिका के वित्त विभाग की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि इन प्रतिबंधों के मद्देनजर इन दोनों अधिकारियों की अमेरिका में संपत्तियां ब्लॉक हो जाएंगी और अमेरिकी नागरिकों के साथ इन दोनों अधिकारियों के वित्तीय लेनदेन पर भी प्रतिबंध रहेगा।उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण और कई मिसाइल परीक्षणों के बाद इस साल कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव और बढ़ गया है।

संविधान पर हेगड़े के बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा

0
0
opposition-disrupts-parliament-proceedings-on-hegdes-remarks-on-constitution
 दिल्ली 27 दिसंबर, संविधान में संशोधन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। हालांकि, केद्र सरकार ने हेगड़े के बयान से खुद को अलग कर लिया। हेगड़े ने सोमवार को धर्मनिरपेक्ष शब्द की आलोचना की थी और कहा था कि भाजपा सरकार इस शब्द को प्रस्तावना से हटाने के लिए संविधान में संशोधन करेगी। राज्यसभा में कामकाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बाद सदन की बैठक जब दोबारा शुरू हुई तो सरकार ने हेगड़े की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। इसके बावजूद हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन को अपराह्न् दो बजे तक के लिए दूसरी बार स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे को उठाया। चार दिनों के अवकाश बाद बुधवार को संसद की बैठक शुरू हुई है। इस दौरान कांग्रेस पूनईर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग पर अड़ी रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद केंद्रीय मंत्री हेगड़े को लेकर सरकार व भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का भारतीय संविधान में विश्वास नहीं है तो उसे सदन में या सरकार में रहने का कोई हक नहीं है। आजाद ने कहा, "मंत्री का संविधान में कोई भरोसा नहीं है और उन्हें मंत्री रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें यहां तक कि संसद का सदस्य होने का भी अधिकार नहीं है।" केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री हेगड़े ने कर्नाटक के कुकनूर में एक कार्यक्रम में सोमवार को कहा था, "जो लोग अपने माता-पिता को नहीं जानते वे खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, उनकी खुद की कोई पहचान नहीं होती। उन्हें अपनी जड़ों का पता नहीं होता, लेकिन वे बुद्धिजीवी होते हैं।" उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि संविधान में धर्मनिरेपक्षता की बात है और आप को इसे स्वीकारना चाहिए। हम संविधान का सम्मान करेंगे, लेकिन संविधान में कई बार संशोधन हुए और इसमें भविष्य में भी बदलाव होगा..हम यहां संविधान में बदलाव करने के लिए ही आए हैं और हम इसे जल्द बदलेंगे।" विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। सभापति एम. वेकैंया नायडू ने इस आग्रह को अस्वीकार कर दिया और विपक्षी सदस्यों को शून्यकाल में इसका संक्षिप्त रूप से उल्लेख करने की इजाजत दी। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह संविधान को गाली देने जैसा है और इसके निर्माता बी.आर. अंबेडकर का अपमान है। अग्रवाल ने कहा, "यह संविधान को गाली देने जैसा है। क्या कोई संविधान को गाली देकर मंत्री पद पर रह सकता है? यह बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान है।" सत्तारूढ़ भाजपा ने अग्रवाल द्वारा विवाद में अनावश्यक रूप से अंबेडकर को खींचने पर आपत्ति जताई। इस बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।सदन की बैठक जब दोबारा शुरू हुई तो संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल ने कहा कि मोदी सरकार भारत के संविधान के प्रति बचनबद्ध है और मंत्री (हेगड़े) की टिप्पणी से सहमत नहीं है। हालांकि, इसके बाद भी विपक्षी सदस्यों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा और वे सभापति के आसन के पास पहुंच गए।नायडू ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से कहा, "जब संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार इससे (हेगड़े के बयान से) सहमत नहीं है तो मामला यहीं खत्म हो जाता है।" उन्होंने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने के लिए आग्रह किया। फिर भी हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन को अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

कल पूरा होगा रघुवर सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल

0
0
raghuvar-das-government-to-complete-three-years
रांची 27 दिसंबर, झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार कल तीन वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा कर लेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री दास कल अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों के समक्ष उनकी सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल को लेकर रिपोर्ट जारी करेंगे। वहीं, नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तीन वर्ष के दौरान उनके विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने दावा किया कि इन तीन सालों में रांची शहर के विकास के लिए जितनी राशि खर्च हुई, उतनी राशि पिछले चौदह सालों में खर्च नहीं हुई थी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में राजधानी रांची के लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है। कोडरमा में मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव ने विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में माता-पिता का स्थान सबसे अहम है। वह धरती पर ईश्वर के रूप हैं इसलिए झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब साल में एक दिन अपने माता-पिता एवं अभिभावकों की पूजा करेंगे।


हिमाचल : जयराम ठाकुर की पहली कैबिनेट बैठक

0
0
Cabinet-meeting-himachal
शिमला । सीएम जयराम ठाकुर की पहली कैबिनेट में लिए गए अहम फैसलों को लेकर सरकार ने अादेश भी जारी कर दिए हैं। सरकार ने पिछली सरकार में एक्सटेंशन और री-एप्लाइमेंट पर  विभिन्न विभागों में तैनात सभी कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है । इसमें कहा गया है कि इन सभी कर्मचारियों को अलग से कोई नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। उधर, सरकार ने राज्य के विभिन्न निगमों और बोर्डों में तैनात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बीओडी के नामित  सदस्यों की तैनाती को भी निरस्त कर दिया है। इस संबंध में भी सरकार ने आदेश जारी कर अधिसूचना जारी कर दी है।  वहीं, सरकार ने विभागीय स्तर पर की जा रही भर्तियों पर रोक लगाने को लेकर भी आदेश जारी कर दिए हैं और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके साथ साथ सरकार ने उन सभी तबादला आदेश भी रद्द कर दिए हैं जो अभी तक लागू नहीं हुए है। इसके आदेश भी कार्मिक विभाग ने जारी कर दिए हैं।

विशेष : एक नजर जय राम ठाकुर के व्यक्तिगत जीवन पर

0
0
Jayram thakur
शिमला (मीनाक्षी भारद्वाज), जय राम ठाकुर ने 26 साल की उम्र मे पहला चुनाव लडा। उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे राजनीति में जाए। मंडी का सराज विधानसभा क्षेत्र विधानसभा को प्रकृति ने सुंदरता का अपार भंडार बख्शा है।इसी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत "मूराहग ,,के तांदी गांव में है भाजपा नेता जय राम ठाकुर का घर। 6 जनवरी 1965 को जेठू राम और ब्रिकू देवी के घर जन्मे जय राम ठाकुर का बचपन गरीबी में कटा। परिवार में 3 भाई और 2 बहनें हैं। पिता खेतीबाड़ी और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। जय राम ठाकुर तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। इसलिएउनकी पढ़ाई-लिखाई में परिवार वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जय राम ठाकुर ने कुराणी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद बगस्याड़ से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वह मंडी आए। यहां बी ए करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एम ए की पढ़ाई पूरी की। जय राम ठाकुर का परिवार नहीं चाहता था कि वह राजनीति में जाएं, लेकिन उन्होंने अपने दम पर राजनीति की बुलंदियों को छुआ है। जय राम ठाकुर को पढ़ा चुके अध्यापक लालू राम बताते हैं कि जय राम ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। अध्यापक भी यही सोचते थे कि जय राम ठाकुर किसी अच्छी पोस्ट पर जरूर जाएंगे। लेकिन अध्यापकों को यह मालूम नहीं था कि उनका शिष्य प्रदेश की राजनीति का चमकता सितारा बन जाएगा।

जब जय राम ठाकुर वल्लभ कालेज मंडी से बी ए की पढ़ाई कर रहे थे। तो उन्होंने एबीवीपी के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया। यहीं से शुरूआत हुई जय राम ठाकुर के राजनीतिक जीवन की। जय राम ठाकुर ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। एबीवीपी के साथ-साथ वे संघ से भी जुड़े और कार्य करते रहे। घर परिवार से दूर जम्मू-कश्मीर जाकर एबीवीपी का प्रचार किया और 1992 में घर लौटे। घर लौटने के बाद वर्ष 1993 में जय राम ठाकुर को भाजपा ने सराज विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया। जब घरवालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। जय राम ठाकुर के बड़े भाई बीरी सिंह बताते हैं कि परिवार के सदस्यों ने जय राम ठाकुर को राजनीति में न जाकर घर मे खेतीबाड़ी संभालने की सलाह दी थी।क्योंकि चुनाब लड़ने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति इजाजत नहीं दे रही थी।

जय राम ठाकुर ने अपने दम पर राजनीति में डटे रहने का निर्णय लिया और विधानसभा का चुनाव लड़ा। उस वक्त जय राम ठाकुर मात्र 26 वर्ष के थे। यह चुनाव जय राम ठाकुर हार गए। वर्ष1998 में भाजपा ने फिर से जय राम ठाकुर को चुनावी रण में उतारा। इस बार जय राम ठाकुर ने जीत हासिल की और उसके बाद विधानसभा चुनाव में कभी हार का मुहं नहीं देखा। जय राम ठाकुर विधायक बनने के बाद भी अपनी सादगी से दूर नहीं हुए। जय राम ठाकुर ने विधायकी मिलने के बाद भी अपना वो पुश्तैनी कमरा नहीं छोड़ा जहां उन्होंने अपने कठिन दिन बिताए थे। जय राम ठाकुर अपने पुश्तैनी घर में ही रहे। हालांकि जय राम ठाकुर ने एक अलीशान बंगला बना लिया है और वह परिवार सहित वहां पर रहने भी लग गए है। लेकिन शादी के बाद भी जय राम ठाकुर ने अपने नए जीवन की शुरूआत पुश्तैनी घर से ही की।

वर्ष 1995 में उन्होंने जयपुर की डॉ. साधना सिंह के साथ शादी की। जय राम ठाकुर की दो बेटियां हैं। आज अपने बेटे को इस मुकाम पर देखकर माता का दिल फुले नहीं समाता। जय राम ठाकुर के पिता जेठू राम का गत वर्ष देहांत हो गया है। जय राम ठाकुर की माता ब्रिकू देवी ने बताया कि उन्होंने बिपरित हालात में अपने बच्चों की परवरिष की है। अब उनका सपना है कि जय राम ठाकुर प्रदेश का सीएम बने। जय राम ठाकुर एक बार सराज मंडल भाजपा के अध्यक्ष, एक बार प्रदेशाध्यक्ष, राज्य खाद्य आपूति बोर्ड के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। जब जय राम ठाकुर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष थे तो भाजपा प्रचण्ड बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। जय राम ठाकुर ने उस दौरान सभी नेताओं पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाकर रखी थी। पार्टी को एकजुट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । यही कारण है कि आज इस नेता का नाम शीर्ष पद को लेकर चला है। अब वह लगभग तय है। वह लगातार पांचवीं बार विधायक बने है।

मधुबनी : डीटीओ की अफसरशाही का मोटर वाहन संघ ने किया विरोध

0
0
Munna thakur
मधुबनी, 26 दिसंबर, मधुबनी जिला मोटर वाहन संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय बस वाहन मालिकों की आपात आम सभा हुई सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री उमा शंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर ने किया जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मौखिक आदेश दिया गया कि आयुक्त के सचिव के आदेशानुसार आप सभी अपने अपने वाहनों से वाहन का नाम हटा लें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना होगा।इस सम्बन्ध में संघ ने इसकी पुरजोर भर्त्सना करते हुए कहा कि मोटर वाहन अधिनियम में कहीं नही है, इस सम्बंध में संघ के अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि कोई भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान का एक नाम होता है और हमारी वाहनों पर लिखा नाम यात्रियों के सुविधानुसार होता है इससे यह संकेत होता है कि यह वाहन किस मार्ग पर परिचालित होता है जिस पर सचिव श्री चंद्रमोहन कुमार सिंह ने कहा कि अगर सरकार दिल्ली की व्यवस्था चाहती है तो पहले मार्ग निर्धारित करें तब उस मार्गों पर वाहनों का परिचालन करें जिसका हम सभी स्वागत करेंगें। इस सभा हैं सभी स्थानीय हाउस मालिकों ने भाग लिया एवं इसका समर्थन किया। सभा के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष की तरफ से किया गया ।

हिमाचल : कल राहुल गांधी शिमला आएंगे ।

0
0
Rahul gandhi
शिमला, कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 दिसंबर को एक दिन के दौरे पर शिमला आ रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी के हर वर्ग व स्तर के नेता से मुलाकात करेंगे। उनका मुलाकात का यह दौर सुबह यहां पहुंचते ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान वे पार्टी के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सबसे मुलाकात करेंगे। 

राहुल गांधी 29  दिसंबर को सुबह 11 बजे से मुलाकात शुरू करेंगे। पहले चरण में वह विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों से मुलाकात करेंगे। इनसे वह हार के कारणों को जानेंगे। इसके बाद वे जिलाध्यक्षों से चुनाव परिणाम की रिपोर्ट लेंगे। दूसरे चरण में वह दोपहरबाद एक बजे से तीन बजे के बीच ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों से मुलाकात करने के साथ साथ पार्टी के राज्य पदाधिकारियों, अग्रणी संगठनों और विभागों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। 

राहुल गांधी इस दौरान सभी चुनाव की रिपोर्ट लेने के साथ साथ संगठन के कामकाज का भी ब्यौरा लेंगे। इसके अलावा वे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और यह प्रभारी रंजीत रंजन द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का भी आकलन करेंगे। शिंदे और रंजन ने राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है। राहुल गांधी गुजरात का भी दौरा कर चुके हैं और वहां पर भी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। वहां से चुनाव परिणाम की फीडबैक लेने को बाद अब वे हिमाचल आ रहे हैं। 

उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेश चौहान ने कहा कि राहुल गांधी का हिमाचल दौरा तय हो गया है। वह 29 दिसंबर को यहां आ रहे हैं। इस दौरान वह विधानसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों और पार्टी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक लेंगे। 

मधुबनी : सराय पोखर के लिए हुए जन प्रतिनिधि एकत्रित।

0
0
Saray-pokhar-madhubani
मधुबनी, 28 दिसंबर, वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद प्रीति चौधरी के नेतृत्व में मधुबनी नगर परिषद के 17 वार्ड पार्षद जिला पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे। वार्ड पार्षदों ने बताया कि नगर के हृदयस्थली में बसा है गिलेशन बाजार जहां हजारो लोग प्रतिदिन आते हैं। साथ ही सरकारी विद्यालय और दो मंदिर भी है। साथ ही स्थानीय विधायक का आवास भी है। लेकिन सराय पोखरा में व्याप्त गंदगी के वजह से पूरा वातावरण दूषित रहता है। लोग नाक पर रुमाल रख कर गुजरते हैं। प्रति चौधरी ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त जनता से वादा किया था कि उनका वार्ड स्वच्छ रहेगा और जनता ने विश्वास के साथ सेवा का मौका दिया। जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता है। सराय पोखरा तालाब में हो रही सफाई  व्यवस्था उपयुक्त नही है। इस पोखरा की स्थायी सफाई के लिए जे0 सी0 बी0 मशीन और पोकलेन मशीन की आवश्यकता है। यदि मांग नही मानी गयी तो सारे पार्षद सहित आंदोलनरत होना पड़ेगा।

वार्ड पार्षद प्रीति चौधरी के समर्थन में नप के चेयरमैन सुनैना देवी भी दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साथी प्रीति चौधरी का मांग जायज है और पूरा नगर परिषद प्रीति चौधरी के इस मांग के साथ एकजुट खड़ा है। ज्ञात हो कि उक्त विवादित सराय पोखरा पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा धारा 144 लगाया गया है। नगर परिषद के द्वारा मैन्युअल तरीके से विगत 7 दिन से सफाई हो रही है। सराय पोखरा के सफाई के लिए कई समाजसेवी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन एक जुट दिख रहे हैं।

हिमाचल : पूर्व मुख्य मंत्री से मिले जय राम , शिस्टाचार भेंट ।

0
0
Jayram-thakur-meet-veerbhadra-singh
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरभद्र सिंह से मिलने के लिए उनके आवास होलीलाॅज पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री से हालांकि ये शिष्टाचार मुलाकात थी । लेकिन  शिष्टाचार मुलाकात के  राजनीतिक मायने है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेगे। उनका काम करने का ढंग अलग होगा ।  हिमाचल में लंबे समय से दो परिवारों के बीच प्रतिशोध की राजनीति जारी थी। आरोप यह थे कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की आपसी तनातनी में एक दूसरे के खिलाफ दायर किए जा वाले मामलों से कांग्रेस तथा भाजपा के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती थी। ये तनाव और मन मुटाव नेताओं और कार्यकर्ताओं तक में  देखा जा सकता है । इतना ही नहीं यह तनाव विधानसभा में भी देखने को मिलता रहा है । मुलाकात में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह से सहयोग मांगा तो वीरभद्र सिंह ने भी उन्हें भरपूर सर्थन देने का वादा किया। वीरभद्र सिंह के अनुसार भाजपा सरकार जनहित मे जो भी कदम उठाएगी वह उसका स्वाग्त करेंगे।

बीएचयू के 13 छात्र निलंबित

0
0
13-students-of-bhu-suspended
वाराणसी 29 दिसम्बर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एक छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 छात्रों को निलंबित कर दिया है। बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने आज यहां बताया कि कल रात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार (एकेडमी) द्वारा छात्रों के निलंबन संबंधी एक आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्नात्कोत्तर कक्षा के छात्र गौरव कुमार एवं प्रवीण राय, स्नातक कक्षा के शुभम तिवारी, बिट्टू कुमार सिंह, गुलाम सरवर, गौरव कुमार, अभिजीत मिश्रा, रुद्र प्रताप सिंह, सौरभ राय, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सत्यम राय, हिमांशु प्रभाकर और दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का छात्र धीरज सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन छात्रों पर लंका थाने में गम्भीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों के निपटारा होने तक निलंबन का आदेश लागू रहेगा। गौरतलब है कि गत 20 दिसम्बर को छात्र नेता आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद विश्वविद्यालय परिसर में इन पर घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं। जिसमें एक स्कूली बस में आग लगाने सहित अनेक वाहनों में तोडफोड करना भी शामिल है। 


मोदी ने कमला मिल्स हादसे पर दु:ख जताया

0
0
modi-condoles-kamla-mills-accident
नयी दिल्ली 29 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के मोजोज रेस्टोरेंट में लगी आग में कई लोगों के मरने पर दु:ख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जतायी है। श्री मोदी ने आज कहा “मुंबई में आग की घटना से मैं व्यथित हूँ। दु:ख की इस घड़ी में मेरी सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि इसमें घायल हुये लोग जल्द स्वस्थ हों।” बीती रात हुये इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हुए हैं।

राज्यसभा ने मिसाइल रोधी प्रणाली के सफल परीक्षण पर बधाई दी

0
0
air-defence-system-test-fired
नयी दिल्ली 29 दिसम्बर, राज्यसभा ने मिसाइल हमलों को नाकाम करने में सक्षम मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्यों को डीआरडीओ द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल रोधी प्रणाली के सफल परीक्षण की जानकारी दी। श्री नायडू ने कहा कि वह अपनी ओर से तथा सदन की ओर से सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि डीआरडीओ के वैज्ञानिक भविष्य में भी रक्षा क्षेत्र में नये मुकाम हासिल कर देश की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनायेंगे। उल्लेखनीय है कि डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को ओडिशा स्थित परीक्षण रेंज से इस मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल कवच प्रणाली के सफल परीक्षण से भारत यह प्रौद्योगिकी हासिल करने वाले चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया।

सामाजिक कुरीतियों के खात्मे से होगा विकास : नीतीश

0
0

development-by-eradication-of-social-evils
लखीसराय 29 दिसंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ शुरू किये अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने बनने वाली मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील करते हुये आज कहा कि सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने से विकास कार्य प्रभाव में आएगा। श्री कुमार ने विकास समीक्षा यात्रा के दूसरे चरण में हलसी प्रखंड के अगत गांव का भ्रमण किया और कृषि विज्ञान केंद्र मैदान में रिमोट के जरिये 94 करोड़ रुपये की 47 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार का सिद्धांत न्याय के साथ परिवार, समाज और हर तबके का विकास करना है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने से ही विकास कार्य प्रभाव में आएगा।मुख्यमंत्री ने कहा, “21 जनवरी 2017 को चार करोड़ लोगों ने शराबबंदी के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर अपना समर्थन दिया था। मैं आपसे अपील करता हूं कि 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला में शामिल होकर अपना संकल्प व्यक्त कीजिए। इन सामाजिक कुरीतियों से छुटकारा पाने से जो परिवर्तन आएगा उसका असर चारों ओर दिखाई देगा।” श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। बाल विवाह के बाद गर्भधारण से जीवन खतरे में पड़ जाता है। महिलाएं मौत की शिकार होती हैं और जो बच्चे जन्म लेते हैं, वे बौनेपन एवं अन्य बीमारियों के शिकार होते हैं। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोग मन बना लें कि दहेज वाली शादियों में शामिल नहीं होंगे तो इस कुरीति पर रोक लगाने में अवश्य मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस गांव के हर घर तक बिजली, पानी, शौचालय, पक्की गली और नाली पहुंच जाये वहां बाल विवाह हो, यह कितना खतरनाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के फैसले पर लोगों ने कहा कि इससे सरकार को पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। लेकिन, शराबबंदी से 10000 करोड़ रुपए की बचत हो रही है, जो पहले शराब पर बर्बाद होता था। आज हर जगह शांति है और लोग बचे हुए पैसे को कपड़े, भोजन, शिक्षा पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो नंबरी लोग अभी भी अवैध शराब के धंधे में संलिप्त हैं लेकिन इन दो नंबरी धंधेबाजों को पकड़ने के लिए सरकार की नजर है। श्री कुमार ने कहा कि हाल ही में वैशाली और रोहतास जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। यह समझने और समझाने की बात है कि दो नंबरी लोग जहरीली शराब पिलाकर लोगों को मार सकते हैं। यह भी ध्यान रखना है कि लोग कोई दूसरे मादक द्रव्य का सेवन न करने लगें। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक, मद्य निषेध का गठन किया गया है, जो हर चीजों पर नजर रखेंगे। बिजली ट्रांसफार्मर के बोर्ड पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग का नंबर रहेगा, जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि केवल सरकार की सख्ती से नहीं बल्कि लोगों की चेतना और अभियान से सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसे समय पर पूरा किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान बताए गए काम में हलसी में चिलिंग प्लांट का निर्माण, महादलित परिवार की समस्याओं का समाधान, सामुदायिक भवन के निर्माण जैसे काम किए गए हैं, जो काम शेष रह गये हैं, वह भी पूरा हो जाएगा। स्टेडियम निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए कृषि विभाग के प्रधान सचिव जरूरी कार्रवाई कर कला एवं संस्कृति विभाग से समन्वय स्थापित करेंगे और प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा क्योंकि यह जमीन कृषि फार्म का है, जो कि कृषि के अलावा दूसरे काम में प्रयोग नहीं हो सकता है। श्री कुमार ने कहा कि बिहार की 76 प्रतिशत आबादी की आजीविका का आधार कृषि है। हाल ही में तीसरे कृषि रोडमैप की शुरुआत की गई है। सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहती है। फल एवं सब्जी की खेती को सहकारिता के माध्यम से जोड़ा जाएगा ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। इसके ऊपर सहकारी यूनियन होगा और पूरे राज्य के लिए फेडरेशन बनेगा। सब्जी की खेती के लिए जैविक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है और सरकार इसके लिए इनपुट सब्सिडी भी देगी। इस मौके पर जल संसाधन तथा योजना एवं विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रहलाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पी. के. ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, लखीसराय के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

तीन तलाक ,महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में अहम कदम: रवि शंकर प्रसाद

0
0
teen-talak-Important-steps-for-empowering-women-says-ravi-shankar
नई दिल्ली 29 दिसंबर, केन्द्रीय विधि एंव न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने तीन तलाक विधेयक के कल लोकसभा में पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय की महिलाओं द्वारा मिठाई बांटे जाने पर प्रतिक्रिया करते हुए अाज कहा कि देश की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कुछ किए जाने को लेकर उन्हें काफी खुशी और अपार संतोष है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा “ महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है और मुस्लिम समुदाय के पुरूषों और महिलाओं ने उनसे दिन में मिलकर इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर अपनी खुशी साझा की है।” विधि मंत्री ने कहा “ हम डिजीइंड़िया, मेकइंडिया और स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के जरिए देश के लोगों को सशक्त बना रहे हैं और एक प्रगतिशील देश में तीन तलाक की प्रथा को जारी रहने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।”

भारत ने काबुल हमले की निंदा की

0
0
india-condemns-kabul-attackनयी दिल्ली 29 दिसंबर, भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक समाचार एजेंसी के कार्यालय एवं सांस्कृतिक केन्द्र पर गुरुवार को हुए फिदायीन आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की जिसमें 40 से अधिक निर्दोष जानें गयीं हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, “इस जघन्य हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” बयान में कहा गया कि भारत इस कठिन समय में अफगानिस्तान की सरकार एवं लोगों के प्रति दृढ़ता से एकजुटता व्यक्त करता है। भारत आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले में और देश में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा के प्रयासों को हरसंभव सहयोग देने के प्रति कृतसंकल्प है।

Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images