Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी

$
0
0
ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए राज्यमंत्री श्री मीणा, एक दर्जन निर्माण कार्यो का लोकार्पण
  • सैकड़ो हितग्राही लाभाविंत हुए 

jhabua news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने रविवार को विदिशा तहसील के ग्राम बालाबरखेडा मेें आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने लाखो की लागत से पूर्ण कराए गए निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित होेने वाले हितग्राहियों को उनके द्वारा सामग्री एवं सहायता राशि और स्वीकृति आश्य के प्रमाण पत्र प्रदाय किए। इस दौरान राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्रामवासियों के अलावा दूर-दराज से आए आमजनोें की समस्याओं को सुना और निराकरण की कारगर पहल उनके द्वारा कराई गई है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्राम पचमढ़ी में विद्युतीकरण कार्यो को शीघ्र कराने हेतु विधायक स्वेच्छानिधि से पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा तीन स्थलों पर सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए एवं ग्राम में एक पुलिया निर्माण कार्य हेतु डेढ लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने की भी घोषण की है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों की समस्याओं को सुना और खण्ड स्तरीय समस्या निवारण उक्त शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया है। उन्होंने हितग्राहियों को सामग्री प्रदाय की उनमें चारा कुट्टी मशीन, श्रवण यंत्र, ट्रायसाइकिल, साइकिल, ऋण पुस्तिकाएं, लाड़ली लक्ष्मी के स्वीकृति पत्र के अलावा 77 मरीजों को दीनदयाल अन्त्योदय उपचार कार्ड प्रदाय किए है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बच्चे गांव में ही शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए शिक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। बारहवीं में 75 नही अब 70 प्रतिशत अंक लाने पर उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु समस्त फीस राज्य सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। बच्चे नियमित स्कूल आएं उन्हें शासन की प्रदाय की जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नही पर भी नजर रखें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने किसानों से कहा कि वे अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अनिवार्यतः कराएं। किसानों पर कोई संकट ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश मंे लागू की गई मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की आशातीत सफलता को देखते हुए अन्य राज्यों के द्वारा लागू की जा रही है। उन्होंने हाल ही में एक नवम्बर से तीस नवम्बर तक पंजीकृत किसानों को भावांतर योजना के तहत प्रदाय की गई राशि का भी उल्लेख किया। उन्होंने रबी फसलों का भी पंजीयन योजना के तहत कराने की अपील किसानों से की। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं के निदान हेतु जिले में विभिन्न स्तर पर नवाचार किए जा रहे है। उन्होंने समाधान एक दिन को भी रेखांकित करते हुए रात्रि चैपालों के आयोजन पर प्रकाश डाला। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने कहा कि ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं की जानकारी सुगमता से मिल सकें इन्ही उद्वेश्यों को लेकर इस प्रकार के आयोजन समुचित तहसील के ग्रामों में किए जा रहे है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि गंाव में योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जो भी लापरवाही ग्रामवासियों को दिखती है तो वे अविलम्ब वरिष्ठ कार्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय को शीघ्र अवगत कराएं ताकि उसका समाधान शीघ्र किया जा सकें। उन्होंने गांव के सुपात्रों को योजना का लाभ दिलाने की पात्रता को बखूबी गांव वाले जानते है इसलिए स्वेच्छा से आगे आकर पात्रताधारियों को लाभ दिलाने में सहयोगी बनें की अपील की। जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें आमजनों की सहभागिता शामिल होने से कार्यो को तीव्र गति से समय सीमा के पूर्व सम्पन्न किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामसभाओं में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने पर बल देते हुए कहा कि गांव के विकास हेतु जो भी आवश्यकताएं है उन्हें सूचीबद्व कर ग्रामसभा के प्रस्तावों में शामिल कराएं तदानुसार ग्राम को प्राप्त होने वाली राशि से वरीयताक्रम के कार्यो को पूर्ण कराएं। उन्होंने जल संवर्धन के कार्यो में बढ चढ़कर भाग लेने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि उपज मंडी शमशाबाद के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह धाकड़, श्री दिनेश बघेल, श्री तेजेन्दर सिंह, श्री प्रहलाद सिंह यादव, श्री भगवान सिंह धाकड, श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा विदिशा मार्केटिंग अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह रघुवंशी तथा जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज मीणा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

विशेष : "लल्लू"नहीं हैं लालू!

$
0
0
lalu-the-great-leader
1996में जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली पहुंचे लालू यादव के इन शब्दों की याद बहुतों को होगी।आज लालू पुत्र तेजस्वी यादव ने जब कहा कि,"अगर चारा घोटाला नहीं हुआ होता तो लालू प्रधानमंत्री होते",आधारहीन वक्तव्य नहीं है।1997में लालू चाराघोटाले में पहलीबार गिरफ्तार हुए। सभी ने उनकी राजनीतिक मौत की भविष्यवाणी कर दी थी।लेकिन,लालू तबसे आजतक बिहार की राजनीति के पर्याय बने रहे।उनकी हस्ती को कोई भी मिटा नहीं पाया। आज जब लालू को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में जेल की सजा हुई तब फिर प्रतिद्वंद्वियों के साथ-साथ मीडिया का भी बड़ा वर्ग उनकी'राजनीतिक मौत'की भविष्यवाणी करने लगा है।बगैर किसी जोख़िम के मैं यहाँ चिन्हित कर दूं कि ऐसी भविष्यवाणी करने वाले फिर मुँह की खाएंगे।क्योंकि लल्लू नहीं हैं लालू! तथ्यों से अनजान, या जानबूझ कर उनपर पर्दा डाल रखने वाला यह वर्ग समतावादी समाज का विरोधी है।प्राचीन वर्ण-व्यवस्था का पक्षधर इस वर्ग को दलित-उत्थान कांटे की तरह चुभता है।लेकिन बिहार का कड़वा 'जातीय सच'अपनी जगह अटल है।भाषण देने के लिए, लिखने के लिए 'जातिवाद विरोध'एक सरल-सुगम आकर्षक विषय है।लेकिन, व्यवहार के स्तर पर,कुछ अपवाद छोड़, सभी कट्टर जातिवादी ही हैं। 

1990के आरंभ में जब लालू पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी पार्टी को विधानसभा में बहुमत प्राप्त नहीं था।झारखण्ड मुक्तिमोर्चा, वामपंथी दल और अन्य छोटे गुटों के समर्थन पर उनकी सरकार टिकी थी।शासन के आरंभ में लालू ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए थे।तभी तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर बिहार सहित पूरे देश की राजनीतिक-सामाजिक फिज़ां बदल डाली।अपने"गॉड फादर"राजा साहब(वीपी) के हुक़्म पर लालू ने आयोग की सिफारिशों के समर्थन में वस्तुतः पूरे बिहार प्रदेश को जातीय आधार पर बांट डाला।पूरे बिहार में जातीय विद्वेष-घृणा का एक ज्वार उठ खड़ा हुआ।दुःखद रूप से उक्त ज्वार की शिकार पुरानी-नई दोनों पीढ़ी हुई आरंभिक'क्रांतिकारी कदम'गुम हो गए।विकास दरकिनार, सिर्फ जाति,जाति और जाति!लालू यहां चूक गए। बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने तब मुझसे कहा था कि,'अगर लालू ने विकास पर ध्यान दिया होता तो वे मसीहा बन जाते।..लेकिन दुःखद कि विकास के नाम पर एक लाल ईंट भी कहीं नहीं लगी।'किन्तु, विडंबना देखें।और देखें बिहार का सच!अगले1995के चुनाव में लालू को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया।जबकि तब 'चारा घोटाला'सुर्खियों में आ चुका था।बावजूद इसके'जातीय लट्ठ'सब पर भारी पड़ा।विकास के ऊपर जातीय प्राथमिकता लालू के लिए 'जीत का फार्मूला'साबित हुआ।

1995 में पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में लालू से मेरी मुलाकात हुई।मैंने उन्हें जनता द्वारा पुनःप्रकट विश्वास में निहित आकांक्षा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विकास की जरूरत बताई।लालू की प्रतिक्रिया क्षोभकारी थी।उन्होंने अनेक पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम गिनाते हुए कहा,"...इन सभी ने विकास का नारा दिया था, लेकिन जनता ने क्या किया?.."....."पर लात मार बाहर निकाल दिया....!....मुझे बाहर नहीं निकलना।"अर्थात, विकास नहीं करना।लालू-राबड़ी ने मिलकर 15 वर्षों तक बिहार पर शासन किया।

यही था तब के बिहार का सच।
उल्लेखनीय ये भी है कि 2015 का विधानसभा चुनाव लालू ने नीतीश और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर तब लड़ा जब वे चारा घोटाला में सजायाफ्ता थे।परिणाम से सभी अवगत हैं।लालू के राष्ट्रीय जनता दल को सर्वाधिक सीटें मिलीं।नीतीश के जदयू से भी अधिक।महागठबंधन की सरकार बनी।परंतु, राजनीतिक अवसरवादिता ने विचित्र खेल खेला।जिस नीतीश ने नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए कभी भाजपा से नाता तोड़ लियाथा,'संघ-मुक्त'भारत का आह्वान किया था, वही नीतीश लालू से नाता तोड़ भाजपा की गोद में बैठ गए!भाजपा के समर्थन से लालू को बाहर कर नई सरकार का गठन कर लिया।

अब परिस्थितिया कुछ बदली अवश्य हैं,किन्तु जातीय-रोग अभी भी विद्यमान है।
लालू के ताज़ा जेल जाने में उनके राजनीतिक जीवन का अंत देखने वाले किसी मुगालते में न रहें।बनते-बिगड़ते जातीय समीकरण के बीच,संभावना शेष है कि लालू निर्णायक रूप में प्रासंगिक बने रहेंगे।हाँ, परिवर्तन का वर्तमान कालखंड विकास का आग्रही है।इस बात को ध्यान में रख कर ही लालू एवं उनके समर्थक-अनुयाइयों को भविष्य की रणनीति बनानी होगी।



---एस एन विनोद के वाल से साभार--

हायाघाट : स्व उमाकांत चौधरी का जयंती समारोह आनन्दपुर में

$
0
0
uma-kant-chaudhry-birth-anniversary
दरभंगा 07 जनवरी, ख्यातिलब्ध शिक्षाविद, सामजसेवी और तत्कालीन समता पार्टी (जदयू) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय प्रो उमाकांत चौधरी का जयंती समारोह दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड में एम आर एस एम कॉलेज आनन्दपुर मनाया गया, जयंती समरोह में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस.के.सिंह, विधायक अमरनाथ गामी एवं अन्य गणमान्यों ने में पुष्पांजलि अर्जित किया.  जयंती समारोह में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति सर्व नारायण झा, मिथिला विश्व विद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुस्तफ़ा कमाल, सी एम साइयन्स कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉक्टर अरविंद झा , डॉक्टर बैद्यनाथ चौधरी (बैजू), प्रो बिनोद कुमार चौधरी  इत्यादि ने उमा बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला

मधुबनी : लोहट चीनी मिल के लिए MSU ने किया परिचर्चा

$
0
0
discussion-for-suger-mill-by-msu
मधुबनी, 07 जनवरी, आज 7 जनवरी 2018 को चीनी मिल की परिसर में चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य लोहट चीनी मिल फिर से कैसे खुले, इसको लेकर एक दिवसिय परिचर्चा किया गया। जिसकी अध्यक्षता मिथिला स्टूडेन्ट यूनियन के पंडौल प्रखंड अध्यक्ष राजन झा ने किया उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी मिल खुलने से लाखों स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा जिससे पंडौल क्षेत्र में फिर से सम्पनता आएगी सभा को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रवेश झा ने कहा कि 2018 के अंत तक चीनी मिल में उत्पादन होते हुए देखना चाहते है। सभा को सम्बोधित करते हुए पंडौल कोषाध्यक्ष जानी झा ने कहा कि आज से MSU घर घर जा कर लोगो को जागृत करेगी। इस सभा को पंडौल प्रखण्ड शोसल मिडिया प्रभारी दुर्गेश झा ने कहा कि सोशल मिडिया पर इस मुहिम को जोर शोर सर चलाया जाएगा सभा मे एक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया जिसकी बागडोर राष्ट्रीय प्रवक्ता बी जे बीकास और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रणधीर झा ने किया जन आवमो से प्रश्न करते हुए कहा कि  चीनी मिल कैसे खुलेगा? उन्होंने कहा कि अगर चीनी मिल नही खुली तो अगली बार वोट बहिष्कार किया जाएगा  सभा को सम्बोधित करते हुए जिला कॉलेज प्रभारी मनोहर झा ने कहा कि चीनी मिल खुलबने के लिये अगर गोली खानी पड़ेगी तो खाएंगे  सभा को अनुमंडल प्रभारी प्रिय रंजन जिला सोसल मीडिया प्रभारी विजय मंडल पंडौल उपाध्यक्ष रोहित मिश्र ,प्रधान सचिव विक्रम भारदूआज , पंडौल मीडिया प्रभारी रोहित सहनी,पंचायत समन्वय दानिश खान ,प्रखण्ड कॉलेज प्रभारी जयन्त पराशर ,कुंदन कश्यप,अश्विनी सिंह ,अंकित मिश्र इस मौके पर ग्रामीण दयानंद ठाकुर ,नित्यानंद ठाकुर, बुधन राम, शिवन  चौधरी ,नेती चौधरी, कपिलदेव यादव,प्रफुल चंद्र झा,सैकड़ो ग्रामीणों ने संकल्प  लिया कि चीनी मिल चालू  करबाकर ही दम लेंगे।

मधुबनी : जूता, मौजा, कम्बल, डंडा, टोपी, इत्यादि सामग्री का वितरण

$
0
0
cloth-distribution-jaynagar
जयनगर/मधुबनी, 07जनवरी, देवधा थाना परिषर में जयनगर थानाध्यक्ष उमाशंकर राय, देवधा थानाध्यक्ष उमेश पासवान एवं बिहार ग्राम रक्षा दल केजिलाध्यक्ष राम प्रसाद राउत के नेतृत्व में जयनगर प्रखण्ड के देवधा थाना अन्तर्गत ग्राम रक्षा दल के नौजवानो को ठंड,शीतलहरी को देखते हुये जूता, मौजा,कम्बल,डंडा, टोपी,इत्यादि सामग्री का बितरण 20 नौजवानों के बीच किया गया,दोनो थानाध्यक्षो के प्रति सभी ग्राम रक्षा दल के नौजवानों ने आभार व्यक्त किये,उक्त कार्यक्रम में बिहार ग्राम रक्षा दल केजिला उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव,जिला संयोजक हिरेन पासवान,सह सचिव लालबाबू यादव,जदयू छात्र नेता यशबंत कामत जी,जिला कार्यसमिति सदस्य, रम्भू मण्डल जी,खजौली प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान जी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को मनोबल बढ़ाया गया,हर चेहरे पर मुस्कान दिखाई दिया।जिलाध्यक्ष राम प्रसाद राउत जी ने दोनों थानाध्यक्ष के प्रति आभार,शुभकामनाये व्यक्त किये।

तीन तलाक पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र आया सामने : कलराज मिश्र

$
0
0
congress-has-double-character-on-three-divorces-kalaraj
लखनऊ 07 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि कांग्रेस ने तीन तलाक विधेयक का लोकसभा में समर्थन और राज्य सभा में विरोध कर अपना दोहरा चरित्र सामने ला दिया है। श्री मिश्र ने आज यहां कहा कि कांग्रेस की दोहरी नीति ने ही समाज को बांटने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिये तीन तलाक पर कानून बनाना चाहते हैं। उच्चतम न्यायालय का भी यही आदेश है, लेकिन तुष्टिकरण के कारण कांग्रेस कुछ मुस्लिम नेताओं के दबाव में है उसे तलाक से पीड़ित महिलाओं का दर्द समझ में नही आ रहा है। भाजपा सांसद ने कहा कि मुस्लिम बहिनों को न्याय दिलवाना भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होने संसद के बजट सत्र में एक बार फिर इस विधेयक को पेश किये जाने की संभावना से इंकार नही किया। भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है। तीन तलाक काे राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। उन्होने कहा कि समाज में सभी को बराबरी का हक हासिल है। तीन तलाक के संबंध में कानून बनाकर मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को समानता का हक दिलाना चाहती है।  श्री मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास को मूलमंत्र मानकर चल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। विकास के काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

फिरोजाबाद सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु, दो घायल

$
0
0
firozabad-road-accident-11-deaths-two-injuredफिरोजाबाद 07 जनवरी, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में आज हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत 11 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि एक बालिका और महिला गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर मनोज कुमार ने बताया कि परचून का सामान लेकर एक ट्रक आगरा से इटावा की ओर जा रहा था। फिरोजाबाद-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सौथरा चौराहे के पास ट्रक बेकाबू होकर टेम्पो और कार पर पलट गया जिससे उसके नीचे दबने के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई और एक बालिका तथा उसकी मां गम्भीर रुप से घायल हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार और टेम्पो टीन की तरह पिचक गये।  अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कार और टेम्पो के अलावा चौराहे पर खड़े शिकोहाबाद के शम्भूनगर निवासी मनोज यादव और उसके दो पुत्र आठ वर्षीय प्रियांशू और 12 वर्षीय हिमांशू भी शामिल हैं। इन तीनों की ट्रक के नीचे दबने के कारण मृत्यु हो गई जबकि मनोज की पत्नी अंजू तथा पुत्री ऊषा गम्भीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिये शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 20 वर्षीय घायल पंकज ने जिला में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया था लेकिन क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाने के बाद उसे पुन: चालू करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार और टेम्पो में मिले कागजातों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

आधार का इस्तेमाल जासूसी में कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

$
0
0
modi-government-is-using-aadhaar-in-spies-congres
नयी दिल्ली 07 जनवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ‘आधार कार्ड’ का इस्तेमाल जासूसी और निगरानी के लिए करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसे इसकी मूल परिकल्पना से हटा दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि आधार कार्ड की परिकल्पना मूल रुप से गरीबों को उनका हक देने के लिए की गयी थी। इससे संबंधित योजनाओं का मकसद गरीबों की मदद करना था। सुश्री ओझा ने कहा कि मोदी सरकार की जिद के कारण आधार कार्ड अपने मूल उद्देश्यों से हटता जा रहा है। सरकार इसका इस्तेमाल जासूसी और निगरानी करने में कर रही है। उन्होेंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए श्री नरेंद्र मोदी आधार कार्ड को सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताते रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने इससे संबंधित खतरों को अनदेखा कर दिया है। उन्होेंने कहा कि सरकार ने स्वयं न्यायालय में आधार कार्ड के आंकड़े चोरी होना स्वीकार किया है।  कांग्रेस नेता ने कहा कि आधार के संबंध में सरकार ‘तानाशाही सोच’ के साथ काम कर रही है। जो लोग आधार से संंबंधित कमियां लेकर सामने आते हैं, सरकार उन्हें दूर नहीं करती बल्कि लोगों काे दंडित करने में लग जाती है। गौरतलब है कि आधार कार्ड से संबंधित आंकड़ें मात्र 500 रुपए में बिकने का खुलासा होने के मामले में एक पत्रकार के खिलाफ सरकार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

त्रिपुरा में चुनाव पूर्व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगा गृह मंत्रालय

$
0
0
rajnath-assures-to-send-mha-team-to-review-situation-of-tripura
अगरतला 07 जनवरी, त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विप्लब देव ने कहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के गृह मंत्रालय से एक दल भेजने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा,“मैंने दो दिन पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करके मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य में हिंसा फैलाने और पिछले छह महीनों में छह भाजपा नेताओं, दो पत्रकारों और सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की हत्या का मुद्दा उठाया था। प्रदेश सरकार की निष्क्रियता और सरकार द्वारा अपराधियों को बचाने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति का साफ पता लग जाता है जिसपर केन्द्र को ध्यान देने की जरूरत है। श्री देव ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से त्रिपुरा की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिये एक केन्द्रीय दल भेजने का तथा प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये जरूरी कदम उठाने का भी आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है। श्री देव ने बताया कि वह आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे और माकपा द्वारा किये जा रहे जानलेवा हमलों और राज्य में भय पैदा करने वाली हरकतों को भाजपा अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।

वनस्थली की पंचमुखी शिक्षा पद्धति को पूरे देश में अपनाने की जरुरत : नायडू

$
0
0
vanasthali-panchmukhi-education-system-whole-country-adoption-need-naidu
जयपुर 07 जनवरी, उपराष्ट्रपति एम़ वैंकेया नायडू ने वनस्थली विद्यापीठ को विश्व में महिला शिक्षा की अनूठी संस्था बताते हुए कहा है कि इसकी पंचमुखी शिक्षा पद्धति को पूरे देश में अपनाने की जरुरत है। श्री नायडू आज टोंक जिले में स्थित वनस्थली विद्यापीठ के 34वें दीक्षान्त समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यह एक ऐसी सशक्त शिक्षण संस्था के रूप में उभरा है, जिसने अपने विद्यार्थियों को जीवन में विभिन्न भूमिकाएं बखूबी निभाने के लिए तैयार किया है। शिक्षण संस्थाओं की भीड़ में वनस्थली विद्यापीठ ने एक अलग मुकाम हासिल किया है और न केवल देश में अपितु विदेशों में भी ख्याति अर्जित की है। उन्होंने कहा कि वह इसकी पंचमुखी शिक्षा से बहुत प्रभावित है जिसे पूरे देश में अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें वनस्थली विद्यापीठ जैसी संस्था की प्रमुख भूमिका है। इस सामाजिक ध्येय को वनस्थली गत 82 वर्षों से साकार रूप दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में महिलाओं की सबसे बड़ी आवासीय शिक्षण संस्था के दीक्षान्त समारोह में भाग लेना उनके लिए प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा मैं “पं. हीरालाल शास्त्री, श्रीमती रतन शास्त्री एवं उन सभी व्यक्तियों को जिन्होंने इस संस्था को बनाने और महानता तक पहुंचाने का कार्य किया साधुवाद देता हूं।” श्री नायडू ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में गार्गी, लोपामुद्रा और विद्योमा जैसी विदुषी महिलाओं को उच्च स्थान देकर महिला की शक्ति एवं विद्वता का सम्मान किया गया है। उन्हें विश्वास है कि विदुषी महिलाओं की विरासत को आगे बढाया जायेगा। उन्होंने महिलाओं की शक्ति और सामर्थ्य पर विश्वास करने की जरुरत बताते हुए कहा कि उन्हें मौका देना होगा। महिलाएं अपनी विद्वता और सामर्थ्य से देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान दे सकती हैं। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि विश्व भारत की तरफ देख रहा है। इसलिए राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षित युवाओं की जरुरत है जो भारत को वैश्विक बुलन्दियों पर पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें मां, मातृभूमि, मातृभाषा और गुरू को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में पढ़कर ही वह उपराष्ट्रपति के पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए और सम्पूर्ण संकीर्णताओं से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्मरण रखने की जरुरत है कि हम भारतीय हैं और भारतीयता, भारतीय संस्कृति, मानवीयता और हमारी धरोहर पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर श्री नायडू ने विभिन्न संकायों में 3847 छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। जिनमें से 299 दीक्षार्थियों को पीएचडी उपाधि दी एवं 99 छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर समानित किया। उपराष्ट्रपति ने वनस्थली की मूल प्रेरणा शक्ति श्रीशान्ताबाई शिक्षा कुटीर का अवलोकन भी किया। इससे पहले श्री नायडू के वनस्थली विद्यापीठ पहुंचने पर जिला प्रभारी मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी तथा क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया , विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो. चित्रा पुरोहित ने उनका स्वागत किया।

तीसरे दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना बारिश में धुला

$
0
0
persistent-showers-force-third-day-washout-in-cape-town
केपटाउन, 07 जनवरी, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल एक भी गेंद फेंके बिना पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रविवार को तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी। बारिश शनिवार रात से शुरु हुई और रविवार को पूरे दिन तक होती रही। इस कारण पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं डाला गया। दोनों टीम के खिलाड़ी पांच घंटे तक स्टेडियम के अंदर ही बारिश के रूकने का इंतजार करते रहे।  लंच के बाद जब कुछ समय के लिए पिच का मुआयना किया गया तो ऐसा लगा कि खेल शुरु हो सकता है। लेकिन मौसम ने फिर करवट ली और मैदानकर्मियों को फिर से मैदान ढकने के लिए तैयार होना पड़ा। स्थानीय समायनुसार तीन बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे) पर जब फिर से पिच का निरीक्षण किया गया तो मैदान बहुत गीला हो गया था। चायकाल तक भी बारिश नहीं रुकी और अंत में तीसरे दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया।  मौसम भविष्यवाणी के अनुसार चौथे दिन सोमवार को बारिश नहीं होगी और खेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा। चौथे और पांचवें दिन का खेल 98-98 ओवरों का होगा ताकि मैच में कोई परिणाम निकल सके।

इलेक्टोरल बाॅण्ड से आएगी राजनीतिक व्यवस्था में पारदर्शिता : जेटली

$
0
0
electoral-bonds-will-make-transparency-in-political-system-jaitley
नयी दिल्ली, 07 जनवरी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इलेक्टोरल बाॅण्ड से भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और लोग ईमानदारी से चंदा देने के लिए प्रेरित होंगे। श्री जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर एक लेख में कहा है कि अब लोगों के पास दो रास्ते हैं। वे या तो पारदर्शिता का विकल्प चुने या मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में चंदा देते रहे जो अपारदर्शी है और कालाधन पर चलती है। उन्होेेंने कहा कि चंदा देने की नयी व्यवस्था लोगों को पारदर्शी तरीके चेक, ऑनलाइन या इलेक्टोरल बाॅण्ड के जरिए भुगतान करने की अवसर देती है। उन्होंने कहा कि इन तीनों तरीकों में वैध धन शामिल होता है। पहले दो तरीके पूरी तरह से खुले हैं जबकि तीसरा तरीका इलेक्टोरल बाॅण्ड के जरिए चंदा देने में दानदाता को अपनी पहचान गोपनीय रखने में मदद करता है। इसमें लोगों को इलेक्टोरल बाॅण्ड खरीदना होगा अौर इसे वे अपनी पसंद की पार्टी को दे सकेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था में काले धन का सफाया करने में सरकार सभी सुझावों पर विचार करेगी। लेकिन ये सुझाव इस तथ्य को ध्यान में रखकर दिए जाने चाहिए कि इनसे नकद चंदा प्रणाली को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए।

डीजल पहली बार 60 रुपये से ऊपर, पेट्रोल 70 के पार

$
0
0
diesel-is-above-60-rupees-for-the-first-time-petrol-crosses-70
नयी दिल्ली, 07 जनवरी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दाम में जारी बढ़ोतरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गये हैं। पेट्रोल भी एक बार फिर 70 रुपये प्रति लीटर के स्तर से ऊपर निकल चुका है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में शनिवार को डीजल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गये। डीजल की कीमतों को वर्ष 2014 के उत्तरार्द्ध में सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया गया था। उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट का दौर था। उस समय सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर यह कह कर उत्पाद शुल्क बढ़ाया था कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ेंगी तो शुल्क में वापस कमी भी की जा सकती है। दिल्ली में रविवार को डीजल 60.31 रुपये प्रति लीटर पर रहा जबकि पेट्रोल 70.28 रुपये प्रति लीटर बिका। यह 03 अक्टूबर 2017 (70.88 रुपये प्रति लीटर) के बाद का पेट्रोल का भी उच्चतम स्तर है। उस समय मीडिया में इसके 70 रुपये के पार निकल जाने की खबरें आने पर दबाव में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। लेकिन, दोनों पेट्रोलियम ईंधनों के दाम का बढ़ना लगातार जारी है। मोदी सरकार के कार्यकाल में डीजल पर उत्पाद शुल्क 380 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया गया है। इस दौरान यह 3.56 रुपये से बढ़कर 17.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के समय इस पर उत्पाद शुल्क 9.48 पैसे था जो फिलहाल 21.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच चुका है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस समय ब्रेंट क्रूड की कीमत 67 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर है। अचानक कीमतों में तेज गिरावट से पहले वर्ष 2014 में यह 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच चुका था।

शाह ने कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराध के मसले पर ‘सरकार’ को घेरा

$
0
0
shah-attacked-manik-sarkar-on-issues-of-mismanagement-corruption-and-crime
अम्बासा/ उदयपुर 07 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज त्रिपुरा में रोज वैली घोटाले, कुशासन तथा महिलाओं के खिलाफ आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री माणिक सरकार को आड़े हाथों लिया। श्री शाह ने धलाई जिले के अम्बासा और उदयपुर जिले के गोमती में जनसभाओं को संबोधित किया। दोनों जनसभाओं में युवाओं के साथ भारी संख्या में आदिवासी एवं महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने इन रैलियों में 25 वर्षों से सत्ता पर काबिज वाम मोर्चा सरकार की नाकामियों को उजागर किया और राज्य सरकार पर नागरिकों को ओर अधिक गरीब बनाने, कर्ज का बोझ बढ़ाने, सम्प्रदाय के नाम पर बांटने और राज्य में विकास की धीमी गति को लेकर निशाना साधा। श्री शाह ने श्री सरकार और उनकी पार्टी के नेताओं पर लोगों के हजारों करोड़ रुपये की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और माकपा के आला नेताओं को बचाने के लिए रोज वैली घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए अनुशंसा नहीं की। श्री शाह ने कहा, “ त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार द्वारा रोज वैली तथा अन्य गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को प्रोत्साहित करके लंबे समय तक लोगों से धोखाधड़ी करने की इजाजत दी गयी। जब गरीब लोग अपना पैसा मांगने लगे तो सरकार ने चिटफंड कंपनियों को राज्य से भागने का मौका दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि सीबीआई माकपा से जुड़े चिट फंड के सभी आरोपियों को ढूंढ़ निकालेगी।

मोदी ने सुरक्षा पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की चर्चा

$
0
0
modi-security-senior-police-officers-discuss
ग्वालियर, 07 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में पुलिस महानिदेशकों (डीजी) और महानिरीक्षकों (आईजी) के साथ सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। पत्र सूचना कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीजी और आईजी कांफ्रेंस में भाग लेने श्री मोदी आज ही यहां पहुंचे हैं। कांफ्रेंस में आज दिन भर सुरक्षा संबंधी विषयों पर कई प्रस्तुतिकरण और चर्चा हुईं। पिछले तीन सालों में लिए गए निर्णयों के बारे में भी एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रधानमंत्री ने भोजन के दौरान चुनिंदा अफसरों के साथ सुरक्षा और पुलिसिंग के मुद्दों पर चर्चा की। श्री मोदी का अधिकारियों के साथ यह संवाद नौ घंटे से ज्यादा चला। इससे पहले यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने बीएसएफ अकादमी के पांच नए भवनों का उद्घाटन करते हुए पट्टिका का अनावरण किया। कांफ्रेंस कल भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री कल दोपहर कांफ्रेंस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे नई दिल्ली रवाना होंगे।

ठंड से टूटी रेल पटरी, समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित

$
0
0
rail-track-broken-in-cold
समस्तीपुर 07 जनवरी, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मुक्तापुर स्टेशन के निकट रेल पटरी के टूट जाने के कारण आज शाम से समस्तीपुर- दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर स्टेशन के पास आज शाम अचानक रेल पटरी टूट गई जिसके कारण इस खंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया है। पटरी टूट के कारण 13136 जयनगर-कोलकाता, 13186 गंगा सागर एक्सप्रेस और समस्तीपुर-दरभंगा सवारी गाड़ी समेत कई रेलगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रूकी है।  रेल सूत्रों ने पटरी टूटने का कारण ठंड बताया है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच कर मरम्मती कार्य में जुटा है।

बिहार में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल, गया में छह वर्ष का रिकार्ड टूटा

$
0
0
cold-continue-in-bihar
पटना 07 जनवरी, जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड से जहां लोग बेहाल हो रहे हैं वहीं गया में पिछले छह वर्ष में आज सर्वाधिक ठंड रहा। मौसम विभाग से यहां मिली सूचना के अनुसार पटना, भागलपुर , पूर्णियां समेत मध्य बिहार के कई जिले आज कोल्ड डे की चपेट में रहे जबकि गया का न्यूनतम तापमान पिछले छह वर्षो में सबसे कम रिकार्ड किया गया । पछुआ हवा के कारण ठिठुरन भरी कनकनी बनी हुयी है। इसके अलावा सीमांचल एवं कोसी क्षेत्र के जिलों में भी इसी तरह कनकनी बनी हुयी है । अगले 24 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा लेकिन धूप निकलने के बाद सर्द हवा के थपेड़ों से कड़ाके की ठंड भी बनी रहेगी। विभाग के अनुसार, रात के समय तापमान में गिरावट होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ एवं बर्फीली हवा के कारण बिहार के मैदानी इलाकों में ठंड की संभावना जतायी गयी है। इसी तरह सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी कम आंकी गयी है। हालांकि दिन चढ़ने के बाद आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

राज्य में कुछ दिनों से जारी हाड़ कपाने वाली ठंड का प्रकोप बना हुआ है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रूक-रूक कर चल रही पछुआ हवा के कारण ठिठुरन जहां बनी हुयी वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। सर्द हवा के थपेड़ों से परेशान रह रहे लोग दिन चढ़ने के बाद भी घरों में दुबके रह रहे हैं। हालांकि आज दिन चढ़ने के बाद धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की लेकिन कनकनी अभी भी बनी हुयी है।दिन में भी सड़क किनारे लोग टायर और लकड़ी जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ठंड और कोहरे के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं । इस बीच मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । वहीं, गया का अधिकतम 20.7 डिग्री एवं न्यूनतम 02.8 डिग्री रहा जो पिछले छह वर्षो में सबसे कम है। 07 जनवरी 2011 को गया का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था । भागलपुर का अधिकतम 15.5 डिग्री और न्यूनतम 03.1 डिग्री तथा पूर्णियां का अधिकतम 13.8 तथा न्यूनतम तापमान 05.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन बीमार

$
0
0
4-dead-in-family-in-jharkhand
दुमका 07 जनवरी, झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतपहाड़ी गांव में कल देर रात संदेहास्पद परिस्थितियों में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप बीमार है। पुलिस सूत्रों आज यहां बताया कि जिले के शीतपहाड़ी गांव में एक ही परिवार के लोग रोज की तरह शनिवार रात खाना खाकर सो गये थे। काफी देर तक आज सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नहीं होने पर गांव के कुछ लोगों ने आवाज दी। काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर कुछ युवकों ने किसी तरह घर के अंदर झांक कर देखा तो परिवार के सभी सदस्य बदहवास पड़े थे। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर सभी को दुमका सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने गृह स्वामी बासुकीनाथ डे (45), जिया राम डे(10), जिया मुनी डे (12) और ललिता डे (8) वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक बासुकीनाथ डे की पत्नी 40 वर्षीय रिंकू देवी और 70 वर्षीय मां राज देवी गम्भीर रूप से बीमार है जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। घटना के कारणो का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना स्थल से सैंपल जब्त कर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, उप विकास आयुक्त शशिरंजन और अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार आज सुबह गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। श्री पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल से भोजन सहित अन्य सामग्री का सैंपल जब्त किया गया है, जिसकी छानबीन की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। हालांकि प्रारम्भिक छानबीन में जहर खाने से चार लोगों के मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।

भगवान बुद्ध के उपदेश आज भी प्रासंगिक : नीतीश कुमार

$
0
0
budh-always-meaningfull
बोधगया , 07 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भगवान बुद्ध के दर्शन को प्रासंगिक बताया और कहा कि महात्मा बुद्ध के बौद्ध दर्शन को पूरी दुनिया ने अपनाया है। श्री कुमार ने आज यहां बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के साथ संयुक्त रूप से ‘साइंस एंड फिलॉस्फी इन द इंडियन बुद्धिस्ट क्लासिक वॉल्यूम वन, द फिजिकल वर्ल्ड ’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गया की भूमि अद्भुत है, यह भूमि ज्ञान और निर्वाण दोनों की भूमि है। भगवान बुद्ध को बोधगया की पावन भूमि में ही ज्ञान प्राप्त हुआ था, इससे सभी बिहारवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। महात्मा बुद्ध के बौद्ध दर्शन को पूरी दुनिया के लोगों ने अपनाया है और उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री ने कहा, “परम पावन दलाई लामा अपने उपदेशों में हमेशा कहा करते हैं कि मनुष्य का जीवन राग, द्वेष, मोह से जब मुक्त होगा, तब ही जीवन का कोई मतलब है। जो पुस्तक विमोचित की गयी है, यह विश्व शांति, विश्व कल्याण और विश्व बंधुत्व को एक नया आयाम देगी। साथ ही बौद्ध धर्म के धार्मिक, बौद्धिक, दार्शनिक और वैज्ञानिक आयाम से लोगों को परिचित भी कराएगा।” 

श्री कुमार ने विमोचित पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि परम पावन दलाई लामा के दिशा-निर्देश में तिब्बती बौद्ध समिति द्वारा इस पुस्तक को लिखा गया है। दलाई लामा हमेशा नालंदा परम्परा की बात करते हैं और उनकी प्रेरणा से यह आगे बढ़ रहा है। पुस्तक चार खंडों में विभक्त है, जो पहले खंड में भौतिक दुनिया, दूसरे खंड में मनः विज्ञान, तीसरे और चौथे खंड में भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन की व्याख्या करता है। भगवान बुद्ध के विचारों का वैज्ञानिक विश्लेषण बौद्ध दर्शन के इतिहास से उपलब्ध हुआ है और अनेक भाषाओं में अब इस पुस्तक को प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में इस पुस्तक का अनुवाद होना है यदि ऐसा होता है तो बहुत लोग बौद्ध दर्शन और उसके वैज्ञानिक स्वरूप को जान पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया के साथ-साथ नालंदा, उदवंतपुरी और तेल्हाड़ा भी ज्ञान की भूमि है और परम पावन दलाई लामा जब बिहार आते हैं तो यह सबके लिए प्रेरणादायी होता है। राज्य सरकार ने पहल कर तेल्हाड़ा की खुदाई करवाई है और वहां एक नया विश्वविद्यालय उभरकर सामने आया है, जो दूसरी सदी का है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने न्याय के साथ विकास का सिद्धांत अपनाया है। सिर्फ लोगों का ही नहीं बल्कि पर्यावरण और जीव जंतुओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जा रहा है । श्री कुमार ने कहा कि समाज सुधार की दिशा में भी बिहार में कदम उठाए गए हैं और एक अप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी लागू की गई है। उन्होंने कहा कि बोधगया में आयोजित कालचक्र पूजा के बाद 21 जनवरी 2017 को बिहार में मानव श्रृंखला बनी थी, जिसमें चार करोड़ लोगों ने अपनी भागीदारी देकर अपनी भावना का प्रकटीकरण किया था। 

श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद राज्य में दो कुरीतियों के खिलाफ सशक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक दहेज प्रथा है जबकि दूसरा बाल विवाह। वर्ष 2017 की तरह इस साल भी 21 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनेगी ताकि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों में जागृति लाई जाए। विमोचन कार्यक्रम के मौके पर दलाई लामा ने भगवान बुद्ध की तस्वीर प्रतीकचिह्न स्वरूप मुख्यमंत्री को भेंट किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे जहाँ मंदिर के गेट संख्या दो पर शिलापट्ट का अनावरण कर मुख्य मंदिर गेट के उत्तर और पूर्व में बने चहारदीवारी का उद्घाटन किया। महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री वज्रासन ज्ञानस्थली पहुंचे, जहां भगवान बुद्ध ने बोधिवृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री ने बोधिवृक्ष की भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर गादेन थ्ट्री रिनपोचे, विमोचित पुस्तक के जेनरल एडिटर डॉ0 थुपटें जिनपा, बोधगया मंदिर प्रबंधन कमिटी के सचिव नानजे दोरजी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक समेत बड़ी संख्या में देश-विदेश से आये बौद्ध धर्मावलम्बी मौजूद थे।

तीन तलाक विधेयक पर राज्यसभा में अड़ंगा लगाना कांग्रेस की बड़ी गलती : सुशील मोदी

$
0
0
congress-fult-on-triple-tlaq-sushil-modi
पटना 07 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने के लिए लोकसभा में लाये गये विधेयक के पारित होने के बाद कांग्रेस इसे राज्यसभा में पारित कराने में अड़ंगा लगा कर गलती कर रही है और उसे अपने रूख में बदलाव कर इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन देना चाहिए । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी के प्रभारी रहे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा में कांग्रेस ने तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने के लिए लाये गये विधेयक को कुछ हद तक समर्थन दिया था और यह पारित भी हो गया लेकिन राज्यसभा में इस मुद्दे पर कांग्रेस के रूख में परिवर्तन आ गया । इस प्रथा को समाप्त करने के लिए राज्यसभा में लाये गये विधेयक को भी कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए ताकि यह आसानी से पारित हो सके ।  श्री मोदी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने शाहबानो मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को  निष्प्रभावी करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक संसद से पारित कराया था । ऐसा कर श्री गांधी ने एक ‘पाप’ किया था जिसे धोने का अवसर अब कांग्रेस के पास आ गया है । उन्होंने याद दिलाया कि राजीव गांधी उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे और आज उनके पुत्र राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं । 

उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तीन तलाक और निकाह हलाला के मुद्दे पर कांग्रेस की नीति ढुलमूल रही है। जब नरेन्द्र मोदी की सरकार ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने की हिम्मत दिखायी है तो कांग्रेस इसमें बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एक खास वर्ग का वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस इस तरह का रवैया अपना रही है ।  श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में गुजरात विधानसभा  का चुनाव ज्यादा कठिन था । उन्होंने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर पाटीदार आंदोलन के कारण कठिनाई उत्पन्न  हुई वहीं दूसरी ओर अब वहां नरेन्द्र मोदी जैसे कद का राजनेता नहीं था । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी काफी लम्बे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और अब वहां दूसरे नेता के मुख्यमंत्री रहते चुनाव जीतना एक बड़ी चुनौती बन गयी थी क्योंकि अब वहां कोई नेता श्री मोदी के कद के नहीं हैं ।  इसके अलावा लगातार 22 वर्षो तक सत्ता में रहने के बाद फिर से सत्ता में लौटना भी एक कठिन चुनौती थी । उन्होंने  कहा कि गुजरात देश का पहला राज्य है जहां एक ही दल को लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है। 

इस मौके पर श्री मंगल पांडेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बिहार भाजपा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनवाने का काम किया है । पहली बार स्वतंत्र प्रभारी के रूप में चुनाव में उन्हें काम करने का अवसर मिला था । उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जो ब्लूप्रिंट तैयार किया था उसी को लेकर वह आगे बढ़े जिसका नतीजा यह हुआ कि दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनी । हिमाचल प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ चुनाव में बढ़चढ का वोट दिया । हिमाचल में विकास की जीत हुई है । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है । कांग्रेस तीन तलाक पर तो कहती है कि हम साथ है लेकिन राज्यसभा में उसके नकारात्मक रवैये के कारण यह विधेयक पारित नहीं हो सका । इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए गये कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह , अशोक भट्ट , ओम प्रकाश भुवन एवं कौशल कुमार विद्यार्थी और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार करने वाले ब्रजेश रमण ,प्रेम रंजन पटेल , चितरंज कुमार, अरविद शर्मा ,जय कृष्ण झा , मुन्ना चौधरी ,संजय गुप्ता ,अनुप लाल श्रीवास्तव ,शशि आनंद ,राजेश वर्मा, अजय यादव तथा रत्नेश सिंह को सम्मानित किया। 
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images