Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

उत्तर प्रदेश : पति को बंधक बना 3 बदमाशों ने महिला से किया दुष्कर्म

0
0
women-gang-raped-banda
बांदा, 6 जनवरी, उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बदौसा के थानाध्यक्ष रामकेवल पटेल ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया, "चित्रकूट जिले की एक तीस साल की महिला शुक्रवार की शाम भदावल गांव से पैदल अपने पति और एक रिश्तेदार के साथ बागै नदी पार कर अपने गांव जा रही थी, तभी जंगल में तीन अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने तीनों को भयभीत कर बंधक बना लिया। बाद में वहीं बनी एक झोपड़ी में ले जाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।"उन्होंने बताया, "महिला की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए जिले के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।"

उत्तर प्रदेश : विपक्षियों को एकजुट करने की अखिलेश की मुहिम को झटका

0
0
setback-for-akhilesh
लखनऊ, 6 जनवरी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फूलपुर व गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के बहाने विपक्षी दलों को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लामबंद करने की कवायद शुरू की थी। इसके लिए शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें गैरभाजपाई दलों को न्यौता दिया गया लेकिन बैठक में किसी के न पहुंचने से उनकी मुहिम को तगड़ा झटका लगा है। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के कार्यालय में शनिवार को अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का कोई नुमाइंदा इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। निकाय चुनाव के बाद सिकंदरा विधानसभा उप चुनाव में भी कांग्रेस ने सपा के प्रत्याशी के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा था। बसपा के इस बैठक में नहीं शामिल होने की पहले से ही संभावना थी। सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को न्यौता भेज कर कहा था कि लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर संपूर्ण विपक्ष की एकता बेहद जरूरी है। लेकिन इस बैठक में सपा नेताओं के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रमेश दीक्षित, अपना दल गुट की पल्लवी तथा जदयू के शरद यादव गुट के नेता ही दिखाई दिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद गोरखपुर और फूलपुर की सीट खाली है। इन दोनों ही सीटों पर 22 मार्च से पहले चुनाव होना है। उम्मीद है कि फरवरी में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही यहां भी उपचुनाव होंगे।

मनमानी की आदी हो चुकी है मोदी सरकार : मायावती

0
0
dictator-modi-said-mayawati
लखनऊ, 5 जनवरी, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सकरार मनमानी करने की आदी हो चुकी है।  वह बार-बार मनमानी करती है और उसका बुरा नतीजा जनता को भुगतना पड़ता है। बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मनमानी करती रही है। चाहे वह नोटबंदी का अपरिपक्व फैसला रहा हो या फिर जल्दबाजी में जीएसटी लागू करने का, अब तीन तलाक के मुद्दे पर भी सरकार ने अड़ियल रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार को विपक्ष की सलाह भी माननी चाहिए। मायावती ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2017 पर विपक्ष की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस विधेयक में संशोधन जरूरी है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि बसपा तीन तलाक विधेयक के पक्ष में है, लेकिन मौजूदा स्वरूप में इसे पास कराने पर मुस्लिम महिलाएं दोहरे अत्याचार की शिकार होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर विधेयक को लेकर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग मानते हुए इसे प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "जब भी कोई कानून बनता है, तो उससे पहले उस पर गहन विचार-विमर्श और होम वर्क होना चाहिए। लेकिन इस सरकार ने तीन तलाक बिल को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं किया।"मायावती ने कहा कि वर्तमान विधेयक में सजा का जो प्रावधान किया गया है, वह तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए और भी ज्यादा बुरा होकर उनके लिए दिन-प्रतिदिन की और भी नई समस्याएं पैदा करेगा। बसपा प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार को इस तरह की कमियों पर खुले मन से विचार करना चाहिए और इसीलिए इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की जा रही है। 

उत्तर प्रदेश : हज दफ्तर पर भगवा रंग, विपक्ष ने बोला हमला

0
0
haz-office-in-saffron
लखनऊ, 5 जनवरी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय के साथ ही अन्य कुछ भवनों को भगवा रंग में रंगे जाने के बाद अब राज्य हज समिति के कार्यालय पर भी भगवा रंग चढ़ा दिया गया है। 'रंग न रंगाए, रंगाए जोगी कपड़ा'वाले इस आडंबर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। लखनऊ में विधान भवन के सामने राज्य हज समिति के कार्यालय पर भगवा रंग चढ़ने से विवाद बढ़ गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय को केसरिया रंग में रंगवाने के बाद लखनऊ में हज समिति के कार्यालय की बाहरी दीवारों को भी अब भगवा रंग में रंग दिया गया है। योगी सरकार के इस कदम का विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया है। सरकार का बचाव करते हुए हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे मामलों को तूल देने की कोई जरूरत नहीं है। केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है। अब भवन अच्छा दिख रहा है। विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लिहाजा वह ऐसे मुद्दों को उछाल रहा है। विपक्षी सपा के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अब रंगों का खेल खेल रही है। अभी तक तो आश्रम ही भगवा रंग में होते थे, अब ये लोग आफिसों की बिल्डिंग को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "अधिकारी भी योगी की चापलूसी में लगे हैं। उन्हें शायद यह नहीं पता कि रंगा सियार ज्यादा दिन नहीं छुप पाता है।"साजन ने कहा कि अधिकारी ही नहीं, मंत्री भी सिर्फ चापलूसी कर रहे हैं। अपनी कुर्सी बचाने की खातिर इस तरह की बात कर रहे हैं। मोहसिन रजा की कुर्सी उनकी हरकतों के कारण अक्सर ही खतरे में रहती है। वह सोचते हैं, सिर्फ उनकी कुर्सी किसी तरह बची रहे। उन्होंने कहा, "अगर विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, तो सरकार के पास ही कौन सा मुद्दा है? प्रदेश का क्या विकास हो रहा है?"

आसियान के नए महासचिव से मिलीं सुषमा स्वराज

0
0
sushama-meet-asian-general-secretrye
जकार्ता, 6 जनवरी, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां आसियान-इंडिया नेटवर्क के थिंक टैंक की बैठक के पांचवे दौर से पहले आसियान के नए महासचिव जनरल लिम जौक होई से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि "आसियान-भारत संबंधों को स्मरणीय वर्ष में ले जाते हुए"सुषमा ने लिम से मुलाकात की और इस दौरान इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी भी मौजूद थी। यह मुलाकात भारत की 'एक्ट ईस्ट'नीति का हिस्सा है। नई दिल्ली 25 जनवरी को भारत और आसियान के बीच वार्ता साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के लिए एक स्मारणीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमें आसियान राष्ट्रों के सभी नेताओं के भाग लेने की उम्मीद हैं। ब्रुनेई के एक अनुभवी राजनयिक लिम ने जनवरी में महासचिव का पद संभाला। उन्होंने 2017 में वियतनाम के ली लुयोंग मिन्ह के पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह ली। सुषमा स्वराज शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में थाईलैंड से यहां पहुंची। वह इस दौरे के दौरान सिंगापुर की यात्रा भी करेंगी।

'जीडीपी'यानी मोदी की 'सकल विभाजनकारी राजनीति' : राहुल गांधी

0
0
rahul-define-gdp
नई दिल्ली, 6 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और 'जीडीपी'को 'सकल विभाजनकारी राजनीति'बताया। राहुल गांधी ने निवेश, बैंक क्रेडिट ग्रोथ, रोजगार निर्माण, कृषि वृद्धि में कमी पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली दोनों पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "वित्तमंत्री जेटली और मोदी की सकल विभाजनकारी राजनीति 'ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स' (जीडीपी) वाली जीनियस जोड़ी ने भारत को : 13 वर्षो में सबसे कम निवेश, 63 वर्षो में सबसे कम बैंक क्रेडिट ग्रोथ, आठ वर्षों में सबसे कम रोजगार निर्माण, कृषि जीवीए वृद्धि में 1.7 प्रतिशत की कमी, राजकोषीय घाटा आठ वर्षो में सबसे ज्यादा और ठप परियोजनाएं दी हैं।"राहुल ने अपने ट्वीट के साथ केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय(सीएसओ) के रपट को संलग्न किया है, जिसमें 2017-18 के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2016-17 में भारत ने 7.1 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल की थी। सीएसओ के डाटा के अनुसार, "वस्तु एवं सेवा कर लागू करने और विनिर्माण क्षेत्र में कमी आने से 2017-18 के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।"

आप नेता की राज्यसभा उम्मीदवारी रद्द की जाए : माकन

0
0
suspend-aap-candidate-nomination-makan
नई दिल्ली, 6 जनवरी, कांग्रेस पार्टी ने लाभ के पद पर मौजूद दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा उम्मीदवार एन. डी. गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस के मुताबिक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के न्यासी के रूप में वह लाभ के पद पर हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने एक ट्वीट में शनिवार को कहा, "कांग्रेस ने आप के राज्यसभा उम्मीदवार एन. डी. गुप्ता की उम्मीदवारी पर आपत्ति दाखिल की है।"माकन ने दिल्ली से राज्यसभा के लिए 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी को भी अपना पत्र भेजा है। गुप्ता को भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का समर्थक बताते हुए माकन ने कहा कि उन्हें 30 मार्च, 2015 को सरकार के स्वामित्व वाले 1.75 लाख करोड़ रुपये राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रस्ट का न्यासी नियुक्त किया गया था और "वह अभी भी लाभ के उस पद पर बने हुए हैं। वह उम्मीदवारी के लिए अयोग्य हैं।"आम आदमी पार्टी के तीन उम्म्मीदवारों ने गुरुवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें पार्टी नेता संजय सिंह, व्यवसायी सुशील गुप्ता और चार्टर्ड अकांउटेंट एन. डी. गुप्ता शामिल हैं। माकन ने चुनाव अधिकारी को लिखे अपने पत्र में कहा, "संविधान के अनुच्छेद 36 के तहत जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 36 के अनुसार लाभ का पद धारण करने के लिए नारायण दास गुप्ता की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए।"अंशदायी पेंशन प्रणाली 22 दिसंबर, 2003 को शुरू की गई थी और एक जनवरी, 2004 से सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे अनिवार्य किया गया। पेंशन योजना को न्यास में परिवर्तित कर दिया गया और तदनुसार भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के तहत न्यास पत्र दिनांक 27 फरवरी, 2008 को अमल में लाया गया। इस प्रकार एनपीएस की ओर से महत्वपूर्ण सरकारी कार्य का संपादन किया जाता है, क्योंकि यह लाखों सरकारी कर्मचारियों की पेंशन का संरक्षक है। दूसरे शब्दों में यह वित्त मंत्रालय और पेंशन विभाग का ही विस्तार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन ने कहा कि न्यासी का पद वेतन, परिलब्लियां, अनुलाभ व सुविधाओं के लिए अधिकृत है। यह पद संसद (अयोग्यता निवारण) के अधिनियम 1959 के तहत संरक्षित नहीं है और संविधान के अनुच्छेद 102 को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है।

लालू को साढ़े तीन साल की जेल, 5 लाख रुपये जुर्माना

0
0
lalu-3.6-years-prisment-5-lakhs-fine
रांची, 6 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को साढ़े तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सजा की अवधि पर बहस पूरी होने के बाद उन्हें सजा सुनाई। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पर इस मामले में पांच लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने गतवर्ष 23 दिसंबर को इस घोटाले के संबंध में लालू प्रसाद और 15 अन्य को दोषी करार दिया था।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

0
0
मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना किसान हितैषी-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • किसानों को कार्यक्रम में स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए

vidisha news
मुख्यमंत्री भावांतर योजना अंतर्गत चिन्हित फसलों का विक्रय एक नवम्बर से तीस नवम्बर के दरम्यिान पंजीकृत किसानों के द्वारा किया गया है उन सभी को भावांतर की राशि प्रदाय करने का वृहद कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया गया था।  उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मुख्यमंत्री भावांतर योजना को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि अन्य राज्यों के द्वारा भी योजना का अध्ययन कर लागू करने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का उद्वेश्य है कि किसानों की आमदनी दुगनी हो इसके लिए पूर्व में ही अनेक किसान हितैषी निर्णय उनके द्वारा लिए गए है। जिनका क्रियान्वयन धरातल पर होने से कृषकबंधु लाभांवित हो रहे है जिसमें मुख्य रूप से शून्य दर पर कृषि कार्यो हेतु लोन देने के साथ-साथ खाद, बीज, बिजली और उपकरणों पर अनुदान मुहैया कराया जा रहा है वही फसलों का विभिन्न योजनाओं के तहत फसलों का बीमा कर किसानों को आर्थिक संकट से उबारने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है कि जानकारी देेते हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि किसान भाईयों को फसलों का बाजिव दाम मिले इसके लिए समर्थन मूल्य और माॅडल मूल्य के बीच की अंतर राशि किसानों के खातों में जमा कराई जा रही है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना इतनी सफल हो रही है कि अन्य राज्य भी इसे लागू करने हेतु अध्ययन कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री भावांतर योजना के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिन किसानों ने पंजीयन समय सीमा में कराया है उन सबको आज अतिरिक्त आमदनी हो रही है। कलेक्टर श्री सुचारी ने आगामी सीजन में चिन्हित फसलों का मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत पंजीयन अनिवार्यतः कराने की अपील किसानों से की। उन्होंने कहा कि किसान भाई बोई गई फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अनिवार्यतः करें। संकंट के समय बीमा राशि हमारी मदद करती है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि विदिशा जिले में एक नवम्बर 17 से तीस नवम्बर 17 तक चिन्हित फसले क्रमशः मक्का, सोयाबीन, रामतिल, मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल के कुल 23900 किसानों के द्वारा नियत अवधि में पंजीयन कराया गया था। उन सभी किसानों को 454626170 राशि का भुगतान किया जा रहा है। किसानों के बैंक खातों में भावांतर भुगतान की राशि आरटीजीएस, एनईएफटी द्वारा जमा कराई जा रही है। कार्यक्रम को जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों, मंडियों के अध्यक्ष एवं अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने भी सम्बोधित किया। पुरानी कृषि उपज मंडी आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत विक्रय प्रमाण पत्र प्रदाय किए जिसमें कृषक का नाम, ग्राम, पंजीयन क्रमांक, फसल का नाम, मात्रा एवं भावांतर की राशि का उल्लेख किया गया है। राज्यमंत्री श्री मीणा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किसानों को प्रतीक स्वरूप भावांतर राशि के प्रमाण पत्र प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए उनमें कृषक सर्वश्री जगन्नाथ शर्मा, मोती सिंह, लक्ष्मीबाई, बृजेश तिवारी, हाकम सिंह, प्रकाश नारायण साहू, भगवान सिंह, मणी शंकर, रतनसिंह, चन्द्रभान अहिरवार एवं मोहर सिंह शामिल है। 

लाइव प्रसारण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के टीकमगढ़ से लाइव भाषण का प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से किया गया था जिसे राज्यमंत्री श्री मीणा समेत अन्य अतिथि एवं किसानों ने देखा-सुना है। कृषि उपज मंडी मेें सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार, एसडीएम श्री रविशंकर राय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, विभिन्न मंडियों के सदस्यगण तथा किसानबंधु मौजूद थे।

तैयारियों संबंधी बैठक आठ को

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के परिपेक्ष्य में तैयारियों संबंधी बैठक आठ जनवरी को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आहूत की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत शुरू होगी। संबंधित विभागों को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

रात्रि चैपाल में लाभांवित हुए हितग्राही 

vidisha news
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम पडरात में शुक्रवार को रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया था जिसमें विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि आमजनों की समस्याओं का हल उनके गांव में ही हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। गांव के ऐसे व्यक्ति जो रोजगार के लिए दिन में इधर-उधर चले जाते है उन सबकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण कैसे संभव है इसी उद्वेश्य से रात्रि चैपाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव के सुपात्रोें को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करने की बात कही। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उनका लाभ आमजनों को मिले इस कार्य में रात्रि चैपालोें की महती भूमिका है। शाम के समय गांव का हर व्यक्ति सुगमता से चैपालोें में शामिल हो सकता है और उनकी समस्याओं से अवगत होकर कैसे निराकरण किया जाए। साथ ही साथ विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देना है। जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि गांव के ऐसे व्यक्ति जो वास्तव में बीपीएल की पात्रता रखते है उनके नाम जोड़ने और अपात्रों के नाम हटाने का कार्य स्वयमेव करें। ग्राम के विकास हेतु बनाई जाने वाली कार्य योजना में आमजनों की सहभागिता अधिक से अधिक हो इसके लिए ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक शामिल होने की बात उन्होंने कही। रात्रि चैपाल कार्यक्रम में तीस हितग्राहियों को भू-अधिकार प्रमाण पत्र, पांच को बीपीएल कार्ड, दस को साइकिले व चार दिव्यांगो को ट्राय-साइकिले, श्रवण यंत्र तथा लाडली लक्ष्मी योजना के चार हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है वही पांच हितग्राहियों की वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृति के आदेश प्रदाय किए गए है।

कडकडाती सर्दी से बचने हेतु गर्म कपडे बाॅटें।

vidisha news
विदिषाः नव वर्ष के प्रथम दिन लायंस क्लब अलंकृता, महाॅकाल युवा ग्रुप एवं लायनेस क्लब विदिषा ने सुनपुरा ग्राम को शाला के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को गर्म कपडें भेंट कर मनाया। लायंस क्लब अलंकृता की अध्यक्ष शषि बंसल ने बताया कि 2018 का स्वागत एवं प्रारंभ बच्चों के चेहरों पर खुषी देकर एवं सेवा प्रयास से करने से बेहतर और संुदर कुछ हो ही नहीं सकता। बच्चों को एकसे स्वेटर्स पहने देखकर सभी को असीम आत्म संतोष एवं प्रसन्नता हुई। इस अवसर पर ला. हेमांगी कोठारी, पूनम भार्गव, अंजू कटारे, नम्रता अग्रवाल, अंजली रोंगे आदि के अतिरिक्त महाॅकाल ग्रुप के हरीष कुषवाह, नेतराम कुषवाह, ब्रजेन्द्र ठाकुर, मुकुल ठाकुर, रीतेष, जमना पाल आदि कई साथी भी उपस्थित रहें। 

बदलाव से ही होता है सतत विकास - भार्गव

vidisha news
विदिषाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम मणिपुर, बिलराई, दीघौरा, करैया पहुॅचे। ग्राम मणिपुर, बिलराई मे उपस्थित जनसमूह से जनसंवाद के दौरान पेय जल, बिजली जनकल्याणकारी पेंषन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कई गंभीर षिकायतें प्राप्त हुई। ग्राम बिलराई में नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव ने कहा कि लगातार एक ही पार्टी को जिताने से विकास कार्य प्रभावित होते है। आज ग्राम बिलराई में पेयजल और घरेलू बिजली सप्लाई का गंभीर संकट है लेकिन क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहें है। इसका कारण सिर्फ एक ही पार्टी को वोट देने की परंपरा है। अगर ग्राम बिलराई के नागरिक बदलाव करते रहते तो ये स्थिति नहीं बनती। कांग्रेस पार्टी ने हमेषा से ही जनता के अधिकारों की लडाई लडी है। ग्राम बिलराई की पेयजल और घरेलू बिजली की समस्या को शीघ्र ही हल करवाया जायेगा। ग्राम बिलराई में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रतनलाल शर्मा, हरनामसिंह रघुवंषी, वीरसिंह रघुवंषी, संजू रघुवंषी, बलराम सेन, सौरभ रघुवंषी, बलवीरसिंह रघुवंषी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान खिलानसिंह किरार, अजय कटारे, दीवान किरार, अनुज लोधी, धन्नालाल कुषवाह, नूर भाई, आषीष दण्डोतिया, राजकुमार डिडोत, दीपक दुबे, भैयालाल लोधी, नीलम रघुवंषी, महेन्द्रसिंह रघुवंषी, संतोष गुर्जर, जगमोहन सोनी, सुरेन्द्र लोधी, नवलसिंह रघुवंषी, सोनू रघुवंषी, प्रकाष मैथिल, सुनील किरार, संदीप किरार, जगदीष किरार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

0
0
निःशुल्क जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर आज
  • विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा, निःशुल्क चिन्हांकन,जांच,परीक्षण एवं परामर्श उपचार

जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर परिसर सीहोर में 7 जनवरी 2018 को निःशुल्क जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया है। शिविर की अंतिम तैयारियों को लेकर आज अपरान्ह 3.00 बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने जिला चिकित्सालय,ट्रामा सेंटर में समस्त जिम्मेदार अधिकारियांे एवं कर्मचारियों काी बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए । बैठक में स्वास्थ्य शिविर के नोडल अधिकारी डाॅ.आनंदश शर्मा,सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी,रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ.नीतिन पटेल,डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य,जिला लेख प्रबंधक श्री रमाकंात द्विवेदी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा राज्य बीमारी सहायता निधि एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत सम्मिलित विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क जांच,परीक्षण एवं परामर्श के साथ इस्टीमेट तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक आयु के समस्त बच्चे जो जन्मजात विकृति एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित है उनका चिन्हांकन किया जाएगा वहीं राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत  समस्त आयु वर्ग,गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की चिन्हित बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार के लिए इस्टीमेंट स्वीकृत किया जाएगा।उक्त शिविर में जिला स्तर के समस्त अंतरविभागीय अधिकारी एवं विभाग प्रमुखों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 7 जनवरी 2018 जिला चिकित्सालय सीहोर में आयोजित जिला स्तरीय निःशुल्क मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयु के  चिन्हित गंभीर जन्मजात विकृति के न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट,क्लब फुट,जन्मजात बहरापन,जन्मजात मोतियाबिंद,डीडीएच, कुल्हे का अविकसित,डाउन सिण्ड्रोम, भंेगापन,कान,गला आदि बीमारियों का चिन्हांकन एवं जांच,इस्टीमेंट,परीक्षण एवं परामर्श की व्यवस्था की जाएगी। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत कैंसर सर्जरी,कीमोथैरेपी,रेडियो थेरैपी,हृदय शल्य क्रिया,रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट,घुटना बदलना,हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट,वक्ष रोग शल्यक्रिया,स्पाइरल सर्जरी,रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी,न्यूरो सर्जरी,पेस मेकर,वैसक्यूलर सर्जरी,कंजेनाइटल मालफोर्मश्न सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया,बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कांन्टैक्टर,क्रानिक रीनल डिसिजेज,नेफ्रोट्रिक सिन्ड्रोम,पेरिटोनियल डायलिसिस, हीमोडायलिसिस, बंझपन इत्यादि गंभीर बीमारियों का इस्टीमेट,परीक्षण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय मंे आयोजित उक्त शिविर की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने तथा शिविर की व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा निर्देश सिविल सर्जन डाॅ.ए.ए.कुरैशी,नं शिविर के प्रभारी अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्या को दिए गए हैं। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि शिविर की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले के विभिन्न विकासखण्ड स्तर पर नियुक्त आरबीएसके चिकित्सा दल के चिकित्सा अधिकारियों की भी सेवाएं ली जाएगी। जिला स्तरीय शिविर की सफलता के लिए जिले के समस्त ब्लाॅक स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। डाॅ.अहिरवार ने बताया कि आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मध्यप्रेदश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 15 निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएगी।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में जिला स्तरीय विभाग प्रमुखों का भी होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर आयोजित उक्त विशाल स्वास्थ्य शिविर में जिला स्तरीय शासकीय विभाग प्रमुखों  के भी स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिले के सभी विभाग प्रमुखों को इस संबंध में पत्र लिखकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य की जांच किए जाने का आग्रह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार द्वारा किया गया है तथा पूर्व मंे की गई किसी भी प्रकार की सामान्य अथवा गंभीर बीमारी के जांच रिपोर्ट साथ लेकर पहंुचने का आग्रह किया गया है जिससे जांच में पूरी मदद मिल सकें। इस संबंध में व्यापक तैयारियों एवं व्यवस्था के निर्देश स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा को दिए गए हैं। शिविर के प्रभारी अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा ने बताया कि उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर  में मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 15 निजी चिकित्सालयों के गंभीर बीमारियोें के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में हिस्सा लेकर शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों  का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कर उपचार हेतु उचित परामर्श देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.अहिरवार ने बताया कि शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के पंजीयन संबंधी पृथक से स्टाॅल लगाकर आवश्यक तैयारियों के दिशा निर्देश शिविर के प्रभारी अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा को दिए है। मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभगीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है। जिसमें राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत समस्त आयु वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों एवं बालकांे का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार हेतु उचित परामर्श एवं प्राक्लन तैयार किया जाएगा। 

समेकित बाल संरक्षण योजना का दिया प्रषिक्षण 

sehore news
किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 के अंतर्गत समेकित बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों पर विभिन्न पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों को प्रषिक्षण दिये जाने हेतु सीहोर जिले में कार्यषाला का आयोजन कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष क्र 02 में किया गया। प्रषिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजीता पटेल, सहायक संचालक श्रीमती सुष्मिता बिल्लौरे, श्रीमती गौतमी गोलाईत, विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी कु.प्रीति यादव, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे, परामर्षदाता श्री सुरेष पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता शषि राठौर आदि के साथ जिले की सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं। संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे ने समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत अनाथ एवं निराश्रित  बच्चों के चलाई जा रही योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर सर्वे करवाया जाकर अनाथ, निराश्रित एवं देखरेख के योग्य बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें बाल संरक्षण अधिकारी अथवा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। ताकि बच्चों के उचित संरक्षण की व्यवस्था की जा सकें एवं उन्हें दत्तक मे दिया जा सकें, साथ ही केन्द्रिय दत्तक ग्रहण अभिकरण में बच्चों को दत्तक लिए जाने हेतु आवेदन संबंधित प्रक्रिया भी बताई। परामर्षदाता सुरेष पांचाल ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत फोस्टर केयर योजना संचालित हैं। जिसमें अनाथ, निराश्रित एवं देखरेख के योग्य बच्चों को पारिवारिक पुर्नवास किया जाता हैं तथा कोई भी व्यक्ति बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को पारिवारिक पुर्नवास में लेने हेतु आवेदन कर सकता हैं। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजीता पटेल ने विभाग की समस्त योजनाओं महिलाओं/बालिकाओं से संबंघित अघिनियमों व कानूनों की जानकारी प्रदान कि, साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु गठित शक्ति समिति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत शासन द्वारा बच्चों हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रत्येक आंगनवाड़ी स्तर पर सर्वे किया जा कर बच्चों को योजनाओं से जोडा जाए।

बिहार : लालू की सजा के बाद नित्‍यानंद की ‘ मीडिया डिमांड’ बढ़ी

0
0
आज दिन भर चारा घोटाले में लालू यादव को मिलने वाली सजा और पटना में राजद की बैठक ही चर्चा के केंद्र में था कि अचानक भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय की डिमांड बढ़ गयी। उनकी प्रतिक्रिया लेने की होड़ लग गयी। शाम को चार बजे राजद विधायक दल के नेता तेजस्‍वी यादव पत्रकार वार्ता में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विचार और धारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प दुहरा रहे थे। राजद सांसद, विधायक और पार्टी नेताओं के संकल्‍पों के बारे बता रहे थे कि करीब 4.20 बजे लालू यादव की सजा का एलान की खबर आयी। इसकी सूचना तेजस्‍वी को पत्रकारों और सहयोगियों ने दी। तेजस्‍वी इस सूचना के बाद भी अपनी बात रख रहे थे। लेकिन सजा की घोषणा के बाद पत्रकारों के साथ राजद नेताओं की अफरातफरी बढ़ गयी। इस बीच प्रेस वार्ता समाप्‍त कर तेजस्‍वी अपने कार्यालय की ओर चले गये। उनके साथ पार्टी के अन्‍य नेता भी कार्यालय लॉबी में पहुंचे। 
tejaswi-after-lalu-verdict
उधर मीडिया में बाईट लेने की होड़ मच गयी। मीडिया का सर्वाधिक फोकस तेजस्‍वी यादव पर रहा। हम वहां से आर बलॉक होते हुए इनकम टैक्‍स चौराहे की ओर बढ़े आ रहे थे। वीरचंद पटेल पथ पर कई पार्टियों का कार्यालय भी है। इसी रोड पर सत्‍तारूढ़ दल जदयू और भाजपा का कार्यालय भी है। राजद कार्यालय भी इसी रोड पर है। राजद कार्यालय में लगभग सन्‍नाटा सा पसरा हुआ था, जबकि जदयू और भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। दोनों कार्यालय के बाहर बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये थे। ऐसा लग रहा था कि राजधानी का सबसे ‘असुरक्षित’ जगह सतारूढ़ दल के दोनों कार्यालय ही हैं। 

tejaswi-after-lalu-verdict
हम सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। पार्टी अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय टीवी चैनलों को फोनो देने में व्‍यस्‍त थे। इस बीच कई चैनलों के प्रतिनिधि भी कार्यालय में पहुंचे। नित्‍यानंद राय इस फैसले के बाद आक्रमण के बजाये पार्टी के बचाव में दिखे। वे राजद के आरोपों की सफाई दे रहे थे कि लालू के खिलाफ जब भी कार्रवाई हुई, तब केंद्र में कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित सरकार ही थी। हालांकि उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने जनता के मुद्दों को उठाया और जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है। लालू यादव के कानूनी मामलों से भाजपा का कोई वास्‍ता नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है।

तेजस्‍वी के कार्यालय और भाजपा कार्यालय दोनों जगहों पर गहमागहमी थी। फैसले के बाद तेजस्‍वी के आवास के बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे तो भाजपा कार्यालय में भी चर्चा लालू की सजा पर ही टिकी हुई थी। टी स्‍टाल से लेकर लिट्टी दुकान तक लालू की सजा और जमानत की संभावनाओं से बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी।



--वीरेंद्र यादव--

बिहार : लालू की सजा पर सी पी आई ने दिया बयां

0
0
ram-babu-kumar-cpi
पटना, 06 जनवरी। सी.बी.आई. के रांची न्यायालय द्वारा बहुचर्चित चारा घोटाला के दूसरे मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य राम बाबू कुमार ने कहा कि मुकदमे के पीछे की चालबाजियों को कुछ देर के लिए किनारा भी कर दिया जाए तो आम आदमी के मनको यह आषंका उद्वेलित करेगी कि आखिर साढ़े तीन साल की सजा क्यों, तीन साल या चार साल क्यों नहीं? कहीं ऐसा तो नहीं कि 6 माह की अतिरिक्त सजा के पीछे केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री की असली मंषा छिपी हुई है क्योंकि सी.बी.आई. उन्हीं के सीधे नियंत्रण में विरोधी नेताओं की बोलती बंद करने में जुटी हुई है और न्यायपालिका को भी प्रभावित करने के हथकंडे अपना रही है। बहरहाल, लोकतंत्र में अतिम न्यायकत्र्ता तो विराट आम जनता है, जो समय आने पर अपना निर्णय सुनाएगी।

मधुबनी : मानव श्रृंखला की तैयारी के लिए बैठक

0
0
meeting-for-human-chain
अंधराठाढी/मधुबनी (मो आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में शनिवार को शिक्षकों, टोला सेवक, तालिमी मरकज, साक्षरता कर्मियों, स्वयंसेवको, प्रेरको और सहायक प्रेरकों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाशिकारी आलोक कुमार शर्मा ने की। बाल विवाह पर रोक एवं दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने बाबत 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी बैठक का प्रमुख मुद्दा था। बैठक में अधिकारियों ने इस मुद्दे की गंभीरता, सरकार की कोशिश एवं बेहतर समाज निर्माण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। बैठक में अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, प्रमुख शुभेश्वर यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मानव निर्माण श्रृंखला की सफलता को लेकर सभी पहलुओं पर बारीकी से बिचार विमर्श किया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा इस अभियान में सभी अधिकारी, कर्मी, आशा, सेविकाएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल होंगे। उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए सभी से भी मदद की अपील की। बैठक के बाद पूरे अंधराठाढ़ी में कर्मियों के द्वारा बाल विवाह और दहेज विरोध का नारा लगाते हुए पद यात्रा किया गया। इस मौके पर अधिकारियों के साथ लोगों ने मानव श्रृंखला बनाने का अभ्यास भी किया।

मधुबनी : छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें - ओम प्रकाश

0
0
dm-for-youth-madhubani
मधुबनी, 6, जनवरी : मधुबनी जिले के प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों एवं युवा वर्ग की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा “DM FOR YOUTH” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन आज डीआरडीए सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीष मधुबनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पुलिस अधीक्षक  मधुबनी तथा  जिला पदाधिकारी  मधुबनी,  उप विकास आयुक्त , मधुबनी,  अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी,  सहायक पुलिस अधीक्षक  झंझारपुर,  नजारत उप समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए मधुबनी, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश ने कहा कि +2 के बाद ही छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिये, कि उन्हें किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है। उस अनुरूप में तैयारी करें, तो सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होने छात्रों से अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साक्षा किये एवं उस अनुसार से तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होने जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गये इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रयास से निश्चित मधुबनी जिले के युवाओं को लाभ मिलेगा। वे सफलता पायेंगे। कार्यक्रम को श्री दीपक वरनवाल पुलिस अधीक्षक मधुबनी के द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के विभिन्न टिप्स एवं निजी अनुभवों से अवगत कराया गया। उन्होने छात्रों को सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शीर्षत कपिल अशोक ने छात्रों को दृढ़संकल्प, जोश, नयी उर्जा एवं सही मार्गदर्शन को सफलता का सूत्र के रूप में बताया। उन्होने अपने व्यक्तिगत अनुभवों एवं अपने तैयारी करने के विभिन्न आयामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि कैसे व्यर्थ बीत रहे समय को कम करते हुए, पढ़ाई में अधिक से अधिक समय लगाया जाये। यह अति आवष्यक है।  कार्यक्रम में आज यूपीएससी के संपूर्ण भावी एवं रणनीति विषय पर 2013 बैच के आईएएस श्री धमेन्द्र कुमार,डीडीसी, मधुबनी एवं ‘‘कैसे सफल हो प्रांतीय सिविल सेवा में‘‘ इस विषय पर श्री सुनील कुमार सिंह, एसडीओ,सदर मधुबनी द्वारा व्याख्या दी गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं  के विभिन्न सवालों का जवाब दिया गया। जिला प्रषासन द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

मधुबनी : मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

0
0
dm-meeting-with-fishery-madhubani
मधुबनी 6, जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पदाधिकारी के कक्ष में मत्स्य पालक विकास अभिकरण, मधुबनी के कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिसमें जिला मत्स्य पदाधिकारी  मधुबनी द्वारा जिला पदाधिकारी को मत्स्य विकास योजनान्तर्गत दो कृषकों श्री राजीव लोचन उर्फ श्री चन्द्र शंकर चौधरी, खिरहर, हरलाखी को पचास प्रतिशत देय अनुदान राशि 11 लाख 62 हजार 503 रूपये तथा श्री रामकरण यादव, गोबराही , जयनगर को अनुदान राशि 1 लाख 19 हजार 828 रूपये की देय राषि के बारे में जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा तकनीकी कार्याे को लेकर लाभुकों को हो रही परेषानी को देखते हुए डूडा अथवा जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता/कार्यपालक अभियंता को मत्स्य विभाग से संबंद्ध करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला मत्स्य प्रषिक्षण सह जागरूकता केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूखंड की उपलब्धता हेतु जिला मत्स्य पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी को आय से संबंधित लख्य एवं उपलब्धि से अवगत कराते हुए कहा गया कि अब तक 55 प्रतिषत राजस्व की प्राप्ति की जा चुकी है। लक्ष्य पूर्ण करने की दिषा में कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा मत्स्य विभागी की अगली समीक्षा बैठक किसी मत्स्य प्रक्षेत्र में करने का निदेष मत्स्य पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में श्री गौरीषंकर, उप निदेषक, मत्स्य विभाग, दरभंगा, श्री एस0के0 विष्वास, अग्रणी बैंक, मधुबनी एवं मत्स्यजीवी संघ के सदस्य तथा अन्य लोग उपस्थित थे।


मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने किया निरिक्षण

0
0
dm-inspection-madhubani
मधुबनी, 6, जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कलुआही प्रखंड के मलमल उत्तरी पंचायत के बलुआ टोल स्थित बाढ़ राहत भवन में आयोजित पेंशन शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर जमा करने की कार्रवाई की जा रही थी। जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर में कम्प्यूटर एवं आॅनलाईन,काउंटर की व्यवस्था, तथा शिविर में आये लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं देख अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलुआही एवं अंचल अधिकारी कलुआही को पुनः इस पंचायत में कम्प्यूटर तथा आॅनलाईन की व्यवस्था एवं समुचित सुविधाओं के साथ षिविर का आयोजन करने का निदेष दिया गया।  तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा करमौली पंचायत भवन स्थित पेंषन षिविर का निरीक्षण किया गया। वहां भी कम्प्यूटर एवं आॅनलाईन की सुविधा उपलब्ध नहीं था।उन्होने करमौली में भी सभी संसाधनों के साथ पुनः पेंषन षिविर का आयोजन करने का निदेष दिया।  तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय, कलुआही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रीमती शषिबाला, लिपिक के कक्ष में कूड़ा-कचड़ा देख अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। तथा लिपिक को कार्यालय की नियमित साफ-सफाई का निदेष दिया। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी साफ-सफाई पर विषेष ध्यान देने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कौषल विकास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में केन्द्र में सभी छात्र अनुपस्थित पाये गये। केन्द्र संचालक द्वारा बताया गया कि सर्वर की खराबी के कारण सभी छात्रों को आने से मना कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं केन्द्र संचालक को तत्काल सर्वर के ठीक होने तक छात्रों को थ्योरी की क्लास चलाने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा खजौल प्रखंड कार्यालय स्थित पेंषन षिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में षिविर में आवेदन लेने एवं आॅनलाईन की प्रक्रिया को देख संतोष व्यक्त किया गया। पंचायत समिति सदस्यों के आग्रह पर प्रखंड कार्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी भाग लिए। एवं बैठक की कार्यवाही का अवलोकन किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी ने समुचित कार्रवाई का आष्वासन दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय एवं आवास का निरीक्षण किया गया।

रसायन पर प्रतिबंध से ओजोन क्षरण रुका : नासा

0
0
chamecal-ban-protect-ozone-nasa
न्यूयॉर्क, 6 जनवरी, ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले क्लोरीन रसायन पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध से ओजोन क्षरण पर लगाम लगाने में मदद मिली है। यह बात नासा के वैज्ञानिकों ने कही है। उनका कहना है कि कृत्रिम क्लोरोफ्लोरोकार्बन (सीएफसी) युक्त क्लोरीन रसायन ओजोन परत को नुकसान पहुंचाते हैं। सीएफसी लंबी अवधि तक रहने वाला रासायनिक पदार्थ है, जो आखिरकार समताप-मंडल तक चला जाता है, जहां सूर्य की पराबैंगनी किरणों के विकरण से विखंडित होता है। इस विखंडन से निकलने वाले क्लोरीन परमाणुओं से ओजोन के अणु नष्ट होते हैं। मेरीलैंड स्थित नासा के गोडर्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के वायुमंडलीय घटनाओं पर कार्य कर रहे वैज्ञानिक व प्रमुख लेखक सुसैन स्ट्रैहन ने कहा, "हम बहुत ही स्पष्ट रूप में देखते हैं कि ओजोन के छेद में सीएफसी से निकलने वाले क्लोरीन में कमी आई है और इसी कारण ओजोन परत का क्षय कम हो रहा है।"वैज्ञानिकों का कहना है कि सीएफसी पर प्रतिबंध के फलस्वरूप 2005 से 2016 में अंटार्टिक में शीतकाल के दौरान ओजोन की सुराख में करीब 20 फीसदी की कमी आई है। जबकि क्लोरीन स्तर में सालाना 0.8 फीसदी की कमी आई है। समतापमंडलीय ओजोन धरती पर जीवन की रक्षा करता है। दरअसल यह सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी किरणों के विकरण को सोख लेता है। इन किरणों के विकरण से धरती पर लोगों को त्वचा कैंसर, मोतियाबिंद, प्रतिरक्षण क्षमता की कमी का खतरा रहता है। साथ ही, इनसे वनस्पति भी क्षतिग्रस्त होते हैं। अंटार्कटिक में ओजोन में सुराख का निर्माण दक्षिणी गोलार्ध में सितंबर होता है, क्योंकि सूर्य की किरणों की वापसी से ओजोन क्षय चक्र में उत्प्रेरक का काम करता है, जिसमें सीएफसी से निकलने वाले क्लोरीन औ ब्रोमीन शामिल होते हैं। दक्षिणी गोलार्ध में जाड़े की शुरुआत से अंत तक यानी जुलाई के आरंभ से मध्य सितंबर तक अंटार्कटिक के ऊपर ओजोन के स्तरों में होने वाले परिवर्तन की गणना 2005 से 2016 तक रोजाना माइक्रोवेव लिंब साउंडर (एमएलएस) द्वारा किया गया था। जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स नामक पत्रिका में प्रकाशित इस शोध अध्ययन के शोधकर्ताओं ने बताया कि अंटार्कटिक ओजोन सुराख में धीरे-धीरे सुधार होना चाहिए, क्योंकि वायुमंडल से सीएफसी समाप्त हो रहे हैं। लेकिन पूरा सुधार होने में दशकों लग जाएंगे।

'अय्यारी'की टीम पहुंची बिग बॉस के घर

0
0
aiyari-reches-big-boss
मुंबई, 6 जनवरी, नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी'अब रिलीज से महज कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में फिल्म के प्रचार के लिए अय्यारी की टीम ने बीते दिन सलमान खान के 'बिग बॉस-11'के सेट का दौरा किया। फिल्म में गुरु-शिष्य की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी यहां मेजबान सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए। यह तिकड़ी तस्वीर मे साथ नजर आ रही थी, जिसने दर्शकों को अब और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। यह एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जाएगा। अय्यारी दो मजबूत दिमाग वाले फौजी अधिकारियों के आसपास घूमती है, जो पूरी तरह से अलग विचार रखते हैं। फिर भी अपने तरीके से वे बिल्कुल सही हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सेना अधिकारी के रूप में मनोज बाजपेयी के साथ एक गुरु-शिष्य के बंधन को साझा करते हुए दिखाया गया है। नीरज पांडे दमदार कलाकारों के साथ पावर पैक कहानी प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं। गुरु-शिष्य के रूप में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत, अय्यारी में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, राकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन और विक्रम गोखले प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'अय्यारी'का ट्रेलर हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। जासूसी थ्रिलर फिल्मों के लिए चर्चित नीरज पांडे अय्यारी के जरिये इस गणतंत्र दिवस सबका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी'प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। यह फिल्म 26 जनवरी, 2018 को देशभर के सिनमाघरों में रिलीज होगी।

साथी की शर्ट को सूंघने से घटता है तनाव

0
0
partner-shirt-smell-reduce-tension
टोरंटो, 6 जनवरी, क्या आप शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह पस्त हैं? तो फिर अपने रोमांटिक साथी की शर्ट को सूंघें, इससे आपका तनाव कम होगा। ऐसा एक शोध में कहा गया है। शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि महिलाएं तब आराम महसूस करती हैं, जब वे अपने पुरुष साथी की गंध को सूंघती हैं। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की ग्रेजुएट छात्रा और शोध की प्रमुख लेखक मार्लिस होफर ने बताया, "कई लोग अपने साथी की शर्ट पहनते हैं या फिर जब साथी दूर होता है तो वे बिस्तर के उस तरफ सोते हैं, जिधर उनका साथी सोता है, लेकिन वे इस व्यवहार का कारण महसूस नहीं करते कि क्यों वे ऐसा करते हैं।"होफर ने कहा, "हमारे शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि केवल साथी की गंध, जबकि वह आपके आसपास मौजूद न हो, तनाव घटाने में एक शक्तिशाली उपकरण हो सकता है।"इसके विपरीत, किसी अजनबी की गंध विपरीत प्रभाव पैदा करती है और तनाव वाले हार्मोन- कॉर्टिसोल के स्तर को बढ़ा देती है, संभवत: ऐसा विकासवादी कारकों के कारण होता है। उन्होंने बताया, "कम उम्र से ही, मनुष्यों में अजनबियों का डर होता है, खासतौर से अजनबी पुरुषों का, तो यह संभव है कि अजनबी पुरुष की गंध 'लड़ो या भागो'प्रतिक्रिया को प्रेरित करती है, जिससे कॉर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है। यह बिना हमारी जानकारी के होता है।"

मधुबनी : दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0
0
two-dy-training-session-madhubni
अंधराठाढी/मधुबनी (मोoआलम अंसारी) अंधराठाढी प्रखंड क्षेत्र में नावीक ओर नाव  मालिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया ।इस में विभिन्न पंचायतों के बीच प्रतिभागी थे ।आपदा प्रबंधन विभाग मधुबनी के कुंदन कुमार मुख्य प्रशिक्षक और पवन मुखिया के ट्रेनर थे । सी ओ विष्णु देव सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रतिभागियों को नाव परिचालन और बचाव सहाय के अत्याधुनिक तकनीकी से अवगत कराया गया। अंतिम दिन उनका हैरना पंचायत के भदुवार घाट कमला बलान नदी में व्यवहारिक प्रशिक्षण हुआ ।सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया । सी ओ के अनुसार निकट भविष्य में भूकंप अग्निकांड आदि बाबत प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा ताकि उन आपदाओ से न्यूनतम छति हो ।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images