Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

$
0
0
अंकसूची व प्रमाण-पत्रों में ऑनलाइन संशोधन होगा

sehore map
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने मण्डल द्वारा अंकसूची और प्रमाण पत्रों में ऑनलाइन संशोधन प्रक्रिया हेतु निर्देश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दस्तावेजों में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु आवेदन केवल जिला मुख्यालय के एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदक मण्डल निर्देशों के अनुरूप समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज 15 कार्य दिवस की अवधि में सम्बन्धित जिले की समन्वयक संस्था पर प्रस्तुत करेगा तथा समन्वयक संस्था द्वारा प्रकरण का निराकरण किया जाएगा। ऑफ लाइन आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मूल दस्तावेज प्राप्त होने पर ही ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा। स्वीकृत आवेदनों का निराकरण प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। स्वीकृत आवेदन मण्डल मुख्यालय में ऑनलाइन प्राप्त होंगे। मण्डल मुख्यालय द्वारा दस्तावेज मुद्रित करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदक को प्रेषित किए जाएंगे।

निःशुल्क जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर 7 जनवरी को, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा
  • निःशुल्क चिन्हांकन, जांच,परीक्षण एवं परामर्श उपचार

जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर परिसर सीहोर में निःशुल्क जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 7 जनवरी,2018 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा राज्य बीमारी सहायता निधि एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत सम्मिलित विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क जांच, परीक्षण एवं परामर्श के साथ इस्टीमेट तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक आयु के समस्त बच्चे जो जन्मजात विकृति एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित है उनका चिन्हांकन किया जाएगा। साथ ही राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत  समस्त आयु वर्ग, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की चिन्हित बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार के लिए इस्टीमेंट स्वीकृत किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 7 जनवरी जिला चिकित्सालय सीहोर में आयोजित जिला स्तरीय निःशुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयु के  चिन्हित गंभीर जन्मजात विकृति के न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, क्लब फुट, जन्मजात बहरापन, जन्मजात मोतियाबिंद, डीडीएच, कुल्हे का अविकसित, डाउन सिण्ड्रोम, भंेगापन, कान, गला आदि बीमारियों का चिन्हांकन एवं जांच,इस्टीमेंट, परीक्षण एवं परामर्श की व्यवस्था की जाएगी। राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत कैंसर सर्जरी, कीमोथैरेपी, रेडियो थेरैपी, हृदय शल्य क्रिया,रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट, घुटना बदलना, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्यक्रिया, स्पाइरल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी, यूरो सर्जरी,पेस मेकर, वैसक्यूलर सर्जरी, कंजेनाइटल मालफोर्मश्न सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कांन्टैक्टर, क्रानिक रीनल डिसिजेज, नेफ्रोट्रिक सिन्ड्रोम, पेरिटोनियल डायलिसिस, हीमोडायलिसिस, बांझपन इत्यादि गंभीर बीमारियों का इस्टीमेट,परीक्षण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय मंे आयोजित उक्त शिविर की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने तथा शिविर की व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा निर्देश सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी ने शिविर के प्रभारी अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्या को दे दिए गए हैं। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि शिविर की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले के विभिन्न विकासखण्ड स्तर पर नियुक्त आरबीएसके चिकित्सा दल के चिकित्सा अधिकारियों की भी सेवाएं ली जाएगी। जिला स्तरीय शिविर की सफलता के लिए जिले के समस्त ब्लाॅक स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मध्यप्रेदश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 15 निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

$
0
0
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया है यह शिविर नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम आमखेडासूखा में पांच जनवरी की प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें।

द्वारिकापुरी और रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे तीर्थ यात्री 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री द्वारिकापुरी के लिए 14 जनवरी 2018 को रामेश्वरम हेतु सात फरवरी को रवाना होंगे। दोनो तीर्थ दर्शन के लिए पात्रताधारी अपने आवेदन पत्र नजदीक के नगरीय निकाय एवं जनपद कार्यालय में नियत तिथि तक जमा कर सकते है। द्वारिकापुरी तीर्थ दर्शन हेतु आवेदन पत्र आठ जनवरी तक, रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन हेतु 29 जनवरी तक जमा कर सकते है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजन के नोड्ल अधिकारी ने बताया कि द्वारिकापुरी के लिए जिले से 125 और रामेश्वरम् के लिए 210 तीर्थ यात्री स्पेशल टेªन से नियत तिथि को रवाना होंगेे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत किसी भी एक यात्रा का लाभ उठा चुके वे तीर्थ यात्री पुनः आवेदन प्रस्तुत ना करें। तीर्थ यात्रियों के लिए अपने आवेदन पत्र में समग्र आईडी एवं आधार कार्ड क्रमांक को अंकित करना होगा। संबंधित तीर्थ दर्शन के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते है तो तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा।

टाॅस्क फोर्स की बैठक छह को

सघन पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 28 जनवरी को एवं द्वितीय चरण 11 मार्च से जबकि मिशन इन्द्रधनुष अभियान का चतुर्थ चरण आठ से 18 जनवरी तक क्रियान्वयन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति और रणनीति तय करने के उद्वेश्य से जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक छह जनवरी को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। 

सफलता की कहानी : प्रशिक्षण उपरांत व्यवसाय संचालन में मदद मिली

vidisha news
मुुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से पवन चिढार के जीवन में परिवर्तन परलिक्षित होने लगा है। जहां पहले शासकीय योजना के तहत मोबाइल रिपेरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत निजी कंपनियों में नौकरी करने लगा था। कंपनियों में अपना भविष्य उज्जवल ना दिखने पर पवन चिढार ने स्वंय की दुकान खोलकर व्यवसाय का संचालन करने की ठानी। करैयाखेडा रोड अयोध्या बस्ती में निवासरत पवन ने अन्त्यावसायी विभाग के माध्यम से मोबाइल मरम्मत हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत विजया बैंक से लोन प्राप्त किया। हितग्राही पवन ने अपने घर के कमरे में ही सौम्या मोबाइल शाॅप मरम्मत की दुकान खोली। हितग्राही का कहना है कि मरम्मत के उपकरण क्रय करने के उपरांत शेष बची राशि से अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल विक्रय हेतु दुकान में रखा हूं। पवन ने बताया कि हर रोज डेढ सौ से पौने दो सौ रूपए का फायदा होने लगा है। अब तो मोबाइलों में भी रिचार्च करने लगा हूं। बीपीएलधारी हितग्राही पवन का कहना है कि पहले रहने के लिए आवास मिला इसके बाद  शासकीय योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब लोन मिल जाने से व्यवसाय संचालन कर जीविका उपार्जन कर रहा हूं। वही योजना के तहत अब बच्चे भी प्रायवेट स्कूल में पढने जा रहे है। मैं और मेरा परिवार धन्य है कि शासन की तीन योजनाओ का लाभ मुझे मिला है। 

बैठक स्थगित

जिला पंचायत की सामान्य बैठक जो पांच जनवरी को आयोजित की गई थी वह अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है कि जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने देते हुए बताया कि बैठक की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी। 

नवीन सत्यापित 4921 परिवारों को खाद्यान्न जारी 

राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सत्यापन कार्य जिले में जारी है जनवरी माह में बीपीएल अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के चार हजार 921 परिवारों का नवीन सत्यापन कार्य पूर्ण हुआ है इन सभी परिवारों को जनवरी माह का खाद्यान्न प्राप्त हो सकें कि व्यवस्था कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पूरी की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि नवीन सत्यापित परिवार पात्रता पर्ची प्राप्त करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, नगरपालिका या खाद्य कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी पर्ची अतिशीघ्र प्राप्त करें ताकि उन सभी को सुगमता से जनवरी माह का खाद्यान्न प्राप्त हो सकें। नवीन परिवार पर्ची प्राप्त कर उचित मूल्य दुकानों से सामग्री प्राप्त करेंगे उनमें निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत विदिशा के 1092, बासौदा के 787, शमशाबाद के 64, कुरवाई के 107, सिरोंज के 231 तथा लटेरी नगर परिषद के 48 परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की गई है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत विकासखण्डवार परिवारों को जारी पात्रता पर्ची तदानुसार विदिशा के 658, ग्यारसपुर के 158, बासौदा के 452, नटेरन के 441, कुरवाई के 291, सिरोंज के 451 और लटेरी ब्लाक के 141 परिवार शामिल है। 

भावांतर भुगतान योजना का जिला स्तरीय सम्मेलन छह को

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसलों को अधिसूचित मंडियों में एक नवम्बर से तीस नवम्बर तक विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को भावांतर की राशि आरटीजीएस, एनईएफटी द्वारा बैंक खातों जमा कराए जाने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम छह जनवरी को आयोजित किया गया है। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्री जी के लाइव भाषण का प्रसारण टीकमगढ़ जिले से जिला स्तरीय सम्मेलनों में प्रसारण की व्यवस्था एलईडी के माध्यम से की गई है। आयोजन स्थल पर अपरान्ह एक से दोपहर दो बजे के मध्य लाइव प्रसारण प्रसारित किया जाएगा। सीधा प्रसारण क्षेत्रीय टीव्ही चैनलों पर भी देखा जा सकता है। विदिशा जिले में उक्त कार्यक्रम राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाएं एवं जानकारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश प्रसारित किए है। कार्यक्रम स्थल पर योजना के तहत पंजीकृृत किसानों को भावांतर स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगें 

मधुबनी : निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

$
0
0
free-helth-checkup-camp
झंझारपुर, 04 जनवरी, मधुबनी के झंझारपुर मे कोर्ट चौक स्थित पल्स हेल्थ केयर ने नव वर्ष के अवसर पर वार्षिक पञ्चदिवशीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है हाॅस्पीटल के प्रभारी डाॅक्टर सुधा झा (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) और डॉक्टर सुरविन्द कुमार झा (हृदय रोग विशेषज्ञ ) द्वार  रक्तदान शिविर  , हृदय रोग के रोगी और सैकड़ों रोगी का मुफ्त मे इलाज और निःशुल्क जाँच किया गया।और सभी प्रकार के बिमारी से लड़ने के लिये और बिमारी से बचाव के उपाय और बहुत प्रकार के चिकित्सकिय सलाह देकर सभी रोगी को सन्तुष्ट किये। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन समारोह कल 5 जनवरी 2018को होगी, जिसमे और बहुत से रोगी आने की संभावना है, अस्पताल के  डाक्टर सुरविन्द कुमार झा का कहना है कि हमारे यहाँ जो आए मै चाहता हू कि वो यहा से पुरी तरह से सन्तुष्ट होकर जाए ।

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेगी प्रतियोगिता का आयोजन

$
0
0
exam-by-abvp
झंझारपुर, 04 जनवरी, आगामी युवा दिवस(12 जनवरी) को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के सुअवसर पर अभाविप की नगर इकाई झंझारपुर जिला स्तरीय क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगी भाषण का विषय "युवा शक्ति"रखा गया है। भाषण हिन्दी, अंग्रेजी और मैथिली तीनो भाषाओं में दिया जा सकता है। इस आशय की जानकारी नगर अध्यक्ष शंकर झा ने आज नगर इकाई की बैठक के बाद दी। बैठक मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चेकितान कौण्डिन्य, अभिनव ठाकुर,नगर मंत्री हिमकर,श्याम भजन कामत, भास्कर कुमार,विष्णु विज्ञान,रजनीश,अभिषेक, गणेश,केशव,बमबम,धर्मेंद्र कुमार,विपुल, विकास झा,रंजन वर्णवाल, मुन्ना साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

मधुबनी : शहर को मिला तोहफा, निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

$
0
0
allotment-for-sports-auditorim-madhubani
मधुबनी, 04 जनवरी:कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार,पटना द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में सूरज नारायण सिंह देवनारायण गुड़मैता उच्च विद्यालय सह वाट्सन इंटर महाविद्यालय परिसर में अवस्थित आॅडिटोरियम के उत्तर पूर्व खाली भूखंड पर खेल भवन सह व्यायामशाला हेतु बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा तकनीकी रूप से अनुमोदित राशि 6 करोड़ 61 लाख रूपये  के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है।

मधुबनी : आम आदमी पार्टी ने तालाब कूआं संरक्षण के लिए दिया ज्ञापन

$
0
0
saray-pokhar-madhubani
मधुबनी, 04 जनवरी,  आम आदमी पार्टी मधुबनी कर जिला अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देकर मधुबनी शहर अवस्थित सभी तालाब एवं कुआँ को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवं सौंदर्यीकरण करवाने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गांधी बाजार स्थित सराय पोखरा का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने मांग किया कि स्कूली बच्चों के जीवन को दाव पर लगा कर राजनैतिक रोटी सेकने वाले कब्जाधारी सफाई कार्य मे विभिन्न तरह का अड़ंगा लगा रहे हैं। अभी जो भी सफाई कार्य हो रहा है वो सिर्फ खानापूर्ति है। प्रगति को देखकर लगता है कई महीना लग जायेगा स्थाई सफाई होने में। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि यदि जे0 सी0 बी0 नही लगती है तो पार्टी सड़क पर उतरेगी और वृहद आंदोलन करेगी।

चारा घाेटाला मामले में लालू की सजा के बिंदु पर सुनवाई कल

$
0
0
hearing-about-lalu-s-sentence-in-the-fodder-deficit-scam-tomorrow
रांची 04 जनवरी, अविभाजित बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओं पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में अब सुनवाई कल होगी। वहीं, इस मामले में अन्य अभियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बेक जुलियस, ट्रांसपोर्टर गोपीनाथ दास एवं ज्योति कुमार झा, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और अधिकारी कृष्ण कुमार प्रसाद की सजा के बिंदुओं पर सुनवाई की गई। विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने कहा कि आज केवल ‘के’ अल्फाबेट तक के नाम वाले अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर ही सुनवाई होगी, शेष अभियुक्त अभी चले जायें। इसलिए, इस मामले में श्री लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओ पर सुनवाई कल होगी। हालांकि बार एसाेसिएशन के अधिवक्ता बिंदेश्वरी पाठक के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई बुधवार को भी नहीं हो सकी थी। श्री यादव ने सुनवाई के दौरान स्वयं को निर्दोष बताते हुये कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, “जज साहब मैं भी वकील हूं।” इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यदि आप वकील हैं तो आपको इसका फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी। अदालत में सजा के बिंदुओं की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराये जाने की चर्चा हुई तो श्री यादव ने कहा कि उन्हें न्यायालय में ही बुलाया जाये, वह अदालत में कल भी हाजिर हो जायेंगे। न्यायाधीश श्री सिंह ने श्री यादव पर टिप्पणी करते हुये कहा, “मेरे पास आपके शुभचिंतकों के काफी फोन आ रहे हैं।”

नौसेना और सेना के लिए 24 सौ करोड़ के सौदों को मंजूरी

$
0
0
approval-of-24-hundred-crore-deals-for-navy-and-army
नयी दिल्ली 04 जनवरी, रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के अत्याधुनिक टोही विमान पी - 8 आई के प्रशिक्षण सिमुलेटर तथा सेना के लिए अत्याधुनिक संचार प्रणाली की खरीद के 2419 करोड़ रूपये के दो सौदों को आज मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1949.32 करोड़ रूपये की लागत से पी -8 आई सिमुलेटर खरीदने तथा 470 करोड़ रूपये की लागत से सेना के लिए संचार प्रणाली की खरीद के सौदों पर आज मुहर लगायी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पी 8-आई सिमुलेटर की खरीद में 10 वर्ष की व्यापक रख रखाव सेवा शर्त भी शामिल है। ये सिमुलेटर मेसर्स बोईंग से खरीदे जायेंगे और ये पी-8 आई विमान की सभी प्रणालियों सभी मिशनों से पूरी तरह लैस हैं। इससे नौसेना बहुत कम लागत पर पायलटों को इस विमान को उडाने का प्रशिक्षण दे सकेगी। पहला पी-8 आई विमान वर्ष 2013 में नौसेना में शामिल किया गया था और अभी उसके पास इस तरह के 8 विमान हैं। वर्ष 2016 में नौसेना ने चार और विमानों की खरीद का आर्डर दिया है जो 2020 से मिलने शुरू हो जायेंगे। इन विमानों में लंबी दूरी पनडुब्बी रोधी प्रणाली , सतह पर मार करने वाली प्रणाली , खुफिया , निगरानी तथा टाेही प्रणाली भी लगी है जिससे यह लंबे समय तक टोही अभियान चला सकता है। इसकी संचार और सेंसर प्रणाली में स्वदेशी उपकरण लगे हुए हैं। दूसरा सौदा सेना के लिए अत्याधुनिक संचार प्रणाली की खरीद का है जो मेसर्स भारत इलैक्ट्रानिक्स लिमिटेड से खरीदी जायेगी। इससे सेना आतंकवादी गुटों द्वारा इस्तेमाल की जा रही अत्याधुनिक संचार प्रणाली से प्रभावशाली ढंग से निपट सकेगी।

जिग्नेश और खालिद के खिलाफ सर्च वारंट जारी

$
0
0
warrant-issued-against-jignesh-and-khalid
पुणे 04 जनवरी, महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा मामले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली के छात्र उमर खालिद के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आज मुम्बई में विले पारले के भाईदास सभा गृह में उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी और दोनों नेताओं के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्र भारती (सामाजिक-राजनीतिक गैर सरकारी संगठन) ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र सम्मेलन, 2018 का मीठीबाई कालेज (विले पारले) के सभागृह में आयोजन किया था जिसमें जिग्नेश और उमर शामिल होने वाले थे लेकिन पुलिस ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने मीठीबाई कालेज के आस पास गैर कानूनी ढंग से एकत्र होने वाले लोगों को रोकने के लिए धारा 149 लगा दिया। कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने के बाद छात्र वहां नारेबाजी करने लगे और धरना दिया। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लेकर वहां से हटा दिया। पुणे पुलिस ने मेवानी और खालिद पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए 505 और 117 के तहत मामला दर्ज किया है।

IPL : धोनी, रोहित, विराट पुरानी टीमों में रिटेन, काेलकाता ने छोड़ा गंभीर का साथ

$
0
0
kohli-rohit-retained-dhoni-reunited-with-csk
नयी दिल्ली, 04 जनवरी, दो साल के निलंबन के बाद आईपीएल के 11वें संस्करण में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने टीमों में रिटेन किया है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान गौतम गंभीर और बेंगलुरु ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को रिटेन नहीं किया है।  आईपीएल के 2018 सत्र के लिए चार जनवरी खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख थी। फ्रेंचाइजी टीमें इस महीने के आखिर में होने वाली नीलामी से पहले रिटेंशन के जरिये और नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिये अधिकतम पांच खिलाड़ियों को हासिल कर सकती थीं।  गुरुवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया। दो बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी के अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया जबकि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया। बेंगलुरु ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और शरफराज खान को रिटेन किया। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर और विस्फोटक कैरेबिआई बल्लेबाज क्रिस गेल को उनकी पुरानी बेंगलुरु टीम ने आईपीएल के 11वें सत्र के लिए रिटेन नहीं किया।

जिगिशा हत्यांकाड के दोषियों की फांसी की सजा उम्र कैद में तब्दील

$
0
0
jigisha-murder-convicts-hanging-convicts-in-age-imprisonment
नयी दिल्ली 04 जनवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने जिगिशा घोष हत्याकांड में दो दोषियों की फांसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया है।  न्यायमूर्ति एस मुरलीधर और आई एस मेहता की खंडपीठ ने आज यह फैसला दिया। यह मामला 19 मार्च 2009 का है। सूचना प्राैद्योगिकी विशेषज्ञ जिगिशा का तड़के कार्यालय से लौटते समय अपहरण कर लिया गया था और लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में रवि कपूर और अमित शुक्ला को निचली अदालत ने अगस्त 2016 में फांसी की सजा सुनाई थी। इस मामले में तीसरे दोषी बलजीत मलिक को निचली अदालत की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है।

बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी क्षति, घुसपैठिया ढेर

$
0
0
pak-suffered-heavy-damage-in-bsf-retaliation-firing-intruder-kill
जम्मू 04 जनवरी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए 192 किलोमीटर लंबी सीमा में ‘आॅपरेशन अलर्ट’ शुरू किया है जिसके तहत कार्रवाई में आज एक घुसपैठिया मारा गया और कल दो पाकिस्तानी चौकियां तबाह कर दी गयीं। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से कहा, “सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद हम सीमावर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन अलर्ट शुरू किए जाने की घोषणा कर चुके हैं।” उन्होंने कहा कि बीएसएफ की हमेशा से ही सीमा पर शांति बनाए रखने की कोशिश रहती है लेकिन पाकिस्तान हमेशा स्थिति को बिगाड़ता है। उसकी तरफ से कल की गई गोलीबारी इसी का एक हिस्सा थी जिसमें हमारा एक जवान शहीद हो गया।  उन्होंने कहा कि जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है और घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के कारण पहले से सतर्क होने की वजह से तुरंत जवाबी कार्रवाई की जा सकी। जवान हर चुनौती का सामना करने और दुश्मन के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

तीन तलाक पर राज्यसभा में आज भी बना रहा गतिरोध

$
0
0
deadlock-continues-in-rajya-sabha-over-triple-talaq
नयी दिल्ली 04 जनवरी, तीन तलाक विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने के मुद्दे पर आज भी राज्यसभा में गतिरोध बना रहा है और विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। भाेजनावकाश के बाद ‘ देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर’ अल्पकालिक चर्चा संपन्न होने के बाद कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल और तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदू शेखर राय ने तीन तलाक विधयेक को प्रवर समिति को भेजे जाने के प्रस्ताव पारित करने की प्रक्रिया शुरू करने और इस पर मतदान कराने की मांग की।  सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सदन में गतिरोध बन गया है और इसका समाधान यह है कि विपक्ष के सुझाव को सरकार मान ले तथा तीन तलाक के मामले में जेल जाने वाले व्यक्ति की पत्नी और उसके बच्चों के गुजारे के लिए सरकार व्यवस्था करे तो विपक्ष मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 का समर्थन करने के लिए तैयार है। विपक्ष की सामान्य सी मांग है कि इस विधेयक को प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए।  उन्होेंने कहा कि विपक्ष इस विधेयक के समर्थन में हैं और तीन तलाक प्रथा के पूरी तरह से खिलाफ है लेकिन मुस्लिम महिलाओं के हितों का संरक्षण होना चाहिए।  इस पर सदन के नेता अरुण जेटली ने इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को सदन में रखे जाने में नियमों और प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। इसलिए ये प्रस्ताव वैध नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में समिति में शामिल होने वाले सदस्यों के नाम घोषित किए गए और इनमें सत्ता पक्ष का एक भी सदस्य नहीं है। इस तरह से समिति का गठन करने की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्हाेंने कहा कि जो लोग विधेयक में अडंगा डालते हो उन्हें समिति में शामिल नहीं किया जा सकता।

नोटबंदी और जीएसटी के कारण नौकरियां कम हुई : विपक्ष

$
0
0
demonetization-and-gst-in-creased-unemployment-opposition
नयी दिल्ली 04 जनवरी, राज्यसभा में आज विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है, बेरोजगारी बढ़ी है तथा नोटबंदी और जीएसटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं जबकि सत्ता पक्ष ने दावा किया कि तीन साल में अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और सरकार रोजगार के अवसर बढ़ा रही है।  अर्थव्यवस्था की स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के आनंद शर्मा, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बीजू जनता दल के अनुराग मोहंती, तृणमूल के सुधेंदु शेखर राय एवं अन्ना द्रमुक के नवनीत कृष्णन ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े सपने दिखाए और बड़े वादे किये लेकिन उसे पूरा करने में विफल रहे जबकि भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव और जनता दल (यूनाइटेड) के हरिवंश ने सरकार का बचाव करते हुए अर्थव्यवस्था की मोहक तस्वीर पेश की। श्री शर्मा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था में छलांग लगाने का दावा कर रही है लेकिन अर्थव्यवस्था के सभी मानक गिर रहे हैं। इसलिए यह सरकार बताये कि आखिर किन मानकों के आधार पर अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। 

भाजपा के भूपेंद्र यादव ने विश्व आर्थिक फोरम के सर्वे और मूडीज की रेटिंग का हवाला देते हुए कहा कि भारत विश्व में अर्थव्यवस्था के पायदान पर काफी ऊपर आ गया है और तीन साल में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश में सर्वाधिक वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 62.06 अरब डाॅलर हो गयी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था में आत्मविश्वास आया है और आठ सेक्टरों में रोजगार में वृद्धि हुई है। श्री शर्मा ने कहा कि देश की आम जनता मूडीज और एसेल के आंकड़ों को नहीं समझती। श्री यादव आंकड़ों से जो भी दावे पेश करें हकीकत अलग है चीन से हम अपनी तुलना नहीं कर सकते। वहां धान एवं गेहूं की दोगुनी उपज है और कृषि की विकास दर छह प्रतिशत है जबकि हमारे यहां चीन से दोगुनी जमीन पर खेती होती है फिर भी विकास दर मात्र एक से दो प्रतिशत के बीच है।

अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल की मोदी सरकार ने : जेटली

$
0
0
modi-govt-restores-credibility-of-economy-jaitley
नयी दिल्ली 04 जनवरी, भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल करने का दावा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) समेत समस्त बुनियादी आर्थिक सुधारों का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को तेज गति से अागे बढ़ाते हुए आम आदमी को खुशहाल बनाना है। श्री जेटली ने राज्यसभा में ‘देश की अार्थिक स्थिति’ पर अल्पकालिक चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल पहले राष्ट्रीय जनतांंत्रिक गठबंधन की मोदी सरकार को देश की अर्थव्यवस्था जर्जर हालत में मिली थी और इसपर भरोसे का बहुत संकट था। आर्थिेक सुधार बंद हो गए थे और निर्णय नहीं हो रहे थे। उन्होेंने कहा कि मोदी सरकार ने बुनियादी आर्थिक सुधार पर निर्णय लिए और वैश्विक मंचों पर भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल की है। कारोबार के अनुकूल माहौल की रैंकिंग में भारत 142 से चढ़कर 100 वें स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था की साख ‘स्थिर’ श्रेणी में आ गयी है। भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए श्री जेटली ने कहा कि बुनियादी सुधारों के बाद आर्थिक मानकों में कुछ गिरावट दर्ज की गयी है जो स्वाभाविक है लेकिन इनका मध्यावधि और दीर्घकालिक सकारात्मक असर होगा। अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत निर्यात, कोर उत्पादन और विनिर्माण के आंकड़ों में दिखाई देने लगे हैं। उन्होेंने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था का सभी देशों पर प्रभाव पड़ता है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। वैश्विक अर्थव्यवस्था को देखते हुए जनता के हित में सरकार निर्णय ले रही है। सब्सिडी के मुद्दे पर उन्हाेंने कहा कि लक्षित व्यक्ति को सब्सिडी देने के कदम उठाए गए हैं आैर ये सफल रहे हैं। आम जनता की कल्याणकारी योजनाओं में आवंटन घटाने के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में एक पैसा भी कम नहीं किया गया है। हालांकि इसे तर्कसंगत बनाया गया है जिससे लक्षित व्यक्ति को लाभ मिल सके।

अफगानिस्तान में विस्फोट, 20 मरे

$
0
0
at-least-20-killed-in-kabul-attack
काबुल 04 जनवरी, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि काबुल में अमेरिकी दूतावास से कुछ ही दूरी पर एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाकर्मियों के एक समूह के पास पहुंचकर खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया। ये सुरक्षाकर्मी अवैध मादक पदार्थों और अल्कोहल की बिक्री के खिलाफ अभियान चला रहे थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

इशरत जहां की वकील नाजिया भी भाजपा में शामिल

$
0
0
rti-activist-and-counsel-for-ishrat-jahan-advocate-nazia-elahi-khan-joins-bjp-along-with-her-follow
कोलकाता 04 जनवरी, तीन तलाक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ने वाली पांच प्रमुख याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां की अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में सुश्री खान को आज पार्टी का ध्वज प्रदान किया। वह अपने 150 से अधिक समर्थकों के साथ बड़ा बाजार स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं। समर्थकों में ज्यादातर बुर्के में लिपटी मुस्लिम महिलाएं थी। एक समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ आह्वान की प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने वाली सुश्री खान ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए किए जा रहे अपने काम को पूरे देश में फैलाने और उसे सफलता से अंजाम देने के लिए उन्होंने भाजपा का दामन थामा है। उनकी मुवक्किल इशरत जहां भी छह दिन पहले शनिवार को भाजपा में शामिल हुई हैं।

बिहार को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

$
0
0
cold-continue-in-bihar
पटना 04 जनवरी, बिहार के तापमान में लगातार आई गिरावट से लोगों को अभी भी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।  मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार, पटना और गया समेत मध्य बिहार के कई जिलों में अभी भी ठंड का प्रकोप बना रहेगा। इसके अलावा सीमांचल एवं कोसी के जिलों में भी कमोबेश इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। इसी तरह अगले 24 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा लेकिन धूप निकलने के बाद सर्द हवा के थपेड़ों से कड़ाके की ठंड भी रहेगी। विभाग के अनुसार, शाम के बाद कोहरा छाये रहने एवं रात के समय तापमान में गिरावट होने की संभावना है। कल सुबह के समय घना कोहरा रहेगा जबकि दिन में धूप खिला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बना हुआ है। हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

कुछ दिनों से जारी शीतलहर के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्द हवा के थपेड़ों से परेशान लोग दिन चढ़ने के बाद भी घरों में दुबके रह रहे हैं। हालांकि आज दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की लेकिन कनकनी अभी भी बनी हुयी है।  भीड़भाड़ वाले इलाको में शाम होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर 07 जनवरी तक के लिये सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों पर अलावा की व्यवस्था की गयी है।  वहीं, कोहरे का प्रभाव ट्रेनों के परिचालन पर अभी भी बना हुआ है। निर्धारित समय से चलने वाली अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ ही कई सवारी गाड़ियां अभी भी कई घंटे विलंब से चल रही हैं। ट्रेनों के निर्धारित समय से नहीं चलने के कारण ठंड के इस मौसम में स्टेशनों पर इंतजार में खड़े यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, गया का अधिकतम 18.8 डिग्री एवं न्यूनतम 05.2 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम 16.5 डिग्री और न्यूनतम 06.3 डिग्री तथा पूर्णिया का अधिकतम 14.6 तथा न्यूनतम तापमान 07.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

उच्चतम न्यायालय का फैसला बिहार क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक : बीसीए

$
0
0
sc-decision-historical-bca
पटना 04 जनवरी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष अब्दुलबारी सिद्दीकी ने उच्चतम न्यायालय के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार की टीम को रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नांमेंटों में खेलने की अनुमति प्रदान किये जाने के आदेश का स्वागत करते हुए आज कहा कि यह राज्य के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिये एतिहासिक दिन है और अब प्रदेश से भी एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे।  श्री सिद्दीकी ने यहां कहा कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय का फैसला बिहार के लिये ऐतिहासिक है। बिहार की टीम ने अंतिम बार वर्ष 2003-2004 में रणजी ट्रॉफी खेली थी और उस समय महेन्द्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि बीसीए वर्ष 1935 से है जिसका मुख्यालय पहले झारखंड के जमशेपुर में हुआ करता था। बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि लम्बे समय के बाद जब बिहार का बटंवारा हुआ तब एक अलग राज्य झारखंड बना। बीसीए की 1935 वाली एकीकृत कमेटी की उस समय बैठक हुयी जिसमें तय किया गया कि बिहारऔर झारखंड दो अलग-अलग प्रदेश हो गये है इसलिये अलग-अलग क्रिकेट एसोसिएशन बनना चाहिए। इसके लिये 14 सदस्यों की एक कमेटी बनायी गयी जिसमें एसोसिएशन का स्वरूप और संविधान बनाने को कहा गया। 

श्री सिद्दीकी ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद बीसीए की विशेष वार्षिक आम बैठक बुलायी गयी। इस बैठक में तय हुआ था कि बीसीए बिहार के साथ रहेगा और झारखंड के लिए एक अलग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड (सीएजे) होगा। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों के एसोसिएशन के लिये पदाधिकारी भी नियुक्त किये गये। इसके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सर्वसम्मति से बीसीए के अध्यक्ष बनाए गए। 
बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि उसके बाद से बीसीसीआई में बीसीए को मान्यता देने को लेकर खींचतान चलती रही। पहली बार मान्यता मिलने के बाद भी स्थायी सदस्यता को रद्द कर दिया गया जिसके कारण बिहार के खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी के साथ ही अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में खेल पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद एसोसिएशन ऑफ बिहार क्रिकेट (एबीसी) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) जैसे गुट बन गये। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर एक अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की देखरेख में बीसीए का चुनाव कराया, जिसके वह अध्यक्ष चुने गये । 
श्री सिद्दीकी ने कहा कि बीसीए अध्यक्ष के नाते उन्होंने सभी गुट से बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रदेश के युवा प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिये एकजुट होकर कार्य करने की अपील की है। इसके साथ ही बीसीसीआई की ओर से बीसीए को दी गई मान्यता को ध्यान में रखते हुए सभी गुट नये खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अब बिहार के खिलाड़ी भी रणजी के साथ ही आइपीएल टूर्नांमेंट में खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि बिहार का विभाजन नहीं हुआ होता तो प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी धोनी को भी बिहार के नाम से ही दुनिया में जाना जाता। बिहार फिर से धोनी जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को उभारने में सफल होगा।

बिहटा में बनेगा ऐपेरल और टेक्सटाइल पार्क : सुशील मोदी

$
0
0
april-park-and-textile-park-in-bihta-sushil-modi
पटना 04 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि पटना जिले के बिहटा में शीघ्र ही ऐपेरल और टेक्सटाइल पार्क का निर्माण होगा। श्री मोदी ने यहां तीन दिवसीय रेडीमेड गार्मेंट मेला के उद्घाटन के मौके पर कहा कि बिहटा में शीघ्र ही ऐपेरल और टेक्सटाइल पार्क बनेगा और इसके लिए सरकार ने 115 एकड़ जमीन अधिसूचित कर दी है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत राज्य सरकार ने वस्त्र निर्माण, टेक्सटाइल, लेदर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेशकों को जमीन के निबंधन और कन्वर्जन में जहां 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी वहीं बैंक ऋण के ब्याज पर सरकार 10 प्रतिशत अनुदान देगी। इसके अलावा सरकार राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) का 100 प्रतिशत पुनर्भुगतान, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) और कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) की 50 प्रतिशत राशि तथा बिहार के लोगों को रोजगार देने पर प्रशिक्षण के लिए प्रति कर्मचारी 20 हजार रुपये का अनुदान देगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी के तहत कंपोजिशन स्कीम में शामिल उत्पादकों को अब एक करोड़ तक के टर्न ओवर पर दो प्रतिशत की जगह केवल एक प्रतिशत ही कर देना होगा। श्री मोदी ने रेडीमेड वस्त्र निर्माताओ से बिहार में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावना है। उन्होने कहा कि मुम्बई, बेंगलुरु और त्रिपुरा सहित देश की अन्य जगहों पर रेडीमेड वस्त्र उद्योग में काम करने वाले 90 प्रतिशत मजदूर बिहार के ही होते हैं। राजधानी पटना भी रेडीमेड गारमेंट के हब के रूप में विकसित हो सकता है।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images