Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live

'योगनगरी'मुंगेर में गंगा दर्शन से नववर्ष का स्वागत

$
0
0
new-year-in-yognagri-munger
मुंगेर, 2 जनवरी, 'योगनगरी'के रूप में चर्चित बिहार के मुंगेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध बिहार योग विद्यालय में नववर्ष 2018 का स्वागत सोमवार को 'गंगा दर्शन'की परंपरा निभाने के साथ किया गया। योग विद्यालय में गंगा दर्शन अनुष्ठान की वर्षो पुरानी परंपरा है। इस अनुष्ठान की चर्चा न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी होती है। सोमवार को नववर्ष के आगमन को लेकर इस अनुष्ठान में भाग लेने के लिए भारत के अलावा विदेशों से लोग भी यहां पहुंचे। इस अनुष्ठान में रामचरित मानस के सुंदर कांड पाठ, रामायण आरती और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह अनुष्ठान हर तरह के भेदभाव से अलग विविधता में एकता की झलक प्रस्तुत करता है और यह बताता है कि पाश्चात्य संस्कृति से अलग एक रंग यह भी है, जो जीवन को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। इस वर्ष यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय परंपरा में श्रद्धा, विश्वास को जिंदा रखना जीवन की श्रेष्ठता है। विश्वास और आस्था यदि है, तो ईश्वर अदृश्य होते हुए भी दृश्य हैं और ईश्वर सत्य है। निराशा में भगवान की भक्ति नहीं होती।

उन्होंने कहा, "शराब की पार्टी से तो बेहतर है कि हम आध्यात्म का मार्ग अपनाकर ईश्वर के शरण में जाएं। सुंदरकांड में हर प्रकार की बाधाओं को पार करने का मार्ग बताया गया है। यह मार्ग विवेक, बल और बुद्धि का है। बाधाओं को पार करने का तरीका तो अपनाना है, लेकिन वह तरीका स्वार्थ का नहीं, सद्भावना का हो और परोपकार से प्रेरित हो।"उन्होंने कहा कि राम और हनुमान दोनों ने पराक्रम किए। बाधा को दूर करने के लिए राम ने समुद्र को सोखने का पराक्रम किया, जबकि हनुमान का पराक्रम शक्ति से परिपूर्ण और निष्कपट है। उन्होंने कहा कि इन सभी पर लांछन लगे, लेकिन हनुमान पर कोई लांछन नहीं लगा। उनका चरित्र अद्भुत है। हनुमान चालीसा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस चालीसा के पाठ का एक खास मायने हैं। इस चालीसा के पाठ करने से सभी परेशानी दूर होती है। उन्होंने कहा कि 2018 हनुमान जी के प्रकट होने का वर्ष है। मुंगेर के जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने भी गंगा दर्शन अनुष्ठान में हिस्सा लिया और बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में बाल योग मित्र मंडल के बच्चों के अलावा आश्रम के संन्यासियों तथा मुंगेर के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

महक चहल का बाथटब सीन लीक

$
0
0
mahek-chahal-bathtub-scene-leak
मुंबई, 2 जनवरी, महक चहल का आगामी फिल्म के लिए शूट किया गया एक बाथटब सीन लीक हो गया है और अभिनेत्री इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। महक को आगामी फिल्म 'निर्दोष'में देखा जाएगा। इस फिल्म के सह-निर्देशक प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल हैं। इस फिल्म में अरबाज खान और मंजरी फडणीस भी अहम भूमिका में हैं। महक ने एक बयान में कहा, "मैं तब हैरान रह गई, जब मेरी एक मित्र ने मुझे यह क्लिप दिखाया। मुझे तब ध्यान आया कि यह मेरी फिल्म 'निर्दोष'का सीन है। मैंने यह बात फिल्म के निर्देशकों को बताई। वे दोनों अब इस मामले को देख रहे हैं।"महक ने कहा, "हमने कम से कम लोगों की मौजूदगी में इस सीन को शूट किया था और अब इसे लीक करने वाले की खोज कर रहे हैं। मैंने पहली बार ऐसा सीन शूट किया है। मुझे नहीं पता कि मैं अपने गुस्से को कैसे शांत करूं और इसे शब्दों में कैसे बयां करूं?"फिल्म 'निर्दोष'में एक हत्या के रहस्य से जुड़ी कहानी है। यह 19 जनवरी को रिलीज होगी। महक को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड'में देखा जा चुका है और इसके अलावा वह टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस'के पांचवें सीजन में भी प्रतिभागी के रूप में नजर आ चुकी हैं।

बाहरी खेलों से बच्चों की आंखों की रोशनी होगी अच्छी

$
0
0
good-eye-sight-for-kids-who-play-out
लंदन, 28 दिसंबर, आपके बच्चे अगर स्र्माटफोन पर घंटों समय बिताते हैं, वे गेम खेलते रहते हैं और कम्प्यूटर या टैबलेट पर अधिक समय काम करते हैं, तो उनकी आंखों की रोशनी कमजोर पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है। मगर चिंता छोड़िए और उन्हें खेलने के लिए बाहर भेजिए। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बच्चे हर रोज कम से कम दो घंटे बाहर सूरज की रोशनी में खेलते हैं, तो उनकी आंखें कमजोर होने से बच सकती हैं। निकटदृष्टि दोष (मायोपिया) : इस रोग में पास की नजर कमजोर होती है। इसमें पास की चीजें धुंधली दिखाई देती हैं। इसमें रोशनी आंख द्वारा अपवर्तन के बाद रेटिना के पहले ही प्रतिबिंब बना देता है (न कि रेटिना पर)। इस कारण दूर की वस्तुओं का प्रतिबिंब स्पष्ट नहीं बनता (आउट ऑफ फोकस) और चींजें धुंधली दिखती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस परिस्थिति का कारण है आंखों के लिए प्राकृतिक रोशनी की कमी। लंदन में मूरफील्ड्स आई हॉस्पिटल में ओप्थाल्मोलॉजिस्ट की सलाहकार एनेग्रेट डाल्मान-नूर ने कहा, "इसमें मुख्य कारण सीधे तौर पर प्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश के संपर्क में कमी की संभावना है। जो बच्चे अधिक पढ़ते हैं, अधिक रूप से कम्प्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं और जिन्हें बाहर खेलने-कूदने का कम अवसर मिलता है, उनमें यह कमी साफ नजर आती है।" 

अभिभावकों के लिए बच्चों को इन उपकरणों के इस्तेमाल से रोकना बड़ा काम है। इसमें विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को जितना हो सके, उतने अधिक समय के लिए बाहर खेलने के लिए लेकर जाएं। 'बीबीसी हेल्थ'की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के किंग्स कॉलेज के प्रोफेसर क्रिस हेमंड ने कहा, "हमें पता है कि आज के समय में बच्चों के बीच निकटदृष्टि दोष की समस्या आम बात हो गई है।"हेमंड ने कहा, "निकटदृष्टि दोष को रोकने का सही तरीका बाहर अधिक से अधिक समय बिताना है। इसमें दो घंटे बाहर बिताने से बच्चों में इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।"इसके साथ ही बच्चों को ओमेगा-3 की डाइट देना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हें विटामिन-ए, सी और ई की भी जरूरत होगी, जो उनकी आंखों के लिए अच्छी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें बच्चों की नियमित रूप से आंखों की जांच भी मददगार साबित हो सकती है।

बिटकॉयन का दुरुपयोग रोका नहीं जा सकता : अरुण जेटली

$
0
0
bitcoin-cannot-be-stopped-for-misuses
नई दिल्ली, 2 जनवरी, आतंकवादी समूहों या राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा बिटकॉयन व अन्य क्रिप्टोकरेंसी के दुरुपयोग को रोका नहीं जा सकता। सरकार ने मंगलवार को यह बात कही और कहा कि इस विषय पर वह विशेषज्ञ समूह की रपट का इंतजार कर रही है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा, "क्रिप्टोकरेंसी का एक फीचर यह है कि यह प्रशासन पर निर्भर नहीं होती। इसमें अज्ञात रहकर कारोबार किया जा सकता है। यह आभासी समुदाय के बीच काम करता है, जिसका निर्माण और वितरण आभासी समुदाय के भरोसे के आधार पर होता है।"उन्होंने कहा, "सरकार इसकी जांच कर रही है। आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रही है, ताकि इस पर सरकार कदम उठा सके। सरकार जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी और रपट का इंतजार करेगी।"उन्होंने कहा कि दुनिया भर में 785 तरह की क्रिप्टोकरेंसी प्रचलन में है। जेटली ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रिप्टो-करेंसीज जैसे बिटकॉयन के इस्तेमाल को लेकर किसी प्रकार की कानूनी सुरक्षा उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह 'वैध मुद्रा'नहीं है।

बालों को स्टाइल नहीं करतीं लारा स्टोन

$
0
0
lara-stone-hair-style
लॉस एंजेलिस, 31 दिसम्बर, मॉडल लारा स्टोन अपने बालों को स्टाइल नहीं कर पातीं और जब वह काम नहीं कर रही होतीं तब वह बालों में कंघी भी कभी-कभार ही करती है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके'के मुताबिक, "बालों को टूटने से बचाने के लिए मैं हीट स्टाइलिंग से दूर रहती हूं। जब मैं काम नहीं कर रही होती उन दिनों में मैं बालों में कंघी भी कभी कभार ही करती हूं। मैं अपने बालों को स्टाइल करने में असमर्थ हूं, आमतौर पर मैं पोनीटेल बना लेती हूं।"मॉडल ने हाल ही में व्यायाम करना शुरू किया है, लेकिन उन्हें इसके लाभ दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने हाल ही में व्यायाम शुरू किया है। इसमें समय लगता है, लेकिन मेरा मानना है कि व्यायाम आपके लिए मानसिक रूप से भी उतना ही लाभकारी है, जितना कि शारीरिक रूप से।"

'छत्तीसगढ़ से 2022 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद'

$
0
0
naxal-will-finish-in-cg-till-2022
रायपुर, 2 जनवरी, छत्तीसगढ़ के गृहसचिव वीवीआर सुब्रमण्यम ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2022 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। अब सिर्फ बीजापुर और सुकमा में नक्सलियों की मौजूदगी है। उन्होंने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार के 70 से 75 हजार जवान नक्सलियों से लड़ रहे हैं। चार नई बटालियनों में 5चार हजार जवान मार्च तक तैनात किए जाएंगे। बस्तर में 60 से 65 फीसदी नक्सलियों का सफाया हो गया है।"महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम. अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो सालों से चलाए जा रहे 1476 नक्सल ऑपरेशंस के दौरान 300 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं। इसमें 1994 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। अवस्थी ने कहा कि साल 2017 में 300 से ज्यादा नक्सलियों को आपरेशंस के दौरान मार गिराया गया। पिछले 2 सालों में 1476 नक्सल आपरेशंस चलाए गए। इन नक्सलियों पर कुल 4 करोड़ का इनाम था। वहीं 1280 किलो की आईईडी 263 स्थानों से बरामद की गई। 100 हैंड ग्रेनेड और 2319 डेटोनेटर भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 102 जवान शहीद हुए। जवानों के 43 हथियार लूटे गए। साल 2017 में 1017 नक्सली गिरफ्तार हुए, जिनमें 79 नक्सलियों पर इनाम था। इनामी नक्सलियों पर 1 करोड़ 41 लाख का इनाम था। डीजी ने कहा कि इन इलाकों में विकास कार्य भी हुए। बस्तर पुलिस की मौजूदगी में इन दो वर्षो में 7 सौ किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया, 1330 किलोमीटर में कार्य जारी है।

आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को समन

$
0
0
ed-notice-to-kirti-chidambaram-for-inext
नई दिल्ली, 2 जनवरी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को वर्ष 2007 के आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी में कथित तौर पर अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में समन जारी किया है। कार्ति चिदंबरम को 11 जनवरी को ईडी के मुख्यालय में उपस्थित होने व मामले की जांच कर रहे ईडी अधिकारियों के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने को कहा है। ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में धनशोधन का मामला दर्ज किया था। कार्ति पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें आईएनएक्स मीडिया और इनके निदेशकों पीटर व इंद्राणी मुखर्जी व अन्य के नाम शामिल हैं। कार्ति 2007 में आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी आसान बनाने में अपनी भूमिका को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। उस दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे। कार्ति पर एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने में सहायता के लिए कथित तौर पर मुबंई की आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) से 3.5 करोड़ रुपये प्राप्त करने का आरोप है। उस दौरान आईएनक्स के संचालक पीटर व इंद्राणी मुखर्जी थे।

बंगाल में बिहार के मंत्री मारपीट की घटना में उलझे

$
0
0
  • राजद ने की बर्खास्त करने की मांग

rjd-demand-minister-suspension-bengal-misbehave
पटना, 2 जनवरी , बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के पश्चिम बंगाल में मारपीट की घटना में संलिप्तता को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। बिहार विधानासभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा, "बिहार के भाजपा नेता ऐसे हैं, जो दूसरे प्रदेशों में जाकर गुंडागर्दी कर बिहार को बदनाम कर रहे हैं।"उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "सुशील मोदी इस सब पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे मामलों में वह मुंह छिपाए दुबके रहते हैं और इनका गुंडागर्दी वाला प्रवचन बंद हो जाता है।"तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुंडागर्दी करने वाले मंत्रियों को बढ़ावा देने से देश में बिहार की नकारात्मक छवि बन रही है। क्या उनकी अंतरात्मा झूठ को ढकते समय उन्हें धिक्कारती नहीं ? उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।"उल्लेखनीय है कि नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा सोमवार को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर पूजा करने गए थे। पूजा-अर्चना के बाद वे होटल 'सोनार बांग्ला'पहुंचे। मंत्री द्वारा होटल में कमरा ऑनलाइन बुक कराया गया था। होटल कर्मियों से कमरा दिखाने को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता कि विवाद होने पर मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने होटल कर्मियों पर हमला किया, जिसके जवाब में होटल कर्मियों ने मंत्री के काफिले पर हमला बोल दिया। आरोप है कि मंत्री के साथ भी वहां के लोगों ने मारपीट की। इस हमले में मंत्री के सुरक्षाकर्मी और चालक घायल बताए गए हैं। मंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

तीन तलाक विधेयक प्रवर समिति को भेजा जाए : माकपा

$
0
0
cpm-demnd-three-talaq-for-discussion
नई दिल्ली, 2 जनवरी, माकपा नेता डी. राजा ने मंगलवार को कहा कि वामदल चाहते हैं कि तीन तलाक विधेयक प्रवर समिति के पास भेजा जाए। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण विधेयकों पर 'समितियों को दरकिनार'करने का आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा, "जहां तक वाम दलों का सवाल है, हम चाहते हैं कि यह विधेयक प्रवर समिति के पास भेजा जाए। लेकिन भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार समिति व्यवस्था को दरकिनार कर रही है।"उन्होंने कहा, "उनका कहना है कि विधेयक की गहन जांच-परख के लिए उसे स्थायी समिति के पास न भेजा जाए। जहां तक राज्यसभा का प्रश्न है, हम इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग करेंगे।"मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2017 को राज्यसभा में चर्चा कर उसे पारित करने के लिए मंगलवार को सूचीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह तीन तलाक को अपराध बनाने से संबंधित विधेयक लोकसभा ने पारित कर दिया था।

तीन तलाक विधेयक पर सरकार कांग्रेस के संपर्क में : अनंत कुमार

$
0
0
government-conected-to-congress-for-tripel-talq
नई दिल्ली, 2 जनवरी, राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक बिना किसी रुकावट के पारित करवाने को लेकर सरकार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से बातचीत कर रही है। इस विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। यह जानकारी मंगलवार को सरकार की ओर से दी गई। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार कहा,"तीन तलाक विधेयक को लेकर हम कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं और विधेयक के राज्यसभा में निर्बाध तरीके से पारित होने की आशा करते हैं। इसे आज या कल (बुधवार) प्रस्तुत किया जा सकता है। शायद कल (बुधवार) ही।"उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की ओर से लोकसभा में विधेयक में किसी प्रकार के संशोधन की मांग नहीं की गई थी। उसी प्रकार उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विधेयक राज्यसभा में भी बिना किसी रुकावट के पास हो। इस बीच, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की मंगलवार को बैठक हुई जिसमें उच्च सदन में विधेयक प्रस्तुत होने की स्थिति में उस पर रणनीति तय करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि विपक्षी दल या तो वे विधेयक में तीन तलाक को आपराधिक कृत्य ठहराए जाने के खिलाफ संशोधन की मांग करेंगे या फिर विधेयक को विस्तृत विचार-विमर्श के लिए प्रवर समिति के पास भेजने की बात करेंगे।

खामेनेई ने ईरान में प्रदर्शनों के लिए 'दुश्मनों'को जिम्मेदार ठहराया

$
0
0
protest-foreign-conspiracy
तेहरान, 2 जनवरी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश में हो रहे प्रदर्शनों के लिए मंगलवार को 'दुश्मनों'को जिम्मेदार ठहराया। इस बीच, देश में हिंसक प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। बीबीसी की रपट के अनुसार, सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बीते गुरुवार से शुरू हुए प्रदर्शनों पर खामेनेई ने मंगलवार को पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने 'देश के दुश्मनों पर ईरान के खिलाफ ताकतों से हाथ मिलाने और हाल के दिनों की हिंसा'का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "दुश्मन मौके की ताक में थे, कोई कमी ढूंढ़ रहे थे, जिसके जरिए वे अपना दखल दे सकें। बीते कुछ दिनों की घटनाओं को देखिए। वे सभी जो इस्लामिक गणतंत्र के खिलाफ हैं..उन सभी ने इस्लामी क्रांति के लिए दिक्कतें पैदा करने के वास्ते आपस में हाथ मिला लिए हैं।"खामेनेई ने स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि वह किन लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रदर्शनों के समर्थन के लिए निंदा कर चुके हैं। सरकारी मीडिया में कहा गया है कि मध्य ईरान में हिंसा की ताजा घटनाओं में एक बच्चे समेत नौ और लोगों की मौत हो गई है। तेहरान प्रांत के उप गवर्नर अली असगर नासेरबख्त ने कहा कि बीते कुछ दिनों में 'सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लोगों पर हमलों के मामले में' 450 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को ट्रंप ने एक बार फिर ट्वीट किया और ईरान सरकार को निर्दयी व भ्रष्ट बताया। उन्होंने ट्वीट किया, "आखिरकार, ईरान के लोग निर्दयी व भ्रष्ट ईरानी सत्ता के खिलाफ खड़े हो गए हैं। राष्ट्रपति ओबामा ने मूर्खतापूर्ण तरीके से इन्हें जो धन दिए थे, वे सभी आतंकवाद में और इनकी जेबों में चले गए। लोगों के पास बेहद कम खाना है, अधिक महंगाई है और कोई मानवाधिकार नहीं है। अमेरिका देख रहा है।"अन्य ईरानी अधिकारियों ने देश के हालात के लिए सऊदी अरब, अमेरिका और ब्रिटेन को जिम्मेदार बताया है। यूरोपीय संघ ने ईरान से कहा है कि वह अपने नागरिकों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की गारंटी दे। संघ ने कहा है कि वह ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है और हालात पर निगाह बनाए हुए है। तुर्की ने ईरान के हालात पर चिंता जताई है और अशांति के और फैलने के खिलाफ चेताया है।

कोई कॉर्पोरेट ऋण माफ नहीं किया : जेटली

$
0
0
no-loan-reveled-jaitely
नई दिल्ली, 2 जनवरी, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी कॉर्पोरेट ऋण को माफ नहीं किया है और ये सारी धारणाएं केवल गलतफहमियां हैं। सरकार द्वारा कथित रूप से करीब 55 हजार करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट ऋण माफ करने को लेकर पूछे गए सवाल पर जेटली ने राज्यसभा में कहा, "मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न तो सरकार ने और न ही बैंकों ने किसी ऋण को माफ किया है।"उन्होंने कहा, "केवल चार साल बाद जब ऋण अनिष्पादित रह जाता है और बैंक को लगता है कि वसूली करना मुश्किल है तो वे ऋण की श्रेणी बदल देते हैं। लेकिन अदाकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह बचा हुआ ऋण वापस दें। आयकर में राहत पाने के लिए बैंक प्रावधान करते हैं।"पूरक प्रश्नों के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा कि 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संपत्तियों की गुणवत्ता की समीक्षा में पाया गया कि अनिष्पादित ऋण वहां हुए, जहां बैंकों ने धुंआधार उधारी दी या जोखिम का आवश्यक मूल्यांकन नहीं किया। इसके साथ ही वहां जानबूझकर डिफॉल्ट के मामले भी रहे हैं। उन्होंने कहा, "प्रत्येक अनिष्पादित खाते की एक अलग कहानी है। इसलिए इन मामलों में कानून के तहत जो भी कदम उठाए जाने चाहिए थे, उठाए गए। जहां आपराधिक जवाबदेही तय करनी चाहिए थी, की गई। और जहां व्यापारिक घाटे का कारण बताया गया, वहां वसूली प्रक्रिया या दिवालिया प्रक्रिया चालू है।"हालांकि, जेटली कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। चिदंबरम ने जेटली से जानना चाहा था कि एक अप्रैल, 2014 के बाद से कितने ऋण अनिष्पादित संपित्तयों में बदल गए।

दूरसंचार कंपनियों को अर्जी के 30 दिनों के अंदर देना होगा इंटरकनेक्शन : ट्राई

$
0
0
trai-new-rule-for-providors
नई दिल्ली, 2 जनवरी, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को हरेक दूरसंचार सेवा प्रदाता के लिए यह अनिवार्य किया है कि वे दूसरे सेवा प्रदाता से इंटरकनेक्शन पॉइंट्स की अर्जी मिलने पर गैर-भेदभावकारी आधार पर 30 दिनों के अंदर मुहैया कराना होगा। नियामक ने कहा, "अगर कोई सेवा प्रदाता इन प्रावधानों का उल्लंघन करता है तो उस पर प्रावधानों के अनुरूप जुर्माना लगाया जाएगा, जो प्रति लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र में एक लाख रुपये प्रतिदिन से ज्यादा नहीं होगा।"ट्राई ने दूरसंचार इंटरकनेक्शन कानून, 2018 मंगलवार को प्रकाशित किया, जो एक फरवरी, 2018 से प्रभावी होगा। नियामक ने यह भी स्पष्ट किया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जारी नियमों या दिशानिर्देशों के अनुसार सेट-अप शुल्क और इंफ्रास्ट्रक्च र शुल्क जैसे इंटरकनेक्शन शुल्क सेवा प्रदाताओं के बीच पारस्परिक रूप से बातचीत से तय की जा सकती है, जोकि ट्राई द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो तथा उचित, पारदर्शी और गैर-भेदभावकारी हो। दूरसंचार उद्योग में इंटरकनेक्शन का मुद्दा उस समय काफी महत्वपूर्ण हो गया था, जब रिलायंस जियो ने बाजार में प्रवेश किया था। कंपनी ने पहले से मौजूद कंपनियों पर आरोप लगाया था कि वे उसे पर्याप्त इंटरकनेक्शन मुहैया नहीं करा रही हैं।

जेएनयू के वन क्षेत्र में पेड़ से लटकता शव मिला

$
0
0
dead-body-found-in-jnu
नई दिल्ली, 2 जनवरी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वन क्षेत्र में पेड़ से लटका एक पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने अपरान्ह तीन बजे शव मिलने की जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा, "अपराध व फोरेंसिक लैब की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच कर रही हैं। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिससे पता चल सके कि यह किसी छात्र का है या किसी बाहरी व्यक्ति का।"अधिकारी ने कहा, "प्रथमदृष्ट्या शव दो दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रपट मिलने के बाद ही विवरण दिया जा सकेगा। जांच टीमें विश्वविद्यालय अधिकारियों के संपर्क में हैं।"

आईपीएस अमिताभ के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत खारिज

$
0
0
case-against-amitabh-thakur-rejected
लखनऊ, 2 जनवरी, उत्तर प्रदेश की राजधानी के सीजेएम कोर्ट ने नागरिक सुरक्षा विभाग में कार्यरत एक महिलाकर्मी द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर सहित नागरिक सुरक्षा विभाग के अन्य कर्मियों के विरुद्ध कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किए जाने की दायर शिकायत खारिज कर दी है। महिलाकर्मी ने आरोप लगाया था कि अमिताभ ने उनके साथ लैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और ऐसा नहीं होने पर उन्हें सेवा संबंधी मामलों में विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया। सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने अपने आदेश में कहा कि परिवादिनी का मुख्य आरोप विभागीय मामलों को लेकर है और जहां तक लैंगिक उत्पीड़न का आरोप है, वह अपने आप में आधारहीन प्रतीत होता है। कोर्ट ने कहा कि परिवादिनी तथा साक्षियों के बयान तथा तमाम अभिलेखों से स्पष्ट है कि उनके द्वारा विभागीय कार्रवाई से क्षुब्ध होकर यह परिवाद दायर किया गया है। इसलिए उन्होंने अभियुक्तों को तलब करने का कोई आधार न देख परिवाद निरस्त कर दिया।

संघ की उज्जैन बैठक में दलितों, आदिवासियों के बीच पैठ बनाने पर जोर

$
0
0
rss-working-for-dalit-vote
उज्जैन/भोपाल, 2 जनवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के मध्य प्रदेश के उज्जैन प्रवास ने राजनीतिक हल्कों में हलचल मचा दी है। भागवत 30 दिसंबर से यहां डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने दलितों और आदिवासियों के बीच खास तौर पर पैठ बनाने पर जोर दिया। इसकी वजह गुजरात नतीजों को माना जा रहा है। संघ के सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख भागवत बुधवार को भी कुछ विशिष्टजनों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा का विषय मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। संघ के सूत्रों के मुताबिक, संघ प्रमुख भागवत 30 दिसंबर से उज्जैन में हैं। बीते तीन दिनों में उन्होंने अगल-अलग लोगों से संवाद किया। इस दौरान उनका विशेष जोर सामाजिक समरसता पर रहा। साथ ही उन्होंने अनुशांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि "हर वर्ग में अपनी पैठ बनाना हमारा लक्ष्य है। बात किसी भी क्षेत्र की हो, वहां हमारी उपस्थिति आवश्यक है। दलित, वनवासी बहुल क्षेत्रों में संघ और उससे जुड़े संगठनों को अपनी पैठ बढ़ानी होगी।"उनका इशारा गुजरात चुनाव नतीजों की ओर था, क्योंकि वहां पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्ग के भाजपा से छिटकने से पार्टी को नुकसान हुआ है।

संघ के एक पदाधिकारी कहा कि यह अखिल भारतीय स्तर का शिविर है और इसमें प्रमुख लोगों को ही बुलाया गया है। संघ पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "इन बैठकों में संघ के बौद्घिक, प्रचार, संपर्क, सेवा, व्यवस्था सहित अन्य विभागों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। इन बैठकों में हिस्सा लेने वालों की संख्या बमुश्किल 30 है।"चार जनवरी को संघ प्रमुख उज्जैन में निर्मित भारत माता मंदिर का लोकार्पण करेंगे। उनके यहां पांच जनवरी तक रहने का कार्यक्रम है। सूत्रों का कहना है कि संघ नहीं चाहता कि मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव और आम चुनाव में गुजरात की छाया नजर आए। गुजरात में हार्दिक पटेल, अल्पेश और जिग्नेश ने जिस तरह नुकसान पहुंचाया है, वैसा अन्य किसी जगह नहीं होना चाहिए। यही कारण है कि आगामी समय में भाजपा संगठन और सरकारों में इन वगरें के लोगों को खास महत्व दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा संगठन के बड़े नेता और राज्य सरकार के कई मंत्री भागवत से मिलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, मगर अभी तक किसी से भी उनकी मुलाकात का वक्त तय नहीं हो पाया है। भागवत के इस रुख ने राज्य की सियासत में हलचल मचा दी है।

लालू आदतन अपराधी और जेल यात्री : सुशील मोदी

$
0
0
lalu-by-nature-criminal-sushil-modi
पटना, 2 जनवरी, चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद अदालत बुधवार को उन्हें सजा सुनाने वाली है। इससे पहले मंगलवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद को 'आदतन अपराधी और जेल यात्री'बताते हुए कहा कि वह 'कभी सुधरने वाले नहीं हैं।'भाजपा नेता सुशील मोदी ने यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि चारा घोटाले में एक बार सजा होने के बाद भी उन्होंने एक हजार करोड़ की बेनामी सम्पत्ति जमा कर ली। राजद द्वारा भाजपा पर साजिश के तहत लालू को जेल भेजे जाने के आरोपों से साफ इनकार करते हुए मोदी ने कहा कि किसी को बरी करना या सजा देना अदालत का काम है। राजद के जातीय आधार पर सजा के आरोप से इनकार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "अदालत जाति देख कर सजा नहीं देती। जाति कार्ड काफी पुराना हो चुका है और अब बिहार काफी आगे निकल चुका है। अदालत ने तथ्यों व सबूतों के आधार पर ही चारा घोटाले के दूसरे मामले में लालू को दोषी करार दिया है। लालू को कड़ी सजा मिलने की भी संभावना है।"सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को 15 साल बिहार में राज करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा। उन्हें लगता था कि बिहार के लोग हमेशा लालटेन के साथ रहेंगे मगर अब बिहार से लालटेन युग समाप्त हो चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह बदल कर एलईडी बल्ब कर लेना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में रहें या बाहर, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में अगर नीतीश कुमार साथ नहीं होते तो राजद के लिए 80 सीट जीतना संभव ही नहीं था।

फडणवीस ने पुणे हिसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए

$
0
0
fadnavis-order-to-probe-for-pune-violence
मुंबई, 2 जनवरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार कोरगांव-भीमा में भड़की हिंसा के मामले में उच्च न्यायालय के एक कार्यरत न्यायाधीश द्वारा न्यायिक और सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। पुणे के कोरगांव-भीमा में एक जनवरी को दलितों द्वारा आयोजित समारोह के दौरान सवर्णो की भीड़ ने उनपर हमला किया था। हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी। इस समारोह का आयोजन पेशवा बाजीराव द्वितीय और ईस्ट इंडिया कंपनी की दलित बहुल एक छोटी-सी फौज के बीच हुए आंग्ल-मराठा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर किया गया था। सनसवाडी गांव में अंग्रेजों द्वारा निर्मित विजय स्तंभ के चारों ओर कई लाख दलित एकत्र हुए थे, जहां कथित तौर पर 'भगवा झंडाधारी कुछ दक्षिणपंथी समूहों'के लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच टकराव के दौरान बस, पुलिस वैन और निजी वाहन समेत 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे और पूरे पुणे जिले में निषेधाज्ञा लगा दी गई। हिंसा की घटना में नादेड़ निवासी राहुल फटंगले (28) की मौत हो गई थी। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में हुए दंगे के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार पर दोषारोपण किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक चूक के कारण सोमवार को हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। राकांपा प्रमुख ने कहा, "प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम के लिए पर्याप्त एहतियाती कदम क्यों नहीं उठाए गए? जबकि यह कार्यक्रम 200 वर्षो से हर साल शांतिपूर्वक संपन्न होता रहा है। मगर प्रशासन की चूक के कारण अफवाह फैली और अव्यवस्था की स्थिति पैदा हुई, जिसके फलस्वरूप हिंसा हुई।"पवार ने इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह जाहिर किया, जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर हिंसा को अंजाम दिया और पत्थबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तीन-चार दिन पहले से ही मालूम था कि वहां समारोह में भारी भीड़ इकट्ठा होने वाली है, फिर भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया। पवार ने कहा, "यह अत्यंत निंदनीय घटना है। ऐसी स्थितियों में राजनीतिक व सामाजिक शक्तियों के लिए उत्तेजक बयानों से बचते हुए शांतिपूर्वक हालात से निपटना जरूरी होता है।"

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को हाल ही राज्य में जाति आधारित हिंसा के बढ़ते मामलों के पीछे एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा किया। राउत ने कहा कि इस मामले की जांच की जरूरत है और इसके पीछे छिपे हाथों को उजागर किया जाना चाहिए। भारतरत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के पड़पोते प्रकाश अंबेडकर की अध्यक्षता वाले भारिपा बहुजन महासंघ दल ने बुधवार को पुणे की घटनाओं पर गुस्सा व्यक्त करने के लिए 'शांतिपूर्ण महाराष्ट्र बंद'का आह्वान किया है। अंबेडकर ने अपने समर्थकों से बुधवार को राज्य में लोगों को बिना असुविधा पहुचाएं शांतिपूर्ण बंद और कोरगांव-भीमा की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सुनिश्चित करने की अपील की है।

मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का निधन, साहित्य जगत में शोक

$
0
0
anwar-jalalpuri-passes-way
लखनऊ, 2 जनवरी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ही नहीं, देश के मशहूर शायर और 'श्रीमद्भागवत गीता'का उर्दू शायरी में अनुवाद करने वाले शायर अनवर जलालपुरी का 71 वर्ष की उम्र में मंगलवार की सुबह यहां के एक अस्पताल निधन हो गया। जलालपुरी के बेटे शाहकार ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता ने मंगलवार सुबह लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में आखिरी सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। शाहकार ने बताया कि जलालपुरी को 28 दिसंबर को उनके घर में मस्तिष्क आघात (ब्रेन स्ट्रोक) के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह करीब सवा नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मुशायरों के कुशल संचालक के तौर पर जाने वाले जलालपुरी ने 'भगवद्गीता'और रवींद्रनाथ टैगोर की 'गीतांजलि'का भी उर्दू में काव्यमय अनुवाद किया है। वह अपने पीछे स्वरचित समृद्ध साहित्य छोड़ गए हैं। उनके निधन से साहित्य जगत में शोक पसर गया है। उनके बेटे शाहकार के मुताबिक, अनवर बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे और उनके सिर पर चोट आई थी। तब से वह ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, "सोमवार को उनकी स्थिति खराब हो गई और मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।"अनवर जलालपुरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कार मिले थे। जौनपुर जिले के जलालपुर कस्बे में हाफिज मोहम्मद हारून के पुत्र के रूप में 6 जुलाई, 1947 को जन्मे अनवर जलालपुरी वास्तव में विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। प्राथमिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर ग्रहण करने के बाद उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1966 में अंग्रेजी, अरबी और उर्दू विषय के साथ स्नातक किया और 1968 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में एमए और अवध विश्वविद्यालय से उर्दू में एमए और जामिया मिल्लिया (अलीगढ़) से अदीब कामिल की डिग्री हासिल करने के बाद परूइया आश्रम सहित कई शिक्षण संस्थानों में प्राइवेट शिक्षक के तौर पर पढ़ाया। बाद में जलालपुर के कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक बने। मेगा टीवी सीरियल 'अकबर द ग्रेट'के लिए उन्होंने गीत और संवाद लेखन का कार्य 1996 में किया था। इसी के साथ हिंदी फिल्म 'डेढ़ इश्किया'में नसीरूद्दीन शाह और माधुरी दीक्षित के साथ शायर और मंच संचालक की भूमिका निभाकर उन्होंेने सोहरत बटोरी। सोहरत का यह सिलसिला अनवर जलालपुरी के जीवन के साथ चलता रहा।

भीमा-कोरेगांव घटना के पीछे भाजपा-आरएसएस का फासीवादी दृष्टिकोण : राहुल

$
0
0
bhima-koreganv-rss-projection-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 2 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इनका फासीवादी दृष्टिकोण है कि दलित हमेशा भारतीय समाज के निचले स्तर पर ही बने रहें।'उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव की घटना प्रतिरोध का सूचक है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "भारत के लिए आरएसएस-भाजपा के फासीवादी दृष्टिकोण का केंद्रीय स्तंभ यह है कि दलित को भारतीय समाज के निचले स्तर पर बने रहना चाहिए। उना, रोहित वेमुला और अब भीमा-कोरेगांव प्रतिरोध के प्रबल चिह्न हैं।"महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पुणे दंगे के मामले की बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच की घोषणा की। इस दंगे में एक शख्स की मौत हो गई। फडणवीस ने हिसा में मारे गए शख्स के परिवार को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। फडणवीस का यह कदम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार द्वारा सोमवार को हुए दंगे के लिए महाराष्ट्र प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने के बाद आया है। साथ ही पवार ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुणे के कोरगांव-भीमा गांव में एक जनवरी को दलितों द्वारा पेशवा बाजीराव द्वितीय और ईस्ट इंडिया कंपनी की दलित बहुल एक छोटी फौज के बीच हुए आंग्ल-मराठा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन किया गया था। सनसवाडी गांव में अंग्रेजों द्वारा निर्मित विजय स्तंभ के चारों ओर कई हजार दलित एकत्र हुए थे, जहां कथित तौर पर 'भगवा झंडाधारी कुछ दक्षिणपंथी समूहों'के लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच टकराव के दौरान बस, पुलिस वैन और निजी वाहन समेत 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे और पूरे पुणे जिले में निषेधाज्ञा लगा दी गई। हिंसा की घटना में नांदेड़ निवासी राहुल फतंगले (28) की मौत हो गई।
Viewing all 74122 articles
Browse latest View live




Latest Images