Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

मधुबनी : सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक

$
0
0
meeting-patna
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। मुख्यालय के कोसी निरीक्षण भवन परिसर में शुक्रवार को सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व प्रमुखपति वसीम अहमद ने इसकी अध्यक्षता की। बैठक में लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की रिहाई पर प्रसंसा व्यक्त करते हुए इसे सच्चाई की जीत बताया। उपस्थित लोगों ने कहा कि न्यायालय की इस निर्णय से अंधराठाढ़ी के साथ साथ पूरे मिथिलांचल में हर्ष है। अंधराठाढ़ी अपने कर्मपुत्र की जीत पर गौरवान्वित है। बैठक को संबोधित करते हुए वसीम अहमद ने कहा कि विरोधी इस निर्णय पर जातिवादी राजनीति कर रहा है। ये न्यायपालिका का अपमान है। डॉ जगन्नाथ मिश्रा की रिहाई पर न्यायपालिका पर सवाल उठाकर ऐसे लोग कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं। बैठक में शामिल पूर्व प्रमुख श्रीमती अफसाना खातून ने डॉ मिश्र को बधाई देते हुए उनके लंबे जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। बैठक में मौजूद पूर्व प्रिंसिपल श्यामानंद झा, पूर्व मुखिया अरुण कुमार झा, शिव चंद्र झा उर्फ बौआजी, रामाशीष मंडल, नागेंद्र मिश्र, कृष्ण मोहन चौधरी, संतोष कुमार विनोद गिरी, उपेंद्र पासवान, राजेश्वर मिश्र, पंसस देवचन्द्र कामत, मुखिया राजेश कुमार मिश्र, रविन्द्र कुमार चौधरी, सुभाष झा, मनोज साफी, अबध नारायण आज़ाद आदि लोगों ने कहा कि सब जानते हैं कि निर्दोष होने के बाद भी डॉ मिश्र को लगातार चारा घोटाले में साजिश का शिकार होना पड़ा है। अदालतें कभी भी जाति और मजहब के आधार पर अपने फैसले नही सुनाती है। जब आरोप अलग अलग हैं तो कोर्ट का फैसला एकसमान कैसे हो सकता है। आखिर मुश्किल भरे लंबे वक्त के बाद डॉ मिश्र को इंसाफ मिला है मगर राजद इस पर भी स्वार्थ की जातिवादी राजनीति कर रहा है। मगर ईश्वर के घर देर होती है पर इंसाफ जरूर मिलता है। मौके पर डॉ मिश्र के दर्ज़नो समर्थक और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कश्मीर में हिमस्खलन में बीकन आॅफिसर समेत नौ लोगों की मौत

$
0
0
nine-people-including-officer-die-in-avalanches-in-kashmir
श्रीनगर, 06 जनवरी, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के तंगधार में हुए जोरदार हिमस्खलन के बाद जारी राहत एवं बचाव कार्य के दौरान पांच और लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिसके बाद इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है। यह हादसा कल शाम हुआ था जिसके बाद से ही सेना की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सेना और पुलिस की बचाव टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से हिमस्खलन के कारण साधना टॉप में एक वाहन के पलट जाने की घटना के पीड़ितों में एक बच्चे समेत तीन लोगों को बचाकर अस्पताल में पहुंचा दिया है। हिमस्खलन के कारण लापता हुए एक अन्य व्यक्ति को खोजने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कुपवाड़ा जिले के उपायुक्त खालिद जहांगीर ने बताया कि हिमस्खलन के हादसे की जगह से अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं। श्री जहांगीर ने बताया कि बीकन अाॅफिसर हवलदार एम पी सिंह का शव कल रात सड़क के नजदीक से बरामद कर लिया गया था।

वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच भारत विश्वास के साथ बढ़ रहा है : जेटली

$
0
0
india-is-growing-with-confidence-in-global-economic-slowdown-jaitley
नयी दिल्ली 06 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था विश्वास के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और भारत लागतार तीन वर्षाें तक दुनिया का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था रहा है। श्री जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के प्लैटिनम जुबली समारोह में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था समुचित गति से आगे बढ़ रही है और कई बुनियादी सुधार किये गये हैं। इन सुधारों से अस्थायी चुनौतियां आती हैं। अब इन सुधारों का असर दिखने लगा है और शीघ्र ही इनका तीव्र लाभ भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत लगातार तीन वर्षाें तक दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राष्ट्र रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतोें में कमी आने से भी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है लेकिन अब स्टील की कीमतों में तेजी आने लगी है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम बढ़ने लगा है और वैश्विक वित्तीय कंपनियां तथा फंड भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किया है जबकि पिछले वित्त वर्ष में विकास दर 7.1 प्रतिशत रही थी। सांख्यिकी कार्यालय का मानना है कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू किये जाने का प्रारंभ में विनिर्माण क्षेत्र पर असर पड़ा था लेेकिन अब विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आने लगी है।

पांड्या के पराक्रम ने जीता दिल, द. अफ्रीका को 77 रन की बढ़त

$
0
0
pandya-sparkles-with-93-but-sa-take-77-run-lead
केपटाउन, 06 जनवरी, हार्दिक पांड्या (93) और भुवनेश्वर कुमार (25) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 99 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 209 रन का स्कोर बना लिया। लेकिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 77 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली।  उपरी क्रम के बल्लेबाजों की असफलता के बाद मैच का दूसरा दिन कुछ हद तक पांड्या के नाम रहा जिन्होंने 153 मिनट क्रीज पर गुजारने के बाद 95 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 93 रन बनाए। टेस्ट करियर में पांड्या का यह दूसरा अर्धशतक था। लेकिन वह अपने दूसरे शतक से चूक गए। पांड्या को रबाडा ने विकेटकीपर क्वींटन डी कॉक के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन भेजा।  पांड्या के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 112 मिनट क्रीज पर बिताए और इस दौरान उन्होंने 86 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 25 रन की उपयोगी पारी खेली। भुवनेश्वर को मोर्कल ने डी कॉक के हाथों लपकवाया।

मधुबनी : सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक राजनगर शाखा के बाहर बैंक प्रबंधक के खिलाफ धरना देंगे ग्रामीण

$
0
0
protest-pnb-rajnagar
राजनगर/मधुबनी, 06 जनवरी, जिले के राजनगर  चांदनी चौक स्थित पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा कथित तौर पर ग्राहकों व व्यवसायियों के साथ आये दिन अशालीन,अमर्यादित तथा गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया जाता है| जिससे ग्राहकों का हित प्रभावित हो रहा है| इस कारण बैंक के ग्राहकों में रोष लगातार गहराता जा रहा है| उक्त शिकायत बैंक के सैकड़ों ग्राहकों ने बैंक के वरीय पदाधिकारियों को पुनः भेजे गए आवेदन के माध्यम से की है| ग्राहकों का कथन है कि चीफ मैनेजर द्वारा दिए गए आश्वासन के एक माह बीत जाने के बावजूद बैंक के प्रबंधन द्वारा शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी है| बैंक के शीर्ष प्रबंधन द्वारा ग्राहकों की परेशानियों की लगातार की जा रही अनदेखी की जा रही है| इस बात से आक्रोशित ग्राहकों व व्यवसायियों ने 8 जनवरी को पंजाब नैशनल बैंक की चांदनी चौक स्थित शाखा के बाहर धरना दिए जाने का निर्णय लिया है|

मातृभाषा और वेशभूषा को नहीं छोड़ें युवा : नायडू

$
0
0
mother-tongue-costume-do-not-leave-young-naidu
जयपुर,06 जनवरी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि नई पीढ़ी को भारतीय भाषा, वेशभूषा और देश भावना से प्रेम करना चाहिए। श्री नायडू आज यहां मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बारहवें दीक्षांत समारोह में बोल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम कितने ही शिक्षित हो जाएं लेकिन मातृभाषा और संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा “मैं अंग्रेजी का विरोधी नहीं हूं लेकिन हिन्दी के प्रति सम्मान होना चाहिए।” उन्होंने कहा उत्तर भारत वालों को दक्षिण भारत की भाषाएं सीखनी चाहिए और दक्षिण वालों की उत्तर की भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। श्री नायडू ने स्वीकार किया कि कॉलेज से निकलने के बाद उन्होंने चेन्नई में हिन्दी विरोधी आंदोलन में भाग लिया और डाकघर में जाकर हिन्दी लिखे शब्दों पर डामर पोत दी। जब मैं 1993 में पार्टी संगठन में काम करने दिल्ली आया तो महसूस किया कि वह डामर मैंने हिन्दी पर नहीं अपने मुंह पर लगाई। श्री नायडू ने कहा कि जब वह उपराष्ट्रपति बने तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप क्या अपनी ड्रेस बदलेंगे तो उन्होंने कहा कि मेरा एड्रेस बदल जाएगा लेकिन ड्रेस नहीं।

राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला लोकसभा पहुंचा

$
0
0
case-against-rahul-reaches-lok-sabha
नयी दिल्ली, 06 जनवरी, राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के नेता अरुण जेटली का नाम गलत तरीके से लिखे जाने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भूपेन्द्र यादव का विशेषाधिकार हनन नोटिस लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास विचारार्थ भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि श्री नायडू ने श्रीमती महाजन को यह मामला इसलिए भेजा है कि श्री गांधी लोकसभा के सदस्य हैं इसलिए वही इस मामले में निर्णय लेने की हकदार हैं। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान श्री यादव ने श्री गांधी के खिलाफ श्री जेटली के मामले में विशेषाधिकार हनन का नेाटिस भेजा था।  श्री गांधी ने अपने एक ट्वीट में श्री जेटली का नाम अंग्रेजी में जेटली की जगह ‘जेट लाई’ लिखा था। इसलिए श्री यादव ने उनके खिलाफ यह नोटिस दिया था और कहा था कि श्री गांधी ने जानबूझ कर श्री जेटली का नाम गलत तरीके से लिखा था। श्री नायडू ने श्री यादव का नोटिस मिलने पर कहा था कि यह नोटिस विचाराधीन है और वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करेंगे लेकिन चूंकि यह मामला राज्य सभा के अधिकार क्षेत्र में नहीं है इसलिए इसे लोकसभा के पास भेजा जाएगा।

नये केन्द्रीय विवि में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए : कोविंद

$
0
0
new-central-university-vacant-posts-soon-to-be-filled-kovind
नयी दिल्ली 06 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नये 17 केन्दीय विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की सलाह दी है। श्री कोविंद ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय कानून 2009 के तहत गठित 17 नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक को संबाेधित करते हुए यह सलाह दी। उन्होंने कहा कि इन नये केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के सामने कुछ समस्याएं और चुनौतियां हो सकती हैं लेकिन उन्हें भविष्य की जरूरतों और भावी प्राैद्योगिकी के अनुरूप नयी प्रणाली विकसित करनी होगी ताकि वे छात्रों की आशाओं पर खरा उतर सकें और उच्च शिक्षा में गुवत्ता को हासिल कर सकें। उन्होंने इन विश्वविद्यालयों में खाली पदों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों का न होना छात्रों के प्रति अन्याय है और शिक्षा से उन्हें वचिंत करना है,इसलिए इन पदों को तत्काल भरे जाने की आवश्कयता है। जरूरत पड़ने पर अवकाश प्राप्त प्रोफेसरों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। श्री कोविंद ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इन सभी विश्वविद्यालयों को नैक की अच्छी रेटिंग प्राप्त करने की सलाह दी और आशा व्यक्त की कि मानव संसाधान विकास मंत्रालय समयबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय की समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा ताकि वे विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान बन सकें। समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री प्राकश जावडेर ,मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सतपाल सिंह और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डीपी सिंह भी मौजूद थे।

‘क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए आसियान देशों के साथ मिलकर काम करेगा भारत’

$
0
0
regional-security-asean-countries-together-work-india
जकार्ता 06 जनवरी, भारत क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए और भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में सांझा सुरक्षा एवं समृद्धि के दो सिद्धांतों के आधार पर क्षेत्रीय सुरक्षा की संरचना का निर्माण करने के लिए दक्षिण पूर्वी एशियायी राष्ट्रों के संगठन (आसियान) देशों के साथ मिलकर काम करेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां आसियान-इंडिया थींक टैंक नेटवर्क के पांचवे गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में देशों का आपसी जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। दुनिया का अधिकतर व्यापार इन्हीं समुद्रों से होता है। यह समुद्र न केवल पारंपरिक और गैर पारंपरिक खतरों से मुक्त है। जिससे सवारियों, सामान और विचारों की मुक्त आवाजाही होती है।” उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून विशेषकर सागरों के कानून पर संयुक्त राष्ट्र समझौते (यूएनसीएलओएस) का सम्मान किया जाना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने के लिए यह अत्यावश्यक है।” श्रीमती स्वराज ने आसियान क्षेत्र में आर्थिक समाकलन पर भी जोर देते हुए कहा कि यह देश की “एक्ट ईस्ट” नीति का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वैश्विक वाणिज्य और समुद्री क्षेत्र के बारे में भारत और आसियान की दृष्टिकोण समान है। उन्होंने कहा, “हम विभिन्न गतिविधियों में आसियान के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।” आसियान भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। यह भारत के कुल व्यापार का 10.2 प्रतिशत है। दोतरफा व्यापार में पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2016-17 में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। निवेश का प्रवाह हमेशा सुदृढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आसियान देशों और भारतीय व्यापार और व्यापारिक संगठनों के बीच संवाद, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को प्रोत्साहित करने का लगातार प्रयासरत है। परियोजना विकास निधि की स्थापना से भारतीय कंपनियों को कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम में विनिर्माण हब विकसित करने का प्रोत्साहन मिलेगा। भारत ने भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक बिलियन डॉलर ऋण लाइन मुहैया करायी है। श्रीमती स्वराज ने भारत के आसियान के आर्थिक समुदाय के साथ बेहतर समाकलन के लिए इस संदर्भ में विद्वानों, शिक्षकों और विचारकों को नये विचार प्रदान करने और व्यापार, निवेश एवं सेवा क्षेत्र में सहयोग के अवसरों की पहचान करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा, “मैं विद्वानों, शिक्षकों और विचारकों से नये रास्ते सुझाने और परामर्श देने का आग्रह करती हूं ताकि समुद्री, वाणिज्यिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाया जा सके।”

राहुल गांधी ने ‘हार्दिक की पसंद’ परेश धानाणी को बनाया गुजरात में विपक्ष का नेता

$
0
0
rahul-hardik-s-choice-paresh-dhanani-gujarat-opposition-leader
नयी दिल्ली/अहमदाबाद, 06 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटीदार समुदाय के विधायक तथा पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के खासे करीबी और पसंद समझे जाने वाले परेश धानाणी को आज गुजरात में पार्टी के विधायक दल का नेता बनाने को मंजूरी दे दी। मुख्य विपक्षी दल के नेता बनने के नाते वह विधानसभा में कैबिनेट स्तर के मंत्री का दर्जा प्राप्त विपक्ष के नेता भी स्वत: होंगे। पार्टी के गुजरात प्रभारी अशोक गेहलोत ने आज नयी दिल्ली में श्री गांधी के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।  गत तीन और चार जनवरी को अहमदाबाद में विधायक दल के नेता के चयन के लिए नवनिर्वाचित 77 विधायकों के साथ बैठक में श्री गेहलोत और केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भाग लिया था। इस बैठक के पहले ही दिन विधायकों ने नेता, उपनेता, सचेतक और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के चयन के लिए श्री गांधी को सर्वसम्मति से अधिकृत कर दिया था।  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने वाले हार्दिक ने इस पद के लिए अमरेली से तीन बार विधायक रहे श्री धानाणी के नाम की खुली वकालत की थी। हालांकि श्री गेहलोत ने कहा था कि पार्टी जिसको भी इस पद के लिए चुनेगी वह इसका आंतरिक निर्णय होगा यह किसी बाहरी सुझाव या दबाव में नहीं होगा। पर माना जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस को हार्दिक के समर्थन से मिले कथित लाभ के चलते पार्टी ने उनकी नाराजगी मोल लेने का खतरा नहीं उठाया है। राज्य में बड़ी आबादी वाले कोली समुदाय के नेता कुंवरजी बाबरिया ने भी इस पद के लिए दावेदारी की थी। इसके अलावा आदिवासी नेता मोहनसिंह राठवा, अश्विन कोटवाल और ओबीसी नेता और पूर्व सांसद विक्रम माडम को भी दौड़ में शामिल माना जा रहा था।  श्री गेहलोत ने बताया कि श्री गांधी ने फिलहाल केवल श्री धानाणी के चयन को मुहर लगायी है। उपनेता समेत अन्य पदों पर निर्णय बाद में होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने श्री धानाणी के चयन पर उन्हें बधाई दी है। श्री धानाणी कल से ही नयी दिल्ली में कैंप कर रहे थे।  हालांकि माना जा रहा है कि श्री धानाणी के चयन के बाद कोली समुदाय के नेता श्री बाबरिया जो उनसे कही वरिष्ठ है, बगावती रूख अपना कर सकते हैं। 182 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के सीटों की संख्या पिछली बार के 61 से बढ़ कर 77 हो जाने तथा चार अन्य का समर्थन भी पार्टी को प्राप्त होने के कारण विपक्ष के नेता का पद पहले से कही अधिक मजबूत होगा।

पाकिस्तान ने 72 आतंकवादी संगठनों को काली सूची में डाला

$
0
0
islamabad-pakistan-72-terrorists-organizations-blacklist
इस्लामाबाद 06 जनवरी, पाकिस्तान सरकार ने कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के संगठन जमात- उद-दावा और इसकी सहायक इकाई फला-ए-इंसानिया फाउंडेशन सहित 72 आतंकवादी संगठनों को काली सूची में डाल दिया है। आतंरिक मंत्रालय की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन संगठनों को वित्तीय एवं अन्य मदद देने को अपराध माना जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को इन संगठनों को दान देने से बचना चाहिए। लोगों से इन संगठनों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में लाने को भी कहा गया है। गौरतलब है कि यह सूची ऐसे वक्त जारी की गयी है जब अमेरिका आतंकवादी संगठनों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाये हुए हैं और उसकी आर्थिक मदद पर रोक लगा चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी सप्ताह पाकिस्तान काे दी जा रही आर्थिक मदद पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान अमेरिका को 15 वर्ष से मूर्ख बना रहा था।

चारा घोटाले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा, दस लाख जुर्माना

$
0
0
laloo-sentenced-three-and-half-year-jail-and-10-lakh-fine
रांची, 06 जनवरी, अविभाजित बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन वर्ष की कारावास और दस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने देवघर कोषागार से अवैध निकासी के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये श्री यादव समेत 16 अभियुक्तों की सजा के बिंदुओं पर सुनवाई पूरी करने के बाद यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह सजा सुनाई है। इस मामले में राजद अध्यक्ष को भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 420, 467, 471 एवं 477बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(2), 13(1) (सी) (डी) के तहत साढ़े तीन साल कारावास के साथ ही 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि नहीं देने पर उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

महिलायें जब होंगी आत्मनिर्भर, तभी सही मायने में विकास : नीतीश

$
0
0
women-make-develop-biohar-nitish
खगड़िया/बेगूसराय, 06 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि महिलाओं में जब आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास आएगा, तभी सही मायने में प्रदेश का विकास होगा। श्री कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के क्रम में खगडि़या और बेगूसराय जिले में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां पंचायती राज और नगर निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को दिया गया। महिलाओं को पुलिस में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। सात निश्चय के तहत राज्य के सभी सेवाओं में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत का आरक्षण भी लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए पोशाक योजना शुरू की गयी। साइकिल योजना के कारण लड़कियों की संख्या नौवीं क्लास में एक लाख 70 हजार से बढ़कर वर्तमान में नौ लाख 43 हजार हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है और राज्य में अब तक आठ लाख स्वयं सहायता समूह का गठन हो चुका है, जबकि सरकार का लक्ष्य दस लाख स्वयं सहायता समूह गठित करने का है। महिलाओं में जब आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास आएगा, तभी सही मायने में बिहार का विकास होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अबतक गठित करीब आठ लाख स्वयं सहायता समूह में जीविका की दीदी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। जीविका के गठन से महिलाओं में आत्मनिर्भरता आई है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। सही मायने में विकास इसी को कहते हैं। श्री कुमार ने कहा कि 12वीं कक्षा के बाद जो लड़के एवं लड़कियों गरीबी के कारण उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते थे, उनके लिए सरकार ने चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू की। हालांकि इसमें बैंक का सहयोग उतना नहीं मिल पाया है इसलिये अगले वित्तीय वर्ष से राज्य का अपना वित्त निगम इस कार्य को करेगा। अभी बिहार में उच्च शिक्षा 13.9 प्रतिशत है, जिसे 30 प्रतिशत तक ले जाना है। मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि योजना के तहत हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण, हर घर नल का जल, हर घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। हर घर में शौचालय एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसमें बिहार सरकार लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत अपनी तरफ से योगदान दे रहा है। चार वर्ष के अंदर सात निश्चय की इन योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। हर गांव में दिसंबर 2017 तक बिजली का कनेक्शन पहुंच गया है, जो टोले बचे रह गए हैं, अप्रैल 2018 तक वहां बिजली का कनेक्शन पहुंच जाएगा। 

श्री कुमार ने समाज में व्याप्त कुरीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी गैर कानूनी है। बाल विवाह से कितना नुकसान है, सबको पता है। कम उम्र में गर्भधारण के कारण महिलाएं मौत की शिकार हो जाती हैं और जो बच्चे पैदा होते हैं, वे मंदबुद्धि एवं बौनेपन के शिकार होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की ओर से जारी होने वाले आपराधिक आंकड़े में बिहार की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन दहेज के कारण हत्या एवं उत्पीड़न के मामले ज्यादा है। उन्होंने कहा, “दहेज प्रथा बुरी चीज है, इससे छुटकारा पाना होगा। यह कहने से काम नहीं चलेगा, इसका एक उपाय है कि आपका कोई कितना भी नजदीकी क्यों न हो, अगर वह दहेज वाली शादी है तो उसमें आप शामिल न हों। आपलोग जिस दिन यह मन बना लीजिएगा, उस दिन से दहेज प्रथा का खात्मा हो जाएगा।” श्री कुमार ने खगड़िया में 236 करोड़ रुपये की लागत वाली 294 जबकि बेगूसराय में करीब 300 करोड़ रुपये की 376 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिक मौजूद थे। 

बिहार में पछुआ हवा के थपेड़ों से बढ़ी ठिठुरन से लोग बेहाल

$
0
0
cold-wave-continue-in-bihar
पटना 06 जनवरी, बिहार में कोहरा छंटने के बाद पछुआ हवा के थपेड़ों के कारण बढ़ी ठिठुरन से लोग बेहाल हो रहे हैं । मौसम विभाग से यहां मिली सूचना के अनुसार पटना, गया , भागलपुर , पूर्णिया समेत मध्य बिहार के कई जिले आज भी ठंड यथावत बना हुआ है । पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बनी हुयी है। इसके अलावा सीमांचल एवं कोसी के जिलों में भी इसी तरह की कनकनी बनी हुयी है । अगले 24 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा लेकिन धूप निकलने के बाद सर्द हवा के थपेड़ों से कड़ाके की ठंड भी रहेगी। फिलहाल ठंड का मिजाज नरम होने वाला नहीं है । भीषण ठंड और कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात पर इसका असर देखा जा रहा है । सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी कम आंकी गयी है। हालांकि दिन चढ़ने के बाद आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर के कारण ठंड का कहर बना हुआ है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पछुआ हवा के कारण ठिठुरन जहां बनी हुयी वहीं तापमान में भी गिरावट हो रही है। सर्द हवा के थपेड़ों से परेशान रह रहे लोग दिन चढ़ने के बाद भी घरों में दुबके रहे। हालांकि आज दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की लेकिन कनकनी अभी भी बनी हुयी है।सड़क किनारे लोग टायर और लकड़ी जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है ।  इस बीच मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । वहीं, गया का अधिकतम 19.7 डिग्री एवं न्यूनतम 07.8 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम 14.5 डिग्री और न्यूनतम 04.0 डिग्री तथा पूर्णिया का अधिकतम 14.6 तथा न्यूनतम तापमान 05.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

भाजपा के निशाने पर वंचित और उपेक्षित वर्ग : लालू यादव

$
0
0
llu-letter-from-jail
पटना 06 जनवरी, चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड के रांची जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नाम से आज जारी एक पत्र में कहा गया है कि उनके खिलाफ नापाक हरकतें सिर्फ प्रताड़ित करने के लिये नहीं हो रही हैं बल्कि असली निशाना वंचित एवं उपेक्षित वर्गो को सत्ता एवं संसाधन से बेदखल करना है। विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां राजद अध्यक्ष के ‘ मेरे प्रिय बिहार वासियों ’ के नाम लिखे पत्र की प्रति जारी की । पत्र में राजद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि लोग परेशान और हताश न हों लेकिन यह जरूर सोचें कि तथाकथित भ्रष्टाचार के सभी मामलों में वंचित एवं उपेक्षित वर्गो के लोग ही जेल क्यों जाते हैं। साथ ही यह भी सोचने की बात है कि अपने ही जमात के लोग इनके दुष्प्रचार का शिकार क्यों हो जाते हैं। श्री यादव ने पत्र में कहा कि ये सारी नापाक हरकतें और पाखंड सिर्फ उन्हें प्रताड़ित करने के लिये ही नही हो रहा है बल्कि इसका असली निशाना वंचित और उपेक्षित वर्गो को सत्ता और संसाधान से बेदखल करना है। लालू तो बहाना है असली निशाना है कि दलित-महादलित, पिछड़े-अति पिछड़े और अलपसंख्यकों को फिर से हासिये पर धकेल दिया जाये। बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में जो अधिकार दिया उससे वंचित करने की भी कोशिश की जा रही है। 

राजद अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि उनका एक दोष जरूर है कि उन्होंने जातिवाद एवं फासीवाद की सबसे बड़ी पैरोकार संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सामने झुकने से बराबर इंकार किया है। यह ऐसे लोगों को पता होना चाहिए कि करोड़ों बिहारियों के स्नेह की पूंजी उनके पास है और वह पाताल में भी उन्हें भेज दे तो वहां से भी वह ऐसी शक्तियों के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे। दलित-पिछड़ा विरोधी मानसिकता के खिलाफ उनका बिगुल बजता रहेगा। श्री यादव ने कहा कि ऐसी शक्तियों ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को उनके और उनके परिवार के पीछे लगाया। उन्हें गिरफ्तार करने के लिये सेना तक की मदद ली गयी और मेरे मासूब बच्चों को भी झुठे मुकदमे में फंसा कर उन्हें प्रताड़ित किया गया। देश की सभी जांच ऐजिसियों के छापे चूल्हे से लेकर तबेले तक को झाड़ -पोछ कर खोजबीन करने के साथ ही पूछताछ भी की गयी। राजद अध्यक्ष ने कहा कि चरित्र हनन करने के षड़यंत्र रचे गये, नजदीकियों को जहां प्रताड़ित किया गया वहीं चोर दरवाजे से घुसकर सत्ता से बेदखल किया गया। इनसब के बावजूद परेशानियां और प्रताड़ना तो अपनी जगह उनके चेहरे पर सिकन नहीं आयी। इसका मुख्य कारण बिहार के करोड़ों गरीबों की बेपनाह मुहब्बत है। श्री यादव ने कहा कि लोगों की बेपनाह मुहब्बत से कुछ नहीं बिगड़ सकता। जातिगत जनगणना के उनके खुलासे की बात करना और आरक्षण की आर पार की लड़ाई लड़ना सत्ता की आखों में खटकता है क्योंकि निरकुंश सत्ता को गूंगे - बहरे चेहरे चाहिए । तानाशाही सत्ता को विरोध की आवाज हमेशा खटकती है इसलिये उसका जोर होता है साम- दाम - दंड - भेद से आवाज को खामोश कर दिया जाये । 

दरभंगा : उर्दू ने भारतीय भाषाई शब्दकोश को अभूतपूर्व सुदृढ़ता दी : कुलपति

$
0
0
urdu-make-our-langauge-strong-lnmu-vc
दरभंगा 06 जनवरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस0 के सिंह ने उर्दू भाषा को पूर्णतः भारतीय भाषा बताया और कहा कि उर्दू ने भारतीय भाषाओं के शब्दकोश में अभूतपूर्व सुदृढ़ता प्रदान की है। प्रो0 सिंह ने आज यहां महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह स्मारक महाविद्यालय में ‘उर्दू भाषा एवं साहित्य’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा के विकास में भारतीय संस्कृति की अहम भूमिका है। इस भाषा ने भारतीय भाषाओं के शब्दकोश में अभूतपूर्व सुदृढ़ता प्रदान की है और उर्दू भाषा की उन्नति में इस क्षेत्र के लोगों ने बिना भेदभाव किए अपनी भूमिका निभायी है। इसी का परिणाम है कि अब उर्दू केवल शेर एवं शायरी की भाषा नहीं बल्कि संवाद की भाषा बन गयी है। कुलपति ने कहा कि भारतीय भाषाओं के इतिहास में उर्दू भाषा की स्थिति सर्वमान्य है और इस भाषा ने भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलाया है। उर्दू भाषा पूर्णतः भारतीय भाषा है, इसका जन्म गंगा जमनि संस्कृति का द्योतक है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के इतिहास लेखन में भाषा एवं साहित्य का इतिहास बुनियादी सामग्री मुहैया करते है। वहीं, उर्दू के साहित्यकार, आलोचक एवं बिहार राज्य उर्दू परामर्शदात्री समिति के उपाध्यक्ष डा0 मुश्ताक अहमद ने कहा कि भारतीय साहित्य के इतिहास में दिल्ली और लखनऊ के बाद अजिमाबाद स्कूल आफ थॉट का उल्लेख करना अनिवार्य हो जाता है। अजीमाबाद स्कूल आफ थॉट (दबिस्तान) का चर्चा दरभंगा के शैक्षिक और साहित्यिक कारनामों के बगैर पूरा नहीं हो सकता। क्योंकि सदी से दरभंगा के साहित्यकारों ने दबिस्तान ए अजीमाबाद को सुदृढ़ता प्रदान करने में अपना खून ए जिगर लगाया हैं। 18वीं शताब्दी में अयोध्या प्रसाद बिहारी जैसे नामचीन लेखक ने ‘रियाज-ए-तिरहुत“ और फिर “आईन ए तिरहुत“ जैसी क्षेत्रीय इतिहास उर्दू भाषा में लिखकर ये साबित कर दिया कि उर्दू का संबंध किसी जाति विशेष से नहीं है। कनाडा से आये अतिथि साहित्यकार एवं रंगमंच के जाने माने लेखक जावेद दानिश ने कहा कि मिथिलांचल का दिल कहलाने वाला दरभंगा प्राचीन समय से साहित्य के क्षितिज पर चमकता रहा है। आज भी यहां के साहित्यिकारों की उपस्थिति साहित्य जगत में गौरवमय है। 

विश्व पुस्तक मेला शुरू, भीड़ उमड़ी

$
0
0
world-book-fair-starts
नई दिल्ली, 6 जनवरी, राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड के बावजूद शनिवार को विश्व पुस्तक मेले का आगाज हुआ। ठंड के बावजूद बड़ी तादाद में पुस्तक प्रेमी मेला परिसर पहुंचे। इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ है। प्रगति मैदान में होने वाले इस मेले में इस बार 1500 स्टॉलों के साथ 800 प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। दिन की शुरुआत में हालांकि लोगों की भीड़ सुबह कम रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ बड़ी संख्या में लोग विविध किताबों का आनंद उठाने के लिए एकत्रित होने लगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मेले के उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जिस तरह जीवन जीने के लिए भोजन चाहिए, थकान दूर करने के लिए विश्राम चाहिए, ठीक उसी तरह जिंदगी क्यों जिएं और कैसे जिएं, इसके लिए पुस्तकें चाहिए। पुस्तकें इंसान के जीवन का उन्नयन करती हैं।"जावड़ेकर ने इस वर्ष मेले की थीम 'पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन की प्रासंगिकता तथा अनिवार्यता'पर कहा, "हम 21वीं सदी में एक उधार की जिंदगी जी रहे हैं, क्योंकि एक पृथ्वी मनुष्य को जितना दे सकती है, हम उससे ज्यादा ले रहे हैं। इसलिए पर्यावरण का संतुलन बनाना बहुत बड़ी चुनौती है। इसके लिए विश्व को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्हांेने ईंधनचालित वाहनों के स्थान पर साइकिल या पैदल चलने, प्लास्टिक का कम-से-कम इस्तेमाल करने की अपील की। जावड़ेकर ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इस बार मेले में यूरोपीय संघ सम्मानित अतिथि है। उन्होंने बताया, "मेले में यूरोपीय संघ के 35 लेखक भाग ले रहे हैं जो पुस्तक-प्रेमियों से बातचीत करेंगे। इस वर्ष के पुस्तक मेले के सम्मानित अतिथि देश यूरोपीय संघ है। यूरोपीय संघ के भारत में राजदूत टोमाश कोजलौस्की ने इस सम्मान को भारत एवं यूरोपीय संघ के बीच मजबूत व्यापारिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संबंधों की कड़ी बताया। टोमाश कोजलौस्की ने भारत और यूरोपीय संघ के देशों की पर्यावरण की चुनौतियों से जूझने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, "इस दिशा में दोनों तरफ से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।"नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि, पर्यावरणविद् सुनीता नारायण ने मेले की थीम पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक प्रभाव भारत के गरीब और छोटे किसानों पर पड़ रहा है। इस विषय पर अनेक कार्यशालाएं, संगोष्ठियां तो आयोजित हो रही हैं परंतु आवश्यकता है उनके कार्यान्वयन की।"पूर्वी दिल्ली से मेले में सुबह आई निधी मेहरोत्रा ने "हम कल रविवार को होने वाली भीड़ से बचना चाहते थे। इसलिए हमने शनिवार को आने का फैसला किया। वैसे भी हम, हमेशा मेले के पहले दिन ही आते हैं क्योंकि इस समय मेले में विविध तरह की पुस्तकें उपलब्ध होती हैं।"

अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन को लेकर चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला

$
0
0
chidambaram-attack-modi-government
नई दिल्ली, 6 जनवरी, कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने देश की अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि निकट भविष्य में आर्थिक मंदी की बुरी आशंका सच साबित हो गई है और नौकरियों के सृजन में नाकामी सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की 'एक बड़ी असफलता'है। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) अनुमान जारी होने के एक दिन बाद (जिसमें वित्त वर्ष 2017-18 के लिए वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है) पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे, जो हवा में उड़ गए। उन्होंने कहा, "हाल में ही पैदा हुआ सामाजिक असंतोष आर्थिक मंदी की प्रत्यक्ष अभिव्यक्ति है, जिसे सरकार सुविधापूर्वक छिपा रही थी। अब वक्त आ गया है कि सरकार बड़े-बड़े दावे करने के बजाए, कुछ ठोस काम कर के दिखाए।"चिदंबरम ने कहा कि निवेश की तस्वीर पूरी तरह से निराशाजनक है और राजकोषीय घाटा बजट अनुमानों को पार कर रहा है, जोकि जीडीपी का 3.2 फीसदी रहने का अनुमानित था। उन्होंने कहा, "अब कोई भी गलतबयानी और बयानबाजी वास्तविकता को नहीं छिपा सकती।"उन्होंने कहा, "हमारा डर और चेतावनी सही साबित हुई है। जीडीपी की विकास दर वित्त वर्ष 2015-16, 2016-17 और 2017-18 (अनुमानित) में क्रमश: 8.0 फीसदी, 7.1 फीसदी और 6.5 फीसदी है। ये आंकड़े यह साबित करते हैं कि मंदी छाई हुई है। आर्थिक गतिविधियों और विकास दर में गिरावट का मतलब लाखों नौकरियों का नुकसान है।"उन्होंने कहा, "नई परियोजनाओं की घोषणा कम हुई है, नए निवेश काफी कम हैं, अनौपचारिक क्षेत्र अभी भी नोटबंदी के दुष्प्रभावों से उबर नहीं पाए हैं, नौकरी सृजन की हालत अत्यंत बुरी है, कृषि क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और गांवों में विपुल निराशा है।"उन्होंने कहा, "एक निरपेक्ष आकलन से भारतीय अर्थव्यवस्था में गंभीर कमजोरियों का पता चलता है।"

न्याय से अधिक राजनीति हुई, पक्षपातपूर्ण कार्रवाई. : भाकपा-माले

$
0
0
cpi-ml-on-lalu-verdict
पटना 7 जनवरी 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि देवघर ट्रेजरी घोटाला मामले में लालू प्रसाद को साढ़े तीन बरसो की सजा सुनाई गई है. हमारी पार्टी का मानना है कि इसमें न्याय से अधिक राजनीति हुई है और भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों के दमन पर उतारू है. उन्होंने कहा कि 2 जी स्पैक्ट्रम में सीबीआई दोषियों के खिलाफ एक भी सबूत नहीं जुटा सकी, क्योंकि उसमें बड़े कारपोरेट फंस रहे थे. वहीं सीबीआई मोदी सरकार के इशारे पर उनके राजनीतिक विरोधियों को हर तरह से परेशान करने में जी-जान से जुटी है. उन्होंने यह भी कहा कि चारा घोटाले की शुरूआत डॉ जगन्नाथ मिश्र की सरकार के समय हुई और लालूजी की सरकार तक चलती रही. इसमें भाजपा के भी प्रभावशाली नेता शामिल थे. जिस देवघर ट्रेजरी स्कैम में लालू प्रसाद को सजा हुई है, उसमें उनपर आरोप है कि विभागीय टिप्पणी को नजरअंदाज कर एम प्रसाद और बीएन शर्मा को सेवा विस्तार दिया गया.  यदि इसे ही आधार बनाया जाए तो सृजन घोटाले के तार नीतीश कुमार, सुशील मोदी व गिरिराज सिंह से जुड़ते हैं. इन तमाम लोगों ने सृजन घोटाला के मास्टरमाइंड मनोरमा देवी को न केवल पुरस्कृत किया, बल्कि मनोरमा देवी को सहकारिता की ग्रैंड मदर की संझा दी थी. सृजन खजाना घोटाले के दौरान लंबे समय तक वित्तमंत्री का पद ‘घोटाला उजागर पुरुष’ सुशील कुुमार मोदी के पास ही था. राजकोष का पैसा वित मंत्रालय के इजाजत के बिना नहीं निकल सकता है. इसलिए सुशील मोदी पर कार्रवाई संवैधानिक नियमों के अनुरूप बनती है. लेकिन भाजपा नेताओं के सवाल पर ‘जीरो टाॅलरेंस’ की नीति औंधे मुंह गिर जाती है.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी

$
0
0
जिले में भी षिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र मे कीर्तिमान स्थापित किया -विधायक श्री बिलवाल
  • विधायक षांतिलाल बिलवाल ने  56 लाख की लागत के हाईस्कूल भवन का किया भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र मे विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता के लिये क्रांतिकारी कदम उठाया है । आज प्रदेश के हर जिले में प्रति एक किलोमीटर पर प्राथमिक स्कूल, प्रति तीन किलोमीटर पर माध्यमिक स्कूल एवं प्रति 5 किलो मीटर की परीधि में कम से कम एक हाईस्कूल या हायर सेकेण्डरी स्कूल स्थापित करके का्रंतिकारी कदम उठाकर शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र मे कीर्तिमान स्थापित किया है । तलावली में अब हाईस्कूल का नवीन भवन बन जाने से  आसपास के कई विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा औ र वे सहजता से अपनी शिक्षा यहा प्राप्त कर सकते है ।स्कूल भवन के साथ ही अतिशीघ्र ही स्कूल की बाउंडरी वाल की स्वीकृति प्राप्त होगी और मैं एक बार फिर बाउंडरीवाल के भूमि पूजन के लिये आप सभी के बीच उपस्थित होउंगा ।उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को हाईस्कूल तलावली के 56 लाख की लागत से निर्मित होने वाले हाईस्कूल के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित गा्रमीणों एवं स्कूलों बच्चो तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री बिलवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा तलावली में हाइस्कूल के उन्नयन के साथ निर्मित कराये जारहे इस सर्व सुविधायुक्त हाइस्कूल भवन  का समयावधि में निर्माण परियोजना क्रियान् वयन ईकाई द्वारा पूर्ण कर दिया जावेगा । तलावली मे हाईस्कूल के नवीन भवन निर्माण के भूमिपूजन का कार्य पण्डित गणेश उपाध्याय द्वारा विधि विधान से करवाया गया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भूरू चैहान, कल्याणसिंह डामोर, बहादूर हटिला,गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, छितूसिंह मेडा, सरपंच रामसिंह भूरिया रेमू भूरिया,  नब्बू भूरिया, कमोदी डामोर, पानकी मेडा,, एडीपीसी ज्ञानेन्द्र ओझा, संस्था के प्राचार्य जितेन्द्रसिंह पंवार, सहित बडी संख्या में गा्रमवासी एवं पंच आदि उपस्थित थे।

छात्रों को लक्ष्यप्राप्ति के लिये तीन सूत्रों को अपनाना जरूरी- विधायक बिलवाल
  • तलावली हाईस्कूल में स्नेह  सम्मेलन का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

jhabua news
झाबुआ । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि शिक्षा वह  धन है  जिसको जितना बांटा जावे वह उतना ही बढता जाता है । आज का युग वैज्ञानिक खोजों को युग है  ।  बच्चों को एकाग्र चित्त होकर शिक्षा के क्षेत्र में सतत आगे बढने के लिये  कडी महेनत करना होगी । पढाई के प्रति समर्पण भावना से मेहनत की जावे तो आप लोग उच्च पदों पर आसिन होकर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते है बल्कि अपनी स्कूल, अपने गांव, अपने  जिले एवं अपने प्रदेश को मो भी गोरन्वान्वित कर सकते है । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने तो हर गांव हर फलिये  तक स्कूलों को जाल बिछा दिया है तथा बच्चों को बेहतर सुविधायें देकर उन्हे आगे बढने के लिये हर तरह ही मदद भी दी जारही है । इसलिये  आप सभी बच्चे  पढाई की ओर पूरा ध्यान देवे  और इसके साथ ही खेल गतिविधियों एवं योग के प्रति भी पूरी निष्ठा के साथ मेेहनत करके एक आदर्श के रूप  में स्वयं को स्थापित करें । विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को हांसील करने के लिये  तीन सूत्र कडी मेहनतकरने, माता पिता की सेवा करने तथा गुरूजनों की आज्ञा का पालन करने का सन्देश देते हुए सरकार द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्कों, गणवेश, सायकल, छात्रवृति, लेपटाॅप, उच्च अध्ययन के लिये  कोचिंग की व्यवस्था आदि योजनाओं का लाभ लेना चाहिये । उक्त उदबोधन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को हाईस्कूल तलावली में आयोजित स्नेह सम्मेलन में बच्चों को संबांेधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हे इस कसौटी पर खरा उतरना चाहिये । हाईस्कूल तलावली के शनिवार को वार्षिकोत्सव के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हे उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की । इस अवसर पर प्रदेश स्वच्छता प्रभारी कल्याणसिंह डामोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूरू चैहान, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, भाजपा नेता छितूभाई मेडा एवं एडीसीपी ज्ञानेन्द्र ओझा उपस्थित थे । वार्षिकोंत्सव के अवसर पर स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने देते हुए संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा संस्था के लिये एक कम्प्यूटर एवं पिं्रटर की आवश्यकता की बात कहीं  साथ ही  कक्षा नौवी में अध्ययनरत छात्राओ ं को भी कन्या छात्रावास में प्रवेश देने की अनुरोध किया । कार्यक्रम का संचालन बापू खपेड,एवं मोनिका नलवाया ने किया तथा आभार आरबी रायपुरिया ने माना ।

दो आचार्य नित्यसेन एवं जयरत्न सूरीष्वरजी मसा के आगमन से धन्य हुई झाबुआ की धरा
  • भव्य शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर उमड़ा आचार्यद्वय की आगवानी करने
  • 1 किमी लंबी निकली शोभायात्रा, शहनाई गार्डन में धर्मसभा मंे उमड़ा जनसैलाब

jhabua news
झाबुआ। विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के सप्तम पट्टधर पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत, लोकसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी एवं विजय जयरत्न सूरीष्वर मसा आदि साधु-साध्वी भगवंतों का रविवार को शहर में मंगल प्रवेष से झाबुआ की धरा धन्य एवं पावन हो गई। आचार्यद्वय का ग्राम मिंडल से झाबुआ की ओर रविवार सुबह महावीर बाग पर विहार हुआ एवं स्थानीय वृंदावन गार्डन से ऐतिहासिक तथा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो करीब 1 किमी लंबी रहीं। यात्रा में आचार्यद्वय के दर्षन वंदन एवं उनकी आगवानी के लिए लिए मानो पूरा शहर उमड़ पड़ा। गुरूदेवजी के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। आचार्यद्वय की आगवानी सर्व समुदाय के लोगांे द्वारा करने के साथ ही शहर की लगभग सभी साामाजिक एवं धामिक संस्थाओं ने भी शहर के मुख्य बाजारों में जग‘ह-जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर भव्य आगवानी की। इसके बाद शहनाई गार्डन में हुई धर्मसभा में आचार्यद्वय के प्रेरणादायी के प्रवचनों को सुनने विषाल जनसैलाब उमड़ा। इस आयोजन में विषेष रूप से मप्र शासन के उर्जा मंत्री पारस जैन, रतलाम विधायक चेतन्य कष्यप के साथ जैन समाज के प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिले के विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने भी षिरकत की। आचार्यद्वय का अलसुबह ग्राम मिंडल स्थित कलाल समाज की धर्मषाला से शहर के लिए विहार हुआ। शहर के प्रवेष द्वार पर ही संपूर्ण नगर की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार एवं उपाध्यक्ष श्रीमती रोषनी डोडियार ने आगवानी करते हुए गहूली की एवं नगर में ससम्मान पधारने का निमंत्रण भी दिया। आचार्चद्वय का शहर में प्रवेष करते ही मेघनगर नाके से स्थानीय दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर आगमन हुआ। जहां महावीर बाग समिति की ओर से गहूंली की गई। इसके पश्चात् आचार्य नित्यसेनजी एवं जयरत्न सूरीष्वरजी मसा ने मंदिर मंे पहुंचकर महावीर स्वामीजी, पाष्र्वनाथ भगवान एवं गोतम स्वामीजी, मां पदमावती देवीजी एवं विष्व पूज्य राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन किए। यहां से 10 बजे आचार्यद्वय एवं साधु-साध्वी भगवंत चतुर्विध संघ के साथ वृदांवन गार्डन पहुंचे। जहां पर नवकारसी का आयोजन पन्नलाल सेठिया परिवार की ओर से किया। दोपहर ठीक 11 बजे यहां से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई।

शोभायात्रा का नजारा रहा अत्यंत सुंदर एवं मनमोहक
शोभायात्रा में सबसे आगे गजराज (हाथी) पर श्रीमती अंजु प्रमोद भंडारी जिन ध्वज लेकर सवार हुई। इसके पीछे दो ऊंट पर क्रिष रूनवाल एवं काव्य भंडारी जैन ध्वज लेकर बैठे हुए थे। चार घोड़ों पर श्री संघ के युवक सवार होकर दादा गुरूदेवजी एवं जयंतसेन सूरीष्वरजी के जयकारे लगा रहे थे। स्थानीय महावीर बैंड पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। इसके पीछे स्थानीय परिषद् की महिला एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर चली। पाट परंपरानुसार सभी आचार्यों के चित्र को लेकर प्रथम रथ में  दादा गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र को लेकर श्रीमती लीलाबेन भंडारी परिवार चल रहा था। द्वितीय रथ मंे श्री यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र को लेकर पन्नालाल सेठिया परिवार विराजमान था। तृतीय रथ में निखिल, हिया, जिनांष भंडारी परिवार दादा गुरूदेवजी की प्रतिमा को लेकर शामिल हुआ। चैथे रथ में भी मनोहरलाल भंडारी परिवार आचार्य जयंतसेन सूरीष्वरजी के चित्र को लेकर सवार था। शोभायात्रा में विषेष रूप से दादा गुरूदेवजी की प्रतिमा विराजमान थी, जिनकी जगह-जगह जैन समाज के साथ अन्य समाजजनों द्वारा अक्षत और श्रीफल से जगह-जगह गहूली की गई एवं दादा गुरूदेवजी के दर्षन-वंदन का लाभ लिया। दोनो आचार्यद्वय, साधु-साध्वी मंडल के साथ सैकड़ों की संख्या मे स्थानीयं के साथ मप्र एवं गुजरात से भी समाजजन शामिल हुए। आचार्यद्वय ने पूरे शहरवासियों को  अपना दिव्य आर्षीवाद प्रदान किया। शहनाई वादन से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। जगह-जगह श्री संघ एवं परिषद् की महिलाओं तथा बालिकाओं द्वारा नृत्य भी किया गया।

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
शोभायात्रा का पूरे शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। विजय स्तंभ तिराहे पर पंजाबी एवं सींधी समाज से सुभाष छाबड़ा, बलवीरसिंह सोहेल, सुभाष गिधवानी, हिमांषु गोलानी, वृदावंदन गार्डन के समीप अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला सह-सचिव अरूण डामोर, जिला उपाध्यक्ष कमता मेड़ा, श्रीमती मंजु वर्मा, चर्च परिसर में फा. राॅकी शाह के नेतृत्व में इसाई समुदाय द्वारा आगवानी करते हुए श्रीफल एवं चावल से गहूली की। यहीं पर अग्रवाल समाज द्वारा भी आगवानी की गई। आगे जाने पर बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक के समीप भावसार समाज एवं सेन समाज, श्री चिंतामगण गणेष मंदिर पर श्री चिंतागण गणेष मंदिर समिति, थांदला गेट पर जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, सत्यनारायण शर्मा, नाथुभाई ठेकेदार, श्री जोषी, छोटे दादा अग्निहोत्री द्वारा आचार्यद्वय को कांबली ओढ़ाई गई। यहीं साज रंग संस्था, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन ने आचार्यद्वय की आगवानी की। अटल काॅम्पलेक्स के समीप जिला केमिस्ट एसोसिएषन द्वारा आचार्यद्वय की श्रीफल एवं चावल से आगवानी की गई। बाबेल चैराहे पर अरोड़ा खत्री समाज एवं दर्जी टेलर समाज, बोहरा मस्जिद पर बोहरा समाज, आजाद चैक पर रोटरी क्लब की ओर से उमंग सक्सेना, शैलेन्द्र चोरे, प्रतापसिंह सिक्का, अमित यादव, रोटरेक्ट क्लब की ओर से रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, पतंजलि योग समिति की ओर से रूक्मणी वर्मा, परहित सेवा संस्था से श्रीमती अर्चना राठौर ने आचार्यद्वय की आगवानी करते हुए उनके दर्षन-वंदन का लाभ लिया। श्री गौवर्धनाथ मंदिर पर श्री गौवर्धन नाथ समिति की ओर से, श्री चारभुजा नाथ मंदिर के समीप जिला आजाद साहित्य परिषद्, दषा नीमा समाज, श्री राम मंदिर के बाहर श्री राम मंदिर सेवा समिति, सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, रविराजसिंह राठौर एवं राजवाड़ा चैक पर हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी के जुनैद्दीन शेख, समीउद्दीन सैयद, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, दिलीप संघवी के साथ मुस्लिम समाज के अन्य लोगांे द्वारा दादा गुरूदेवजी की प्रतिमा के समीक्षा गहूली की गई और सभी समाजजनों का भी स्वागत किया। लक्ष्मीबाई मार्ग पर तेरापंथ सभा, श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के समीप संकल्प ग्रुप एवं सोनी परिवार द्वारा स्वागत द्वार बनाकर आचार्यद्वय की आगवानी की गई। बावन जिनालय पर श्री संघ के भरत बाबेल, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, राजेन्द्र संघवी, रिंकू रूनवाल आदि द्वारा आचार्यद्वय की गहूली की। इसके पश्चात् आचार्यद्वय ने मंदिर में श्री आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेवजी के दर्षन-वंदन किए। इसके बाद आगे रूनवाल बाजार तिराहा पर राठौड़ समाज, बस स्टेंड पर मीडिया ग्रुप की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया।

शहनाई गार्डन में हुई विषाल धर्मसभा
मोहनखेड़ा जयंतसेन म्यूजियम ट्रस्ट के सचिव मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’ ने बताया कि यात्रा के शहनाई गार्डन पहुंचने पर यहां विषाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। यहां सर्वप्रथम गुरूवंदन श्री संघ व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता द्वारा करवाई गई। गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि मप्र शासन के उर्जा मंत्री पारस जैन एवं रतलाम विधायक चेतन्य कष्यप के साथ विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, युवा कांगे्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेषचन्द जैन के साथ मप्र श्री संघ के अध्यक्ष सुरेष तातेड़, अभा श्री राजेन्द्र नवयुवक परिषद् के प्रदेष अध्यक्ष रमेष धारीवाल, राष्ट्रीय महासचिव सुरेष लोढ़ा, मप्र महिला परिषद् की अध्यक्ष पुष्पा भंडारी, श्री संघ झाबुआ की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष यषवत भंडारी, भरत बाबेल, मुकेष जैन नाकोड़ा आदि द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन मनोहरलाल भंडारी ने दिया। स्वागत गीत रूचि जैन, किरण मेहता, नीकीता जैन आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री संघ एवं परिषद् की ओर से अनिल रूनवाल, अमित मेहता, अरविन्द लोढ़ा, मांगीलाल कांठी, जितेन्द्र जैन, संदीप सकलेचा, संजय मेहता, मनोज संघवी, वैभव जैन, ऋषभ मेहता आदि ने किया। इसके पश्चात् आचार्य जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के प्रवचन की संक्षिप्त वीडियो क्लीप प्रसारित की गई। जिसको देखकर धर्मसभा में उपस्थित सभीजनों की आंखों से अश्रु धारा बह निकली एवं दोनो हाथ खड़े कर उपस्थित सभीजनों द्वारा दादा गुरूदेवजी एवं जयंतसेन सूरीष्वरजी के जयकारे लगाए गए। जिससे पूरा गार्डन गूंज उठा। अपने उद्बोधन में मप्र त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष सुरेष लाढ़ा एवं परिषद् के प्रदेष अध्यक्ष रमेष धारीवाल ने पुण्य सम्राटजी के जीवन पर प्रकाष डाला।

मालवा की भक्ति अट्ूट है
गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा ने अपने प्रवचन में कहा कि जहां श्रद्धा, भक्ति और समर्पण होता है, वह धरा धन्य बन जाती है। इस झाबुआ नगरी के गुरूभक्तों के ह्रदय में जो गुरूभक्ति दिखी है, उसमें मैं काफी अभिभूत है। पूज्य गच्छाधिपतिजी ने कहा कि हम सभी महावीर स्वामीजी के संदेष वाहक बनकर इस धरती पर आए है एवं सत्य तथा अंहिसा के मार्ग को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा कर्तव्य है। आचार्य गच्छाधिपतिजी ने धर्म संदेष देते हुए आगे कहा कि जब तक हमारे अंदर मानवता की भावना नहीं आएगी, तब तब तक कितना भी धर्म के कार्य कर ले, सार्थक नहीं होगा। पूज्य श्रीजी ने पूरे मालवा को एकता के साथ रहने का संदेष दिया।

पुण्य सम्राटजी के दिल में बसा मप्र
आचार्य जयरत्न सूरीष्वरजी मसा ने अपने प्रवचन में कहा कि गुरूजी की कृपा जहां होती है, वह धरा निष्चित ही पुण्य बन जाती है एवं वहां का गुरू भक्त निहाल हो जाता है। यह मालवा वह पुण्य भूमि है, जो पुण्य सम्राट जयंतसेनजी के ह्र्रदय में बसी थी। निष्चित ही आप भक्तों की भक्ति देखकर यह अनुभव हुआ है कि पूरे भारत वर्ष मालवा की भक्ति अटूट है। इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्रीजी ने पुण्य सम्राट की प्रथम पुण्य तिथि पर आयंबिल करने का आव्हान किया। निपूर्ण रत्न विजयजी मसा ने कहा कि पुण्य सम्राट ने हम सभी को संवारा है। समाज उनससे ज्ञान प्राप्त करे। मालवा की श्रद्धा एवं गुरूभक्ति वंदनीय एवं अनुमोदनीय है। धर्मसभा के दौरान 84 श्री संघों ने पांडाल में आचार्यश्री के समक्ष अक्षत से गहूली की। यह धर्मसभा करीब 3 घंटे तक चली। धर्मसभा का संचालन नीरज सुराना इंदौर ने किया एवं आभार श्री संघ के भरत बाबेल, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, प्रमोद भंडारी ने माना। सोमवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर गुरूदेवजी की अष्टप्रकारी महापूजन एवं प्रवचन पश्चात् साधवर्मी वात्सल्य एवं दोपहर में जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की संगीतमय महापूजन होगी। रात्रि में पुण्य सम्राट की भक्ति एवं आरती का आयोजन होगा।

जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव एवं पार्षद के उपचुनाव के लिये भाजपा ने प्रभारियो की नियुक्ति की

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा जिला पंचायत सदस्य के पद पर वार्ड क्र0 5 मे हो रहे उपचुनाव हेतु भाजपा की ओर से चुनाव प्रभारियो की नियुक्ति कर दी है। जिला महामंत्री थावरसिंह भुरिया वार्ड क्र0 5 मे हो रहे जिला पंचायत के उपचुनाव के लिये चुनाव प्रभारी के रुप मे काम देखेगे। इनके साथ सहप्रभारी के रुप में मंडल अध्यक्ष कुंदनपुर श्री सुरसिंह हटिला ओर झाबुआ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री हरु भुरिया तथा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया सहप्रभारी के रुप में इनकी मदद करेगे। इसी प्रकार मेधनगर नगर पंचायत मे भाजपा पाषर्द के स्वर्गवास हो जाने से पार्षद पद के लिये हो रहे उपचुनाव हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष भावसार ने जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इनके साथ सहप्रभारी के रुप में मंडल अध्यक्ष मेघनगर श्री मुकेश मेहता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बामनिया के पति श्री नटवर बामनिया तथा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानुपरिया सहप्रभारी के रुप में इनकी मदद करेगी।

भाजपा नेतागण उनके रिश्तेदार भ्रष्टाचार में लिप्त- सुश्री कलावती भूरिया
  • मुख्यमंत्री का सुशासन केवल कागज पर

झाबुआ,। जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक भ्रष्टाचार का ग्राफ बढता ही जा रहा है। जहां एक ओर भाजपा सरकार सुशासन लाने की बात करती है केवल यह बात भाषणों तक ही समित रह गई है। भाजपा से जुडे नेतागण,मंत्रीगण, ठेकेदार एवं भाजपा से जुडे कर्मचारीगण भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है।जनता उन्हे बेनकाब कर रही है किन्तु शासन की निरकुंशता एवं अपराधीयों को सरक्षण देने के चलते वे बेखोफ होकर भ्रष्टाचार को बढावा देने में लगे हुए है तथा सीना तान कर कानून की धज्जीयां उढाने में लगे हुए है। झाबुआ जिला भी इससे अछुता नहंी है। शासकीय विभागों से लेकर सहकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार के कारनामें उजागर हो रहे है। उक्त आरोप कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया लगाते हुए कहा कि शासन प्रशासन आंखे मुदे हुए पडा है चारो ओर भ्रष्टाचार का आलम है यहां तक की स्थानीय भाजपा नेतागण एवं उनके रिश्तेदार गण खुले आम भ्रष्टाचार करने में भी कोताही नही बरत रहे है। सुश्री कलावती भूरिया ने बताया कि आदिम जाति सहकारी संस्था देवझरी की संस्था में भी संस्था प्रबंधक द्वारा 21 मार्च 2017 के भौतिक सत्यापन के दोरान संचालक मण्डल द्वारा पाया गया कि देवझरी सोसाईटी अन्तर्गत एक भाजपा नेता के भाई द्वारा खाघान्न करोसियन एवं बारदान में भारी अनियमिता की गई है। उक्त देवझरी सोसाईटी अन्तर्गत् ग्राम मोहनपुरा, परवट, नवागाव  आदि की दुकानें आती है। कुल राशि रू. 6 लाख से अधिक का गबन किया गया है।जिसका कारण बताओं नोटीस भी जारी किया गया है  जिसके पश्चात उक्त कर्मचारी ने राशि भी जमा की गई किन्तु सम्मपूर्ण राशि जमा नहीं की गई । कुछ राशि जमा की गई जिससे यह सिद्व होता है कि कर्मचारी द्वारा शासकीय राशि में हेराफेरी की गई है। कर्मचारी को अनेक कारण बताओं सूचना पत्र भी दिये गये किन्तु उसने सत्ता के नशे में चूर होकर किसी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर देना भी उचित नहीं समझा जा  रहा है। जबकि उक्त कर्मचारीद्वारा गरीबों को बाटने वाले अनाज एवं कैरोसीन में भारी अनियमितता की गई है जिसकी पुष्टी भी हो चुकी है उसके उपरान्त भी उस पर न तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गई न ही उसे अभी तक हटाया गया है। कलावती भूरिया के साथ ही देवझरी सहकारी संस्था के पदाधिकारी झतरीबाई एवं पुनिबाई एवं अन्य सदस्यों ने तत्काल ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को हटाते हुए उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

भाई कि पुण्यतिथि पर विकलांग पुर्नवास केन्द्र मे किए फल वितरित

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने अपने भाई विरेन्द्रसिंह भूरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने परिवार के साथ  रंगपुरा स्थित विकलांग केन्द्र पहुंच कर विकलांग बच्चों कों फल , बिस्कीट का वितरण किया । सुश्र ीभूरिया ने वहां उपस्थित सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपना मन लगाकर इस संस्था से अच्छे संस्कार प्राप्त करे तथा पढाई में अव्वल रहकर राष्ट्र के विकास एवं निर्माण अपना सहयोग प्रदान करें । आज के बच्चे देश के अच्छे नागरीक बने यही मेरी ईश्वर से कामना है। इस अवसर पर विकलांग केन्द्र के पदाधिकारीयों एवं कम्रचारीयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया का आत्मिय स्वागत किया तथा बच्चों ने सुश्री भूरिया के प्रति अपना स्नेह बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त किया 

नववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को, जिले के रत्नांे का होगा सम्मान, व्यापक तैयारियां जारी

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग तथा आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोषल वेलफेयर एसोसिएषन के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन 12 जनवरी, शुक्रवार को किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के रत्नों में सरहद पर तैनात जिले के वीर सिपाही, नारी शक्ति सम्मान, मालव रत्न सम्मान एवं मानव रत्न सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही शराब नषा मुक्ति एवं गौ-मांस प्रतिबंध पर जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमट, किर्तीष जैन एवं अरविंद राठौर ने बताया कि उक्त आयोजन श्री श्रृंगेष्वर महादेव तीर्थ झकनावदा में होगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम छाबड़ा, राष्ट्रीय मुख्य सचिव रविन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव आनंदराज दुबे के साथ आॅल मीडिया जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक लुणिया, जैन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मचन्द लुणावत, आकाष कैलाष विजयवर्गीय, जैन शक्ति संगठन के प्रदेष उपाध्यक्ष सुनील झालोका के अतिरिक्त कलेक्टर झाबुआ आषीष सक्सेना, डीएपीसी झाबुआ श्रीमती अर्चना भदौरिया, जिला सुधार गृह के जेलर सीएल परमार एवं जिला पंचायत झाबुआ सीईओ श्रीमती जुमना भिड़े को आमंत्रित किया गया है।

आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां
कार्यक्रम संचालनकर्ता पवन नाहर थांदला एवं निलेष भानपुरिया मेघनगर ने बताया कि उक्त आयोजन में जिलेभर से पत्रकारों के साथ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस हेतु अतिथियों सहित अन्य उक्त समस्तजनों को आमंत्रण पत्र देने का कार्य जारी है। आयोजन को सफल बनाने की अपील आयोजन संस्था से जुड़े सुनील डाबी, गोपाल सेनी, श्वेता जैन, समकित तलेरा, निलेष परमार, गोपाल विष्वकर्मा, गोपाल चैयल, श्रीनाथ उपाध्याय, आयुष पटवा, उत्तम गेहलोत, नारायण राठौड़ आदि ने की है।

जिले को 864000 लीटर केरोसिन आवंटित

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा जिले के डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 312000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 276000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 276000 लीटर इस प्रकार कुल 864000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह जनवरी 2018 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरावटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है। केरोसीन की वितरण मात्रा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय परिवार को 5 लीटर एवं प्राथमिक परिवार को 4 लीटर प्रति परिवार समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार वितरण किया जायेगा। जारी पुर्नरावटन आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक की दुकानो के लिए 166926 लीटर, रामा ब्लाक के लिये 129175 लीटर, रानापुर ब्लाक के लिये 136086 लीटर, मेघनगर ब्लाक के लिए 128820 लीटर, थांदला ब्लाक के लिए 135311 लीटर, पेटलावद ब्लाक के लिए 167682 लीटर केरोसीन माह जनवरी 2018 के लिये आवंटित किया गया है।

मध्यप्रदेश में तम्बाकू उपयोग में 5 प्रतिशत की गिरावट हुई दर्ज
  • स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण रिर्पोट का विमोचन किया गया

झाबुआ । मध्यप्रदेश में गुटका,बीडी-सिगरेट, खैनी आदि के प्रयोग में 5 प्रतिशत की कमी आयी है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे-2 वर्ष 2016-17 की मध्यप्रदेश रिपोर्ट का विमोचन करते हुए यह जानकारी दी। पहला सर्वेक्षण वर्ष 2009-10 में हुआ था, जिसमें तम्बाकू सेवन करने वालो का प्रतिशत 39.5 था, जो वर्ष 2016-17 में 34.2 हो गया। इसी तरह धूम्रपान का प्रतिशत 16.9 से कम होकर 10.2 और धूम्ररहित तम्बाकू का सेवन का प्रतिशत 31.4 से घटकर 28.1 रह गया है।

छात्रों को तम्बाकू के विरूद्ध करे जागरूक 
मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि स्कूल और काॅलेज के छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से तम्बाकू के खतरो से आगाह करते हुए जागरूक करे। स्कूल के प्राचार्य और अध्यापक विशेष रूप से 6 वाॅ, 7 वी और 8 वी के बच्चों को हर दिन किसी न किसी रूप में इस बुरी आदत के नुकसानो को बताये। अगर किशोरीवस्था में ही इस बुराई पर काबू कर लिया गया, तो इसके अच्छे परिणाम मिलेगे।

जुर्माना राशि बढे
सार्वजनिक स्थानो पर धूम्रपान में कमी आयी है लेकिन इस पर होने वाले जुर्माने की राशि 200 रूपये से बढाकर कम से कम एक हजार रूपये की जानी चाहिये। यदि अभिभावक चाहते है कि उनके बच्चो में कोई बुरी लत न हो, तो पहले वे खुद मिसाल बने। इसी तरह, वरिष्ठ अधिकारी भी कर्मचारियों के सामने उदाहरण पेश करे।

धूम्रपान और तम्बाकू से होती है बडी बीमारियाॅ
धूम्रपान से न केवल मुॅह और फेफडे का कैसर, बल्कि लकवा, डायबिटिज और हृदय रोग भी होते है। मुख कैंसर का सबसे ज्यादा शिकार 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा होते है, जो अपना भविष्य संवारने के बजाय रोग और गरीबी से जूझने लगते है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए तिथिया नियत
  • सभी जनपदो को कलेक्टर श्री सक्सेना ने 500-500 का दिया लक्ष्य

झाबुआ । जिला झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का लाभ जरूरत मंदो को मिल सके इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विवाह सम्मेलनो के लिए तिथियां निर्धारित कर सभी जनपद पंचायतो को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना/निकाह योजना के लिए 500-500 का लक्ष्य दिया है। प्रस्तावित तिथि अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद में 12 मार्च 2018 को, जनपद पंचायत थांदला में 13 मार्च 2018 को, जनपद पंचायत झाबुआ में 14 मार्च 2018 को, जनपद पंचायत रामा में 16 मार्च 2018 को, जनपद पंचायत मेघनगर में 15 मार्च 2018 को एवं जनपद पंचायत राणापुर में 10 मार्च 2018 को, सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने के लिए तिथि तय की गई है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि योजना में अधिक से अधिक विवाह हो पाये इसके लिए योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करे। सचिव रोजगार सहायक/सरपंच/आंगनवाडी कार्यकर्ता/ग्राम प्रमुख/तडवी पटेल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करे। आमजन , जनप्रतिनिधि से अनुरोध है कि वे पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाये।

सफलता की कहानी : गुलाब की खेती ने महकाई ओम प्रकाश के जीवन की बगिया

झाबुआ । वैज्ञानिक तकनीको और षासकीय अनुदान का उपयोग एक छोटे कृशक को भी बडा बना देता है एक छोटा सा कृशक जिसके पास भूमि तो है लेकिन संसाधन सीमित होने से वह कड़ी मेहनत के बाद भी अपनी आय में वृद्धि नहीं कर पाता है किन्तु जब उसी कृशक को वैज्ञानिक तकनिकों और षासकीय अनुदान का लाभ दिया जाता है,तो वह विकास की अग्रिम पंक्ति में आ जाता है। ऐसा ही हुआ जिले के 25-30 हजार वार्षिक कमाने वाले कृशक श्री ओम प्रकाश पिता दयाराम पाटीदार के साथ। उन्होने अपने खेत में गुलाब के फूलों की खेती प्रारंभ की और उनके जीवन में विकास की राह खुल गई। झाबुआ जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया में रहने वाले कृशक श्री ओमप्रकाश पिता दयाराम पाटीदार ने षासन से ड्रीप सिंचाई सिस्टम एवं बागवानी एवं गुलाब की फसल का तकनीकि मार्ग दर्शन प्राप्त किया। साथ ही षासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ लिया और कृशि भूमि से पारंपरिक फसल उत्पादन से प्रतिवर्श होने वाली आय 25-30 हजार को बढ़ाकर 2-3 लाख रूपये तक प्रतिवर्श कर लिया। ओमप्रकाश ने चर्चा के दौरान बताया कि अपनी कृशि भूमि में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से ड्रीप सिस्टम 17-18 बीघा भूमि पर लगाया एवं शासन से 65 हजार रूपये अनुदान एवं हार्टिकल्चर फसल उत्पादन का प्रषिक्षण प्राप्त कर उद्यानिकी फसल टमाटर, मिर्ची एवं गुलाब इत्यादि फसल लगाई। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई। कृशक ओम प्रकाश ने बताया कि ड्रीप इरीगेषन सिस्टम लगाने से पहले वे अपने खेत में गेहूॅ चना बोते थे, लेकिन सिंचाई के लिए पानी की कमी की वजह से उत्पादन अधिक नहीं हो पाता था। और वार्शिक आय सिर्फ 25-30 हजार रूपये तक हो पाती थी। ड्रीप इरीगेषन सिस्टम लगने के बाद अब लगभग 18 बीघा भूमि पर उतने ही पानी से सिंचाई कर पाते है, जितने से वे गेहूॅ चने की फसल भी अच्छे से नहीं ले पाते थे। अब वार्शिक आय भी बढ कर 2-3 लाख तक हो गई है। आमदनी बढने से उनके घर में खुषहाली आई है और उन्होने खेती कार्य के लिए अपना स्वयं का टेªक्टर खरीद लिया है, टेªक्टर से अन्य व्यक्तियो के खेत पर काम कर अतिरिक्त आय भी हो जाती है आवागमन के लिए मोटर साईकिल भी खरीदी है। यह सब संभव हुआ ड्रीप सिंचाई पद्धति एवं गुलाब के फुल की खेती से ड्रीप सिंचाई से अन्य फसल का उत्पादन भी बढा है। ड्रीप सिंचाई से खेत में टमाटर एवं मिर्ची से भी अच्छा उत्पादन मिल जाता है। ज्यादा फायदा गुलाब के फूल की खेती से हुआ है। गुलाब के फूल की खेती से 2 बीघा जमीन से प्रतिमाह 20-25 हजार रूपये का शुद्ध लाभ होता है और फूलो की सिंचाई में पानी भी कम खर्च होता है।
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images